Sunday, 17 April 2022

आपके द्वारा अभिनन्दन होने पर बहुत अभिभूत व आभारी हूं: नरेन्द्र कश्यप



प्रशांत अग्रवाल—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सेक्टर 23 संजय नगर स्थित रामलीला मैदान में परमार्थ समिति गाजियाबाद द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में जन जन के प्रिय गाजियाबाद के गौरव सर्व हितेषी माननीय श्री नरेंद्र कश्यप जी पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री का भव्य अभिनंदन किया गया, जिसमें राजनगर सेक्टर-23 की 22 सामाजिक संस्थाओं ने माननीय मंत्री जी का स्वागत किया। स्वागत करने वाली संस्थाएं संजयनगर आवासीय  कल्याण परिषद, डॉ कलाम वेलफेयर सोसाइटी, जनशक्ति संस्था गाजियाबाद, अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण महासभा, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति, पी ब्लॉक संजय नगर आरडब्लूए, राष्ट्रीय पंजाबी युवा संगठन, जाट महासभा संजय नगर, वीर गुर्जर महासभा संजय नगर, श्री परशुराम ब्राह्मण एकता मंच, व्यापार मंडल संजयनगर, देवभूमि युवा समिति, अनब्लॉक सोसायटी संजय नगर, श्री आदर्श धार्मिक रामलीला समिति, पूर्वांचल आदर्श जन कल्याण समिति, भागीरथ सेवा संस्थान, श्री परशुराम ब्राह्मण महासभा, साप्ताहिक पेठ बाजार, अनब्लॉक आरडब्लूए संजय नगर व गौ सेवा राष्ट्रीय रोटी बैंक आदि संस्थाओं ने माननीय मंत्री जी का माला पटका शॉल पगड़ी एवं तलवार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर माननीय श्री नरेंद्र कश्यप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा कि मैं आभारी हूं सभी संस्थाओं का जिसने इतना भव्य आयोजन रखा और मुझे सम्मानित किया। मैं सभी का कृतज्ञ एवं अभिभूत हूं। आगे उन्होंने कहा कि मैं भी आपके बीच सेक्टर-23 का निवासी हूं। इसी सेक्टर 23 में रहते हुए मैं दो बार एमएलसी और एक बार राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित हुआ और फिर आप सब लोगों का प्यार एवं आशीर्वाद से मैं माननीय योगी जी की सरकार में उनके मंत्रिमंडल में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने मुझे पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्रालय देकर काम करने का अवसर दिया है कि मैं गरीब शोषित एवं दिव्यांगों के लिए सामाजिक सेवाएं कर पाऊं और आगे उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी गृह मंत्री अमित शाह जी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को लेकर चलती है जिसके कारण लोगों ने पूरे बहुमत की सरकार उत्तर प्रदेश को दी और पुन: योगी जी को सरकार चलाने का अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम में डॉ अनिल अग्रवाल राज्यसभा सांसद, संजीव गुप्ता चेयरमैन समर कूल, सलामत मियां संपादक युग करवट एवं वेद प्रकाश खादी वालों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का सफल संचालन वीके अग्रवाल परमार्थ समिति के चेयरमैन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र हितकारी, सौरभ जायसवाल, मास्टर मनोज नागर, राकेश गर्ग, अनादि शुक्ल, सतीश गोयल, लोकेश सिंघल, हरीश मोहन गर्ग, अजय गुप्ता, देवेंद्र अग्रवाल, वंदना चौधरी, वीरेंद्र सारस्वत, मनीष मित्तल व सौरभ मित्तल आदि मौजूद थे।




उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कि श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना




विनय अग्रवाल—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। महानगर में सुप्रसिद्ध प्राचीन सिद्ध पीठ श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर में आज हनुमान जयंती के अवसर पर बाबा दूधेश्वर नाथ का दुधेश्वर वेद विद्यापीठ के आचार्य एवं विध्वान पंडितों के मन्त्रोंउच्चारण के साथ मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज एवं मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गर्ग ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप जी को भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक कराया एवं मंदिर समस्त सिद्ध समाधियां का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज प्रवक्ता श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा एवं दुग्धेश्वर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गर्ग ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनने पर पहली बार दुधेश्वर मंदिर पहुंचे पर उनका रूद्राक्ष माला एवं पटका एवं शोल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में माफियों पर बुल्डोजर चल रहा है। भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि आज हनुमान जयंती कि सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई हार्दिक शुभकामनाएं एवं सभी पर भगवान भोले का आशीर्वाद बना रहे यही मनोकामना है। इस दौरान मंदिर मीडिया एस आर सुथार, यतेन्द्र नागर सदस्य उत्तर प्रदेश किसान मोर्चा, सौरभ जायसवाल वरिष्ठ भाजपा नेता, श्रुंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल, आचार्य तोयराज उपाध्याय, विकास पांडे सहित आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Friday, 15 April 2022

बच्चों को शिक्षित करना ही बाबा साहेब के मार्ग पर चलना है: सुरेन्द्र सिंह चंदेल





समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। राष्ट्रीय बाल्मीकि सेना द्वारा शहीद प्यारेलाल पूरी कॉलोनी सी ब्लॉक लोनी रोड लाजपत नगर महर्षि वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का 131 वह जन्म उत्सव जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह चंदेल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना ने की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेंद्र सिंह चंदेल जी ने बताया की अगर आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का जन्म भारत देश बना हुआ होता तो शायद शोषित पीड़ित वंचित बेजुबान को जुबान नहीं मिलती इसलिए हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को नमन करते हैं कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए और अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए और अपने अधिकारों को पाने के लिए संगठित होकर संघर्ष करना चाहिए मुख्य अतिथि सेना के मुख्य सलाहकार डॉ अशोक कुमार बौद्ध ने बाबा साहब को पुष्पमाला अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उन्हें बताया कि हमें बड़ी खुशी होती है जब हम संगठन के माध्यम से अपने मजदूर गरीब तबके के लोगों में जाकर उनकी सेवा करते हैं उनकी मदद करते हैं हमने यह संकल्प ले रखा है कि जब तक हमारे साथी मजबूत नहीं हो जाते हम ऐसे ही समाज सेवा करते रहेंगे हम बाबा साहब को नमन करते हैं कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर वाली महामंत्री जी ने किया इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति सेना कार्यकर्ता और सर्वहारा वर्ग विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने सभी आने जाने वालों को रुक रुक के प्रसाद वितरण किया इस मौके पर मौजूद रहे प्रधान सुरेंद्र सिंह चंदेल डॉक्टर अशोक कुमार बौद्ध राजेंद्र भगवाने जी कर्मवीर भारती जी संजय चंदेल जी जुम्मन  लाल प्रधान जी अशोक वाल्मीकि माता राजकली देवी वैध जी धर्मेंद्र हांडा जी अनिल चौहान अनिल कल्याण कल्याण जी मोनी चंदेल राहुल चंदेल विशाल करण सुखपाल जी बोबी चंदेल सुनील भाई अंशु हिमांशु आर्यन प्यारे बच्चे भी मौजूद रहे।

Thursday, 14 April 2022

धूमधाम से मनाया भगवान चित्रगुप्त प्रकटोत्सव


धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। प्रताप विहार सेक्टर-11 स्थित प्राचीन शिव कुटी एवं भगवान चित्रगुप्त मंदिर में ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल और राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में भगवान चित्रगुप्त प्रकटोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन, महापरिषद के चेप्टर अध्यक्ष (दिल्ली एनसीआर) विजय कुमार श्रीवास्तव, भारतीय हिन्द फौज के संस्थापक संजीव सक्सेना और नंदग्राम से पधारे विनोद कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद मंदिर के पुजारी पंडित राजेंद्र चतुर्वेदी ने विधिवत पूजा-पाठ संपन्न कराया।

ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल ने बताया कि सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे भगवान चित्रगुप्त की कृपा से भजन-किर्तन का आयोजन किया गया। जजमान सुनील श्रीवास्तव और उनकी पत्नी किरण श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम पूजा-अर्चना की। उसके बाद सभी उपस्थित लोग भगवान चित्रगुप्त की आरती में शामिल हुए। जन कल्याण की प्रार्थना की गई। पंडितजी ने विधि-विधान से कथा वाचन कर भगवान चित्रगुप्त का प्रकटोत्सव का आयोजन संपन्न कराया। इस अवसर पर दिल्ली एनसीआर से आए प्रवीण सक्सेना, विनोद कुमार सक्सेना, अनूप श्रीवास्तव, विकास सक्सेना, एमके श्रीवास्तव एडवोकेट, नरेन्द्र सक्सेना, मुकेश वर्मा, अवधेश कुमार सक्सेना, वैभव कुमार श्रीवास्तव, रोशन कुमार श्रीवास्तव, सुशील कुमार श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, हरिओम श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने किया सड़क कार्य का शुभारम्भ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 76 वैशाली की पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के कोटे से सेक्टर 1 में मकान संख्या 557 से मकान संख्या 588 तक बन रही सड़क का कार्य भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरव सोलंकी जी ने शुरू कराया। पार्षद जी ने बताया कि यह रोड पिछले कई सालों से टूटी पड़ी थी आज यह सड़क डैस द्वारा बना दी जाएगी तथा इसके साथ में इंटरलॉक टाइल्स द्वारा साइड पटरी का भी निर्माण कराया जाएगा। 

भाजपा महानगर अध्यक्ष व महामंत्री के नेतृत्व में मनाई गयी बाबा साहब की जयंती




आशीष—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व मे वार्ड 78 शालीमार गार्डन  मे भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती राधा कृष्णा पार्क , सूर्या पार्क , दयानंद पार्क , गुलमोहर पार्क ,रोज पार्क ,ग्रीन बेल्ट, कृष्णा वेल फेर , गुरुद्वारा के पीछे वाली गली , राधा कृष्णा मार्ग ,  शिव चौक , राधा कृष्णा मार्ग 446 प्लाट के नीचे ,  150 फुटा रोड गुरु कृपा ट्रैवल पर आयोजित की गई जिसमें आरडब्लूए अध्यक्ष, पदाधिकारी निवासी सम्मिलित हुए । महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी ने बताया कि 14 अप्रैल के दिन को पूरा देश सविंधान के रचियता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के रूप में मनाता हैं । अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू में सूबेदार रामजी शकपाल एवं भीमाबाई की चौदहवीं संतान के रूप में हुआ था। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। सारी दुनिया आमतौर पर उन्हें या तो भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका के नाते याद करती है या फिर भेदभाव वाली जाति व्यवस्था की प्रखर आलोचना करने और सामाजिक गैरबराबरी के खिलाफ आवाज उठाने वाले योद्धा के तौर पर । स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री बने. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम अर्पित कर दिया था. डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर समाज में दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे. देश से जाति प्रथा जैसी कुव्यवस्था को हटाने के लिए बाबासाहेब ने तमाम आंदोलन किये थे । आज इस अवसर पर आरडब्लूए अध्यक्ष, पदाधिकारी , कार्यकर्ता , निवासी सम्मिलित हुए ।

बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर बनाएं शिक्षित व मजबूत भारत : मनोज धामा





धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर लोनी के विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए विशाल कार्यक्रम 

लोनी। गुरुवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान लोनी क्षेत्र में भी अनेक कार्यक्रम विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किए गए जिनमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं बेहटा हाजीपुर गांव में भी हजारों की संख्या में एकत्रित होकर क्षेत्रवासियों ने नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली, जिसका उदघाटन लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा एवं गांव के अन्य संभ्रांत व्यक्तियों ने किया। वहीं इसके उपरांत मनोज धामा ने क्षेत्र के तिलकराम कालोनी, सुशीला गार्डन , अल्वी नगर ,संतोषी विहार ,संगम विहार उत्तरांचल कालोनी ,राहुल गार्डन समेत दर्जनों स्थानों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और बाबा साहब के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और कहा कि हम सबको बाबा साहब के आदर्शों पर चलना चाहिए और उनके आदर्शों पर चलकर हमें एक शिक्षित व मजबूत भारत का निर्माण करने के लिए प्रयास करना चाहिए। वहीं उन्होने अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग आजकल जनता में चर्चा कर रहें है कि हमारी राजनीति खत्म हो गई है तो वे कान खोलकर सुन लें कि शेर जब कभी दो कदम पीछे हटता तो उसका मतलब ये नहीं कि उसने हार मान ली बल्कि उसका मतलब ये है कि  वो और भी अधिक लंबी छलांग लगाने को है। इसलिए आप सब तैयार रहें विरोधियों को मूंह तोड़ जवाब देने के लिए। वहीं बेहटा हाजीपुर गांव के अंबेडकर कालोनी में स्थित शिव मंदिर में आयोजित गोष्ठी में एक लाइब्रेरी का निर्माण करने की भी घोषणा की गई।  इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने लोगों को सम्बोधित किया और लाइब्रेरी निर्माण में एक लाख रुपए नकद व अन्य सामग्री देने की भी घोषणा की और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गांववासियों व लोनीवासियों का यह कदम बेहद सराहनीय है और यही बाबा साहब को सच्ची श्रधांजलि होगी की हम उनके आदर्शों पर चले और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें।

डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह आयोजित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर "ममता की छांव सेवा ट्रस्ट ( पंजी.)" द्वारा पुराना विजय नगर  स्थित उत्सव भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ट्रस्ट के सहयोगीयो को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट की सचिव व ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल की प्रिंसिपल सीमा शर्मा व योगगुरु अर्चना शर्मा ने किया।



इस कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में  मुख्य अतिथि विधायक अतुल गर्ग, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् डॉ जे. एल.रैना, अध्यक्ष गुलशन भंवरी(डायरेक्टर एस एस के सीनियर सेकेंडरी स्कूल), ट्रस्ट के संरक्षक मेघराज अरोडा, राजकुमार आर्य, डॉ एम एल त्रिपाठी, डॉ खत्री व आर के पाण्डे थे। राज कुमार आर्य ने अतिथियों को ट्रस्ट की गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल इन्दू शिशु शिक्षा सदन (रविदास कालौनी ,पुराना विजय नगर ) की छात्राओं गौरी, लक्ष्मी व  वंशिका ने सरस्वती वंदना की।  प्राची, लक्ष्मी, कशिश व दुर्गावती ने स्वागत गीत गाया। ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल समिति का परिचय समिति के उपाध्यक्ष सुनील पंडित ने दिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश ढोडियाल ट्रस्ट द्वारा संचालित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने डॉ भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कार्यों का उल्लेख कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य वंदनीय एवं अनुकरणीय है।



अतुल गर्ग ने अपने सम्बोधन में अम्बेडकर द्वारा किए गए क्रांतिकारी परिवर्तनों की सराहना करते हुए जातीवाद पर कटाक्ष किए। उन्होंने गंदी राजनीति को जातीवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि नोट पर भले ही गांधी जी का फोटो है लेकिन अब मनी ट्रांजेक्शन भीम ऐप से ही होता है। अतुल गर्ग ने ममता की छांव सेवा ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा की तथा ट्रस्ट के सहयोगियों को सम्मानित भी किया। प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ जे एल रैना ने कहा कि किसी ने क्या खूब कहा है -'घर से मस्जिद तो है दूर चलो बच्चों को हंसा दें।' 'गली के मोड पर एक बच्चा मुस्कुराते हुए देखा,न जाने आदमी क्यों काबा, काशी जाता है।' उन्होंने भी ममता की छांव सेवा ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।गुलशन भंवरी ने स्कूल के 10 बच्चों को ड्रेस देने की घोषणा की तथा स्कूल के बच्चों को आगे की पढ़ाई में मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर ट्रस्ट की चेयरमैन इन्दू बाला अरोडा, संरक्षक मेघराज अरोडा, स्वरूप नारायण, श्याम बाबू, सतीश जी,विशोक जी,घनश्याम लाल पंडित, महेंद्र खंडेलवाल, संदीप कुमार, सूरज भान शर्मा, सुरेन्द्र कुमार बंसल, विनायक त्यागी, मुन्नी लाल बरनवाल, विनोद गुप्ता, आर के पाण्डे, सुनील अरोड़ा, योगेन्द्र परिहार, मुकेश त्रिवेदी, मुकेश मल्होत्रा, वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा, जुगल किशोर, अवध गर्ग, मिथलेश गर्ग, नरेश जोशी, सतविंदर जग्गी, नीतू जैन,दीपेन्द्र जग्गी, राधेश्याम भुवालिका व पत्रकार समर सिंह राना को सम्मानित किया गया।



उल्लेखनीय है पुराना विजय नगर सैक्टर -9 बाल्मिकी बस्ती के पार्क में एक विद्यालय चलता था जिसमें 135 बालक बालिकाएं लाभ उठा रहे थे। स्थानाभाव के कारण यह विद्यालय बंद हो गया। लेकिन अनुभव किया गया कि विजय नगर क्षेत्र में निर्धन वर्ग हेतु शिक्षा का विस्तार एवं स्वावलंबी कार्य की कमी है।इस कार्य हेतु ममता की छांव सेवा ट्रस्ट का 2017 में गठन कर मार्च 2018 में उसे रजिस्टर्ड भी करा दिया गया।इसके क्रियाकलाप हेतु आर्थिक व्यवस्था हेतु 30 ट्रस्टी और अनेक दानदाताओं द्वारा धन एकत्रित किया गया। जिससे एक भवन किया गया जिसमें सेवा कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में ट्रस्ट द्वारा संचालित इन्दू शिशु शिक्षा सदन रविदास कालौनी पुराना विजय नगर में कार्यरत है जिसमें करोना काल से पूर्व 150 बच्चे नर्सरी से कक्षा पांच तक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।इसे इन्दू बाला अरोडा व मेघ राज अरोडा दम्पत्ति के विशेष प्रोत्साहन से आगे बढ़ाया जा रहा है। बच्चों को शिक्षण सत्र में स्कूल ड्रेस बैग और स्वेटर वितरित किए जाते हैं।साथ ही समय समय पर बच्चों को दानदाताओं द्वारा बच्चों को पढ़ाई से सम्बंधित सामग्री भी वितरित कराई जाती है। शिक्षा केन्द्र पर बच्चों के स्वास्थ्य विकास हेतु योग का अभ्यास योगगुरु अर्चना शर्मा द्वारा सप्ताह में तीन दिन कराया जाता है।कार्यकारिणी के सभी सदस्य अपने परिवार के शुभ कार्य के उपलक्ष्य में स्कूल के बच्चों को खाना खिलाते हैं तथा उपहार देते हैं। ट्रस्ट द्वारा दिव्यागों की सेवा, निर्धन कन्या विवाह, वृद्धाश्रम में वृद्धों की सेवा,उनको आवश्यकतानुसार सामान वितरित किया जाता है। वर्ष में एक बार तुलसी वितरण, दो बार कन्या पूजन तथा एक बार छबील लगाई जाती है। समरसता कार्यक्रम के तहत सुंदर काण्ड,हवन,भजन कीर्तन भी किए जाते हैं।भविष्य में ट्रस्ट द्वारा स्वावलंबी बनाने हेतु सिलाई केन्द्र, कम्प्यूटर केन्द्र व कोचिंग केन्द्र की योजना है।

भारतीय कुराश महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश पोपली पहुंचे मेरठ



समीक्षा न्यूज संवाददाता

मेरठ। भारतीय कुराश महासंघ को अंतर्राष्ट्रीय कुराश महासंघ से मान्यता मिलने के बाद कुराश के विस्तार और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को जोड़ने का काम शुरू हो गया है. भारतीय कुराश महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश पोपली और टैक्नीकल चेयरमैन श्री चंद्रपाल सैनी आज मेरठ पहुंचे, मेरठ पहुंचने पर कुराश एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र वीर चिकारा और सचिव भावना शर्मा ने उनका पल्लवपुरम स्थित कार्यालय पर स्वागत किया गया। बैठक में श्री रमेश पोपली व्दारा उत्तर प्रदेश में कुराश की गतिविधियों की जानकारी ली तथा विस्तार के विषय में उतर प्रदेश के अध्यक्ष और सचिव के साथ विचार विमर्श किया गया।

इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश की सचिव भावना शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जिला स्तर पर विस्तार का कार्य शुरू कर दिया गया है तथा शीघ्र ही मेरठ में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन पर विचार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र वीर चिकारा ने कहा कि उत्तर प्रदेश को कुराश का माडल प्रदेश बनाने का हमारा लक्ष्य है, जिससे कि अन्य राज्यों में भी कुराश सशक्त हो सके।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कुराश महासंघ से मान्यता मिलने के लिए चेयरमैन श्री जगदीश टाइटलर, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश पोपली सहित पूरी राष्ट्रीय टीम को बधाई दी गई, 

बैठक में कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र वीर चिकारा तथा सचिव भावना शर्मा और सदस्य कुलदीप राणा मौजूद रहे।

पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी के नेतृत्व में मनायी गयी बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती




चेतन ठाकुर—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर जी की आज जयंती पर विक्रम एन्क्लेव अम्बेडकर पार्क, गौरी शंकर पार्क शालीमार गार्डन, पप्पू कॉलोनी साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे अनेको जगह पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी जयंती मनाई गई है।

इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव समेत कई नेताओं ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कहा कि देश 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबासाहेब की 131 वी जयंती मना रहा है। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा। भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।

रवि भाटी ने बाबासाहेब को याद करते हुए कहा , 'भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्‍पी, बाबासाहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! डॉ.अंबेडकर ने समतामूलक न्‍यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्‍प लें।

इस मोके पर कालीचरण पहलवान, लीलू प्रधान, कैलाश यादव,अध्यक्ष राम चरण प्रधान,अशोक भाटी,रॉक भाई,राकेश शर्मा,डी के पाण्डेय, कमल शर्मा, मुकेश खंडेलवाल, दीपक दिवाकर, रवि हिंदुस्तानी,सोमनाथ चौहान, दीपक ठाकुर,शैलेन्द्र सिंह,बबलू पाल,शैलेन्द्र ओझा, विष्णु दत्त शर्मा, हरिओम सिंघल आशीष खंडेलवाल, फरीद खान,ओ पी ठाकुर,जगदीश लाल, मुरारी लाल, दीपक श्रीवास्तव, सुदीप शर्मा,भोपाल, भवर सिंह, मास्टर जी, कुमार पाल, राहुल, सुरेश, हरकेश,प्रिंस,अमन,विक्की,सुमित, निशांत,विकास,साहिल, जय सिंह, कपिल, विनोद, निखिल, आदि सभी लोगो ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके द्वारा दिए गए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।

Tuesday, 12 April 2022

ज्ञानपीठ केंद्र में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की मनाई जयंती



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। ज्ञानपीठ केंद्र 1 स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती का कार्यक्रम लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा आयोजित गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर राजेंद्र यादव ने किया । अंशु ठाकुर ने कार्यक्रम का आयोजन कर संचालन किया । प्रोफेसर राजेन्द्र यादव, ऋषिपाल , विजेंदर कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम में शामिल में शामिल सभी साथियों ने महात्मा ज्योतिबाराव फुले के चित्र पर पुष्पर्पित कर उन्हें स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर राजेन्द्र यादव ने महात्मा ज्योतिराव फुले के जीवन संघर्ष के बारे  में बताया जिस तरह से उन्होंने हंटर कमीशन के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के लिए शिक्षा में आरक्षण का द्वार खोला गया उन्होंने बताया कि महात्मा ज्योतिबाराव फुले जी का जो काम बच गया उसे हमे पूरा करना है।

अंशु ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि महात्मा ज्योतिबाराव फुले ने महिला शिक्षा में बहुत क्रांति करने का  काम किया वो हमेशा विधवा विवाह के  समर्थक रहे ,किसानों की लड़ाई लड़ते रहे ज्योतिबा मैट्रिक पास थे और उनके घर वाले चाहते थे कि वो अच्छे वेतन पर सरकारी कर्मचारी बन जाए लेकिन ज्योतिबा ने अपना सारा जीवन दलितों की सेवा में बिताने का निश्चय किया था। उन दिनों में स्त्रियों की स्तिथि बहुत खराब थी क्योंक घर के कामो तक ही उनका दायरा था। बचपन में शादी हो जाने के कारण स्त्रियों के पढने लिखने का तो सवाल ही पैदा नही होता था। दुर्भाग्य से अगर कोई बचपन में ही विधवा हो जाती थी तो उसके साथ बड़ा अन्याय होता था। तब उन्होंने सोचा कि यदि भावी पीढ़ी का निर्माण करने वाली माताए ही अंधकार में डूबी रहेगी तो देश का क्या होगा और उन्होंने माताओं के पढने पर जोर दिया था।

उन्होंने विधवाओ और महिला कल्याण के लिए काफी काम किया था। उन्होंने किसानो की हालत सुधारने और उनके कल्याण के भी काफी प्रयास किये थे। स्त्रियों की दशा सुधारने और उनकी शिक्षा क्व लिये ज्योतिबा और उनकी पत्नी ने मिलकर 1848 में स्कूल खोला जो देश का पहला महिला विद्यालय था। उस दौर में लडकियों को पढ़ाने के लिए अध्यापिका नही मिली तो उन्होंने अपनी पत्नी सावित्रीबाई को पढाना शुरू कर दिया और उनको इतना योग्य बना दिया कि वो स्कूल में बच्चो को पढ़ा सके उनका सपना था कि भारत की महिला जब तक सशक्त नही होंगी तब तक भारत का विकास नही होगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहें अंशु ठाकुर, प्रोफेसर राजेन्द्र यादव,स्वामीनाथ मिश्रा,शिव शंकर यादव, भानु यादव, एसएस प्रसाद,विजेंद्र कुमार, ऋषिपाल, विश्वनाथ यादव,वीरेंद्र गोस्वामी, हरिशंकर यादव, अखिलेश शुक्ला, हरिकिशन, केदार, पटेल, अंकित आदि लोग शामिल रहें।

Sunday, 10 April 2022

लोजपा छोड़ सुमित प्रताप सिंह और संजीव कुमार हुए निषाद पार्टी में शामिल



समीक्षा न्यूज संवाददाता

लखनऊ। निषाद पार्टी के प्रादेशिक कार्यालय मॉल एवेन्यू लखनऊ में लोकजनशक्ति पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सुमित प्रताप सिंह और उनके चाचा गाजियाबाद जिलाध्यक्ष संजीव कुमार को निषाद पार्टी सुप्रीमो कैबिनेट मंत्री डा संजय कुमार निषाद के निर्देशानुसार राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के अध्यक्ष डा अमित कुमार निषाद तथा निषाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र मणि निषाद ने उनके समर्थकों सहित निषाद पार्टी ज्वाईन कराया।

Saturday, 9 April 2022

ट्रायून हुमेन फाउंडेशन ने किए बच्चों को कपड़े वितरित




आशीष—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। ट्रायून हुमेन फाउंडेशन के तरफ से बच्चों को कपड़े वितरित किए जिसमें पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश कालीचरण पहलवान,यूगांक यादव, कैलाश यादव, राजेश कुमार,वकिल जी आदि महानुभावों ने बच्चों को देकर उनका होंसला बढ़ाया 

ग्रेसी जॉन ,रिंकू सिंह,अमित पॉल एक्का कुलदीप राजवंश,गुंजन राजवंश, राहुल, मानवी, जीविका, वर्षा, गीतांजली, राहुल, ख़ुशी, जिया, करन, पंकज, कृष्णा, लविश, प्रिन्स, वंश, एंजेल,वंशिका,मुस्कन,लक्ष्य,यज्ञ,सैम ,हनोक,अनुज,शिवम,सक्षम,सिध्दी एसबीसी, एक्सपोर्ट, सीओ की गुन्जन जी ने अपने कम्पनी के सहयोग से बच्चों को कपड़े वितरित किए

Thursday, 7 April 2022

महिला उन्नति संस्था द्वारा नौ दिवसीय महिला जागरूकता एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

नोएडा। नारी शक्ति को समर्पित नवरात्र के अवसर पर महिला उन्नति संस्था द्वारा चलाये जा रहे नौ दिवसीय महिला जागरूकता एवं सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्रेटर नोएडा के सुथियाना गांव में बेटियों के के लिए आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया । संगठन की जिला उपाध्यक्ष   ब्रजमाधुरी चौहान ने बताया कि बेटियों के साथ अक्सर होने वाली छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से निपटने हेतु संस्था द्वारा बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने का कार्य किया जा रहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में बेटियां अपनी रक्षा करने में स्वयं सक्षम हो उन्होंने प्रशासन से स्कूली स्तर पर  अनिवार्य रूप से बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाने की मांग की ।

इस दौरान डा राहुल वर्मा, रणवीर चौधरी, मनोज झा, श्रेया शर्मा और ड़ा ओमवीर बघेल आदि सदस्य मौजूद रहे।

गीला कुड़ा सूखा कुड़ा अलग अलग निस्तारण करने पर 4 परिवारों को किया सम्मानित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान और नगर निगम द्वारा गीला कुड़ा सूखा कुड़ा अलग अलग निस्तारण करने पर 4 परिवारों को सम्मानित किया गया । 

भारतीय जनता पार्टी के आदरणीय अध्यक्ष संजीव शर्मा जी माननीय महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के देश को स्वच्छ रखने के अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन वार्ड 78 शालीमार गार्डन मे कुड़ा निस्तारण अभियान चलाया जा रहा है । आज महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान और  नगर निगम अधिकारी राजबीर सिंह जी नीतीश जी  द्वारा गीला कुड़ा सूखा कुड़ा अलग अलग करने पर शालीमार गार्डन वार्ड 78 के निवासी सुधीर शर्मा श्रीमती वीना शर्मा गोवेश महेश सेठी पवन जी आदि को शाल पहनाकर और गमला देकर सम्मानित किया गया । नगर निगम अधिकारी राजबीर सिंह जी नीतीश जी को भी सम्मानित किया गया ।



 महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी  द्वारा गीला और सूखा कुड़ा अलग अलग निस्तारण करने के लिए प्रतिदिन निवासियों को जागृत किया जा रहा है । महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी ने बताया कि दाेनाें में अंतर करना बेहद जरूरी है। अगर दाेनाें तरह के कूड़े काे एक साथ मिक्स कर दिया जाए ताे इस मिक्स कूड़े का निस्तारण ठीक से नहीं हाे पाता है । आज इस अवसर पर सोशल वेलफेर सोसायटी अध्यक्ष डी एन कॉल भूषण लाल शिव शर्मा  सुमन सती अनीता राणा मुनीश कसाना आशा निशा चौहान योगराज शर्मा विनोद माथुर महेश गुप्ता नेगी जी केशव सक्सैना जितेन्द्र कुमार प्रतीक माथुर  आदि गणमान्य निवासी सम्मिलित हुए । 

भाजपा जिंदाबाद जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा वार्ड 89: सिद्धि प्रधान अग्रवाल



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल के जनसुनवाई कार्यालय पर धूमधाम के साथ मनाया गया स्थापना दिवस इस दौरान भाजपा नेत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने बताया की दुनिया की सबसे बड़ी ओर लोकतांत्रिक पार्टी के आधार स्तंभ जीर्णोधार  परम श्रद्धेय श्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व अपने ऑफिस वैशाली सेक्टर 5 पर झंडा लगाकर  विश्व की सबसे लोकप्रिय राष्ट्रीय पार्टी भारतीय जनता पार्टी के 42 वे स्थापना दिवस पर वार्ड 89 के कार्यकर्ताओं के साथ  भाजपा स्थापना दिवस मनाया इस दौरान सभी भाजपा नेताओं ने एक-एक कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एक दूसरे को भाजपा स्थापना दिवस की बधाई दी भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकारिणी सदस्य संजीव गुप्ता बूथ  प्रभारी आदेश त्यागी बूथ प्रभारी  एम सी मोदी अमित कपूर  पीयूष शर्मा  नरेश गर्ग  योगेंद्र खंडूरी  मनोज रावत भाजपा नेत्री बिना श्रीवास्तव  विजय बंसल  विशेष रूप से उपस्थित रहे।।

समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल के जनसुनवाई कार्यालय पर धूमधाम के साथ मनाया गया स्थापना दिवस इस दौरान भाजपा नेत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने बताया की दुनिया की सबसे बड़ी ओर लोकतांत्रिक पार्टी के आधार स्तंभ जीर्णोधार  परम श्रद्धेय श्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व अपने ऑफिस वैशाली सेक्टर 5 पर झंडा लगाकर  विश्व की सबसे लोकप्रिय राष्ट्रीय पार्टी भारतीय जनता पार्टी के 42 वे स्थापना दिवस पर वार्ड 89 के कार्यकर्ताओं के साथ  भाजपा स्थापना दिवस मनाया इस दौरान सभी भाजपा नेताओं ने एक-एक कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एक दूसरे को भाजपा स्थापना दिवस की बधाई दी भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकारिणी सदस्य संजीव गुप्ता बूथ  प्रभारी आदेश त्यागी बूथ प्रभारी  एम सी मोदी अमित कपूर  पीयूष शर्मा  नरेश गर्ग  योगेंद्र खंडूरी  मनोज रावत भाजपा नेत्री बिना श्रीवास्तव  विजय बंसल  विशेष रूप से उपस्थित रहे।।

Wednesday, 6 April 2022

राम दुलार यादव ने मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ व मुख्य सचिव को लिखा पत्र




समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने डा0 राम मनोहर लोहिया पार्क राजेन्द्र नगर सेक्टर- 5, साहिबाबाद ने माननीय मुख्यमन्त्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को (रजि0) पत्र लिखकर  गाजियाबाद की दयनीय, चिंताजनक दुर्दशा से अवगत कराते हुए अविलम्ब उचित कार्यवाही की मांग की है| शिक्षाविद राम दुलार यादव ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी, प्रसिद्ध समाजवादी चिन्तक, देश की आजादी के लिए अपार पीड़ा, यातना झेलने वाले, समता, समानता, न्याय और बंधुता के प्रेरणा पुरुष डा0 राम मनोहर लोहिया के नाम का राजेन्द्र नगर, सेक्टर- 5, साहिबाबाद, गाजियाबाद का पार्क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है, इस पार्क में प्रतिदिन सैकड़ों महिला, पुरुष सुबह-शाम टहलते है, वरिष्ट नागरिक योगा और नवजवान बच्चे व्यायाम करते है, लेकिन हम आप को अवगत करा रहे है कि इस पार्क की दशा अत्यंत दयनीय, चिन्ता जनक है, न शौचालय में दरवाजा, न पानी, न सफाई व्यवस्था, पतझड़ के मौसम में पत्तियों के अम्बार, सूखी घासें पार्क की दुर्दशा की कहानी बयान कर रहे है, प्रमुख नेताओं, स्वतंत्रता सेनानियों के व्यक्तित्व और कृतित्व की अंकित शिला-पट  भी टूट गये है, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को फोटो सहित तथा न्यूज पेपर में छपा समाचार से अवगत कराने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ, वहां न सफाई कर्मचारी है, न पार्क और सड़क सफाई वाले, सभी व्यवस्था चौपट हो गयी, यह पार्क सालों से उपेक्षित है| गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद उपाध्यक्ष महोदय से मांग करते है कि पार्क की दयनीय दशा, शौचालय की दुर्गन्ध से छुटकारा दिलाते हुए पानी की व्यवस्था और सफाई की व्यवस्था अविलम्ब करेंगें| मुख्य रूप से चौधरी जगवीर सिंह, तेजपाल, दीपक, कुलदीप, अमन, शिवानी, नंदनी, ख़ुशी, पवन अरोड़ा, कृष्ण कुमार आदि सैकड़ों लोगों ने पार्क की भयावह स्थिति पर रोष व्यक्त करते हुए निराकरण की मांग की|    

   

                                                                                                      भवदीय

राम दुलार यादव  शिक्षाविद 

संस्थापक/अध्यक्ष 

लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट  


बाइक की टक्कर से शिक्षक नेता राणा की मौत,शिक्षा जगत में शोक की लहर व्याप्त



वाचस्पति रयाल/ समीक्षा न्यूज  

पूर्णानंद घाट पर अंतेष्टि में सैकड़ों शिक्षकों ने दी अंश्रुपूर्ण विदाई 

नरेन्द्रनगर। सड़क दुर्घटना में शिक्षक नेता अर्जुन सिंह राणा की मृत्यु पर शिक्षा जगत में भारी शोक व्याप्त है।आज मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद घाट पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने अपने शिक्षक साथी दिवंगत राणा को अश्रुपूर्ण विदाई देते हुए श्रद्धांजलि दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय चल्ड गांव में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत नरेंद्रनगर निवासी अर्जुन राणा पुत्र रतन सिंह राणा उम्र 57 वर्ष अपने निवास स्थान  छिददरवाला गए हुए थे। जहां बाजार में शॉपिंग करने के बाद लौटते हुए बाइक सवार द्वारा उन्हें टक्कर मार दी गई,जिससे वह बहुत बुरी तरह घायल हो गए।

घायल हालत में राणा को ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया,जहाँ चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शिक्षक अर्जुन राणा के निधन की खबर मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।

दिवंगत अर्जुन राणा प्राथमिक शिक्षक संगठन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर थे। पृथक उत्तराखंड आंदोलन के दौरान राणा ने राज्य आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था।उनके निधन के समाचार से नरेंद्रनगर शहर  शोक में डूब गया है।

प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेश गुसाईं,सुरेश बिजल्वाण,चंद्रदेव नौटियाल,ज्योति कुकरेती,वीरेंद्र सिंह,श्याम सिंह सरियाल,आशा भंडारी,पुष्पा राणा,सरिता भंडारी,पिंकी पंवार,शिक्षक संगठन के पूर्व प्रांतीय नेता रहे वाचस्पति सेवानिवृत्त राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली,कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार,शूरवीर सिंह चौहान,धर्मपाल सिंह चौहान,वी०पी० कंडवाल,सहित नरेन्द्रनगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार,सभासद भरत सिंह राणा,राज्य आंदोलनकारी उपेंद्र थपलियाल,नवनीत उनियाल,राजेंद्र गुसाईं, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा,नरेंद्रनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चांदपुरी,सचिव नरेंद्र कुमार, पूर्व सभासद जयपाल सिंह नेगी,राजपाल सिंह पुँडीर, किशन पांडेय, भरत सिंह नेगी आदि ने राणा के निधन पर गहरा शोक  प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस महान कष्ट को सहने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की।

 दिवंगत अर्जुन राणा अपने पीछे पुत्र, पुत्री व धर्मपत्नी छोड़ गये  हैं।

सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीण हुए मुखर,दी आंदोलन की चेतावनी



वाचस्पति रयाल/समीक्षा न्यूज   

लोनिवि ने जंगल के ढंगार में  कटिंग कर छोड़ी सड़क,तो ग्रामीण श्रमदान व मनरेगा के तहत जुटे पैदल/खच्चर मार्ग बनाने में



नरेन्द्रनगर। गूलर-सालब-बग्वासेरा व घेराधार मोटर मार्ग के कछुआ चाल निर्माण में तेजी लाने,सड़क पर डहे पुश्तों की दीवारों को तत्काल लगाए जाने तथा 10 किलोमीटर कटिंग से आगे सालब,बग्वासेरा से घेराधार तक मोटर मार्ग निर्माण को लेकर ऊपली दोगी क्षेत्र के लोग अब जबरदस्त आँदोलन के मूड में दिखाई दे रहे हैं।

  दरअसल गुलर,सालब,भगवासेरा- से घेराधार तक 25 किलोमीटर दूरी वाला मोटर मार्ग 2002-03 में स्वीकृत हो गया था।

 हैरत की बात तो ये है कि पिछले 5 वर्षों से हर गांव को 2020-21 तक सड़क से जोड़ने का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार उक्त सड़क पर कछुआ गति से चलने वाले निर्माण कार्य में तेजी तक नहीं ला पाई है।

   लगभग 18-19 वर्षों पूर्व स्वीकृत 25 किलोमीटर सड़क अबतक मात्र 10 किलोमीटर की कटिंग के बाद दम तोड़ती नजर आ रही है।

  गौरतलब बात ये है कि उक्त सड़क की प्रारंभिक कटिंग सालब गांव से 300 मीटर पहले ही जंगल व ढंगार के बीच वर्ष 2020 से रुकी पड़ी है।

    बीच जंगल में रुकी पड़ी उक्त मोटर मार्ग निर्माण को लेकर 18 दिसंबर 2020 को अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले सहायक अभियंता लोनिवि मुनी की रेती कार्यालय पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने कामरेड जगदीश कुलियाल व पूर्व प्रधान चतरसिंह भंडारी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया था।

  आंदोलन के दौरान विभाग के साथ हुए लिखित समझौते के मुताबिक 3 दिनों के भीतर सालब से आगे रोड निर्माण हेतु सर्वे कराए जाने, 10 किलोमीटर की प्रारंभिक कटिंग वाली रोड को और अच्छे से बेहतर करा कर 2 महीनों के भीतर वाहन की आवाजाही को स्वीकृति दिलाने तथा 3 माह में सालब से घेराधार तक वन भूमि को हस्तांतरित करने के साथ रोड निर्माण पर सहमति बनी थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना धरना/ प्रदर्शन स्थगित कर दिया था।

  मगर विभाग है कि डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी गहरी नींद सोया पड़ा है। मगर समझौता लागू न होने पर विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूटना स्वाभाविक है।

  त्रुटियों के चलते रोड निर्माण में उत्पन्न हुई बाधाएं

   इस रोड निर्माण में वैसे तो कई त्रुटियां सामने आई हैं,मगर एक खास त्रुटि रोड कटिंग में सामने आई है।वो ये कि भट्या गांव के नीचे यह सड़क 2 स्थानों पर पहले ऊपरी तरफ का भारी ऊँचाई वाला अत्यंत कठोर पहाड़ लगभग 290 मीटर तक काटने के बाद इसे छोड़ कर फिर निचले हिस्से को काट कर रोड निर्माण कार्य आगे बढ़ाया गया।

  बताते चलें कि लाखों धनराशि अनावश्यक कटिंग पर यदि मिस यूज ना हुई होती तो यह सड़क जंगल के बीच ढंगार में न रुक कर 300 मीटर आगे सालब गांव तक बन गयी होती, और ढ़ंगार से गिर कर 60 हजार रुपए के लागत वाले खच्चर की गिर कर मौत न हुई होती,साथ ही आधा दर्जन से अधिक गाँवों के ग्रामीणों को   भी अबतक कुछ न कुछ सहूलियत मिलने लग गयी होती।

  सड़क पर लगे पुश्ते जगह-जगह डह गये हैं,सड़क के बैंड इतने तीखे व त्रुटिपूर्ण हैं कि छोटे वाहनों को बैंड पर आगे-पीछे बैक करते हुए आगे बढाया जाता है।

    जान जोखिम में डाल ढंगार से टहनियों के सहारे चलते कोई बड़ा हादसा ना हो,इसी को देखते हुए ग्रामीण महिला/पुरुषों ने श्रमदान और मनरेगा के अंतर्गत 300 मीटर पैदल/खच्चर मार्ग बनाने का संकल्प लेते हुए इन दिनों वे पैदल मार्ग निर्माण में जुटे  हुए हैं।

   श्रमदान व मनरेगा के अंतर्गत पैदल मार्ग बनाने में जुटे महिला/ पुरुषों ने जंगल में रुकी पड़ी इस रोड को घेराधार तक निर्माण करने की मांग प्रदेश सरकार से की है।

   पूर्व प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता चतर सिंह भंडारी,कामरेड जगदीश कुलियाल,सोबन सिंह भंडारी,उमराव सिंह रावत,गैणा सिंह भंडारी, पुष्पा, धूम सिंह भंडारी,सुरेन्द्र सिंह भंडारी,गुड्डी भंडारी व उर्मिला देवी ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय मुनिकीरेती पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों ने समझौते का अनुपालन न करके इस पिछड़े क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ अन्याय किया है।

इन ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार व शासन से जंगल में रुकी पड़ी रोड को क्षेत्र के मुख्य केंद्रीय स्थल घेराधार तक निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते हुए क्षेत्र की इस मुख्य रोड पर निर्माण कार्य शूरू न किया गया तो क्षेत्र की जनता लामबंद होकर आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

Tuesday, 5 April 2022

गुलमोहर एन्क्लेव में कब्जामुक्त हुआ फायर फाइटिंग सिस्टम

 

समीक्षा न्यूज़





-नासिरपुर चौकी पुलिस ने अवरोध पैदा कर रहे दरवाजों को उखड़वाया


गाजियाबाद। गुलमोहर एन्क्लेव के एसपी2 टावर में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम को मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने कब्जामुक्त करवा दिया। एसएसपी के आदेश पर कार्यवाही करते हुए नासिरपुर चौकी पुलिस ने दबंगों द्वारा फायर फाइटिंग सिस्टम पर लगवाए गए दरवाजों को उखड़वाया दिया। कार्यवाही के बाद आरडब्ल्यूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

    बता दें कि सोसायटी के एसपी2- फ्लैट नम्बर 101 व एसपी2- फ्लैट नम्बर 502 के मालिकों ने सोसायटी में लगाये गए फायर फाइटिंग सिस्टम पर दरवाजा चढ़ाकर उसमें कबाड़ा भर दिया था। विगत 22 मार्च को मामले की शिकायत आरडब्ल्यूए की ओर से जीडीए व एसएसपी गाजियाबाद से की गई थी। शिकायत का संज्ञान लेकर एसएसपी ने तीन दिन के अंदर कार्यवाही करने के निर्देश सिहानीगेट पुलिस को दिए थे। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होती देख आरडब्ल्यूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने पुनः वर्तमान एसएसपी मुनिराज जी. से मामले की शिकायत की थी। एसएसपी से शिकायत करने के बाद तुरंत हरकत में आ गई। एसएसपी के निर्देश पर सिहानी गेट थाना प्रभारी सौरभ विक्रम सिंह ने तुरंत नासिरपुर चौकी प्रभारी राजकुमार को फोर्स सहित गुलमोहर एन्क्लेव भेजा। मंगलवार की दोपहर को ही गुलमोहर एन्क्लेव पहुंची पुलिस ने कब्जा करने वाले लोगों को चेतावनी दी और कर्मचारी को बुलाकर फायर फाइटिंग सिस्टम पर लगे दरवाजों को उखड़वा दिया। इसके साथ ही पुलिस ने भविष्य में पुनः कब्जा करने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दोनों फ्लैट मालिकों को दी है। वहीं कार्यवाही के बाद टावर में रह रहे अन्य लोगों ने भी राहत की सांस ली है। साथ ही मीडिया प्रभारी ने नासिरपुर चौकी इंचार्ज राजकुमार का आभार व्यक्त किया है।

खेलकूद से मन मस्तिष्क भी रहता है स्वस्थ- जोसेफ

समीक्षा न्यूज़







-इंग्राहम इन्स्टीट्यूट में धूमधाम से मना वार्षिक खेल दिवस


गाजियाबाद। महानगर के प्रतिष्ठित इंग्राहम इंस्टीट्यूट इंग्लिश स्कूल में मंगलवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए आयुष मंत्रालय के प्रभारी संयुक्त निदेशक व राजकीय विश्लेषक डॉ. जी. वी. आर. जोसेफ  व विशिष्ट अतिथि मिनिस्ट्री ऑफ फ्रांस के फ्रेंच एजुकेटर मैरिलिन लेडन का विद्यालय के डायरेक्टर व प्रधानाचार्या ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने आने सम्बोधन से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को खेल कूद के महत्व को विस्तार से समझाते हुए उनको प्रोत्साहित भी किया।

    गाजियाबाद के इंग्राहम इन्स्टीट्यूट में मंगलवार को आयोजित वार्षिक खेल दिवस में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए आयुष मंत्रालय के प्रभारी संयुक्त निदेशक व राजकीय विश्लेषक डॉ. जी. वी. आर. जोसेफ, विशिष्ट अतिथि मिनिस्ट्री ऑफ फ्रांस के फ्रेंच एजुकेटर मैरिलिन लेडन व सभी अभिभावकों का अभिनन्दन किया गया। सुबह सवा 7 बजे कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ कि गई। इसके बाद मुख्य अतिथियों व विद्यालय के निदेशक विंग कमांडर पी जेथ्रो ने संयुक्त रूप से मशाल प्रज्ज्वलित की। विद्यालय के हरे, पीले, लाल व नीले हाउस के बच्चों द्वारा परेड कर मुख्य अतिथि व निदेशक को सलामी दी गई। परेड के माध्यम से विद्यार्थियों ने जीवन में अनुशासन के महत्व को दर्शाया। फैंसी पीटी प्रस्तुत कर शारीरिक स्वास्थ्य के लिए कसरत व व्यायाम के महत्व को दर्शाया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने एरोबिक्स का शानदार प्रदर्शन कर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि डॉ जी वी आर जोसेफ ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है। खेलकूद व कसरत करने से शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है जिससे पूरे शरीर में होने वाला रक्त व ऑक्सीजन का संचार भी सुचारू रूप से होता है जिससे मस्तिष्क भी ठीक प्रकार से कार्य करता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। 

साथ ही उन्होंने विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के अनुशासन की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। प्रतियोगिता में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित व विद्यालय की पत्रिका का विमोचन भी किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अपर्णा रूथ ने विद्यालय में कार्यरत अध्यापक-अध्यापिका ओं के प्रयासों की जमकर सराहना की। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Wednesday, 30 March 2022

व्यक्ति की पॉजिटिव और नेगेटिव थिंकिंग पर निर्भर होती है सफलता और विफलता- रोशन रतूड़ी



वाचस्पति रयाल

—समीक्षा न्यूज

रतूड़ी ने मानदेय के रूप में प्रशिक्षकों को 12 हजार प्रति माह देने की करी घोषणा

नरेंद्रनगर। किसी कार्य की सफलता और विफलता उस कार्य को करने अथवा कराने वाले की पॉजिटिव अथवा नेगेटिव सोच पर निर्भर करती है। क्या कारण है कि एक ही व्यक्ति द्वारा एक ही समय में बनाया गया  सरकारी विद्यालय आठ-10 वर्षों में खंडहर में तब्दील हो जाता है, जबकि    उसी दौरान बना उसका अपना मकान साठ-70 वर्षों से भी अधिक समय तक बेहतर हालत में खड़ा रहता है।

  यह बात मुनिकीरेती ढालवाला के पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने नरेंद्रनगर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित सामुदायिक विकास योजना की एडवाइजरी कमेटी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने  संबोधन में कही।

   कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि यह संस्था टिहरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार देने के लिए कई तरह के प्रशिक्षण आयोजित करता आ रहा है।

   उन्होंने कहा बेरोजगारी देश की ही नहीं विश्व की बहुत बड़ी समस्या है और इससे निपटने के लिए कौशल विकास पर आधारित प्रशिक्षण आज समय की आवश्यकता है।

  कहा देश में बेरोजगारी खत्म हो इस पर कहते हुए उन्होंने कहा कि इसी विचार को लेकर भारत सरकार मौजूदा समय में जापान मॉडल को कौशल विकास के नाम से देश में प्रयोग कर रही है।

  मगर इस कौशल विकास के लिए प्रशिक्षक व प्रशिक्षु में दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ काम के प्रति लगन व निष्ठा का होना बेहद जरूरी है।

  उन्होंने कहा किसी भी कार्य में सफलता और विफलता व्यक्ति के नेगेटिव और पॉजिटिव सोच पर बहुत कुछ निर्भर करती है।

  प्रशिक्षकों के बेहद कम मानदेय पर उन्होंने चिंता व्यक्त की,और कहा कि इसे बढ़ाया जाना चाहिए इस दौरान उन्होंने अपनी ओर से 4 प्रशिक्षण सेंटरों के लिए 12 हजार की धनराशि प्रतिमाह भुगतान करने की घोषणा की।

  उन्होंने कहा जनहित के लिए सरकार की अनगिनत विकास योजनाएं हैं मगर विकास की तमाम योजनाओं को सरकारी स्तर पर किसी भी तरह पूरा कर देना जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं है। सरकार की विकास योजनाओं को अपना काम समझ कर करने में कार्य की गुणवत्ता कुछ और ही होती है, कार्य करने वाले को संतुष्टि मिलती है,ऐसे विशुद्ध कार्यों की समाज मुक्त कंठ सराहना करता है।

रोशन रतूड़ी ने याद दिलाया,कि स्वच्छ भारत अभियान में उनकी पालिका प्रदेश में प्रथम नंबर पर यूं ही नहीं आई इसके लिए काम किया गया है,कूड़ा करकट से अन्य कई चीजें बनाई गई,इससे लोगों को रोजगार मिला और नगर में साफ-सफाई देखने को मिल रही है।

    बैठक में प्रधानाचार्य आलोक मिश्रा ने मुख्य अतिथि तथा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए   बैठक के एजेंडे को सबके सम्मुख रखते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में टिहरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी पाठ्यक्रमों,प्रशिक्षण केंद्रों को खोले जाने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर सुझाव माँगे।

    इस मौके पर सामुदायिक विकास योजना एडवाइजरी कमेटी के समन्वयक आशुतोष पुरी ने वर्ष 2021-22 का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले में 9 केंद्र चल रहे हैं जिनमें 381 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया गया, जिनमें 315 महिलाएं और 66 पुरुष हैं,

  महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा उपरांत बैठक में सामुदायिक विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद में 12 केंद्रों को खोले जाने का प्रस्ताव रखा गया है।

  बैठक में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी संगीता सिंह,भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक प्रमोद सिंह नेगी,जिला उद्योग विभाग के कल्याण सिंह नेगी,फार्मेसी की विभागाध्यक्ष तरुण अरोड़ा,आईटीआई के पीयूष काला आदि ने बैठक में अपने सुझाव साझा किए।

  बैठक में वेब डिजाइनिंग एंड ग्रैफिक्स,होमस्टे एंड टूरिज्म,इंग्लिश स्पीकिंग एंड कम्युनिकेशन, स्किल फूड प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग ,रेडीमेड गारमेंट्स,कैरी बैग,सोफ्ट ट्वाइज़ मेकिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग,प्रौद्योगिकी प्रसार, सामुदायिक विकास,स्वच्छ भारत अभियान,नवाचार,स्वरोजगार पर भी विशेष चर्चा की गई।

इसके अलावा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु कमेटी के गठन का प्रस्ताव के साथ स्थानीय पिछड़े हुए ग्रामीण क्षेत्रों का चिह्नी करण कर उक्त क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम एवं टेक्नोलॉजी ट्रांसफर हेतु कैंप का आयोजन के लिए भी प्रस्ताव पारित किया गया।

  बैठक में सामुदायिक विकास योजना के समन्वयक आशुतोष पुरी,कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी संगीता सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सोम,पीयूष काला, तरुण अरोड़ा, जिला उद्योग के कल्याण सिंह नेगी, भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक प्रमोद नेगी आदि थे।

Saturday, 19 March 2022

परिश्रम ही सफलता की कुंजी है- उप जिलाधिकारी



वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन

नरेंद्रनगर। यहां स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा कांडा में आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया।

कांडा स्थित एनएसएस शिविर के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नरेंद्र नगर के उप जिला अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी तथा तहसीलदार रेनू सैनी ने कैंप के निरीक्षण के साथ एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा शिविर के दौरान किए जा रहे क्रियाकलापों/गतिविधियों का भी अवलोकन किया।



इस दौरान उप जिलाधिकारी ने कैंप में मौजूद एनएसएस के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कलके देश के भविष्य होंगे।

लिहाजा बहुत जरुरी है कि बच्चों के उत्कृष्ट,परिमार्जित तथा सुनियोजित भविष्य पर ही राष्ट्र का भविष्य भी निर्भर है।

उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए काम के प्रति लगन,निष्ठा समर्पण व संघर्ष से लवरेज व्यक्तित्व का होना पहली खूबी है।ऐसी राह पर चलने वालों ने सदैव बड़ा सा बड़ा मुकाम हासिल किया है।

उनका कहना था कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। कहा कि प्रगति के शिखर पर पहुंचने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता।आज के युग में पठन-पाठन में आधुनिक तकनीक का उचित इस्तेमाल जीवन को उच्च शिखर तक पहुंचाने में बेहद मददगार साबित होता है,बशर्ते कि तकनीक का उपयोग सही दिशा में हो।अपने जीवन के अनुभव भी उन्होंने स्वयंसेवियों के साथ साझा किये।

उप जिलाधिकारी ने एनएसएस इकाई द्वारा कांडा गांव और आसपास के इलाके में की गई साफ- सफाई,नशा मुक्ति के लिए जागरूकता आदि गतिविधियों के लिए सराहना की है।

एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा० संजय कुमार ने शिविर के समापन कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी व विशिष्ट अतिथि तहसीलदार का आभार व्यक्त किया।

कैंम्प क्षेत्र में निर्मित एनएसएस वाटिका में पौधा रोपण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी ने हिस्सा लेते हुए कहा कि हम अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर अपने पर्यावरण को सरंक्षित कर सकते हैं।

बतौर विशिष्ट अतिथि शिविर में पहुंची तहसीलदार रेनू सैनी का स्वागत करते हुए शिविर की कैंप कमांडर तानिया सजवाण ने बैज अलंकरण कर किया।

इस मौके पर तहसीलदार रेनू सैनी ने उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के टिप्स स्वयंसेविओं को दिए। कहा कि इस तरह के शिविरों से जहां समाज सेवा के भाव उत्पन्न होते हैं, वहीं सामूहिक तौर पर काम करने का अनुभव भी प्राप्त होता है।

शिविर में पहुंचे डा०बिष्ट ने टीबी व एचआईवी आदि बीमारियों से बचाव की जानकारी दी।

बताते चलें कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवियों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ०संजय कुमार के निर्देशन में नरेन्द्रनगर शहर में सड़क सुरक्षा,पॉलिथिन उन्मूलन और पर्यावरण बचाओ के लिए जन जागरूकता रैली निकाली जिसमे एनएसएस के छात्र/ छात्राएं अपने हाथों में प्लास्टिक हटाओ,जीवन बचाओ,पालीथीन हटाओ,धरती बचाओं,प्लास्टिक हटाओं पर्यवारण बचाओ,हेलमेट पहनो, बोझ नहीं है, नो ड्रिंक,नो ड्राइव,दुर्घटना से देर भली   जैसे स्लोगनों से लिखी तख्तियों को लिए जोरदार नारे लगाते हुए बाजार के मुख्य मार्गों पर जन जागरूकता रैली निकालकर आम जन का ध्यान अपनी ओर खींचा।

इस 7 दिवसीय कैंप का उद्घाटन ग्राम पंचायत डौंर की प्रधान बीना कैंतुरा ने किया था। एन एस एस स्वयंसेवियों की रैली नरेंद्रनगर पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कार्यक्रम अधिकारी सहित स्वयंसेवियों के कार्यों की जमकर प्रशंसा की थी।

उद्घाटन के मौके पर कैंप स्थल में पहुंच कर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमेश चंद्र मैठानी ने शिविर की सफलता की कामना कर स्वयं सेवियों को शुभ कामनाएं दी।

शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने क्षेत्र के प्राकृतिक जल स्रोतों की साफ-सफाई,नशा मुक्ति,पैदल मार्गों पर उगी झाड़ी की सफाई,कैंम्प क्षेत्र में एन एस एस बाटिका निर्मित कर वृक्षारोपण करने, स्वयंसेवी संस्था आशा किरण सेवा आश्रम में निराश्रितों को फलाहार बितरण करने,शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क सुरक्षा आदि क्रियाकलाप प्रमुखता से किए गए।

इस मौके पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,जिसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले स्वंय सेवियों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समापन के मौके पर डॉo विक्रम बर्त्वाल,डॉoचेतन भट्ट,महावीर सिंह रावत,मुकेश रावत,अजय,भूपेंद्र,  महेश कुमार,जयेन्द्र,मनीष कुमार, एवं मयंक,सुमित,उषा,सार्थक, सिमरन,तानिया सजवान,शालिनी, नीरज,सुनील भट्ट,अंजली रावत, दीपक,निकिता,शिवांग श्रीवास्तव, अंकिता,शिवम,तनवीर,नीरज, कार्तिक,आरती,नेहा,प्रिया,शिवानी व  अंजली नेगी आदि स्वयंसेवी भी उपस्थित थेI

Tuesday, 15 March 2022

शिक्षाविद राम दुलार यादव द्वारा बहुजन नायक, मान्यवर काशीराम के जन्म दिन 15 मार्च 2022 पर विशेष लेख



समीक्षा न्यूज

सन्त कबीर, सन्त शिरोमणि रविदास, महात्मा ज्योतिराव फूले, डा0 भीमराव अम्बेदकर, बाबा गाडगे महराज के बाद यदि बहुजन समाज को समता, सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रेरित करने में जिसने पूरा जीवन समर्पित कर दिया, वह नाम मान्यवर काशीराम है, उनका संघर्ष उन लोगों के विरुद्ध था जो देश के 80 प्रतिशत संसाधनों पर कब्ज़ा जमाये बैठा सदियों से शोषण कर मौज, मस्ती का जीवन जी रहा है, 80 प्रतिशत लोग अभाव, अशिक्षा, भूख और पीड़ा झेल रहे है, यही लोग मेहनत कर अन्न उपजाते है, गगनचुंबी इमारतें बनाते है, मिलों, फैक्टरियों में हड्डियाँ जलाते है, उन्हें न भरपेट भोजन मिलता है, न समाज में सम्मान, काशीराम ने मेहनतकश, कमेरावर्ग की बेबसी को बहुत नजदीक से अनुभव किया था, तथा उनका संकल्प और सपना था कि मै उपेक्षित और आर्थिक दृष्टि से कमजोर समाज को संगठित कर एक बड़ी ताकत के रूप में देश में खड़ा करूँगा, जिससे वह सम्मानजनक, गरिमापूर्ण जीवन जी सके, रात-दिन मेहनत कर संसाधनों के अभाव में भी नेपोलियन वोनापर्ट के कथन को अमलीजामा पहनाया कि “असंभव शब्द हमारे शब्दकोष में नहीं है” उत्तर प्रदेश में राजनीति की दिशा अपनी प्रतिभा और कौशल से बदल दिया, तथा बहुजन समाज को सरकार में हिस्सेदारी दिलवा राजनैतिक ताकत प्रदान किया| 



      मान्यवर काशीराम का कथन था कि “राजनीति मास्टर चाभी है, जिससे सारे बन्द दरवाजे खुलते है” उन्होंने मनुवादी वादी व्यवस्था का विरोध किया, उनका मानना था कि यह व्यवस्था सिर के बल खड़ी है, इसे बदलना है, तथा समानांतर व्यवस्था का निर्माण करना है, जिससे शिक्षा सर्व समाज को देकर समान अवसर के सिद्धान्त को मजबूत किया जाय| जब वह बहुजन समाज को संगठित कर रहे थे प्रभु जातियों के पत्रकार, व्यापारी, अधिकारी, समाजसेवी, यहाँ तक कि उच्च जाति के बाबा जो दूसरों के अन्न और वस्त्र पर जीवन निर्वहन करते है जिन्हें समाज में जातिवाद, धार्मिक पाखंड और विषमता दूर करने का उपदेश देना चाहिए, वह मान्यवर काशीराम से द्वेश रखते थे, पत्रकार बन्धु तो उनकी बात को तोड़-मरोड़ कर जनता के सामने पेश करते थे, सदियों से यह समाज, सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक, आर्थिक, सांस्कृतिक परिवर्तन में रोड़ा रहा, तथा जिन्होंने समाज को मुख्य धारा में लाने उनके अधिकारों से उन्हें अवगत कराने का कार्य किया, 15% लोगों को सांप सूंघने लगता है, वह तरह-तरह के षड्यंत्र कर अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए, जिससे उनकी पोल-पट्टी न खुल जाय,फूट डालो राज्य करो की नीति पर चलकर प्रगतिशील विचारों को दफ़न करने का कार्य करते है, काशीराम जी ने उन्हें चुनौती दी, तथा कहा कि “जितनी, जिसकी संख्या भारी, उतनी, उसकी हिस्सेदारी” समान अवसर दिया, काशीराम जी बेजुबान, घोर उपेक्षित समाज को शिक्षित और स्वस्थ्य समाज में बदलना चाहते थे, काशीराम के विचार और उद्देश्य भारतीय समाज में बुनियादी और संगठनात्मक बदलाव लाना है, जाति प्रथा का उन्मूलन करना जो बीमारी से ग्रस्त है| उनका मानना था हम सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे है, जब तक सामाजिक लोकतंत्र कमजोर होगा, राजनैतिक लोकतंत्र अधूरा है, उनका कथन था कि मै ऐसे नेता का नेतृत्व चाहता हूँ जो दलाली और नफरत से दूर रहे, वह महात्मा ज्योतिराव फूले, छत्रपति साहूजी महराज, ए0वी0आर0 रामा स्वामी, नारायण गुरु और डा0 भीमराव अम्बेदकर के विचारों को स्वयं में विकसित करें|

   आज मान्यवर काशीराम जी के जन्म दिन पर उन्हें स्मरण कर गर्व, गौरव का अनुभव हो रहा है, जिन्होंने दलित, पिछड़े, आर्थिक रूप से कमजोर, अशिक्षित समाज को राजनीति में पहचान दिला, नई क्रान्ति को सबल किया| हम आभारी है, नमन करते है, अभिनन्दन, वन्दन करते है|

                                                                                                                                             भवदीय 

                                                                                                                                राम दुलार यादव (शिक्षाविद)      

                                                                                                                                      संस्थापक/अध्यक्ष 

                                                                                                                               लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट                              


“कंजल जल” प्रतिष्ठान का समाजसेवी राम दुलार यादव ने किया फीता काट उद्घाटन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। किसान चौक, प्लाट नं0 95 शिव शक्ति विहार जी0टी0 रोड लाजपत नगर साहिबाबाद खान ड्राईक्लीनर शॉप में “कंजल जल” दुनिया का सर्वोत्तम पानी, सभी प्रकार की बीमारियों में सहायक प्रतिष्ठान का फीता काट उद्घाटन शिक्षाविद, समाजसेवी राम दुलार यादव ने किया, यहाँ मशीन द्वारा पानी को स्वच्छ और गुणवत्ता पूर्ण बनाया जाता है, क्षेत्रीय प्रबन्धक शशि मैडम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि “पानी बदलिए, जीवन बदलिए” यह पानी कैंसर, बी0पी0, माइग्रेन, एसिडिक, यूरिक एसिड, डाइबिटीज, अस्थमा, थाइराईड, दिल की बीमारी, गठिया, पाचन, मोटापा, किडनी, लीवर, घुटनों के दर्द, हड्डियों के दर्द, एग्जिमा, सोरायसिस, दांत दर्द, गैंगरिन, दाद, खाज, खुजली, माउथ क्लीनर, जख्म, चर्मरोग, सिर की जुएँ, बाल झड़ना, डैड्रफ में बहुत लाभदायक है, फल, सब्जियों, अनाज से पेस्टीसाइड निकालता है, उन्होंने बताया कि  साहिबाबाद क्षेत्र में लगभग 100 मशीनें हम लगा चुके हैं, बहुत से लोग लाभान्वित हो रहे है, हमारी संस्था नि:शुल्क पानी की जाँच भी करती है|

     लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष, शिक्षाविद राम दुलार यादव ने संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि लाजपत नगर शिव शक्ति विहार में सर्वोत्तम कंजन जल के बनाने की मशीन द्वारा व्यवस्था कर कम्पनी जनता को स्वस्थ्य करने के लिए प्रयासरत है, हम कम्पनी के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई देते हुए आभार व्यक्त करते है, मेरा मानना है कि जल ही जीवन है “जैसा पियोगे पानी, वैसे होगी बानी” निर्मल जल के उपयोग से हम तरह-तरह की बीमारियों से बच सकते है, हमारा सभी कार्यक्रम में शामिल भाइयों, बहनों से निवेदन है कि स्वच्छ जल का प्रयोग कर अपने तथा परिवार को बीमारियों से बचाते हुए लोगों को जल की गुणवत्ता के बारे में बताएं, जिससे प्रबंधकों का मनोबल बढे, मै सभी का धन्यवाद करता हूँ| साहिबाबाद का पानी खारा है, जनता के प्रयोग में लाने लायक नहीं है, सरकार भी गंगा जल की आपूर्ति नहीं कर पा रही है, इस जल के प्रयोग से जीवन आनंदमय होगा| 

   समारोह में शामिल रहे, रियाजुद्दीन, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय, के0 वी0 प्रसाद, शशि मैडम, मिंटू, रेनूपुरी, राजा भईया, सुबोध गिरी, आकिल, रिजवान, मदन पटेल, मोहम्मद सलाम, सी0 पी0 सिंह, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, मनोज मावी, दीपक, मनोज शर्मा, अनूप शर्मा, योगेश शर्मा, रजत भाई, सत्यम, राकेश गोस्वामी आदि लोग शामिल हुए, कार्यक्रम के अन्त में प्रसाद वितरित किया गया|


Monday, 14 March 2022

“एक कदम शिक्षा की ओर” कार्यक्रम का आयोजित,समाजसेवी राम दुलार यादव ने बच्चों को किए प्रतीक चिन्ह भेंट



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। मोहसिन राना की बैठक ग्राम पसोंडा में “एक कदम शिक्षा की ओर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम को मुख्य अतिथि राम दुलार यादव शिक्षाविद, संस्थापक / अध्यक्ष लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने सम्बोधित किया तथा बच्चों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया, विशिष्ट अतिथि सुशील वर्मा, चन्द्र वीर सिंह, बिन्दू राय, रेनूपुरी, माजिद ठाकरान, फौजुद्दीन ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया, अंशु ठाकुर ने शिक्षा पर प्रकाश डाला, सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री यासीन कुरैशी, अली हसन, शमशाद चौधरी ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों को कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।

    कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि “एक कदम शिक्षा की ओर” कार्यक्रम के संयोजक मोहसिन राणा का उद्देश्य “सभी पढ़ें और स्वस्थ्य रहें” वे सैकड़ों छात्र-छात्राओं को शिक्षा का अवसर प्रदान कर रहे है, हम इस अवसर पर उनको बधाई देते हैं तथा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहना चाहते है कि आप सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कड़ी मेहनत करें, डा0 अम्बेदकर ने कहा है कि “शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा”। इसका तात्पर्य यह है कि हम आदर्श नागरिक बन अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सचेत रहे। शिक्षा वह औजार है जिससे आप सारी दुनिया बदल सकते हैं, जिस देश की शिक्षा और स्वास्थ्य जितना अच्छा होगा, वह देश उतना ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक दृष्टि से ताकतवर होगा। शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद में बच्चों को भाग लेकर मुख्य धारा में आ, देश का नाम रोशन करना चाहिए तथा समाज में सद्भाव, भाईचारा, प्रेम और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।



     कार्यक्रम में सलमान चौधरी, आर्यन  राना, सानिया चौधरी, अलीशा, ईरम, मोहसिन, तरम, आयुष, अरूम, ख़ुशी, सना, मुस्कान, शाहरुख़, सुबाना, आनिया मलिक, जीसीन, फैजान, परवेज़, वकील को सम्मानित किया गया, मदरसा में पढने वाले बच्चों समीर, रेहान, युयेजा को नकद पुरस्कार दिया गया।



      कार्यक्रम में शामिल रहे, राम दुलार यादव, यासीन कुरैशी, शमशाद चौधरी, सुशील वर्मा, मोहम्मद शारिक, राहुल कुमार, बबलू मलिक, चन्द्र वीर सिंह, माजिद ठाकरान, फौजुद्दीन, बिन्दू राय, रेनूपुरी आदि शामिल रहे, संयोजक मोहसिन राना ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया।

Sunday, 20 February 2022

धूमधाम से मनाया गया अंशु ठाकुर का जन्मदिन



धनसिंह

गाजियाबाद। समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अंशु ठाकुर का जन्मदिन ज्ञानपीठ केंद्र में बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसमें उन्हें उनके युवा समर्थकों द्वारा पगड़ी पहना कर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया 



इस दौरान अंशु ठाकुर ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवाओं को विशेष रूप से समाज मे भाईचारा और एकता को बढ़ावा देना चाहिये जाती धर्म से ऊपर उठ कर जो हमारे क्रांतिकारियों ने जो हमे मार्ग दिखाया था उसपे चलने का प्रत्यन करना चाहिए जिससे समाज मे गैरबराबरी और शोषण को खत्म किया जा सके युवाओ को सही दिशा मिले और ज्यादा ज्यादा से ज्यादा अपने देश के महापुरुषों के बारे में अध्ययन कर समाज मे फैली कुरीतियों और पाखण्ड को खत्म कर एक शिक्षित समाज बनाने में अपना योगदान दें इस दौरान वरिष्ठ समाज सुधारक शिक्षविद राम दुलारे यादव ,मनोज पण्डित,गुड्डू यादव,धीरेन्द्र यादव,राहुल यादव,संजय पटेल,विक्रांत पण्डित, अवधेस यादव ,सत्यप्रकाश कंसल ,प्रीत तेवतिया,विवेक यादव,गौरव शाक्य,अभिषेक राघव, सुनील चौहान, सुरेंद्र यादव, वीरेन्द्र सिंह यादव,अंकुर शर्मा,अवनीश नागर,संजीव भाटी आदि सेकड़ो नौजवानों उपस्थित रहें