Wednesday, 30 November 2022

पत्रकारों व कवियों को हमेशा याद रहेंगे राष्ट्रीय कवि कृष्ण मित्र

   


 

सुशील कुमार शर्मा- स्वतंत्र पत्रकार- समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के साथ पत्रकारिता  करने वाले और उनकी चुनावी जनसभाओं में अटल जी से पहले अपनी गर्जती आवाज में ओज की कविता से अपार जनसमूहों का हमेशा स्नेह पाने वाले गाजियाबाद के नवरत्नों में शुमार ओज के राष्ट्रीय कवि व वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण मित्र पत्रकारों व कवियों को हमेशा याद रहेंगे।  इसका आभास उनकी शोक सभा में उमड़े जनसैलाब से हो रहा था। जिसके लिए लगभग एक हजार की क्षमता वाले दीन दयाल उपाध्याय सभागार भी छोटा  पड़ गया । अम्बेडकर रोड ,नेहरू नगर फ्लाईओवर वाली रोड  व वसंत रोड बहुत देर तक जाम रही। दरअसल कृष्ण मित्र जी इस महानगर की ऐसी ही शख्सियत थे। उन्हें कभी किसी पर क्रोधित होते हुए नहीं देखा। अपने छोटों से भी ऐसे मिलते थे जैसे वह उससे भी छोटे हैं। देश के चहेते कवियों की आंखों में भी पानी था।  हरि ओम पंवार ने बताया मैं तो उन्हें सुनकर कवि बना ।संचालन कर रहे दिग्गज कवि  प्रवीण शुक्ल के संचालन में हुई इस श्रद्धांजलि सभा में बोलने वाले सभी वक्ता शोक संतप्त थे। उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाए जाने की घोषणा की गई। सभी राजनीतिक दलों के लोग और तमाम पत्रकार वहां दिखाई दे रहे थे।

उल्लेखनीय है देश के सभी वरिष्ठ कवियों के साथ उन्होंने काव्य पाठ किया है।  लाल किले के प्रसिद्ध अ. भा. कवि सम्मेलन में लगातार 16 वर्ष तक उन्होंने काव्य पाठ किया है। देश के प्रख्यात कवि रामधारी सिंह दिनकर, गोपाल प्रसाद व्यास,काका हाथरसी, ओम प्रकाश आदित्य, गोपाल दास नीरज, रामावतार त्यागी, देवराज दिनेश, हुल्लड़ मुरादाबादी, संतोषानंद, हरिओम पंवार आदि में से अधिकांश उनके निवास पर भी आये हैं। राष्ट्रकवि सोहन लाल द्विवेदी ने उनके बारे में कहा था कि कविवर कृष्ण मित्र की प्रभावी कविताएं सुनने का सुयोग मुझे अनेक अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों के मंच पर प्राप्त हुआ। जनता ने उन्हें बार-बार सराहा और मैं भी स्वयं उनसे रसविभोर हुआ हूं।पद्मभूषण  गोपालदास नीरज ने कहा था कि कृष्ण मित्र राष्ट्रीय चेतना सम्पन्न एक तेजस्वी कवि हैं। कुसुम सुवास के समान उनकी ख्याति प्रदेश की सीमाओं को लांघकर पूरे देश में फैल रही है। उनकी वाणी में सिंह की गर्जना है। उनका शब्द -शब्द एक चिंगारी के समान जन मन को स्पर्श करता है। बाल कवि बैरागी ने उनके बारे में कहा था कि कृष्ण मित्र अपनी पीढ़ी की उर्जा और अस्मिता के अनुगायक हैं। शोषित और स्वेद को उन्होंने सूझबूझ के साथ लिखा है।उनको पढ़ना और सुनना एक सम्मोहन जैसा है।कथ्य और शिल्प की दृष्टि से भी मित्र कहीं -कहीं बिल्कुल अकेले हैं। आचार्य क्षेमचंद्र सुमन ने कहा था कि राष्ट्रीय जन जागरण और समाज सुधार की दृष्टि से प्रिय कृष्ण मित्र ने अपनी प्रतिभा और मनस्विता का जो सदुपयोग किया है वह सबके लिए आदर्श प्रस्तुत करने वाला है। गोपाल प्रसाद व्यास ने उनके संबंध में कहा था कि मैंने उन्हें गोष्ठियों में भी सुना है और कवि सम्मेलनों में भी सुना है। जहां -तहां छपने के बाद उनकी रचनाएं भी पढ़ी है। मुझे यह कवि सदैव पंक्ति से अलग लगा है। मुझे यह लगता है ,वह जो देखता है, सुनता है और अनुभव करता है , उसे वह ईमानदारी से व्यक्त करता है। गाजियाबाद को अपने इस मानस पुत्र पर गर्व है।

दो दशक पूर्व तक पुरातन पत्रकारों की संस्था गाजियाबाद जर्नलिस्ट्स   क्लब  के मेरी  अध्यक्षता  में वर्ष  में  चार  वृहद आयोजन  होते थे ।वह आयोजन कृष्ण मित्र जी की सरपरस्ती में ही हमने किये हैं। यह आयोजन  हमने डेढ़ दशक से भी अधिक समय तक प्रति वर्ष किये हैं। नववर्ष पर हम चौधरी भवन में गाजियाबाद जनपद के कवियों के सम्मान में कवि सम्मेलन का आयोजन करते थे जिसमें देश के जाने -माने कवियों से जनपद के कवियों के सम्मान की श्रंखला शुरू की गयी थी। होली पर वृहद होली मिलन समारोह  कवि नगर रामलीला मैदान के समीप आफीसर्स क्लब मैदान में प्रति वर्ष अलग- अलग नामों से करते थे। उसी नाम के अनुरूप मुकुट अतिथियों को पहनाए जाते थे । उसमें एक हास्य कवि व एक रंगकर्मी के सम्मान की श्रंखला शुरू की थी।  पदेन और पूर्व अधिकारी और राजनीतिक शख्सियत पूर्व सांसद विधायक, उसमें आमने -सामने बैठे होते थे। राजनीति में आये चर्चित डीपी यादव व मदन भैया भी राजनीतिक नेताओं के बीच वर्षों तक विराजमान रहे हैं। उस आयोजन में अधिकारियों   और राजनीतिक शख्सियतों की वर्ष भर रही छवि पर कटाक्ष करता पैरोडी गीत व नाटिका उनका मूंह लाल कर देती थी।पदेन सांसद रमेश चन्द्र तोमर व कई  दलों में मंत्री रहे राज पाल त्यागी भी अपने ऊपर टिप्पणी पर तिलमिला उठे थे। नाटिका के मुख्य पात्रों में रहने वाले रंगकर्मी निशीकांत दीक्षित आज मुंबई फिल्म नगरी के सफल सह अभिनेता हैं जो सभी बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके हैं और कर रहे हैं। तीस मई हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मेला प्लाजा होटल में भव्य पत्रकारिता दिवस का आयोजन करते थे जिसमें दिवंगत शहीद पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी, दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र भान गर्ग, दैनिक हिन्दुस्तान (जो गाजियाबाद के पहले पत्रकार थे), मेरे पिता दिवंगत  वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर वैद्य (जो तड़क वैद्य के नाम से मशहूर थे) उन्होंने 1961 में अपना सा.युग करवट अखबार शुरू किया था, जिसे 1973 से मैंने संभाला था, दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार चिरंजी लाल पाराशर  (दैनिक नवभारत टाइम्स) जिनके पुत्र राकेश पाराशर  दैनिक नवभारत टाइम्स के गाजियाबाद ब्यूरो चीफ रहे हैं व दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्र पाल बागी (उर्दू अखबारों के पत्रकार) की स्मृति में जनपद के पत्रकारों के सम्मान की श्रंखला आयोजित की थी। यह आयोजन हम मेला प्लाजा होटल के सभागार में करते थे।  दीपावली पर चौधरी भवन में गंगा- जमुनी काव्य संध्या का आयोजन कर महानगर निवासी शायरों के सम्मान की श्रंखला शुरू की थी। सभी आयोजनों में अतिथियों  के चयन और उन्हें  लाने की जिम्मेदारी  देश के जाने- माने वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप तलवार व  शिव कुमार गोयल, पत्रकार व मेयर रहे तेलूराम कांबोज, दिग्गज कथाकार से. रा. यात्री व इन सभी के चहेते कृष्ण मित्र जी व उस्ताद शायर मासूम गाजियाबादी जी होते थे। पत्रकार रवि अरोड़ा, कृष्ण मित्र और मासूम गाजियाबादी ही पैरोडी और नाटिका लिखते थे और एक माह पूर्व से ही पत्रकार अरविन्द मोहन शर्मा की कमला गैस एजेंसी के परिसर में अर्द्ध रात्रि तक रिहर्सल करते थे। मित्र जी और हमारे अखबार का आफिस लायर्स चैम्बर में पास- पास था इसलिए हम दोनों तो वर्ष भर ही रोजाना एक बार जरूर साथ बैठते थे।  जब कुछ जिम्मेदार पत्रकार साथियों के आयोजन की आड़ में स्वयं आर्थिक लाभ उठाने की जानकारी मिली तो मैंने यह आयोजन बंद कर दिए थे। उसके बाद फिर इस तरह के आयोजन कोई नहीं कर पाया। कृष्ण मित्र जी मेरे इस निर्णय से सहमत थे।

गौतमबुद्ध नगर: लक्ष्मी सिंह ने पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभाला

 


समीक्षा न्यूज सवांददाता

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की नवनियुक्त पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले सोमवार देर रात यहां के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का तबादला एडीजी पद पर लखनऊ कर दिया गया था। उनके स्थान पर लक्ष्मी सिंह को गौतमबुद्ध नगर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

आईपीएस लक्ष्मी सिंह 2000 बैच की टॉपर हैं। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग और समाजशास्त्र् में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने के बाद भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी बनी हैं। उन्हें ईमानदार और एक साहसी पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता है। वह 2014 में उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) आगरा रह चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने कई बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया था। लखनऊ परिक्षेत्र की पुलिस महानिदेशक (आईजी) रही हैं। वाराणसी, चित्रकूट, गोंडा, फर्रुखाबाद, बागपत और बुलंदशहर सहित अन्य जिलों में पुलिस प्रमुख रह चुकी हैं। माफिया और संगठित अपराध के खिलाफ मुहिम चलाने में लक्ष्मी सिंह हमेशा आगे रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लक्ष्मी सिंह को पुलिस में कंप्यूटरीकरण में योगदान के लिए पुरस्कृत और बेहतर पुलिसिंग के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित कर चुके हैं।

किसानों की समस्याओं को लेकर बिन्नू आधाना के नेतृत्व में लुहार्ली टोल पर की गई पंचायत




समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद/बुलन्दशहर। भारतीय किसान यूनियन अजगर द्वारा पिछले 2 माह से टोल प्लाजा लोहार्ली प्रबंधन को कई बार ज्ञापन एवं व्यक्तिगत मिलकर किसानों की समस्याओं के विषय में अवगत कराया गया लेकिन टोल प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही रोड सुधार या किसानों की जबरिया टोल वसूली के विषय  में नहीं की गई।

इस मौके पर के ( राष्ट्रीय अध्यक्ष) हरवीर नागर ने बताया सर्व विदित है कि लुहार्ली टोल प्लाजा पर दोनों तरफ से पूरे दिन 1 से 2 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रहती है जिसमें वाहन चालक का डीजल पेट्रोल  गैस एवं  समय  नष्ट होने के साथ-साथ टोल टैक्स भी चुकाना पड़ता है जो न्याय हित में नहीं है इसके साथ साथ वाहन चालक टोल गेट के जाम के कारण  नगला गांव से निकलने वाली दर्जनों गांव की रोड को ब्लॉक कर देते हैं इसी तरह सिकंदराबाद से दादरी की तरफ टोल बचाने को लेकर  लोहारली गांव के मुख्य मार्ग में घुसकर जल्दी निकलने के चक्कर में गांव की रोड व्यवस्था जाम कर देते है।

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अजगर के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने कहा ईस्टर्न पेरीफेरल से सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में आने वाले वाहनों से मात्र 2 किलोमीटर के लिए  आने जाने का ₹  1200 वसूला जाता है जो एक लूट के समान है सिकंदराबाद एवं आसपास के ग्रामों के लोकल एवं कमर्शियल वाहनों से जबरिया गुंडई के बल पर टोल वसूला जा रहा है जब तक लाल कुआं से अलीगढ़ तक  पूरे रोड के गड्ढे एवं फ्लाईओवर दुरुस्त नहीं  हो जाए और लोहार्ली प्लाजा पर आवागमन के डबल द्वार तैयार न करा दिए जाप तब तक  किसी वाहन से टोल लेने  का अधिकार टोल प्रबंधन को नहीं होना चाहिए।

इस मौके पर किसान नेत्री पूनम पंडित ने कहा बेतरतीब वाहनों की वजह से दर्जनों लोग गांव के अंदर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं और कई जान भी जा चुकी है। यह टोल पर दोनों तरफ कम प्रवेश द्वार  होने के कारण आवागमन बाधित है कई कई बार एंबुलेंसओं को भी जाम में फंसे देखा जा सकता है।

युवा प्रदेश अध्यक्ष कपिल नगर ने कहा कि  ईस्टर्न पेरीफेरल से  उतरने  वाले वाहनों का उनके द्वारा प्रयोग की गई दूरी का ही टैक्स वसूल किया जाए इसके साथ साथ लाल कुआं से अलीगढ़ तक रोड के दोनों तरफ 7-7 किलोमीटर तक निवास करने वाले किसानों से लोकल या कमर्शियल गाड़ी का टोल नहीं लिया जाए।

इस दौरान उनकी केवल आईडी देखी जाए टोल प्लाजा पर जन सुविधाएं दी जाए इसके साथ साथ लाल कुआं से लेकर अलीगढ़ तक स्ट्रीट लाइट का इंतजाम कराया जाए।

एसडीएम दादरी एवं एसीपी शुक्ला एवं दादरी कोतवाल के साथ टोल प्रबंधन एवं किसानों की वार्ता में उपरोक्त मांगों को एनएचएआई में ले जाने का फैसला लिया गयाऔर जब तक एनएचआई से फैसला नहीं आता है तब तक लोकल लोगों के कमर्शियल एवं निजी वाहनों को केवल आईडी के द्वारा फ्री में निकाला जाएगा और जल्दी रोड दुरुस्त कर द्वारों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी बाकी सभी बिंदुओं पर 1 हफ्ते तक एसडीएम एवं टोल प्रबंधन के साथ किसानों की वार्ता कराई जाएगी आज पंचायत में अजगर के हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश चापरगढ़ राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीस गाजी युवा प्रदेश अध्यक्ष कपिल नगर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शर्मा यादव जी बाबूराम फौजी  रमेश चंद दीवान राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र नागर  दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राकेश कसाना गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष राजेश उपाध्याय मथुरा जिला अध्यक्ष ठाकुर चंद्रपाल सिंह प्रदेश संगठन मंत्री ब्रह्मपाल भड़ाना  युवा प्रदेशमहा सचिव रवि नागर मीडिया प्रभारी पंकज तोमर मेरठ मंडल अध्यक्ष करतार भाटी जबर सिंह मलिक केयर अली प्रदेश कोषाध्यक्ष रोबिन भारद्वाज प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर यादव प्रदेश सचिव संजू आधाना प्रधान ब्रह्म सिंह आधाना  युवा प्रदेश सचिव सौरभ चंदेला व अरुण रावल जिला प्रवक्ता किशन भाटी प्रदेश सचिव जनरल गाजी सुभाष प्रजापति बुलंदशहर जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी जिला सचिव अमर चौहान नगर अध्यक्ष खुर्जा अजीत चौहान जिला मंत्री अजय सोलंकी सिकंदराबाद तहसील अध्यक्ष  नरेश कौशिक महिला प्रदेश अध्यक्ष वंदना जोशी प्रदेश महामंत्री चित्र वर्मा पूजा वर्मा हापुड़ जिला अध्यक्ष सोनिया आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

2023 में होगा भगवान परशुराम के सबसे विशाल मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा-महोत्सव





विवेक जैन—समीक्षा न्यूज

- बागपत के विश्व प्रसिद्ध प्राचीन सिद्धपीठ भगवान परशुराम धाम में हुए दिव्य यज्ञ में इंद्रप्रस्थ पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य श्री कृष्णस्वरूप महाराज ने की शिरकत

- बागपत के विश्व प्रसिद्ध तीनों सिद्धपीठों के शीर्ष नेतृत्व सहित राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षिक, सामाजिक जगत से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने सर्व सुख-शांति के लिए डाली दिव्य यज्ञ में आहुतियां

बागपत। बागपत के विश्व प्रसिद्ध प्राचीन सिद्धपीठ भगवान परशुराम धाम में भगवान परशुराम के सबसे विशाल मंदिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है और 2023 में इस मन्दिर में भगवान परशुराम सहित विभिन्न भगवानों और देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी। 

परशुराम धाम समिति की और से निर्माणाधीन मंदिर में निर्विघन कार्य सम्पन्न हेतु एवं सर्व सुख-शांति के लिए एक विशाल दिव्य यज्ञ का आयोजन किया गया। दिव्य यज्ञ इंद्रप्रस्थ पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य श्री कृष्णस्वरूप जी महाराज के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ। यज्ञ में बागपत के विश्व प्रसिद्ध तीनों सिद्धपीठों से भगवान परशुराम धाम के पीठाधीश्वर महामंड़लेश्वर श्री सूरज मुनि जी महाराज, उनके शिष्य व प्रसिद्ध संत देव मुनि जी महाराज, प्राचीन पुरा महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी जयभगवान शास्त्री व प्राचीन ब्रहमऋषि वाल्मीकि आश्रम लवकुश जन्म स्थली के संचालक श्री श्री 1008 स्वामी डाक्टर महामण्डलेश्वर अनन्ततेश्वर गिरी जी महाराज की गौरवमयी उपस्थिति रही। यज्ञ के उपरान्त आयोजित कार्यक्रम में मंदिर निर्माण में सहयोग करने वाले समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिम उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड़ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। दिव्य यज्ञ में आहुति देने वालो में आरएसएस के सह प्रान्त प्रचारक विनोद, विभाग प्रचारक रमाशंकर, जिला प्रचारक अरूण, कैलाश मुनि, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, प्रमुख समाजसेवी अनिल शर्मा उर्फ गोल्ड़ी, गौरव पहलवान पुत्र मदन पहलवान, धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी प्रदीप गुर्जर बली, समाजसेवी राजीव गुप्ता श्री कृष्णा गैस सर्विस बागपत, भाजपा नेता महेश आर्य, नीरज शर्मा बालैनी, समाजसेवी प्रमोद गोस्वामी, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, विजय शर्मा सहित उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से आये राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षिक, सामाजिक आदि क्षेत्रों से जुड़े हजारों लोग उपस्थित थे।

25 दिसंबर को मनाया जाएगा स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस




समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। आर्य केंद्रीय सभा महानगर गाजियाबाद की अंतरंग सभा की बैठक आर्य समाज गोविंदपुरम में प्रधान श्री सत्यवीर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई,जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के अवसर पर शहर के मुख्य मार्गों पर 25 दिसंबर 2022 को एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाऐ एवं शोभा यात्रा समाप्ति स्थल पर सार्वजनिक जनसभा की जाए।

अंतरंग सभा में महानगर की 22  क्रियाशील आर्य समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से सर्वश्री श्रद्धानंद शर्मा संरक्षक,मंत्री नरेंद्र कुमार पांचाल,कोषाध्यक्ष गौरव सिंह आर्य,संत लाल मिश्रा,प्रवीण आर्य,चौधरी विजेंद्र सिंह,प्रमोद धनकड,वीरेंद्र धामा,चौधरी जगबीर सिंह,प्रवीण गुप्ता,आनंद प्रकाश गुप्ता,त्रिलोक शास्त्री,नरेश चन्द्र आर्य इत्यादि सहित सैकड़ों की संख्या में प्रतिनिधियो में भाग लिया।

मीडिया प्रभारी प्रवीण आर्य ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि विशाल शोभा यात्रा शम्भु दयाल वैदिक सन्यास आश्रम से यज्ञोप्रांत प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों गांधी नगर,चौधरी मोड़,रेलवे रोड, बजरिया,घंटाघर,चौपला,डासना गेट,मालीवाड़ा चौक,अम्बेडकर रोड,कालकागढ़ी होते हुए दोपहर 1 बजे सरस्वती शिशु मन्दिर, नेहरू नगर (निकट गणेश हॉस्पिटल) के प्रांगण में जनसभा में परिवर्तित होगी।

अंत में प्रधान श्री सत्यवीर चौधरी ने उपस्थित सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और शांति पाठ के साथ सभा की कार्यवाही संपन्न हुई।


स्वातंत्र्य वीर सावरकर पर गोष्ठी संपन्न



समीक्षा न्यूज 

*क्रांतिकारियों के प्रेरणा  स्त्रोत रहे वीर सावरकर- आचार्य वीरेन्द्र विक्रम*

*भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करना ही वीर सावरकर को श्रद्धांजलि -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य*

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "स्वातंत्र्य वीर सावरकर" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह करोना काल में 473 वां वेबिनार था।

वैदिक विद्वान् आचार्य वीरेन्द्र विक्रम ने कहा कि वीर सावरकर अनेक क्रांतिकारियों के प्रेरणा स्त्रोत रहे,उन्हें महर्षि दयानंद सरस्वती व श्याम जी कृष्ण वर्मा से प्रेरणा मिली तथा उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन को आगे बढ़ाया।वह भारतीय इतिहास के स्वर्ण अक्षर हैं जिन्हें दो बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।कुछ लोग उनकी निहित स्वार्थ वश आलोचना करते हैं उन्हें उनका त्याग तपस्या, समर्पण व बलिदान दिखाई नहीं देता जो देश के लिए न्योछावर हो गए।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि वीर सावरकर ने हिन्दुत्व की अवधारणा को नए सिरे से परिभाषित किया उनका मानना था कि हिंदुओं का सैनिकिकरण समय की आवश्यकता है तथा जब तक भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं होता समस्याओं का हल नहीं हो सकता।उनका राष्ट्र के लिए अप्रतिम बलिदान स्वर्ण अक्षरों में लिखने योग्य है।वीर सावरकर से आज के युवाओं को प्रेरणा लेकर राष्ट्र के प्रति समर्पित होना चाहिए।

मुख्य अतिथि आर्य नेता हरीश भारद्वाज व अध्यक्ष आनन्द प्रकाश आर्य (हापुड़) ने वीर सावरकर के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि आज कुछ राजनेता वीर सावरकर की आलोचना कर रहे हैं वह अत्यन्त दुर्भाग्य है उन्हें राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि वीर सावरकर का जीवन चरित्र पाठ्य पुस्तकों में पढ़ाना चाहिए ऐसा महान देश भक्त योद्धा का मिलना विश्व इतिहास में मिलना मुश्किल है।

गायिका कौशल्या अरोड़ा,93 वर्षीय माता सुमित्रा गुप्ता,प्रतिभा कटारिया, जनक अरोड़ा,कमलेश चांदना,प्रवीणा ठक्कर, कमला हंस आदि के मधुर भजन हुए।

Tuesday, 29 November 2022

किशनपुर बराल में स्थित है भगवान श्री कृष्ण का चमत्कारी धाम



 विवेक जैन—समीक्षा न्यूज 

बागपत। भगवान श्री कृष्ण और उनके भाई बलराम द्वारा बसाये गये गांव किशनपुर बराल में भगवान श्री कृष्ण का चमत्कारी धाम स्थित है। धाम में भगवान श्री कृष्ण की अद्धभुत और चमत्कारी प्रतिमा विराजमान है। मान्यताओं के अनुसार इस चमत्कारी प्रतिमा से जुड़ी दो कथाएं प्रचलित है। एक कथा के अनुसार इस गांव में भगवान श्री कृष्ण और उनके भाई बलराम ने कुछ समय गुजारा था। उस समय पांड़वों द्वारा विशेष पूजा के लिए इस स्थान पर 12 बीघा का विशाल अष्टभुजाकार हवनकुड़ बनाया गया और किसी विशेष शक्ति का आहवान करने और उसको प्रसन्न करने के लिए अनेकों महान ऋषि-मुनियों द्वारा यहॉं पर विशेष हवन का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान श्री कृष्ण सहित उस समय के अनेकों राजाओं ने भाग लिया। हवन के उपरान्त 12 बीघा की यह भूमि जिसको वर्तमान में रामताल के नाम से जाना जाता है, अद्धभुत शक्तियों से सम्पन्न हो गयी। इस घटना के हजारों वर्ष बीत जाने के उपरान्त एक दिन जब गांव के लोग 12 बीघा के इस रामताल से मिट्टी उठा रहे थे, उस समय एक किसान के फावड़ा मारने के उपरान्त इस जमीन से खून की धार बह निकली। गांव वालों ने जब इस स्थान की खुदाई की तो भगवान श्री कृष्ण की भव्य प्रतिमा निकली, उस प्रतिमा की नाक पर किसान का फावड़ा लगा था, जिससे खून की धार बह रही थी। उस प्रतिमा से गांव वालों ने क्षमा मांगते हुए प्रतिमा को विधि-विधान के साथ रामताल से सटे हुए भगवान शिव के अति प्राचीन मंदिर के समीप स्थापित कर दिया। दूसरी कथा के अनुसार सैंकड़ो वर्ष पहले रात्रि के समय कुछ अद्धभुत शक्तियां 12 बीघा के इस तालाब की बाउंड्री बना रही थी। गांव के किसी व्यक्ति की नींद टूटी तो उसने देखा की कुछ रहस्यमयी आकृतियां रामताल पर निर्माण कार्य कर रही है, उस ग्रामवासी के रामताल के निकट पहुॅंचने पर उसको देखकर वे अर्न्तध्यान हो गयी। बताया जाता है कि रामताल की 1 से 2 फुट ऊॅंची बनी प्राचीन बाउंड्री उन्ही दिव्य शक्तियों द्वारा बनायी गयी। प्रसिद्ध सिद्ध पुरूष और महान संत गोपाल गिरी जी महाराज का इस स्थान पर आगमन हुआ और उन्होंने इस रामताल की अद्धभुत शक्तियों को पहचाना और गांव के पास स्थित एक नहर के पानी को इस रामताल से ग्रामवासियों की सहायता से जोड़ा। बताया जाता है कि गुरू बाबा गोपालगिरी जी महाराज के समय इस रामताल में काफी पानी रहा करता था और इस पानी में स्नान करने से लोगों के चर्म रोग दूर हुआ करते थे। गोपालगिरी जी महाराज का 1979 में शरीर पूरा होने के उपरान्त श्री श्री 1008 पंचदशनाम जूना अखाड़ा की गद्दी पर सिद्ध संत महावीर गिरी जी महाराज विराजमान हुए और समस्त जीवन भगवान श्री कृष्ण की भक्ति से लोगों को अवगत कराते हुए उन्हें सत्य का मार्ग दिखाते रहे। वर्ष 2019 में सिद्ध संत महावीर गिरी जी महाराज का शरीर पूरा हुआ। दोनों सिद्ध संतो की समाधि भी इसी अखाड़ा परिसर में बनी हुई है और वे बहुत चमत्कारी मानी जाती है। प्रसिद्ध समाजसेवी पुष्पेन्द्र मैत्री ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की अद्धभुत और चमत्कारी प्रतिमा के दर्शन करने व प्राचीन शिव मन्दिर में पूजा-अर्चना करने से लोगों की मुरादें पूरी होती है और पूरे देश से लोग भगवान श्री कृष्ण के इस चमत्कारी धाम के दर्शनों को आते है।

संजीव गुप्ता ने स्वस्थ होकर संभाली समरकूल की कमान



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। समरकूल के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव गुप्ता कुछ भी करते हैं उसे उत्सव के रूप में करते हैं। उनका छोटे से छोटा कार्य भी भव्य के साथ साथ धार्मिक भी होता है। इसलिए जब संजीव गुप्ता पूरी तरह स्वस्थ होकर कुछ दिन बाद समरकूल कम्पनी ऑफिस पहुंचे तो इसे भी उन्होंने बहुत रोचक तरीके से पूरा किया मंगलवार को वह अपने छोटे भाई राजीव गुप्ता संग समरकूल कम्पनी गये वहाँ कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए रोहित गोयल, दिवेश गोयल, अमित अग्रवाल,पंकज नोटियाल ने बूके देकर संजीव गुप्ता का स्वागत किया।

इसके पश्चात उन्होंने कंपनी में चल रहे कार्यो का जायजा लेकर अपने ऑफिस के कार्यो की फाईलों को चैक करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिये इस मौके पर कंपनी के सभी कर्मचारियों ने लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया तथा संजीव गुप्ता के अनुसार सभी के जीवन में छोटी मोटी समस्या आती जाती रहती है ऐसे समय व्यक्ति को अपने हौसले बुलंद रखने चाहिए बाकि सब माता रानी पर छोड़ देना चाहिए। क्योंकि आपके अच्छे काम से भगवान भी प्रसन्न रहते है और उनका आशीर्वाद भी सदैव सभी पर बना रहता है।

भारत का नाम विश्व में हर क्षेत्र में अग्रणी करना है: नितिन यादव



समीक्षा न्यूज

गाज़ियाबाद। सुभाष युवा मोर्चा के तत्वाधान में स्व. दीवान हीरालाल चोपड़ा रनिंग ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे तीसवें शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आज विधिवत रूप से फीता काटकर एवं गेंद खेलकर बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव नितिन यादव ने शुभारंभ किया। 

शहीदे आजम भगत सिंह की याद में किए जा रहे तीसवें शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ समारोह शहीदे आजम भगत सिंह  एवं सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण  कर किया गया। टूर्नामेंट के विजेता को स्व. दीवान हीरालाल चोपड़ा रनिंग टॉफी प्रदान की जाएगी। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव नितिन यादव ने कहा भारत विश्व में सर्वाधिक युवाओं का देश है और युवाओं को देश को आगे बढ़ाना है और भारत का नाम विश्व में खेल के साथ-साथ हर क्षेत्र में अग्रणी करना है। 

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा हमारी पार्टी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद है व आगे भी युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत कर देश को आगे बढ़ाने का कार्य करती रहेगी। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश चोपड़ा ने कहा खिलाड़ियों को पूरी लगन के साथ खेलना चाहिए, हार जीत के परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए आपकी मेहनत अवश्य रंग लाएगी। उद्घाटन समारोह का संचालन करते हुए सुभाष युवा मोर्चा के संयोजक सतेन्द्र यादव ने कहा सुभाष युवा मोर्चा पिछले 32 वर्षों से शहीदों क्रांतिकारियों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग संघर्ष को देश के युवाओं के बीच में प्रचार प्रसार करने में लगा है और भारतवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने के लिए शहीदों क्रांतिकारी और स्वतंत्र सेनानियों के नाम पर विभिन्न प्रतियोगिताएं करता आ रहा है। समारोह में खिलाड़ियों को अमर दत्त शर्मा(गुरूजी) अनिल सिन्हा बीएल बत्रा दीपक चितौडिया आदि ने भी संबोधित किया

इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज होदिया, अजीत श्रीवास्तव ,हरीश शम्मी ,वरुण त्यागी , राजेंद्र दीपक वर्मा दीपक शर्मा गोपाल सिंह सुनील दत्त शिव कुमार अवधेश त्यागी गौरव त्यागी राजेंद्र यादव सत्येंद्र कुमार संजय सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे । उद्घाटन मैच मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब दिल्ली और अमर सिंह क्रिकेट अकैडमी गाजियाबाद के मध्य खेला गया।

टॉस मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब दिल्ली ने जीता और अमर सिंह क्रिकेट एकेडमी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया पहले बल्लेबाजी करते हुए अमर सिंह क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 78 रन बनाकर आउट हो गई,मनीष कश्यप ने 20 और लोकेश सामंत ने 15 रन बनाए ।मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब के गोविंद मित्तल सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 6 ओवर में 10 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया अक्षय कपूर वैभव सेठ और जिहान 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए धनंजय सिंह के नाबाद 36 और गोविंद मित्तल के नाबाद 28 रन के चलते 5 विकेट से मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने मैच जीत लिया। गोविंद मित्तल को उनके शानदार प्रदर्शन 28 रन नॉट आउट और 3 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पूर्व रणजी खिलाड़ी राज कपूर ने गोविंद मित्तल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया मैच में अंपायरिंग सत्येंद्र और विनय शर्मा ने की स्कोरिंग की जिम्मेदारी आयुष पंडित ने निभाई।

परिवारवाद के बादल छटेंगे और मैनपुरी मैं बहेगी विकास की धारा: नरेन्द्र कश्यप




समीक्षा न्यूज 

लखनऊ/गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्टार प्रचारक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 ने मैनपुरी लोक सभा के उपचुनाव में नगला निवार,नगला उजीर ,नगला कुआ,नूरमपुर, नगरिया  में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रघुराज शाक्य के समर्थन में कश्यप बहुल गांवों में जनसभा व जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा के प्रत्याशी रघुराज शाक्य के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने मोदी और योगी की नीतियों से ग्रामवासियों को अवगत कराते हुए कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवायी वाली जन कल्याणकारी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। यह 8 वर्ष भारत के लिए स्वर्णिमकाल खण्ड रहा है। इस कार्यकाल में मोदी सरकार ने भारत को नई दिशा दी है तथा विकास के नये आयाम गढ़े हैं। वर्ष 2014 से पहले देश निराशा के सागर में डूबा हुआ था। चारों तरफ एक नकारात्मक वातावरण बना हुआ था लोगों की उत्साह उमंग और ऊर्जा ध्वस्त हो चुकी थी। इस बीच मोदी सरकार लोगों के विश्वास का प्रतीक बनी। 

आज मोदी और योगी सरकार ने गरीबों को सहारा दिया है। महिलाआंे में आत्मसम्मान के भाव को जागृत किया है। युवाओं में अपार ऊर्जा का संचार किया है। किसानों का विश्वास जगाया है आम नागरिकों के भरोसे को और अपेक्षाओं को बढ़ाया है। इसके पीछे का करण सिर्फ एक है जनता का विश्वास मोदी व योगी की नीतियों पर है। आज उत्तर प्रदेश गुण्डा राज से मुक्त होकर गुड राज हो गया है।






पार्षद पिंटू सिंह प्रतिदिन कराते है वार्ड में सफाई




समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। पार्षद पिंटू सिंह द्वारा प्रतिदिन सफाई अभियान कूड़ा कनेक्शन मंगल बाजार में पॉपुलर मशीन से नाली से पूरा निकालते हुए पीर कॉलोनी संदीप एनक्लेव पार्षद जी खुद अपने सफाई कर्मचारियों के साथ क्षेत्र में सफाई सुथरा रखने हेतु एवं डेंगू मलेरिया के बचाव के लिए बीमारियों से मुक्ति के लिए क्षेत्र में लगे हुए रहते हैं। उक्त जानकारी पार्षद पिंटू सिंह जी वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर विजय नगर गाजियाबाद ने दी।

"देव दर्शन धर्मचेतना जनजागृति व्यसन विराम एक प्रयास यात्रा "



समीक्षा न्यूज 

राजस्थान/गाजियाबाद। राजस्थान यात्रा में 11 वे दिन 27 नवंबर को श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपांदे संस्थान मालाझाल ग्राम तिलवाड़ा में स्थित श्री राणी रूपांदे मन्दिर पालिया का पंचम पाटोत्सव आज पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के सानिध्य में रावल किशन सिंह जी अध्यक्ष श्री राणी भटियाणी माता मन्दिर संस्थान जसोल के अध्यक्षता में कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी के संयोजन में आज पाटोत्सव कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ जिसमें पटोत्सव के पूर्व संन्ध्या पर देशी कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ साथ ही श्री दुर्गासप्तशती से हवन यज्ञ हुआ ,एवं आज प्रातः काल 8 बजे से 10 बजे तक रावल किशन सिंह जी द्वारा पूजन हवन हुआ तदोपरान्त 10:30 बजे राणी रूपांदे मन्दिर की धर्मध्वजा रावल किशन सिंह जी, कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी,श्रीमहन्त नारायण गिरि जी सहित उपस्थित सन्तों द्वारा हुई , तदोपरान्त सन्तो एवं भक्तों की उपस्थिति में पूर्णहुति हुई ,जिसमें उपस्थिति सन्तों में श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद,श्रीमहन्त ओंकार भारती जी महाराज,महन्त गणेश पुरी जी महाराज, थानापति महन्त रूद्र गिरि जी महाराज, श्री त्रिवेणी गिरि जी महाराज, महन्त माधव भारती जी महाराज,महन्त सेवा नाथ जी महाराज,सहित अन्य सन्तों एवं भक्तों की उपस्थिति में आज धर्म ध्वजा यज्ञ पूर्ण हुति ,सन्तो का भक्तों प्रसादी के साथ राणीं रूपांदे मन्दिर का 5 वा पटोत्सव(वार्षिकोत्सव) धूम धाम से सम्पन्न हुआ,सभी व्यवस्था राणी भटियाणी माता मन्दिर संस्थान के मैनेजर जेठू सिंह जी एवं समस्त कार्यकर्ता द्वारा किया गया ,पूजन हवन नितेश त्रिपाठी जी,दीपक भट्ट जी , दीपांकर पाण्डेय जी, मनोहर लाल अवस्थी जी  द्वारा सम्पन्न हुआ, इसके साथ ही महाराज श्री अपनी 11 दिवसीय यात्रा पूर्ण करके दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद की यात्रा प्रारम्भ किये  , 11 दिवसीय यात्रा के तहत, विभिन्न स्थानों पर हवन यज्ञ कन्या पूजन करके सनातनधर्म के प्रति जन जाग्रति एवं व्यसन विराम का संकल्प ,यज्ञ पूजन कन्या करके धर्म जाग्रति जन जाग्रति समरसता सद्भावना सभी जाति के लोग ह्रदय रूपी मंच पर एक आकर राष्ट्र विकास राष्ट्र हित में कार्य करें सनातन धर्म के प्रति जागरूक होकर सन्तों का सम्मान एवं सन्तों के नेतृत्व में राष्ट्रहित में कार्य करें ऐसा कार्यक्रम रहा ।

नितिन भारद्वाज मामले ने लिया नया मोड़, नगर निगम के खिलाफ धरना शुरू



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। नगर निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री नितिन भारद्वाज को दिए गए कारण बताओं नोटिस के वापिस नहीं लेने को लेकर विवाद आज से नए मोड़ पर पहुंच गया। नगर निगम कर्मचारियों ने आज से निगम में कार्य का बहिष्कार कर धरना शुरू कर दिया। सभी कर्मचारियों ने पार्क में बैठकर नगर निगम के खिलाफ धरना शुरू कर दिया। अब संघ का कहना है कि उन्होंने नितिन भारद्वाज के मामले से पहले एक पन्द्रह सूत्रीय ज्ञापन नगर निगम प्रशासन को दिया था। उसमें बताई गई मांगे अगर पूरी नहीं होगी तो आंदोलन जारी रहेगा । नगर निगम कर्मचारी संघ और नगर निगम प्रशासन के बीच तनातनी कई वर्ष बाद पहली बार हुई है। इससे पहले नगर आयुक्त अब्दुल समद के दौरान सफाई कर्मचारियों ने धरना दिया था जिसको खुद तत्कालीन नगर आयुक्त अब्दुल समद ने हटा दिया था । तब से लेकर आज तक नगर निगम में कोई धरना प्रदर्शन नहीं हुआ। हाल ही में नगर निगम कर्मचारी संघ की नई कमेटी बनी है। संघ के पूर्व अध्यक्ष नैन सिंह पर आरोप लगते रहे है कि वह निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रमक नहीं है। हाल ही में अध्यक्ष पद पर आसीन हुए रवीन्द्र कुमार ने इस मिथक को तोड़ दिया । उन्होंने जिस तरह से अपनी रणनीति दिखाई और जिस तरह से नगर निगम प्रशासन के खिलाफ झुकने से मना किया है इससे संघ की आक्रमकता नजर आ रही है यहीं कारण है कि नगर निगम कर्मचारी संघ ने तमाम दबाव के बावजूद आज से नगर निगम में अपना आंदोलन शुरू कर दिया । नगर निगम कर्मचारियों ने आज अपने कार्य का बहिष्कार किया और वह हड़ताल पर बैठ गए। नगर निगम कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने निगम परिसर पार्क में धरना दिया। इसकी अध्यक्षता संघ अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने की। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी धरने पर बैठे। इनमें संजय शर्मा, चौब सिंह, नितिन भारद्वाज आदि मौजूद रहे।



डॉ नीलम शर्मा ने शादी की 24 वीं सालगिरह किया वृक्षारोपण, भोजन किया वि​तरित



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। मंगलवार उजाला समिति अध्यक्ष डॉ नीलम शर्मा ने अपनी शादी की 24 वीं सालगिरह पेड़-पौधे लगवा कर और अपनापन फाउंडेशन की सप्ताहिक रसोई मैं आश्रितों को भोजन  वितरित कर मनाई  उन्होंने कहा कि हमें कुछ ऐसे काम करने चाहिए जिससे हमें दूसरों का सानिध्य मिलता रहे अपनापन फाउंडेशन के संस्थापक अशोक गोयल जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश गोयल जी ने डॉक्टर नीलम शर्मा को और उनके पति कोमल शर्मा को शादी की सालगिरह पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी  वही अपनापन फाउंडेशन महिला विंग की संयोजिका सीमा गोयल जी अमिता गोयल जी ने संस्था का पटका पहनाकर कर डॉक्टर नीलम शर्मा का सम्मान किया और बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी कोमल शर्मा जी ने अपने स्कूल के बच्चों के साथ इस शुभ अवसर पर पौधारोपण भी किया एक अच्छी सोच समाज में सकारात्मकता  ला सकती हैहमें अपने शुभ अवसरों पर कुछ अच्छे और नेक काम करने चाहिए इसके अलावा  संस्था के सदस्य उषा शर्मा ,रीना त्यागी,  रितु गुप्ता, माया भारती, राजेश बंसल, विपिन अग्रवाल, अमिता गोयल ,रजनी गुप्ता, और सभी अपनापन फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे




विद्युत कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया धरना, 15 सूत्रीय मांगे रखी



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली कर्मचारियों, अवर अभियंताओं व अभियंताओं ने अपनी मांगों को लेकर राजनगर मुख्यालय पर कार्य बहिष्कार करते हुए धरना दिया । विद्युत कर्मियों ने बताया कि काफी समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।



अपने ज्ञापन में विद्युत कर्मियों ने मांग की है कि सभी बिजली कर्मचारियों एवं अभियंताओं को पूर्व की तरह नौ, 14, 19 वर्ष की सेवा के उपरांत पदोन्नत पद के समयबद्ध वेतनमान प्रदान किए जाएं। ऊर्जा निगमों में चेयरमैन, प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के पदों पर नियमानुसार चयन प्रक्रिया की जाए, सभी कर्मियों की सुरक्षा के लिए पावर सेक्टर इम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए, सभी भत्तों का पुनरीक्षण किया जाए, ईआरपी व्यवस्था में प्रत्येक सेक्शन होल्डर्स को सैप आईडी उपलब्ध कराने संबंधी 15 सूत्रीय मांगे रखी हैं। इस प्रदर्शन में समिति संयोजक शैलेन्द्र दुबे, महासचिव जितेन्द्र सिंह गुर्जर, जयप्रकाश, महेन्द्र राय, गिरीश कुमार पाण्डेय, शशिकांत श्रीवास्तव आदि विद्युत कर्मी शामिल हुए।

आईपीएस अजय कुमार मिश्रा बने गाजियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर





समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद।   गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नरेट लागू हो जाने पर पहले पुलिस कमिश्नर के पद पर 2003 बैच के आईपीएस अजय कुमार मिश्रा नियुक्त किए गए हैं। 2003 बैच के आईपीएस अजय मिश्रा यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद से रिटायर कुबेर नाथ मिश्रा के पुत्र हैं। अजय कुमार मिश्रा तेज तर्रार छवि के अधिकारी माने जाते हैं। वह यूपी के विभिन्न जिलों में रह चुके हैं। इनमें वह एसएसपी कानपुर, एसपी एटीएस, एसएसपी बनारस, एसपी सुलतानपुर, एसपी बागपत शामिल हैं। सुल्तानपुर में 2006 में तैनाती के दौरान कई बड़े अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने पर वह चर्चा में आए थे। 2015 में वह प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में चले गए थे। उन्हें इंटेलीजेंस ब्यूरो में तैनात किया गया था। हाल ही में सात सितंबर को उनकी यूपी में वापसी हुई। तब से डीजीपी कार्यालय से संबद्ध थे। सोमवार को देर रात आई सूची में अजय मिश्रा का नाम तय कर दिया गया। इसके बाद अब उन्होने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण कर लिया है।

वह गाजियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर तैनात किए गए हैं। इसके साथ कमिश्नरेट को चलाने की पूरी जिम्मेदारी अजय कुमार मिश्रा पर है। गाजियाबाद में पहले पुलिस कमिश्नर के तौर पर अजय मिश्रा के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मदारी है. वह किस तरह से शहर में अपराध पर लगाम लगता हैं पूरे प्रदेश की नजरें उन पर रहेंगी। अजय मिश्रा के पिता भी यूपी पुलिस से सेवानिवृत्त हैं, अजय कुमार मिश्रा को यूपी के हर क्षेत्र का भौगोलिक ज्ञान है तथा अपराध की रोकथाम व अपराधों पर काबू पाने में पूरी तरह सक्षम है।


Monday, 28 November 2022

बच्चों के लिए बायो व कंप्यूटर लैब बनवाऐंगे: रोटरी क्लब ऑफ़ गाजियाबाद सफायर




समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ़ गाजियाबाद सफायर आध्यात्मिक नगर इण्टर कॉलेज के छात्र.छात्राओं को अनमोल तोहफा देगा। क्लब कॉलेज में बायो लैब व कंप्यूटर लैब बनवाएगाए जिसकी लागत 25 लाख रुपये होगी। बायो लैब व कंप्यूटर लैब के लिए भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र.छात्राओं ने भाग लिया। क्लब की अध्यक्ष रीना गुप्ता व प्रोजेक्ट चेयर अनीता सिंघल ने बताया कि यह अपनी किस्म का एक पहला प्रोजेक्ट है। उत्साह इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनने वाले इस प्रोजेक्ट में सभी बच्चों को बायोलॉजी और कंप्यूटर पढाई की सुविधा मिलेगी। रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित खन्नाए नीलूए डीजीएन प्रशांत राजए शरत जैनए दीपक गुप्ताए किरण गोयलए पूर्ति बंसल आदि भी मौजूद थे। प्रिंसिपल जे पी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

आठवीं बटालियन एनडीआरएफ़ ने सीएसएसआर प्रतियोगता अपने नाम की



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं बटालियन एनडीआरएफ़ में एनडीआरएफ़ बल स्तर की पेशेवर सीएसएसआर (कॉलेप्स्ड स्ट्रक्चर सर्च एंव रेस्क्यू) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे मेजबान आठवीं बटालियन ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा जमाया।

इस प्रतियोगिता में टीमों द्वारा ध्वस्त इमारत के मालवे में से एनडीआरएफ़ में प्रयोग लाए जाने वाले विभिन्न उपकरणों, सिखलायी और इस क्षेत्र में अपने पूर्व अनुभवों का प्रयोग करते हुए घायलों को रेस्क्यू और प्राथमिक उपचार के प्रदर्शन और उनकी कार्य दक्षता का आँकलन किया जाता है ।

यह प्रतियोगिता एंडीआरएफ़ के चार ज़ोनों की सर्वश्रेष्ठ टीमों जिसमें पूर्व-पूर्वोत्तर जोनर् से द्वितीय बटालियन, दक्षिण-दक्षिण मध्य जोन से चतुर्थ वाहिनी, उत्तर-पश्चिम जोन से मेज़बान आठवीं वाहिनी और नार्थ जोन से तेरहवीं वाहिनी के बीच कराया गया ।

प्रतियोगिता को दो भागों में पूरा किया गया। पहले भाग में घटना स्थल और स्थिति का आँकलन, खोज और दस्तावेज़ीकरण जैसी कार्यवाही की गई, वहीं दूसरे भाग में रेस्क्यू ऑपरेशन का संचलन करते हुए घायल को सकुशल मालवे से निकालने की कार्यवाही की गई ।

प्रतियोगिता में मेजबान आठवीं बटालियन ने कुल 100 में से 92 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान हासिल कर ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा किया वहीं दूसरे स्थान पर 85 अंकों के साथ द्वितीय बटालियन रहीं जबकि तीसरा स्थान तेरहवीं बटालियन ने 72 अंकों के साथ अर्जित किया। बटालियन कमांडेंट श्री प्रवीण कुमार तिवारी ने विजेता टीमों को बधाई देकर टीमों की हौसला अफ़जाई की।

आबकारी विभाग ने दबिश के दौरान 170 लीटर कच्ची शराब बरामद किया

 


समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के पर्यवेक्षण में आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी टीम द्वारा थाना टीला मोड़ एवं थाना लोनी के महमूद पुर, मथुरापुर ,शेरपुर , महमूदपुर,रिस्तल,सीती और भूपखेड़ी के जंगल एवं हिंडन खादर क्षेत्र में संदिग्ध स्थलों पर दबिश देकर गहन तलाशी की गयी। दबिश के दौरान लगभग 170 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 2300 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। बरामद अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत तीन अभियोग पंजीकृत किया गया।

बैंक आफ बड़ौदा ने मनाया किसान पखवाड़ा




समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। बैंक आफ बड़ौदा, भारत में एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, नई दिल्ली जोन ने बड़ौदा किसान पखवाड़ा हिंदी भवन, गाजियाबाद में मनाया। यह किसानों के साथ जुड़ने का लक्ष्य रखने वाला एक कार्यक्रम है और इसे कृषक समुदाय के साथ जुड़ाव बढ़ाने और बैंक द्वारा प्रस्तावित विभिन्न कृषि उत्पादों, योजनाओं और वितरण चैनलों के बारे में जागरूकता पैदा करने और लाभ के लिए सरकार द्वारा की गई अन्य पहलों के बारे में सूचित करने के लिए डिजाइन किया गया है।  किसानों की। इस कार्यक्रम में आसपास के इलाकों से भारी भीड़ उमड़ी।  इस पहल से किसान और कृषक समुदाय उत्साहित नजर आ रहे हैं।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  अजय कुमार खोसला, मुख्य महाप्रबंधक, बैंक आफ बड़ौदा,  अमित तुली, जोनल प्रमुख नई दिल्ली जोन,  कोमल त्रेहन, क्षेत्रीय प्रमुख नोएडा क्षेत्र और नई दिल्ली क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने की।  डॉ अरविन्द  मुख्य वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कोमल त्रेहान ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और बताया कि बैंक किसान समुदाय तक पहुँचने के लिए प्रतिबद्ध है और किसानों की आय बढ़ाने और उचित ऋण प्रदान करने के लिए भारत सरकार की तर्ज पर काम कर रहा है। कार्यक्रम में बोलते हुए अमित तुली, नई दिल्ली जोन ने कृषक समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए बैंक के विभिन्न उत्पादों पर चर्चा की और आश्वासन दिया कि बैंक कृषक समुदाय के विकास में पूर्ण योगदान देगा। अजय कुमार खोसला, मुख्य महाप्रबंधक ने कृषक समुदाय को बीओबी किसान ऐप के लाभों और बैंक द्वारा शुरू की गई अन्य विभिन्न पहलों के बारे में बताया।  अंत में  खोसला ने श्रोताओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। बैंक ने एक ऐप  वर्ल्ड किसान भी लॉन्च किया, किसानों को तत्काल ऋण प्रदान किया और बैंकिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत की।  बैंक आॅफ बड़ौदा का लक्ष्य बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड (बीकेसीसी), ट्रैक्टर ऋण, स्वर्ण ऋण, एसएचजी/जेएलजी को वित्तपोषण, कृषि संबद्ध गतिविधियों, किसान उत्पादक संगठनों/कंपनी (  एफपीओ/एफपीसी), खाद्य और कृषि प्रसंस्करण इकाइयां आदि।  इस अवसर पर हमारे मुख्य अतिथि अजय कुमार खोसला, मुख्य महाप्रबंधक, बैंक आॅफ बड़ौदा एवं जोनल प्रमुख अमित तुली आदि मौजूद रहे।

अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस लाईन्स सभागार में की निकाय चुनाव की समीक्षा व चर्चा



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ  राजीव सभरवाल द्वारा पुलिस लाईन्स सभागार में  मुनिराज जी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,  ईरज राजा, एसपी ग्रामीण,  ज्ञानेन्द्र सिंह,  एसपी सिटी द्वितीय,  दीक्षा शर्मा, एसपी क्राइम,  निमिष पाटिल, ए एस पी /सीओ सदर के साथ एक मीटिंग आयोजित कर आगामी नगर निगम निकाय चुनाव-2022 के मद्देनजर पुलिस कार्यवाही एवं तैयारियों की समीक्षा व चर्चा की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को प्रदत्त प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी के निर्देशन में जनपद के थाना मसूरी में माह मार्च-2022 में हुई पैट्रोल पंप लूट की घटना व माह अप्रैल-2022 को थाना नंदग्राम क्षेत्र के पीएनबी बैंक में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।




सीएम ने 126 करोड़ की लागत की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास




वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज 

नरेन्द्रनगर । प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जिले की विधानसभा धनोल्टी के जौनपुर विकासखंड की प्राथमिक विद्यालय परोगी में आयोजित अठजूला क्रीडा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए क्षेत्र में 126 करोड़ की लागत की निर्मित व निर्माणाधीन विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। क्षेत्र को विकास की सौगात देने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जैसे ही जौनपुर विकासखंड के परोगी में आयोजित क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में पहुंचे, वैसे ही क्षेत्रीय जनता ने पुष्कर सिंह धामी- जिंदाबाद;  प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसा हो ;पुष्कर सिंह धामी जैसा हो  के नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर डाला।

कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पंवार, विधायक खजान दास का पारंपरिक वाद्य यंत्रों के सुरताल,फूल /मालाओं व पौराणिक लोक संस्कृति की खास प्रस्तुतियों से मुख्यमंत्री सहित सभी का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जहां विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं प्रधानमंत्री की चिंतनीय दूरगामी विकास योजनाओं की सोच व शानदार विदेश नीति के चलते आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की खास उभरती छवि एक नई  पहचान बनी है। 

उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज भारत की विशेष पहचान व देश में जन कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतारने सहित देश हित में किए जा रहे तमाम कार्यों को देखते हुए आज भारत का जनमानस का रुझान निरंतर भारतीय जनता पार्टी की  ओर झुकता जा रहा है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की देन है ।

इस मौके पर क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री ने जहाँ परोगी में  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति की घोषणा की, वहीं उन्होंने अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति परोगी-नैनबाग की वार्षिकोत्सव  हेतु  2 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि परोगी को खरसोन-क्यारी तक लिंक रोड से जोड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की धरोहर हैं, जो हमें आपस में मिलाने व नयी पीढ़ी को पौराणिक संस्कृति से रूबरू कराने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 126 करोड़ की लागत से निर्मित और निर्माणाधीन विकास योजनायें यहां की प्रगति में मील का पत्थर साबित होंगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनसेवक के रूप में काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि वे प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से जन समस्याओं का निराकरण करें।

इस मौके पर धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पंवार, विधायक खजान दास ने क्षेत्रीय जनता की ओर से मुख्यमंत्री का आभार जताया। विधायक पंवार ने कहा जौनपुर लोक संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी व खास पहचान रखता है मेलों से ना सिर्फ आपस में मिलाप होता है, बल्कि  लोक संस्कृति व सभ्यता के संवर्धन के साथ इसे अक्षुण्ण बनाए रखने में मेलों का बड़ा महत्व है।

इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से यहां बहुउद्देशीय शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों को देने के साथ ही उपकरण, दवा एवं बीज भी वितरित किए गए।

शिविर में 60 लोगों को दवा, 4 का स्वास्थ्य परीक्षण,10 को कोविड-19 के टीके लगाने के साथ,17 अभ्यर्थियों के समाज कल्याण को पेंशन प्रमाण पत्र जमा करने,26 लोगों को कृषि बीमा एवं 5 काश्तकारों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र वितरित किए गए।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल, डीसीबी के अध्यक्ष सुभाष रमोला, जिला अधिकारी डॉक्टर सौरभ गहरवार, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, क्रीड़ा व सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष रणवीर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष हुकम सिंह, ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, जिला पंचायत सदस्य कविता रमोला, डीडीओ सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान व अन्य मौजूद थे।

गाजियाबाद पुलिस ने सहारनपुर पुलिस को 146 रन से हराया




समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। वीवीआई नेहरू स्टेडियम में चल रहे मैच में महानिरीक्षक आईजी प्रवीण कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी एस पी ग्रामीण ईरज रजा सहायक पुलिस अधीक्षक निमिष पाटिल ने की। वीवीआई नेहरू स्टेडियम में 23 वी इंटर जोन प्रतियोगिता का सुभारंभ किया गाजियाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में4विकेट  पर 247 रन बनाए शिवकुमार ने 90 राहुल  डागर 62 अमन व राहुल मालिक ने 26 रन बनाए हरेंद्र ने 2विकेट लिए जवाब में सहारनपुर की टीम 14 ओवर में 101 रन पर आउट हो गई स्वेतेंदर 31 व सूरज 29 का योगदान दिया राहुल व विवेक ने 4/4 विकेट लिए राहुल मालिक मैन ऑफ़ द मैच विवेक बेस्ट बॉलर शिवकुमार बेस्ट बैट्समैन बने।

विधायक सुनील कुमार शर्मा ने किया रोहिणी चुनाव प्रचार, कहा सभी वार्डों में खिलेगा कमल




समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद/दिल्ली। साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शर्मा एमसीडी चुनाव प्रचार में पहुंचे दिल्ली चुनाव प्रचार में विधायक सुनील कुमार शर्मा रोहिणी विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में चुनाव प्रचार किया जनता से घर-घर जाकर मांगे वोट विधायक सुनील कुमार शर्मा ने बताया दिल्ली निगम के चुनाव में सभी वार्डों में खिलेगा कमल विधायक सुनील कुमार शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम भी सुना आज विधायक सुनील कुमार शर्मा के  साथ भोपुरा मंडल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भोपुरा मंडल उपाध्यक्ष सेन राजकुमार चंदेला उदयवीर भोला विपिन डागर धर्मेंद्र शर्मा अन्य कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार कर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की।

कान्हा हॉस्पिटल ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन



समीक्षा न्यूज

मुरादनगर। गंगा विहार कॉलोनी कुटी रोड़ स्थित दुर्गेश शर्मा के निवास पर श्री कान्हा हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें 120, लोगों को मुफ्त दवाइयों का वितरण तथा 50, लोगों की मुफ्त में शुगर, बी०पी०, हाइट, वेट, बी०एम०आर० इत्यादि की जांच कराई गई । श्री कान्हा हॉस्पिटल के डायरेक्टर अंकित सांगवान, ने बताया कि हमारे अस्पताल द्वारा सप्ताह में दो बार चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जिसके द्वारा गरीबों को ज्यादा से ज्यादा सहायता मिल सके। शिविर में डॉ अंकित राजा, डॉ नितिन शर्मा, डॉ रितु स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ व फार्मासिस्ट आरिफ सैफी, अनुज सांगवान व नर्सिंग स्टाफ निसार मलिक, वसीम सलमानी, अंजलि हल्द्वानी और रश्मि चौधरी बबीता त्यागी,आर० पी० सिंह, राहुल शर्मा, शुभम ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे।

प्रतीक माथुर के नेतृत्व में हुआ शशि कुमार व प्रवीण पाठक का जोरदार स्वागत



समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। सह संयोजक सोशल मीडिया प्रतीक माथुर के नेतृत्व मे सह संयोजक प्रदेश एवं पश्चिमी क्षेत्र सोशल मीडिया प्रभारी शशि कुमार सह संयोजक क्षेत्रीय सोशल मीडिया प्रवीण पाठक का पुष्पगुच्छ देकर महानगर कार्यालय नेहरू नगर पर सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। महानगर कार्यालय पर सोशल मीडिया विभाग की एक बैठक हुई जिसमें जिले महानगर मंडल मोर्चा के सोशल मीडिया के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

मुख्य वक्ता सह—संयोजक प्रदेश शशि कुमार ने बताया की सोशल मीडिया विभाग भाजपा का सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वाला विभाग है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को जीतने का संकल्प ले लिया है।  हमारा प्रत्याशी ही कमल का फूल है। हमने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं, लेकिन प्रचार का आगाज कर दिया है और हमारे बूथ पर बीजेपी के पार्षद और महापौर का जो भी उम्मीदवार होगा, सोशल मीडिया विभाग उसको जीत दिलवाएगा। 

इस अवसर पर 26 11 पर मुम्बई पर हुए हमलो में शहीद व आहत हुए वीर एवं निर्दोष लोगों को पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रदांजलि दी गयी । आज इस सोशल मीडिया विभाग की बैठक में  नितिन जिंदल राहुल प्रकाश अनुराग मिश्रा सुनील कुमार बिंद संजय कुमार प्रजापति अश्वनी कुमार अग्रवाल वैभव सक्सैना ललित अत्तारी पवन गोस्वामी सूरज गोस्वामी अमर कुमार सम्मिलित हुए।



संजीव शर्मा और पप्पू पहलवान ने जनता के साथ देखा मन की बात कार्यक्रम



समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को देखने का आयोजन वार्ड 78 शालीमार गार्डन कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी की उपस्थिति रही। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य "दिन-प्रतिदिन के शासन के मुद्दों पर नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करना है जैसे आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जी-20 , भारत की स्पेस सेक्टर में जगह, दुनिया में बढ़ती भारतीय संगीत की लोकप्रियता सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर काफी संख्या में बूथ अध्यक्ष पन्ना प्रमुख वार्ड अध्यक्ष कार्यकर्ता निवासी पदाधिकारी सम्मिलित हुए।