Saturday, 26 November 2022

संघर्ष और ज्ञान के सहारे ही सफलता संभव है: नरेंद्र कश्यप



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। आज एम एम एच महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कुमार कश्यप ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि संघर्ष और ज्ञान के सहारे जीवन में सफलता सुनिश्चित है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इसी महाविद्यालय से पढ़ते हुए, गुरुओं से ज्ञान और मार्गदर्शन ले आज यहां तक पहुंचा हूं, आप भी मुझसे ज्यादा सफल होंगे, यही शुभकामना है। उन्होंने छात्रहित में महाविद्यालय की आधारभूत अवसंरचना हेतु सड़क निर्माण कराने की उद्घोषणा की।

विद्यावती महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शिखा सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। इसी से सम्मान प्राप्त होता है।

उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग के पूर्व सदस्य डॉ बी बी सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आज विशिष्ट दिन है जब महाविद्यालय अपनी उत्कृष्टता का अहसास अपने मेधावी छात्र छात्राओं के माध्यम से करता है। यहां आध्यात्मिक वातावरण में सारस्वत ज्ञान के साथ मूल्यों, संस्कारों से सज्जित कर छात्र को दुनिया के सम्मुख किया जाता है, जिसका आज पहला दिन है। सफलता यदि पहचान दिलाती है तो असफलता बल देती है, इससे घबराना नहीं है, जूझना है, गुरुओं का आशीर्वाद हमेशा साथ है।

प्राचार्य डॉ पीयूष चौहान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेधावी छात्रों के जीवन में आज एक महत्वपूर्ण दिन है जबकि उनकी मेहनत को सम्मानित किया जा रहा है, इससे महाविद्यालय भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

इससे पहले महाविद्यालय की छात्राओं ने कुलगीत एवं स्वागत गीत गाकर सभी का स्वागत किया। रिया यादव को एम ए अर्थ शास्त्र में विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। तनिषा त्यागी एवं शिवानी राठौर को पांच पांच उत्कृष्टता मेडल मिले। कुल तीस छात्र छात्राओं को विभिन्न श्रेणियों में 48 स्वर्ण पदक दिए गए, जबकि दो छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई। पोषिका, गिन्नी भाटी एवं पूजा को नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। जबकि एन सी सी कैडेट अमन पुष्प को गणतंत्र दिवस परेड में राज्यपाल पदक प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया।

विशिष्ट अतिथियों में पूर्व प्राचार्य डॉ एम पी सिंह, प्राचार्य एस डी कालेज डॉ अखिलेश मिश्रा, मंत्रीजी के तीनों प्रतिनिधि विशाल कश्यप, सौरभ जायसवाल एवं आशुतोष कश्यप जी रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रीना सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डीन डॉ केशव कुमार जी ने किया। डॉ जे एल रैना, डॉ चंद्र भूषण, डॉ एम एल गुप्ता, डॉ आर एस त्यागी, डॉ आर के वर्मा, डॉ चरन सिंह, डॉ आर एम जौहरी, डॉ एस सी कालरा, डॉ एम सी बंसल, श्री ओ पी भार्गव, डॉ रेनू शर्मा, डॉ सुमन तोमर, डॉ मुन्नी देवी, डॉ सुमन अग्रवाल, डॉ आर पी यादव समेत कई पूर्व शिक्षक,  महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों  के साथ मेधावी विद्यार्थियों के परिजन, कई गणमान्य नागरिक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।









अंशु ठाकुर ने अपने साथियों के साथ संविधान दिवस मनाया



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। एमएमएच कॉलेज ग़ाज़ियाबाद में समाजवादी पार्टी छात्रसभा के नि०महानगर अध्यक्ष अंशु ठाकुर ने अपने साथियों के साथ संविधान दिवस मनाया और कॉलेज के प्राचार्य पीयूष चौहान को संविधान की प्रस्तावना भेंट की।

इस दौरान प्राचार्य पीयूष चौहान ने कहा कि हमे संविधान ने जो अधिकार प्रदान किए है उसकी रक्षा के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए, ड़ा0 बाबा साहब अंबेडकर ने कहा कि हमने दुनिया के सभी अच्छे संविधानों का अध्ययन करके, जनहित, राष्ट्र हित में पूर्ण व्यवस्था की है, लेकिन संविधान को यदि योग्य, ईमानदार लोग नहीं संचालित करेगे, तो यह अयोग्य लोगों के हाथ में एक साधारण पुस्तक ही रहेगा। इसलिए राग-द्वेष से ऊपर उठकर संविधान के अनुसार चलना चाहिए।

अन्शु ठाकुर ने कहा कि जिन देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने अपने देश के संविधान के साथ खिलवाड़ किया, उन्हे इतिहास ने माफ नहीं किया, चाहे वह हिटलर, मुसोलनी या जापान का शासक रहा हो, उन्होने जागरूक रहने, देश और समाज को मजबूत बनाने पर बल देते हुए प्रोग्राम में शामिल सभी छात्र छात्राओं का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य रूप से समाजवादी छात्र सभा नि० महानगर अध्यक्ष अंशु ठाकुर, उपाध्यक्ष शेखर कुमार, निशा सिंह, मुज्जमिल, प्रेरणा, उमेश गौतम, कोमल, मुकेश कुमार, सुमित सेमवाल आदि उपस्थित रहें।

आम आदमी पार्टी (आप) नगर निकाय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। शालीमार गार्डन गायत्री भवन में आम आदमी पार्टी का नगर निकाय चुनाव 2022 का नगर निकाय कार्यकर्ता समेलन का आयोजन किया गया।  इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपना आवेदन पत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा  महानगर अध्यक्ष निमिक यादव छबि यादव जिला निकाय प्रभारी  को दिया।

18वां शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारम्भ, स्व0 लाल सिंह रनिंग ट्राॅफी: सतेन्द्र यादव/अशोक श्रीवास्तव



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सुभाष युवा मोर्चा-संगठन के तत्वाधन में काकोरी कांड में शहीदों की याद में खेले जा रहे 18वें शहीद रामप्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आज विधिवत रुप से मुख्य अतिथि श्री बी. एल. बत्रा (अधिवक्ता, अध्यक्ष-अमित्र फाउण्डेशन) ने फीता काटकर व गेंद खेलकर किया। टूर्नामेन्ट स्व0 लाल सिंह रनिंग ट्राॅफी के लिए खेला जा रहा है। 

 सुभाष युवा मोर्चा के तत्वाधन में स्व0 लाल सिंह रनिंग ट्राॅफी के लिए खेले जा रहे 18वें शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट के उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ नेताजी सुभाष चन्द्रबोस व शहीद राम प्रसाद बिस्मिल जी के चित्रों पर माल्र्यापण कर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री बी. एल. बत्रा ने कहा कि यह आजाद भारत हमारे शहीदों की देन है उन्होंने अपने खून से इस आजाद भारत को सींचा है अगर हमारे शहीद क्रान्तिकारी स्वतंत्रता सेनानी अपना बलिदान न करते तो हम आज भी गुलामी की बेड़ियों में जकड़े होते, खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए अतिविशिष्ट अतिथि पंजाब एकता समिति के अध्यक्ष रमेश सहगल ने कहा कि क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से सीख लेकर हमें भारत का सर्वोच्च विकास करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि संयुक्त व्यापार मण्डल के चेयरमैन अशोक भारतीय ने खिलाडियो को सम्बोधित करते हुए कहा यह आजादी जो हमारे क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दे कर दी है वह तभी सार्थक है जब हम उनके उद्देश्यों के भारत का निर्माण कर सके अन्यथा हमारा जीवन व्यर्थ है समारोह की अध्यक्षता करते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि हर देशवासी को का कर्तव्य है कि वह अपने शहीदों क्रांतिकारियों स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करे व उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए जिसके लिए सुभास पार्टी  प्रयासरत हैं। समारोह का संचालन करते हुए सुभाष युवा मोर्चा के संयोजक सत्येंद्र यादव ने कहा की संस्था हमेशा देश के नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करने का कार्य करती रही है इसके लिए समय-समय पर विभिन्न वाद  विचार गोष्ठी , अनेक प्रकार की खेल प्रतियोगिता, क्रांतिकारियों के जन्मदिवस शहीदी दिवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आदि का आयोजन संस्था द्वारा किया जाता है हमारा मानना है कि देशवासियों के देशभक्त बनने पर ही भारत की सभी समस्याओं का हल हो सकता है समारोह को संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव गर्ग सीतापुर से आए जनपद न्यायालय के रीडर अवनीश चित्तौड़िया, पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष अमर दत्त शर्मा, श्रीमती वन्दना चैधरी, श्रीमती रोमी माथुर, राजदीप त्यागी भाजपा नेता, रामकुमार शर्मा आदि ने भी संबोधित किया 

 उद्घाटन मैच दीपक रोडलाईन्स एवं टी. एन. स्पोटर्स के मध्य खेला गया टी.एन. स्पोटर्स ने दीपक रोडलाईन्स को 159 रनों से हरा दिया। टी.एन. स्पोटर्स ने निर्धारित 40 ओवरों में 3 विकेट पर 278 रन बनाये। धनुर सीकरी ने 96 रन, विक्रम ने 62 रन, अमय ने 61 व नितिन अधाना ने 46 रन बनायें। लक्ष्य का पीछा करते हुए दीपक रोडलाईन्स की पूरी टीम 22.3 ओवरों में 114 रनों पर आउट हो गयी। सूरज गौड़ ने 25 व सन्नी ने 15 रन बनाये। अमित ने 4 व वसीम ने 3 विकेट लिये।

 समारोह में मुख्य रुप से एडवोकेट सुरेश यादव (डी.जी.सी.) राजीव कुमार (ए.डी.जी.सी.), गोपाल सिंह, सुनील दत्त, एडवोकेट मनोज शर्मा, यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष रामअवतार यादव, हरीश शम्मी, गौरव सूर्यवंशी, दीपक वर्मा, जसविन्द्र सिंह (सन्नी),मनीष कुंवर, विजय वालिया, सतेन्द्र सिंह, राजीव त्यागी, सन्नी, ओमप्रकाश भोला, मनोज श्रीवास्तव, गणेश दीक्षित, रवि राना, सौरभ यादव, आदि उपस्थित रहे।


पर्यटन: 1857 की क्रांति की शुरुआत मेरठ से हुई: आरपी सिंह चौहान


समीक्षा न्यूज 

ऊर्जा भवन मेरठ आने पर मेरठ कैंट में अपने पूर्व डिपार्टमेंट मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) के साथी इंजीनियर्स से मुलाकात कर बहुत अच्छा लगा।

165 साल पहले 1857 की क्रांति की शुरुआत वर्तमान उत्तर प्रदेश के मेरठ से हुई थी। यहीं से अंग्रेज सरकार के खिलाफ पहली बार 10 मई 1857 को स्वतंत्रता का बिगुल फूंका गया था। 1857 का भारतीय विद्रोह, जिसे प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, गुर्जर विद्रोह और भारतीय विद्रोह के नाम से भी जाना जाता है। 1857 की क्रान्ति की शुरूआत 10 मई 1857 की संध्या को मेरठ में हुई थी और इसको समस्त भारतवासी 10 मई को प्रत्येक वर्ष ” क्रान्ति दिवस“ के रूप में मनाते हैं, क्रान्ति की शुरूआत करने का श्रेय अमर शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर को जाता है,  मेरठ से निकली इसी चिंगारी की आग दादरी होते हुए बुलंदशहर तक पहुँची और अंग्रेजी शासन के खिलाफ विकराल रूप धारण करती गई।

भारत के हिन्‍दु, मुस्लिक, सिक्‍ख और अन्‍य सभी वीर पुत्र कंधे से कंधा मिलाकर लड़े और ब्रिटिश राज को उखाड़ने का संकल्‍प लिया। 

अंग्रेजों को देश से खदेड़ने के लिए भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की नींव उत्तर प्रदेश के मेरठ में सन् 1857 में हुई थी। 09 मई 1857 की सुबह परेड ग्राउंड पर तीसरी अश्वसेना के 85 सिपाहियों ने चर्बी लगे कारतूस का इस्तेमाल करने से मना कर दिया था। तीनों रेजीमेंट के सिपाही और हजारों सैनिकों के सामने उन सिपाहियों का कोर्ट मार्शल कर दिया गया। उन सिपाहियों को अपमानित करके विक्टोरिया पार्क स्थित नई जेल में भेजा गया था। 10 मई 1857 की क्रांति के दौरान सदर बाजार की वेश्याएं 85 सैनिकों की गिरफ्तारी के बाद उठ खड़ी हुई थीं। वेश्याओं ने सिपाहियों से कहा था कि लाओ अपने हथियार हमें दो। हम ही उन सिपाहियों को जेल से आजाद करा देंगे, तुम चूड़ियां पहनकर बैठो। विक्टोरिया पार्क उस घटना की याद दिलाता है, जहां 10 मई 1857 को तीसरी अश्वसेना के सवारों ने अपने 85 सैनिकों को छुड़ाकर आजादी की पहली लड़ाई का बिगुल बजाया था।

10 मई 1857 की क्रांति का गवाह औघड़नाथ मंदिर है। भारतीय सैनिकों ने चर्बी लगे कारतूस को मुंह से लगा लिया तो मंदिर के पुजारियों ने सैनिकों को पानी भी नहीं पिलाया था। यही वह पल था, जिसने सैनिकों को धार्मिक रूप से झकझोर दिया। उन्होंने अंग्रेजी राज के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया। देश की आजादी की लड़ाई में हजारों ऐसे गुमनाम लोगों ने भी हिस्सा लिया, जिन्हें कोई नहीं जानता। इन क्रांतिकारियों ने 1857 में न सिर्फ अंग्रेजी सरकार के होश उड़ा दिए बल्कि एक ऐसी चिंगारी को हवा दे दी, जिसे अंग्रेज लाख कोशिश के बावजूद बुझा न पाए। जिसके बाद पूरा देश #पूरब से लेकर #पश्चिम और #उत्तर से लेकर #दक्षिण तक #आजादी के #आंदोलन में अपनी कूद पड़ा। इस क्रांति को ब्रिटिश राज द्वारा एक वर्ष के अंदर नियंत्रित कर लिया गया, जो 10 मई 1857 को मेरठ में शुरू हुई और 20 जून 1858 को ग्‍वालियर में समाप्‍त हुई।

दिल्ली रोड स्थित शहीद स्मारक परिसर में ही राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय है। संग्रहालय का लोकार्पण 10 मई 2007 को हुआ था। संग्रहालय में क्रांति की वीथिकाएं मेरठ में उठी ज्वाला और वीर सेनानियों के बलिदान की कहानी बयां करती है। इसमें अंग्रेजों पर गोलियां बरसाते सैनिक भी दिखते हैं। जेल तोड़कर सैनिकों को मुक्त करने की तस्वीर भी नजर आती है। चर्बी लगे कारतूस के खिलाफ जिस फकीर ने सैनिकों को जानकारी दी थी, उन्हें भी रेखाचित्र के माध्यम से दर्शाया गया है। वहीं दूसरी तरफ अशोक की लाट वाले स्मारक के शिलापट पर 85 सिपाहियों के नाम भी अंकित हैं। इन्होंने सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ बगावत की थी।








Friday, 25 November 2022

उद्यमिता और कौशल विकास में है अनंत संभावनाओं का भंडार: सुबोध उनियाल



वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज  

नरेन्द्रनगर। उद्यमिता और कौशल विकास में अनंत संभावनाएं विद्यमान हैं।बशर्ते कि धरातल पर काम करने वाले माइंडसेट चेंज के साथ काम करने को आगे आएं। उक्त विचार उत्तराखंड सरकार में वन, भाषा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने यहां धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय उद्यमिता और कौशल विकास के माध्यम से युवा सशक्तिकरण विषय पर  आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में उपस्थित विद्वानों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

बताते चलें कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अनुरोध पर जिला उद्योग केंद्र नरेंद्रनगर के सौजन्य से युवाओं की सशक्तिकरण को लेकर राष्ट्रीय स्तर के विद्वानों का 2 दिवसीय विचार मंथन गोष्ठी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड में उद्यमिता एवं कौशल विकास के लिए अभिभावकों की" माइंड सेट" को बदलने की आवश्यकता है,उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य के अधिकांश लोग आज भी सरकारी नौकरी का माइंडसेट रखते हैं। जोकि उद्यमिता-विकास में बाधक है। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन विभाग की क्लाइमिंग रॉक वाल के विस्तार के लिए एक लाख रुपए देने के साथ साइंस ब्लॉक की सैद्धांतिक स्वीकृति की घोषणा की।

उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर सीमा गुप्ता ने माइंड सेट और स्किल सेट  के आपसी सामंजस्य को उद्यमिता  विकास के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने पार्सल सर्विस के सीईओ तिलक मेहता और ओ वाइ ओ के रितेश अग्रवाल की सफल कहानी से उद्यमिता विकास को समझाने का प्रयास किया। जिला उद्योग केंद्र नरेंद्रनगर के सहायक प्रबंधक ओम प्रकाश जोशी ने सरकार द्वारा उद्योग विभाग के अंतर्गत कौशल विकास और उद्यमिता के लिए संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला।

प्रोफेसर सुरेखा राणा विभाग अध्यक्ष प्रबंधन अध्ययन गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने कहा कि कौशल हमारे चारों और बिखरा है जरूरत इसको जानने और समझने की है। वहीं प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि सृजनशील मस्तिष्क से कौशल विकास तथा स्व रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। पूर्व शिक्षा निदेशक प्रोफेसर एन पी माहेश्वरी ने स्किल डेवलपमेंट के लिए नैतिकता को केंद्र बिंदु में रखा।प्रोफेसर जीएस रजवार ने टेक्नोलॉजी ट्रांसफर तथा कृषि के क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावनाएं उपस्थित जनों से साझा की।विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष एवं पूर्व आई एफ एस मनमोहन सिंह नेगी ने भी माइंडसेट चेंज की आवश्यकता पर जोर दिया। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री उनियाल द्वारा महाविद्यालय की कुल गीत, संगोष्ठी की स्मारिका का भी विमोचन किया गया।

इस अवसर पर  शिवांश इन के संस्थापक सी ई ओ विजेंद्र पंवार और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान के मध्य एम ओ यू हस्ताक्षर किए गए। इससे कौशल विकास ,प्रशिक्षण ,शिक्षण एवं स्वरोजगार के नए अवसर पैदा होंगे,साथ ही पत्रकारिता विभाग के टेक्नीशियन फोटोग्राफी  विशाल त्यागी को करोना योद्घा एवं बेस्ट फोटोग्राफर ऑफ द ईयर तथा मुनेंद्र कुमार को बेस्ट वर्कर का सम्मान दिया गया।संगोष्ठी के तकनीकी सत्र में शोधार्थियों द्वारा शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें रिपोर्टर के रूप में डॉ रश्मि उनियाल और सोनिया गंभीर ने प्रमुख भूमिका निभाई। सरस्वती के चित्र के अनावरण व दीप प्रज्वलन के साथ हुए कार्यक्रम की शरुआत में मुख्य अतिथि के सम्मान में छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गान गाया गया।सभा का संचालन डॉक्टर संजय महर एवं डॉक्टर शैलजा रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में सेमिनार की थीम से परिचय कराते हुए एनएसएस इकाई के प्रभारी एवं सेमिनार के संयोजक डॉ संजय कुमार ने मुख्य अतिथि सहित विद्वान वक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए मुख्य विषय पर बोलते हुए कहा कि कौशल संवर्धन और उद्यमिता के विकास को वर्तमान की जरूरत बताया तथा उच्च शिक्षा में नवाचार और कौशल संवर्धन के जरिए उद्यमिता के क्षेत्र में विकास पर जोर दिया।इस अवसर पर कॉलेज छात्र- छात्राएं, स्थानीय नागरिक, विभिन्न राज्यों से आए शोधार्थी  मौजूद रहे।



छपरौली में धूमधाम से मनाया गया रत्न वृष्टि महामहोत्सव



समीक्षा न्यूज

बागपत। बागपत के छपरौली नगर में रत्न वृष्टि महामहोत्सव को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रत्न वृष्टि महामहोत्सव अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी 108 आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के मंगल आर्शीवाद, मुनी श्री 108 शिवानंद जी महाराज और मुनी श्री 108 प्रशमानंद जी महाराज की पावन प्रेरणा से प्रसिद्ध जैन संत ऐल्लक श्री 105 विज्ञान सागर जी महाराज के पावन सानिघ्य में सम्पन्न हुआ। रत्न वृष्टि महामहोत्सव में भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य मंगलसैन परिवार से कान्ता देवी पुरूषोत्तम दास जैन, देवाज्ञा का सौभाग्य सुशील जैन, योगेश जैन, लोकेश जैन, शैलेश जैन, विधान उदघाटन का सौभाग्य मुरारी परिवार के जयचन्द राय जैन प्रदुम्न कुमार जैन, ध्वजारोहण का सौभाग्य राजेन्द्र प्रसाद अजय कुमार जैन भट्टे वाले, चित्र अनावरण का सौभाग्य सुनील कुमार अनिल कुमार जैन बस वाले, दीप प्रज्वलन का सौभाग्य सुशील जैन, पीयूष जैन व उज्जवल जैन खल वाले, मुख्य कलश स्थापना का सौभाग्य मंजू जैन मदनलाल जैन, राजीव जैन, राहुल जैन, सौधर्म इन्द्र का सौभाग्य प्रदुम्न कुमार जैन, देवेन्द्र जैन, अंकित जैन खल वाले, कुबेर इन्द्र का सौभाग्य नेमचन्द कुसुमलता जैन, मोनू जैन, रूचि जैन सभासद, सारथी का सौभाग्य प्रेमचन्द जैन राजीव जैन सर्राफ, यज्ञ नायक का सौभाग्य गौरव जैन भैयाजी, प्रिंस जैन ऋषभ जैन, सानतकुमार इन्द्र का सौभाग्य अन्तवीर जैन, सुनील जैन, संयम जैन किराना स्टोर, माहेन्द्र इन्द्र का सौभाग्य धनपाल जैन विनोद कुमार जैन लोहे वाले, ईशान ईन्द्र का सौभाग्य जयदेव परिवार के अनिल कुमार जैन, अंकुर जैन, सामग्री प्रदाता का सौभाग्य प्रेमचन्द जैन, भुवेन्द्र जैन, अनुज जैन मेड़िकल स्टोर वाले, प्रसाद वितरण का सौभाग्य वीरसैन जैन, मनोज जैन, सुबोध जैन शान्ति मौहल्ला दिल्ली वाले और वात्सल्य भोज का सौभाग्य गुलजारी परिवार से चित्रा जैन जिनेन्द्र जैन, वंश जैन को प्राप्त हुआ। विधानाचार्य डाक्टर श्रेयांस जैन बड़ौत और बाल ब्रहमचारी गौरव भैया रहे। इस अवसर पर भगवान की भव्य रथयात्रा निकाली गयी जो श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर से प्रारम्भ हुई। रथयात्रा में ढोल-नगाड़ो, बैंड़-बाजों और डीजे की धुनों पर श्रद्धालुगण जमकर झूमे। रथयात्रा छपरौली नगर के विभिन्न रास्तों से होती हुई मन्दिर पर समाप्त हुई। जहॉं भगवान जी को पुनः मन्दिर जी में विराजमान किया गया। महामहोत्सव की आयोजनकर्त्ता श्री मज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति छपरौली ने रत्न वृष्टि महामहोत्सव में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

हलालपुर के प्रसिद्ध तीर्थ में हुई महान संत धन्ना जाट की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा

विवेक जैन—समीक्षा न्यूज

- संत धन्ना जाट जैसे महान संत इस धरा पर कभी कभार ही जन्म लेते है - डाक्टर तेजबीर सिंह

- संत धन्ना जाट ने समस्त जीवन लोगों की भलाई के लिए कार्य किया - डाक्टर सुषमा देवी 



बागपत। उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों में शुमार बागपत के हलालपुर गांव में स्थित बाबा मोहनराम आश्रम में महान कृष्ण भक्त और देश के प्रसिद्ध संतो में शुमार धन्ना जाट की मूर्ति को स्थापित किया गया और प्राण-प्रतिष्ठा की गयी। संत धन्ना जाट की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा पीठाधिपति धर्मचक्रवर्ती अनन्त श्री विभूषित अखण्ड़ भूमण्डलाधीश्वर जगद्गुरू वल्लभाचार्य डाक्टर तेजबीर सिंह महाप्रभु के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुई। डाक्टर तेजबीर सिंह महाप्रभु ने बताया कि संत धन्ना जाट की गिनती भगवान कृष्ण के प्रमुख भक्तों में की जाती है। बताया कि धन्ना जाट में कृष्ण भक्ति इतनी कूट-कूट कर भरी थी कि स्वयं भगवान कृष्ण को अपने भक्त की पुकार पर एक पत्थर से निकलकर आना पड़ा और धन्ना भक्त के प्रसाद को ग्रहण करना पड़ा। साथ ही साथ धन्ना भक्त की प्रार्थना पर भगवान कृष्ण ने हाली बनकर धन्ना जाट के खेत की जुताई की और बिना बीज के फसल उगाई। बताया कि जिस खेत में भगवान श्री कृष्ण ने जुताई की थी उस खेत की चमत्कारी पवित्र पावन मिट्टी और उस स्थान से लाये गये पवित्र पत्थर के टुकड़े को महान संत धन्ना जाट की मूर्ति के समीप रखा गया है। बताया कि इस पवित्र पावन मिटटी और संत धन्ना जाट की मनोहारी और आकर्षक मूर्ति के दर्शनों से भक्तों का कल्याण होगा। कहा कि सिक्खों के प्रमुख धर्म ग्रन्थ गुरू ग्रन्थ साहिब में धन्ना जाट के बारे में चार वाणी है जो संत धन्ना जाट की महानता को बताने के लिए पर्याप्त है। इस अवसर पर शबगा गांव के निवासी और बाबा मोहनराम के भक्त राम मेहर पंवार द्वारा संत धन्ना जाट की मूर्ति के समक्ष सवामन गुड़ का प्रसाद चढ़ाया गया। गुरूमाता डाक्टर सुषमा देवी ने इस अवसर पर बाबा मोहनराम और संत धन्ना जाट से समस्त विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर सुपला पंड़ित, स्वामी आनन्दवेश सरस्वती, चौधरी नरेन्द्र सिंह हलालपुर, शिवराज सिंह, राजेन्द्र सिंह एसआई, रामनिवास त्यागी, बहन संतोष, कृष्णपाल, राममेहर सिंह, मास्टर रामपाल सिंह, मास्टर जयवीर सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह व श्रम मंत्री अनिल राजभर का किया स्वागत अभिनंदन



समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज की प्रेरणा एवं निर्देश से श्रम विभाग मंत्रालय की देख रेख में सामूहिक विवाह समारोह में 3003 जोड़ो का विवाह कार्यक्रम गाजियाबाद में सम्पन्न हुआ। जिसमें केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह , उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम और सेवायोजन मंत्री  अनिल राजभर मुख्य अतिथि के रूप में जोड़ो को आर्शीवाद देने पहुंचे। इनके साथ अध्यक्ष बीओसीडब्लू डॉ रघुराज सिंह,भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महापौर आशा शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष  ममता त्यागी , जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़ रेखा नागर, मंत्री नरेन्द्र कश्यप के प्रतिनिधि सौरभ जायसवाल, जिलाधिकारी राकेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक, उप श्रम आयुक्त रवि श्रीवास्तव आदि अति विशिष्ट गणमान्य के रूप में मंचासिन रहे। इस दौरान महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के द्वारा दोनों मुख्य अतिथियों का स्वागत अभिनंदन पुष्प पुंज देकर करने के उपरान्त महापौर आशा शर्मा के नेतृत्व में भाजपा महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी, भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष भीम शर्मा, सिद्धार्थ कश्यप,सुखबीर चौधरी, मनोज चौधरी, विश्वेंद्र चौधरी, लीलू चौधरी, विपिन सैनी, संदीप पाल, राजेंद्र शर्मा,नरेन्द्र चौधरी, वंदना चौधरी आदि ने बारी बारी स्वागत अभिनंदन किया। मंचासिन सभी ने नव विवाहित जोड़ों को सुखी वैवाहिक जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं शुभाशीष दिया।




इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने अपने पुत्र निशांत यादव केजन्मदिन पर “आंचल वेलफेयर फाउंडेशन” में बच्चों को बांटी स्टेशनरी व मिठाई



समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। इंजी0 धीरेन्द्र यादव, अन्नू यादव ने अपने पुत्र निशांत यादव के जन्म दिन के अवसर पर “आंचल वेलफेयर फाउंडेशन” गाजियाबाद के छोटे, नन्हें, मुन्ने बच्चों में खाने के पैकेट के साथ कापी, पेंसिल, रबर, कटर की किट वितरित की तथा कहा कि हमें कमजोर वर्ग में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना चाहिए, जब तक समाज के निचले पायदान पर खड़े झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चे शिक्षा प्राप्त नहीं करेगे, तब तक देश में खुशहाली और समानता नहीं आ पाएगी, विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट में भारत का स्थान 146 देशों में 136 वें स्थान पर है, इससे साफ पता लगता है कि शिक्षा के क्षेत्र में हम कितने पीछे है, यहाँ चिकित्सा के क्षेत्र में भी हम कमजोर वर्गों कि मदद नहीं कर पा रहे, भारत में सबसे अधिक बच्चे कुपोषण और जन्म से 5 साल के भीतर दम तोड़ देते है, इस स्थिति को हमे अनुभव करते हुए हमे अपने बच्चों का जन्म दिन जरूरतमन्द बच्चों मे शिक्षा सामाग्री, खाद्य सामाग्री, दवा और वस्त्र वितरित कर मनाना चाहिए, निशान्त यादव को जन्म दिन का आशीर्वाद और बधाई देने में प्रमुख रहे, राम दुलार यादव, फूलमती यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, सरिता, धीरेन्द्र यादव, अन्नू, शिशिर यादव, अंशु ठाकुर, अवधेश यादव, आशीर्वाद चौधरी, सौम्या सिंह रावत, रेषू गोयल, सौम्या माहेश्वरी, अभय, पार्थ, रिया, साहिल, भूमिका आदि।

दिव्यांगजनों को सम्मान देकर प्रोत्साहित कर मुख्यधारा से जोड़ेगे: नरेन्द्र कश्यप

सौरभ जायसवाल—समीक्षा न्यूज

03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण करेगी उ0प्र0 सरकार-नरेन्द्र कश्यप



गाजियाबाद। विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान हेतु पात्र आवेदनकर्ताओं के चयन किये जाने हेतु चयनित समिति की बैठक आज दिनांक 25.11.2022 को कक्ष संख्या-7 नवीन भवन, उ0प्र0 सचिवालय में मा0 राज्यमंत्री (स्व0प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, श्री नरेन्द्र कश्यप जी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें समस्त जिलों से आये पात्र आवेदनकर्ताओं के नामों के चयन पर विचार-विमर्श किया गया।

मा0 मंत्री, श्री नरेन्द्र कश्यप जी ने कहा कि दिव्यांगजनों के पुनर्वास एवं उनको शिक्षित कर सभ्यता की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए उ0प्र0 सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनके प्रति गम्भीरता से कार्य कर रही है। उसी आधार में दिव्यांगजनों को प्रोत्साहन करने के लिए समाज की उन्नति के लिए दिव्यांगजनों द्वारा किये गये कार्य पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा। 

मा0 मंत्री, श्री नरेन्द्र कश्यप जी ने कहा कि दिव्यांगता विशेष रूप से भारत जैसे विकासशील देश में एक गम्भीर स्वास्थ्य समस्या है। दिव्यांगता के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के रूप में घोषित किया गया है। यह राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक आदि जैसे जीवन के हर पहलू में दिव्यांग व्यक्यिों के अधिकारों तथा उनके हितों की प्रोत्साहित करने की परिकल्पना करता है।

भारत में कई कानून और योजनाओं के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए अवसरों सुलभता और समानता सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है। भारत देश के लिए यह हर्ष का विषय है कि हमारे प्रधानमंत्री आदरर्णीय श्री नरेन्द्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरर्णीय श्री योगी आदित्यनाथ जी दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा दिव्यांगों को दिये जाने वाले लाभाविन्त योजनाएं सुलभ व सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं। आयोजित की गयी समिति की बैठक में श्री हेमन्त राव, अपर मुख्य सचिव, श्री अजीत कुमार, विशेष सचिव एवं राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन, उ0प्र0, श्री सत्य प्रकाश पटेल, निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कुलपति, डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ, श्री रमेश पाण्डेय, कार्यालय प्रभारी, क्षेत्रीय पुनर्वास केन्द्र, लखनऊ, श्री अमिताभ शुक्ला, प्रबन्धक, भागीरथ सेवा संस्थान, गाजियाबाद आदि उपस्थित रहे।




गुण्डा राज से गुड राज लेकर आयी योगी सरकार-नरेन्द्र कश्यप

सौरभ जायसवाल—समीक्षा न्यूज

परिवारवाद से निकलकर राष्ट्रवाद का साथ देने का अवसरः नरेन्द्र कश्यप



गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 ने मैनपुरी लोक सभा के उपचुनाव में भावंत मेदेपुर (जागीर), तिमनपुर (कुरावली), नगरिया बढेरी एवं नगला रते में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री रघुराज शाक्य जी के समर्थन में कश्यप बहुल गांवों में जनसभा व जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा के प्रत्याशी श्री रघुराज शाक्य जी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप ने मोदी जी और योगी जी की नीतियों से ग्रामवासियों को अवगत कराते हुए कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगवायी वाली जन कल्याणकारी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। यह 8 वर्ष भारत के लिए स्वर्णिमकाल खण्ड रहा है। इस कार्यकाल में मोदी सरकार ने भारत को नई दिशा दी है तथा विकास के नये आयाम गढ़े हैं। वर्ष 2014 से पहले देश निराशा के सागर में डूबा हुआ था। चारों तरफ एक नकारात्मक वातावरण बना हुआ था लोगों की उत्साह उमंग और ऊर्जा ध्वस्त हो चुकी थी। इस बीच मोदी सरकार लोगों के विश्वास का प्रतीक बनी। आज मोदी और योगी सरकार ने गरीबों को सहारा दिया है। महिलाआंे में आत्मसम्मान के भाव को जागृत किया है। युवाओं में अपार ऊर्जा का संचार किया है। किसानों का विश्वास जगाया है आम नागरिकों के भरोसे को और अपेक्षाओं को बढ़ाया है। इसके पीछे का करण सिर्फ एक है जनता का विश्वास मोदी व योगी की नीतियों पर है। आज उत्तर प्रदेश गुण्डा राज से मुक्त होकर गुड राज हो गया है। 

मा0 मंत्री, श्री नरेन्द्र कश्यप जी ने कहा कि मोदी व योगी सरकार गरीब, दलित, मजलूम व पिछड़ों की बात करने वाली सरकार है। मोदी सरकार ने जनधन योजना के माध्यम से 45 करोड़ 21 लाख खाते बैंको में खुलवाये मोदी व योगी सरकार किसानों को सशक्त करने की दिशा में निरन्तर प्रयास कर रही है। समय≤ पर एम0एस0पी0 बढ़ाना सिंचाई योजनाओं का समय से संचालन हो या स्वायल हेल्थ कार्ड  के माध्यम से किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। 

मित्रों एक बात आप सबसे कहूॅगा कि चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राजकुमारों को क्या पता कि सर पर छत नहीं होने का दुःख क्या होता है। मोदी जी ने गरीबों की इस पीड़ा को समझते हुए सभी गरीबों को घर देने का संकल्प किया है मुझे बताते हुए यह हर्ष व गर्व की अनुभूति हो रही है कि अब तक 2 करोड़ 39 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चाभी दे दी गयी है। 

गरीब भाई बहन आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज मुफ्त करा सकते हैं। मोदी सरकार ने अब तक 3 करोड़ से भी अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर पैसों के कारण होने वाली इलाज में दुविधा को सुलभ कर दिया गया है।

मा0 मंत्री, श्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि मेरी माताओं व बहनों आप ही बताओ कि एक समय था कि जंगल से लकड़ी काटकर घरों के चूल्हे जलते थे लेकिन इस सरकार ने आपकी पीड़ा को समझा और उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन मुफ्त में देकर माताआंे व बहनों को धुएं से आजादी दिलाने का काम किया। 

मित्रों गरीब की हर छोटी-बड़ी समस्याओं को दूर करने का मत्र लेकर यह सरकार काम कर रही है। मैं बस आपसे इतना कहना चाहता हॅू कि मोदी व योगी सरकार की इस पूरी विकास यात्रा में सारथी बन कर विकास के पहिए को आगे बढ़ाये। अपने महत्वपूर्ण वोट का उपयोग परिवारवाद को खत्म करने के लिए करें। उत्तर प्रदेश की जनता ने विपक्ष की जातिवादी राजनीति को नकारकर 17 और 22 में इस डबल इंजन की सरकार में अपना भरोसा जताया है। 

मा0 मंत्री, श्री नरेन्द्र कुमार कश्यप ने कहा कि आप लोगों ने अपराधिक छवि, साम्प्रदायिक सोच और विकास विरोधी एजेण्डा रखने वाले लोगों को खारिज कर बहुत स्पष्ट संदेश पूर्व हुए चुनावों में दे दिया है। मा0 मुख्यमंत्री, श्री योगीनाथ जी की ईमानदार सोंच और दमदार कामों के चलते आज प्रदेश के हर कोने से बस एक आवाज आती है। उस आवाज का नाम भाजपा है। मैं अपने मुख से आपसे यही गुजारिस करता हूॅ कि देश, समाज व मैनपुरी का हित गुुण्डा राज व परिवारवाद से बाहर निकलकर भाजपा की दृढ़ संकल्प वाली सरकार का देने का है। अपने इस अमूल्य मत का प्रयोग हमारे कर्मठ व आप सबके बीच में रहने वाले भाजपा प्रत्याशी भाई रघुराज शाक्य को विजय की माला पहनाकर दिल्ली भेजना है।





महामंत्री बनने के बाद पहली बार जनपद भ्रमण पर नरेंद्रनगर पहुंचे आदित्य कोठारी का भव्य स्वागत

 वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज

पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी बखूबी निभाने का कार्य करूंगा- आदित्य 



नरेन्द्रनगर। भाजपा प्रदेश महामंत्री बनने के बाद पहली बार आदित्य कोठारी के अपने गृह जनपद  टिहरी के नरेंद्रनगर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल /मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के साथ टिहरी जिला प्रभारी मुकेश कोहली व जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल का भी कार्यकर्ताओं ने फूल/मालाओं के साथ स्वागत किया। खासकर आदित्य कोठारी के प्रदेश महामंत्री बनने पर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा था। इससे पहले ढालवाला पहुंचने पर भी आदित्य कोठारी का जोरदार स्वागत किया गया।

  व्यवहार कुशल, ऊर्जावान कार्यक्षमता और पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने में माहिर आदित्य कोठारी जैसे ही अपने काफिले के साथ नरेंद्रनगर के पंत चौराहे पर पहुंचे, वैसे ही गाड़ी से नीचे उतर कर पैदल चलते हुए वे लाव लश्कर के साथ बाजार में समी लोगों से मिले।

  इस दौरान कार्यकर्ताओं ने "आदित्य कोठारी - जिंदाबाद"   "अपना नेता कैसा हो - आदित्य कोठारी जैसा हो"  के नारे लगाते हुए फूल/ मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। 

  इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने  उन पर जो विश्वास जताया है व जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वहन वे वचनबद्धता और दृढ़ता के साथ करेंगे। कोठारी ने कहा उन्हें फक्र है कि वे उस पार्टी के सिपाही हैं, जो संख्या बल के आधार पर आज समूचे विश्व में पहले पहले नंबर की पार्टी है। इस ऊंचाई को पाने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास परक सोच के साथ कार्यों को धरातल पर उतारने व  पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत है।कहा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड हुआ करते हैं। महामंत्री कोठारी ने कहा कि पार्टी के सामने अनेकों चुनौतियां भी हैं। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में पार्टी का फोकस नगर पालिकाओं/नगर निगमों के चुनाव साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रित किये हुए हैं।कोठारी ने कहा जन समस्याओं का निराकरण करते हुए,और चुनाव की दृष्टि से पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूती देने के मकसद से धरातल पर कार्य को मूर्त रूप देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा पार्टी जिस तरह से विकास कार्यों को धरातल पर उतारने में लगी है, यही वजह है कि लोगों का रुझान भाजपा की ओर और भी अधिक बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा है कि विकास कार्यों के दम पर भाजपा नगर पालिकाओं, नगर निगमों व लोक सभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद लेकर निश्चित जीत दर्ज करेगी। मगर इसके लिए धरातल पर निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। इस दौरान स्वागत करने वालों में जिला मंत्री सतवीर पुंडीर,मंडल अध्यक्ष नरेंद्रनगर नरेंद्र सिंह नेगी, राजपाल पुंडीर, पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, मूर्ति सिंह भंडारी, मदन सिंह पंवार,नर पाल सिंह भंडारी, पूर्व कमांडेंट यशपाल सिंह राणा, वीर विक्रम सिंह रावत, मदन सिंह पंवार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा राणा, सरोजिनी देवी,आशा टम्टा, आदि थे, इस दौरान कोठारी के साथ भाजपा जिला प्रभारी मुकेश कोहली, जिला अध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक सुशील बहुगुणा,भाजपा जिला मंत्री सतवीर पुंडीर, जिला अध्यक्ष परमजीत पंवार, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी आदि थे।

Thursday, 24 November 2022

पार्षद मनोज गोयल ने सड़क के गड्ढों को पिचिंग करके दुरुस्त करवाया



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 के पार्षद मनोज गोयल के प्रयासों द्वारा गुरुवार को गाजियाबाद नगर निगम ने वैशाली सेक्टर 1 स्थित गुरुद्वारे के सामने और हाउस नंबर 317 के सामने हुए गड्ढों को दुरुस्त करवाया। इस मौके पर पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि बरसात में जलभराव की वजह से जगह-जगह पर गड्ढे हो जाते हैं। इसलिए नगर निगम द्वारा इसकी मरम्मत करवाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति अवधेश कटियार आदि उपस्थित रहे।

राम नरेश बघेल के पौत्र जितेश बघेल का धूमधाम से मनाया जन्मदिन



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। राम नरेश बघेल के पौत्र जितेश बघेल का जन्मदिन केक काटकर बड़े धूमधाम से मनाया गया।  

उपस्थित लोगों ने जितेश बघेल के उज्जवल भविष्य, स्वस्थ्य शरीर और ​लम्बी उम्र की कामनाक रते हुए कहा कि जितेश बघेल के ऊपर बालाजी महाराज की कृपा बनी रहे रहें। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिमल शर्मा महानगर महामंत्री किसान मोर्चा मोनू राघव महानगर कार्यकारिणी सदस्य विपिन पटेल आई‌टी सेल संयोजक अमित बघेल मंडल मेंत्री शालीमार गार्डन आदि मौजूद रहे।




मैं आज की भारतीय

 मैं गाँव सींचती गंगा की अबियारी हूँ

मैं आज के भारतीय युग की नारी हूँ 

बोस गोखले गाँधी पैदा करे कोख से
भगतसिंह बिस्मिल्लाह की ख़ुद्दारी हूँ
मैं आज की भारतीय

मैं काली दुर्गा मैं सीता मैं भारत माता
मैं शेरोवाली शेर की करती सवारी हूँ
मैं आज की भरतीय

चांद सितारे उतारे है जिसकी आरती
मैं वही सीता माता सी बन संस्कारी हूँ
मैं आज की भारतीय

मैं लक्ष्मीबाई बनकर तलवार उठा लूँ
मैं मीरा बन कृष्णभक्ति में बलिहारी हूँ
मैं आज की भारतीय

चितौड़ मैं पद्मनी बनकर गई मैं जौहर
राजपूतो की रख मैं शान ललकारी हूँ
मैं आज की भारतीय

 मादरे वतन मैं हो जाऊं तुझपे कुर्बान
दिल में मेरे मैं रखती इतनी ख़ुद्दारी हूँ
मैं आज की भारतीय 




अशोक सपड़ा हमदर्द
दिल्ली से 
9968237538

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय कवि कृष्ण मित्र



गाजियाबाद के  नवरत्नों में शुमार वरिष्ठ पत्रकार व ओज के राष्ट्रीय कवि कृष्ण मित्र नहीं रहे, उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई के साथ पत्रकारिता की थी 

सुशील कुमार शर्मा

स्वतंत्र पत्रकार

गाजियाबाद : गाजियाबाद के नवरत्नों में शुमार वरिष्ठ पत्रकार एवं ओज के राष्ट्रीय कवि कृष्ण मित्र जी ( 92 वर्ष ) का प्रातः उनके राकेश मार्ग स्थित निवास पर निधन हो गया।  उनका अंतिम संस्कार हिंडन पर आज अपराह्न 3 बजे होगा। उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की थी ।  गत  माह  जब उनसे मिलने मैं और छायाकार कुलदीप  उनके निवास पहुंचे थे तो अस्वस्थता के बावजूद  वह हमें देखकर बिस्तर से  उठने लगे तो उनकी सेवा में लगे  सहायकों ने उन्हें संभाला। उन्होंने उनसे हम दोनों के पास ही कुर्सी डलवाकर समीप ही बैठाने को कहा। लगभग ढाई घंटे हम उनके पास रहे। उन्होंने अपने कान में मशीन लगवा ली थी, फिर भी ऊंचा बोलने को कहा। उन्होंने उस समय धाराप्रवाह में  विभाजन के बाद पाकिस्तान स्थित गुजरांवाला जिले की तहसील हाफिजाबाद स्थित अपने पैतृक गांव कोटनक्का से परिवार सहित दंगों के बीच गाजियाबाद में आकर बसने की  विस्तार से पहली बार जानकारी  दी थी। काफी समय कुर्सी पर ही बैठने और इस बीच दवा और उनके नाश्ते का  उनका समय भी निकल जाने पर उनके सहायकों की बेचैनी देख हमने  ही उनसे अनुरोध किया किया था कि आप अपनी दवा और नाश्ता ले लें।हम फिर जल्दी आयेंगे तब वह माने।  हमें क्या पता था कि फिर उनसे मुलाकात नहीं होगी।  उल्लेखनीय है मेरी अध्यक्षता में दो दशक से अधिक समय तक हुए पुरातन पत्रकारों की संस्था गाजियाबाद जर्नलिस्ट्स क्लब के कार्यक्रमों में वह सभी के साथ   आधी रात तक रिहर्सल कराने में लगे रहते थे। पत्रकारों द्वारा आयोजित ऐसे भव्य आयोजन उस समय देश की राजधानी में भी नहीं होते थे।

      मित्र जी ने बताया था कि हमारा परिवार संस्कारी ब्राह्मण परिवार था।हमारे पुरखे तो पंडिताई  ही करते थे।  पिता पंडित बद्रीनाथ और माता श्रीमती रामप्यारी की वह तीसरी संतान थे।  उन्होंने लायलपुर पाकिस्तान स्थित ब्रह्मचर्याश्रम गुरूकुल में रहकर संस्कृत की शिक्षा ग्रहण की। फिर पंजाब की हिन्दी- रत्न परीक्षा उत्तीर्ण कर संस्कृत की प्राज्ञ परीक्षा में प्रवेश लिया ही था कि देश का विभाजन हो गया  और दंगे भड़क गए। यह वर्ष 1946 का समय था। उस समय वह 13-14 वर्ष के थे। उनके पिता लाहौर में एक फ्लोर मिल में प्रबंधक थे।मिल के मालिक सवायामल संतराम थे। यह फ्लोर मिल उसी जेल के सामने थी जिसमें शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। उनके पिता तब भी इसी फ्लोर मिल में प्रबंधक थे तथा वहीं रहते थे। विभाजन के बाद किसी तरह बचते हुए उनका परिवार माता जी व भाइयों सहित पहले  गांव के पास स्थित चिंहौट मिलट्री कैम्प पहुंचा। वहां रेलवे स्टेशन भी था। वहां से वह ट्रेन से निकल सकते थे। लेकिन मिलट्री ने सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें  तत्काल लायलपुर जाने को कहा । वहां भी दंगे भड़क रहे थे। उधर लाहौर में फ्लोर मिल पर भी दंगाइयों ने हमला कर दिया था। वहां फ्लोर मिल का मुख्य मिस्त्री मुसलमान था वही परिवार को बचाने वाला ईश्वर का दूत बना। उसी के प्रयास से एक माह बाद वहां से वह निकल सके। पिता धोती पहनते थे उसने उन्हें धोती की जगह पाजामा पहनने को कहा।  उनके हाथ पर ओम गुदा था उसे उसने दस्ताने से ढका। एक ट्रक वाला जो मुस्लिम ही था पिता को एक हिंदू मिलट्री वाले के पास ले गया। उसे वास्तविकता बताई और उन्हें अमृतसर छोड़ने को कहा। लेकिन उसने उनसे मंत्र आदि का ज्ञान लेकर ही विश्वास किया। बार्डर पर तारों के नीचे से उन्हें निकाला। अमृतसर में बुआ चन्द्रकांता और फूफाजी गोवर्धन दास रहते थे । वहां उन्हें शरण मिली। उन्होंने बताया कि हम लोग भी किसी तरह ट्र्क से  अमृतसर पहुंचे। कुछ दिन वहां रहे फिर हमारा परिवार वृंदावन  आ गया। फूफाजी जी की वृंदावन में ससुराल भी थी ।वहां भी उनका संस्कृत का अध्ययन जारी रहा।  वहां गंगेश्वरानंद का आश्रम था। वहां श्रोतमुनी निवास में राधावल्लभ जी से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की।उन्होंने हिन्दी- रत्न के बाद प्रभाकर,प्राज्ञ, प्रथमा, मध्यमा, भूषण तथा साहित्य सम्मेलन प्रयाग की परीक्षा साहित्य- रत्न उत्तीर्ण की।  इस बीच लाहौर  फ्लोर मिल वालों  मध्य प्रदेश के हरदा में आकर दाल मिल लगा ली। वहां अरहर का बहुतायत में उत्पादन होता है । उन्होंने पिताजी को हरदा बुला लिया। दिल्ली में रिश्तेदार थे ,वहां बड़े भाई मन मोहन वैद्य जी को भी नौकरी मिल गई।अन्त में जब गाजियाबाद के स्थायी निवासी बने तो उन्होंने स्थानीय शम्भू दयाल महाविद्यालय से एम ए (हिन्दी) किया। मैंने उनसे कहा था कि आपका परिवार प्रापर्टी के व्यवसाय से कैसे जुडा। उन्होंने बताया कि गोवर्धन में एक बिल्डिंग बन रही थी। वहां देखरेख के लिए बडे भाई साहब की 80/- रूपए प्रति माह पर नौकरी लगी थी। वहीं से इसका अनुभव हुआ।जब गाजियाबाद आये तो यही काम किया। यहां उनकी साख भी बन गयी थी। इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट यहां निर्माण कार्य करा रहा था। बड़े बिल्डर्स यहां आ गये थे तब उनके भाई द्वारा  स्थापित मन मोहन वैद्य एंड कम्पनी  उनकी स्थानीय एजेंट बनी और फिर हमने मुड़कर नहीं देखा।

         उन्होंने बताया यह लगभग 1952 से पहले की बात है तब आरएसएस  और हिन्दू महासभा थी।जनसंघ का गठन नहीं हुआ था।जो बाद में भाजपा बनी। दैनिक वीर अर्जुन के  संपादक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई थे। कृष्ण मित्र जी ने उनके साथ सम्पादकीय विभाग में डेढ़ वर्ष तक काम किया। उनका नाम कृष्ण  लाल मित्र था जिसे अटल जी ने ही कृष्ण मित्र किया। उनके अखबार के सम्पादकीय सरकार के खिलाफ होते थे। मानहानि का मुकदमा चला। पांच हजार का जुर्माना लगा। पैसे नहीं थे इसलिए यह अखबार बंद हो गया। पांचजन्य के सम्पादक विद्यालंकार दिल्ली से अपना अखबार निकालना चाहते थे ।वह आर्य समाजी थे। उन्होंने व आरएसएस के कंवर लाल गुप्ता ने यह अखबार खरीद लिया था। कृष्ण मित्र जी ने उस समय का अटल जी से जुडा एक संस्मरण भी साझा किया। एक बार अटल जी ने उन्हें प्रेस के टांड पर रखे ब्लाकों की लिस्ट बनाने को कहा। वह सीढ़ी पर चढ कर लिस्ट बना रहे थे और अटल जी सीढ़ी पकडे हुए थे। कुछ बड़े ब्लाक नीचे रखे जाने थे। उन्होंने उन्हें अटल जी को पकडाये तो वह जब सीढ़ी छोड़कर ब्लाक रखने लगे जिससे उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर गये। उन्हें काफी चोट आई और उनके कंधे में फ्रेक्चर हो गया। अटल जी उन्हें लेकर इरविन अस्पताल (जो अब लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल है) लेकर गये तथा उनके कंधे पर प्लास्टर चढ़वाया। उस समय अटल जी के साथ विजय कुमार मल्होत्रा भी थे। जो बाद में लम्बे समय तक दिल्ली के काउंसलर रहे हैं। अटल जी ने विजय कुमार मल्होत्रा से उनकी मदद को कहा।

   उन्होंने बताया था कि  1958 से पहले की बात है। गाजियाबाद के इंग्राहम इंस्टीट्यूट में टीचर ट्रेनिंग की क्लास चल रही थी। उनके यहां संस्कृत व हिन्दी पढ़ाने वाला कोई नहीं था ‌।उस समय इस स्कूल के प्रिंसिपल डेनियल थे व लेसी मैनेजर थे। वहां से उन्होंने टीचर ट्रेनिंग की। जब विजय कुमार मल्होत्रा दिल्ली के काउंसलर थे और आर के बाउंटरा एजुकेशन आफीसर थे तब उनकी दिल्ली में टीचर की नौकरी लगी थी। गाजियाबाद में पहले उनका परिवार रेलवे रोड मिट्ठू लाल वाली गली में रहा। फिर गांधी नगर के इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के क्वार्टर में रहा। 1961में उन्हें हार्ट अटैक भी हुआ था। मित्र जी 22 वर्षों तक दिल्ली प्रशासन के विभिन्न विद्यालयों में हिन्दी संस्कृत के शिक्षक रहे।1981 में उन्होंने स्वयं सेवा निवृत्ती ले ली। उसके बाद वह स्वतंत्र लेखन में सक्रिय हो गए। वह 1955 से से हिंदी मंचों में काव्य पाठ कर रहे हैं। ऐतिहासिक लालकिले के कवि सम्मेलन में वह 1962 से जुड़े। जो 16 वर्ष तक जारी रहा। देश के सभी प्रांतों में उन्होंने काव्य पाठ किया है।देश की विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें साहित्य- भूषण सम्मान से सम्मानित किया है । उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर अनेक शोधार्थियों ने शोध किए हैं और कर रहे हैं।  उनकी लगभग 30 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है।कई पुस्तकों के दूसरे और तीसरे संस्करण भी प्रकाशित हो चुके हैं।

     देश के सभी वरिष्ठ कवियों के साथ उन्होंने काव्य पाठ किया है।  जिनमें रामधारी सिंह दिनकर, गोपाल प्रसाद व्यास,काका हाथरसी, ओम प्रकाश आदित्य, गोपाल दास नीरज, रामावतार त्यागी, देवराज दिनेश, हुल्लड़ मुरादाबादी, संतोषानंद, हरिओम पंवार आदि में से अधिकांश उनके निवास पर भी आये हैं। राष्ट्रकवि सोहन लाल द्विवेदी ने उनके बारे में कहा था कि कविवर कृष्ण मित्र की प्रभावी कविताएं सुनने का सुयोग मुझे अनेक अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों के मंच पर प्राप्त हुआ। जनता ने उन्हें बार-बार सराहा और मैं भी स्वयं उनसे रसविभोर हुआ हूं।पद्मभूषण  गोपालदास नीरज ने कहा था कि कृष्ण मित्र राष्ट्रीय चेतना सम्पन्न एक तेजस्वी कवि हैं। कुसुम सुवास के समान उनकी ख्याति प्रदेश की सीमाओं को लांघकर पूरे देश में फैल रही है। उनकी वाणी में सिंह की गर्जना है।उनका शब्द -शब्द एक चिंगारी के समान जन मन को स्पर्श करता है। बाल कवि बैरागी ने उनके बारे में कहा था कि कृष्ण मित्र अपनी पीढ़ी की उर्जा और अस्मिता के अनुगायक हैं। शोषित और स्वेद को उन्होंने सूझबूझ के साथ लिखा है।उनको पढ़ना और सुनना एक सम्मोहन जैसा है।कथ्य और शिल्प की दृष्टि से भी मित्र कहीं -कहीं बिल्कुल अकेले हैं। आचार्य क्षेमचंद्र सुमन ने कहा था कि राष्ट्रीय जन जागरण और समाज सुधार की दृष्टि से प्रिय कृष्ण मित्र ने अपनी प्रतिभा और मनस्विता का जो सदुपयोग किया है वह सबके लिए आदर्श प्रस्तुत करने वाला है। गोपाल प्रसाद व्यास ने उनके संबंध में कहा था कि मैंने उन्हें गोष्ठियों में भी सुना है और कवि सम्मेलनों में भी सुना है। जहां -तहां छपने के बाद उनकी रचनाएं भी पढ़ी है। मुझे यह कवि सदैव पंक्ति से अलग लगा है। मुझे यह लगता है ,वह जो देखता है, सुनता है और अनुभव करता है , उसे वह ईमानदारी से व्यक्त करता है।

   उल्लेखनीय है वर्ष 2010 से 2012 तक की दो वर्ष की अवधि में उन्होंने दैनिक घटनाओं पर आधारित आज का छक्का शीर्षक से षट्पदियां दैनिक पंजाब केसरी के सम्पादकीय के नीचे  और गाजियाबाद के मेयर रहे तेलूराम कांबोज के समाचार पत्र दैनिक प्रलयंकर  के मुख पृष्ठ पर प्रकाशित हुए थे।जिस पर उनकी छह पुस्तकें डाकिये कागज के, दूसरा डाकिया ,तीसरा डाकिया,चौथा डाकिया , शब्द साक्षी बने और समय के स्वर , प्रकाशित हो चुकी है।

ऋषभ राणा ने किया हौज खास का दौरा, प्रत्याशी के लिए मांगे वोट



समीक्षा न्यूज संवाददाता

दिल्ली। दिल्ली एमसीडी इलैक्शन 2022 में ऋषभ राणा वरिष्ठ कांग्रेस नेता और ओबसरवर हौज खास वार्ड नम्बर—148 ने  दौरा किया। इस अवसर पर उन्होने कई बैठकों तथा डोर टू डोर इलैक्शन कैम्पनिंग भी किया। श्री राणा ने कांग्रेस प्रत्याशी पवन वशिष्ठ के लिए मतदाताओं से वोट मांंगे और उन्हें अधिक से अधिक मतों से जीताने की गुजारीश की। इस अवसर पर उनके साथ सुरेन्द्र राणा,  अरमान जैन, ईश्वर ठाकुर सहित आदि लोग मौजूद रहे।







प्रतीक माथुर को बधाई देने वालों का लगा तांता, किया आभार व्यक्त



समीक्षा न्यूज सवांददाता

 यूं ही नहीं कोई महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान बन जाता, प्रतीक माथुर के ऑफिस जाकर दी जन्मदिन की बधाइयां 

गाजियाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी सभी कार्यकर्तों को सम्मान देना जानते हैं। एक बार फिर ये देखने को मिला की ये दोनों कार्यकर्तों के दिल से जुड़े हैं की अपने इतने व्यस्त समय में से समय निकाल कर एक साधारण कार्यकर्त्ता के ऑफिस पर जन्मदिन के उपलक्ष्य पर पर आये केक कटवाया और सभी कार्यकर्तों के साथ आनंदमय समय व्यतीत किया। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी  महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी साहिबाबाद विधानसभा व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण भाटी जी और आप सभी का सानिघ्य और आशीर्वाद जन्मदिन के दिन प्राप्त हुआ। प्रतीक माथुर ने कहा कि मैं आप सब का ह्रदय की गहराईयों से आभार व्यक्त करता हूँ की आप सभी गणमान्य लोग मेरे ऑफिस में आ कर, फोन पर, सोशल मीडिया, वॉट्सएप्प पर बधाइयाँ प्रेषित की।