Wednesday, 15 February 2023

यशोदा अस्पताल के कार्य सराहनीय हैं: वीके सिंह



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। 140 करोड़ भारतवासियों को स्वास्थ्य की सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना मोदी सरकार की प्राथमिकता है। गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में यशोदा अस्पताल अपनी सेवाओं के माध्यम से सरकार के इस लक्ष्य को पूरा कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही, जो बुद्धवार को जनरल (डॉ) वी.के.सिंह (से.नि.), सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के साथ यशोदा हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट, वसुंधरा का शुभारंभ करने के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने आगे कहा कि वसुंधरा में यशोदा अस्पताल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट के शुरू हो जाने पर न सिर्फ साहिबाबाद, गाजियाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बल्कि दिल्ली एनसीआर के मरीजों और खासतौर पर यमुनापार क्षेत्र के मरीजों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी, ऐसा उन्हें भरोसा है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी जानते हैं कि भारत युवाओं का देश है। भारतीय युवा जहां खेलों में विश्व-स्तरीय प्रतियोगिता में तिरंगा लहरा रहे हैं, वहीं आईटी और विज्ञान के क्षेत्र में भी नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। ऐसे में सरकार के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों का दायित्व बन जाता है कि वे सभी उपाय किए जाएं जिससे युवा-शक्ति स्वस्थ रहे। हमारे युवा स्वस्थ रहेंगे तो देश का भविष्य भी स्वस्थ, सुंदर और मजबूत होगा। यशोदा अस्पताल जैसे संस्थान इस क्षेत्र में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। इससे हम निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं।



वहीं, जनरल (डॉ) वी.के. सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि यशोदा अस्पताल दिल्ली एनसीआर के इस महत्वपूर्ण शहर गाजियाबाद में जहां स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है, वहीं दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी समय-समय पर मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को लाभ पहुंचा रहा है। भूकंप आदि प्राकृतिक दुर्घटनाओं के चलते कई स्थानों पर यशोदा अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य-संबंधी सहायता पहुंचाई जाती हैं।

बता दें कि यशोदा अस्पताल समूह के अध्यक्ष, डॉ दिनेश अरोड़ा ने मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का विनम्र अभिनंदन करते हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित अनिल अग्रवाल, सांसद राज्यसभा, श्रीमती आशा शर्मा, महापौर गाजियाबाद, सुनील शर्मा, विधायक साहिबाबाद, अतुल गर्ग, विधायक गाजियाबाद, अजीतपाल त्यागी, विधायक मुरादनगर, डॉ मंजू शिवाच, विधायक मोदीनगर, दिनेश गोयल, एम.एल.सी, नन्द किशोर गुर्जर, विधायक लोनी एवं संजीव शर्मा, महानगर अध्यक्ष, भाजपा गाजियाबाद का हृदय से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन राज कौशिक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में डॉ (ब्रिगेडियर) अरविंद कुमार त्यागी, डायरेक्टर, यशोदा कैंसर इंस्टिट्यूट ने शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों को धन्यवाद अर्पित किया एवं यशोदा अस्पताल द्वारा निरंतर उन्नत चिकित्सा सुविधा प्रदान करते रहने का आश्वासन दिया। वहीं यशोदा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ रजत अरोड़ा ने सभा में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रेस के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्मानीय सदस्यों को यशोदा अस्पताल द्वारा श्रेष्ठतम एवं तकनीकी तौर पर दुरुस्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करते रहने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यशोदा का उद्देश्य जन-जन तक उच्चतर चिकित्सा किफायती दरों पर उपलब्ध कराना है। यशोदा हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट, वसुंधरा भी इसी मुहीम का हिस्सा है। आशा है जनमान्य को यशोदा इसी प्रकार बेहरतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं अर्पित करता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि निरंतर गत 33 वर्षों से समाज को उन्नत चिकित्सा सुविधा प्रदान करते रहने के क्रम में यशोदा अस्पताल समूह ने यशोदा हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट, वसुंधरा, गाजियाबाद को लांच किया, जो उसका चौथा हॉस्पिटल है। इस अवसर पर यशोदा अस्पताल के प्रबंध निदेशक, डॉ रजत अरोड़ा ने गुलदस्ता देकर मुख्य अतिथि अनुराग ठाकुर, अति-विशिष्ठ अतिथि जनरल (डॉ) वी.के. सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि महंत श्री नारायण गिरी का अभिनंदन किया और विघ्नहर्ता श्रीगणेश की प्रतिमा उपहार स्वरूप भेंट की।

फ्लावर शो एवं चटकारे का आयोजन 17 से 19 फरवरी तक: ललित जायसवाल





समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाज़ियाबाद। लैण्डक्राफ्ट डवलपर्स प्रा०लि० द्वारा हॉर्टिकल्चर एण्ड फ्लोरिकल्चर सोसायटीज गाजियाबाद के सहयोग से फ्लावर शो एवं चटकारे" गत वर्ष की भांति फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह आयोजन 17 फरवरी से 19 फरवरी समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक गोल्फलिंक्स, एनएच-24, गाजियाबाद में होगा।

ललित जायसवाल ने बताया कि इस बार पर्यावरण / प्रदूषण के साथ-साथ ऑक्सीजन एवं इम्यूनिटी बूस्टर पौधे एवं योगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे। साथ ही साक्षरता, रीसाइक्लिंग सामग्री का उपयोग तथा कम्पोस्टिंग इत्यादि प्रमुखता से प्रदर्शित किये जायेंगे। किचन गार्डन, टेरेस गार्डन, वर्टिकल गार्डन, लैण्डस्कैपिंग, विभिन्न प्रकार की मेडिसनल प्लांट्स, वायु शोधन करने वाले पौधे, बोनसाई, स्वदेशी पुष्प, फल एवं रसायन रहित (आर्गेनिक) सब्जियों का प्रदर्शन किया जायेगा। फ्लावर शो में मनोरंजन एवं अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा जैसे- कला उद्भव केन्द्र, योग साधना, मेहदी, टेटू, रंगोली, पतंग बाजी, झूले, बर्डस, बटर फ्लाई, विभिन्न प्रकार के स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

उन्होंने कहा कि इस बार विशेष रूप से अर्बन गार्डिनिंग जैसे हाइड्रोपोनिक, एक्वापोनिक एवं एरोपोनिक के द्वारा पौधे किस प्रकार उगाये जा सकते प्रदर्शित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त G-20 सम्मेलन एवं अन्तराष्ट्रीय मिलेनेटस वर्ष 2023 के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि मनोरजन के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजन व विभिन्न शहरों से फूड स्टॉल्स में मुख्य रूप से फत्ते की कचौड़ी, आगरा के पराठे, नागपाल के छोले-भठूरे एवं प्रमुख नगरीय मुख्य स्वादिष्ट व्यंजन है। साथ ही पर्यावरण सुरक्षा हेतु थैले, कपड़े इत्यादि सामग्री के क्रय-विक्रय का भी ध्यान रखा गया है। आयोजन भव्य, ज्ञानवर्धक, मनोरंजक एवं प्रेरणादायक होगा। बागवानी से सम्बन्धित वर्कशॉप का भी आयोजन है। कार्यक्रम में नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नोएडा, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी, सी.एच डब्ल्यू इत्यादि की भी सहभागिता होगी।

धूमधाम से मनाई जाएगी दूधेश्वर नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। भगवान शिव के प्रिय मास फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी महाशिवरात्रि के पावन पर्व को हर्षोउल्लास से मनाने के लिए सिद्ध पीठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर पूर्ण रुप से सज धज कर तैयार हो रहा है शनिवार 18 फरवरी को पढ़ने वाली शिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है शिवभक्त भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक करके अपनी मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं , इसलिए भक्तों को शान्ति पूर्वक जलाभिषेक करके अपने निज निवास तक जाये उनको कोई कष्ट ना हो क्योंकि कि पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा का मानना है हर जीव शिव है और हम सभी की जीवन यात्रा भी जीव से शिव की ओर है इसलिए सभी भक्त को कोई कष्ट ना हो इसके लिये भगवान दूधेश्वर की कृपा से समस्त समाधी वाले सिद्ध गुरमुर्तियो की कृपा आशीर्वाद से पूज्य  गुरुदेव के दिशानिर्देश में एवं मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी उपाध्यक्ष अनुज गर्ग जी के पूर्ण सहयोग से साथ ही गाजियाबाद जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन,नगर निगम सभी के सहयोग से महाशिवरात्रि महापर्व दो दिवसीय बहुत ही सुन्दर रूप से भव्यता से मनाया जायेगा उसी को ध्यान में रखते हुएं मंदिर प्रशासन व जिला प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं की है नगर निगम की ओर से भक्तों द्वारा अभिषेक कराने के लिए मंदिर में गंगाजल की व्यवस्था कि जा रही है एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस पी ए. सी, रैपिड एक्शन फोर्स नागरिक सुरक्षा के वार्डन पूरे मेला परिसर में रहेंगे  सीसीटीवी कैमरे के द्वारा सम्पूर्ण मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे की निगरानी की जाएगी जलाभिषेक शुक्रवार 17 फरवरी रात्रि 12:00 बजे से आरंभ होकर शनिवार 18 फरवरी की रात्रि तक चलेगा एवं महाशिवरात्रि का व्रत शनिवार को रहेगा यह जानकारी मंदिर के  श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज ने बताया। कि इस बार इस पर्व पर बहुत अधिक श्रद्धालुओं के अभिषेक करने की संभावना है जिसके लिए मंदिर समिति के कार्यकर्ता तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डन एवं  एसपीओ भी श्रद्धालुओं की सेवाएं के लिए लगाये जायेगे मंदिर को  भव्य रूप देने के रंग बिरंगी लाइटों से मंदिर को नया रूप देंगे शनिवार की सुबह एवं सायं काल आरती से पूर्व बाबा दूधेश्वर का भव्य श्रृंगार महाकाल के रूप में किया जाएगा जिसमें 108 प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया जाएगा शुक्रवार रात को भगवान शिव की दिव्य बारात का आयोजन श्री दूधेश्वर श्रंगार सेवा समिति की ओर से किया गया है जिसमें भगवान शिव नंदी बैल पर सवार होकर मंदिर में पहुंचेंगे तथा मां पार्वती रथ पर आएंगी शिव पार्वती का विवाह के बाद  भगवान दूधेश्वर का अभिषेक करेंगे विवाह उपरांत मां पार्वती की पालकी में विदाई की जाएगी इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर के सिंह द्वार पर कलाकारों द्वारा भगवान शिव के भजनों का निरंतर गुणगान करेंगे मंदिर परिसर में रंग बिरंगी लाइटें भी मंदिर की भव्यता को बढ़ाएगी महाशिवरात्रि पर मन्दिर की समस्त व्यवस्थाएं  श्री दूधेश्वर श्रंगार सेवा समिति के अध्यक्ष श्री विजय मित्तल जी के नेतृत्व में की जाएगी इस  आदि उपस्थित रहे। एवं अन्य गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त एवं नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने मंदिर का निरीक्षण कर जायजा लिया । 

आयुर्वेद प्राचीन काल से ही हमारे जीवन का हिस्सा : मुख्यमंत्री



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व की सबसे पुरातन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद प्राचीनकाल से ही हमारे जीवन का हिस्सा रहा है। आज पूरी दुनिया ने एक बार फिर इसकी महत्ता को स्वीकार किया है। कृषि को आयुर्वेद से जोड़कर कई नए कार्य प्रारंभ किए जा सकते हैं। आज आयुर्वेद के क्षेत्र में तमाम स्टार्टअप इंतजार कर रहे हैं। 

सीएम योगी बुधवार शाम महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम में गुरु श्री गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) के दीक्षा समारोह के पहले दिन बीएएमएस नवीन बैच के पैरामेडिकल के प्रथम बैच के विद्यार्थियों के साथ संवाद कर रहे थे। सभी विद्यार्थियों से सहजता से परिचय प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएएमएस के विद्यार्थी आयुर्वेद के साथ योग व नेचुरोपैथी से भी जुड़ें। आयुर्वेद हानिरहित चिकित्सा पद्धति है। जबकि योग स्वस्थ को स्वस्थ रखने का विज्ञान है तो नेचुरोपैथी आरोपी का क्या वरदान है। यह सब हमारा आयुष है। कोरोना काल से ही दुनिया आयुष के पीछे भाग रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में दुनिया के लोगों ने हल्दी का सेवन शुरू किया जबकि हल्दी प्राचीनकाल से ही भारतीय भोजन परम्परा का हिस्सा है। यह हमारी रसोई का अनिवार्य तत्व है। 

लीक से हटकर कुछ नया करने का करें प्रयास

सीएम योगी ने कहा कि जीवन में कुछ भी आसान या कठिन नहीं होता। हमारी सोच व हमारे प्रयास से किसी काम को कठिन या आसान बनाते हैंम हमें सफलता सकारात्मक सोच से ही मिलेगी। निराशाजनक सोच सफलता में बाधक होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमेशा लीक से हटकर कुछ नया करने का प्रयास करिए। बड़ों के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए लक्ष्य को ध्यान में रखकर खुद को तैयार करिए। सीएम योगी ने कहा कि ईश्वर ने हम सबको बनाया है लेकिन सब की आकृतियां व बुद्धिमत्ता एक समान नहीं होती। हमारे फिंगरप्रिंट तक एक दूसरे से अलग होते हैं। इन सबके बावजूद मनुष्य एक समुदाय में रहता है और इसीलिए वह ब्रह्मांड पर विजय प्राप्त करता है। बीएएमएस के नवप्रवेशी छात्रों को प्रेरित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषि परंपरा की थाती आयुर्वेद के ग्रंथों का अध्ययन अवश्य करें। पढ़ाई पूरी करने के बाद उनके सामने कई अवसर होंगे। वह चाहे तो एक विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में नौकरी कर सकते हैं या स्टार्टअप आदि से अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। आयुर्वेद के साथ योग व नेचुरोपैथी को जोड़कर वेलनेस सेंटर स्थापित कर सकते हैं। आयुर्वेद में अवसरों की कोई कमी नहीं है और खुद का कार्य शुरू कर आप बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं। 

चिकित्सा तंत्र की रीढ़ हैं पैरामेडिक्स : मुख्यमंत्री

सीएम योगी ने पैरामेडिकल छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पैरामेडिक्स चिकित्सा तंत्र की रीढ़ हैं। प्रदेश सरकार पैरामेडिकल एजुकेशन को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों को सुव्यवस्थित करने के लिए एक अलग बोर्ड के गठन की कार्यवाही शुरू की गई है। अब तक इन पाठ्यक्रमों का संचालन स्टेट मेडिकल फैकल्टी से जोड़कर होता था। नर्सिंग काउंसिल, फार्मेसी काउंसिल की तरह विद्यार्थियों को पैरामेडिकल काउंसिल से अनेक अवसर मिलेंगे। 


सीएम ने विद्यार्थियों को बताया इंसेफलाइटिस नियंत्रण का अनुभव

विद्यार्थियों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौनिहालों पर काल बनकर टूटने वाली महामारी इंसेफेलाइटिस के नियंत्रण से जुड़ा अपना अनुभव भी साझा किया। उन्होंने कहा कि 1977 में पूर्वी उत्तर प्रदेश दस्तक देने वाली इंसेफेलाइटिस से चार दशक में पचास हजार से अधिक मौतें हुई थीं। किसी ने भी इस पर काबू पाने को लेकर जमीनी प्रयास नहीं किए। 2017 में जब वह मुख्यमंत्री बने तो इलाज के लिए चिकित्सा तंत्र को सुदृढ़ करने के साथ उन उपायों पर भी ध्यान दिया जिससे इंसेफेलाइटिस की बीमारी हो ही न। स्वास्थ्य सर्विलांस को मजबूत करने के अलावा शुद्ध पेयजल व स्वच्छता पर लोगों को जागरूक किया गया। परिणाम यह हुआ कि चार साल में ही यह बीमारी 96 प्रतिशत नियंत्रित हो गई। आज इंसेफेलाइटिस का कोई नाम लेने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि इंसेफलाइटिस के नियंत्रण को लेकर हुई स्टडी आगे बढ़ेगी तो रिसर्च का भी रूप ले सकती है। उनकी जगह कोई और होता तो अब तक इस स्टडी को पेटेंट करा लिया होता और कई पुरस्कार झटक लिया होता। यह अध्ययन इस बात का निष्कर्ष भी है कि उपचार से अधिक बचाव महत्वपूर्ण होता है। 

कार्यक्रम में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी, कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव, गुरु श्री गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) के प्राचार्य मंजूनाथ एनएस, नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. डीएस अजीथा समेत सभी शिक्षक व छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। 

डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण, योग रत्नाकर का विमोचन किया सीएम योगी ने

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब व ऑनलाइन एग्जाम सेंटर का लोकार्पण भी किया। लाइब्रेरी, लैब व सेंटर का निरीक्षण कर इस संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय में  रसशास्त्र के आचार्य प्रो. रामचंद्र रेड्डी की पुस्तक 'योगरत्नाकर' का विमोचन भी किया।

सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जन सामान्य के स्वास्थ्य लाभ के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। सभी कार्यक्रमों का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़े हुए अधिकारियों को दो टूक स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को जनपद में बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित किया जाए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन-जन तक सरलता के साथ पहुंच सके। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी गण एवं चिकित्सक गण सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने में उनकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है सभी अधिकारी गण एवं चिकित्सक गण अपनी-अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने की दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित करें। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0एम0 सक्सेना को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की ओर से स्वास्थ्य कार्यक्रमों में दवाइयों की किसी प्रकार की कमी नहीं हैं। संबंधित अधिकारियों के द्वारा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में निरंतर स्तर पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध रहें। उन्होंने सभी चिकित्सकों का यह भी आह्वान किया कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में सरकार के स्वास्थ्य कार्यक्रमों का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए जनता को लाभ पहुंचाने की निरंतर स्तर पर कार्यवाही करें। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर संस्थागत प्रसव पर विशेष जोर दिया और सरकार के इस कार्यक्रम का ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित होने वाले नियमित टीकाकरण के संबंध में भी अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि कोई भी गर्भवती महिला एवं पात्र बच्चे सरकार के टीकाकरण अभियान से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार के द्वारा बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा अन्य कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। अधिकारियों के द्वारा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी सरकार के इन सभी कार्यक्रमों का जनपद के सभी बच्चों को भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। पीसीपीएनडीटी एक्ट की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में सभी संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर संबंधित एक्ट का नियम अक्षरशः से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समय-समय पर गोपनीय ढंग से अल्ट्रासाउंड सेंटर की गहन जांच सुनिश्चित की जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने की धीमी प्रगति होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करी। उन्होंने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक परिवार के किसी एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड तो जरूर बनाना चाहिए तथा इस योजना से कोई भी परिवार वंचित नहीं रहना चाहिए। इसी के साथ-साथ उन्होंने मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन आदि कार्यक्रमों की गहन स्तर पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी कार्यक्रम प्रमुखता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0एम0 सक्सेना, डीएसओ डॉ0 आर0के0 गुप्ता, डीएलसी रवि श्रीवास्तव, लीड बैंक ऑफिसर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति सहित सम्बंधित अन्य विभागों की बैठक संपन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में आज जिला पोषण समिति, जिला निगरानी समिति, गोद लिए आदर्श आंगनबाडी केन्द्र एवं जिला स्वास्थ्य समिति की सयुक्त बैठक कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर ए0एन0एम0 एवं सी0एच0ओ0 के द्वारा सैम बच्चों का चिन्हाकन कर ई-कवच पोर्टल पर प्रत्येक ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने हेतु निदेर्शित किया गया। बैठक की समीक्षा में यह भी संज्ञान में आया कि पिछली बैठक में दिये गये निर्देश के क्रम में शहरी क्षेत्र में सैम बच्चों को आवश्यक 05 दवाईयाॅ (आयरन सीरप, एमोक्सीसिलीन, फोलिक एसिड, विटामिन ए एवं मल्टाविटामिन) का वितरण नही किया गया जो कि आवश्यक रूप से किया जाना था, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि चिन्हित समस्त अतिकुपोषित एवं सैम बच्चों में से मात्र 06 बच्चों को ही एन0आर0सी0 में भर्ती किया गया है जो कि अत्यन्त खेद का विषय है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि आगामी माहों मे उक्त स्थिति नही पायी जानी चाहिए एवं एन0आर0सी0 में प्रतिमाह 22-25 बच्चों को भर्ती कराया जाये, जैसे की आयुक्त मेरठ मंडल महोदया के द्वारा मण्डलीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिये गये थे कि एन0आर0सी0 में शत-प्रतिशत बेड भरे होने चाहिए तथा 100 प्रतिशत बच्चे सुपोषित होने चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि एन0आर0सी0 में भर्ती बच्चों के अभिभावकों हेतु समुचित मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाये, जिससे अभिभावक आवश्यतानुसार समय तक एन0आर0सी में रहकर अपने बच्चे का पूरा इलाज करा सके। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि एन0आर0सी0 में उचित प्रबन्धन हेतु केयरटेकर की नियुक्ति एवं एन0आर0सी0 में बेड खाली न रहने के सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्साधिकारी को सैम बच्चों को रेफर करने हेतु निर्देशित करे तथा मासिक रूप से अपने स्तर से समीक्षा करे। उन्होंने निर्देशित किया कि आंगनबाडी कार्यकत्री ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर सभी सैम एवं गम्भीर अल्प वनज बच्चों की सूची सहित उपस्थित रहें तथा सी0एच0ओ0 एवं ए0एन0एम0 के स्वास्थ्य जाॅच कराकर ए0एन0आर0सी0 में भर्ती कराये। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी सी0एच0सी0 पर एन0आर0सी0 बनाने हेतु भी निर्देशित किया गया। एनिमिया मुक्त भारत की समीक्षा में पाया गया कि ए0एन0एम0 के द्वारा 07 माह से 05 वर्ष के बच्चों में आयरन की सीरप मात्र 0.3 प्रतिशत ही प्राप्त हुयी है, 05 से 09 वर्ष के बच्चों में आई0एफ0ए0 की गुलाबी गोली का वितरण 0.00 प्रतिशत हुआ है जो कि प्राइमरी विद्यालय के द्वारा किया जाना है जिस पर सभी एम0ओ0आई0सी0 एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को सख्त निर्देश दिये गये कि सभी बच्चों को आयरन का वितरण अनिवार्य रूप से किया जाये, अन्यथा कि स्थिति में आवश्यक कार्यवाही हेतु बाध्य होना पडेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि गोद लिए आंगनबाडी केंद्रों का मासिक निरीक्षण करने के उपरान्त निरीक्षण आख्या जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में अवश्य उपलब्ध करायें। इसके साथ ही केन्द्र पर पोषाहार वितरण अपने समक्ष करायें। आंगनबाडी केंद्रों के निरीक्षण के समय केन्द्र पर पायी गयी कमियों का यथा सम्भव अपने स्तर से समाधान करें। आंगनबाडी केंद्रों के सैम-मैम बच्चों को कुपोषण मुक्त कराने हेतु प्रयास करें। समस्त जिला स्तरीय अधिकारी अपने समक्ष पोषाहार आंगनबाडी केन्द्रो पर वितरण करायें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मण्डल समन्वयक पोषण अभियान गरिमा सिंह के साथ-साथ पोषण अभियान के सहयोगी विभागों तथा जिला निगरानी समिति के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

उत्पादों को प्रमोट कर 1.61 करोड़ लोगों को रोजगार से जोड़ा: योगी



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी का युवा अब बाहर नहीं जाएगा, बल्कि अपने गांव-घर में ही रोजगार पाएगा। यहां के युवाओं के पास असीम प्रतिभा है। उनकी प्रतिभा और ऊर्जा के बल पर हम संभावनाओं को आगे बढ़ाएंगे। अभी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस) के जरिए 33 लाख 52 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए हैं। ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी एक जिले में नहीं, बल्कि यूपी के सभी 75 जिलों में निवेश होगा। 

सीएम योगी ने बुधवार को आयोजित निजी चैनल के कॉन्क्लेव में अपनी बातें रखीं। 

यह यूपी के सामर्थ्य की झलक है सीएम ने कहा कि यह यूपी के सामर्थ्य की झलक है। पहले भी यह सामर्थ्य था। 1947 में यूपी की प्रति व्यक्ति आय नेशनल एवरेज से अच्छी थी,  लेकिन जातिवाद-मजहब के आधार पर विभाजन किया गया। जाति व परिवार के नाम पर भ्रष्टाचार फैलाया गया। 2016-17 आते-आते इन लोगों के कारण यूपी की प्रति व्यक्ति आय नेशनल एवरेज से वन थर्ड आ गई। हम तेजी से बढ़े और 6 वर्ष में प्रतिवर्ष आय व जीडीपी को दोगुना किया। अगले 5 वर्ष में यह नेशनल एवरेज से आगे होगी। 

चीन का निवेश भारत और यूपी में आएगा

सीएम ने कहा कि हम युवा को चीन क्यों भेजेंगे, चीन का निवेश भारत और यूपी में आएगा। यूपी को भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बनाएंगे। छह वर्ष की प्रगति सार्थक दिशा में बढ़ी है। हमने टाटा के साथ वोकेशनल एजुकेशन के कुछ इंस्टीट्यूट विकसित करने की सहमति दी है। आने वाले समय में विश्व स्तरीय स्किल डेवलपमेंट के बहुत अच्छे सेंटर यूपी में बनने जा रहे हैं। इसमें टाटा मिलकर हमारे साथ काम करना चाहती है। 

सभी 75 जिलों में मिले निवेश के प्रस्ताव  

सीएम ने कहा कि निवेश महाकुंभ की यही विशेषता है कि 33 लाख 52 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। 10 लाख करोड़ तक के प्रस्ताव पूर्वी यूपी, 4.29 लाख करोड़ के प्रस्ताव बुंदेलखंड को मिले। पहली बार ऐसा हुआ कि सभी 75 जनपदों में निवेश होने जा रहा है। नौकरी के लिए पहले युवाओं को अन्य देश-राज्यों में भटकना पड़ता था पर आज युवा के लिए अवसर है। जो नौकरी आएगी, वह यहीं के युवाओं को तो मिलेगी। उसे अपने गांव-घर में ही रोजगार मिलेगा। फैक्ट्री के लिए रॉ मटेरियल भी लेंगे। किसान, मजदूर, मटेरियल, ईंट, बालू, सरिया सब यहीं से मिलेगा तो कोई बाहर क्यों जाएगा। यूपी काफी समृद्धशाली है। उद्योग के लिए ऐंकर यूनिट यहीं स्थापित होनी है। 

2017 के पहले ढाई हजार और अब 15 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट कर रहा मुरादाबाद

सीएम ने कहा कि हमारे पास एमएसएमई का सबसे बड़ा आधार भी है। हमने पहले ही ओडीओपी के जरिए परंपरागत उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए होमवर्क किया है। 2017 के पहले यह सब दम तोड़ रहे थे। मुरादाबाद में किसी तरह दो-ढाई हजार करोड़ का एक्सपोर्ट हो पा रहा था। हमने ब्रास आइटम को जब ओडीओपी से जोड़ा। कोयला-कैरोसीन से अलग कर बिजली की आपूर्ति की तो 15 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट अकेले मुरादाबाद कर रहा है। भदोही का कालीन दम तोड़ चुका था। हैंडलूम-पावरलूम वाले कारीगर बेरोजगार की तरह घूम रहे थे। लोग कहते थे कि न टेक्नोलॉजी है, न इंटरनेशनल मार्केट में कंप्टीशन में आ सकते हैं। हमने टेक्नोल़ॉजी डिजाइन, मार्केट और एक्सपोर्ट सब्सिडी भी दी। आज वहां से 6 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट हो रहा। हर जनपद के एक-एक उत्पाद को प्रमोट किया। इसके जरिए 1.61 करोड़ नौजवानों को रोजगार से जोड़ा। 

यूपी की बेरोजगारी दर लगभग 3 फीसदी रह गई 

सीएम ने कहा कि हमने 60 लाख उद्यमियों को पीएम मुद्रा योजना व सीएम युवा स्वरोजगार योजना से सीधे बैंकों से जोड़ा। पैसा यूपी का है तो यह यहीं के उद्यमियों को दो। सीएमआई रिपोर्ट प्रस्तुत करता है तो पता चलता है कि 2017 से पहले बेरोजगारी दर 19 फीसदी थी, आज लगभग 3 फीसदी रह गई। यूपी के हर तबके को लाभ मिलेगा। 

कानपुर देहात की घटना दुखद, दिए मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश 

सीएम ने कहा कि कानपुर देहात जैसी घटना दुखद है। हमारी एसआईटी काम कर रही। मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए गए हैं। यह संवेदनशील मामला है, रिपोर्ट आने पर दूध का दूध-पानी का पानी कर देंगे।

सर्वभाषा ट्रस्ट व कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ (सुभास पार्टी) के तत्वावधान में पुस्तक विमोचन व परिचर्चा कार्यक्रम सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सर्वभाषा ट्रस्ट व कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ (सुभास पार्टी) के द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार, कवि व पत्रकार श्री एम के मधु जी की पुस्तक का विमोचन व परिचर्चा का सफल आयोजन किया गया।  एम. के. मधु जी 1980 से 1990 तक पत्रकारिता, बिहार के प्रतिष्ठित अंग्रेजी दैनिक ‘इंडियन नेशन’ तथा राष्ट्रीय अंग्रेजी दैनिक ‘अमृत बाजार पत्रिका’ से संबद्ध रहे। आपने बिहार की पहली रंगमंच पत्रिका ‘अभिरंग’ एवं अंग्रेजी साप्ताहिक ‘नेशनल लाइफ लाइन’ का संपादन भी किया। बिहार विधान परिषद् के प्रशासी पदाधिकारी, हिन्दी प्रकाशन के रूप में परिषद् की पत्रिकाएं ‘परिषद् दृष्टि’, ‘साक्ष्य’ एवं ‘संवाद’ में संपादन सहयोग करने वाले मधु जी राष्ट्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड (पूर्वी क्षेत्र) का सदस्य भी रहे हैं। आज आपकी पुस्तक ‘शून्यकाल जो सुना नहीं गया’ का लोकार्पण ग़ाज़ियाबाद में आयोजित किया गया । मंच संचालन कैप्टन गोपाल गुंजन जी बहुत शानदार ढंग से किए। भारत माता के चित्रा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित एवं जे पी द्विवेदी द्वारा सरस्वती वंदना के उपरांत कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात हुई।सभी अतिथियों का जे पी द्विवेदी द्वारा माल्यार्पण और अंग वस्त्र द्वारा सम्मान किया गया। सर्वभाषा प्रकाशन और कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ (सुभास पार्टी) द्वारा साहित्यकार श्री एम के मधु जी का सम्मान पत्र , माल्यार्पण व अंग वस्त्र से स्वागत किया गया। अपनी साहित्यिक यात्रा पर अपने विचार रखते हुये श्री एम के मधु जी ने विभिन्न विडंबनाओं पर प्रकाश डाला और अपने साहित्यिक यात्रा की विशद चर्चा की ।साथ ही डॉ एम के मधु ने शीर्षक कविता का पाठ भी किया।  पुस्तक 'शून्यकाल, जो सुना नहीं गया' पर परिचर्चा की शुरुवात करते हुये डॉ परितोष मणि त्रिपाठी जी कई जीवंत कविताओं का उल्लेख किया। वरिष्ठ साहित्यकार श्री विष्णु सक्सेना जी ने पुस्तक पर बहुत बारिकी  से समीक्षात्मक प्रकाश डाला।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे सुभास पार्टी के संस्थापक व प्रवक्ता श्री सतेन्द्र यादव जी शीर्षक पर बहुत शानदार विश्लेषण किया।साथ ही आज के इस कार्यक्रम को जे पी नारायण को समर्पित करते हुये कवि को शुभकामना प्रेषित की। कार्यक्रम में पधारे लोकनायक जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय संस्थान के महासचिव अभय सिन्हा जी ने भी पुस्तक पर अपने विचार व्यक्त किए। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अध्यक्ष और सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव जी कवि श्री एम के मधु जी को बधाई और शुभकामना दी ।अंत में डॉ एम के मधु  ने सभी आगंतुकों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।साथ ही कार्यक्रम के सफल संयोजन के लिए वरिष्ठ साहित्यकार व सुभास पार्टी के मेयर प्रत्यासी बी एल  बत्रा जी ने जे पी द्विवेदी को भी सम्मानित किया। समारोह में नगर के अनेकों प्रबुद्ध वर्गों का आगमन रहा एवं साहित्य की धारा प्रवाहित होती रही एवं लोगों ने इस पल को आनन्द के साथ जीने की कोशिश की ।

भाजपा नेता अजय चौहान की माता को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजली



समीक्षा न्यूज— विवेक जैन

बागपत। प्रसिद्ध समाजसेवी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय चौहान पाली वालों की माता पानो देवी की तेहरवीं पर राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक जगत से जुड़े हजारों लोगों ने शिरकत की और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। पानो देवी की तेहरवीं पर गांव पाली में हवन का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त आयोजित शोक सभा में राजपूत विकास समिति, जिला जाट सभा बागपत, लॉयंस क्लब बागपत, सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत सहित अनेकों संस्थाओं व गणमान्य लोगों ने पानो देवी के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनको महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण बताया व उनके धार्मिक व समाजसेवी कार्यो की जमकर प्रशंसा की। कहा कि पानो देवी ने समाजहित, जरूरतमंद लोगों की सहायता करना, सभी धर्मो का सम्मान करना, धार्मिक कार्यो में निस्वार्थ भाव से हर सम्भव मद्द करने के जो संस्कार अपने बच्चों को दिये है उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाये उतनी कम है। कहा कि वे बहुत ही परिश्रमी महिला थी और इंसानियत का जीता-जागता उदाहरण थी। इसके उपरान्त सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर ब्राहमण समाज के वरिष्ठ नेता व प्रसिद्ध समाजसेवी राजपाल शर्मा वात्सायन पैलेस बागपत, जिला जाट सभा बागपत के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र धामा व जिला महासचिव गजेन्द्र सिंह कुंडु, पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित, पूर्व एमएलसी प्रशांत चौधरी के प्रतिनिधि भानु प्रताप, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एड़वोकेट सुदेश चौहान, गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत के प्रिंसिपल अमित चौहान, गोल्डन गेट स्कूल बागपत के चेयरमैन यशवीर चौहान व डायरेक्टर सुधीर कुमार, एसपीआरसी डिग्री कॉलेज से राजेन्द्र चौहान, श्री चौहान, अजय चौहान, सतपाल चौहान, यशवीर चौहान, प्रहलाद चौहान, ब्लॉक प्रमुख खेकड़ा प्रवेन्द्र धामा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख खेकड़ा जितेन्द्र धामा, भाजपा नेता अवधेश राणा मीतली गौरीपुर, समाज सेवी नरेश ठाकुर मीतली, गौरीपुर मीतली के पूर्व प्रधान ठाकुर वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, राजेश चौहान टयौढ़ी, भाजपा नेता नरेश वर्मा गढ़ी कलंजरी, रवि चौहान, ईश्वर सिंह चौहान, बब्लू चौहान दुल्हेड़ा, प्रधान सतपाल चौहान जोशी, प्रेमपाल चौधरी, अनीश यादव प्रमुख, बिल्लू प्रधान, श्री कृष्णा इण्ड़ेन गैस बागपत से राजीव गुप्ता, विनोद चौहान नोयड़ा, सुरेन्द्र चौहान नोयड़ा, मास्टर रमेश कुशवाह, पानो देवी के पुत्र गजे सिंह, विजय सिंह, अजय चौहान, उधम सिंह, दीपक चौहान, बलवान चौहान, सतपाल प्रधान, पत्रकार विपुल जैन, प्रवीण चौहान पुराना कस्बा, गौरीपुर जवाहरनगर से सोनू चौहान, जोगेंद्र ठाकुर, सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

Tuesday, 14 February 2023

सभी मंत्रीगण अपने सम्बन्धित विभागों को प्राप्त औद्योगिक निवेश प्रस्तावों की तत्काल समीक्षा करें: मुख्यमंत्री



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर मंत्रिमण्डल के सदस्यों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विगत एक सप्ताह में उत्तर प्रदेश ने यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 और जी-20 के कार्यक्रमों की सफलतापूर्वक मेजबानी की है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 देशों से अतिथियों का आगमन हुआ। जी-20 में हमारे मित्र राष्ट्रों सहित 36 देशों के प्रतिनिधियों की सहभागिता हो रही है। दोनों कार्यक्रमों के आयोजन में हमारे मंत्रीगण और प्रशासनिक अधिकारियों की बड़ी भूमिका रही है। एक बेहतर टीमवर्क के साथ सभी ने काम किया। स्थानीय जनता ने सकारात्मक भाव के साथ सहयोग किया। यह दोनों कार्यक्रम अनुशासन और सुशासन के प्रतिबिंब बने हैं। इन सफल आयोजनों ने पूरी दुनिया में एक नए उत्तर प्रदेश को पहचान दी है। इसके लिए पूरा प्रदेश बधाई का पात्र है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी की प्रेरणा से तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन के अनुरूप यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 आशातीत सफलता प्राप्त करने वाली रही। उत्तर प्रदेश में इस आयोजन में 10 हजार निवेशक एक साथ, एक परिसर में निवेश के लिए उपस्थित हुए। 33 लाख 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के औद्योगिक निवेश के प्रस्ताव प्राप्त कर यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 ने देश में एक रिकॉर्ड बनाया है। प्रदेश के बुन्देलखण्ड और पूर्वांचल जैसे विकास में पिछड़े क्षेत्रों में रिकॉर्ड औद्योगिक निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हंै। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की यह सफलता उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का मार्ग प्रशस्त करने वाली होगी।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विधानमण्डल के बजट सत्र से पूर्व सभी मंत्रीगण अपने प्रभार के जनपदों में भ्रमण कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों, व्यापारी वर्ग तथा युवाओं से भेंट करें और उन्हें उत्तर प्रदेश के आर्थिक उत्थान से परिचय कराएं। सभी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता के बारे में जानकारी दें। आमजनता को बताया जाए कि यह समिट किस प्रकार उत्तर प्रदेश को देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनाने वाली है। युवाओं के लिए सृजित हो रहे नौकरी-रोजगार के मौके के बारे में उन्हें जानकारी दें।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी मंत्रीगण अपने सम्बन्धित विभागों को प्राप्त औद्योगिक निवेश प्रस्तावों की तत्काल समीक्षा करें। हमें अगले छह माह की अवधि में एक बड़ी संख्या में निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारते हुए ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन करना है। औद्योगिक विकास विभाग, इन्वेस्ट यू0पी0 से आवश्यकतानुसार सहयोग लें। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से पूर्व सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों और वरिष्ठ शिक्षाविदों द्वारा प्रदेश के विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में भ्रमण कर प्रदेश के रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों से युवाओं का परिचय कराया गया। उनके तीन दिवसीय भ्रमण की रिपोर्ट तैयार करते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों की तैयारी की जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मंत्रिपरिषद की बैठकें जनहित की नीतियों का सबसे महत्वपूर्ण और औपचारिक माध्यम हैं। आने वाले दिनों में मंत्रिपरिषद की बैठकें राजधानी लखनऊ के अलावा अन्य महत्वपूर्ण नगरों में भी आयोजित की जाएंगी।

---------

डॉ0 जनरल वी0के0 सिंह ने किया खादी उत्सव- 2023 का उद्घाटन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। 11 दिवसीय खादी उत्सव- 2023 कवि नगर रामलीला मैदान में जिला प्रशासन गाजियाबाद के निर्देशन में खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा 12 फरवरी से 22 फरवरी तक लगाया गया है। इसमें लखनऊ की चिकनकारी, सहारनपुर की लकड़ी का सामान, खुर्जा की पॉटरी, बनारस की साड़ियां, सूरत गुजरात की साड़ियां, पश्चिम बंगाल की पेंटिंग, सीतापुर की दरी, मध्यप्रदेश की जड़ी बूटियां, मुरादाबाद का पीतल का सामान, आचार मुरब्बा, शुद्ध शहद विभिन्न प्रदेशों के स्टॉल तथा मुख्य रूप से खादी से बने कपड़े, साड़ियां, चादरों आदि की स्टॉल लगाए गए। आज 14 फरवरी को इस खादी उत्सव का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा नागरिक उड्डयन डॉ0 जनरल वी0के0 सिंह द्वारा शिरकत की गई। इस अवसर पर मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 जनरल वी0के0 सिंह द्वारा सर्वप्रथम उक्त कार्यक्रम में लगाई गई खादी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। तदोपरांत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में गणेश वंदना के पश्चात कलाकारों ने कलर्स ऑफ इंडिया थीम आधारित नृत्य के माध्यम से भारत के विभिन्न राज्यों एवं प्रांतों की झांकी प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने स्वागत संबोधन में प्रदर्शनी के महत्व को बताते हुए 11 दिवसीय प्रदर्शनी के सफलतापूर्वक संपन्न होने की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 जनरल वी0के0 सिंह जी ने खादी उत्सव की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए लघु उद्योग एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने की ओर उत्साहित किया एवं केंद्र सरकार से इसके लिए जितना भी सहयोग अपेक्षित है उसके लिए स्वयं को पूर्ण रूप से समर्पित होने का वचन दिया। उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं में भरपूर सहयोग करने के लिए सभी का आवाहन किया। मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री जी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को पूर्ण करने का स्वप्न जो मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा दिखाया गया है उसके लिए लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे उत्सवों की अत्यंत आवश्यकता है। लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने से ही हम बड़ी से बड़ी व्यापारिक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो पाएंगे, इसमें खादी ग्राम उद्योग की अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका है। मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि इस खादी उत्सव का उद्देश्य है कि गरीब से गरीब व्यक्ति को भी रोजगार की उपलब्धि हो। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में खादी को देश-विदेश में एक नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि खादी के प्रोत्साहन के लिए जो लोग इस क्षेत्र में खादी से जुड़े हैं उनको प्रोत्साहित करने के लिए इस खादी उत्सव का आयोजन किया गया है। इस उत्सव के अंतर्गत विभिन्न जनपदों से आए हुए व्यापारियों के द्वारा यह स्टॉल लगाए गए जिससे कि वह अपने उत्पाद सही मूल्य पर बेच सकें और  प्रदेश सरकार द्वारा यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है जिससे कि खादी को एक नई पहचान मिल रही है तथा खादी के कपड़ों का बढ़ावा भी हो रहा है। देश के साथ-साथ विदेशों में भी खादी को बहुत ही बढ़ावा दिया जा रहा है क्योंकि इसको एक नए फैशनेबल रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। विदेशों में ज्यादातर सिंथेटिक कपड़ों का उपयोग होता है उनका स्थान भी धीरे-धीरे खादी लेती जा रही है। इसलिए विदेशों में भी इसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि उ0प्र0 भारत का ग्रोथ इंजन हैं तथा देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।



 उत्तर प्रदेश मूलतः गावों में बसता है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में ग्रामोद्योग एवं खादी उद्योग काफी समय ही ग्रामीण रोजगार सृजन एवं स्वावलम्बन के मुख्य स्तम्भ रहे हैं। खादी और ग्रामोद्योग के द्वारा हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए स्वदेशी आंदोलन चलाया गया जिससे मूल रूप से राष्ट्रीय एकता की भावना का विकास हुआ और हम अत्यधिक अल्प समय में अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र होकर मुक्त हो पाये। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को 05 ट्रिलियन डॉलर किये जाने का लक्ष्य दिया गया है जिसके परिप्रेक्ष्य में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 01 ट्रिलियन डॉलर इकॉनोमी उत्तर प्रदेश राज्य को बनाये जाने हेतु संकल्पित हैं और उसके लिए प्रदेश और भारत सरकार के स्तर पर मिशन मोड पर कार्य किया जा रहा है। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 35 लाख करोड़ के एम0ओ0यू0 देश एवं विदेश के प्रमुख व्यावसायिक घरानों के द्वारा किये गये। इन एम0ओ0यू0 के धरातल पर उतरने के बाद 01 करोड़ से अधिक लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही मा0 प्रधानमंत्री जी की अवधारणा "वोकल फोर लोकल" को साकार करने के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग भी प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद गाजियाबाद में मिशन रोजगार को मुहिम के रूप में लेते हुए जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादन एवं सेवा क्षेत्र में (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना) के अन्तर्गत 275 इकाईयों की स्थापना के साथ 1555.00 लाख का पूंजी निवेश अनुदान रू0- 425.38 लाख वितरित कराते हुए 2198 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन कराया गया है। जनपद में तकनीकी रूप दक्ष बेरोजगार गरीब व्यक्तियों/महिलाओं को अपने घर पर स्वरोजगार के लिए 90 लाभार्थियों को निःशुल्क टूल किट्स (मोटराईजड दौना पत्तल मशीन, पॉपकॉर्न मशीन एवं विद्युत चलित चाक) देकर स्वावलम्बी बनाया गया है। यह योजना वर्तमान में भी सतत जारी है। जनपद के ग्राम- सादत नगर इकला में स्फूर्ति योजना के अन्तर्गत महिला कत्तिन और बुनकरों की आमदनी को स्थानीय स्तर पर बढ़ाने एवं स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से गाजियाबाद खादी हैण्डलूम क्लस्टर की स्थापना रू0 450.00 लाख का अनुदान वितरित कर करायी जा रही है। इसकी स्थापना से एक शेड के नीचे लगभग 1000 कत्तिन बुनकरों को सीधे रोजगार प्राप्त होगा।जनपद गाजियाबाद में खादी उत्पादन से जुड़ी 06 संस्थाओं के माध्यम से 1288 कत्तिन एवं 438 बुनकरों के द्वारा 911.00 लाख का सौलर चर्खा, न्यू मॉडल चर्खा एवं परम्परागत चरखो के माध्यम से उत्पादन एवं 942.00 लाख की बिक्री की जा रही है। उत्पादन कार्य को बढ़ाने के लिए नई सोलर तकनीक के माध्यम से बिना पर्यावरण को दूषित किये इको फ्रेंडली वस्त्रों का उत्पादन एवं डिजाईनिंग के साथ ऑनलाईन प्लेटफार्म अमेजोन, फ्लीपकार्ट, रेमंडस आदि से सहयोग प्राप्त कर खादी उत्पादों की बिक्री की जा रही है। उ0प्र0 सरकार द्वारा खादी को प्रोत्साहित कर जन-जन तक पहुंचाने के लिए खादी से जुड़ी संस्थाओं को रू0- 70.78 लाख का अनुदान दिया गया है।मण्डल स्तरीय खादी प्रदर्शनी में देश के 08 राज्यों से उद्यमी, कारीगर, बुनकर, हैण्डीकाफट कारीगरों, स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। ऐसे सूक्ष्म उद्यमी जिनके उत्पादों को उचित प्लेटफार्म न मिलने के कारण अपने उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है ऐसे छोटे-छोटे उद्यमियों के उत्पादों की बिक्री एवं प्रचार-प्रसार कराकर उन्हें प्रदर्शनी के माध्यम से पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। आशा है कि इस तरह के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि जनपद गाजियाबाद में बहुत ही भव्य रुप से खादी उत्सव मनाया जा रहा है। 08 राज्यों के 91 शिल्पकार उत्सव में अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं। इसमें तकरीबन 05 स्टॉल्स गाजियाबाद के हैं। स्वयं सहायता समूह के स्टॉल भी उत्सव में लगे हुए हैं साथ ही स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों को खादी उत्सव में प्रदर्शित कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को अधिक से अधिक लोगों के बीच लेकर जाएं। प्रदेश के 04 जनपदों में खादी उत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमें जनपद गाजियाबाद भी शामिल है। खादी अब केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है एवं विदेशों में बड़े-बड़े स्टोर्स पर अब खादी के कपड़े नजर आते हैं। इस अवसर पर जिला ग्राम उद्योग अधिकारी संजय श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त प्रदर्शनी में भारत के 08 राज्यों के 42 जनपदों के उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है जिसमें खादी से संबंधित विभिन्न उत्पादों की 91 स्टॉल लगाई गई। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 जनरल वी0के0 सिंह ने जरूरतमंदों/लाभार्थियों को छोटे-छोटे उद्योग लगाने के लिए निशुल्क पॉपकॉर्न मेकिंग मशीनों का वितरण किया जिसमें श्रीमती सरोज ग्राम रावली कला, श्रीमती ममता ग्राम रोशनपुर सलेमाबाद, श्रीमती रेखा ग्राम रेवड़ी रेवड़ा, श्रीमती शहनाज ग्राम डिंडौली एवं श्रीमती ममता ग्राम बसंतपुर सेंथली गाजियाबाद शामिल रहे। मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा निशुल्क दौना पत्तल मेकिंग मशीन वितरण हेतु चयनित लाभार्थियों में श्रीमती फरजाना ग्राम बसंतपुर सेंथली, श्रीमती सोनी ग्राम कुंहैड़ा, श्रीमती कौशल ग्राम मनौली, श्रीमती वर्षा ग्राम रेवड़ी रेवड़ा, श्रीमती शशि ग्राम हुसैनपुर, श्रीमती कमलेश कल्लुगढ़ी डासना देहात, श्रीमती सुनीता भूडगढ़ी डासना देहात एवं श्रीमती मोनिका ग्राम सादातनगर इकला गाजियाबाद को निशुल्क दौना पत्तल मेकिंग मशीन वितरित की गई। इसके साथ ही मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा दीपक गर्ग को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ₹50 लाख का चैक, पुनीत त्यागी को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ₹25 लाख का चैक, बिंटू कुमार को मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत ₹05 लाख का चैक, सुभाष को मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के अंतर्गत ₹10 लाख का चैक, शगुन त्यागी को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ₹11 लाख का चैक एवं अनुज कुमार पाण्डेय को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ₹25 लाख का चैक भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 पी0एन0 दीक्षित, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी एवं प्रशासन के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन बेसिक शिक्षा विभाग की पूनम शर्मा द्वारा किया गया। 

आरडब्लूए ने दिया नगर निगम को अनिश्चितकालीन धरने का ज्ञापन



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। आरडब्लूए अध्यक्ष भोपाल यादव ने बताया वार्ड नंबर 82 जवाहर पार्क साहिबाबाद में गंदगी के अंबार लगे रहना,सफाई व्यवस्था ठीक से नहीं होना एवम ठेके के कर्मचारी को नगर निगम ने  सुपरवाइजर बनाया गया इस ठेके के सफाई नायक को हटवाने एवम साफ सफाई ना होने पर इन सभी समस्याओं को लेकर जवाहर पार्क की समस्त आर डब्लू ए 16 तारीक से यादव चौक पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे।

आरडब्लूए संरक्षक कालीचरन पहलवान ने कहा कि जवाहर पार्क की आर डब्लू ए ने नगर निगम के डाक्टर हेल्थ ऑफिसर श्री मितलेष जी और नगर निगम को लिखित रूप में ज्ञापन दिया है।

जवाहर पार्क वार्ड नंबर 82 साहिबाबाद गाजियाबाद में लगातार नगर निगम गाजियाबाद के द्वारा अनदेखी करने पर और सफाई व्यवस्था का बुरा हाल होने पर जवाहर पार्क कालोनी की आर डब्ल्यू ए के कालोनी निवासी दिनांक 16-02-2023 को यादव चौक जवाहर पार्क पर धरना देंगे। में बताना चाहूंगा की पिछले दिनों जवाहर पार्क में सुपर वाइजर के ठीक कार्य न होने के कारण नगर निगम ने स्थायी सुपरवाइजर श्यामवीर को जवाहर पार्क में नियुक्त किया था उसके नियुक्ति के समय साफ सफाई की व्यवस्था अच्छे ढंग से चल रहीं थीं और यहां की जनता उसके कार्य से खुश एवम सन्तुष्ट थी परन्तु अब फिर से नगर निगम के डाक्टर मितलेश जी ने एक ठेके के कर्मचारी सूरज को जवाहर पार्क का सुपरवाइजर नियुक्त कर दिया है। उसके आते ही जवाहर पार्क कॉलोनी में नालियों में गंदगी, जगह जगह कूड़ा पड़ा रहता है कोई सफाई कर्मचारी क्षेत्र में नहीं आते।

आर डब्लू ए उपाध्यक्ष कैलाश यादव  ने बताया की जवाहर पार्क में साफ सफाई की व्यवस्था लाईट की व्यवस्था , पानी की व्यवस्था की हालत सोचनीय बनी हुई है।

लगभग 40 वर्ष पुरानी कालोनी है इन सभी कालोनी की समस्या का अगर 15 फरवरी तक निस्तारण नहीं हुआ तो जवाहर पार्क वार्ड नंबर 82 के समस्त आर डब्ल्यू ए के लोग जवाहर पार्क में 16 तारीक से अनिश्चित कालीन धरना देंगे।

इस मौके पर कालीचरण पहलवान, मुकेश जी, भोपाल यादव जी, किशनपाल जी, कैलाश यादव जी, सुधीर जी, नंद किशोर सक्सेना जी, रोहित जी, धान सिंह, मेघानंद पण्डित जी , राजपाल पण्डित जी, दीपक मिश्रा जी, महेंद्र चौधरी जी, सोमनाथ चौहान जी आदि जवाहर पार्क के समस्त आर डब्लू ए निवासीगणों ने जाकर ज्ञापन दिया।

लोनी में मनाया मातृ पितृ आचार्य पूजन दिवस



समीक्षा न्यूज संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद लोनी। संत श्री आशाराम जी बापू द्वारा प्रेरित- श्री योग वेदांत सेवा समिति लोनी द्वारा मातृ-पितृ आचार्य पूजन दिवस सी सी एस इंटर कॉलेज बेहटा लोनी में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेंद्र वाल्मीकि ने अभिभावक एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश पाश्चात्य कल्चर से निकलकर जहां वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए इस दिवस यानी कि 14 फरवरी को मातृ पितृ आचार्य पूजन दिवस के रूप में मना रहा है यह दृश्य देखकर भावविभोर में हुआ एवं इस आयोजन के प्रेरणा स्रोत भारत के संत श्री आसाराम जी बापू एवं उनकी श्री योग वेदांत सेवा समिति को मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने भारतीय सनातन संस्कृति की इस परंपरा को पूरे विश्व में फैलाने का कार्य किया है और अवसर पर सीसीएस इंटर कॉलेज के चेयर पर्सन श्री राजकुमार चौधरी जी ने कहा कि मैं श्री योग वेदांत सेवा समिति का आभारी रहूंगा कि उन्होंने आज हमारे इंटर कॉलेज में आकर एक अनोखी पहल का शुभारंभ किया जो के माता-पिता एवं आचार्यों का पूजन दिवस मनाने का कार्य किया इस कार्य से बच्चों में अच्छे संस्कार उत्पन्न होंगे, भाजपा नेता संजीव शर्मा ने कहा इस कार्यक्रम को प्रत्येक स्कूल इंटर कॉलेज शिक्षक संस्थाओं में मनाने का भी आग्रह किया एवं बालक बालिकाओं को आशीर्वाद देते हुए माता-पिता का सम्मान करने की सीख दी कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का आदर सत्कार श्रद्धा से परिपूर्ण धूप दीप से आरती उतार कर भगवान गणेश की तरह अपने माता-पिता शिव पार्वती की परिक्रमा करते हुए भाव विभोर कर देने वाला पूजन दृश्य को देखकर वहां उपस्थित बालक बालिकाएं एवं माता-पिता की भाव से आंखें भर आई! इस अवसर पर श्री योग वेदांत सेवा समिति के पदाधिकारी श्री ओमबीर भारद्वाज श्री नरेश वर्मा श्री कैलाश शर्मा श्री अशोक इंदर सेन श्री सत्येंद्र शर्मा श्री विजय सेन रवि कुमार श्री श्रवण चंदेल श्री भूपेंद्र चौधरी श्री जितेंद्र गुप्ता श्री मामराज प्रधान श्री गौरी शंकर पांडे पंडित संजीव शर्मा रिंकू खटीक बहन हेमलता कुसुम लता एवं सीसीएस इंटर कॉलेज के चेयर पर्सन श्रीमान राजकुमार चौधरी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमती शीतल चौधरी सहयोगी श्रीमती सविता श्रीमती रुचि आदि उपस्थित रहे।

ब्रह्ममाकुमारी मेडिटेशन सेंटर बागपत द्वारा मनाया गया शिव जयंती महोत्सव



समीक्षा न्यूज—विवेक जैन

- कार्यक्रम में जिलाधिकारी बागपत डाॅ राजकमल यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत, गीता दीदी ने शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य से लोगों को कराया अवगत

- ब्रह्ममाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए राजपाल शर्मा ने वात्सायन पैलेस और प्रवीन जैन ने जैन धर्मशाला निशुल्क उपलब्ध कराने की बात कही

बागपत। बागपत के ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिव जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में ब्रह्ममाकुमारी मेडिटेशन सेंटर बागपत के कोर्ट रोड गली नंबर 6 स्थित सेंटर से भव्य कलश यात्रा ढोल-नगाड़ो के साथ निकाली गयी जो नगर के विभिन्न स्थानों से होती हुई स्वर्णकार समाज धर्मशाला पर आकर समाप्त हुई। मुख्य कार्यक्रम स्वर्णकार धर्मशाला में हुआ, जिसमें जिलाधिकारी बागपत डाॅ राजकमल यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी बागपत डाॅ राजकमल यादव, सिंचाई विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर संजय कुमार वर्मा, केन्द्रीय विद्यालय एयरफोर्स चांदीनगर के प्रधानाचार्य संजय कुमार, सहित अनेकों लोगो ने भगवान शिव पर अपने विचार रखे और मेडिटेशन के लाभों से लोगों को अवगत कराया और संस्था के कार्यो की प्रशंसा की। मेडिटेशन सेंटर की प्रभारी गीता दीदी ने उपस्थित जनसमूह को शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर गायकों द्वारा सुन्दर गीत प्रस्तुत किये गये और ब्रह्ममाकुमारी संस्था के बच्चों ने एक से बढ़कर एक शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वात्सायन पैलेस बागपत के मालिक राजपाल शर्मा ने ब्रह्माकुमारी मेडिटेशन सेंटर के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए निशुल्क वात्सायन पैलेस उपलब्ध कराने और सुविधाएं प्रदान करने और जैन समाज के अध्यक्ष पंकज जैन की धर्मपत्नी प्रवीन जैन ने जैन धर्मशाला निशुल्क उपलब्ध कराने की बात कही और ब्रह्ममाकुमारी मेडिटेशन सेंटर के कार्यो की जमकर प्रशंसा की। सरिता दीदी ने कार्यक्रम का संचालन किया और स्वर्णकार धर्मशाला उपलब्ध कराने के लिए मनोज वर्मा व धर्मशाला समिति के समस्त सदस्यों और कार्यक्रम में आने वाले समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पल्लवी दीदी, गायिका रेणुका पंवार, मास्टर राकेश मोहन गर्ग, राधेश्याम शर्मा, मास्टर जनक सिंह सोम, प्रमुख सामाजिक कार्यकत्र्ता और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित पत्रकार विपुल जैन, ब्रहमपाल रूहेला, रेखा चैहान एडवोकेट, ललित माधव, संजय वर्मा सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

संदीप बंसल ने सौंपी अजय खरखोदिया को जिला चैयरमैन की जिम्मेदारी



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा लगातार अपने कुनबे का विस्तार किया जा रहा है जिसमें आज अजय खरखौदिया जिला चेयरमैन और वर्धन कुमार प्रदीप मित्तल को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है इस मौके पर जिला अध्यक्ष संदीप बंसल अनिल गर्ग सोनू सैनी नरेश ठाकुर संदीप तितौरियाआदि व्यापारी मौजूद रहे।

सुनील कुमार शर्मा विधायक ने लगाई वार्ड 75 व 86 में जनचौपाल लगाकर सुनी जनसमस्यायें, जल्द समाधान ​का दिया आश्वासन



समीक्षा न्यूज संवादाता

साहिबाबाद। सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 75 एवं वार्ड 86 में जनचौपाल का आयोजन किया। 

सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने वार्ड 75 लाजपत नगर के सामुदायिक भवन, सी ब्लॉक रामलीला मैदान, हनुमान मंदिर, सहीद प्यारेलाल कॉलोनी एव वार्ड 86 राजेंद्र नगर के बुद्धपार्क, HIG सेक्टर 5, वृंदावन हाईट्स सोसाइटी, राधेश्याम पार्क में जन चौपाल का आयोजन कर जनता की समस्या सुनी। 

सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा कि आज माननीय मोदी जी योगी जी के नेतृत्व में जनहित, लोकहित, राष्ट्रहित की सोच वाली सरकार चल रही है। आज भारत G20 जैसे महासम्मेलन आयोजन कर रहा है, उत्तरप्रदेश में निवेशक आ रहे है 



प्रदेश की छवि अब बदल रही है, पहले गुंडाराज, भ्रष्टाचार, परिवारवाद चरम सीमा पर था आज विकासवाद प्राथमिकता है। भारत की परंपरा सदैव स्वावलंबन की रही है. पहले हमारे गांव और समाज आत्मनिर्भर थे। शासन पर उनकी निर्भरता न्यूनतम थी, जब समाज आगे चलेगा और सरकार उसके पीछे होगी तो समाज आत्मनिर्भर और स्वावलंबी होगा.” गुलामी के कालखंड में हमारे गौरव के बोध को समाप्त करने के प्रयास किए गए. यही कारण थे कि हमारे बड़े-बड़े आस्था और शिक्षण के केंद्र तोड़े गए. आजादी का अमृत महोत्सव पहला ऐसा राष्ट्रीय पर्व है जिसे पूरे देश ने मनाया और उसके साथ जुड़ा। 

सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने जनता की समस्या पर गंभीरता के साथ ध्यान देकर उन्हें हल करने का आश्वासन दिया।

पीसीएमए के 200 ग्रामीण चिकित्सकों की हुई मेडिकल ट्रेनिंग व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित




समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद/गुजरात। जिला अमरेली में पीसीएमए द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों की एक मीटिंग संपन्न हुई मीटिंग में चीफ गेस्ट पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा जी रहे, मंच संचालन डॉ जुबेर त्यागी राष्ट्रीय प्रमुख सचिव एवं डॉ विशाल परमार (प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश) के द्वारा किया गया

मुख्य प्रवक्ता पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आर के शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ जमील अहमद खान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आर के वर्मा रहे।

गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विशाल परमार द्वारा पीसीएमए के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को फूल माला, मोमेंटो, बुके एवं शॉल उड़ाकर किया गया सम्मानित।

इस अवसर पर गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लगभग 200  चिकित्सकों ने मेडिकल मोटिवेशन ट्रेनिग लेने के बाद चिकित्सको ने अपनी समस्या  व मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा जी के सामने रखी एवं सभी ने अपनी अपनी  समस्या सुनाई राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा जी ने सभी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा है कि हम जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री जी से एक शिष्टाचार मुलाकात करेंगे एवं गुजरात प्रदेश के ग्रामीण चिकित्सकों को आ रही समस्याओं को लेकर वार्तालाप की जाएगी एवं  जल्द ही चिकित्सको का एक प्रतिनिधि मंडल राज्य सरकार के मुख्य मंत्री से मिलेंगे व स्थानीय मेडिकल ऑफिसर व एसओजी की टीम द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ छापे मार कार्यवाही का विरोध किया जाएगा ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अपने संबोधन में कहा है कि  हम गुजरात के किसी भी ग्रामीण चिकित्सको को परेशान नही होने दिया जायेगा जल्द ही  मुख्य मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री  व मेडिकल ऑफिसर गुजरात सरकार को एक लेटर भी लिखेंगे  । जिसमें हम भारत सरकार  व राज्य सरकार बसे मांग करेंगे कि वह हमारे चिकित्सकों को आशा,बहुएं दाइयां एवं एएनएम जीएनएम की तर्ज पर कोई भी 6 माह का ब्रिज कोर्स कराकर कोई डिप्लोमा प्रोवाइड कराए  । 

जिससे कि हमारे चिकित्सक अपनी प्रेक्टिस सुनिश्चित कर सकें  । 

यह वही चिकित्सक है जिन्होंने कोरोना कॉल में लोगों की बिना किसी लोभ एवं लालच के सेवा की एवं सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा है कि अगर यह चिकित्सक कोरोना कॉल में सरकार का साथ ना  देते तो सरकार शायद मृत्यु दर के आंकड़े भी ना बना पाती मृत्यु दर का आंकड़ा इतना ज्यादा बढ़ जाता

इस अवसर पर गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे एवं सैकड़ों सदस्यों ने पीसीएमए  की सदस्यता ली। 

मीटिंग में उपस्थित रहने वाले चिकित्सक इस प्रकार हैं।

डॉ विशाल परमार प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश, डॉ अंबालाल जोशी, डॉ आर दीपक कुमार, डॉ प्रवीण कुमार पांडेया, डॉ जितेंद्र कुमार लंबसिया, डॉ जितेंद्र कुमार लंबिया, डॉ जगदीश नागर, डॉ पीए सोलंकी, डॉ अरविंद भाई, डॉ एमडी भट्ट, डॉ हर्षद भारिया, डॉ कासिफ तिर्मीज़ी,  डॉ अरविंद चूदासामा, डॉ उमेश बवानिया, डॉ पूजा भट्ट, डॉ एम शेख, डॉ अनिल कुमार, डॉ कोउतिल्य् रामना, डॉ हरीश भट्ट आदि सैकड़ों चिकित्सक उपस्थित रहे।

भारत विकास परिषद संदेश शाखा साहिबाबाद ने कराई 7 कन्याओं का विवाह



मीनाक्षी शर्मा—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भारत विकास परिषद संदेश शाखा साहिबाबाद द्वारा शादी की व्यवस्था करने में असमर्थ 7 कन्याओं का सरल सामूहिक विवाह कार्यक्रम "मंगल सूत्र" स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 3 राजेंद्र नगर में संपन्न कराया गया। कार्यक्रम काफी हर्षोल्लास के साथ किया गया बारात की चढ़त  का कार्यक्रम ए के चिल्ड्रन एकेडमी राजेंद्र नगर से प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर गत वर्ष के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दो जोड़े ने भी अपने मुख मंडल से सफल वैवाहिक जीवन का संदेश दिया जिससे उपस्थित बंधुओं को सुखद अनुभूति हुई। कार्यक्रम में श्री महेश बाबू गुप्ता राष्ट्रीय वित्त सचिव के द्वारा दीप प्रज्वलित  किया गया इस अवसर पर स्वावलंबन कार्यक्रम के अंतर्गत एक कन्या को सिलाई मशीन भी भेंट की गई सभी जोड़ों को घर गृहस्थी चलाने हेतु आवश्यक सामान भी भेंट स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम का समापन विदाई के साथ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय,क्षेत्रीय, प्रांतीय एवम अनेक शाखाओं के  दायित्वधारी ,सदस्य तथा अनेक सामाजिक संस्थाओं के सदस्य की उपस्थिति ने  कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वरदान मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल मेरठ रोड गाजियाबाद के द्वारा निशुल्क हीमोग्लोबिन एवं बोन डेंसिटी टेस्ट भी किया गया। सभी सहयोगी बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया।

26 फ़रवरी को होगा पत्रकार एसोसिएशन का होली मिलन समारोह



मीनाक्षी शर्मा—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। पत्रकार एसोसिएशन ग़ाज़ियाबाद की एक बैठक  एस एस डी जैन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुई जिसमें होली मिलन समारोह के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। चर्चा के उपरांत यह क्या किया गया है कि पत्रकार एसोसिएशन का होली मिलन समारोह दिनांक 26 फ़रवरी दिन रविवार को एस एस डी जैन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी पत्रकार बंधु अपनी अपनी कविता,विचार,जोक्स आदि रख करके होली मिलन समारोह का आनंद लेंगे। इस अवसर पर एक छोटा सा कवि सम्मेलन करने का विचार पत्रकार बंधुओं ने रखा जिस पर विभिन्न विचार आए और अंत में यह निर्णय कोर कमेटी पर छोड़ दिया गया।

बैठक में यह भी विचार विमर्श किया गया कि पत्रकार बंधुओं का किस तरह से जीवन बीमा और मेडिकल पॉलिसी कराई जाए लेकिन इस विषय पर अभी कोई निर्णय नहीं हो सका क्योंकि यह बैठक मुख्य रूप से होली मिलन समारोह के लिए की गई थी लेकिन इसमें यह तय किया गया कि इस गम्भीर विषय पर अगली मीटिंग में विस्तार से चर्चा करके कोई ठोस क़दम उठाया जाये।इस अवसर पर भारी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित हुए।

पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन ने बताया कि पत्रकार एसोसियेसन होली मिलन समारोह सिर्फ़ पत्रकार बंधुओं के लिए ही करती है क्योंकि पत्रकार बंधु समाज में जाकर के सभी संस्थाओं के होली मिलन समारोह को कवरेज करते हैं लेकिन वह स्वयं होली मिलन का आनंद नहीं ले पाते हैं इसलिए पत्रकार एसोसियेसन लगभग पिछलेदस वर्षों से यह होली मिलन समारोह सिर्फ़ पत्रकार बंधुओं के लिए ही करती है जिसका सभी लोग भरपूर आनंद लेते हैं और इसमें भरपूर सहयोग करते हैं।



इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव वर्मा,कोषाध्यक्ष योगेश कौशिक,सचिव तोशीक कर्दम,रेखा अग्रवाल प्रचार मंत्री सी एन राही,विशाल रावत,उमेश कुमार ,मनीष गुप्ता ,वीरेंद्र कुमार ,किशन स्वरूप ,अजय शर्मा ,रवि शर्मा ,राजीव शर्मा ,राहुल शर्मा ,ललित चौधरी ,सोनिया अपूर्वा चौधरी ,मिनाक्षी शर्मा ,शोएब सलमानी,सविता शर्मा,सुबोध कुमार आशीष वाल्डन समेत बहुत से सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित हुए जिन्होंने एक स्वर में 26 फ़रवरी दिन रविवार को समय सुबहसाढ़ेग्यारह बजे होली मिलन समारोह के आयोजन पर अपनी सहमति ज़ाहिर की।

वैलेंटाइन डे नहीं, बहना संस्कार दिवस मनाए: बीके शर्मा हनुमान



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि वैलेंटाइन डे नहीं बहना संस्कार दिवस मनाए हमारे देश की संस्कृति में महिला शक्ति ज्यादा सशक्त है उन्हें मां बहन बेटी और धर्म पत्नी के तौर पर सम्मान मिलता है हम अपने देश की संस्कृति को भूलते जा रहे हैं हनुमान ने इन शक्तियों से अनुरोध किया है कि इस दिन को वैलेंटाइन डे न मानकर इस दिन को बहना सरस्वती दिवस मना कर अपनी शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए अगर वैलेंटाइन डे गुलाब देने से मनाया जाता तो अपने माता पिता बहन भाई को दे मेरा उत्तर प्रदेश सरकार वह केंद्र सरकार से विनम्र अनुरोध है कि वैलेंटाइन डे मनाने पर रोक लगा देनी चाहिए हम कोबरा टास्क फोर्स के तत्वाधान में सार्वजनिक क्षेत्रों में तैनात रहेंगे और दृष्टि रखेंगे कि कोई भी बहन बेटी के साथ कोई फब्तियां करेगा या अश्लील हरकतें करते हुए दिखाई दिया तो पुलिस की मदद से ऐसे लोगों को कानूनी कार्रवाई कराने में कोबरा टास्क फोर्स अपनी अहम भूमिका निभाएगा।

जिससे देश की संस्कृति व संस्कृति की पहचान कायम रह सके अतः आपसे अनुरोध है कि पार्क एवं धार्मिक स्थल मॉल में विशेष सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की तैनाती सुनिश्चित हो। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी बीके अग्रवाल सुभाष शर्मा मनोज शर्मा राधेश्याम पांडे आलोक चंद शर्मा सुनीता बहल विनीता पाल डॉक्टर कलवा मिलन मंडल बरखा गुप्ता प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने ने किया ‘प्रथम डिजिटल इकोनाॅमी वर्किंग ग्रुप’ की बैठक का शुभारम्भ




समीक्षा न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि डिजिटल तकनीक आज की आवश्यकता है। इसके माध्यम से पारदर्शी व्यवस्था बनाकर प्रत्येक नागरिक के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने का कार्य किया जा सकता है। भारत में विगत 09 वर्षाें के दौरान तकनीक के क्षेत्र में तेजी से परिवर्तन हुआ है। इसने 140 करोड़ देशवासियों के जीवन में व्यापक परिवर्तन करने का कार्य भी किया है। यह दुनिया के देशों के लिए एक उदाहरण है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार ने गवर्नेंस के विभिन्न आयामों में अत्याधुनिक तकनीक और डिजिटाइजेशन को अपनाया है। इसके माध्यम से प्रदेश की बड़ी आबादी को सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। अनेक क्षेत्रों में तकनीक के प्रयोग से कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है। भारत की कुल आबादी का लगभग हर छठा व्यक्ति उत्तर प्रदेश में निवास करता है। तकनीक का प्रयोग करते हुए इतनी बड़ी आबादी के लिए पारदर्शी तरीके से कार्य किया जा रहा है। तकनीक के बेहतर प्रयोग से राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तन सम्भव हुआ है। 



मुख्यमंत्री जी आज यहां जी-20 के आयोजन के अन्तर्गत ‘प्रथम डिजिटल इकोनाॅमी वर्किंग ग्रुप’ बैठक में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर बैठक का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री जी ने भारत के हृदय स्थल तथा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जी-20 के सदस्य देशों तथा आमंत्रित देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश भारत की आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करता है। यह देश की सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है। यहां 25 करोड़ लोग निवास करते हैं। भारत की सबसे उर्वरा भूमि तथा सबसे अच्छा जल संसाधन प्रदेश में है। देश की कुल कृषि योग्य भूमि का 11 प्रतिशत उत्तर प्रदेश में है, लेकिन इस भूमि से देश के 20 प्रतिशत खाद्यान्न का उत्पादन होता है। देश में सर्वाधिक आबादी का राज्य होने के साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक युवा शक्ति भी है। प्रदेश में आधुनिक अर्थव्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण एम0एस0एम0ई0 की 96 लाख इकाइयां मौजूद हैं। लखनऊ पौराणिक और ऐतिहासिक भूमि के रूप में जाना जाता है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में तकनीक के लाभ का एक बड़ा उदाहरण देश की सबसे बड़ी खाद्यान्न वितरण योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी0डी0एस0) के माध्यम से देखा जा सकता है। राज्य में 80 हजार उचित मूल्य दुकानों (फेयर प्राइस शाॅप) में ई-पाॅस मशीनों के माध्यम से माॅनिटरिंग करते हुए 15 करोड़ लोगों को पी0डी0एस0 से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। तकनीक के प्रयोग से 1200 करोड़ रुपए की वार्षिक बचत इस कार्य में हो रही है। सदी की सबसे बड़ी महामारी कोविड-19 के दौरान प्रदेश के निवासियों को अब तक वैक्सीन की 40 करोड़ डोजेज उपलब्ध करायी जा चुकी हैं। राज्य में सवा 06 करोड़ कोविड टेस्ट किये जा चुके हैं। डिजिटल प्लेटफाॅर्म के उपयोग से प्रदेश में सभी ओर परिवर्तन दिखायी दे रहा है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश ने आजादी के अमृतकाल के प्रथम वर्ष में प्रवेश किया है। यह सौभाग्य का क्षण है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को दुनिया के 20 प्रतिष्ठित देशों के समूह की अध्यक्षता करने का अवसर प्राप्त हुआ है। विगत 09 वर्षाें में वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। जब भी दुनिया को एक नई दिशा देने का अवसर आया है, प्रधानमंत्री जी ने दुनिया के देशों के नेतृत्व के साथ मिलकर अपनी भूमिका का निर्वहन किया है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि तकनीक के प्रयोग से प्रदेश के 02 करोड़ 60 लाख किसानों को पी0एम0 किसान सम्मान निधि तथा 01 करोड़ निराश्रित महिलाओं, वृद्धजनों तथा दिव्यांगजनों को पेंशन की सुविधा डी0बी0टी0 के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है। राज्य के 01 करोड़ विद्यार्थियों को स्काॅलरशिप की सुविधा डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके खातों में उपलब्ध करायी जा रही है। बेसिक शिक्षा परिषद के 01 करोड़ 91 लाख छात्र-छात्राओं को यूनिफाॅर्म, बैग, जूते-मोजे तथा स्वेटर के क्रय के लिए डी0बी0टी0 के माध्यम से धनराशि उनके अभिभावकों के खातों में प्रेषित की जा रही है। प्रदेश के 02 करोड़ युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए उन्हें टैबलेट/स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में ई-आॅफिस प्रणाली लागू होने से सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आयी है। अब कृषि, जलसंसाधन तथा युवा शक्ति के साथ ही नई अर्थव्यवस्था के रूप में भी प्रदेश की दुनिया में पहचान बनी है। विगत 10 से 12 फरवरी तक प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। 40 देशों के प्रतिनिधियों ने इसमें प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रदेश में 33 लाख 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इसकेे लिए राज्य सरकार ने तकनीक को अपनाया। प्रदेश में होने वाले किसी भी एम0ओ0यू0 की माॅनिटरिंग के लिए ‘निवेश सारथी’, सिंगल विण्डो सुविधा के लिए ‘निवेश मित्र’ तथा शासन की नीतियों के अन्तर्गत इन्सेन्टिव प्राप्त करने हेतु इन्सेन्टिव माॅनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से निवेशकों को डिजिटल प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराया गया।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज प्रदेश में व्यापक निवेश हो रहा है। राज्य अपने डिजिटल प्लेटफाॅर्म के माध्यम से दुनिया के सामने नई अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। आज भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था के रूप में जो प्रगति की है, वह दुनिया के लिये मार्गदर्शक हो सकती है। इस वर्ष जी-20 की थीम ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ है। यह भारत के प्राचीन ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के भाव से हमें जोड़ती है। भारतीय मनीषा ने सदैव कहा कि ‘अयं निजः परोवेति गणना लघुचेतसाम, उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम’। यह दुनिया के बारे में भारत की सोच को प्रदर्शित करता है। डिजिटल इकोनाॅमी ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के भाव के साथ पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में आगे बढ़ने में मदद कर सकती है।

मुख्यमंत्री जी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जी-20 की यह बैठक कुछ नये मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेगी और इसके माध्यम से मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेगी।

केन्द्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्राॅनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डिजिटल तकनीक आज हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुकी है। ए0आई0, 5-जी तथा क्वाण्टम तकनीक आने वाले समय में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगी। ऐसे समय में भारत को जी-20 की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री जी के विजनरी नेतृत्व में भारत ने डिजिटल इकोनाॅमी के लिए विशिष्ट फ्रेमवर्क बनाए हैं। इनका फोकस सभी नागरिकों के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने पर है।

केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अलग पहचान बनायी है। डिजिटल तकनीक जी-20  देशों के आर्थिक रूपान्तरण की आधारशिला रही है। शासन से लेकर कारोबार तथा सेवाओं और उत्पादों की प्रभावशीलता एवं दक्षता बढ़ाने के लिए इन तकनीकों को अपनाया गया है। 

केन्द्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमने विगत वर्षों में देखा है कि तकनीक न केवल नवप्रवर्तन तथा सफल बनने के लिए आवश्यक है, बल्कि यह आधारभूत स्तर पर लोगों की जिन्दगी भी बदल सकती है। वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री जी ने डिजिटल इण्डिया की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री जी तकनीक के माध्यम से लोगों को सशक्त करने, इस क्षेत्र में व्यापक अवसरों का निर्माण करने तथा तकनीक को सबके लिए सुलभ बनाये जाने के लक्ष्य रखे थे।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, भारत सरकार के इलेक्ट्राॅनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव श्री अलकेश कुमार शर्मा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, लखनऊ की मण्डलायुक्त श्रीमती रोशन जैकब, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी, जी-20 देशों तथा आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि, एकेडमिया, उद्योग तथा स्टार्टअप के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Monday, 13 February 2023

विधायक सुनील कुमार शर्मा जनचौपाल लगाकर सुनी जनसमस्यायें और बताई अमृत काल बजट की खूबियां



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। विधायक सुनील कुमार शर्मा ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 70 जनकपुरी में चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्या तत्काल निस्तारण भी कराया विधायक सुनील कुमार शर्मा द्वारा किए गए इस कार्य की क्षेत्र की जनता सराहना व भूरी भूरी प्रशंसा की विधायक सुनील कुमार शर्मा ने जनता के बीच अमृत काल बजट के बारे में भी जनता को बताया और वित्त मंत्री एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए अमृत काल बजट की बधाई दी विधायक सुनील शर्मा द्वारा आयोजित किए गए  जनकपुरी राम पारक एवन रामनगर वृंदावन गार्डन में आयोजित किया गया जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान संबंधित क्षेत्र के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने भी अपनी मौजूदगी दिखाते हुए विधायक सुनील कुमार शर्मा के सामने अपनी बात रखी और उनके निस्तारण के लिए निवेदन किया इसी दौरान विधायक सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि मेरे विधानसभा के लोगों की प्रत्येक समस्या मेरी अपनी समस्या है और उन समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास करूंगा जिससे कि उन समस्याओं का अंत किया जा सके सभी जगह विधायक सुनील कुमार शर्मा का लोगों ने फूल माला ओ से जोरदार स्वागत भी किया।

अवैध देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी टीम गाजियाबाद द्वारा पूजा कॉलोनी थाना टोर्निका सिटी, ख़ुशी वाटिका, राहुल गार्डन थाना लोनी बॉर्डर आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान अभियुक्त विनय पुत्र विनोद निवासी पूजा कॉलोनी थाना टोर्निका सिटी जनपद गाजियाबाद को लगभग 12 पेटी (617 पौवे) मोट्टा मसालेदार देसी शराब हरियाणा में विक्रय हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना टोर्निका सिटी में आबकारी अधिनियम की धारा-60/63 के तहत अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया। 

सैनिक बंधु की बैठक 17 फरवरी को महात्मा गांधी सभागार में की जाएगी आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कैप्टन (आई 0एन0) अ0प्रा0 राम प्रवेश सिंह ने जनपद गाजियाबाद के समस्त भूतपूर्व सैनिक/दिवंगत सैनिकों की पत्नियों व उनके आश्रितों को सूचित किया है कि "जिला सैनिक बन्धु बैठक" जो कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के आदेश दिनांक 08 फरवरी, 2023 के अनपालन में दिनांक 17 फरवरी, 2023 को अपरान्हः 01:00 बजे कलेट्रेट के महात्मा गांधी सभागार गाजियाबाद में आयोजित की जायेगी। इस संबंध में उन्होंने बताया कि किसी पूर्व भूतपूर्व सैनिक/सैनिक आश्रितों की प्रशासन/पुलिस प्रशासन तथा भूमि से सम्बन्धित कोई भी समस्या है तो अपना आवेदन साक्ष्यों सहित, आर्मी नम्बर तथा रैंक के साथ दो प्रातियों में दिनांक 15 फरवरी, 2023 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनवार्स कार्यालय, गाजियाबाद में अनिवार्य रूप से जमा करा दें। 

व्यापारी नेता संजय गुप्ता की माता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर किया भंडारे का आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज                

गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला चेयरमैन व्यापारी नेता संजय गुप्ता एवं  उनके बड़े भाई सुशील गुप्ता ने अपनी माता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर अपने आवास नेहरू नगर पर भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं मेरठ मंडल प्रभारी संदीप बंसल, मेरठ मंडल चेयरमैन हेमंत सिंघल, कोषाध्यक्ष दीपक गर्ग, राजीव सोनी, सब्जी मंडी अध्यक्ष राजेंद्र, अनिल गर्ग, प्रेमप्रकाश चीनी,महेंद्र, अरुण गुप्ता  अजीत निगम, चेतन शर्मा, विनोद अग्रवाल, श्रीपाल यादव भाजपा  के उदित मोहन, सौरभ चतुर्वेदी ,गैल के डायरेक्टर  संजय कश्यप, केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी राजीव त्यागी ,हितेंद्र शर्मा एवं अन्य सम्मानित लोग उपस्थित थे।

सेंट्रल वर्ज एवं पार्क के रखरखाव के लिए दिये पार्षद अभिनव जैन ने दिया जीडीए सचिव को ज्ञापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। पार्षद अभिनव जैन आम्रपाली रॉयल के प्रतिनिधि विकास भट्ट और एचआरसी हब के प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह के साथ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ऑफिस में सचिव साहब को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे और उनको उद्यान की रखरखाव और सिविल रिपेयर के संदर्भ में ज्ञापन दिया और संबंधित अधिकारियों से भी बातचीत की गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव ने काम को कराने का आश्वासन दिया और सामने ही संबंधित अधिकारी को फोन पर काम कराने के निर्देश दिए।

ज्ञापन में कहा गया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन 6 अंतर्गत वार्ड नम्बर 99 वैभव खंड क्षेत्र में सेंट्रल वर्ज कई जगहों पर टूट चुके हैं। वहीं, कई जगहों पर सेंट्रल वर्ज में गंदगी व्याप्त है। पेड़ पौधे की ट्रिमिंग कहीं हुई है और कहीं नहीं, जिससे वार्ड की सुंदरता प्रभावित हो रही है। आलम यह है कि लोगों की अपेक्षा के अनुरूप कई बार मुझे अपनी जेब से ही सफाई करवानी पड़ रही है, क्योंकि गन्दगी से बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है। प्रदूषण भी फैलता है।

वहीं, हमारे क्षेत्र में कई पार्क बदहाल हो चुके हैं। वैभव खण्ड में पार्क का वाकिंग एरिया क्षतिग्रस्त हो चुका है।

अंदर की हेजेज टूट चुकी हैं। कैनोपियां गिरने वाली हैं,  आरसीसी के सरिए निकल चुके हैं। इससे लोगों को चोटें भी लगती रहती हैं। वहीं कई पार्कों में अतिक्रमण देखा जा रहा है, जिससे वहां गन्दगी व्याप्त रहती है। इससे पेड़-पौधों की ट्रिमिंग भी बाधित होती है।

हैरत की बात है कि इनकी मरम्मत के लिए पूर्व में भी शिकायत की जा चुकी हैं, बड़े अधिकारी अधीनस्थ अधिकारियों को समुचित कार्रवाई के लिए बोल भी चुके हैं, लेकिन सारी बातें मौखिक होने से अपेक्षित परिणाम नहीं मिल रहा है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि होने के नाते लोग इस बारे में मुझे बताते हैं, जिससे मैं यह विषय आपके समक्ष उठा रहा हूँ और अविलम्ब समुचित कार्रवाई की अपेक्षा कर रहा हूँ। 

अभिनव जैन निगम पार्षद कार्यवाहक वार्ड नम्बर 99 वैभव खण्ड, इंदिरापुरम ने कहा कि उम्मीद है कि आप इस विषय में समुचित कार्रवाई अतिशीघ्र सुनिश्चित करेंगे, ताकि हमारे वार्ड सुंदरता और स्वच्छता बनी रहे। इस सहयोग के लिए मैं आपका व्यक्तिगत रूप से भी आभारी रहूंगा।

Sunday, 12 February 2023

गोल्डन गेट इन्टरनेशनल स्कूल के किड्स फेस्टिवल में पहुॅंचे हजारों लोग



समीक्षा न्यूज—विवेक जैन

- संयुक्त राज्य अमेरिका के रिटायर्ड प्रोफेसर डाॅ सत्यपाल सिंह आर्य व उनकी धर्मपत्नी निर्मल आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में की कार्यक्रम में शिरकत

बागपत। बागपत नगर के दिल्ली रोड स्थित गोल्ड़न गेट इन्टरनेशनल स्कूल में किड्स फेस्टिवल डे बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में संयुक्त राज्य अमेरिका के रिटायर्ड प्रोफेसर डाॅ सत्यपाल सिंह आर्य व उनकी धर्मपत्नी निर्मल आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। किड्स फेस्टिवल डे में छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत व सामाजिक जागरूकता पर एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में उपस्थित हजारों लोगों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर सुधीर कुमार ने अपने ताऊजी प्रोफेसर डाॅ सत्यपाल सिंह आर्य के बारे में बताया कि ताऊजी महान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति और एक महान शिक्षक है और हमेशा से ही उनके प्रेरणा स्रोत रहे है। कहा कि हर बच्चा प्रोफेसर डाॅ सत्यपाल सिंह आर्य के महान व्यक्तित्व और जीवन से प्रेरणा ले और सफलता के सर्वोच्च शिखर तक पहुॅंचे। प्रोफेसर डाॅ सत्यपाल सिंह आर्य ने इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों, अध्यापकों, विद्यार्थियों के परिजनों सहित हजारों लोगों को पढ़ाई की महत्ता से अवगत कराया और सकारात्मक सोच को धारण करने और नकारात्मकता से दूर रहने की बात कही। स्कूल के अध्यक्ष यशवीर चौहान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की शानदार प्रस्तुति के लिए स्कूल के अध्यापकों और बच्चों के परिजनों की जमकर प्रशंसा की। स्कूल के प्रधानाचार्य सुमित चौहान ने बताया कि गोल्डन गेट इन्टरनेशनल स्कूल बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ उनके मानसिक और शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इस अवसर पर उपस्थित प्रसिद्ध भट्टा कारोबारी नीरज नैन ने बताया कि अपनी अच्छी शिक्षा, बेहतरीन अनुशासन और कुशल प्रबंधन के कारण गोल्डन गेट इन्टरनेशनल स्कूल वर्तमान में जनपद की शीर्ष शिक्षण संस्थाओं में शुमार है। स्कूल के डायरेक्टर सुधीर कुमार और सुमित चौहान ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। किड्स फेस्टिवल डे को सफल बनाने में रिजवान अहमद, अमित कुमार, पंकज, जीशान, मनीष, पूजा चौधरी, वर्षा सहित सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर जिला जाट सभा बागपत के अध्यक्ष देवेन्द्र धामा, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, धारा चौहान सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल में इंटर प्ले स्कूल फेस्ट का हुआ आयोजन



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल द्वारा इंटर प्ले स्कूल फेस्ट  का आयोजन किया गया। फेस्ट में गाजियाबाद के अनेक प्ले स्कूलों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि लायंस क्लब की अध्यक्ष मीरा व विशिष्ट अतिथि सुंदरदीप कालेज ऑफ मेनेजमेन्ट टेक्नोलोजी, की डायरेक्टर बिंदू शर्मा ने दीप जलाकर फेस्ट का उदघाटन किया। 

फेस्ट में नर्सरी, केजी तथा कक्षा 1 व कक्षा 2 के बच्चों ने अनेक गतिविधियों में भाग लिया। फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें विभिन्न परिधानों में सेजे बच्चों की मासूम अदाओं ने सभी का दिल जीत लिया। प्रथम पुरस्कार माकून प्ले स्कूल व द्वितीय पुरस्कार ईवा किड्स स्कूल को देकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल इन्दु शर्मा ने सभी का स्वागत किया। संचालन शिवानी ने किया। फेस्ट को सफल बनाने मे आयशा श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।

सीएन

रोजबेल पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का हुआ आयोजन



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल विजयनगर मेंं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों से विदाई दी गई। 

इस अवसर स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर व निदेशक बलप्रीत सिंह ने कहा कि जीवन का प्रथम चरण पूरा कर छात्र-छात्राएं दूसरे चरण में प्रवेश करने जा रहे हैं। वे यह बात सदैव याद रखें कि जीवन में सफलता मेहनत व लगन के बल पर ही प्राप्त की जा सकती है। 

अतः मेहनत व लगन से कभी ना घबराएं और मेहनत व लगन से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।  समिता व आयुष वर्मा को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट डिसीपिलन का पुरस्कार पिया व हर्ष को तथा बेस्ट ड्रेस का पुरस्कार गुनगुन व मयंक भारती को दिया गया।

सीएन


सेंट ज़ेवियर्स हाई स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का हुआ आयोजन



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। एनएच 24 स्थित सेंट ज़ेवियर्स हाई स्कूल द्वारा दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवसं का आयोजन किया गया। खेल दिवस में कई खेल प्रतियोगिताएं हुई, जिनमें सभी कक्षाओं के बच्चों ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। स्कूल के निदेशक मोहित सचदेवा व शिलोना अग्रवाल ने मशाल जलाकर खेल दिवस का उदघाटन किया व सभी बच्चों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील की। 

सीनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़, जूनियर वर्ग में 50 मीटर दौड़,  रिले दौड़ व कराटे प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। पूर्व प्राथमिक और प्राथमिक विभाग के बच्चों की सेक दौड़, हलाहुप दौड़ व डक दौड़ आकर्षण का केंद्र रही। विजेताओं को मुख्य अतिथि एसीपी रवि ने पुरस्कार सम्मानित किया।  प्रिसिपल सुधा मुरुगकर ने सभी का स्वागत किया।