Tuesday, 6 December 2022

बेहतरीन कानून-व्यवस्था के माध्यम से उ0प्र0 ने देश में नजीर प्रस्तुत की: मुख्यमंत्री



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि विगत साढ़े पांच वर्षाें में प्रदेश में हुए परिवर्तन सभी के सामने हैं। प्रदेश के प्रति लोगों का पर्सेप्शन बदला है। आमजनमानस के मन में एक नया विश्वास जागृत हुआ है। इस विश्वास के साथ समाज के सभी तबकों के व्यक्ति जाति, मत, मजहब, क्षेत्र तथा भाषा से ऊपर उठकर सरकार के विकास के विजन के साथ स्वयं को जोड़कर गौरव की अनुभूति करता है और अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास कर रहा है।

मुख्यमंत्री जी आज विधान सभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तुत अनुपूरक बजट पर चर्चा के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मार्च, 2022 में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ। लगभग 37 वर्षाें के बाद ऐसा अवसर आया, जब सत्ता में रहते हुए कोई दल पुनः पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रहा हो। लोकतंत्र में जनता का आशीर्वाद व समर्थन जनविश्वास का प्रतीक होता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ का मंत्र दिया है। इसे ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने कार्य प्रारम्भ किये। जो कहा वह करके दिखाया, जितना किया, उतना ही जनता के सामने कहा भी।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है। यहां 25 करोड़ की आबादी निवास करती है। कोरोना काल खण्ड में 40 लाख प्रवासी श्रमिक तथा कामगार प्रदेश में आये। प्रदेश सरकार ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान कीं। उनकी स्किल मैपिंग कराते हुए उनके अनुरूप कार्याें को देने में सफलता प्राप्त हुई। कोरोना प्रबन्धन का बेहतरीन मॉडल राज्य ने देश व दुनिया में प्रस्तुत किया। वर्ष 2018 में प्रदेश सरकार ने ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना’ लागू की। आज इसके परिणाम हमारे सामने हैं। बेहतरीन कानून-व्यवस्था के माध्यम से उत्तर प्रदेश ने देश में नजीर प्रस्तुत की है। आज सभी पर्व और त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाते हैं। सभी लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘ईज ऑफ लिविंग’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के समाज के प्रत्येक तबके तक पहुंचाने का कार्य किया है। विगत 05 वर्षाें में 45 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत एक-एक आवास प्रदान किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में 02 करोड़ 61 लाख गरीबों को तथा शहरी क्षेत्रों में लगभग 10 लाख गरीबों को शौचालय की सुविधा प्रदान की गयी है। प्रदेश में 01 लाख 21 हजार से अधिक मजरों का विद्युतीकरण करने के साथ ही 01 करोड़ 43 लाख से अधिक गरीबों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये गये हैं। 01 करोड़ 70 लाख परिवारों को रसोई गैस के निःशुल्क कनेक्शन दिये गये हैं। कोविड काल खण्ड में प्रदेश में 15 करोड़ गरीबों को डबल इंजन की सरकार ने डबल डोज राशन की सुविधा प्रतिमाह उपलब्ध करायी थी। यह सरकार के संवेदनशील चेहरे को प्रदर्शित करता है। कानून के राज तथा नागरिकों के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही के साथ सरकार ने कार्य किये। यह देश व दुनिया ने देखा।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के ‘जान है जहान है’ के मंत्र को प्रदेश ने लागू किया। जीवन और जीविका को बचाने के लिए राज्य में टेस्टिंग की संख्या बढ़ायी गयी तथा प्रदेश के कारखानों, उद्योगों आदि को कोविड हेल्पडेस्क बनाकर चालू रखा गया। प्रधानमंत्री जी ने जहां बीमार वहीं उपचार की अवधारणा प्रस्तुत की। इसके लिए राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी, आशा वर्कर तथा हेल्थ वर्कर्स के माध्यम से घर-घर स्क्रीनिंग की कार्यवाही की और उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। उत्तर प्रदेश के इस मॉडल को सभी ने स्वीकारा। आज प्रदेश देश में ईज ऑफ लिविंग तथा ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में एक बेहतरीन लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है।

  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह अनुपूरक बजट 33 हजार 769 करोड़ 55 लाख रुपये का है। मूल बजट 06 करोड़ 15 लाख रुपये का था। प्रदेश सरकार का वर्ष 2022-23 का बजट अनुपूरक बजट को मिलाकर लगभग 6.5 लाख करोड़ रुपये का होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश की बड़ी आबादी के लिए बड़ी सोच के साथ सरकार कार्य कर रही है। सरकार ने बेहतरीन वित्तीय प्रबन्धन का उदाहरण प्रस्तुत किया है। आज देश में जिन राज्यों की आबादी उत्तर प्रदेश से बहुत कम है, वे घाटे का बजट प्रस्तुत करते हैं। उत्तर प्रदेश राजस्व सरप्लस स्टेट है। यह प्रदेश की उपलब्धि है। लगातार पिछले 05 वर्षाें से राज्य सरकार ने वित्तीय प्रबन्धन का कार्य किया है। कोविड-19 के बावजूद बजट में फिस्कल रिस्पॉन्सबिलिटी एण्ड बजट मैनेजमेंट एक्ट (एफ0आर0बी0एम0 एक्ट) की सीमा को कभी लांघा नहीं गया है। इस सीमा के दायरे में रहकर बजट बनाया गया है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में लोक कल्याणकारी योजनाओं तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर के बड़े-बड़े कार्याें को गति प्रदान की गयी है। इन्हीं कार्यक्रमों के लिए अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि कई कार्याें के लिए सरकार ने अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया है। प्रदेश को प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए नये कदम उठाने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री जी ने भारत को वर्ष 2024 तक 05 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए भारत सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश भी इस दिशा में प्रयास कर सके, इसके लिए राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनाने की दिशा में प्रयास प्रारम्भ किये हैं। इन्हीं प्रयासों के क्रम में यह अनुपूरक बजट लेकर मा0 सदन के सम्मुख आये हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी 10 से 12 फरवरी, 2023 के मध्य निवेश के बड़े लक्ष्य को लेकर ‘यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का आयोजन करने जा रही है। विगत 05 वर्षाें में 04 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रदेश में हुआ है। उत्तर प्रदेश आज डाटा सेण्टर का हब बन रहा है। प्रदेश के पहले डाटा सेण्टर का लोकार्पण ग्रेटर नोएडा में किया गया है। देश की पहली डिस्प्ले यूनिट प्रदेश में लग गयी है, जिससे उत्पादन प्रारम्भ हो गया है। आई0टी0 और आई0टी0एम0एस0 तथा अनेक सेक्टरों में निवेश की सम्भावनाएं आगे बढ़ी हैं। मथुरा के कोसी कलां में पेप्सिको का सेण्टर स्थापित हो चुका है। उससे प्रोडक्शन प्रारम्भ हो गया है। यह किसानों से आलू खरीदकर उनका प्रोसेसिंग के माध्यम से विभिन्न उत्पाद बनाकर उन्हें भारत एवं दुनिया के बाजार में प्रस्तुत करने का कार्य कर रहा है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर उत्तर प्रदेश का नया ब्राण्ड बनने जा रहा है। प्रदेश में एम0एस0एम0ई0 का बेहतरीन क्लस्टर मौजूद था, जो उपेक्षा के कारण मृतप्राय हो रहा था। सरकार ने उसे तकनीक के साथ जोड़ते हुए एक ब्राण्ड दिया तथा बाजार उपलब्ध कराया। आज वह फिर से आगे बढ़ रहा है। एम0एस0एम0ई0 अर्थव्यवस्था की बहुत बड़ी ताकत बन रहा है। प्रदेश एक्सपोर्ट का भी हब बन रहा है। ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना’ के माध्यम से हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं। इसने प्रदेश के निर्यात को दोगुने से अधिक कर दिया है। वर्ष 2015-16 तक प्रदेश से 50 से 55 हजार करोड़ रुपये का निर्यात होता था, जबकि प्रदेश से वर्ष 2021-22 में 01 लाख 56 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निर्यात हुआ है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। आज उत्तर प्रदेश 06 एक्सप्रेस-वे वाला देश का पहला राज्य बन चुका है। भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश में 07 एक्सप्रेस-वे पर वर्तमान में कार्य चल रहा है। यह प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देगा। प्रदेश की इण्टरस्टेट कनेक्टिविटी को 04-लेन में बदला जा रहा है। हर जनपद मुख्यालय को 04-लेन तथा हर तहसील, विकास खण्ड को 02-लेन की कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश में देश का सबसे अच्छा रेल नेटवर्क है। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर तथा वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रदेश से गुजरते हैं। इनका जंक्शन उत्तर प्रदेश में दादरी में पड़ता है। यह लॉजिस्टिक हब बनने जा रहा है। इसमें राज्य सरकार ने निवेश की अनेक सम्भावनाओं को आगे बढ़ाया है, जो प्रदेश को लॉजिस्टिक के महत्वपूर्ण हब के रूप में प्रस्तुत करेगी। वर्ष 2017 तक उत्तर प्रदेश में 02 एयरपोर्ट पूरी तरह फंक्शनल थे तथा 02 आंशिक क्रियाशील थे। आज प्रदेश में 09 एयरपोर्ट पूरी तरह क्रियाशील हो चुके हैं। इनसे 77 गंतव्यों तक उड़ान की सुविधा उपलब्ध है। प्रदेश में 03 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं। 02 अन्य अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश में 10 नये एयरपोर्ट पर वर्तमान में काम चल रहा है, जिनमें से 05 के एम0ओ0यू0 एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया के साथ हो चुके हैं। बेहतरीन कनेक्टिविटी ने उत्तर प्रदेश के विकास को नयी गति दी है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश का पहला इनलैण्ड वॉटर-वे हल्दिया से वाराणसी के मध्य प्रारम्भ हो गया है। पहले प्रदेश लैण्डलॉक्ड राज्य था। यह हमारी सबसे बड़ी कमी मानी जाती थी। वॉटर-वे से जोड़कर ट्रांसपोर्ट की दिशा में बड़ी सफलता प्राप्त की गयी है। भारत सरकार के साथ मिलकर इसे और विस्तार दिया जा रहा है। बलिया के किसानांे द्वारा उत्पादित सब्जी को इनलैण्ड वॉटर-वे का उपयोग करते हुए दूसरे देशों को एक्सपोर्ट किया जा रहा है। अन्नदाता किसान इससे बहुत लाभान्वित हो रहे हैं। कोरोना काल खण्ड में प्रदेश की सभी 119 चीनी मिलें चल रही थीं। वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश की चीनी मिलें बन्द होने की कगार पर थीं। आज उत्तर प्रदेश की चीनी अन्य देशों को निर्यात हो रही हैं। प्रदेश, देश में सबसे बड़ा एथेनॉल उत्पादक राज्य के रूप में भी उभरा है। अन्नदाता किसानों को अब तक 01 लाख 81 हजार करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारे पास देश का सबसे ऊर्जावान व प्रतिभाशाली युवा है। युवाओं की स्किल डेवलेपमेंट के लिए तथा नौजवानों को स्थानीय स्तर पर रोजगार की उपलब्धता के लिए सरकार ने कार्य प्रारम्भ किया है। सरकार इन व्यवस्थाओं के साथ अनुपूरक बजट लेकर सदन में आयी है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अनुपूरक बजट में कई क्षेत्रों पर फोकस किया गया है। 01 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लिए नगरीकरण महत्वपूर्ण शर्त है। सरकार ने प्रदेश में नये नगर निकाय गठित किये हैं। नये शहरों के विकास के लिए नये मॉडल तैयार किये जा रहे हैं। अनुपूरक बजट में नई टाउनशिप के विकास के लिए 04 हजार करोड़ रुपये प्रस्तावित किये गये हैं। इससे इन शहरों के विकास कार्य किये जा सकेंगे। एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र को गति देने के लिए निजी पार्क स्थापित करने तथा औद्योगिक एस्टेट विकसित करने के लिए इसमें 300 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है। प्रदेश सरकार की एम0एस0एम0ई0 पॉलिसी देश की बेहतरीन पॉलिसी में से एक है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे को कनेक्टिविटी का माध्यम बनाने के साथ ही उनके बेहतरीन उपयोग के लिए इन पर जगह-जगह औद्योगिक क्लस्टर का विकास करने के लिए अनुपूरक बजट में 08 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में इनका विकास किया जा सकेगा। पी0एम0 गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के लिए 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था अनुपूरक बजट में की गयी है। प्रधानमंत्री जी ने विगत वर्ष ही इसकी घोषणा की थी। इस योजना के माध्यम से किसी भी योजना के एलाइन्मेंट की राह में आने वाली बाधा का पता चल जाएगा। आने वाले समय में इसका भरपूर लाभ लोगों को प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अन्नदाता किसानों के निजी नलकूपों के टैरिफ में 50 प्रतिशत की छूट दी थी। इस कारण पावर कॉरपोरेशन को हुए लॉस की प्रतिपूर्ति के लिए 1,250 करोड़ रुपये का प्राविधान बजट में किया गया है। प्रदेश में चीनी मिलों के आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण तथा नये संयंत्रों व डिस्टलरीज की स्थापना के लिए धनराशि की व्यवस्था की गयी है। युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है कि वे पाठ्यक्रम तक ही सीमित न रहें, बल्कि खेल-कूद व अन्य रचनात्मक गतिविधियों के साथ जुड़ें। आगामी मार्च-अप्रैल में प्रदेश में इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए धनराशि की व्यवस्था अनुपूरक बजट में की गयी है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था की स्थापना के लिए 01 लाख 64 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया ईमानदार व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न की गयी। इनकी ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग सेण्टर की क्षमता बढ़ायी गयी। पुलिस आधुनिकीकरण के कार्य किये गये। प्रदेश के 07 जनपदों में वर्तमान में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया जा चुका है। अपराध की बदलती प्रकृति को ध्यान में रखते हुए साइबर क्राइम के नियंत्रण के लिए हर रेंज में साइबर थाने की व्यवस्था, एफ0एस0एल0 लैब्स की स्थापना की गयी है। साथ ही, लखनऊ में उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज की स्थापना की जा रही है। सरकार का प्रयास है कि नये सत्र में यहां डिप्लोमा तथा डिग्री के पाठ्यक्रम प्रारम्भ हो जाएं। उत्तर प्रदेश के नौजवान इससे जुड़कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें। देश तथा प्रदेश में इस क्षेत्र में मैनपावर की कमी को भी दूर किया जा सके।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत 05 वर्षाें में प्रदेश में शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का प्रयास बेहतर तरीके से प्रारम्भ हुआ है। भारत सरकार ने राज्य के 10 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में चयनित किया है। शेष 07 नगर निगमों को राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत लेते हुए इनमें बेहतरीन कार्य किये हैं। इनकी देश में सराहना हो रही है। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत इण्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आई0टी0एम0एस0) को लागू करने की कार्यवाही की जा रही है। आज प्रदेश में गौतमबुद्धनगर तथा 17 नगर निगमों सहित 18 जनपदों में आई0टी0एम0एस0 की स्थापना की दिशा में आगे बढ़े हैं तथा स्मार्ट सिटी मिशन और गृह विभाग के साथ मिलकर उन्हें सेफ सिटी के रूप में विकसित करने की कार्यवाही की जा रही है। देश में उत्तर प्रदेश पहला राज्य होगा, जहां कुछ समय के दौरान 18 शहरों को सेफ सिटी के रूप में घोषित किया जाएगा। यहां ट्रैफिक की पूरी व्यवस्था ऑटोमोड पर होगी। इसके लिए भी अनुपूरक बजट में प्राविधान किये गये हैं। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह भारत के लिए गौरव की बात है कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जिस ब्रिटेन ने भारत पर 200 वर्षाें तक शासन किया था, उसे पीछे कर भारत विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। अमृत महोत्सव वर्ष में भारत को जी-20 देशों का नेतृत्व प्राप्त हुआ है। इन देशों का दुनिया के 80 प्रतिशत संसाधनों पर अधिकार है। भारत अगले एक वर्ष तक प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जी-20 के देशों का नेतृत्व करेगा। यह भी हमारे लिए गौरव की बात है। जी-20 के कुछ सम्मेलन उत्तर प्रदेश में भी आयोजित होने हैं। इसके लिए भी बजट में प्राविधान किया गया है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पर्सेप्शन को देश व दुनिया के सामने प्रस्तुत करने में प्रयागराज कुम्भ-2019 ने बहुत बड़ी भूमिका का निर्वहन किया था। स्वच्छता, सुरक्षा तथा सुव्यवस्था के माध्यम से दिव्य और भव्य कुम्भ का संदेश प्रयागराज ने दिया था। वर्ष 2025 में हमारी सरकार को पुनः दिव्य और भव्य कुम्भ के आयोजन का अवसर प्राप्त होगा। इसके लिए धनराशि की व्यवस्था की गयी है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेडिकल शिक्षा में उत्तर प्रदेश ने अच्छी प्रगति की है। हम ‘एक जनपद, एक मेडिकल कॉलेज’ की स्थापना की दिशा में बहुत आगे बढ़ चुके हैं। वर्ष 1947 से 2017 के बीच राज्य में केवल 12 से 13 राजकीय मेडिकल कॉलेज बन पाये थे। विगत 5.5 वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 35 से अधिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण करने में सफल हुए हैं। शेष की पी0पी0पी0 मोड पर स्थापना की कार्यवाही चल रही है। वर्ष 2020 में कोविड के आने के समय प्रदेश के 36 जनपदों में आई0सी0यू0 का एक भी बेड तथा वेण्टिलेटर नहीं था। कोविड काल खण्ड में हमने वर्चुअल आई0सी0यू0 का मॉडल प्रस्तुत किया था। आज प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आई0सी0यू0 तथा वेण्टिलेटर की सुविधा मौजूद है। यहां पर चिकित्सक तैनात किये गये हैं। वहां एक्सपर्ट तैनात करने की कार्यवाही हो रही है। उन्हें पी0जी0आई0एम0एस0 तथा के0जी0एम0यू0 के साथ जोड़कर वर्चुअल आई0सी0यू0 की सुविधा सभी जनपदों में उपलब्ध कराने की कार्यवाही करने जा रहे हैं। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों में सरकार टेलीकंसल्टेशन की सुविधा प्रारम्भ करने की कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ा रही है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पी0एच0सी0) को इससे जोड़ा जा रहा है। हेल्थ ए0टी0एम0 की स्थापना तथा सभी जनपदों में एक मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था के लिए बजट में प्राविधान किये गये हैं। प्रदेश मातृत्व मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर को काफी हद तक नियंत्रित करते हुए राष्ट्रीय औसत के नजदीक पहुंचने में सफल हुआ है। मिशन इन्द्रधनुष के तहत बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण की दिशा में प्रदेश ने काफी प्रगति की है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नीति आयोग ने वर्ष 2018 में विकास की दृष्टि से पीछे रह गये देश के 112 जनपदों को चिन्हित किया था। इसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, जल संसाधन, रोजगार व स्किल डेवलेपमेंट तथा वित्तीय समावेशन जैसे 06 पैरामीटर तय किये गये थे। इन 112 जनपदों में से 08 जनपद उत्तर प्रदेश के थे। इनमें जनपद सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, चन्दौली, सोनभद्र, चित्रकूट और फतेहपुर शामिल थे। यह आकांक्षात्मक जनपद थे। देश के सभी आकांक्षात्मक जनपदों की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश की रैंकिंग बहुत पीछे थी। पिछले 04-05 वर्षाें में कोविड-19 के बावजूद किये गये कार्याें का परिणाम है कि वर्ष 2021-22 की रैंकिंग में टॉप 10 की सूची में उत्तर प्रदेश के 05 जनपद शामिल थे तथा टॉप 20 में उत्तर प्रदेश के सभी 08 जनपद शामिल थे। इन आकांक्षात्मक जनपदों ने बेहतरीन प्रगति की है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आकांक्षात्मक जनपदों से प्रेरित होकर प्रदेश सरकार ने राज्य के 100 पिछड़े विकास खण्डों का चयन किया। इन्हें चिन्हित कर वहां पर विकास को गति देने के कार्यक्रम प्रारम्भ हुए हैं। इनके लिए धनराशि की व्यवस्था अनुपूरक बजट में की गयी है। ऐसे सभी विकास खण्डों में मुख्यमंत्री फेलोशिप की नियुक्ति की व्यवस्था की गयी है, जिसके माध्यम से सभी कार्याें को आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश के 10 जनपदों में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की स्थापना के लिए बजट में व्यवस्था की गयी है। परिवहन निगम द्वारा 1000 नयी बसों के क्रय करने के लिए बजट में व्यवस्था की गयी है। इलेक्ट्रिक वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग, उनके चार्जिंग स्टेशन बनाने तथा अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के लिए इंसेंटिव प्रदान करने हेतु बजट में प्राविधान किया गया है। आई0सी0डी0एस0 तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों को अपग्रेडेशन हेतु सरकार ने अनुपूरक बजट में प्राविधान किया है। सड़कों तथा पी0डब्ल्यू0डी0 के कार्याें के लिए भी बजट में प्राविधान किया गया है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राजधानी लखनऊ में कुकरैल में नाइट सफारी की स्थापना के लिए धनराशि का प्राविधान किया गया है। यह लखनऊ को पर्यटन की दृष्टि से बेहतरीन गंतव्य के रूप में स्थापित करेगी। राज्य सरकार ने स्किल डेवलेपमेंट के लिए टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ एम0ओ0यू0 किया है। इस मद में 273 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है, जिससे हमारे आई0टी0आईज स्किल डेवलपमेंट के बेहतरीन सेण्टर बन सकें। राज्य सरकार तथा बेसिक व माध्यमिक शिक्षा में नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने, तकनीक के उपयोग से सर्विलॉन्स, जी0पी0एस0 टैªकिंग तथा सी0सी0टी0वी0 कैमरे की व्यवस्था कर रही है। श्रमिकों के बच्चों के साथ ही कोविड काल खण्ड में निराश्रित हुए बच्चों के लिए सभी कमिश्नरीज में अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की जा रही है। आगामी मार्च-अप्रैल में सभी 18 विद्यालयों के संचालन करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण से जुड़ी योजनाओं के लिए बजट में प्राविधान किया गया है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में अत्यन्त समृद्ध है। हम इसका बेहतरीन उपयोग कर सकते हैं। प्रयागराज कुम्भ, अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम तथा मथुरा-वृन्दावन के विकास की दिशा में प्रयास प्रारम्भ हुए हैं। अयोध्या में 30 हजार करोड़ रुपये की विकास की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। मथुरा, वृन्दावन, बरसाना तथा उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए 25 से 30 हजार करोड़ रुपये डबल इंजन की सरकार खर्च कर रही है। काशी तथा प्रयागराज के बीच में मां विन्ध्यवासिनी का धाम एक पवित्र शक्ति पीठ के रूप में है। मां विन्ध्यवासिनी धाम के त्रिकोणीय क्षेत्र जिसमें मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर, अष्टभुजा मन्दिर तथा मां काली खोह मन्दिर है। इनके परिक्रमा पथ तथा अन्य जनसुविधाओं के विकास के लिए धनराशि की व्यवस्था अनुपूरक बजट में की गयी है। नैमिषारण्य में एक वेद विज्ञान केन्द्र की स्थापना कर व्यापक शोध को आगे बढ़ाने तथा पर्यटन विकास की बड़ी योजना को राज्य सरकार के स्तर पर आगे बढ़ाया जा चुका है। शीघ्र ही लखनऊ से नैमिषारण्य के बीच में हेलीकाप्टर की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए हेलीपैड और हेलीपोर्ट की व्यवस्था की कार्यवाही करने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कलाकारों की अच्छी टीम तथा विरासत है। वाराणसी, लखनऊ तथा कैराना के घरानों से प्रदेश को कला के क्षेत्र में एक पहचान मिली है। जनपद आजमगढ़ में हरिहरपुर में कला की तीनों विधाएं गायन, वादन तथा नृत्य एक साथ देखने को मिलती हैं। हरिहरपुर में एक संगीत महाविद्यालय के निर्माण के लिए राज्य सरकार धनराशि की व्यवस्था अनुपूरक बजट में कर रही है। गंगा की अविरलता तथा निर्मलता के लिए शेषी बचे एस0टी0पी0 को समय से पूरा करने के लिए भी अनुपूरक बजट में व्यवस्था की गयी है। ग्रामीण क्षेत्रों में ‘हर घर नल’ योजना चल रही है। इसे गति देने के लिए बजट में व्यवस्था की गयी है। कतिपय कारणों से जिन योजनाआंे को मूल बजट में स्थान नहीं मिल पाया था, उन्हें अनुपूरक बजट के माध्यम से करने का प्रयास किया गया है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार विकास तथा लोक कल्याण के विजन को ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने सदन के सदस्यों से अनुरोध करते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि शासन ने जो 25 सेक्टर चिन्हित किये हैं, उनमें निवेश की सम्भावनाओं को बढ़ाने में सभी अपना योगदान दें। इससे उनकी अच्छी छवि बनेगी। 25 अलग-अलग सेक्टरों से जुड़ी पॉलिसी के अन्तर्गत पर्याप्त लैण्ड बैंक की उपलब्धता कर निवेश को आकर्षित करने का कार्य किया जा रहा है। दुनिया यहां निवेश करने के लिए तत्पर है। सभी निवेशकों को सुरक्षा तथा सुविधा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यह महत्वपूर्ण है कि स्थानीय स्तर के उद्यमी तथा व्यापारी इस अभियान से जुड़ंे। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विधान सभा तथा जनपद स्तर पर हम लोगों को प्रेरित कर सकते हैं। अलग-अलग जनपदों में अलग-अलग सेक्टरों में अलग-अलग केन्द्र बन सकते हैं। विभिन्न जनपद एजुकेशन अथवा मेडिकल के हब बन सकते हैं। सरकार इसके लिए पूरी मदद करेगी। निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से निवेश की प्रक्रिया को सिंगल विण्डो सिस्टम से जोड़ा है। इसके माध्यम से 340 से अधिक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। सभी निवेशकों को इन्सेंटिव प्रदान करने के लिए एक पोर्टल का विकास किया गया है। 

बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर का नाम बड़े गर्व से लिया जाता रहेगा: मुख्यमंत्री



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

बाबा साहब का जीवन खुली किताब की तरह: उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य 

बाबा साहब की वजह से हम सभी अपने-अपने मतों का उपयोग कर पा रहे: उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि दुनिया में स्वतंत्रता, समानता, न्याय व बन्धुता की जब भी बात होगी, तब बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर का नाम बड़े गर्व से लिया जाएगा। दबे, कुचले तथा वंचितों की न्याय की लड़ाई में बाबा साहब उनकी प्रेरणा का स्रोत होंगे।

मुख्यमंत्री जी आज यहां भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर महासभा परिसर में उनकेे परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित विशेष श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डॉ0 आंबेडकर के व्यक्तित्व से आज सभी लोग प्रेरणा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने सामाजिक एवं अन्य प्रकार के बंधनों के बावजूद देश व दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा व डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की। अपने जीवन को दबे, कुचले व वंचित तबके के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाबा साहब डॉ0 आंबेडकर ने स्वतंत्र भारत के विधि एवं न्याय मंत्री के रूप में देश को एक नई दिशा दी। उनके द्वारा उस कालखण्ड में दिये गये दिशा निर्देश आज भी उतने ही प्रासंगिक बने हुए हैं, उनकी जितनी प्रासंगिकता व आवश्यकता उस समय थी।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि समाज व राष्ट्र के प्रति बाबा साहब द्वारा किये गये योगदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में अनेक कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी ने देश-विदेश में बाबा साहब डॉ0 आंबेडकर से जुड़े 05 स्थलों को ‘पंच-तीर्थ’ के रूप में स्थापित किया है। उन्हांेने कहा कि महू छावनी (मध्य प्रदेश) जहां पर बाबा साहब का जन्म हुआ था, वहां भव्य स्मारक का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार दिल्ली जहां बाबा साहब ने अपना सार्वजनिक जीवन व्यतीत किया वहां सांस्कृतिक केन्द्र व स्मारक बनकर तैयार हो गया है। बाबा साहब ने इंग्लैण्ड के जिस भवन में रहकर शिक्षा ग्रहण की थी, उसे भारत सरकार द्वारा देश के वंचित, दलितों के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा हेतु छात्रावास के रूप में बदलने का कार्य किया है। बाबा साहब की दीक्षाभूमि नागपुर तथा अन्तिम यात्रा जो मुम्बई में हुई थी उस स्थल को भी भव्य स्मारक के रूप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज प्रदेश में बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है। आज प्रदेश में 45 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना की सुविधा का लाभ मिल रही है। स्वच्छ भारत योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 02 करोड़ 61 लाख शौचालय निर्मित किए गए हैं, जिनमें से अनेक शौचालय गरीबों को दिए गए हैं। 01 करोड़ 63 लाख गरीब परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये गये हैं। कोविड कालखण्ड में 15 करोड़ गरीबों को प्रदेश में तथा देश के 80 करोड़ गरीबों को निःशुल्क राशन देने का कार्य किया गया है। यह संवेदना बाबा साहब डॉ0 आंबेडकर की देन है। किसी भी लोकप्रिय सरकार को संवेदनशील होना होगा। कोविड कालखण्ड के दौरान जब पूरी दुनिया महामारी के सामने पस्त थी, उस समय केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क राशन वितरण का कार्य किया गया।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आंबेडकर महासभा परिसर बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर की स्मृतियों से जुड़ा स्थल है। डॉ0 लाल जी प्रसाद निर्मल एवं उनकी टीम द्वारा यहां विभिन्न ऐतिहासिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। प्रदेश में बाबा साहब डॉ0 आंबेडकर के भव्य सांस्कृतिक केन्द्र एवं स्मारक का निर्माण प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा बाबा साहब डॉ0 आंबेडकर के चित्र को सभी कार्यालयों में लगाने का कार्य किया गया है। आजादी के बाद भी शासन की योजनाओं का लाभ वनटांगिया, थारू, मुसहर, कोल, सहरिया और अन्य तमाम जातियांे को किन्हीं कारणों से नहीं मिल पाया था। इन सभी को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा लागू सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। 

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने डॉ0 आंबेडकर महासभा परिसर में स्थापित तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा डॉ0 आंबेडकर के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबा साहब एक सर्वदृष्टा थे। बाबा साहब का जीवन एक खुली किताब की तरह है। सभी लोग बाबा साहब के विचारों को जानते व समझते हैं। प्रधानमंत्री जी ने देश-विदेश में बाबा साहब डॉ0 आंबेडकर से जुड़े 05 स्थलों को ‘पंच-तीर्थ’ के रूप में स्थापित किया है। 

उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर हम सभी उन्हें नमन कर रहे हैं। बाबा साहब की वजह से हम सभी अपने-अपने मतों का उपयोग कर पा रहे हैं। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कर बाबा साहब की सोच को धरातल पर लाने का कार्य किया गया है। 

कार्यक्रम को समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण तथा उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ0 लालजी प्रसाद निर्मल ने भी सम्बोधित किया। 

इस अवसर पर लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो0 संजय सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध भिक्षु संस्थान के अध्यक्ष श्री भन्ते शान्ति मित्र सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

प्रदेश में होमगाड्स विभाग देश में सर्वश्रेष्ठ मानकों पर कार्य कर रहा है: मुख्यमंत्री



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर होमगाडर््स दिवस-2022 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर होमगाडर््स एवं कारागार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही, होमगाडर््स विभाग की प्रगति के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया।

मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के सभी होमगाडर््स, स्वयंसेवकों व अधिकारियों को होमगाडर््स  दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 06 दिसम्बर को होमगाडर््स संगठन का स्थापना दिवस मनाया जाता है। होमगाडर््स  संगठन का गठन 06 दिसम्बर, 1962 को हुआ था। 60 वर्ष पूरा होने के अवसर पर यह संगठन पूरे हर्षाेल्लास के साथ अपनी हीरक जयन्ती (डायमण्ड जुबली) मना रहा है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश का होमगाडर््स विभाग देश में सर्वश्रेष्ठ मानकों पर कार्य कर रहा है। प्रदेश सरकार होमगाडर््स  के जवानों के हितों एवं उनकी बेहतरी के लिए कृतसंकल्पित है। प्रदेश में लगभग 82 हजार होमगाडर््स जवान कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि होमगाडर््स के जवान अपनी नियमित ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक कार्याें, गंगा की स्वच्छता, अमृत सरोवरों एवं वृक्षारोपण से सम्बन्धित कार्याें में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। 

इस अवसर पर होमगाडर््स एवं कारागार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि होमगाडर््स के जवानों ने चुनाव के दौरान न केवल प्रदेश में बल्कि अन्य राज्यों में भी अपनी भूमिका का प्रभावी निर्वहन किया है। उत्तर प्रदेश के होमगाडर््स के जवानों के द्वारा हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं दिल्ली सहित अन्य राज्यों के चुनाव के निष्पादन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रदेश के सर्वाधिक कम्प्यूटरीकृत विभागों में से एक होमगाडर््स विभाग का सर्वाधिक डिजिटिलाइजेशन हुआ है। होमगार्ड्स को ड्यूटी का आवंटन तथा उनके सभी भुगतान ऑनलाइन किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव होमगाडर््स श्री अनिल कुमार, कमाण्डेण्ट जनरल होमगाडर््स उ0प्र0 श्री विजय कुमार मौर्य, डिप्टी कमांडेंट जनरल श्री विवेक कुमार सिंह, महानिरीक्षक श्री धर्मवीर, निदेशक सूचना श्री शिशिर सहित होमगाडर््स विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुशासन में समय पर न्याय मिलना जरूरी: मुख्यमंत्री



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लखनऊ। एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट तक की भागदौड़ को कम करने और न्यायिक प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए योगी सरकार सभी अदालतों को एक छत के नीचे लाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर महोबा, हाथरस, चंदौली, शामली, अमेठी, हापुड़, औरैया, सोनभद्र, संभल और चित्रकूट सहित 10 जिलों का चयन किया गया है। मंगलवार को विधानसभा से पास अनुपूरक बजट के माध्यम से इस विशेष परियोजना के लिए ₹400 करोड़ दिए गए हैं।

अनुपूरक बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री ने इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स की महत्वपूर्ण योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सुशासन में समय से न्याय मिलना जरूरी होता है। इसी भावना के साथ सरकार 10 जिलों में एकीकृत न्यायालय परिसरों का निर्माण कराने जा रही है। इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स के संबंध में उत्तर प्रदेश का एक समूह बीते दिनों गुजरात के बड़ौदा का अध्ययन करने गया था। यहां पर एकीकृत कोर्ट कांप्लेक्स का मॉडल सफलतापूर्वक लागू किया गया है। वहीं, एक उच्चस्तरीय बैठक में कॉम्प्लेक्स की कार्ययोजना पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि अपराधों की अलग-अलग प्रकृति के अनुसार त्वरित न्याय के लिए अलग-अलग कानूनों से जुड़े अदालतों की संख्या में भी ढ़ोतरी हुई है। जिलों में यह अदालतें अलग-अलग जगहों से काम-काज संचालित करती हैं। बहुत से जगहों पर किराए के भवनों में अदालतें चल रही हैं। एक ही जिले में अलग-अलग दिशाओं में अदालतों के चलते न्यायिक अधिकारियों और फरियादियों दोनों को ही दिक्कत होती है। सुरक्षा इंतजाम और प्रशासनिक व्यवस्था में भी दिक्कतें आती हैं। इसको देखते हुए अदालतों के लिए एकीकृत कोर्ट भवन उपयोगी हो सकते हैं। इसके अलावा, एक आदेश में उच्चतम न्यायालय द्वारा भी ऐसे न्यायालय परिसरों के निर्माण का आदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लोक निर्माण, गृह तथा विधि एवं न्याय विभाग इस परियोजना पर काम कर रहे हैं। एकीकृत भवन में कोर्ट, जजों के चैवर, मीटिंग हॉल, विडियो कोर्ट, पॉकिंग, कैंटीन सहित सभी सुविधाओं के लिए जगह होगी।

न्यायालय भवन के साथ आवास भी होंगे 

10 जिलों में बनने जा रहे इस एकीकृत अदालत परिसर में जिला और अधीनस्थ न्यायालय,

वाणिज्यिक न्यायालय, विविध, ट्रिब्यूनल, फास्ट ट्रैक कोर्ट और लोक अदालत आदि होंगे। न्यायालय भवनों और अधिवक्ता चैंबर तथा सभागार के साथ ही न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय कॉलोनी, पार्किंग और फ़ूड प्लाजा भी होगा।

सी0बी0सी0आई0डी0 के अथक प्रयासों के कारण इसकी विश्वसनीयता मे हुई अभूतपूर्व वृद्वि: मुख्यमंत्री



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश की अपराध शाखा, अनुसंधान विभाग (सी0बी0सी0आई0डी0) की कार्यप्रणाली को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाते हुए उसे और अधिक साधन सम्पन्न बनाया गया है। 

मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर प्रदेश की अपराध शाखा, अनुसंधान विभाग को और अधिक चुस्त-दुरूस्त व नवीनतम तकनीकों से लैस किया गया है ताकि इस विभाग द्वारा की जाने वाली विवेचना एवं जांच संबंधी कार्यों में और अधिक गुणवत्ता का समावेश किया जा सके और अपराधियों को अधिकतम सजा दिलायी जा सके।

सी0बी0सी0आई0डी0 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में सर्विलांस सेल का गठन किया गया है। इसके माध्यम से आपराधिक घटनाओं एवं विवेचनाओं के अनावरण हेतु काल डिटेल्स एवं लोकेशन संबंधी जानकारी प्राप्त की जा रही है। संदिग्ध मोबाइल नंबरों तथा व्हाट्सअप कॉल से संबंधित डाटा एनॉलिसिस की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इसके साथ ही इण्टरनेट प्रोटोकॉल डाटा रिकार्ड्स (आई0पी0डी0आर0) डेटा एनॉलिसिस तथा कॉल डायवर्जन समान्तर लिसनिंग की सुविधा भी सर्विलांस सेल को उपलब्ध करायी गयी है।

प्रमुख सचिव, गृह श्री संजय प्रसाद ने आज लोक भवन स्थित कमाण्ड सेण्टर में सम्पन्न एक उच्च स्तरीय बैठक उक्त में जानकारी देते हुये बताया कि इस सर्विलांस सेल को और अधिक अपग्रेड किये जाने संबंधी कार्य योजना भी तैयार कराई गयी है। इसके तहत सी0डी0आर0 एनॉलिसिस साफ्टवेयर, आप्टिकल फाइबर नेटवर्क सहित अत्याधुनिक इण्टरनेट सुविधा, समान्तर लिसिनिंग हेतु व्यवस्था सहित अन्य सभी जरूरी उपकरण व संसाधन उपलब्ध कराये जाने पर विचार किया जा रहा है।

सी0बी0सी0आई0डी0 के अन्तर्गत साइबर सेल की स्थापना भी कराई गई है, जिसकी मदद से साइबर अपराधों संबंधी विवेचनाओं के अनावरण, साइबर मार्फिंग व साइबर स्टॉकिंग संबंधी तथ्यों की जांच की कार्यवाही की जा रही है। इसके माध्यम से सन्दर्भित विवेचना के मध्य आये फिशिंग व आईडेन्टिटी थेफ्ट संबंधी तथ्यों की जांच व घटना में प्रयोग किये गये मोबाइल व लैपटॉप आदि का परीक्षण किये जाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि शासन द्वारा साइबर सेल को और अधिक अत्याधुनिक संसाधन व जरूरी अन्य उपकरणों आदि की व्यवस्था भी की जायेगी।

स्मार्ट मैनेजमेण्ट सिस्टम के तहत सर्वर आधारित साफ्टवेयर की व्यवस्था सी0बी0सी0आई0डी0 में की गई है जिसके माध्यम से विभाग के अभिलेखों एवं पत्रावलियों का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है तथा इसका एक्सेस सेक्टर कार्यालयों व मुख्यालयों दोनों को उपलब्ध है। इस सिस्टम के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराये गये पासवर्ड के माध्यम से विभिन्न रैंक के पर्यवेक्षण अधिकारियों द्वारा विवेचना व जांच की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है। 

एस0एम0एस0 साफ्टवेयर के माध्यम से रियल टाइम विवेचना संबंधी 10 दिवसीय एक्शन प्लान, 30 दिवसीय मासिक प्रगति आख्या एवं अंतिम स्तर पर डी0एफ0आर0 आदि के निर्धारित समय में प्रेषित किये जाने संबंधी तथ्यों को अपग्रेड किये जाने की कार्यवाही प्रचलित है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रणाली को और अधिक अद्यावधिक बनाये जाने की दिशा में भी कार्यवाही प्रचलित है।

प्रमुख सचिव, गृह ने सी0बी0सी0आई0डी0 की गुणवत्तापरक विवेचना सुनिश्चित किये जाने के लिये हर संभव प्रयास करने एवं प्रभावी पर्यवेक्षण के भी निर्देश दिये है। सी0बी0सी0आई0डी0 के सभी 9 सेक्टरों द्वारा किये जा रहे कार्यो में हुई प्रगति की गहन समीक्षा की गई है। चार्जशीट वाले प्रकरणों में अपराधियों को अधिकतम सजा दिलाये जाने के लिये भी गम्भीरता से प्रयास किये जाने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है। कभी-कभी घटना घटित होने के लम्बे समय के बाद विवेचना सी0बी0सी0आई0डी0 को मिलने के कारण फांरेसिंक साक्ष्य जुटाने में कठिनाई आती है किन्तु उसके बावजूद भी उपलब्ध साक्ष्यों एवं अभिलेखों आदि के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ विवेचनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुये उनका निस्तारण किया जाता है। सी0बी0सी0आई0डी0 के इन अथक प्रयासों के कारण अब इसकी विश्वसनीयता मे भी अभूतपूर्व वृद्वि हुई है। 

बाबासाहेब अंबेडकर की 66वीं श्रद्धांजलि सभा आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना द्वारा शहीद प्यारेलाल पुरी कॉलोनी लोनी रोड लाजपत नगर महर्षि वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में बाबासाहेब अंबेडकर की 66वीं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मोनी चंदेल जी,ने की इसमें मुख्य रूप से मौजूद सुरेंद्र सिंह चंदेल राष्ट्रीय अध्यक्ष जी,ने बाबा साहब अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि आज 6 दिसंबर 1956 को बाबासाहेब अंबेडकर जी ने अंतिम विदाई ली उनको हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं नमन करते हैं जिन्होंने दलित मजदूर गरीबों के उद्धार के लिए अपने बच्चों की अपने परिवार की भी चिंता नहीं की और हमारे और हमारे विकास के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए मोनी चंदेल दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने बताया हमें घर-घर में बाबा साहब अंबेडकर जी को स्थापित करना चाहिए आज उन्हीं के आशीर्वाद से हम लोग फल फूल रहे हैं हम उनको नमन करते हैं भंवर सिंह पहलवान प्रवक्ता जी नहीं बताया बाबा साहब एक बार फुटबॉल का खेल देख रहे थे किसी ने पूछा कि इस बोल की क्या गलती है जो सब लोग इनको लात मार रहे हैं उन्होंने बताया यह अंदर से खाली है इसलिए सब लोग इस को लात मार रहे हैं साथियों हमें अपने समाज को अंदर से मजबूत करना है राज पवार जी ने बाबासाहेब अंबेडकर जी के जीवन में प्रकाश डाला इस मौके पर मौजूद रहे।

सुरेंद्र सिंह चंदेल राष्ट्रीय अध्यक्ष, बाबामोनी चंदेल दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, भंवर सिंह पहलवान पूर्वी दिल्ली अध्यक्ष, गोपाल चंदेल प्रदेश प्रधान जी अध्यक्ष युवा मोर्चा, एसके कमल प्रवक्ता, अशोक पाल महामंत्री युवा मोर्चा दिल्ली प्रदेश, राजा गहलोत उपाध्यक्ष, संजय चंदेल महामंत्री, सीमा पवार दिल्ली प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती उषा बागड़ी संयोजक महिला मोर्चा, बहन भारती चंदेल, युवा मोर्चा श्रीमती कमलेश मंदिर सेविका, मुरारी चंदेल उपाध्यक्ष मिंटू वेद सुखपाल वाल्मीकि राकेश पहलवान उपाध्यक्ष सोनू पहलवान जिला अध्यक्ष गाजियाबाद डॉ अशोक कुमार सुरेंद्र अंकल राजबाला मौर्य आदि मौजूद है।

30 वाॅ शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट लीग टूर्नामेंट: वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट की लगातार दूसरी जीत



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

ऑल राउंडर यश गर्ग का शानदार प्रदर्शन( 89 रन और 4 विकिट) 

गाजियाबाद। खेले गए मैच में वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट ने एबिलिटी क्रिकेट एकेडमी, ग्रेटर नोएडा को संघर्षपूर्ण मैच में 24 रन से हराया।

टॉस वीवीआइपी इंस्टिट्यूट गाजियाबाद ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया टॉस जीतकर पहले खेलते हुए वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट ने 36 ओवर में 10 विकेट खोकर 180 रन बनाए। एक समय पर वीवीआइपी इंस्टिट्यूट 40 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी लेकिन यश गर्ग की साहसिक पारी 89 रन (5 चौक्के 8 छक्के) की बदौलत वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट ने 36.1 ओवर में 180 रन बना लिए। हसन साहिल ने 22 रनों का योगदान दिया।

एबिलिटी क्रिकेट अकैडमी, ग्रेटर नोएडा के विवेक सैनी सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 5 ओवर में 24 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया गगन कौशिक, प्रशांत और विवेक ने भी 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबिलिटी क्रिकेट एकेडमी, ग्रेटर नोएडा की पूरी टीम 32 ओवर में 156 रन बनाकर आउट हो गई और 24 रन से यह मैच हार गई।

एबिलिटी क्रिकेट अकैडमी, ग्रेटर नोएडा के उत्कर्ष पांडे ने 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। अवनीश मिश्रा ने 34 और विवेक सैनी ने नाबाद 37 रन बनाए।

वीवी आईपी स्टूडेंट ऑफ क्रिकेट के यस गर्ग ने 7 ओवर में 18 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई, लखन सिंह ने 2 विकेट लिए। आकाश तेवतिया, अब्दुल वहाब भरत और तरुण ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया।

यश गर्ग को उनके शानदार प्रदर्शन 89 रन और 4 विकेट लेने के लिए प्रख्यात समाजसेवी और  सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी(सुभास पार्टी) के वार्ड 49 (नंद ग्राम/ मरियम नगर) से सभासद प्रत्याशी आर पी शुक्ला ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी। मैच में अंपायरिंग सत्येंद्र और विनय शर्मा ने की स्कोरिंग की जिम्मेदारी आयुष पंडित ने निभाई।

डॉ.भीमरावअम्बेडकर की पुण्यतिथि पर हवन किया व बच्चों को खाना खिलाया

 



सुशील कुमार शर्मा-स्वतंत्र पत्रकार- समीक्षा न्यू  

गाजियाबाद। आर्य समाज चंद्रपुरी में ब्रह्म ऋषि योग गुरु  राकेश शर्मा  के सानिध्य में एक हवन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि एवं यजमान  सुरेश कश्यप  पूर्व एमएलसी थे। आज डॉक्टर भीमराव  अंबेडकर संविधान निर्माता  की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया था। पता चला कि आज ही  सुरेश कश्यप पूर्व एमएलसी की 28 वीं शादी की सालगिरह भी है । सभी ने शादी की सालगिरह की  सुरेश कश्यप को बधाइयां दी एवं शुभकामनाएं प्रेषित की । करीब 100 बच्चों को पूर्व एमएलसी  ने इस अवसर पर चॉकलेट बाटी। बाबा अंबेडकर  अमर रहे के उद्घोष के साथ भारत माता की जय तथा वंदे मातरम का उद्घोष किया गया । राकेश शर्मा  योगगुरु द्वारा सभी को आशीर्वाद दिया गया तथा 100 बच्चों को खाना खिलाया गया ।हवन में मुख्य रूप से  सुरेश कश्यप  पूर्व एमएलसी, योग गुरु ब्रह्मर्षि  राकेश शर्मा ,  अशोक भारती , राजेंद्र प्रधान , डॉक्टर ओपी अग्रवाल, अनिल कश्यप अश्वनी बत्रा ,राकेश गुप्ता पूर्व पार्षद पटेल नगर, अनिल जिंदल, मनमोहन ,प्रेमलता कोरी, मीना गांधी, विनीता पाल एवं करीब 100 बच्चे नगर निगम  स्कूल के मौजूद थे। योगगुरु  राकेश शर्मा  द्वारा सभी को खाना खिलाया गया तथा उन्होंने सभी को आशीर्वाद दिया।

आर्य समाज,आर्ष गुरुकुल एवं वानप्रस्थाश्रम नोएडा के भव्य वार्षिकोत्सव का शुभारंभ

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। आर्य समाज,आर्ष गुरुकुल एवं वानप्रस्थाश्रम नोएडा का भव्य वार्षिक उत्सव ध्वजारोहण के साथ आरंभ हुआ।ध्वजारोहण संस्था की प्रधाना श्रीमती मधु भसीन जी द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत सामवेद पारायण यज्ञ आचार्य डॉ.जयेंद्र जी के ब्रह्मत्व में संपन्न हुआ।आज के मुख्य यज्ञमान श्री ऊदल आर्य एवं परिवार तथा श्री भूदत्त आर्य आदि रहे,उनका शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। वेद पाठ आर्ष गुरुकुल नोएडा के ब्रह्मचारीयों द्वारा किया गया, आचार्य जी ने यज्ञ महिमा पर विस्तृत चर्चा की।

भजनोपदेशक पंडित दिनेश पथिक एवं साथी कलाकारों ने आधुनिक साजबाज पर ईश्वर भक्ति गीत और महर्षि दयानंद गुणगान कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।



मीडिया प्रभारी प्रवीण आर्य ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 9/12/2022 को यज्ञोपरांत प्रातः 9/30 बजे भव्य विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा,जो आर्य समाज सेक्टर 33 से सुसज्जित वाहनों द्वारा प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों एवं विभिन्न सेक्टरों से होती हुई वापिस लोटेगी,सर्वश्री रविन्द्र सेठ,कैप्टन अशोक गुलाटी, विजेंदर काठपालिया,मनोवीर आर्य,यज्ञ वीर चौहान,अरुण आर्य,गौरव झा एवं श्रीमती गायत्री मीणा जी शोभा यात्रा के संयोजक रहेंगे।

कैप्टन अशोक गुलाटी ने बताया कि सात दिवसीय इस समारोह में वैदिक संस्कृति सम्मेलन,आर्य महिला सम्मेलन,राष्ट्रभक्ति, ईश भक्ति के गीतों का कार्यक्रम भी रहेगा।मुख्य कार्यक्रम रविवार, 11/12/2022 को 101 कुण्डीय महायज्ञ,गुरुकुल एवं बलिदान सम्मेलन प्रातः 8 बजे से 1/30 बजे तक होगा जिसमें मुख्य अतिथि डा महेश शर्मा (सांसद नोएडा व पूर्व मंत्री भारत सरकार),अध्यक्षता श्री पंकज सिंह (विधायक नोएडा), ध्वजारोहण पंडित माया प्रकाश त्यागी द्वारा एवं ठाकुर विक्रम सिंह अध्यक्ष राष्ट्र निर्माण पार्टी के सानिध्य में समारोह होगा।इस अवसर पर केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य का सामाजिक सेवाओं के लिए अभिनंदन किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से गुरुकुल के ब्रह्मचारीओं, वानप्रस्थियों,कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सेक्टर वासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

मुख्य विकास अधिकारी डा० राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की बैठक सम्पन्न





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी डा० राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की गई। जिसमें सभी जिला समन्वयक राष्ट्रीयकृत बैंक, प्रथमा बैंक, जिला प्रबन्धक सहकारी बैंक एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक जनपद गाजियाबाद को किसान क्रेडिट कार्ड धारक कृषकों को रबी फसल गेंहूँ, सरसों व आलू का बीमा 31.12.2022 तक अवश्य करने के निर्देश दिये गये। इस वर्ष कुल 154 ग्राम पंचायतो में गेंहूँ, पाँच ग्राम पंचायतो में सरसों व तीन ग्राम पंचायतो में आलू फसल को अधिसूचित किया गया है। कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशु पालन विभाग, गन्ना विभाग, सहकारिता विभाग के अधिकारियों को योजना के ग्राम स्तर तक कृषकों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गये है। जिसके लिये दिनांक 06 क्रमशः 07 08 व 10 दिसम्बर को विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी क्रमशः विकास खण्ड रजापुर, लोनी, भोजपुर में आयोजित की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा गत वर्ष रबी 2021 के फसल क्षति पूर्ति से लाभान्वित कृषक श्री तिलक राम श्री सुरेन्द्रपाल, श्री अजीत सिंह व श्रीपाल सिंह विकास खण्ड लोनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गत वर्ष रबी 2021 में कुल 98 कुषकों को रू0 212444.00 की गेंहूं की फसल में क्षति पूर्ति बैंकों के माध्यम से दी गई है।

पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी/एडीसीपी नियुक्त



राजेश भास्कर—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के फलस्वरूप कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए निम्नांकित पुलिस उपायुक्त / अपर पुलिस उपायुक्त / सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यों का वितरण तत्काल प्रभाव से निम्नमानुसार किया गया जिसमें निपुण अग्रवाल डीसीपी नगर, दीक्षा शर्मा डीसीपी ट्रांसहिंडन, डॉ.ईरज राजा डीसीपी ग्रामीण, ज्ञानेंद्र सिंह एडीसीपी अपराध, भास्कर वर्मा को एसीपी अपराध बनाए गए।

डीसीपी ग्रामीण डॉ.ईराज राजा ने लूट का किया खुलासा, दो गिरफ्तार



राजेश भास्कर—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। पुलिस उपायुक्त ग्रामीण डॉ ईराज राजा की एसओजी टीम एवं थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा सनसनी खेज लूट की घटना का खुलासा करते हुए 02 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से दो ट्रक मय सरिया जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपये व एक नाजायज तमंचा 315 बोर मय दो कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद ।




दबिश के दौरान 110 लीटर कच्ची व 3000 लीटर लहन बरामद, किया नष्ट





राजेश भास्कर—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णतःअंकुश लगाने के तहत चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी  टीम गाजियाबाद द्वारा थाना लोनी व टीला मोड़ अंतर्गत मथुरापुर, भूपखेड़ी, महमूदपुर, शेरपुर का जंगल तथा हिंडन खादर क्षेत्र आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 110 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब  3000 किलोग्राम लहन वरामद हुआ ।अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को  मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए गए।इसी क्रम में अन्य आबकारी टीमों द्वारा जनपद गाजियाबाद स्थित मैरिज हाल /बैंक्वेट हाँल एवं हाईवे स्थित ढाबों  पर चेकिंग की गई। सभी  मैरिज हाल/ बैंक्वेट हाल संचालकों को उनके लॉन में गैर प्रांत की शराब पाए जाने में कड़ी कार्यवाही किये जाने  एवं बिना  लाइसेंस लिए  शराब न पिलाने की चेतावनी दी गई। तत्पश्चात जनपद की  देशी शराब, विदेशी मदिरा एंव बीयर दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकानों पर  स्टाँक का मिलान किया गया  एवं बोतलों पर चस्पा क्यू.आर.कोड. को स्कैन किया गया।  विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान संचालित करने के  निर्देश दिए गए।अन्य प्रांत से अवैध शराब के परिवहन को रोकने हेतु आबकारी की टीमों द्वारा डासना एवं दुहाई टोल प्लाज़ा पर दिनांक 5/12/2022 को देर रात्रि तक चेकिंग अभियान चलाया गया।

पंचम चौधरी ने मनाई बाबा साहब की पुण्यतिथि



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। ब्रिज विहार मंडल के वार्ड 40 साहिबाबाद गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 66 वी पुण्यतिथि ब्रज विहार मंडल एससी मोर्चा मंत्री अरविंद टीटू भाई के आवास पर बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर पूर्व पार्षद चेयरमैन पंचम चौधरी सुनील चौधरी समाजसेवी आलोक चौधरी मंडल उपाध्यक्ष मुकेश वाल्मीकि मंडल मंत्री एस सी मोर्चा जितेंद्र कुमार मनोज कुमार हरीश कुमार सुनील पाल अंगूरी देवी पुष्पा देवी बबीता देवी अर्चना शीतल प्रिया राजवती पन्ना देवी यस राघव प्रमोद आकाश विकास अंकित मासूम भोला आदि लोग शामिल रहे

"हम अम्बेडकरवादी हैं :- मनोज धामा




समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद/लोनी। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 66 वे महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 2 नं स्थित बाबा साहेब की मूर्तिस्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा पहुंचे।

इस अवसर पर डाक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज हम लोग बाबा साहेब जी के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए हम सभी बहुत गर्व महसूस करते हैं उन्होंने जिस प्रकार से अल्प संसाधनों के होते हुये भी उच्च शिक्षा प्राप्त की तथा विदेशों तक भी शिक्षा प्राप्त की तथा समाज के सभी लोगों को शिक्षा पर जोर देने की हमेशा बात की जिससे कि उनका समाज आगे बढ़े तथा समाज के दबे कुचले शोषित पिछड़े लोग समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें तथा  देश के लिए अच्छे नागरिक बने।

मनोज धामा ने बताया कि हमारे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने हमेशा शोषित और पिछड़ों की लड़ाई लड़ी तथा दलित समाज के लिए एक प्रेरणा बने आज भी हम लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं तथा समाज में उनके द्वारा बनाए गए संविधान का पालन करते हुये सम्मान से जीवन जी रहे हैं बाबा साहेब हम सभी भारतवासियों की प्रेरणा है।

इस अवसर पर सभी लोगों ने तालियां बजाकर मनोज धामा जी का स्वागत अभिनंदन किया तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

इस अवसर पर सभासद याकीन, सभासद दीवान सिंह गौतम, डॉ मिथिलेश जाटव, छत्रपाल मास्टर, धर्मपाल जाटव, रामरत्न बौध्द, अमीना मलिक, सहित सैकड़ों अली मोहम्मद,जफर, आदेश गौतम अशोक गौतम, राजेश गौतम, राजकुमारी, मीना देवी, लक्ष्मी गौतम, सहित सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।

“आशादीप फाउंडेशन“ के प्रांगण में विश्व विकलांग दिवस कार्यक्रम आयोजित



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

साहिबाबाद। “आशादीप फाउंडेशन“ शहीद नगर के प्रांगण में विश्व विकलांग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिला विकलांग सशक्तिकरण अधिकारी सुधीर त्यागी मुख्य अतिथि रहे, अध्यक्षता संस्था के निदेशक एच0 के0 चेट्टी ने की, मुख्य वक्ता शिक्षाविद लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव भी कार्यक्रम में शामिल रहे, आयोजन संस्था की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योति चेट्टी ने किया, विशिष्ट अतिथि अरुण शर्मा बाल संरक्षण अधिकारी दिल्ली ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दु राय ने गीत प्रस्तुत कर दिव्यांग भाई, बहनों को भाव-विभोर कर दिया, सभी उपस्थित दिव्यांग जनों, कमजोर वर्गों में गर्म कंबल, सूखा राशन वितरित किया गया, ट्राई साइकिल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले निहाल सिंह, नवीन और विशाल सिंह को धन्यवाद के साथ, सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह, वार्षिक रिपोर्ट भेंटकर संस्था के निदेशक तथा कार्याधिकारी ने सम्मानित किया, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी सुधीर त्यागी ने दिव्यांग भाई, बहनों को सरकार से जो भी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है विस्तार से बताया तथा हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया, उन्होने कहा कि सरकार दस हजार रुपये दिव्यांग जनों को उपलब्ध कराती है जिससे वह कुछ छोटा सामान बेंच सके, इसमें 2500/= अनुदान है बाकी बहुत ही कम ब्याज पर रकम दी जाती है, सभी को पेंशन दिया जाता है, जिनकी पेंशन नहीं बनी है वह कार्यालय में संपर्क कर योजनाओं से लाभान्वित हो सकते है।

शिक्षाविद राम दुलार यादव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे देश में पूर्ण जनसंख्या का 2% से अधिक विकलांग भाई, बहनों की संख्या है, विश्व में एक अरब लोग विकलांग है, उन्हे मुख्य धारा में लाने के लिए अधिक अनुदान की आवश्यकता है, वह छोटा-मोटा काम कर आत्मनिर्भर बन सकते है, सरकार उनके लिए चिकित्सा, शिक्षा की व्यवस्था नि:शुल्क करे तथा पेंशन भी बढ़ाई जाय, तभी वह सम्मान जनक जीवन जी सकते है, समाज को उनकी गरिमा का पूरा ख्याल रखना चाहिए, तथा उनके लिए सरकार समान अवसर प्रदान करे, उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, उनमें प्रकृतिदत्त गुण विद्यमान है, दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा का उचित प्रबंध करना अति आवश्यक है, आत्मनिर्भर बनाने की कुंजी शिक्षा है, जिससे सारे ताले खुल जाते है, वह सम्मान स्वाभिमान से कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहता है| कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे, एच0के0 चेट्टी, ज्योति चेट्टी, सुधीर त्यागी, राम दुलार यादव, अरुण शर्मा, बिन्दु राय, निहाल सिंह, नवीन, विशाल सिंह आदि।







 

"हमारा दूसरों से व्यवहार कैसा हो" विषय पर गोष्ठी सम्पन्न



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

दुर्जन का प्रतिकार आवश्यक है -अतुल सहगल

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान "हमारा दूसरों से व्यवहार कैसा हो" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल से 476 वां वेबिनार था।

वैदिक प्रवक्ता अतुल सहगल ने कहा कि जैसा व्यवहार हम अपने प्रति दूसरो से चाहते हैं वैसा व्यवहार उनके साथ करें,जैसा हम करेंगे वैसा वापिस लोट के आयेगा।साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्जन का प्रतिकार भी समाज की शांति के लिए आवश्यक है।उन्होंने आगे व्यवहार की विस्तृत परिभाषा प्रस्तुत करते हुए कहा कि मन से विचार से,वाणी से भाषण और पांच कर्मेन्द्रियों से कर्म --यह सभी व्यवहार की परिभाषा और परिधि में आते हैं l  आर्य समाज के नियम संख्या 7 का उल्लेख करते हुए सही व उपयुक्त व्यवहार की विस्तृत विवेचना की।धर्मानुसार व्यवहार किस प्रकार धर्म के दस लक्षण लिए होते हैं और विभिन्न परिस्थियों में मर्यादित होता है -- इसकी चर्चा की।आचार्य चाणक्य के प्रसिद्ध ग्रन्थ चाणक्य नीति से उद्धरण लेते हुए,यथायोग्य व्यवहार के बारे में बताया कि दुष्ट का प्रतिकार न करने वाले अधर्म के भागी माने जायेंगे।जीवन में उन्नति हेतु धर्माचरण और योगाभ्यास --यह दो साधन महर्षि दयानन्द ने बताये।उपयुक्त व्यवहार में दोनों का समावेश है। इस परिपेक्ष्य में यम और नियम के महत्त्व की चर्चा की।उत्तम व्यवहार के लिए चित्तवृत्ति निरोध की आवश्यकता है और इसके लिए मन पर नियंत्रण चाहिए जो कि अभ्यास और वैराग्य से संभव है।अभ्यास का आधार यम के पंचबिंदु हैं।हमें सत्य भाषण के साथ साथ मधुर भाषण भी करना चाहिए।मनुष्य के दैनिक जीवन में उत्तम व्यवहार के कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिंदु प्रस्तुत करते हुए वक्ता ने कहा कि उपयुक्त व्यवहार ही शांति का आधार है और इसलिए मनुष्य की सर्वांगीण उन्नति का भी साधन बनता है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने व्यवहार भानु पुस्तिका लिखी है वह अवश्य पढ़नी चाहिए। परिवार समाज में कुशल व्यवहार की आवश्यकता रहती है तभी व्यक्ति लोकप्रिय हो सकता है।

मुख्य अतिथि आर्य नेता ओमप्रकाश यजुर्वेदी व अध्यक्ष अंजू खरबंदा ने भी व्यवहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यवहार जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी है।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया ओर उन्होंने श्रीराम मंदिर के बलिदानी वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की

गायिका कौशल्या अरोड़ा,रजनी गर्ग,कुसुम भंडारी,सरला बजाज, जनक अरोड़ा,कमला हंस, सुमित्रा गुप्ता, कमलेश चांदना ईश्वर देवी आदि के मधुर भजन हुए।


Monday, 5 December 2022

...मजहब से परे सभी लोगों को निष्काम कर्म की प्रेरणा मिलती: मुख्यमंत्री



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज गीता प्रेस, गोरखपुर में आयोजित गीता जयन्ती समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि मानवीय जीवन की व्यवस्था में गीता वह पावन ग्रन्थ है, जिससे क्षेत्र, भाषा, जाति, मत, मजहब से परे सभी लोगों को निष्काम कर्म की प्रेरणा मिलती है। दुनिया में अनेक ग्रन्थ रचे गए लेकिन गीता युद्धक्षेत्र में भगवान के श्रीमुख से रचित वह ग्रन्थ है, जो देश, काल, परिस्थितियों से ऊपर उठकर सम्पूर्ण चराचर जगत के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। यह आने वाली पीढ़ी के लिए अमर वाक्य बनकर प्रेरणा देने का सार्वभौमिक ग्रन्थ है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर व्यक्ति अपनी प्रकृति के अनुरूप गीता के मंत्रों को अंगीकार करता है। पर, वास्तव में गीता से हमें यह प्रेरणा प्राप्त होती है कि सभी समस्याओं का समाधान निष्काम कर्म करने से ही सम्भव है। यदि हम अपना काम स्वयं न करके या किए गए कार्य से अधिक की अपेक्षा करेंगे, तो यह किसी न किसी दूसरे के हक पर डकैती होगी। भगवान ने गीता की रचना सिर्फ अर्जुन के द्वन्द्व को समाप्त करने के लिए ही नहीं, बल्कि समूची मानवता को कर्तव्य पथ पर चलने की प्रेरणा देने के लिए की थी। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जब पांच हजार वर्ष पहले कुरुक्षेत्र में गीता के रूप में भगवान के श्रीमुख से दिव्य वाणी का प्रकटीकरण हुआ था, तब वर्तमान आधुनिक सभ्यताओं का अस्तित्व भी नहीं था। उन्होंने कहा कि निष्काम कर्तव्य के प्रति आग्रही होना वास्तव में भगवान का कार्य करने के समान है। यदि हम निष्काम कर्म की प्रेरणा से अपने कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करने लगे, तो दुनिया की सभी समस्याओं का समाधान अपने आप ही होता दिखाई देगा। 

मुख्यमंत्री जी ने गीता व अन्य धार्मिक साहित्य के प्रकाशन के लिए गीता प्रेस के संस्थापक सेठ जी श्री जयदयाल गोयनका तथा कल्याण पत्रिका के आदि सम्पादक भाई जी श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार का स्मरण करते हुये कहा कि सेठ जी ने 100 वर्ष पूर्व गीता प्रेस की स्थापना कर धार्मिक साहित्य के क्षेत्र में अद्भुत एवं अनुकरणीय मानक स्थापित किए। उन्होंने कहा कि विश्व भर में रहने वाले सनातन धर्मावलम्बियों के लिए गीता, गीता प्रेस और यहां से प्रकाशित होने वाला धार्मिक साहित्य आस्था का विराट केन्द्र है। उन्होंने गीता प्रेस प्रबन्धन का आह्वान किया कि वह अपने शताब्दी वर्ष समारोह में 100 करोड़ धार्मिक साहित्य छापने का लक्ष्य रखे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने चित्रमय सुण्दरकाण्ड का विमोचन भी किया और समस्त जनमानस को पावन गीता जयन्ती की शुभकामनाएं दीं। 

इस अवसर मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 जे0पी0 पाण्डेय ने कहा कि गीता जीवन का सही मार्ग दिखाने का जीवन्त माध्यम है। हर व्यक्ति को गीता में भगवान की तरफ से दिए गए सन्देशों को समझना चाहिए और उन्हें अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने गीता के श्लोक का स्मरण करते हुए कहा कि यदि हम धर्म की रक्षा नहीं करेंगे तो धर्म भी हमारी रक्षा नहीं करेगा। 

कार्यक्रम का संचालन गीता प्रेस के प्रबन्धक श्री लालमणि तिवारी ने किया। इस अवसर पर गीता प्रेस के वरिष्ठ ट्रस्टी श्री बैजनाथ अग्रवाल, ट्रस्टी श्री कृष्ण कुमार खेमका, श्री मुरली मनोहर सर्राफ, कथा व्यास स्वामी नरहरिदास, वाराणसी से आए महामण्डलेश्वर स्वामी संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, महंत रविंद्र दास आदि भी उपस्थित थे।

खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपने खेल को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे तो उन्हंे लगातार प्रशंसकों का प्रोत्साहन प्राप्त होगा: मुख्यमंत्री



समीक्ष न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में आयोजित चतुर्थ ब्रह्मलीन परमपूज्य महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज अखिल 

भारतीय प्राइज मनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता टीम को 02 लाख रुपये, उप विजेता टीम को 01 लाख रुपये तथा सेमी फाइनल में प्रतिभाग करने वाली अन्य दोनों टीमांे को तृतीय पुरस्कार के रूप में 50-50 हजार रुपये की धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया। 

मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपने खेल को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे तो उन्हंे लगातार प्रशंसकों का प्रोत्साहन प्राप्त होगा। कबड्डी का खेल मिट्टी से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस खेल को लोगों का अपार समर्थन प्राप्त हो रहा हैै। राज्य के लिए गौरव का विषय है कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कई कबड्डी खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के हैं। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार ने खेल प्रतियोगिताओं को प्रोत्साहित करने के लिये अनेक कदम उठाये हैं। प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए 44 छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं। यह छात्रावास 18 जनपदों में संचालित हैं, जहां 16 खेलों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था है। इन छात्रावासों के अन्तर्गत कबड्डी खेल में जनपद अमेठी में 15 बालकों का आवासीय छात्रावास तथा जनपद आगरा में 15 बालिकाओं का आवासीय छात्रावास संचालित किया जा रहा है। प्रदेश में तीन स्पोर्ट्स कॉलेज-लखनऊ, गोरखपुर एवं इटावा में संचालित किये जा रहे हैं। स्पोटर््स कॉलेज इटावा में अन्य खेलों के साथ-साथ कबड्डी खेल का भी गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में अब तक 77 स्टेडियम, 68 बहुउद्देश्यीय हॉल, 39 तरण ताल, 02 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 18 छात्रावास भवन, 14 सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम, 03 सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, 02 जूडो हॉल, 36 अत्याधुनिक जिम उपकरण, 06 शूटिंग रेंज, 11 सिंथेटिक टेनिस कोर्ट, 19 डॉरमेट्री, 16 सिंथेटिक बास्केट बॉल कोर्ट, 11 कुश्ती हॉल तथा 11 वेट लिफ्टिंग हॉल का निर्माण कराया जा चुका है। प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय चैैम्पियनशिप में भाग लेने वाली प्रदेशीय टीमों के खिलाड़ियों को उपलब्ध करायी जाने वाली खेल किट की धनराशि को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आवासीय क्रीड़ा छात्रावास के खिलाड़ियों पर 07 मानक मदों-भोजन, शिक्षा, किट, चिकित्सा, फर्नीचर, उपकरण, प्रतियोगिता पर होने वाले व्यय में बढ़ोत्तरी की गयी है। यह बढ़ोत्तरी वर्ष 1994 के बाद पहली बार की गयी है। आवासीय क्रीड़ा छात्रावास/स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों का डाइट मनी 250 रुपये से बढ़ाकर 375 रुपये प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी कर दिया गया है। राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली प्रदेशीय सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर टीमों की भाँति मिनी/कैडेट/यूथ वर्ग की प्रदेशीय टीमों को भी विशेष प्रशिक्षण शिविर, किट एवं रेल भाडे़ की प्रतिपूर्ति की सुविधा प्रदान की गयी है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता के दृष्टिगत 50 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को 1.50 लाख रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर, प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किए जाने की व्यवस्था की गयी है। प्रदेशीय क्रीड़ा संघों, क्लबों/समितियों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन हेतु प्रदान की जाने वाली अनुदान राशि में बढ़ोत्तरी की गयी है। खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन एवं संवर्धन हेतु ‘एकलव्य क्रीड़ा कोष’ की स्थापना की गयी है। इसके अन्तर्गत खिलाड़ियों को फेलोशिप, ओलम्पिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, वर्ल्ड चैैम्पियनशिप, वर्ल्ड कप आदि प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ी तैयार करने हेतु अनुदान प्रदान करना तथा खिलाड़ियों का स्वास्थ्य बीमा करना सम्मिलित है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि खेल के विकास एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु ‘उ0प्र0 खेल विकास एवं प्रोत्साहन नियमावली-2020’ प्रख्यापित की गयी है, जिसमें उदीयमान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा तथा तहसील, जिला एवं मण्डल स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस कार्य हेतु 855 लाख रुपये की धनराशि की व्यवस्था है। तहसील स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु प्रति तहसील 60 हजार रुपये, जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु प्रति जनपद 05 लाख रुपये तथा प्रत्येक मण्डल स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु प्रति मण्डल 15 लाख रुपये आवंटित किये जाने की व्यवस्था है। प्रदेश में पहली बार राज्य के प्रत्येक जनपद में भारत सरकार के सहयोग से ‘एक जनपद, एक खेल’ योजना के अन्तर्गत ‘खेलो इण्डिया सेण्टर’ की स्थापना की गयी है। प्रदेश सरकार द्वारा सामान्य खिलाड़ियों की भांति दिव्यांगजन खिलाड़ियों को भी समस्त शासकीय सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जनपद मेरठ में मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय की स्थापना करायी जा रही है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य हेतु 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। खेल विश्वविद्यालय के संचालन हेतु कुलपति, कुल सचिव, वित्त अधिकारी के पदों का सृजन किया गया है। अन्तर्राष्ट्रीय खेलों-ओलम्पिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, विश्व कप/विश्व चैम्पियनशिप, एशियन गेम्स में प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को राजपत्रित पदों पर नियुक्ति प्रदान किए जाने हेतु नियमावली प्रख्यापित की गई है। इसके अन्तर्गत 02 खिलाड़ियों को नियुक्ति प्रदान की गयी है। इसके अलावा, प्रदेश के प्रतिभावान/कुशल खिलाड़ियों को प्रदेश के शासकीय/सार्वजनिक उपक्रमों में, लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर के पदों पर नियुक्ति हेतु 02 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गयी है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ओलम्पिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, विश्व कप, एशियन गेम्स तथा एफ्रो एशियन गेम्स में उत्तर प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत करने की व्यवस्था है। ओलम्पिक गेम्स (एकल वर्ग) में स्वर्ण पदक पर 06 करोड़ रुपए, रजत पदक पर 04 करोड़ रुपए तथा कांस्य पदक जीतने पर 02 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाता है। ओलम्पिक गेम्स (टीम गेम्स) में स्वर्ण पदक पर 03 करोड़ रुपए, रजत पदक पर 02 करोड़ रुपए तथा कांस्य पदक जीतने पर 01 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाता है। कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक पर डेढ़ करोड़ रुपए, रजत पदक पर 75 लाख रुपए तथा कांस्य पदक जीतने पर 50 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाता है। एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक पर 03 करोड़ रुपए, रजत पदक पर डेढ़ करोड़ रुपए तथा कांस्य पदक जीतने पर 75 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाता है। विश्व कप में स्वर्ण पदक पर डेढ़ करोड़ रुपए, रजत पदक पर 75 लाख रुपए तथा कांस्य पदक जीतने पर 50 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाता है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सैफ गेम्स में एकल वर्ग में स्वर्ण पदक पर 06 लाख रुपए, रजत पदक पर 04 लाख रुपए तथा कांस्य पदक जीतने पर 02 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाता है। सैफ गेम्स के अन्तर्गत टीम गेम्स वर्ग में स्वर्ण पदक पर 02 लाख रुपए, रजत पदक पर 01 लाख रुपए तथा कांस्य पदक पर 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाता है। ओलम्पिक गेम्स में प्रदेश के खिलाड़ियों के प्रतिभाग किये जाने पर प्रोत्साहन स्वरूप 10-10 लाख रुपए तथा कॉमनवेल्थ गेम्स एवं एशियन गेम्स में प्रतिभाग करने वाले प्रदेशीय खिलाड़ियों को 05-05 लाख रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किये जाने की व्यवस्था है। इसी प्रकार एशिया कप, एशियन सीनियर चैम्पियनशिप, यूथ ओलम्पिक गेम्स, यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स, जूनियर विश्व कप, जूनियर विश्व कप/एशियन चैम्पियनशिप तथा राष्ट्रीय स्तर पर सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर, मिनी/यूथ/कैडेट पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु नगद पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु नगद पुरस्कार के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न खेलों के एक-एक खिलाड़ियों, को प्रदेश का सर्वोच्च पुरस्कार-पुरुष वर्ग में ‘लक्ष्मण पुरस्कार’ एवं महिला वर्ग में ‘रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाता है। लक्ष्मण पुरस्कार/रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को लक्ष्मण जी/रानी लक्ष्मीबाई की एक कांस्य प्रतिमा, प्रशस्ति-पत्र एवं 03 लाख 11 हजार रुपए की नगद धनराशि प्रदान की जाती है। राज्य सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, मेजर ध्यानचन्द पुरस्कार, खेल रत्न पुरस्कार व खेल के क्षेत्र में पद्मश्री व पद्मभूषण से सम्मानित खिलाड़ियों को 20,000 रुपये प्रतिमाह वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव खेल श्री नवनीत सहगल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप इस क्षेत्र में नौका दौड़ का भी आयोजन कराया जायेगा।

इस अवसर पर सांसद श्री रवि किशन शुक्ल, श्री विजय कुमार दूबे, खेल निदेशक श्री आर0पी0 सिंह, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ उपाध्यक्ष श्री अरुणेश शाही, हॉकी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंह हरीश सहित जनप्रतिनिधगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

गोरखपुर सहित उ0प्र0 विकास और सुशासन के नए प्रतिमान स्थापित कर रहा: मुख्यमंत्री



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर के महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में 950 करोड़ रुपये की 04 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सम्मेलन में लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्हांेंने कहा कि समाज को जागरूक करने में प्रबुद्धजन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश विकास और सुशासन के नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है। विगत साढ़े पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश की छवि बदली है। उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से निकलकर विकसित राज्यों की श्रेणी की ओर अग्रसर होते हुए, देश की नम्बर एक अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारा प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देकर ग्रोथ इंजन के लिये अपने आप को तैयार कर रहा है। आने वाले समय में हमारे नौजवानों को अपनी नौकरी और रोजगार के लिए किसी दूसरे देश या प्रदेश में नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि दूसरे देश और प्रदेश के नागरिकों को रोजगार के लिये उत्तर प्रदेश में आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अपने प्रदेश, जनपद एवं अपने देश को आगे बढ़ाने के लिये यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। इसका लक्ष्य प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश और उसके माध्यम से एक करोड़ युवाओं को प्रदेश के अन्दर रोजगार के साथ जोड़ना है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सकारात्मक ऊर्जा हमेशा आगे बढ़ाती है। सकारात्मकता व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। इसी सकारात्मकता का ही परिणाम है कि आज प्रदेश ने सुशासन और बेहतर कानून व्यवस्था के माध्यम से देश में अपने आपको स्थापित किया है। गोरखपुर का उदाहरण आप सभी के सामने है। पिछले पांच साल के अन्दर गोरखपुर की बदली हुई छवि को देखा है। आज आप जहां पर जाएंगे, वहां पर गोरखपुर का नाम लेते ही लोगों के मन में सम्मान का भाव आपके प्रति होता है। इस सम्मान को बरकरार रखना हर नागरिक का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मेरे नगर, कस्बे, गांव, प्रदेश और देश के सम्मान के प्रति लोगों के मन में अच्छा भाव पैदा हो, इसकी जिम्मेदारी हर व्यक्ति की बनती है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि दुनिया में आज उर्वरक की भारी किल्लत है। लेकिन प्रधानमंत्री जी के विजनरी नेतृत्व में भारत में इसकी आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। जो उर्वरक कारखाने बन्द हो चुके थे, उन्हंे चलाने का कार्य किया गया। वर्ष 1990 में गोरखपुर का खाद कारखाना बन्द हो गया था। वर्तमान में यह 105 फीसदी की दर से उर्वरक उत्पादन कर रहा है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज की पूरी तस्वीर बदल चुकी है। हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं वहां पर उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, गोरखपुर एम्स ने भी अपनी स्वास्थ्य सेवाएं देना प्रारम्भ कर दिया है। गोरखपुर देश के चुनिन्दा शहरों मंे से है, जो शिक्षा के हब के रूप में स्थापित हो रहा है। यहां पर कनेक्टविटी बेहतर हुई है। यहां के हर एक मार्ग को 2-लेन से 4-लेन में, सिंगल लेन को डबल लेन में, 4-लेन को 6-लेन में बनाने की कार्यवाही युद्धस्तर पर हो रही है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी को समाप्त करने के लिए गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बेहतरीन सेण्टर दिए गए हैं। इंसेफेलाइटिस की बीमारी के कारणों के समाधान के लिए स्वच्छ भारत मिशन और नमामि गंगे परियोजना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गोरखपुर में रामगढ़ताल, फिल्म शूटिंग का बेहतरीन सेण्टर बन गया है। विभिन्न भाषाओं की फिल्मों की शूटिंग यहां हो रही है।  गोरखपुर में बिजली आपूर्ति में व्यापक सुधार हुआ है। 

गोरखपुर के शहरी क्षेत्र में 32 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास के लिये प्रत्येक परिवार को ढाई लाख रुपये की सुविधा प्रदान की गयी है। 19,000 पटरी व्यावसायियों को ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध हुई है। गोरखपुर में आज व्यापक पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। निवेश भी व्यापक पैमाने पर हो रहा है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री जी ने मिशन रोजगार अभियान प्रारम्भ किया है। अग्निवीर के भर्ती कार्यक्रम प्रारम्भ हो चुके हैं। 05 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। मिशन रोजगार के अन्तर्गत लगातार नौकरियां मिल रही हैं। विकास का यह क्रम निरन्तर चलता रहे, क्योंकि विकास ही हम सभी के जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य करेगा। विकास की इस प्रक्रिया के साथ हम सबको जुड़कर आने वाली पीढ़ी के भविष्य को अधिक उज्ज्वल बनाने की दिशा में प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर सांसद श्री रवि किशन, सांसद डॉ0 राधा मोहन दास अग्रवाल, सांसद श्री कमलेश पासवान, पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री शिव प्रताप शुक्ला,  एम0एल0सी0 श्री धर्मेन्द्र सिंह, अधिवक्ता श्री अभिताभ त्रिपाठी अटल, चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष श्री एस0के0 अग्रवाल, श्री अतुल सर्राफ, प्रो0 आर0सी0 श्रीवास्तव, चिकित्सक डॉ0 आर0पी0 त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें जनपद गोरखपुर में नौकायन से देवरिया बाईपास शिव मन्दिर तथा वाणिज्य कर भवन तक 4-लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य तथा देवरिया बाईपास रोड का 4-लेन चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने ट्रान्सपोर्ट नगर चौराहे से देवरिया बाई पास तिराहा होते हुए पैडलेगंज की तरफ 6-लेन फ्लाईओवर के निर्माण तथा अतिरिक्त 4-लेन द्वारा देवरिया बाईपास रोड की तरफ जोड़ने हेतु फ्लाईओवर के शिलान्यास के साथ-साथ राप्ती नदी में गिरने वाले कटनिया/महेवा नाले हेतु इन्टरसेप्शन, डायवर्जन एवं ट्रीटमेण्ट की योजना की भी आधारशिला रखी।

पैराडाइस क्लब द्वारा "मायके की यादें" विषय पर कार्यक्रम आयोजित



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। भारतीय कला एवं संस्कृति के प्रचार एवं प्रसार के लिए समर्पित पैराडाइस क्लब की स्थापना का मुख्य उदेश्य समाज मे नयी पीड़ी को अपनी संस्कृति के उत्थान के प्रति लगाव हेतु प्रेरित करना है। केवल महिलाओं द्वारा संचालित, इस एकमात्र क्लब द्वारा समय समय पर होने वाले विभिन्न परवों को परम्परागत तरीके से अत्यंत धूम धाम से अयोगित किया जाता है।

इसी श्रँखला में संस्था ने "मायके की यादें" विषय पर श्रीमती रेनू अग्रवाल जी के राज नगर स्थित निवास स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे सभी सदस्य अपनी मायके से मिली हुई साड़ी पहन कर आई। 

मेजबान द्वारा घर की साज सज्जा मे भी बचपन के खिलोने, मायके से मिला सामान एवं मायके के रिश्तों से जुड़े सामान को दर्शाया गया जिससे सभी सदस्यों की उनके मायके के दिनों की यादें ताज़ा हो गयीं।

सभी सदस्यों ने मायके से जुड़े रिश्तों की कुछ खट्टी मीठी झलकियां प्रस्तुत करी और उन्ही रिश्तों से सम्बंधित  गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया।

पूनम एवं अर्चना ने दादी और पोती के रिश्ते को दर्शाया, अम्बिका और ममता ने नानी और देवती के प्यार को प्रस्तुत किया, मेघना और मिनाक्षी ने बहनों के रिश्ते की नौक झोंक को सुन्दर नृत्य नाटिका द्वारा प्रस्तुत किया 

गति गर्ग एवं अल्पना द्वारा माँ का अपनी बेटी के प्रति ममतामई प्यार दर्शाया गया, सरिता, अनीता एवं रीता ने जीजा साली की प्यार भरी नौक झोंक प्रस्तुत करी, ऐश्वर्या और अल्का ने भाई बहन का रिश्ता दर्शाया।

मेजबान रेनू अग्रवाल जी द्वारा सभी प्रतिभागियों को सुन्दर उपहार भेंट मे दिया गया।

 क्लब की संस्थापक अध्यक्ष  मेघना बंसल द्वारा सभी मेहमानों को बधाई और धन्यवाद दिया गया।






अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन होने के विषय पर हुई चर्चा




समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन होने के विषय में बैठक का आयोजन प्रदेश महामंत्री माननीय योगेश सेंगर जी के सानिध्य में आदित्य वर्ल्ड सिटी गाजियाबाद में हुआ। राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए जिला गाजियाबाद स्तर पर एक आयोजन समिति आदरणीय योगेश जी के निर्देशन में बनाई गई ।आयोजन समिति में आदरणीय श्री योगेश जी मार्गदर्शक के रुप में ,श्री विनोद  कुमार सैंगर जी जिला अध्यक्ष ,राजवीर सिंह संयोजक राष्ट्रीय सम्मेलन अजीत श्रीवास्तव सह संयोजक ,रवि वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष श्रीमती रीना चौहान महामंत्री महानगर गाजियाबाद श्री उमाशंकर जी अध्यक्ष महानगर श्रीमती चंचल सिसोदिया जी अध्यक्ष महिला जिला गाजियाबाद, नीलिमा शर्मा जी लोनी नगर महिला अध्यक्ष मंजू शर्मा जी गाजियाबाद नगर महिला उपाध्यक्ष नीता सिंह जी नगर अध्यक्ष गोविंदपुरम रहेगें। आज की बैठक में व्यवस्था समिति संबंधित व्यवस्था प्रमुखों को भी नियुक्त किया गया ।जलपान व भोजन व्यवस्था प्रमुख विश्वजीत गिरी सूचना एवं संपर्क प्रमुख उमाशंकर व निरंजन यादव, मंच व्यवस्था/ सज्जा श्रीमती रीना चौहान जी ,श्रीमती नीलिमा शर्मा ,जी श्रीमती मनीषा जैन, मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा अमित जी विकास जी रजिस्ट्रेशन स्वागत व्यवस्था श्रीमती चंचल सिसोदिया, धन संग्रह के लिए 9 सदस्यों की टीम में आदरणीय भूपेंद्र चौहान जी रवि वार्ष्णेय जी उमेंद्र आर्य  जी शैलेंद्र पांडे जी प्रशुन्न अग्रवाल जी, अजीत श्रीवास्तव जी, विनोद  कुमार सेंगर जी, गौरव उपाध्याय जी, पुंडरीक जी  रहेगें।सुरक्षा व्यवस्था के लिए अमित जी, विकास जी ,अरुण जी,  अतिथियों को देने के लिए एक बैग या फोल्डर देने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर उपस्थित आदरणीय  योगेश जी, विनोद कुमार सैंगर जी  पुंडरीक जी, चंचल जी ,उमाशंकर जी, रीना जी, नीता जी, भूपेंद्र  जी रहे।  धन्यवाद, राजवीर सिंह संयोजक राष्ट्रीय अधिवेशन अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ

Sunday, 4 December 2022

सुभास पार्टी पार्षद प्रत्याशी 49 के कार्यालय का हुआ उद्धाटन, मेयर प्रत्याशी नें काटा फीता



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी वार्ड 49 आरपी शुक्ला ने अपने यहां नंद ग्राम में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। गाजियाबाद से पार्टी के मेयर प्रत्याशी पीएल बत्रा ने फीता काटकर उद्घाटन किया ।सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी के संस्थापकसतेन्द्र  यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की सुभाष चंद्र बोस जी के विचारधारा पर चलते हुए इस पार्टी को आगे बढ़ाने का प्रयास करे और प्रत्याशी आरपी शुक्ला जी को वार्ड 49  जनता से भारी मतों से वोट विजयी बनाने की अपील की ।साथ ही पार्टी के मेयर प्रत्याशी गाजियाबाद  बी एल बत्रा ने सभा को संबोधित कियाऔर कहा अगर वो चुनाव जीतते है तो आम आदमी की लड़ाई को मज़बूत करेंगे ।सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्अशोक श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित करते हुए अपील की ।जो वार्ड की समस्याएं हैं उन समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया तथा महानगर अध्यक्ष श्री श्याम वीर सिंह यादव मंटू सिंह ने भी सभा को संबोधित किया पार्षद प्रत्याशी आर पी शुक्ला ने अपने संबोधन में अपने वार्ड में विकास के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा गलियों में चोरी चकारी ज्यादा बढ़ने की वजह से यहां पर सी सी टी बी कैमरे लगाने का काम किया जाएगा रोड बनाने का काम किया जाएगा और जो भी समस्याएं हैं वार्ड की उस समस्याओं का निवारण किया जाएगा आज की सभा में उपस्थित लोग पूर्व विधायक प्रत्याशी सुजीत तिवारी जी, कमल यादव महानगर उपाध्यक्ष गाजियाबाद ,संजय कुमार, अनिल मिश्रा, अवधेश सिंह प्रभा शंकर सिंह अर्चना शर्मा अनिल सिन्हा तथा पार्टी के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी प्रोग्राम में शामिल रहे और वार्ड के सैकड़ों लोग का समर्थन मिला जो सभा में उपस्थित रहे




गाजियाबाद निरीक्षको/उप निरीक्षको के किये स्थानांतण

24 चौकी इंचार्ज समेत 47 दरोगाओं के तबादलों की पहली सूची जारी

समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद।  गाजियाबाद को कमिश्नरेट बनाए जाने के बाद । जिले को कुल 3 जोन में विभाजित किया गया है जिले में 2003 बैच के आईपीएस अजय मिश्रा को पहला पुलिस आयुक्त बनाया गया। अजय मिश्रा ने चार्ज संभालने के बाद 24 चौकी इंचार्ज सुमित 45 दरोगा के तबादले की पहली सूची जारी की।

गाजियाबाद को अपराध मुक्त किए जाने के उद्देश्य से गाजियाबाद में कमिश्नरेट लागू कर दी गई है।गाजियाबाद के पहले कमिश्नर के रूप में अजय मिश्रा ने पदभार संभाला और कमिश्नरी में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। जिसके चलते आज गाजियाबाद में 24 चौकी इंचार्ज समेत कुल 47 सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टरों के तबादले कर उन्हें इधर से उधर किया गया है। इनमें बड़ी संख्या में वह पुलिसकर्मी हैं, जो पिछले काफी समय से पुलिस लाइन में चल रहे थे। लेकिन अब उन्हें भी तैनाती मिल गई है।

कमिश्नरी बनने के बाद पहली सूची हुई जारी

2003 बैच के आईपीएस अजय मिश्रा को गाजियाबाद का पहला कमिश्नर बनाया गया। अजय मिश्रा ने 30 नवम्बर को कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया। जिसके बाद से उन्होंने गाजियाबाद को अपराध मुक्त किए जाने के उद्देश्य से कई तरह की योजना तैयार की है। गाजियाबाद कमिश्नरी को नगर, ट्रांस हिंडन और देहात यानी कुल तीन जोन में विभाजित किया गया है। जिले में पुलिस आयुक्त के अलावा एक अपर पुलिस आयुक्त की भी तैनाती की जाएगी।

गाजियाबाद को 3 जोन में किया गया विभाजित

इन तीनों जोन में एक -एक  पुलिस आयुक्त रहेगा। नगर में एसीपी कोतवाली एसीपी नंदग्राम, एसीपी कवि नगर में तैनात रहेंगे। नगर जोन में शहर कोतवाली, थाना विजयनगर, थाना सिहानी गेट, थाना नंदगम ,थाना कवि नगर और थाना मधुबन बापूधाम को रखा गया है।इसके अलावा ट्रांस हिंडन जोन में भी एक एसीपी इंदिरापुरम और एक एसीपी की साहिबाबाद में तैनाती की जाएगी।ट्रांस हिण्डन जोन में थाना इंदिरापुरम, खोड़ा, कौशाम्बी, साहिबाबाद ,लिंक रोड और थाना टीला मोड़ को रखा गया है। इसके अलावा देहात में भी एक एसीपी लोनी,  एक एसीपी मसूरी ,एक एसीपी मोदीनगर और एक एसीपी की वेवसिटी में भी तैनाती रहेगी।वहीं देहात के अंतर्गत थाना मोदीनगर, निवाड़ी, भोजपुर, वेब सिटी, क्रॉसिंग रिपब्लिक ,महिला थाना,लोनी कोतवाली, लोनी बॉर्डर , ट्रॉनिका सिटी मुरादनगर और थाना मसूरी को सम्मिलित किया गया है। इस पूरी व्यवस्था में पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ निकाय चुनाव भी नजदीक हैं। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से बेहद गंभीर है और पुलिस कर्मियों की तैनाती शुरू कर दी गई है।