Tuesday, 12 July 2022

जनपद में नाम रोशन करने वाली छात्रा को किया सम्मानित



मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज 

धौलाना। कक्षा दस उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा बेहतर अंको के साथ पास कर जनपद में दूसरा स्थान हासिल करने वाली गाँव ककराना की छात्रा वर्षा सिसौदिया को विद्यालय परिवार द्वारा एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उसे ग्यारह हज़ार रुपये की नगद धनराशि, एक साइकिल, मैडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए एस आर आई पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रवि राणा ने बताया कि गाँव निवासी हरेंद्र सिंह की पुत्री वर्षा ने कक्षा दस की परीक्षा बेहतरीन अंकों से पास की है। जनपद में उसका दूसरा स्थान रहा है। एसडी कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक, भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उपेंद्र राणा ने कहा कि वर्षा ने गाँव विद्यालय और माता पिता का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक चंद्रपाल सिंह, प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह, अध्यक्षता कर रहे ब्रह्मपाल सिंह तोमर, कृष्णपाल गहलौत, सौरभ राणा, कवि मोहित शौर्य, ओमपाल सिंह विकट, जसवंत राणा, महेन्द्र सिंह आदि ने विचार रखे। मोहित शौर्य, ओमपाल सिंह विकट, सौरभ राणा, कृष्णपाल गहलौत ने काव्य पाठ किया।

Friday, 8 July 2022

खाद्य आपूर्ति नागरिक मंत्री रेखा आर्य खाद्य पूर्ति विभाग के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची टिहरी



 वाचस्पति रयाल-समीक्षा न्यूज 

कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को दी विभागीय जानकारियां,गिनाई केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

नरेंद्रनगर। प्रदेश की खाद्य आपूर्ति नागरिक एवं युवा कल्याण तथा महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य खाद्य पूर्ति विभाग के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नई टिहरी पहुंची।

 नई टिहरी स्थित विकास भवन सभागार में आयोजित ‘‘सुविधाजनक राशन कार्ड एवं उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम‘‘ में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

    मंत्री द्वारा दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा उज्ज्वला गैस कनेक्शन के 09 पात्र लाभार्थियों को गैस कनेक्शसन तथा 25 राशन कार्डधारकों को सुविधाजनक राशन कार्ड वितरित किये गये।

मंत्री रेखा आर्य ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुविधाजनक कार्ड बनने से सुरक्षा की दृष्टि से तथा डुप्लीकेसी से बचाने में यह कार्ड सहायक सिद्ध होगा। यह यूनिक कार्ड इलैक्ट्रोनिक/डिजिटल रूप में होने तथा इसमें यूनिक नम्बर कोड होने के कारण इसका उपयोग पूरे भारत में कहीं भी किया जा सकेगा। कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग 24 लाख राशन कार्ड धारक है, जिनमें से लगभग 12 लाख को डिजिटल कर लिया गया है तथा शेष को डिजिटल करने का कार्य गतिमान है। इसके लिए 31 जुलाई, 2022 तक लक्ष्य दिया गया है, लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है। कहा कि अपात्र राशनकार्ड धारकों से राशन कार्ड वापस करवाने हेतु  अभियान चलाया गया था तथा प्रदेश में लगभग 91 हजार राशन कार्ड सरेंडर हुए हैं। उन्होंने सरकार को सहयोग करने और पात्र व्यक्तियों को ही खाद्य सामाग्री एवं अन्य लाभ दिये जाने हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक मंत्री ने निर्देशित किया कि राशनकार्ड आंवटित करते हुए यह ध्यान रखा जाये कि जिस-जिस गांव से अपात्र कार्ड सरेंडर हुए हैं, उन्हीं गांव में प्राथमिकता के साथ पात्र व्यक्ति को राशन कार्ड देना सुनिश्चित करें, यदि उस गांव में पात्र व्यक्ति नहीं है, तो तत्पश्चात् न्याय पंचायत,ब्लॉक स्तर पर कार्ड आंवटित करना सुनिश्चित करें,जनपद में सरेंडर अपात्र कार्डों के सापेक्ष जनपद के पात्र लोगों को ही राशन कार्ड उपलब्ध कराये जायें। कहा कि अपात्र राशन कार्ड सरेंडर की अंतिम तिथि 30 जून, 2022 थी, अब अगर टोल फ्री नम्बर पर कोई अपात्र व्यक्ति के संबंध में सूचना प्राप्त होती है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। बायोमेट्रिक व्यवस्था एवं नेटवर्किंग से राशन वितरण में आ रही दिक्कतों के संबंध में मंत्री जी ने खाद्य विभाग को निर्देशित किया कि ऐसी परिस्थितियों में ऑफलाइन रजिस्टर मेंटेन कर राशन देना सुनिश्चित करें,कोई भी राशन से वंचित नहीं रहना चाहिए।

मंत्री ने महिलाओं को धुंआमुक्त करने के लिए तथा आज की व्यवस्था से जोड़ने के लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। सरकार ने महिलाओं को राशन कार्ड में उनको प्रमुख जिम्मेदारी देकर उनको सशक्त बनाने का संदेश दिया है।कहा कि कई पुरूष अविवाहित रहते हैं और इन योजनाओं का संरक्षण चाहते हैं, उनके लिए भी कोशिस करेंगे। सरकार ने महिलाओं/गरीबों को साल में 03 सिलेण्डर रिफिल करने का भी निर्णय लिया है, जिसका शासनादेश जारी हो चुका है और बहुत जल्द इसका शुभारम्भ भी कर दिया जायेगा।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी एवं ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट द्वारा भी सम्बोधित कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार कर दूरस्थ क्षेत्र तक निवासरत पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही गई। इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल नमामि बंसल द्वारा मंत्री का पुप्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह् देकर स्वागत किया गया।

जिला पूर्ति अधिकारी अरूण वर्मा ने विभागीय सूचनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि  जनपद में 27 आन्तरिक अन्न भण्डार, 1056 सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता, 29 पेट्रोल पम्प, 24 गैस एजेेंसियां हैं। बताया कि जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 60 हजार 139 कार्ड, अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तर्गत 22 हजार 407 कार्ड तथा राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत 60 हजार 888 कार्ड हैं। वहीं जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत जुलाई, 2019 से जून, 2022 तक कुल 27 हजार 04 उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जा चुका है, जबकि राज्य उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 132 उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है। बताया कि जनपद में ‘‘अपात्र को ना-पात्र को हाँ‘‘ अभियान के अन्तर्गत 08 हजार 434 राशन कार्ड समर्पित किये गये हैं।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष भाजपा विजय कठैत, महामंत्री भाजपा गोविन्द रावत, डीपीओ बबीता शाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रेस प्रतिनिधि, अधिकारी एवं लाभान्वित लाभार्थी मौजूद रहे।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा करेगा प्रदेश में प्रशिक्षण शिविर का वृहद आयोजन - नरेंद्र कश्यप

धन सिंह समीक्षा न्यूज़

राजधानी लखनऊ में भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा पिछड़े वर्ग मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हंसराज अहीर एवं प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप  ने की । जिसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारी व क्षेत्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे ।





बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने बताया कि पिछले दिनों हुए पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जल्द बना तथा मोर्चा आगामी 2024 लोकसभा चुनाव हेतु कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर भाजपा को देश की 80 लोकसभा सीटों पर विजय दिलाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र कश्यप  ने बताया कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार में मोदी जी ने अपने मंत्रिमंडल में पिछड़े समाज से कुल 27 नेताओं को मंत्री बनाया तथा प्रदेश की योगी जी की सरकार ने भी पिछड़े समाज सेे 24 मंत्री बनाकर पिछड़ों का मान-सम्मान बढ़ाया है, इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का जितना धन्यवाद एवं आभार व्यक्त दिया जाए कम ही होगा। इस प्रकार से भाजपा सरकार के नेतृत्व में माननीय मोदी जी ने आजादी के बाद पहली बार पिछड़ा आयोग बनाकर पिछड़ों का सम्मानवर्धन किया है एवं देश की बड़ी तथा प्रमुख परीक्षाओं जैसे - नीट, मेडिकल एवं केंद्रीय विद्यालय में भी पिछड़ों का 27 फीसदी रिजर्वेशन सुनिश्चित किया है, जिससे उत्तर प्रदेश में निवासी पिछड़े समाज की सभी 79 जातियों ने भाजपा सरकार तथा मोदी जी योगी जी के कुशल नेतृत्व की खूब तारीफ की । माननीय अध्यक्ष जी ने यह भी बताया कि जल्द ही पिछडे समाज से नवनियुक्त सभी 24 मंत्रियों का सम्मान भाजपा पिछड़ा मोर्चा माध्यम से करेगा तथा भाजपा संगठन एवं योगी जी का धन्यवाद ज्ञापित करेगा।

मुख्य अतिथि माननीय हंसराज अहीर जी ने बताया कि देश की राजनीति में दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश ही वह राजनीतिक भूमि है जहां से सरकारें सुनिश्चित की जाती है अतः आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने पिछडे मोर्चे हेतु एक नारे के माध्यम से कार्य करने के लिए प्रेरित किया कि ‘24 की तैयारी, 80 सीट हमारी‘ ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने निर्देशित किया कि इस नारे को ही कार्यकर्ता मंत्र बना के कार्य करें जिससे आगे भी देश में माननीय मोदी जी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह सके । 

इस अवसर पर रामचंद्र प्रधान एमएलसी संजय भाई पटेल विनोद यादव चिरंजीव चौरसिया भास्कर निषाद जयप्रकाश कुशवाहा बाबा बालक दास विमलेश वर्मा योगेंद्र मावी प्रमेंद्र जांगड़ा भरत राजपूत नानक चंद भुर्जी विजेंद्र कश्यप यशपाल गोला प्रजापति ज्योति सोनी नीरज गुप्ता विजय गुप्ता प्रवीण कुशवाहा सौरभ जायसवाल प्रदेश मीडिया प्रभारी आदि प्रमुख कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।


सौरभ जायसवाल

प्रदेश मीडिया प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा 

उत्तर प्रदेश

9818434177

" शिव भक्तों को देंगे उत्तम व्यवस्था " रंजीता धामा



समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व अधिशासी अधिकारी कृष्णकांत भडाना ने किया कावंड मार्ग का निरीक्षण व खामियों को लेकर अपने अधीनस्थों को दिये दिशा निर्देश ।

टीला मोड से लेकर सेवा धाम चौकी होते हुये बंद फाटक होते हुये बार्डर थाने तक निरीक्षण किया तथा कावंड मार्ग के बीच आने वाली खामियों को लेकर अधिशासी अभियंता व बाबूओं को शिव भक्तों के आने-जाने व रूकने के लिये उत्तम व्यवस्था करने को लेकर  जरूरी दिशा निर्देश दिये तथा कावंड मार्ग को लेकर जो भी दिक्कतें है उनको दूर किया जाये तथा नगरपालिका कार्यालय दूारा हर वर्ष लगाये जाने कावंड शिविर व अन्य समितियों व संस्थाओं दूारा लगाये जाने वाले शिविरों मे भी पानी-बिजली व साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान रखा जाये तथा शिवभक्तों को किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पडे ।

रंजीता धामा ने कहा कि समय-समय पर मै स्वंय कांवड़ शिविरों मे सेवार्थ उपस्थित रहूंगी तथा किसी भी प्रकार की परेशानी लोनी की सीमा मे किसी भी भोले के भक्त को नही होगी इसके लिये हम सभी अपने अधीनस्थों के साथ मिलकर पूर्ण प्रयास करेंगे ।

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष के दूारा बार्डर थाने के पीछे नगरपालिका कर्मचारियो को लगाकर साफ-सफाई का कार्य शुरू करा दिया गया है तथा चूना आदि शिविरों के बाहर दिन-प्रतिदिन लगाया जायेगा ।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी कृष्णकांत भडाना, अधिशासी अधिकारी पंकज गुप्ता, भण्डारी बाबू, तप्सी बाबू, राजेश सोम, शिवम, सुभाष पंडितजी, बबलू, सोनू, पंकज मलिक उपस्थित रहे ।


भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान को तीव्रगति देने के लिए वर्चुअल मीटिंग आयोजित



समीक्षा न्यूज संवाददाता 

साहिबाबाद। भारतीय जनता पार्टी के बूथ सशक्तिकरण अभियान को तीव्रगति देने के लिए वर्चुअल मीटिंग आयोजित हुई बैठक मे मुख्य वक्ता गाजियाबाद के माननीय सांसद व केंद्रीय सड़क परिवहन, राज्यमंत्री डॉ. जनरल वी.के सिंह जी का सभी कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ

बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा जी ने की।

बैठक में प्रमुख रूप से श्री देवेंद्र जी, रवि भाटी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो, कामेश्वर त्यागी जी निखिल जी अंकित जी आदि महानगर के सभी मंडल अध्यक्ष एवं बूथ सशक्तिकरण अभियान में लगाए गए कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

पूर्वांचल समाज समिति द्वारा आम महोत्सव कार्यक्रम आयोजित



समीक्षा न्यूज संवाददाता 

साहिबाबाद। जनकपूरी साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे पूर्वांचल समाज की समिति द्वारा राजा जनक की नगरी जनकपुर नेपाल से आए आम महोत्सव के कार्यक्रम मे नेपाल के पूर्व सांसद श्री केदारनन्दन चौधरी जी, पार्षद सरदार सिंह भाटी जी, नरेन्द्र राठी जी,रवि भाटी जी,कालीचरण पहलवान जी,राकेश तिवारी जी, रामदूराल यादव जी, अशोक श्रीवास्तव जी,एवं कार्यक्रम आयोजक़ पूर्वांचल समाज से श्री अशोक शाह जी,सोमनाथ चौहान सचिन,कैलाश यादव,मोनू इत्यादि आम महोत्सव मे पूर्वाचल समाज के लोग सम्मलित हुए एवं आम का लुफ्त लिया।

वर्तमान भारत की नींव थे डॉक्टर मुखर्जी: पंडित ललित शर्मा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

भाजपा उपाध्यक्ष पं पंडित ललित शर्मा ने कार्यकर्ताओं संग डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर अर्पित किया श्रद्धासुमन, कहा वर्तमान भारत की नींव थे डॉक्टर मुखर्जी जी, कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक है उनके विचार

लोनी। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जयंती पर 11 वृक्षों का भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा पंडित ललित शर्मा ने किया रोपण, कहा वृक्ष है तो कल है

बुधवार को लोनी के बलराम नगर मण्डल में भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा पंडित ललित शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किया।  इस दौरान संगम विहार मंडल में भाजपा नेता ने मंडल अध्यक्ष राहुल कौशिक के साथ 11 वृक्षारोपण भी किया।



डॉ. मुखर्जी जी के जयंती पर भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने राष्ट्र को अखण्ड रखने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान दिया था। लोगों में राष्ट्रवाद की अलख जगाने के साथ-साथ राजनीति की अलख जगाने वाले मुखर्जी जी ने सबसे पहले धारा 370 के खिलाफ आवाज उठाई थी। आज धारा 370 गुजरे समय की बात हो गई है। वर्तमान विकसित भारत की नींव और कल्पना श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी।  राष्ट्रहितैषी डॉ. मुखर्जी ने जो सपना राष्ट्र की एकता और अखंडता का देखा था वह आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यकाल में पूर्ण होते हुए नजर आ रहा है। आज हमने डॉ मुखर्जी जी के जयंती पर 11 वृक्षारोपण भी किया है क्योंकि वृक्ष है तो कल है। इस दौरान पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा उपाध्यक्ष पं पंडित ललित शर्मा ने दी।


प्राथमिक विद्यालय में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उप्लब्ध कराई मूलभूत सुविधाएं



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

प्राथमिक विद्यालय अशोक नगर में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उप्लब्ध कराई मूलभूत सुविधाएं, सभी कमरों के लिए भेजा पंखा, भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने स्कूल प्रशसन को सौंपा पंखा, कहा लोनी में भाजपा शासनकाल में शिक्षा व्यवस्था में हुआ है अदभुत सुधार

लोनी। गुरुवार को लोनी के अशोक विहार स्थित प्राथमिक विद्यालय में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मूलभूत सुविधाओं की समस्या की सूचना मिलने पर प्राथमिक विद्यालय के सभी कमरों के लिए पंखे भिजवाएं। भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने विधायक द्वारा दिये गए पंखों को स्कूल प्रशासन को सौंपा। इस दौरान स्कूल में खराब हो चुके पंखों की जगह नए पंखों के लगने से बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं स्कूल प्रशासन ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर का धन्यवाद किया। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा पं ललित शर्मा ने कहा कि आज लोनी के शिक्षा क्षेत्र में स्थानीय लोकप्रिय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी और भाजपा के नीति रीति के कारण शिक्षा व्यवस्था में अदभुत सुधार हुआ है। 2 मॉडल इंटर कॉलेज, 1 आईटीआई में शिक्षा सत्र शीघ्र चालू होने वाला है। इस दौरान भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने स्कूल प्रशासन के साथ स्कूल का निरीक्षण किया और आवश्यक जरूरतों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। बूथ अध्यक्ष नरेश वर्मा , अरविंद तितोरिया , विशाल बघेल  सुमित तुषार मधु, माया , केशा , सोनी ,  सीमा दुबे ,अनिल पंडित जी , राजेश , दीपक , विशाल , देवीलाल अजब सिंह  आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा उपाध्यक्ष पं पंडित ललित शर्मा ने दी।



बूथ मजबूती से ही करेंगे 2024 में प्रचंड जीत दर्ज: पं ललित शर्मा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत भाजपा जिला उपाध्यक्ष पं ललित शर्मा ने किया अपना बूथ मजबूत, कहा बूथ मजबूती से ही करेंगे 2024 में प्रचंड जीत दर्ज

लोनी। भाजपा द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत किसान मोर्चा गाजियाबाद के उपाध्यक्ष पं ललित शर्मा ने लोनी में विधानसभा के परशुराम नगर मण्डल में कमजोर बूथों को मजबूत करने का कार्य किया। इस दौरान भाजपा नेता ने बूथ पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कम मतदान पर चर्चा की और बूथ नंबर 313, 314, 315, 316 और 317 लोगों की स्थानीय समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण क़िया। इस दौरान भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बूथ सशक्त होना आवश्यक है। आज अपना बूथ सबसे मजबूत ध्येय वाक्य के तहत बूथ को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया गया है और बूथ को मजबूत करने के लिए आवश्यक उपायों को जिलाध्यक्ष मा. दिनेश सिंघल जी और क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जी के सम्मुख रखा जाएगा। इस दौरान प्रमुख रुप से परशुराम नगर मंडल अध्यक्ष, भाजपा के नेता गण एवं बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे। उक्त जानकारी भाजपा उपाध्यक्ष पं पंडित ललित शर्मा ने दी।



पार्षद विनोद कसाना ने डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पशु चिकित्सालय में किया वृक्षारोपण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। जनसंघ के संस्थापक डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के उपलक्ष्य में पार्षद विनोद कसाना ने अपने वार्ड 20 भोपुरा के राजकीय पशु चिकित्सालय में वृक्षारोपण  किया। जिसमें आँवला पिंपल ईमली अर्जुन बेलपथर जामुन आदि के पौधे लगाए। पार्षद विनोद कसाना ने बताया की वृक्ष लगाने से पर्यावरण अच्छा रहता है गम्भीर बीमारियों से छुटकारा मिलता है डॉक्टर सौरव विकास डॉक्टर संजीव सोहनवीर बिट्टू अनिल अत्री मनीष नीरज आदि सम्मानित के साथ वृक्षारोपण किया 

इस मौके पर पार्षद विनोद कसाना ने कहा कि आप सभी से निवेदन है कि स्वस्थ जीवन एवं पर्यावरण संतुलन को बनाएं रखने के लिए वृक्ष अवश्य लगाएं और उनका संरक्षण करें।




भाजपा नेत्री आशा पवार के निवास पर मनाया गुरू जी बड़े मंदिर वाले का जन्मदिन



समीक्षा न्यूज संवाददाता 

आशा पवार जी के निवास शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 मे गुरूजी के जन्मदिन के दिन गुरूजी के दर्शन- पूजन आरती व प्रसाद ग्रहण करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। आशा पवार जी और उनके परिवार के द्वारा गुरूजी का बहुत ही भव्य जन्मदिन केक काट कर मनाया गया। गुरुजी से राष्ट्र मंगल की कामना की। दर्शन मे प्रतीक माथुर केशव सक्सेना सीमा सिंह रूपा मुखेर्जी और काफी संख्या मे महिलाओं बच्चों की उपस्तिथि रही।  आशा पवार जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। उक्त जानकारी प्रतीक माथुर  सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद ने दी।



भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं महामंत्री के नेतृत्व में मनाई डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व मे जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर खीर भवानी मंदिर पुलिस चौकी के पास शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 में मुख्य अतिथि शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक और अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शंटी जी विधानसभा परिषद सदस्य सुरेश कश्यप के द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी ने विधानसभा परिषद सदस्य सुरेश कश्यप जी महानगर महामंत्री पप्पू परिवहन के द्वारा मंदिर के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। 



महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी के द्वारा कोरोना काल मे सबकी हर संभव सेवा करने पर पदमश्री पुरूस्कार से सम्मानित जितेंद्र सिंह शंटी जी का पटका और माला पहनाकर सम्मान किया। आरडब्ल्यू अध्यक्षों मातृ शक्तियों कश्मीरी समाज सिख समाज शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जितेंद्र सिंह शंटी सुरेश कश्यप का सम्मान किया गया। 



इस अवसर पर सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष डीएन कॉल प्रतीक माथुर सुमन सती भूषण लाल  योगराज शर्मा प्रेम त्यागी केशव सक्सेना सोनू शर्मा  विनोद माथुर भूपेंद्र गोस्वामी प्रिंस बढ़ाना राहुल शर्मा दीपक शर्मा  राजू अग्रवाल एसके गुप्ता जी मुनेश कसाना अनीता राणा किट्टी कौर मोनिका टिक्कू निशा चौहान प्रियंका सोलंकी स्नेह लता श्रीवास्तव एके फोकेदार लालु भैया  संदीप गुप्ता जीत सिंह पहल रमेश बहल चिंतन दुबे संजय सिंह राहुल शर्मा देवेंद्र चौधरी जितेंद्र सिंह शत्रुघ्न लाल ऋषभ शर्मा गोपाल मित्तल तेज कृष्ण  ब्रडू साहब रमेश भट्ट आरके कॉल रामपाल सिंह प्रिंस बढ़ाना मनोज मिश्रा अमीर चंद रमोला वृद्धि राणा सुखविंदर सिंह वृद्धि राजेंद्र कोकारिया केएल ध्यानी ऋषि पाल गोयल सुबोध बढ़ाना रोहित सैनी अनिल सिंह शुभम सक्सेना शिवम चोधरी आरके गुप्ता जी मनोज शर्मा चिंतन दवे जीतेन्द्र कुमार जुगल किशोर हरमीत बक्शी सुनित खुराना आदि निवासी कार्यकर्त्ता सम्मिलित रहे। उक्त जानकारी प्रतीक माथुर  सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद ने दी।

अनिल कल्याणी भाजपा महानगर अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा का कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। महानगर कार्यालय पर अनुसूचित मोर्चा भाजपा के महानगर अध्यक्ष अनिल कल्याणी  का जन्मदिन कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया जिसमें भाजपा के नेतागण पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रतीक माथुर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद ने भी उन्हें बधाई दी।



Wednesday, 6 July 2022

" वृक्ष लगाओ धरा बचाओ " : नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा



धनसिंह— समीक्षा न्यूज 

लोनी। लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के द्वारा दो दिवसीय वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जो आज 05/07/2022 से 07/07/2022 तक चलेगा तथा  जिसमे दस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।

इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने जगह -जगह पर पौधारोपण किया तथा जिसमें जामुन ,आम, अमरूद, आवंला, शहतूत, नीम ,पीपल,शीशम, गूलर, आदि के पौधे लगाएं ।

इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आज के समय में ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है तथा लकड़ी के सामानों की मांग बढ रही है जिसके इस्तेमाल होने वाली चीजों का लोगों में आकषर्ण बढ़ता जा रहा है उस वजह से पेड़ों का कटान अधिक हो रहा है तथा जंगलों को काटा जा रहा है एवं शहर में कंक्रीट की इमारते खड़ी होती जा रही हैं जिससे पेड़ों की संख्या लगातार घटती जा रही है तथा पर्यावरण को नुकसान हो रहा है हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करना चाहिए तथा अधिक से अधिक पेड़ पौधे अपने आसपास लगाने चाहिए हमारे आसपास जो भी पार्क खाली वहां पर हम सबको पेड़ लगाने चाहिए जिससे की हरियाली रहे तथा पर्यावरण शुद्ध रहे एवं लोगों को ताजी हवा मिलती रहे ।



लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि पौधारोपण का कार्य सहभागिता से ही संभव है एक अकेला व्यक्ति सीमित संख्या मे ही पौधे लगा सकता है लेकिन समाज के हर नागरिक को पर्यावरण के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुये पौधारोपण करना चाहिए जिससे कि आने वाले समय मे इन पौधों का रख-रखाव करके उनको फलदार व उपयोगी वृक्ष बनाया जा सके । पर्यावरण से हम लोगों को सब कुछ मिलता है जैसे लकडी, फल, फूल, आक्सीजन और भी लाभकारी चीजें अत: हम सभी को पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए। 

इस अवसर पर लोनी नगर पालिका में नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी कृष्णकांत भढ़ाना ,अधिशासी अभियंता पंकज गुप्ता ,भंडारी बाबू शिवम, सचिन, अशोक चौधरी, दीपक, राहुल,  रौनक, सहित लोनी नगर पालिका कार्यालय के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे ।




दुलारी सामाजिक सेवा समिति ने किया प्राचीन शिव मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। मंगलवार को दुलारी समाजिक सेवा समिति द्वारा प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर -5,  में सुंदरकांड का  पाठ किया गया। 

जिसमें जुलाई समिति के सभी सदस्य दुलारी समिति के सभी सदस्य सदस्यों व स्थानीय लोगों ने सुंदरकांड पढ़ा ।  दुलारी  समिति की महासचिव  मीनाक्षी शर्मा ने बताया भजन द्वारा श्री हनुमान  जी का श्री राम जी के साथ  आव्हान किया और देश में चल रहे हैं इस तरह के माहौल के लिए भगवान से प्रार्थना की कि वे जल्दी ही सब ठीक करें।  कोरोना जैसी महामारी में बाहर निकालने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया। जिसमें मंदिर के महंत पंडित मनीष मिश्रा जी है बताया सुंदरकांड पाठ करने से सब तरह की की बाधाओं से मुक्ति प्राप्त होती है । समिति के  अध्यक्ष  राधिका शर्मा ने दीप प्रज्वलित  कर,   आरती के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया और राम जी की कृपा  सब पर बनी रहे ऐसी शुभकामनाएं प्रदान की।









Tuesday, 5 July 2022

रेस में एनएनजी ने प्राप्त किया तीसरा स्थान, नगरायुक्त महेन्द्र सिंह तंवर सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लखनऊ/गाजियाबाद। सिंगल यूज प्लास्टिक रिड्यूस अवेयरनेस सर्कुलर इंगेजमेंट (रेस) RACE कार्यक्रम में गाजियाबाद नगर निगम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लखनऊ में नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने नगरआयुक्त गाजियाबाद महेंद्र सिंह तंवर को अवार्ड देकर सम्मानित किया।

Monday, 4 July 2022

सुनील शर्मा विधायक ने किया ओपन जिम का उद्घाटन



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। विधानसभा क्षेत्र के नीति खंड 3 इंदिरापुरम में ओपन जिम का उद्घाटन सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने फीता काटकर किया। 

सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने अपनी विधायक निधि से ओपन जिम का निर्माण कराया जिसका आज विधिवत उद्घाटन किया। 



जनता को संबोधित करते हुए विधायक सुनील शर्मा ने कहा की आपके आशीर्वाद प्यार से हिंदुस्तान में सबसे बड़ी जीत का गौरव साहिबाबाद विधानसभा को मिला, यह आपका ही साथ था की पूरे हिंदुस्तान में सबसे बड़ी जीत मिली मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा, विधानसभा क्षेत्र में 53 वार्डों में प्रत्येक वार्ड में एक ओपन जिम का निर्माण कराया जाएगा। 



इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला, पार्षद प्रतिनिधि मनीष चौधरी, नवनीत मित्तल राजकुमार भाटी, नरेश भाटी, उमाशंकर, संजीव शर्मा, मंजुला गुप्ता, विवेक माथुर, संजीव कुमार सिंह, कृष्णा आदि मौजूद रहे।

सभी को हर समय मिले उपयोगी पुस्तकें: रामदुलार यादव

समीक्षा न्यूज संवाददाता 

लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के नवनिर्मित कार्यालय का हुआ उद्घाटन

सभी को हर समय मिले उपयोगी पुस्तकें: रामदुलार यादव



साहिबाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा सन्त कबीर नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय ए- 6, 7 श्याम पार्क मेन मार्किट साहिबाबाद के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 विशन लाल गौड़ पूर्व प्राचार्य, शिक्षाविद रहे, अध्यक्षता लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष समाजवादी विचारक राम दुलार यादव ने, संचालन मुकेश शर्मा समाज सेवी ने किया, इस अवसर पर लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन अपार जन-समूह की उपस्थिति में किया गया, पूर्वांचल भोजपुरी महासंघ के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, वरिष्ट पत्रकार एस0पी0 सिंह चौहान, पार्षद पं0 विनोद शर्मा, एस0पी0 छिब्बर, डी0पी0 मौर्य, रामप्यारे यादव, हरिशंकर वर्मा, अवधेश मिश्र एडवोकेट, मनोहरलाल कश्यप नेताजी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया तथा कहा कि देश, समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना, ज्ञान की अलख जगाना, प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को आवश्यक उच्च शिक्षा की पुस्तकें उपलब्ध करना बहुत ही सराहनीय है। पत्र-पत्रिकाएँ, विज्ञान, साहित्य, दर्शन, राजनीतिक विचारकों की उच्चकोटि की पुस्तकें लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा संचालित पुस्तकालयों में उपलब्ध हैं, सैकड़ों जरूरतमंद बच्चे इन पुस्तकालयों में ज्ञानार्जन कर रहे हैं। संस्था ने वैश्विक महामारी कोरोना काल में दवाई, ऑक्सीजन से लेकर खाद्यान्न और हर प्रकार की मदद प्रभावित हजारों लोगों में की है। चाहे वह पैदल कष्ट उठाकर भीषण गर्मी में अपने परिवार के साथ अपने पैतृक स्थान पर जा रहे हों और चाहे वह स्थानीय निवासी हों, संस्था लगातार काम कर रही है।



मुख्य अतिथि डा0 विशन लाल गौड़ ने फीता काटकर विधिवत कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उपस्थित जन-समूह को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षा वह हथियार है जिससे हम कर्तव्य, अधिकार को जान नैतिक आचरण कर देश, समाज व व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर सकते है, शिक्षा अन्धकार को मिटा प्रकाश फैलाती है, हम सही दिशा में कार्य करते हैं, शिक्षित व्यक्ति ही देश में सद्भाव, भाईचारा और प्रेम भावना को पुष्पित-पल्वित कर सकता है। हमारे शिष्य राम दुलार यादव की अध्यक्षता में शिक्षा का प्रचार-प्रसार हो रहा हमारा निरन्तर आशीर्वाद है, यह ज्योति अनवरत जलती रहे। 



संस्था के अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों का लगातार स्मरण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को जन-जन में प्रचारित करती है कि देश को गुलामी से मुक्ति दिलाने में उन्होंने कितना कष्ट झेला, फांसी के फन्दे को हँसते-हँसते चूम लिया, उन सन्त-महात्माओं के अवतरण दिवस को भी आयोजित करती है जिन्होंने समता, समानता, न्याय और बंधुता के लिए तथा जाति विहीन, पाखण्ड रहित, परम्परावाद, रूढ़िवाद, कर्मकांड, अन्धविश्वास के समूल नाश की लड़ाई लड़ी, संस्था का उद्देश्य नफ़रत, असहिष्णुता, भय, भ्रम का देश से खात्मा हो व्यक्ति आपस में प्रेम और सहयोग की भावना से कार्य करें, ईर्ष्या, द्वेष की भावना का समूल नाश हो यह शिक्षा से ही सम्भव है, मेरा मानना है कि जितने भी पुस्तकालय हमने जिन क्षेत्रों में संचालित किया है उनमे केवल छात्र-छात्राएँ ही नहीं सभी भाई-बहनों के लिए भी उपयोगी पुस्तकें हर समय मिलती हैं, नेल्सन मन्डेला ने कहा है कि “दुनिया को बदलने का सबसे शक्तिशाली हथियार शिक्षा है” डा0 अम्बेदकर ने कहा है कि “शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा, वही दहाड़ेगा”। कार्यक्रम के अन्त में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।



कार्यक्रम में राम शरण शर्मा प्रधान, शिवशंकर आनन्द, लक्ष्मन प्रसाद, सचिन डागर पार्षद, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, श्रीपाल चौधरी, राजपाल यादव, देवकर्ण चौहान, ओम प्रकाश अरोड़ा, सतीश, राजू लौहरिया, रेनूपुरी, उर्मिला पटेल, बिन्दू राय, मास्टर मोहम अली, बी0 एन0 तिवारी, सुजय तिवारी, सुनील चौहान एडवोकेट, हाजी मोहम्मद सलाम, मुनीव राम यादव, भीम सिंह चौहान, एस0एन0 जायसवाल, अवधेश यादव, गुड्डू यादव, अंशु ठाकुर, बाल करन यादव, विशाल चहल, डा0 नीतू जैन, धर्मेश शर्मा, राम पाल त्यागी, अशोक मित्तल, श्रीपाल कश्यप, संजीव राय एडवोकेट, अमर बहादुर, लक्ष्मी नारायण सहगल, सुभाष यादव, अखिलेश कुमार शुक्ला, सौरभ यादव, डा0 सरोज यादव, हरी किशन यादव, हरीश ठाकुर, विजय भारद्वाज, विजय वीर, संजय पटेल, राहुल यादव, शिवानन्द चौबे, उदय प्रताप, अमरनाथ, आशीष यादव, सन्त लाल, फूलचंद पटेल, सुशील वर्मा, संजय शर्मा, जगन्नाथ यादव आदि शामिल रहे।



Saturday, 2 July 2022

तुलसी पौधा वितरण समारोह में उमड़ा जनसैलाब



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा सिद्धि प्रधान अग्रवाल के द्वारा वार्ड 89 सेक्टर 5 वैशाली में तुलसी वितरण समारोह का आयोजन रखा गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के द्वारा की गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कैप्टन विकास गुप्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम के अतिथियों ने सर्वप्रथम तुलसी जी की पूजा कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया सर्वप्रथम भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व सिद्धि प्रधान अग्रवाल के द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर व पटका पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने तुलसी जी के पौधे का वास्तविक उपयोगिता को बहुत ही रोचक तरीके से दर्शाया और कहां प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में अपने पूजा वाले स्थान पर तुलसी जी का पौधा जरुर रखना चाइए क्योंकि तुलसी हमारे हिंदुत्व धर्म की सबसे महत्वपूर्ण पहचान है तत्पश्चात वसुंधरा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी आदेश त्यागी धर्मेंद्र सिंह के द्वारा सभी अतिथियों को पगडी पहनाकर स्वागत किया गया 



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप तुलसी की महत्वता बताते हुए लोगों से अपने घर के आंगन में तुलसी जी का पौधा लगाने का आग्रह किया कहा कि तुलसी एक ऐसा पौधा है जो हमें औषधि के साथ-साथ घर के वातावरण को शुद्ध स्वच्छ रखने का कार्य करती हैं तुलसी पौधा से घर में निरोगी काया प्राप्त होती है तुलसी के पत्ते को औषधि के रूप में उपयोग कर बीमारियों से मुक्ति व राहत प्राप्त होती है उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप जी ने कार्यक्रम  संयोजिका  सिद्धी प्रधान अग्रवाल की तारीफ कर इस तरह के धार्मिक वातावरण का संचार करने वाले कार्यक्रमों को और आगे भी करने का आग्रह किया उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कैप्टन विकास गुप्ता ने तुलसी का महत्व बताते हुए कहा कि आज इस तरह के तुलसी वितरण समारोह जैसे कार्यक्रम से ही हमारी नई पीढ़ी सनातन धर्म के अनुसार पूजनीय माने जाने वाली तुलसी के महत्व को पहचान पा रही है नहीं तो आज की पीढ़ी तुलसी जैसे महत्वपूर्ण व लाभदायक और देवो में पूजे जाने वाले तुलसी जैसे पौधे का महत्व समझने में कहीं ना कहीं चूक कर जाते है। 






कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी खोड़ा मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता सौरव जायसवाल कमल अग्रवाल और कई भाजपा पदाधिकारी विशेष रूप से मंचासीन दिखाई दिए कार्यक्रम का संचालन रिचा भदोरिया महिला मोर्चा उपाध्यक्ष द्वारा किया गया इस गरियम पूर्ण कार्यक्रम में संजीव गुप्ता अक्षय गुप्ता राखी गर्ग नेहा जैन कादंबरी कौशिक पूजा शर्मा सुभाष सिंह मयंक त्यागी मदन बिष्ट आदेश त्यागी रेनू अग्रवाल नीतू अग्रवाल अनीता शर्मा पीयूष शर्मा योगेंद्र खंडूरी पायल महेश सविता भारद्वाज एमसी मोदी रविंद्र रावत मनोज सिंह राहुल चतुर्वेदी बबलू कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।



श्री नरेंद्र कश्यप ने शासन की नीतियों-निर्णयों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। श्री नरेंद्र कश्यप मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उ0प्र0 सरकार ने आज कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में विकास कार्यक्रम एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर पात्र व्यक्तियों को दिया जाए। सभी अधिकारीगणों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को समय से पूरा करते हुए अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए जिसके लिए सभी अधिकारियों द्वारा सकारात्मक सोच के साथ अपनी कार्यप्रणाली को विकसित करते हुए अपने दैनिक कार्यों का संपादन सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारी गणों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की नीतियों-निर्णयों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें और शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि, आमजनमानस शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होकर सरलता के साथ सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। माननीय राज्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता एवं पारदर्शिता पर विशेष बल देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी जरूर दी जाए, क्योंकि जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेह होता है। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान मा0 राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता की जांच कराई जाए तथा योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले। सत्यापन कर सूची से अपात्रों के नाम काटे जाएं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक सभी पात्रों को आवास से आच्छादित करना, भारत सरकार का सपना है। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति, योजना के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। 



विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान माननीय राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति/वितरण व्यवस्था बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाए। खराब ट्रांसफार्मरों को शहरी क्षेत्र में 24 घंटे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे के भीतर बदल दिया जाए। बिजली से जुड़ी सभी समस्याओं का समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। सड़कों के निर्माण की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कार्य दायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि नई सड़कों पर कार्य जल्द प्रारंभ हो और अधूरी सड़कों को पूरा किया जाए। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम भी जल्द कराया जाए। साथ ही काम की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। राशन वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए माननीय राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राशन कार्ड धारकों को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित मानक के अनुसार राशन उपलब्ध कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की धांधली नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान माननीय राज्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाई जाए। सभी पात्र व्यक्तियों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराए जाएं। जरूरतमंदों को दिक्कत न हो इसलिए कैंप लगाकर कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। कोई भी मरीज दवा के अभाव में वापस न जाए। स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों की उपस्थिति अवश्य बनी रहे। कोई भी स्वास्थ्य केन्द्र ऐसा न हो जहां डॉक्टरों की कमी हो। स्वास्थ्य केन्द्रों पर इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं और अस्पतालों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह भी सुनिश्चित हो कि जिला पूरी तरह कुपोषण मुक्त रहे। मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि सभी एसडीएम, सीओ, जिला स्तरीय अधिकारी, चिकित्सक, तहसीलदार अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें ताकि जन समस्याओं के निराकरण में सुगमता हो सके। साथ ही यह भी कहा कि अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों के टेलीफोन जरूर रिसीव करें और उनकी समस्याओं का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। माननीय राज्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के मद्देनजर किए जाने वाले सभी कार्यों को तत्काल पूरा कर लिया जाए। महानगर को जलभराव से निजात दिलाने के लिए सभी नाले/नालियों की सफाई, बरसात से पहले पूर्ण कर ली जाए। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के संबंध में कहा कि यह योजना सरकार की प्राथमिकताओं में से है। अतः संबंधित अधिकारीगण इस योजना का पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के विशेष प्रयास सुनिश्चित करें। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि विरासत के मामलों को शिविर लगाकर प्रमुखता के आधार पर निपटाया जाए। चकरोड़, तालाब के पट्टों आदि के मामले विधिक प्रक्रिया के तहत निस्तारित किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी संपत्तियों पर यदि कहीं भी अतिक्रमण मिले तो उसे तत्काल प्रभाव से हटवाते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने गौ आश्रय स्थलों के संचालन के संबंध में निर्देशित किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता एवं मंशा के अनुरूप गौ वंशों को संरक्षित किया जाए एवं सभी गौ आश्रय स्थलों पर भूसे, चारा व पानी की उपलब्धता एवं व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाए। समीक्षा में माननीय राज्यमंत्री ने पाया कि खरीफ वर्ष 2022 में कुल 1748 कुं. लक्ष्य के सापेक्ष 1999 कुं. बीज की उपलब्धता रही है जिसका शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करा दिया गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, स्वामित्व योजना/घरौनी, पीएम स्वनिधि योजना, वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में भी गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को संबंधित कार्यक्रमों को सफल बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दूसरे चरण में माननीय राज्य मंत्री ने जनपद की कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप संपूर्ण जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुरूप कायम रहे इस संबंध में माइक्रो प्लान तैयार करते हुए निरंतर स्तर पर संबंधित अधिकारियों के माध्यम से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा छोटी-छोटी घटनाओं के संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि जनपद में कानून व्यवस्था मानकों के अनुरूप कायम रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने माननीय राज्यमंत्री को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा आज बैठक में दिए गए दिशानिर्देशों का अक्षरशः से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। 



इस अवसर पर बैठक में माननीय राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, माननीय महापौर आशा शर्मा, माननीय विधायक मोदीनगर मंजू शिवाच, जिलाअध्यक्ष दिनेश सिंघल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, एमएलसी सुरेश कश्यप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 भवतोष शंखधर, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी0एन0 दिक्षित, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीर सिंह, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/पंचायत सहित अन्य संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Friday, 1 July 2022

पार्षद सरदार सिंह भाटी, कैलाश यादव, कालीचरण आदि ने लिया क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा




समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। वार्ड नंबर 37 में पार्षद सरदार सिंह भाटी, कैलाश यादव, कालीचरण, सोमनाथ, ने शालीमार गार्डन, छाबड़ा कलोनी, विक्रम एन्क्लेव, वीवेकानन्द ईन्कलेब, गौरीशंकर एन्क्लेव, सुर्या पार्क, पप्पू कालोनी गली नंबर 2 में जाकर सुबह पूरे क्षेत्र में दौरा किया और सफाई कर्मचारी व सुपर वाइजर राजेश कुमार, सुनील कुमार पंवार, को और सिवर के लिए कपिल को बोल कर तुरंत व्यवस्था कराई।

जिससे वार्ड के लोग बहुत खुश हुए और पार्षद सरदार सिंह भाटी जी को धन्यवाद किया।

इस मौके पर कैलाश यादव ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश और गाजियाबाद को उत्तम गाजियाबाद बनाने में लगी बहन श्री मति आशा शर्मा महापौर, नगर आयुक्त, सांसद जनरल वीके सिंह, विधायक सुनील कुमार शर्मा, और पार्षद सरदार सिंह भाटी को बहुत बहुत हार्दिक आभार और धन्यवाद किया और यैसी योगी आदित्यनाथ सरकार को उज्ज्वल भविष्य की कामना की।