Sunday, 26 February 2023

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम करने के लिए की ​चर्चा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

नोएडा। आगामी 8 मार्च को मनाये जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर ग्रेटर नोएडा कार्यालय पर महिला उन्नति संस्था की हुई बैठक मे कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। संस्थापक डा.राहुल वर्मा ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर संगठन सदस्यों मे बेहद उत्साह है, 1 मार्च से लेकर 17 मार्च तक देश के अलग अलग राज्यों की ईकाईयों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाने निर्धारित है जिसकी तैयारियां पहले से जारी है आज आयोजित संगठन की बैठक मे कार्यक्रम की रूपरेखा को अन्तिम रूप दिया गया है। वहीं महासचिव अनिल भाटी ने बताया कि संगठन महिला सशक्तिकरण के लिए चार महत्वपूर्ण बिन्दुओं (शिक्षा-सम्मान-सुरक्षा और स्वावलंबन) पर कार्य कर रहा है और हर वर्ष इन्ही बिन्दुओं मे से एक नयी थीम पर अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है जहां पिछली बार नारी शिक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए थे वहीं इस बार "नारी सम्मान" थीम पर विभिन्न क्षेत्रों मे अपनी उपलब्धियों से समाज को गौरवान्वित करने वाली महिलाओ को "नारी शक्ति सम्मान" और अपने अद्भुत कौशल से घर-परिवार को स्वर्ग से सुन्दर रूप देने वाली गृहिणियों को "गृह लक्ष्मी सम्मान" से सम्मानित किया जायेगा। बैठक मे कार्डिनेटर मनोज झा, रणवीर चौधरी, रेनू त्यागी, रेणू बाला शर्मा, वन्दना झा, अरविंद सारस्वत और जहीर खान आदि सदस्यों ने हिस्सा लिया।

आर्य समाज एटीएस इन्दिरापुरम का उत्सव संपन्न





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए कार्य करें- राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य 

संस्कार और संस्कृति समाज के आधार स्तम्भ - प्रवीण आर्य

योग से जुड़ें व जोड़ने का संकल्प लें - विनोद त्यागी

गाज़ियाबाद। आर्य समाज एटीएस एडवांटेज सोसायटी एवं केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य के सानिध्य में यज्ञ, भजन एवं प्रवचन एटीएस मन्दिर, इन्दिरापुरम के सत्संग भवन में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।विदुषी शिप्रा गुप्ता के ब्रह्मत्व में यज्ञ सम्पन्न हुआ उन्होंने कहा कि यज्ञ और योग अपनाने से व्यक्ति का कल्याण होगा।यज्ञ के मुख्य यज्ञमान समाज सेवी विनोद त्यागी रहे।

दिल्ली से पधारी सुप्रसिद्ध भजनोपदेशिका श्रीमती सुदेश आर्या ने साज बाज पर ईश्वर भक्ति के मधुर भजन प्रस्तुत किये,जिसे सुनकर श्रोतागण झूम उठे।

मुख्य अतिथि अनिल आर्य (राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय आर्य युवक परिषद) ने कहा कि आज राष्ट्र विषम परिस्थितियों से निकल रहा है आर्य जनों को राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए कार्य करना है।उन्होंने कहा कि राष्ट्र आज महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200 वीं जयन्ती मना रहा है उनकी शिक्षाओं को आम आदमी तक पहुंचाने की आवश्यकता है। पाखंड अंधविश्वास बढ़ रहे हैं इसके लिए जाग्रति लाना आवश्यक है।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि आज अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने की आवश्यकता है।साथ ही वह अपनी संस्कृति से भी जुड़ें।उन्हें अपने भारतीय संस्कृति के गौरव गान का पता होना ही चाहिए।बिना संस्कारों के व्यक्ति पशु के समान है।चरित्र हीनता,बलात्कार की घटनाएं नैतिक शिक्षा व संस्कारों की कमी के कारण ही है।सभी माता पिता व शिक्षक गण इस समस्या का हल निकालने में सक्षम हैं,आवश्यकता है जमीन पर कार्य करने की तभी समाज का आने वाला भविष्य उज्जवल हो सकता है।उन्होंने नरेश चन्द्र आर्य को पीतवस्त्र ओढ़ाकर जन्म दिवस की बधाई दी।

अध्यक्षता कर रहे प्रसिद्ध समाज सेवी श्री विनोद त्यागी ने कहा कि योग जीवन का अभिन्न अंग है, योग से स्वयं जुड़ें व परिवार को भी जोड़ें।योगमय जीवन कैसे जियें? यह जीना सिखाता है।पुराने ऋषि मुनियों ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला था,अब उसे आत्मसात करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय आर्य युवक परिषद जनपद गाजियाबाद के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने किया और कार्यक्रम में सम्मिलित सभी महानुभावों को धन्यवाद दिया।

प्रमुख रूप से अरविन्द गर्ग, विजय भारती, अभिषेक गुप्ता, योगेश गुप्ता, विजय छाबड़ा, रेखा सिंह, स्नेहा अरोड़ा, अनुश्री खरबंदा, विनीत भगत, त्रिलोक आर्य, विवेकानन्द शास्त्री, माया आदि सहित 150 लोग उपस्थित थे। 

विधायक सहेन्द्र सिंह रमाला के पिता की पुण्यतिथि पर उमड़ा जन सैलाब



समीक्षा न्यूज—विवेक जैन

- बाबा श्याम सिंह जैसी महान शख्सियत सदियों में कभी-कभार ही जन्म लेती है - साहब सिंह, पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार 

बागपत। छपरौली विधान सभा जनपद बागपत के पूर्व विधायक सहेन्द्र सिंह रमाला के पिता व प्रसिद्ध समाजसेवी बाबा श्याम सिंह की पुण्यतिथि पर उनके आवास पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में हजारों लोगों ने शिरकत की और बाबा श्याम सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किये। बाबा श्याम सिंह की पुण्यतिथि पर यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने हवनकुंड़ में आहुतिया डाली और दिव्गंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर पंड़ितों, साधु व संतों द्वारा शांति पाठ व उसके बाद श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजली सभा में अनेकों वक्ताओं द्वारा बाबा श्याम सिंह के महान व्यक्तित्व और समाजसेवी कार्यों पर प्रकाश डाला गया। उपस्थित लोगों ने उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित किये और मौन रखा। प्रसिद्ध किसान नेता और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहने वाले पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चौधरी साहब सिंह ने कहा कि बाबा श्याम सिंह जैसी महान शख्सियत सदियों में कभी कभार ही जन्म लेती है। कहा कि आने वाली पीढ़ियों को बाबा श्याम सिंह के महान जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दिखाये नेकी के मार्ग पर चलना चाहिए। जिला जाट सभा बागपत के महासचिव एड़वोकेट गजेन्द्र सिंह हेवा ने कहा कि बाबा श्याम सिंह की मधुर स्मृति, स्नेह, आदर्श, मार्गदर्शन और आर्शीवाद हमेशा हमारे लिये प्रेरणादायक रहेंगे। इसके उपरान्त आयोजित विशाल भंडारे में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भाकियू नेता नरेश टिकैत, कैप्टन अभिमन्यु, जनता वैदिक डिग्री कॉलेज बड़ौत के प्राचार्य व जिला पंचायत सदस्य जयकुमार, जिला जाट सभा बागपत के अध्यक्ष देवेन्द्र धामा, पूर्व महासचिव मास्टर नगेन्द्र सिंह, शीशपाल सिंह, जिला जाट सभा महिला विंग की जिलाध्यक्ष अंजु खोखर, भाजपा नेता प्रवीण तोमर सिरसली, पर्यावरणविद् सुरेन्द्र सिंह तुगाना, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित, फेरू सिंह, डॉ कृष्णपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, यतेन्द्र सिंह, सुभाष सिंह, विनीत सिंह, विराट सिंह, गौरव सिंह, भविष्य सिंह, रूद्रांश सिंह, वैराजवीर सिंह, लोनी के पूर्व चैयरमेन मनोज धामा सहित राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षिक, सामाजिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी सैंकड़ों जानी-मानी हस्तियां और हजारों लोग उपस्थित थे।

त्याग और तप की प्रतिमूर्ति महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर: बीके शर्मा

  



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाज़ियाबाद। महाराजा अग्रसेन जन कल्याण सेवा ट्रस्ट एवं परमार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में स्वर्गीय हरविलास गुप्ता जी के सुपुत्र राजीव मोहन, रवि मोहन, की गरिमामय उपस्थिति में  वीर सावरकर जी की पुण्यतिथि मनाई  इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख श्री आनंद जी  ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की  इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख प्रचारक आशुतोष मित्तल ने  सावरकर को 'त्याग और तप की प्रतिमूर्ति' बताया। 'मातृभूमि की सेवा में समर्पित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।' भारतीय राजनीति की विवादित हस्तियों में शुमार सावरकर पर राजनीतिक दलों से लेकर लोगों की राय भी बंटी हुई है। रत्‍नागिरि में पैदा हुए सावरकर की पहचान हिंदू राष्‍ट्रवादी विचारधारा के जनक के रूप में होती है। हिंदू महासभा में शामिल होकर सावरकर ने 'हिंदुत्‍व' को लोकप्रिय बनाया। भारत की एक हिंदू राष्‍ट्र के रूप में परिकल्‍पना का भी सावरकर ने समर्थन किया। सावरकर ने 26 फरवरी, 1966 को बॉम्‍बे में अंतिम सांस ली 28 मई, 1883 को एक मराठी ब्राह्मण परिवार में जन्मे सावरकर हिंदू राष्ट्र और अखंड भारत के अपने नजरिए के लिए जाने जाते हैं। भारत छोड़ो आंदोलन और दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सावरकर हिंदू महासभा के अध्यक्ष थे। वर्ष 1937 से 1942 तक वीर सावरकर अखिल भारत हिंदू महासभा के 15वें राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे थे। राजनेता और लेखक, सावरकर का नाम भारत छोड़ो आंदोलन का खुलकर विरोध करने के कारण उनके निधन के पांच दशक बाद भी विवाद खड़ा करता है। उन्हें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सेलुलर जेल में सजा काटने के लिए भी जाना जाता है। कार्यक्रम का संचालन परमार्थ सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन  वीके अग्रवाल ने किया मंच पर आसीन विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान, महेश सेठ संदीप सिंघल सतीश मित्तल बसंत पावडे, देवेंद्र हितकारी, सत्येंद्र सिंह, छोटेलाल कनौजिया,  डॉक्टर नीरज गर्ग सीएमओ सर्वोदय अस्पताल पार्षद नगर निगम राजकुमार नागर वीके सिंगल डीके मित्तल सुनील शर्मा बसंत मोहन अग्रवाल श्यामसुंदर गुप्ता हेमंत कंसल मेल के एल कालरा बसंत मोहन मोहन अग्रवाल स्नेह लता सिंगल मोहित बंसल एडवोकेट प्रदीप सिंघल तुषार सिंघल तरुण चितकारा लवकेश कुमार अग्रवाल मंयक मोहन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

उ0प्र0 एक उत्कृष्ट निवेश गन्तव्य के रूप में उभरा : मुख्यमंत्री



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आज यहां उनके सरकारी आवास पर सैमसंग इण्डिया एण्ड साउथ वेस्ट एशिया के सी0ई0ओ0 श्री जे0बी0 पार्क के नेतृत्व में कम्पनी के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। इस अवसर पर श्री पार्क ने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से विगत 05-06 वर्षां के दौरान सैमसंग को निवेश सम्बन्धी पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान जब पूरे विश्व में सैमसंग के सभी प्लाण्ट्स बन्द थे, तब प्रदेश के नोएडा में स्थापित सैमसंग का प्लाण्ट पूरी तरह से सक्रिय था। 

मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा कोविड काल की कठिन परिस्थितियों में नोएडा प्लाण्ट की रनिंग के लिए पूरा सहयोग देने पर अपना आभार व्यक्त करते हुए श्री पार्क ने कहा कि यह सरकार के सहयोग से ही सम्भव हो पाया था। श्री पार्क ने कहा कि सैमसंग कम्पनी उत्तर प्रदेश में मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में तो कार्य कर ही रही है, इसके अतिरिक्त कम्पनी अब स्किल अपग्रेडेशन के क्षेत्र में भी अपना योगदान देना चाहती है। कम्पनी इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय से सहयोग के सम्बन्ध में कार्य कर रही है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। 

मुख्यमंत्री जी ने सैमसंग प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि इस सम्बन्ध में उन्हें नीति के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। हाल ही में सम्पन्न यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सैमसंग द्वारा प्रतिभाग करने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान वैश्विक स्तर पर उत्तर प्रदेश एक उत्कृष्ट निवेश गन्तव्य के रूप में उभरा है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में सैमसंग अन्य क्षेत्रों में भी निवेश करेगा।

सैमसंग के प्रतिनिधिमण्डल ने कॉर्पारेट वी0पी0 श्री ह्यून किम, वी0पी0 श्री राजीव अग्रवाल, डायरेक्टर श्री नामसू पार्क, डायरेक्टर श्री राज साहू तथा डी0जी0एम0 श्री श्रवण शुक्ला शामिल थे।

मोदी जी के मन की बात सुनी: पंचम चौधरी



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के लगातार चल रहे मन की बात के 98 वे कार्यक्रम को ब्रज विहार मंडल के साहिबाबाद गांव वार्ड 40 में पूर्व पार्षद पंचम चौधरी जी के आवास पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ सुना जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी मेयर श्री राजेश्वर प्रसाद जी सुनील चौधरी टीटू भाई मुकेश वाल्मीकि अभिषेक सुबोध पुष्कर सिंह कसऊद्दीन हीरालाल सुखबीर सिंह योगेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Saturday, 25 February 2023

संदीप बंसल ने किया मेरठ मंडल अध्यक्ष पद पर हृदेश कंसल को नियुक्त



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद पंजीकृत के मेरठ मंडल प्रभारी संदीप बंसल द्वारा जिला मुख्य कार्यालय 50 नयागंज पर मेरठ मंडल अध्यक्ष हृदेश कंसल को नियुक्त किया गया एवं मेरठ मंडल कमेटी भी घोषित की जिसमें महामंत्री मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस एन सिंह, उपाध्यक्ष जय नारायण गुप्ता, उपाध्यक्ष सुरेश मित्तल, उपाध्यक्ष रवि भट्ट, कोषाध्यक्ष हरिओम त्यागी, प्रवक्ता अरुण कंसल, सचिव जितेंद्र बत्रा ,सचिव वरुण कंसल, सचिव प्रदीप कुमार, सचिव आशीष, एवं कार्यकारिणी सदस्य दिनेश कंसल, पी पी शर्मा, को बनाया गया इस अवसर पर  ज़िला प्रवक्ता प्रेम प्रकाश चीनी, व ज़िला टीम से अनेक व्यापारी उपस्थित थे।

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्वयं सेवी सक्रियकरण योजना कार्यक्रम आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में उप निदेशक देवेन्द्र कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रखला में युवा सक्रियकरण योजना के अन्तर्गत स्वेच्छा से सेवा और अधिकारिता सेवा कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा मंडल रईसपुर के समन्वय से  किया गया.

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनोज चौधरी, पार्षद ने नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार ने कहा कि नेहरु युवा मंडल रईसपुर के व्दारा किये जा रहे प्रयास बहुत ही सराहनीय है,  श्री नीरज तोमर, एस एच ओ बापूधाम, मधुबन,के कहा कि नेहरू युवा मंडल रईसपुर व्दारा बहुत ही अच्छा काम किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि लोगो की सेवा ही सबसे बड़ा सत्कर्म है, नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के व्दारा नेहरू युवा मंडल रईसपुर के संयोजन एवं सहयोग से सभी कुल 155 लोगो को जांच कर निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया ,  नेहरू युवा मंडल रईसपुर का काम समाज से जुड़े गरीब और असहाय लोगों को आगे बढाने के लिए और उनके सहयोग के लिए ही काम करना है.

इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक नेहरू युवा मंडल के अध्यक्ष श्री सुरविंदर किसान, ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र बहुत ही उत्कृष्ट कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. यह ऐसा विभाग है जिसके व्दारा युवाओं को और गरीब व असहाय लोगों को सामाजिक, राष्ट्रीय और अपने विकास के लिए प्रोत्साहित व मार्गदर्शित करता है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक तालिब, दीपक चौधरी, संगीता, राजरानी, नीरज, चमन, अमरदीप आदि के व्दारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। 

जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ सकुशल समापन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की रुपरेखा के अनुरूप जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित जीवन कौशल प्रशिक्षण के दोनों बैच का सकुशल समापन हो गया। जिले भर के 200 सेवारत अध्यापकों को दिए जाने वाले इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा परिभाषित 10 जीवन कौशलों को छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के जीवन में परिलक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।

डायट के प्रधानाचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक जितेंद्र कुमार मलिक के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण में वरिष्ठ प्रवक्ता व प्रशिक्षण के समन्वयक सुधीर जायसवाल व सह समन्वयक नंद किशोर ने सीखे गए कौशलों को अपने जीवन में भी उतारने का अध्यापकों से आह्वान किया। उन्होंने बताया कि जीवन कौशल वास्तव में सार्थक और सकारात्मक रुप से जीने की एक कला है जो जीवन पर्यंत चलती रहती है। इस दौरान स्टेट रिसोर्स ग्रुप की सदस्या और मुख्य संदर्भ दाता डॉ० विनीता त्यागी ने अध्यापकों को प्रशिक्षण देते हुए लाइफ स्किल डेवलप करने के टिप्स दिए। उन्होंने मेंटल स्किल विकसित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए अनेकों रोचक गतिविधियां अध्यापकों से कराईं।



संदर्भ दाताओं ने आत्म जागरूकता, समस्या समाधान, भावना व तनाव प्रबंधन, किसी की आलोचना के स्थान पर समालोचना और अपने संप्रेषणों का सही प्रयोग करने को ही जीवन की कुशलता बताया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता और प्रशिक्षण के समन्वयक सुधीर जायसवाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण में मुख्य रुप से छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों के जीवन में कुशलताओं को उभारने के लिए डब्ल्यूएचओ द्वारा परिभाषित जीवन के 10 कौशल अध्यापकों के साथ साझा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों का ध्यानाकर्षण लक्ष्य की ओर कराया गया है। जायसवाल ने आशा व्यक्त की कि अध्यापक इस प्रशिक्षण के बाद पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल स्तर के बच्चों तक भी जीवन कौशल के ये लक्ष्य कुशलता पूर्वक पहुंचा सकेंगे। इन जीवन कौशलों को अपने जीवन में उतारने के बाद व्यक्ति साहसी और आत्मजागरूक बंद सकेगा। उनका मानना था कि जिले भर के 200 स्कूलों की अध्यापक अपनी मासिक संकुल बैठकों में अध्यापकों के साथ इस प्रशिक्षण का फॉलो अप करेंगे।

इस प्रशिक्षण की विशेषता यह है कि इसमें छात्रों के साथ ही शिक्षकों और अभिभावकों को भी इस प्रशिक्षण का केंद्र बिंदु बनाया गया है। संदर्भ दाताओं डॉ० मुहम्मद सलीम, अनीता यादव, शिववती पांडे, गीतांजलि सक्सेना, अंशुमान भारद्वाज और अमित चौधरी ने अध्यापकों को अच्छे श्रोता बनने, लिखने की आदत डालने और लगातार फीडबैक देते रहने के लिए भी प्रेरित किया। मुझे पहचानो- मैं हूं कौन?, बाल संसद, गाए गीत खुशी के, गुब्बारा गतिविधि, रैपिड फायर और हमारे कर्तव्य और अधिकार जैसी लघु नाटिकाओं और गतिविधियों ने प्रतिभागियों का ही नहीं वरन अधिकारियों का भी सार्थक मनोरंजन किया।

केंद्रीय मंत्री डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय का घुटना प्रत्यारोपण आपरेशन हुआ सफल, वी.के.सिंह ने की मुलाकात



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी में भर्ती केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का स्वास्थ्य हाल चाल लेने  जनरल वी के सिंह यशोदा हॉस्पिटल कौशम्बी पहुँचे।

हॉस्पिटल के सी एम डी डॉ पी एन अरोड़ा ने जनरल वी के सिंह का स्वागत किया और डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के चिकित्सा वार्ड में उन्हें साथ ले कर गए, जहाँ जनरल वी के सिंह ने उनका हाल चाल जाना. डॉ पांडेय ने बताया कि वह अब पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं और घुटना प्रत्यारोपण के बाद चल फिर भी पा रहे हैं।

डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का घुटना प्रत्यारोपण आपरेशन 19 फरवरी को हुआ है और अब वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। इलाज कर रही  डॉक्टरों की टीम ने बताया उनकी रिकवरी अच्छे से हो रही है और उन्हें हॉस्पिटल से जल्द ही छुट्टी दे दी जायेगी. ऑपरेशन के दौरान डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय लगातार मंत्रों का उच्चार करते रहे।

डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने डॉ पी एन अरोड़ा का आभार प्रकट किया और हॉस्पिटल के डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ की उनका अच्छे से ध्यान रखने के लिए धन्यवाद किया।

8 अप्रैल से 16 अप्रेल तक होगा तपस्वी चैतन्य गुरू के सानिध्य में ध्यान मनोयोग साधना शिविर



समीक्षा न्यूज—सुशील शर्मा

गाजियाबाद। तपस्वी चैतन्य गुरु के सानिध्य में  ध्यान मनोयोग साधना शिविर का आयोजन आगामी 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक क्लब , वीवीआईपी एड्रेसेस, राजनगर एक्सटेंशन,गाजियाबाद में होगा।  इस संबंध में गत दिवस    क्लब में  शिविर के संदर्भ में सभी पूर्व साधको के साथ तपस्वी चैतन्य गुरु की उपस्थिति में मीटिंग हुई जिसमेें  चर्चा के दौरान कुछ निर्णय लिए गए तथा सभी साधकों को शिविर के संदर्भ में प्रचार -प्रसार करने के लिए भी कार्ययोजना बनाई गई ।मीटिंग में प्रज्ञा चैतन्य फाउंडेशन ट्रस्ट , गाजियाबाद के अध्यक्ष परवीन खरबंदा ,सचिव यश जुनेजा , आर पी शर्मा,सूरज जुनेजा,, वंशिका कालिया, दर्शन अग्रवाल व अन्य साधक मौजूद थे।

मोदी और योगी सरकार की गरीबों के प्रति संवेदनशीलता बजट में दर्शनार्थ: वीके सिंह



समीक्षा न्यूज—दीपेन्द्र सिंह

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने सांसदों के द्वारा अमृतकाल बजट 2023 की गुणवत्ता को जन जन तक पहुंचाने की मुहिम शुरू की है। इसी कड़ी में गाजियाबाद लोकसभा के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की प्रेस वार्ता का आयोजन नेहरु नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जनरल वीके सिंह ने अमृत काल के पहले देश प्रदेश के बजट 2023-24 को आजादी के 100 साल बाद भारत की परिकल्पना का बजट बताते हुए कहा कि ये सरकार का सर्व हितेशी और देश के उज्ज्वल भविष्य का निर्णायक व लोक कल्याणकारी बजट है। यह गाँव, गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, दिव्यांगजनों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है।

यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट है। यह महज वर्ष 2023-24 के डेवलपमेंट का एजेंडा नहीं है, बल्कि देश के लिए अगले 25 से 50 साल हेतु विकसित अर्थव्यवस्था की बुनियाद रखने वाला ब्लू प्रिंट है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बजट के माध्यम से पुरानी टैक्स व्यवस्था को खत्म करते हुए मध्य वर्ग के नौकरीपेशा लोगों को ऐतिहासिक तोहफा दिया है। अब नौकरी पेशा लोगों को 7 लाख रुपये सालाना की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। साथ ही, टैक्स स्लैब को को भी घटा कर 5 तक सीमित कर दिया गया है।

नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा महिला सम्मान विकास पत्र जारी करने का निर्णय भी स्वागत योग्य है। इसमें महिलाओं को अब 2 लाख रुपए की बचत पर सालाना 7.5% ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेविंग्स एकाउंट में रखी जाने वाली रकम की लिमिट को भी 4.5 लाख

रुपए से बढ़ाकर 9 लाख रुपए करने का निर्णय भी एक अच्छी पहल है। साथ ही, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की लिमिट को भी 15 लाख से बढ़ा कर 30 लाख रुपये कर दिया गया है। ये योजनायें महिला सशक्तिकरण और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी।

इस बजट में पीएम आवास योजना का बजट बढ़ कर 69 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया है। पीएम आवास योजना में 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाती है कि नरेन्द्र मोदी सरकार गरीबों के लिए कितनी संवेदनशील है।

रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 50 नए एयरपोर्ट, हेलिपैड, वाटर एरो ड्रोन, एडवांस्ड लैडिंग ग्राउंड्स का विकास किया जाएगा। सरकार शहरी बुनियादी ढांचा विकास कोष के लिए हर साल 10,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूती देगी।

इस बजट में किसान, व्यापारी, मध्य वर्ग, महिला से लेकर समाज के सभी वर्ग के विकास की रूपरेखा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच में,नीतियों में एवं बजट में गरीब, किसान, शोषित - वंचित का कल्याण केन्द्र बिन्दु में रहता है। प्रधानमंत्री की यह संकल्पना चरितार्थ हो रही है कि देश में इंफ्रास्ट्रक्चर विश्व स्तरीय बने तेज गति से भारत निरंतर विकास करे, महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ युवाओं किसानों को स्वरोजगार के विभिन्न अवसर प्रदान हों एवं संपूर्णता में समावेशी विकास के साथ भारत समृद्धशाली राष्ट्र बने।

Friday, 24 February 2023

जीडीए ने वैभवखंड, इंदिरापुरम में की गयी अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जीडीए के प्रवर्तन जोन 6 अंतर्गत इंदिरापुरम वार्ड नम्बर 99 वैभवखंड में निर्माण विभाग के दस्ते ने जीडीए पुलिस बल और स्थानीय पुलिसदल के साथ मिलकर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। कार्यवाहक पार्षद अभिनव जैन के हवाले से पार्षद प्रतिनिधि प्रीति जैन ने बताया कि कृष्णा अपरा सफायर सोसाइटी के निवासियों की मांग पर उनके सामने के मुख्य चौक से लेकर सोसाइटी तक हरेक तरफ सड़क के किनारे मौजूद अतिक्रमण को जीडीए द्वारा हटवाया गया।

उन्होंने दूरभाष पर बताया कि कृष्णा अपरा सफायर के निवासियों द्वारा बहुत समय से यह मांग की जा रही थी कि उनकी सोसाइटी के आगे जो एंक्रोचमेंट बहुत बढ़ गया है तथा दुकानदारों ने भी सीमा से बहुत अधिक दूर तक अपना सामान सड़क किनारे रखा हुआ है एवं उसके बाद गाड़ी आदि खड़े होने से बहुत ट्रैफिक जाम की जो स्थिति बनी रहती है, उससे निजात दिलवाई जाए। यही वजह है कि जीडीए ने अविलम्ब कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि मैंने कृष्णा अपरा सफायर सोसाइटी से निवेदन किया है कि बाहर भी गार्ड नियुक्त कर दोबारा अतिक्रमण होने पर उन्हें रोके एवं मुझे भी सूचित करें।

बता दें कि कार्यवाहक निगम पार्षद अभिनव जैन अपने वार्ड अंतर्गत कृष्णा अपरा सफायर के एडीए अध्यक्ष विजय कुमार पुरी के साथ इसी महीने के दूसरे सप्ताह में सोमवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह से मिले और इस सम्बंध में अपनी मांगों का पुलिंदा उन्हें सौंपा एवं अपेक्षित कार्यवाई की मंशा जताई। ततपश्चात मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सह जीडीए के प्रभारी उपाध्यक्ष श्री सिंह ने उपरोक्त सोसाइटी के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था।  तब कार्यवाहक पार्षद और एडीए अध्यक्ष ने प्रभारी उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से मिलकर  कृष्णा अपरा नीलम, 1/1 वैभवखंड, इंदिरापुरम, के आसपास हुए अतिक्रमण से उतपन्न परेशानी के बारे में बताया था कि कृष्णा अपरा नीलम, वैभवखंड के आसपास के फुटपाथ व फुटपाथ क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की दुकानों और छोटे विक्रेताओं द्वारा भारी अतिक्रमण किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप आसपास के निवासियों को बहुत असुविधा होती है। यह न केवल निवासियों की सामान्य गतिविधियों को अवरुद्ध कर रहा है बल्कि दोनों ओर के आसपास यातायात भीड़ और उपद्रव भी पैदा कर रहा है। इसलिए उन्होंने विनम्रता पूर्वक वैभव खंड, इंदिरापुरम क्षेत्र का निरीक्षण करने और हमारे समाज के निवासियों और सामान्य रूप से इलाके के लिए बेहतर रहने की स्थिति के हित में इन अनधिकृत अतिक्रमणों को हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध करते किया था।

उन्हें यह भी बताया गया था कि हमारे स्थानीय पार्षद अभिनव जैन के साथ समाज के निवासियों ने पहले ही इन दुकानदारों और विक्रेताओं से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया है कि वे निवासियों की सामान्य सुरक्षा और भलाई के लिए इन अतिक्रमणों को हटा दें। लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया। इसलिए उन्होंने अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई के लिए आग्रह किया। ततपश्चात डीएम सह जीडीए उपाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जीडीए के अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है।


स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी कैंप में बारी-बारी विभागों के कर्मचारियों ने ली जानकारी: नगर आयुक्त



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद नगर निगम में कार्य कर रहे कर्मचारीगण चाहे वह फिर स्थाई हो या अस्थाई सीएलसी के हो या फिर बोर्ड के सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए तथा उनके परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए डॉ नितिन गौड़ नगर आयुक्त  के निर्देश पर जीवन बीमा पॉलिसी, स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का कैंप नगर निगम मुख्यालय में लगवाया गया, कैंप पर सभी विभाग के अधिकारी गण कर्मचारी गण व अन्य स्टाफ बारी-बारी आया और बीमा संबंधित जानकारी ली, कुछ लोगों ने बीमा कराने का निर्णय भी लिया जिससे उनके तथा उनके परिवार के लिए लाभ होगाlनगर आयुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम परिसर में स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का कैंप लगाया गया जिसमें सभी विभाग के कर्मचारियों ने बाबू ने बारी बारी जाकर कैंप पर अपने तथा अपने परिवार के बीमा संबंधित जानकारी ली कई इच्छुक लोगों ने बीमा भी कराने हेतु डिटेल दी, नगर आयुक्त महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि समय-समय पर गाजियाबाद नगर निगम कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के सहयोग से कर्मचारियों के हित में इसी प्रकार के कैंप हेल्थ चेक अप कैंप, स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी कैंप, आई चेक अप कैंप, व अन्य कैंप लगाए जाते रहेंगे जिससे कर्मचारियों तथा उनके परिवारों को लाभ प्राप्त होगा इस प्रकार की योजना गाजियाबाद नगर निगम द्वारा बनाई जा रही हैlगाजियाबाद नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार द्वारा कैंप पर पहुंचकर सफाई कर्मचारियों मालियों तथा अन्य के लिए किस प्रकार की पॉलिसी की आवश्यकता है जानकारी दी जिस के क्रम में ही आए हुए सफाई कर्मचारियों तथा मालियों को पॉलिसी के बारे में अवगत कराया गया, अध्यक्ष रविंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय से निवेदन किया गया था जिस पर उनके द्वारा तत्काल प्रभाव से निर्देश देते हुए कैंप का आयोजन कराया है जिन कर्मचारियों को समय नहीं मिल पाता था अपने स्वास्थ्य के लिए अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए बीमा पॉलिसी कराने का उनको नगर निगम परिसर में ही सुविधा मुहैया कराने के लिए कैंप लगाया है ताकि इच्छुक कर्मचारी अपना तथा अपने परिवार के लिए बीमा पॉलिसी कर सकता है जिससे उसको भविष्य में लाभ प्राप्त होगा।

गाजियाबाद नगर निगम कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखते हुए नगर आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में कर्मचारियों के हित के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व कर रही यूनियन के पदाधिकारियों का भी विशेष सहयोग मिल रहा है क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग कर्मचारी हित के लिए प्राप्त हो रहा है जोकि सराहनीय है।


गुरूकुल द स्कूल के बच्चों ने जूनियर ओलंपिक 2023 में 401 पदक जीते



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। गुरूकुल द स्कूल के बच्चों ने जूनियर ओलंपिक 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 401 पदक जीते। सभी पदक विजेता बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने बताया कि जूनियर ओलंपिक 2023 का आयोजन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में किया गया था जिसमें विभिन्न स्कूलों के तीन हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया था। गुरूकुल द स्कूल के बच्चों ने जूनियर ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए 401 पदक जीते थे। इनमें 175 स्वर्ण पदक, 143 रजत पदक व 83 कांस्य पदक शामिल थे। 4 ओवर ऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफ़ी भी जीतीं। पदक विजेता बच्चों को द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक सचिन वत्स ने कहा कि स्कूल के बच्चों ने स्कूल के साथ अपने जनपद का नाम भी रोशन किया है।

डबल विकेट चैंपियनशिप में 96 टीमें खलेंगी: प्रवीण त्यागी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वीवीआईपी नेहरू स्टेडियम में वीवीआईपी नेहरू स्टेडियम में अखिल भारतीय डबल विकेट क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। चैंपियनशिप का आयोजन बोर्ड ऑफ वेटरन क्रिकेट इन इंडिया द्वारा किया जाएगा। शुक्रवार को स्टेडियम में आयोजित प्रेस वार्ता में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि भारत में पहली बार होने वाली डबल विकेट चैंपियनशिप में कुल 96 टीमें खेलेंगी। प्रत्येक टीम में दो-दो खिलाडी होंगे, जो तीन-तीन ओवर खेलेंगे। खिलाडी के आउट होने पर आठ रन कम कर हो जाएंगे। चैंपियन के विजेता को 51 हजार का पुरस्कार भी दिया जाएगा। चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण वीवीआईपी चैनल पर होगा। 

चैंपियनशिप में खेलने वाले खिलाडी अक्टूबर में देहरादून में होने वाली इंडियन वेटरन लीग का हिस्सा बनेंगे। आईवीपीएल ऑक्शन में 150 बेस्ट खिलाडियों को 6 टीमों में बांटा जाएगा। इंडियन वेटरन लीग में 40 वर्ष से अधिक आयु के खिलाडी ही भाग ले सकेंगे।

सरल एप्प महा सदस्य अभियान में महापौर ने की शिरक्त, दी जानकारी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाज़ियाबाद। भाजपा महानगर के नेतृत्व में सरल एप्लीकेशन महा सदस्य अभियान राजनगर मंडल के नेहरू नगर क्षेत्र में चलाया गया जिसमें महापौर आशा शर्मा,दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बलदेव राज शर्मा,निकाय चुनाव सह संजय कश्यप,अनुज मित्तल,कामेश्वर त्यागी,रॉबिन तोमर, पंकज भारद्वाज,मनोज यादव, राज्यमंत्री प्रतिनिधि सौरभ जयसवाल, राजनगर मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा,महामंत्री ओम दत्त कौशिक,महामंत्री नीरज त्यागी,लीलू चौधरी,एवं अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे और काफी संख्या में लोगों को सरल एप्लीकेशन डाउनलोड कराएं।

कमजोर बूथों को मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ‘सरल’ नाम का एक एप लांच किया है। इस एप के जरिये कमजोर बूथों पर आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत की नींव तैयार करने की रणनीति बनाई जा रही है। सरल एप पर कई पॉइंट पर बूथ के कमजोर होने का डाटा अपलोड किया जा रहा है जिससे कि भाजपा कमजोर बूथ को मजबूत बूथ बना सके।

महापौर आशा शर्मा द्वारा सरल एप के माध्यम से बूथ के सभी कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए प्रशिक्षण में भागीदारी सुनिश्चित की गई, सरल एप की उपयोगिता की जानकारी एवं उस एप को हर भाजपा कार्यकर्ता, सदस्य, एवं वोटरों के मोबाइल में कैसे इंस्टॉल किया जाएगा की जानकारी देकर महापौर ने एप इंस्टॉल कराई।

मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्षता में किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत समीक्षा बैठक आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत एन०पी०सी०आई० प्रगति समीक्षा बैठक महात्मा गॉधी सभागार कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमे कृषि विभाग, बैक एवं इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैक के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें कृषकों को एन०पी०सी०आई० कराने में आ रही समस्याओं / बाधाओं के निराकरण के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी । प्रथमा ग्रामीण बैक के समन्वयक श्री राम अवतार शर्मा द्वारा एन०पी०सी०आई० कराने के सम्बन्ध में अनभिज्ञता प्रकट की गयी, जिसके लिए श्री राम जतन मिश्र उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि पोर्टल पर आधार सीडिंग करते समय आधार सीडिंग विद डी०बी०टी० फ्लैग पर जाने पर एन०पी०सी०आई० हो जाती है। इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैक के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि हमारे द्वारा किसानों के नए खाते एक मिनट में खोले जा रहे है । कृषक बन्धुओं से निवेदन है कि बैक में जाकर एन०पी०सी०आई० कराए अथवा इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैक में अपना नया खाता खुलवाये जो एन०पी०सी०आई० से स्वंय लिंक हो जाता है। 



मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अवशेष कृषकों की एन०पी०सी०आई० कराने हेतु बैकों के अधिकारियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर अवशेष कृषकों की एन०पी०सी०आई० शत प्रतिशत कराने हेतु निर्देशित किया गया।

वी0के0 सिंह, केन्द्रीय मंत्री की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभाकक्ष में वी0के0 सिंह, केन्द्रीय मंत्री की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें विद्युत विभाग से संबधित योजनाओं पर चर्चा हुई। बैठक में जनपद गाजियाबाद में केन्द्र सरकार द्वारा पोषित रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन रिफार्म स्कीम पर विस्तार से चर्चा हुई तथा अवगत कराया गया कि इस स्कीम के तहत कार्यदायी संस्था को कार्यादेश निर्गत कर दिये गये हैं तथा कार्यदायी संस्था द्वारा सर्वे का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। अध्यक्ष महोदय ने सर्वे कार्य को अनुश्रवण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्य योजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया। यह भी निर्देश दिये गये कि रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने हेतु लोगो को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाये। उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति एवं सही विद्युत बिल निर्गत किये जायें। निजी नलकूपों पर मीटर लगवाने हेतु किसानों को प्रेरित किया जाये जिससे कि भार के अनुसार भविष्य की आवश्यकता के अनुसार विद्युत तंत्र का निर्माण किया जा सके।




अवैध देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 23/02/2023 को आबकारी टीम एवं थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थाना लोनी बॉर्डर अंतर्गत राहुल गार्डन, बेहटा हाजीपुर, खुशी वाटिका, बंद फाटक आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान बंद फाटक के पास एक अभियुक्त सौरभ कुमार पुत्र किशन कुमार निवासी अशोकनगर थाना ज्योति नगर दिल्ली को 94 पौवे फ्रेश मोटा मसालेदार देसी शराब, सभी हरियाणा राज्य में विक्रय हेतु अनुमन्य की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना लोनी बॉर्डर में आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 63 के तहत अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया।

"हमारा आंगन हमारे बच्चे "कार्यक्रम का सफल आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। निपुण भारत अभियान उत्तर प्रदेश निपुण प्रदेश के अंतर्गत आज दिनांक 24 फरवरी 2023 को "हमारा आंगन हमारे बच्चे "कार्यक्रम का सफल आयोजन न्यू आदर्श बीएड कॉलेज टीला शाहबाजपुर,लोनी में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार मिश्रा, खण्ड शिक्षा अधिकारी लोनी श्री प्रवीन कुमार एवम् बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती अलका गुप्ता, एसआरजी पूनम शर्मा की उपस्थित में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सीएस अफजलपुर के छात्रों ने सरस्वती वंदना और सीएस निठोरा के बच्चों ने स्कूल चले हम पर नृत्य प्रदर्शन एवम् पीएस राजपुर के बच्चों ने पैट्रियोटिक सॉन्ग से उपस्थित सदस्यों का मनमोह लिया।

कार्यक्रम में अपने विद्यालयों में समन्वित रूप से सर्वोत्तम  कार्य करवाने वाले नोडल संकुल श्रीमती ममता श्रीवास्तव,श्रीमती सारिका जैन को  एवम् अपने विद्यालय में सबसे अच्छा कार्य करने वाले अध्यापकों श्रीमती सैय्यदा सुल्ताना, श्रीमती आशा सैनी को प्रमाण पत्र देकर स्मानित किया गया ।

15 निपुण बच्चों को निपुण मेडल देकर सम्मानित किया गया । 

श्रीमती पूनम शर्मा एसआरजी ने प्रदेश स्तर के कार्यक्रम और एनईपी 2020 पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन एआरपी श्री मनीष कुमार शर्मा, एआरपी श्रीमती लता शर्मा द्वारा किया गया, एआरपी रेनू चौधरी ने बाल वाटिका के महत्त्व पर चर्चा की, एआरपी स्तुति बाजपेई एवम् एआरपी रेनू कुमारी ने ईसीसी के शिक्षा के पैटर्न पर चर्चा की। 

शिक्षिकाओं द्वारा टीएलएम प्रर्दशनी लगाकर बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को प्रदर्शित किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने ईसीसी एवं बाल वाटिका की सार्थकता पर कहा जब तक हम धरातल पर बच्चों के साथ काम नहीं करेंगे,तब तक इस तरह के किसी भी कार्यक्रम को सफल कर पाना मुश्किल है अतः हम सब को मिलकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के इस प्रारूप पर मिलकर बच्चों के भविष्य को समर्पित होना है।

कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री प्रवीन कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय श्री विनोद कुमार मिश्रा जी को प्रतीक चिन्ह देकर आभार प्रकट किया।

सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग: सच्चिदानंद पोखरियाल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल ने बताया कि सेल्यूट तिरंगा एक राष्ट्रवादी संगठन है जो भारत को संपूर्ण विश्व में परम वैभव के स्थान पर देखना चाहता है। आज  मोदी जी  के कुशल नेतृत्व में हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए भारत अपने मान-सम्मान और स्वाभिमान की ध्वजा पताका पूरे विश्व में फहरा रहा है। आज आवश्यकता इस बात की है कि राष्ट्र की आवाम को पूरे मनोयोग के साथ मोदी जी के मिशन में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, ऐसे में राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा सरककी हर उस नीति का पुरजोर समर्थन करती है जो राष्ट्र की एकता- अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करते हुए देश को आंतरिक और बाहरी  रूप से मजबूत बनाती हो।



राष्ट्र के विकास में बाधक बढ़ती हुई जनसंख्या, को नियंत्रण करने के लिए राष्ट्रवादी संगठन सेल्यूट तिरंगा विगत कई वर्षों से सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करता आया हैI  संगठन का मानना है कि देश में भाजपा शासित राज्य ही  केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने का साहस दिखा सकते हैं, ऐसे में सेल्यूट तिरंगा ने पूरे देश में 26 फरवरी को सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करते हुए कार रैली का आयोजन किया है, जिसमें देश के प्रत्येक राज्य में  जिला, तहसील व ब्लाक स्तर पर 5 किलोमीटर की कार रैली निकालकर अपनी आवाज उठाई जाएगी।



सेल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल, सांसद मनोज तिवारी, सांसद अरुण लाल मीणा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद सतीश दुबे, श्री श्याम जाजू, राजेंद्र फड़के, श्रीमती रेणुका सिंह, श्रीकपिल स्वामी, सांसद विजय बघेल ,स्वामी ललिता नंद गिरी, पूर्व सांसद शीशराम रवि, गिरीश कुमार पाठक ,प्रमोद मिश्रा,  यशवंत सिंह दरबार, जयकुमार नैयर, विधायक सुरेंद्र सिंह कमांडो, श्रीमती संयुक्ता प्रसाद , प्रेम कुमार सिंह, महेंद्र मोदी, डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव, शब्बीर नाग, श्रीमती प्रतिभा देसाई, सुभाष प्रधान,  श्रीराम स्वामी ,संजय सराफ,  आदर्श श्रीवास्तव ,प्रदीप पांडे, शिवजी महाराज, भानु प्रकाश, विजय खंडेलवाल, राजेश राय ,मनोज त्यागी, नीरज गुप्ता ,श्रीमती पद्मनी पाणिग्रही, श्रीमती रंजना झा ,श्रीमती नीतू शर्मा, कुमार सौरव , नीरज झा ,आशीष  बल्हारा,पायल झा आदि संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी विभिन्न राज्यों की रैलियों में प्रतिभाग करेंगे। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल 26 फरवरी को सुबह 10:00 बजे उदयपुर राजस्थान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगें । पोखरियाल ने राष्ट्र और प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों  से अपील की है कि वह अपने अपने क्षेत्र में निकाली जा रही रैलियों में प्रमुखता से प्रतिभाग करें।

गणेशपुरी वार्ड नंबर 73 के लोगों ने मोबाइल टावर के विरोध में किया धरना प्रदर्शन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। गणेशपुरी वार्ड नंबर 73 के लोगों ने मोबाइल टावर के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। एफ-12 गणेशपुरी जो धर्मपाल सन ऑफ शिवचरण का मकान है उस मकान पर पहले से एक टावर लगा दिया गया और अब 22-2-2023 की रात को चोरी से प्रशासन की मिलीभगत से रातो रात दूसरा टावर लगा दिया गया जबकि इस मकान में कॉलम व बीम नहीं है लगभग 35 वर्ष पुराना मकान है जबकि रुड़की यूनिवर्सिटी में रिजेक्ट कर दिया है मकान जर्जर हालातों में है कभी भी गिर सकता है इसकी शिकायत कॉलोनी के लोग सन 2018 से तीन चार बार जीडीए नगर निगम डीएम गाजियाबाद को तीन-तीन बार लिखित शिकायत कर चुके हैं परंतु प्रशासन ने आज तक इस मकान पर कोई कार्यवाही नहीं की इस माहौल मैं लगभग 5 मौतें कैंसर हो चुकी है और इस मोहल्ले में अन्य बीमारियां जैसे कि हाई बीपी सर में दर्द हॉट संबंधित अन्य बीमारियां से लोग ग्रस्त हैं अगर अभी प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो कॉलोनी वासी धरने पर बैठेंगे। धरने में मौजूद लोगों के नाम पवन रेडी, गुरुदास पाल, सोनू राजपूत, बबलू शर्मा, महेंद्र प्रजापति, रामधारी शर्मा, धर्मवीर, मोनू, शाहिद, कालू पाल, अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे प्रशासन से यही गुजारिश है कृपया इस पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाए।



ग्लोबल नवजीवन स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंची समाजसेवी महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। सामा‌जिक कार्यकर्ता, टीवी कलाकार महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा ‌कि सभी विभागों में ट्रांसजेंडरों को आगे बढ़ाना चाहिए। ट्रांसजेंडर बच्चों को शिक्षा मिले, इसके लिए नी‌तियां भी तैयार की जा रही हैं। उनका सपना है ‌कि कभी देश का प्रधानमंत्री ट्रांसजेंडर बने।

वह बृहस्पतिवार को डीएलएफ स्थित ग्लोबल नवजीवन स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में ‌शिरकत करने पहुंची। उन्होंने स्कूल में आयोजित खेलों में विजेता बच्चों को सिल्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। बच्चों को संबोधित करते हुए लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। बचपन में स्कूल और सोसायटी के लोग उन्हें परेशान करते थे। लेकिन उनकी मां ने उनका बहुत साथ दिया। उन्होंने अपने जीवन की सफलता के पीछे अपनी मां और गुरु का साथ बताया। उन्होंने कहा ‌कि आज ट्रांसजेडर डॉक्टरी कर रही है, कुछ डॉक्टर बन गई हैं। 1999 में जिस मसाल को लेकर चली थी आज वह कारवा बन गया है। तब कोई ट्रांसजेंडर के बारे में बात नहीं करता था, आज ट्रांसजेंडर को उसका हक मिल रहा है। राजनीति समेत अन्य विभागों में ट्रांसजेंडर अच्छी सफला प्राप्त कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि लोगों को भी ट्रांसजेंडरों के बारे में अपनी सोच बदलनी चाहिए। हालाकि पहले से ज्यादा बदलाव आया है। वह खुद ट्रांसजेंडर है, इस मुकाम पर पहुंचने के बाद सभी लोग उन्हें प्यार कर रहे हैं। जो लोग ट्रांसजेंडरों को दूसरी नजर से देखते है, उस समाज के लोगों से लड़ने के लिए उन्हें शक्ति उनके गुरुओं ने दी थी। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. संदीप दीक्षित और डॉ. विनोद सिंह बंसल ने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।



लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि महामंडलेश्वर बनने में कुछ लोगों ने विरोध किया था। जिन लोगों ने तब विरोध किया था, आज वह गले लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन पर लक्ष्मी फिल्म बनने के दौरान अक्षय कुमार ने उनसे बहुत बात की थी। वह उन्हें भाई मानती है। लक्ष्मी फिल्म साउथ की कंचना फिल्म की रिमेक थी। अक्षय कुमार ने ट्रांसजेंडरों को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि न्यायायल ने ट्रांसजेंडरों को ओबीसी केटेगरी देने की बात कही थी। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने किया संगठन विस्तार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता साहिबाबाद विधानसभाध्यक्ष प्रवीण भाटी के द्वारा राष्ट्रीय व्यापार मंडल में हो रहे जिला के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए जिला संगठन विस्तार के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस शुक्रवार को रॉयल आर्चिड बैंकेट में आयोजित की गयी जिसमे अधिवक्ता के के मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष (विधि सलाहकार)और प्रतीक माथुर को साहिबाबाद विधानसभा में महामंत्री, निशा चौहान को विधानसभा महिला कोर्डिनेटर , सोशल मीडिया संयोजक वैभव सक्सेना को मनोनीत किया गया और इनसे राष्ट्रीय व्यापार मंडल को मजबूत करने के लिए नई दिशा देने तथा व्यापारियों की समस्याओं को हल कराने का आग्रह किया । राष्ट्रिय व्यापर मंडल का उद्देश्य सरकारों, प्रशासन, व्यापारियो संगठनों के बीच भागीदारी और संवाद को बढ़ावा देना है ताकि व्यापरियों को आ रही समस्याओं का समय पर समाधान किया जा सके । इस तर्ज पर स्थानीय, क्षेत्रीय, राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रिय व्यापार मंडल का विस्तार किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता ने बजट को ऐतिहासिक बताया और बजट प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना एवं वित्त विभाग की पूरी टीम को हृदय से बधाई दी । प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ने अमृतकल के पहले बजट को अंत्योदय के प्रण व समग्र विकास के संकल्प को आकार देने वाला उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मील का पत्थर साबित होने वाला बजट बताया। निःसंदेह, यह बजट आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं व्यापरियों समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा और ये बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा बताया। 



नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर परिवार में शामिल किया गया। आज इस अवसर पर राष्ट्रीय कोर्डिनेटर राकेश शर्मा, प्रदीप चौधरी ,बालकिशन गुप्ता , संजय गोयल,अशोक भारतीय, विकास चुग, आशुतोश पंडित, प्रवीण भाटी, प्रतीक माथुर, संजीव तेवतिया, नरेश चौहान, अनिल जुल्का, गौरव श्रीवास्तव, कपिल मावी, वैभव सक्सैना, निशा चौहान, पंचम चौधरी, गुरविन्दर चौधरी,उमाशंकर शर्मा बाबी त्यागी, महीपाल चौधरी, मोहित शर्मा, योगेश चन्दला, विनोद त्यागी आदि उपस्थित रहे। संचालन बृजेश जादौन ने किया।



Thursday, 23 February 2023

सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अधिकारियों को विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने के दिए गए निर्देश




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में आज जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने बैठक का आरंभ करते हुए पीपीटी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओ के अनुपालन की प्रदेश स्तर पर जनपद की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पर 99 प्रतिशत नगर व 96प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र विद्यालय संतृप्त हैं। प्रदेश स्तर पर जनपद गाजियाबाद का स्थान प्रथम है। मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ उन्हें समय से पूर्ण कराने हेतु आवश्यक रणनीति बनाकर प्रयोग में लाने के निर्देश दिए। निर्माण हेतु उपलब्ध 52 यूनिट्स के समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सीएसआर फंड के अंतर्गत किए गए कार्यों का भी विवरण प्रस्तुत किया गया। निरीक्षण हेतु बीटीएफ और डीटीएफ का रोस्टर बना करके व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रतिदिन पुनरस्मरण कराने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूलों का लगातार निरीक्षण कर इनकी शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए तथा विद्यालयों में अधिक से अधिक समय देने हेतु आदेशित किया। उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं पाया जाता है तो कड़े कदम उठाने होंगे लेकिन प्रत्येक दशा में विद्यालयों की दशा एवं गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रतिबद्ध होना अनिवार्य होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा एसआरजी टीम से निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रगति तथा मेंटर्स द्वारा किसी विद्यालय में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के महत्वपूर्ण चरणों को जाना। मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराएं तथा स्वयं भी अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे निरीक्षण कार्यों की मॉनिटरिंग करें। बैठक में निपुण भारत, निरीक्षण एवं सहयोगात्मक अनुश्रवण, आपरेशन कायाकल्प, जिला समन्वयक एवं ब्लॉक पर एमआईएस की नियुक्ति तथा अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई। एनएटी 1 परीक्षा के परिणाम पर संतोष व्यक्त करते हुए आगामी एनएटी परीक्षा हेतु कटिबद्ध होकर प्रयास करने को निर्देशित किया। जनपद में स्मार्ट क्लास, एस्ट्रोनॉमी लैब की उपयोगिता एवं लैब स्थापना हेतु स्थान चिन्हित करने पर चर्चा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस संबंध में सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रजापुर में सभी मानकों के साथ आदर्श इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण करने का प्रस्ताव रखा गया। शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु प्रयोग में लाए जा रहे विभिन्न ऐप जैसे दीक्षा एप, निपुण लक्ष्य ऐप, समर्थ ऐप,  सहयोगात्मक पर्यवेक्षण ऐप, रीड अलोंग ऐप, निरीक्षण ऐप आदि के बारे में जानकारी ली गई। समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उनके ब्लॉक पर अपनायी जा रही कार्य योजना पर समस्त उपस्थित अधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारी को पीपीटी के माध्यम से कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण दिया। इस अवसर पर महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी शशि वार्ष्णेय, समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र, वित्त एवं लेखाधिकारी मनप्रीत कौर, खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार, प्रवीण अग्रवाल, सर्वेश कुमार, हेमेंद्र सिंह, भूपेश कुमार, कुसुम सिंह, समस्त जिला समन्वयक डॉ0 राकेश, अरविंद शर्मा, रुचि त्यागी, विश्वास गौतम, सुशील कुमार, टिंकू कंसल, एसआरजी पूनम शर्मा, व विनीता त्यागी व एआरपी रेनू चौधरी, अंजू, शैलजा व वाणी, नमिता उपस्थित रहे। 

अभिनव जैन, निगम पार्षद ने थाना इंदिरापुरम में ​दिया शिकायती पत्र

 


समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। असामाजिक गतिविधियों पर टोकाटोकी करने के बाद मुझपर जानलेवा हमला करने सरीखा व्यवहार करने के सम्बन्ध में अभिनव जैन, निगम पार्षद, वार्ड नम्बर 99 ने श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय थाना इंदिरापुरम, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें कहा गया कि आपको अवगत कराना है कि इंदिरापुरम स्थित वैभवखंड में कृष्ण अपरा सैफायर, एचआरसी, आम्रपाली ग्रीन, महागुण मेनशन, जीसी ग्रैंड, अमरपाली रॉयल, लोटस पॉन्ड आदि पॉश सोसाइटीज के बीच में पड़ने वाली बैक लेन की जो सड़क है, उस पर रात में आसामाजिक तत्वों की गतिविधियां रहती हैं। यहां पर रात में बहुत से लड़के- लड़कियां आकर हुड़दंग मचाते हैं एवं कुछ बाहरी लोग भी यहां पर आकर असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं जिससे सभी स्थानीय निवासी बहुत परेशान हैं।

आपको यह भी बताना है कि इस गिरोह में कुछ गुंडे किस्म के लोग भी शामिल हैं, जो बाहर से आकर यहां का माहौल खराब कर रहे हैं और बीते 18 और 19 फरवरी 2023 को टोकाटोकी करने का जब मैंने प्रयास किया तो मुझ जैसे जनप्रतिनिधि से भी उलझने की कोशिश करने लगे। उल्लेखनीय है कि इस बारे में कई बार पुलिस में कंप्लेंट करने के बाद भी इस समस्या का स्थायी हल आज तक नहीं निकल पाया है। पिछले 2 दिन यानी 18-19 फरवरी को जब मैं जनहित में इसे रोकने की कोशिश कर रहा हूँ तो मुझ पर भी सुनियोजित तरीके से हमला करने का प्रयास किया गया। इस बारे में मैंने दूरभाष पर और व्हाट्सएप्प के माध्यम से चौकी प्रभारी और एसीपी को सूचित कर दिया था। मैंने देखा है कि ये लोग जानबूझकर अपनी गाड़ियां बहुत तेजी से स्पीड करते हुए निकालते हैं, जिससे दुर्घटना होने का भय बना रहता है। इन सड़कों पर  चेन स्नेचिंग के भी प्रयास होते रहते हैं।

आपकी जानकारी में यह विषय लाना है कि एक सलेटी रंग के कार के मालिक ने तेज गति से मेरे पास अपनी गाड़ी रोकी और डराने का प्रयास किया। उसने अपना फोन नंबर 9818444031 बताया और अपना नाम विनोद या वरुण कसाना बताया। फिर उसने कहा कि जितनी देर तक कहो, मैं यहां पर खड़ा रहता हूँ और जिस  पुलिस को बुलाना है, उसको बुला लो। इसके अलावा एक अन्य काले रंग की गाड़ी जिसका नम्बर -डीएल10सीजी4767 है, ने पीछे से जोर से गाड़ी लाकर ठोकने का प्रयास किया, लेकिन मैं बाल बाल बच गया। तभी मैंने कल भी फोन पर सीओ एवं चौकी इंचार्ज को कंप्लेंट किया। 

इसलिए आपसे आग्रह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन के प्रति जो जनभावना व्याप्त है, उसके मुताबिक सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि उपरोक्त स्थलों के आसपास के शांतिप्रिय नागरिक निर्भीकता पूर्वक अपनी जिंदगी व्यतीत कर सकें। इस सहयोग के लिए एक जनप्रतिनिधि के रूप में मैं आपका आभारी रहूंगा।

कैंसर के प्रति गांव-गांव जाकर किया जाएगा महिलाओं को जागरूक-पूनम परिहार



समीक्षा न्यूज— मनोज तोमर

गौतम बुद्ध नगर। नॉर्दर्न ऐरोमेटिक्स लिमिटेड के सहयोग से चुन्नीलाल मेडिकल ट्रस्ट व संदेश संस्था द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संदेश की सचिव पूनम परिहार व डॉ मधु गुप्ता ने दीपप्रज्वलित कर किया। 

डॉ मधु गुप्ता ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा के अंतर में असामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि है। गर्भाशय ग्रीवा महिला प्रजनन प्रणाली का हिस्सा है और गर्भ के निचे हिस्से में होती है इस कैंसर को बच्चेदानी के कैंसर के नाम से भी जाना जाता हैं। महिलाओं को इसके बारे में जागरुक रहना चाहिए तथा समय समय पर अपनी जांच प्रशिक्षित चिकित्सक से कराते रहना चाहिए। तथा अपने खानपान का भी ध्यान रखना चाहिए।



संस्था की सचिव पूनम परिहार ने बताया कि संदेश संस्था समय समय पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम कराती रहती हैं।इस कार्यक्रम में 8 गांवों नन्दपुर, शोलाना, , नंगला उदयरामपुर, ततारपुर, प्यावली, चौना, प्यावली व बिसाहड़ा की 181 महिलाओं व नवयुवतियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान संदेश के सहायक प्रबन्धक राहुल सक्सेना, संजीव भारद्वाज, सुमित कुमार, जसवंत सिंह, रेखा,पिंकी, अनीता राघव, मीनू राणा, पूजा,आशा, ओमवती, चेतन शर्मा आदि का सहयोग रहा।

परीक्षार्थियों की समस्या को पार्षद मनोज गोयल ने थानाध्यक्ष के समक्ष रखा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। गुरुवार को कौशांबी थाना में होली त्यौहार से संबंधित शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों और गणमान्य लोगों ने क्षेत्र के लोगों से आपसी सद्भाव पूर्वक होली मनाने की अपील की है। इसके लिए लोगों से सुझाव मांगे गए। इस दौरान निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल द्वारा कहा गया कि बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं, फिर भी शादियों में देर रात तक पटाखे छोड़े जा रहे हैं जिन्हें बंद कराया जाए। 

इस पर थानाध्यक्ष प्रभात दीक्षित ने कहा कि होली के दौरान अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं, क्योंकि लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। ऐसे लोगों को इस कार्य से बचना चाहिए। वहीं,  स्टॉल लगाकर नशे की चीज ना ही किसी को पिलाएं और ना ही पीएं, ताकि इसी प्रकार के झगड़े से बचा जा सके।

इस अवसर पर कौशांबी वेलफेयर एजुकेशन की सेक्रेटरी शोभा रानी बरनवाल, जैन मंदिर के अध्यक्ष महिम जैन, सुधीर अग्रवाल, वैशाली व्यापार मंडल से संजय रस्तोगी, अनिरुद्ध वशिष्ट, विशेष नागर, सेक्टर 3 एफ आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष धीरेंद्र भदोरिया, पार्षद नीलम भारद्वाज, राज लानी, श्याम अग्रवाल, सतीश बैसला, अवधेश कटिहार, श्याम सुंदर सिंह व क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

स्वच्छता अभियान, जन-सेवा मिशन बाबा गाडगे का मूल मंत्र था: रामदुलार यादव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद।  लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में स्वच्छता अभियान के जनक, अंधविश्वास, पाखंड, मूर्तिपूजा के घोर विरोधी, समाज सुधारक संत शिरोमणि बाबा गाडगे का जन-सेवा अभियान के रूप में जन्म दिवस समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिक्षाविद, संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव रहे, अध्यक्षता डी0पी0 मौर्य समाज सेवी ने किया, मुख्य अतिथि श्याम नारायण जी अध्यक्ष ड़ा0 अंबेदकर जन कल्याण परिषद उ0प्र0 रहे, संचालन अनिल मिश्र श्रमिक नेता ने, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, कार्यक्रम में शामिल सभी महानुभावों ने बाबा गाडगे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया, तथा उनके द्वारा समाज, देश, व्यक्ति के कल्याण में किये गये कार्यों को स्मरण करते हुए कुरीतियों के समूलनाश के साथ शिक्षा और चिकित्सा को बढ़ाने के  लिए प्रयासरत रहने का संकल्प लिया।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि रजक समाज में पैदा हुए बाबा गाडगे की शिक्षा-दीक्षा न के बराबर थी, लेकिन वे विद्वान, वैज्ञानिक थे। उन्होने शिक्षा और चिकित्सा, स्वच्छता, स्वावलंबन के लिए जन-जन में जागरण पैदा किया, किसी प्रकार के दुर्व्यसन के विरोधी बाबा नशा मुक्ति के लिए भी लगातार लोगों को जागरूक करते रहे, बाबा मंदिर में कभी नहीं गये, मूर्तिपूजा के घोर विरोधी थे। उन्होने धर्मशालाएँ, आश्रम, अस्पताल, स्कूल, छात्रावास बनवाए, प्रसूति गृह, कुष्टधाम, गोशालाओं का निर्माण करवाया, उन्होने 31 शिक्षण संस्थान स्थापित किये, स्वच्छता अभियान, जन-सेवा मिशन बाबा का मूल मंत्र था, गाँव में स्वच्छता के लिए ग्राम वासियों को तैयार किया, तथा कहा कि जब तक किसान, वंचित, दलित जातियाँ ईश्ववर, आत्मा, पुनर्जन्म, स्वर्ग, नरक के भ्रम में रहेगी उनका भला नहीं होने वाला, पाखंडियों का तब तक साम्राज्य रहेगा, जब तक जनता मानसिक गुलाम रहेगी।  हमें दासता से मुक्ति ड़ा0 बाबा साहेब अम्बेदकर के संविधान से ही मिल सकती है।



कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे- अंशु ठाकुर, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, मोहम्मद अली, हरिशंकर वर्मा, आर0पी0सिंह, पातीराम पंकज, देव नाथ भारती, नीरज चौहान, छेदीलाल, राजपाल यादव, इंद्रजीत सिंह, देवमन यादव, राज कुमार, जय भगवान, फ़ौजुद्दीन, एस0एन0 अवस्थी, यासीन मुखिया, द0 देवकर्ण चौहान, ओम प्रकाश अरोड़ा, सतीश कुमार, सुरेन्द्र यादव, संजीव चौहान, आशीष गुप्ता, साहिल चौधरी, रोहन कर्दम, एस0एन0 जायसवाल, डी0के0 सिंह, राम प्यारे यादव, इलियास प्रधान, श्याम नारायण, एस0पी0 छिब्बर, सहदेव गिरि, धर्मेंद्र यादव, कैलाश चंद, पावन कुमार, नवीन कुमार, गौरव महरोलिया आदि।




23 फरवरी को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जायेगा



समीक्षा न्यूज—मनोज तोमर

गौतम बुद्ध नगर। श्री दुर्गा विशाल मंदिर, बिसाहड़ा रोड में बाबा श्याम के सामने श्री खाटू श्याम सेवा समिति के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।22 फरवरी को भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जो कि श्री दुर्गा मंदिर, आमका रोड़ से आरंभ होकर दादरी के विभिन्न मार्गो से होते हुए (जी टी रोड, काठ मंडी, रेलवे रोड़, अनाज मंडी एवम जारचा रोड) श्री दुर्गा विशाल मंदिर, बिसाहड़ा रोड़ पर समापन होगी। 23 फरवरी को श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का तृतीय फाल्गुन महोत्सव राधे फार्म हाउस, बिसाहड़ा रोड पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इसमें आमंत्रित भजन गायक अंजली द्विवेदी, राज पारीक, मुकेश बागड़ा, श्रीभगवान दीक्षित अपने मीठे मीठे भजनों से बाबा को रिझायेंगे ।।इस महोत्सव में संपूर्ण समाज का सहयोग मिलता है। सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर बाबा का परम आशीर्वाद प्राप्त करे।

निवर्तमान निगम पार्षद मनोज गोयल ने किया क्षेत्र का निरीक्षण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कौशाम्बी के पार्षद श्री मनोज गोयल जी ने  कौशाम्बी स्थित जयपुरिया एन्क्लेव में नाली और साइड पटरी  के पुनर्निर्माण से पूर्व जयपुरिया एन्क्लेव लेन नंबर-1का निरीक्षण किया और इस संबंध में आरडब्ल्यूए अधिकारियों आरडब्ल्यूए अध्यक्ष श्री टी आर डबराल,जनरल सेक्रेटरी सोभा रानी बर्णवाल,समाज सेवी श्री एस आर सिंह,श्री के एल सचदेवा और सोसायटी अन्य सदस्यों से विशेष बातचीत की।

निगम पार्षद ने मकान मालिक के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं कि जिन फ्लैटों के किचन और बाथरूम की नालियों का पानी नाले में जा रहा है उन्हें सीवर लेन से जोड़ दिया जाए।जिससे नाले में गंदे पानी का बहाव नहीं हो और नाले के पुनर्निर्माण के दौरान कोई दिक्कत नहीं हो।