Tuesday, 22 November 2022

अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान ने किया ध्यान योग शिविर का आयोजन




समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान पंजीकृत द्वारा आर्य समाज गांधी नगर में ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया। 

महामंत्री दयानन्द शर्मा ने ओम की ध्वनि,गायत्री मंत्र एवं शिविर संयोजक अशोक शास्त्री जी ने

दीप प्रज्वलित कर सत्र को प्रारंभ किया।

योगी चरथ कुमार जी ने साधकों को सूक्ष्म व्यायाम,हाथों,पैरों और गर्दन के अभ्यास कराए एवं लाभों की चर्चा की।

योग शिक्षक श्री प्रदीप त्यागी ने साधकों को वीरेचन क्रिया,आर्ट ऑफ लिविंग भास्रिका,प्राणायाम, दीर्घ श्वसन,कपाल शोधन, अनुलोम विलोम,भ्रामरी व नाड़ी शोधन का अभ्यास कराया और उसके लाभों की चर्चा करते हुए बताया कि इस क्रिया से तन,मन और श्वासें शांत होती हैं,आवा गमन करती श्वासों को सजग प्रहरी की तरह देखने को बोला और कहा इन क्रियाओं से आप प्राणवान बनते हैं।

संस्थान के उपाध्यक्ष श्री मनमोहन वोहरा ने साधकों को आंखें बंद, मेरु दंड सीधा,गर्दन सीधी करा, ध्यान मुद्रा मे बैठाया,चेहरे पर मंद मंद मुस्कान का निर्देश दिया, उन्मनी मुद्रा में मन को नियंत्रित करने वाला मंत्र ओ३म् का श्वांस प्रश्वांस 11 बार गुंजार कराया और नासिका के अग्रभाग पर ध्यान कराया जिससे सभी को परम शांति का अनुभव हुआ।उन्होंने कहा कि ध्यान करने वाले साधक को ध्यान से आश्चर्यजनक लाभ होते हैं।हृदय संबंधीl समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिये नियमित ध्यान बेहद मददगार साबित होता है।मानसिक चंचलता और अस्थिरता पर नियंत्रण होता है।मानसिक तनाव,चिंता,भय और हीनभावना से छुटकारा मिलता है।कमजोर दिमाग और याद्दाश्त की समस्या से मुक्ति मिलती है।

आर्य समाज के मंत्री श्री वेद व्यास ने कहा कि योगी योग मार्ग पर चलकर मोक्ष की प्राप्ति करते हैं।योगी से देश का कल्याण निश्चित होता है।ध्यान योग द्वारा विनाशी शरीर से अविनाशी को अनुभूत किया जा सकता है।

संस्थान के अध्यक्ष के के अरोडा ने 55 वर्ष की आयु में बचपन का अनुभव करने हेतु एमएसपी पर विस्तृत चर्चा की वा सभी को हास्यासन कराया जिससे सभी में ऊष्मा का संचार हो गया।

संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं शिविर संयोजक श्री अशोक शास्त्री जी ने अपनी 55 वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर आयोजित शिविर में भाग लेने पर साधकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि योग हमारे मन मस्तिष्क को ठीक करता है,इससे हम तनाव मुक्त रहते हैं।

योगी प्रवीण आर्य ने ईश्वर भक्ति का गीत 'कण कण में जो रमा है,हर दिल में है समाया' सुनाकर एवं ईश चर्चा कर माहोल को भक्तिमय बना दिया। 

योग शिक्षिका सुमन जी ने वैदिक प्रार्थना व शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न कराया एवं जलपान लेकर साधकों ने प्रस्थान किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री देवेंद्र हितकारी,राजेश शर्मा,चौधरी मंगल सिंह,लक्ष्मण कुमार गुप्ता,वीना वोहरा,सुमन बंसल एवं जॉली शर्मा आदि उपस्थित रहे।

विद्वत्ता के साथ सरलता सेवा की प्रतिमूर्ति हैं भाई जी: आनंद चौहान




समीक्षा न्यूज संवाददाता

मंगलवार। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व वैदिक विद्वान आचार्य महेन्द्र भाई की एक वर्ष आस्ट्रेलिया प्रवास के उपलक्ष्य में आर्य समाज विवेक विहार पूर्वी दिल्ली में भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य नेता यशोवीर आर्य ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुकुल नोएडा के आचार्य डॉ.जयेन्द्र ने यज्ञ के साथ किया,उन्होंने यज्ञमान परिवार को पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद प्रदान किया। 

मुख्य अतिथि एमिटी शिक्षण संस्थान के निदेशक आनंद चौहान ने कहा कि महेन्द्र भाई विद्वता के साथ साथ सेवा सरलता की प्रतिमूर्ति है यज्ञ के प्रति आपकी अपार श्रद्धा है आपका जीवन प्रेरणा स्रोत है।

आर्य सन्यासी स्वामी आर्य वेश ने कहा कि अब भाई जी आस्ट्रेलिया पहुंच कर आर्य समाज का प्रचार प्रसार करेंगे और युवा शक्ति को भारतीय संस्कृति के रंग से रंगेंगे।

केंद्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि युवा पीढ़ी का निर्माण सबसे बड़ी चुनौती है जिसे भाई जी अपने पुरुषार्थ से पूरा करेंगे।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्य महेन्द्र भाई महर्षि दयानंद सरस्वती जी के अनन्य भक्त हैं,वे महर्षि के बताए मार्ग पर वेदानुकूल चलते हुए वैदिक विचारधारा और उनके मन्तव्यों को आर्य समाज के माध्यम से,आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविरों द्वारा देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

गायिका प्रवीन आर्या पिंकी,शिशुपाल आर्य,प्रवीण आर्य गाजियाबाद,कुसुम भंडारी,नरेश प्रसाद आर्य आदि के मधुर भजन हुए।

आर्य नेता पीयूष शर्मा,उषा किरण कथूरिया,राजकुमारी शर्मा, जस्टिस वी के मिश्रा,डॉ. सुनील रहेजा,डॉ. डी के गर्ग,स्वामी आदित्य वेश,सोनिया संजू,राधा भारद्वाज,सूर्यदेव शास्त्री,ब्रह्मदेव वेदालंकार,प्रमोद चौधरी, बिजेंद्र सिंह आर्य,वीरेश् भाटी,धर्म वीर प्रधान,डॉ.नरेंद्र वेदालंकार, धर्मपाल आर्य,देवेन्द्र भगत,अरुण आर्य,माधव सिंह,डॉ.आर के आर्य (स्वदेशी फार्मेसी),कृष्ण कुमार यादव,सुरेश आर्य,दुर्गेश आर्य, रामकुमार आर्य,वेद प्रकाश आर्य आदि ने अपनी शुभकामनाये प्रदान की।

हिंदी भवन में पुस्तक लोकार्पण एवं भव्य विराट कवि सम्मेलन आयोजित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

नई दिल्ली। हिंदी भवन नई दिल्ली में साहित्य सृजन कुटुबं संस्था के बैनर तले पुस्तक लोकार्पण एवं भव्य विराट कवि सम्मेलन बहुत ही उत्साह और उमंग से मनाया गया । यह अवसर था (दोहा संकलन) दिल्ली-दर्पण पुस्तक के लोकार्पण का.... जिसमें देश के कोने-कोने से 61 रचनाकारों ने अपनी सहभागिता दी और इस महायज्ञ को पूरा करने में अपना सहयोग दिया। पुस्तक की मुख्य संपादक वरिष्ठ कवयित्री ऊर्जावान संतोष कुमारी ‘संप्रीति’ जी और सहयोगी संपादक के रूप में प्रसिद्ध दोहाकार वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती सरिता गुप्ता और अजमेर की वरिष्ठ कवयित्री छंद विशेषज्ञ श्रीमती पुष्पा शर्मा  ‘कुसुम’ जी का विशेष सहयोग रहा। इस पुस्तक की भूमिका लिखी दोहा सम्राट वरिष्ठ कवि आदरणीय नरेश शांडिल्य जी ने......विशेष सानिध्य मिला छंद विशेषज्ञ प्रवीण त्रिपाठी कर्नल जी का ......कार्यक्रम में देश के कोने कोने से मथुरा ,भरतपुर, प्रयागराज , जयपुर , भरतपुर , भोपाल , तेलंगाना से बड़े-बड़े साहित्यकार उपस्थित हुए।  अतिथियों के दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। उसके बाद सरिता गुप्ता जी ने सभी मंचासीन अतिथियों के परिचय से सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं को अवगत कराया। बहुमुखी प्रतिभा की स्वामिनी श्रीमती बबीता श्रीवास्तव जी (सहायक निदेशक ,केंद्रीय  हिंदी निदेशालय ) लोकार्पण विभूति के रूप में उपस्थित रही ।कार्यक्रम की अध्यक्षता परम आदरणीय नरेश शांडिल्य जी की रही। इसके अतिरिक्त मंच पर दूरदर्शन पर बहुत प्रचलित कार्यक्रम ‘कवि हाजिर है’ कार्यक्रम के निर्माता निर्देशक सैयद इकबाल साहब मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आदरणीय प्रदीप भट्टजी और कर्नल प्रवीण त्रिपाठी जी, टू मीडिया के संपादक आदरणीय ओम प्रकाश प्रजापति जी ने मंचासीन होकर कार्यक्रम की गरिमा को ऊंचाइयाँ प्रदान की। सभी मंचासीन अतिथियों के साथ साथ पुस्तक में शामिल दोहाकारों को अंग वस्त्र, आकर्षक प्रमाण पत्र और पुष्प माला से सम्मानित किया गया। सभी प्रबुद्ध मंचासीन अतिथियों  ने अपने वक्तव्य में दोहा-दर्पण पुस्तक की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि यह पुस्तक दिल्ली का दर्पण है। इसमें ऐसे ऐसे विषयों को कलमकारों ने छुआ है जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती ।सड़क पर जाम ,बारिश में पानी भरना ,नई सड़क ,संसद ,लाल किला , यातायात व्यवस्था , अनेक ऐसे सामान्य विषयों को विशेष जामा बनाया गया है जिसे पढ़कर पाठक भावविभोर हुए बिना नहीं रह सकता। किसी भी भाव को छंद में बांधना बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन रचनाकारों ने दिल्ली की हर छोटी से छोटी बात को दोहे में बांधा है और चयन समिति के द्वारा उन्हें पूरी पुष्टि के बाद ही पुस्तक में शामिल किया गया है। नरेश शांडिल्य जी ने अपने वक्तव्य में कहा कोई भी वस्तु अपने आप में संपूर्ण नहीं होती लेकिन यदि वह 90% तक शुद्ध है तो उसे एक उत्तम श्रेणी की पुस्तक कहा जा सकता है ।मैंने इस पुस्तक के हर एक दोहे को पढ़ा है और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि दोहे की विधा पर यह पुस्तक 90 से 95% तक बहुत ही सराहनीय पुस्तक है ।  दोहे की विधा को सभी कलमकारों ने बखूबी निभाया है। ऐसी पुस्तकों को विद्यालयों में ,लाइब्रेरी में रखना चाहिए ताकि बच्चे दिल्ली के दर्शनीय स्थलों के बारे में, मौसम के बारे में, जीवन शैली के बारे में ,पहनावे के बारे में कम शब्दों में जान सकें। कार्यक्रम में प्रसिद्ध शायरा तूलिका सेठ, तरुणा पुंडीर जी, पुनीता सिंह जी, हरियाणवी कवि सुनील शर्मा जी, गुरुग्राम से शकुंतला मित्तल जी, सविता स्याल जी, शारदा मित्तल जी, अमरनाथ गिरि जी, आचार्य अनमोल जी, डॉ रवि शर्मा मधुप जी के अतिरिक्त हास्य कवि सुनहरी लाल तुरंत जी, उस्ताद शायर शैदा अमरोही , गाजियाबाद से नवोदित कवयित्री मुस्कान शर्मा जी, युवा कवि पुनीत पांचाल , शायर अमित कैथवारी , युवा ओजस्वी कवि ज्ञानेंद्र वत्सल, ग़ज़लकार वाजिद मेरठी और देश के जाने माने कवियों ने अपनी कविता से सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई। कार्यक्रम में संचालन की भूमिका निभाई युवा कवि ज्ञानेंद्र शुक्ल वत्सल जी ने बखूबी निभाते हुए कार्यक्रम को ऊँचाइयों तक पहुँचाया।

वार्ड 45 पार्षद प्रत्याशी संगीता द्विवेदी ने लगवाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। संगीता द्विवेदी वार्ड 45 करेड़ा निगम पार्षद प्रत्याशी सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी के तरफ से अपने क्षेत्र की जनता जनार्दन की समस्याओं को देखते हुए आज देश की सुप्रसिद्ध संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स नई दिल्ली के वरिष्ठ डॉक्टरों के द्वारा मेडिकल हेल्थ कैंप चेकअप स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया और निशुल्क दवा औषधि वितरण किया गया जिसमें एम्स और गंगाराम हॉस्पिटल के डॉक्टरों के द्वारा भारी संख्या में मरीजों को उपचार जांच परीक्षण किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सक डॉ अनुपम कुमार रंजन एम्स नई दिल्ली डॉक्टर दिनेश भारद्वाज एम्स नई दिल्ली डॉक्टर रिचा द्विवेदी एम्स नई दिल्ली डॉ मनीष गुप्ता सर गंगा राम हॉस्पिटल नई दिल्ली के द्वारा संघन जांच और इलाज कर दवा वितरण किया गया वार्ड 45 करेहड़ा की बहुत सारी जनता जनार्दन महिलाएं पुरुष बच्चे और लड़कियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया अपना स्वास्थ्य चेकअप करा कर दवा लेकर खुशी हर्ष प्रसन्नता व्यक्त किया और वरिष्ठ डाक्टरों के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि फिर अगले रविवार को 27 /11/ 2022 को दोबारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वस्थ जांच परीक्षण और इलाज किया जाएगा आज के इस शिविर में पार्टी के निम्नलिखित लोगों ने अपना सेवा भाव प्रदान किया जिसमें रजनीश कुमार द्विवेदी सुशील कुमार राय राजेंद्र तिवारी, कामाख्या मिश्रा ,प्रमोद सिंह ,अमित यादव ,सुभाष यादव ,राकेश सिंह  ,हवलदार गिरी, विजय सिंह, (कमल यादव ,उपाध्यक्ष महानगर गाजियाबाद सुभाष पार्टी,) संजय पासवान दिलीप मिस्त्री ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सेवा प्रदान की स्मिता राय गीता सिंह साधना चौहान आरती यादव राधा सिंह रूमा झा रेखा झा ने सेवा प्रदान किया तथा कॉलोनी के तमाम लोगों ने  जांच शिविर में भाग लिया।




Monday, 21 November 2022

संजीव शर्मा के नेतृत्व में किया रामलीला मैदान का जायजा




समीक्षा न्यूज—दीपेन्द्र सिंह

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की तैयारियां की जा रही हैं। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी महानगर गाजियाबाद के सभी पदाधिकारी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में कवि नगर स्थित रामलीला मैदान पहुंचे। मैदान पर पहुंचकर उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। संगठन स्तर से की गई व्यवस्थाओं के संबंध में महानगर अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा एवं आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था के लिए लगाए गए कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने बातचीत की।

कार्यक्रम स्थल पर जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल पप्पू पहलवान बॉबी त्यागी अश्विनी शर्मा राजेश त्यागी गोपाल अग्रवाल सुशील गौतम कुलदीप त्यागी रनीता सिंह संजय कांत शर्मा चमन चौहान इंदु जौहरी संजीव चौधरी दुहाई तारा जोशी संजीव झा पंकज भारद्वाज सचिन ढेढा आशुतोष शर्मा प्रदीप चौधरी नीरज गोयल जे कमल अग्रवाल प्रतीक माथुर हरमीत बक्शी उदित मोहन लवली कौर उपस्थित रहे।

एल.आर. पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

गरीब समाज को उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध करा रहा है स्कूल-नरेन्द्र कश्यप

समीक्षा न्यूज—शकील अहमद सैफ



गाजियाबाद। बहरामपुर स्तिथ एल. आर. पब्लिक स्कूल का प्रथम स्थापना दिवस समारोह माया फार्म हाउस में धूमधाम से मनाया गया।

समारोह की विधिवत शुरुआत उत्तर प्रदेश के राज्य मन्त्री नरेन्द्र कश्यप ने दीप जलाकर की और स्कूल के संस्थापक रामकिशन प्रधान के पिता स्व. लेखराज के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर श्री नरेन्द्र कश्यप ने अपने सम्बोधन में एल.आर.पब्लिक स्कूल के संस्थापक श्री रामकिशन प्रधान व उनके पुत्र अजय प्रधान के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहें कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री रामकिशन समाज के गरीब-पिछड़े वर्ग को मामूली नाममात्र के शुल्क पर शिक्षा उपलब्ध करा रहे है। जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। श्री कश्यप ने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए अपने विभाग से दिव्यांग जनों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने स्कूल के उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं  देते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया। समारोह में स्कूल के छात्र- छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता, एकता और अखंडता को लेकर आकर्षक ढंग से प्रस्तुति दीं।



स्कूल की भीमनगर शाखा के प्रिंसिपल अजय गौतम ने स्कूल में चल रही सम्यक एकेडमी के बारे में भी बताया जिसमें आईएएस, पीसीएस और ऐसी ही परीक्षाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। कार्यक्रम के अन्त में स्कूल के संस्थापक व अध्यक्ष श्री रामकिशन प्रधान ने सभी अथितियों का आभार व्यक्त करते हुए स्कूल की भविष्य व वर्तमान योजनाओं पर प्रकाश डाला इस अवसर पर मुख रूप से सर्व श्री आर पी सिंह, सुदर्शन अस्पताल के चेयरमैन डा. चरणसिंह, पार्षद नरेश जाटव, नोएडा व गाजियाबाद के कई स्कूलों के प्रिंसिपल व मैनेजर, सामाजिक कार्यकर्ता रामकिशोर गौतम, चांदकिशोर, शम्भूदयाल कालेज के प्रिंसिपल देवेन्द्र देव, पूर्व डीएसपी कल्याण सिंह, स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन राजाराम प्रधान , पत्रकार रणवीर गौतम, सी. पी. सिंह, जुगनू गौतम के अलावा कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।

पार्षद अभिनव जैन ने अपने वार्ड में मंगाई डॉग सैनिटाइजेशन



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। वैभव खंड वार्ड 99 में कुछ लोगों पार्षद अभिनव जैन से शिकायत की थी जिनकी शिकायत पर नगर निगम द्वारा डॉग सैनिटाइजेशन के लिए गाड़ी मंगाई गई। कई दिनों से लोगों की शिकायत थी कि कुछ स्ट्रीट डॉग्स लोगों के पीछे भागते हुए काट रहे हैं। इसी समस्या से निजात पाने के लिए यह काम किया गया। इस मौके पर  प्रीति जैन, अभिनव जैन, प्रियंका राणा, मनीष जैन, संजय गुप्ता, श्वेता आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।

पार्षद श्री अभिनव जैन के नेतृत्व में त्रिकोणीय पार्क में धूमधाम से मनाया बाल दिवस




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। अपराजिता सोसायटी ने वैभव खंड के त्रिकोणीय पार्क में 20 नवंबर को बाल दिवस धूमधाम से मनाया।

अपराजिता सोसाइटी इंदिरापुरम बंगाली कल्चरल सोसाइटी का महिला समूह है। अपराजिता हमेशा इस प्रकार के सामाजिक कार्यों का आयोजन महिला समूह करती रहती हैं।

आज के कार्यक्रम में नीरजा फुटपाथ साला के बच्चों ने खेलकूद व विभिन्न खेलों में भाग लिया. मैडम नीरजा इस स्कूल की संस्थापक हैं। वह एनटीपीसी की सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं।

कार्यक्रम का संचालन अपराजिता के अध्यक्ष सोमा कर व सचिव पांचाली ने किया।

समाज के अन्य सदस्य रूपा, रानू, मंजीरा, रीना, सोमा, जोली, नीना, अंतरा, सुपर्णा, चित्रलेखा, पियाली, अंगना, रीता उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद श्री अभिनव जैन एवं उनकी धर्मपत्नी ने की।

कार्यक्रम के बाद उन्होंने पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने अपराजिता सोसाइटी को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में शामिल होने का आश्वासन दिया।

लोनी नगर पालिका क्षेत्र के हजारों प्रबुद्ध नागरिक शामिल होंगे: पंडित ललित शर्मा




समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। सोमवार को लोनी नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 सोनिया नगर, 20 अमन गार्डन, 38 पूजा कालोनी में नगर पालिका क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने बैठक की बैठक में पंडित ललित शर्मा ने बताया कि मुझ जैसे करोड़ों युवाओं के प्रेरणा सूत्र उत्तर प्रदेश के गौरव माननीय मुख्यमंत्री जी जिला गाजियाबाद के प्रबुद्ध लोगों के साथ वार्ता करेंगे जिसमें कई हजार प्रबुद्ध नागरिक जिला गाजियाबाद के भाग लेंगे उसी में ही लोनी नगर पालिका क्षेत्र से भी हजारों प्रबुद्ध नागरिक कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे कार्यक्रम आगामी 22-नवंबर- 2022- दिन मंगलवार- स्थान कवि नगर रामलीला मैदान गाजियाबाद - समय 4:00 बजे शाम का रहेगा आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पूरे भारत में विकसित प्रदेश व उत्तम प्रदेश के रूप में उभरा है आज प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पानी, सुरक्षा में अद्भुत सुधार किए गए हैं इसीलिए सभी लोनी नगर पालिका क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कर माननीय मुख्यमंत्री जी को सुनें एवं कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का कार्य करें।

टीबी मुक्त गाजियाबाद अभियान में सभी का सहयोग जरुरी: सीएमओ



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मुक्त गाजियाबाद में हिन्ट एफएम रेडियो 90.40 ने जनजागरुकता अभियान शुरू कर रखा है। स्वयंसेवी संस्था स्मार्ट एवं स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सोमवार को महाराजा अग्रसेन वाटिका में वृहद जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टीबी को मात देने वाले लोग, टीबी रोगियों को स्वयं से गोद लेने वाले, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों के साथ आमजन ने बड़ी संख्या में भागेदारी की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ, गाजियाबाद) डा.भवतोष शंखधर रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्ट रेडियो के निदेशक सामंत सेखरी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने टीबी मुक्त गाजियाबाद अभियान में अभियान के लिए हिन्ट रेडियो की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा उन्होंने रोग, निवारण और बचाव के तरीकों को विस्तार से बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि टीबी रोगियों को बीच में दवाई नहीं छोड़नी है। दवाई का पूरा कोर्स करने से ही हम टीबी को हरा सकते हैं। परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने कहा कि एक समय था जब चेचक और टीबी से ग्रस्त लोगों के कारण परिवार के परिवार तबाह हो जाते थे लेकिन आज स्वास्थ्य विभाग ने टीबी पर काबू पाने में सफलता हासिल की है, लेकिन बिना जागरुकता के टीबी से पार पाना मुश्किल है। प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि टीबी किसी राजनीतिक पार्टी की बीमारी नहीं है बल्कि यह तो वह बीमारी जो अमीर-गरीब को नहीं देखती है। हमें जागरुक होना है और दूसरों को जागरुक करना है। जिला क्षय रोग अधिकारी डीएम सक्सेना ने टीबी मुक्त गाजियाबाद के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा टीबी रोगियों को गोदकर लेकर उन्हें पुष्टाहार देने के बारे में विस्तार से बताया। हिन्ट रेडियो के निदेशक सामंत सेखरी ने कहा कि गत दिनों दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के साथ देशभर के रेडियो चैनल्स के साथ मीटिंग हुई थी जिसमें टीबी मुक्त भारत अभियान में हिस्सेदारी लेकर लोगों में जनजागरुकता फैलाने पर जोर दिया गया। उसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि हिन्ट रेडियो की टीम द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी रोग को लेकर सर्वे किया गया जिसमें देखने में आया है कि ग्रामीण स्तर पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम टीबी मुक्त गाजियाबाद के लिए अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का आश्वस्त किया कि इस अभियान में हिन्ट रेडियो का पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्रम को साथी फाउंडेशन की काजल छब्बर, प्रियंका,को राजीव गुप्ता, टीबी विभाग से संजय कुमार यादव, दीपाली गुप्ता ने भी संबोधित किया। महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट के संदीप सिंघल, लोकेश सिंघल, राजीव गुप्ता, आरएस कौशिक, यूएस गर्ग, सुनील शर्मा, हेमंत कंसल, राजकुमार गुप्ता, श्यामसुंदर गुप्ता, प्रदीप चौधरी, अशोक भारतीय, जितेन्द्र भटनागर के अलावा हिन्ट रेडियो की टीम में आरजे सुहानी ने मंच संचालन किया, महमूद अली, करिश्मा गौड़, साक्षी शर्मा, सिमरन कश्यप,राघव कौशिक, शिवम शर्मा, दीपांशु आदि मौजूद रहे।

पार्षद मनोज गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चालाकियों का किया पर्दाफाश

भारी मशक्कत से सबूत इकट्ठा किये और पहुंच गए चुनाव आयोग, दिया अकाट्य तर्क



गाजियाबाद/नई दिल्ली। गाजियाबाद नगर निगम के वार्ड नम्बर 72 के बीजेपी निगम पार्षद मनोज गोयल ने सोमवार को निर्वाचन सदन पहुंचकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, भारत निर्वाचन आयोग, अशोक रोड, दिल्ली को एक शिकायत दी है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धारा 17 और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। 

अपने आवेदन पत्र में उन्होंने लिखा है कि महोदय, वर्तमान शिकायत अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री के विरुद्ध मनोज गोयल (बाद में "शिकायतकर्ता" के रूप में संदर्भित) की है, जो भारत के कानून का पालन करने वाले एक जिम्मेदार नागरिक हैं, जिनके द्वारा आपके  कार्यालय के समक्ष यह शिकायत दायर की जा रही है। और वर्तमान में भी वह धारा 17 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कौशाम्बी, वार्ड नंबर 72, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से एक मौजूदा पार्षद हैं।

उन्होंने लिखा है कि तथ्य जो वर्तमान शिकायत को दाखिल करने की ओर ले जाते हैं, निम्नानुसार हैं:- जैसा कि ऊपर कहा गया है, शिकायतकर्ता कौशाम्बी, वार्ड नंबर 72, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से एक मौजूदा पार्षद हैं और उत्तर प्रदेश के नगर निगम के चुनाव आने वाले महीनों में होने वाले हैं और होने वाले हैं। शिकायतकर्ता अपने व्यवसाय के सामान्य पाठ्यक्रम में राज्य चुनाव आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची 2022 के माध्यम से जा रहा है, यदि आवश्यक हो तो उक्त मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के सुधार को सत्यापित करने के लिए राज्य चुनाव आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित किया गया है। किसी भी मतदाता के नाम को हटाना या शामिल करना, आदि जो कि विवेकपूर्ण प्रकृति का प्रत्येक संभावित उम्मीदवार स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव लड़ने के उद्देश्य से करता है ताकि जनता की सच्ची आवाज सामने आए और सदन और अन्य प्राधिकरणों के समक्ष उनका बेहतर प्रतिनिधित्व कर सके।  उसकी क्षमता।

 इस बीच, शिकायतकर्ता के लिए एक हेड टर्नर है जब उसने राज्य चुनाव आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा नगरपालिका के चुनाव कराने के उद्देश्य से प्रकाशित मतदाता सूची 2022 में अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार के सदस्यों का नाम मतदाताओं/मतदाताओं के रूप में देखा।  यहां यह उल्लेख करना उचित है कि कौशांबी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची 2022 के क्रमांक 988, भाग संख्या 888, पृष्ठ संख्या 202 के पृष्ठ संख्या 175 में न केवल अरविंद केजरीवाल का नाम विधिवत परिलक्षित होता है। 

राज्य का निगम, वार्ड नंबर 72, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश लेकिन उनके पत्नी का नाम श्रीमती सुनीता केजरीवाल और उनके पिता का नाम श्री गोविंद राम केजरीवाल और उनकी माता का नाम श्रीमती गीता देवी राज्य चुनाव आयोग, उत्तर प्रदेश के मतदाता सूची 2022 में क्रम संख्या 985, 977 और 979 में भी परिलक्षित होती हैं। राज्य चुनाव आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची 2022 के प्रासंगिक पृष्ठों की प्रति वर्तमान शिकायत के साथ संलग्न है और आपके अवलोकन और तत्काल संदर्भ के लिए अनुलग्नक-ए (कॉली) के रूप में संलग्न है।

 इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार के सदस्यों का नाम देखना आकर्षक, चौंकाने वाला और आश्चर्यजनक है क्योंकि यह सर्वविदित तथ्य है कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र, दिल्ली से विधायक के लिए चुनाव लड़ने से पहले और दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने से पहले, अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ गिरनार अपार्टमेंट, कौशाम्बी, यू.पी. में रह रहे थे।

 यह कि शिकायतकर्ता के पास केवल राज्य चुनाव आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची 2017 भी थी और उसके आश्चर्य और आश्चर्य के लिए, इससे पहले यह पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी और उनके माता-पिता का नाम विधिवत रूप से दर्शाया गया है।  मतदाता क्रमांक 951, 950, 942 और 944 क्रमश: 184 का पृष्ठ संख्या 158, मतदाता सूची 2017 का भाग संख्या 888। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची 2017 के संबंधित पृष्ठों की प्रति वर्तमान शिकायत के साथ संलग्न है और आपके अनुशीलन और तैयार संदर्भ के लिए अनुलग्नक बी (कोली) के रूप में संलग्न है। अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार के सदस्यों के नाम शामिल करने से प्रथम दृष्टया पता चलता है कि वे सभी उत्तर प्रदेश राज्य के सामान्य निवासी और प्राथमिक मतदाता हैं।

 तत्पश्चात, अरविन्द केजरीवाल ने वर्ष 2013 से वर्ष 2020 तक किस हैसियत/अधिकार से दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा, इसका पता लगाने के लिए शिकायतकर्ता ने सीईओ दिल्ली (ceodelhi.gov.in) की वेबसाइट देखी और इस प्रकार दिल्ली विधानसभा चुनाव से जानकारी प्राप्त की।  नामांकन-शपथ पत्र अरविन्द केजरीवाल द्वारा आपके सुशासन के समक्ष दाखिल किया गया। शुरुआत में वर्ष 2013 में कि उन्होंने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र (एसी-40) के मतदाता के रूप में क्र.सं. दिल्ली की चुनावी सूची में भाग संख्या 47 में 600।  शिकायतकर्ता द्वारा ceodelhi.gov.in की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए  अरविंद केजरीवाल द्वारा दायर नामांकन हलफनामे की प्रति भी वर्तमान शिकायत के साथ संलग्न है और आपके अवलोकन और तत्काल संदर्भ के लिए अनुबंध-सी के रूप में संलग्न है।

शिकायतकर्ता को गूगल पर विभिन्न लेखों के माध्यम से यह भी पता चला कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र (एसी-40) से अपने नामांकन-शपथ पत्र में चांदनी चौक के अपने आवासीय पते का उल्लेख किया है। मुख्य निर्वाचन कार्यालय दिल्ली द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची 2022 के अनुसार, अरविंद केजरीवाल ने चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र (एसी-20) के क्रमांक 1326, भाग संख्या 16 और उनकी पत्नी और माता-पिता के मतदाता के रूप में खुद को नामांकित किया।  क्रम संख्या 1325, 1323 और 1324 में भी नामांकित हैं। सीईओ, दिल्ली द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची 2022 के प्रासंगिक पृष्ठों की प्रति भी वर्तमान शिकायत के साथ संलग्न है और अनुलग्नक-डी (कॉली) के रूप में संलग्न है।

 यह कहा गया है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि  अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार के सदस्यों के नाम क्रमशः उत्तर प्रदेश (कौशांबी) और दिल्ली (चांदनी चौक) में दोहरे वोट हैं जो अनुचित और कानून के प्रावधानों के विपरीत है। इससे यह भी पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार के सदस्य उत्तर प्रदेश के ही सामान्य निवासी और प्राथमिक मतदाता हैं। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 17 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदाता सूची में पंजीकृत होने का हकदार नहीं होगा।

 यह कहा गया है कि एक बार जब कोई व्यक्ति पहले से ही एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता सूची में नामांकित हो जाता है, तो उस निर्वाचन क्षेत्र से अपना नाम हटाए बिना ऐसे व्यक्ति को किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता के रूप में नामांकित नहीं किया जाएगा और यदि ऐसा किया जाता है, तो ऐसे व्यक्ति का नाम उत्तरदायी होगा। बाद के निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची से काट दिया जाएगा और साथ ही उस राज्य के विधानमंडल से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा जिसमें वह निर्वाचित हुआ था।

 यह प्रस्तुत किया जाता है कि यहां शिकायतकर्ता को गंभीर संदेह और मजबूत आशंका है कि अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार के सदस्यों ने राज्य चुनाव आयोग, उत्तर प्रदेश के समक्ष अपनी मतदाता सूची से अपना नाम हटाने के लिए आवेदन भी नहीं किया होगा, जिसके लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं। दिल्ली की विधान सभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए और उसका नाम उसके परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली की मतदाता सूची से काट दिया जाना चाहिए।

 वर्तमान शिकायत आपके अच्छे कार्यालय के समक्ष ईमानदारी और न्याय के हित में दायर की गई है ताकि बड़े पैमाने पर जनता के विश्वास और विश्वास की रक्षा की जा सके और नेतृत्व में बहाल किया जा सके जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के सच्चे योद्धा हैं।

 इसलिए, आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया जाता है कि वर्तमान शिकायत की गंभीरता को अपने संज्ञान में लें और श्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनकी दिल्ली विधान सभा की सदस्यता की अयोग्यता के संबंध में तत्काल कार्रवाई करें और दिल्ली की मतदाता सूची से उनका नाम भी काट दें। उस पर लगाए जाने वाले अन्य दंडात्मक दायित्वों के साथ। इस संबंध में शीघ्र और तत्काल कार्रवाई की अत्यधिक सराहना की जाती है।

उन्होंने अनुलग्नक-क (कॉली) राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची 2022 के संबंधित पृष्ठों की प्रति। अनुलग्नक बी (कॉली) राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची 2017 के प्रासंगिक पृष्ठों की प्रति। अनुलग्नक सी अनुबंध-सी-  अरविन्द केजरीवाल द्वारा दायर नामांकन शपथ पत्र की प्रति की वेबसाइट से डाउनलोड की गई शिकायतकर्ता द्वारा ceodelhi.gov.in। अनुलग्नक डी- अनुबंध-डी (कॉली) सीईओ, दिल्ली द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची 2022 के प्रासंगिक पृष्ठों की प्रति भी वर्तमान शिकायत के साथ संलग्न है और अनुबंध-डी (कॉली) के रूप में संलग्न है।

वार्ड नम्बर 72 के पार्षद मनोज गोयल ने सुपर शकर मशीन से सीवरों की सफाई करवाई



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 कौशाम्बी के पॉश इलाके में पिछले एक हफ्ते से सीवर लाइन जाम चल रही थी, जिसकी शिकायत लोगों ने अपने क्षेत्रीय निगम पार्षद मनोज गोयल से की। ततपश्चात उन्होंने ततपरता पूर्वक इन्हें खोलने के लिए जी-जान लगा दी और नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत करके सुपर शकर मशीन की व्यवस्था करवाई, ताकि स्थाई रुप से इस समस्या का समाधान करवाया जा सके।

क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि वो हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि सुपर शकर मशीनों से सीवर लाइन की ए टू जेड सफाई कराई जा सके। इसी क्रम में रविवार को  कौशांबी एबी ब्लॉक में सीवर की सफाई कराई गई। यह कार्य कैसे चल रहा है, इस बात का मुआयना मौके पर जाकर पार्षद मनोज गोयल ने खुद किया। उन्होंने अपने समर्थकों को भी ताकीद कर दी है कि वहां जाकर स्वयं स्थिति देखते रहें, ताकि कहीं किसी काम में कमी ना रहे।

एमसीडी चुनाव 2022 में पर्यवेक्षक बने ऋषभ राणा



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ऋषभ राणा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दिल्ली एम सी डी चुनाव 2022 में हौज खास वार्ड 148 का पर्यवेक्षक बनाया गया हैं। इस अवसर पर उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें सौपी गई है वे पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से उसका निर्वहन करेंगे।

पप्पू पहलवान की नेतृत्व में समाधान शक्ति सामाजिक संस्था की बैठक आयोजित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पप्पू पहलवान की नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक वार्ड 78 शालीमार गार्डन स्प्रिंग फ़ील्ड पब्लिक स्कूल में रखी गयी जिसमे संस्था के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा संस्था के पदाधिकारियों का पटका पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर तीन छात्राओं का भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री प्रवीण भाटी क्षेत्रीय महिला अध्यक्ष राज जैन  क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रेम त्यागी क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा राहुल शर्मा युवा महानगर अध्यक्ष किरणपाल मावी दिल्ली अध्यक्ष ललित गुर्जर महानगर अध्यक्ष हरमीत बक्शी महानगर महिला अध्यक्ष सुमन सती लीलू भाई विपिन सैनी सुरेंदर प्रजापति आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रतीक माथुर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद ने दी।




महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने किया नाले का निर्माण कार्य का उद्घाटन



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के द्वारा छाबड़ा चौक राधा कृष्णा मार्ग पर नाले का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया जिसमे सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष डीएन कॉल वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल मदनलाल शर्मा योगराज शर्मा राकेश तोमर दिनेश माथुर अरविन्द राणा सुनील शर्मा रामनिवास बंसल धर्म बंसल सीमा सिंह सुमन सती पुष्पा बिंजोला अनीता राणा मुनेश कसाना राहुल शर्मा विपिन सैनी ठाकुर जी आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रतीक माथुर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद ने दी।



Saturday, 19 November 2022

दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हम प्रतिबद्ध-नरेन्द्र कश्यप




समीक्षा न्यूज संवाददाता

बिजनौर/गाजियाबाद। सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंत्री (श्री नरेन्द्र कश्यप जी) ने बिजनौर आगमन पर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार सबका साथ, सबका विकास के सूत्र को लेकर उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प है । इसी को दृष्टिगत रखते हुए मेरे द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगनजन सशक्तिकरण विभाग के दायित्व का सफलतापूर्वक निवर्हन किया जा रहा है। उसी क्रम में आज जनपद बिजनौर में नेहरू स्टेडियम स्थित दिव्यांगजनों को सशक्त करने हेतु 160 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की गयी।  उ0प्र0 सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु कई योजनाओं के द्वारा सशक्त किया जा रहा है व दिव्यांगजनों की सेवा ही मेरा संकल्प है।  मा0 मंत्री, श्री नरेन्द्र कश्यप जी ने बताया कि उ0प्र0 सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अधिकतम योजनांए संचालित हैं, जो निम्नवत हैं- 

1- दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना (दिव्यांग पेंशन)- इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रू0 1009 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक धनराशि 554.85 करोड व्यय करते हुए प्रदेश के कुल 1119000 दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया है। 

2- कुष्ठावस्था पेंशन योजना- इस योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रू0 39.50 करोड़ का आबंटन प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक रू0 18.44 करोड़ व्यय करते हुए 11771 दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया है। 

3- कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना- इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रुपया 37.40 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक रुपया 11.60 करोड़ का व्यय करते हुए प्रदेश के 8778 दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया है। 

4- माननीय मुख्यमंत्री की घोषणान्तर्गत प्रदेश के समस्त संसदीय क्षेत्रों में 100-100 दिव्यांगजन को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिये जाने की व्यवस्था है। इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रुपया 28.47 करोड़ का आवंटन जनपदों को आवंटित किया गया है, जिसके सापेक्ष अब तक जनपदों द्वारा रुपया 2.68 करोड़ का व्यय करते हुए 811 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की स्वीकृति प्रदान की गयी है। 

5- दुकान निर्माण/संचालन योजना- इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1.06 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष अब तक 23.10 लाख का व्यय करते हुए प्रदेश के 231 दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया है। à

6- निःशुल्क बस यात्रा सुविधा योजना- इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रुपया 40 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक रुपया 15.09 करोड़ का व्यय करते हुए प्रदेश के दिव्यांगजन को उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन बस निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। 

7- शल्य चिकित्सा अनुदान योजना- इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रुपया 6.39 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 104 बच्चों के काक्लियर इम्पलान्ट हेतु रुपया 6.24 करोड़ तथा 154 बच्चों के करेक्टिव सर्जरी हेतु रुपया 15.40 लाख का आवंटन जनपदों को किया गया है। 

उन्होने बताया कि डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ- उत्तर प्रदेश में जनपद लखनऊ स्थित एशिया महाद्वीप का द्वितीय विश्वविद्यालय स्थापित है, जिसमें समस्त पाठ्यक्रमों में 50 प्रतिशत सीटें दिव्यांगजन के लिए आरक्षित हैं, इनमें से 25 प्रतिशत दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए तथा 25 प्रतिशत अन्य दिव्यांगजन के लिए आरक्षित हैं। इस विश्वविद्यालय में क्रमशः कला एवं संगीत, विशेष शिक्षा, कम्प्यूटर एवं इनफारमेशन टेक्नोलाजी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, वाणिज्य तथा विधि संकाय के अधीन समस्त पाठ्यक्रमों में लगभग 4000 छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं, जिसमें से 1000 दिव्यांग हैं। उ0प्र0 सरकार के सहयोग से दिव्यांग विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा, छात्रावास एवं भोजन की व्यवस्था विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। इसके अतिरिक्त स्ववित्त पोषित योजनान्तर्गत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के अधीन अभियांत्रिकी की पांच विधाओं का संचालन किया जा रहा है। 2022-23 में एम0टेक पाठ्यक्रम की दो विधाओं का भी आरम्भ कर दिया गया है। 

विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश की ऐसी संस्थाओं को संबद्धता भी प्रदान करता है, जो भारतीय पुनर्वास परिसर, नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम संचालित करती हैं। वर्तमान में 08 संस्थाएं/महाविद्यालय इस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हैं। विश्वविद्यालय द्वारा दिव्यांगजन के शारीरिक सशक्तिकरण के दृष्टिगत कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र की स्थापना की गयी है, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजन को समुचित चिकित्सीय परामर्श एवं उनके अनुरूप कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराये जाते हैं। अब तक इस विश्वविद्यालय द्वारा 1800 दिव्यांगजन को कृत्रिम सहायता उपकरण उपलब्ध कराये जा चुके हैं। विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए अत्याधुनिक पुस्तकालय भी स्थापित है एवं दिव्यांगों के लिए ब्रेल पुस्तकों को उपलब्ध कराये जाने हेतु विश्वविद्यालय परिसर में ब्रेल-प्रेस भी स्थापित है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिष्ठित संस्थाओं/संस्थानों में प्लेसमेण्ट सेल के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में 83 विद्यार्थियों का प्लेसमेण्ट कराया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विशिष्ट स्टेडियम स्थापित ह। जिसमें पैरा बैडमिन्टन, दृष्टिबाधित क्रिकेट, एथेलेटिक्स गेम, बालीबाॅल जैसे खेलों एवं जिम की सुविधाएं दिव्यांगजन हेतु उपलब्ध हैं। हाल ही में 21 जून से 23 जून, 2022 तक 3 दिवसीय राज्य स्तरीय पैरा बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। राज्य स्तरीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 4 दृष्टिबाधित क्रिकेट टीमों के लगभग 64 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष, श्री सुभाष चन्द्र बाल्मीकि, जिला महामंत्री, श्री विनय राणा जी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष श्री तिलकराज सैनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष, श्री राॅबिन चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

योगाश्रम उदघाटन समारोह एवं अखिल भारतीय योग प्रशिक्षिण शिविर आयोजित


समीक्षा न्यूज संवाददाता

हरियाणा। हरियाणा कुरूक्षेत्रा मिर्जापुर स्थित क्षेत्र में एक जीओ और जीवन दो के आधर पर योगाश्रम उदघाटन समारोह किया गया। जिसके तहत अखिल भारतीय योग प्रशिक्षिण शिविर आयोजित किया गया। भाजपा नेता राकेश जैन ने बताया कि जिसमें प्रधान देसराज महामंत्री, ललित दिल्ली प्रांत - 2 प्रधन योगश शर्मा, मन्त्री विनोद कुमार शर्मा सगठन मन्त्री रेखा जोशी, भूपेन्द्र कोर, विरेन्द्र सिंह वर्मा राममिलन शुक्ला बनारसी दास गुप्ता आनन्द जैन छब्बील दास आदि हजारों लोगो ने हवन पूजन करके किया। इस कार्यक्रम में भारतीय योग संस्थान के सगठन मन्त्री व भाजपा नेता राकेश कुमार जैन ने भी अहम भागीदारी निभाई।



इं0आर0पी0 सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला के सभी खंडों और मंडलों का हुआ निर्वाचन



समीक्षा न्यूज संवाददाता    

गाजियाबाद। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उत्तर प्रदेश जनपद शाखा-गाजियाबाद की नई कार्यकारिणी बनने और मुख्य अभियंता श्री मुकेश कुमार जी से भेंट के बाद, नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में निर्णय के अनुसार दिनांक 18 नवंबर 2022 को जनपद अध्यक्ष इंजीनियर आर0 पी0 सिंह चौहान की अध्यक्षता में संगठन की जनपद शाखा- गाजियाबाद के सभी मंडलों और खंडों का चुनाव रामलीला ग्राउंड कविनगर, गाजियाबाद में बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। चुनाव में भारी संख्या में संवर्ग के सदस्य उपस्थित रहें और सभी ने चुनाव को अपने मताधिकार का प्रयोग करके उत्सव की तरह मनाया।

संगठन के जनपद अध्यक्ष इंजीनियर आर0 पी0 सिंह चौहान ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी तथा शपथ समारोह के बाद संगठन के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के सभी सदस्यों को अपने सम्मान और अधिकारों के प्रति सचेत रहते हुए सम्मानित उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए विषम से विषम परिस्थितियों में भी एक सैनिक की तरह तत्पर रहना है।    



उन्होंने कहा कि अब जब गाजियाबाद शहरी और ग्रामीण सभी क्षेत्रों के खंडों और मंडलों के चुनाव होकर नये पदाधिकारी बन चुके हैं तो अब संगठन के प्रत्येक पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए क्षेत्र के सभी सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों और जनप्रतिनिधियों से मिलकर तुरंत समाधान करने और उनके सम्मुख अपनी बात रखते हुए गलतफहमियों को दूर किया जाएगा तथा विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से रखने तथा सरकार के स्लोगन उपभोक्ता देवो भव: को धरातल पर साकार करने के लिए प्रबंधन के द्वारा मैनपावर और मैटिरियल की कमी को पूरा करने के लिए सम्मानित उपभोक्ताओं के बीच जाकर बताएंगे ताकि संवर्ग के अवर अभियंता सम्मानित उपभोक्ताओं के अकारण आक्रोश का शिकार न हो, बल्कि इसके विपरीत सम्मानित उपभोक्ता ही संवर्ग की उपभोक्ता हित भावना को समझकर  प्रबंधन और सक्षम अधिकारियों से कमियों को पूरा कराने के लिए प्रयत्न करें।

विज्ञान में उभरती नन्हीं प्रतिभायें हैं भविष्य की बड़ी उम्मीदें: सेमवाल

विज्ञान की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 42 छात्र-छात्राओं का प्रदेश के लिए चयन 



समीक्षा न्यूज संवाददाता

वाचस्पति रयाल

नरेन्द्रनगर। यहां स्थित नगर पालिका के रामलीला मैदान में 2022 का त्रि-दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव का समापन विजेता -उपविजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, बैग्स प्रदान करते हुए शानदार रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हो गया।

बताते चलें कि तीन दिवसीय डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद गणित /विज्ञान पर्यावरण महोत्सव 2022 के आयोजन के मौके पर जिले के 9 विकास खंडों से आए लगभग 400 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने पोस्टर्स- प्रोजेक्ट्स के प्रेजेंटेशन में जबरदस्त हुनर का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए विजेता /उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

टिहरी जनपद में मुख्य शिक्षा अधिकारी रहे व वर्तमान में हरिद्वार जिले के शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल बतौर विशिष्ट अतिथि महोत्सव के समापन अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए।

बताते चलें कि शिव प्रसाद सेमवाल कई वर्षों तक टिहरी जिले में मुख्य शिक्षा अधिकारी रहे, उनके कार्यकाल के दौरान टिहरी जिले ने विज्ञान इंस्पायर्ड अवार्ड से लेकर विज्ञान विषय की प्रतियोगिताओं में वर्ष 2015 से अब तक निरंतर प्रदेश भर में पहले पायदान पर बना हुआ है। इस कामयाबी के लिए आज भी टिहरी जिले का शिक्षक समाज श्री सेमवाल के मार्गदर्शन और प्रेरणा का कायल है।

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए हरिद्वार के शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल ने अपने संबोधन में अपने पिछले कार्यकाल के कार्यों की याद ताजा करते हुए कहा कि लग्न,निष्ठा व कठोर मेहनत की बदौलत सफलता के शिखर पर पहुंचना कठिन नहीं है।

प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित पोस्टर्स तथा प्रोजेक्ट्स के अवलोकन के बाद उन्होंने कहा कि विज्ञान में उभरती ये नन्हीं प्रतिभाएं भविष्य की बड़ी उम्मीदें हैं।

श्री सेमवाल ने जिले से प्रदेश के लिए चयनित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत इस बार भी जिले का नाम देश और प्रदेश में रोशन करेगी। इसके लिए उन्होंने शिक्षकों की भी जमकर प्रशंसा की।

जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने विशिष्ट अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए विजेता व उप विजेता छात्र-छात्राओं  के उज्जवल भविष्य व प्रतियोगिता में सफलता की कामना करते हुए कहा कि जिस तरह से विज्ञान में टिहरी जिला वर्षों से नंबर वन बना हुआ है, इसी तरह से मेहनती छात्र-छात्रायें निश्चित ही आगे भी इस पोजीशन को बरकरार रखने में कामयाब रहेंगे। विज्ञान की जिले में प्रगति के लिए उन्होंने शिक्षकों की भी जमकर तारीफ की।



कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिले के विज्ञान समन्वयक व कार्यक्रम के संयोजक अलख नारायण दुबे ने विशिष्ट अतिथि सहित जिले तथा ब्लॉक अधिकारियों का सम्मान करते हुए, विजेता छात्र -छात्राओं की सफलता की कामना की।

इस अवसर पर विज्ञान मेला, विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान ड्रामा के परिणामों की भी घोषणा की गई।

विज्ञान मेले के व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में विपिन पंवार,रोहित चौहान, मनीष सिंह पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।जबकि टीम प्रोजेक्ट में सुदर्शन व युवराज तथा आदित्य व दीपक एवं कंचन व प्रीति क्रमशः प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।

जबकि जूनियर वर्ग विकास प्रदर्शनी में मोहम्मद अफ्फान,सृष्टि एवं दिव्यांशी पहले,दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

पर्यावरण अनुकूल सामग्री प्रतियोगिता में पल्लवी, साजन, एवं अमन क्रमशः पहले,दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रतियोगिता में शिवांश, तनुज, मानसी नौटियाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा परिवहन नवाचार प्रतियोगिता में काजल, अजय एवं प्रणव भट्ट पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे।

पर्यावरण संबंधित चिंताएं प्रतियोगिता में अंशिका उनियाल, प्राची एवं तमन्ना पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

जबकि वर्तमान नवाचार के साथ ऐतिहासिक विकास प्रदर्शनी में अनुष्का रावत,निहाल व अंकुश तथा हमारे लिए गणित प्रदर्शन में सक्षम जोशी ,नारायण भंडारी व वंशिका क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे ।

जबकि सीनियर वर्ग विज्ञान प्रदर्शनी में सागर रावत पहले,विकास रावत दूसरे  व प्रदीप पंवार तीसरे स्थान पर रहे।

पर्यावरण अनुकूलन में राखी ,सुजन व सुमन ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने में कामयाबी हासिल की।

स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय में अरुण, नंदिनी,अनुष्का क्रमशः पहले,दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

परिवहन और नवाचार विषय के अंतर्गत हुई प्रतियोगिता में जतिन, आंचल व मयंक शाह ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने में कामयाबी प्राप्त की।

पर्यावरण संबंधी चिंताएं विषय में अंबिका,जसवीर ,हिमांशु पांडे, तथा वर्तमान नवाचार के साथ ऐतिहासिक विकास विषय में रोहन राणा, कुमारी नताशा व दिवाकर रतूड़ी, जबकि हमारे लिए गणित विषय की प्रतियोगिता में पीयूष जोशी, संचिता नेगी व मनीषा नेगी, सभी ने अपने-अपने प्रतियोगी विषयों में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पानी में कामयाबी हासिल की।

विज्ञान ड्रामा की प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकोट जौनपुर की टीम पहले स्थान पर रही।

विजेता व उप विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को विशिष्ट अतिथि शिव प्रसाद सेमवाल,जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ,खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ,विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे व प्रधानाचार्य पंकज ड्यूँडी द्वारा प्रशस्ति पत्र व ट्रैक सूट प्रदान किये गये।

इस मौके पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को गाइड करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं में पौड़ीखाल के सुनील चंद्र पुरोहित, डांग चौंरा के विनोद कुमार मंमगाई, हिंसरिया खाल के हर्ष मणि पांडे, विजय पाल सिंह, उमेद सिंह रावत ,नरेंद्र सिंह, बबीता चौहान, रविंद्र दत्त ,योगेश बहुगुणा ,मदन मोहन उनियाल, गौतम कुमार ,आलोक गौतम, मीना डोभाल ,अंजना सेमवाल, अमित शर्मा,अशोक बडोनी,बॉबी श्रीवाल, लक्ष्मी रावत, कुसुम उनियाल, ओम प्रकाश असवाल ,अनुराधा, विनोद प्रसाद, उद्धव प्रसाद लखेड़ा व संगीता तोपवाल आदि थे।

Thursday, 17 November 2022

रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने किया नामांकन, सपा रालोद के जिलाध्यक्ष भी रहे शामिल


समीक्षा न्यूज संवाददाता

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी मदन भैया ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है यहाँ सपा रालोद दोनों ही पार्टियों के जिलाध्यक्ष भी उनके साथ रहे यहीं नही लोकदल और सपा के क्षेत्रीय नेता भी मदन भैया के नामांकन के दौरान उपस्थित रहे।

नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए लोकदल प्रत्याशी मदन भैया ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल समाजवादी के मुद्दे हैं, किसानों कमेरों, और दलितों, अल्पसंख्यकों के मुद्दे है इन्ही मुद्दों को लेकर हम यहां खतौली से चुनाव लड़ रहे है।

बाहरी होने के सवाल पर उन्होंने कहा की यह लोकतंत्र है कोई कहीं भी आ जा सकता है। अभिषेक गुज्जर के पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा की वह हमारे थे जो गए हैं हमें उम्मीद है कि वह बहुत जल्द वापस लौट आएंगे, आजाद समाज पार्टी नेता चंद्रशेखर के बारे में कहा की वह एक बहुत मजबूत लीडर हैं उनका अपना एक जनाधार है उससे पार्टी को बल मिलेगा।

बाहरी का कोई प्रशन्न ही नहीं है बाहरी का सवाल मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कुछ लोग कहते हैं जबकि मुख्य मुद्दे हैं किसानों के गन्नों के अल्पसंख्यकों के आजकल जो अत्याचार हो रहे हैं, बेरोजगारी के बाहरी का कोई मुद्दा नहीं है जो 11 की कमेटी है वही हमें चुनाव लड़ा रही है सब ने सर्वसम्मति से फैसला किया है वह रिसर्च का मुद्दा है उसे फिर कभी उठाएंगे।




रा०वि०प०जू०इं०सं०उ०प्र० नई कार्यकारिणी घोषित, चीफ इंजीनियर मुकेश कुमार से की भेंट



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। रा०वि०प०जू०इं०सं०उ०प्र० के जिला अध्यक्ष इं. आर पी सिंह चौहान के नेतृत्व में संगठन की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने की चीफ इंजीनियर मुकेश कुमार जी से भेंट की।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उत्तर प्रदेश जनपद शाखा-गाजियाबाद की नई कार्यकारिणी बनने के बाद जनपद अध्यक्ष इं० आर पी सिंह चौहान ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ चीफ इंजीनियर मुकेश कुमार जी से भेंट की तथा उनसे संवर्ग की वास्तविक कठिनाइयों का एवं जायज मांगों का शीघ्र ही निराकरण कराने के लिए अनुरोध किया।

संगठन की नई कार्यकारिणी बनने के बाद प्रथम मासिक बैठक परिवर्तन स्कूल सेक्टर-9 राजनगर, गाजियाबाद में हुई। बैठक में नये पोस्टिंग आए सदस्यों का भी स्वागत किया गया। बैठक में सभी शहरी, ग्रामीण, जानपद, कार्यशाला और ट्रांसमिशन मंडलों और खंडों का चुनाव 18.11.2022 शुक्रवार को रामलीला ग्राउंड कविनगर, गाजियाबाद में कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।   



बैठक में प्रिंट मीडिया का भी आभार प्रकट किया गया, जिन्होंने सरकार के स्लोगन उपभोक्ता देवो भव: को धरातल पर साकार करने के लिए विद्युत विभाग में रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले अवर अभियंता संवर्ग के संगठन और सम्मानित उपभोक्ताओं के बीच गलतफहमी की दरार को भरने का कार्य किया। जिससे सम्मानित उपभोक्ता भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने में संवर्ग के सामने आ रही मैनपावर और मैटिरियल की कमी को प्रबंधन से पूरा कराने में संवर्ग के साथ होंगे।

हिन्दू रक्षा दल के सुजल सक्सेना को विदेशी नंबर से मिली जान से मारने की धमकी



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। हिन्दू रक्षा दल से युवा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तरप्रदेश सुजल सक्सेना जी को विदेशी नंबर से  व्हाट्सएप कॉल व मैसेज के मध्यम से  जान से मारने की धमकी दी गयी है बीती रात  8:00 बजे करीब सुजल सक्सेना जी के व्हट्सप पर एक विदेशी नंबर से व्हट्सप पर  कॉल आयी भाषा समज न आने के कारण उन्होंने कॉल काट दी कॉल कटने पर उस नंबर से उनपर व्हाट्सएप के मध्यम से  मैसेज आया  जिसमे लिखा आप सावधान हो जाये नहीं तो आपको मार दिया जायेगा धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम अब्बास मालिक अफरीदी बताते हुए जान से मरने की धमकी दी है , व्यक्ति द्वारा मैसेज में बोला गया है तुम  हमारे धर्म का विरोध करते हो  जिस कारण आपको मार दिया जायेगा सुजल सक्सेना जी को धमकी की सुचना पाकर हिन्दू रक्षा दल संगठन के कार्यकर्ताओ में  रोष दिखने को मिला है व नंदग्राम थाना में कार्येकर्ताओ ने  ज्ञापन सोपकर जल्द प्रशाशन से क़ानूनी करवाई करवाने की मांग रखी है वही सुजल सक्सेना का कहना है में हिंदुत्व के लिए अपने धर्म के लिए व अपने भाइयो के लिए हमेशा खड़ा रहुगा और हिन्दू रक्षा दल के एक एक कार्येकर्ता बहुत मजबूत है व मजबुती से कार्य करते है और आगे भी ऐसी ही करते रहेंगे।




देवेन्द्र कुमार 'देव' ने मनाई महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा जी की जयंती




समीक्षा न्जूय संवाददाता

गाजियाबाद। शम्भू दयाल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार 'देव' द्वारा विद्यालय में महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा जी की जयंती मनाई गई। जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर आदरांजलि दी साथ ही छात्रों और शिक्षकों को उनके संघर्ष से अवगत कराया गया।

Wednesday, 16 November 2022

महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छता अभियान


समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। गाजियाबाद नगर निगम साहिबाबाद क्षेत्र के वार्ड 78 शालीमार गार्डन में महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व मे हर बुधवार स्वछता अभियान चलाया जाता है। जिसके तहत ऋषभ पार्क सोसाइटी मे स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष डी एन कॉल चिंतन दवे भूषण लाल राहुल शर्मा अमरनाथ झा अतुल टिकलू  सुमन सती निशा चौहान अनीता राणा प्रियंका सोलंकी सीमा सिंह मोनिका टिकु आदि सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी प्रतीक माथुर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद ने दी।

सभी स्कूलों व कालेजों में योग एवं संस्कृत की शिक्षा अनिवार्य की जाए- उपेंद्र सिरोही



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। सनातन रक्षा दल द्वारा बुधवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें सनातन रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिरोही ने सनातन रक्षा दल द्वारा प्रकाशित की गई एक हिंदी मासिक पत्रिका सनातन उदय का विमोचन किया। इसके साथ ही प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सनातन रक्षा दल भारत सरकार से सनातन बोर्ड के निर्माण की मांग करता है। इसके साथ ही स्कूल व कॉलेजों में चाहे वह किसी भी बोर्ड से मान्यता प्राप्त हो सभी में योग व संस्कृत की शिक्षा अनिवार्य की जाए।  साधु-संतों को गुरुकुलों से जोड़कर उन्हें पेंशन दी जाए। इसके साथ ही हम भारत सरकार से यह मांग करते हैं कि किसानों को अपनी फसल के रेट तय करने का अधिकार व कृषि पशुपालन में आधुनिकता लाने व किसानों की आय बढ़ाने पर गंभीरता से विचार करें।

उपेंद्र सिरोही ने आगे कहा कि सनातन रक्षा दल सरकार से यह मांग करती है कि सभी टैक्स खत्म किये जाए। बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के लिए सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए। इस अवसर पर सनातन रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिरोही के साथ कविंद्र सिसोदिया, एडवोकेट विनोद कुमार, गोपाल सेन, अमित कुमार, हरवीर सिंह, कपिल देव आदि लोग मौजूद रहे।

राकेश कुमार जैन ने लिया 108 अनुकरण सागर महाराज से आशीर्वाद




समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद/राजस्थान। 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर बी 89 डी एल एफ साधु समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार जैन ने मेहन्दी पुर बालाजी राजस्थान में परम पूज्य 108-स्वयंभूसागर महाराज परम पूज्य मुनि 108 अनुकरण सागर महाराज का आहार विहार कराने का सौभाग्य प्राप्त किया। डाल चन्द जैन, प्रेमचन्द जैन ने पुरा धर्म लाभ प्राप्त किया।

बच्चों को टीके लगाये व पिलाई दवाई : पंचम चौधरी



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। साहिबाबाद गांव वार्ड 40 चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन्म से 9 महीने तक के बच्चों का संपूर्ण टीका करण हुआ एवं विटामिन ए की ड्रॉप पिलाई गई। इस अवसर पर पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन पंचम चौधरी सुनील चौधरी समाजसेवी टीटू भाई एनम वंदना राय एवं आशा बहू गीता शर्मा मौजूद रहे।