Wednesday, 28 December 2022

रेलवे टनल निर्माण के चलते खतरे की जद में आया अटाली गांव




वाचस्पति रयाल  

रेलवे टनल निर्माण के चलते खतरे की जद में आया अटाली गांव

जमीन-मकान के बदले ग्रामीणों ने की 10 गुना मुआवजा की मांग

मांगे हल न होने पर ग्रामीणों ने काम रोकने के साथ आंदोलन की दी चेतावनी

नरेंद्रनगर। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन सुरंग निर्माण के चलते नरेन्द्रनगर विधानसभा अंतर्गत पट्टी दोगी क्षेत्र का अटाली गांव खतरे की जद में आ जाने से ग्रामीण दहशत में हैं।

फसलों की सिंचाई करने खेतों में गये काश्तकारों के दिल को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उन्होंने अनेकों खेतों में दरारें पडी़ देखी। यह सब देख वे हैरान व भौंचक्के रह गये, धंसते जा रहे खेतों व मकानों पर बढ़ती जा रही  दरारों को देख ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं।  

ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना देने पर अटाली गांव पहुंचे तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, रेलवे विकास निगम के उप महाप्रबंधक भूपेंद्र सिंह, सीनियर साइट इंजीनियर पीयूष पंत, जियोलॉजी एंड माइनिंग के उपनिदेशक डॉ अमित गौरव, कानूनगो इंद्रमोहन रूपेण,लेखपाल ओंकार सिंह आदि अधिकारियों ने खेत और मकानों का मौका मुआयना कर ग्रामीणों के साथ बैठक की।

बैठक में पीड़ित ग्रामीणों सहित क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता व यूकेडी के केंद्रीय सचिव सरदार सिंह पुंडीर, नरेंद्रनगर विधानसभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विकास चंद्र रयाल, महिला नेत्री श्रीमती किरन चौहान,गजेंद्र सिंह राणा व जितेंद्र सिंह चौहान ने उत्पन्न भयावह स्थिति को गांव के अस्तित्व के लिए खतरा बताया।कुल मिलाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने अटाली गांव पर मंडरा रहे संकटों के बादल के लिए रेलवे विभाग को जिम्मेदार ठहराया।

  ग्रामीणों का साफ शब्दों में कहना था कि वे  रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का विरोध नहीं कर रहे हैं।

मगर जब गांव में रहने लायक हालात नहीं हैं, और गांव की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है तो ऐसी स्थिति में समूचे गांव अटाली को व्यासी बाजार के पास बंजर पड़ी भूमि पर विस्थापित किया जाए,ताकि वे पूर्वजों से लेकर मौजूदा समय तक अपने गांव क्षेत्र की संस्कृति- सभ्यता- खान-पान- रीति रिवाज का निर्वहन करते हुए अपने परिवार का गुजर-बसर अपने पैतृक क्षेत्र में कर सकें। साथ ही ग्रामीणों की यह भी मांग है कि प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को रेलवे निगम में नौकरी दी जाए, सरकार विस्थापन का जिम्मा नहीं लेती तो, भूमि और मकान के बदले 10- 10 गुना मुआवजा ग्रामीणों को दिया जाए।

ग्रामीणों की अकाट्य दलील थी कि पीढ़ी दर पीढ़ी गांव में रह रहे गांव की लोगों की अपनी गांव की माटी, वहां की संस्कृति, सभ्यता   व नाते-रिश्तेदारों से भावनात्मक लगाव की उन्हें कोई कीमत नहीं चुका सकता। फिर भी विकट परिस्थितियों में सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर समस्याओं का जल्द हल निकाले।

इस मौके पर बैठक में उपस्थित नरेंद्रनगर के तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल के समक्ष  रेलवे विकास निगम के उप महाप्रबंधक भूपेंद्र सिंह का कहना था कि ग्रामीणों की मांगों का प्रपोजल वे तत्काल उच्च अधिकारियों को प्रेषित करेंगे ताकि ग्रामीणों की विकट समस्या का निदान हो सके, उधर मौके पर आये जियोलॉजी एंड माइनिंग विभाग के उपनिदेशक डॉ अमित गौरव ने मौका मुआयना व जांच पड़ताल के बाद कहा कि वे अपनी रिपोर्ट तुरंत उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर देंगे ।उन्होंने मामले को बेहद गंभीर बताया।

तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने ग्रामीण पीड़ितों को आश्वस्त किया कि वे उत्पन्न विकट स्थिति का पूरा मौका मुआयना कर चुके हैं और इसकी रिपोर्ट तत्काल उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी ताकि मामले का हल निकाला जा सके और ग्रामीणों की समस्याएं सुलझ सकें।

उधर ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी मांगें न मानी गई तो वे रेल विकास निगम का काम रुकवाने के साथ अपनी मांगों को लेकर आंदोलन को बाध्य होंगे।

बैठक में अधिकारियों के अलावा यूकेडी के केंद्रीय सचिव सरदार सिंह पुंडीर, नरेंद्रनगर विधानसभा के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विकास चंद्र रयाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र चौहान, शिव शंकर रयाल, राकेश, प्रवीन पुँडीर, विमला देवी, सरोजिनी देवी, पदमा देवी, श्रीमती धनेश्वरी चौहान, श्रीमती किरण चौहान,दीपा देवी पुंडीर गिर वीर सिंह पुंडीर, राकेश पुंडीर, किशन चौहान, विनोद चौहान, बिल्लू चौहान आदि मौजूद थे।

मायूस और आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार उनकी नहीं सुनती तो वे दूध मुँहे बच्चों व पशुओं सहित सड़कों पर आंदोलन को बाध्य होंगे।

Saturday, 10 December 2022

"गीता सुगीता कर्तव्या" पर गोष्ठी संपन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

*गीता मानव,राष्ट्र व समाज के उत्थान के लिए हे-डा.कल्पना रस्तोगी*

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "गीता सुगीता कर्तव्या" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह करोना काल से 478 वाँ वेबिनार था।

मुख्य वक्ता डा. कल्पना रस्तोगी ने कहा कि गीता जयंती के अवसर पर स्मरण हो आया महर्षि वेदव्यास के इस वाक्य का कि "गीता सुगीता कर्तव्या", जिसका अर्थ है श्रीकृष्ण द्वारा प्रणीत भगवद  गीता का भली प्रकार सुगायन करना चाहिए।यहाँ सुगायन करने का अर्थ मात्र गीता के श्लोको को कंठस्थ करके गाने से नहीं है इसका अर्थ है गीता को भली प्रकार पढ़कर,उसके अर्थ और भावो को समझकर उन पर मनन कर अपने अंत: करण में धारण कर लेना चाहिए यानि गीता के अनुसार जीवन बिताना 

चाहिए,तब तो गीता का पठन करने या श्रवण करने  से लाभ है अन्यथा नहीं।

गीता वेद उपनिषदों का ही सार है इसमें कोई संदेह नहीं।वेद धर्म का आधार हैं,वेद जहाँ एक और  ज्ञान के भंडार है तो साथ ही कर्म और उपासना के भी अक्षय स्रोत  हैं।इसलिए वेद पूर्ण रूप से धर्म का आधार हैं और इन वेदो के अधिकांश सिद्धांतो को  गीता में वर्णित किया गया है।जैसे उदहारण के तौर पर ले तो वर्ण व्यवस्था ले लीजिए,गीता का वर्ण सिद्धांत पूर्ण रूप से गुण कर्म पर आधारित है जन्म पर नहीं। 

अष्टादश अध्याय में कृष्ण गुण कर्म के आधार पर वर्ण विभाजन का विस्तृत वर्णन करते है।चातुर्वर्ण्यं मया सृष्टं गुणकर्म विभागश:।संक्षेप में कहें तो भगवान् कृष्ण के द्वारा दिए गए उपदेश वेदो की ही आज्ञा है।

गीता में ऐसे महान सन्देश छिपे हैं जो प्रत्येक आयु के लोगों को चाहे वो युवा हो या वृद्ध हों,सभी की समस्याओ का समाधान प्रस्तुत करते हैं।गीता को यथारूप समझने का अवसर मिल  जाए तो स्पष्ट हो जाएगा कि वेदो की तरह ही गीता का धर्म भी राष्ट्र उत्थान,समाज उत्थान एवं मानव उत्थान का मार्ग है और  जीवन की सभी समस्याओ का समाधान इसमें है।किम कर्तव्यविमूढ़ होने की अवस्था में यह हमारा मार्ग प्रशस्त करती है,इसमें दिए गए उपदेशो का किसी भी धर्म विशेष से कोई लेना देना नहीं है यह तो सर्व जन हिताय है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि पुरुषार्थ ही इस दुनियां में सब कामना पुरी करता है मन चाहा फल उसने पाया जो आलसी बनकर पड़ा न रहा।

मुख्य अतिथि आर्य नेता डालेश त्यागी व अध्यक्ष प्रतिभा कटारिया ने कर्म करने पर जोर दिया कि व्यक्ति को खाली या आलसी नही बैठना चाहिए।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

गायिका कुसुम भंडारी, कौशल्या अरोड़ा, जनक अरोड़ा, कमला हंस, कमलेश चांदना, ईश्वर देवी, सुनीता अरोड़ा, कृष्णा पाहुजा आदि के मधुर भजन हुए।

Friday, 9 December 2022

आर्य समाज,आर्षगुरुकूल नोएडा ने निकाली राष्ट्र- प्रेम,जनजागृति शोभा यात्रा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

यज्ञ संसार का सर्वश्रेष्ठ कर्म है-डा जयेंद्र आचार्य

नोएडा। आर्य समाज,आर्ष गुरुकूल,वानप्रस्थाश्रम नोएडा ने डा.जयेंद्र आचार्य के ब्रह्मत्व में सामवेद पारायण यज्ञ कर निकाली राष्ट्र प्रेम,जनजागृति शोभा यात्रा।आज के मुख्य यज्ञमान श्रीमती शकुंतला सेतिया, सरदाना परिवार,आर्य कैप्टन अशोक गुलाटी,विजेंद्र कठपलिया सपत्नीक,सेठ परिवार, कठपालिया परिवार,मिथिलेश गुप्ता,कमलेश भाटिया,आदर्श बिश्नोई आदि रहे।डा जयेंद्र आचार्य जी ने यज्ञोपरांत यज्ञ की महिमा पर चर्चा करते हुए कहा कि यज्ञ शब्द देव पूजा, संगतिकरण,दान अर्थ वाली यज्ञ धातु से नङ् प्रत्यय होकर निष्पन्न हुआ है,जिसमें देव पूजा, संगतिकरण दानादि भावों की प्रेरणा निहित है।शतपथ ब्राह्मण में यज्ञो वै श्रेष्ठतम कर्मः अर्थात यज्ञ संसार का श्रेष्ठतम् कर्म है यज्ञ की महिमा,वेद,उपनिषद,ब्राह्मण ग्रन्थ,मनुस्मृति,गीता आदि सभी शास्त्रों में प्रतिपादित की गई है।उन्होंने आगे कहा कि महर्षि दयानंद ने पंच महायज्ञ को करने का विधान किया है,हमें उसे जीवन में नित्य करने चाहिएं।

विशाल शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों सेक्टर 33 से प्रारंभ होकर गिझौड़ रोड,सेक्टर 57,22,25, 56, चौड़ा मोड़, मोदी मॉल,21, 25,26,27,सब मॉल,अट्टापीर, सेक्टर 27,18,28,29, 30,31,से लॉजिक मॉल,सिटी सेन्टर से आर्य समाज मन्दिर प्रांगण में संपन्न हुई।

समारोह में जनपद ग़ाज़ियाबाद, मेरठ,हापुड़,ग्रेटर नोएडा,दिल्ली के कोने कोने से सैकड़ों आर्य प्रतिनिधियों ने उत्साह से भाग लिया।मार्ग में नोएडा,ग़ाज़ियाबाद से पधारे विभिन्न आर्य समाजों, गुरुकुलों,स्कूलों के छात्रों,हज़ारों गणमान्य लोगों का व्यपारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।शोभा यात्रा  के अन्तर्गत विभिन्न आर्य समाजों की सुन्दर यज्ञशाला की झांकियां यज्ञ करते हुए प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर आर्ष कन्या गुरुकुल सौरखा एवं परीक्षित गढ़,आर्ष गुरुकुल नोएडा,गुरुकुल पटेल मार्ग, सन्यास आश्रम गाजियाबाद एवं केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के युवकों का प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

सुप्रसिद्ध भजोपदेशक श्री दिनेश पथिक जी ने यात्रा में राष्ट्रभक्ति, ईश्वर भक्ति के गीतों के माध्यम से समा बांध दिया।

आर्ष गुरुकुल के मंत्री कैप्टन अशोक गुलाटी जी ने  दूर दराज से पधारे गणमान्य अतिथियों का शोभा यात्रा व वार्षिकोत्सव में पधारने पर एवं पुलिस विभाग द्वारा यात्रा का सुव्यवस्थित मार्ग सुरक्षा व्यवस्था करने पर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्यरूप से केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य,जितेन्द्र आर्य,जिलाध्यक्ष यज्ञवीर चौहान, अनिल शास्त्री,प्रांतीय मंत्री अरुण आर्य,दिल्ली एवं पूरी टीम,सर्वश्री रविन्द्र सेठ, नरेंद्र सूद,कै.अशोक गुलाटी, राकेश,दीपक,सन्यासी वृंद,स्नेह सेठ,कैलाश,अन्नपूर्णा धवन,मधु भसीन,वृंदा सग्गी, संतोष लाल,आदर्श बिश्नोई, वीरेंद्र बिश्नोई,रविशंकर, ओमवती गुप्ता,प्रभाकर जी,शशि आनंद,जितेन्द्र आर्य सृष्टि आर्या,सीमा आर्या व आर्ष गुरुकुल के ब्रह्मचारी अन्य अधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति रहे।




सड़क सुरक्षा पर नियमों के पालन के लिए विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सड़क सुरक्षा पर नियमों के पालन के लिए प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आज शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं लगातार लापरवाही के चलते बढ़ रही हैं। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएं। तेज रफ्तार वाहन नहीं चलाएं और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करें। शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएं और सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहें। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शपथ दिलाते हुए कहा कि "सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा। यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराऊंगा। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूंगा। कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा। मैं हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा"।




दिव्यांग दम्पत्ति शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आनलाइन http// divyangjan.upsdc.gov.in पर आवेदन करें: सुधीर कुमार

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गाजियाबाद सुधीर कुमार ने सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू0 15,000/- व युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू0 20,000/- तथा युवक-युवती दोंनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35,000/- धनराशि शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाती हैं। जिसकी पात्रता के लिए शादी के समय दंपत्ति भारत का नागरिक हो। दंपत्ति उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी या कम से कम पाँच वर्ष से उसका अधिवासी हो। दंपत्ति में से कोई सदस्य किसी आपराधिक मामलें में दंडित न किया गया हो। शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। युवती की उम्र 18 वर्ष से कम 45 वर्ष से अधिक न हो। दंपत्ति का विवाह सामान्य युवक/युवती अथवा दिव्यांग से प्रचलित समाज की रीति-रिवाज के अनुसार हुआ हो या सक्षम न्यायालय द्वारा कानूनी विवाह किया गया हो। दंपत्ति में से कोई सदस्य आयकरदाता की श्रेणी में न हो। जिसके पास पूर्व से कोई जीवित पति या पत्नी न हो और उनके ऊपर महिला उत्पीड़न या अन्य आपराधिक वाद न चल रहा हो। उन्होंने बताया कि दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत इच्छुक दिव्यांग दम्पत्ति वर्तमान वर्ष एवं गत वित्तीय वर्ष में सम्पन्न शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाइन http://divyangjan.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन फार्म भरते समय आवेदक दम्पत्ति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, विवाह पंजकरण प्रमाण पत्र, आय व जाति प्रमाण पत्र युवक एवं युवती का आयु का प्रमाण-पत्र (जिसमे जन्म तिथि का अंकन हो), सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता, अधिवास प्रमाण पत्र एवं युवक व युवती का आधार कार्ड की छायाप्रति आदि अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र ऑनलाईन उपरोक्त वेबसाइट पर करना अनिवार्य है, साथ ही ऑनलाइन सबमिट आवेदन पत्र की प्रिंट प्रति एवं वांछित प्रपत्रों की हार्ड कापी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गाजियाबाद कार्यालय में उपलब्ध कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, गाजियाबाद से किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों ने लिया अनेक दुकानों जायजा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के निर्देशन में आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा जनपद स्थित सभी बी0आई0ओ0, प्रीमियम रीटेल शाँप एवं मदिरा की अन्य दुकानों की गहन जाँच की गयी। सभी बी0आई0ओ0, प्रीमियम रीटेल शाँप, अन्य मदिरा की दुकांनो पर स्टाँक का मिलान किया गया एवं बोतलों पर चस्पा क्यू0आर0 कोड को स्कैन किया गया जो सही पाया गया एवं दुकानों पर स्टॉक लेखानुसार पाया गया। सभी बी0आई0ओ0 एंव प्रीमियम रीटेल शाँप पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे क्रियाशील पाये गए। उक्त अनुज्ञापनों के अनुज्ञापियों को नियमानुसार अनुज्ञापन को संचालित करने के  निर्देश दिए गए। इसी क्रम में आबकारी टीम एवं थाना क्रासिंग रिपब्लिक पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक अभियुक्त नाजिम पुत्र निजाम निवासी सिद्धार्थ विहार बागू, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक को 48 पव्वे अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया। इसी क्रम में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी टीम गाजियाबाद द्वारा थाना टीला मोड़ अंतर्गत फरुखनगर, निस्तौली, पंचशील कॉलोनी, टीला शाहबाजपुर आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान टीला शाहबाजपुर में झाड़ियों में छुपा कर रखी गई मोटा संतरा ब्रांड की 07 पेटियों में कुल 350 पौवे, सभी हरियाणा राज्य में विक्री हेतु अनुमन्य बरामद हुए। बरामद पेटियों को कब्जे में लेते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया। 

राज्य में असीम व्यावसायिक अवसरों से देश और दुनिया लाभान्वित हो सके: मुख्यमंत्री




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आज यहां उनके सरकारी आवास पर ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आस्ट्रेलिया की डिप्टी हाई कमिश्नर सुश्री सारा स्टोरे के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान औद्योगिक दल ने प्रदेश में विविध सेक्टरों में निवेश की सम्भावनाओं पर चर्चा की, साथ ही यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में सहभागिता के लिए उत्साह भी जताया।

उत्तर प्रदेश आगमन पर प्रतिनिधिमंडल का अभिनन्दन करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह अत्यंत सुखद है कि आज जबकि उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल जर्मनी में औद्योगिक जगत के प्रतिनिधियों तथा निवेशकों के साथ प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा कर रहा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की डिप्टी हाई कमिश्नर सुश्री सारा स्टोरे के नेतृत्व में औद्योगिक निवेशकों का समूह उत्तर प्रदेश के औद्योगिक माहौल का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने प्रदेश की राजधानी में है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी 10 से 12 फरवरी, 2023 तक लखनऊ में यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है। राज्य में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोत्तरी के लक्ष्य के साथ हमारा प्रयास है कि प्रदेश में उपलब्ध असीम व्यावसायिक अवसरों से देश और दुनिया लाभान्वित हो सके। यह इन्वेस्टर्स समिट वैश्विक औद्योगिक जगत को प्रदेश के आर्थिक विकास में सहयोग करने के लिए एक इंटिग्रेटेड मंच प्रदान करने में उपयोगी सिद्ध होगी। ऑस्ट्रेलिया के उद्यमियों/निवेशकों का सहयोग इस समिट को नई ऊंचाई तक ले जाने में उपयोगी होगा।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत में सबसे बड़ी आबादी का प्रदेश है। यह भारत का हृदय स्थल है। यहां की उर्वर भूमि इस प्रदेश की समृद्धि का मूलाधार है। हम भारत में खाद्यान्न उत्पादन में प्रथम स्थान पर हैं। चीनी और एथेनॉल का सर्वाधिक उत्पादन यहीं होता है। विभिन्न सब्जियों और फलों के उत्पादन में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर हैं। प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा वाला उत्तर प्रदेश आज भारत की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन के रूप में नई पहचान बना रहा है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आकार में भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है। राज्य में 25 करोड़ नागरिक निवास करते हैं, जो इसे भारत का सबसे बड़ा श्रम एवं उपभोक्ता बाजार बनाते हैं। प्रदेश सरकार वायु, जल, सड़क एवं रेल नेटवर्क के माध्यम से निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए त्वरित गति से बुनियादी ढांचे का विकास कर रही है। इससे उद्योगों को वैश्विक एवं घरेलू बाजार तक पहुंच बनाने में लॉजिस्टिक्स की सुलभता में वृद्धि होगी।

प्रदेश में उपलब्ध शानदार कनेक्टिविटी से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 06 एक्सप्रेस-वे क्रियाशील हैं तथा 07 एक्सप्रेस-वे विकसित किये जा रहे हैं। इनके माध्यम से प्रदेश में विश्वस्तरीय रोड कनेक्टिविटी की उपलब्धता है। यह एक्सप्रेस-वे पूरे राज्य में मैन्युफैक्चरिंग केंद्रों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। उत्तर प्रदेश 05 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला देश का एकमात्र राज्य बनने जा रहा है। यहां देश का पहला अंतर्देशीय जलमार्ग (इनलैंड वॉटर-वे) विकसित किया जा रहा है। सबसे बड़ा रेल नेटवर्क उत्तर प्रदेश में है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में दुनिया की सबसे उर्वर भूमि तथा सबसे संपन्न जल संसाधन है। ज़ीरो बजट वाली विषमुक्त खेती के रूप में उत्तर प्रदेश प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की योजना पर काम कर रहा है। यह किसानों की आय को बढ़ाने में उपयोगी प्रयास होगा। राज्य में कृषि के बाद एम0एस0एम0ई0 रोजगार का सबसे बड़ा क्षेत्र है। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से राज्य सरकार ने प्रदेश के परंपरागत उद्यम की मैपिंग की और उस अनुसार कार्यक्रम बनाये। आज प्रदेश में 90 लाख से अधिक एम0एस0एम0ई0 इकाइयां कार्यरत हैं जो करोड़ों युवाओं के सेवायोजन का माध्यम बनी हैं। एक जनपद एक उत्पाद की हमारी अभिनव योजना है। इसके अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों का अपना यूनिक उत्पाद है। प्रदेश सरकार उसकी ब्रांडिंग तथा मार्केटिंग कर रही है। यह योजना राज्य के निर्यात को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रही है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है, अतः हमारे सामने चुनौतियां भी बहुत हैं। यह चुनौतियां हमें बड़े लक्ष्य तय करने और कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित करती है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान हमारी प्रबंधन नीति को विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित अनेक वैश्विक संस्थाओं ने सराहा है। तमाम चुनौतियों के बाद भी उत्तर प्रदेश आज पावर सरप्लस और रेवेन्यू सरप्लस स्टेट के रूप में अपने बड़े लक्ष्यों के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार राज्य में अनेक औद्योगिक परियोजनाओं पर काम कर रही है। आई0टी0/आई0टी0ई0एस0, डेटा सेंटर, ई0एस0डी0एम0, डिफेंस एवं एयरोस्पेस, इलेक्ट्रिक वाहन, वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स, पर्यटन, टेक्सटाइल, एम0एस0एम0ई0, सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य में लगभग 25 सेक्टोरल नीतियों को तैयार करके नीति संचालित शासन के माध्यम से औद्योगिक विकास के अनुकूल इको सिस्टम बनाने की दिशा में अनेक सुधारात्मक कदम उठाए हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत में शिक्षा और स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण केंद्र है। आई0आई0टी0 और आई0आई0एम0 जैसी विश्वस्तरीय संस्थाओं के साथ राज्य में 79 विश्वविद्यालय हैं। कृषि विश्वविद्यालय हैं। प्रदेश में 02 एम्स संचालित हैं। राज्य सरकार प्रत्येक जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रही है। प्रदेश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में भी निवेशकों के लिए उपयुक्त अवसर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में अनेक औद्योगिक परियोजनाओं पर काम कर रही है। भारत को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य के साथ स्थापित हो रहे दो डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर में से एक का विकास उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 06 नोड्स-आगरा, अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ, झांसी एवं चित्रकूट चिन्हित हैं। इसके अलावा, यहां सर्विस और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी निवेश की असीम संभावनाएं हैं।

प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई दल की विविध जिज्ञासाओं का समुचित समाधान करते हुए मुख्यमंत्री जी ने सभी को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने निवेशकों के व्यावसायिक हितों का संरक्षण करती रही है। हमारी नीतियां वैश्विक जगत के लिए उत्साहवर्धक होंगी।

सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न इस बैठक में ऑस्ट्रेलियाई निवेशक समूह ने उत्तर प्रदेश की अनेक सेक्टोरल पॉलिसी पर चर्चा की, साथ ही यू0पी0 जी0आई0एस0 2023 में सहभागिता करने के लिए अपना उत्साह भी जताया।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा श्री दीपक कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर, अपर सूचना निदेशक श्री अंशुमान राम त्रिपाठी एवं आस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य उपस्थित थे।

संजय सिंह ने किया जिला कारागार डासना का किया औचक निरीक्षण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

डासना। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के सदस्‍य सचिव माननीय संजय सिंह द्वारा जिला कारागार डासना का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट़ेट नूतन द्विवेदी एवं अपर मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट़ेट निष्‍चल सिंह‍ उपस्थित रहे। मा0 सदस्य सचिव द्वारा जिला कारागार में निरूद्व बंदियों के जीवन को सावारने हेतु दिये जा रहे प्रशिक्षणों का जायजा लिया गया एवं जेल अ‍धीक्षक को निर्देशित किया गया कि निरूद्व बंदियों को इस प्रकार के प्रशिक्षण दिया जाए कि वह कारागार से रिहा होने के पश्‍चात सम्मानजनक एवं गरिमा पूर्ण जीवन व्‍यतीत कर सकें। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कारागार में निरूद्व बंदियों को सिलाई-कढ़ाई, बुनायी आदि चीजों का प्रशिक्षण दिया जाता है। मा0 सदस्‍य सचिव द्वारा कारागार में निरूद्व बंदियों एवं पराविधिक स्‍वयं सेवकों से वार्तालाप की गयी तथा उनकी समस्‍यों को सुना गया। उन्होंने जिला कारागार की पाकशाला एवं चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया। चिकित्‍सालय में मानसिक रोगी बंदियों का उपचार विशेषज्ञ डाक्‍टरों के द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये तथा जिला कारागार में मानसिक रोगी बंदियों की जॉच व उपचार न हो पाने की स्थिति में विशेषज्ञ चिकित्‍सीय सुविधा उपलब्‍ध कराये जाने के कड़े निर्देश दिए। पाकशाला का जायजा करते समय मा0 सदस्‍य सचिव द्वारा कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि रो‍गी बंदियों के साथ-साथ सामान्‍य बंदियों को भी पौष्टिक व गुणवत्‍तापूर्ण भोजन दिया जाए। जिला करागार बंदियों को हस्‍तकला से सम्‍बन्धित प्र‍शिक्षण भी दिये जा रहें है, जिसके सम्‍बन्‍ध में मा0 सदस्‍य सचिव द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि बंदियों के द्वारा हस्‍त निर्मित वस्‍तुओं व कपडों को हस्‍तकला के बाजार में विक्रय हेतु प्रेषित करें जिससे बंदियों को उनकी मेहनत का उचित मूल्‍य प्राप्‍त हो सके। 




मुख्यमंत्री योगी ने किया 388 करोड़ रु0 की 272 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद कानपुर नगर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन के अवसर पर लगभग 388 करोड़ रुपये की 272 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 174 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 150 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 213 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 122 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। 

मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी, प्रमाण-पत्र, डेमो चेक तथा टैबलेट वितरित किये। बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी करायी। कार्यक्रम के दौरान विकास योजनाओं से सम्बन्धित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद कानपुर उत्तर भारत के मैनचेस्टर के रूप में विख्यात था। अपने उद्योगों से इस महानगर ने अपनी अलग पहचान बनायी थी। यहां के उद्योग प्रदेश एवं उत्तर भारत के नौजवानों व नागरिकों के लिए रोजगार का एक माध्यम थे। पुण्य सलिला मोक्षदायिनी मां गंगा की अविरलता और निर्मलता कभी कानपुर नगर की पहचान थी। कानपुर नगर देश के 05 बड़े महानगरों में गिना जाता था। 1970-80 के दशक में यह जनपद अव्यवस्था, अराजकता, बन्द होते उद्योग और दुर्व्यवस्था का शिकार हो गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस महानगर को इसकी पुरातन पहचान दिलाने के लिए नये अभियान को आगे बढ़ाया। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना का सबसे क्रिटिकल प्वाइंट कानपुर था। सीसामऊ नाले से 14 करोड़ लीटर सीवर गंगा जी में उड़ेला जाता था। इसे पूर्ण रूप से बन्द करके सीवर प्वाइंट को सेल्फी प्वाइंट में बदलकर नैतिक दायित्व का परिचय देते हुए पुनः मां गंगा की अविरलता व निर्मलता को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया। जाजमऊ में पहले एक भी जलीय जीव दिखायी नहीं देते थे। आज वहां जलीय जीव दिखायी दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कानपुर आज अविरल तथा निर्मल गंगा की परिकल्पना को साकार करते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं को लेकर आगे बढ़ा है। प्रधानमंत्री जी ने विगत वर्ष कानपुर में मेट्रो रेल की शुरुआत कर दी थी। इसका तेजी से विस्तार किया जा रहा है। प्रथम फेज के बाद बहुत जल्द हम सेकेण्ड व थर्ड फेज की सौगात कानपुर वासियों को देने के लिए आएंगे। साथ ही, यहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा देने का कार्य किया जा रहा है। यहां इलेक्ट्रिक बस सेवा पहले से ही संचालित है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार कानपुर की औद्योगिक पहचान को पुनः वापस दिलाने के लिए कार्य कर रही है। देश में बनने वाले दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक का केन्द्र बिन्दु कानपुर है। प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, आगरा, झांसी व चित्रकूट में डिफेंस कॉरिडोर के नोड का विकास किया जा रहा है। देश को सुरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने का केन्द्र बिन्दु एक बार पुनः कानपुर बनेगा। इसके लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत 05 दिसम्बर को प्रदेश सरकार का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया। इस अनुपूरक बजट में कानपुर-झांसी के बीच में लैण्डबैंक बनाने के लिए 08 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है, जिससे औद्योगिक निवेश के एक बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा सकेगा। एक तरफ विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है, तो दूसरी तरफ नगरीय जीवन को बदलने की कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत पुराने कानपुर नगर की तस्वीर को स्मार्ट सिटी के रूप में बदलने का कार्य किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर (आई0सी0सी0सी0) बनाया गया है। यह कोविड प्रबन्धन में सहयोग के साथ ही, कूड़ा प्रबन्धन एवं उसकी मॉनीटरिंग करने का एक बेहतरीन माध्यम बना। तकनीकी का उपयोग करते हुए आम नागरिक के जीवन को सरल व सहज बनाया जा सकता है, आई0सी0सी0सी0 इसका एक उदाहरण है। इण्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आई0टी0एम0एस0) के साथ आई0सी0सी0सी0 को समन्वित करते हुए प्रदेश के 18 शहरों को सेफ सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह देश में एक नये मॉडल के रूप में सामने आया है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। कानपुर में 25,000 से अधिक गरीबों को आवास दिया गया है, जिनमें नगरीय क्षेत्र में 14,000 से अधिक तथा ग्रामीण क्षेत्र में 11,000 से अधिक गरीबों को एक-एक आवास प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री जी के विजन और मार्गदर्शन में स्ट्रीट वेण्डर्स के लिए व्यवस्थित कार्ययोजना बनी है। उन्हें ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। कानपुर जनपद में 78 हजार से अधिक पटरी व्यवसायियों को इस सुविधा का लाभ प्राप्त हुआ है। इसके माध्यम से उन्हें स्वावलम्बी बनाया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तेजी के साथ शहरी जीवन को परिवर्तित करने का कार्य किया है। आज प्रदेश की पहचान स्मार्ट सिटी, आई0सी0सी0सी0, स्मार्ट रोड तथा एक्सप्रेस-वे से हो रही है। कानपुर का गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज नई बुनियादी सुविधाओं से युक्त होकर आगे बढ़ रहा है। यहां सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के निर्माण की कार्यवाही मजबूती से आगे बढ़ी है। कानपुर में लोगों की संख्या के हिसाब से एयर कनेक्टिविटी के लिए सिविल टर्मिनल के निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर आगे बढ़ाया गया है। शीघ्र ही कानपुर का अपना एयरपोर्ट भी होगा।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना महामारी ने अर्थव्यवस्था के साथ ही देश के नागरिकों को प्रभावित किया। दुनिया के विकसित देशों में टीमवर्क की कमी तथा समय से निर्णय न लेने के कारण महामारी से व्यापक क्षति हुई। भारत में प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में सभी तबकों को सुरक्षित रखने के लिए निःशुल्क टेस्ट, उपचार तथा वैक्सीनेशन के साथ ही, निःशुल्क राशन की सुविधा के माध्यम से पूरी तैयारी की गयी थी। डबल इंजन की सरकार द्वारा समय पर लिये गये निर्णय के परिणामस्वरूप कोरोना महामारी को समय से नियंत्रित करने में हमें सफलता प्राप्त हुई।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कानपुर में विकास की अनेक सम्भावनाएं हैं। विकास के सभी कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ते रहें, इसके लिए केन्द्र, राज्य व स्थानीय बोर्ड की ट्रिपल इंजन की सरकार तत्पर है। यह विकास की गति को भी तीन गुना करती हुई दिखायी दे रही है। मुख्यमंत्री जी ने प्रबुद्धजनों से अपील करते हुए कहा कि सभी मिलकर आगे बढ़ने के लिए कार्य करें। कानपुर को एक्सपोर्ट के हब के रूप में विकसित करना होगा। कानपुर को उसकी पुरातन पहचान दिलानी होगी।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी 10-12 फरवरी तक प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है। प्रदेश के मंत्री समूह दुनिया के कई देशों में जाकर रोड-शो कर रहे हैं। आज जर्मनी में भी प्रदेश सरकार के दो मंत्रिगणों के नेतृत्व में डेलीगेशन गया है। आज जबकि हमारा एक डेलीगेशन जर्मनी में है, आज ही ऑस्ट्रेलिया का डेलीगेशन उत्तर प्रदेश में निवेश की सम्भावनाओं के दृष्टिगत लखनऊ में मुझसे मिला है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हम देश व दुनिया का निवेश आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कानपुर के निवेशक, उद्यमियों तथा व्यापारियों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश में निवेश के अपार अवसर हैं। वे जहां कहीं भी चाहें तथा जिस सेक्टर में चाहें निवेश कर सकते हैं। प्रदेश ‘एक जनपद, एक मेडिकल कॉलेज’ की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आप मेडिकल कॉलेज में निवेश कर सकते हैं। शिक्षा के हब के रूप में शहर को विकसित करने के लिए निवेश किया जा सकता है। कानपुर में बाहरी रिंग रोड का निर्माण हो रहा है। इस पर ट्रांसपोर्ट नगर, शिक्षण संस्थान, हेल्थ सेण्टर, एम0एस0एम0ई0 केन्द्र, औद्योगिक केन्द्र तथा आवास योजनाएं बनाने के कार्य किये जा सकते हैं। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कानपुर के उद्यमियों ने देश, दुनिया तथा प्रदेश में अनेक स्थानों पर निवेश किया है। प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश में सभी निवेशकों को सुरक्षा उपलब्ध कराते हुए तकनीकी युक्त व्यवस्था दे रही है। देश का सबसे बड़ा सिंगल विण्डो सिस्टम प्रदेश में है। यहां पर 350 से अधिक स्वीकृतियां एक साथ उपलब्ध हो रही हैं। शासन के साथ एम0ओ0यू0 होते ही, निवेश सारथी पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा उसकी मॉनीटरिंग हो रही है, जिससे समय से आपका निवेश साकार हो सके। इंसेंटिव के लिए भी आपको कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, बल्कि पोर्टल के माध्यम से इंसेंटिव आपके खातों में आ जाएगा। आज उत्तर प्रदेश इस दिशा में बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कानपुर में औद्योगिक निवेश की अनेक सम्भावनाएं हैं। राज्य सरकार ने 25 सेक्टोरियल पॉलिसीज बनायी है। आप किसी भी क्षेत्र में निवेश करके अपनी पूंजी को सुरक्षित कर सकते हैं तथा प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप भारत को 05 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने तथा प्रदेश के विकास में योगदान दे सकते हैं। उत्तर प्रदेश भारत की अर्थव्यवस्था में ग्रोथ इंजन के रूप में कार्य कर सके, इसके लिए सभी व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करे, तो हम बेहतरीन परिणाम देने में सफल होंगे।

कार्यक्रम को सांसद श्री सत्यदेव पचौरी, श्री देवेन्द्र सिंह भोले, कानपुर की महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। 

इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


पप्पू पहलवान के नेतृत्व में जनता से किया जनसम्पर्क




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में वार्ड 78 शालीमार गार्डन राधा कृष्णा मार्ग पर निकाय चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने के उद्देश्य से भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतीक माथुर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद के साथ जनता से जनसंपर्क किया। 

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी को तीन साल कार्यकाल पूरे होने पर प्रतीक माथुर ने दी बधाई



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी ने अपने 3 साल के कार्यकाल में जता दिया कि एक अच्छी इच्छाशक्ति एक अच्छी मानसिकता और कुशल नेतृव  राजनीतिक इच्छाशक्ति और फैसलों से कैसे राजनीति की दशा-दिशा बदल सकती है। संजीव शर्मा जी की उपलब्धियों पर गौर करें तो सिर्फ गाजियाबाद में ही नहीं बल्कि पूरे देश प्रदेश में गाजियाबाद का सम्मान बढ़ा है। सेवा ही संगठन अभियान के तहत कोविड वैक्सीनेशन कैंप , कोविड मैनेजमेंट एवं जन जागरूकता अभियान चलाया वह हिस्सेदारी दिखाई।

बूस्टर डोज अभियान। स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत कार्य किया। माइक्रो डोनेशन कैंप लगवाएं। हर घर तिरंगा अभियान के दौरान लोगों को तिरंगा वितरित किया। सेवा संगठन पर्व के दौरान सदस्यता अभियान में निर्धारित लक्ष्य से अधिक लोगों को सदस्य बनाया। एमएलसी के चुनावों के दौरान नए मतदाताओं का मत बनवाया वह उन्हें पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। समय-समय पर पार्टी नेताओं के सम्मान में स्वागत समारोह में शामिल हुए। आजादी के अमृत महोत्सव में नुक्कड़ नाटक में तिरंगा यात्रा के माध्यम से पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाया। 

प्रतीक माथुर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद ने आगे कहा कि चुनाव के समय योगी जी की इतनी बड़ी और भव्य रैली जिसमे लाखों लोगों ने सीएए के कार्यक्रम में हिस्सेदारी दिखाई। विविधता मैं एकता कार्यक्रम, मन की बात कार्यक्रम के लिए, लोगों को प्रेरित करने का कार्य।

नरेंद्र मोदी ऐप के माध्यम से लोगों को पार्टी द्वारा किए गए कार्य से सोशल मीडिया पर शेयर करने का कार्य। झुग्गी झोपड़ियों में राशन वितरण का कार्य। सुरक्षा की दृष्टि से समय-समय पर पुलिस एवं प्रशासन के साथ बैठक की।

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बीके शर्मा ने दिलाई शपथ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राजनगर विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा एवं प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नौ दिसंबर को दुर्गा टावर आरडीसी राजनगर में शपथ ली। इस अवसर पर संस्थाओं के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि घर से निकलते वक्त अपने स्कूटर मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के हम यात्रा नहीं करेंगे और जब हम अपनी गाड़ी को किसी भी यात्रा पर लेकर के चलेंगे तो सीट बेल्ट अवश्य लगाएंगे यह जानकारी अपने सगे संबंधियों को भी संकल्प में लाने का प्रयास करेंगे जिससे सड़क पर हो रही दुर्घटना से बचा जा सके इस अवसर पर संस्थाओं के सैकड़ों लोगों ने शपथ ली आज सरकारी कार्यालयों से लेकर सोसायटियों, ग्राम पंचायतों में यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ ली । जिले मैं विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा, प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन, प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने इस अभियान से जुड़कर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और इसके लिए शपथ लेने की अपील की।

Thursday, 8 December 2022

गुजरात—हिमाचल में नहीं बदला रिवाज, गुजरात में 7वीं बार भाजपा और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

नई दिल्ली। देश के 2 बड़े राज्य गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ-साथ कई राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे भी आए हैं। गुजरात में दो चरणों में 182 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव में वोट डाले गए थे। गुजरात में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भाजपा की लगातार यह सातवीं जीत है। भाजपा पिछले 27 सालों से सत्ता में है। फाइनल नतीजों के मुताबिक गुजरात में भाजपा ने 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 17 सीटों पर ही जीती। गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के खाते में 5 सीट गई हैं। जबकि अन्य चार जगह जीतने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। हिमाचल में रिवाज बदलने का नारा देने वाले भाजपा 25 सीटों पर सिमट गई है। कांग्रेस ने राज बदलते हुए 40 सीटों पर जीत हासिल की है। अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं। 

- मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य को दो लाख 88 हजार 461 मतों से हराकर यह सीट सपा के पास बरकरार रखी। चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक डिंपल ने दो लाख 88 हजार 461 मतों से जीत हासिल की। डिंपल ने छह लाख 18 हजार 120 मत हासिल किये जबकि शाक्य को तीन लाख 29 हजार 659 वोट मिले।

- ओडिशा के पदमपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजद की वर्षा सिंह बरिहा ने 42,679 मतों से जीत दर्ज की। बरिहा दिवंगत विधायक विजय रंजन सिंह बरिहा की बड़ी बेटी हैं। विजय रंजन सिंह बरिहा के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराए जाने की जरूरत पड़ी। उनका मुकाबला भाजपा से था।

- रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने बृहस्पतिवार को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) के आसिम राजा को हराया। भाजपा ने इस सीट पर पहली बार कब्जा किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सक्सेना ने राजा को 34136 मतों से हराया।  भाजपा आजादी के बाद पहली बार रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीती है। इससे पहले करीब 40 साल से यहां सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ही विधायक रहे। 

— उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी मदन भैया ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजकुमारी सैनी को 22143 मतों से हराकर भाजपा से यह सीट छीन ली। चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक मदन भैया को 97 हजार 139 मत मिले जबकि राजकुमारी को 74 हजार 996 वोट हासिल हुए।

- सत्तारूढ़ कांग्रेस ने सरदारशहर विधानसभा सीट पर अपना कब्जा कायम रखा है। इस सीट के लिए हुए उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा ने 26 हजार से अधिक वोट से जीत दर्ज की। निर्वाचन विभाग के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा को कुल 91357 वोट मिले, भाजपा के भाजपा के अशोक पींचा को 64505 वोट मिले जबकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार लालचंद को 46753 वोट मिले। 

- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन से कुढ़नी सीट छीन ली। इस सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा को 3,645 मतों से पराजित कर दिया। नीतीश कुमार कुछ ही महीने पहले भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन कर महागठबंधन में शामिल हुए थे। 

- छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सावित्री मांडवी जीत गई हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम को हराया है।

इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स के लिए अनुपूरक बजट से मिले रूपये 400 करोड़, पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 10 जिलों में जल्द शुरू होगा काम




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रस्तावित एकीकृत न्यायालय परिसर के प्रारूप के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

सुशासन में समय से न्याय मिलना जरूरी होता है। अपराधों की अलग-अलग प्रकृति के अनुसार त्वरित न्याय के लिए अलग-अलग कानूनों से जुड़े अदालतों की व्यवस्था है। वर्तमान में जिलों में यह अदालतें अलग-अलग जगहों से काम-काज संचालित करती हैं।एक ही जिले में अलग-अलग दिशाओं में अदालतों के चलते न्यायिक अधिकारियों और फरियादियों दोनों को ही दिक्कत होती है। सुरक्षा इंतजाम और प्रशासनिक व्यवस्था में भी दिक्कतें आती हैं। इसको देखते हुए अदालतों के लिए एकीकृत कोर्ट भवन उपयोगी हो सकते हैं।

आम जन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए न्यायिक प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर महोबा, हाथरस, चंदौली, शामली, अमेठी, हापुड़, औरैया, सोनभद्र, संभल और चित्रकूट सहित 10 जिलों ऐसे एकीकृत न्यायालय परिसरों का विकास किया जाना है। अनुपूरक बजट के माध्यम से इस विशेष परियोजना के लिए रू.400 करोड़ की व्यवस्था भी की गई है।

एकीकृत न्यायालय परिसर में जिला और अधीनस्थ न्यायालय, वाणिज्यिक न्यायालय, विविध, ट्रिब्यूनल, फास्ट ट्रैक कोर्ट और लोक अदालत आदि होंगे। यहां न्यायालय भवनों और अधिवक्ता चैंबर तथा सभागार के साथ ही न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय कॉलोनी, पार्किंग और फ़ूड प्लाजा भी हो।

कोर्ट परिसर की डिजाइन ऐसी हो, जिससे आम आदमी उसमें सहजता के साथ अपने कार्यों का निष्पादन करा सके। डिजाइन सस्ता, सहज एवं सुलभ योजना के अनुसार किया जाना चाहिए। कोर्ट बिल्डिंग इस प्रकार से डिज़ाइन की जानी चाहिए कि उसमें रख-रखाव सम्बन्धी कम से खर्च न्यूनतम हो। एक कोर्ट की आवाज दूसरे कोर्ट में न जाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

भारत में लोकतांत्रिक मूल्यों पराधारित न्याय तंत्र की प्राचीन परंपरा है। सभी न्यायालय परिसर में एक विशिष्ट कॉरीडोर का निर्माण कराया जाए, जहाँ आमजन भारत की इन प्राचीन विशिष्टता से सुपरिचित हो सकें। कॉरीडोर में भारतीय संविधान में की विशिष्टताओं, मूल अधिकारों, कर्तव्यों, विविध अनुच्छेदों का प्रभावी प्रस्तुतिकरण किया जाना चाहिए।

सभी भवनों की डिजाइन डिज़ाईन अधिकतम FAR एवं कम से कम ग्राउण्ड एरिया कवरेज के आधार पर किया जाना चाहिए। भूआच्छादन 7 प्रतिशत एवं FAR 0.72 लिया जा सकता है, जिससे कि भविष्य में बिल्डिंग एक्सपेंशन सुगमता से किया जा सके।

कोर्ट बिल्डिंग परिसर एवं आवासीय परिसर अलग-अलग हों एवं आवासीय परिसर के बीच में गेटेड बाउण्ड्रीवॉल दिया जाना उचित होगा। कोर्ट रूम सहित पूरा परिसर में सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी होनी चाहिये। न्यायिक अधिकारी, एडवोकेट एवं प्रतिवादी के लिए अलग-अलग कैंटीन का प्रावधान किया जाना चाहिए। 

कोर्ट भवन के परिसर में हरिशंकर, मौलश्री, कदम, सीता अशोक एवं नीम के छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया जाना चाहिए तथा बाउण्ड्रीवाल के किनारे डैन्स पौधों को लगाया जाए, ताकि वायु प्रदूषण से परिसर प्रभावित न हो।

मदन भैया की ऐतिहासिक जीत पर बांटी मिठाई




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। खतौली उपचुनाव के प्रत्याशी मदन भैया की ऐतिहासिक जीत पर इंद्रजीत सिंह टीटू राष्ट्रीय महासचिव अल्पसंख्यक सभा के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी मनाई। चौधरी तेजपाल सिंह ने कहा मदन भैया की जीत पर राष्ट्रीय लोक दल के सभी कार्यकर्ता जिन्होंने खतौली जाकर मेहनत की उनका आभार एवं बधाई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह टीटू ,रविंद्र चौहान पूर्व महानगर अध्यक्ष, विजय कौशिक जिला उपाध्यक्ष, विशाल सिरोही पूर्व क्षेत्रीय महासचिव, अनिल चौधरी पूर्व जिलाध्यक्ष मजदूर सभा भाई नौशाद, प्रिंस, शेर सिंह मौर्य जिला महासचिव, सतेंद्र तेवतिया, यश चौधरी, ओमपाल राघव आदि उपस्थित रहे।

संदीप बंसल के ​नेतृत्व में व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन



धनसिंह— समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी गुरुवार को संस्था के मेरठ मंडल प्रभारी व जिलाध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में जनपद के पहले पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा से मिले। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन भी सौंपा। संस्था के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर का स्वागत व अभिनंदन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सभी प्रमुख चौराहों को जाम से मुक्त कराकर लोगों को राहत दिलाने, प्रत्येक माह व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने, व्यापारियों के साथ होने वाली धोखाधडी व ऑनलाइन ठगी पर रोक लगाने, व्यापारियों को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने, घटनाओं को रोकने के लिए शहर के प्रत्येक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की। पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और सर्दियों में चोरियों की वारदात अधिक होती हैं, अतः उन पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि में पुलिस गश्त बढाई जाए।

वार्ड 82 जवाहर पार्क में पार्षद के विरुद्ध जनता का फूटा गुस्सा, किया विरोध प्रदर्शन



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

साहिबाबाद। श्री कालीचरण पहलवान वरिष्ठ भाजपा नेता के नेतृत्व में वार्ड 82 जवाहर पार्क पार्षद के विरुद्ध जनता द्वारा इकट्ठा होकर पार्षद द्वारा किए गए जा रहे पक्षपात पूर्ण एवं सौतेले व्यवहार के विरुद्ध नारेबाजी एवं जन आंदोलन किया गया तथा जनता द्वारा पार्षद के विरुद्ध काम न करने के गंभीर आरोप लगाए गए श्री कालीचरण पहलवान वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा मांग की गई कि वार्ड नंबर 82 में जो मुख्य रोड बन रहा है उसे टुकड़े-टुकड़े में ना बनाते हुए पूरे मुख्य रोड का पूर्ण काम किया जाए 5 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी रोड का कोई भी काम नहीं किया गया बल्कि विरोध वर्ग एवं समुदाय के लोगों के सामने रोड का काम करवाया जा रहा है उपस्थिति जनता ने भी पूरे जोर ढंग से इस मांग का समर्थन किया हिंदू वर्ग के निवासियों के घरों एवं कॉलोनियों में पार्षद द्वारा 5 वर्षों में कोई काम नहीं कराया गया जनता द्वारा तीव्र रोड एवं आक्रोश दिखाते हुए नारेबाजी की गई तथा थोड़े समय के लिए रोड पर धरना भी दिया आ गया तथा जनता ने वर्तमान पार्षद नगर आयुक्त एवं महापौर से मांग की कि पार्षद द्वारा अभी तक सड़क निर्माण नाली निर्माण बिजली पीने के पानी की सप्लाई कॉलोनी एवं नाली की सफाई नहीं की जा रही है यह सभी कार्य बिना पक्षपात के तुरंत करवाए जाएं अन्यथा जनता द्वारा तीव्र आंदोलन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है वर्तमान पार्षद सौतेले व्यवहार ना अपनाते हुए उपरोक्त सभी कार्य शीघ्र किए जाएं अन्यथा के आंदोलन किया जाएगा ऐसी चेतावनी द्वारा नगर आयुक्त  एवं वर्तमान पार्षद को दी गई है भोपाल यादव डोगरा बाबू डॉ अरुण चतुर्वेदी गुड्डू बबलू सोमनाथ सिंह अशोक सिंह मोनू सिंह सतेंद्र कुमार अमर सिंह विजय सिंह ज्ञानेंद्र सिंह लवदीप  शुभम रोहित क्रांति नीता मिश्रा सविता लाजवंती रजनी रानी रेखा रूपवती एवं मोनू इत्यादि लोग प्रदर्शन में उपस्थित रहे।

मदन भैया की हुई जीत, पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचकर दी बधाई

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी/खतौली। लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचकर खतौली विधानसभा क्षेत्र से मदन भैया की हुई जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस मौके पर मनोज धामा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जो मेहनत की है उस मेहनत का फल प्रत्येक कार्यकर्ता को मिला है यह जीत एक बड़ी जीत है इससे प्रत्येक कार्यकर्ता का मनोबल मजबूत हुआ है।

संगम विहार डेरी मे लगी आज घटनास्थल पर पँहुची लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा

धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

 संगम विहार डेरी मे लगी आज घटनास्थल पर पँहुची लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा




सीएसआर अंतर्गत ग्राम मुठियानी में आयोजित मैडिकल कैम्प




मनोज तौमर—समीक्षा न्यूज

दादरी। एनटीपीसी दादरी द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत समीपवर्ती ग्रामवासियों को मैडीकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समीपवर्ती  गांवों में मैडीकल कैम्प आयोजित किये जा रहे है। आज 07 दिसंबर, 2022 को परियोजना समीपस्थ ग्राम मुठियानी में आयोजित मैडीकल कैम्प में 223 (महिलाएं एवं पुरुष) ग्रामवासियों ने लाभ उठाया। इस मैडिकल शिविर में डा. विवेक एवं डा. कल्पना ने ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां दी गयी। मैडीकल शिविर में मरीजों के ब्लड प्रेशर, हेपिटाइटश, हेमोग्लोवीन व शुगर की निःशुल्क जांच की व्यवस्था भी की गयी ।

आर्य समाज,आर्ष गुरुकुल नोएडा के वार्षिकोत्सव का तीसरा दिन*




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

*परमात्मा की कृपा से ही हमारा उद्धार सम्भव-डा जयेन्द्र आचार्य*

नोएडा। आर्य समाज,आर्ष गुरुकुल एवं वानप्रस्थाश्रम नोएडा के भव्य वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन सामवेद पारायण यज्ञ का आयोजन किया गया।आज के मुख्य यज्ञमान सर्वश्री मनोवीर आर्य सपरिवार,श्रीमती एवं श्री काठपालिया जी,श्रीमती कविता आर्या एवं जितेन्द्र आर्य,मास्टर अयान भसीन रहे।यज्ञाहुति श्रीमती ओमवती गुप्ता,शबनम गुलाटी,स्नेह सेठ,शशि आनंद, संतोष लाल,आदर्श बिश्नोई एवं कमलेश भाटिया द्वारा दी गई। महायज्ञ के ब्रह्मा डॉ जयेंद्र आचार्य आर्ष गुरुकुल नोएडा रहे व वेदपाठ आर्ष गुरुकुल नोएडा के ब्रह्मचारियों द्वारा किया गया। ऋत्विक श्रीमती गायत्री मीना एवं ओमकार शास्त्री रहे।

डॉ जयेंद्र आचार्य ने सामवेद के पवित्र मंत्र की व्याख्या करते हुए बताया कि परमात्मा संसार का सबसे बड़ा राजा है जिसका यश कभी समाप्त नहीं होता उसके समान यशश्वी कोई नहीं उसकी कोई बराबरी नहीं।देश के राजा को सत्य पसंद नहीं बल्कि चापलूसी और झूठ पसंद आता है ये बस नाम के ही राजा हैं इन राजाओं का राजा तुम ही हो तुम्हें न तो झूठ पसंद है और न ही चापलूसी।संसार में झूठों और चापलूसी करने वालों की कोई कमी नहीं।आचार्य जी ने बीरबल अकबर और बैंगन का दृष्टांत सुनाया जिसके अनुसार बीरबल द्वारा पहले बैंगन की तारीफ की फिर जब अकबर को बैंगन खाने से दिक्कत आयी तो बीरबल ने बैंगन की बुराई की इसे चापलूसी ही कहते हैं।भगवान को झूठी चापलूसी पसंद नहीं साधारण राजा तो सभी का खून चूसते हैं छोटा उपहार देकर। परमात्मा सबकुछ देकर भी कुछ नहीं लेते परमात्मा तुम्हारा दिया शरीर व अंग लेकर मैं तुम्हारा ठीक से धन्यवाद भी नही कर सकता।वाणी तेरी दी हुई है पर क्षमता नहीं,मेरे गुण नहीं,तेरी स्तुति कैसे करूं?परमात्मा मैं चाहता हूं मेरे हृदय के मंदिर को पावन कर दो तुम पावन हो,गुणों की खान हो।तुम्हारी मदद पाने से,तुम्हारी दया से मेरा उद्धार हो जाएगा,ऐसा सुंदर शरीर तुमने मुझे दिया है।आचार्य जी ने बताया कि जीवन में अच्छे कर्म करते रहो और उसके समर्पित करते रहो।

सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक पं. दिनेश पथिक एवं ब्रह्मचारी दीपक ने ईश्वर भक्ति के सुंदर भजनों से सभी का मन मोह लिया ऋषि को समर्पित भजन द्वारा टंकारा वाले को नमन किया गया " टनक टनक टंकार है टंकारा की, जय बोलो टंकारा की।जग में जय जयकार है टंकारा की,जय बोलो टंकारा की।" सुनाते जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।

संस्था के मंत्री आर्य कैप्टन अशोक गुलाटी ने शुक्रवार, 9/12/2022 को प्रातः 9/30 बजे निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा में अधिक से अधिक आर्यजनों से भाग लेने की अपील की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री रविन्द्र सेठ,अशोकानंद, नरेंद्र सूद,वीरेंद्र बिश्नोई,रविशंकर, राज सरदाना,मधु भसीन,वृंदा सग्गी,अन्नपूर्णा धवन व अन्यों के साथ आर्ष गुरुकुल नोएडा के ब्रह्मचारी उपस्थित रहे।

Wednesday, 7 December 2022

आर्य समाज,आर्ष गुरुकुल नोएडा के वार्षिक उत्सव का द्वितीय दिवस




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

*मनुष्य जीवन को सुखमय बनाने के उपायों पर हुई चर्चा*

नोएडा। आर्य समाज,आर्ष गुरुकुल नोएडा का भव्य वार्षिक उत्सव का द्वितीय दिवस सामवेद  पारायण यज्ञ के साथ प्रारंभ हुआ,यज्ञ के  ब्रह्मा डॉ जयेंद्र आचार्य जी रहे,   वेदपाठ गुरुकुल नोएडा के ब्रह्मचारियों द्वारा किया गया,यज्ञ के यजमान श्री संजय यादव  सेक्टर सेक्टर 70 नोएडा रहे और उनकी तरफ से आज के ऋषि लंगर की व्यवस्था की गई।

आचार्य डा.जयेंद्र जी द्वारा मनुष्य जीवन को सुखमय बनाने के उपायों तथा जीवन को उत्तम और श्रेष्ठ बनाने है आदि विषय पर प्रकाश डाला गया।

सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक पंडित  दिनेश पथिक व साथी कलाकारों ने अपने भजनों से श्रोताओं को आनंदित किया।

आर्य समाज  आर्ष  गुरुकुल नोएडा  के पदाधिकारियों द्वारा श्री संजय यादव जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और धन्यवाद किया गया।

इस अवसर पर आर्य समाज गुरुकुल नोएडा के समस्त पदाधिकारी सदस्यगण और आचार्यों और ब्रह्मचारियों ने भाग लिया।

शांति पाठ के साथ आज की सभा संपन्न हुई।

“महान दानी, सेवा भावी एवं संस्था शिल्पी बावा गुरमुख सिंह”



-मनमोहन कुमार आर्य—समीक्षा न्यूज

देहरादून का प्रसिद्ध वैदिक साधन आश्रम तपोवन, नालापानी रोड, देहरादून जब तक रहेगा, इसके संस्थापक बावा गुरमुख सिंह जी और उनके प्रेरक महात्मा आनन्द स्वामी जी के नाम को अमर रखेगा। बावा गुरमुख सिंह जी का जन्म अमृतसर में एक सिख परिवार में पिता प्रद्युम्न सिंह जी के यहां हुआ था। आपके जन्म का गांव अमृतसर से लगभग 50 किमी. दूरी पर ‘गोइन्दवाल’ है। पिता एवं परिवारजनों ने आपका नाम ‘गुरमुख सिंह’ रखा। बावा जी के परिवार का सम्बन्ध पंजाब के सिख गुरुओं की तीसरी पीढ़ी के गुरु श्री अमरदास जी से है जिन्होंने अपने तप, त्याग, सेवा से उच्च आदर्श उपस्थित किये हैं। 

आपने आरम्भिक शिक्षा अपने कस्बे के निकट प्राप्त की और उसके बाद आप क्वेटा (पाकिस्तान) में अपने पिाजी के कपड़े के व्यापार की देखरेख का काम करने लगे। आपके पिता का कपड़ा बनाने का कारखाना था। आपके इस उद्योग में ‘जहाज मार्का क्रेप-खद्दर’ बनता था। कपड़े का यह ब्रांड देश-विदेश में प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय था और इसकी बहुत बिक्री हुआ करती थी। देश के सभी भागों के अतिरिक्त आपका बनाया हुआ वस्त्र इराक, मलेशिया, सिंगापुर, ईरान व अफ्रीका आदि देशों को भी भेजा जाता था।   

आपने अपने पूज्य पिता श्री प्रद्युम्नसिंह जी की स्मृति में सन् 1938 में पांच लाख रुपये देकर एक ट्रस्ट की स्थापना की थी। इस ट्रस्ट से 60 से अधिक शिक्षण संस्थायें तथा कई अस्पताल चलते थे जो वर्तमान के राज्यों पंजाब, हिमाचल और हरयाणा आदि में स्थित थे। आपके द्वारा मुम्बई तक में शिक्षा संस्थायें स्थापित की गई थीं। आपके इस ट्रस्ट के माध्यम से हजारों अनाथों, विधवाओं तथा निर्धनों की आर्थिक सहायता भी की जाती थी जिससे ट्रस्ट साधारण लोगों में प्रसिद्धि को प्राप्त हो गया था। 

बावा गुरमुख सिंह जी यद्यपि सिख परिवार में जन्में थे परन्तु आप ऋषि दयानन्द की विचारधारा और आर्यसमाज के दीवानें थे। आपने अनेक आर्यसमाजों के भवन निर्माण के लिये दिल खोल कर आर्थिक अनुदान दिया। आपने अमृतसर के लोहगढ़ आर्यसमाज के निर्माण में भी सर्वाधिक आर्थिक सहायता दी थी। जब इस समाज के निर्माण का प्रस्ताव हुआ तो आपने घोषणा की कि सभी लोग मिलकर जितना धन संग्रह करेंगे उतना धन मैं अकेले अपनी ओर से आर्यसमाज का भवन निर्माण करने के लिए दूंगा। भवन बनना आरम्भ हुआ तो आपने और अधिक उदारता का परिचय देते हुए आपको जितना धन देना था उसका भी दुगुना धन देकर सबको आश्चार्यान्वित कर दिया। आपने इस भवन के विषय में कई स्वप्न संजोए थे। एक था कि आर्यसमाज मन्दिर भव्य बनना चाहिये। इतना बड़ा उद्योग सम्भालते हुए भी अमृतसर समाज के भवन को आपने स्वयं वहां खड़े होकर पूरी श्रद्धा व समर्पण भावना से बनवाया। भवन निर्माण का सभी काम आपकी देखरेख में होता था। 

बावा गुरमुख सिंह की उदारता का एक उदाहरण यह भी है कि बावाजी ने महात्मा आनन्द स्वामी जी को उन दिनों एक लाख रुपया वेद प्रचार कार्यों के लिये दिया था। बावा जी उदार हृदय के महामना थे। उनका दूसरा गुण था कि पद व प्रतिष्ठा से दूरी व वैराग्य। आप आर्यसमाज के एक जुझारु नेता भी थे। आप जीवन भर पद व प्रतिष्ठा से दूर रहे। आप स्वामी श्रद्धानन्द जी और उससे पूर्व पं. लेखराम जी के द्वारा विधर्मियों व स्वजनों की शुद्धि के आत्मना समर्थक थे। बतातें हैं कि जब आर्यसमाज शुद्धि तथा दलितोद्धार आदि समाज सुधार के कार्य आरम्भ करता था तो आप दिल खोल कर आर्थिक सहायता देते थे। स्वदेशी चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद में भी आपकी गहरी रुचि थी। आपने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर अनुसंधान व गवेषणा के केन्द्रों को सहायता देने के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सालयों की स्थापनाओं में भी सहयोग दिया था। 

यज्ञ अग्निहोत्र आर्यसमाज की संसार को अनुपम देन है जो वायु से दुर्गन्ध व प्रदुषण को दूर करने के साथ मनुष्यों को आध्यात्मिक एवं कायिक लाभ पहुंचाता है। यज्ञ करना मनुष्य का अनिवार्य कर्तव्य है। जो नहीं करता वह पाप करता है व दुःख पाता है। ऋषि दयानन्द ने लिखा है कि मनुष्य के शरीर के निमित्त से जितना दुर्गन्ध वायु, जल व भूमि आदि में विकार उत्पन्न करता है, उतना व उससे अधिक वायु आदि की शुद्धि प्रत्येक गृहस्थ मनुष्य को अग्निहोत्र यज्ञ करके करनी चाहिये। बावा गुरमुख सिंह जी की यज्ञ-अग्निहोत्र में गहरी रुचि थी। वह यज्ञ करके मानसिक शान्ति व तृप्ति का अनुभव करते थे। एक बार की बात है कि प्रान्त में सूखा पड़ा। वर्षा न होने के कारण किसानों की फसल नष्ट हो गई। किसान और अन्य लोग वर्षा के लिये आकाश की ओर देखते और ईश्वर से प्रार्थना करते कि शीघ्र वर्षा हो। ऐसे समय में बावा जी ने वृष्टि यज्ञ का आयोजन कराया। यज्ञ के प्रभाव से वायुमण्डल में परिवर्तन हुआ। बादल आये और यज्ञ की पूर्णाहुति से पहले ही तेज वर्षा हो गई। इस घटना से बावा जी की यज्ञ में श्रद्धा व विश्वास का अनुमान लगाया जा सकता है। बावा जी का जीवन ही यज्ञमय था। वह वैदिक धर्म के अग्रणीय नेता व प्रेरक जीवन के धनी थे। 

बावा जी मानवता के सच्चे पुजारी थे। आप एक बार कश्मीर गये। वहां आपने गरीबी देखी तो आपका साधु हृदय दया व प्रेम से भर गया। आपने वहां के किसानों व गरीबों को रुपया बांटा। उनकी भावना थी कि कोई मनुष्य भूखा न रहे, सबके घर में पेट भरने के लिए भोजन व अन्न हो। बावा जी व्यापार-मण्डल के सक्रिय सदस्य भी थे। सन् 1942 में इस संगठन ने सरकारी बिक्री कर अधिनियम के विरुद्ध लम्बी हड़ताल की। समस्त पंजाब में हड़ताल की गई। वर्तमान का पाकिस्तान भी तब पंजाब का हिस्सा था। हड़ताल यदि लम्बी चले तो उसमें छोटे व्यापारी टिक नहीं पाते। बावा जी ने इनकी पीड़ा दूर करने के लिये लंगर चलाये। सब जरुरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का प्रयास किया। व्यापारियों को आवश्यकता की सामग्री सहित नगद धन भी दिया। आन्दोलन चालीस दिन चला। बावा जी भी इस अवधि में लोगों तक अन्न, धन व आवश्यकता की सामग्री वितरित करते-कराते रहे। 

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा का सन् 1945 में एक अधिवेशन अमृतसर में सम्पन्न हुआ। इसकी प्रेरणा आप ने ही की थी। इस सम्मेलन में हिन्दू महासभा के वरिष्ठ नेता डा. गोकुल चन्द नारंग, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आदि अमृतसर पधारे थे। इन सभी नेताओं का आतिथ्य बावा गुरमुख सिंह जी ने अपने भव्य एवं विशाल निवास पर ही किया था। 

बंगाल में सन् 1945 में भयंकर दुर्भिक्ष पड़ा। वहां के लाखों लोग अन्न के दाने-दाने को तरस गये। हजारों निर्धन आबाल-वृद्ध जन अन्न मिलने की आशा में मर गये। हमने आर्यनेता, सार्वदेशिक सभा के मंत्री और प्रसिद्ध सासंद श्री ओम्प्रकाश पुरुषार्थी से सुना था कि वह भी बंगाल दुर्भिक्ष पीड़ितों की सहायता करने गये थे। एक माता की सुनसान झोपड़ी में पहुंचने पर उसने रो-रो कर अपनी आप-बीती कथा सुनाई थी। उसने उन्हें बताया था कि कई दिनों तक वह भूखी रही। उससे अपनी भूख पर नियंत्रण नहीं हो रहा था। उनके पास एक छोटा बच्चा था। भूख की असहनीय पीड़ा से त्रस्त उस माता ने उस बच्चे को मारकर खा लिया। यह घटना सुनाकर श्री पुरुषार्थी जी ने कहा था कि उस माता से पूछने पर उसने स्वयं स्वीकार किया था कि मांसाहारी संस्कार होने के कारण उससे यह कृत्य हुआ। यदि उसमें मांसाहार के संस्कार न होते तो वह यह दुष्कृत्य न करती। भूख के अनेक कुपरिणामों में एक परिणाम यह भी हो सकता है। ऐसे दुर्भिक्ष में वहां पीड़ितों की सहायता के लिये अनाज भेजने के लिए बावा जी को अंग्रेज सरकार से बुरी तरह से जूझना पड़ा। सरकार रेल के खाली वैगन देने में न-नुकर कर रही थी। बावा जी ने इस पर सरकार को कहा कि आप मुझे बंगाल में अन्न भेजने की अनुमति दे दो। मैं स्वयं सड़क मार्ग से ट्रकों से वहां अन्न पहुंचा दूंगा। बावा जी द्वारा वहां अन्न भेजा गया जिसका वितरण आर्यसमाज के आर्यवीर स्वयंसेवकों व अन्यों ने किया। बावा जी ने जो अन्न भिजवाया वह चार लाख रुपयों से अधिक धनराशि का था। अनुमान कीजिये कि यह धनराशि आज की चार लाख नहीं अपितु उन दिनों की थी जब एक रुपये का 12 सेर गेहूं और 6 सेर बासमती चावल आता था। इसका अर्थ हुआ कि इस धनराशि से 48 लाख सेर गेहूं लिया जा सकता था। किलो में यह 45 लाख किलो अर्थात् 4,500 टन होता है। आज यह धनराशि लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक होती है। बावा जी का यह काम किसी महायज्ञ से कम नहीं था। यह तो हमें हजारों महायज्ञों के समान प्रतीत होता है। 

सन् 1947 में देश का विभाजन हुआ। पाकिस्तान से लाखों की संख्या में हिन्दू शरणार्थी अपनी समस्त भौतिक सम्पत्ति वहां छोड़कर, विधर्मियों से लुट-पिट कर और अपने प्रियजनों की जानें गवांकर भारत आये। बावा जी ने इस अवसर पर भी अपने विशाल हृदय का परिचय देते हुए उनके लिये लंगर चलाए, उन्हें वस्त्र दिए, उनके निवास की व्यवस्था की और उनके लिए शिविरों का प्रबन्ध किया। बावा जी ने भारतीय सैनिकों और पुलिस बलों को भी पूरी सहायता दी जिससे हिन्दू शरणार्थी भारत में कुशलतापूर्वक पहुंच सकें। 

भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों मि. जवाहरलाल नेहरु और मियां लियाकत अली के बीच शरणार्थियों की समस्या हल करने के लिये जो बैठक हुई थी वह बावा गुरुमुख सिंह जी के निवास स्थान पर ही हुई थी। सरदार पटेल आदि वरिष्ठ नेता भी शरणार्थियों की वास्तविक स्थिति जानने के लिये बावा जी को ही प्रतिदिन फोन करते थे। 

बावा जी शिक्षा जगत से भी जुड़े रहे। आप दयानन्द ऐंग्लो वैदिक प्रबन्धक ट्रस्ट के आजीवन सदस्य रहे। बहुत से स्कूल व कालेज आपकी सीधी देख-रेख में चलते थे। आपने शिक्षा के प्रचार व प्रसार में लाखों रुपया व्यय किया था। बावा जी को अपने इन समाज सेवा के कार्यों में अपने छोटे भ्राता श्री बावा महाराज सिंह जी का भी पूर्ण सहयोग मिला अन्यथा यह सेवाकार्य सम्भव नहीं था। आपके परिवार में बलिदान व सेवा की परम्परा रही है जिसका संकेत पूर्व किया गया है। आपने मर्यादा पुरुषोत्तम राम के अनुज लक्ष्मण की तरह अपने बड़े भ्राता जी का साथ दिया। जब कभी कोई सज्जन बावा महाराज सिंह जी से संस्थाओं के सहयोग की बात करते थे तो आप कहते थे कि ‘मैं तो भरत की तरह भाई की खड़ाऊवें लेकर गद्दी पर बैठा हूं। यह गद्दी तो मेरे बड़े भाई साहब की है। मैं तो बस सेवक हूं और सेवा करता हूं।’ आप अनुमान कर सकते हैं कि बावा महाराज सिंह जी का जीवन भी भरत की तरह कितना त्याग-तपस्या से युक्त व सेवाभावी रहा होगा? बावा गुरमुख सिंह जी ने जो महान कार्य किये उसमें उनके अनुज व पूरे परिवार का सहयोग प्राप्त था। उनके माता-पिता धन्य हैं जिन्होंने अपनी सन्तानों व परिवार के ऐसे श्रेष्ठ व ऊंचे संस्कार दिये थे। 

ऐसी महान स्मरणीय एवं अनुकरणीय आत्मा बावा गुरमुख सिंह जी द्वारा महात्मा आनन्द स्वामी जी की प्रेरणा पर वर्तमान में करोड़ों रुपये की लगभग 600 बीघा भूमि खरीद कर ‘वैदिक साधन आश्रम तपोवन, देहरादून’ की स्थापना की गई थी और उसके बाद भी उनका सहयोग जारी था। बतातें हैं कि बाद में जमीदारी उन्मूलन प्रथा में सरकार ने लगभग 400 बीघा भूमि अधिकृत कर ली। अब लगभग 200 बीघा भूमि से कम भूमि ही आश्रम के पास है। हम श्रद्धेय बावा जी को अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं और आश्रम की संवृद्धि और सफलता की कामना करते हैं। हमने इस लेख में आश्रम के पूर्व प्रधान श्री यशपाल आर्य जी की सामग्री का उपयोग किया है। हम उनका हृदय से आभार एवं धन्यवाद करते हैं। 

-मनमोहन कुमार आर्य

पताः 196 चुक्खूवाला-2

देहरादून-248001

फोनः09412985121


समाजसेवी रामदुलार यादव ने ड़ा0 अंबेडकर पार्क में मनाई ड़ा0 अंबेडकर की पुण्यतिथि



धनसिंह— समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। ड़ा0 अंबेडकर पार्क लाजपत नगर साहिबाबाद के प्रांगण में ड़ा0 अंबेदकर की पुण्यतिथि आयोजित की गयी, कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी डी0 पी0 मौर्य ने किया, मुख्य वक्ता राम दुलार यादव  शिक्षाविद, समाजवादी चिंतक कार्यक्रम में शामिल रहे, सभी साथियों ने ड़ा0 अंबेदकर की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हे स्मरण किया, गगन-भेदी नारे “जब तक सूरज, चाँद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा” लगाये गये, वक्ताओं ने उनके द्वारा देश, समाज, व्यक्ति के कल्याण के लिए रात-दिन संघर्ष करने की सराहना करते हुए आप के विचार से प्रेरणा ले जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्प लिया। ड़ा0 राम मनोहर लोहिया पार्क में भी परिनिर्वाण दिवस का आयोजन किया गया, वहाँ “लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव डी0 पी0 मौर्य के सौजन्य से पुरुष कर्मचारियों में कंबल और महिला कर्मचारियों को गर्म शाल वितरित की गयी, 31 शाल और कंबल भेंटकर उन्हे सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षाविद समाजवादी चिंतक राम दुलार यादव ने कहा कि ड़ा0 अम्बेदकर असाधारण विद्वान, विधिवेत्ता, समाज सुधारक, इतिहासकार, अर्थशास्त्री और बेजोड़ वक्ता थे, उन्होने जो अपमान, कष्ट और यातना झेली थी, डर, नफरत के वातावरण को देखा था, उन्होने संकल्प लिया था कि मेरे साथ दुर्व्यवहार, अन्याय, अत्याचार, शोषण हुआ है शिक्षा प्राप्त करने के बाद मै उपेक्षित, दलित, पिछड़ों, पीड़ित वर्ग के लिए काम करूंगा, उन्हे अन्याय, अत्याचार, शोषण से मुक्ति मिले, अधिकार दिलाऊँगा। बाबा साहेब ने संविधान में मौलिक अधिकारों की व्यवस्था की, कि कानून के समक्ष सभी बराबर है, समता, स्वतन्त्रता, न्याय, बंधुता व गरिमामय जीवन जीने का अधिकार दिलवाया, सामंतवादी, कट्टरवादी ताक़तें किसी प्रकार का शोषण न करें व्यवस्था की, मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए संवैधानिक उपचारों का अधिकार दिया, लेकिन आजादी के 75 वर्ष हो गये, आज संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है, लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, बाबा साहेब ने कहा कि हमने जो कारवां यहाँ तक लाया हूँ, उसे आगे बढ़ाना, यदि आगे न बढ़ा पाओ तो इसे यहीं छोड़ देना, लेकिन पीछे मत हटने देना, आज आवश्यकता है बाबा साहेब के कारवां को आगे बढ़ाने की, लेकिन बहुजन समाज के लोग जिनसे ड़ा0 अंबेदकर भी सशक्ति थे, वे विचार को निजी स्वार्थ में कमजोर कर रहे है, उससे उनका केवल निजी लाभ हो सकता है लेकिन जुल्म, अन्याय की लड़ाई पीछे रह जायेगी, जनता को संकल्प लेना चाहिए, बहुजन समाज के लोग जो बाबा साहेब के विचार को तिलांजलि दे रहे आप उनके बहकावे में न आ बाबा साहेब के विचार को आगे बढ़ाने वालों को ताकत प्रदान करें, बाबा साहेब ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया, सभी वर्ग की महिलाओं को शिक्षा, समानता के साथ पैतृक संपत्ति में भागीदारी दिलवा उन्हे मुख्य धारा में लाने का कार्य किया, हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही ड़ा0 अंबेडकर के प्रति होगी, कि हम उनके विचार को जन-जन तक पहुंचायेँ। कार्यक्रम को डी0 पी0 मौर्य, ड़ा0 अशोक ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में अर्जुन प्रधान, संजय यादव, एस0 पी0 सिंह, बिन्दु राय, मीना ठाकुर, रेनूपुरी, रंजन यादव, जग्गू यादव, रमेश गौतम, संतोष, प्रेम कुमार, आर0 के0 गुप्ता, राकेश कुमार, रणजीत कुमार, कौशल, प्रदीप कुमार, सुरेन्द्र यादव, गुड्डू यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।





भारत ही नहीं दुनिया के लिए मॉडल है उत्तर प्रदेश: मिलिंडा गेट्स

धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बीएमजीएफ का रचनात्मक सहयोग उपयोगी: मुख्यमंत्री



लखनऊ।  ■ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बुधवार को उनके सरकारी आवास पर बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह-संस्थापक मिलिंडा गेट्स ने शिष्टाचार भेंट की। उत्तर प्रदेश आगमन पर मुख्यमंत्री जी ने मिलिंडा गेट्स व उनके सहयोगियों के अभिनन्दन किया। विशेष मुलाक़ात में मिलिंडा गेट्स ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ स्वास्थ्य, पोषण और कृषि के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को और बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।


■ मिलिंडा गेट्स ने कहा कि हाल के वर्षों में कोविड प्रबंधन और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश ने जैसा काम किया है, वह एक अनुकरणीय मॉडल है। कोविड की चुनौतियों के बीच यूपी के सघन जनसंख्या घनत्व और विविध सामाजिक चुनौतियों का सामना यहां के नेतृत्व ने जिस प्रकार किया वह अत्यन्त सराहनीय है। इतनी बड़ी और सघन आबादी के बीच वैक्सीनेशन का जैसा काम हुआ, उससे दुनिया को सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा, वित्तीय समावेशन, पोषण, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश की कोशिशें प्रेरणा देने वाली हैं। उत्तर प्रदेश न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए मॉडल है। 

■ उत्तर प्रदेश के साथ फाउंडेशन के गहरे संबंधों की चर्चा करते हुए मिलिंडा गेट्स ने कहा कि स्वास्थ्य व सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में हम लंबे समय से यहां काम कर रहे हैं। यह खुशी की बात है कि समाज के सबसे कमजोर और अंतिम व्यक्ति तक हम सुविधा पहुंचाने में सफल हो पा रहे हैं। आने वाले समय मे हम यूपी के साथ अपने संबंधों को और बेहतर करने की मंशा रखते हैं। मिलिंडा गेट्स ने यूपी में प्रभावी ढंग से लागू डिजिटल बैंकिंग सिस्टम की भी सराहना की।

■ मिलिंडा गेट्स ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं। विगत वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहतरी के लिए जैसा कार्य किया है, वह अभूतपूर्व है। उत्तर प्रदेश का विकास शानदार है, उसकी दिशा सही है। इसकी जितनी सराहना की जाए, कम है।

■ उत्तर प्रदेश में पोषण मिशन की सफलता की चर्चा करते हुए मिलिंडा गेट्स इसके लिए महिला स्वयंसेवी समूहों की भूमिका को सराहा, तो कृषि प्रधान देश के सबसे बड़े राज्य में एफपीओ के गठन को बढ़ावा देकर किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए हो रही कोशिशों की प्रशंसा भी की।

■ मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि भारत की आजादी के अमृत वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को दिसंबर 2022 से दिसंबर 2023 तक विश्व के बड़े राष्ट्रों के समूह जी-20 की अध्यक्षता करने का सुअवसर मिला है। यह कालखंड पूरी दुनिया की सुख, समृद्धि और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

■ मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बीएमजीएफ के कार्यों को उन्होंने नज़दीक से देखा है। स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) का सराहनीय योगदान रहा है। कोविड की चुनौतियों के बीच फाउंडेशन की ओर से यूपी को लॉजिस्टिक्स और टेक्निकल सपोर्ट मिला। हम इसके लिए फाउंडेशन के प्रति आभारी हैं।

■ मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने हाल के वर्षों में स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में संतोषप्रद सफलता प्राप्त की है। 40 साल से मासूम बच्चों के असमय काल कवलित होने का कारण बनी रही इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी से मृत्यु को 95% तक नियंत्रित कर लिया गया है। इसके साथ-साथ चिकनगुनिया, कालाजार जैसे संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए हमें फाउंडेशन ने सहयोग किया है। इंसेफेलाइटिस सहित विभिन्न जल जनित बीमारियों, कोविड प्रबंधन सहित लोक स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमें यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन और पाथ जैसी वैश्विक संस्थाओं से अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ है। परस्पर सहयोग से आगे भी ऐसे प्रयास किये जाते रहेंगे।

■ मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। कई मानकों पर तो हमारा प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। इस कार्य में भी हमें बीएमजीएफ का सहयोग मिला है। यूपी में मातृ और शिशु मृत्यु दर में बड़ी गिरावट आई है। वहीं, प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश मे बच्चों के टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष जैसे अभियान के माध्यम से टीकाकरण के लिए मिशन मोड में प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों का ही परिणाम है कि प्रदेश में हर नागरिक की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है।

■ मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है। हमारे पास दक्ष नर्सिंग/पैरामेडिक्स की उपलब्धता बड़ी चुनौती है। इस संबंध में प्रदेश में मिशन निरामयाः  अंतर्गत एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है, जो नर्सिंग पैरामेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग और कौशल विकास का अच्छा मॉडल बना है। योग्य, और कुशल, प्रोफेशनल नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिक्स तैयार करने के लिए फाउंडेशन हमें सहयोग कर सकता है। 

■ मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड 19 के शुरुआत के समय प्रदेश के 36 जिलों में आईसीयू और वेंटिलेटर की सुविधा नहीं थी, तब सरकार ने सभी जिलों में डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल डेवलप करते हुए वेंटिलेटर और आईसीयू की उपलब्धता सुनिश्चित की। मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से वर्चुअल आईसीयू पर काम हुआ।

■ महिला सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश में जारी मिशन शक्ति के प्रयासों और परिणामों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह अभियान महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के तीन आयामों पर केंद्रित है। पुलिस भर्ती में 20% पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। आज प्रदेश के हर ग्राम पंचायत में महिला बीट सिपाही की तैनाती की गई है। यह सुरक्षा के साथ-साथ जनजागरूकता के प्रयासों को भी बल दे रही हैं।  पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिला सुरक्षा को मजबूत करते हुए पैनिक बटन की व्यवस्था की गई है। प्रदेश सरकार के इस अभियान को केंद्र सरकार की सराहना भी मिली है। बैंकिंग सखी जैसी योजनाओं ने न केवल गांवों में वित्तीय समावेशन को मजबूत किया है, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी यह महत्वपूर्ण है। कुपोषण की समस्या के समाधान के लिए महिला स्वयंसेवी समूहों द्वारा कार्य किया जा रहा है।

■ उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के प्रयासों से अभिभूत मिलिंडा गेट्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों से महिलाओं के आत्मविश्वास में अभिवृद्धि होगी और उनमें उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास हो सकेगा। इस तरह देश और प्रदेश के विकास में यह महिलाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेंगी। इन प्रयासों ने यह सिद्ध किया है कि महिलाएं भी नेतृत्व कर सकती हैं।

■ मुख्यमंत्री जी ने 10-12 फरवरी 2023 तक प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में सहभाग करने का मिलिंडा गेट्स व उनके सहयोगियों को आमंत्रण भी दिया।