Friday, 3 March 2023

गाजियाबाद निवासी फिल्म अभिनेता प्रेम प्रकाश कुमार से मुलाकात



समीक्षा न्यूज

(सुशील कुमार शर्मा,स्वतंत्र पत्रकार)  

गाजियाबाद। स्थानीय डासना गेट के सुक्खी मल मौहल्ला निवासी रहे और अब मुंबई के सीनियर अभिनेताओं में शुमार प्रेम प्रकाश कुमार का प्रातः फोन पर मैसेज देखा कि अपने घर का पता भेजो, आता हूं। मैंने तत्काल उन्हें अपना पता भेजा और वह निश्चित समय पर मेरे सामने थे। लगभग 81 वर्षीय प्रेम प्रकाश कुमार  की दो हार्ट सर्जरी हो चुकी है। आजकल उनसे बात करने में  ऊंची आवाज में बोलना पड़ता है। मेरे निवास पर सीढ़ियों से  दो मंजिल चढ़ने के बाद जब उनकी श्वांस सामान्य हुई तो वह बहुत स्नेह से गले मिले। बोले मैं तुमसे बिना मिले मुंबई नहीं जाने वाला था। उनकी पांच बेटियां है। दो बेटियां मुंबई, एक बम्हैटा,एक वैशाली और एक दिल्ली गेट में है। दिल्ली गेट वाली बेटी ने भी बाई पास पर लैंड क्राफ्ट में मकान ले लिया है। वह एक दो दिन में ही शिफ्ट हो जायेगी। लगभग एक माह से वह गाजियाबाद अपनी बेटियों से मिलने आये थे। मुंबई जाने से पहले वह वैशाली में बेटी के यहां रहकर अपने कान के पर्दे का इलाज कराने जाने वाले थे अतः वहां जाने पहले वह मुझसे मिलना चाहते थे।उनके स्मर्णीय स्नेह से मैं और मेरे परिवार के सभी सदस्य अविभूत हो गये।                     धाराप्रवाह  में वह पुरानी यादों को याद कर बताने लगे। डासना गेट बाजार में मेन रोड पर ही उनकी पुश्तैनी दुकान भी थी। अपने समय के बहुत से पुराने साथियों के बारे में बताते रहे। उनमें से अधिकांश के परिवारों से मैं भी परिचित था। जब वह मात्र 12-13 वर्ष के थे उन्होंने गाजियाबाद में स्टू़डेंट ड्रामेटिक क्लब से जुड़कर थियेटर की शुरुआत की । कालांतर में सर्विस के सिलसिले में जब उनका दिल्ली जाना हुआ तो वहां दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के ड्रामा एंड म्यूजिक ग्रुप में शामिल हो गए। फिर रेडियो आर्टिस्ट हाकर बने। उसके बाद वह अपने ननिहाल आगरा चले गए ‌। वहां उन्होंने ताज कल्चरल क्लब की स्थापना की । उन्होंने बताया कि हमने 1967 में आगरा कालेज में  बिहार रिलीफ़ फंड के लिए एक भव्य म्यूजिकल प्रोग्राम आयोजित किया था। जिसकी पूरे प्रदेश में सराहना हुई। फिर मुंबई आया तो उस समय के चर्चित धारावाहिक कहां गये वो लोग से एक अभिनेता और सहायक निर्देशक के तौर पर जुड़ गया।उस धारावाहिक के निर्माता उस समय के प्रसिद्ध अभिनेता धीरज कुमार थे। उन्होंने बताया कि उनसे ऐसा जुड़ना हुआ कि मैं तब से वर्तमान तक  उनसे जुड़ा हूं। उन्होंने बताया कि मेरा सबसे लम्बा अभिनय धीरज जी के धारावाहिक संसार में रहा जो वर्ष 1993 से 1997 तक  दूरदर्शन पर छाया रहा। धारावाहिक जोधा अकबर और मेरे साईं से भी उनका जुड़ाव रहा। प्रेम प्रकाश कुमार जी फिल्म डायरेक्टर एसोसिएशन व सिने एवं टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के लाइफ मेम्बर हैं ।वह लम्बे समय तक डबिंग डायरेक्टर भी रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैंने अनगिनत कामर्शियल एड, शार्ट फिल्म के साथ अनगिनत एक्ट किये हैं। सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल व सीआईडी में भी अभिनय किया है।

       पुराने अभिनेता चन्द्र शेखर, सत्येन कप्पू,गोगा कपूर ,अरूण बाली व हास्य कवि व हास्य अभिनेता शैल चतुर्वेदी उनके करीबी मित्रों में शुमार रहे हैं। गाजियाबाद निवासी सुरेंद्र पाल (महाभारत के द्रोणाचार्य) और फिल्मों में एक्स्ट्रा कलाकारों के सप्लायर नत्थू (जो दिल्ली गेट के निवासी हैं ) से मुलाकात होने पर गाजियाबाद स्टाइल की वार्ता सुनाकर भी उन्होंने दिखायी। वह बताते हैं जब मैं निरंतर व्यस्त रहा तब भी मैं यहां पत्नी और बच्चों से मिलने हवाई यात्रा से आता रहता था। यहां पक्की मोरी के सामने एक पुराना मकान खरीद कर बनवाया भी था। बच्चों की शादी हुई तो वह मकान बेच दिया था। सब बच्चे सुखी है। मैं अब भी जब समय मिलता है उनसे मिलने आता रहता हूं। कुछ दिन सभी बच्चों से मिलकर लौट जाता हूं। पत्नी रहीं नहीं। उन्हें कैंसर हो गया था। आखिरी समय में पता चला। उनके जाने के बाद से जब मन विचलित होता है तो बेटियों से मिलने आता रहता हूं।

दुलारी सामाजिक सेवा समिति ने फूलों की होली के साथ मनाया महिला दिवस




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। दुलारी सामाजिक सेवा समिति लाजपत नगर साहिबाबाद में होली  व महिला दिवस के उपलक्ष में भजन कीर्तन के साथ फूलों की होली खेली गयी ।  हर साल होली पर अपनी संस्कृति के अनुसार दुलारी समाजिक सेवा समिति राधे कृष्ण भजन वह फूलों की होली खेलकर फागुन उत्सव मनाती है  । इस वर्ष होली व महिला दिवस एक साथ हैं ,अतः मार्च मास के लगते ही आज 3 मार्च दिन शुक्रवार को रंग भरनी एकादशी पर्व पर दुलारी सामाजिक सेवा समिति ने महिला दिवस व फागुन उत्सव एक साथ मनाया।  दुलारी सामाजिक सेवा समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा व  सभी महिला सदस्यों ने सर्वप्रथम नारी शक्ति मां भगवती और होली के रसिया राधा कृष्ण भगवान की पूजा -अर्चना की।   उनको गुलाल लगाया और उसके बाद फूलों की वर्षा कर सभी ने आपस में फूलों की होली खेली।  लोकगीत ,भजन ,और नृत्य के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया । दुलारी समिति की सचिव मीनाक्षी शर्मा ने बताया इस कार्यक्रम की खास बात यह है, यह कार्यक्रम सिर्फ महिला सदस्यों द्वारा ही किया गया है ।यह महिलाओं का अपना कार्यक्रम है, फागुन महोत्सव को महिला दिवस के साथ मिलाया गया है। सभी महिलाओं को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ होली की शुभकामनाएं दी । अंत मे दुलारी समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा ने  सभी को एक साथ बैठा कर  प्रसाद रूप भोजन करवाया ।  और सभी को होली की शुभकामनायें दी तथा आभार व्यक्त किया ।  ईश्वर से प्रार्थना की कि वह हमें इसी तरह हर साल रंगों के साथ ,फूलों के साथ खुशियां बांटने का अवसर प्रदान करें । 

इस कार्यक्रम में मीनाक्षी शर्मा, सारंधा शर्मा, सिम्मी शर्मा, सुधा श्रीवास्तव , सुरभि , आशा,  शर्मा ,सुषमा ,ममता, चंचल, छाया के साथ अन्य सभी सदस्यों ने  सभी मेहमानों पर फूल वर्षा करते हुए स्वागत किया ।

लोनी में जिला कार्यशाला बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। बंधन बैककट लोनी विधानसभा में जिला कार्यशाला बूथ सशक्तिकरण अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा राज्यसभा सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ग़ाज़ियाबाद के प्रभारी कांता कर्दम जी ने कहा की सभी मंडलों पदाधिकारी बूथों को मजबूत करें। पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल जी ने पार्टी के  पदाधिकारियों से पन्ना समितियों बूथ स्तर पर समितियों के गठन करने की अपील की।  

प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम ने कार्यकताओ को संबोधित करते हुए कहा भाजपा के सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट गए। बूथ स्तर पूरे मन से काम करें। उन्होंने बूथ सशक्तिकरण और पन्ना समिति के गठन ओर उनके कार्यो को विस्तार से समझाया। जल्द से जल्द पन्ना समिति को गठित करने का आग्रह किया। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी कांता कर्दम जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल जी जिला महामंत्री जितेन्द्र चितौडा जी का पटका व फूल मालाओं से जोर दार स्वागत किया। मंच का संचालन जिला महामंत्री राजेन्द्र बाल्मीकि जी ने किया।



कार्यशाला में प्रशांत कुमार पंकज शर्मा राहुल बैसला संजीव शर्मा अशोक त्यागी हिमांशु शर्मा आरती मिश्रा कपिल पांचाल विपिन कसाना सुमित खटाना संजीव प्रजापति राहुल श्याम सुंदर चन्द्रपाल प्रधान संजय पांचाल नरेश प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

“श्रेष्ठ गुण, कर्म, स्वभाव से युक्त जीवनः मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम”



समीक्षा न्यूज 

चैत्र शुक्ल नवमी आर्यों व हिन्दुओं का ही नहीं अपितु संसारस्थ सभी विवेकशील लोगों के लिए आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र जी का जन्म दिवस पर्व है। इस पर्व को श्री रामचन्द्र जी के भक्त अपनी अपनी तरह से सर्वत्र मनाते हैं। हम वैदिक धर्मी आर्य हैं और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र जी वैदिक धर्म के सभी सिद्धान्तों को अपने जीवन में धारण किए हुए एक महान पुरुष हैं। उन्होंने ईश्वरीय ज्ञान वेदों द्वारा स्थापित सभी मर्यादाओं का पालन किया और यह सिद्ध किया कि वैदिक शिक्षायें केवल पुस्तकीय ज्ञान न होकर वह पूरी की पूरी जीवन में धारण व पालन करने योग्य है। श्री राम का जन्म दिवस पर्व चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी हमें यह अवसर देता है कि हम उनके जीवन के गुणों का चिन्तन व मनन करें और देखें की हममें उनकी तुलना में क्या कमियां हैं। यह मनुष्य जीवन सर्वव्यापक व सर्वज्ञ ईश्वर, जो श्री राम चन्द्र जी के भी उपास्य थे, ने हमें अन्यान्य वा सभी गुणों को धारण करने तथा असत्य व अवगुणों को छोड़ने एवं उन्हें दग्धबीज करने के लिए दिया है। जो ऐसा करते हैं वह ईश्वर के प्रिय बनते हैं और धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष के मार्ग पर अग्रसर होकर जीवन के ध्येय व लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। आज की आधुनिक संस्कृति खाओ, पीयो और जीओ में विश्वास रखती है। इसको मानने वाले लोग परजन्म में घोर अन्धकार को प्राप्त होकर जन्म व मृत्यु के बन्धन में पड़कर दुःखसागर में जन्म-जन्मान्तरों में अपने कर्मों का भोग करते हैं। वेद सृष्टि के आरम्भ में ईश्वर प्रदत्त वह ज्ञान है जिससे मनुष्य की सर्वांगीण उन्नति होती है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम वह आदर्श मनुष्य वा महापुरुष थे जिन्होंने अपने जीवन को वेदमय बनाकर वेद की हर शिक्षा का यथावत् पालन किया था। हम यहां यह भी वर्णन कर दें कि श्री रामचन्द्र जी ईश्वर के अवतार नहीं अपितु ईश्वर के सच्चे भक्त, उपासक, आज्ञापालक, वैदिक गुणों के श्रेष्ठ आदर्श व उदाहरण तथा विश्व के सभी युवाओं व वृद्धों के सबसे बड़े रोल माडल वा आदर्श महापुरुष हैं। जो भी मनुष्य उनके जीवन को अपनायेगा वह इस संसार रूपी भवसागर में डूबेगा नहीं अपितु तैर कर पार लग सकता है। यह भी बता दें कि राम-राम के नाम का जप करने से लाभ नहीं होगा अपितु श्री रामचन्द्र जी जैसा बनने से ही हमें लाभ होगा। 

श्री रामचन्द्र जी का जीवन आदर्श जीवन था। आर्य विद्वान पं. भवानी प्रसाद जी ने उनके विषय में लिखा है कि ‘इस समय भारत के श्रृंखलाबद्ध इतिहास की अप्राप्यता में यदि भारतीय अपना मस्तक समुन्नत जातियों के समक्ष ऊंचा उठा कर चल सकते हैं, तो महात्मा राम के आदर्श चरित की विद्यमानता है। यदि प्राचीनतम ऐतिहासिक जाति होने का गौरव उनको प्राप्त है तो सूर्य कुल-कमल-दिवाकर राम की अनुकरणीय पावनी जीवनी की प्रस्तुति से। यदि भारताभिजनों को धर्मिक सत्यवक्ता, सत्यसन्ध, सभ्य और दृढ़व्रत होने का अभिमान है तो प्राचीन भारत के धर्म प्राण तथा गौरवसर्वस्व श्री राम के पवित्र चरित्र की विराजमानता से।’ पं. भवानी दयाल जी आगे लिखते हैं ‘यदि पूर्ण परिश्रम से संसार के समस्त स्मरणाीय जनों की जीवनियां एकत्र की जायें तो हम को उन में से किसी एक जीवनी में वह सर्वगुणराशि एकत्र न मिल सकेगी, जिस से सर्वगुणागार श्रीराम का जीवन भरपूर है। आज हमारे पास भगवान् रामचन्द्र का ही एक ऐसा आदर्श चरित्र उपस्थित है जो अन्य महात्माओं के बचे बचाये उपलब्ध चरित्रों से सर्वश्रेष्ठ और सब से बढ़कर शिक्षाप्रद है। वस्तुतः श्रीराम का जीवन सर्वमर्यादाओं का ऐसा उत्तम आदर्श है कि मर्यादा पुरुषोत्तम की उपाधि केवल उन के लिए रूढ़ हो गई है। जब किसी को सुराज्य का उदाहरण देना होता है तो ‘‘रामराज्य” का प्रयोग किया जाता है।’ इसके बाद पंडित जी ने श्री रामचन्द्र जी के गुण, कर्म व स्वभाव का वर्णन करते हुए जो लिखा है वह स्मरण व कण्ठ करने योग्य है। इसके अनुरूप ही उनके सभी भक्तों व अनुयायियों का जीवन होना चाहिये। यदि ऐसा नहीं है तो हमें लगता है कि उनका रामचन्द्र जी की भक्ति करना व उन्हें अपना आदर्श मानना उपयोगी व सार्थक नहीं है। 

पण्डित जी लिखते हैं ‘केवल लोक मर्यादा की अक्षुण्ण स्थिति बनाये रखने के लिए निष्काम कर्म करते रहने के वैदिक धर्म के सिद्धान्त का पूर्ण रूप से पालन करके प्रातःस्मरणीय श्रीरामचन्द्र ने ही दिखलाया था। ‘आहूतस्याभिषेकाय विसृष्टस्य वनाय च। न मया लक्षितस्तस्य स्वल्पोऽप्याकारविभ्रमः।। (बाल्मीकि रामयण)।’ इस श्लोक का अर्थ है कि राज्य अभिषेक के लिए बुलाये हुए और वन के लिए विदा किए हुए रामचन्द्र के मुख के आकार मे मैंने (ऋषि बाल्मीकि ने) कुछ भी अन्तर नहीं देखा। आदिकवि वाल्मीकि का यह शब्द-चित्र निष्काम कर्मवीर श्री रामचन्द्र जी का ही यथार्थ चित्र था। वास्तव में वह स्वकुलदीपक, मातृमोदवर्द्धक तथा पितृनिर्देशपालक पुत्र, एकपत्नीव्रतनिरत, प्राणप्रियाभार्यासखा, सुहृददुःखविमोचक मित्र, लोकसंग्राहक, प्रजापालक नरेश, सन्तानवत्सलपिता और संसार-मर्यादाव्यवथापक, परोपकारक, पुरुषरत्न का एकत्र एकीकृत सन्निवेश, सूर्यवंश प्रभाकर, कौसल्योल्लासकारक, दशरथानन्दवर्धक, जानकी जीवन, सुग्रीवसुहृद्, अखिलार्यनिषेवितपादपद्म, साकेताधीश्वर महाराजाधिराज, भगवान् रामचन्द्र में ही पाया जाता है।’ श्री रामचन्द्र जी के यह गुण उनके प्रत्येक भक्त में होने चाहियें। यदि ऐसा पाया जाता है सभी कोई व्यक्ति श्रीरामभक्त कहला सकता है, अन्यथा नहीं। हमें तो यह कहने में कुछ सन्देह नहीं  है कि यह समस्त गुण तो क्या ऐसे कुछ थोड़े गुण भी भगवान राम के अनुयायी हम लोगों में नहीं हैं। यही हमारे धर्म व संस्कृति के प्रसार में बाधक है व हिन्दु आर्य जाति की अवनति का कारण है। 

श्री रामचन्द्र जी त्रेतायुग में जन्में थे। त्रेतायुग की अवधि 12.96 लाख वर्ष और द्वापर की 8.64 लाख वर्ष होती है। इस दृष्टि से श्री रामचन्द्र जी का काल न्यूनतम 8.64 वर्ष से लेकर 21.60 लाख वर्ष के बीच होता है। इतने वर्ष पूर्व ही महर्षि बाल्मीकि जी हुए थे। वह ऋषियों के समान एक एक ऋषि और योगी थे और अपने ऋषित्व व योगबल से अतीत की बातों को प्रत्यक्ष करने की क्षमता रखते थे। संस्कृत में काव्य रचना का गुण उन्हें परमात्मा से प्राप्त हुआ था और श्री रामचन्द्र जी के जीवन पर रामायण की रचना की प्रेरणा भी ईश्वर से ही मिली थी, ऐसा हमारा अनुमान है। उन दिनों देश में एक नारद मुनि होते थे जो अन्य लोकों सहित पूरी पृथिवी का भ्रमण करते रहते थे। सभी देशों के इतिहास का उन्हें ज्ञान था और प्रायः सभी विद्याओं में वह निपुण थे। एक समय ऐसा आया कि नारद जी महर्षि बाल्मीकि जी के आश्रम में पहुंच गये और दोनों के मध्य वार्तालाप हुआ। इस अवसर का लाभ उठाकर महर्षि बाल्मीकि जी ने नारद जी से प्रश्न किये। उन्होंने उनसे पूछा कि हे मुनिवर ! इस समय संसार में गुणवान्, पराक्रमी, धर्मज्ञ, कृतज्ञ, सत्यवक्ता और अपने व्रत में दृढ़ पुरुष कौन है? सदाचार से युक्त सब प्राणियों के कल्याण में तत्पर, विद्वान्, सामथ्र्यशाली और देखने में सब से सुन्दर पुरुष कौन है? जो तपस्वी तो हो परन्तु क्रोधी न हो। तेजस्वी तो हो परन्तु ईष्र्यालु न हो और इन सब दया, अक्रोध आदि गुणों से युक्त होते हुए भी जब रोष आ जाये तो जिस के सामने देवजन भी कांपने लगें। हे तपेश्वर ! यदि आप किसी ऐसे महापुरुष को जानते हों तो उस का वृत्तान्त मुझ को बताइये क्योंकि आप त्रिलोक भ्रमण करने वाले हैं।’ बाल्मीकि जी के प्रश्नों का उत्तर देते हुए नारद जी ने कहा कि बाल्मीकि जी ! अयोध्या में इक्षवाकु वंश मे उत्पन्न हुआ राम नाम से जो प्रसिद्ध राजा राज करता है, वह उन सब गुणों से युक्त है जिनका आपने उल्लेख किया है। नादर मुनि जी ने राम का तब तक का सम्पूर्ण जीवन चरित्र भी संक्षेप में बाल्मीकि जी को सुना वा बता दिया। 

श्री रामचन्द्र जी सत्यवक्ता और कर्तव्यों के आदर्श पालक थे। बाल्मीकि रामायण से उनके इन व अन्य सभी गुणों पर व्यापक प्रकाश पड़ता है। अतः बाल्मीकि रामायण पढ़ने व मनन करने योग्य है। कैकेयी ने जब महाराज दशरथ के वचन को सत्य सिद्ध करने के लिए राम को वन-गमन की सूचना दी तब राम ने कर्तव्य को ही सर्वोपरि स्थान दिया। जब भरत उन्हें वन से लौटाने के लिए गये और मन्त्रियों तक ने उन्हें अयोध्या लौटने की प्रेरणा की तब भी उन्होंने कर्तव्य को सर्वोपरि रखा। जब जाबाल ने उन के समक्ष पार्थिव प्रलोभन रखकर तर्क वितर्क के द्वारा उन का घर लौटना समुचित सिद्ध करने की चेष्टा की तब उन्होंने जो उत्तर दिए वे धर्म के इतिहास में सदैव स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेंगे। उन्होंने कहा ‘अपने को वीर कहलाने वाला व्यक्ति कुलीन है या अकुलीन है, पवित्र है या अपवित्र, यह उसके चरित्र से ही विदित हो सकता है। यदि मैं धर्म का ढोंग करूं परन्तु आचरण करूं धर्म के विरूद्ध तो कैसे समझदार पुरुष मेरा मान करेगें? उस दशा में मैं कुल का कलंक ही माना जाऊंगा।’ आईये, अब रामचन्द्र जी की कृतज्ञता का उदाहरण भी देखते हैं। सुग्रीव और विभीषण ने राम की संकट के समय सहायता की थी। राम ने उन दोनों का संकट निवारण करके उन दोनों को ही राज्य दिलाकर उस सहायता का जो भव्य बदला दिया, वह राम की कृतज्ञता की भावना का स्पष्ट उदाहरण है। श्री रामचन्द्र जी ने अपनी सत्यवादिता से सत्य को गौरवान्वित किया था। राम चन्द्र जी सत्य के जीते जागते मूर्तरूप थे। यदि राम कुछ हैं तो वह सत्य को धारण व उसका पालन करने के कारण ही हैं। सत्य कहना और सत्य करना, ये दो राम के मुख्य गुण थे। राम के दो वाक्य ही उन के अपने चरित्र का सांगोपांग चित्रण कर देते हैं। महाराज दशरथ के समक्ष कैकेयी ने जब राम को वनवास जाने का कठोर आदेश देने मे कुछ आनाकानी की तो राम ने कहा था ‘हे देवी (कैकेयी) राजा क्या चाहते हैं, यह मुझे बताइये। मैं उसे पूरा करूंगा, यह मेरी प्रतिज्ञा है। राम किसी बात को दूसरी बार नहीं कहता।’ रामचन्द्र जी तो इसके आगे भी कहते हैं ‘न आज तक मैंने कभी झूठ बोला है और न आगे कभी बोलूंगा।’ वस्तुतः सत्य और उस के पालन में दृढ़ता राम के भव्य जीवन के दो प्रधान तत्व है। श्री रामचन्द्र जी का जीवन विश्व के महापुरुषों के जीवन साहित्य में सर्वोत्कृष्ट एवं सर्वोत्तम है। उनका जीवन आदर्श जीवन है जिसका अध्ययन, चिन्तन, मनन व आचरण जीवन को सार्थक करने में समर्थ है। यह भी उल्लेख कर दें कि बाल्मीकि रामायण श्रीरामचन्द्र जी की अवतार लेकर लीला करने की कहानी व काल्पनिक घटनाओं का ग्रन्थ नहीं है अपितु यह सत्य इतिहास का ग्रन्थ है। यह भी तथ्य है कि बाल्मीकि रामायण में मध्यकाल में स्वार्थी व साम्प्रदायिक लोगों ने प्रक्षेप कर इसके स्वरूप को विकृत किया है। रामचन्द्र जी के कार्यों को लीला की उपमा देकर हमारे पौराणिक भाई श्रीरामचन्द्र जी के महान् कार्यों का अवमूल्यन करते हैं। यह भी हमारे समाज के पतन का एक कारण है। यदि हम रामचन्द्र जी को सृष्टिकर्ता ईश्वर  का अवतार न मानकर अपना आदर्श एवं महान पुरूष मानेंगे तो हम उनके जैसा बनने का प्रयत्न करेंगे। ऐसा करना ही हमारे लिए श्रेयस्कर है। 

रामचन्द्र जी की जयन्ती ‘रामनवमी’ के पवित्र पर्व के अवसर पर हमारा कर्तव्य है कि हम इसे शिक्षाप्रद रूप से श्रद्धापूर्वक मनायें जिससे सर्वसाधारण का पथप्रदर्शन हो। आज के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम रामचन्द्र के चरित्र के अध्ययन वा स्वाध्याय के लिए रामायण की कथा को प्रचारित करना चाहिये। यज्ञ और दान का शुभानुष्ठान होना चाहिए और अपने पूर्व पुरुषों के पदचिन्हों पर चलते हुए धर्म के तीनों स्कन्ध यज्ञ, अध्ययन और दान के विशेष आचरण में ही इस व ऐसे अन्य शुभ दिनों को बिताना चाहिये। ऐसा करके ही हम अपनी उन्नति करते हुए दूसरों के उद्धार के आधार बन सकेंगे। ओ३म् शम्।

-मनमोहन कुमार आर्य

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के आह्वान पर बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। भाजपा प्रदेश संगठन निर्देशानुसार सभी विधानसभा में बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला का आयोजन किया जाना है इसी कड़ी में भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के आह्वान पर बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला का शुभारंभ साहिबाबाद विधानसभा के मोहन नगर स्थित कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज से किया गया जिसमें साहिबाबाद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 10 मंडलों के अध्यक्ष मंडल प्रभारी मंडल पदाधिकारी और वार्ड अध्यक्ष महामंत्री आदि उपस्थित रहे कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने हाल में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को पत्राचार के माध्यम से मिले पार्टी के निर्देश को विस्तृत रूप से जमीनी रूप देने के लिए कार्यकर्ताओं को नोट करा उन्होंने कहा कि पार्टी अब पूर्ण रूप से चुनावी मोड में है सभी को पार्टी द्वारा दिए गए आयामों को बेहतर तरीके से अंजाम देते हुए बुध के  सशक्तिकरण के लिए करना है कार्यशाला में पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप महामंत्री पप्पू पहलवान गोपाल अग्रवाल विनय चौधरी प्रदीप चौधरी धीरज अग्रवाल आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



जिला उपाध्यक्ष पं ललित शर्मा ने नुक्कड़ सभा में लिया भाग



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। लोनी नगरपालिका के वार्ड नम्बर 38 के निवासियों द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा पं ललित शर्मा ने भाग लिया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पंडित ललित शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया। भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने कहा कच्ची कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव और जनता की समस्याओं का भाजपा को पूरा ध्यान है। क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी के अथक प्रयास और भाजपा संगठन के आशीर्वाद से लोनी नगरपालिका का सर्वांगीण विकास भाजपा का एक सच्चा सिपाही कर सकता है जो मन से, वचन से और कर्म से भाजपाई हो। आज केंद्र में मा. नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मा.योगी अदित्यनाथ जी की सरकार चल रही है। गरीब, किसान, युवा, शोषित, वंचित और अनुसूचित वर्गो के उत्थान के लिए लगातार कार्य हो रहा है। लोनी नगर पालिका का विकास भाजपा सरकार के नेतृत्व में ही संभव है।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। शुक्रवार को वार्ड नम्बर 72 अंतर्गत वैशाली सेक्टर 1 स्थित शिव मंदिर के पास प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र द्वारा महिला सशक्तिकरण के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कार्यवाहक पार्षद मनोज गोयल, भाजपा नेत्री कुसुम गोयल व प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की प्रबंधक डॉ ऋतु वर्मा उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वकांक्षी योजना, जिसके तहत जन-जन को सस्ती दवाई मिले, इसके लिए जगह जगह पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तब से भारत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। जगह-जगह एम्स खोले जा रहे हैं। करोना कॉल में तो भारत की वैक्सीन देश के साथ साथ विदेशों में अपना नाम कमाया।  



इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन और उपहार भी बांटे गए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी सुभाष शर्मा, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के नोडल अधिकारी गौतम, औषधि केंद्र प्रबंधक सुरेश  मित्तल, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, किरण राणा, विमला भट्ट, कामिनी भदौरिया, पूजा नेहरा, रेनू मल्होत्रा, ममता त्रिपाठी, रंजना झा, मधु श्रीवास्तव, पवित्रा, प्रार्थना जुयाल एसआर सिंह  गीता गुप्ता पूनम गुप्ता सहित क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।

Thursday, 2 March 2023

हरीश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में त्रिपुरा—नागालैंड हुई जीत पर मिठाई बांटकर जाहिर की खुशियां, हुई आतिशबाजी

 



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। विधानसभा के विधायक सुनील शर्मा के कार्यालय राजेन्द्र नगर कार्यालय में प्रभारी हरीश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में  त्रिपुरा नागालैंड में भाजपा की भारी जीत पर साहिबाबाद विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर विधायक जी के कार्यालय पर माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में भारी बहुमत से जीत पर हर्ष उल्लास मनाया और आतिशबाजी करी और लड्डू मिष्ठान एक दूसरे को खिलाकर मुंह मीठा किया और खुशियां मनाई। इस मौके पर स्थानीय कार्यकर्ता लोग शामिल रहे कुलदीप कसाना ,मदन राय, पवन रेड्डी ,आलोक शर्मा, अनिल राणा ,सचिन डागर ,विनोद कसाना, विनोद शर्मा, एसपी सिंह ,माधव सूद, भूदेव दीक्षित, भोला, राजकुमार चंदेला, भूदेव शर्मा, दिलीप शर्मा, योगेश चौधरी ,जितेंद्र सेन ,अमर यादव, कुलदीप गोस्वामी, कैलाश यादव ,कैलाश नलवार, राजीव वत्स, राजपाल चौधरी ,अविनाश शर्मा, विनोद चौधरी, आकाश चौधरी ,राहुल चौधरी, त्रिलोक चौधरी, रवि भाटी आदि मौजूद रह।

स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट को बताया आपदा में बचाव के तरीके




समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा की दृष्टि से बेहतरीन सील है आपदा के दौरान स्कूली बच्चों व शिक्षक कैसे अपना बचाव कर सकते हैं इसको लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा स्कूल में जागरूकता को कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहे हैं इस कार्यक्रम को गोरखपुर में कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा, के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 02.03.2023 को रामचंद्र मेमोरियल इंटर कॉलेज भटहट गोरखपुर में एक दिवसीय कार्यशाला में आपदा के विषय पर प्रशिक्षण दिया  गया।

आपदा प्रबंधन एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत बताया गया कि भूकंप आने पर स्कूल के बच्चों को क्या कार्रवाई करनी चाहिए आपदा के दौरान घायल व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया और साथ ही इन आपदाओं में प्रयोग होने वाली बचाव तकनीक, फंसे हुए लोगों को निकालने एवं उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बारे में बताया गया।     

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्राथमिक उपचार जैसे ड्रेसिंग- बैंडेज, रक्त स्राव को रोकना, फैक्चर को सुरक्षित करना, सीपीआर पद्धति, एफबीओ का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपदा के प्रति जागरूकता को बढ़ाना जिससे किसी भी आपदा के समय अमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके इस अवसर पर स्कूल के ऑनर डॉक्टर जी एन मिश्रा, प्रिंसिपल ममता शुक्ला , अध्यापक आशीष शुक्ला, अध्यापिका नेहा मिश्रा,  और अन्य अध्यापक और अध्यापिका मौजूद रहे।

इस जागरूकता अभियान में  एनडीआरएफ  गोरखपुर से  प्रशिक्षक के तौर पर टीम कमांडर निरीक्षक काना राम और हेड कांस्टेबल संतोष  यादव  ,हेड कांस्टेबल सतीश सिंह तोमर ,हेड कांस्टेबल सतीश कुमार, नर्सिंग असिस्टेंट  संतोष यादव, कॉन्स्टेबल ईश्वर चंद ,कांस्टेबल मंतोष, कॉन्स्टेबल जोगिंदर, हेड कांस्टेबल उमेश यादव  द्वारा संपन्न  किया गया।

94026 10008

~Ashutosh Mishra8119849863

भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में नागालैंड और त्रिपुरा दो राज्यों में चुनाव जीतने पर खुशी मनाते हुए भाजपा कार्यकर्ता।



 भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में नागालैंड और त्रिपुरा दो राज्यों में चुनाव जीतने पर खुशी मनाते हुए भाजपा कार्यकर्ता।

काशीराम राजकीय महाविद्यालय में हुआ जी-20 योग चैलेंज कार्यक्रम संपन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विगत दिवस काशीराम राजकीय महाविद्यालय नंदग्राम में जी-20 योग चैलेंज का कार्यक्रम ज़िला खेल कार्यालय एवं गाजियाबाद योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। उप क्रीडा अधिकारी गाजियाबाद पूनम विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दिव्य योगमय फ़ाउंडेशन के बच्चों ने योग प्रस्तुति से की।इसके साथ ही घुटनों व कमर दर्द की योगचिकित्सा व आसन प्राणायाम के द्वारा योगाचार्य डॉ0 सुदर्शन देव ने छात्रों को ख़ुद को व समाज को स्वस्थ रखने का संकल्प छात्रों को कराया। उन्होंने बताया कि लगभग चार सौ छात्रों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर ज़िला क्रीड़ा अधिकारी पूनम बिश्नोई ने अपने योग और खेलों में भी अच्छे अवसर की विशेषता छात्रों को बताई, इनके साथ ही भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सहराज्य प्रभारी एस0पी0 सिंह ने बताया की योग को अब आसनों के प्रारूप में खेलों में शामिल कर लिया गया है। काशीराम राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 रेनू ने महाविद्यालय में आयोजित इस योगा चैलेंज से बच्चों को उन्नत भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। युवा भारत दिल्ली प्रांत के महामन्त्री कमल किशोर ने खेलो इंडिया में योग की महत्ता के बारे में छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम में राजवीर, ममता गुप्ता, अंकित त्यागी, सारिका, अभिलाशा, पूनम, मयंक, निशा, दिनेश योगासन स्पोर्ट ऐसोसिशन की टीम  उपस्थित रही।

भारत को टैलेंट पुल के रूप में देख रही दुनिया: आईटी राज्यमंत्री




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। केंद्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा कि दुनिया आज भारत को टेक्नोलोजी टैलेंट पुल के रूप में देख रही है और देश के युवाओं के भरपूर अवसर हैं। सेमीकंडक्टर डिजाइन समेत सूचना प्रौद्योगिकी के अन्य सेक्टरों करते हुए उन्होंने कहा कि आज असीमित अवसर हैं। माननीय केंद्रीय मंत्री एचआरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में न्यू इंडिया फाॅर यंग इंडिया संवाद सत्र के दौरान विद्यार्थियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2021 से युवाओं को होने वाले फायदे पर भी प्रकाश डाला। मा0 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब छठी से 12वीं तक की पढ़ाई करके स्कूली सिस्टम से निकलने वाला कोई छात्र अकुशल नहीं रहेगा। उन्होंने इससे पहले नये भारत की बदली तस्वीर और मोदी सरकार से पहले जिसे उन्होंने पुराना भारत बताया उसमें देश की स्थिति की तुलना की। इस संदर्भ में एक छात्र द्वारा आज उद्यमिता के माहौल में आए बदलाव को लेकर किए गए सवाल पर कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री ने खुद का अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज उद्यमिता के क्षेत्र में काफी बदलाव आया है। मा0 केंद्रीय मंत्री ने अपना उस दौर का अनुभव साझा किया जब उन्होंने भारत का पहला मोबाइल नेटवर्क शुरू किया था। तत्कालीन मंत्री सुखराम से तीन बार मिलने और मोबाइल नेटवर्क शुरू करने में आई कठिनाइयों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले कारोबार शुरू करने में सरकार अड़चन पैदा करती थी जबकि आज सरकार सक्षम बनाने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री जी की सोच है कि देश में ज्यादा से ज्यादा स्टार्टअप्स आए और वो कामयाब बने। उन्होंने छात्रों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी से लेकर नीचे तक सारे लोग आपकी कामयाबी में दिलचस्पी रखते हैं।’’ आईटी राज्यमंत्री ने छात्रों से डिजिटल स्पेस में हुनरमंद बनने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘‘आप चाहे कोई भी डिग्री हासिल करते हों, लेकिन मेरा आग्रह है कि आप डिजिटल स्किल जरूर सीखें।’’ इससे पहले यहां दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 75 साल में युवाओं के सामने इतने अवसर कभी नहीं थे, जितने आज हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के कारण आज युवाओं के लिए अवसर से भरपूर इकोसिस्टम बन रहा है। उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था में शुमार है और भारत में सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आ रहा है। 

हिंदू रक्षा दल ने रोहिंग्या व बांग्लादेशियो के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। हिंदू रक्षा दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस को ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक सुमित सूद ने कमिश्नर साहब को अवगत कराया कराया की सेक्टर-9 इंदिरापुरम थाना गाजियाबाद में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या व बांग्लादेशियो के विरुद्ध जांच करके कार्यवाही की जाएं पिछले कुछ सालों से इंदिरापुरम गाजियाबाद में झुग्गी बना कर अवैध रूप से रोहिंग्या वह बांग्लादेशी निवास कर रहे हैं इस संबंध में पूर्व में भी पुलिस प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है इन लोगों के द्वारा क्षेत्र में अलग-अलग जगह अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है वह क्षेत्र के आम नागरिकों को इन लोगों से खतरा है एक सामाजिक संस्था द्वारा इन लोगों को फंड भी मुहैया कराया जा रहा है जिसके अनुरूप यह लोग रोज एक नई झुग्गी बना कर क्षेत्र में अराजकता फैला रहें है इन लोगो पर कानूनी रूप से लगाम लगाना बहुत ही आवश्यक हो गया है! कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की काफी लापरवाही सामने देखने को मिली है थाने के पीछे इतनी संख्या में झुग्गी बनाकर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके रह रहे हैं इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए इन रोहिंग्या व बांग्लादेशियो के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करे व इन लोगो के अवैध कब्जे को तत्काल ध्वस्त किया जाए। एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस ने आश्वासन देते हुए कहां वहां पर स्पेशल सर्चिंग जांच करवाई जाएगी यदि वहां पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या जांच में पाए जाते हैं तो उन्हें उनके देश डिपोर्ट कराया जाएगा! इस मौके पर मौजूद क्षेत्रीय अध्यक्ष सौरभ शर्मा, अन्नू चौधरी महानगर संयोजक,सोनपाल प्रजापति, लोनी नगर प्रमुख सौरभ बजरंगी, दिनेश हिंदू गोरक्षा प्रमुख, रोहन, विपिन राजपूत, वरुण यादव, पंकज भाटी,अजय एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाल साध्वी राधा देवी ने सभी भक्तों को श्रीमद् भागवतकथा का कराया श्रवण




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

ग़ाज़ियाबाद। मंडूक ऋषि की तपोभूमि ग्राम मंडोला में बृहस्पतिवार को श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस कथा व्यास महामंडलेश्वर भैया दास जी महाराज की धर्म बेटी बाल साध्वी राधा देवी ने सभी भक्तों को कथा का श्रवण कराया जहां ले चलोगे वही मैं चलूंगी ,पार भव से उत्तर जाएगा,क्या बोलना पड़ेगा राधे राधे भजनों पर सभी भक्तों को मंत्र मुग्ध करते हुए खूब झूमते हुए नजर आए। द्वितीय दिवस की कथा में जाति पाती छोड़कर भक्ति में लग जाने पर जोर देते हुए साध्वी जी ने कहा कि जाति पाती पूछे ना कोय। हरि को भजे हरि का होय। भगवान किसी जाति से नही मनुष्य के शुभ कर्मों से प्रसन्न होते है। धुंध कारी की कथा सुनाते हुए कहा की संग का बहुत बदा असर पड़ता है। संग सदैव ही सत्पुरुषों का ही करना चाहिए। धुंधकारी ब्राह्मण कुल में जन्म लेने के बाद भी कुसंग मिलने से उसने अपना पतन कर लिया और गोकर्ण ने सतपुर्षों का संग होने से उसने अपना भी और धुंधकारी का ही नही पुरी बस्ती का उद्धार कर दिया। इसलिए सेवा तो सभी की करो परंतु संग सतपुर्षो का ही करो। कथा में श्री चरण त्यागी जी, महंत श्री सत्यवीर त्यागी, श्री मंगल शर्मा जी, पंडित गौरव त्रिपाठी जी, श्री सचिन त्यागी, प्रवीण शर्मा मंडोला, रितिक, राज, बागेश त्यागी अतेंद्र प्रधान जितेंद्र त्यागी जी ,राघव, पंडित सोनू शर्मा,कृष्ण चिराग  त्यागी आदि समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

जेई को बचाने का प्रयास कर रहे अधिशासी अभियंता : सुशील श्रीवास्तव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। राम पार्क बिजली घर के जेई उपेन्द्र यादव के भ्रष्टाचारी खेल में आया नया मोड़ सामने, सुनील कुमार अधिशासी अभियंता रूप नगर, कर रहे भ्रष्ट जेई को बचाने का प्रयास, सूत्रों के अनुसार जेई उपेन्द्र यादव एवं सुनील कुमार अधिशासी अभियंता रूप नगर का सपा गठबंधन के बड़े नेताओं से हैं संबंध तभी भाजपा सरकार इन भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही करने में हैं विमर्श, जबकि उपेन्द्र यादव पर पूर्व में भी नाईपूरा बिजली घर में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी। मामले की जानकारी देते हुए प्रवासी विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने बताया। लोनी के रामपार्क बिजली घर में कार्यरत जेई उपेंद्र यादव द्वारा अपने गुर्गों के साथ बिजली के नए कनेक्शन के नाम पर बड़ी अवैध वसूली के संबंध में, शिकायत 6 फरवरी 2023 को अधीक्षक अभियंता को उनके कार्यालय कोयल इन्क्लेव में दर्ज कराई गई थीं, जिसका जवाब 14 फरवरी को सुनील कुमार अधिशासी अभियंता रूप नगर द्वारा पहला जवाब दिया जाता हैं, कि उपभोक्ता के द्वारा गलत तरीके से बिजली कनेक्शन लिया गया हैं, जिसकी एफआईआर संबंधित चौकी में करवा दी गई है, जब सुनील कुमार से पूछ गया कि क्या आपके द्वारा यह जवाब निष्पक्ष तरीके से दिया गया है तो, उनके बोल लड़खड़ाने लगें और बात घुमाने का प्रयास करने लगें, उसी प्रकार 27 फरवरी को अधिशासी अभियंता सुनील कुमार अपने दूसरे जवाब में भी वही बात दोहराते हुए अपने जेई का बचाव किया। अब अपने आप सामने आता है विधुत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अधिशासी अभियंता सुनील कुमार द्वारा भ्रष्ट जेई उपेन्द्र यादव को बचाने का असली चेहरा।

अब विधुत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी महोदय से पूछा जाए कि जब उपभोक्ता ने गलत तरीके से बिजली कनेक्शन लिया था, तो उसे सत्यापित करने उनका जेई उपेन्द्र यादव स्वयं अपनी टीम के साथ लोकेशन पर गए था, जिसका सबसे बड़ा प्रमाण हैं नए कनेक्शन जारी करते समय विधुत विभाग द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र, जिसपर जेई उपेन्द्र यादव के हस्ताक्षर है। जब उपभोक्ता द्वारा गलत कनेक्शन लिए जाने पर उपभोक्ता के ऊपर एफआईआर दर्ज करा दी गई हैं, तो सोचिए जेई उपेन्द्र यादव के द्वारा कितने गलत तरीके से मीटर लगाए गए होंगे, इस आधार पर तो तत्काल जेई उपेंद्र यादव को विधुत विभाग की नोकरी से बर्खास्त करके अब तक जेल में होना चाहिए था परंतु पूरे विधुत विभाग के भ्रष्ट सिस्टम होने के कारण भाजपा सरकार नत्मस्तक है।

“सन् 1942 में सरकारी प्रतिबन्ध तोड़कर आर्यसमाज की शोभा यात्रा निकालने वाले प्रसिद्ध विद्वान पं. चन्द्रमणि विद्यालंकार”



समीक्षा न्यूज

प्रसिद्ध वैदिक विद्वान पं. चन्द्रमणि विद्यालंकार जी आर्यसमाज, देहरादून के गौरव थे। वह मूलतः जालन्धर निवासी थे। गुरुकुल कांगड़ी का स्नातक बनने के बाद से वह देहरादून में निवास करते थे। उनके परिवार के सदस्य वर्तमान में भी देहरादून में ही निवास करते हैं। पण्डित जी के एक पुत्र से हमारा निकट सम्बन्ध रहा है। वह देहरादून के पल्टन बाजार में ‘‘साहित्य सदन” नाम की हिन्दी पुस्तकों की एक दुकान चलाते थे। हम दो दशक पूर्व कार्य दिवसों में प्रतिदिन कार्यालय से अवकाश के बाद सायं आर्य विद्वान प्रा. अनूप सिंह जी के साथ उनकी दुकान पर जाते और वहां लगभग एक घंटे का समय व्यतीत करते थे। एक बार हम उनकी दुकान पर बैठे थे। तभी हमें वहां बाजार से गुजरते आर्यसमाज के प्रसिद्ध विद्वान कलकत्तावासी पं. उमाकान्त उपाध्याय जी मिले थे। वहां पंडित चन्द्रमणि जी के पुत्र एवं प्रा. अनूप सिंह जी आदि का उपाध्याय जी के साथ अनेक विषयों पर वार्तालाप हुआ था। 

पं. चन्द्रमणित विद्यालंकार जी वेदों के प्रसिद्ध विद्वान, निरुक्त के भाष्यकार, पाली भाषा के मर्मज्ञ विद्वान तथा गुरुकुल कांगड़ी के प्रारम्भिक स्नातक थे। उन्होंने देहरादून के पल्टन बाजार में एक ट्रंक फैक्टरी व उनकी बिक्री का केन्द्र खोला था। आर्यसमाज देहरादून के पूर्व प्रधान श्री यशपाल आर्य जी ने लिखा है कि कहां वेद का पाण्डित्य और कहां सन्दूकों की फैक्टी की ठक-ठक? मेल बैठा नहीं। अन्ततः उन्होंने ‘‘भास्कर प्रेस” नाम से एक मुद्रणालय चलाना आरम्भ किया। उनके बाद यह छापाखाना उनके पुत्र श्री सुमेध कुमार जी चलाते थे। वह आर्यसमाज धामावाला, देहरादून के सदस्य रहे। पंडित चन्द्रमणि विद्यालंकार जी ने ‘‘दून” नाम से एक समाचार पत्र निकालना भी आरम्भ किया था। लम्बी अवधि तक पत्र प्रकाशित होता रहा और बाद में बन्द हो गया था। 

पं. चन्द्रमणि जी ने बीस से अधिक ग्रन्थों की रचना की। उन्होंने बाल्मीकि रामायण के प्रक्षिप्त अंश निकालकर शुद्ध रामायण कई भागों में हिन्दी भाष्य सहित प्रकाशित की थी। आर्यसमाज की ओर से उन्होंने एक शास्त्रार्थ भी सोलन में किया था। वह गूढ़ विषयों पर खोजपूर्ण व्याख्यान दिया करते थे। वह वर्षों तक आर्यसमाज धामावाला, देहरादून के प्रधान व मंत्री रहे। 

पंडित चन्द्रमणि विद्यालंकार जी कई बार अंग्रेजों के कोप भाजन बने और इस कारण उन्होंने जेल यात्रायें की। वह हैदराबाद सत्याग्रह में देहरादून से आर्यों का प्रथम जत्था लेकर गये थे। आचार्य जी साहसी, स्पष्ट-वक्ता एवं निडर व्यक्ति थे। वह सत्य से प्यार करते थे। श्री यशपाल आर्य, देहरादून ने यह जानकारी दी है कि सन् 1942 में जब अंग्रेज सरकार ने आर्यसमाज के वार्षिकोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा को नियंत्रित करना चाहा तो पण्डित चन्द्रमणि विद्यालंकार जी ने घोषणा की थी-‘‘न जलूस का समय बदला जायगा, न जलूस का मार्ग बदला जायेगा। हम कोई प्रतिबन्ध स्वीकार नहीं करते। सरकार गोली चलाना चाहे तो शौक से चलाए। मैं सबसे आगे रहूंगा।“ यह ज्ञातव्य है कि धारा 144 तोड़कर यह जलूस निकाला गया था। यशपाल आर्य जी ने लिखा है कि यह जलूस वास्तव में जलूस था। वह स्वयं इस जलूस में शामिल हुए थे। 

इसके साथ ही इस प्रसंग को हम विराम देते हैं। ओ३म् शम्। 

-मनमोहन कुमार आर्य

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद के सहयोग से शाहपुर मोरटा में मंगलवार को संतोष हॉस्पिटल एवं तुषार पॉलीक्लिनिक द्वारा निशुल्क जांच शिविर का कैंप लगाया गया इस जांच शिविर में नेत्र रोग, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर,  आदि की निशुल्क जांच की गई एवं जरूरतमंद परिवारों को आयुष्मान कार्ड (जिसमें 5 लाख तक का इलाज किसी भी प्राइवेट अस्पताल में करा सकते हैं) की जानकारी दी गई। 

डॉ शुभुल फातिमा, डॉक्टर गुथिन प्रशांत, डॉक्टर गोपाल सैनी (गौरव) ने इस चिकित्सा शिविर में आए मरीजों की जांच की। चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, पंडित अशोक भारतीय  युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ मंडल आशुतोष पाठक, रूद्र प्रताप त्यागी, विरेंद्र कुमार कंडेरे, तनुजा निर्मला दीपक पाल दीपक कुमार रजत गौतम नवीन प्रजापति शोभित त्यागी सुजीत रविंद्र कश्यप सत्य प्रकाश अमित सोनवीर सुरेश चंद मनोज कुमार शिव कुमार हर्ष राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

आर.पी. पाण्डेय ने मनाया समाजसेवी अमित त्रिपाठी का जन्मदिन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्राह्मण समाज के बहुत ही कर्मठ जुझारू समाज के प्रति दिन-रात समाज की उन्नति के लिए दिन-रात परीश्रम करने वाले अमित त्रिपाठी जी का जन्मोत्सव 1 मार्च 2023 को बड़े ही धूमधाम के साथ। नि:स्वार्थ समाज सेवक-आर.पी. पाण्डेय (नाम ही काफी है) ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष के नेतृत्व में केक काटकर और रामचरितमानस की पुस्तक भेंट करते हुए मनाया गया! जिसमें मुख्य अतिथि के रूप माननीय श्री धर्मेंद्र त्रिपाठी ब्राह्मण समाज के कोषाध्यक्ष विनोद शुक्ला बीजेपी से वार्ड 28 के भावी सभासद प्रत्याशी विपिन कसाना' अतुल मिश्रा' हरि बहादुर पाल' अनिल शर्मा'अभिषेक शुक्ला'जे एन पांडे' ईश्वर जी' गोयल जी' अजीत जी'रामनिवास त्रिपाठी  आदि गणमान्य लोगों ने बड़े ही धूमधाम के साथ अमित त्रिपाठी का जन्मदिन मनाया! आपको बता दें कि अमित त्रिपाठी जी एक बिजनेस मैन होते हुए  समाज के लिए समय अवश्य निकालने की पूरी कोशिश करते हैं।

30 वां शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न, टी.पी.जी.एकाडमी बनी विजेता



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। सुभाष युवा मोर्चा के तत्वाधान में खेले जा रहे 30 वें शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में आज टी.पी जी.एकाडमी ने रोमांचकारी मैच मे वी.वी.आई.पी.एकाडमी को एक विकेट से हराकर स्व. दीवान हीरालाल चोपड़ा रनिंग ट्रॉफी पर कब्जा किया।

क्रिकएज 2.0 क्रिकेट ग्राउंड पर दीवान हीरालाल चोपड़ा रनिंग ट्रॉफी के लिए आज फाइनल मैच वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ गाजियाबाद और टीपीजी क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया टॉस टीपीजी क्रिकेट एकेडमी ने जीता और वीवीआईपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया टॉस हारकर पहले खेलते हुए वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट ने अपने सभी विकेट खोकर 33 ओवर में 172 रन बनाए। मोहित पाल ने 39 रितिक  ने 27अंशुल गुप्ता ने 24 और लखन सिंह ने 27 रन बनाएं।

टीपीजी की ओर से रॉकी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 33 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई अलिप्त गुप्ता ने 7 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए, अनुराग चौधरी पार्थ गोस्वामी और अर्श मिश्रा को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीपीजी क्रिकेट एकेडमी में 9 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया टीपीजी की इस जीत में विनय यादव ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए प्रतिक रमन ने 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए।

 वीवीआइपी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिकेट के विपिन सिंह ने 7 ओवर में 34 रन देकर 4 खिलाड़ियों को और जिया उल हक ने 7 ओवर में 31 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया टीपीजी क्रिकेट एकेडमी के रॉकी को उनकी शानदार गेंदबाजी 4 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच फाइनल चुना गया

 समापन समारोह में मुख्य अतिथि जे. के. गौड  ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शहीद ए आजम भगत सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत माता की आजादी के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया।शहीद ऐ आजम खुद एक अच्छे खिलाड़ी थे। हम भारतीयों को अपने क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर भारत को मजबूत राष्ट्र बनाना चाहिए।  पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी )के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा लाखों-करोड़ों नौजवानों ने भारत माता को आजाद कराने के लिए अपना बलिदान दिया तब जाकर हमें यह स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। हमें खासतोर पर युवा खिलाड़ियों उनके संघर्ष और बलिदान को ध्यान में रखकर अपने खेल के साथ-साथ भारत माता की सेवा में भी लगना चाहिए। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) के मेयर प्रत्याशी बी.एल.बत्रा ने कहा शहीदों क्रांतिकारियों के नाम पर प्रतियोगिताएं करना उनके संघर्षों को आगे ले जाना और आम जनता को शहीदों क्रांतिकारियों के संघर्ष से अवगत कराना सुभाष पार्टी का कार्य है और निरंतर वह इस कार्य में लगी रहेगी।खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुऐ गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश चौपडा ने कहा  हम  युवाओं से अपेक्षा करते है कि वह भी अपने शहीदों क्रांतिकारियों को हमेशा श्रद्धा के साथ नमन करते रहेंगे और प्रेरणा लेते रहेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व एम एल सी हरेंद्र अग्रवाल ने कहा खिलाड़ियों को पूरी लगन के साथ मेहनत करनी चाहिए और शहीदों क्रांतिकारियों के नाम पर हो रही प्रतियोगिता से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को हर संघर्ष के लिए तैयार रखना चाहिए । 

पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन करते हुए सुभाष युवा मोर्चा के संयोजक सत्येंद्र यादव ने कहा कि हमारा संगठन पिछले 34 वर्षों से शहीदों क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रतियोगिताएं खेल प्रतियोगिताएं कराता आ रहा है, उसी कड़ी में निरंतर यह 30 वां शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट है जो उत्तर भारत के प्रमुख टूर्नामेंटों में से एक है ।खिलाड़ियों को पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष अमरदत्त शर्मा,दीपक चितौडिया,तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, तहसील बार एसोसिएशन के सचिव विकास कुमार त्यागी,समाज सेवक सुधीर राणा,विशाल सहरावत, प्रमोद तंवर,हरीश शम्मी,सुरेंद्र सहगल, ने भी खिलाड़ियों को संबोधित कर उनका उत्साह वर्धन किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टी. पी. जी. एकाडमी को स्वर्गीय दीवान हीरालाल चोपड़ा रनिंग ट्रॉफी व उपविजेता वी.वी.आई.पी.एकाडमी को उप विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अलावा मैन ऑफ दी सीरिज  वी.वी.आई.पी.के यश गर्ग  को प्रदान की गई, टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज टी.पी.जी.एकाडमी के सिद्धार्थ को पुरस्कृत किया गया, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज वी.वी.आई.पी.एकाडमी के यश गर्ग  को भी पुरस्कृत किया गया, फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच वी.वी.आई.पी.एकाडमी के रोकी नागर को भी पुरस्कृत किया गया ।इसके अतिरिक्त दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर पुरस्कृत किया गया।

 समापन समारोह में मुख्य रूप से दीपक चितौडिया ,अनिल सिन्हा,दीपक वर्मा, राजीव गौतम, मनोज होदिया,सुनिल दत्त, गणेश दीक्षित, तेजस भारद्वाज, लोकेश राणा, रनजीत कुशवाहा, पवन सक्सेना, सुभाष पाण्डेय,संजय श्रीवास्तव, रनजीत शर्मा,अनील दूबे, प्रदीप तिवारी  आदि आदि उपस्थित रहे।

Wednesday, 1 March 2023

प्रतीक माथुर के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर हुआ जोरदार स्वागत




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी और शहीद स्थल समिति ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तरप्रदेश के पश्चिम उत्तर प्रदेश का प्रदेश  उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर केशव सक्सेना जी की दूकान के टेक पॉवर सिस्टम शालीमार गार्डन पर पटका और माला पहनाकर प्रतीक माथुर को  सम्मानित किया। प्रतीक माथुर ने महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी और शहीद स्थल की पूरी टीम का अपना कीमती समय निकालकर इतना मान सम्मान देने के लिए ह्रदय की गहराईयों से आभार और धन्यवाद व्यक्त किया और कहा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी और आप सब का साथ सहयोग और आशीर्वाद मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है । महानगर महिला मोर्चा मंत्री आदरणीय सुमन सती दीदी का भी आज के इतने बढ़िया आयोजन के लिए आभार व्यक्त करता हूँ । आज इस अवसर पर वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल जी स्वछता अभियान महानगर सह संयोजक प्रेम त्यागी जी व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष केशव सक्सेना जी कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जी गुलमोहर पार्क सुनील जी महानगर महिला मोर्चा मंत्री सुमन सती जी शालीमार मंडल उपाध्यक्ष निशा चौहान जी उपस्थित रही।

नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम के संबंध में हुई चर्चा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल  की बैठक इंदिरापुरम अध्यक्ष संजीव तेवतिया  के ऑफिस पर बालकिशन गुप्ता के मार्गदर्शन में विनोद त्यागी की अध्यक्षता  व मंच का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन त्यागी ने किया। इस बैठक में आगामी कार्यक्रम नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम के संबंध में चर्चा हुई और कार्यक्रम  के सफल आयोजन के संबंध में इंदिरापुरम टीम के सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर कोषाध्यक्ष नरेश अरोड़ा महामंत्री संजय गर्ग संजय त्यागी  नवीन त्यागी  आरडी शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत वितरित ऋणों की प्रगति की नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने की समीक्षा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में नगर आयुक्त नितिन गौड़ की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में लीड बैंक मैनेजर, समस्त अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित बैंक के मैनेजरों के साथ नगर आयुक्त ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत वितरित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने लीड बैंक मैनेजर एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों से अब तक लंबित मामलों की बैंक वार जानकारी ली। उन्होंने सभी संबंधित अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत क्षेत्र के लंबित मामलों का संबंधित बैकों से संपर्क बनाकर अगले दो से तीन-दिन के अंदर प्राथमिकता पर निस्तारण करा ले। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत जारी होने वाली प्रथम एवं द्वितीय ऋण को लेकर उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जितने लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय ऋण दिलवाने है उनसे यथाशीघ्र संपर्क स्थापित कर सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी कर लें। उन्हें संबंधित बैंकों को उपलब्ध करा दें, जिससे लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय ऋण उपलब्ध हो सके। बैठक के दौरान कोटक बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक के जिला समन्वयक के अनुपस्थित रहने पर नगर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई साथ ही कड़ी चेतावनी दी गयी कि अगली बैठक में उपस्थित रहे न कि अपने सहायक को भेजें। नगर आयुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दें कि वह क्यूआर कोड उपलब्ध कराएं जो क्यूआर कोड संचालित नहीं है उन्हें संचालित कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैंक, नगर निकाय तथा डूडा विभाग अपने-अपने कर्मचारियों की ड्यूटी बैंको की प्रत्येक ब्रांच में लगाए जिससे की पथ विक्रेताओं को बैंको के चक्कर न लगाने पड़े और सभी पथ विक्रेता को योजना का लाभ मिल सके। इसमें बैंक भी अपने कर्मचारियों को अवश्य लगाएं किसी भी बैंक से पथ विक्रेता को वापस न किया जाए साथ ही इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराकर लोगों को लाभान्वित कराया जाए। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक एच0एस0 तिवारी, पी0ओ0 डूडा संजय कुमार, शहर मिशन प्रबंधक भानु प्रिया, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत सहित सभी संबंधित बैंकों के जिला समन्वयक एवं अन्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

ग़ाज़ियाबाद/लोनी। मंडोला गाँव में मंडूक ऋषि की तपोभूमि ग्राम मंडोला में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ कथा व्यास महामंडलेश्वर भैया दास जी महाराज की धर्म बेटी बाल साध्वी राधा देवी जी ने सभी भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का ज्ञान कराया राधा अलबेली सरकार जैसे भजनों पर भक्त झूमते हुए नजर आए ग्राम मंडोला में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मुख्य रूप से समस्त ग्रामवासी और गाजियाबाद की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता त्यागी जी, भाजपा नेता अरुण मुखिया जी, राजेंद्र वाल्मीकि जी ,अनुराग शर्मा जी,मुकेश सिसोदिया जी,संजीव कुमार,कृष्ण चिराग आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

मैक्स अस्पताल वैशाली के डॉक्टरों ने रोबोटिक बेरिएट्रिक सर्जरी के जरिए घटाया 90 किलो से ज़्यादा वजन



देवेन्द्र तौमर—समीक्षा न्यूज 

ग़ाज़ियाबाद। दुनियाभर में मोटापा एक परेशानी बनती जा रही है, जो कई बीमारियों की वजह बनता है. आधुनिकता के साथसाथ ये उसकी उभरती चुनौती है. टेक्नोलॉजी की दुनिया में शारीरिक कार्य में कमी आई है, जो मोटापे की एक बड़ी वजह है और मोटापा कई बीमारियों का पिटारा साथ लेकर आता है.  भारत समेत दुनियाभर में बढ़ रही इस समस्या के चलते ही विश्व मोटापा दिवस मनाया जाता है. ताकि लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा सके और इस पर रोक लगाई जा सके.4 मार्च को हर साल विश्व मोटापा दिवस यानी वर्ल्ड ओबैसिटी डे मानाया जाता है. 

लोगों को जागरूक करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए विश्व मोटापा दिवस से पहले वैशाली स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एक रोगीकेंद्रित जागरूकता सत्र का आयोजन किया. इसमें स्वस्थ जीवनशैली की ज़रूरत और मोटापे को रोकने के तरीकों पर प्रकाश डाला गया.

इस मौक़े पर मैक्स हॉस्पिटल में मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मिनिमल एक्सेस, बेरियाट्रिक एंड रोबोटिक सर्जरी के निदेशक और प्रमुख डॉ. विवेक बिंदल भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, डॉ. विवेक बिंदल ने कहा, “मोटापा आज दुनिया के सामने सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक है, जो 800 मिलियन लोगों को प्रभावित कर रहा है और लाखों लोग जोखिम में हैं. हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर और ऑस्टियोआर्थराइटिस, लिवर, किडनी की बीमारी, स्लीप एपनिया, और अवसाद जैसी अन्य पुरानी बीमारियों में इसका महत्वपूर्ण योगदान है. यह हाल के वर्षों में एक महामारी बन गया है, जिससे रोगों की संख्या और मृत्यु दर में वृद्धि हुई है, विशेष रूप से मध्यम आयु वर्ग की आबादी के बीच ये बीमारी बढ़ रही है.” उन्होंने आगे कहा, किसी भी वजन घटाने के प्रयास के लिए जीवन शैली में बदलाव, डाइट और फ़िज़िकल एक्टिविटी को बढ़ाना ज़रूरी है. नींद के बदलते पैटर्न, असमय सोना, गलत समय खाना जैसी आदतें हमारे मेटाबॉलिज्म को ख़राब करता है. डॉ. विवेक बिंदल ने मोटापे से जुड़े तीन केस का ज़िक्र किया.

32 वर्षीय, श्री वैभव जैन को सुपर मॉर्बिड ओबेसिटी के साथ, मेटाबोलिक सिंड्रोम, 67.4 बीएमआई, 208 किलोग्राम वज़न और ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया, ग्रेड 2 फैटी लिवर, कोलेलिथियसिस और हाइपोथायरायडिज्म सहित अन्य बीमारियों के साथ लाया गया. वैभव को चलने और रोज़मर्रा के कामों को करने में कठिनाई होती थी, जिससे उसकी दिनचर्या प्रभावित हो रही थी. एक विस्तृत जाँच के बाद, उसकी रोबोटिक बेरियाट्रिक सर्जरी (स्लीव गैस्ट्रोस्टॉमी) की गई. मैक्स अस्पताल में सर्जरी के बाद 17 महीनों में उसका 93 किलो वजन कम हुआ और जो अब 115 किलो है. वह अब स्लीप एपनिया से मुक्त हो गया है और अब अपने पेशेवर जीवन पर अधिक सक्रिय और ध्यान केंद्रित कर पा रहा है.

44 वर्षीय श्रीमती मीनाक्षी का भी ऐसा ही मामला था, जो 16 से अधिक वर्षों से बेहद मोटापे और डायबिटीज से पीड़ित थीं. उन्हें उच्च रक्तचाप, घुटने में ऑस्टियोआर्थराइटिस और ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया भी था. वह पूरे घुटने बदलने की योजना बना रही थीं, लेकिन उसके वजन के कारण (113.4 किलोग्राम) उसे बेरियाट्रिक सर्जरी विभाग में रेफर किया गया और सर्जरी की सलाह दी गई.15 महीनों के बाद, उसका वजन 113.4 किलो से कम हो गया है, बीएमआई 48.4 किग्रा/मी2 से अब 73 किलो हो गया है. उनके शुगर के केवल को अब बिना इंसुलिन के केवल न्यूनतम दवाओं से कंट्रोल किया जा रहा है.

ये केस 25 साल की श्री देवेन सिंगला का है, जिसे 168 किलोग्राम वजन और 52.1 किलोग्राम/एम2 के बीएमआई के साथ सुपर मॉर्बिड ओबेसिटी, ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया और मेटाबॉलिक सिंड्रोम के साथ पेश किया गया. वह सांस लेने में कठिनाई के चलते चलने में असमर्थ थे. वह दिन में सोने की वजह से भी परेशान थे. उन्होंने रोबोटिक बेरिएट्रिक सर्जरी कराई और 9 महीनों में 55 किग्रा वजन कम किया. उन्हें अब सांस लेने में कठिनाई और दिन में सोने की समस्या से राहत मिली है.

मैक्स हॉस्पिटल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के इंस्टीट्यूट ऑफ मिनिमल एक्सेस, बैरिएट्रिक एंड रोबोटिक सर्जरी को ओबेसिटी एंड मेटाबोलिक सर्जरी सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) के रूप में प्रमाणित किया गया है.

उच्च बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) और मोटापे से संबंधित अन्य चिकित्सीय स्थितियों वाले रोगियों की रोबोटिक बेरिएट्रिक सर्जरी की जाती है. बेरिएट्रिक सर्जरी डायबिटीज़, हाई बीपी और ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया जैसे लाइफ़स्टाइल से जुड़ी बीमारियों को ठीक करने में मदद करती है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार,25 से ज़्यादा बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) वाले को ज़्यादा वजन वाला और 30 से ज़्यादा वजन वाले को मोटापे से ग्रस्त माना जाता है. ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज के अनुसार, यह मुद्दा महामारी के अनुपात में बढ़ गया है, 2017 में अधिक वजन या मोटापे के कारण हर साल 4 मिलियन से अधिक लोग मर रहे हैं.

मैक्स अस्पताल वैशाली के डॉक्टरों ने कहा कि जनता में मोटापे और उससे संबंधित नकारात्मक स्वास्थ्य परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की ज़रूरत है. वहीं, डॉ बिंदल ने कहा,“स्वस्थ जीवन शैली, हेल्दी खाने की आदतों और फ़िज़िकल एक्टिविटी के फ़ायदों को  अधिकारियों, डॉक्टरों और चिकित्सकों द्वारा बढ़ावा दिया जाना चाहिए.

हवा कभी गवाही नहीं देती थी



हवा की अपनी एक भाषा थी

जिसे सब सुनते थे 


इत्रों को छू कर आती थी

तो खुश्बू उसकी भाषा थी


मुर्दों को छू कर आती थी

तो बदबूँ उसकी भाषा थी


खेतों को छू कर आती थी

तो अन्न उसकी भाषा थी


बगानों को छू कर आती थी

तो फल उसकी भाषा थी


कितनी भी कोई हवा-हवाई कर ले

कितनी भी कोई हवा बाँध दे

कितना ही कोई कटघरे में खड़ा करे


हवा कभी झूठी गवाही नहीं देती थी,

एक हवा ही थी, जो

अपनी भाषा का अर्थ समझती थी


हवा बदल रही है ! 

हवा बदल रही है ! !

हवा बदल रही है ! ! !


यह हवा की नहीं,

लोगों की अपनी भाषा थी।



राकेश चौहान

जिला सूचना अधिकारी

गाजियाबाद/गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश


कश्मीरी हिंदू के लिए काल बना कश्मीर, कट्टरता सबके लिए खतरनाक: बीके शर्मा हनुमान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक राष्ट्रीय/अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि कट्टरपंथियों द्वारा आस्ट्रेलिया और कनाड़ा में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाए जाने की बात हो अथवा कश्मीर में सिर्फ एक समुदाय के लोगों की हत्या के बढ़ते मामलों की बात हो। ऐसी सभी घटनाओं के पीछे धार्मिक कट्टरता को ही जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। देश-दुनिया में लगातार बढ़ती धार्मिक कट्टरता को रोकने के लिए हमें सबसे पहले ऐसे लोगों की पहचान करनी होगी जो हमारे बीच समाज मैं रहकर अप्रत्यक्ष रूप से कट्टरता को भड़काने का कार्य करते रहते हैं। समाज में भाईचारे, सद्भाव व  समरसता के भाव को खत्म करके लोगों में नफरत ब का जहर घोलने के कार्य में लगे हुए तमाम बड़े संगठनों पर सरकार को तुरंत रोक लगानी चाहिए। समाज के लोगों को भी ऐसे उन्मादी कट्टरपंथियाँ से दूर रहना चाहिए। यदि समय रहते कट्टरपंथियों  के कृत्यों पर रोक नही लगाई गई तो ये लोग समाज के ताने-बाने को नष्ट कर देंगे। कट्टरपंथी विचारधारा को धीमा जहर कहा जा सकता है, जो धीरे-धीरे समाज में विघटन लाने का कार्य करती है। कट्टरपंथी सोच की वजह से कई बेगुनाह लोगों का ,खून बहता है। हमें सतर्क होकर कट्टरता रोकने पर ध्यान देना चाहिए।

Tuesday, 28 February 2023

सी0डी0ओ0 विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की महत्वांकाक्षी योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति गाजियाबाद की बैठक मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में आज उनके कार्य कक्ष में सम्पन्न हुई। जल जीवन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप पेयजल योजना के माध्यम से प्रत्येक घर में पेयजल कनैक्शन देकर जलापूर्ति की जानी प्रस्तावित है। जनपद गाजियाबाद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 154 ग्रामों में पाइप पेयजल निर्मित की जानी है। जिनमें से पूर्व में 131 ग्रामों की 118 डी0पी0आर0 राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ को प्रेषित की गई है। आज दिनांक 28.02.2023 को सम्पन्न बैठक में मैसर्स एल0सी0 इन्फा टी0सी0एल0 (जे0वी0) अहमदाबाद द्वारा विरचित 06 ग्रामों की कुल 05 नग डी0पी0आर0 उत्तर प्रदेश जल निगम, गाजियाबाद द्वारा जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति गाजियाबाद के समक्ष प्रस्तुत की गई। प्रस्तुत डी0पी0आर0 के अन्तर्गत विकास खण्ड भोजपुर की 04, विकास खण्ड लोनी में 01 तथा विकास खण्ड रजापुर में 01 कुल 06 ग्रामों में पाइप लाईन द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। 



योजनाओं के अन्तर्गत 04 नग ओवरहेड टैक, 05 नग ट्यूबबैल तथा 8177 कि0मी0 कराई जानी प्रस्तावित है। प्रस्तुत 05 योजनाओं की लागत 26.22 करोड हैं। प्रस्तुत समस्त डी0पी0आर0 मानकों के अनुरूप है। जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति द्वारा मानकों के अनुरूप पाई गई समस्त डी0पी0आर0 शासन को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में जिला विकास अधिकारी आर0यू0 यादव, जिला कृषि अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण), आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे। 

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का किया गया आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। मेरठ रोड, मुरादनगर स्थित काईट ग्रुप आफ इन्स्टीट्युशन्स के प्रयुक्त विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय विज्ञान 'दिवस' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, वैज्ञानिक अधिकारी गाजियाबाद सुरेशचन्द्र शर्मा, निदेशक डॉ0 अमिक गर्ग, संयुक्त निदेशक काईट ग्रुप आफ इन्स्टीट्युशन्स डॉ0 मनोज गोयल, कार्यक्रम अधिकारी विवेक सुदर्शन एवं डीन बी0टेक0 (प्रथम वर्ष) डॉ0 शैलेन्द्र कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि भारत प्राचीन काल से ही गणित, विज्ञान, ज्योतिष एवं चिकित्सा का प्रमुख केन्द्र रहा है। प्राचीन समय से ही विदेशी नागरिक भारत के प्रमुख शिक्षा केन्द्रों पर अध्ययन एवं शोध कार्य हेतु आते रहे है। आज उन्नत गणितीय प्रणाली एवं आधुनिक तकनीक की मदद से भारत विज्ञान, सुरक्षा, चिकित्सा एवं विविध क्षेत्रों मे समग्र विश्व को विशिष्ट योगदान प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के भयावह दौर में भारतीय वैक्सीन ने विश्व के कई देशों के जनजीवन की रक्षा की है। संस्थान के निदेशक डॉ0 अमिक गर्ग ने कहा कि इस कार्यक्रम से छात्रों के बीच विज्ञान एवं तकनीक के प्रति अभिरूचि बढेगी, साथ ही साथ शोध प्रवृति एवं उद्यमिता विकास के क्षेत्र में रूझान बढ़ेगा, जिससे समाज व राष्ट्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी सुरेश चन्द्र शर्मा ने शोध एवं नवाचार के विविध आयाम के विषय में विस्तृत जानकारी दिया। सामाजिक/दैनिक जीवन में उत्पन्न विभिन्न समस्याओं का समुचित रूप से विचार/विश्लेषण एवं सम्यक तकनीक रूप से निराकरण, नव अन्वेषण में सहायक होते है। अपने नवाचार का उचित संस्थाओं द्वारा मूल्यांकन एवं पेटेंट कराकर छात्र स्वावलम्बी होकर राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश एवं प्रौद्यागिकी मंत्रालय भारत सरकार नवाचार विकास में हर सम्भव मदद के लिए तत्पर है। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों व संस्थाओं द्वारा लगभग 85 प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया। प्रथम स्थान धीरज मण्डल, आर्डिनेंस फैक्ट्री इण्टर कॉलेज द्वितीय स्थान- साक्षी शर्मा, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तृतीय स्थान- सृष्टि, सीएचएसपी पब्लिक स्कूल एवं तकनीकी विद्यार्थियों में शिव, काईट कॉलेज का चयन किया गया। कार्यक्रम में डॉ0सी0एम0 बत्रा, डॉ0 राशिद अली, डॉ0 रीतु गुप्ता, आयोजन समिति के समस्त सदस्य एवं छात्रगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी श्री विवेक सुदर्शन जी का कार्यक्रम कियान्वयन में महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

अधिकारी दें ध्यान, लोग न हों परेशान : सीएम योगी




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में सुनीं 350 लोगों की समस्याएं

समयबद्ध, पारदर्शी व संतुष्टिपरक निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

गोरखपुर।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लोगों की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े। जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। हर व्यक्ति की समस्या का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।

सीएम योगी ने ये निर्देश मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान दिए। मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने करीब 350 लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस दौरान कुछ महिलाओं के साथ आए उनके बच्चों को आशीर्वाद व दुलार देने के साथ उन्होंने चॉकलेट गिफ्ट कर खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया। 

इलाज में भरपूर मदद देने को तत्पर है सरकार

जनता दर्शन में इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार वाले आवेदन अधिक आए थे। मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि सरकार इलाज में भरपूर मदद करने को तत्पर है। किसी के इलाज में धन की बाधा नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि इलाज में आर्थिक सहायता संबंधी आवेदनों में इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराएं। इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण होते ही धनराशि आवंटित कर दी जाएगी। 

गोवंश को दुलार सीएम योगी ने खिलाया गुड़ चना

गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं को सुनने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परम्परागत रही। गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन व अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेकने के बाद सीएम योगी ने गोशाला में भी कुछ समय व्यतीत किया। गोशाला में उनकी आवाज पर गोवंश उनके पास यूं चले आए जैसे घर के मुखिया के बुलाने पर बच्चे चले आते हैं। उन्होंने गोवंश को दुलारा और अपने हाथों से गुड़ चना खिलाया। सीएम योगी की स्नेह की भाषा और उनके आत्मीय सानिध्य में गोवंश की भाव भंगिमा भाव विह्वल करने वाली थी।

राष्ट्रीय सोच हिन्दी समाचार पत्र की तरफ़ से होली मिलन समारोह आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय सोच हिन्दी समाचार पत्र की तरफ़ से होली मिलन समारोह का आयोजन दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल बँथला लोनी में किया गया जिसमे काफ़ी गणमान्य लोग उपस्थित हुए तथा राष्ट्रीय सोच समाचार पत्र के मुख्य संपादक मनोज चौधरी व सह संपादक सुमित प्रताप सिंह ने सभी आये हुए अथिथियों का स्वागत सम्मान किया गया तथा सभी को पटका पहनाकर  उनका सम्मान किया जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी हितेस्वर नाथ महाराज पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान भाजपा नेता ईश्वर मावी भारतीय वीरदल के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह ज्यवीर कसाना लोनी विद्यायक नंदकिशोर गुर्जर  के सुपुत्र नागेश गुर्जर निषाद पार्टी के मेरठ मंडल उपाध्यक्ष संजीव कुमार लोकज़न सक्ति पार्टी ( रामविलाश)  के जिला अध्यक्ष निर्मेश चौधरी मॉडल एक्टर सार्थक चौधरी बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन पारस गुप्ता मुदित पांचाल चेयरमेन राजीव गुर्जर एडवोकेट जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश गुर्जर एडवोकेट लोनी तहसील बार अध्यक्ष जे पी शर्मा सचिव यूनूस खान संजय शर्मा एडवोकेट ईश्वर चौधरी एडवोकेट जाहिद ताज एडवोकेट बिनोद कुमार एडवोकेट अनिल कर्दम एडवोकेट सतीश कुमार एडवोकेट ललित चौधरी एडवोकेट हर्ष चौधरी गीतिश कुमार हरीश भाटी धर्मिंदर प्रमुख नरेश बेसोइया ओमबीर एडवोकेट बिट्टू चौधरी आदि उपस्थित रहे

अंजू खोखर व अमरदीप सिंह को किया नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित



समीक्षा न्यूज—विवेक जैन

बागपत, उत्तर प्रदेश। सामाजिक कार्यों को देखते हुए अंजू खोखर व अमरदीप सिंह खोखर को नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित किया गया। इसको लेकर उन्होंने नीरा अमृत के परिवार का आभार व्यक्त किया है। नीरा अमृत सम्मान समाज में अच्छा कार्य करने वाले लोगों, विशेष प्रतिभाओं, खेल-खिलाड़ियो तथा मेधावी छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए दिया जाता है, ताकि अन्य लोग भी उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर देश व समाज के लिए रचनात्मक कार्य कर सके। अब तक काफी लोगों को इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। आगे भी समाज की ऐसी प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। अंजू खोखर व अमरदीप सिंह खोखर को यह सम्मान स्व नीरा अमृत के परिवार की तरफ से उनके प्रतिनिधि के रूप में सोशल वर्कर विपुल जैन ने प्रदान किया। नीरा अमृत वैदिक कन्या इंटर कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी की प्रिंसिपल रही है और सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्होंने एनएस पब्लिक स्कूल काठा में भी काफी लंबे समय तक प्रिंसिपल के रूप में अपनी सेवाएं दी। कोविड काल में उनका निधन हो गया था। उनके पति रामसेवक शर्मा ने भी काफी लंबे समय तक सर्वहितकारी इंटर कॉलेज मितली में प्रिंसिपल के रूप में कार्य किया और सेवानिवृत्ति के पश्चात वर्तमान में वह एनएस पब्लिक स्कूल काठा के डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पुत्र डॉ हिमांशु शर्मा बिनोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।

प्रधानाचार्या श्रीमती आदेश त्यागी को किया सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के द्वारा नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम के लिए जेपीएस पब्लिक स्कूल मकनपुर इंदिरापुरम प्रधानाचार्य श्रीमती आदेश त्यागी व स्कूल इंचार्ज श्रीमती बबीता नेगी और उनके समस्त अध्यापिकाओ द्वारा कार्यक्रम के आयोजक जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के मार्गदर्शन पर महानगर उपाध्यक्ष विनोद त्यागी इंदिरापुरम के अध्यक्ष संजीव तेवतिया जी को तुलसी का पौधा भेंट  कार्यक्रम अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी।