Posts

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई पर विशेष

Image
समीक्षा न्यूज  तम्बाकू का त्याग करना ही होगा...... घर से बाहर निकलते ही अनेक लोग ऐसे मिल जाते हैं  , जो किसी ना किसी  रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं । उनमें कुछ तो तंबाकू प्रयोग की हानियों से अनजान होते हैं  ।  कुछ झूठी शान के लिए तंबाकू का प्रयोग करते हैं ।  कुछ लोग किसी रोग मुक्ति के लिए तंबाकू सेवन की बाध्यता का रोना रोते हैं । और कुछ अपनी विवशता  बता देते हैं । मैं प्रायः कम आय वर्ग के लोगों की बीच तंबाकू सेवन से बचने के लिए अनुरोध करता हूं । मैं  इस वर्ग विशेष का सहारा   इसलिए  लेता हूं कि यह तंबाकू से होने वाली हानिकारक बीमारियों को ठीक करने में अधिक धन खर्च नहीं कर सकते । यह अच्छी बात है कि मेरे अनुरोध पर कुछ लोग मेरी बात मान लेते हैं । इनमें कुछ पूरी तरह छोड़ देते हैं तथा कुछ धीरे-धीरे छोड़ने का प्रयास करते हैं। पिछले दिनों कोरोना  काल  में हमारे एक निकट संबंधी की मृत्यु हुई । वे शरीर से बहुत बलिष्ठ थे बहुत व्यायाम आदि करते थे । परंतु कोरोना काल से पहले ही , उन्हें सांस फूलने की शिकायत हुई।  चिकित्सकों को दिखाया कुछ संबंधित जांचें  कराई ।  वे एक विचित्र रोग से पीड़ित पाए गए ।

पत्रकारिता दिवस पर महिला पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां परिचर्चा

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज जिस प्रकार अंधेरे को प्रकाश भर देता है उसी प्रकार हर समस्या का निवारण होता है-- महंत नारायण गिरी गाजियाबा द दूधेश्वर मंदिर में पत्रकारिता  दिवस पर  गाजियाबाद महिला पत्रकारों ने एक परिचर्चा की और पत्रकारिता दिवस मनाया।  पत्रकार अपनी कलम से समाज में घटित हर तरह की घटनाओं को संबंधित लोगों तक पहुंचाने और समाज को नई दिशा देने का कार्य करता है जिसमें अब महिलाएं भी अपना परचम लहरा रही हैं किंतु पत्रकारिता के क्षेत्र में महिलाओं के लिए बहुत सारी चुनौतियां सर उठा कर खड़ी रहती हैं । पत्रकार मीनाक्षी शर्मा ने बताया  आज गाजियाबाद की कुछ महिलाओं ने दूधेश्वर नाथ मंदिर परिसर में पत्रकारिता में महिलाओं के समक्ष चुनौतियों पर एक परिचर्चा की और उस समस्या से निकलने का निवारण तलाश किया । परिचर्चा में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और यह भी तय किया कि हम इस तरह की परीचर्चा व गोष्ठी आगे भी करते रहेंगे । अन्य महिलाओं को भी अपने साथ लेकर चलेंगे ताकि सभी कंधे से कंधा मिलाकर चल सके और समानता के साथ समाज में अपने कार्य क्षेत्र में मान सम्मान प्राप्त कर सके।  कार्यक्रम की शुरुआत में दूधेश्वर

नरेंद्रनगर स्थित मंडी समिति की विपणन व्यवस्था व ठोस संचालन को लेकर उच्च अधिकारियों की अध्यक्ष के साथ हुई बैठक

Image
वाचस्पति रयाल, समीक्षा न्यूज  नरेन्द्रनगर। कृषि के क्षेत्र में काश्तकारों को आत्मनिर्भर बनाने व नरेंद्रनगर के बगरधार स्थित कृषि मंडी को सुव्यवस्थित तौर-तरीकों से संचालित करने के मकसद से मंडी कार्यालय में मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत की अध्यक्षता मेंं एक आवश्यक बैठक आहूत कु गयी।        इस बैठक में उत्तराखंड कृषि मंडी समिति के उपनिदेशक  विजय थपलियाल,सचिव अजय डबराल तथा मंडी समिति के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राना मौजूद थे।    बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत ने इस बात पर खास जोर दिया कि कृषि क्षेत्र में हो रही भारी प्रतिस्पर्धा के बीच काश्तकार अच्छी उपज पैदा करने के साथ अपने उत्पादन का उचित व लाभकारी मूल्य प्राप्त कर सकें।इस बिन्दु पर खास चर्चा उपरांत ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है।    उपनिदेशक कृषि मंडी समिति उत्तराखंड विजय थपलियाल मंडी समिति के भौतिक निरीक्षण के बाद मंडी की उपयोगिता को भाँपते व समझते हुए कहा कि मंडी को फंक्शन में लाने के लिए क्षेत्र के व्यापारियों को लाइसेंस देने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, नवीन मंडी स्थल में निर्मित दुकानों में से 10

बैठक में ग्राम प्रहरियों को एसएचओ व एसआई ने दिए आवश्यक निर्देश

Image
वाचस्पति रयाल, समीक्षा न्यूज  किन्नरों द्वारा गांव क्षेत्र में होने वाले शुभ कार्यों पर धनराशि ऐंठने का आरोप नरेन्द्रनगर। यहां स्थित थाना परिसर में एसएचओ प्रदीप पंत तथा एसआई शांति प्रसाद डिमरी ने ग्राम प्रहरियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।   बैठक में उस वक्त खामोशी छा गयी,जब ग्राम डौंर व सोनी के ग्राम प्रहरियों ने गांव क्षेत्र में होने वाले शादी,ब्याह,चूड़ा कर्म आदि उत्सवों पर किन्नरों के द्वारा गांव में जाकर सम्बंधित परिवार जनों से हजारों रुपये की माँग करने व किन्नरों के मनमाफिक धनराशि न दिए जाने पर उनके द्वारा अभद्रता करने का मामला उठाया।   एसएचओ प्रदीप पंत तथा एसआई शांति प्रसाद डिमरी ने ग्राम प्रहरियों को निर्देश दिए कि गांव क्षेत्र में बगैर सत्यापन के किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश न करने दिया जाए, ग्राम प्रहरियों से कहा गया कि गांव क्षेत्र में फेरी वाले तरह-तरह का सामान बेचते हैं,उनसे क्षेत्र से संबंधित थाने का अनुमति पत्र मांगा जाए, बगैर अनुमति पत्र के वे गांवों में प्रवेश न करें। गांव में किसी भी तरह का विवाद का अंदेशा होने पर थाने को सूचित किया जाए।    गांव क

वरिष्ठ समाज सेवी रामदुलार यादव ने मनाई चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता  साहिबाबाद। ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में गाँव, गरीब, किसान मसीहा, भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री श्रद्धेय चोधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि का आयोजन लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने किया, कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण कर, उनके राजनैतिक, सामाजिक, अध्यात्मिक जीवन पर चर्चा करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया, इस अवसर पर कमजोर वर्गों में फल वितरित किया गया|       कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह छोटे से गाँव से निकल कर अपनी ईमानदारी, नैतिकता, लगन और निष्ठा से देश के सर्वोच्च प्रधानमन्त्री पद को सुशोभित किया, गाँव, गरीब, किसान, शोषित तथा हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए काम करते रहे| महात्मा गाँधी के सच्चे अनुयायी चौधरी चरण सिंह भारत को आजाद कराने में कई बार जेल गये और यातनाएं झेली, वे अभाव में भी कभी झुके नहीं, उन्होंने राजनीति में ईमानदारी नैतिकता से काम करने के लिए लोगों को तैयार किया, डा0 र

हिंदी पत्रकारिता दिवस (30 मई) पत्रकारों के आत्म मंथन का दिवस है – सुशील शर्मा, पत्रकार

Image
समीक्षा न्यूज   देश का पहला हिन्दी का अखबार “उदन्त मार्तण्ड”   196 वर्ष पूर्व गुलामी काल में 30 मई 1826 को कलकत्ता से पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने प्रकाशित किया था।इसकी अवधि साप्ताहिक थी। अखबार के सम्पादक व प्रकाशक वह खुद थे । इसलिए पंडित जुगल किशोर शुक्ल और उनके द्वारा प्रकाशित देश का पहला हिन्दी अखबार “उदन्त मार्तण्ड” देश का इतिहास बना। इस दिन को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में देशभर में मनाया जाता है।हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल का नाम हिन्दी पत्रकारिता जगत में हमेशा के लिए अमर हो गया। इस अखबार के पहले अंक की 500 प्रतियां प्रकाशित हुई। एक गैर हिन्दी भाषी राज्य में हिन्दी का अखबार अपनी जमीन मजबूत नहीं कर पाया।हिंदी भाषी पाठकों की कमी प्रमुख कारण रही। हिंदी भाषी राज्य दूर होने के कारण तब डाक व्यय बहुत खर्चीला पड़ता था। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने अंग्रेज सरकार से अनुरोध भी किया कि उन्हें अखबार डाक से भेजने के लिए रियायत दें लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। सरकारी विभागों ने भी उनके अखबार के प्रति कोई रूचि नहीं दिखाई ।इसलिए यह अखबार अपने एक वर्ष का भी कार्यकाल

बाल शोषण को रोकना ही मेरी प्राथमिकता: निधि द्विवेदी डीसीपीसीआर सदस्य

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज बच्चों के पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर आशादीप फाउन्डेशन में कार्याशाला आयोजित गाजियाबाद। एनएसीजी ईवीएसी इंडिया, वर्ल्ड विजन इंडिया एंड वर्ल्ड विजन जर्मन के सौजन्य से व आशादीप फाउंडेशन द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ बच्चों पर हो रहे यौन शोषण अत्याचार को रोकने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा इसी कार्यशाला में लगभग 40 मीडिया कर्मियों ने भाग लिया पोक्सो एक्ट के अंतर्गत 5 बिंदुओं बाल यौन शोषण, भ्रूण हत्या, बाल तस्करी, बाल मजदूरी, बाल विवाह पर गंभीर रूप से चर्चा हुई, को कैसे रोके उस पर सभी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए मीडिया कर्मियों ने रिपोर्टिंग करते समय आने वाली चुनौतियों को साझा किया। इस कार्यशाला में मीडिया कर्मियों ने बाल यौन शोषण, भ्रूण हत्या, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी आदि विषय पर आशादीप फाउंडेशन के निर्देशक एचके चेट्टी ने अपने विचार रखें वही कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में डीसीपीसीआर की सदस्य निधि द्विवेदी ने इस विषय पर खुलकर पास्को एक्ट पर विचार रखें और मीडिया कर्मियों से इस कानून के जरिए बच्चों को राहत पहुंचाने के लिए कार्य करें उन्होंने उनसे अपी

गाँव, गरीब, किसान मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री, राष्ट्र नायक, आदरणीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि 29 मई 2022 पर विशेष

Image
स्वामी दयानंद, महात्मा गांधी के दर्शन व विचार से प्रभावित आर्थिक, राजनीतिक चिंतक, किसानों, पिछड़ों, निर्धन व दलितों के मसीहा, देश की जनता के उत्थान के लिए संघर्षरत अद्भुत व्यक्तित्व, विलक्षण प्रतिभा के धनी स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को गाजियाबाद जनपद के नूरपुर गांव के साधारण किसान परिवार में हुआ थाI प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात आप 1925 में आगरा विश्वविद्यालय से इतिहास में मास्टर डिग्री, 1926 में वकालत पास की। आप शुरू से ग्रामीण  पृष्ठ  भूमि की समझ रखने वाले निर्भीकता से अपनी बात कहने वाले ईमानदार नेता के रूप में जाने जाते हैंI 1928 में गाजियाबाद में आपने वकालत शुरू की इसी बीच 1930 में गांधी जी के “सविनय अवज्ञा आंदोलन” में भाग ले, नमक कानून तोड़ते हुए गिरफ्तार हुए तथा 6 महीने जेल में रहे, 1942 में गांधीजी के आह्वान पर “अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन” में जेल चले गए तथा “करो या मरो” नारे के साथ लगातार प्रचार करते रहे, डीआईआर में बंद हुए, 1 साल जेल में रहे, 1943 में रिहा हुए, आपने जेल में ही 'शिष्टाचार' नामक पुस्तक लिखी तथा अंग्रेज लेखक स्टार्क के कथन क

सामाजिक संगठनों ने सुप्रसिद्ध घंटा कर्ण धाम परिसर व रास्ते की सफाई कर चलाया पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता अभियान

Image
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज   नरेन्द्रनगर।समुद्र तल से 8 हजार फिट की ऊँचाई वाले क्षेत्र पट्टी क्वीली   के घंडियाल डाँडा के शैल शिखर पर विराजमान भगवान घंटाकर्ण धाम परिसर सहित मंदिर पहुंच को पैदल 4कि०मी० की खड़ी चढा़ई वाले रास्ते   पर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने सफाई अभियान चलाया।     बताते चलें कि विधानसभा नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत आधा दर्जन से अधिक पट्टियों के केन्द्र स्थल घंडियाल डाँडा में विराजमान भगवान घंटाकर्ण धाम में मन्नतें माँगने श्रद्धालुओं का तांता साल भर लगा रहता है।       उल्लेखनीय है कि आगामी 31 मई से लेकर 10 जून तक भगवान घंटाकर्ण धाम में दसवें महायज्ञ व धार्मिक संस्कृति मेला के आयोजन की जोरदार तैयारियां अंतिम चरण में हैं।     घंटाकर्ण धाम में आयोजित होने वाले इस महायज्ञ व धार्मिक-सांस्कृतिक मेले में हजारों संख्या में श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद है।  मंदिर परिसर के साथ ही,मंदिर पहुंच का 4कि०मी०वाला खड़ी चढ़ाई का पैदल रास्ता साफ और स्वच्छ बना रहे।      इसी को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र के बजरंगी स्वाभिमान सेवा समिति पोखरी व प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा ने संयुक्त रूप से क्ष

छात्रवृत्ति परीक्षाओं में भिलंगना विकास खंड के बच्चों ने दिखाया हुनर

Image
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज   दो प्रतियोगिताओं में जिले के हिस्से आयी 113 संख्या में भिलंगना प्रखंड के 48 बच्चों ने पायी सफलता                                                   भुवनेश्वर प्रसाद जदली,खंड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्रनगर।नवोदय विद्यालय द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं में अपना परचम लहराने के बाद भिलंगना विकास खंड के छात्र-छात्राओं ने मानव विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षाओं में भी ना सिर्फ़ अपनी शानदार हुनर का प्रदर्शन कर सभी को चौंकाया है,बल्कि शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढा़ने का जिम्मा लिए खास लोगों का ध्यान भी अपनी ओर खींचने में बहुत हद तक सफलता पायी है।   बताते चलें कि आर्थिक रूप से कमजोर मध्यम आय वर्ग के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की आर्थिक सहायता के मकसद से  मानव विकास मंत्रालय द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है। ताकि प्रतिभावान छात्र-छात्राएं अपनी आगे की पढ़ाई निरंतर जारी रख सकें।    गौरतलब है कि यह छात्रवृत्ति शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकायों के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ही अनुमन्य है। उल्

खागरिया में कांग्रेस के डीआरओ बने ऋषभ राणा

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। कांग्रेस के वरिष्ट नेता ऋषभ राणा को कांग्रेस हाईकमान ने बिहार राज्य के खागरिया जिले में डीआरओ की जिम्मेदारी सौंपा है। ड्रिस्टिक्ट रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त होने पर  ऋषभ राणा ने कांग्रेस हाईकमान का आभार जताया है। ऋषभ राणा ने बताया कि उन्हें पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूँगा। विदित हो कि ऋषभ राणा  कांग्रेस में कई जिम्मेदारी बखूभी संभाल चुके है। एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, सेवादल और मैन कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने पार्टी के लिए काम किया है।

फूड लाइसेंस कैंप का आयोजित, 100 से अधिक लाईसेंस बनायें

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं भाटिया मोड़ व्यापार मंडल द्वारा फूड लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया जिसमें व्यापारियों के लाइसेंस बनाए गए तथा व्यापारियों को जागरूक किया गया इस मौके पर चीफ सीएफएसओ एनएन झा, एफएसओ धमे्रन्द्र सिंह, एफएसओ निधि वर्मा, एफएसओ विनिता सिंह, एफएसओ राकेश यादव, एफएसओ दिनेश कुमार सहित व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्री संदीप बंसल मित्तल अनिल गुप्ता अरुण गुप्ता महेंद्र कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे इस मौके पर 100 से ऊपर व्यापारियों के लाइसेंस बनवाए।

आगराखाल में नि: शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

Image
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज   प्रथम दिन 166 रोगियों की जांच, 22 को पूर्ण व आंशिक दातों के सेट कराये उपलब्ध नरेन्द्रनगर। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन,सीमा डेंटल  कॉलेज अस्पताल एवं  टीएचडीसी के सौजन्य से आगराखाल स्थित ओंकारानंद जूनियर हाई स्कूल में नि:शुल्क दंत चिकित्सा एवं कृत्रिम दंत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहले दिन 166 रोगियों की नि:शुल्क जांच की गयी।   दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी ने अपने सम्बोधन में ऐसे शिविर के आयोजन को बीमारियां झेल रहे लोगों के स्वास्थ्य लाभ में मील का पत्थर बताते हुए,आयोजक संस्थाओं का समूचे क्षेत्र की तरफ से आभार व्यक्त किया।   3 दिनों तक चलने वाले इस शिविर के पहले दिन 166 रोगियों की नि:शुल्क जांच की गई।इनमें 22लोगों को पूर्ण तथा आंशिक दांतो के सेट दिये गये। जबकि 70 रोगियों के खराब दांत निकाले गए,32 के दांतों की सफाई व 12 रोगियों की दंत पंक्तियों की फिलिंग की गयी।    सीमा डेंटल कॉलेज के निदेशक डा० ऐरन के अनुसार कुछ मरीजों को सीमा डेंटल कॉलेज रेफर किया जा रहा है,इनमें कुछ का नि: शुल्क व

श्राद्ध कर्म से तृप्त पितृ अपने वंशधर को सभी सुखों का देते हैं आशीर्वाद-रमेश

Image
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज   सप्ताह तक चली श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन नरेन्द्रनगर। पांडेय परिवार द्वारा साहब नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया।    बताते चलें कि श्री भरत मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य रहे स्व०डॉक्टर भास्कर भूषण पांडेय के वार्षिक एको दिष्ट श्राद्ध के अवसर पर  समस्त पितरों की विष्णु सायुज्य मुक्ति हेतु पांडे निवास में परिवार के आस्थावान श्रद्धालुओं श्रीमती निर्मला देवी पांडे धर्मपत्नी स्वर्गीय डॉक्टर भास्कर भूषण पांडे एवं मुख्य यजमान हेमंत भूषण पांडे परिवार के सौजन्य से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया।     व्यास गद्दी पर विराजमान मुख्य कथावाचक आचार्य रमेश उनियाल ने वार्षिक एकोदिष्ट कथा का सार समझाते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से जहाँ मन का शुद्धीकरण होता है,वहीं संशय दूर होते हैं और शांति व मुक्ति का पथ प्रशस्त होता है। प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।   प्रवचन करते हुए ज्ञानी आचार्य रमेश उनियाल ने कहा कि श्रीमद् भागवत क

वैभव खंड में पार्षद द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। वैभव खंड में पार्षद अभिनव जैन द्वारा वैभव खंड निवासियों एवं जीडीए के सहयोग द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सफाई पर विशेष ध्यान रखते हुए। वैभव खंड के निवासियों को सम्मिलित करते हुए एवं जीडीए के कर्मचारियों के सहयोग से, स्वच्छता को एक उत्सव बनाते हुए सफाई अभियान चलाया गया। ऐसे अभियानों से जनता का योगदान बढ़ता है और कर्मचारियों का भी उत्साह बढ़ता है। रोजमर्रा की सफाई में जो कोने छूट जाते हैं उन जगहों में भी सफाई की गई। ऐसे अभियान पहले भी चलाए गए हैं और आगे भी चलाएं जाएंगे। मोदी जी का स्वच्छ भारत अभियान और एक स्वच्छ भारत का सपने को पूरा करने के लिए वैभव खंड की जनता अपना श्रमदान दे रही है। इस अवसर पर शलिका बब्बर, श्रीमति वाष्णे्रय, अनिता माथुर, आशू मित्तल, वर्षल सिंगला, साक्षी, भावना व राजेश, सीबी सिंह, शशी, अमित, चन्द्र शेखर, सौरभ सहित अनेक लोग मोजूद रहे।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने हनुमान जी की छठी पर किया भंडारे का आयोजन

Image
  प्रशांत अग्रवाल—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने हनुमान जी की छटी के उपलक्ष में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल जी के प्रतिष्ठान पर भव्य भंडारे का आयोजन किया। जिसमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी गण शामिल  हुए।   जिला अध्यक्ष संदीप बंसल जी के नेतृत्व में कढ़ी चावल प्रसाद गरीबों को वितरित किया गया इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप, बंसल युवा महानगर अध्यक्ष हेमंत सिंघल, वरिष्ठ चेयरमैन अनिल गर्ग ,जिला उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, जिला चेयरमैन कुमुद गर्ग, अमन सिसोदिया, विकास सिसोदिया, सोनू सैनी विनोद अग्रवाल सकुल अग्रवाल ,प्रेमप्रकाश चीनी, उदित मोहन गर्ग, विपिन गोयल ,संदीप गुप्ता दीपक गर्ग, राहुल गर्ग ,विकास शर्मा, आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

दीपक मिश्रा मिथिलांचल समाज के महानगर अध्यक्ष मनोनीत, पार्षद सरदार सिंह भाटी ने पटका पहनाकर किया स्वागत

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   साहिबाबाद। भाजपा पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया दीपक मिश्रा जी एवम इनका परिवार भाजपा के पुराने कार्यकर्ता समर्थक है हमें बड़ी ख़ुशी हो रही है की उन्हें मिथिलांचल समाज का साहिबाबाद विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है मे उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं साहिबाबाद विधानसभा से मिथिलांचल समाज का अध्यक्ष बनने पर दीपक मिश्रा जी ने बताया कि समाज के प्रति मेरे कार्य को देखते हुए आज मुझे मिथिलांचल समाज का अध्यक्ष बनाया गया है मैं मिथिलांचल समाज के लोगों का धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं एवं विश्वास दिलाता हूं कि मुझे आज जो जिम्मेदारी मिली है मै इसका पूरी ईमानदारी के साथ कर्तव्य निभालूंगा एवं मिथिलांचल समाज के लोगों की आवाज बनकर ऊपर तक उठाऊंगा l इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता कालीचरण पहलवान, रवि भाटी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, कैलाश यादव उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा,दीपक ठाकुर महानगर मंत्री,अशोक भाटी,सुदीप शर्मा,सोमनाथ चौहान,हमीद अंसारी मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा ,उदय भान तिवारी सुरेश तिवारी,कौशल झा,राजेंद्र सोलंकी,मुन्ना तिवारी आदि गणमान्य लोगो ने दीपक मिश्रा

शिव शक्ति सन्यास आश्रम मंदिर से धूमधाम से निकाली कलश यात्रा

Image
धनिंसह—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। शहीद नगर शिव शक्ति सन्यास आश्रम मंदिर से शांति पूर्वक व धूमधाम से मिलकर कलश यात्रा निकाली गई और कलश यात्रा के साथ मौजूद आदरणीय सीओ साहब थाना से इंस्पेक्टर साहब  पुलिस बल के साथ मौजूद रहे और यात्रा निकलवा ते  हुए महंत  गुरुजी राम पुरी  महाराज जी, नारायण पुरी जी सतीश कुमार सैन जी अनुज पंडित जी योगेश पूर्व पार्षद जी राजु भट्ट जी मंगलू जाटव जी मदन सैन जी सुंदर उपाध्याय जी राजपाल शर्मा जी अली हसन अंसारी जी गुड्डू सेफी जी तिवारी जी बिट्टू सैन जीऔर भी अन्य काफी लोग मौजूद रहे।

गुलमोहर एन्क्लेव में लगा वैक्सीनेशन कैम्प

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। गुलमोहर एन्क्लेव में मंगलवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में 12 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को वैक्सीन व 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी बुजुर्गों को बूस्टर डोज़ लगाई गई। सोसायटी के आरडब्ल्यूए कार्यालय में सुबह 10 बजे से लगाये गए कैम्प में डॉ आकांक्षा व डॉ भारत ने 82 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर आरडब्लयूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सहयोग से समय समय पर सोसायटी में स्वस्थ्य कैम्प लगाए जाते रहते हैं। आज भी सोसायटी के सभी लोगों को वैक्सीन कैम्प की जानकारी देकर वैक्सीनेशन लगवाने के लिए कहा गया था। सभी लोगों ने अपने 12 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों को वैक्सीन लगवाई है। साथ ही बुजुर्गों ने भी बूस्टर डोज़ लगवाई है।

24 अप्रैल को गुलमोहर एन्क्लेव में लगेगा "गूँज" कलेक्शन कैम्प

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   -गुलमोहर एन्क्लेव राकेश मार्ग आरडब्ल्यूए के सहयोग से एकत्रित की जाएगी जरूरतमंदों के लिए सामग्री गाजियाबाद। किसी को खुशियाँ देने के उद्देश्य से बनाई गई "गूंज" संस्था जरूरतमंदों को उनके आवश्यकता की वस्तुएं पहुंचाने की कोशिश कर रही है। संपन्न और जरूरतमन्दों के बीच एक सेतु का काम कर रही यह संस्था सामर्थ्यवान लोगों से ऐसी वस्तुएं एकत्रित करती है जो उनके किसी काम की नहीं और अन्य किसी के लिए उपयोगी है। आगामी 24 अप्रैल दिन रविवार को गुलमोहर एन्क्लेव के कम्युनिटी में हॉल सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक गूंज कलेक्शन व आरडब्ल्यूए के संयुक्त प्रयास से एक ऐसा ही कलेक्शन कैम्प लगाया जाएगा।     बात दें कि विगत काफी वर्षों से असहाय लोगों के लिए काम कर रही गूँज संस्था में गुलमोहर निवासी सुनीता भाटिया वॉलिंटियर का कार्य कर रही हैं। यह संस्था जरुरतमन्दों लिए खुशियों को रिसाईकल करने का काम कर रही हैं। गूँज की वॉलिंटियर सुनीता भाटिया जगह जगह कैम्प लगाकर लोगों से उनके पुराने पहनने लायक कपड़े, पुरानी पुस्तकें, शॉल, कालीन, पर्दे, साड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, स्वेटर, जूते, लोहे क

पार्षद अभिनव जैन ने कि जीडीए वीसी एवं सचिव से मुलाकात, पार्कों की स्थिति सुधारने के लिए किया विचार विमर्श

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद।  गाजियाबाद नगर निगम वार्ड 99 वैभव खण्ड प्रथम के पार्षद अभिनव जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जीडीए वीसी एवं सचिव से मुलाकात कर पार्कों की स्थिति सुधारने के लिए, बड़े हुए पेड़ों के ट्रीमिंग कराने के लिए और वाकिंग ट्रेक को ठीक करवाने के लिए कहा . पेड़ों की टाइमिंग की मशीन ऋतु महेश्वरी के कार्यकाल में मेरे निवेदन पर खरीदी गई थी। ए बी सी डी डी ए एवं सचिव साहब को बताया कि यह मशीन हमेशा खराब पड़ी रहती है कभी हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट इसकी बैटरी खराब, कभी ड्राइवर की तनखा नहीं , कभी किसी और  कारण पेड़ों की ट्रीमिंग का काम नहीं कराया जा रहा जिससे सड़क को की लाइटें पेड़ों में छुपने के कारण लूटमार की वारदात भी बढ़ती है। जीटीए सचिव को आग्रह किया कि कुछ सड़कों का काम पेंडिंग है जिसमें टेंडर काम आने के कारण वह काम नहीं हो पाया। सचिव साहब ने एग्जाम जीडीए को आदेश दिया कि वह काम तुरंत कराने की कार्रवाई की जाए। जीडीए वीसी ने आश्वासन दिया कि यह काम जल्द होगा।

दिल्ली की घटना पर राहुल प्रधान बोले-मैं इसको पत्थर जिहाद का नाम दूँगा

Image
 ग़ाज़ियाबाद: हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले ग़ाज़ियाबाद से भाजपा (किसान मोर्चा) पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य:राहुल प्रधान ने हनुमान जन्मोत्सव के दौरान दिल्ली में हुई पत्थरबाज़ी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.श्री प्रधान ने कहा कि मैं इसको पत्थर जिहाद का नाम दूँगा.उन्होंने कहा कि रामनवमी के दिन योजनाबुद्ध तरीक़े से पत्थर चलाए गए हैं इस घटना में विपक्षी दलों का भी हाथ हो सकता है श्री प्रधान ने आगे कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता पर नींबू निचोड़ने का काम राजनीतिक दल कर रहे है.श्री प्रधान कहते हैं कि पत्थर फेंके जा रहे है इसलिए बुलडोजर चलाया जा रहा है.अभी तक कश्मीर के लोगों ने पत्थर फेंकते हुए देखा गया,रामनवमी के दिन पूरे देश में पत्थर फेंके जा रहे हैं. श्री प्रधान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जुम्मे की नमाज़ के दिन मस्जिद से निकलती है,तो उनके हाथ में पत्थर होते हैं क्या मस्जिदों में पत्थर फेंकना सिखाया जाता है.उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हनुमान जी के मंदिर से निकल कर किसी ने पत्थर नहीं फेंका, दुर्गा मंदिर से निकलकर किसी ने पत्थर नहीं फेंका था,गुरूद्वारे से निकलकर

जनसेवा केंद्र खोलने पर दिया आशीर्वाद

Image
अंकित राजपूत—समीक्षा न्यूज   मुरादनगर। सोमवार कस्बा स्थित राजवीर वाली गली में भाजपा नेत्री शालिनी शर्मा के द्वारा जन सेवा केंद्र खोलने पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने शालिनी शर्मा को दिया आशीर्वाद और सरकार की योजनाओ के बारे मे बताया साथ ही साथ घर घर पहुँचाने का लिया वादा, इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल, राकेश गोयल, विजय गौड़, पंकज गर्ग, मनोज शर्मा, अनिल शर्मा जी, रोहित शर्मा, गुलशन राजपूत, विनोद पाल, विनोद धनकर, मधु, मुनेश, मालती, आरती, प्रीति, पुनम आदि लोग शामिल रहे। अंकित राजपूत—समीक्षा न्यूज   मुरादनगर। सोमवार कस्बा स्थित राजवीर वाली गली में भाजपा नेत्री शालिनी शर्मा के द्वारा जन सेवा केंद्र खोलने पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने शालिनी शर्मा को दिया आशीर्वाद और सरकार की योजनाओ के बारे मे बताया साथ ही साथ घर घर पहुँचाने का लिया वादा, इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल, राकेश गोयल, विजय गौड़, पंकज गर्ग, मनोज शर्मा, अनिल शर्मा जी, रोहित शर्मा, गुलशन

पार्षद मनोज गोयल ने किया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का शुभारम्भ

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   साहिबाबाद। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र महाराजपुर एक जो पिछले 3 सालों से सेक्टर 1 हाउस नंबर 345 में चल रहा था वह अब सेक्टर 2 बी 34 साधना वैशाली में सीफ्ट  हो गया है जिसका शुभारंभ आज पार्षद मनोज गोयल द्वारा किया गया यह सेंटर पार्षद द्वारा  गोद भी लिया गया कोरोना काल में वैक्सीनेशन अभियान में यह प्रथम भी आया है इसके अलावा यहां की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा हर रोज बड़ी संख्या में मरीजों को देखती है काफी संख्या में यहां गर्भवती महिलाओं का इलाज होता है सरकार द्वारा कई तरह के  टेस्ट भी  सेंटर पर मुफ्त में कराए जाते हैं आज इस अवसर पर समाजसेवी  श्यामवीर  भदौरिया शिव शंकर उपाध्याय सुखबीर सिंह सोलंकी  थर्ड एफ के अध्यक्ष धीरेंद्र भदोरिया पवित्रा मोहित वरुण सिंह पुंडीर कनक राय प्रेमलता अंशुल रश्मि महावीर रोशन कुसुम सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे

आपके द्वारा अभिनन्दन होने पर बहुत अभिभूत व आभारी हूं: नरेन्द्र कश्यप

Image
प्रशांत अग्रवाल—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। सेक्टर 23 संजय नगर स्थित रामलीला मैदान में परमार्थ समिति गाजियाबाद द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में जन जन के प्रिय गाजियाबाद के गौरव सर्व हितेषी माननीय श्री नरेंद्र कश्यप जी पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री का भव्य अभिनंदन किया गया, जिसमें राजनगर सेक्टर-23 की 22 सामाजिक संस्थाओं ने माननीय मंत्री जी का स्वागत किया। स्वागत करने वाली संस्थाएं संजयनगर आवासीय  कल्याण परिषद, डॉ कलाम वेलफेयर सोसाइटी, जनशक्ति संस्था गाजियाबाद, अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण महासभा, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति, पी ब्लॉक संजय नगर आरडब्लूए, राष्ट्रीय पंजाबी युवा संगठन, जाट महासभा संजय नगर, वीर गुर्जर महासभा संजय नगर, श्री परशुराम ब्राह्मण एकता मंच, व्यापार मंडल संजयनगर, देवभूमि युवा समिति, अनब्लॉक सोसायटी संजय नगर, श्री आदर्श धार्मिक रामलीला समिति, पूर्वांचल आदर्श जन कल्याण समिति, भागीरथ सेवा संस्थान, श्री परशुराम ब्राह्मण महासभा, साप्ताहिक पेठ बाजार, अनब्लॉक आरडब्लूए संजय नगर व गौ सेवा राष्ट्रीय रोटी बैंक

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कि श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना

Image
विनय अग्रवाल—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। महानगर में सुप्रसिद्ध प्राचीन सिद्ध पीठ श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर में आज हनुमान जयंती के अवसर पर बाबा दूधेश्वर नाथ का दुधेश्वर वेद विद्यापीठ के आचार्य एवं विध्वान पंडितों के मन्त्रोंउच्चारण के साथ मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज एवं मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गर्ग ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप जी को भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक कराया एवं मंदिर समस्त सिद्ध समाधियां का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज प्रवक्ता श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा एवं दुग्धेश्वर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गर्ग ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनने पर पहली बार दुधेश्वर मंदिर पहुंचे पर उनका रूद्राक्ष माला एवं पटका एवं शोल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में माफियों पर बुल्डोजर चल रहा है। भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि आज हनुमान जयंत

बच्चों को शिक्षित करना ही बाबा साहेब के मार्ग पर चलना है: सुरेन्द्र सिंह चंदेल

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। राष्ट्रीय बाल्मीकि सेना द्वारा शहीद प्यारेलाल पूरी कॉलोनी सी ब्लॉक लोनी रोड लाजपत नगर महर्षि वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का 131 वह जन्म उत्सव जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह चंदेल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना ने की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेंद्र सिंह चंदेल जी ने बताया की अगर आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का जन्म भारत देश बना हुआ होता तो शायद शोषित पीड़ित वंचित बेजुबान को जुबान नहीं मिलती इसलिए हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को नमन करते हैं कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए और अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए और अपने अधिकारों को पाने के लिए संगठित होकर संघर्ष करना चाहिए मुख्य अतिथि सेना के मुख्य सलाहकार डॉ अशोक कुमार बौद्ध ने बाबा साहब को पुष्पमाला अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उन्हें बताया कि हमें बड़ी खुशी होती है जब हम संगठन के माध्यम से अपने मजदूर गरीब तबके के लोगों में जाकर उनकी सेवा करते हैं उनकी मदद करते हैं हमने यह संकल्प ले रख