Posts

धूमधाम से मनाया भगवान चित्रगुप्त प्रकटोत्सव

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। प्रताप विहार सेक्टर-11 स्थित प्राचीन शिव कुटी एवं भगवान चित्रगुप्त मंदिर में ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल और राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में भगवान चित्रगुप्त प्रकटोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन, महापरिषद के चेप्टर अध्यक्ष (दिल्ली एनसीआर) विजय कुमार श्रीवास्तव, भारतीय हिन्द फौज के संस्थापक संजीव सक्सेना और नंदग्राम से पधारे विनोद कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद मंदिर के पुजारी पंडित राजेंद्र चतुर्वेदी ने विधिवत पूजा-पाठ संपन्न कराया। ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल ने बताया कि सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे भगवान चित्रगुप्त की कृपा से भजन-किर्तन का आयोजन किया गया। जजमान सुनील श्रीवास्तव और उनकी पत्नी किरण श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम पूजा-अर्चना की। उसके बाद सभी उपस्थित लोग भगवान चित्रगुप्त की आरती में शामिल हुए। जन कल्याण की प्रार्थना की गई। पंडितजी ने विधि-विधान से कथा वाचन कर भगवान चित्रगुप्त का प्रकटोत्सव का आयोजन संपन्न कराया। इस

पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने किया सड़क कार्य का शुभारम्भ

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। वार्ड 76 वैशाली की पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के कोटे से सेक्टर 1 में मकान संख्या 557 से मकान संख्या 588 तक बन रही सड़क का कार्य भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरव सोलंकी जी ने शुरू कराया। पार्षद जी ने बताया कि यह रोड पिछले कई सालों से टूटी पड़ी थी आज यह सड़क डैस द्वारा बना दी जाएगी तथा इसके साथ में इंटरलॉक टाइल्स द्वारा साइड पटरी का भी निर्माण कराया जाएगा। 

भाजपा महानगर अध्यक्ष व महामंत्री के नेतृत्व में मनाई गयी बाबा साहब की जयंती

Image
आशीष—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व मे वार्ड 78 शालीमार गार्डन  मे भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती राधा कृष्णा पार्क , सूर्या पार्क , दयानंद पार्क , गुलमोहर पार्क ,रोज पार्क ,ग्रीन बेल्ट, कृष्णा वेल फेर , गुरुद्वारा के पीछे वाली गली , राधा कृष्णा मार्ग ,  शिव चौक , राधा कृष्णा मार्ग 446 प्लाट के नीचे ,  150 फुटा रोड गुरु कृपा ट्रैवल पर आयोजित की गई जिसमें आरडब्लूए अध्यक्ष, पदाधिकारी निवासी सम्मिलित हुए । महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी ने बताया कि 14 अप्रैल के दिन को पूरा देश सविंधान के रचियता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के रूप में मनाता हैं । अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू में सूबेदार रामजी शकपाल एवं भीमाबाई की चौदहवीं संतान के रूप में हुआ था। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। सारी दुनिया आमतौर पर उन्हें या तो भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका के नाते याद करती है या फिर भेदभाव वाल

बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर बनाएं शिक्षित व मजबूत भारत : मनोज धामा

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर लोनी के विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए विशाल कार्यक्रम  लोनी। गुरुवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान लोनी क्षेत्र में भी अनेक कार्यक्रम विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किए गए जिनमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं बेहटा हाजीपुर गांव में भी हजारों की संख्या में एकत्रित होकर क्षेत्रवासियों ने नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली, जिसका उदघाटन लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा एवं गांव के अन्य संभ्रांत व्यक्तियों ने किया। वहीं इसके उपरांत मनोज धामा ने क्षेत्र के तिलकराम कालोनी, सुशीला गार्डन , अल्वी नगर ,संतोषी विहार ,संगम विहार उत्तरांचल कालोनी ,राहुल गार्डन समेत दर्जनों स्थानों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और बाबा साहब के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और कहा कि हम सबको बाबा साहब के आदर्शों पर चलना चाहिए और उनके आदर्शों पर चलकर हमें एक शिक्षित व मजबूत भारत का निर्माण करने के लिए प्रयास करना चाहिए। वहीं उन्होने अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग आजकल

डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह आयोजित

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर "ममता की छांव सेवा ट्रस्ट ( पंजी.)" द्वारा पुराना विजय नगर  स्थित उत्सव भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ट्रस्ट के सहयोगीयो को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट की सचिव व ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल की प्रिंसिपल सीमा शर्मा व योगगुरु अर्चना शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में  मुख्य अतिथि विधायक अतुल गर्ग, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् डॉ जे. एल.रैना, अध्यक्ष गुलशन भंवरी(डायरेक्टर एस एस के सीनियर सेकेंडरी स्कूल), ट्रस्ट के संरक्षक मेघराज अरोडा, राजकुमार आर्य, डॉ एम एल त्रिपाठी, डॉ खत्री व आर के पाण्डे थे। राज कुमार आर्य ने अतिथियों को ट्रस्ट की गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल इन्दू शिशु शिक्षा सदन (रविदास कालौनी ,पुराना विजय नगर ) की छात्राओं गौरी, लक्ष्मी व  वंशिका ने सरस्वती वं

भारतीय कुराश महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश पोपली पहुंचे मेरठ

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता मेरठ। भारतीय कुराश महासंघ को अंतर्राष्ट्रीय कुराश महासंघ से मान्यता मिलने के बाद कुराश के विस्तार और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को जोड़ने का काम शुरू हो गया है. भारतीय कुराश महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश पोपली और टैक्नीकल चेयरमैन श्री चंद्रपाल सैनी आज मेरठ पहुंचे, मेरठ पहुंचने पर कुराश एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र वीर चिकारा और सचिव भावना शर्मा ने उनका पल्लवपुरम स्थित कार्यालय पर स्वागत किया गया। बैठक में श्री रमेश पोपली व्दारा उत्तर प्रदेश में कुराश की गतिविधियों की जानकारी ली तथा विस्तार के विषय में उतर प्रदेश के अध्यक्ष और सचिव के साथ विचार विमर्श किया गया। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश की सचिव भावना शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जिला स्तर पर विस्तार का कार्य शुरू कर दिया गया है तथा शीघ्र ही मेरठ में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन पर विचार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र वीर चिकारा ने कहा कि उत्तर प्रदेश को कुराश का माडल प्रदेश बनाने का हमारा लक्ष्य है, जिससे कि अन्य राज्यों में भी कुराश सशक्त हो सके। इस अवसर प

पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी के नेतृत्व में मनायी गयी बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती

Image
चेतन ठाकुर—समीक्षा न्यूज   साहिबाबाद। भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर जी की आज जयंती पर विक्रम एन्क्लेव अम्बेडकर पार्क, गौरी शंकर पार्क शालीमार गार्डन, पप्पू कॉलोनी साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे अनेको जगह पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी जयंती मनाई गई है। इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव समेत कई नेताओं ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कहा कि देश 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबासाहेब की 131 वी जयंती मना रहा है। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा। भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। रवि भाटी ने बाबासाहेब को याद करते हुए कहा , 'भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्‍पी, बाबासाहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! डॉ.अंबेडकर ने समतामूलक न्‍यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालन

ज्ञानपीठ केंद्र में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की मनाई जयंती

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। ज्ञानपीठ केंद्र 1 स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती का कार्यक्रम लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा आयोजित गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर राजेंद्र यादव ने किया । अंशु ठाकुर ने कार्यक्रम का आयोजन कर संचालन किया । प्रोफेसर राजेन्द्र यादव, ऋषिपाल , विजेंदर कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम में शामिल में शामिल सभी साथियों ने महात्मा ज्योतिबाराव फुले के चित्र पर पुष्पर्पित कर उन्हें स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर राजेन्द्र यादव ने महात्मा ज्योतिराव फुले के जीवन संघर्ष के बारे  में बताया जिस तरह से उन्होंने हंटर कमीशन के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के लिए शिक्षा में आरक्षण का द्वार खोला गया उन्होंने बताया कि महात्मा ज्योतिबाराव फुले जी का जो काम बच गया उसे हमे पूरा करना है। अंशु ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि महात्मा ज्योतिबाराव फुले ने महिला शिक्षा में बहुत क्रांति करने का  काम किया वो हमेशा विधवा विवाह के  समर्थक रहे ,किसानों की लड़ाई लड़

लोजपा छोड़ सुमित प्रताप सिंह और संजीव कुमार हुए निषाद पार्टी में शामिल

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता लखनऊ। निषाद पार्टी के प्रादेशिक कार्यालय मॉल एवेन्यू लखनऊ में लोकजनशक्ति पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सुमित प्रताप सिंह और उनके चाचा गाजियाबाद जिलाध्यक्ष संजीव कुमार को निषाद पार्टी सुप्रीमो कैबिनेट मंत्री डा संजय कुमार निषाद के निर्देशानुसार राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के अध्यक्ष डा अमित कुमार निषाद तथा निषाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र मणि निषाद ने उनके समर्थकों सहित निषाद पार्टी ज्वाईन कराया।

ट्रायून हुमेन फाउंडेशन ने किए बच्चों को कपड़े वितरित

Image
आशीष—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। ट्रायून हुमेन फाउंडेशन के तरफ से बच्चों को कपड़े वितरित किए जिसमें पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश कालीचरण पहलवान,यूगांक यादव, कैलाश यादव, राजेश कुमार,वकिल जी आदि महानुभावों ने बच्चों को देकर उनका होंसला बढ़ाया  ग्रेसी जॉन ,रिंकू सिंह,अमित पॉल एक्का कुलदीप राजवंश,गुंजन राजवंश, राहुल, मानवी, जीविका, वर्षा, गीतांजली, राहुल, ख़ुशी, जिया, करन, पंकज, कृष्णा, लविश, प्रिन्स, वंश, एंजेल,वंशिका,मुस्कन,लक्ष्य,यज्ञ,सैम ,हनोक,अनुज,शिवम,सक्षम,सिध्दी एसबीसी, एक्सपोर्ट, सीओ की गुन्जन जी ने अपने कम्पनी के सहयोग से बच्चों को कपड़े वितरित किए

महिला उन्नति संस्था द्वारा नौ दिवसीय महिला जागरूकता एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता नोएडा। नारी शक्ति को समर्पित नवरात्र के अवसर पर महिला उन्नति संस्था द्वारा चलाये जा रहे नौ दिवसीय महिला जागरूकता एवं सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्रेटर नोएडा के सुथियाना गांव में बेटियों के के लिए आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया । संगठन की जिला उपाध्यक्ष   ब्रजमाधुरी चौहान ने बताया कि बेटियों के साथ अक्सर होने वाली छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से निपटने हेतु संस्था द्वारा बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने का कार्य किया जा रहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में बेटियां अपनी रक्षा करने में स्वयं सक्षम हो उन्होंने प्रशासन से स्कूली स्तर पर  अनिवार्य रूप से बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाने की मांग की । इस दौरान डा राहुल वर्मा, रणवीर चौधरी, मनोज झा, श्रेया शर्मा और ड़ा ओमवीर बघेल आदि सदस्य मौजूद रहे।

गीला कुड़ा सूखा कुड़ा अलग अलग निस्तारण करने पर 4 परिवारों को किया सम्मानित

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान और नगर निगम द्वारा गीला कुड़ा सूखा कुड़ा अलग अलग निस्तारण करने पर 4 परिवारों को सम्मानित किया गया ।  भारतीय जनता पार्टी के आदरणीय अध्यक्ष संजीव शर्मा जी माननीय महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के देश को स्वच्छ रखने के अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन वार्ड 78 शालीमार गार्डन मे कुड़ा निस्तारण अभियान चलाया जा रहा है । आज महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान और  नगर निगम अधिकारी राजबीर सिंह जी नीतीश जी  द्वारा गीला कुड़ा सूखा कुड़ा अलग अलग करने पर शालीमार गार्डन वार्ड 78 के निवासी सुधीर शर्मा श्रीमती वीना शर्मा गोवेश महेश सेठी पवन जी आदि को शाल पहनाकर और गमला देकर सम्मानित किया गया । नगर निगम अधिकारी राजबीर सिंह जी नीतीश जी को भी सम्मानित किया गया ।  महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी  द्वारा गीला और सूखा कुड़ा अलग अलग निस्तारण करने के लिए प्रतिदिन निवासियों को जागृत किया जा रहा है । महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी ने बताया कि दाेनाें में अंतर करना बेहद जरूरी है। अ

भाजपा जिंदाबाद जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा वार्ड 89: सिद्धि प्रधान अग्रवाल

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल के जनसुनवाई कार्यालय पर धूमधाम के साथ मनाया गया स्थापना दिवस इस दौरान भाजपा नेत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने बताया की दुनिया की सबसे बड़ी ओर लोकतांत्रिक पार्टी के आधार स्तंभ जीर्णोधार  परम श्रद्धेय श्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व अपने ऑफिस वैशाली सेक्टर 5 पर झंडा लगाकर  विश्व की सबसे लोकप्रिय राष्ट्रीय पार्टी भारतीय जनता पार्टी के 42 वे स्थापना दिवस पर वार्ड 89 के कार्यकर्ताओं के साथ  भाजपा स्थापना दिवस मनाया इस दौरान सभी भाजपा नेताओं ने एक-एक कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एक दूसरे को भाजपा स्थापना दिवस की बधाई दी भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकारिणी सदस्य संजीव गुप्ता बूथ  प्रभारी आदेश त्यागी बूथ प्रभारी  एम सी मोदी अमित कपूर  पीयूष शर्मा  नरेश गर्ग  योगेंद्र खंडूरी  मनोज रावत भाजपा नेत्री बिना श्रीवास्तव  विजय बंसल  विशेष रूप से उपस्थित रहे।। समीक्षा न्यूज संवा

राम दुलार यादव ने मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ व मुख्य सचिव को लिखा पत्र

Image
समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने डा0 राम मनोहर लोहिया पार्क राजेन्द्र नगर सेक्टर- 5, साहिबाबाद ने माननीय मुख्यमन्त्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को (रजि0) पत्र लिखकर  गाजियाबाद की दयनीय, चिंताजनक दुर्दशा से अवगत कराते हुए अविलम्ब उचित कार्यवाही की मांग की है| शिक्षाविद राम दुलार यादव ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी, प्रसिद्ध समाजवादी चिन्तक, देश की आजादी के लिए अपार पीड़ा, यातना झेलने वाले, समता, समानता, न्याय और बंधुता के प्रेरणा पुरुष डा0 राम मनोहर लोहिया के नाम का राजेन्द्र नगर, सेक्टर- 5, साहिबाबाद, गाजियाबाद का पार्क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है, इस पार्क में प्रतिदिन सैकड़ों महिला, पुरुष सुबह-शाम टहलते है, वरिष्ट नागरिक योगा और नवजवान बच्चे व्यायाम करते है, लेकिन हम आप को अवगत करा रहे है कि इस पार्क की दशा अत्यंत दयनीय, चिन्ता जनक है, न शौचालय में दरवाजा, न पानी, न सफाई व्यवस्था, पतझड़ के मौसम में पत्तियों के अम्बार, सूखी घासें पार्क की दुर्दशा की कहानी बयान कर रहे है, प्रमुख नेताओं, स्वतंत

बाइक की टक्कर से शिक्षक नेता राणा की मौत,शिक्षा जगत में शोक की लहर व्याप्त

Image
वाचस्पति रयाल/ समीक्षा न्यूज   पूर्णानंद घाट पर अंतेष्टि में सैकड़ों शिक्षकों ने दी अंश्रुपूर्ण विदाई  नरेन्द्रनगर। सड़क दुर्घटना में शिक्षक नेता अर्जुन सिंह राणा की मृत्यु पर शिक्षा जगत में भारी शोक व्याप्त है।आज मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद घाट पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने अपने शिक्षक साथी दिवंगत राणा को अश्रुपूर्ण विदाई देते हुए श्रद्धांजलि दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय चल्ड गांव में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत नरेंद्रनगर निवासी अर्जुन राणा पुत्र रतन सिंह राणा उम्र 57 वर्ष अपने निवास स्थान  छिददरवाला गए हुए थे। जहां बाजार में शॉपिंग करने के बाद लौटते हुए बाइक सवार द्वारा उन्हें टक्कर मार दी गई,जिससे वह बहुत बुरी तरह घायल हो गए। घायल हालत में राणा को ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया,जहाँ चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शिक्षक अर्जुन राणा के निधन की खबर मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। दिवंगत अर्जुन राणा प्राथमिक शिक्षक संगठन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर थे। पृथक उत्तराखंड आंदोलन के दौरान राणा ने

सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीण हुए मुखर,दी आंदोलन की चेतावनी

Image
वाचस्पति रयाल/समीक्षा न्यूज    लोनिवि ने जंगल के ढंगार में  कटिंग कर छोड़ी सड़क,तो ग्रामीण श्रमदान व मनरेगा के तहत जुटे पैदल/खच्चर मार्ग बनाने में नरेन्द्रनगर। गूलर-सालब-बग्वासेरा व घेराधार मोटर मार्ग के कछुआ चाल निर्माण में तेजी लाने,सड़क पर डहे पुश्तों की दीवारों को तत्काल लगाए जाने तथा 10 किलोमीटर कटिंग से आगे सालब,बग्वासेरा से घेराधार तक मोटर मार्ग निर्माण को लेकर ऊपली दोगी क्षेत्र के लोग अब जबरदस्त आँदोलन के मूड में दिखाई दे रहे हैं।   दरअसल गुलर,सालब,भगवासेरा- से घेराधार तक 25 किलोमीटर दूरी वाला मोटर मार्ग 2002-03 में स्वीकृत हो गया था।  हैरत की बात तो ये है कि पिछले 5 वर्षों से हर गांव को 2020-21 तक सड़क से जोड़ने का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार उक्त सड़क पर कछुआ गति से चलने वाले निर्माण कार्य में तेजी तक नहीं ला पाई है।    लगभग 18-19 वर्षों पूर्व स्वीकृत 25 किलोमीटर सड़क अबतक मात्र 10 किलोमीटर की कटिंग के बाद दम तोड़ती नजर आ रही है।   गौरतलब बात ये है कि उक्त सड़क की प्रारंभिक कटिंग सालब गांव से 300 मीटर पहले ही जंगल व ढंगार के बीच वर्ष 2020 से रुकी पड़ी है।     बीच जंगल में रुकी प

गुलमोहर एन्क्लेव में कब्जामुक्त हुआ फायर फाइटिंग सिस्टम

Image
  समीक्षा न्यूज़ -नासिरपुर चौकी पुलिस ने अवरोध पैदा कर रहे दरवाजों को उखड़वाया गाजियाबाद। गुलमोहर एन्क्लेव के एसपी2 टावर में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम को मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने कब्जामुक्त करवा दिया। एसएसपी के आदेश पर कार्यवाही करते हुए नासिरपुर चौकी पुलिस ने दबंगों द्वारा फायर फाइटिंग सिस्टम पर लगवाए गए दरवाजों को उखड़वाया दिया। कार्यवाही के बाद आरडब्ल्यूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।     बता दें कि सोसायटी के एसपी2- फ्लैट नम्बर 101 व एसपी2- फ्लैट नम्बर 502 के मालिकों ने सोसायटी में लगाये गए फायर फाइटिंग सिस्टम पर दरवाजा चढ़ाकर उसमें कबाड़ा भर दिया था। विगत 22 मार्च को मामले की शिकायत आरडब्ल्यूए की ओर से जीडीए व एसएसपी गाजियाबाद से की गई थी। शिकायत का संज्ञान लेकर एसएसपी ने तीन दिन के अंदर कार्यवाही करने के निर्देश सिहानीगेट पुलिस को दिए थे। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होती देख आरडब्ल्यूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने पुनः वर्तमान एसएसपी मुनिराज जी. से मामले की शिकायत की थी। एसएसपी से शिकायत करने के बाद तुरंत हरकत में आ गई। एसएसपी के निर्देश पर सिह

खेलकूद से मन मस्तिष्क भी रहता है स्वस्थ- जोसेफ

Image
समीक्षा न्यूज़ -इंग्राहम इन्स्टीट्यूट में धूमधाम से मना वार्षिक खेल दिवस गाजियाबाद। महानगर के प्रतिष्ठित इंग्राहम इंस्टीट्यूट इंग्लिश स्कूल में मंगलवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए आयुष मंत्रालय के प्रभारी संयुक्त निदेशक व राजकीय विश्लेषक डॉ. जी. वी. आर. जोसेफ  व विशिष्ट अतिथि मिनिस्ट्री ऑफ फ्रांस के फ्रेंच एजुकेटर मैरिलिन लेडन का विद्यालय के डायरेक्टर व प्रधानाचार्या ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने आने सम्बोधन से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को खेल कूद के महत्व को विस्तार से समझाते हुए उनको प्रोत्साहित भी किया।     गाजियाबाद के इंग्राहम इन्स्टीट्यूट में मंगलवार को आयोजित वार्षिक खेल दिवस में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए आयुष मंत्रालय के प्रभारी संयुक्त निदेशक व राजकीय विश्लेषक डॉ. जी. वी. आर. जोसेफ, विशिष्ट अतिथि मिनिस्ट्री ऑफ फ्रांस के फ्रेंच एजुकेटर मैरिलिन लेडन व सभी अभिभावकों का अभिनन्दन किया गया। सुबह सवा 7 बजे कार्यक्

व्यक्ति की पॉजिटिव और नेगेटिव थिंकिंग पर निर्भर होती है सफलता और विफलता- रोशन रतूड़ी

Image
वाचस्पति रयाल —समीक्षा न्यूज रतूड़ी ने मानदेय के रूप में प्रशिक्षकों को 12 हजार प्रति माह देने की करी घोषणा नरेंद्रनगर। किसी कार्य की सफलता और विफलता उस कार्य को करने अथवा कराने वाले की पॉजिटिव अथवा नेगेटिव सोच पर निर्भर करती है। क्या कारण है कि एक ही व्यक्ति द्वारा एक ही समय में बनाया गया  सरकारी विद्यालय आठ-10 वर्षों में खंडहर में तब्दील हो जाता है, जबकि    उसी दौरान बना उसका अपना मकान साठ-70 वर्षों से भी अधिक समय तक बेहतर हालत में खड़ा रहता है।   यह बात मुनिकीरेती ढालवाला के पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने नरेंद्रनगर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित सामुदायिक विकास योजना की एडवाइजरी कमेटी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने  संबोधन में कही।    कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि यह संस्था टिहरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार देने के लिए कई तरह के प्रशिक्षण आयोजित करता आ रहा है।    उन्होंने कहा बेरोजगारी देश की ही नहीं विश्व की बहुत बड़ी समस्या है और इससे निपटने के लिए कौशल विकास पर

परिश्रम ही सफलता की कुंजी है- उप जिलाधिकारी

Image
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज  सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन नरेंद्रनगर। यहां स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा कांडा में आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया। कांडा स्थित एनएसएस शिविर के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नरेंद्र नगर के उप जिला अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी तथा तहसीलदार रेनू सैनी ने कैंप के निरीक्षण के साथ एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा शिविर के दौरान किए जा रहे क्रियाकलापों/गतिविधियों का भी अवलोकन किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने कैंप में मौजूद एनएसएस के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कलके देश के भविष्य होंगे। लिहाजा बहुत जरुरी है कि बच्चों के उत्कृष्ट,परिमार्जित तथा सुनियोजित भविष्य पर ही राष्ट्र का भविष्य भी निर्भर है। उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए काम के प्रति लगन,निष्ठा समर्पण व संघर्ष से लवरेज व्यक्तित्व का होना पहली खूबी है।ऐसी राह पर चलने वालों ने सदैव बड़ा सा बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनका कहना था कि परिश्

शिक्षाविद राम दुलार यादव द्वारा बहुजन नायक, मान्यवर काशीराम के जन्म दिन 15 मार्च 2022 पर विशेष लेख

Image
समीक्षा न्यूज सन्त कबीर, सन्त शिरोमणि रविदास, महात्मा ज्योतिराव फूले, डा0 भीमराव अम्बेदकर, बाबा गाडगे महराज के बाद यदि बहुजन समाज को समता, सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रेरित करने में जिसने पूरा जीवन समर्पित कर दिया, वह नाम मान्यवर काशीराम है, उनका संघर्ष उन लोगों के विरुद्ध था जो देश के 80 प्रतिशत संसाधनों पर कब्ज़ा जमाये बैठा सदियों से शोषण कर मौज, मस्ती का जीवन जी रहा है, 80 प्रतिशत लोग अभाव, अशिक्षा, भूख और पीड़ा झेल रहे है, यही लोग मेहनत कर अन्न उपजाते है, गगनचुंबी इमारतें बनाते है, मिलों, फैक्टरियों में हड्डियाँ जलाते है, उन्हें न भरपेट भोजन मिलता है, न समाज में सम्मान, काशीराम ने मेहनतकश, कमेरावर्ग की बेबसी को बहुत नजदीक से अनुभव किया था, तथा उनका संकल्प और सपना था कि मै उपेक्षित और आर्थिक दृष्टि से कमजोर समाज को संगठित कर एक बड़ी ताकत के रूप में देश में खड़ा करूँगा, जिससे वह सम्मानजनक, गरिमापूर्ण जीवन जी सके, रात-दिन मेहनत कर संसाधनों के अभाव में भी नेपोलियन वोनापर्ट के कथन को अमलीजामा पहनाया कि “असंभव शब्द हमारे शब्दकोष में नहीं है” उत्तर प्रदेश में राजनीति की दिशा अपनी प्रतिभा और

“कंजल जल” प्रतिष्ठान का समाजसेवी राम दुलार यादव ने किया फीता काट उद्घाटन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। किसान चौक, प्लाट नं0 95 शिव शक्ति विहार जी0टी0 रोड लाजपत नगर साहिबाबाद खान ड्राईक्लीनर शॉप में “कंजल जल” दुनिया का सर्वोत्तम पानी, सभी प्रकार की बीमारियों में सहायक प्रतिष्ठान का फीता काट उद्घाटन शिक्षाविद, समाजसेवी राम दुलार यादव ने किया, यहाँ मशीन द्वारा पानी को स्वच्छ और गुणवत्ता पूर्ण बनाया जाता है, क्षेत्रीय प्रबन्धक शशि मैडम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि “पानी बदलिए, जीवन बदलिए” यह पानी कैंसर, बी0पी0, माइग्रेन, एसिडिक, यूरिक एसिड, डाइबिटीज, अस्थमा, थाइराईड, दिल की बीमारी, गठिया, पाचन, मोटापा, किडनी, लीवर, घुटनों के दर्द, हड्डियों के दर्द, एग्जिमा, सोरायसिस, दांत दर्द, गैंगरिन, दाद, खाज, खुजली, माउथ क्लीनर, जख्म, चर्मरोग, सिर की जुएँ, बाल झड़ना, डैड्रफ में बहुत लाभदायक है, फल, सब्जियों, अनाज से पेस्टीसाइड निकालता है, उन्होंने बताया कि  साहिबाबाद क्षेत्र में लगभग 100 मशीनें हम लगा चुके हैं, बहुत से लोग लाभान्वित हो रहे है, हमारी संस्था नि:शुल्क पानी की जाँच भी करती है|      लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष, शिक्षाविद राम दुलार

“एक कदम शिक्षा की ओर” कार्यक्रम का आयोजित,समाजसेवी राम दुलार यादव ने बच्चों को किए प्रतीक चिन्ह भेंट

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। मोहसिन राना की बैठक ग्राम पसोंडा में “एक कदम शिक्षा की ओर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम को मुख्य अतिथि राम दुलार यादव शिक्षाविद, संस्थापक / अध्यक्ष लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने सम्बोधित किया तथा बच्चों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया, विशिष्ट अतिथि सुशील वर्मा, चन्द्र वीर सिंह, बिन्दू राय, रेनूपुरी, माजिद ठाकरान, फौजुद्दीन ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया, अंशु ठाकुर ने शिक्षा पर प्रकाश डाला, सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री यासीन कुरैशी, अली हसन, शमशाद चौधरी ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों को कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।     कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि “एक कदम शिक्षा की ओर” कार्यक्रम के संयोजक मोहसिन राणा का उद्देश्य “सभी पढ़ें और स्वस्थ्य रहें” वे सैकड़ों छात्र-छात्राओं को शिक्षा का अवसर प्रदान कर रहे है, हम इस अव

धूमधाम से मनाया गया अंशु ठाकुर का जन्मदिन

Image
धनसिंह गाजियाबाद। समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अंशु ठाकुर का जन्मदिन ज्ञानपीठ केंद्र में बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसमें उन्हें उनके युवा समर्थकों द्वारा पगड़ी पहना कर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया  इस दौरान अंशु ठाकुर ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवाओं को विशेष रूप से समाज मे भाईचारा और एकता को बढ़ावा देना चाहिये जाती धर्म से ऊपर उठ कर जो हमारे क्रांतिकारियों ने जो हमे मार्ग दिखाया था उसपे चलने का प्रत्यन करना चाहिए जिससे समाज मे गैरबराबरी और शोषण को खत्म किया जा सके युवाओ को सही दिशा मिले और ज्यादा ज्यादा से ज्यादा अपने देश के महापुरुषों के बारे में अध्ययन कर समाज मे फैली कुरीतियों और पाखण्ड को खत्म कर एक शिक्षित समाज बनाने में अपना योगदान दें इस दौरान वरिष्ठ समाज सुधारक शिक्षविद राम दुलारे यादव ,मनोज पण्डित,गुड्डू यादव,धीरेन्द्र यादव,राहुल यादव,संजय पटेल,विक्रांत पण्डित, अवधेस यादव ,सत्यप्रकाश कंसल ,प्रीत तेवतिया,विवेक यादव,गौरव शाक्य,अभिषेक राघव, सुनील चौहान, सुरेंद्र यादव, वीरेन्द्र सिंह यादव,अंकुर शर्मा,अवनीश नागर,संजीव भाटी आदि सेकड़ो नौजवानों उपस्थित रहें

विधायक संगीत सोम पर कार्यवाही करने हेतु दिया ज्ञापन

Image
धनसिंह   अनुसूचित जाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ.प्र. ने विधायक संगीत सोम पर कार्यवाही करने हेतु दिया ज्ञापन गाजियाबाद। अनुसूचित जाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ.प्र. के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी गाजियाबाद को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया कि "विधानसभा समान्य निर्वाचन 2022" के प्रथम चरण दिनांक 10 फरवरी, 2022 को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव जनपद मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र के गाँव सलांवा बूथ पर करना चाहते है, जहां शिक्षक पीठासीन अधिकारी श्री अश्वनी कुमार की ड्यूटी थी। उक्त चुनाव अवधि में वर्तमान विधायक संगीत सोम द्वारा पीठासीन अधिकारी के साथ अकारण अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए शारीरिक हिंसा (थप्पड़ मारा गया) व धमकी दी गई, जो कि एक सभ्य, जिम्मेदार नागरिक एवं जनप्रतिनिधि द्वारा असंवैधानिक व्यवहार है एवं निर्वाचन आयोग के नियमों में दण्डनीय संज्ञेय अपराधों की श्रेणी में आता है। भारत सरकार की असामान्य ड्यूटी पर आसीन सरकारी सेवक के साथ ऐसी घटना घोर निंदनीय है, जिससे सम्पूर्ण शिक्षक वर्ग में भय व आक्रोश व्याप्त है। अतः उक्त अप्रत्याशित अतिनिंदनीय एवं हिंसक

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रिषभ राणा ने मनाई अपनी शादी की 13वीं वर्षगांठ

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पीसीसी मेम्बर और प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड रिषभ राणा और उनकी धर्म पत्नी कोमल राणा जी को उनकी शादी की 13वीं वर्षगांठ पर बधाई देते हुए उनके शुभचिंतक एवं परिजन। समीक्षा न्यूज परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाऐं।