Saturday, 12 November 2022

​हिमाचल प्रदेश: ऋषभ राणा ने कांग्रेस प्रत्याशी का किया प्रचार, अधिक से अधिक मतों से जीताने की अपील की



समीक्षा न्यूज संवाददाता

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की पच्छाद विधानसभा में  ऋषभ राणा वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सह प्रवेक्षक, पच्छाद—55, विधानसभा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश ने हाल ही में पच्छाद विधानसभा का दौरा किया और कई बैठकों तथा डोर टू डोर इलैक्शन कै​म्पनिंग भी किया और कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती दयाल पयारी के लिए मतदाताओं ने वोट मांंगे और उन्हें अधिक से अधिक मतों से जीताने की गुजारीश की। इस अवसर पर उनके साथ सतेन्द्र नेहरू, सुरेन्द्र राणा, विजय शर्मा, भूपेन्द्र ठाकुर, अजय शर्मा, प्रमोद शर्मा, जसपाल राणा, जितेन्द्र ठाकुर, आदित्य पंडित आदि लोग मौजूद रहे।
























Friday, 11 November 2022

नरेंद्र कुमार कश्यप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित




समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। नरेंद्र कुमार कश्यप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के आवास पर जनता दर्शन एवं जनता की सेवा के लिए माननीय मंत्री अपने आवास पर उपस्थित रहे जिसमें दूरदराज से आए हुए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं माननीय मंत्री को अवगत कराया लगभग दो सौ लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई आए हुए सभी लोगों की माननीय मंत्री ने समस्याओं को सुना साथ ही साथ संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु आदेश दिए। दूरदराज से आए हुए लोगों में नोएडा मेरठ बुलंदशहर बिजनौर सहारनपुर मुजफ्फरनगर बड़ौत बागपत हापुड़ से आए हुए लोग उपस्थित रहे।

मेरे दिल मे दूर कही गाँव बसता है




मेरा मन पंछी बन यूँ फड़फड़ाता रहा

क्यों नहीं जाता गांव,प्रश्न उठाता रहा


सरापा तक डूब गया शहर में आकर

तोड़ रिश्ता गांव से बहाने बनाता रहा


क्या ख़ुश है तू मेरे दिल शहर में आ

क्यों गाँव की जिंदगी ठुकराता रहा


छोड़ गाँव में तू बूढ़े बरगद दादा को 

कंटीले कैक्टस से रिश्ते निभाता रहा


थे अम्बिया के बाग़ में डले हुए झूले

मेरी मीठी यादों के झूले झुलाता रहा


मैं भी चाहता था लिखूं दर्द काग़ज़ पे

कम्बख्त मारे दर्द के चिल्ल्लाता रहा


मेरी बूढ़ी माँ को मेरे आने की आस

मन गाँव न जाने के रस्ते सुझाता रहा


अब तमाम शहर वाकिफ़ मुझसे ही

मेरी ग़लती थी ठहरी मैं पछताता रहा


शहरी करण में भूल गया बुढ़े माँ बाप

मुक़द्दर भी तक़दीर पे मुस्कुराता रहा


हमदर्द नमक सा छिड़का इस हाल पे

दुःखी चेहरे पर नये चेहरे लगाता रहा


दुःखी चेहरे पर नये

अशोक सपड़ा हमदर्द

श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ने की प्रेस वार्ता, 12 नवम्बर को होगा भव्य संकीर्तन एवं वार्षिक महोत्सव



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। नेहरू युवा केंद्र स्थित श्री खाटू श्याम मित्र मंडल गाजियाबाद द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के चेयरमैन एके तिवारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री खाटू श्याम मित्र मंडल गाजियाबाद अपना 18 वा भव्य संकीर्तन एवं वार्षिक महोत्सव 12 नवंबर को आयोजन करने जा रहा है जिसमें कार्यक्रम में पावन सानिध्य महंत नारायण गिरी एवं सुरेश चंद गुप्ता जी का रहेगा कार्यक्रम में अपने भजनों से हेमंत बृजवासी बंधु नरेश नरसी सुश्री अंजलि द्विवेदी शीतल पांडे ईश्वर कश्यप सोनू सांवरिया एवं शंकर अनुरागी अपने भजनों से बाबा को रिझागे । संस्था के अध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज तिवारी सांसद दिल्ली गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार माननीय श्री नरेंद्र कश्यप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश गोयल एमएलसी चेयरमैन आरकेजीआईटी  संजीव गुप्ता चेयरमैन समरकूल महेंद्र अग्रवाल चेयरमैन सुंदरदीप ग्रुप प्रेमचंद गुप्ता मुख्य यजमान राकेश सिंघल दिनेश चौमाल एवं शहर के प्रमुख गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे संस्था के मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण बाबा का दरबार 56 भोग इत्र की वर्षा सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है शहर के सभी प्रमुख समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में शिरकत करेंगे संस्था के संरक्षक के के स्वामी ने बताया कि खाटू धाम से मंदिर के पुजारी श्री अशोक शर्मा जी एवं चुलकाना धाम से देवेंद्र पुजारी जी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से पुलकित सिंघल रामकृपाल शर्मा अमित अरोड़ा मुकेश बंसल सौरभ गर्ग संतराम यादव अभिषेक बंसल राजा ओबरॉय अनिल चौधरी अनूप जैन अजय शर्मा नवनीत अग्रवाल चेतन बंसल मुकेश अग्रवाल अनिल चौधरी दीपक अग्रवाल अनिल नेवटिया विभोर गोयल अशोक सिंघल रविंद्र कुमार प्रदीप शर्मा जितेंद्र चौहान राहुल सिंघल आदि संस्था के प्रमुख पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

कमजोर गेंदबाजी बनी हार का कारण: सिकंदर यादव



समीक्षा न्यूज संवाददता

गाजियाबाद। सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार हुई, इंग्लैंड के हाथों क्रिकेट में हार-जीत खेल का हिस्सा होती है, परंतु लड़कर हारना अलग बात होती है, जिस प्रकार इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से 4 और पहले हराया, वो टीम के कलाई खोलने वाला रहा, पूरे मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन स्तरहीन रहा, कप्तान रोहित शर्मा का ये कहना कि टीम दबाव में नहीं खेल पाए हास्यास्पद है, आखिर आईपीएल खेलने का क्या फायदा जब आप के खिलाड़ी प्रेशर नहीं झेल सकते, कल के प्रदर्शन को देखा जाए तो भारतीय गेंदबाजी आक्रमण स्तरहीन दिखा, भुवनेश्वर कुमार अपने ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर को ऊपर बुला लेते हैं इससे सवाल उठता है कि वो तेज गेंदबाज हैं या स्पिनर, आपके पास तेज गेंदबाज आवेश खान, सिराज व पटेल हैं जो कि 145 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं पर समझ से परे है कि ऑस्ट्रेलिया की तेज विकटों पर उनका चयन क्यों नहीं हुआ, स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो जहां हर एक टीम अपने कलाई के स्पिनरों को खिला रही है वही आप अश्विन व अक्षर को ही लगातार खिला रहे हैं, जबकि आपके पास चहल जैसा गेंदबाज बेंच पर बैठा है, कप्तान, कोच व सिलक्टरों को ये बताना चाहिए कि जिस विकेट पर आदिल, रशीद चार-चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट ले रहा है वहां पर चहल को क्यों नहीं खिलाया गया जबकि सेमीफाइनल की सारी टीमों ने कलाई के स्पिनरों को खिलाया, हमारे सिलेक्टरों ने एशिया कप से कुछ नहीं सीखा वहां पर भुवनेश्वर कुमार की जबरदस्त पिटाई हुई पर फिर भी हमने उसका विकल्प नहीं खोजा जबकि ऑस्ट्रेलिया में आपको 140 किमी0 से ज्यादा की गति वाला गेंदबाज चाहिए, टीम की गेंदबाजी का सारा दवाब अर्शदीप पर आ गया जिसने बेहतरीन प्रदर्शन किया, परंतु हमारे पास कई बेहतर विकल्प मौजूद थे बैटिंग की बात करें तो पूरी बैटिंग विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव के इर्द-गिर्द घूमती रही, ओपनरों ने पावरप्ले में कोई बड़ी भागीदारी नहीं की, ऐसा लगता है कि खिलाड़ी अपनी सारी ऊर्जा आईपीएल में ही खर्च कर देते हैं, भारतीय क्रिकेट बोर्ड को सोचना पड़ेगा कि आईपीएल जरूरी है या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सबसे अमीर बोर्ड होने के बावजूद हम 11 खिलाड़ी नहीं निकाल पा रहे जो आपको कप जिता सके, इस हार की जिम्मेदारी सिलेक्टर से लेकर कोच, कप्तान सभी की है.

Wednesday, 9 November 2022

20 घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर किया खुलासा



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। गाजियाबाद की विजय नगर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी महज 20 घंटे के अंदर 3 वर्षीय अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, बच्चे को छोड़ने की एवज में 20 लाख रुपए की मांगी गई थी फिरौती।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना विजयनगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी। जब महज 20 घंटे के अंदर अपह्रत बच्चे को मुठभेड़ के बाद सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस की माने तो अपहरण किए गए 3 वर्षीय बच्चे के घरवालों से अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख की फिरौती मांगी थी। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने अपना जाल बिछाया और मुठभेड़ के बाद दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अवैध हथियार और एक चोरी की मोटरसाइकिल के अलावा घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।



इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए गाजियाबाद के एसएसपी मुनीराज ज़ी ने बताया कि 8 नवंबर को देर शाम विजयनगर पुलिस को सूचना मिली कि एक 3 वर्षीय अथर्व उर्फ अरथु पुत्र नितिन चौहान निवासी गली नंबर 4 बहरामपुर थाना विजय नगर गाजियाबाद से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया है। सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची और इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई। इसकी जानकारी जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मिली तो उन्होंने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए थाना विजयनगर स्वाट टीम, पुलिस अधीक्षक नगर स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम समेत कुल 5 टीमों का गठन किया गया। इस दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बच्चे के परिजनों से बच्चे को उसके मां बाप को सकुशल देने के लिए 20 लाख की फिरौती मांगी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल प्रभाव से एक्शन में आई और महज 20 घंटे के अंदर ही  दो शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ बाद गिरफ्तार करते हुए अपहृत अथर्व उर्फ अरथु को सकुशल बरामद कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि सर्विलांस टीम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के आधार पर हिंडन नदी पुल पुस्ता पर अपराध बदमाशों को पुलिस पार्टी ने घेर लिया।लेकिन जब उन्होंने अपने आप को घिरा हुआ देखा तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान हेड कांस्टेबल देवप्रताप घायल हो गया।उधर पुलिस पार्टी की तरफ से भी बदमाशों पर फायरिंग की गई। जिसमें बदमाश सन्नी पुत्र गौरीशंकर निवासी ग्राम भटपुरा थाना कुरावली जनपद मैनपुरी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।



घायल बदमाश के कब्जे से एक देसी तमंचा और कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त एक ओप्पो का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की। घायल बदमाश सन्नी और घायल हेड कांस्टेबल देवप्रताप को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तथा अन्य गिरफ्तार अभियुक्त रामचरण पुत्र रमेश जाटव निवासी कछुवाहा थाना एका जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार करते हुए अपहृत बच्चे अथर्व उर्फ अर्थु को सकुशल बरामद कर लिया गया।फिलहाल दोनों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और अग्रिम कठोर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है



पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने सड़कों को कराया गड्ढामुक्त



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी वार्ड 76, वैशाली-गाजियाबाद ने अपने वार्ड 76 वैशाली में विभिन्न विभिन्न सड़कों पर पेचवर्क कराकर गड्ढामुक्त कराया। जिस पर क्षेत्र के लोगों ने उनका आभार प्रकट करते हुए बधाई दी। उक्त जानकारी गौरव सोलंकी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश ने दी।

नगरपालिका का सर्वांगीण विकास है भाजपा का लक्ष्य: पं ललित शर्मा



समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। गुरुवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा पं ललित शर्मा ने जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। बलराम नगर में आयोजित चौपाल में भाजपा नेता पं ललित शर्मा  का स्थानीय जनता ने स्वागत कर क्षेत्र में जलनिकासी, बिजली व खंबो से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान भाजपा नेता ललित शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक नंदकिशोर  गुर्जर द्वारा लगातार लोनी के विकास के लिए कार्य किये जा रहे है। बिजली की व्यवस्था पहले से सुधरी है। जलनिकासी पर भी कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र में अस्पताल बन चुका है। सड़कों की स्थिति में सुधार हुआ है लेकिन लोनी नगरपालिका में और विकास कार्य होना जरूरी है  जिसके लिए भाजपा संकल्पित है। लोनी नगर पालिका का स्वर्णिम विकास करना है हमारा लक्ष्य है जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता वचनबद्ध हैं

पूर्व जन्मों के राज से असाध्य रोगों से मिली मुक्ति-डा पियूष सक्सेना

 5 दिवसीय पूर्व जन्म थैरेपी कार्यशाला ने निराश लोगों के जीवन में भरी नई आशा



आयोजकों ने कार्यशाला का आयोजन कर पुण्य का कार्य किया- गुरू पवन सिंहा

समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। टी.एम.एल.पी. एवं होलिस्टिक लाइफकेयर फॉउन्डेशन इंडिया द्वारा मुरादनगर में छोटी गंगा के किनारे,चितौड़ा पुल के पास स्थित कल्पतरू आश्रम में आयोजित 5 दिवसीय पूर्वजन्म प्रतिगमन (पी.एल.आर.थेरैपी) कार्यशाला का हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई।योगी प्रवीण आर्य ने बताया कि कार्यशाला में देश के राज्यों के विभिन्न शहरों के 33 लोगों ने पी.एल.आर थैरेपी के माध्यम से निराश लोगों के जीवन में आशा की किरण प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कार्यशाला के अंतिम दिन देश के प्रख्यात आध्यात्मिक विभूति गुरू पवन सिंहा मुख्य अतिथि रहे। गुरू पवन सिंहा ने कहा कि पूर्वजन्मों का फल हमें भोगना ही पडता है।ऐसे में हम अपने पूर्वजन्मों के बारे में जानकर असाध्य रोगों से मुक्ति पा सकते हैं और अपनी सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। होलिस्टिक लाइफकेयर फॉउन्डेशन इंडिया देश भर में पूर्व जन्म प्रतिगमन कार्यशाला का आयोजन कर पी.एल.आर. थेरेपी के माध्यम से असाध्य रोगों से मुक्ति दिलाकर उनके जीवन में सुख का नया सवेरा लाने का पुण्य का काम कर रही है,जिसके लिए संस्था के संचालक बधाई के पात्र हैं।



मुम्बई से पधारे पीएलआर थैरेपी विशेषज्ञ डॉ पीयूष सक्सेना ने बताया कि पी.एल.आर. थेरेपी न केवल अवसाद ग्रस्त लोगों के जीवन में आशा का संचार करती है अपितु लाइलाज एवम क्रोनिक स्वास्थ्य समस्या, विकराल आर्थिक समस्या, अनसुलझे व बिगड़ते रिश्ते, मन में समाया किसी भी तरह के डर जिसका लाख कोशिशों के बाबजूद समाधान न मिल रहा हो उसका समाधान करती है। पी.एल.आर. थेरेपी के जरिए असाध्य रोगों जैसे माइग्रेन, कमर, हाथ, पैर का दर्द, डिप्रेशन, अस्थमा आदि रोगों से पूरी तरह से मुक्ति पाई जा सकती है।

दिल्ली विश्वविद्यालय की मनोविज्ञान की प्रोफेसर तथा पी.एल.आर.थैरेपिस्ट डॉ श्रुति सहरावत ने पूर्व जन्म परिगमन के मनोवैज्ञानिक पक्ष के बारे में बताया कि जब बालक जन्म लेता है तो उसके मन मस्तिष्क में पूर्व जन्म की स्मृतियां रहती है जो शनै शनै विस्मृत होती रहती हैं। जब पी.एल.थेरेपी  के दौरान सम्मोहन शक्ति से उस व्यक्ति की पूर्व जन्म की स्मृतियां जाग्रत हो जाती है तब वह व्यक्ति अपने पूर्व जन्म में पहुंच जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस थेरैपी का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता बल्कि फायदे ही होते हैं।लाइलाज / क्रोनिक स्वास्थ्य समस्या में सुधार होता है, मन में समाया किसी भी तरह के डर या वहम आदि से मुक्ति मिल जाती है।

पीएलआर थैरेपी विशेषज्ञ, मिलेनियर माइंड सेट एवम मिरेकल मॉर्निंग के फाउंडर श्री अमरेश शर्मा ने बताया कि अगर किसी अपने की अचानक मौत हो जाए तो उस असहनीय मानसिक कष्ट से निजात पाने के लिए भी इस थेरेपी का इस्तेमाल होता है। किसी को ऊंचाई से, अंधेरे से, पानी से, हवाई जहाज में बैठने या गाड़ी चलाने से डर लगता है तो इससे मुक्ति पाने के लिए पी.एल.थेरैपी द्वारा उस व्यक्ति के पूर्व जन्मों के उन कारणों का पता लगा कर निराकरण किया जाता है। इसके लिए सम्मोहन विद्या का सहारा लिया जाता है।कोई अपने दिवंगत किसी पूर्वज या इष्ट देवी देवता के दर्शन चाहते हैं वे इस थैरेपी के माध्यम से कर सकते हैं।

डॉ. पीयूष सक्सेना ने अब तक 800 से भी अधिक ऐसे लोगों को स्वस्थ किया है,जो अपने जीवन से पूरी तरह से निराश हो चुके थे।

कार्यशाला में देश भर से आए प्रशिक्षुओं ने कार्यशाला के अनुभवों को शेयर किया तथा शपथ ली कि वे पी.एल.आर. थेरैपी के माध्यम से अपने जीवन से पूरी तरह से निराश हो चुके और टूट चुके लोगों का उपचार करेंगे और उनके अंदर नई आशा का संचार कर कायाकल्प भी करेंगे। 

मेरठ से पीएलआर थैरेपी का प्रशिक्षण लेने आए श्री प्रवीण चौधरी ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि जन्म से उनके पैर और कमर में असहनीय दर्द रहता था।इस दर्द के चलते वह अपनी पढ़ाई भी अच्छी तरह नही कर सके। पीएलआर थैरेपी द्वारा ज्ञात हुआ कि पूर्व जन्म में जंजीरों से बांध कर उनके कमर तथा पैरों में डंडों से पिटाई की जाती थी। इस थैरेपी के बाद उनका यह दर्द चमत्कारिक रूप से ठीक हो गया। 

पीएलआर थैरेपी की एक और प्रशिक्षु श्रीमती नीरा गर्ग ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि पिछले 35 वर्षों से  उनके अंदर डिप्रेशन था। वे अपनी बीमारी का इलाज कराकर थक चुकी थी। कोई फायदा नहीं हो रहा था, मगर पांच दिन की कार्यशाला के बाद वे खुद को स्वस्थ महसूस कर रही हैं। 

श्रीगंगानगर, राजस्थान से पधारी टैरो कार्ड रीडर श्रीमती शालू गुप्ता ने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि पूर्व जन्म थैरेपी के दौरान उन्होंने एक ग्रह की एंजिलों से साक्षात्कार किया। 

पीएलआर थैरेपी का प्रशिक्षण लेने वालों ने ध्यान व गीता ज्ञान द्वारा तनाव मुक्त जीवन जीने की कला भी सीखी और भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी से दूर, मस्ती व प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर जंगल में स्थित कल्पतरू आश्रम में जिंदादिली के साथ जीवन जीने का मंत्र सीखा। 

राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल के प्रतिनिधि देवेंद्र हितकारी ने सभी अयोजको, अतिथियों तथा प्रशिक्षुओं का सम्मान किया।

प्रशिक्षित पी.एल.आर.थेरेपिस्टों ने अपने गुरुओं व आयोजकों का आभार व्यक्त किया। 

पी.एल.आर.थेरैपी कार्यशाला के मुख्य आयोजक, पी.एल.आर.थैरेपिस्ट डॉ यशपाल गुप्ता ने सभी का आभार प्रदर्शन व धन्यवाद किया।


पार्षद सरदार सिंह भाटी ने चौपाल लगाकर की क्षेत्र के लोगों चाय पर चर्चा



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। छावड़ा कालोनी में महेश चौहान समाचार के यहाँ भाजपा पार्षद सरदार सिंह भाटी के साथ  चौपाल लगा कर चाय पर चर्चा किया गया क्षेत्र में जन समस्यायों और नगर निगम सम्बंधित साफ सफाई की वेवस्था पर विचार विमर्श कर समस्याओ का मोके पर निस्तारण कराया गया। वही महेश चौहान समाचार ने बताया कि पार्षद ने हमारी समस्याओ को सुना और मौकेपर निस्तारण कराया इसकी लिए क्षेत्र की जनता ने पार्षद का धन्यवाद किया ।

इस मौके पर मौजूद सरदार सिंह भाटी  महेश चौहान समाचार कैलाश यादव मुकेश यादव रामपाल उपाध्याय पंडित तारा कांत झा दीपक सेन राम अवतार चौधरी मनीष नायक अनील सक्सेना खेतन मथुलिया विनीत माथुर आदि लोग रहे मौजूद ।

वार्ड नम्बर 72 की सभी जर्जर सड़कों की पार्षद ने करवाई मरम्मत



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल के प्रयासों से   गाजियाबाद नगर निगम के द्वारा वार्ड नम्बर 72 स्थित कौशांबी वैशाली को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाया गया। कनिष्ठ अभियंता संजय गंगवार की देखरेख में मैक्स हॉस्पिटल एवं सन वैली स्कूल वाली रोड की मरम्मत करवाई गई। पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इन सड़कों की मरम्मत करवाई जाती है । पार्षद गोयल ने कहा कि नगर निगम की बोर्ड बैठक में हमने इस मुद्दे को बड़े जोर शोर से उठाया था, जिसके बाद नगर निगम की महापौर और नगर आयुक्त ने उन्हें इस बात का आश्वासन दिया था कि जल्दी ही यह कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य को शीघ्रता पूर्वक करवाने के लिए हम मेयर और नगर आयुक्त को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, जिन्होंने मेरी बात को संज्ञान में लिया। पार्षद ने सड़क पर उतरकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पड़ताल की। इस अवसर पर जूनियर अभियंता संजय गंगवार अवधेश कटिहार प्रितपाल सिंह  उपस्थित रहे।

Sunday, 6 November 2022

जय भवानी राजपूताना संगठन की मासिक बैठक गजराज सिंह तौमर की ​अध्यक्षता में सम्पन्न



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। जय भवानी राजपूतना संगठन की मासिक बैठक रामनगर, अर्थला, गौरी शंकर मंदिर की धर्मशाला के प्रागंण में आयोजित हुई जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपना—अपना परिचय देते हुए अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि हमें संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना चाहिए। साथ ही संगठन का प्रचार प्रसार करना चाहिए ताकि हम अपने समाज के लोगों सहित सभी की मदद कर सकें। अध्यक्ष मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हम दो हमारे दो कानून लागू करने के लिए 27 नवम्बर को होने वाली महारैली में भाग लिया जायेगा और इस कानून को पास करवाने के लिए पूर्णजोर दिया जायेगा।  बैठक की अध्यक्षता गजराज सिंह तौमर रिटायर्ड फौजी ने की एवं मंच संचालन जीवन सिंह कण्डारी ने किया। 



इस अवसर पर अध्यक्ष मनवीर सिंह चौहान, महांमंत्री उमेद बर्गली, संगठन मंत्री ओमवीर जादोन, कोषाध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह तोमर युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिनव राजपूत (अर्पित), उपाध्यक्ष रविन्द्र तौमर, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, उपाध्यक्ष संजीत चौहान, उपाध्यक्ष जीवन सिंह कंडारी, उपाध्यक्ष उमा शंकर राणा रामनगर कालोनी एवं कार्यकर्ताओं संजीत चौहान, रोहित चौहान, कल्याण सिंह रावत, सावर​ सिंह, जयपा​ल सिंह, कुंवर प्रताप​ सिंह, सुबोध सिंह राठोर, गिरिश सिंह चौहान, यशवीर सिंह, अरविन्द प्रताप सिंह, रविन्द्र सिंह, धनसिंह, अजय चौहान, रविन्द्र पाल सिंह राणा, उमेद बर्गली, आशू सैंगर, मनवीर सिंह चौहान आदि मुख्य रूप से मौजद रहे। 

Saturday, 5 November 2022

ऋषभ राणा उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन के प्रदेश महासचिव नियुक्त



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ऋषभ राणा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। मालूम हो कि श्री राणा कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठो मैं विभिन्न पदों को सुशोभित कर चुके हैं कांग्रेसी नेता ऋषभ राणा पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ व समर्पण के चलते पार्टी में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं प्रदेश महासचिव बनने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उनका कर्तव्यनिष्ठा से निर्वाहन किया है और इस नई जिम्मेदारी को भी वह एक चुनौती की तरह स्वीकार करते हुए अपना शत-प्रतिशत देते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे इस अवसर पर ऋषभ राणा ने शीर्ष  नेतृत्व का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद किया। उनके मनोनयन से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है कई कांग्रेसी दिग्गजों ने उन्हें नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी है।

Friday, 21 October 2022

उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित: नरेन्द्र कश्यप



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। ​योगी सरकार सबका साथ, सबका विकास के सूत्र को लेकर उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प है । इसी को दृष्टिगत रखते हुए मेरे द्वारा  पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगनजन सशक्तिकरण विभाग के दायित्व का सफलतापूर्वक निवर्हन किया जा रहा है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

​समाज के अन्य पिछडे़ वर्गों के लोंगो को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक स्तर ऊॅंचा उठाने के उद्देश्य से उनके हितार्थ पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा प्रमुख रूप से पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना एवं छा़त्रावास निर्माण योजनायें संचालित की जा रहीं हैं।

पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना- इस योजना के अन्तर्गत कक्षा - 9-10  में अध्ययनरत छात्रों, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय रू0 2.00 लाख तक है, को 10 माह हेतु प्रतिमाह रू0 150/- छात्रवृत्ति तथा रू0 750/- एकमुश्त तदर्थ अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है। प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु निर्गत समय-सारिणी के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत ऑन-लाइन आवेदन आमन्त्रित किये जाते हैं, जिसकी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। अब तक कुल 1169514 छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए हैं । इन छात्रों को 15 दिसम्बर, 2022 तक छात्रवृत्ति धनराशि की हस्तान्तरण की कार्यवाही सम्पन्न कर ली जायेगी ।

दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना- समस्त राजकीय विद्यालय, राजकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, जो उत्तर प्रदेश में स्थित हैं, में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय     रू0 2.00 लाख तक है। 12 माह हेतु क्रमशः समूह 01 के लिए प्रतिमाह रु0 550 दिवा छात्र एवं छात्रावासी छात्रों हेतु रु0 1200, द्वितीय समूह हेतु रु0 530 दिवा छात्र एवं छात्रावासी छात्रों हेतु रु0 820 एवं तृतीय समूह हेतु रु0 300 दिवा छात्र एवं छात्रावासी छात्रों हेतु रु0 570 तथा चतुर्थ समूह हेतु रु0 230 दिवा छात्र एवं छात्रावासी छात्रों हेतु रु 380 व अधिकतम शुल्क प्रतिपूर्ति वार्षिक क्रमशः रु0 50,000, 30,000 तथा 20,000 एवं कक्षा 11, 12 को छोड़कर अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु क्रमशः रु0 10,000, 465, 530 दिये जाने की व्यवस्था है। प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु निर्गत समय-सारिणी के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत ऑन-लाइन आवेदन आमन्त्रित किये जाते हैं, जिसकी कार्यवाही प्रचलित है तथा छात्रों के खातों में 28 दिसम्बर, 2022 एवं 24 फरवरी, 2023 तक धनराशि हस्तान्तरण की कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी ।



​वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु रु0 1450 करोड़ का बजट प्राविधान है, जिससे लगभग 17 लाख अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगी।

​कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना - इस योजना के अन्तर्गत अन्य पिछड़े वर्ग के इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण व बेरोजगार युवक/युवतियों, जिनके परिवार/ अभिभावक की वार्षिक आय अधिकतम रू0 1.00 लाख तक है, को रोजगार के सुअवसर प्रदान करने हेतु ’ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2017-18 से ’सी0सी0सी0’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण शुरू किया गया है ।

​प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 280 संस्थाओं के माध्यम से ’’ओ’’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण में 7015 छात्र-छात्राएं एवं ’’सी0सी0सी0’’ कम्प्यूटर

प्रशिक्षण योजनान्तर्गत 8000 छात्र-छात्राएं कुल 15015  प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है । इसके सापेक्ष कुल बजट रू0 15.00 करोड़ प्राविधानित है।

​छात्रावास निर्माण योजना - शिक्षण संस्थाओं में गरीब छात्र-छात्राओं हेतु प्रदेश में विभाग द्वारा 105 छात्रावास निर्मित हैं, जिसमें 5400 छात्र-छात्राएं रह सकती हैं। इसके सापेक्ष वर्तमान में कुल 1527 छात्र-छात्राएं आवसित हैं।

​दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभागदिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में अधिकतम योजनाएं दिव्यांगजन हेतु संचालित हैं, जो निम्नवत हैं-

दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना (दिव्यांग पेंशन)- इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रू0 1009 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक धनराशि 554.85 करोड व्यय करते हुए प्रदेश के कुल 1119000 दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया है।

2- कुष्ठावस्था पेंशन योजना - इस योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रू0 39.50 करोड़ का आबंटन प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक रू0 18.44 करोड़ व्यय करते हुए 11771 दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया है।

3- कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना- इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रुपया 37.40 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक रुपया 11.60 करोड़ का व्यय करते हुए प्रदेश के 8778 दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया है।

4-​माननीय मुख्यमंत्री की घोषणान्तर्गत प्रदेश के समस्त संसदीय क्षेत्रों में 100-100 दिव्यांगजन को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिये जाने की व्यवस्था है।

-4-

इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रुपया 28.47 करोड़ का आवंटन जनपदों को आवंटित किया गया है, जिसके सापेक्ष अब तक जनपदों द्वारा रुपया 2.68 करोड़ का व्यय करते हुए 811 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

5- दुकान निर्माण/संचालन योजना- इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1.06 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष अब तक 23.10 लाख का व्यय करते हुए प्रदेश के 231 दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया है।

6- निःशुल्क बस यात्रा सुविधा योजना- इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रुपया 40 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक रुपया 15.09 करोड़ का व्यय करते हुए प्रदेश के दिव्यांगजन को उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन बस निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

7- शल्य चिकित्सा अनुदान योजना- इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रुपया 6.39 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 104 बच्चों के काक्लियर इम्पलान्ट हेतु रुपया 6.24 करोड़ तथा 154 बच्चों के करेक्टिव सर्जरी हेतु रुपया 15.40 लाख का आवंटन जनपदों को किया गया है।

डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ-

​उत्तर प्रदेश में जनपद - लखनऊ स्थित एशिया महाद्वीप का द्वितीय विश्वविद्यालय स्थापित है, जिसमें समस्त पाठ्यक्रमों में 50 प्रतिशत सीटें दिव्यांगजन के लिए आरक्षित हैं, इनमें से 25 प्रतिशत दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए तथा 25 प्रतिशत अन्य दिव्यांगजन के लिए आरक्षित हैं। इस विश्वविद्यालय में क्रमशः कला एवं संगीत, विशेष शिक्षा, कम्प्यूटर एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, वाणिज्य तथा विधि संकाय के अधीन समस्त पाठ्यक्रमों में

लगभग 4000 छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं, जिसमें से 1000 दिव्यांग हैं। उ0प्र0 सरकार के सहयोग से दिव्यांग विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा, छात्रावास एवं भोजन की व्यवस्था विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। इसके अतिरिक्त स्ववित्त पोषित योजनान्तर्गत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के अधीन अभियांत्रिकी की पांच विधाओं का संचालन किया जा रहा है। 2022-23 में एम0टेक पाठ्यक्रम की दो विधाओं का भी आरम्भ कर दिया गया है।

​विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश की ऐसी संस्थाओं को संबद्धता भी प्रदान करता है, जो भारतीय पुनर्वास परिसर, नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम संचालित करती हैं। वर्तमान में 08 संस्थाएं/महाविद्यालय इस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हैं। विश्वविद्यालय द्वारा दिव्यांगजन के शारीरिक सशक्तिकरण के दृष्टिगत कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र की स्थापना की गयी है, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजन को समुचित चिकित्सीय परामर्श एवं उनके अनुरूप कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराये जाते हैं। अब तक इस विश्वविद्यालय द्वारा 1800 दिव्यांगजन को कृत्रिम सहायता उपकरण उपलब्ध कराये जा चुके हैं। विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए अत्याधुनिक पुस्तकालय भी स्थापित है एवं दिव्यांगों के लिए ब्रेल पुस्तकों को उपलब्ध कराये जाने हेतु विश्वविद्यालय परिसर में ब्रेल-प्रेस भी स्थापित है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिष्ठित संस्थाओं/संस्थानों में प्लेसमेण्ट सेल के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में 83 विद्यार्थियों का प्लेसमेण्ट कराया गया है।

​विश्वविद्यालय परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विशिष्ट स्टेडियम स्थापित ह। जिसमें पैरा बैडमिन्टन, दृष्टिबाधित क्रिकेट, एथेलेटिक्स गेम, बालीबॉल जैसे खेलों एवं जिम की सुविधाएं दिव्यांगजन हेतु उपलब्ध हैं। हाल ही में 21 जून से 23 जून, 2022 तक 3 दिवसीय राज्य स्तरीय पैरा बैडमिन्टन प्रतियोगिता का

आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। राज्य स्तरीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 4 दृष्टिबाधित क्रिकेट टीमों के लगभग 64 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

भाटी जी द्वारा दीपावली मिलन समारोह आयोजित





समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। शालीमार गार्डन मण्डल महानगर गाज़ियाबाद में दीपावली मिलन समारोह मे मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल अग्रवाल जी रहे।

भाटी पैलेस जवाहर पार्क में दीपावली मिलन समारोह का शालीमार गार्डन मण्डल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजन किया इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अनिल अग्रवाल राज्य सभा सांसद पहुचे जिनका  साल उढ़ाकर फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया।



डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि सपा और कांग्रेस दोनो पार्टी एक हैं इन पार्टियों में किसी कार्यकर्ताओ को सम्मान नही मिलता हैं। भाजपा ही एक मात्र पार्टी हैं जिसमे सबको समान मिलता हैं। वही कहा की हाई कमान का आदेश हैं कि हर मण्डल में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया जाए। सभी क्षेत्रवासियो को दीपावली की शुभकामनाएं दी।





इस मौके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, मण्डल प्रभारी वीरेंद्र त्यागी,मण्डल अध्यक्ष राजन आर्या, रवि भाटी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य,कालीचरण पहलवान,पार्षद पति पवन रेड्डी, पूर्व पार्षद योगेश चौधरी, कैलाश यादव,दीपक ठाकुर,संदीप वर्मा, मास्टर वी सी सिंह, वीरपाल कटारिया,मुकेश यादव,भोपाल यादव, सतीश अग्रवाल,सोमनाथ चौहान,  चंद्रभूषण श्रीवास्तव, अशोक भाटी,महिला मोर्चा साधना पांडे,ऋतु गुप्ता,नितिन पंडित बबली चौहान, राजेन्द्र चौधरी, इंदु तोमर,अंजना चौधरी, सुधीर, टिंकू, मोनू सेंगर,राहुल आकाश, विकास, आदित्य, बृजेश चौहान,बबली चौहान आदि लोग रहे मौजूद।

उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद द्वारा 14 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन, दिया ज्ञापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद, जनपद गाजियाबाद के तत्वाधान में आयोजित 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदेश के प्रत्येक जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना एवं ज्ञापन देने के क्रम में जनपद गाजियाबाद में भी जनपदीय इकाई द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय गाजियाबाद पर धरना दिया गया और 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पत्र श्री राजेश श्रीवास, जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद को सौंपा गया। 14 सूत्रीय मांगो में अद्यतन कार्यरत तदर्थ प्रधानाचार्यो के विनियमितीकरण, विद्यालय में शुल्कों का पुनः निर्धारण, स्ववित्त पोषित विद्यालयों को अनुदान, केंन्द्र की भांति चिकित्सा सुविधा, पुरानी पेंशन आदि प्रमुख मांग है।



इस अवसर पर उ०प्र० प्रधानाचार्य परिषद् के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं शम्भुदयाल इण्टर कॉलिज के प्रधानाचार्य श्री देवेन्द्र कुमार श्री ओमप्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष गांधी विद्यालय इ०का० रावलीकला, श्री कर्मवीर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, सेठ मुकन्दलाल इ०का गा०बाद श्री ज्ञानेश कुमार, कोषाध्यक्ष, कैलाशवती ५० का० अर्थला श्रीमती सारिका चान्दना, प्रधानाचार्या किसान नेशनल इ०कॉo, मुरादनगर, श्रीमती सुलक्षणा दारापुरी, प्रधानाचार्या रूकमणी मोदी गर्ल्स इ० कॉ०. मोदीनगर श्री राजकुमार सिंह, प्रधानाचार्या एच०एच०के०एम० इण्टर कॉलिज गाजियाबाद, श्री तेजपाल सिंह, प्रधानाचार्य के०आर० इण्टर कॉलिज, चिरोडी, श्री यशपाल सिंह प्रधानाचार्य सर्वोदय ३०का फजलगढ़, श्री विनोद सिंह यादव, अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद गाजियाबाद उपस्थित रहे।


ऋषभ राणा बने हिमाचल प्रदेश में पच्छाड़ विधानसभा क्षेत्र के सह पर्यवेक्षक



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऋषभ राणा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सिरमौर जिले का पच्छाड़ विधानसभा क्षेत्र का सह पर्यवेक्षक बनाया गया। इस अवसर पर ऋषभ राणा ने शीर्ष  नेतृत्व का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद किया।

Tuesday, 18 October 2022

क्षेत्र में होटल अमाया ग्रुप के बढ़ते कदमों की जमकर हो रही है तारीफ

वाचस्पति रयाल

समीक्षा न्यूज 

स्वा० शिविर में 90 लोगों की जाँच,चश्मे व दवाइयाँ निःशुल्क की वितरित



नरेन्द्रनगर। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर उत्तराखंड की हसीन वादियों की ओर बड़ी संख्या में पर्यटकों का बढ़ता रुख देख,यहाँ की प्रदेश सरकार भी होटल व्यवसाय को बढावा दे रही है।

यही कारण है कि ऊर्जा व पर्यटन प्रदेश के नाम से मशहूर होता जा रहा उत्तराखंड प्रदेश में मौजूदा वक्त  पूँजीपतियों के बीच होटलों के निर्माण में होड़ सी लगी हुई है।

नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्मित दर्जनों बड़े नामीगिरामी होटलों में होटल अमाया ग्रुप ना सिर्फ अपने व्यवसाय में तरक्की कर रहा है बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए अपने कदम आगे बढ़ा रहा है।

बताते चलें कि क्षेत्र वासियों की स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकताओं के मध्यनजर होटल अमाया ग्रुप ने नरेन्द्रनगर विधानसभा की ग्राम पंचायत पाथों के पंचायत भवन में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टरों व सहायकों की टीम आमंत्रित कर अनेकों रोगों से  पीड़ित मरीजों की स्वास्थ्य जाँच की।

इस दौरान भारी संख्या में विभिन्न रोगों से ग्रसित ग्रामीण मरीज स्वास्थ्य की जांच कराने शिविर में पहुंचे।

   होटल अमाया ग्रुप के अनुरोध पर डॉक्टर जगदीश जोशी के नेतृत्व में स्वास्थ्य प्रशिक्षण दल  ग्राम सभा पाथों पहुंचा, टीम के पहुंचते ही गांव के लोग समूह में अपना स्वास्थ्य प्रशिक्षण कराने शिविर में पहुंचे,जहां पर कुल 90 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

   स्वास्थ्य शिविर लगाये जाने पर लोगों में बड़ा उत्साह था।



  बताते चलें कि यूँ तो नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों नामीगिरामी होटल हैं,मगर होटल अमाया ग्रुप ऐसा पहला होटल है, जिसके प्रबंधन तंत्र द्वारा जन सरोकारों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु उचित दिशा में उठाये गये कदम की यहाँ क्षेत्र में लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं,होटल अमाया ग्रुप के प्रबंधन तँत्र पर क्षेत्र के गरीब,असहाय, पीड़ितों को भरोसा है कि इस तरह के नि:शुल्क कैम्प लगाये जाते रहने से उन्हें भविष्य में भी राहत मिल सकेगी

    गांव के उप प्रधान रघुवीर सिंह ने बताया कि ऐसे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर समय-समय पर गांव में लगाये जाने से गरीब व जरूरत मंदों को अवश्य स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा और  लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए जगह- जगह की ठोकरें खाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा।

  इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ,फिजिशियन, ईएनटी सर्जन आदि के द्वारा रक्त जांच, बीपी, शुगर जांच ,दवाइयां तथा जरूरतमंद लोगों को चश्मे नि:शुल्क वितरित किये गये।

  इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में विशेष सहयोग के रूप में नीतेश चौहान की भागीदारी की क्षेत्र के लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस स्वास्थ्य परीक्षण नि:शुल्क आयोजन हेतु ग्राम वासियों ने होटल अमाया का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर नवीन, डॉक्टर सत्येंद्र, डॉ निधिश्री, विनीता नेगी, विजेंद्र रावत ,दीपिका राणा, नीलम, चैता देवी केतुरा, इंजीनियर जय हिंद सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Friday, 14 October 2022

करवाचौथ के उपलक्ष्य में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी रिषभ राणा अपनी धर्म पत्नी कोमल राणा के साथ




 करवाचौथ के उपलक्ष्य में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी रिषभ राणा अपनी धर्म पत्नी कोमल राणा के साथ

Monday, 10 October 2022

राम भक्ति के पथ-प्रदर्शक हैं महर्षि बाल्मीकि: सुबोध उनियाल



वाचस्पति रयाल

समीक्षा न्यूज  

नरेन्द्रनगर। महर्षि बाल्मीकि ऐसे युग प्रवर्तक रहे, जिन्होंने संस्कृत में रामायण की रचना कर समूचे समाज को प्रभु राम की भक्ति का मार्ग बतलाया। उक्त बात क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा  मंत्री सुबोध उनियाल ने यहाँ महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए कही। मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ना सिर्फ भारतीय समाज के पथ प्रदर्शक रहे बल्कि उन्होंने संस्कृत में रामायण के रचना कर, समाज को प्रभु राम की भक्ति का मार्ग बताया। रामायण महाकाव्य आज बाल्मीकि रामायण के नाम से जाना जाता है।



 इस मौके पर उन्होंने उपस्थित समाज से कहा कि महर्षि वाल्मीकि के जीवन से हमें समाज में उच्च स्थान प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने वाल्मीकि बस्ती में सामुदायिक केंद्र निर्माण हेतु विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।

बताते चलें कि नरेंद्रनगर में बाल्मीकि जयंती पर भारी वर्षा के बावजूद अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए।बड़ी धूमधाम से वाल्मीकि समाज द्वारा महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष विकास डोगरा तथा उपाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गों पर शानदार झांकी निकाली गई, झांकी के दौरान बच्चों ने शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

 इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल भी उपस्थित थे। बाजार के मुख्य मार्गो से होते हुए झांकी महर्षि बाल्मीकि मंदिर परिसर में पहुंचते ही एक सभा में तब्दील हो गयी। सभा के दौरान महर्षि वाल्मीकि पर युवक-युवतियों ने शानदार नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।



  इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष विकास डोगरा, उपाध्यक्ष राजेश कुमार तथा संयोजक राजू भारती ने मंत्री सुबोध उनियाल का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी विधायिकी के दौरान जहां क्षेत्र का चौमुखी विकास हुआ है वही वाल्मीकि समाज के उत्थान के लिए किये गये उनके कार्यो की बाल्मीकि समाज भूरी-भूरी प्रशंसा करता है। झांकी के दौरान बच्चे-बूढे़, महिला व पुरुषों में बड़ा उत्साह था, सुबोध उनियाल द्वारा बाल्मीकि समाज के लिए किए गए कार्यो के लिए बाल्मीकि समाज ने उनियाल का आभार व्यक्त किया है।

 इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, कार्यक्रम अध्यक्ष विकास डोगरा, उपाध्यक्ष राकेश कुमार,संयोजक राजू भारती, विजय कुमार ,अरुण दीप, विनोद भारती, मदन, रणवीर ,शोभा देवी ,आंचल, गीता, अनीता ,सुनीता ,रीता देवी, विजय कुमार ,मदन पाल, राजेंद्र कुमार, सतीश चंद्र ,सुनील कुमार, आदि बड़ी संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित थे।

Tuesday, 6 September 2022

वरिष्ठ भाजपा नेता महंत माकंर्डेय पशुपति उर्फ पंकज त्यागी को 17 अगस्त से मिल रहे धमकी भरे पत्र


कपिल कुमार-समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता महंत माकंर्डेय पशुपति उर्फ पंकज त्यागी को 17 अगस्त को एक धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें उनको देख लेने की बात कही लिखी थी। महा राज ने इस सम्बंध में साहिबाबाद पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया। जिसके बाद साहिबाबाद पुलिस ने उस पत्र के आधार पर अज्ञात के खिलाफ 506 धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। लेकिन धमकी देने पर इसका कोई असर नहीं हुआ और दोबारा 10 दिन बाद एक और धमकी भरा पत्र उनके यहां आया। जिस पत्र में साफ तौर पर लिखा था कि तुम्हारी एक ही सजा सर तन से जुदा । जिस के बाद महंत मारकंडे पशुपति उर्फ पंकज त्यागी ने दोबारा से स्थानीय पुलिस को व उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।
साहिबाबाद पुलिस जहां एक तरफ अपराधियों की धरपकड़ करके सलाखों के पीछे भेज रही है और लगातार मुठभेड़ में अपराधियों को घायल करके उनके अंदर भय पैदा कर रही है, वहीं दूसरी ओर साहिबाबाद क्षेत्र में ही वरिष्ठ भाजपा नेता को दो बार धमकी भरा पत्र मिलता है और इतने दिन बीत जाने के बाद भी साहिबाबाद पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। साहिबाबाद पुलिस आखिर इस पत्र के आधार पर कहां तक पहुंची है, इस बारे में इंस्पेक्टर से लेकर क्षेत्राधिकारी व एसपी सिटी भी बोलने से कतरा रहे हैं। हालाँकि महंत को मिले दूसरे धमकी भरे पत्र के बाद साहिबाबाद की सुपर कोप मानी जाने वाली एसओजी की टीम महंत के घर पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल दिखाते हुए महंत से मात्र 24 घंटे में इस केस को खोलने के और धमकी देने वाले को सलाखों के पीछे डालने की बात कह कर आई। परंतु उसके बाद से आज लगभग 200 घंटे बीत जानेके बाद भी इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली है।
वरिष्ठ भाजपा नेता महंत मारकंडे पशुपति उर्फ पंकज त्यागी के यहां लगभग चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। मगर उन सीसीटीवी कैमरो की डीवीआर कई महीनों से खराब पड़ी है। महंत मारकंडे पशुपति ने पुलिस को जांच में बताया कि सीसीटीवी के डीवीआर की खराबी के बारे में सिर्फ उनको ही पता था। जबकि जांच करने वाली एसओजी टीम का कहना है कि आपको सीसीटीवी कैमरे ठीक रखने चाहिए। जबकि उस एरिया के आसपास और भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन पुलिस उनकी फुटेज खंगालने की जहमत नहीं उठा रही है।
महंत माकंर्डेय पशुपति उर्फ पंकज त्यागी का शुरू से ही प्रयागराज कीसांसद रीता बहुगुणा जोशी से पारि वारिक रिश्ता रहा है। महंत माकंर्डेय पशुपति ने जब गाजियाबाद पुलिस की लापरवाही के बारे में सांसद रीता बहुगुणा जोशी को बताया तो उन्होंने महंत माकंर्डेय पशुपति को पशुपतिको आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस बारे में चर्चा करेंगी और जल्द ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस मामले में खुद संज्ञान लेंगे। महंत माकंर्डेय पशुपति ने साफ तौर पर कहा है कि वह गाजियाबाद की पुलिस की कार्यशैली पर विश्वास नहीं रखते और अब वह अपने स्तर से खुद ही इस धमकी भरे पत्र देने वाले के बारे में पता लगाएंगे और जल्द ही एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गाजियाबाद पुलिस के द्वारा किए गए उनके साथ दुर्व्यवहार के बारे में सनसनीखेज खुलासा करेंगे।

Thursday, 1 September 2022

इंदिरापुरम में सड़क के किनारे अतिक्रमण को हटाने की मांग लेकर जीडीए वीसी से मिले



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। इंदिरापुरम के सभी पार्षद , मंडल अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी की उपस्थिति में जीडीए वीसी से इंदिरापुरम में सड़क के किनारे अतिक्रमण को हटाने की मांग लेकर मिले। जीडीए वीसी ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आलोक रंजन को बुलाकर सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। इस दौरान पार्षद अभिनव जैन, पार्षद संजय सिंह, पार्षद मंजुला गुप्ता पार्षद प्रतिनिधि सेलेक्ट त्यागी, पार्षद मीना भंडारी, नामित पार्षद सुनीता नागपाल एवं कपिल त्यागी जी मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला जी आदि उपस्थित रहे।




"लोनी की बदलती तस्वीर":- रंजीता धामा




समीक्षा न्यूज

लोीन।  लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लगभग 70 लाख रुपयों की लागत से मुस्तफाबाद व पूजा कालोनी मे होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर कालोनी वासियों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व मनोज धामा का फूल -माला पहनाकर ढोल-नगाडों के साथ जोरदार स्वागत किया ।

रंजीता धामा ने नारियल फोड़कर व रिबन काटकर विकास कार्यों का उद्घाटन किया तथा जानकारी देते हुये बताया कि लगभग 70 लाख रूपये की लागत से दोनों कालोनियों मे इंटरलाकिंग व नाली का निर्माण कार्य कराया जायेगा जिससे कि हजारों कालोनीवासियों को लाभ मिलेगा ।

इस अवसर पर मनोज धामा ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि धामा परिवार ने पिछले दस वर्ष के अपने दोनों कार्यकाल मे लोनी मे हजारों गलियां बनवायी तथा लोनीवासियों को करोडों रूपये के विकास कार्य की सौगात दी है अब पुन: कुछ समय बाद नगरपालिका चुनाव का समय नजदीक आ रहा है हमारा परिवार फिर से चुनावी मैदान मे आयेगा हम लोगों ने हमेशा विकास कार्यों कराये हैं हमने हमेशा सभी जाति-धर्म का सम्मान किया है तथा कभी कोई टिप्पणी किसी के लिये नही की सर्वधर्म का सम्मान करते हुये हमने विकास कार्यों की तरजीह देते हुये हमने मुस्लिम कालोनियों मे काम करवाया है साथ ही साथ वाल्मीकि समाज की गलियों को हमने बनवाया है ।

हमारा एक ही एजेडा रहा है वो है लोनी का विकास करना लेकिन कुछ लोग हमारे समाज मे दरार पैदा करने का काम कर रहे हैं हमे ऐसे लोगों से सावधान रहना है तथा आगामी नगरपालिका चुनाव मे फिर से अपने मत का सही उपयोग करना है । 

इस अवसर पर सभासद अशफाक, याकीन अली, हाजी शमशाद, महमूद, सारिक अली, मुनव्वर इदरीशी, आशू चौधरी, तहसीलदर, नरेश चौधरी, राशिद इदरीशी, अशफाक सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।