Sunday, 12 February 2023

इन्वेस्टर्स समिट लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी ने किया समरकूल के स्टाल का अवलोकन




समीक्षा न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। समरकूल की ओर से लगाये गये कंपनी की स्टाल का शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवलोकन किया। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लखनऊ में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गाजियाबाद से इलैक्ट्रिक होम एंप्लायसिज के निर्माता समरकूल होम एंप्लायसिज लि. के सीएमडी संजीव गुप्ता ने भी अपनी कंपनी का स्टाल गंगा होल न. एक में लगाया हुआ है। 

इस होल की प्रदर्शनी का दौरा करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समरकूल के स्टाल का भी अवलोकन किया तथा इसके पश्चात उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा प्रशाद मिश्र ने भी समरकूल कंपनी के स्टाल का अवलोकन किया जिनका संजीव गुप्ता की पुत्रवधु प्रियंका गुप्ता ने राम मंदिर का प्रतीक चिह्न भेटं कर स्वागत किया तथा शुक्रवार को ही प्रदेश फायर सर्विस के डायरेक्टर जनरल अविनाश चंद्रा ने भी स्टाल का अवलोकन किया। 

इस अवसर पर समरकूल के सीएमडी संजीव गुप्ता, एमडी तुषार गुप्ता एवं तनुज गुप्ता, प्रियंका गुप्ता तथा भाजपा नेता अनिल खेड़ा तथा अजय माथुर उपस्थित रहे।

सीएन


श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में 12वीं की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में शनिवार को कक्षा 12वीं की छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11वीं की छात्राओं ने 12वीं की छात्राओं को नम आंखों से विदाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती देवी के सम्मुख दीपक प्रज्वलित करके किया गया। कक्षा ग्यारवी की छात्रों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। यारों दोस्ती तथा चलते चलते मेरे गीत याद रखना -- इन गानों में सबका मन मोह लिया। अधिकांश छात्राओं को विद्यालय छोड़ते हुए आंखें नम थी। इस अवसर पर कक्षा 12 की छात्राओं रैम्प वाक की इसमे विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

मिस ठाकुरद्वारा गुरप्रीत कौरबेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर श्रेयामिस ऑल राउंडर रियामिस एनर्जेटिक सलोनी कौशिक मिस ब्यूटीफुल हेयर चांदनी मिस यूथ आइकन ईशा चौधरी मिस प्रीटी इन ब्लैक महिका गौतम मिस फैशोनिस्ता सदफ मलिक मिस पंक्चुअल रिया पाठक मिस सेंट पर्सेंट इनोसेंट भूमि को बनाया गया।

जिसने ज्ञान और भव्य प्रदर्शन के आधार पर सबका मन मोह लिया। छात्राओं को पुरस्कृत करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विद्यालय की हेड गर्ल तथा विभिन्न सदनों के कैप्टनस को विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल ने पुरस्कृत किया। और विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने कक्षा 12वीं की सभी छात्राओं को अपने आशीर्वचन से उत्साह और मनोबल बढ़ाया तथा उनका मार्गदर्शन किया।

सीएन


गाज़ियाबाद सिटी मजिस्ट्रेट गम्भीर सिंह को व्यापारी नेता राकेश स्वामी ने दी जन्मदिन की बधाई



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। सिटी मजिस्ट्रेट गम्भीर सिंह के जन्मदिन पर व्यापारी नेता राकेश स्वामी ने उन्हें फूल देकर बधाई दी। इस अवसर पर उनके साथ बडी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। राकेश स्वामी ने कहा कि गंभीर सिंह का व्यवहार व कार्यशैली वास्तव में सबसे हट कर है। सिटी मजिस्ट्रेट का व्यापारियों को हमेशा सहयोग मिलता रहता है। वे शहर की जनता की सेवा के लिए दिन- रात तैयार रहते हैं। 

सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने कहा कि गाजियाबाद के लोगों ने उन्हें जो आदर-सम्मान दिया है, वह उनके लिए अमूल्य है, इसके लिए वे गाजियाबाद के लोगों का सदैव आभारी रहेंगे। भाजपा नेता नीरज गोयल, व्यापारी नेता राजेश बंसल व योग गुरु रमेश मंगल ने भी सिटी मजिस्ट्रेट गम्भीर सिंह को जन्मदिन की बधाई दी।??

सीएन

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लखनऊ पहुँचा समरकूल ग्रुप




समीक्षा न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उतर प्रदेश सरकार की ओर से यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारी पिछले एक माह से बहुत तेजी से चल रही है जनवरी माह में इसी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देश के अधिकांश राज्यों में सरकार के मंत्रियों द्वारा उघोगपतियों संग बैठक करके उन्हें इनवेस्ट करने के लिए आकर्षित करने हेतु रोड शो निकाले गए।

उत्तर प्रदेश में जिला स्तर पर भी इन्वेस्टर्स समिट को आयोजित किया गया व अब लखनऊ में 10 फरवरी से 14 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। लखनऊ के वृन्दावन योजना में कई ऐकड क्षेत्र में दर्जनों विशाल पंडाल लगाये गये हैं जिनमें देश के साथ साथ अनेकों विदेशी कंपनियों ने भी अपनी बड़ी बड़ी स्टाल लगाकर समिट की प्रदर्शनी में भाग लिया है समिट में राष्ट्रीय बैंकों, अडानी ग्रुप, अंबानी ग्रुप, दुबई के लूलू माँल, मारुति सुजुकी, यूपी पुलिस, पेटीएम, वीवो, भारतीय प्रधोगिकी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, आदित्य बिड़ला ग्रुप, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, टोरंटो ग्रुप, जैसी नामचीन कंपनियों के साथ समरकूल ग्रुप ने भी प्रदर्शनी में अपनी स्टाल को लगाकर अपने उत्पादों को उसमें डिस्प्ले किया है। 

समरकूल और थर्मोकूल कंपनी से 9 फरवरी को समिट में सीएमडी संजीव गुप्ता, एमडी तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता भी समिट में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुँच चुके हैं तथा 10 फरवरी को समिट का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने उघोगपतियों को संबोधित करने के पश्चात प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

12 फरवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी समिट में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी। इसके पश्चात 13 एवं 14 फरवरी को प्रदर्शनी में आम जनता का आवागमन रहेगा। इस समिट में समरकूल ग्रुप की भागीदारी के विषय में जानकारी देते हुए सीएमडी संजीव गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भयमुक्त माहौल और समस्याओं का समाधान सिंगल विंडो सिस्टम पर होने के कारण आज यूपी में देश और विदेश के उघोगपती बड़ी संख्या में यूपी में अपनी कंपनी स्थापित कर इन्वेस्ट करने के लिए उत्साहित हैं।

सीएन

जी 20 दौड़ के सर्टिफिकेट पाकर सामाजिक संस्था नेफोमा सदस्यों के चेहरे खिले



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा। वेस्ट में पिछले महीने 21 जनवरी को जी 20 समिट के प्रचार प्रसार हेतु सरकार द्वारा जी 20 का आयोजन नोएड़ा पुलिस कमिश्नरेट द्वारा गौर सिटी स्टेडियम से गौर सिटी मॉल तक किया गया था जिसमे पुलिस के आला अधिकारी डीसीपी राम बदन सिह, एडीसीपी विशाल पांडेय, एसीपी अरविंद सिंह, एसएचओ अनिल राजपूत ने हिस्सा लिया था, इसके साथ ही नेफोमा के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था, जी 20 के सर्टिफिकेट डीसीपी राम बदन सिंह और एसीपी अरविंद सिंह द्वारा नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान को दिए गए।

आज नेफोमा ऑफिस पर नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान द्वारा सभी सदस्यों को बुलाकर जी 20 के सर्टिफिकेट वितरण किए गए जी 20 दौड़ सहभागिता के सर्टिफिकेट पाकर नेफोमा के सदस्य काफी खुश और उत्साहित हुए 

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि यह सर्टिफिकेट हमारा हौसला और मनोबल बढ़ाते हैं और पुलिस और जनता के बीच रिश्ता, समन्वय स्थापित और गहरा करते हैं।

नितिन राणा, दीपक शर्मा, विकास पांडेय, बिलाल खान, सुष्मिता, शुभेंदु, आशीष बंसल, गीता सिंह, देवेंद्र चौधरी, अविनाश सिंह, अनूप कुमार, संतोष वर्मा, उमेश सिंह, अन्नू खान आदि को सर्टिफिकेट दिए गए।

पार्षद हिमांशु लव के आयोजन में काव्यगोष्ठी एवं मीटिंग सफलता पूर्वक सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के ग़ाज़ियाबाद इकाई की प्रथम काव्यगोष्ठी एवं मीटिंग पार्षद हिमांशु लव के आयोजन में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। ज्ञात हो कि इस सभा के प्रधान अंतरराष्ट्रीय कवि श्री सर्वेश अस्थाना जी एवं केंद्रीय अध्यक्ष डॉ विष्णु सक्सेना जी हैं।



सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री तरुण कुमार जी ने इस सभा के सार्थक उद्देश्यों का सभी सदस्यों से उल्लेख किया। तत्पश्चात श्रीमती पूजा श्रीवास्तव जी ने सरस्वती वंदना करके इस गोष्ठी का आरम्भ किया। महनीय कवयित्री सुश्री तारा गुप्ता जी को पुष्प हार ,शॉल एवं स्मृति चिंन्ह प्रदान करके "उत्तर प्रदेश साहित्य सभा" सम्मान से सम्मानित किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता श्री दिनेश श्रीवास्तव जी ने किया एवं कुशल संचालन ममता लड़ीवाल जी द्वारा किया गया। सभा के संरक्षक वागीश शर्मा, अध्यक्ष श्रीमती वंदना कुंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री तरुण कुमार, संगठन सचिव श्रीमती रूपा राजपूत, कार्यकारिणी सदस्य श्री मयंक राजेश, श्री राजेश श्रीवास्तव, श्रीमती नीरजा मेहता, श्री जगदीश मीणा, श्री इंद्रजीत सुकुमार, श्री अनिमेष शर्मा, आदि कवियों ने सुंदर काव्यपाठ किया। श्री हिमांशु लव जी ने सबका धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि वो अपने पिता राष्ट्रीय कवि स्वर्गीय कृष्ण मित्र जी की काव्य परम्परा का सदैव निर्वाहन करेंगे एवं ग़ाज़ियाबाद शहर में इस तरह के साहित्यिक अनुष्ठानों का आयोजन, प्रयोजन करते रहेंगे। अंत में ग़ाज़ियाबाद इकाई की प्रधान श्रीमती नन्दिनी श्रीवास्तव ने आयोजक श्री हिमांशु लव एवं सभी कवियों का आभार प्रकट किया और इस सभा के बहुआयामी उन्नति की कामना की।

हर घर में सुख शांति हो यही ब्रह्मकुमारी संस्था का उद्देश्य: पार्षद पिंटू सिंह




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर क्षेत्र में प्रत्येक साल ब्रह्मकुमारी संस्था के माध्यम से बड़ी दीदी के साथ सभी शिव भक्तों मिलकर महाशिवरात्रि का पर्व केक काटकर जन्मदिन मनाते हैं जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कार्यवाहक पार्षद पिंटू सिंह ने संबोधित करते हुए परमपिता परमेश्वर भोलेनाथ का क्षेत्र के माता बहनों के सुख समृद्धि घर लक्ष्मी प्राप्ति के लिए महाशिवरात्रि का व्रत रखते हैं और पूरे देश धूमधाम से मनाते हैं बड़ी बहन लोगों का उपदेश देते हैं ज्ञान देते हैं धर्मों का प्रचार करते हैं ताकि भोलेनाथ का हर घर में पूजा हो सुख शांति मिले यही ब्रह्मकुमारी संस्था का उद्देश्य है।

ग्रेटर नोएडा पहुंचे महान क्रिकेटर कपिल देव, किया ग्राम पाठशाला का शुभारंभ



समीक्षा न्यूज संवाददाता

ग्रेटर नोएडा। महान क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव आज ग्रेटर नोएडा पहुंचे और उन्होंने यहां डेल्टा 2 सेक्टर में ग्राम पाठशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने नवनिर्मित आदर्श लाइब्रेरी का भी उदघाटन किया।

आपको बता दें कि पिछले रविवार को आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान के आवास पर आयोजित बैठक्से में नवनिर्मित आदर्श लाइब्रेरी के उद्घाटन समारोह आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज कपिल देव यहां ​मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे और उन्होंने नवनिर्मित आदर्श लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर रहें। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान ने कहा कि यह हमारे सेक्टर और क्षेत्र के लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि हमारे निवेदन पर एक छोटे से कार्यक्रम के लिए सदी के महान क्रिकेटर कपिल देव ने जो अपना कीमती समय दिया।

सीएम

पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस का पैदल मार्च



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर लखनऊ तथा आगरा जनपद में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 एवं जी-20 बैठको की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की तलाश हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

फुट पेट्रोलिंग के दौरान मार्केट में व्यापारियों/दुकानदारों के साथ संवाद करते हुये उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। सुनसान क्षेत्रों में निरंतर गश्त की जा रही है, भीड़भाड़ वाली जगहों पर कड़ी नजर बनाए रखने तथा महिला सुरक्षा इकाई टीम को महिला संबंधी अपराधों पर कड़ी नजर रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। संबंधित थाना प्रभारी को निरंतर पेट्रोलिंग करते रहने, स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम व संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्ति और वाहन की सघनता से चेकिंग करते हुये खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी आवश्यक कार्यवाही की गयी।

सीएम

सिलेंडर फटने से झुग्गी में लगी में आग, दो बच्चों की मौत, चार घायल

 


समीक्षा न्यूज नेटवर्क

नोएडा। कोतवाली फेज—वन क्षेत्र में स्थित सेक्टर 8 की जेजे कॉलोनी की एक झुग्गी में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। इस हादसे में 6 लोग झुलस गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया और घायलों को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक नवजात समेत दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से झुलसे चार लोगों को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आग लगने की घटना आज सुबह करीब तीन बजे सेक्टर 8 के डी-221 के सामने बनी झुग्गी में हुई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड फेज-1 की दो गाड़ियां और कोतवाली फेज-1 की पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान एक परिवार के 6 लोग इस आग में बुरी तरह झुलस गए।

सीएफओ ने बताया कि आग में झुलसे लोगों को नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में इलाज के दौरान 12 वर्षीय लड़के और 12 दिन की शिशु कन्या की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग गैस के सिलेंडर में लीकेज की वजह से लगने की बात सामने आई है।

सीएम

रंगे हाथ पकड़ी गयी लूटेरी हसीना





समीक्षा न्यूज नेटवर्क

नोएडा। गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रही एक शातिर महिला बदमाश को थाना सेक्टर 49 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला सोशल साइट पर नवयुवकों को अपनी दोस्ती के जाल में फंसाती थी। इसके बाद महिला युवकों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर देती थी और अपने साथियों की मदद से घर में रखी नकदी व जेवरात लेकर चंपत हो जाती थी।

थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी पूनम महतो को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रही थी। पूनम महतो अपने साथियों के साथ मिलकर सोशल मीडिया साइट के माध्यम से ऐसे युवकों को तलाशती थी जो महिलाओं व युवतियों से दोस्ती करने के इच्छुक होते थे।

इसके बाद पूनम महतो उनसे फोन पर संपर्क कर उनसे दोस्ती गांठ लेती थी। युवक जब उसे मिलने के लिए अपने फ्लैट या कमरे पर बुलाता था तो वह मुलाकात के दौरान युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर देती थी और घर में रखा नगदी व जेवरात को लेकर रफूचक्कर हो जाती थी। पूनम महतो व उसके साथियों ने इस तरह की कई वारदातों को पूर्व में अंजाम दिया था।

इस मामले में पूनम महतो के दो साथी फिलहाल जेल में बंद है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

सीएम

मैक्स अस्पताल वैशाली में की गई देश की पहले ऑर्थोट्रॉपिक किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी

-43 वर्षीय रिटायर्ड पुलिस अफसर की किडनी ट्रांसप्लांट की गई



-पत्नी ने डोनेट की अपनी किडनी, बहुत जटिल था ये केस

देवेन्द्र तौमर—समीक्षा न्यूज 

वैशाली/गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर के लीडिंग अस्पतालों में शामिल मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल वैशाली में किडनी के एक पेशंट का सफल इलाज किया गया. 43 वर्षीय रिटायर्ड पुलिस अफसर अंतिम स्टेज की किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. उनकी जान बचाने के लिए ऑर्थोट्रॉपिक किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई. ये अपनी तरह की देश की पहली सर्जरी है.

इस सफल सर्जरी को मैक्स अस्पताल के डॉक्टर अनंत कुमार के नेतृत्व में किया गया. उनकी टीम में डॉक्टर मनीषा दस्सी, डॉक्टर शैलेंद्र गोयल, डॉक्टर विमल दस्सी और डॉक्टर उपवन चौहान थे, जिन्होंने मिलकर ऑर्थोट्रॉपिक किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की.

ये केस बहुत ही चुनौतीपूर्ण, बेहद जटिल और संवेदनशील था. जो किडनी डोनर थे, उनके गुर्दे फैल गए थे और मरीज की किडनी एथेरोस्क्लेरोसिस से पूरी तरह से ब्लॉक हो गई थी.

43 वर्षीय रिटायर्ड पुलिस अफसर अजय मलिक क्रोनिक किडनी रोग के कारण लगभग तीन सालों से हेमोडायलिसिस और दवाओं पर चल रहे थे. जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती गई, वह एथेरोस्क्लेरोसिस से पीड़ित हो गए, जिसे आमतौर पर धमनियों में पट्टिका के निर्माण के रूप में कहा जाता है. इससे पेट के ऊपरी और निचले हिस्से में रक्त वाहिकाएं सिकुड़ गईं. इसके अलावा अपर और लोअर लिंब में वाहिकाएं संकुचित हो गईं. ऐसी स्थिति में तत्काल किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी.

पुलिस अफसर की पत्नी रेखा मलिक ने अपनी किडनी डोनेट करने की ख्वाहिश जाहिर की. इसके लिए उनकी डिटेल्ड जांच पड़ताल की गई, जिसमें पता चला कि उनकी किडनी फैल गई थी और उसका साइज 20*15 मिमी हो गया था. इसके चलते ट्रांसप्लांट का ये केस और ज्यादा जटिल हो गया.

संकुचित रक्त वाहिकाओं और लोअर लिंब में खून के कम फ्लो के चलते परंपरागत किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी संभव नहीं थी. केस की कंडीशन को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने बहुत ही रेयर किस्म की ट्रांसप्लांट सर्जरी यानी ऑर्थोट्रॉपिक किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई.

किडनी ट्रांसप्लांट करने से पहले मरीज की पत्नी का इलाज किया गया. उनकी किडनी से एन्यूरिज्म को पूरी तरह हटाया गया. क्योंकि मरीज की उदर महाधमनी भी रोगग्रस्त थी, इसलिए पुनरोद्धार के लिए प्लीहा धमनी में वृक्क धमनी को एनास्टोमोज करने की प्लानिंग की गई. मरीज की रीनल वेन डोनर की रीनल वेन के साथ जोड़ा गया. यहां डोनर और मरीज के यूरेटर किडनी के करीब थे.

मैक्स हॉस्पिटल में यूरो-ऑन्कोलॉजी रोबोटिक एंड किडनी ट्रांसप्लांटेशन के चेयरमैन डॉक्टर अनंत कुमार ने इस बारे में बताया, ‘’वैस्कुलर सर्जरी टीम के साथ विचार-विमर्श करने के बाद हमने इस सर्जरी को करने का फैसला किया. इस केस में डोनर और मरीज दोनों की ही किडनी क्रिटिकल कंडीशन में थीं. मरीज की किडनी ट्रांसप्लांट की गई. पेट के निचले हिस्से में व्यापक सर्जरी का इतिहास या पेट के निचले हिस्से की वाहिकाओं की व्यापक विकृति जैसी जटिलताएं, जो नियमित ट्रांसप्लांटेशन सर्जरी को मुश्किल बना सकती हैं या उच्च जटिलता दर को बढ़ा सकती हैं. ऐसे मामलों में, ऑर्थोट्रॉपिक किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी मरीज के लिए आरामदायक रहती है और ऑपरेशन के बाद उनका जीवन बेहतर तरीके से गुजरता है.

लैप्रोस्कोपी की मदद से मरीज की सफल ऑर्थोट्रॉपिक किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई. इस पूरी प्रक्रिया में किडनी को मरीज के अंदर ठीक उसी जगह लगाया गया जहां उनकी अपनी किडनी हुआ करती थी. ऑर्थोट्रॉपिक प्रक्रिया में बहुत डीप जाकर सर्जरी की जाती है. जबकि सामान्य हीटरोटॉपिक सर्जरी की प्रक्रिया में किडनी को पेट के बराबर में इंप्लांट किया जाता है.

इस तरह के जटिल ऑपरेशन सिर्फ ज्यादा रिस्क वाले मामलों में किए जाते हैं. इस तरह के किडनी ट्रांसप्लांटेशन एक्सपीरियंस डॉक्टरों के द्वारा ही सफलता के साथ पूरे किए जाते हैं.

किडनी ट्रांसप्लांट की सामान्य सर्जरी में बड़ा कट लगाकर इंप्लांट किया जाता है. जबकि रोबोटिक व लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की प्रक्रिया में बहुत ही छोटा-सा कट लगाकर किडनी ट्रांसप्लांट की जाती है और इसमें किसी मसल को काटने की जरूरत नहीं पड़ती है. सर्जरी के दौरान ब्लड लॉस भी बहुत कम होता है, साथ ही मानवीय गलती होने की आशंका भी काफी कम रहती है.

रिटायर्ड पुलिस अफसर की सफल सर्जरी की गई जिसके 7 दिन बाद उनकी डोनर पत्नी और वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. मरीज के शरीर में भी किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद कोई समस्या नहीं हुई.

रंजीता मनोज धामा ने मनाई गरीबों किसानों मजदूरों के मसीहा स्व.चौधरी अजीत सिंह की 84वीं जयंती





धनसिंह समीक्षा न्यूज

लोनी/गाजियाबाद। गरीबों किसानों मजदूरों के मसीहा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह जी के 84 वी जयंती आज लोनी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रंजीता मनोज धामा के बेहटा हाजीपुर स्थित कैंप कार्यालय पर मनाई गई जी के चित्र पर माला अर्पण कर मनोज धामा ने लोक दल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा चौधरी साहब द्वारा बताए गए रास्ते पर चल के राष्ट्रीय लोक दल पार्टी को मजबूत करने का काम एक एक कार्यकर्ता करेगा चौधरी साहब ने हमेशा किसानों की गरीबों की मजदूरों की मजलुमो की लड़ाई को लड़ने का काम आज हम सभी राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता उनको शत-शत नमन करते हैं राम ने हमेशा किसानों के हितों की बात के महान शख्सियत सदियों में पैदा होती पर पर सरताज खान अमित बालियान साजिद मलिक मुन्ना चौधरी  dr सिद्दीकी सेठ दर्शन लाल दीपक धामा रोनक धामा राहुल धामा योगेंद्र भारद्वाज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Saturday, 11 February 2023

विगत 09 वर्षों में देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेण्ट के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए : मुख्यमंत्री




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लखनऊ। सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पहली बार इण्डस्ट्रियल ग्रोथ और एग्रीकल्चर ग्रोथ का विचार करके राज्य में अधिक मात्रा में इन्वेस्टमेंट लाने का कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया है। मुख्यमंत्री जी का यह विजन उत्तर प्रदेश की तस्वीर को बदल देगा। उन्होंने कहा कि आंखें दान की जा सकती हैं, किन्तु जीवन में विकास की दृष्टि दान नहीं की जा सकती है। 

केन्द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि विकास के लिए इण्डस्ट्री की जरूरत होती है। इण्डस्ट्री विकसित होगी तो कैपिटल इन्वेस्टमेंट आएगा। कैपिटल इन्वेस्टमेंट आएगा तो रोजगार निर्माण होगा। इससे गरीबी दूर होगी। मुख्यमंत्री जी इस विजन के साथ उत्तर प्रदेश को देश का विकसित राज्य बनाने की ओर अग्रसर हैं। मुख्यमंत्री जी के प्रयास बहुत ही एप्रोप्रिएट हाईवे पर चल रहे हैं। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का विकास रथ तीव्र गति से दौड़ रहा है। परिणामस्वरूप जल्द ही उत्तर प्रदेश अपने विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करेगा। केन्द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री आज यहां यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अवसर पर आयोजित ‘ई-मोबिलिटी, वेहिकल्स एण्ड फ्यूचर मोबिलिटी विषयक सत्र को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। 

केन्द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने टेक्नोलॉजी केन्द्रित इन्वेस्टर्स को सुअवसर प्रदान किए हैं। डिजिटल रूप से निवेश के कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। पारदर्शिता, समयबद्ध निर्णय लेने की प्रक्रिया, टीमवर्क, कार्यों का विकेन्द्रीकरण और सकारात्मकता के साथ प्रदेश सरकार सभी के लिए कार्य कर रही है। निवेशकों के पास उत्तर प्रदेश में निवेश करने का यह बहुत बढ़िया मौका है।  

प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए देश एनर्जी को आयात करने के स्थान पर एनर्जी को निर्यात करने की दिशा में प्रयासरत है। आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने का सामर्थ्य सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में यह सपना निश्चित ही पूरा होगा। ई-मोबिलिटी में पर्याप्त सम्भावनाएं विद्यमान हैं। अगले पांच वर्षों में ऑटोमोबाइल इण्डस्ट्री की क्षमता 7.5 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 15 लाख करोड़ रुपये होने जा रही है। निवेशक ई-मोबिलिटी में निवेश करें और पर्यावरण की रक्षा करें। इससे रोजगार की सम्भावनाओं में वृद्धि होगी। परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। 

एथिक्स, इकोनॉमी, ईकोलॉजी एण्ड एन्वायरमेण्ट समाज के तीन महत्वपूर्ण स्तम्भ हैं। प्रदूषण की समस्या के निदान के लिए सभी को अपने स्तर से प्रयास करने होंगे। हमें अपनी नीतियों को इम्पोर्ट सब्स्टीट्यूट, कॉस्ट इफेक्टिव, पॉल्यूशन फ्री एण्ड इण्डीजिनस बनाना होगा। देश के विकास के लिए ज्ञान की पावर को समझना होगा। साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, आन्त्रप्रेन्योरशिप, रिसर्च को बढ़ावा देना होगा। कोई भी पदार्थ व व्यक्ति बेकार नहीं होता, सही तकनीक व मार्गदर्शन से सभी को उपयोगी बनाया जा सकता है। 

देश की ऑटोमोबाइल इण्डस्ट्री में सामर्थ्य एवं अनेक सम्भावनाएं विद्यमान हैं। देश में सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध हैं। वर्तमान में ऑटोमोबाइल इण्डस्ट्री का टर्नओवर 7.5 लाख करोड़ रुपये है। ऑटोमोबाइल इण्डस्ट्री के प्रतिष्ठित ब्राण्ड देश में हैं। देश में ऑटोमोबाइल इण्डस्ट्री ने 04 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान किया है। आने वाले 05 वर्षों में ऑटोमोबाइल इण्डस्ट्री की कैपेसिटी को दोगुना करने का लक्ष्य है। इसके लिए तकनीक का उपयोग महत्वपूर्ण घटक है। विश्व में हमारे युवाओं को टैलेण्टेड इंजीनियर्स के रूप में जाना जाता है, जिनकी पूरी दुनिया में सर्वाधिक मांग है। अपनी युवा शक्ति का सदुपयोग हमारे लिए बेहतर साबित होगा। हमारे यंग टैलेण्टेड इंजीनियर्स जीनियस हैं और रिसर्च एण्ड डेवलपमेण्ट हमारे लिए मिशन है। फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी को आत्मसात करते हुए देश तेजी से आगे बढ़ सकता है। 

प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में ऑटोमोबाइल इण्डस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए स्क्रैप पॉलिसी को लागू किया गया है। प्रदेश सरकार को भी स्क्रैप पॉलिसी के सम्बन्ध में कार्यों को आगे बढ़ाना चाहिए। इस वित्तीय वर्ष के केन्द्रीय बजट में राज्यों के लिए पुराने वाहनों को स्क्रैप करने का प्राविधान किया गया है। इस प्रकार 45 लाख वाहनों को स्क्रैप करने का लक्ष्य है। स्क्रैप पॉलिसी से सस्ते दर में वाहनों के निर्माण के लिए कच्चा माल प्राप्त होगा। इससे हमारी लागत में भी कमी आएगी। हमें एक जनपद में कम से कम तीन स्क्रैप यूनिट लगाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना होगा। स्क्रैपिंग यूनिट, टेस्टिंग यूनिट व ड्राइविंग यूनिट का एक क्लस्टर बनाते हुए हमें कार्य करना होगा। 

केन्द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में लंदन ट्रांसपोर्ट मॉडल को लागू करे, इससे लोगों को कम खर्च में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की उच्चस्तरीय सुविधा प्राप्त होगी। दिल्ली से जयपुर तक ई-हाइवे का निर्माण किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में विगत साढ़े पांच वर्षों में बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है। आज देश में 20 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वेहिकल हैं, जिसमें सबसे अधिक 4.5 लाख इलेक्ट्रिक वेहिकल उत्तर प्रदेश में हैं। वर्ष 2030 तक देश में लगभग 02 करोड़ इलेक्ट्रिक वेहिकल होने का अनुमान है।  विगत दिनों में इलेक्ट्रिकल वेहिकल्स की डिमाण्ड बढ़ी है। इससे बड़ी मात्रा में निवेश प्रदेश में होगा और 10 लाख नये रोजगार सृजित होंगे। 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश से कानपुर, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, मेरठ में छोटे-छोटे इलेक्ट्रिक वेहिकल का निर्माण शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वेहिकल के सर्वाधिक स्टार्टअप्स हैं। 

इलेक्ट्रिक वेहिकल्स को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार ने बैटरी के सामान के आयात में कस्टम ड्यूटी में छूट प्रदान की है। केन्द्र सरकार बैटरी इण्डस्ट्री के लिए पॉलिसी लायी है। प्रदेश सरकार राज्य में बैटरी इण्डस्ट्री के सम्बन्ध में नीति बनाकर कार्य कर सकती है। प्रदेश में ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फतेहपुर, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर में बैटरी इण्डस्ट्री के लिए अनेक सम्भावनाएं हैं। 

प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश के अन्नदाता किसानों को ऊर्जादाता बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश में असीम सम्भावनाएं विद्यमान हैं। उत्तर प्रदेश गन्ना उत्पादन में अग्रणी राज्य है। एथेनॉल उत्पादन में उत्तर प्रदेश तेजी से कार्य कर रहा है। ईंधन में एथेनॉल के उपयोग से एथेनॉल की मांग बढ़ी है। विभिन्न विकास कार्यों को सम्पादित करने में ग्रीन एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। ग्रीन एनर्जी के निर्माण के लिए विभिन्न तकनीकों पर कार्य किया जा रहा है। केन्द्र सरकार देश में एथेनॉल पम्प शुरू कर रही है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विगत 09 वर्षों में एक नये भारत की तस्वीर देश-दुनिया के सामने है। देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेण्ट के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। इस विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण के सी0ई0ओ0 भारत सरकार के सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति हो या समाज समय से यदि कार्यों को किया जाता है तो हम विकास की मुख्य धारा से जुड़ पाते हैं और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर पाते हैं। हमें समय से एक कदम आगे बढ़कर दूरदर्शिता के साथ कार्यों को सम्पादित करना चाहिए। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री जी ने देश में एक विजन के साथ ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में कार्य किया है और ई-मोबिलिटी की भविष्य की सम्भावनाओं के सम्बन्ध में हम सबका मार्गदर्शन किया है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता के पीछे प्रदेश की विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी है। विगत साढ़े पांच वर्षों में प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेण्ट के क्षेत्र में अनेक कार्य किए गए हैं। इस सम्बन्ध में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री जी का मार्गदर्शन और सहयोग हम सबको निरन्तर प्राप्त हुआ है। राज्य में एक्सप्रेस-वे निर्माण, हाईवे निर्माण, 02 लेन हाईवे को 04 लेन हाईवे में एवं 04 लेन हाईवे को 06 लेन हाईवे में तथा 06 लेन हाईवे को 12 लेन का एक्सप्रेस-वे बनाने का कार्य किया गया है। विगत वर्ष प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिल्ली से मेरठ तक 12 लेन के एक्सप्रेस-वे का शुभारम्भ किया गया है। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से दिल्ली से मेरठ की दूरी, जो पहले 04 घण्टे से अधिक समय में पूरी की जाती थी, आज वह मात्र 45 मिनट में पूरी की जा रही है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन से आज प्रदेश को देश के पहले राष्ट्रीय जलमार्ग का लाभ प्राप्त हो रहा है। हाल ही में, वाराणसी में देश की सबसे लम्बी रिवर क्रूज यात्रा का उद्घाटन प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से किया गया है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वेहिकल ईको फ्रेण्डली है। हमें इलेक्ट्रिक वेहिकल एवं ग्रीन एनर्जी की दिशा में कार्य करने होंगे। ग्रीन हाइड्रोजन एनर्जी में भविष्य की अनेक सम्भावनाएं छुपी हुई हैं। मांग की वृद्धि एवं तकनीक के समावेश से इलेक्ट्रिक वेहिकल की लागत को कम किया जा सकता है। साथ ही, ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में कार्य करने वाले नये स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना होगा। डबल इंजन की सरकार ग्रीन हाइड्रोजन एवं ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहित करने के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रही है। 

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी के साथ केन्द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री जी ने ऑटोमोबाइल सेक्टर से सम्बन्धित एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस अवसर पर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह, नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री परमेश्वरन अय्यर ने भी सम्बोधित किया। 

जितेंद्र कुमार सिन्हा जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर गाजियाबाद में श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद की अध्यक्षता में किया गया जिसमें श्री आलोक पाण्डेय, नोडल अधिकारी / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश , श्री  सुनील प्रसाद  सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारी गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के सुलह योग्य / शमनीय 30,078 वादों का निस्तारण किया गया इसमें अर्थदंड से दंडनीय मामलों में अंकन 16798422/- रुपए अर्थ दंड आरोपित कर वसूल किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक एवं भरण पोषण संबंधी 208 मामलों का निस्तारण परिवार न्यायालय द्वारा सुलह समझौते के आधार पर हुआ । लघु प्रकृति के मामलों में लेबर एक्ट वाणिज्य अधिनियम 26 यूपी पुलिस अधिनियम बाट माप अधिनियम मोटर वाहन अधिनियम आबकारी अधिनियम जिला परिषद अधिनियम आदि से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया । मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर से संबंधित कुल 15 मामलों का निस्तारण करते हुए पक्षकारों को  लगभग 25,00,000/- रुपए अदा किए जाने के आदेश पारित किए गए। 

आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के लोन रिकवरी से संबंधित 351 मामलों का निस्तारण किया गया इसमें 82,86,560/- रुपए की धनराशि वसूल की गई, बीएसएनल से संबंधित कुल 182 मामलों का निस्तारण किया गया इसमें 2999946/- रूपये की धनराशि वसूल की गई । राजस्व न्यायालयों से प्राप्त सूचना के अनुसार राजस्व संबंधी 2,20,312 मामलों का निस्तारण किया गया। आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग 2,57,000 व्यक्ति लाभान्वित हुए।





एल0पी0जी0 सिलेण्डरों में गैस की कम सप्लाई की प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत गैस एजेंसियो की कराई गई जाँच



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। एल0पी0जी0 सिलेण्डरों में गैस की कम सप्लाई की प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर रैंडम आधार पर गैस एजेंसियो की जाँच कराई गई। सिटी मजिस्ट्रेट एवं तीनो अपर सिटी मजिस्ट्रेट्स के निर्देशन में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों और बाँट माप निरीक्षकों की चार टीमें गठित कर जनपद ग़ाज़ियाबाद शहर की गैस एजेंसियों की जाँच करायी गई। जिसमें प्रथम टीम में नगर मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ0 सीमा, विनोद भारती क्षेत्रीय अधिकारी, आनंद प्रभु सिंह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, हर्षवर्धन सिंह विधिक माप विज्ञान निरीक्षक। दूसरी टीम में एसीएम शालिनी अग्रवाल, डॉ0 सीमा जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आनंद प्रभु, विनोद भारती तथा हर्षवर्धन सिंह। टीम तृतीय में एसीएम निखिल चक्रवर्ती, आनंद प्रभु सिंह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, विनोद भारती क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, हर्षवर्धन सिंह विधिक माप विज्ञान निरीक्षक मौजूद रहे। विभिन्न गठित टीमों द्वारा अलग-अलग 17 गैस एजेंसियो की जांच की गई जिसमें मै0 हिंडन गैस सर्विस, कमला गैस सर्विस, ख्वाजा गैस सर्विस, ख़्वाजा गरीब नवाज गैस सर्विस, इंजीनियर गैस सर्विस, बीएस गैस सर्विस, राज गैस सर्विस, गाजियाबाद गैस सर्विस, साईबाबा गैस सेवा सर्विस, माँ वैष्णो गैस सर्विस, शिवसाई गैस सर्विस त्रिवेणी इंडेन सेवा गैस एजेंसियों की जांच की गई। इनमें से 16 गैस एजेंसियों में स्टॉक, डिलीवरी एवं सिलेण्डरों में डिलीवर की जा रही गैस की मात्रा सही पायी गई। 01 गैस एजेंसी मै0 कनक इण्डेन गैस सेवा करैहड़ा में 03 सिलेण्डरों में मानक मात्रा से कम गैस पायी गयी जिसके लिए इन सिलेण्डरों की बिक्री प्रतिबंधित कर लीगल मैट्रोलोजी एक्ट 2009 के अंतर्गत गैस एजेंसी का चालान किया गया है। साथ ही जनपद की समस्त गैस एजेंसियों को कठोर चेतावनी दी गयी कि यदि किसी भी गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन द्वारा उपभोक्ताओं को मानक मात्रा से कम गैस की डिलीवरी किया जाना पाया जाएगा तो इसके लिए सम्बंधित गैस एजेंसी का उत्तदायित्व निर्धारित करते हुए उसके विरुद्ध कम्पनी की गाइडलाइन्स के साथ साथ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

ई0आई0बी0 ने देश में अनेक परियोजनाओं के विकास में अपना योगदान दिया : मुख्यमंत्री




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने सरकारी आवास पर यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के अवसर पर यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक (ई0आई0बी0) के वाइस प्रेसिडेन्ट तथा बेल्जियम के पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री क्रिस पीटर्स के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल के साथ बैठक की। इस दौरान प्रदेश में निवेश के व्यापक अवसरों पर चर्चा की गयी।

मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत करते हुए कहा कि ई0आई0बी0 ने देश में अनेक परियोजनाओं के विकास में अपना योगदान दिया है। यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश की असीम सम्भावनाओं को आपने देखा है। उत्तर प्रदेश में ई0आई0बी0 की रुचि से वे अभिभूत हैं। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत की सर्वाधिक आबादी का राज्य है। यहां 25 करोड़ लोग निवास करते हैं। प्रदेश में विगत 06 वर्षां में अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं चलायी गयी हैं। राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्य हुए हैं। इसने उत्तर प्रदेश की सम्भावनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया है। प्रदेश की इण्टरस्टेट कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। राज्य में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाया गया है। प्रदेश के कई शहरों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा से जोड़ा गया है। प्रदेश में वॉटर-वे, वेयर हाउसिंग तथा लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं हैं। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्यां की गति को तेज करने में यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकता है। राज्य में वर्ष के 10-11 महीनों में अच्छी धूप रहती है। रिन्यूएबल इनर्जी तथा ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में निवेश की व्यापक सम्भावनाएं हैं। देश का सबसे अच्छा जल संसाधन हमारे पास है। यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक को सभी निवेशकों को इन प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने में अपना सकारात्मक योगदान देना चाहिए। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में हुआ हर निवेश सुरक्षित रहेगा। यह बैंक के लिए भी लाभदायी होगा। प्रदेश सरकार निवेशकों को सुरक्षा तथा सभी सुविधाएं देने के लिए तत्पर है। 

यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक (ई0आई0बी0) के वाइस प्रेसिडेन्ट ने मुख्यमंत्री जी का प्रदेश में निवेश का बेहतर वातावरण बनाने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश भारत के साथ ही उनके लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, ग्रीन इनर्जी, रिन्यूएबल इनर्जी सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश करने के लिए अपनी रुचि व्यक्त की।

निवेश के साथ सामाजिक सरोकार भी निभाएं उद्योग समूह- डॉ वीरेंद्र कुमार





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लखनऊ। उत्तरप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट के दूसरे दिन सेक्टोरल सेशंस के दौर में समाज कल्याण विभाग,उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा  'अफर्मेटिव एक्शन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ' यानी समावेशी विकास के लिए सकारात्मक कार्रवाई सत्र का आयोजन हुआ।

इस सत्र में भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि रहे,उनके साथ उत्तरप्रदेश सरकार में समाज कल्याण,अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण व संजीव गोंड ,राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग,पिछड़ावर्ग कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप मौजूद रहे। 

सत्र के शुरुआत में आकाश गोयनका वाइस प्रेसीडेंट सीआईआई उत्तरप्रदेश ने विचार रखे। उन्होने कहा कि वंचित समुदाय के विकास के लिए किए जा रहे उत्तरप्रदेश सरकार व समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्य प्रेरणादायक और प्रेरक है। सीआईआई इस दिशा में कार्य करने के लिए शुरू से प्रतिबद्ध है,सीआईआई वर्तमान में टाटा संस के साथ निदेशक स्व.डॉ जेजे ईरानी के नेतृत्व में कार्य शुरू किया था,इसके लिए हमने टास्क फोर्स का गठन भी किया था,और सफलतापूर्वक आज संचालित है। हम एससी एसटी छात्रों को छात्रवृत्ति कार्यक्रम चला रहे हैं।

सत्र कार्यक्रम में प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ हरिओम ने विचार व्यक्त करते हुए कहा अफर्मेटिव एक्शन का सीधा मतलब विकास से वंचित जनमानस को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर सशक्त बनाना है। ये अफर्मेटिव एक्शन हमारे संविधान में भी वर्णित है,विकास से वंचित जनमानस को संविधान ने समानता का अधिकार के माध्यम से काफी विश्लेषित किया है।

इस सत्र में विशिष्ट अतिथि उत्तरप्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण व वक़्फ़ विभाग कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यहां 3 स्तर के लोग बैठे हैं,एरिस्ट्रोकेट,ब्यूरोक्रेट,टेक्नोक्रेट, तीनो ही मिलकर उत्तरप्रदेश में पूंजी निवेश करें,स्टार्टअप के माध्यम से आप ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े अर्थशास्त्री की बात की जाए तो मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय का नाम लूंगा, उन्होंने कहा था उस दिन पूंजी का सच्चा निवेश होगा,जिस दिन समाज के अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति ,जो शोषित और पीड़ित,उपेक्षित है,जब उसको सशक्त बना लेंगे,तभी सच्चा पूंजी निवेश माना जायेगा। उत्तरप्रदेश सरकार ने आपको अवसर दिया है प्रदेश में निवेश करने का,क्योंकि निवेश में 3 बातें महत्वपूर्ण होती हैं,व्यापार की सुरक्षा,उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था अति उत्तम है,जिसकी वजह से आपके व्यापार की सुरक्षा होगी। दूसरा महत्वपूर्ण तथ्य कनेक्टिविटी है,इसके लिए उत्तरप्रदेश में बेहतर एयरवेज़,हाईवेज़,रेलवेज का जाल आपके सामने है। तीसरी बड़ी जरूरत इलेक्ट्रिसिटी, जिसकी उत्तरप्रदेश में उपलब्धता है,आपके पूंजी की सार्थकता उत्तरप्रदेश में सिद्ध होगी। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट केवल उद्यम के क्षेत्र में ही नही,बल्कि उद्यम को हमारी सामाजिक व्यवस्था के साथ जोड़ते हुए,सकारात्मक कार्रवाही होनी चाहिए। इस दिशा में हमारे उद्यमियों का बहुत बड़ा रोल है।प्रधानमंत्री जी के सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र में हमारे उद्योग समूह कैसे सहयोग कर सकते हैं,इसपर सोचना होगा। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने सिम्बोयसिस यूनिवर्सिटी पूना महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए बताया कि सिम्बोयसिस द्वारा समाज के निचले तबके की बेटियों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करके इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में उन्हें ट्रेंड करके समाज मे एक अच्छी पहचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसा ही हमारे अन्य उद्यमी साथी व संगठन कर सकते हैं, ऐसा करके रोजगार तो मिलेगा ही,साथ ही आपके व्यापार और पूंजी निवेश को बहुत लाभ मिलेगा। आज योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने जो उद्यमियों को जो निवेश का अच्छा माहौल करके विश्वास दिलाया है,आप उद्यमियों का भी सामाजिक योगदान देने का ये अच्छा समय है। 

कार्यक्रम के अंत मे उत्तरप्रदेश सरकार में समाज कल्याण विभाग मंत्री असीम अरुण ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में हमारा विचार है कि योजनाओ के माध्यम से सबका साथ सबका विकास तभी पूरा हो सकता है जब इस सामाजिक सरोकार में उद्यमियों का साथ मिलेगा।समाज कल्याण विभाग व सरकार आपके साथ हर समय खड़ी है। 

सत्र कार्यक्रम में टाटा बिजनेस एक्सीलेंस के जनरल मैनेजर श्रेयस देसाई,ग्लोबल सीएसआर-एचसीएल टेक की वाइस प्रेसिडेंट डॉ निधि पुंडीर,नेक्स्ट जनरेशन लीडर एंड डेवलपमेंट प्रैक्टिशनर नीरज सिंह के साथ ग्रैंड वैली स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विवेक दलेला ने अपने विचार रखे।

33 लाख करोड़ का निवेश, यूपी सरकार पर आपके विश्वास का प्रतीकः भानु प्रताप



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लखनऊ। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में 33 लाख करोड़ का निवेश आया है। यूपी सरकार पर यह आपके विश्वास का प्रतीक है। 2014 से पहले भी यही धरती और प्रदेश था, लेकिन पीएम मोदी ने यूपी की चिंता की। 2017 में सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया। उद्योग लगाने के अवसर मिले। व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कानून का रास्ता दिखाया गया। अब तो कोर्ट में आते समय माफिया भी कहते हैं कि यूपी में योगी जी की कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है। 

यह बातें केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहीं। वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के दूसरे दिन शनिवार को दधीचि हैंगर-2 में आयोजित 'हैंडलूम एंड टेक्सटाइल्स सत्रः वीविंग इंडियाज ग्रोथ स्टोरी' को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले निवेशक कहते थे कि हमें अच्छी से अच्छी सड़कें चाहिए, जिससे हम निवेश लगा सकें। यहां अब सड़कें भी बहुत अच्छी हैं। झांसी में 1.88 लाख करोड़ से अधिक के प्रस्ताव मिले,  जबकि 1.35 लाख करोड़ के एमओयू हुए। योगी सरकार ने पिछड़े बुंदेलखंड को संजीवनी दी। वहां भी निवेशक आने को बेताब हैं। सीएम के लक्ष्य को निवेशकों ने ध्वस्त कर यूपी में निवेश की इच्छा जताई। एमएसएमई में 8 हजार से अधिक उत्पाद पैदा किए जा रहे हैं और 11 करोड़ लोग रोजगार में लगे हैं। देश व प्रदेश में किसी भी उद्योग बंधु को एमएसएमई में मदद की दरकार है तो 24 घंटे दरवाजे खुले हैं। 2047 में पीएम मोदी के देखे गए विकसित भारत के लिए यूपी के सीएम भी पूरी मुश्तैदी से काम कर रहे हैं।  

पूरी दुनिया में दिखा यूपीजीआईएस के प्रति उत्साह

प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि यूपी संभावनाओं वाला प्रदेश है। सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी शीर्ष पर पहुंच रहा है। कानून व्यवस्था, इंफ्रास्ट्र्क्चर, विकास आदि को देखते हुए यूपी की तरफ लोगों में निवेश का आकर्षण बढ़ा है। हमने जीआईएस की बात जब सोची थी तो 10 लाख करोड़ का लक्ष्य रखा था, जब सीएम ने 9 देशों में टीम बनाकर भेजा तो पूरी दुनिया में  उत्साह दिखा। इस कारण हमने लक्ष्य से बहुत अधिक 33 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त किया। 2017 से पहले भटकने वाले युवाओं को योगी सरकार ने रोजगार से जोड़ा। एमएसएमई सेक्टर में भी कई तरह की सब्सिडी दी। ऑनलाइन पोर्टल बनाया, जिससे हर किसी को सुविधा मिले। सचान ने उद्यमियों से उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने में योगदान देने का आह्वान किया। 

एनआईटीआरए के डायरेक्टर जनरल डॉ. अरिंदम बसु, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अजय सरदाना,  रेमंड लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट हरीश कुमार चटर्जी, नोएडा एप्रल एक्सपोर्ट कलस्टर के प्रेसिडेंट ललित ठुकराल, टीटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जैन, सीएमओ ग्रासिम इंडस्ट्री लिमिटेड मनमोहन सिंह ने भी विचार रखे। 

अतिथियों का स्वागत नाइन प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर गौरव बथवाल व आभार ज्ञापन मयूर माहेश्वरी ने किया। सचिव प्रांजल यादव ने प्रजेंटेशन के माध्यम से यूपी के विकास की जानकारी दी। आगंतुकों को ओडीओपी के उपहार प्रदान किए गए। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद भी मौजूद रहे।

Wednesday, 8 February 2023

अध्यक्ष इंजीनियर आरपी सिंह चौहान के नेतृत्व में की मुख्य अभियंता स्वरूप नीरज से शिष्टाचार भेंट





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उत्तर प्रदेश जनपद शाखा-गाजियाबाद टीम द्वारा मुरादाबाद से गाजियाबाद स्थानांतरित होकर आए मुख्य अभियंता स्वरूप नीरज से राजनगर गाजियाबाद स्थित उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।     

संगठन के जनपद अध्यक्ष इंजीनियर आरपी सिंह चौहान ने बताया कि मुख्य अभियंता महोदय से संवर्ग की वास्तविक कठिनाइयों एवं जायज मांगों का शीघ्र ही निराकरण कराने के लिए भी अनुरोध किया। संगठन के सभी पदाधिकारियों की एक बैठक भी हुई, जिसमें 10 फरवरी 2023 को संगठन के सभी सदस्यों की मासिक बैठक करने और सरकार के स्लोगन उपभोक्ता देवो भव: को धरातल पर साकार करने के लिए और सम्मानित उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से देने के लिए संवर्ग के सामने आ रही मैनपावर और मैटिरियल और संसाधन की कमी को प्रबंधन से पूरा कराने के लिए सक्षम अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।




Saturday, 28 January 2023

पूर्व एमएलसी स्वर्गीय नसीब पठान जी की 67वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव ऋषभ राणा के नेतृत्व में पूर्व एमएलसी एवं नेता विधानसभा परिषद स्वर्गीय नसीब पठान जी की 67वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया। इस अवसर पर शिप्रा सनसिटी इंदिरापुरम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ने उनके चित्रपट पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि ​दी। ​



ऋषभ राणा ने कहा कि स्वर्गीय नसीब पठान एक विशाल व्यक्तिव के स्वामी थे उन्हें  हमेशा उनकी अच्छाईयों के लिए याद करते रहेंगे। उन्होने अपने जीवनकाल को मानव सेवा के लिए समर्पित किया। वह हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे। इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह राणा, चन्दन, जितेन्द्र अरोड़ा, कोमल, सुनीता राणा, सौरभ कुमार, रवि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Thursday, 26 January 2023

जय भवानी राजपूताना संगठन ने मनाया गणतंत्र दिवस





समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। जय भवानी राजपूताना संगठन द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ध्वजा रोहण राम नगर शिव मंदिर में किया गया जिसमें समाज के अध्यक्ष श्री मनवीर सिंह चौहान, महामंत्री उमेद बर्गली, संघठन मंत्री श्री ओमवीर सिंह जादौन, कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंह तोमर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिनव राजपूत, वह मुख्य अतिथि श्री विराट सिंह उपस्थिति रहे। वक्ता में श्री उमेद बर्गली जी ने वीर हकीकत राय जी के बलिदान को याद किया गया।

श्री मनवीर सिंह चौहान जी ने बसंत पंचमी उत्सव का महत्व के बारे में बहुत सुंदर उद्वोधन किया जिसमे कनावली पुस्ता वसुंधरा में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित किया जा रहा है जिसमे लगभग 18 लाख रुपए का खर्चा आ रहा है जिन भाईयों को अपना योगदान देंना हैं वह श्री महेन्द्र सिंह तोमर कोषाअध्यक्ष जय भवानी राजपूताना संगठन अर्थला 9899394616 से संपर्क कर सकता है


 

Wednesday, 18 January 2023

पार्षद मनोज गोयल ने कोरोना टीके की बूस्टर डोज मंगवाकर लोगों को लगवाने के अभियान का शुभारंभ किया



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वरिष्ठ भाजपा नेता और वार्ड नम्बर 72 के निगम पार्षद मनोज गोयल अपनी जनता की हर सुविधाओं का ख्याल रखते हैं और सही समय पर लोगों के बीच उनकी डिलीवरी करवाते रहते हैं। अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोरोना काल में उन्होंने वैशाली स्थित एक प्राथमिक चिकित्सा केंद्र को गोद ले रखा है, जहां पहुंचने वाले हरेक व्यक्ति का ख्याल उनकी टीम रखती है।उन्होंने बताया कि आसन्न कोरोना संक्रमण की सम्भावनाओं के मद्देनजर उन्होंने अपने सेंटर द्वारा बुद्धवार से कोरोना की बूस्टर डोज लगवाने का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया किप्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में पर काफी दिनों से बूस्टर डोज की सप्लाई नहीं आई थी, लेकिन आज सरकार द्वारा यह सप्लाई उपलब्ध कराई गई है। इसलिए  इस अभियान की शुरुआत दोबारा से कराई गई। इस अवसर पर सेंटर के प्रबंधक डॉ ऋतु वर्मा, समाजसेवी बीके वर्मा, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, सर्वेश यादव, रश्मि, मोहित, पवित्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में वार्ड 78 शालीमार गार्डन में लगा वैक्सीन कैंप




समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के माध्यम से आज वार्ड 78 शालीमार गार्डन एक्स 1 प्लाट नंबर 354 यूपीएचसी डिस्पेंसरी में कोविशील्ड की बूस्टर डोज लगायी गयी। इस वैक्सीन केंद्र पर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद प्रतीक माथुर महानगर महिला मोर्चा मंत्री सुमन सती महानगर श्रम प्रकोष्ठ ममता झा शालीमार मंडल उपाध्यक्ष निशा चौहान शालीमार मंडल सोशल मीडिया प्रभारी अनीता राणा शालीमार मंडल कार्यालय प्रभारी मुनेश कसाना  रत्नेश्वर झा आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रतीक माथुर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर द्वारा दी गयी।

Tuesday, 17 January 2023

पंजाबी सभा गाजियाबाद द्वारा धूमधाम से मनाई गयी लोहड़ी



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। पंजाबी सभा गाजियाबाद द्वारा इंदिरापुरम में लोहड़ी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर पूरे रिति रिवाजों के साथ लोहड़ी मनाई गयी। ढ़ोल और ​डीजे पर लोग खूब नाचकर और झूमकर आनन्द लिया। इस अवसर पर पंजाबी गीतों सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। उपस्थित गणमान्यों ने लोहड़ी पर्व के बारे में अपनी अपनी बात रखते हुए मिलजुलकर प्रेम के साथ रहने के लिए सभी को प्रेरित किया। इस दौरान इंदिरापुरम गुरूद्वारा के प्रधान डॉ.गुरप्रीत (आॅक्सीजन मैन) को पंजाबी सभा का संरक्षक भी बनाया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से विनोद गुलाटी, रमन राजा संरक्षक, एसपी सिंह, प्रवीन सेठी, हरमीत बक्शी अध्यक्ष, मनबीर सिंह भाटिया महासचिव, ऋ​षभ राणा कोषाध्यक्ष, नरेश अरोड़ा उपाध्यक्ष, गीतिका नारंग, हर्ष भा​टिया, पीपी सिंह, सतीश अरोड़ा, कोमल राणा, तवरीन बक्शी, धीरज मनचंदा, मनोहर लाल दुग्गल, विनोद भल्ला, हरीश मनचंदा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। बड़ी संख्या में महिलाऐं एवं बच्चें भी मौजूद रहे।






सृष्टि पंजाबी जत्था द्वारा सिप्रा सृष्टि सोसाईटी में धूमधाम से मनाई 'लोहड़ी'



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। सृष्टि पंजाबी जत्था द्वारा सिप्रा सृष्टि सोसाईटी इंदिरापुरम में 13 जनवरी को लोहड़ी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंजाबी गीतों तथा कई अन्य तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये और पूरे रिति रिवाज के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया गया। डीजे तथा ढ़ोल पर लोगों ने खूब आनन्द उठाया। इस पंजाबी जत्था के मुख्य सदस्य ऋषभ राणा, जेएस भाटिया, सुशील कपूर, मीनू दत्ता, कोमल राणा, सुनील दत्त शर्मा, सुरेन्द्र नारंग, शिवानी कपूर, जसविन्द्र भाटिया, जसवीर सिंह, विशाल कपूर, सुरेन्द्र राणा, परेश दत्त, अन्जू सिन्हा आदि मौजूद रहे।







Wednesday, 28 December 2022

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, दादरी की 10वीं बैठक सम्पन्न



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

दादरी। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, दादरी की 10वीं बैठक महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री जी के मोहंती की अध्यक्षता में नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन, दादरी में 27 दिसंबर, 2022 को सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री मोहंती ने हिंदी की प्रगति में नराकास की भूमिका की सराहना की और आशा व्यक्त की कि सभी सदस्य कार्यालयों का राजभाषा प्रगति में उल्लेखनीय योगदान रहेगा।

इस बैठक में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशानुसार दादरी, ग्रेटर नोएडा एवं हापुड़ स्थित केन्द्र सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों की राजभाषा हिंदी की प्रगति की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री करनैल सिंह ने सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा एनटीपीसी दादरी की राजभाषा संबंधित उपलब्धियों की जानकारी दी।

श्री मोहंती ने सभी सदस्य कार्यालयों से अपील की कि राजभाषा हिंदी में सरकारी कामकाज करना हमारा संवैधानिक दायित्व है। उन्होने कहा कि कार्यालय में अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करें, इससे जनता से जुडना आसान होगा। श्री मोहंती ने कहा कि राजभाषा की प्रगति में सदस्य कार्यालयों को अपना संपूर्ण योगदान देना चाहिए तभी हम अपने लक्ष्यों को समय पर प्राप्त कर सकेगें।

बैठक के दौरान नराकास दादरी के सदस्य सचिव एवं प्रबंधक (राजभाषा), श्री आलोक अधिकारी ने राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम 2022-23 के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला तथा सदस्या कार्यालयों से प्राप्त छमाही रिपोर्ट की उपलब्ध्यिं एवं कमियों के बारे में बैठक में चर्चा की।

इस बैठक में दादरी, ग्रेटर नोएडा एवं हापुड़ स्थित केन्द्र सरकार के 27 कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों के कार्यालय प्रधान एवं राजभाषा अधिकारियों सहित महाप्रबंधक (अनुरंक्षण) श्री जीयूवीएम राव उपस्थित रहे। बैठक के दौरान नोएडा सीमा शुल्क कार्यालय के प्रधान आयुक्त श्री जोगीरंजन पाणिग्राहि ने अपने कार्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘‘ज्योति’’ की एक प्रति महप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री जी के मोहंती को प्रदान की।

कार्यक्रम के अंत में सचिव एवं प्रबंधक (राजभाषा), श्री आलोक अधिकारी द्वारा अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

अशोक कुमार शुक्ला ने मैराथन में जीता सिल्वर मैडल



अशोक सपड़ा—समीक्षा न्यूज 

मुम्बई। विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा मैराथन का 7वां संस्करण 25 दिसम्बर 2022 को सुबह 7 बजे से शुरू व,9 बजकर 30 मिनिट पर समाप्त हुआ जिसमें भजन गायिका अनुराधा पौड़वाल जी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया व ऋषभ गिरी युवा उभरते गायक ने शिरिकत  किया। अशोक कुमार शुक्ला जी,( रेलवे सुरक्षा बल मुम्बई कंट्रोल रूम में ) सीरियल नम्बर 1033 द्वारा सीरियल 1033 उम्र 51 से 59 वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त करकर सिल्वर मैडल हासिल किया गया