Sunday, 4 December 2022

यशोदा अस्पताल: रोबोटिक सर्जरी के निःशुल्क शिविर आयोजित, लोगों ने लिया परामर्श



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। महानगर स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रविवार को रोबॉटिक सर्जरी से सम्बंधित एक निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जाने माने रोबॉटिक व बेरिएट्रिक सर्जन डॉ आशीष गौतम ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। इस अवसर पर मरीजों ने इस सर्जरी की बारीकियों को समझा और डॉ गौतम से बातचीत कर मन के भ्रम को दूर किया। शिविर नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में ही रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला जिसमें भारी संख्या में लोगों ने परामर्श लिया। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए डॉ आशीष गौतम ने बताया कि लोगों के मन में रोबॉटिक सर्जरी के प्रति जो डर या भ्रम भरा हुआ है उसके बारे में परामर्श दिया गया है। साथ ही शिविर में जिन मरीजों को इस सर्जरी की आवश्यकता है केवल उन्हीं को सर्जरी करवाने के लिए परामर्श दिया गया है। उन्होंने इस सर्जरी की खासियत बताते हुए कहा कि इस सर्जरी की इस पद्धति से मरीज का रक्त स्राव और इंफेक्शन का खतरा बहुत कम हो जाता है। इस पद्धति से सर्जरी के बाद मरीज की रिकवरी शीघ्र होती है।

इसका निःशुल्क चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य था कि आम जन मानस इस रोबोटिक सर्जरी की जानकारी मिल सके और जरूरतमंद लोग इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि ओपन सर्जरी की तुलना में रोबोटिक सर्जरी रोगियों को कई लाभ प्रदान करता है। जैसे मरीज का अस्पताल में कम समय लगना। कम दर्द व परेशानी जल्दी ठीक होना और सामान्य गतिविधियों पर वापिस लौटना। छोटे चीरे, जिससे संक्रमण का जोखिम कम होता है। कम से कम ब्लड लॉस। सर्जरी के उपरांत कम निशान रहना। ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर के मरीज जिनको साधारण सर्जरी में दिक्कत आती थी उनके लिए भी यह प्रणाली बहुत लाभकारी साबित होगी।

जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र में खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित




समीक्षा न्यूज नेटवर्क

मुरादनगर। विश्व विकलांग दिवस के शुभ अवसर पर  रविवार को परम पूज्य आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं प्रेरणा से संचालित जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र में दिव्यांगों द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनेक दिव्यांगों ने अपने प्रतिभाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिताओं में क्रिकेट,बैडमिंटन, रेस रिले रेस, स्पून रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया साथ ही साथ दिव्यांगों द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गई।

क्रिकेट में यूपी स्टेट कि जूनियर, सीनियर टीम,राजस्थान टीम,और जीवन आशा कि टीम इन चार टीमों ने भाग लिया जिसमें जीवन आशा की टीम प्रथम स्थान पर रही बैडमिंटन में - मंशापूर्ण क्षेत्र की टीम विजई हुई,रेस में-कपिल देव(प्रथम), अकेंद्र स्पुन रेस-जयकुमार, मोहित पाल रिले रेस-हरिओम, प्रिंसहडल रेस-हरिओम, मोहित, प्रिंस इन प्रतिभागीयों ने विजय प्राप्त कि। विजय टीम एवं खिलाड़ियों को जीवन आशा परिवार के द्वारा पुरस्कृत किया गया

कार्यक्रम में जीवन आशा परिवार, सौरभ सागर सेवा संस्थान के ट्रस्टी, प्रबंध कार्य कारिणी के सदस्य उपस्थित रहे साथ ही साथ अनेक श्रद्धालु बाहर से पधारे जिन्होने जीवन आशा हॉस्पिटल के इस महान कार्य कि तारीफ कि क्योंकि जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र दिव्यांगों को सिर्फ कृत्रिम अंग ही प्रदान नहीं करते बल्कि उन्हें जीवन जीने की राह दिखाते हैं एवं रोजगार भी दिलाते हैं। सक्षम 2022 के कार्यक्रम में अनेक दानवीरों ने दिव्यांगों के लिए दान की घोषणा भी की।  कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल स्वामी बतौर मुख्य अतिथि पधारे साथ ही साथ पुनीत मुल्तानी, बबली जी, ज्योति जी आदि पधारी।

कार्यक्रम में सीए अशोक जैन, जम्बू प्रसाद जैन, संजय जैन, अजय जैन, रिंकू जैन, वी के जैन, प्रदीप जैन,संदीप शास्त्री,धर्मेंद्र जैन, वीरेश जैन, सजल, अमित, सचिन, लकी, वर्धमान जैन, सौरभ, नितीश, संदीप, डॉक्टर सक्सेना जी, निधि शर्मा आदि समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

रोजबेल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया भारतीय नौसेना दिवस



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद।  विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में रविवार को भारतीय नौसेना दिवस धूमधाम से मनाया। स्कूल के बच्चों ने कई प्रकार की गतिविधियों में भाग लेकर भारतीय नौ सेना के जवानों की बहादुरी को सलाम किया। स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर व डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने भारतीय नौसेना दिवस का उदघाटन किया। उन्होंने बताया कि 1971 में भारत.पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन ट्राइडेंट के लॉन्च किया गया था। 


भारतीय नौसेना ने इस युद्ध में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी। युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले नौसैनिकों को सम्मान देने व  भारतीय नौसेना की सफलता का जश्न मनाने के लिए ही हर वर्ष 4 दिसंबर को भारतीय नौ सेना दिवस मनाया जाता है। यह दिवस हमें यह भी याद दिलाता है कि देश के जवानों की बहादुरी, त्याग व बलिदान के  कारण ही हम सुरक्षित हैं। हमें इन जवानों के जवानों से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज व देश के विकास मंे योगदान देना चाहिए। स्कूल के बच्चों ने कई प्रकार की गतिविधि की व भारतीय नौसेना के शिप, यूनिफार्म व टोपी बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई।

स्पर्श स्पेशल स्कूल ने ड्रिजलिंग लैंड एम्यूजमेंट पार्क में मनाया विश्व विकलांगता दिवस





समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। शास्त्रीनगर स्थित स्पर्श स्पेशल स्कूल के बच्चों ने विश्व विकलांगता दिवस ड्रिजलिंग लैंड एम्यूजमेंट पार्क में मनाया। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया और कई प्रकार की एक्टिविटीज भी की। बच्चों का ड्रिजलिंग लैंड एम्यूजमेंट पार्क के जनरल मैनेजर वैभव शर्मा ने स्वागत किया और उनके लिए झूलों के साथ कई प्रकार के लजीज व्यंजनों की भी व्यवस्था की। विभिन्न प्रकार के झूलों पर झूलकर बच्चे बहुत प्रसन्न नजर आए। स्पर्श स्पेशल स्कूल की प्रबंधक शैफाली गुप्ता व इंद्रपाल सिंह ने कहा कि स्पेशल बच्चों को सिर्फ प्यार व देखभाल की जरूरत है। उन्हें भी आम बच्चों की तरह प्यार व देखभाल मिले तो वे भी समाज की मुख्य धारा से जुडकर समाज व देश के विकास में योगदान दे सकते हैं। 

हैप्पी आवर्स स्कूल फॉर गर्ल्स के प्रबंधक प्रद्युमन जैन ने कहा कि स्पेशल बच्चों में योग्यता की कोई कमी नहीं होती है। हम उन्हें प्यार दें तो वे हर काम करके दिखा सकते हैं। सरकार इन स्पेशल बच्चों पर ध्यान दें तो वे देश के विकास की गति को तेज करने में अहम योगदान दे सकते हैं। शैफाली गुप्ता व इंद्रपाल सिंह ने टूर के लिए हैप्पी आवर्स स्कूल फॉर गर्ल्स के प्रबंधक प्रद्युमन जैन व ड्रिजलिंग लैंड एम्यूजमेंट पार्क के जनरल मैनेजर वैभव शर्मा का आभार व्यक्त किया। रजनी गोस्वामी, अर्चना सिंह, दिनेश आदि भी मौजूद रहे।

परिचय सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित





समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। वैश्य सेवा संगठन रजि ने अपने 18/12/22 को होने वाले सम्मेलन की कार्यकारिणी की मीटिंग की जिसमें कई निर्णय पारित किये गये फार्म भरने की आखिरी तारीख  4/12/22 थी उसका बढ़ाकर 11/12/22 किया गया है क्योकि  कई लोगो के फार्म भरने के लिए फोन आ रहे है वैसे तो हम किताब को मोटी करके दिखाने के लिए गलत फार्म नही छापते है एक टारगेट पर काम करते हैं जो लगभग पूरा हो चुका है फिर भी जो लोग वैश्य सेवा संगठन में फार्म भरवाने के लिए फोन कर रहे है और हमारे अन्य शहरों के अध्यक्ष भी चाह रहे थे कि कुछ समय और बढाया दीया जाय इसलिए अब मीटिंग में फार्म की आखिरी तारीख 11/12/22 करने का निर्णय लिया गया है सो आप इस बढे हुये समय का लाभ उठाये, अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि हमें ज्यादा दिखावा ना करके सिर्फ सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा रिश्ते होने पर ध्यान केन्द्रित करना है, सम्मेलन पूर्ण रूप से वैश्य समाज का होगा, और अब प्रतिदिन सम्मेलन की गतिविधी पर चर्चा होगी , जिससे सम्मेलन को भव्य रूप से किया जाय , इस अवसर पर अध्यक्ष सुभाष गुप्ता के साथ मुख्य संयोजक डी सी बंसल, महामंत्री अनुराग अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गर्ग , वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गोयल, संयुक्त महामन्त्री राजेश गुप्ता, महामन्त्री संगठन बुद्ध गोपाल गोयल, मीडिया प्रभारी राहुल कंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, महिला मण्डल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिता गोयल, भारती गर्ग, रमा गुप्ता, सुनिता अग्रवाल आदि लोग शामिल रहे,

हिन्दुस्तान में जैन समाज के बड़े तीर्थ पर मंड़राये संकट के बादल




विवेक जैन—समीक्षा न्यूज नेटवर्क

- तीर्थराज सम्मेद शिखर की रक्षा के लिए हिन्दुस्तान के जैन संतों ने लोगों से किया 11 दिसम्बर 2022 को दिल्ली पहुॅंचने का आहवान, तीर्थराज क्षेत्र में लगातार काटे जा रहे पेड़ो और मांस व मंदिरा के परोसे जाने पर जताई घोर चिंता

- उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन संत ऐल्लक श्री 105 विज्ञान सागर जी महाराज ने देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल व मुख्यमंत्रियों सहित समस्त देशवासियों से की जैन तीर्थ की सुरक्षा की मांग 

मंड़ौला/गाजियाबाद। देशभर के जैन संत झारखण्ड़ राज्य सरकार और केन्द्रीय वन मंत्रालय द्वारा जैन समाज के प्रसिद्ध जैन तीर्थ तीर्थराज सम्मेद शिखर जी को वन्य जीव अभ्यारण्य का भाग दिखाने और इस स्थान पर पर्यावरण पर्यटन की अनुमति देने के पहले दिन से ही घोर चिंता व्यक्त कर रहे है और वर्तमान में सरकार के इस फैसले के दुष्परिणाम नजर आने लगे है। उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन संतों में शुमार ऐल्लक श्री 105 विज्ञान सागर जी महाराज ने कहा कि जैन समाज में सम्मेद शिखर को तीर्थराज का दर्जा हासिल है। सरकार के इस गलत फैसले से तीर्थराज की स्वतंत्र पहचान और पवित्रता नष्ट होने के कगार पर है। सरकार से जैन समाज के विभिन्न संगठन इस बारे में बात कर चुके है, लेकिन सरकार अपने इस अनुचित और गलत फैसले को वापस नही लेना चाहती। तीर्थराज सम्मेद शिखर क्षेत्र पर लगातार भारी संख्या में पेडों का कटान चल रहा है, वहां पर मांस और मंदिरा की बिक्री लगातार बढ़ रही है। कहा कि सरकार के इस फैसले के बाद जैन समाज के सबसे बड़े तीर्थ पर वे सभी अनुचित कार्य हो रहे है, जिनका जैन धर्म में घोर विरोध किया गया है। विज्ञान सागर महाराज ने जैन समाज, पर्यावरण प्रेमियों, ऐतिहासिक धरोहरों व इतिहास के रक्षकों, धर्म के रक्षकों, संस्कृति के रक्षकों आदि से जैन तीर्थ को बचाने के लिए 11 दिसम्बर 2022 को नई दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में होने वाले श्री सम्मेद शिखर जी बचाओं आन्दोलन, विशाल धर्मसभा व रैली में पहुॅंचने का आहवान किया। कहा कि जैन धर्म के सिद्धान्त हिंसा के घोर विरोधी है। किसी की भद्दी बुराई करना तक जैन धर्म में निषेध माना जाता है। विशाल धर्मसभा में पहुॅंचने का उद्देश्य सरकार का ध्यान हमारे पवित्र तीर्थो की रक्षा से जुड़ी मांगों की ओर ध्यान आकर्षित करने से है। कहा कि क्षेत्र पर राज करने वाले राजा का परम कर्तव्य है कि वह अपने राज्य में उस राज्य की संस्कृति व धर्म की रक्षा करे। धर्मो रक्षति रक्षित। विज्ञान सागर महाराज ने देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री से तीर्थराज सम्मेद शिखर की स्वतंत्र पहचान और पवित्रता बनाये रखने के लिए सरकार द्वारा इस क्षेत्र को वन्य जीव अभ्यारण्य का भाग दिखाने और पर्यावरण पर्यटन की अनुमति देने वाले निर्णय को वापस लेने और इस स्थान पर मांस-मंदिरा की ब्रिकी पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने की मांग की। उन्होंने विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्रियों व उनके केबिनेट के मंत्रियों सहित समस्त देशवासियों से तीर्थराज सम्मेद शिखर की सुरक्षा में सहायता करने के लिए सहयोग की अपील की।

जय भवानी राजपूताना संगठन की तृतीय मासिक बैठक सम्पन्न



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। जय भवानी राजपूताना संगठन अर्थला की तृतीय मासिक बैठक रामनगर, अर्थला, गौरी शंकर मंदिर की धर्मशाला के प्रागंण में की गई। बैठक की अध्यक्षता मुलचंद राजपूत ने की। संगठन के अध्यक्ष मनवीर सिंह चौहान, महामंत्री उमेद बर्गली, संघठन मंत्री ओमवीर सिंह जादौन, कोषाअध्यक्ष महेन्द्र सिंह तोमर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में लोगों को जोड़ने, फण्ड, क्षेत्रीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक, संगठन जोड़ो अभियान सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। संगठन के अध्यक्ष मनवीर सिंह चौहान ने सभी में जोश भरते हुए संगठन का विस्तार करवाने के लिए सभी को संकल्पित किया। साथ ही पिछली बैठक में हुए विचारों के बारे में उन्होने बताया कि उन विषयों पर कार्य चल रहा है जो कि जल्द पूर्ण करवायें जायेंगे।  बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपना—अपना परिचय देते हुए अपने विचार रखे। मंच का संचालन सचिव राज कुमार रनौत ने किया।

इस अवसर पर अभिनव राजपूत, सर्वेश चौहान, साबर सिंह रावत,  सुरेन्द्र सिंह कौशिक, उमाशंकर सिंह, ओमपाल सिंह, काशीराम राणा, ­­मोरध्वज चैहान, गजराज सिंह तौमर, रविन्द्र सिंह, जयपाल सिंह, दुश्यंत ठाकुर, अबदंश चैहान, राजूराघव,  नेमसिंह चैहान, एस.तौमर, अवधेश सिंह, रमेश राजपूत, अरविन्द प्रताप सिंह, अजय चैहान, रविन्द्र सिंह, आरपी सिंह, जितेन्द्र सिंह, राजकुमार रनौत आदि गणमान्य मौजूद रहे।

पार्षद ने मतदान केंद्र का लिया जायजा



समीक्षा न्यूज नेट​वर्क

गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72, कौशाम्बी स्थित मतदान केंद्र पर गाजियाबाद लोकसभा मतदाता सूची को अपडेट करते हुए बीएलओ कर्मियों के कार्यों के निरीक्षण क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने किया। इस मौके पर उन्होंने अनुपस्थित बीएलओ की शिकायत अधिकारियों से की। उन्होंने कहा कि लोकसभा का एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसलिए सबका नाम मतदाता सूची में शामिल करके अपडेट कीजिए। उन्होंने आवेदनकर्ताओं को भी बीएलओ को सहयोग करने को कहा। इस मौके पर अवधेश कटियार, श्याम सुंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।

1 हजार से 1500 करेंगे दिव्यांजन पेंशन: नरेंद्र कश्यप




समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंत्री (श्री नरेन्द्र कश्यप जी) ने मेरठ आगमन पर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार सबका साथ, सबका विकास के सूत्र को लेकर उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प है । इसी को दृष्टिगत रखते हुए मेरे द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगनजन सशक्तिकरण विभाग के दायित्व का सफलतापूर्वक निवर्हन किया जा रहा है। उसी क्रम में आज जनपद मेरठ में स्पर्श  राजकीय दृष्टिवाधित बालक इंटर कॉलेज मे दिव्यांगजनों को सशक्त करने हेतु 110 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की गयी।  उ0प्र0 सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु कई योजनाओं के द्वारा सशक्त किया जा रहा है व दिव्यांगजनों की सेवा ही मेरा संकल्प है।  मा0 मंत्री, श्री नरेन्द्र कश्यप जी ने बताया कि उ0प्र0 सरकार के द्वारा दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अधिकतम योजनांए संचालित हैं, जो निम्नवत हैं- 

1- दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना (दिव्यांग पेंशन)- इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रू0 1009 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक धनराशि 554.85 करोड व्यय करते हुए प्रदेश के कुल 1119000 दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया है। 

2- कुष्ठावस्था पेंशन योजना- इस योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रू0 39.50 करोड़ का आबंटन प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक रू0 18.44 करोड़ व्यय करते हुए 11771 दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया है। 

3- कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना- इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रुपया 37.40 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक रुपया 11.60 करोड़ का व्यय करते हुए प्रदेश के 8778 दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया है। 

4- माननीय मुख्यमंत्री की घोषणान्तर्गत प्रदेश के समस्त संसदीय क्षेत्रों में 100-100 दिव्यांगजन को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिये जाने की व्यवस्था है। इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रुपया 28.47 करोड़ का आवंटन जनपदों को आवंटित किया गया है, जिसके सापेक्ष अब तक जनपदों द्वारा रुपया 2.68 करोड़ का व्यय करते हुए 811 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की स्वीकृति प्रदान की गयी है। 

5- दुकान निर्माण/संचालन योजना- इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1.06 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष अब तक 23.10 लाख का व्यय करते हुए प्रदेश के 231 दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया है। 

6- निःशुल्क बस यात्रा सुविधा योजना- इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रुपया 40 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष अब तक रुपया 15.09 करोड़ का व्यय करते हुए प्रदेश के दिव्यांगजन को उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन बस निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। 

7- शल्य चिकित्सा अनुदान योजना- इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में रुपया 6.39 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 104 बच्चों के काक्लियर इम्पलान्ट हेतु रुपया 6.24 करोड़ तथा 154 बच्चों के करेक्टिव सर्जरी हेतु रुपया 15.40 लाख का आवंटन जनपदों को किया गया है। 

डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ- 

उत्तर प्रदेश में जनपद लखनऊ स्थित एशिया महाद्वीप का द्वितीय विश्वविद्यालय स्थापित है, जिसमें समस्त पाठ्यक्रमों में 50 प्रतिशत सीटें दिव्यांगजन के लिए आरक्षित हैं, इनमें से 25 प्रतिशत दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए तथा 25 प्रतिशत अन्य दिव्यांगजन के लिए आरक्षित हैं। इस विश्वविद्यालय में क्रमशः कला एवं संगीत, विशेष शिक्षा, कम्प्यूटर एवं इनफारमेशन टेक्नोलाजी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, वाणिज्य तथा विधि संकाय के अधीन समस्त पाठ्यक्रमों में लगभग 4000 छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं, जिसमें से 1000 दिव्यांग हैं। उ0प्र0 सरकार के सहयोग से दिव्यांग विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा, छात्रावास एवं भोजन की व्यवस्था विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। इसके अतिरिक्त स्ववित्त पोषित योजनान्तर्गत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के अधीन अभियांत्रिकी की पांच विधाओं का संचालन किया जा रहा है। 2022-23 में एम0टेक पाठ्यक्रम की दो विधाओं का भी आरम्भ कर दिया गया है। 

विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश की ऐसी संस्थाओं को संबद्धता भी प्रदान करता है, जो भारतीय पुनर्वास परिसर, नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम संचालित करती हैं। वर्तमान में 08 संस्थाएं/महाविद्यालय इस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हैं। विश्वविद्यालय द्वारा दिव्यांगजन के शारीरिक सशक्तिकरण के दृष्टिगत कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र की स्थापना की गयी है, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजन को समुचित चिकित्सीय परामर्श एवं उनके अनुरूप कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराये जाते हैं। अब तक इस विश्वविद्यालय द्वारा 1800 दिव्यांगजन को कृत्रिम सहायता उपकरण उपलब्ध कराये जा चुके हैं। विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए अत्याधुनिक पुस्तकालय भी स्थापित है एवं दिव्यांगों के लिए ब्रेल पुस्तकों को उपलब्ध कराये जाने हेतु विश्वविद्यालय परिसर में ब्रेल-प्रेस भी स्थापित है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिष्ठित संस्थाओं/संस्थानों में प्लेसमेण्ट सेल के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में 83 विद्यार्थियों का प्लेसमेण्ट कराया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विशिष्ट स्टेडियम स्थापित ह। जिसमें पैरा बैडमिन्टन, दृष्टिबाधित क्रिकेट, एथेलेटिक्स गेम, बालीबाॅल जैसे खेलों एवं जिम की सुविधाएं दिव्यांगजन हेतु उपलब्ध हैं। हाल ही में 21 जून से 23 जून, 2022 तक 3 दिवसीय राज्य स्तरीय पैरा बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। राज्य स्तरीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 4 दृष्टिबाधित क्रिकेट टीमों के लगभग 64 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 

मा मंत्री जी प्राप्तकर्ता सभी दिव्यांजनों को शुभकामनाएं प्रेषित कर  उनके उज्वल भविष्य की कामना करी ...

वैष्णो धाम सपनावत में संजीव गुप्ता ने बांटे जरूरतमंदों को कंबल



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। समरकूल के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव गुप्ता अपने समस्त परिजनों संग रविवार को सपनावत स्थित मां वैष्णो देवी के मंदिर पहुंचे जहां परिवार संग जगदंबा की पूजा अर्चना करने के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन कराया तथा सर्दियों की शुरुआत होने के कारण संजीव गुप्ता ने सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल बांटे तथा सपनावत मंदिर में ही उनकी माता और पिता की मूर्ति भी एक विशेष स्थान पर स्थापित है संजीव गुप्ता जब भी मंदिर आते हैं तब कुछ समय अपने माता पिता के चरणों में बैठकर जरूर व्यतीत करते हैं इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी रश्मि गुप्ता भाई राजीव गुप्ता सीमा गुप्ता अभिषेक गुप्ता आशुतोष गुप्ता तरुण गुप्ता तुषार गुप्ता तथा परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

कैमरे की निगरानी में एक निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप आयोजित



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। कैमरे की निगरानी में एक निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन 857, मानव शिक्षा केंद्र के सामने विवेकानंद नगर में किया गया। जिसमें लगभग 160 मरीजों के खून की, शुगर की एवं हड्डी की जांच की गई। पूर्व सीएमओ डॉ.अजय अग्रवाल हड्डी रोग विशेषज्ञ (रिटायर्ड अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग यूपी सरकार) ने मरीजों को देखकर बताया कि लगभग सभी मरीजों में कैल्शियम की कमी पाई गई है। जिनके लिए दवाई दे दी गई हैं। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषा अग्रवाल ने मरीजों की जाँच कर दवाएं दी। गायनी सोसाइटी की सेक्रेटरी डॉ मनीषा अग्रवाल ने बताया कि ज्यादातर महिलाओं में उक्त समस्याएं समय से खाना पीना एवं संतुलित आहार नहीं  लेने के कारण होती है। कोऑर्डिनेटर डॉ विनीत अग्रवाल ने बहुत ही सुचारू रूप से कैंप का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गाजियाबाद उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री अवधेश शर्मा जी ने किया और कहा कि ऐसे कैंप लगाना वास्तव में मानव की सच्ची सेवा है। विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल समाज के अध्यक्ष श्री रामवरन सिंह ने कैंप की सफलता के लिए डॉ विनीत अग्रवाल को बधाई दी और उनके कार्य को सराहा। श्रीमती राजकुमारी, समक्ष, अक्षत, आरoकेo गोयल, राजाराम गर्ग, मिंटू जी, अंकित, स्वामी जी, सचिन, कालु भैया, उमेश, मोहित, अभय आदि ने भरपूर सहयोग दिया।

ईएसआईसी और एआईएमआई डॉक्टरों की सैलरी बराबर करने पर हुई चर्चा: डॉ.पी.एन.अरोड़ा



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। कर्मचारी राज्य बीमा निगम श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 3 एवं 4 दिसंबर 2022 को कोटला रोड नई दिल्ली स्थित पंचदीप भवन में एक समारोह आयोजित किया गया।  समारोह का आयोजन कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 189 वीं बैठक के उपलक्ष्य में किया गया।

सम्मेलन में श्री भूपेंद्र यादव, श्रम एवं रोजगार कैबिनेट मंत्री ने समरोह की अध्यक्षता की।

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद के सीएम डी डॉ पी एन अरोड़ा ने ईएसआई की नेशनल एग्जीक्यूटिव काउंसिल के बोर्ड सदस्य के रूप में इस बैठक में हिस्सा लिया। 

डॉ अरोड़ा ने बताया कि श्री भूपेंद्र यादव, श्रम एवं रोजगार कैबिनेट मंत्री के कुशल नेतृत्व में इस बैठक में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के लाभार्थियों के हित के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई जिनमें से कर्मचारी राज्य बीमा निगम के जितने भी 1000 बेड से ज्यादा के हॉस्पिटल हैं उनको मेडिकल कॉलेज के रूप में मान्यता दिलाई जायेगी, जिससे कि देश में हो रही डॉक्टरों की कमी को जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा पूरा किया जा सके। ईएसआईसी के डॉक्टरों की सैलरी को ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट (एआईएमआई) के डॉक्टरों की सैलरी के बराबर करने का भी प्रस्ताव किया गया है. डॉ अरोड़ा ने यह भी बताया कि इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि  कर्मचारी राज्य बीमा निगम  के जितने भी अस्पतालों एव्ं भवनों का काम शेष है उसे जल्द से जल्द युद्ध स्तर पर पूरा कराये जाने हेतु जरूरी बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।

Saturday, 3 December 2022

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर सफदरजंग अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित



नेटवर्क

दिल्ली। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल द्वारा इस विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसको लेकर विकलांगता से जुड़े मुद्दों,   पीडब्ल्यूडी लोगों की गरिमा और उनके अधिकारों  को लेकर चर्चा की गई।  इस मौके पर दिव्यांग

लोगों के विकास और अस्पताल में इनके लिए अनुकूल माहौल बनाने को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर एमएस डॉ बीएल शेरवाल ने पीडब्ल्यूडी लोगों की गरिमा को बहाल करने और इस समुदाय को मुख्य धारा में एकीकरण पर जोर दिया। उन्होंने सभी अतिरिक्त एमएस, डॉ. अजय गुप्ता एचओडी पीएमआर, फैकल्टी और कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति में उनके अनुकरणीय कार्य, पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों, फैकल्टी और कर्मचारियों के लिए एनजीओ को सम्मानित किया। विकलांगता मुद्दों पर एसजेएच ओपीडी में पीएमआर विभाग द्वारा जन जागरूकता व्याख्यान की एक श्रृंखला का आयोजन भी किया गया।

डॉ सुमन बधाल और श्री अशोक ओटी द्वारा व्हील चेयर का उपयोग और उसके बाद नुक्कड़ नाटक और बीपीओ छात्रों द्वारा नृत्य करके इस विषय पर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।  अस्पताल पीजी के लिए सेरेब्रल पाल्सी रिहैबिलिटेशन पर डॉ नोनिका लाईसराम प्रिंसिपल कंसल्टेंट द्वारा एक सार्वजनिक व्याख्यान दिया गया। इसके बाद प्रश्नकाल का सत्र हुआ।

एचओडी पीएमआर डॉ. अजय गुप्ता की अध्यक्षता में एसजेएच के पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों के साथ इस विषय पर चर्चा  का आयोजन किया गया। उन्होंने डॉ संदीप शर्मा संपर्क अधिकारी पीडब्ल्यूडी की उपस्थिति में प्रासंगिक विकलांगता मुद्दों को संबोधित किया। पूनम ढांडा एमएसडब्ल्यूओ ने बताया कि इस नई पहल की सभी ने सराहना की।

पीएमआर विभाग न केवल विकलांग व्यक्तियों को स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए नोडल विभाग है। इसके माध्यम से अस्पताल में पहुंच के मुद्दों का आकलन करने का कार्य किया जाता है। इसके जरिए विकासशील नीतियों में मदद करने की दिशा में कार्य किया जाता है।  एचओडी पीएमआर डॉ. अजय गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि इस विषय पर सबको जागरूक करना होगा।



साभार: स्वतंत्र सिंह भूल्लर

समाज की अदम्य शक्ति हैं दिव्यांगजन, मुख्य धारा से जोड़कर दिलायेंगे सम्मान -मंत्री नरेन्द्र कश्यप



नेटवर्क

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दिव्यांगजनों के जीवन को खुशहाल बनाने के अनेक प्रयास किये जा रहे है। दिव्यांगजनों को प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है। दिव्यांगजनों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में डॉ0 शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रदेश सरकार प्रत्येक दिव्यांगजन को शिक्षित एवं स्वावलम्बी बनाने पर जोर दे रही है। प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पात्र दिव्यांगजनों को ही मिले इसके लिए यूआईडी कार्ड तथा आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है। सरकारी भवनों एवं संस्थाओं को दिव्यांगजनों के लिए सुगम बनाया जा रहा है। उक्त बातें प्रदेश के दिव्यांगजन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में कही।

दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले कुल 23 व्यक्तियों व संस्थाओं के साथ शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 में हाईस्कूल में 80 एवं इण्टरमीडिएट में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 34 विद्यार्थियों को दिव्यांगता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ0 शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के अटल आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांग पेंशन योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को भरण-पोषण अनुदान 300 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार शीघ्र ही भरण पोषण अनुदान की धनराशि बढ़ाने पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की बाधा या मुश्किल को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा निरन्तर दूर किया जा रहा है।

दिव्यागजन मंत्री ने दिव्यांग दिवस पर पुरस्कृत हुए वे दिव्यांग छात्र-छात्राओं एवं व्यक्तियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपनी प्रतिभा का इसी तरह प्रदर्शन करते रहें, जिससे हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर सकें। उन्होंने दिव्यांगजनों द्वारा दिव्यांग दिवस पर बनाये गये उत्पादों के स्टॉलों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्टॉल में दिव्यांगजन बच्चों द्वारा अपने उत्पादों एवं कला का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग दिवस का दिन दिव्यांगजनों के लिए कुछ करने एवं उनके जीवन में उजाला लाने का दिन है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के हितों के लिए हमेशा तत्पर तथा दिव्यांगजनों के पुनर्वास हेतु संकल्पबद्ध है। सरकार की योजनाओं को दिव्यांगजनों तक पहुंचाने के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एक सेतु काम कर रहा है।

दिव्यांगजन मंत्री ने कहा कि कुष्ठावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत प्रतिमाह 3000 रूपये दिये जा रहे हैं। दिव्यांजनों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना तथा निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने की योजना संचालित है। उ0प्र0 सरकार दिव्यांगजनों से शादी करने पर पुरस्कार राशि भी उपलब्ध कराती है। सरकार दिव्यांगजनों को स्वावलम्बी बनाने के लिए दुकान निर्माण व संचालन योजना के अन्तर्गत अपनी खुद की दुकान चलाने हेतु राशि उपलब्ध कराती है एवं दिव्यांगता निवारण हेतु शल्य चिकित्या योजना के अन्तर्गत श्रवणवाधित बच्चों के कॉक्लियर इम्प्लान्ट हेतु 6 लाख रूपये का अनुदान की व्यवस्था भी है। उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में दिव्यांगजनों को निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है।

दिव्यांगजन मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजन को सहयोग हेतु राज्यनिधि की व्यवस्था की गयी है। दिव्यांगजन हेतु विशेष विद्यालय ममता, स्पर्श, संकेत, प्रयास का संचालन किया जा रहा है तथा बचपन डे केयर सेन्टर व दिव्यांगजनों को सामान्य धारा में लाने हेतु समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना व विश्वस्तरीय डॉ० शकुन्तला मिश्रा, राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ का संचालन किया जा रहा है। उ0प्र0 के लिए यह हर्ष का विषय है कि दिव्यांगजनों को खेल के प्रति बढ़ावा देने हेतु प्रदेश में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का इण्डोर स्टेडियम भी उपलब्ध है।

अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन हेमन्त राव द्वारा कार्यक्रम में आये विशिष्ट अतिथियों का स्वागत सम्बोधन किया तथा विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन निदेशक सत्य प्रकाश पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 शकुन्तला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ0 राणा कृष्ण पाल सिंह, विशेष सचिव एव राज्य आयुक्त दिव्यांगजन अजीत कुमार सहित अन्य अधिकारीगण तथा दिव्यांगजन छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।





नुक्कड़ नाटकों के प्रदर्शन की श्रृंखला में नुक्कड़ नाटकों का किया गया आयोजन




नेटवर्क

गाजियाबाद। बालिकाओं की शिक्षा, सशक्तिकरण, स्वावलंबन, बालिकाओं के प्रति समाज में व्याप्त रूढियों तथा हानिकारक परम्पराओं एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु लखनऊ से आई टीम द्वारा जनपद में 50 नुक्कड़ नाटकों के प्रदर्शन की श्रृंखला में आज दिनांक 03 दिसंबर, 2022 को बालिका शिक्षा के नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति के द्वितीय दिवस पर पसोंडा की ईदगाह के पास एवं शहीद नगर जयपाल चौक में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। जिसमें बालिका शिक्षा प्रशिक्षण गौरव त्यागी, बालिका शिक्षा जिला नोडल पूनम शर्मा एवं नगर क्षेत्र के मीना मंच ब्लॉक नोडल अंजू सैनी, शिववती पांडे और कविता वर्मा उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक द्वारा बालिका शिक्षा, कायाकल्प, डीबीटी, नारी सशक्तिकरण, शिक्षा और समाज की कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाओं मंजू शर्मा, विमलेश, शहाबुल हसन, जाकिर हुसैन, सलीम, भावना आदि के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया जा सका। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।

अर्न्‍तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम व रैली आयोजित



नेटवर्क

गाजियाबाद। उत्‍तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अघ्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद जितेन्द्र कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार अर्न्‍तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज दिनांक 03 दिसंबर, 2022 को ग्राम शाहपुर में एक जागरूकता कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण नूतन द्विवेदी उपस्थित रहीं। सचिव द्वारा जनमानस को संबोधित करते हुए दिव्‍यांगजनों के अधिकारों के बारें जागरूक किया गया। उन्‍होंने दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के अन्‍तर्गत नि:शक्‍तता के 21 प्रकार एवं उनकी पहचान के लक्षणों की भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विधिक छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व जागरूकता रैली भी निकाली गयी। सचिव द्वारा रैली को हरी झंडी दिखायी गयी। उक्‍त आयोजित शिविर में दिव्‍यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किये गये। उक्त के अतिरिक्त जनपद गाजियाबाद की तहसील सदर एवं मोदीनगर पर भी अर्न्‍तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें दिव्‍यांगजनों के अधिकारों के बारें जागरूक किया गया। राज्‍य सरकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिव्‍यांगजनों को लाभ पहुचाने के लिए लगातार कई योजनाए चलाई जा रहीं हैं तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस दिशा में लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों के चलते ही जनपद गाजियाबाद दिव्‍यांगजनों के उपचार एवं सुविधाएँ प्रदान किए जाने के मामले मे प्रथम स्थान पर रहा है। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।




दिव्यांग बच्चों के खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन



नेटवर्क

गाजियाबाद। समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत शनिवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर कमपोजिट विद्यालय करहेड़ा नगर क्षेत्र गाजियाबाद में जनपद में संचालित 08 स्वयं सेवी संस्थाओं सहित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कुल 450 दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विनोद कुमार मिश्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के पावन प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर नगर पार्षद विजेंद्र चौहान, जिला समन्वयक  डॉ0 राकेश कुमार, गौरव त्यागी, रुचि त्यागी, टिंकू कंसल, सुशील कुमार, नरेश कुमार, सुनील कुमार, प्रधानाचार्य आशा शर्मा, एसआरजी पूनम शर्मा, विनीता त्यागी जिला पीटीआई प्रवीण कुमार, देवेंद्र कुमार ब्लॉक पीटीआई राजकुमार गौरव कुमार एवं समस्त 12 स्पेशल एजुकेटर समाजसेवी ईश्वर चंद की देखरेख में किया गया। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में ओम साईं स्पेशल स्कूल ने प्रथम, आनंद ट्रेनिंग सेंटर ने द्वितीय, नींव शक्ति संस्थान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओम साईं स्पेशल स्कूल द्वितीय स्थान आशा विद्यालय तृतीय स्थान भागीरथ सेवा संस्थान ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में काजल आनंद ट्रेनिंग सेंटर एवं अनस प्राथमिक विद्यालय नेकपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाद यंत्र प्रतियोगिता में विक्की दृष्टि दिव्यांग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गायन प्रतियोगिता में अनम प्राथमिक विद्यालय संजय पुरी भोजपुर एवं प्रियंका ओम साईं स्पेशल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऋषभ प्राथमिक विद्यालय संजयपुरी भोजपुर, साकिब प्राथमिक विद्यालय ननका गढ़ी रजापुर ने एकल गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया नींबू रेस प्रतियोगिता में ऋषभ प्राथमिक विद्यालय संजय पुरी ब्लाक भोजपुर, ओम साईं स्पेशल स्कूल से सौरभ राय आशा विद्यालय से मोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बौद्धिक दिव्यांगता में बालिका वर्ग में खुशबू शांति, आनंद ट्रेनिंग सेंटर मयंक, उज्जवल भागीरथ सेवा संस्थान साहिल ओम साईं स्पेशल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।





दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास को लखनऊ में किया गया सम्मानित




नेटवर्क

गाजियाबाद। कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं जो व्यक्तिगत रुचि लेकर समाज के निर्बल वर्ग व असहाय लोगों की मदद करने में सदैव आगे रहते हैं। ऐसे ही अधिकारी के रूप में गाजियाबाद की अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दिव्यांगजनों का मनोबल बढ़ाने का न केवल कार्य कर रही हैं बल्कि दिव्यांगजनों के बीच अपनत्व का भाव भी पैदा करने का काम कर रही हैं। इसी के लिए उन्हें आज विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। यह एक बड़ी उपलब्धि है जो गाजियाबाद जनपद के नाम जुड़ी है और जनपद का नाम पूरे प्रदेश और देश में रोशन हुआ है। दिव्यांगजनों के कल्याण और उनके सशक्तिकरण व पुनर्वास के गठित समिति द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जनपद को पहले नंबर पर घोषित किया गया। एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास को सम्मानित करने के लिए लखनऊ आमंत्रित किया गया था। आज शनिवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह डाक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में आयोजित किया गया जिसमें एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास ने जनपद गाजियाबाद में दिव्यांगजन को सशक्त एवं बाधामुक्त वातावरण प्रदान व उनको आत्मविश्वास भाव सृजन के लिए समावेशी लोकतंत्र की ओर प्रेरित किया तथा कांवड़ यात्रा के दौरान उन्हें समानता एवं गर्व का अनुभव हो, ऐसे सुंदर प्रयास किए कि सभी जनपदवासियों ने उनके इन कार्यों की खूब प्रशंसा की। गत विधानसभा चुनाव के दौरान एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास द्वारा जनसहयोग के माध्यम से 60 दिव्यांग बूथ बनाए गए जिन पर दिव्यांगजनों ने मतदान किया। मतदान करने के बाद सभी दिव्यांजनों को बूथ पर ही सम्मानित किया गया। जनपद के सभी बूथ बाधामुक्त बनाए गए। जनपद में दिव्यांगजनों के लिए ब्रेल लिपि में मतदान पर्ची बनवाने का काम किया गया, लेखपालों के माध्यम से ऐसी मतदाता पर्चियों को दिव्यांगजनों को वितरित कराया गया। यह एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास का ही प्रयास था कि जिले में 12375 दिव्यांग मतदाता बनाए गए।  दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के लिए 26 जनवरी, 2022 को उनके साथ झांकी निकाली गई। वेबिनार और टॉक शो का आयोजन किया गया। दिव्यांजनों के लिए पोस्टल बैलेट की भी सुविधा दिलाई गई। गत विधानसभा चुनाव में 823 दिव्यांगों द्वारा पोस्टल बैलेट से घर बैठे ही मतदान किया गया। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मित्र बनाए गए, यू ट्यूब वीडियो के माध्यम से संदेश व अधिकारियों के नंबर जारी किए गए और दिव्यांग कांवड़ियों का जिले में भव्य स्वागत किया गया। दिव्यांगजन कांवड़ियों की सुविधा के लिए रैंपयुक्त मोबाइल टायलेट जगह-जगह लगाए। ऐसी सुंदर व्यवस्था से प्रभावित होकर दिव्यांगजनों को जनपद की सीमा में आने व सीमा समाप्त होने पर अपनत्व का अहसास कराने वाली एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास ने स्पेशल बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रैंपवाक भी किया और उन्हें उपहार भेंट किए। दिव्यांगजनों के प्रति उनके स्नेह और अपनत्व व प्रोत्साहन को देखते हुए ही उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।

तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न





नेटवर्क

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 137 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 11 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों की मानिटरिंग उत्तर प्रदेश शासन स्तर से सुनिश्चित की जा रही है। अतः सभी अधिकारियों के द्वारा दर्ज शिकायतों का निराकरण पूर्ण गंभीरता के साथ कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 21 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 02 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। इसी प्रकार मोदीनगर तहसील में उप जिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जहां पर कुल 53 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 05 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। तहसील लोनी में उप जिलाधिकारी लोनी हिमांशु वर्मा की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां पर जनता के द्वारा कुल 63 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 04 शिकायत का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। 

पार्षद अभिनव जैन की मेहनत आई रंग, जगमग हुआ गॉडग्रीन सिटी



नेटवर्क

गाजियाबाद। इंदिरापुरम के ​वैभव खण्ड प्रथम के पार्षद अभिनव जैन ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ दुर्घटना होने के कारण पिछले कई दिनों से गौर ग्रीन सिटी की बिजली बंद थी और फॉल्ट कर्मचारी ठीक नहीं करने दे रहे थे। यह घटना मुझे कल संज्ञान में आई तथा मैंने कल एडीएम सिटी एवं बिजली विभाग के एक्सईएन से बात करी, पुलिस से भी बात करी और उन्होंने मुझे यह आश्वासन दिया कि कल शुक्रवार रात तक यह सेटल हो जाएगा परंतु आज शनिवार को सुबह भी जब बिजली नहीं आई तो मैं गॉडग्रीन  सिटी के निवासियों के साथ मिला तथा एक्शन सुशील पांडे जी को घटनास्थल पर बुलाया तथा उन्होंने बताया कि वह लाइट ठीक करने के प्रोसेस में है और उसी बैठक और मीटिंग के दौरान ही लाइट भी आ गई। कई बार बहुत घटनाक्रम पर आपका पूर्ण कंट्रोल नहीं होता परंतु अपने जनता के लिए लगातार प्रयास करना एक जनप्रतिनिधि का कार्य है और मुझे खुशी है कि इसमें सफलता भी मिली।


रेनू बाला शर्मा ने किया जरूरतमंद लोगों को भोजन और फलों का वितरण




गौतमबुद्ध नगर। महिला उन्नति संस्था की जनपद गौतमबुद्ध नगर इकाई की जिलाध्यक्ष रेनू बाला शर्मा द्वारा नोएडा के सेक्टर 44 में जरूरतमंद लोगों को भोजन और फलों का वितरण किया, वही ग्रेटर नोएडा वेस्ट अध्यक्ष साधना त्रिपाठी ने ग्रेटर नोएडा के छपरौला में  जरूरतमंदों  बच्चों को भोजन और फलों का वितरण किया, वही जिलाध्यक्ष  रेनू वाला शर्मा ने लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया गया वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट अध्यक्ष साधना त्रिपाठी ने पृथ्वी और जल को दूषित होने के बारे में वच्चों  को सुझाव दिए, साथ ही भविष्य में आने वाली पीढ़ी के लिए शुद्ध हवा पानी तथा पर्यावरण  को शुद्ध रखने के लिए लोगों को जागरूक किया, इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष कविता सिंह, जिला उपाध्यक्ष उमा जायसवाल एवं वरिष्ठ समाजसेवी कुसुम पथरिया आदि मौजूद रहे।

रामदुलार यादव के नेतृत्व में मनाई प्रथम राष्ट्रपति ड़ा0 राजेन्द्र प्रसाद की जयंती

 



गाजियाबाद। विलक्षण प्रतिभावान, स्वतन्त्रता सेनानी, भारत रत्न, देश के प्रथम राष्ट्रपति ड़ा0 राजेन्द्र प्रसाद का जन्म दिन ज्ञान पीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में आयोजित किया गया, कार्यक्रम में शामिल सभी महानुभावों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे स्मरण किया, उनके सम्मान में जोरदार गगन भेदी नारे लगाये गए, महान क्रांतिकारी जिन्होने बहुत ही कम उम्र में देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे को चूम लिया, खुदी राम बोस की कुर्बानी को भी याद किया गया, सभी ने संकल्प लिया कि देश की एकता, अखंडता के लिए सदैव हम इन महा पुरुषों के कृतित्व और व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते रहेगें।

लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि ड़ा0 राजेन्द्र प्रसाद चंपारण के किसान आंदोलन से महात्मा गांधी के संपर्क में आए तथा पूरा जीवन भारत माँ को ब्रिटिश शासन की गुलामी से  मुक्त कराने के लिए संघर्ष किया, यातनाएँ झेली, देश जब आजाद हो गया संवैधानिक रूप से भारत के राष्ट्रपति बने, वह संविधान सभा के अध्यक्ष रहे, उन्हे भारत के सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने में उनके योगदान के कारण भारत रत्न सम्मान मिला, वह हिन्दू-मुस्लिम एकता के पक्षधर उदारवादी नेता थे, कट्टरवादी, सामंतवादी ताकतों के प्रबल विरोधी थे, उनका मानना था भारत की एकता और अखंडता, भाईचारा, सद्भाव, प्रेम और सभी को समान अवसर से ही मजबूत होगी। वह इसी प्रयास में पूरे जीवन लगे रहे, हमे उन्हे स्मरण करते हुए गर्व है इनकी ईमानदारी, नैतिकता ने देश को नई दिशा दी इसलिए राजेन्द्र बाबू को महात्मा गांधी ने देश रत्न से अलंकृत किया था।

शहीद क्रांतिकारी खुदीराम बोस की जयंती पर उन्हे स्मरण करते हुए कहा कि अँग्रेजी साम्राज्यवाद के विरुद्ध अल्पायु में ही आप में इतनी भारत माता की गुलामी की वेदना थी कि देश को आजाद कराने में हँसते-हँसते फांसी के फंदे को चूम लिया, हम ऐसे भारत माँ के शहीद लाडले के जीवन से प्रेरणा ले गौरान्वित होते है, देश की एकता और अखंडता के लिए संकल्प लेते है कि कभी भी संविधान और आजादी पर आंच नहीं आने देगें। 

कार्यक्रम में शामिल रहे, चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी अवधेश यादव, अंशु ठाकुर, गुड्डू यादव, केदार सिंह, प्रेम चंद पटेल, हरिशंकर यादव, गुल शेख, सुभाष यादव, हरीकृष्ण, प्रेम नारायण , विजय मिश्र, सम्राट सिंह यादव, शिवानंद चौबे, हरीश ठाकुर, विजय पाल, संजीव राय एडवोकेट,  सच्चिदानंद वर्मा आदि।

“क्या हम मनुष्य हैं?’’



हम मनुष्य कहलाते हैं परन्तु क्या हम वात्सव में मनुष्य हैं? हम मनुष्य क्यों कहलाते हैं? इस प्रश्न का उत्तर है कि हमारे पास मन व बुद्धि है जिससे हम विचार कर किसी वस्तु या पदार्थ आदि के सत्य व असत्य होने का निर्णय करते हैं। यदि मनुष्य किसी बात को मानता है तो उसे अवश्य उसका विचार व मनन करना चाहिये कि क्या उसकी मान्यता सत्य है अथवा असत्य है? सत्य को स्वीकार करना चाहिये और असत्य का त्याग करना चाहिये। यदि हम ऐसा करते हैं तो हम मनुष्य कहला सकते हैं, अन्यथा नहीं। हम स्वामी दयानन्द जी के व्यक्तित्व पर विचार कर सकते हैं। उनकी मान्यताओं एवं सिद्धान्तों का हमें ज्ञान है। उन्होंने अपनी सभी मान्यताओं व सिद्धान्तों को सत्य व असत्य की कसौटी पर कस कर देखा और सत्य को स्वीकार व असत्य का त्याग किया। जो बात सत्य की कसौटी पर खरी सिद्ध हुई उसे उन्होंने स्वीकार किया। सत्य के विपरीत बात का उन्होंने त्याग किया। हमें भी ऐसा ही करना चाहिये, तभी हम मनुष्य कहलाने के अधिकारी होंगे। 

ऋषि दयानन्द ने अपने लघु ग्रन्थ ‘स्वमन्तव्यामन्तव्यप्रकाश’ में मनुष्य किसे कहना चाहिये, इस विषय में प्रकाश डाला है। वह लिखते हैं ‘मनुष्य उसी को कहना (अर्थात् मनुष्य वही होता है) जो मननशील होकर स्वात्मवत् अन्यों के सुख-दुःख और हानि-लाभ को समझे। अन्यायकारी बलवान् से भी न डरे और धर्मात्मा निर्बल से भी डरता रहे। इतना ही नहीं किन्तु अपने सर्व सामथ्र्य से धर्मात्माओं कि चाहे वे महा अनाथ, निर्बल और गुणरहित क्यों न हों, उन की रक्षा, उन्नति, प्रियाचरण और अधर्मी चाहे चक्रवत्र्ती सनाथ, महाबलवान् और गुणवान् भी हों तथापि उसका (व उनका) नाश, अवनति और अप्रियाचरण सदा किया करे अर्थात् जहां तक हो सके वहां तक अन्यायकारियों के बल की हानि और न्यायकारियों के बल की उन्नति सर्वथा किया करे। इस काम में चाहे उस (मनुष्य) को कितना ही दारुण दुःख प्राप्त हो, चाहे प्राण भी भले ही जावें परन्तु इस मनुष्यपनरूप धर्म से पृथक कभी न होवे।’ इसके आगे भी ऋषि दयानन्द ने कुछ श्लोक देकर अपनी बात को बढ़ाया है। उनके द्वारा उद्धृत एक श्लोक में कहा गया है कि मनुष्य वह है कि जो किसी भी प्रकार की निन्दा व स्तुति अर्थात् प्रशंसा की परवाह नहीं करता, लक्ष्मी आये या जाये, इसकी भी चिन्ता नहीं करता, मृत्यु आज हो या युगों के बाद, इसकी भी उपेक्षा करता है। चाहे कुछ भी हो जाये, सच्चा या वास्तविक मनुष्य सत्य वा न्याय के पथ से कभी विचलित नहीं होता। एक अन्य श्लोक में कहा गया है कि सत्य से बढ़कर धर्म अर्थात् धारण करने योग्य गुण व आचरण नहीं है और असत्य से बढ़कर अधर्म, आचरण न करने योग्य कर्म, नहीं हैं। सत्य से बढ़कर ज्ञान नहीं है। उस सत्य का ही मनुष्य को सदैव आचरण करना चाहिये। ऋषि दयानन्द जी के उपर्युक्त वाक्यों से मनुष्य के कर्तव्यों, धारण करने योग्य गुणों व धर्म पर प्रकाश पड़ता है। यह सभी बातें प्रायः निर्विवाद हैं। सबसे बड़ी गलती व भूल वहां होती हैं जहां मनुष्य अपने अविद्याग्रस्त मतों व उनकी मान्यताओं के आचरण को ही धर्म मान लेते हैं और वैदिक ज्ञान व सत्य धर्म के ज्ञान व आचरण से दूर हो जाते हैं। 

सृष्टि के आरम्भ में सृष्टिकर्ता ईश्वर ने मनुष्यों को सत्य व असत्य वा कर्तव्य-अकर्तव्य का बोध कराने के लिये वेदों का ज्ञान दिया था। सत्य कर्तव्यों का करना और असत्य कर्मों का न करना ही मनुष्य का धारण करने योग्य, धर्म, आचरण व कर्तव्य है। बिना वेदों के ज्ञान के मनुष्य को अपने धर्म व कर्तव्यों का ज्ञान नहीं होता। वेदों से ही ईश्वर व जीवात्मा का सत्यस्वरूप जाना जाता है। ईश्वर के सत्यस्वरूप को जानकर जो कि मनुष्यों को उसके किये हुए पाप व पुण्य कर्मों का फल दाता है, मनुष्य पाप व बुरे कर्मों से बचता है। वेदों वा वैदिक साहित्य का यदि हम अध्ययन नहीं करेंगे तो हम ईश्वर व जीवात्मा के गुण, कर्म, स्वभाव व स्वरूप को नहीं जान सकते। ईश्वर ने हमें मनुष्य जन्म देकर हम पर महान उपकार किया है। यह जीवन हम सबको वेदों का अध्ययन कर ईश्वर व जीवात्मा सहित सृष्टि को जानने तथा आसक्ति व कामना रहित सद्कर्मों को करके कर्मों में लिप्त न होते हुए ज्ञान व कर्म के बन्धनों से छूट कर मोक्ष प्राप्ति के लिये ईश्वर से मिला है। जो मनुष्य व विद्वान ऐसा करते हैं वह प्रशंसा के पात्र हैं और जो नहीं करते वह अपने बहुमूल्य जीवन को वृथा नष्ट कर रहे हैं। 

यदि हम इतिहास ग्रन्थों बाल्मीकि रामायण और महाभारत सहित अपने दर्शनों व उपनिषद आदि ग्रन्थों का अध्ययन करें तो हम पाते हैं कि हमारे पूर्वज ऋषि, महर्षि, योगी व विद्वान वेदों का स्वाध्याय, चिन्तन व मनन करने के साथ अग्निहोत्र एवं पंच महायज्ञों को किया करते थे। ऐसा करने से वह कर्म के बन्धनों से मुक्त होकर श्रेष्ठ गति अर्थात् मोक्षगामी होते थे। महाभारत के बाद भारत व विश्व के सभी लोग अविद्या से ग्रस्त हो गये। इस कारण वह भौतिक सुखों को ही महत्व देते हैं। वेद, उपनिषद, दर्शन आदि का ज्ञान उन्हें विस्मृत हो जाने के कारण वह अपनी अल्पज्ञ बुद्धि के कारण वेदों तक नहीं पहुंच सकें। आश्चर्य तो हमें भारत के उन विद्वानों वा पंडितों पर होता है जो भारत में वेद व वेदानुकूल वैदिक साहित्य के होते हुए भी अविद्या व वेद विरुद्ध मान्यताओं को मानते व उनका आचरण करते आ रहे हैं। यह ऐसा ही है कि जैसे कि एक प्यासा व्यक्ति कुवें व नदी के तट पर बैठा हुआ पानी पिलाओं चिल्लाता रहे और नदी व कुवें से पानी लेकर पीने के लिये श्रम न करे। ऋषि दयानन्द का भारत व विश्व की मानव जाति पर महनीय उपकार है। उन्होंने वेदों का सत्य ज्ञान मानव मात्र तक पहुंचानें का भरसक प्रयत्न किया। उनकी कृपा से आज हमारे पास चारों वेदों के हिन्दी व अंग्रेजी आदि भाषाओं के भाष्य हैं। हम इनका अध्ययन कर सकते हैं और इनसे प्रेरणा लेकर सद्कर्म करते हुए स्वयं को सच्चा व श्रेष्ठ मनुष्य बना सकते हैं जैसे कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, योगेश्वर श्री कृष्ण, आचार्य चाणक्य, वेद-ऋषि दयानन्द, गुरुकुलीय परम्परा के उद्धारक स्वामी श्रद्धानन्द आदि महापुरुष थे। 

वेदों की शिक्षायें सार्वभौमिक एवं जन-जन के लिये हैं। वेदों का अध्येता व उसका आचरण करने वाला मनुष्य ही यथार्थ अर्थों में मनुष्य होता है तथा वेदों के विरुद्ध आचरण करने वाला नास्तिक व साधारण अथवा निम्न कोटि का मनुष्य होता है। मनुष्य बनकर भी जो ईश्वर व जीवात्मा आदि के यथार्थ स्वरूप व इनके गुण, कर्म व स्वभाव को जानने का प्रयत्न नहीं करता अथवा जान लेने के बाद भी ईश्वर की उपासना व अग्निहोत्र यज्ञ आदि नहीं करता उसे हम सच्चा व पूर्ण मनुष्य नहीं कह सकते। इन कृत्यों को न करने से वह ईश्वर, समाज व देश का ऋणी रहता है और अपने ऋण को परजन्मों में अनेक योनियों में जन्म लेकर चुकाता है। अतः सभी मनुष्यों को वेद, दर्शन, उपनिषद, मनुस्मृति, सत्यार्थप्रकाश आदि ग्रन्थों का अध्ययन कर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिये जिससे उनका सांसारिक जीवन एवं परजन्म सुखों से युक्त हो सकें। 


मनुष्य जीवन स्वार्थ सिद्धि के लिये नहीं अपितु ज्ञान प्राप्त कर उस ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने के लिये मिला है। मनुष्य को बन्धनों से बचने के लिये सादा-सरल व उच्च विचारों का जीवन ही व्यतीत करना चाहिये। जो मनुष्य जितनी अधिक मात्रा में इन्द्रियों सुखों का भोग करता है वह उतना ही अधिक बन्धनों व दुःखों से ग्रस्त होता है। अतः वेदाज्ञा ‘तेन त्यक्तेन भुंजीथा’ के अनुसार मनुष्य को सुख के पदार्थ भोगों का भोग त्यागपूर्वक अर्थात् न्यूनतम आवश्यकता के अनुसार करना चाहिये। मनुष्य को अधिक धन संग्रह नहीं करना चाहिये। यदि ईश्वर की कृपा से सत्कार्यों व पुरुषार्थ आदि से धन संग्रहित होता है तो उसे सुपात्रों में दान करना चाहिये। ऐसा करके वह श्रेष्ठ मनुष्य बनेगा और इससे उसका आत्मा देश, समाज व मनुष्य आदि प्राणियों का अल्पमात्रा में ऋणी होगा। मनुष्य का जीवन परोपकारमय होना चाहिये। परोपकार से ही मनुष्य आध्यात्मिक पूंजी एकत्र कर परजन्मों में सुखी व उत्तम गति को प्राप्त होते हैं। ऐसे मनुष्य ही मनुष्य कहलाने के अधिकारी होते हैं। स्वाध्याय से सभी मनुष्यों को अपना ज्ञान बढ़ाना चाहिये और उसके अनुसार कर्म करते हुए श्रेष्ठ कर्मों की पूंजी अर्जित करनी चाहिये। हम वैदिक ज्ञान को प्राप्त कर तथा उत्तम कर्मों को करके ही सच्चे मनुष्य बन सकते हैं और सच्चे मनुष्य ही ईश्वर को प्राप्त होकर बन्धन व दुःखों से मुक्त होते हैं। वेद की आज्ञा का पालन करते हुए हम मनुष्य बनंे और इसके साथ अपने इष्ट, मित्र, बन्धुओं व परिवारजनों को भी मननशील बनाकर व उन्हें निर्बलों की अन्यायकारियों आदि से रक्षा करने की प्रेरणा करके अपने जीवन को सफल करें। ओ३म् शम्। 

-मनमोहन कुमार आर्य

पताः 196 चुक्खूवाला-2

देहरादून-248001

फोनः 9412985121 


शिक्षा महर्षि दयानंद की दृष्टि में गोष्ठी संपन्न



समीक्षा न्यूज 

शिक्षा से समाज सुधार व कुरीति उन्मूलन सम्भव -आचार्या श्रुति सेतिया

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "शिक्षा महर्षि दयानंद की दृष्टि में" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह करोना काल में 475 वां वेबीनार था।

मुख्य वक्ता आचार्या श्रुति सेतिया ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के जीवन विकास में साधन है शिक्षित व्यक्ति कुरीतियों में नहीं फंसता और समाज सुधार में सहायक होता है।उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने शिक्षा पर विशेष बल दिया है कि शिक्षा सभी के लिए अनिवार्य हो।स्वामी जी ने  सकारात्मक की झलक देखी और जन-जन में शैक्षिक चेतना का होना आवश्यक माना।  उनका विश्वास था कि शिक्षा एक ऐसा शक्तिशाली शस्त्र है जिसके द्वारा समाज में प्रचलित कुरीतियों को अधिक प्रभावशाली ढंग से समाप्त करना संभव है।अतः सुधार आंदोलन में शिक्षा को समाज में पुनरुत्थान का प्रभावशाली अंग बनाया गया।

स्वामी दयानंद के विचार शिक्षा के प्रति आदर्शवादी थे।वे शिक्षा को आत्म विकास का साधन मानते थे।उनके अनुसार जिसमें विद्या,सभ्यता,धर्मात्मा बढ़ती होवे,अविद्या  दोष छूटे उसको शिक्षा कहते हैं।स्वामी जी विद्या को बहुत अधिक महत्व देते थे। उससे वे सर्वांगीर्ण विकास के लिए आवश्यक मानते थे।विद्या धन सभी धनों से श्रेष्ठ है।स्वामी जी शिक्षा के द्वारा सबका विकास चाहते थे।उन्होंने शिक्षा में शारीरिक,मानसिक तथा नैतिक सभी पक्षों को प्रधानता दी है।  स्वामी जी के युग में लोग पौराणिक हिंदू धर्म में अविश्वास उत्पन्न हो जाने और ईसाई धर्म को स्वीकार करते जा रहे थे। स्वामी दयानंद ने लोगों को इस धर्म संकट से बचाने के लिए शिक्षा का उद्देश्य वैदिक धर्म तथा संस्कृति का पुनरुत्थान घोषित किया।उनका विश्वास था कि इस उद्देश्य के अनुसार शिक्षा देने से लोगों को अपने प्राचीन वैदिक धर्म तथा संस्कृति का ज्ञान हो जाएगा।स्वामी जी का मत था कि बालक की मानसिक दृष्टि विकसित करने के लिए माता को 5 वर्ष तथा पिता को 8 वर्ष की आयु तक घर पर ही शिक्षा देनी चाहिए।स्वामी जी बालक के चरित्र निर्माण को शिक्षा का एक उद्देश्य मानते हैं।इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि माता-पिता तथा गुरुजन सभी चरित्रवान हो।वे सभी अपने उच्च विचारों,आदर्शों तथा उपदेशों के द्वारा बालक के चारित्रिक विकास की ओर ध्यान दें।वे शिक्षा के द्वारा मनुष्य में ऐसी शक्ति के विकास पर बल देते थे जिससे वह समाज सुधार कर सके।स्वामी जी विद्यालय के संबंध में वैदिक आश्रम एवं गुरुकुलो  के समर्थक थे।द्विज अपने लड़के एवं लड़की का यथा योग्य संस्कार करके आचार्यकुलम में भेज दें।विद्यालय गांव और नगर से 4 कोस दूर हो।स्वामी जी सह शिक्षा के घोर विरोधी थे।  शिक्षा का माध्यम हिंदी तथा पाठ्यक्रम में हिंदी व संस्कृत के साथ-साथ सभी आधुनिक शास्त्रों व विज्ञान को स्थान दिया गया है।स्वामी जी का मानना था कि शिक्षक का चरित्र अत्यंत उच्च कोटि का होना चाहिए।शिक्षक योग्य तथा सर्वगुण संपन्न होना चाहिए।तीसरे समुल्लास में स्वामी जी के अनुसार विद्यार्थी का जीवन राग ,द्वेष से रहित होना चाहिए।स्वामी जी विद्यार्थी के कठोर शारीरिक व मानसिक अनुशासन के पक्ष में थे।लाडन से संतान और शिष्य दोष युक्त तथा ताड़न से गुण युक्त होते हैं।स्वामी जी स्त्री शिक्षा के प्रबल समर्थक थे।स्त्रियों को भी ब्रह्मचर्य और विद्या का ग्रहण अवश्य करना चाहिए।वे धार्मिक शिक्षा की पद्धति पर जोर देते थे।देश को सुदृढ़ व प्रगतिशील बनाने हेतु शिक्षा ही वह माध्यम है जो राष्ट्रीयता की भावना मानव तक पहुंचा सकने में समर्थ है।  

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि शिक्षा बिना व्यक्ति पशु के समान है शिक्षा से ही निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है।

मुख्य अतिथि आर्य नेत्री राज गुलाटी व अध्यक्ष राजश्री यादव ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीन आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

गायिका कौशल्या अरोड़ा,ईश्वर देवी,कमला हंस,रजनी गर्ग,उषा सूद,जनक अरोड़ा, नरेन्द्र आर्य सुमन,प्रतिभा खुराना आदि के मधुर भजन हुए।

Friday, 2 December 2022

विद्युतकर्मियों की हड़ताल जारी



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले चल रही विद्युतकर्मियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार राजनगर मुख्यालय में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। संयोजक शेर सिंह त्यागी ने कहा कि बड़ी-बड़ी कम्पनियों को धन लुटाकर लाभ कमाया जा रहा है। विभाग में नियमों को ताक पर रखकर

भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सहसंयोजक अरशद अली ने कहा कि बेहतर उपभोक्ता सेवा के नाम पर मनमाने तरीके से दिन-रात बौसी कर अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस प्रदर्शन में राज सिंह, विजय शर्मा, सतवीर सिंह, शिवम त्यागी, महेश समानिया, पीके शर्मा, दिलनवाज, कृष्ण सोलंकी आदि मौजूद रहे।

नुक्कड नाटकों के जरीये दे रहें रहे स्कूलों में संचालित योजनाओं की जानकारी


समीक्षा न्यूज


  

गाजियाबाद। नुक्कड़ नाटक के जरिए जिले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। जिले के 50 स्थानों पर प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। यह नुक्कड़ नाटक लखनऊ से आई कलाकारों की टीम द्वारा किए गए। नुक्कड़ नाटक टीम को डीएम आरके सिंह व सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया। इस मौके पर कलाकारों ने सबसे पहले विकास भवन परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस दौरान कलाकारों ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाएं निपुण भारत, कायाकल्प, मिड डे मील, स्वेटर, पुस्तक वितरण, बालिकाओं की शिक्षा, सशक्तिकरण, स्वावलंबन, बालिकाओं के प्रति समाज में योजनाओं की जानकारी दी गई। जिले के 50 स्थानों पर प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। यह नुक्कड़ नाटक लखनऊ से आई कलाकारों की टीम द्वारा किए गए। नुक्कड़ नाटक टीम को डीएम आरके सिंह व सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया। इस मौके पर कलाकारों ने सबसे पहले विकास भवन परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस दौरान कलाकारों ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाएं निपुण भारत, कायाकल्प, मिड डे मील, स्वेटर, पुस्तक वितरण, बालिकाओं की शिक्षा, सशक्तिकरण, स्वावलंबन, बालिकाओं के प्रति समाज मेंव्याप्त रूढ़ियों तथा हानिकारक परम्पराओं के बारे में नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूक किया। इस अवसर पर डीएम आरके सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए हर सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है, चाहे उनके लिए किताबें हों, ड्रेस हो या फिर मिड डे मील। इतना ही नहीं अब स्कूलों में पढ़ाई का तरीका भी बदल गया है। सरकार की प्राथमिकता है कि हर वर्ग तक गुणवत्ता परक शिक्षा पहुंचे और बच्चे शिक्षित हों जिससे देश का भविष्य सुरक्षित हो सके। वहीं

सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर तैयार किया गया है। बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई कराई जा रही है। स्कूलों में पढ़ाई के अलावा विभिन्न गतिविधियों को कराया जा रहा है जिससे बच्चे उत्साह से स्कूल आ सके। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र, डीसी बालिका शिक्षा गौरव त्यागी सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक मौजूद रहे।





रजापुर अभिनव फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा कृषि गोष्ठी आयोजित




मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। ग्राम इकला, निगरावठी और नाहल में लघु कृषक व्यापार संघ कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा गठित (एफपीओ) रजापुर अभिनव फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया| जिसमें किसानों को एफपीओ के महत्व व उससे जुड़ने के लाभ बताये गए| एफपीओ के अधिकारी संजय सिंह, डा0 उमेश शिशौदिया व किसान मित्र शरत चन्द्र ओझा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि एफपीओ में संगठित होने से किसानों को बेहतर सौदेबाजी की शक्ति मिलती है व कैसे गठन द्वारा ग्रीन हाउस, कृषि मशीनीकरण व शीत भंडारण की सुविधा दी जा सकती है, इसके अलावा संगठन ने चन्द्रलोक कालोनी मसूरी में व्यापार केंद्र किसानों के लिए स्थापित किया जा रहा है, जिसमें सदस्य किसानों को आदानों व सेवाओं का उपयोग रियायती दरों पर उपलब्ध होगा| जैसे कि उत्तम व नवीनतम किस्म के बीज, खाद व कीटनाशक दवायें उपलब्ध होगी इस किसान गोष्ठी में सम्मिलित सभी किसानों को बताया गया कि भारत सरकार द्वारा संचालित यह उपक्रम है|

भारतीय किसान परिषद ने किया विशाल महापचायत ऐलान




मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज

गौतम बुद्ध नगर। तानाशाही एनटीपीसी के खिलाफ दिनांक 4 दिसंबर दिन रविवार को समय सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक होगी विशाल महापचायत भारतीय किसान परिषद तत्वावधान में आन्दोलन के 33 वे दिन पंचायत की अध्यक्षता महावीर सिंह राणा जी व संचालन  मनिंदर भाटी बीडीसी ने किया भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने पंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम महापचायत में निर्णय लेंगे किस किस घेराव करना व आन्दोलन को मज़बूत करने के लिए समस्त भारतीय किसान परिषद व किसान संगठन अगली रणनीति तैयार करेंगे एनटीपीसी से अपने करार पुरे कराने का काम करेंगे ।और अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी सुरेंद्र प्रधान ,चरनसिह प्रधान,सुरज प्रधान ,सुधीर चौहान,आशिष चौहान,प्रवीण सभी ने मोहित राणा खंगोडा पूर्व जारचा मंडल अध्यक्ष को पटका व माला पहनाकर भारतीय किसान परिषद की सदस्यता दिलाई ।आज रसूलपुर धरना स्थल पर पहुँचकर भारतीय संयुक्त किसान मज़दूर एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल भाटी व किसान नेता इन्दर नागर ने समर्थन दिया व 12 जेल रिहा होकर आये ऊदल आर्य, पंकज खारी,मनोज राणा,विनित राणा ,विक्रम तोमर,सकित नागर,सुमित तोमर,विनय बैसला,जितेंद्र राणा मोहित शर्मा,सभी क्रान्तिकारीयो का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया ।सभी ने बुजुर्गों ,मातृशक्ति व युवा शक्ति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी को हाथ उठाकर आश्वासन दिया की अबकी बार अपना हक लेकर रहेंगे ।


कुलदीप कसाना की अध्यक्षता में निकाय चुनाव तैयारी की बैठक आयोजित




समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। भोपुरा मंडल में नगर निकाय चुनाव तैयारियों को लेकर मंडल अध्यक्ष कुलदीप कसाना की अध्यक्षता में सभी वार्ड के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता मंडल प्रभारी बलदेव राज शर्मा ने मंडल के सभी वार्डो के वार्ड अध्यक्ष वार्ड संयोजक एवं मंडल पदाधिकारी बूथ प्रबंधक, मतदाता प्रमुख मीडिया प्रभारी एवं सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को संगठन के निकाय चुनाव कार्यक्रमों की जानकारी दी। निकाय चुनाव महानगर सह प्रभारी सहारनपुर विधायक राजीव गुंबर एवं महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा निर्देशानुसार सभी सभी वार्ड में बूथो की समितियों का सत्यापन सभी वार्ड में व्हाट्सएप ग्रुप सभी बूथो पर पन्ना प्रमुख सभी वार्डों में प्रमुख लोगों की सूची तथा महिला कार्यकर्ताओं की सूची तथा वार्ड चुनाव संचालन समिति का सत्यापन 5 दिसंबर तक सभी वार्डों में पूरा करना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी कि वार्ड मैं चुनाव लड़ने वाले भावी उम्मीदवारों से आवेदन पत्र महानगर संगठन द्वारा निर्देश मिलने पर ही मंडल में जमा कराए जाएंगे। बैठक में मुख्य रूप से मंडल महामंत्री वीरेंद्र मिश्रा सुनील धामी उपाध्यक्ष उदयवीर भोला विपिन डागर राजकुमार चंदेला जितेंद्र सेन वार्ड अध्यक्ष बाबूलाल प्रजापति कपिल मावी मंडल मीडिया प्रभारी अनवार चौधरी कमल कुमार शुभम ओटवाल संदीप शर्मा वार्ड संयोजक गौरव श्रीवास्तव विनय गौतम पप्पन प्रजापति ललित कुमार सचिन पांचाल रुदल यादव राहुल सिंह पुष्पेंद्र चौधरी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे