साहिबाबाद। क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने बताया की आज़ादी के बाद से ही भोपुरा गाँव में विशाल दंगल कराया जाता है जिसे सभी भोपुरा गाँव के सम्मानित निवासी मिलकर कराते है ये दंगल 75वाँ दंगल है यूपी दिल्ली हरियाणा के पहलवानो ने इस दंगल में हिस्सा लिया । उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंदर कश्यप जी ओर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल जी ओर गाँव के सभी सम्मानित लोगों ने वर्ल्ड गेम के गोल्ड मेडल विजेता पहलवान बबिता नागर यजुवेंद्र बैसला कोमनवेल्थ गेम की कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरान को सम्मानित किया । फ़ाइनल कुश्ती 21000 की दोनो सुमित पहलवान खरकड़ी यूपी व मोनु दहिया हरियाणा ,शिंटू पहलवान ड़गरपुर काले पहलवान बम्हेटा की कुश्ती बराबर रही ।जयचंद मुखिया नत्थे प्रधान भीमसिंह सूबेदार महावीर सिंह महीपाल सिंह करणसिंह रामकला जगत सिंह कसाना श्रीकेश प्रधान चंदर सिंह पप्पू कसाना रघुवर चंदेला सुरेंद्र पहलवान डब्बी पहलवान संजय पहलवान अशोक कसाना अमित मुखिया विरेंद्र अरुण खारी विक्रम कसाना अनिल दरोग़ा ईश्वर कसाना टीटू विनोद कसाना देविराम अमित कसाना राजकुमार चंदेला चंद्रप्रकाश चौहान अंकित गिरी नीरज अधाना जय कसाना सुनील प्रवेश जतन रोहित सुनील आदि उपस्तिथि रही
"समीक्षा न्यूज" is the place where you will find all types of samikshanews & samiksha news & sameekshanews for beginners. If you are interested in samiksha newspaper then this Blog is for you.
Tuesday, 16 August 2022
आज़ादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर भोपुरा गाँव में हुआ विशाल दंगल
साहिबाबाद। क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने बताया की आज़ादी के बाद से ही भोपुरा गाँव में विशाल दंगल कराया जाता है जिसे सभी भोपुरा गाँव के सम्मानित निवासी मिलकर कराते है ये दंगल 75वाँ दंगल है यूपी दिल्ली हरियाणा के पहलवानो ने इस दंगल में हिस्सा लिया । उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंदर कश्यप जी ओर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल जी ओर गाँव के सभी सम्मानित लोगों ने वर्ल्ड गेम के गोल्ड मेडल विजेता पहलवान बबिता नागर यजुवेंद्र बैसला कोमनवेल्थ गेम की कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरान को सम्मानित किया । फ़ाइनल कुश्ती 21000 की दोनो सुमित पहलवान खरकड़ी यूपी व मोनु दहिया हरियाणा ,शिंटू पहलवान ड़गरपुर काले पहलवान बम्हेटा की कुश्ती बराबर रही ।जयचंद मुखिया नत्थे प्रधान भीमसिंह सूबेदार महावीर सिंह महीपाल सिंह करणसिंह रामकला जगत सिंह कसाना श्रीकेश प्रधान चंदर सिंह पप्पू कसाना रघुवर चंदेला सुरेंद्र पहलवान डब्बी पहलवान संजय पहलवान अशोक कसाना अमित मुखिया विरेंद्र अरुण खारी विक्रम कसाना अनिल दरोग़ा ईश्वर कसाना टीटू विनोद कसाना देविराम अमित कसाना राजकुमार चंदेला चंद्रप्रकाश चौहान अंकित गिरी नीरज अधाना जय कसाना सुनील प्रवेश जतन रोहित सुनील आदि उपस्तिथि रही
आरडब्लूए द्वारा भव्य स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का किया आयोजन
अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि मनाई, कर्मचारियों को किये जूते का वितरण
महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा जी ने बताया युग-पुरुष" भारत रत्न से विभूषित पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रदांजलि अर्पित करें ।उनसे प्रेरणा प्राप्त करते हुए हम सदैव अटल इरादों और मजबूत संकल्पशक्ति से स्वयं को नए भारत के निर्माण के लिए समर्पित करते हैं । भारत मां के सच्चे सपूत, राष्ट्र पुरुष, राष्ट्र मार्गदर्शक, सच्चे देशभक्त, ना जाने कितनी ही उपाधियों से पुकारे जाने वाले 'भारत रत्न' पंडित अटल बिहारी वाजपेयीजी सही मायने में 'भारत रत्न' थे। इन सबसे भी बढ़कर पंडित अटल बिहारी वाजपेयीजी एक अच्छे इंसान थे, जिन्होंने जमीन से जुड़े रहकर राजनीति की और 'जनता के प्रधानमंत्री' के रूप में लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। एक ऐसे इंसान जो बच्चे, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सभी के बीच में लोकप्रिय थे ।
सुनील कुमार शर्मा विधायक के कार्यालय पर मनाई पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि
धनसिंह-समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद के जनसंपर्क कार्यालय राजेंद्र नगर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
अटल जी पर अपने विचार रखते हुए सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक और हमारे प्रेरणा स्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
अटल जी दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर पक्ष और विपक्ष सभी की श्रद्धा और सम्मान के पात्र थे, उनका छह दशकों तक का लम्बा सार्वजनिक जीवन निष्कलंक रहाl
अटल जी जैसा विराट व्यक्तित्व कोई दूसरा नहीं हो सकता। अटल जी का मानना था कि राजनीति मूल्यों और आदर्शों की होनी चाहिए और सिद्धांतविहीन राजनीति का स्थान सार्वजनिक जीवन में नहीं होना चाहिए। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कभी भी मूल्यों और आदर्शों से समझौता नहीं किया।
हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं। उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।"
अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अटलजी ने कई दूरदर्शी निर्णय लेकर एक मजबूत भारत की नींव रखी और साथ ही देश में सुशासन की कल्पना को चरितार्थ करके दिखाया।
इस मौके पर सुधीर त्यागी मंडल अध्यक्ष, पंकज राय मंडल अध्यक्ष, राकेश गुप्ता मंडल अध्यक्ष, मदन राय मंडल अध्यक्ष, राजन आर्य मंडल अध्यक्ष, वीरेंद्र त्यागी, नरेश भाटी, गौरव सोलंकी, हरवीर प्रधान, चतर सिंह, अजय त्यागी, मंजुला गुप्ता, सलेक चंद त्यागी, विनोद शर्मा, मनोज गोयल, आलोक शर्मा, पवन रेड्डी, योगेश चौधरी, सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, चंद्रभूषण, विपिन डागर, एसपी सिंह, योगेश चौधरी, पंचम चौधरी, संजय चौहान, प्रमोद, बबली त्यागी, रामवीर यादव, अरविंद, सुधीर उर्फ शिवप्रताप, नरेश देवरानी, दिलीप शर्मा, रवि पवार आदि पार्टी पदाधिकारियों, पार्षदों, मंडल अध्यक्षों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
Monday, 15 August 2022
76 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कार्यक्रम आयोजित
लोनी क्षेत्र मे धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस
समीक्षा न्यूज संवाददाता
लेानी। लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के द्वारा लोनी शहर की विभिन्न कॉलोनियों में जाकर ध्वजारोहण किया तथा समस्त लोनी वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ।
सर्वप्रथम लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने अपने खन्ना नगर स्थित नगर पालिका कार्यालय पर ध्वजारोहण किया व प्रसाद वितरण किया तथा समस्त राष्ट्रभक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम लोग जिस आजादी के पर्व को मना रहे हैं यह आजादी हमारे देश को दिलाने में असंख्य नाम वह लाखों गुमनाम योद्धाओं का बलिदान शामिल रहा है उन्हीं महापुरुषों के संघर्ष के फल -स्वरुप हम लोगों को यह आजादी मिली थी लेकिन देखने में आता है की आजकल हम लोग जाति धर्म मजहब को लेकर बहुत अधिक हो राजनीतिक चुके हैं लेकिन मैं आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप सभी को यह बात कहना चाहती हूं की हमारा देश भारत जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई पारसी बौद्ध सभी धर्मों के लोग रहते हैं तथा आपस में हम लोगों को अपनी जाति धर्म को बढ़ावा ना देकर तथा दूसरे धर्म व जाति को निशाना न बनाकर परस्पर प्रेम भाव से रहने की आवश्यकता है जिससे
कि हमारा देश मजबूत हो और एवं हमारे देश का गौरव जो खो गया है उससे हमारा देश अखंड भारत बने तथा हमारे वीर योद्धाओं का सम्मान उनकी जयंती हम सभी को मिल-जुलकर बनानी चाहिए क्योंकि योद्धा महापुरुष कभी भी किसी जाति धर्म मजहब के नहीं होते यह हम सब के लिए सम्मानीय हैं तथा हम सभी का फर्ज बनता है हम सभी अपने महापुरुषों का सम्मान करें तथा उनकी गौरव गाथा जो उन्होंने अपने देश के लिए बलिदान दिए हैं वो अपने बच्चों को सुनाये ।
आज के समय में जो हमारे देश की सेना हैं जो बॉर्डर पर दुश्मन देशों से हम सब की सुरक्षा करते हैं उनको लेकर भी हमारे मन में गर्व का भाव होना चाहिए ।
रंजीता धामा ने कहा कि जो हमारे लाखों योद्धा जिन्होंने आजादी दिलाने में अपना सब कुछ निछावर कर दिया लेकिन हम लोग केवल कुछ लोगों के नामों तक सीमित रह गए हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए और हमें हमेशा उन्हें याद करना चाहिए जिनके बलिदान के कारण हम लोग आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं ।
इस अवसर पर लोनी एसडीएम संतोष कुमार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भढ़ाना ,अधिशासी अभियंता पंकज गुप्ता ,तहसीलदार साहब ,प्रणव बाबूू, वह समस्त सभासद गण नगरपालिका ,अमित बालियान ,डा शकील, डा° मिथलेश, गीता त्यागी, सहित सैकड़ों की संख्या आमजन उपस्थित रहे ।
Sunday, 14 August 2022
पार्षद विनोद कसाना ने आनंदधाम सोसाइटी आरडब्लूए व निवासियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली
आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान कौशांबी में तिरंगा यात्रा निकाली
पार्षद मनोज गोयल द्वारा हर घर में तिरंगा लगे इसके लिए क्षेत्र में तिरंगे झंडे का किया वितरण
साहिबाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी क्रम में वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा हर घर में तिरंगा लगे इसके लिए क्षेत्र में तिरंगे झंडे का वितरण किया जा रहा इसी क्रम में कौशांबी विंध्याचल टावर और हिमगिरी टावर शिवालिक टावर एक्सप्रेस ग्रीन नील पदम कुंज उदयगिरि जयपुरिया पंचमणि मलय गिरी सुमेरू अंतरिक्ष ग्रीन क्लाउड 9 कैलाश त्रिशूल नंदा गंगा टावर कौशांबी सीओडी ब्लॉक कौशांबी ए और बी ब्लॉक वैशाली बुध विहार सेवा कुंज सहित सभी टावरों सेक्टर 1 कामना प्लॉट एरिया में 7200 तिरंगे झंडे का वितरण किया गया।
लोकप्रिय विधायक सुनील शर्मा के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा
धनसिंह-समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। विधानसभा क्षेत्र के खोड़ा, वैशाली, राजनगर एक्सटेंशन, नंदग्राम, मोहननगर, राजीव कालोनी में तिरंगा यात्रा की शुरुवात की।
श्री सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ में हौसला भरा। विधायक सुनील शर्मा ने कहा की आप सभी अपने मन मे राष्ट्र प्रथम का भाव रखें, तभी देश विश्वशक्ति बन सकेगा हमें अपने भारत को कहां ले जाना है। उन्होंने कहा कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह और उमंग के साथ मना रहा है। हर नागरिक की सहभागिता से यह राष्ट्रीय उत्सव बन गया है।
सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा की 15 अगस्त 1947 को देश को स्वाधीनता मिली। स्वाधीनता मिलने के बाद देश की सुरक्षा, एकता अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए 4 युद्धों से देश को जूझना पड़ा। हर अवसर पर देश के बहादुर जवानों ने एकता अखंडता के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. आजादी का अमृत महोत्सव 75 वर्ष के आत्मावलोकन का अवसर हम सबको दे रहा है. महान देश के सपूतों ने देश के लिए बलिदान देने में जरा भी संकोच नहीं किया. देश लंबी लड़ाई के बाद आजाद हुआ था. मैं हृदय से उनका अभिनन्दन करता हूं। एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना प्रधानमंत्री मोदी ने की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है. उसे साकार करने का लक्ष्य हम सबको दिया है. ये आयोजन कोई सरकारी आयोजन नहीं है. हर घर तिरंगा जो भारत की आन बान शान का प्रतीक है. पहली बार ये हर नागरिक के साथ जुड़ा हुआ है. हर व्यक्ति इसे सफल बनाने में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है.
Saturday, 13 August 2022
पार्षद विनोद कसाना ने स्वाभिमान स्कूल गगन विहार के बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली
अमृत महोत्सव के अवसर पर पार्षद मनोज गोयल द्वारा तिरंगा यात्रा का किया आयोजन
हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी इसे तिरंगा यात्रा में शामिल हुए इसे तिरंगा यात्रा में सन वैली स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति गोयल रेनबो स्कूल की प्रिंसिपल किरण राणा प्राथमिक शिक्षा केंद्र की प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा कौशांबी वेलफेयर के अध्यक्ष विनय महेश्वरी एक्सप्रेस ग्रीन आरडब्ल्यू के अध्यक्ष सुनील गुप्ता अरुण सिंह प्रवीण महेश्वरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वैश्य समाज वैशाली की अध्यक्ष रेनू अग्रवाल साहिबाबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास अग्रवाल सेक्टर 1 वैशाली की समस्त आरडब्ल्यू ज्योति वर्मा घनश्याम दास गुप्ता कृष्ण गोपाल अशोक वर्मा गौरव गर्ग नरेंद्र वर्मा एससी तिवारी अनुराग भटनागर प्रदीप सिसोदिया पीके तुली केएल शर्मा ललित राजधान मनीष विमला भट्ट पवित्रा सतीश लखेरा मंगल सिंह श्यामवीर भदोरिया श्याम सुंदर सिंह शिव शंकर उपाध्याय शुभम सिंह मुरारी लाल कामिनी भदौरिया पूजा मेहरा ममता त्रिपाठी मीना कौशिक दीपक गोस्वामी सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया।
Friday, 12 August 2022
पार्षद विनोद कसाना ने अपने वार्ड में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत घर घर जाकर किया तिरंगा वितरण
Thursday, 11 August 2022
जेसीओ शशि प्रकाश रयाल की हृदय गति रुकने से निधन,पट्टी दोगी क्षेत्र में शोक की लहर
वाचस्पति रयाल
नरेन्द्रनगर। भारतीय सीमा सड़क संगठन(बीआरओ)में जूनियर कमीशंड ऑफिसर के पद पर तैनात शशि प्रकाश रयाल का हृदय गति रुकने से देहांत हो गया है।
54 वर्षीय शशि प्रकाश रयाल मेघालय के शिलांग में (JCO)के पद पर तैनात थे। मृत्यु के दौरान वे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे।
दो भाइयों में शशि प्रकाश बड़े थे।परिजनों ने बताया कि 9 अगस्त को उन्हें ड्यूटी के दौरान अटैक पड़ने से उनका निधन हो गया।घटना के बारे में बीआरओ ने घर सम्पर्क कर जानकारी दी। सूचना पाते ही शशि प्रकाश का बड़ा पुत्र स्वर्णिम रयाल अपने मामा के साथ शिलांग पहुंचे।
बृहस्पतिवार 11 अगस्त को मृतक की डेड बॉडी हाल निवास गंगा विहार गली नं०3 राजीवनगर -देहरादून लाई गई है, जहां उनका परिवार रह रहा है।
शशि प्रकाश रयाल अपने पीछे पत्नी निर्मला, एक पुत्र स्वर्णिम व पुत्री संस्कृति को छोड़ गये हैं।
इस घटना से जहां परिवार में मातम छाया हुआ है,वहीं उनके गांव बुगाला सहित समूची पट्टी दोगी क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी है।
परिजनों ने बताया कि शशि प्रकाश रयाल का अंतिम दाह संस्कार सैन्य सम्मान के साथ 12 अगस्त को 10 बजे ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर किया जायेगा।
भाई-बहन के धर्म-आस्था व अटूट बंधन का संवाहक है राखी-डा० प्रमोद
वाचस्पति रयाल
नरेन्द्रनगर। रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की अटूट डोर का प्रतीक माना जाता है। यह त्योहार देश भर में हर वर्ष सावन के महीने की पूर्णिमा को बड़ों धूम-धाम से मनाया जाता है।
हिंदू परंपराओं के अनुसार यह पर्व भाई-बहन के स्नेह के साथ सामाजिक बंधन को मजबूत बनाता है।
बहन,भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं तो भाई बहन के सभी दायित्वों को निभाने का वचन देता है।
रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक तथा सामाजिक महत्व को संजोए रखने में बेहद अहम है।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मीडिया प्रभारी डा० प्रमोद उनियाल रक्षा सूत्र की पौराणिक कथाओं का सार मार्मिक शब्दों में बयां करते हुए कहते हैं,रक्षाबंधन पर आस्था अन्य धर्मों के मानने वालों की भी रही है,इसके प्रमाण इतिहास के अजर -अमर दस्तावेज में निहित हैं।उनियाल का कहना है कि भाई-बहन के धर्म-आस्था व अटूट बंधन का संवाहक है रक्षा सूत्र
रक्षाबंधन की पौराणिक कथाओं का सार बताते हुए डॉ प्रमोद उनियाल कहते हैं कि:-
1 भविष्य पुराण कथा के अनुसार वृत्रासुर से युद्ध में देवराज इंद्र की रक्षा के लिए इंद्राणी शची ने अपने तपोबल से एक रक्षा सूत्र तैयार किया और श्रावण पूर्णिमा कि दिन इंद्र की कलाई पर बाँध दिया। इस रक्षा सूत्र ने देवराज की रक्षा की और वे युद्ध में विजयी हुए। घटना सतयुग की मानी जाती है।
2:- राजा बलि और लक्ष्मी मां कथा अनुसार राजा बलि बहुत दानी थे,वे भगवान विष्णु के अनन्य भक्त थे।राजा बलि के यज्ञ में भगवान विष्णु राजा की परीक्षा लेने बावन अवतार धारण कर पहुंच गए।और 3 पग भूमि देने को कहा। दो पग में पूरी पृथ्वी व आकाश नाप लिया। राजा बलि समझ गए भगवान परीक्षा ले रहे हैं,तो उन्होंने तीसरा पग सर पर रखवा दिया। भक्तों के अधीन भगवान विष्णु बलि की विनती पर बैकुंठ छोड़कर पाताल चल दिए, परेशान माता लक्ष्मी,गरीब महिला के रूप में बलि के सामने जा पहुंची,और राजा बलि को राखी बाँधी।बलि बोले कुछ भी तो नहीं बचा मेरे पास देने के लिए। माता लक्ष्मी अपने वास्तविक रूप में आई और कहा आपके पास तो साक्षात भगवान हैं।उन्हें ही लेने आयी हूँ।बलि निरूत्तर हुए व भगवान विष्णु को जाने दिया माता लक्ष्मी के साथ।
3:-जब द्रोपदी को भगवान कृष्ण बोले मुँहबोली बहन इस कथा का सार बताते हुए डॉ प्रमोद उनियाल कहते हैं कि जब युधिष्ठिर इंद्रप्रस्थ में राजसूय यज्ञ कर रहे थे,उस समय सभा में शिशुपाल भी मौजूद था, अभद्रता की सीमा लांघने पर भगवान कृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से शिशुपाल का बध कर डाला। सुदर्शन चक्र के वापसी में कृष्ण की अंगुली चोटिल हो, रक्त बहने लगा। यह देख द्रोपदी ने साड़ी का पल्लू फाड़कर श्री कृष्ण की उंगली पर लपेट दिया। श्री कृष्ण भगवान ने वचन दिया कि एक- एक धागे का वे ऋण चुकाएंगे।
कौरवों द्वारा द्रोपदी के चीर हरण के दौरान श्री कृष्ण ने चीर बढ़ाकर द्रोपदी की लाज रखी। द्रोपदी द्वारा साड़ी का पल्लू फाड़ने व कृष्ण की उंगली पर बांधने की घटना भी श्रावण पूर्णिमा दिन की बताई जाती है।
4:- जब युधिष्ठिर ने अपने सैनिकों को बांधी राखी पांडवों कोे महाभारत का युद्ध जिताने में रक्षा सूत्र की योगदान कथा सर्वविदित है। युद्ध के दौरान युधिष्ठिर ने भगवान कृष्ण से संकटों से पार पाने की बात कही तो कृष्ण ने कहा अपनी सारी सेना को रक्षा सूत्र बांधें। विजय सुनिश्चित होगी।युधिष्ठिर ने ऐसा ही किया और वे युद्ध जीत गए। यह घटना भी सावन महीने की पूर्णिमा की तिथि पर घटित हुई मानी जाती है।
5:- सिकंदर महान और महाराजा पुरू के बीच भी है रक्षा सूत्र की कहानी सिकंदर जब पूरे विश्व को फतह करने निकला और भारत आ पहुंचा तो यहां उसका सामना राजा पुरू से हुआ।पुरू वीर व शक्तिशाली राजा था।उसने युद्ध में सिकंदर को धूल चटा दी। इसी दौरान सिकंदर की पत्नी को भारतीय त्योहार रक्षाबंधन के बारे में पता चला तब उन्होंने अपने पति सिकंदर की जान बक्शीश के लिए राजा पुरु को राखी भेजी। राजा पुरु आश्चर्य में पड़ गए। लेकिन राखी के धागों का सम्मान करते हुए उन्होंने युद्ध के दौरान जब सिकंदर पर हाथ उठाया तो हाथ पर बंधी राखी को देखकर वे ठिठक गये। और इसी का फायदा उठाकर सिकंदर ने उन्हें बंदी बना लिया। दूसरी ओर पुरू की कलाई पर राखी बंधी देख सिकंदर ने भी धर्म निभाते हुए, पुरू का राज्य वापस लौटा दिया।
6:- पन्ना की राखी ने दो मुगल साम्राज्यों में कराई मैत्री पन्ना जो मुगलों के घेरे में थी, दूसरे रियासत की शासकों को राखी भेजी मुगल पराजित हुए, मगर दोनों रियासतों के बीच मैत्री और सद्भाव का वातावरण कायम हो गया। यह सब कुछ एक राखी से ही संभव हुआ।
7:- राखी के धागों ने कर्मवती व हुमायूं के बीच स्थापित किया भाई बहन का प्यार मध्यकालीन इतिहास की यह घटना बताती है कि चित्तौड़ की हिंदू रानी कर्मावती ने दिल्ली के मुगल बादशाह हुमायूं को अपना भाई मान कर उनके पास राखी भेजी थी,हुमायूं ने रानी कर्मावती की भेजी राखी एक भाई की तरह स्वीकार की और रानी के सम्मान को बचाने के लिए गुजरात के बादशाह से युद्ध कर डाला।
रक्षा बंधन भाईचारे की एक अनूठी मिशाल है।यह पवित्र परंपरा न शिर्फ हिन्दुओं में बल्कि मुसलमानों में भी मान्य रही है।आज के विकृत होते जा रहे समाज में ये रक्षाबंधन के पुरानी घटनाएं आज के समाज के लिए प्रेरणाप्रद उदाहरण हैं।
Tuesday, 2 August 2022
मोदी जी के मन की बात सुनी: पंचम चौधरी
साहिबाबाद/ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 91 वे मन की बात का कार्यक्रम बृज बिहार मंडल के वार्ड 40 साहिबाबाद गांव पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन पंचम चौधरी के निवास पर सभी कार्यकर्ताओं ने सुनी इस अवसर पर पूर्व डिप्टी मेयर राजेश्वर प्रसाद मंडल प्रभारी रिजवान मीर मनोज डागर सुनील चौधरी विनोद चौधरी टीटू भाई सोनू चौधरी कल्याण सिंह राजकुमार वर्मा मुकेश वाल्मीकि राहुल सिंह अमित चौहान ओमप्रकाश सिंह सुनील पाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
Saturday, 30 July 2022
प्लॉट व फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
प्लॉट व फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
सालों तक किस्त भरते रहे गरीब परिवार ना प्लॉट मिला ना फ्लैट
क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद, एसएसपी गाजियाबाद सहित जिलाधिकारी से की शिकायत, लगाई न्याय की गुहार
संवाददाता
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्रांत्र्गत प्लॉट व फ्लैट दिलाने के नाम पर तीन सगे भाईयों ने गरीब परिवारों से लाखों रूपयों की किस्त ले ली और उन्हें ठेंगा दिखा दिया। पीड़ित परिवारों ने क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद, एसएसपी गाजियाबाद सहित जिलाधिकारी से भी शिकायत की और न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि साहिब हमारे रूपये दिलवा दीजिए।
सूत्रों की माने में साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तीन सगे भाईयों अनिल, सुनील व सुशील ने अपनी जान पहचान का फायदा उठाते हुए गरीब परिवारों को सस्ते दामों पर किस्तों में प्लॉट व फ्लैट दिलाने का झांसा दिया। जिनके झांसे में कई परिवार आ गये। वर्तमान में जब उक्त परिवारों ने अपने प्लॉट व फ्लैट के बारे में उनसे जानकारी ली तो वे आने कानी करने लगे और रूपये लौटाने के बात कहने लगे। उन्होने कई पीड़ितों को उनकी जमा राशि के चैक दिये किन्तु चैक बाउंस हो गये। चूंकि पीडित अब उनके घरों के चक्कर काट काटकर व उनकी धुतकार सुनकर परेशान हो गये थे तब पीड़ितों ने क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद, एसएसपी गाजियाबाद सहित जिलाधिकारी से भी शिकायत की और न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि साहिब हमारे रूपये दिलवा दीजिए।
शिकायत करने वालों में बहादुर सिंह, सुमन, हेमा, सरोज बाला, कपिल कुमार, अंजू निवासी गण साहिबाबाद थे।
Saturday, 23 July 2022
शालीमार गार्डन ग्रीन हाईवे पर कावंड शिविर का उदघाटन
राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने किया
शालीमार गार्डन ग्रीन हाईवे पर कावंड शिविर का उदघाटन
समीक्षा न्यूज संवाददाता
गाजियाबाद। अशोक भडाना शिव कावड़ सेवा समिति ने मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान द्वारा शालीमार गार्डन ग्रीन हाईवे पर कावंड शिविर का उदघाटन किया गया एव प्रसाद लिया।
राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप जी ने बताया की श्रावण मास में भगवान शिव से मनचाहा आशीर्वाद पाने के लिए लाखों की संख्या में शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं। मान्यता है कि जब समुद्र मंथन से निकले हलाहल विष को भगवान शिव ने पीकर कंठ में ही रोक लिया तो उनका कंठ नीला हो गया और वे नीलकंठ कहलाए। इसके बाद उस विष के चलते भगवान शिव के गले में एकत्रित हुई नकारात्मक ऊर्जा बन गई जिसे दूर करने के लिए शिव का परम भक्त रावण कांवड़ में गंगाजल लेकर शिवलिंग पर चढ़ाने पहुंचा और उनका अभिषेक किया। मान्यता है कि इसके बाद भगवान शिव को विष के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिली।
भगवान शिव की साधना से जुड़ी पावन कांवड़ यात्रा में समय के साथ कई बदलाव आए हैं. जिसे शिव भक्त अपनी आस्था समय और सामर्थ्य के अनुसार करते हैं।
इस आयोजन मे सुबोध भडाना प्रिंस भडाना प्रतीक माथुर मनोज मिश्रा केशव सक्सेना शिव शर्मा डी एन कॉल भुषण लाल संजय सिंह सोनू शर्मा मोहित पाल श्याम शर्मा विनोद चौधरी हरमीत बक्शी प्रिंक्ल भड़ाना सुमित भाटी दीपक नागर कुणाल प्रधान रवि कसाना अनिल सिंह संजय दुबे अकील भैया आदि उपस्थित रहे।
कावड़ सेवा के लिए नि:शुल्क मोबाइल एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ
श्रीराम मंदिर समिति द्वारा एवं पार्षद सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी के सौजन्य से महापौर श्रीमती आशा शर्मा व नगर आयुक्त श्री महेन्द्र सिंह तंवर ने किया
कावड़ सेवा के लिए नि:शुल्क मोबाइल एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ
समीक्षा न्यूज संवाददाता
गाजियाबाद। कावड़ सेवा के लिए नि:शुल्क मोबाइल एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ नारियल फोड़कर रिबन काटकर ग़ाज़ियाबाद की महापौर श्रीमती आशा शर्मा, नगर निगम ग़ाज़ियाबाद के नगर आयुक्त श्री महेन्द्र सिंह तंवर ने मोबाइल एम्बुलेंस का उद्घाटन किया।
महापौर आशा शर्मा ने बताया की श्रीराम मंदिर समिति द्वारा एवं पार्षद सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी के सौजन्य से यह एम्बुलेंस नगर निगम गाज़ियाबाद के कावड़ शिविर में कावड़ियों की सेवा के लिए निःशुल्क दी गई है महापौर जी ने श्रीराम मंदिर समिति का धन्यवाद किया।
नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया की श्रीराम मंदिर समिति द्वारा यह एम्बुलेंस शिव भक्त कावड़ियों की सेवा के लिए नगर निगम ग़ाज़ियाबाद को दी गई है हम नगर निगम की तरफ से इनकी पूरी समिति का धन्यवाद करते है।
पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया यह एम्बुलेंस शिव भक्त कावड़ियों की सेवा के लिए श्रीराम मंदिर समिति विक्रम एन्क्लेव एक्सटेंशन साहिबाबाद द्वारा निशुल्क दी गई है जिसमे एमबीबीएस डॉक्टर्स की टीम, आक्सीजन की व्यवस्था, दवाइयां इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
श्रीराम मंदिर समिति के सदस्य रवि भाटी ने बताया यह एम्बुलेंस मंदिर समिति द्वारा कावड़ियों की सेवा के लिए दी गई है एवं यह एम्बुलेंस शिवरात्रि के बाद भी सदैव जनता की सेवा के लिए निशुल्क सेवा में रहेगी।
इस मोके पर अपर नगर आयुक्त श्रीमान अरुण यादव, डॉक्टर अनुज कुमार उद्यान प्रभारी, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी क्षेत्रीय सदस्य भाजपा, कैलाश यादव, दीपक ठाकुर, मुकेश यादव, भोपाल यादव,अजीत यादव, जग्गन्नाथ भाटी, सोमनाथ चौहान, डॉक्टर नितिन तोमर, डॉक्टर सत्यम तोमर , डॉक्टर राहुल, डॉक्टर चंचल राजपूत, वाहन चालक सचिन, मोनू सेंगर, अमित खन्ना इत्यादि शिव भक्त मौजद रहे।
लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्म-दिन “समता और सम्मान” दिवस के रूप में मनाया
समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्म-दिन “समता और सम्मान” दिवस के रूप में मनाया गया, कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव मुख्य वक्ता के रूप में शामिल रहे| अध्यक्षता पण्डित कृष्ण कुमार दीक्षित शिक्षाविद ने, संचालन श्रमिक नेता अनिल मिश्र, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, इस अवसर पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में वृक्षारोपण किया गया, ज्ञानपीठ केन्द्र पर उपस्थित सैकड़ों साथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम के अन्त में भोजन वितरित किया गया।
जन्म दिन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति चन्द्रशेखर आजाद भारत की गुलामी, असमानता और गरीबी के बारे में अवगत थे, वे यह अल्पायु में ही जान लिए थे कि यहाँ ऊँच-नीच, जातिवाद, धार्मिक पाखण्ड की जड़ें बहुत ही गहरी हैं, जब भारत आजाद होगा तो सभी को समान अधिकार मिलेगा, अवसर की समानता होगी, लोगों का सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक उत्थान होगा। राजनीतिक गैरबराबरी दूर होगी, शोषण विहीन, समतामूलक समाज बनेगा, सभी का सम्मान होगा, उन्होंने हिंदुस्तान सोसिलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन संस्था की स्थापना की, उनका मानना था आजादी के बाद लोकतंत्र मजबूत होगा, हजारों नवजवानों ने ने देश की आजादी और शोषण, अन्याय के समूल नाश के लिए हँसते-हँसते अपने प्राणों की आहुति दे दी लेकिन आजादी के 75 वर्ष होने को है हम असमानता, जातिवाद, शोषण, अन्याय, अनाचार, धार्मिक पाखण्ड को समाप्त नहीं कर पाये, आज मंहगाई, बेरोजगारी, नफ़रत, असहिष्णुता का वातावरण बना हुआ है, सद्भाव, भाईचारा, समता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुता का देश में अभाव हो गया है, जिन पर जनता की सेवा का दायित्व है ज्यादातर लोग भ्रष्टाचार में लिप्त वातावरण को प्रदूषित कर रहे है, शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों ने क़ुर्बानी दी लेकिन हम उनके सपनों का भारत आज भी नहीं बना पाये, हमें स्वार्थ से ऊपर उठकर देश और देश वासियों के दुःख-दर्द को दूर करने का कार्य करना चाहिए तभी हम शहीद चन्द्रशेखर आजाद को स्मरण करने के अधिकारी होंगें। उनके साथ न्याय कर पायेंगें|
कार्यक्रम को अंशु ठाकुर, हरिशंकर वर्मा, सहदेव गिरी, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय ने भी सम्बोधित किया, कार्यक्रम में शामिल रहे, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, ठाकुर विक्की सिंह, अवधेश यादव, शिवानन्द चौबे, सुरेन्द्र यादव, गुड्डू यादव, अनिल मिश्र, हरिशंकर वर्मा, विजय मिश्र, कृष्ण कुमार दीक्षित, ओम प्रकाश अरोड़ा, देव कर्ण चौहान, बिन्दू राय, रेनूपुरी, मुनीव यादव, फूलचंद वर्मा, अंशु ठाकुर, हरीश ठाकुर, सी0पी0 सिंह, सहदेव गिरी, संजू शर्मा, गुरु प्रसाद, अशोक कुमार, भीम सिंह चौहान, मोहम्मद अली, देवमनि यादव, कुवर पाल सिंह, आर0के0 गुप्ता, सुरेन्दर कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, फकरुद्दीन, एस0एन0 अवस्थी, ज्योति, सविता, रंजना, मिथिलेश,उर्मिला आदि।
Monday, 18 July 2022
ऋषभ राणा ने सादगी से मनाया जन्मदिन
समीक्षा न्यूज संवाददाता
गाजियाबाद। समाजसेवी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऋषभ राणा ने अपने परिवार के साथ अपना 39वां जन्मदिन सादगी के साथ मनाया। बताते चले कि ऋषभ राणा गाजियाबाद में एक प्रसिद्ध समाजसेवी है जिनके जन्मदिन पर उन्हें सोशल मीडिया पर सहित उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
-
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जनपद स्तर पर प्राप्त जाति से सम्बन्धित शिकायतों के सत्यापन / सुनवाई हेतु जनपद स्तर पर गठित ज...
-
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ...
-
माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया ग्राम मोरटी, ब्लॉक रजापुर, विधानसभा मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद में देश की प्रथम ए...