Thursday, 16 March 2023

सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में दो दिवसीय पॉम-पॉम शो का समापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

जब मौजूद हैं संवाद तो क्यों हो विवाद : विनय सिंह

अवस्थी, इतरत, उर्वशी व मनु ने भाषा, संस्कृति, विचार व मेधा को प्रदूषित होने के प्रति किया सचेत 

गाजियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में आयोजित दो दिवसीय पॉम-पॉम शो के समापन समारोह को संबोधित करते हुए सुप्रसिद्ध कवयित्री व सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्व विद्यालय की वित्त नियंत्रक मनु लक्ष्मी मिश्रा ने कहा कि विकास के बढ़ते दायरे के बीच हमारी सोच का दायरा संकुचित होता जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हम जिन नीतियों और पद्धतियों को आज लागू करने जा रहे हैं उन पर यह स्कूल पिछले 30 वर्षों से अमल करता चला आ रहा है। नेहरू नगर स्थित शाखा में आयोजित प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि के तौर पर श्री सिंह ने कहा कि स्कूल बच्चों के लिए दूसरा घर होता है। जहां मां रूपी शिक्षक किसी कुम्हार की तरह बच्चों को गढ़ने का काम करती हैं। अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि वह स्कूल प्रबंधन या स्टाफ से शिकायतों के बजाय समाधान की बात करें तो दोनों पक्षों के बीच कभी भी विवाद की नौबत नहीं आएगी।

अपने प्रशासनिक अनुभवों की चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मौजूदा दौर में शिक्षण संस्थाओं व अभिभावकों के बीच कई तरह की असहमति देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि अधिकांश असहमतियां या शिकायत संवाद से दूर हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि संवाद से जब सार्थक परिणाम सामने आ सकता है तो दोनों पक्षों को ही विवाद से बचना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को संस्कारी व जिम्मेदार नागरिक बनाने का भी आग्रह किया।

दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि विख्यात लेखक व रेल मंत्रालय में उच्चाधिकारी योगेश अवस्थी ने कहा कि बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श के प्रति जागरूक करना प्रत्येक शिक्षक व अभिभावक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया हमारी संस्कृति, संस्कार, भाषा व मानसिकता को प्रदूषित करने का काम कर रहा है। अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वह इस वैचारिक प्रदूषण से स्वयं भी दूर रहें व अपने बच्चों को भी इससे दूर रखें। उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि वह पतन की ओर ले जा रहे सोशल मीडिया से स्वयं व बच्चों को बचाते हुए उन्हें भविष्य के भारत का सर्वोत्तम नागरिक बनाने में योगदान करें।



तीसरे सत्र की मुख्य अतिथि प्रख्यात शायरा अलीना इतरत ने कहा कि सिल्वर लाइन स्कूल बच्चों की नींव मजबूत करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कवि नगर शाखा में आयोजित समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रख्यात कवयित्री उर्वशी अग्रवाल ने दोहों "शब्दों के पहनाऊंगी, अब सबको ताबीज़, सिल्वर लाइन स्कूल की, बनी रहे प्रेस्टीज़। देखूं दुनिया आपकी, फिर होती हूं दंग, भरते कैसे रामजी, इन बच्चों में हो रंग।" डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. माला कपूर ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा का क्षेत्र बहुत व्यापक होता है। अभिभावकों को अपने बच्चों का आकलन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर नहीं करना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि आज के शिक्षक बच्चों की मेधा के बड़े पारखी हैं। शिक्षकों को अपना काम पेशेवर तरीके से करने के लिए हमें स्वतंत्रता देनी होगी। स्कूल की डायरेक्टर तन्वी कपूर गोयल ने कहा कि 35 साल पहले 16 छात्रों के साथ शुरू हुई यह शाखा अब तक 10 हजार से अधिक बच्चों का भविष्य संवार चुकी है। अपनी मोहक प्रस्तुतियों से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या मंगला वैद, उमा नवानी, सोनिया सेहरा, एकता कोहली, आलोक यात्री सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।









ममता की छांव सेवा ट्रस्ट ने पांचवें स्थापना दिवस पर सभी की सुख शान्ति के लिए हवन किया




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। ममता की छांव सेवा ट्रस्ट के पांचवें स्थापना दिवस के उपलक्ष में 15 मार्च 2023 को  रविदास कॉलोनी विजय नगर में स्थित शिशु विद्या सदन मैं बच्चों और ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ हवन किया गया बच्चों ने सभी अतिथियों को चंदन का तिलक लगा कर उनका स्वागत किया। हवन के पश्चात स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर राजकुमार आर्या ने बच्चों को दैनिक जीवन में आवश्यक बातों के बारे में बताया और कहा कि उन्हें अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने माता-पिता का और बड़ों का सम्मान करना चाहिए, ट्रस्ट के मंत्री आमोद कपूर  ने भी बच्चों से कुछ प्रश्न पूछे और उन्हें कुछ नई जानकारी दी ट्रस्टी मुन्नी लाल बरनवाल ने सभी बच्चों को फ्रूटी और बिस्कुट बांटें।

हवन में ट्रस्ट संरक्षक मेघ राज अरोरा और स्वरूप नारायण ट्रस्ट के मंत्री आमोद कपूर कोषाध्यक्ष डाक्टर एम एल त्रिपाठी ट्रस्टी मुन्नी लाल बरनवाल, वी के चौहान ट्रस्ट की उपाध्यक्ष सुधा रानी ट्रस्ट की सचिव और स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा शिक्षक एस के उपपधाय, राजेश सिंह और आयुष योग शिक्षिका अर्चना शर्मा तथा अन्य शिक्षिका शिवान, प्रिया सेठी और राष्टीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष संजीव बरनवाल, हवन में उपस्थित रहे। बच्चों ने बडे उत्साह के साथ हवन में भाग लिया।

अवैध तरीके से सरकारी बिजली का खम्भा हटाने को अधिवक्ता ने दिया थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र





समीक्षा न्यूज नेटवर्क

साहिबाबाद। साहिबाबाद निवासी सुनील कुमार शर्मा एडवोकेट पुत्र स्व0 श्री जयभगवान शर्मा निवासी 6/135, सैक्टर-2, राजेन्द्रनगर साहिबाबाद जिला गाजियाबाद ने थानाध्यक्ष साहिबाबाद को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें कहा ​गया कि निवेदन यह है कि प्रार्थी सुनील कुमार शर्मा एडवोकेट पुत्र स्व0 श्री जयभगवान शर्मा निवासी 6/135, सैक्टर-2, राजेन्द्रनगर साहिबाबाद जिला गाजियाबाद का रहने वाला कानून आस्था रखने वाला पेशे से अधिवक्ता है तथा अपना सिविल कोर्ट गाजियाबाद में चै0न0-138 पर बैठकर विधि व्यवसाय करके शान्तिपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहा है। प्रार्थी के पडोस में रहने वाले हनी गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता निवासी 6/133 सैक्टर-2, राजेन्द्रनगर साहिबाबाद जिला गाजियाबाद के द्वारा अवैधानिक तरीके से अपने मकान 9 के सामने लगे पोल विधुत विभाग से अनुमति लिये बगैर 30 फुट दूर प्रार्थी के मकान से सटाकर अवैधानिक तरीके से पोल खड़ा करना चाहता है। दिनांक 14.03.2023 को समय करीब 12 बजे दिन हनी गुप्ता ने गडढा खोदने वाले मजदूरों को बुलाया और अवैधानिक तरीके से प्रार्थी के मकान के पास गडढा खुदवाना आरम्भ कर दिया । प्रार्थी ने अधीशासी अभियंता विधुत वितरण गाजियाबाद को अवैधानिक तरीके से पोल खड़ा करने की बाबत शिकायत हेतु फोन किया किन्तु हनी गुप्ता ने प्रार्थी को गंदी गंदी मां बहन की गालिया दी और कहा साले तूने पोल खड़ा करने पर एतराज किया तो तेरा वकील पना निकाल दूंगा प्रार्थी ने 112 पर कॉल किया तो पुलिस के सामने भी गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी और जल्दी में प्रार्थी के मकान के सामने पोल खडा करने की धमकी दी। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि हनी गुप्ता के विरूद्ध उचित धाराओ मुकदमा कायम कर कानूनी कार्यवाही की जावे तथा प्रार्थी की जान व इज्जत की सुरक्षा करायी जावे। आपकी महान दया होगी।

राहुल गांधी पर देशद्रोह का मुकदमा हो दर्ज: धर्मेंद्र त्यागी





समीक्षा न्यूज नेटवर्क

लोनी। लोनी निवासी एवं समाजसेवी सहित विभिन्न संस्थाओं से जुडे धर्मेन्द्र त्यागी ने एसीपी लोनी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। जिसमें कहा गया है कि महोदय मोदी जी के नेतृत्व में देश आज विश्व शक्ति जी-20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ब्रिटेन में भारत तोड़ो यात्रा कर कह रहे हैं। मोदी सरकार में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हैं हमले, अल्पसंख्यक नहीं है सुरक्षित, भारत में बोलने की नहीं है आजादी, विपक्षी दलों और लोकतांत्रिक संस्थानों से लड़ना पड़ रहा है आदि ऐसे ही बिना तथ्य के आप मर्यादित बयान दे रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विदेश की धरती से देश का माहौल खराब दंगा भड़काने का प्रयास कर रहे हैं, जो भारतीय लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। प्रधानमंत्री के साथ साथ देश को बदनाम कर, यूरोपीय देशों को भड़का कर विदेशों से भारत में दखल मांग रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का यह व्यवहार देश के लिए न्यायोचित नहीं है। राहुल गांधी का यह कृत्य देश के साथ गद्दारी किस श्रेणी में आता है. जिस प्रकार से राहुल गांधी अंतरराष्ट्रीय मंचों से देश के लोकतंत्र में हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं, यह देश के लिए अच्छा नहीं है, इतिहास गवाह है कि विदेशी सरजमीं का इस्तेमाल हमेशा देश  के खिलाफ किया गया है।

अतः आपसे विनम्र आग्रह है प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं में प्रतिपक्ष औऱ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

चयनित समुदाय आधारित संगठन गाजियाबाद में करेंगे युवा संवाद- भारत@2047 का आयोजन



समीक्षा न्यूज, सनोवर खान

गाजियाबाद। माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से, भारत आजादी का अमृत महोत्सव- स्वतंत्रता और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के 75 वें वर्ष  का जश्न मना रहा है।  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पंच प्रण के मंत्र की घोषणा की थी;  अमृत काल के युग में भारत @ 2047 की एक दृष्टि।

इस संदर्भ में, युवा मामले और खेल मंत्रालय और उसके स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन (एन0वाई0के0एस0) 1 अप्रैल से 31 मई, 2023 तक देश भर के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों (कम्युनिटी बेस्ड आर्गेनाईजेशन,सी0बी0ओ0) के माध्यम से "युवा संवाद- भारत @2047" कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

इस सम्बन्ध में नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार के संयोजन में तीन सदस्यीय कमैटी का गठन मंत्रालय और नेहरू युवा केन्द्र संगठन दिल्ली की गाइडलाइन के अनुसार किया गया है जिसमें जिला खेल अधिकारी, और प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय को सदस्य बनाया है, जिले के विभिन्न सी०बी०ओ० (समुदाय आधारित संगठन) के सहयोग और समर्थन से जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है, जो पंच प्रणों के अनुरूप देश के भविष्य पर एक सकारात्मक संवाद उत्पन्न करने के लिए जिला ने.यु.के. के साथ हाथ मिलाएंगे, जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा कल्पना की गई है।

 कार्यक्रम एक टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ/ज्ञानी व्यक्ति पंच प्रण - 1- मनसा वाचा कर्मणा, से देश को विकसित करने हेतु सदैव तत्पर एवं प्रयत्नशील रहेंगे, 2- दासता उपनिवेशक, मानसिकता के किसी भी प्रतीक को अपने आचार और व्यवहार से दूर रखेंगे, 3- देश की अनमोल विरासत एवं सारभौम परम्परा पर निरंतर गौरवान्वित होकर इस मनोभाव को अंगीकार करेंगे, 4- देश की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाये रखने हेतु,सदैव एवं अनवरत प्रयत्नशील होकर देश को विघटनकारी तत्वों से सुरक्षित रखने हेतु अनवरत प्रयासरत रहेंगे, 5- एक जागरूक नागरिक होने के नाते हम अपने उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य बोध के प्रति जागरूक होकर समाज और देश के विकास हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेंगे,  पर चर्चा करेंगे और उसमें न्यूनतम 500 युवा प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित होगा।  कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजक सी०बी०ओ० को 20,000 तक की प्रतिपूर्ति की जाएगी। इसके लिए गैर- राजनैतिक, गैर-पक्षपातपूर्ण इतिहास वाले सी०बी०ओ० (समुदाय आधारित संगठन) जिनके पास  युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए पर्याप्त संगठनात्मक क्षमता हो, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जो सी०बी०ओ० आवेदन करना चाहते हैं, उन संगठनों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होना चाहिए। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिले में अधिकतम 3 सी० बी० ओ० का चयन किया जाएगा।

मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक सी०बी०ओ० कार्यालय जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, गाजियाबाद से प्राप्त निर्धारित आवेदन प्रपत्र में अपने आवेदन 29 मार्च 2023 तक जमा कर सकते हैं।  तथा अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक एन०वाई०के० गाजियाबाद से 9711679709 पर संपर्क कर सकते हैं. अथवा कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

पुनीत कार्य है कन्या का विवाह संपन्न कराना: बी के शर्मा हनुमान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। संजय नगर में मंगलवार को श्री हनुमान मंदिर परमार्थ सेवा ट्रस्ट एवं हनुमान मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया आयुO  आरती सुपुत्री श्रीमती उषा देवी व श्री राम जी निवासी जागृति विहार सेक्टर 23 संजय नगर गाजियाबाद संग चिO रोहित शर्मा सुपुत्र श्री हरस्वरूप शर्मा व श्रीमती उमा देवी निवासी बदायूं  के शुभ पाणिग्रहण संस्कार कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर ट्रस्ट के संयोजक  वीके अग्रवाल ने बताया कि वर वधु को दैनिक उपयोगी सामान  दीवान बॉक्स वाला पलंग चार कुर्सी एक मेज मेकअप किट सामान सहित बैंगल बॉक्स कंबल डबल बेड बाथरूम सेट बेडशीट फ्लोर कवर सहित एक पर्स कुकर 5 लीटर अरिष्टोक्रेट बेकराई सेट एक एमवे प्रोडक्ट्स सेट चांदी की पायल एक घड़ी 21 साड़ी एक मयूर जग  ठंडा एक बिस्तर गरम साहित अनेकों सामान  वस्तुएं दी गई  इस अवसर पर विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी  ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान,अरुण त्यागी ट्रस्ट अध्यक्ष, अंकुर अग्रवाल महामंत्री, लोकेश सिंगल संयोजक, सतीश  चंद्रा  गोयल उपाध्यक्ष, सतीश मित्तल संयोजक, राजीव मोहन साठे ग्रुप संरक्षक, प्रदीप गर्ग सचिव,श्यामसुंदर गुप्ता कोषाध्यक्ष,राकेश चंद्र अग्रवाल ऑडिटर, अजय अग्रवाल सम्मानित ट्रस्टी,प्रदीप सिंघल सम्मानित ट्रस्टी, आशीष त्यागी सम्मानित ट्रस्टी, हितेश गर्ग सम्मानित ट्रस्टी, सुरेंद्र पाल त्यागी, हरिओम त्यागी, डॉ हरीश शर्मा, सुरेंद्र गहलोत, राकेश अग्रवाल, हेमंत बंसल, सुमित साबरवाल, स्नेह लता, देवेंद्र हितकारी, आदि मौजूद थे।



नई दिल्ली में ज्वाला ग्लैमर ऑफ इंडिया 2023 सीजन 4 का हुआ भव्य आयोजन




समीक्षा न्यूज— विवेक जैन

- रनवे शो में मिस्टर, मिस व मिसेज कैटेगरी में अवंतिका शर्मा, आकाश व रूचिका चौधरी बनी ज्वाला ग्लैमर ऑफ इंडिया 2023

नई दिल्ली। नई दिल्ली के प्यारेलाल ऑडिटोरियम में मिस्टर, मिसेज एवं मिस ज्वाला ग्लैमर ऑफ इंड़िया 2023 सीजन 4 का भव्य आयोजन हुआ। ज्वाला क्लचर एण्ड़ फिल्म प्रोडक्शन द्वारा आयोजित रनवे शो में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया। ज्वाला ग्लैमर ऑफ इंडिया 2023 में दिल्ली की अवंतिका शर्मा मिस विनर, ईशु कौर मिस फर्स्ट रनरअप, मिस सेकेंड़ रनरअप सूर्यांशी आनन्द, मिस शो टॉपर रीना बनिवाल व मिसेज शो टॉपर अंजू शर्मा चुनी गयी। मिस्टर ज्वाला ग्लैमर ऑफ इंडिया 2023 में आकाश मिस्टर विनर, शिवम हस्तोदिया मिस्टर फर्स्ट रनरअप रहे। मिसेज ज्वाला ग्लैमर ऑफ इंडिया 2023 में रूचिका चौधरी मिसेज विनर, लोकेश्वरी लोधी मिसेज फर्स्ट रनरअप, मिसेज सेकेंड़ रनरअप रानी रही। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर व ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुकेश कुमार भोगल ने मुख्य अतिथि, हरियाणवी अभिनेत्री मुस्कान पासी, टीवी एक्टर ललित मनचन्दा, पेशेवर मॉडल उद्यमी मिसेज दिवा क्वीन मिसेज कैटवॉक उपाली प्रकाश छाबड़ा ने सेलिब्रिटी गेस्ट, डाक्टर मुकेश साहू महेश्वरी ने वीवीआईपी अतिथि, मॉडल आइकॉन ऑफ इंड़िया 2022 सना खान, निमेश शाह, फैशन शो के निदेशक डाक्टर कीर्ति ढींगरा, मैग्जीन पार्टनर सविता अरोड़ा ने वीआईपी अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 नार्थ कोमल निरूला, मिसेज इंडिया यूनिवर्स अमिता यादव, लाईफ स्टाइल एण्ड़ फिटनेस इनफलूएंसर सिम्पल अरोड़ा, डायरेक्टर द रोलिंग प्लेट जहान खुराना जूरी सदस्यों के रूप में उपस्थित थे। शो के डायरेक्टर सत्यम जोशी, आयोजक रोहित सैनी एवं सोमिया गौतम ने कार्यक्रम में आने वाले समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार व नेशनल अवार्डी विपुल जैन, ग्रूमर अमीर सोहियल, डिजाइनर नेहा तुली, करिश्मा शर्मा, लवी, अरूण कुमार, ओसम, फैशन डिजाइनर हर्षित सिंह सौलंकी, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट नेहा शर्मा, सृष्टि श्रीवास्तव, ज्योति वेद सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

पप्पू पहलवान के नेतृत्व में भाजपा राष्ट्रिय मंत्री श्रीमती डॉ.अलका गुर्जर का भव्य स्वागत



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान द्वारा  मंगलवार को  भाजपा राष्ट्रिय मंत्री श्रीमती डॉक्टर अलका गुर्जर का गाजियाबाद उत्तर प्रदेश आगमन पर यूपी गेट पर भव्य स्वागत किया गया। पार्षद मनीष कसाना एवंम आईपीएस पोसवाल के निवास पर पटका और शॉल पहनाकर उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता व सदस्यगण मौजूद रहे। उक्त जानकारी प्रतीक माथुर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद ने दी।




Tuesday, 14 March 2023

पंचम चौधरी ने लगवाई चौपाल, विधायक सुनील शर्मा जी ने सुनी जनसमस्यायें



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। वार्ड 40 में पंचम चौधरी पूर्व पार्षद चेयरमैन बृज बिहार मंडल ने साहिबाबाद गांव सरस्वती पब्लिक स्कूल में जन चौपाल करवाई। जिसमें लोकप्रिय विधायक श्री सुनील शर्मा जी ने अपने जन चौपाल लगाई विधायक जी ने सभी लोगों को अपने से जुड़ने के लिए अपना व्हाट्सएप नंबर दिया और कहा किसी को भी कोई परेशानी हो अपनी समस्या व्हाट्सएप करें समस्या का समाधान जरूर होगा इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी हरिश चंद शर्मा बीजेपी नेता पंचम चौधरी पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन, राम कुमार चौधरी राजेश्वर प्रसाद चौ.ब्रह्मसिंह प्रधान ब्रह्मनाथ चौहान सुनील चौधरी टीटू भाई सतवीर चौ.बृजपाल चौ.मुलायम चौ.प्रिंस चो. तालेश्वर शर्मा चरत सिंह चंद्रदत्त मुनीम जी भगवती पंडित कृष्ण कौशिक सत्येंद्र कौशिक विनेश कौशिक श्यामदत लाजपत कौशिक रामअवतार शर्मा बलभ कांत त्यागी कौशिक राहुल  ऋषि शर्मा शर्मा पुनीत चौधरी निशांत कौशिक मोहित शर्मा रोनक चौधरी सचिन अभिषेक चौधरी चेतन भाटी कान्हा आकाश अनुज चौधरी भारत राघव आशीष राणा रवि कनौजिया दीपक तेवतिया पुनीत चौधरी आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।






रणजीत मिक्स्ड मार्शल आर्ट के 25 खिलाड़ियों ने किया बेल्ट एग्जाम पास



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। लाल कुआं स्थित मार्शल आर्ट्स अकैडमी में आयोजित बेल्ट एग्जाम में खिलाड़ियों का फिजिकल, मौखिक, लिखित और अनुशासन का एग्जाम हुआ । जिसमें सभी में पास होने के लिए 100 में से 60 नम्बर लाना होता है। मुख्य प्रशिक्षक तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी खिलाड़ियों ने बेल्ट एग्जाम दिया पर 25 खिलाड़ी ही एग्जाम को पास कर पाए। जिसमें ओवर आल प्रथम विजेता सुमित शाक्या 394/400 नम्बर के साथ, द्वितीय विजेता आयूष सिंह नेगी 393/400 नम्बर के साथ, तृतीय विजेता आदित्य शर्मा 390.5/400 नम्बर के साथ रहे। इसके बाद ही रेड बेल्ट में प्रथम स्थान पर 390.5 नम्बर के साथ आदित्या शर्मा । द्वितीय स्थान पर 379 नम्बर के साथ नैतिक त्यागी। तृतीय स्थान पर 368 नम्बर के साथ साक्षी गुप्ता। ऑरेंज बेल्ट में प्रथम स्थान पर 389.5 नम्बर के साथ नैतिक। द्वितीय स्थान पर 389 नम्बर के साथ आदित्या। तृतीय स्थान पर 372 नम्बर के साथ सिमरन कश्यप।  ब्लू बेल्ट में प्रथम स्थान पर 387 नम्बर के साथ अनन्या शाक्या । द्वितीय स्थान पर 367 नम्बर के साथ राघव अवस्थी। तृतीय स्थान पर 355 नम्बर के साथ आयूष। येल्लो बेल्ट में प्रथम स्थान पर 365 नम्बर के साथ श्रेय सक्सेना। द्वितीय स्थान पर 362 नम्बर के साथ प्रणव श्रीवास्तव।  ग्रीन बेल्ट प्रथम में प्रथम स्थान पर 393 नम्बर के साथ आयूष सिंह नेगी। द्वितीय स्थान पर 373.5 नम्बर के साथ आरती सैनी। तृतीय स्थान पर  367 नम्बर के साथ  श्रेय सक्सेना। ग्रीन बेल्ट द्वितीय में प्रथम स्थान पर 374.5 नम्बर के साथ आरती सैनी। द्वितीय स्थान पर 343 नम्बर के साथ राज राठौर। ब्राउन बेल्ट प्रथम व द्वितीय में प्रथम स्थान पर 393 और 394 नम्बर के साथ सुमित शाक्या।  ब्राउन बेल्ट तृतीय में प्रथम स्थान पर 381 नम्बर के साथ गौरव बिष्ट। और भी जिन खिलाड़ियों ने बेल्ट एग्जाम पास किया:-भूमिका, अंजली गुप्ता, लकी पांडे, रुद्रांश भटनागर, दक्ष राज गुप्ता, । 




एग्जाम पास करने वाले सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ग्रैंड मास्टर रंजित साहा जी द्वारा बेल्ट,सर्टिफिकेट के साथ प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वालों को मेडल,सर्टिफिकेट,बेल्ट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। और उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 

योगाचार्य राकेश शर्मा के नेतृत्व में गाजियाबाद से मल्ला रामगढ़, दल का हुआ भव्य स्वागत



समीक्षा न्यूज 

सुशील कुमार शर्मा 

गाजियाबाद : गत शुक्रवार सिहानी गेट स्थित दुर्गा भाभी चौक, नवयुग मार्केट से तीन दिवसीय  10-11-12 मार्च को 24 सदस्यों का एक दल वर्षों से देशभर के लोगों को आनलाइन योगक्लास दे रहे योग क्षेमं संस्थान के संस्थापक  योगाचार्य राकेश शर्मा  के नेतृत्व में देवभूमि मल्ला रामगढ़ (नैनीताल) के लिए 10  मार्च  की सुबह रवाना हुआ। उल्लेखनीय है रविन्द्र नाथ टैगोर अपनी बहन के इलाज के लिए वहां रहे थे। प्रख्यात कवियत्री महादेवी वर्मा भी वहां रहीं हैं और उन्होंने अपनी अनेक रचनाएं यहीं प्रवास के दौरान लिखी है। समुन्द्र तल से 7000 फिट की ऊंचाई पर स्थित इस स्थान की नैसर्गिक सुंदरता देखने लायक है। यहां की वायु स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी है। राकेश शर्मा  कई वर्षों से वहां जा रहे हैं वहां उन्होंने सामूहिक योग और हवन भी कराये है । सभी वहां उन्हे गुरूजी कहते हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि पहाड़ों पर अधिकांश मजदूर वर्ग है। बच्चों की शिक्षा के लिए सिर्फ सरकारी स्कूल हैं। जहां बच्चों से फीस नहीं ली जाती तथा भोजन भी दिया जाता है। उन्हीं की सहायतार्थ गाजियाबाद से योगक्षेमं संस्थान के सदस्य वहां गये थे और उन्होंने वहां जाकर सहायता भी की।

    11 मार्च  की सुबह वहां  राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मल्ला रामगढ़ ,जिला- नैनीताल  के स्कूल के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सभी सदस्य उपस्थित थे। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज पांडे , शिक्षक राजेंद्र प्रसाद, गोपाल गुणवंत, रमेश  रावत, शिक्षिकाओं हेमा बिस्ट, सुनीता कुमारी, दीपा मेहता, निर्मला कपिल, और सुनीता किमाडी ने सभी का तहे दिल से स्वागत किया । बच्चों ने सबसे पहले  स्वागत गीत नृत्य पेश किया।  तत्पश्चात दल के प्रमुख योगाचार्य राकेश  शर्मा का बैज और माल्यार्पण के साथ शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इसी के साथ कार्यक्रम में आये  सभी सदस्यों का बैज लगाकर और फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया।  उल्लेखनीय है सारे फूलों के गुलदस्ते बच्चों ने स्वयं अपने हाथों से बनाए थे । स्कूल की तरफ से कार्यक्रम के अंत में वहां पर भोजन की व्यवस्था भी की गयी थी। सभी ने उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। 



   गाजियाबाद से गये इस दल के सदस्यों में दल के प्रमुख  योगाचार्य  राकेश शर्मा व सुनील  वार्ष्णेय ने अपनी संस्था की ओर से रूपए 11000/- का चैक उस बच्चे को दिया, जिसने टॉप किया था । इसके अतिरिक्त उनके द्वारा रूपए 11000/-का चैक वहां आरओ   पानी की व्यवस्था के लिए स्कूल को दिया गया। स्कूल की सहायतार्थ  दल के सदस्य  दयाशंकर  ने  5100/- रूपये  दिए । निर्मल तनेजा ने करीब 100 जोड़ी जूते और एक कंप्यूटर स्कूल को दिया। नीलम साहनी  ने भी 50 जोड़ी जूते और एक कंप्यूटर बच्चों के  दिया । इसके अलावा 15 जोड़ी जूते गरीब बच्चों के माता-पिता के लिए दिए गये। दल के जो भी सदस्य  वहां गए थे सभी ने कुछ न कुछ वहां देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। जिससे वह आगे अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से कर सकें । ऐसे बच्चों के लिए आश्वासन बहुत बड़ा समाधान होता है । राकेश शर्मा के भांजे विकास शर्मा और उनके मित्र नवीन चंद्रा  का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष  योगदान रहा। सभी तन-मन-धन से बच्चों का सहयोग करने के लिए तत्पर थे ।इसी क्रम में योगगुरू अर्चना शर्मा ने स्कूल के प्रधानाचार्य से अनुरोध किया कि अगर संभव हो सकता है तो वह  इस स्कूल के सभी बच्चों को योग की ऑनलाइन क्लास दे सकती हैं। जिसका सभी ने स्वागत किया। उन्होंने बच्चों को प्रकति से जुड़कर स्वस्थ रहने के भी टिप्स दिए ‌



    इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों में- दल के प्रमुख योगाचार्य राकेश शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल ,अनीता अग्रवाल, अनिल गुप्ता, बीनू गुप्ता, सुनील वार्ष्णेय, नीरा वार्ष्णेय, स्वतंत्र पत्रकार सुशील कुमार शर्मा, योगगुरू-रेकी मास्टर व नेचरोपैथ अर्चना शर्मा, भूप सिंह , विद्या सिंह ,सरिता, राजरानी ,रेखा गर्ग ,अंजना कुमार, मीरा गुप्ता ,दयाशंकर, दीपक शर्मा  ,विकास शर्मा, नवीन चंद्रा, डॉ. राजेन्द्र सिंह, मीनाक्षी सिंह, हर्षि सिंह ,वंशिका सिंह, आर्यन सिंह, नीलम साहनी व निर्मल तनेजा आदि थे। इस कार्यक्रम के पश्चात सभी सदस्यों ने मुक्तेश्वर जाकर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए और अगले दिन नैनीताल की पहाड़ियों में स्थित आर्यभट्ट वेदशाला, भीमताल, खुरपाताल,सरिता ताल सहित कई  तालों और अंत में नैनीताल की नैनीझील का भ्रमण किया।



Monday, 13 March 2023

बुंदेलखंड में लगने वाले उद्योगों में नौकरी करने आएंगे दुनिया के लोगः सीएम



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लखनऊ/महोबा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड के युवाओं को नौकरी व रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि बुंदेलखंड में जो उद्योग लगेंगे। उसमें यहां दुनिया नौकरी करने आएगी। हमें विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए। विभाजन की राजनीति करने वाले देश के विकास को बाधित करते हैं। युवाओं के सपनों, अन्नदाता किसानों के उत्थान में बाधक बनते हैं। माता-बहनों के विकास को अवरुद्ध करते हैं पर हमें नकारात्मक सोच को दरकिनार कर विकास के सकारात्मक सोच की ओर बढ़ना है। आज बुंदेलखंड बहुत आगे बढ़ चुका है। पीएम के विकास के विजन को धरातल पर उतारने का कार्य हुआ है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड की लाइफलाइन बन चुकी है। हर घर नल योजना साकार रूप ले रही है। दुश्मन को दहलाने के लिए डिफेंस कॉरिडोर नए सिरे से खुद को तैयार कर रहा है। 



सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महोबा के पुलिस लाइन, मोदी ग्राउंड में यह बातें कहीं। उन्होंने केंद्रीय सड़क,  परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ 3500 करोड़ से अधिक के निवेश से 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान विकास को रफ्तार देती योजनाओं से जुड़ी लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया। 

विकास को तीव्र गति से बढ़ाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बढ़ रहा

सीएम ने कहा कि संयोग है कि विकास की आधुनिक सोच के साथ गडकरी जी ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक रूप में बदलकर अर्थव्यवस्था की रफ्तार को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने में जो योगदान दिया है, वह अविस्मरणीय व अभिनंदनीय है। आज हर बुंदेलखंडवासी आह्लादित है। बेहतर कनेक्टिविटी होती है तो इंफ्रास्ट्रक्चर का योगदान विकास के लिए वैसे ही होता है, जैसे शरीर में हड्डियों के ढांचे का होता है। यदि हड्डियां न हो तो शरीर की स्थिति क्या होती। विकास को तीव्र गति से बढ़ाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बढ़ रहा है। 



बजट में इस बार बुंदेलखंड को बहुत कुछ दिया 

सीएम ने कहा कि इस बार यूपी शासन के बजट में भी बहुत कुछ दिया है। झांसी के लिए औद्योगिक डवलपमेंट अथॉरिटी निर्माण के लिए छह हजार करोड़ की व्यवस्था की है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे हाइवे को झांसी व चित्रकूट तक पहुंचाने का कार्य भी करने जा रहे है। बांदा से चित्रकूट के बीच भी नए औद्योगिक डवलपमेंट अथॉरिटी निर्माण की कार्रवाई बढ़ाने जा रहे हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे हाइवे पर दो नए औद्योगिक कलस्टर विकसित करने के लिए धनराशि की व्यवस्था की है। सीएम ने कहा कि पिछले दिनों ओरछा में गडकरी जी आए थे। पहली बार कोई केंद्रीय मंत्री एक महीने में दो बार बुंदेलखंड का दौरा कर रहे हैं और एक माह में यूपी में उनका चौथा दौरा है। आज विकास नई रफ्तार से बढ़ रहा है।   

बुंदेलखंड के लिए 4 लाख 30 हजार करोड़ के एमओयू हुए 

सीएम ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में बुंदेलखंड के लिए 4 लाख 30 हजार करोड़ व महोबा के लिए 24 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। क्या पहले कोई यहां निवेश के लिए सोचता था,  लेकिन यह इंफ्रास्ट्रक्चर व बेहतर कानून व्यवस्था की स्थिति आपको विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचा रहा है। अर्जुन सहायक परियोजना के साथ सिंचाई की बड़ी परियोजनाओं ने मूर्त रूप लिया। यहां के लोगों की भावनाओं के अनुरूप सिंचाई व पेयजल के लिए उत्तम व्यवस्था देने जा रहे हैं। अर्जुन सागर परियोजना,  उर्मिल बांध, कबरई व लहसुरा बांध परियोजनाएं शुद्ध पेयजल के साथ किसानों के खेतों में पानी पहुंचाएगी। 

दोपहर में पूर्वी यूपी व शाम को महोबा में बाबा गोरखनाथ की पावन स्थली पर विकास 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वीर भूमि बुंदेलखंड में पीएम के विजन के अनुरूप केंद्रीय मंत्री गडकरी जी ने इंफ्रास्ट्रक्चर को नई पहचान दी है। यह संयोग नहीं,  ईश्वरीय कृपा है कि दोपहर में गडकरी जी का सानिध्य पूर्वी यूपी को मिला। गोरखपुर में बाबा गोरखनाथ की साधना स्थली से जुड़ी 10 हजार की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ। महोबा भी बाबा गोरखनाथ की पावन साधना स्थली है। यह वीर आल्हा-ऊदल की भूमि है। मुझे बताया गया कि गोरखगिरि में पर्यटकों की संख्या अब तीन गुना हो गई है। रोपवे बनने पर यह और बढ़ जाएगी। 

इस दौरान राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, झांसी के सांसद अनुराग शर्मा, बांदा के सांसद आरके सिंह पटेल, राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद, विधायक राकेश कुमार गोस्वामी, ब्रजभूषण राजपूत, रवि शर्मा, डॉ. रश्मि आर्य, रामरतन कुशवाहा, राजीव सिंह (पारीछा), श्रीप्रकाश द्विवेदी, ओममणि वर्मा, विधान परिषद सदस्य डॉ. बाबूलाल तिवारी,  जितेंद्र सिंह सेंगर, रमा निरंजन आदि की मौजूदगी रही।  


"उसने सैलाब की तस्वीर बना कर भेजी थी, उसी कागज से मगर नाव बना दी मैंने" : शहपर रसूल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

बारादरी में दनकौरी, गुलशन, गौहर, नाज़ संग सजी तरानों की महफ़िल 

गाजियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में आयोजित महफिल ए बारादरी को संबोधित करते हुए जाने-माने शायर शहपर रसूल ने कहा कि गाजियाबाद के फनकारों ने इस मशीनी शहर की रुह को शायरी बना दिया है। उन्होंने कहा कि यह वह शहर है जहां फनकारों के नाम पर बाकायदा एक मोहल्ला कवि नगर भी मौजूद है। अपने खास शेर "मैंने भी देखने की हद कर दी, वह भी तस्वीर से निकल आया" पर उन्होंने जमकर दाद बटोरी। उनके शेर "महफिल में जब से उसने पुकारा हमारा नाम, दुश्मन बना हुआ है हमारा, हमारा नाम। तुमको पुकारते हैं, हमें देखते हैं लोग, जैसे एक ही हो तुम्हारा हमारा नाम" भी काफी सराहे गए।



  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. शाहपुर रसूल ने कौमी एकता की पैरवी करते हुए कहा "बद्दुआ उसने मुझे दी थी दुआ दी मैंने, उसने दीवार उठाई थी गिरा दी मैंने। उसने सैलाब की तस्वीर बनाकर भेजी थी, उसी कागज से मगर नाव बना दी मैंने।" कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार 'नाज़' की पंक्तियों "रोशनी के वास्ते धागे को जलते देख कर, ली नसीहत मोम ने उसको पिघलना आ गया। शुक्रिया बेहद तुम्हारा शुक्रिया ए पत्थरों, सर झुका कर जो मुझे पत्थरों पर चलना आ गया। पहले बचपन, फिर जवानी, फिर बुढ़ापे के निशान, उम्र को भी देखिए कपड़े बदलना आ गया" पर भी खासी दाद मिली। महफ़िल ए बारादरी के अध्यक्ष गोविंद गुलशन ने कहा "यह आसपास मेरे कौन शब गुजारता है, अगर मैं ख्वाब में जाऊं मुझे पुकारता है। कभी जो भीड़ की आंखों से मैं गुजर जाऊं, वह बार-बार नजर से नजर उतारता है।" कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दीक्षित दनकौरी ने "मुझे भी सर झुकाना चाहिए था, मुझे पहले बताना चाहिए था। तड़पता देख कर बोला शिकारी, निशाना चूक जाना चाहिए था" पर दाद बटोरी  महफ़िल ए बारादरी की संरक्षिका डॉ. माला कपूर 'गौहर' ने अपनी ग़ज़ल के शेरों "और होंगे जो शान से गुज़रे, हम जो गुज़रे तो जान से गुज़रे। उस तरफ़ ख़तरे घूमा करते हैं, उससे कहना कि ध्यान से गुज़रे। तुम बसे थे मिरे फ़सानों में, फिर ये आहट है किसकी कानों में। "सच्चा लगता है हर बहाना भी, कितने माहिर हो तुम बहानों में" के जरिए दाद बटोरी। कार्यक्रम की शुरूआत तुलिका सेठ की सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम का संचालन तरुणा मिश्रा ने किया। उनकी ग़ज़ल के शेर "किसी की आह से टकरा के खुल गईं आंखें, सदा ए दिल थी जिसे पा के खुल गईं आंखें। उखड़ रहे थे मेरी क़ब्र के सभी पत्थर, अजीब ख़्वाब था घबरा के खुल गईं आंखें" भी सराहे गए। सुरेंद्र सिंघल ने चिरपरिचित अंदाज में कहा "कहता कुछ है यहां हर शख्स, तो करता कुछ है, शायद इस शहर के पानी में ही ऐसा कुछ है। आपको क्यों यह लगा दाल आपकी है जनाब, जब कहा मैंने यहां दाल में काला कुछ है।" गार्गी कौशिक ने कहा "चुप न रहती तो और क्या करती, हक नहीं था के फ़ैसला करती। महफ़िल में डॉ. तारा गुप्ता, रवि पाराशर, डॉ. वीना मित्तल, वागीश शर्मा, सुभाष अखिल, राजीव सिंघल, ओमपाल सिंह 'खलिश', सोनिया सोनम 'अक्स', आशीष मित्तल, डॉ. अमर पंकज, गार्गी कौशिक, संजीव शर्मा, मनीषा शर्मा, राजीव कामिल, डॉ. सुधीर त्यागी, देवेन्द्र कुमार शर्मा 'देव', अनिमेष शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, इंद्रजीत सुकुमार की रचनाओं के अलावा ईश्वर सिंह तेवतिया की "पिता" व सुभाष चंदर की "स्त्री" को केंद्र में रखकर सुनाई गई रचनाएं भी भरपूर सराही गईं। इस अवसर पर आलोक यात्री, तेजवीर सिंह, राखी अग्रवाल, कुलदीप, आर. के. मिश्रा, राकेश सेठ, पंडित सत्यनारायण शर्मा, विष्णु कुमार गुप्ता, दीपा गर्ग, संजय भदौरिया, वीरेंद्र सिंह राठौर, अक्षयवर नाथ श्रीवास्तव, धनंजय वर्मा, प्रज्ञा मित्तल, आर. के. गोयल, शशिकांत भारद्वाज, रामप्रकाश गौड़, शकील अहमद, आभा बंसल, रिजवाना शहपर, जावेद खान सैफ, एच. आर. सिंह, राजेश कुमार, ओंकार सिंह, प्रताप सिंह, रवि शंकर पांडे सहित कई साहित्य प्रेमी मौजूद थे।











चैरिटी एसएम हेल्थ केयर सेंटर का किया शुभारंभ





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। मसूरी चैरिटेबल एस, एम, हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान एवं जिला जज  (पीएलए) गौतम बुध नगर कुंवर अल्लाह रखे खान द्वारा फीता काटकर किया गया इस मौके पर 187 मरीजों को निशुल्क बीपी शुगर की जांच की गई और 216 मरीजों को प्राथमिक उपचार निशुल्क किया गया चैरिटी के संचालक डॉ मुबस्सिर अली द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया  संयुक्त बयान में मुख्य अतिथियों ने कहा कि जरूरमंद  मरीजों को सस्ती कीमत पर उपचार कराना चैरिटी एस,एम, हेल्थ केयर सेंटर का मुख्य उद्देश होगा कोई भी पात्र मरीज पैसे के अभाव में बिना जांच दवाइयों के नहीं रह सकेगा इस अवसर पर  डॉक्टर शराफत चौधरी, नदीम अहमद, एडवोकेट इस्तकबाल, आसिफ यासीन, इरशाद चौधरी, मास्टर तमकीन अहमद, ललित शर्मा, आदि मौजूद थे।


विधायक सुनील कुमार शर्मा जन-चौपाल में सुनी जनसमस्यायें, उमड़ा जनसैलाब




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने सरस्वती पब्लिक स्कूल साहिबाबाद गांव एवं पार्षद के आवास पर जनता की समस्या सुनी। सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने जनता से मिलकर उनकी समस्या को जानने का प्रयास किया तथा आश्वासन दिया की संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराऊँगा। सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा कि आपके बीच में मुझे आपकी सेवा करते हुए 11 वर्ष पूर्ण हो चुके है तथा प्रदेश में योगी जी की सरकार को 6 वर्ष पूर्ण हो चुके है। आपके साथ एवं आशीर्वाद के कारण आज साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है।

मैं आज आपके बीच आपकी समस्या सुनने आया हूँ आपकी जो भी समस्या है मुझे व्यक्तिगत बताइए, मेरे जनसंपर्क कार्यालय में अवगत कारिये। मैं आपको आश्वासन देता हूँ की जिस तरह से अपने मुझ पर अपना विश्वास जताया है मैं उस विश्वास को टूटने नहीं दूँगा। 



जन चौपाल में जनता ने शामिल होकर विधायक सुनील शर्मा को अपनी समस्या से अवगत कराया तथा विधायक सुनील शर्मा ने जनता को आश्वासन दिया की संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराऊँगा।

बॉर्डर एरिया युवा विनिमय कार्यक्रम जम्मू में गाजियाबाद का प्रतिनिधित्व करेंगे कैफ और सनोवर



समीक्षा न्यूज—सनोवर खान

गाज़ियाबाद। नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जम्मू एवं कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में बॉर्डर एरिया युवा विनिमय कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है ।  जिसमे विभिन्न राज्यों से पचास प्रतिभागी अपने अपने जनपदों एवं राज्यों का प्रतिनिधित्व इस राष्ट्रीय शिविर में करेंगे। नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक/जिला युवा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से भी दस युवाओं का चयन किया गया है जिसमे गाज़ियाबाद से कैफ खान एवं सनोवर खान को चयनित कर भेजा गया है,  गाजियाबाद के अलावा गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, बागपत, मथुरा, के प्रतिभागी भी भाग ले रहे हैं, इस सम्बन्ध में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि था नेहरू युवा केंद्र का एक नवाचार है जिसमे गैर बॉर्डर जनपदों के युवाओं को बॉर्डर से सटे जनपदों में वहां की संस्कृति, रहन सहन, खान पान एवं उनकी जीवन शैली को बारीकी से देखने का अवसर प्रदान किया जायेगा जिससे वे बॉर्डर पर रहने वाले लोगो के जीवन से सकारात्मक गुणों को सीखकर उन्हे अपने जीवन में उतार सके। कैफ और सनोवर नेहरू युवा केंद्र से संबंधित युवा मंडल के अध्यक्ष भी है एवं वर्तमान में दोनो एम एम एच कॉलेज से समाजशास्त्र विषय में एम ए में अध्ययनरत है। दोनो के चयन की खुशी में एन वाई वी तालिब, प्राची, श्रीमती दुर्गेश शर्मा, काजल छिब्बर, अंकित त्यागी, अनीता रुहेला आदि ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।


"राष्ट्र के प्रति हमारा कर्तव्य " पर गोष्ठी संपन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

हम राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन करें-आचार्य श्रुति सेतिया 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में "राष्ट्र के प्रति हमारा कर्तव्य " विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गयायह करोना काल से 516 वाँ वेबिनार था। मुख्य वक्ता आचार्या श्रुति सेतिया ने कहा कि राष्ट्र एक ऐसा शब्द है जिसमें एक नागरिक का संपूर्ण अस्तित्व समाहित होता है।व्यक्ति सर्वप्रथम,सामाजिक व पारिवारिक प्राणी न होकर एक राष्ट्रीय नागरिक होता है।उसका पहला कर्त्तव्य अपने राष्ट्र धर्म का पालन सर्वप्रथम करना चाहिए।भारत भूमि विश्व की सर्वप्रथम, मानव इतिहास की जननी,यह भूमि मानवता को पूर्ण रूप से चरितार्थ करती है।एक शिक्षक के दृष्टिकोण से हमारा प्रथम कर्त्तव्य योग्य बालकों का निर्माण करना है,क्योंकि एक राष्ट्र का भविष्य उसके ही छात्र होते हैं।अतः हम छात्रों को प्रारंभ से ही उचित शिक्षा के साथ सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास करते हुए नागरिक कर्तव्यों का बोध कराते हैं तो किसी भी बाहरी ताक़त की हिम्मत हमारे राष्ट्र पर ग़लत निगाह डालने की नहीं होगी।एक नागरिक के नाते हमारा कर्त्तव्य देश की एकता की भावना को बरकरार रखना है,जिसके द्वारा हम प्रगति के साथ साथ मानव जाति को भी एक बराबर का दर्जा प्रदान कर सकें।हमारा कर्तव्य राष्ट्र को भाषिये स्तर पर एक रूप में प्रस्तुत करना होना चाहिये।भारत विविधता में एकता का राष्ट्र है।अतः हम सभी को सभी भाषा के लोगों को बराबर सम्मान करना चाहिए।यदि हम अपने अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठापूर्ण राष्ट्रहित में करें तो स्वतः ही अधिकार मिल जाते हैं।किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी ताक़त उसके नागरिक होते हैं।अतः हम सभी को मिलकर राष्ट्रीय अभियानों मतदान का प्रयोग शासन द्वारा संविधान द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन  शिक्षा का प्रचार प्रसार,गरीबों की मदद,देश के वीर सैनिकों का सम्मान, महापुरुषों का सम्मान,राष्ट्रीय दिवसों को भी एक परिवारिक त्योहार के रूप में मनाना, असामाजिक तत्वों का सामाजिक बहिष्कार करना।सामाजिक व राष्ट्रीय एकता को बनाए रखना आदि अनेकों ऐसे कर्त्तव्य व उत्तरदायित्व हैं जिनको यदि हम निष्ठापूर्ण करते हैं तो नि:संदेह हम भारतीय सभ्यता का उस स्वर्णिम काल को वापस प्राप्त कर सकते हैं जो कभी हमारा स्वर्णिम इतिहास बनकर सम्पूर्ण विश्व में अपना प्रकाश फैला रहा है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि राष्ट्र ईट पत्थरों का नाम नहीं अपितु राष्ट्र के लिए समर्पित संस्कार वान लोगों का नाम है।

मुख्य अतिथि शिक्षाविद सोनल मेहरा व शशि चोपड़ा (कानपुर) ने भी राष्ट्र समर्पण की बात कही। राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि सुसंस्कारित युवा पीढ़ी ही राष्ट्र की धरोहर है,इसलिए युवाओं को ईश्वर भक्त,देश भक्त,मातृपितृ भक्त बनाने के लिए ग्रीष्म ऋतु में चरित्र निर्माण शिविरों के माध्यम से एवं आर्ष गुरुकुलों के माध्यम से सुसंस्कारित करना होगा।उन्होंने ऑनलाइन उपस्थित श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

गायिका प्रवीना ठक्कर,  स्वामी सुभाष, रजनी गर्ग, रजनी चुघ, रचना वर्मा, कमलेश चांदना,जनक अरोड़ा, उषा सूद, कमला हंस आदि के मधुर गीत हुए।