Monday, 28 November 2022

प्रत्येक जीव प्रकृति के पांच महाभूतों से निर्मित है: बीके शर्मा हनुमान



समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि प्रत्येक जीव प्रकृति के 5 महाभूतों अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, तथा आकाश से निर्मित है। इसके साथ शरीर में पांच ज्ञानेंद्रियां आंख, कान, नाक, जीभ एवं त्वचा, पांच कर्मेद्रियां-हाथ, पैर, मुंह, गुदा एवं लिंग और चार अंतःकरण-मन, बुद्धि, चित्त एवं अहंकार होती हैं। इनके विषय होते हैं इच्छा, द्वेष, सुख, दुख, कामनाएं, क्रोध, मोह इत्यादि हैं। मनुष्य इनके जरिये अपने कर्म क्षेत्र में कार्य करता है। इसी के साथ शरीर में ब्रह्म स्वयं भी विराजमान रहते हैं. जो इस कर्म क्षेत्र के ज्ञाता के रूप में रहते हैं। ब्रह्म संसार के समस्त प्राणियों में ज्ञाता के रूप में हर समय मौजूद हैं। वे जीव के सारे क्रियाकलापों को बिना कोई दखल दिए देखते रहते हैं। इसलिए परम ब्रह्म पूरे संसार के ज्ञाता हैं।

साफ है कि ईश्वर हमारे शरीर में ही विद्यमान है। हम उसे अपने कर्म और सोच द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। भगवान ने गीता में कहा है, 'जो अपने सारे कर्मों को मुझे समर्पित करके तथा अविचलित भाव से मेरी भक्ति और पूजा करते हैं एवं अपने चित्त को मुझ पर स्थिर करके निरंतर मेरा ध्यान करते हैं वे मुझे शीघ्र प्राप्त कर लेते हैं। इस प्रकार मैं उन्हें जीवन-मृत्यु के सागर से शीघ्र मुक्त करके उन्हें मोक्ष प्रदान करता हूं।'

मनुष्य एक विवेकशील प्राणी है। उसे अपने विवेक द्वारा अपने इंद्रिय विषयों को नियंत्रित करते हुए कर्म करना चाहिए और कर्मों का फल ईश्वर को समर्पित करते हुए अपनी जीवन यात्रा पूरी करनी चाहिए। साथ में अपने चित्त को हमेशा ईश्वर में स्थित करके भक्ति करनी चाहिए। इस प्रकार बिना किसी आडंबर और दिखावे के उसे अंत में मोक्ष और ईश्वर प्राप्ति हो जाएगी। ईश्वर की प्राप्ति ही हमारे जीवन का अंतिम लक्ष्य है।

सुबोध उनियाल के हाथों कोरोना वाँरियर सम्मान से नवाजे गए विशाल त्यागी



वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज

नरेन्द्रनगर। धर्मानद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कार्यरत छायाकार विशाल त्यागी द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने शाल ओढ़ाने के साथ प्रशस्ति पत्र देकर कोरोना वारियर सम्मान से सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि नरेंद्रनगर के काँडा में स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में  पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कार्यरत छायाकार विशाल त्यागी ने वैश्विक महामारी कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप अपनी जान की परवाह न करते हुए उत्कृष्ट फोटोग्राफी कर अदम्य साहस का परिचय दिया था।

इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने  छायाकार विशाल त्यागी की उत्कृष्ट फोटोग्राफी की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में अदम्य साहस का परिचय देते हुए उन्होंने जिस तरह से फोटोग्राफी करके मरीजों की तरफ शासन -प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया उसके लिए त्यागी ना सिर्फ बधाई के पात्र थै ,बल्कि सम्मान के हकदार भी थे,जो उन्हें प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल के हाथों प्रदान किया गया।

प्राचार्य प्रो०उभान ने कहा कोरोना काल में सराहनीय कार्यों के लिए विशाल त्यागी की प्रदेश भर के विभिन्न मंचों पर जिस जिस तरह से प्रशंसा होती रही है, वह महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है।

अपने को कोरोना वाँरियर सम्मान से नवाजे जाने पर गदगद दिखे छायाकार विशाल त्यागी ने वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल व महाविद्यालय के प्राचार्य और समस्त स्टाफ का आभार जताते हुए कहा कि सम्मान मिलने से अब अपने कार्य क्षेत्र में मेरी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ गई हैं। कहा कि अपनी हर जिम्मेदारी का निर्वहन वे निष्ठा पूर्वक करने का प्रयास करेंगे।

इस मौके पर स्थानीय जनता,महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं ,शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

दीर्घायु व बीमारियों से बचाव के लिए ध्यान मनोयोग साधना करें: तपस्वी चैतन्य गुरू




समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर गाजियाबाद में चल रहे नौ दिवसीय ध्यान मनोयोग साधना शिविर का रविवार को समापन हुआ। प्रातः कालीन सत्र विद्या मंदिर के क्रीड़ा स्थल में हुआ, जिसमें साधकों को विशेष प्रकार की क्रीडा संबंधी क्रियाओं से वर्तमान में किस प्रकार हम बच्चों की तरह भागीदारी करके अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं, इसका प्रायोगिक अभ्यास कराया गया। इन क्रीडा संबंधी गतिविधियों से साधकों ने काफी उत्साहित एवं ऊर्जावान महसूस किया । तपस्वी श्री चैतन्य गुरु  ने खेल संबंधी गतिविधियों से अनुशासित जीवन एवं वर्तमान में जीवन जीने की कला सिखाई। इस अवसर पर साधकों को लाफिंग एक्सरसाइज एवं आई एक्सरसाइज का अभ्यास भी करवाया गया तथा पारंपरिक खेल भी खिलाए गए। तत्पश्चात समापन सत्र में  योग के आठवें दिन  उपस्थित साधकों को समाधि करने की विधि सिखाई एवं उन्हें समाधि अवस्था में आने का अभ्यास भी कराया गया। उन्होंने बताया कि प्रयोगों द्वारा यह सिद्ध हो चुका है कि लगातार ध्यान मनोयोग साधना से ह्रदय गति को सीमित करते हुए मनुष्य अपने जीवन को दीर्घायु बना सकता है।ध्यान करने से न केवल उत्तम स्वास्थ्य मिलता है बल्कि कई गंभीर बीमारियां भी स्वत: ठीक हो सकती हैं।

इसी क्रम में तपस्वी श्री चैतन्य गुरू  ने अपने प्रवचन में बताया कि वर्तमान में जीवन जीने से क्या लाभ हैं एवं मनुष्य कैसे चिंतामुक्त एवं तनावमुक्त जीवन जी सकता है। उन्होंने कहा कि बुद्धि का क्षमता में स्थित होना ही समाधि है। मीडिया प्रभारी आरती डंग ने बताया कि आज शिविरार्थियों  का जन्मदिन मनाया गया। सत्र को संबोधित करते हुए चैतन्य गुरुजी ने कहा कि जिस दिन हम जाग जाते हैं। वर्तमान में जीना सीख जाते हैं, उसी दिन हमारा जन्मदिन होता है।

पार्षद मनोज गोयल ने वैशाली सेक्टर 1 कामना के राधाकृष्ण पार्क में लगवाए झूले



समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोगों ने कहा, पीछे पांच सालों में पार्षद मनोज गोयल ने पूरे क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया

गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 के पार्षद मनोज गोयल की पार्षद निधि से रविवार को सेक्टर 1 कामना वैशाली स्थित राधा कृष्ण पार्क में झूले लगाकर उसका शुभारंभ किया गया। समाजसेवी के एल शर्मा, कुसुम गोयल, प्रार्थना जुयाल, विमला भट्ट, किरण राणा आदि द्वारा सामूहिक रूप से नारियल फोड़कर इसका शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल और उनकी धर्मपत्नी कुसुम गोयल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान फूल माला पहनाकर किया गया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने निगम पार्षद मनोज गोयल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और बताया कि पिछले 5 वर्षों में क्षेत्र की कायापलट करने में पार्षद मनोज गोयल अपनी पूरी टीम के साथ दिन रात लगे रहे। चाहे सड़कें हों, पार्क हो, प्रकाश व्यवस्था हो, सफाई व्यवस्था हो, पार्षद गोयल ने समुचित जनसुविधा मुहैया करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

वहीं, पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि कामना में तो सड़कें टूटी हुई थी, गंदे पानी की सप्लाई घरों में आती थी, खंभों पर स्ट्रीट लाइट का अभाव था, साफ सफाई के मामले में क्षेत्र बहुत पिछड़ा हुआ था। मगर 5 साल में क्षेत्र में ना गंदगी रही, ना ही टूटी रोड। हर खंबे पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई।पार्क का चतुर्दिक विकास पार्षद द्वारा कराया गया। 

उन्होंने आगे बताया कि दीपावली के आसपास गंगा वाटर ना होने की वजह से कामना के लोग हैंड पंप या पानी के टैंकर पर ही निर्भर थे, लेकिन आज वह कमी भी दूर कर दी गई है। अब लोगों को पानी एक समय भरपूर मात्रा में और साफ मिलता है। यही वजह है कि क्षेत्र के लोगों द्वारा पार्षद द्वारा क्षेत्र में कराए हुए विकास कार्यों की प्रशंसा की गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटियार, डॉक्टर एसएन शर्मा, मंगल सिंह सजवान, दुष्यंत गौतम, रंजीत, मनीष दुबे, देव सिंह सजवान, मेहरबान सिंह, राज चौधरी, सुरेश, प्रमोद सेंगर, दीपा भाटिया, मीरा सेंगर, मुन्नी, गीता, चंद्रावती, राजीव पाल, विश्वास, सोन सिंह रावत, श्रीनाथ नौटियाल, अवधेश मिश्रा, कृष्ण गोपाल गोयल, स्वाति दुबे, दीपा भाटिया सहित क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विधा साँस्कृतिक सामाजिक संस्था द्वारा वस्त्र दान का कार्यक्रम आयोजित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। विधा साँस्कृतिक सामाजिक संस्था, अजनारा इंटीग्रिटी राज नगर एक्सटेंशन द्वारा वस्त्र दान का कार्यक्रम आयोजित किया। विधा संस्था की इस मुहिम में अजनारा इंटीग्रिटी सोसाईटी के निवासियों ने अपने पुराने वस्त्रों का दान कर भरपूर सहयोग दिया। विधा प्रति वर्ष ठंड आने से पहले इस कार्यक्रम का आयोजन करती है और पिछले नौ वर्षों से यह आयोजन हो रहा है I सभी के सहयोग से एकत्रित किए गए वस्त्रों को राज नगर एक्सटेंशन क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों, सिक्योरिटी गार्ड्स और घरेलू मेड के बीच वितरित किया गया। इस अवसर पर एन सी पाराशर, आर के बिसारिया, शरद त्रिपाठी, रोहित भार्गव, अजीत श्रीवास्तव, राजीव शर्मा, बी एन दवे, रूपा लांबा, नीरज त्यागी, सुष्मिता दास, राकेश गोयल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।





प्रवासी विकास मंच संगठन कर रहा है प्रवासियों की निरंतर निस्वार्थ भाव सेवा: पंडित ललित शर्मा



समीक्षा न्यूज

लोनी। रविवार को प्रवासी विकास मंच द्वारा राहुल गार्डन में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा को बुलाया गया। जिसमें प्रवासी विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव जी द्वारा राहुल गार्डन की समस्याओं से पंडित ललित शर्मा को अवगत कराया गया एवं लिखित में संगठन की ओर से पत्र भी दिया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पंडित ललित शर्मा ने कहा प्रवासी विकास मंच निस्वार्थ भाव से वासियों की चिंता करता है रात दिन प्रवासियों के हक की लड़ाई लड़ता है आयोजक कर्ताओं के द्वारा दिए गए मान सम्मान के लिए धन्यवाद एवं जो नाली, करंजे व विद्युत की लाइन कि जो समस्या प्रमुखता से ज्ञापन के माध्यम से दी गई है जल्दी ही ये सभी कार्य राहुल गार्डन में करवा दिया जाएंगे। लोनी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार व माननीय विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर जी के नेतृत्व में पिछले 5 वर्षों में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क, पानी अवैध कार्य पर पाबंदी, सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है इन 5 सालों में संपूर्ण लोनी में पूर्ण तरीके से हर प्रकार की सुविधा प्राप्त हो जाएगी प्रत्येक लोनी नगर पालिका का वार्ड हाइटेक होगा लोनी नगर पालिका के संपूर्ण कार्य को प्राथमिकता से कराया जाएगा आज योगी व मोदी जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश निरंतर तरक्की के पथ पर अग्रसर है।

प्रसिद्ध जैन तीर्थ पद्मावती धाम खेकड़ा में पंचकल्याणक की तैयारियां शुरू



विवेक जैन—समीक्षा न्यूज

- सरस्वती माताजी ने पंचकल्याणक महोत्सव के लिए किया कमेटी का गठन 

बागपत। प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती धाम खेकड़ा में पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियां प्रारम्भ हो चुकी है। प्रसिद्ध जैन संत और श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती धाम खेकड़ा की संचालिका गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी ने बताया कि वर्ष 2023 में धाम में होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव के लिए समिति का गठन कर दिया गया है। समिति में सुनील जैन को अध्यक्ष, आदिश जैन को उपाध्यक्ष, प्रवीण जैन को उपाध्यक्ष, नवीन जैन को मुख्य संयोजक, संजीव जैन को कोषाध्यक्ष, लाजपत जैन को सह कोषाध्यक्ष, अंकुश जैन को महामंत्री, प्रवीण जैन को संघपति व कवि जैन को प्रचार मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। साथ ही अपेक्षा व्यक्त की कि सभी पदाधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी पालन करेंगे और पंचकल्याणक महोत्सव को भव्य बनाने और शांतिपूर्ण सम्मन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर सरस्वती माताजी ने पंचकल्याणक महोत्सव के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। समिति के पदाधिकारियो ने कहा कि वर्ष 2023 में होने वाले पंचकल्याणक को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। पंचकाल्याणक महोत्सव के लिए अनेको साधु-संतों को आमंत्रित किया जा रहा है। 

1857 के क्रांति के महानायक कोतवाल धनसिंह गुर्जर को पूरे देश ने किया याद



विवेक जैन—समीक्षा न्यूज

- क्रांतिधरा मेरठ में वीर शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर को श्रद्धाजंलि देने पहुॅंची देशभर की जानी-मानी हस्तियां

- सांसद राजेन्द्र अग्रवाल और विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कोतवाल धनसिंह गुर्जर ने देश की आजादी में निभायी महत्वपूर्ण भूमिका

मेरठ। 1857 की क्रांति के महानायक कोतवाल धनसिंह गुर्जर की जन्म जयंती सम्पूर्ण देश में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। मुख्य कार्यक्रम मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविधालय के प्रांगण में हुआ, जिसमें देशभर से राजनैतिक, शैक्षिक, सामाजिक, धार्मिक आदि क्षेत्रों से जुड़ी सैंकड़ो जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने मुख्य अतिथि और विधायक अमित अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में वक्ताओं ने 1857 की क्रांति के महानायक कोतवाल धनसिंह गुर्जर की महानता पर विस्तार से प्रकाश डाला और सभी से उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर कोतवाल धनसिंह के जीवन पर आधारित देशभक्ति से ओत-प्रोत बहुत सुन्दर-सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर कोतवाल धनसिंह गुर्जर के देशहित में किये गये महान कार्यो को जन-जन तक पहुॅंचाने वाली संस्थाओ, शख्सियतों और कोतवाल धनसिंह के वंशजों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुर्जर सभा के अध्यक्ष भंवर सिंह द्वारा की गयी। धनसिंह सिंह कोतवाल शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने कार्यक्रम में आने वाले समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दैनिक उगता भारत के संपादक डाक्टर राकेश कुमार आर्य, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, प्रोफेसर डॉ प्रशांत कुमार, प्रोफेसर डॉ नवीन गुप्ता, प्रोफेसर डॉ विवेक त्यागी, डॉ अशोक कुमार, डॉ देवेश शर्मा, मेजर नारायण सिंह, कैप्टन सुभाष चंद्र, मनोज धामा, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ राकेश कुमार आर्य, डॉ विनोद कुमार सानियाल, सुरेशपाल भाटी, अंकित यादव, प्रबंधक गौरव डबास, डॉ विपिन त्यागी, डॉ नीरज त्यागी, सिम्मी सिंह, अंशिका, मंजू ठाकुर, प्रधानाचार्य संजीव कुमार नागर, गुर्जर विकास समिति के जिला अध्यक्ष कमरपाल नागर, गुर्जर सभा के सचिव वीरेंद्र सिंह, मंजू नागर, नूतन प्रजापति, सुषमा, नीतू सिंह, सुमन, सीमा सिंह, ज्योति सहित सैंकड़ो शख्सियतों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैप्टन सुभाष चंद्र, चरण सिंह लिसाड़ी, धनतला लव कुश शास्त्री, गुलवीर पार्षद, सत्येंद्र धामा, एलकार नागर, मनोज धामा, गौतम प्रजापति, उज्जवल सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

सुभाष गुप्ता को किया सम्मानित



समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। वैश्य सेवा संगठन एवं पुरुषार्थ सेवा समिति गाजियाबाद के तत्वाधान में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद के सभापति एवं भारत विकास परिषद राज नगर एक्सटेंशन के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता को यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उनके उल्लेखनीय सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित करने पर उपरोक्त संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। विभिन्न संस्थाओं के आए सभी पदाधिकारियों ने इस अभिनंदन समारोह में सुभाष गुप्ता को पटका पहनाकर  शॉल उड़ाकर  फूल देकर  पगड़ी पहनाकर  मालाएं पहनाकर उनका जोरदार अभिनंदन किया। अभिनंदन के पश्चात सुभाष गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मुझे सम्मानित किया जाना यहां पर उपस्थित आप सभी पदाधिकारियों का सम्मान है। यह सिर्फ मेरा सम्मान नहीं अपितु आप सभी इस सम्मान में बराबर के भागीदार है। समाजिक कार्यों में आप सभी ने मेरे साथ एक एक कदम आगे बढ़ा कर पहाड़ जैसे असंभव कार्य को संभव कर दिखाया है और आज इस आर्य समाज के प्रांगण में मेरा जो अभूतपूर्व अभिनंदन किया गया है, इसके आगे कोई भी पदम श्री पुरस्कार भी कम है। मैं हृदय की गहराइयों से आपको नमन करते हुए आपका धन्यवाद अर्पित करता हूं। कार्यक्रम के संयोजक डीसी बंसल ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सुभाष जी के द्वारा निरंतर रूप से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की श्रंखला के बारे में अनेक जानकारियां उपलब्ध कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील गर्ग वीरांगना साड़ी वालों ने करते हुए सुभाष जी द्वारा सेवा भारती के माध्यम से पूर्व में किए गए कार्यों, जिसमें सेवा भारती स्कूल में कमरों का निर्माण व रज्जू भैया विद्यालय में एंबुलेंस उपलब्ध कराना उल्लेखनीय कार्य उनके माध्यम से करवाया गया  इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। गाजियाबाद से महिला थाने में वाद विवाद मामलों में निशुल्क सेवा प्रदान करने वाली भारती गर्ग ने कहा कि सुभाष जी का व्यक्तित्व बहुत ही सौम्य व मधुर है जिसके कारण हर एक व्यक्ति उनके द्वारा किए गए कार्य की तरफ अनायास ही आकर्षित होकर जनसेवा की ओर समर्पित हो जाता है। राज नगर एक्सटेंशन से भारत विकास परिषद की कार्यकारिणी सदस्य दर्शन अग्रवाल ने भी सुभाष जी के सामाजिक उत्थान के लिए कराए गए कार्यों की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की इस अवसर पर धर्म यात्रा महासंघ की तरफ से कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, विपिन अग्रवाल  इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की तरफ से आलोक गोयल, पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व अधिकारी नवनीत गुप्ता, क्लासिक रेजिडेंसी से सुनील गुप्ता, रंजीत गुप्ता, अजय मित्तल  भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता  अग्रसेन भवन के मैनेजर बुध गोपाल गोयल , बरखा गर्ग  सरिता यादव, मीना गांधी , प्रेमलता कोरी, रजनी अग्रवाल, विनीता पाल, शशि नागर, राहुल कंसल, मुकेश  राकेश गुप्ता बजरिया आदि की गरिमामई उपस्थिति रही। मंच संचालन महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने किया।




समारोह में जाकर चोरी करने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा शादी समाराहो/पार्टी आदि में जाकर पर्स व अन्य सामान चोरी करने वाली शातिर अभियुक्ता गिरफ्तार,कब्जे से 03 अंगुठी पीली धातु ,01 जोडी  पायल सफेद धातु व कुल 2800/- रुपए बरामद।




थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा मात्र 03 घण्टे में किया हत्या की घटना का खुलासा



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा मात्र 03 घण्टे में किया हत्या की घटना का सफल अनावरण, हत्या करने वाला अभियुक्त मय आलाकत्ल हथोड़े के गिरफ्तार।





Sunday, 27 November 2022

मनवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में जनसंख्या समाधान कानून की मांग को लेकर पहुंचे जंतर मंतर



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। जनसंख्या समाधान कानून की मांग को लेकर 27 नवम्बर को जंतर मंतर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसके मद्देनज़र अर्थला क्षेत्र से मनवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन (अर्थला टीम) के बैनर तले अनेक गणमान्य लोगों ने हिस्सा लेते हुए  जनसंख्या कानून की मांग की और दिल्ली जंतर मंतर बस के माध्यम से पहुंचे।

इस अवसर पर मनवीर सिंह चौहान, ओमवीर सिंह जादोन, महेन्द्र सिंह तौमर, उम्मेद बर्गली, आनंद झा, अमरपाल चौधरी, अनिल तेवतिया, मनोज कश्यप, गीता चौधरी, रमेशलता, पूनम सिंह, अभिनव राजपूत, हिमांशू राणा, दुष्यंत ठाकुर, रोहित शर्मा, मयंक यादव, रिषभ शर्मा, कुलदीप गोस्वामी आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।




उद्यमिता व कौशल विकास देगा प्रगति को नए पंख -डॉ संजय कुमार



वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज

आँनलाइन संवाद के जरिये उद्यमिता एवं कौशल संवर्धन सेमिनार का हुआ समापन

नरेन्द्रनगर। यहाँ स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अनुरोध पर जिला उद्योग केंद्र नरेंद्रनगर के सौजन्य से उद्यमिता और कौशल संवर्धन के जरिए युवाओं का सशक्तिकरण विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का विधिवत समापन हो गया है। सेमिनार के दूसरे दिन पंजाब विश्वविद्यालय के प्रो0 संजय कौशिक ने उद्यमिता के विकास हेतु कौशल संवर्धन को नितान्त आवश्यकत बताया। स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की प्रो0 मधु थपलियाल व राम चन्द्र उनियाल ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के लिए समाजोपयोगी शोध से लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की बड़ी जरूरत है।

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के डॉ0 अनिल कुमार डंगवाल ने अपने अनुभवों से सभी प्रतिभागियों को लाभान्वित किया। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के प्रो0 आशीष थपलियाल ने उद्यमिता के विविध आयामों की समझ को सफलता के लिए आवश्यक बताया।

महाविद्यालय रामपुर के डॉ0 अमित अग्रवाल ने उद्यमिता के कार्य, प्रकार, गुण व समस्याओं का विस्तारपूर्वक अवगत कराया और कहा कि वर्तमान में उद्यमिता के नये नये आयाम सामने उभर कर आ रहे हैं, जो उद्यमिता को नये आयाम देंगे। 

बताते चलें कि इस सेमिनार का उद्घाटन प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा किया गया था। 2 दिनों तक देश के विभिन्न भागों से विद्वान प्रतिभागियों तथा शोधकर्ताओं द्वारा सेमिनार के विषय से संबन्धित विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किये गये।

दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ0 मुनीश कुमार शर्मा और डॉ0 अमनदीप नहर इस सेमिनार में बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहे। तकनीकी सत्र के अध्यक्ष प्रो0 जी0 एस0 रजवार ने प्रस्तुत विभिन्न शोध पत्रों का सार सबके सामने प्रस्तुत किया। जबकि डॉ0 रश्मि उनियाल और डॉ0 सोनिया गंभीर ने क्रमशः समन्वयक और रिपोर्टर की भूमिका में पूर्ण सहयोग किया। कालेज के प्राचार्य और संगोष्ठी के संरक्षक प्रो0 राजेश कुमार उभान ने सेमिनार के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के सफल संपादन के लिए आयोजक डॉ0 संजय कुमार और आयोजन समिति के सदस्यों तथा महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सहयोगी की भूरी- भूरी प्रशंसा की।

सेमिनार के आयोजक  और एनएसएस प्रभारी डॉ0 संजय कुमार ने दो दिन तक चले इस बौद्धिक मंथन को प्रासंगिक बताते हुए नये विचारों को मूर्त रूप देने में उद्यमिता को एक विशिष्ट निवेश बताया जो समाज को नई दिशा देने में सक्षम हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि पहाडी क्षेत्रों में पलायन को रोकने में उद्यमिता व कौशल विकास आर्थिकी की प्रगति को नए पंख देगा। उन्होंने संगोष्ठी के संरक्षक, अतिथिगणों, विशेषज्ञों, आयोजक समिति के सदस्यों,महाविद्यालय परिवार के सदस्यों, प्रतिभागियों, शोधार्थियों और कार्यक्रम में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से जुडें सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। 

सेमिनार में डॉ0 सोनिया गम्भीर,  डॉ0 शैलजा रावत ,डॉ0 चंदा टी0 नौटियाल,डॉ0 सपना कश्यप, डॉ0 राजपाल रावत, डॉ0 सुधा रानी, डॉ0 सृचना सचदेवा, डॉ नताशा, डॉ0 ईरा सिंह, डॉ0 रश्मि उनियाल, डॉ0 देवेन्द्र कुमार, डॉ0 विजय प्रकाश, डॉ0 संजय सिंह, डॉ0 हिमांशु जोशी, डॉ0 जितेन्द्र नौटियाल, विशाल त्यागी आदि के साथ ही अन्य प्रतिभागी ऑन लाइन उपस्थित रहे।

सुभास पार्टी ने की मेयर, नगरपालिकाध्यक्षों और पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी

 


समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद से बीएल बत्रा, खोड़ा से एन० डी० दीक्षित, मोदीनगर हरवीर सिंह व लोनी से जे० पी० दूबे प्रत्याशियों के नामों की हुई घोषणा

गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) ने आगामी नगर निगम चुनाव के लिए महापौर और पार्षदों के नामों की घोषणा आज एक प्रैस कांफ्रेंस आयोजित कर की। जिसमें गाजियाबाद महापौर, चेयरमैन व पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।

सुभास पार्टी के कार्यालय पर आयोजित प्रैस कांफ्रेंस में सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनावों को देखते हुए गाजियाबाद नगर निगम से महापौर के लिए बी० एल० बत्रा के नाम की घोषणा की व पार्षद पद हेतु नामों की घोषणा की। साथ ही साथ खोड़ा नगर पालिका से चेयरमैन के लिए एन० डी० दीक्षित, मोदीनगर नगर पालिका चेयरमैन के लिए हरवीर सिंह व लोनी नगर पालिका चेयरमैन के लिए जे० पी० दूबे के नामों की घोषणा की। प्रैस कांफ्रेंस के दौरान पार्टी संस्थापक सतेन्द्र यादव ने कहा पार्टी पूरे प्रदेश में नगर निकाय चुनाव पूरी शक्ति के साथ लड़ेगी। गाजियाबाद जिलाध्यक्ष बीर सिंह त्यागी ने सभी प्रत्याशियों आगामी चुनाव के लिए अपनी शुभकामनाऐं दी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि यदि शासन प्रशासन द्वारा आरक्षित सीटों में बदलाव होता है तो जारी सूची को संसोधित किया जायेगा। साथ ही उन्होने कहा हमारी तरफ से नगर निगम की सभी 100 की 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की पूरी सम्भावना है।

उन्होने कहा कि अभी 30 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है जिनमें अनिल कपुर 14, अनिल दुबे 11, राजेन्द्र शुक्ला 49, सुभाष पाण्डेय 80, पवन सक्सेना 78, सुरेन्द्र सिंह 64, रजनीश दुबे 45, राजीव गौतम 16, प्रीतम लाल 96, मंगेश त्यागी 71, मंटू सिंह 70, अवनीश अग्रवाल 56, प्रवीन कुमार वर्मा 63, राजीव शर्मा 32, संजय कुमार 44, अनिल सिंह 24, डा० जाकीर आलम 40, गोपाल सिंह 09, रवि त्रिपाठी 54, जय भगवान 16, राम आशिष महतो 70, अवधेश कुमार 28, जगदीश राम 31, पिन्टू यादव 38, श्रीमती छाया वर्मा 50, श्रीमती कौशल देवी 19, अनिल प्रजापति 58, अमित त्यागी 46 प्रत्येक वार्ड में उक्त प्रत्याशी हैं।



इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी अनिल सिन्हा, गोपाल सिंह, मनोज होदिया, महानगर अध्यक्ष श्यामवीर यादव, दीपक वर्मा, अनिल सिंह, पी0 के0 सिंह, महेश कामत, अभा शंकर सिंह, कृष्ण मोहन झा, सुजीत तिवारी, अनिल मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, नागेन्द्र मोर्या, अशोक शर्मा, राजेश यादव, कमल यादव, विनोद अकेला, पन्ना लाल, राज गणेश, अभिनन्दन तिवारी, दिग्विजय सिंह, संजय पासवान, सिशौदिया, शिव कुमार सिंह, राजेश श्रीवास्तव, सूरज सन्यासी, प्रदीप पाठक, राजेन्द्र यादव, राजेन्द्र गौतम, दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, भोजराज यादव, जय दुबे, सियाराम, मनोज शर्मा, आदित्य त्यागी, अंकित त्यागी, ललित त्यागी, वलिराम, महेश पाण्डेय, राकेश कुमार, राकेश सिन्हा, मनोज त्यागी, राजेश चौहान, भोला नाथ यादव आदि उपस्थित रहें। 




Saturday, 26 November 2022

लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा “संविधान दिवस ” पर कार्यक्रम आयोजित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में “संविधान दिवस 26 नवम्बर 2022” का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य ड़ा0 विशन लाल गौड़ ने की, मुख्य अतिथि पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार यादव रहे, आयोजन संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव ने किया, कार्यक्रम को वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, कवि, लेखक अवधेश कुमार मिश्र एडवोकेट, सूरजमल मावी ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम में संविधान पुस्तिका “भारत का संविधान” नि:शुल्क उपस्थित विद्वानों में वितरित किया गया, इस संकल्प के साथ कि हम भारत के संविधान की रक्षा के लिए हर तरह की कुर्बानी के लिए तैयार रहेगे, ज़ोरदार नारा लगाकर लोगों ने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त की। उदयांचल, यदुवंश कल्याण समिति के सहयोग की सराहना की गयी। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रवण कुमार यादव पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि संविधान हमे प्रेरणा देती है मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों के बारे में तथा सरकार कैसे संचालित हो संविधान में ही व्यवस्था है, इसकी प्रस्तावना में ही मूल भावना परिलक्षित होती है, कानून के समक्ष सभी लोग बराबर है, यह संविधान में ही व्यवस्था है, उन्होने प्रस्तावना से भी लोगों को अवगत कराया, हम भारत के लोग भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोक तंत्रात्मक राज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय-विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता, व्यक्ति की गरिमा, राष्ट्रीय एकता, अखंडता,, बंधुता बढ़ाने के लिए हमारा संविधान 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत अधिनियमित, आत्म समर्पित हुआ।

वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि हमे संविधान ने जो अधिकार प्रदान किए है उसकी रक्षा के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए, ड़ा0 बाबा साहब अंबेडकर ने कहा कि हमने दुनिया के सभी अच्छे संविधानों का अध्ययन करके, जनहित, राष्ट्र हित में पूर्ण व्यवस्था की है, लेकिन संविधान को यदि योग्य, ईमानदार लोग नहीं संचालित करेगे, तो यह अयोग्य लोगों के हाथ में एक साधारण पुस्तक ही रहेगा। इसलिए राग-द्वेष से ऊपर उठकर संविधान के अनुसार शासन संचालित होगा, तभी जनता को प्रदत्त मौलिक अधिकारों की रक्षा होगी, समाज के कमजोर वर्गों की बेहतरी के लिए काम करने की आवश्यकता है।

प्रो0 राजेन्द्र यादव ने कहा कि हमारे देश में न हिन्दू को, न मुसलमान को कोई खतरा है, असली खतरा तो संविधान पर है, कुछ ताक़तें रूढ़िवाद, पाखंड, जातिवाद, सामंती व्यवस्था कि पोषक है, वह संविधान को कमजोर करना चाहती है, हमे सावधान रहने की आवश्यकता है, उन्होने हर घर में संविधान के वितरण की मांग सरकार से की,  जिससे भारत के लोग अपने अधिकारों, कर्तव्यों को जान उसके अनुरूप कार्य कर सकें।   

ड़ा0 विशन लाल गौड़ ने कहा कि जिन देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने अपने देश के संविधान के साथ खिलवाड़ किया, उन्हे इतिहास ने माफ नहीं किया, चाहे वह हिटलर, मुसोलनी या जापान का शासक रहा हो, उन्होने जागरूक रहने, देश और समाज को मजबूत बनाने पर बल देते हुए समारोह में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद किया।

अवधेश कुमार मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान दिवस का भव्य आयोजन इस बात का प्रमाण है कि जनता में जागृति आ रही है, नहीं तो यहाँ तो न्याय पालिका को अपने पक्ष में प्रभावित किया जा रहा है, संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है, यह संवैधानिक रूप से अच्छा नहीं है, हमे सतर्क रहना चाहिए।

कार्यक्रम में संविधान की एक सौ प्रति वितरित की गयी, प्रमुख लोग शामिल रहे राम दुलार यादव, ड़ा0 विशन लाल गौड़, श्रवण कुमार यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, सूरजमल मावी, अवधेश कुमार मिश्र एडवोकेट, प्रो0 राजेन्द्र यादव, ड़ा0 देवकर्ण चौहान, कैलाश चंद शिक्षाविद, बिन्दु राय, संजू शर्मा, रेनूपुरी, सुधा ठाकुर, मीना ठाकुर, मुनीव यादव, ब्रह्म प्रकाश, भोपाल साह, ओम प्रकाश अरोड़ा, रामप्यारे यादव, शंभूनाथ जायसवाल, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, हाजी मो0 सलाम, राजीव गर्ग, गुल अली, प्रेम चंद पटेल, केदार सिंह, विश्वनाथ यादव, महेन्द्र यादव, हरीश ठाकुर, फूल सिंह बौद्ध, ब्रह्मानन्द, विजय कुमार मिश्र, संतोष कुमार शर्मा, राम यादव, पी0एन0 सिंह यादव, रोहिताश कुमार गुप्ता, एस0 एन0 अवस्थी, शमा, फूल चंद वर्मा, एस0एस0 प्रसाद यादव, मनोज कुमार यादव, बी0एस0 मलिक, अवधेश यादव, अमर बहादुर, सुभाष आदि।





भारत दुनियाँ का सबसे सशक्त लोकतांत्रिक देश है- डा0 अनिल अग्रवाल



समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में शम्भूदयाल डिग्री कालेज में राष्ट्रीय संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डा0 अनिल अग्रवाल ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश का संविधान इतना उत्कृष्ट संविधान है कि उसी के कारण एक गरीब मजदूर और किसान का बच्चा भी देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पद पर पहुँच सकता है।

उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान के कारण ही देश के गरीब से गरीब नागरिकों को भी मताधिकार प्राप्त है, उन्होंने कहा कि आपके संवैधानिक अधिकार के कारण ही आज देश में ऐसी सशक्त सरकार है कि हमारे देश की सीमाओं को कोई छू भी नहीं सकता, 

कार्यक्रम के अध्यक्ष और शम्भूदयाल कालेज के प्राचार्य डा0 अखिलेश मिश्र ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए संविधान की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला, 

नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार के व्दारा अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य और उसकी पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम में संदर्भ व्यक्ति के रूप में डा0 रोचना मित्तल विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान ने संविधान के इतिहास, एवं संविधान निर्माण की कहानी, अनुसूची एवं अनुच्छेद पर विस्तृत जानकारी दी.

डा0 साकेत सिसोदिया प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग शम्भूदयाल कालेज के व्दारा मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, संविधान संशोधन, आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला.

डा0 रीना शर्मा एवं डा0 प्रियंका गंगवार,कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम के संयोजन में विशेष योगदान रहा.



कार्यक्रम में संविधान के सम्बन्ध में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा मण्डल अशोक विहार लोनी के अध्यक्ष सनोबर खान के संयोजन में किया गया  जिसमें 100 युवाओं ने प्रतिभाग किया तथा इसमें उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 30 युवाओं को सर्टिफिकेट और मैडल देकर सम्मानित किया गया,  जिन युवाओं को सम्मानित किया गया  उनमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चांदनी,  प्रीति (रोहताश), अरविंद कुमार, शिवानी (राजेंद्र), सुमय्या, हर्षवर्धन, आंचल, शिवानी (बद्रीप्रसाद), प्रियांशु (वीरेंद्र), विपुल त्यागी, शिव तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पायल, हनी, अंशु कुमार, दीपक कुमार, तनु, पिंकी, उमंग सागर, अभिषेक कुमार, गौरव शर्मा, रविन्द्र कुमार, प्रियांशु , मुकेश कुमार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मुस्कान, रिशु सिंह, इकरा सैफी,सौरभ को सम्मानित किया गया, 

इस अवसर पर स्वच्छ भारत कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया तथा इस कार्य में अच्छा काम करने के लिए उत्तम प्रयास संस्था के ललित मोहन शर्मा और ललित कुमार बत्रा को भी सर्टिफिकेट और समृति चिंह देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का संचालन करते हुए नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने देश भक्ति की रचना "एक नालायक बेटे ने अपनी सीधी साधी माँ से कहा" को सांसद जी सहित सभी ने बहुत सराहा गया.

कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक प्राची एवं तालिब, नीरज यादव, निशा योगिनी, अंजुम लोनी शिवप्रताप, आदि का विशेष सहयोग रहा.


श्याम बाबा व राधा कृष्ण जी की मूर्ति की स्थापना पर होगा भण्डारे का आयोजन: श्रीमति रीना पत्नी सोमवीर सिंह सोनी



समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। वार्ड 30 सदरपुर पार्षद श्रीमति रीना पत्नी सोमवीर सिंह सोनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जय श्री श्याम जी की मूर्ति की स्थापना और राधा कृष्ण जी की मूर्ति की स्थापना 27.11.2022 को ई—ब्लॉक मंदिर गोविंदपुरम बस स्टैंड में की जा रही है। मेरा सभी श्याम बाबा प्रेमियों से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि आप परिवार सहित श्याम बाबा की मूर्ति व राधा कृष्ण जी की मूर्ति की स्थापना में जरूर सम्मिलित हो और भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है और श्री श्याम बाबा और राधा कृष्ण जी की मूर्ति को नगर का भ्रमण कराया जाएगा सुबह 9:00 बजे सभी लोग भ्रमण व भण्डारे में भी शामिल हो। 

पार्षद अभिनव जैन के वार्ड 99 में रोड एवं इंटरलॉकिंग का काम शुरू




समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। वार्ड 99 के पार्षद अभिनव जैन ने जानकारी दी कि मै काफी समय से जीडीए के साथ लगातार मेरे निवेदन  पर लगातार फॉलोअप के बाद पाश्र्वनाथ सोसायटी, कृष्णा अपरा गार्डन, एक्सप्रेस गार्डन, शिप्रा से हैबिटेट तक की रोड एवं इंटरलॉकिंग का काम शुरू हुआ । यह निवेदन मैंने करुणा काल से पहले किया था परंतु करो ना आने के बाद यह काम पीछे हो गया तथा इसमें टेंडर भी नहीं आने के कारण यह काम पिछ्रता रहा। जीडीएस सेक्रेटरी श्री बृजेश पाठक जी एवं बी सीजीडीए श्री राकेश सिंह जी के के दखल के बाद यह काम फाइनल हुआ एवं आखिरकार जमीन पर काम शुरू हो गया। सड़क का मुहूर्त सोसाइटी निवासियों के साथ मिलकर किया तथा परम पिता परमेश्वर से यह आशीर्वाद मांगा के काम निर्विघ्न पूरा हो। इस अवसर पर प्रीति जैन, ऋतु जैन मधु मंत्री , अनुज, उषा जी, सुनीता जी, आरिफ मुक्ति बत्रा आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई दो गैंगस्टर की 7 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क


समीक्षा न्यूज 

गौतमबुद्ध नगर।  जिले में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज न्यायालय पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के करते हुए अभियुक्त मोहित कुमार गोयल पुत्र राजेश कुमार गोयल निवासी फ्लैट, गोल्फ स्टेट सेक्टर 65 जनपद गुरुग्राम, हरियाणा के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति को कुर्क करने के लिए निर्देश दे दिए है।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई, दो गैंगस्टर की 5.5 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार.. “अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए संजय गोयल और सुदेश कुमार की 7 करोड़ रुपये की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क करने के आदेश पारित किए गए थे।”

लायन दर्शनानंद गौड़ नेशनल ला दिवस अवार्ड से सम्मानित



समीक्षा न्यूज

सुशील कुमार शर्मा

गाजियाबाद। संविधान दिवस के अवसर पर गत दिवस इंडियन ला इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली (सर्वोच्च न्यायालय भवन के सामने) के मुख्य हाल में आयोजित एक भव्य समारोह में गाजियाबाद बार  एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं लायंस क्लब नोएडा व अधिवक्ता परिषद गौतमबुद्धनगर के संस्थापक अध्यक्ष लायन दर्शनानंद गौड़, एडवोकेट को नेशनल ला दिवस अवार्ड से सम्मानित किया गया। भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति के.जी.बालाकृष्णन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ प्रचारक श्री इन्द्रेश एवं हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव महाजन द्वारा उन्हें संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय  के अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता, अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल, पूर्व सांसद एवं दिल्ली के गणमान्य अधिवक्ता, न्यायमूर्ति, विधि कालेजों के प्रोफेसर तथा अधिवक्ता परिषद के अनेक वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे।

यह सम्मान लायन दर्शनानंद गौड़ को बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया,बार कौंसिल आफ दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन तथा अधिवक्ता परिषद के माध्यम से सदस्यों के लिए उनके द्वारा किए गए असाधारण योगदान व समाज सेवा के लिए प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 60 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न




समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 26 नवंबर, 2022 को विकासखंड भोजपुर जनपद गाजियाबाद के परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में कुल 60 जोड़ों ने प्रतिभाग किया। विकासखंड भोजपुर के 28, मुरादनगर के 11, रजापुर के 09, लोनी के 02, नगर पालिका मोदीनगर के 01, मुरादनगर के 01 व नगर निगम गाजियाबाद के 08 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिसमें से 39 जोड़े हिंदू तथा 21 जोड़े मुस्लिम संप्रदाय के शामिल हुए। इन सब जोड़ों का उनके धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया। उक्त कार्यक्रम में मा0 विधायक मोदीनगर मंजू शिवाच व मा0 प्रमुख विकासखंड भोजपुर सुचेता सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया तथा उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। इस अवसर पर निदेशालय स्तर से नामित नोडल अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) गौतमबुद्ध नगर संजय व्यास, जिला समाज कल्याण अधिकारी गाजियाबाद अमर जीत सिंह, खंड विकास अधिकारी भोजपुर सुधीर कुमार एवं विकासखंड भोजपुर तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण शामिल रहे। 

एसएसपी ने किया डकैती का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा, 05 अभियुक्त गिरफ्तार




समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। क्राइम ब्रान्च व थाना विजयनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही द्वारा थाना विजयनगर क्षेत्र में हुई डकैती का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा, 05 अभियुक्त गिरफ्तार, लूटा गया माल बरामद।





11 दिसंबर को होगा परिचय सम्मेलन: प्रेमचंद गुप्ता



समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद।  प्रेमचंद गुप्ता चेयरमैन दुर्गा वॉशिंग पाउडर गाजियाबाद ने जानकारी दी कि 11 दिसंबर को परिचय सम्मेलन होने जा रहा है, आप सभी  युवक और युवतियों के फार्म जल्द से जल्द भरवाए ताकि रिश्ते ज्यादा से ज्यादा हो।

नरेंद्र कुमार कश्यप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात



समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। नरेंद्र कुमार कश्यप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने नंद ग्राम स्थित नई बस्ती में जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की एवं परिवार को शोक संवेदना और सांत्वना दी उन्होंने कहा कि इस विपत्ति दुख की घड़ी में मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हूं एवं मेरे लायक कोई भी कार्य होगा मैं हमेशा तत्परता से आपके साथ हूं और संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर इस केस में और भी जितने आरोपी हैं उनको पकड़ कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए उन्होंने खुशी के परिवार में जाकर उसके पिता सोनू कश्यप से पूरी जानकारी प्राप्त की एवं सभी भी अपराधी बचेगा नहीं प्रदेश सरकार के द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है। इस केस में पुलिस ने भी तत्परता से बहुत जल्द कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ा है।