Monday, 20 March 2023

एन.सीर.आर. हार्ट एंड किडनी रिसर्च इंस्टीट्यूटूट चिकित्सक सम्मान समारोह मैं पीसीएमए के 300 चिकित्सक हुए सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। एन.सी.आर. हार्ट एंड किडनी रिसर्च इंस्टीट्यूट मे कैथ लैब के उद्घाटन के शुभ अवसर पर एक सी.एम.ई. प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें पीसीएमए के लगभग 300 चिकित्सकों ने सी.एम.ई. प्रोग्राम की ट्रेनिंग ली। कैथ लैब के उद्घाटन के शुभ अवसर पर यह प्रोग्राम सरोजनी अग्रवाल एमएलसी (बीजेपी) द्वारा प्रजेंट किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ एस के शर्मा रहे चीफ गेस्ट एमडी अबू समा आई आर एस कमिश्नर सेंट्रल जीएसटी कस्टमर एंड सेंट्रल एक्साइज रायपुर, डॉ ओ.पी अग्रवाल चेयरमैन एनसीआर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस व डॉ विवेक प्रिंसिपल डायरेक्टर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत दिल्ली रहे।

कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता डॉ अभिषेक कुमार सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट एवं डॉ हरी मोहनोहन सीनियर कार्डोयोलॉजिस्ट के  द्वारा चिकित्सकों को ट्रेनिंग प्रोवाइड कराई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ हिमांशु अग्रवाल, डॉ शिवानी अग्रवाल, डॉ उमा किशोर एवं डॉ अरशद इकबाल एमडी रहे।

डॉ सरोजनी अग्रवाल एमएलसी (बीजेपी) ने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा है कि करोना कॉल जैसी महामारी में जिस तरह से पीसीएमए के चिकित्सकों ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया है वह प्रशंसनीय है गांव देहात एवं मलिन बस्तियों में बैठे हुए चिकित्सक जिन्हें सरकार चिकित्सा करने का अधिकार नहीं दे पाई है गांव देहात एवं मलिन बस्ती में बैठे हुए चिकित्सक यही चिकित्सक अगर करोना कॉल जैसी महामारी में आगे ना आते तो शायद ही सरकार मृत्यु दर का आंकड़ा भी ना बना पाती सरकार को जरूरत है कि वह इन चिकित्सकों को छह माह का कोई भी ब्रिज कोर्स करा कर के वह इन चिकित्सकों को चिकित्सा करने का अधिकार दे।

डॉ ओ.पी अग्रवाल चेयरमैन एनसीआर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस जी ने आए हुए सभी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा है कि जो कार्य गांव देहात मलिन बस्तियों  में बैठे हुए चिकित्सकों के लिए पीसीएमए कर रही है वह कार्य सराहनीय है  एवं हम पीसीएमए के चिकित्सकों के साथ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा जी ने सभी चिकित्सकों को संबोधित किया एवं दूर दराज से आए हुए सभी चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र व डायरी देकर सम्मानित किया राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा जी ने मंच से संबोधित करते हुए सभी चिकित्सकों को एक संदेश दिया है "आप लोग कमजोर नहीं है अगर जरूरत है तो सिर्फ आप सभी को एक माला में आने की क्योंकि अगर आप लोग संगठित हो तो सुरक्षित हो अगर संगठित नहीं हो तो सुरक्षित नहीं हो अभी प्राइवेट चिकित्सकों को चाहिए कि हम सभी को एक संगठन में एक ध्वज के नीचे आ जाना चाहिए तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा है कि वह दिन दूर नहीं जब पीसीएमए के चिकित्सकों जल्द हि सरकार चिकित्सा करने का अधिकार देगी क्योंकि यह आवाज हमारे बीच बैठी हुई हमारी बड़ी बहन एमएलसी डॉ सरोजिनी अग्रवाल हमारी इस आवाज को संसद में उठाएगी और जल्द ही आप सभी को चिकित्सा करने का अधिकार मिलेगा।

प्रोग्राम के संयोजक डॉ अरसद इकबाल एमडी जी ने सभी चिकित्सकों को बुके देकर माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र व डायरी देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में लगभग 300 चिकित्सक उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में पीसीएमए के विभिन्न जिलों से चिकित्सक आए कार्यक्रम में जो चिकित्सक उपस्थित रहे वह इस प्रकार हैं पीसीएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आर के शर्मा,  राष्ट्रीय महासचिव डॉ जमील अहमद खान, राष्ट्रीय प्रमुख सचिव डॉ जुबेर त्यागी,  राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आर.के वर्मा, डॉ जी के राजा, डॉ एसपी सिंह चंदेल, डॉ विनय कुमार, डॉ आर एस यादव जिला अध्यक्ष,डॉ जमुना प्रसाद, डॉ पुष्पेंद्र आर्य, डॉ आईएच अंसारी, डॉ सैम मलिक, डॉ बीपी शर्मा, डॉ विनोद, डॉ यासमीन, डॉ चमन जहां, डॉ अनिल कोरी, डॉ पवन कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ अमर गौतम लालाजी वासनिक, डॉ सुजाता अमर वासनिक, डॉ अमित दही वाले, डॉ किशोर थूल, डॉ अमित सुरेश खांडेकर, डॉ देवकुमार, डॉ कोमल, डॉ नानक चंद्रा आदि सैकड़ों चिकित्सक उपस्थित रहे।






युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति पर गर्व करना सीखें-डा आरके आर्य



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। आर्य केन्द्रीय सभा महानगर गाजियाबाद के यशस्वी प्रधान सत्यवीर चौधरी ने आर्य समाज मंदिर राज नगर में प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि नववर्ष विक्रमी संवत 2080 व 149 वें आर्य समाज स्थापना दिवस पर 22 मार्च 2023 को स्वामी सूर्य वेश की अध्यक्षता में सायं 5 बजे से 8 बजे तक शंभू दयाल दयानन्द वैदिक सन्यास आश्रम,दयानंद नगर में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।

मीडिया प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि समारोह में मुख्य वक्ता स्वामी आर्यवेश (अध्यक्ष, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा  नई दिल्ली) होंगे,जिनका सारगर्भित व प्रेरक उद्बोधन होगा।मुख्य अतिथि अनिल आर्य (राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय आर्य युवक परिषद्),वशिष्ठ अतिथि सुभाष गर्ग,स्वागताध्यक्ष ओम प्रकाश आर्य,स्वगतमंत्री सत्यकेतु एडवोकेट होंगे।समारोह के पश्चात ऋषिलंगर की सुन्दर व्यवस्था रहेगी।

स्वदेशी आयुर्वेद के निदेशक डा आर के आर्य ने कहा कि युवा शक्ति को अपनी पुरातन भारतीय संस्कृति पर गर्व करना चाहिए।यज्ञ हमारी वैदिक विरासत है जो सर्व त्याग व जीवन में ऊपर उठने  की प्रेरणा देती हैं।भारतीय संस्कृति के आधार स्तम्भ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और योगी राज श्रीकृष्ण के आदर्शों को आज आत्म सात करने की आवश्यकता है।आज ही के दिन मुम्बई में महर्षि दयानंद सरस्वती ने प्रथम आर्य समाज की स्थापना की थी। आज आर्य जनों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए कार्य करना है।उन्होंने बताया कि अंबाला से पधारी पंडिता श्वेता आर्या व साथी कलाकारों के भानोपदेश होंगे।

वैदिक विद्वान राम निवास शास्त्री ने नव वर्ष विक्रमी संवत 2080  की अग्रिम बधाई देते हुए समाज व राष्ट्र निर्माण में आर्य समाज के उलेखनीय योगदान की चर्चा की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री श्रद्धानंद शर्मा,डा वीरेन्द्र नाथ सरदाना,शशिबल गुप्ता,ओम प्रकाश आर्य,नरेन्द्र पांचाल,वीरेंद्र कुमार धामा एवं डॉ गौरव सिंह आर्य,नरेश चन्द्र आर्यआदि उपस्थित रहे।

नव संकल्प के साथ नववर्ष मनायें-विमलेश बंसल दर्शनाचार्या



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "नववर्ष पर नव स्वर दे" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह करोना काल से 519 वाँ वेबिनार नार था।

वैदिक विदुषी विमलेश बंसल ने कहा कि हे ईश्वर हमें नववर्ष पर नव स्वर दे यानी कि ऊर्जा शक्ति प्रदान करे जिससे हम अपना जीवन स्वस्थ व प्रसन्नचित 

व्यतीत कर सकें।उन्होंने कहा कि भारतीय नववर्ष विक्रमी संवत 2080 के स्वागतार्थ हम सब मिलकर के महर्षि दयानंद के सशक्त व समृद्ध भारत के पुन निर्माण हेतु " हर घर डंडा घर घर झंडा " अभियान से जुड़ अपनी अपनी बस्तियों के प्रत्येक गृह के शिखर को ओ३म ध्वज से सुशोभित करें और आर्य समाज स्थापना दिवस को  भी नव संकल्प के साथ आर्ष साहित्य बांटते हुए धूमधाम से मनाएं तथा पूर्व संध्या पर प्रत्येक घर को दीप यज्ञ से आलोकित भी करें।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि विक्रमी सवंत हमारे गौरव व स्वाभिमान का प्रतीक है इसी दिन महर्षि दयानन्द सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना भी की थी।उन्होंने कहा कि हमेंअपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व करना चाहिए और हर्ष उल्लास के साथ पर्व मनाया जाना चाहिए।यह पर्व हमारी संस्कृति को मजबूत बनाते हैं। मुख्य अतिथि समाजसेवी मीनू चोपड़ा व अध्यक्ष ममता शर्मा ने भी नव वर्ष की शुभकामनायें दी।  राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। 

गायिका जनक अरोड़ा, कमला हंस, रजनी चुग, रजनी गर्ग, शोभा बत्रा, कुसुम भंडारी, प्रवीना ठक्कर, अनिता रेलन, रविन्द्र गुप्ता आदि के मधुर भजन हुए।

डा संजय तोमर को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए मिला लोकपाल गुप्ता सम्मान



समीक्षा न्यूज—विवेक जैन

- रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की जहाज निर्माण कम्पनी माझगांव डॉक बिल्डर्स लिमिटेड़ के महाप्रबन्धक सौरभ गुप्ता की ओर से डाक्टर संजय तोमर को किया गया सम्मानित

- अत्यंत निर्धन व जरूरतमंद लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ राष्ट्रहित व मानव सेवा सर्वाेपरी की भावना से समाजसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है डा संजय तोमर  

बागपत। राष्ट्रहित व मानव सेवा सर्वोपरी की भावना से कार्य करने वाले अग्रवाल मण्डी टटीरी के प्रसिद्ध चिकित्सक डा संजय तोमर को उनके चिकित्सा क्षेत्र व सामाजिक क्षेत्र में दिये जा रहे योगदान के लिए उन्हें लोकपाल गुप्ता सम्मान से सम्मानित किया गया। लोकपाल गुप्ता सम्मान रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की जहाज निर्माण कम्पनी माझगांव डॉक बिल्डर्स लिमिटेड़ के महाप्रबन्धक सौरभ गुप्ता के माध्यम से समाज में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले लोगों और विशिष्ट प्रतिभाओं को प्रदान किया जाता है। सौरभ गुप्ता की ओर से डा संजय तोमर को चादर, पटका व पगड़ी पहनाकर और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। सौरभ गुप्ता ने बताया कि समाज में ऐसी अनेक प्रतिभायें हैं जो सामने न आकर राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक उत्थान के लिए समर्पण भाव से देश सेवा कर रही है। बताया कि डाक्टर संजय तोमर ने चिकित्सा पेशे और इंसानियत को गौरवान्वित किया है। डाक्टर संजय तोमर का नियम है कि वह नियमित रूप से 4 बहुत ही निर्धन और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराते है। इसके साथ-साथ वे महीने में एक बार सभी के लिए निशुल्क चिकित्सा कैम्प भी आयोजित करते है, जिसमें सामान्य मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाता है और उनके लिए निशुल्क परामर्श व निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करायी जाती है। सौरभ गुप्ता ने बताया कि वर्ष 1938 से वर्ष 1968 के दौर में डाक्टर संजय तोमर के पड़बाबा चौधरी पृथ्वीसिंह तोमर को प्राचीन पद्धति से टूटी हडडियों को सही करने मे महारथ हासिल थी। वर्ष 1968 में डा संजय तोमर के पिता डा करम सिंह तोमर ने चिकित्सा क्षेत्र में कदम रखा और चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। डाक्टर संजय तोमर के बाबा चौधरी बेगराम सिंह तोमर खतौली चीनी मिल के मैनेजर व उसके उपरान्त छोटी रेलवे लाइन के रेलवे स्टेशन मास्टर रहे। डा संजय तोमर की माता सावित्री देवी है जो कि बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति की महिला है और समाजसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। डा संजय तोमर की पत्नी डा संगीता तोमर है जो एक शिक्षिका है। इनके दो पुत्र डा बादल प्रताप सिंह तोमर व यश प्रताप सिंह तोमर है। सौरभ गुप्ता ने छिपी हुई प्रतिभाओं को देश व दुनियां के सामने प्रस्तुत करने के लिए प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ता विपुल जैन की प्रशंसा की। डा संजय तोमर ने लोकपाल गुप्ता सम्मान से सम्मानित किये जाने पर सौरभ गुप्ता का आभार व्यक्त किया और अपनी समस्त उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों, पत्नी व बच्चों को दिया।

सराहनीय हैं समिति द्वारा सेवा कार्य: विधायक शिवचरण गोयल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

नई दिल्ली। श्री हंस सत्संग भवन ,पूर्वी पंजाबी बाग में सुविख्यात समाजसेवी आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति (मानव धर्म) व राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के संयुक्त सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मोतीनगर से विधायक शिवचरण गोयल जी ने कहा कि रक्तदान से हम दूसरे का ही जीवन नही बचाते बल्कि अपना भी जीवन बचाते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान से हमारा रक्त पतला हो जाता है ,जिससे हार्ट अटैक की संभावना काफी कम हो जाती है।रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए विधायक जी ने कहा कि मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा किये गए सेवा कार्य काफी सराहनीय है।

निगम पार्षद श्री राकेश जोशी ने कहा कि पहले लोग रक्तदान के लिए जागरूक नही थे केवल मजबूरी में या किसी रिश्तेदार के नाम पर रक्त देते थे लेकिन आज लोगों में जागरूकता बढ़ रही ,अब स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं। आरएमएल हॉस्पिटल ब्लड बैंक की कोर्डिनेटर डॉ. मीना जोशी ने कहा कि जीवन में प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर में लगभग 130 कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

संस्था के वरिष्ठ महात्मा श्री राम धनियानंद जी ने कहा कि मारने वाले से बचाने वाला महान होता है,इसी तरह रक्त का दान करके जान बचाने वाला भी महादानी होता है।शिविर का निरीक्षण पूर्व उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री माता श्री अमृता जी ने किया।



संस्था के सचिव श्री आनंदी प्रसाद जी ने सभी अतिथियों व शिविर के सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।मंच संचालन ज्योति शर्मा व शंकर शर्मा ने किया। भजन गायन  में राखी और बाल किशोर मुख्य थे। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में कैलाश सांखला सदस्य दिल्ली विकास प्राधिकरण, एम पी गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता,दीनदयाल गोयल,शिविर कोर्डिनेटर लोकेश चावला व नवीन सिंघल,शिवम सोनी,विवेक दीक्षित,गीता वर्मा,धर्मेंद्र तंवर,दिनेश उपाध्याय, श्वेता शर्मा,शेषनारायण सोनी,नीति वर्मा आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रेस सचिव विमल कुमार ने दी।



भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कुशलता से संपन्न


 

धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति होटल विजय कॉन्टिनेंटल में कुशलता से संपन्न हुई, जिसका उद्घाटन व प्रथम सत्र सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने संबोधित किया, उनके साथ विशिष्ट अतिथि  के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा जी, उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, प्रदेश मंत्री भाजपा व प्रदेश सह प्रभारी पूनम बजाज रहीं तथा अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार कश्यप जी ने की।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ने बताया कि पिछड़ा वर्ग मोर्चे की जिम्मेदारी जब से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के लक्ष्मण प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार कश्यप जी को मिली है तब से उन्होंने अपने कुशलता से पिछड़ा वर्ग मोर्चे को संगठन पटल के अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है। हम सभी ओबीसी वर्ग से आने वालों को यह गर्व होना चाहिए कि आज विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली भारत के प्रधानमंत्री यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी पिछड़े वर्ग से आते हैं, हमें यदि व्यक्तिगत अथवा सांगठनिक जीवन में विकास की ओर अग्रसर होना है तो उन्हें अपना प्रेरणापुंज बनाना चाहिए । आज इस प्रदेश कार्यसमिति में हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि ओबीसी मोर्चे के कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर 10 से 100 तक की संख्या में तैयार करना चाहिए लगाना चाहिए । इस बार हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने आम चुनाव 2023 हेतु 400 पार का नारा दिया है । माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व के देन है आज कि देश के 3.5 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पक्का मकान और छत मिली, इसके साथ सैकड़ों योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रही है तो यह सिर्फ और सिर्फ भाजपा और नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ और स्पष्ट नेतृत्व की देन है । आज विश्व पटल पर जब कोई देश संकट में होता है तो उसे भारत और तिरंगे झंडे का सहारा लेना पड़ता है । इन्हीं प्रमुख विषयों के साथ पिछड़ा वर्ग मोर्चा के निरंतर विकास किस कर प्रकार हो इस पर भी मार्गदर्शन दिया। मोर्चे के प्रदेश प्रभारी व सूबे के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी कार्यसमिति को संबोधित किया।

द्वितीय सत्र का संबोधन केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने मार्गदर्शित किया अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को समय का ध्यान देना, अनुशासन, परिश्रम की पराकाष्ठा, निष्ठा व धैर्य के साथ संगठन के कार्यों को करने का मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि एकमात्र भारतीय जनता पार्टी ही है जो कार्यकर्ता आधारित पार्टी है।

तृतीय सत्र मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने संबोधित किया अपने पूरे संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष ने आगमी तमाम कार्यक्रमों को करवाने हेतु विषयों पर पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षण किया, जिसमें मुख्यतः 31 मार्च तक मंडल तक के सभी कार्यकारिणी को पूर्ण करने, 6 अप्रैल से  14 अप्रैल तक पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अभियान "गांव गांव चलो, घर घर चलो" के माध्यम से अपने सरकार की उपलब्धियों को ग्राम ग्राम के प्रत्येक घरों तक पहुंचाना है। ओबीसी मोर्चे के प्रत्येक पदाधिकारियों चाहे वो राष्ट्रीय हो प्रादेशिक हो, क्षेत्रीय हो, जनपदीय हो अथवा मंडल का पदाधिकारी हो सभी प्रत्येक पदाधिकारियों को दस दस गांव गोद लेकर यह अभियान सफल करना होगा । इसके अतिरिक्त 6 अप्रैल भाजपा का स्थापना दिवस, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फूले की जन्म जयंती तथा 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में पूर्व व्यवस्था के साथ मनाने का निर्देश भी दिया।

चतुर्थ सत्र का मार्गदर्शन ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉक्टर के लक्ष्मण जी ने किया, अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि कांग्रेस के पिछले 60 वर्षो के शासनकाल में भी वह भी सम्मान नहीं मिला जो भाजपा व मोदी जी की सरकार में प्राप्त हुआ है, मा मोदी जी के ही नेतृत्व में देश में पहली बार केंद्रीय विद्यालयों व नवोदय विद्यालयों से लेकर आज एमबीबीएस, नीट जैसी बड़ी संस्थाओं में 27%  का सम्मान रूपी ओबीसी आरक्षण प्राप्त हुआ है।

अगले सत्र का संबोधन पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन व भाजपा ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हंसराज अहिर ने सरकार की तमाम योजनाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि आज भाजपा ने कांग्रेस और राहुल गांधी को पूर्णतः पैदल कर दिया है तभी उन्हें आज भारत जोड़ी यात्रा रूपी पैदल यात्रा करनी पड़ रही है।

कार्यसमिति का समापन सत्र भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी जी का उद्बोधन हुआ, जहां उन्होंने आगामी नगर निकाय के चुनावों के संदर्भ में बताया कि चुनाव ओबीसी आरक्षण के आधार पर ही निकाय चुनाव होंगे। सपा और बसपा पूर्णतः परिवारवादी पार्टी है लेकिन भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है और यहां के निर्णय सदैव कार्यकर्ता को प्राथमिकता देते हुए होते हैं। यह भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं की ताकत है जो लोग आज जनेऊ पहन कर मंदिरों के चक्कर लगा रहे हैं। 

आभार ज्ञापन के साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने यह विश्वास दिलाया कि भाजपा ओबीसी मोर्चा इस बार आगमी लोकसभा व नगर निकाय के चुनावों में क्लीन स्वीप करेगा।

प्रदेश कार्य समिति बैठक में प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रकाश पाल विजय बहादुर पाठक प्रदेश मंत्री पूनम बजाज प्रदेश महामंत्री विनोद यादव संजय पटेल रामचंद्र प्रधान जयप्रकाश कुशवाहा मनीष योगी प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जयसवाल भरत राजपूत मनोज राजपूत वीरपाल ज्योति सोनी विमलेश वर्मा प्रवीण कुशवाहा विजय गुप्ता श्याम बाजार शिवमंगल राठौर श्याम बाजपाई एवं प्रदेश पदाधिकारी गण समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सौरभ जायसवाल (प्रदेश मीडिया प्रभारी, ओबीसी मोर्चा) ने दी।

Sunday, 19 March 2023

सामाजिक कार्यों में अड़ंगा डालने वाले के खिलाफ समाज ने एकजुट होकर दी चुनौती!



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। वोल्गा बैंक्वेट हाल में सर्व समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने मीटिंग कर पूरे प्रकरण पर की व्पापक चर्चा समाज में आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हे समाज में हो रहे अच्छे कार्य खटकते हैं। वो दिन-रात इस प्रयास में लगे रहते हैं कि ये सामाजिक कार्य आखिर कैसे रूकेंगे? ऐसे व्यक्ति को कभी ना कभी, उनके विचारों से मिलता हुआ दूसरा व्यक्ति मिल ही जाता है तब एक और एक ग्यारह होकर ये निकल पड़ते हैं सामाजिक कार्यों में बाधा डालने। जी हां आप सही समझे, हमारा इशारा महाराजा अग्रसेन रसोई (निकट डायमंड बैंक्वेट हाल) व नासिरपुर फाटक के सामने स्थित परमार्थ वाटिका की ओर है। जहां दोनों जगह मिलाकर एक हजार से ज्यादा जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रतिदिन सुबह व दोपहर को भोजन मिलता है। इन दोनों स्थानों पर कपड़े व राशन रखने के लिए बांस की झोपड़ी बना रखी है। कुछ लोगों को यह झोपड़ियां पक्का निर्माण नजर आती हैं। उन व्यक्तियों ने बगैर पूरी जानकारी प्राप्त किये व बगैर स्थल पर निरीक्षण किये, समाचार पत्रों में संस्था का विरोध करना शुरू कर दिया। जिससे उन लोगों को कष्ट पहुंचा जो इन संस्थाओं के सामाजिक कार्यों से भली-भांति परिचित थे।




वोल्गा बैंक्वेट में जुटे समाजसेवी

अखबारों व सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक संस्थाओं व उनके कार्यों को बदनाम करने से दुखी, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति, रविवार की दोपहर को वोल्गा बैंक्वेट हाल में जुटे व पूरे प्रकरण की जानकारी ली। तब अंत में सभी वक्ताओं ने समाज को बगैर दूसरा पक्ष जाने बदनाम करने वाले, सुभाष गुप्ता की जोरदार शब्दों में निंदा की और अफसोस प्रकट किया कि किसी व्यक्ति व संस्था को बदनाम करने से पहले, एक बार वहां जाकर वस्तु स्थिति की जानकारी क्यों नहीं की गई। किसी के मात्र भड़काने से जल्दबाजी से कोई निर्णय लेना कितना उचित है। 

चौदह साल बनाम चौदह दिन

वोल्गा बैंक्वेट हाल में हुई बैठक में 60 से ज्यादा लोग मौजूद थे। सभी ने अपने-अपने विचार रखे। सभी के विचारों का सार केवल एक यही था कि परमार्थ सेवा ट्रस्ट के द्वारा पिछले 14 वर्षों से लगातार जरूरतमंद व्यक्तियों को स्वच्छ व स्वादिष्ट भोजन खिलाया जा रहा है तथा दोनों संस्थाओं के पास आय-व्यय का पूरा हिसाब है। सभी ने एक स्वर में चुनौती दी कि आरोप लगाने वाले सुभाष गुप्ता पहले 14 साल से चल रही वाटिका में मात्र चौदह दिन अपने साथियों के साथ आकर भोजन वितरण व अन्य कार्य की व्यवस्था संभाल कर दिखाये, तब उन्हें ज्ञान हो जायेगा कि संस्थाएं कितना चंदा खा रही हैं और कितना लोगों से ला रही है। आरोप लगाने व कार्य को करने में उन्हें जमीन आसमान का अंतर होता है।

बैठक में थे मौजूद

हिमांशु मित्तल (पार्षद कविनगर), अजय गुप्ता (जनसेवक गार्डन इंक्लेव), ओमदत्त गुप्ता  (मेरठ रोड), मुकेश गोयल  (घूकना), डा. बीके शर्मा हनुमान  (मीडिया प्रभारी परमार्थ सेवा ट्रस्ट), संदीप सिंघल  (संस्थापक महाराजा अग्रसेन रसोई), सतीश मित्तल  (अध्यक्ष महाराजा अग्रसेन रसोई), अतुल गुप्ता  (बिहारी), राजकिशोर गुप्ता  (संरक्षक सर्राफा एसोसिएशन), प्रदीप गर्ग  (चेयरमैन अग्रवाल संगठन से-23), सुनील गुप्ता  (पूर्व पार्षद), डा. हरीश शर्मा  (महामंत्री, व्यापार मंडल से.-23), अरूण गुप्ता  (मामा), बसंत मोहन अग्रवाल  (एडवोकेट उच्चतम न्यायालय), मयंक मोहन अग्रवाल  (अशोक नगर), अजय अग्रवाल  (से-23), ज्योति मिश्रा  (ज्गोविंदपुरम), उमेश मित्तल  (चिरंजीव विहार), अरविंद गुप्ता  (शास्त्री नगर), प्रदीप सिंघल  (कोषाध्यक्ष), अरूण गुप्ता  (देहली गेट),  राजीव अग्रवाल  (नंदग्राम), रवि वाष्णेय, पवन सिंघल, प्रमोद अग्रवाल, सुनील बंसल, दीपक मित्तल  (मरियम नगर), सुरेश अग्रवाल, आरके अग्रवाल  (विजय नगर), राकेश मित्तल (पूर्व पार्षद), बीएन अग्रवाल पटेल नगर, दीपक सिंघल   (नंदग्राम) सहित अनेक लोग मौजूद थे। 

सुभाष गुप्ता के पीछे छिपे हैं कुछ दूसरे चेहरे?

पर्दे के सामने जिस सुभाष गुप्ता के कंधे पर रखकर, संस्थाओं को बदनाम करने का काम किया जा रहा है, इसके पीछे गहरी साजिश प्रतीत होती है। सुभाष गुप्ता गाजियाबाद में नये नहीं आकर बसे हैं, जो भी शहर में अच्छा-बुरा हो रहा है वो भी नया नहीं है। साथ ही वीके अग्रवाल ने बताया कि सुभाष गुप्ता से तो उनकी कोई पहचान भी नहीं है जो किसी मनमुटाव का कारण बनी हो, इसलिए इसमे कोई राजनैतिक या मीडिया से जुड़े चंद लोगों की साजिश की बू आती है जो  सुभाष गुप्ता को अपनी साजिश का शिकार बना रहे हैं।

एमसीए लाइसेंस एक्युपंचरिस्ट संस्था द्वारा निःशुल्क दर्द निवारक एक्यूपंक्चर कैप लगवाया जाना टीएचए के लोगों का है सौभाग्य: मनोज गोयल




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। स्थानीय वार्ड नम्बर 72 के सेंट्रल पार्क स्थित कौशांबी सनातन धर्म मंदिर में एमसीए लाइसेंस एक्युपंचरिस्ट संस्थान द्वारा बेहतर दर्द प्रबंधन हेतु एक निःशुल्क एक्यूपंक्चर कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा नेता और कार्यकारी निगम पार्षद मनोज गोयल ने किया। 

इस मौके पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आयोजकगण एक्यूपंक्चर के क्षेत्र में महारथ प्राप्त किये हुए हैं और इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में लगभग 150 जगहों पर निःशुल्क कैम्प लगवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह टीएचए के लोगों का सौभाग्य है कि अकसर दिल्ली में लगने वाला कैम्प आज उनके इलाके में भी लगा है। उन्होंने कहा कि इस कैम्प को यहां लगवाने में उनके चिकित्सक मित्रों ने अथक प्रयत्न किया है, तब जाकर यह कैम्प यहां लग पाया है। क्षेत्रवासियों ने इसके लाभ लिए, इससे मुझे खुशी हुई। आगे भी ऐसे मौके मिलते रहेंगे।

इस अवसर पर आयोजक डॉ पूनम रानी हजेला और उनकी टीम के डॉक्टर रमन, डॉक्टर दिनेश, डॉक्टर श्वेता, डॉक्टर हुसैनी, डॉक्टर इरफान, डॉ वंदना, डॉक्टर रुचिका, डॉ ऋतु आदि द्वारा लगभग 103 लोगों का एक्यूपंक्चर विधि द्वारा उपचार किया गया। इस अवसर पर अशोक परवल, शिव शंकर उपाध्याय, पूजा मेहरा, ममता त्रिपाठी गौरव जैन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया।

आर्य नेता श्रद्धानन्द शर्मा ने 91 वाँ जन्म दिवस यज्ञ कर मनाया




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। रविवार को आर्य समाज राज नगर सैक्टर - 5 में आर्य नेता श्री श्रद्धानन्द शर्मा ने 91वाँ जन्म दिवस यज्ञ कर मनाया। आर्य केन्द्रीय सभा महानगर गाजियाबाद के प्रधान सत्यवीर चौधरी,महामंत्री नरेन्द्र पांचाल वा कोषाध्यक्ष गौरव आर्य आदि ने श्रद्धानन्द शर्मा को शाल,पीत वस्त्र ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर जन्म दिवस की शुभकामनाएं व्यक्त की और आशीर्वाद लिया। केन्द्रीय आर्य युवक के राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य एवं स्वदेशी आयुर्वेद हरिद्वार के निदेशक डा आर के आर्य ने पुष्पगुच्छ,प्रेमोपहार आंवला कैंडी भेंटकर कर जन्म दिन की बधाई दी।

वैदिक विद्वान डा राम प्रकाश सरस व श्री माया प्रकाश त्यागी ने श्री श्रद्धानन्द शर्मा को जन्म दिवस को जन्म दिवस की बधाई के साथ प्रभु से स्वस्थ जीवन,दीर्घायु की प्रार्थना की। आर्य समाज राज नगर,नया आर्य नगर,कवि नगर,गोविंदपुरम आदि के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं भेंटकर आशीर्वाद लिया। नरेश प्रसाद आर्य व श्रीमती रक्षा त्यागी ने बधाई गीत सुनाकर भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष गर्ग,शिल्पा गर्ग,वंदना अरोड़ा,डा वीरेन्द्र नाथ सरदाना, राम निवास शास्त्री, विनोद गुप्ता , वीके धामा,गौरव सिंह आर्य, शशिबल गुप्ता,कौशल गुप्ता,बाल मुकंद आर्य,सुधीर धमीजा आदि ने भी अपने विचारों से शुभकामनाएं व्यक्त की।

अन्त में श्री श्रद्धानन्द शर्मा ने शुभकामनाएं व्यक्त करने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जीवन में दो परिवार हैं एक निजी और दूसरा आर्य समाज मंदिर में आने वाले अधिकारी,सदस्य एवं श्रोता।घर की सुपोर्ट से मैं इस और आगे बढ़ा हूं।आर्य पदाधिकारी जो स्वामी दयानंद के मिशन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं,संगठन को आगे बढ़ा रहे हैं,इस खुशी से मेरा जीवन और लंबा हो गया है,वजन बढ़ रहा है,खून बढ़ रहा है,मेरा मनोबल बढ़ रहा है। शांतिपाठ एवं प्रसाद वितरण के साथ समारोह संपन्नहुआ।

“समाज में यदि मित्र भाव नहीं होगा तो समाज जीवित नहीं रह सकताः डा. वेदपाल शास्त्री”



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

मनमोहन कुमार आर्य

वैदिक साधन आश्रम तपोवन, देहरादून की पर्वतीय इकाई में 10 दिवसीय सामवेद पारायण एवं गायत्री महायज्ञ का आयोजन 10 मार्च, 2023 से आरम्भ हुआ था। यह आयोजन सफलतापूर्वक आज रविवार दिनांक 19-3-2023 को सम्पन्न हुआ। आज रविवार दिनांक 19 मार्च, 2023 को ही इस महायज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न हुई। यज्ञ पांच यज्ञ वेदियों में किया गया। गायत्री मन्त्र से यज्ञ में कुल एक लाख पच्चीस हजार आहुतियां दी गईं। पांचों यज्ञ वेदियों पर आज 15 से 18 लोग बैठकर आहुतियां दे रहे थे। कुछ लोग यज्ञवेदियों के निकट बैठकर मन्त्रोच्चार सुन रहे थे और स्वाहा का उच्चारण कर रहे थे। हमने भी मन्त्रोच्चार को सुना और उसके पदों को समझने का प्रयत्न किया। यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद यज्ञ के ब्रह्मा डा. वेदपाल, अजमेर ने परमात्मा का यज्ञ को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने आश्रम के अधिकारियों सहित याज्ञिकों का भी धन्यवाद किया। आचार्य वेदपाल जी ने चार वेदपाठियों का भी उनके महत्वपूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद किया। यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद स्वामी चित्तेश्वरानन्द सरस्वती जी ने सामूहिक प्रार्थना कराई। 

स्वामी चित्तेश्वरानन्द सरस्वती जी ने परमात्मा को सम्बोधित कर कहा कि आप हमें कृपया उदार बनायें। आप की महान कृपा के लिए आपका पुनः पुनः वन्दन एवं धन्यवाद। स्वामी जी ने कहा कि सूर्य के होने से प्रकाश होता है। सूर्य और उसका प्रकाश भी हे परमेश्वर आपकी ही देन है। परमात्मा की कृपा से ही हमें मनुष्य योनि में जन्म मिला है। आपने सृष्टि की आदि में पवित्र चार वेदों का ज्ञान हमारे पूर्वज चार ऋषियों को दिया था। समय बीतने के साथ हम वेदों के ज्ञान से दूर हो गये। दुर्भाग्यवश एवं अपने आलस्य व प्रमादवश हम अंग्रेजों व यवनों के गुलाम हो गये। आपकी कृपा और हमारे सौभाग्य से देश में ऋषि दयानन्द जी का जन्म हुआ। स्वामी जी ने ऋषि दयानन्द के गुणों एवं कामों का वर्णन किया। स्वामी जी ने परमात्मा से प्रार्थना की हमारे देश में बड़ी संख्या में ऋषियों का जन्म हो जिससे देश में वैदिक युग एवं वैदिक परम्परायें लौट सकें। हम उदार हों तथा हमारे सभी देशवासी भी आपकी तरह उदार हो। हम अपने जीवन का उत्कर्ष कर पायें। स्वामी जी ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व उनकी सरकार के कार्यों की प्रशंसा भी की। उन्होंने प्रार्थना कर कहा कि वह सुरक्षित रहें। हमारा देश उनके नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ता रहे। वैदिक युग पुनः लौटे। हमारा प्यारा वैदिक साधन आश्रम तपोवन भी आपकी कृपा से उन्नति करे। स्वामी जी ने कहा कि उनका अनुभव है कि तपोवन की यह भूमि वा स्थान साधना व उपासना करने के लिए अत्यन्त पवित्र एवं दुर्लभ स्थान है। इसका लाभ आश्रम व इतर साधकों व उपासकों को उठाना चाहिये। स्वामी जी ने अपनी सामूहिक प्रार्थना को विराम देते हुए ईश्वर से सब देशवासियों के कल्याण की कामना की। इसके बाद यज्ञ के ब्रह्मा डा. वेदपाल जी ने आशीर्वाद के वैदिक वचन बोले और गुरुकुल के एक ब्रह्मचारियों ने सभी याज्ञिकों को जल छिड़क कर आशीर्वाद दिया। आशीर्वाद देते हुए आचार्य डा. वेदपाल जी ने सबके यशस्वी होने की कामना की। 

सामूहिक प्रार्थना के बाद पं. आर्यमुनि जी का एक भजन हुआ जिसके बोल थे ‘दर्द दिल की दुवायें बुला रही हैं तुम्हें, ये प्यार की राहें बुला रही हैं तुम्हें।’ यज्ञ में पधारी एक साधिका बहिन सुमन जी ने भी एक भजन सुनाया जिसके बोल थे ‘बड़ी श्रद्धा से तू प्यारे प्रभु प्यारे के गीत गाया कर। उसी के नाम की बस्ती सदा मन में बसाया कर।।’ दोनों भजनों को श्रोताओं ने मस्ती में भरकर सुना। भजनों के बाद आश्रम के मन्त्री श्री प्रेमप्रकाश ने कहा कि आश्रम में विगत 25 वर्षों से निरन्तर प्रत्येक वर्ष गायत्री महायज्ञ का आयोजन सम्पन्न हो रहा है। यज्ञ में प्रत्येक वर्ष एक लाख व उससे अधिक आहुतियां डाली जाती है। इस वर्ष यज्ञ में देश के सुदूर भागों के लोग बड़ी संख्या में पधारे हैं। इस बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति पर मंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हमारा इस वर्ष का यज्ञ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है। उन्होंने परमात्मा, सभी विद्वानों एवं याज्ञिकों का हृदय से धन्यवाद किया। इस सम्बोधन के बाद आश्रम के धर्माधिकारी पं. सूरतराम शर्मा एवं प्राकृतिक चिकित्सक स्वामी योगेश्वरानन्द सरस्वती जी के सम्बोधन हुए। इन सम्बोधनों को हम एक पृथक लेख में अपने मित्र पाठकों के लिए प्रस्तुत करेंगे। 


कार्यक्रम के समापन से पूर्व यज्ञ के ब्रह्मा डा. वेदपाल जी का सम्बोधन हुआ। अपने सम्बोधन में डा. वेदपाल जी ने कहा कि मनुष्य बिना प्रयोजन के किसी कार्य में प्रवृत्त नहीं होता। पशु व पक्षी भी बिना प्रयोजन के कोई कार्य नहीं करते। मनुष्य की आत्मा की मुक्ति मनुष्यजीवन का उद्देश्य व प्रयोजन है। आचार्य जी ने प्रश्न किया हम मुक्ति से पूर्व कैसे बैठे? उन्होंने कहा कि हमें पवित्रता के लिए बैठना है। पवित्र भाव से बैठना है। हमें बैठकर ईश्वर का ध्यान व उसकी स्तुति करनी है। हमें परमात्मा की स्तुति व ध्यान करना है जो जीवन संघर्षों में हमारी रक्षा कर सके। आचार्य जी ने कहा कि मिलकर बैठने से परस्पर मित्रता बढ़ती है। विचारों में भिन्नता मिलकर न बैठने में सबसे बड़ी बाधा है। साथ-साथ न बैठने से संघर्ष पैदा होता है। आचार्य जी ने द्वितीय विश्व युद्ध एवं इसमें भाग लेने वाले मित्र राष्ट्रों की चर्चा की। आचार्य वेदपाल जी ने कहा कि युद्ध में सेना उन सैनिकों को मारती है जिस सेना के प्रति मैत्री का भाव नहीं होता। उन्होंने कहा कि यदि मित्र भाव नहीं होगा तो समाज जीवित नहीं रह सकता। आचार्य जी ने कहा युद्ध आवश्यक है। युद्ध कायरता को नष्ट करता है। समाज में छायी कायरता युद्ध से मिटती है। युद्ध से पराक्रम बढ़ता है। लोग मित्र भाव से रहे, यह भी युद्ध का कारण होता है। 


आचार्य डा. वेदपाल जी ने कहा कि वेद का सन्देश है कि मैत्री का विस्तार करो। ऐसा होने पर युद्ध की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आचार्य जी ने सन्तोष शब्द की चर्चा और इसके वास्तविक अर्थ पर प्रकाश डाला। आचार्य जी ने अपरिग्रह की चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि जब सब लोग सन्तोष एवं अपरिग्रह आदि को धारण कर लेंगे तो संसार में युद्ध नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि सभी मनुष्यों को अपने सामने वाले मनुष्य को अपने जैसा समझना चाहिये। इससे समाज में मैत्री बढ़ेगी। इसी के साथ आचार्य जी ने अपने सम्बोधन को विराम दिया। इसके बाद आश्रम की ओर से आचार्य डा. वेदपाल जी का शाल आदि से सम्मान किया गया। आश्रम के सभी कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रात दिन तप किया। आश्रम के मंत्री श्री प्रेमप्रकाश शर्मा जी ने सभी कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की और उन्हें एक-एक शाल आदि वस्तुयें देकर सम्मानित किया। आश्रम के उपाध्यक्ष आहुजा जी ने कार्यक्रम में प्रत्येक व्यक्ति व समूह के योगदान का उल्लेख कर प्रशंसा की और सबका धन्यवाद किया। इसी के साथ सामवेद पारायण एवं गायत्री महायज्ञ का आयोजन सम्पन्न हो गया। इसके बाद सभी लोगों ने भूमि पर साथ-साथ बैठकर भोजन वा प्रसाद लिया और सब याज्ञिक अपनी अपनी गाड़ियों व साधनों से विदा लेकर अपने निवास-स्थानों की ओर प्रस्थान कर गये। यह भी बता दें कि आश्रम का आगामी ग्रीष्मोत्सव 10 मई से 14 मई, 2023 तक आयोजित किया जा रहा। यह आयोजन आध्यात्मिक उन्नति का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। सभी बन्धुओं को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिये और इस आयोजन में सम्मिलित होना चाहिये। ओ३म् शम्।

-मनमोहन कुमार आर्य

अखंड राजपूताना सेवा सस्थान (रजि) द्वारा 10वां राजपूत युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित





समीक्षा न्यूज—अभिनव

गाजियाबाद। अखंड राजपूताना सेवा सस्थान (रजि) दिल्ली द्वारा 10वां राजपूत युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन वंदना फार्म हाउस लिंक रोड वसुन्धरा गाजियाबाद आयोजित किया गया उक्त सम्मेलन को पूर्व -पश्चिम उतर -दक्षिण सभी क्षत्रिय संगठन द्वारा आयोजित किया गया जिसमें जय भवानी राजपूताना संगठन अर्थला ने भी अपनी पूरी ताकत से भागीदारी निभाई।



दिल्ली बन रही राममय: कपिल खन्ना



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। हिंदू नववर्ष विक्रमी संवत 2080 के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली द्वारा पूरी दिल्ली में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनका शुभारंभ नरेला के रामलीला मैदान में भव्य कलश यात्रा और दीदी मां साध्वी रितंभरा जी के श्रीमुख से प्रभु श्री राम जी कथा के रूप में हुआ। 

प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने बताया इस सुअवसर पर अपर जनसमूह उपस्थित था जिसमे सभी जाति, बिरादरी और पंथों के लोग शामिल थे। कलश यात्रा में माताओं बहनों का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रभु श्रीराम की कथा का रसपान करते हुए सभी आनंद से सराबोर हो रहे थे। 

उन्होंने बताया पूरी दिल्ली में हिंदू नवर्ष और रामनवमी के उपलक्ष्य में इसी प्रकार 1000 से ज्यादा स्थानों पर रामोत्सव के कार्यक्रम रहेंगे जिनमे कही भजन संध्या, कहीं गोष्ठी, कहीं समरसता रैली, कहीं शोभायात्रा, कही सत्संग एवं कीर्तन के कार्यक्रम होंगे जिनमे पूरी दिल्ली का हिंदू समाज भाग लेगा और पूरी दिल्ली राममय बन जायेगी।



दीदी मां साध्वी रितंभरा ने प्रभु श्री राम की\ कथा का शुभारंभ करते हुए विश्व हिंदू परिषद को इस आयोजन के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने श्री राम जन्मभूमि मंदिर बनने की सभी को बधाई दी और हिंदू समाज से एक ही वाद के नीचे आने को कहा। उन्होंने जातिवाद, प्रांतवाद और प्रतिवाद आदि से ऊपर उठकर प्रभु श्री राम के आशीर्वाद के नीचे आने आकर समस्त हिंदू समाज को एक होने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया आज कलश यात्रा में 5000 से ज्यादा बहनों को भागीदारी रही। दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति की बहनों द्वारा इस कलश यात्रा की योजना बनी जिसमे पूरे नरेला की बहनों ने भाग लिया।

नरेला के रामलीला मैदान में हो रही राम कथा विश्व हिंदू परिषद दिल्ली के तत्वावधान में नरेला जिला द्वारा आयोजित की जा रही है। यह कथा 21 मार्च तक रहेगी और 22 मार्च को कवि सम्मेलन भी होगा। इस सुअवसर पर प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना, विभाग अध्यक्ष नरसिंह, प्रांत सेवा प्रमुख तोताराम, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गर्ग एवं जिला मंत्री राजेश जैन सहित नरेला जिले के सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

समाजसेवी समाज के बीच उत्कृष्ट कार्य करके समाज को प्रेरणा देने का कार्य करता है: बीके शर्मा हनुमान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि सामाजिक कार्य का अर्थ है सकारात्मक, और सक्रिय हस्तक्षेप के माध्यम से लोगों और उनके सामाजिक माहौल के बीच अन्तःक्रिया प्रोत्साहित करके व्यक्तियों की क्षमताओं को बेहतर करना ताकि वे अपनी ज़िंदगी की ज़रूरतें पूरी करते हुए अपनी तकलीफ़ों को कम कर सकें। इस प्रक्रिया में समाज-कार्य लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति करने और उन्हें अपने ही मूल्यों की कसौटी पर खरे उतरने में सहायक होता है। समाज के बीच उत्कृष्ट कार्य करके समाज को प्रेरणा देने का कार्य करता है

बीके शर्मा हनुमान ने यह भी बताया कि  जो जीवन में कुछ भी नहीं कर पाते, वे अक्सर आलोचक बन जाते हैं। जीवन-पथ पर चलने में जो असमर्थ हैं, वे राह के किनारे खड़े हो, दूसरों पर पत्थर ही फेंकने लगते हैं। यह चित्त की बहुत रुग्ण दशा है। जब किसी की निंदा का विचार मन में उठे, तो जानना कि तुम भी उसी ज्वर से ग्रस्त हो रहे हो! स्वस्थ व्यक्ति कभी किसी की निंदा में संलग्न नहीं होता। और, जब दूसरे उसकी निंदा करते हों, तो उन पर दया ही अनुभव करता है। शरीर से बीमार ही नहीं, मन से बीमार भी दया का पात्र है। ''मेरे एक मित्र हैं, सुविख्यात समाजसेवी। कई बार उनकी बहुत निंदनीय आलोचनाएं होती हैं, लेकिन उन्हें कभी किसी ने विचलित नहीं होते देखा है। जब मैंने उनसे इसका रहस्य पूछा, तो वे मुझसे बोले, 'जरा अपनी एक अंगुली मुझे दिखाइए।' मैंने चकित भाव से अंगुली दिखाई। तब वे कहने लगे, ''देखते हैं! आपकी एक अंगुली मेरी ओर है, तो शेष तीन अंगुलियां आपकी अपनी ही ओर हैं। वस्तुत:, जब कोई किसी की ओर अंगुली उठाता है, तो उसके बिना जाने उसकी ही तीन अंगुलियां स्वयं उसकी ही ओर उठ जाती हैं। अत: जब कोई मेरी ओर दुर्लक्ष्य करता है, तो मेरा हृदय उसके प्रति दया से भर जाता है, क्योंकि, वह मुझसे कहीं बहुत अधिक अपने आप पर प्रहार करता है।

सीआरएच सेंटर में एमआरआई और सीटी स्कैन का उद्घाटन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल जी ने किया 

गाजियाबाद। बृहस्पतिवार केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथा प्रधानमंत्री मोदी जी के विश्वासपात्र राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल द्वारा अत्याधुनिक एमआरआई सीटी स्कैन का दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर अपने कर कमलों से उद्घाटन किया, इस अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने सबके लिए मंगल कामना किया, सभी को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले जी ने सीआरएच सेंटर द्वारा बेहतरीन अत्याधुनिक तरीके से उपचार किए जाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश और देश के लिए खुशी की बात है की एम्स के इतने योग्य डॉ हरप्रीत सिंह कोचर और डॉक्टर रचना गर्ग जी द्वारा जो  सेवा के भाव से सेंटर चलाया जा रहा है। निश्चित रूप से इसका लाभ जनमानस को मिलेगा, उन्होंने आगे कहा कि एम्स के ऐसे योग्य गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टरो द्वारा यह सेंटर चलाने से ग्रेटर नोएडा को एम्स की तरह बेहतरीन चिकित्सा मिलेगी। उन्होंने करोना काल में दोनों डॉक्टरों की बेहतरीन सेवा के लिए  हृदय की गहराई से धन्यवाद देते हुए कि मैं कि मैं खुद आपके यहां अपने लोगों को भेजूंगा ताकि अच्छा इलाज मिल सके, साथ ही अपने लोगों से आह्वान किया इस सेंटर में इलाज कराएं, और भविष्य में हर प्रकार के सहयोग की वादा किया, माननीय सांसद श्री नरेश बंसल जी सीटी स्कैन का फीता काटा और उन्होंने ने भी सेंटर को बधाई व शुभकामनाएं दिया तथा प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किए जा रहे देश सेवा के कार्य में दोनों डॉक्टर द्वारा करोना काल में अत्यधिक सेवा को देखते हुए आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में अपनी और केंद्र सरकार की तरफ से हर प्रकार की सहयोग का आश्वासन दिया। इस उपलक्ष में सेंटर के डायरेक्टर वरिष्ठ नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ हरप्रीत कोचर ने एमआरआई एवम सीटी स्कैन के माध्यम से मुंह के कैंसर की जांच के बारे में जानकारी दी एवं उसके इलाज पर प्रकाश डाला। सेंटर के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर रचना गर्ग ने  स्त्रियों में स्तन के कैंसर की एम आर आई, मैमोग्राफी, सीटी स्कैन एवं अल्ट्रासाउंड द्वारा जांच पर अपने विचार बताए और कहा कि यदि रोग पहले पता चल जाए तो उसका सफल इलाज संभव है। इस अवसर पर डॉ रचना गर्ग ने, और डॉक्टर हरप्रीत सिंह कोचर ने माननीय केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और माननीय राज्यसभा सदस्य श्री नरेश बंसल जी के प्रति आभार व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले जी और राज्यसभा सदस्य श्री नरेश  बंसल जी ने डॉक्टर रचना गर्ग, डॉ हरप्रीत सिंह कोचर को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया, और डॉक्टर हर प्रीत सिंह कोचर से अपने गले का भी चेकअप कराया। इस अवसर पर उनकी पूज्य माताश्री को भी सम्मानित किया और सभी मैनेजमेंट और सीआरएच ईएनटी डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों को बधाई मंगल कामना दिया, इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा के प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों में डॉक्टर विनीत त्यागी जी आई एम ए अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा, सुशील भाटी अध्यक्ष बार एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा, डॉक्टर हितेश सिंह जी आई एम ए स्टेट ज्वाइंट सेक्रेट्री, जगत सिंह जी समाजसेवी, प्रभाकर भाटी जी समाजसेवी, श्री बालकिशन शर्मा जी ब्राम्हण समाज अध्यक्ष, श्री अमित नागर जी राष्ट्रीय सचिव, ब्रह्म ऋषि डॉक्टर बीके शर्मा हनुमान जी राष्ट्रीय प्रवक्ता हिंदू महासभा आदि अनेक  गणमान्य लोग शामिल हुए तथा माननीय केंद्रीय मंत्री तथा अन्य अतिथि गणों का स्वागत किया तथा डॉ हर प्रीतसिंह, कोचर डॉक्टर रचना गर्ग जी को बधाई दी।


एशियन एलुमनी मीट 2023 में ऋषभ राणा को किया गया सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

नोएडा। एशियन एलुमनी मीट 2023 का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष में एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के पूर्व छात्र एवम ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषभ राणा को डॉ. संदीप मारवाह द्वारा अवार्ड देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर ऋषभ राणा ने दीप प्रजवलित भी किया। कार्यक्रम का आयोजन मारवाह स्टूडियोज फिल्म सिटी नोएडा में हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गुप्ता और उपाध्याक्ष रमन प्रताप सिंह ने ऋषभ राणा के सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी एवं खुशी जाहिर की। 



पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार कश्यप की अध्यक्षता में बैठक आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

कानपुर/गाजियाबाद। महानगर कानपुर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक होटल विजय कॉन्टिनेंटल में आयोजित की गई। जिसमें पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार कश्यप जी (राज्य मंत्री - स्वतंत्र प्रभार) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । बैठक में उन्होंने आगामी 19 मार्च को होने वाली पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक के विषय में विस्तार से चर्चा मोर्चे के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ की ।

अध्यक्ष श्री नरेंद्र कश्यप जी ने बताया कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रथम कार्यसमिति अयोध्या नगरी में आयोजित हुई थी, जिसकी प्रशंसा संपूर्ण प्रदेश में की गई थी, तत्पश्चात काशी में महादेव की नगरी काशी में प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का सफल आयोजन हुआ था । जिसकी सफलता, व्यवस्था एवं अनुशासन की चर्चा एवं प्रशंसा अनवरत होती रही । अब भाजपा में यह एक सामान्य से चर्चा हो गई है कि जब-जब प्रदेश में ओबीसी मोर्चा की बैठक अथवा किसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते हैं तो तब तब भारतीय जनता पार्टी के लिए कुछ बड़ा और अच्छा होना होता है । आगामी नगर निकाय एवं लोकसभा के चुनाव में चुनावों में भी ओबीसी मोर्चा की अग्रणी भूमिका रहने वाली है, एवं अनवरत भाजपा की मुख्यधारा के समानांतर कंधे से कंधा मिलाकर ओबसी मोर्चा कार्य कर रहा है । प्रदेश अध्यक्ष जी ने बताया कि 19 मार्च की होने वाली प्रदेश कार्यसमिति में पिछड़ा वर्ग के समस्त प्रदेश पदाधिकारियों सहित सभी प्रमुख क्षेत्रीय पदाधिकारी तथा जिला अध्यक्षगणों की भी सहभागिता बैठक में सुनिश्चित है कार्यसमिति का उद्घाटन सत्र माननीय मुख्य उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या जी द्वारा होना है जिनके बाद सांसद बीएल वर्मा परिवहन मंत्री व मोर्चे के प्रदेश प्रभारी दयाशंकर सिंह प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, तत्पश्चात मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन हंसराज अहिर एवं मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉक्टर के लक्ष्मण, आदि प्रमुख पदाधिकारियों सहित समापन सत्र भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, के द्वारा होना है सभी के मार्गदर्शन के साथ यह एक दिवसीय वृहद कार्यसमिति सभी पदाधिकारियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था के साथ कुशलता से संपन्न होने वाली है बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सह प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश मंत्री पूनम बजाज जी सहित प्रदेश महामंत्री द्वय विनोद यादव,  संजय भाई पटेल, उपाध्यक्ष जयप्रकाश कुशवाहा,  मनीष योगी, राम कुमार कश्यप, प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल, भरत राजपूत, मनोज राजपूत, सोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह कुशवाहा, ज्योति सोनी, विमलेश वर्मा, ईशान जायसवाल (राम), विशाल जयसवाल, श्याम बजाज, विजय गुप्ता, शिवमंगल राठौर, श्याम बाजपाई उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता व मार्गदर्शन प्रदेश अध्यक्ष व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने किया। उक्त जानकारी सौरभ जायसवाल (प्रदेश मीडिया प्रभारी, ओबीसी मोर्चा) ने दी।



Saturday, 18 March 2023

राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू जी के अभिभाषण की संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू जी के अभिभाषण की संगोष्ठी कार्यक्रम वार्ड नं 67 में संजय नगर के शक्ति केंद्र 1 और 2 में डी ब्लॉक पार्क संजय नगर में हुई जिसमे मुख्य वक्ता श्री सचिन डेडा अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा महानगर जी और वार्ड नंबर 67 संजय नगर के शक्ति केंद्र के देव तुल्य कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति जी की अभिभाषण की कुछ खास बिंदु व भाजपा सरकार की कुछ विशेष उपलब्धि और कार्य  उन सभी को  बीच में रखा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा मंडल महामंत्री ओम दत्त कौशिक एडवोकेट नीरज त्यागी मंडल उपाध्यक्ष विजय कोरी मंडल मंत्री अनिल अरोड़ा मंडल कोषाध्यक्ष राजेश्वर यादव मंडल मिडिया प्रभारी मनीष मित्तल महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती कविता चौहान मंत्री सपना कंडवाल तनुज खन्ना राष्ट्रीय अध्यक्ष पंजाबी युवा संगठन समाजसेवी रोहित चौधरी राकेश कुमार वर्मा ओंकार गुप्ता केपी शर्मा राजबीर चौधरी हिमांशु मातृशक्ति आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद व्दारा जिला स्तरीय पडोस युवा संसद का आयोजन






समीक्षा न्यूज—सनोवर खान

जी 20 पर भाषण और भारतीय संस्कृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवाओं ने किया प्रतिभाग

गाजियाबाद। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में एच आर आई टी कॉलेज गाज़ियाबाद में जिला स्तरीय पड़ोस संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएँ दीं, इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि एवं  वाइस चेयरमैन एच आर आई टी कॉलेज अंजुल अग्रवाल, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य सी एन सिन्हा, प्रशासनिक प्रबन्धक अतुल भूषण, श्रीमती रंजना शर्मा, एचआर आई टी,सब इंस्पेक्टर एनडीआरएफ शिवानी अग्रवाल, एनडीआरएफ सब इंस्पेक्टर शशिकांत, उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकंद वल्लभ शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उसके बाद जी 20 पर युवाओं के विचार पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे काजल सिंह, सौरभ शर्मा, शिवानी लोनी ने क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया, एकल नृत्य प्रतियोगिता में विशाखा एवं प्रियांशु ने प्रथम, सरस्वती एवं भूपेंद्र ने द्वितीय, ललिता एवं ईशा ने तृतीय स्थान; युगल नृत्य में माधुरी और खुशी ने प्रथम तथा शिवानी और ट्विंकल ने द्वितीय स्थान; समूह नृत्य में शिवानी गौतम के समूह ने प्रथम एवं विश्वजीत के समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ पूजा  अरोड़ा एवं डॉ शबनम जैदी ने अपनी भूमिका निभाई। उसके बाद साथी फाउंडेशन के सहयोग से एन डी आर एफ के उन जवानों का सम्मान किया गया जिनके द्वारा तुर्की में भूकंप में राहत शिविर में अपनी भूमिका निभाई थी। उसके बाद कुछ युवा मंडलों स्वाति अध्यक्ष नेहरू महिला मंडल, बेगमाबाद, शशि अध्यक्ष नेहरू महिला मंडल खिमावती, सागर सिलेलान अध्यक्ष युवा विकास समिति गुलधर, सपना अध्यक्ष नेहरू महिला मंडल राजीव गार्डन लोनी, अनूप अध्यक्ष नेहरू युवा मण्डल न्यू विकास नगर, लोनी, अंजली अध्यक्ष नेहरू महिला मंडल मेवला भट्टी को खेल सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गेश शर्मा अध्यक्ष महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान मुरादनगर, सुरविन्दर रहीसपुर, सत्यवीर सिंह गोला सुराना, सुप्रिया रावली कलां, वसीम भारती लोनी, जशमीन लोनी, वसीम मुस्तफाबाद लोनी, श्रीमती काजल छिब्बर, अध्यक्ष साथी फाउंडेशन, एन वाई वी लोनी तालिब, पूर्व एनवाईवी कैफ खान, सनोवर खान, पर्वतारोही ऋतु जांगिड़ को सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने तथा भाषण प्रतियोगिता का संचालन सनोबर खान के व्दारा किया गया।

सांसद जनरल वीके सिंह ने किया डंपिंग ग्राउंड का उद्घाटन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सांसद जनरल वीके साहब द्वारा एवं महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी एवं विधायक अतुल गर्ग जी एवं नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड, जी एवं जिला अधिकारी राकेश सिंह जी वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर क्षेत्र में मुखिया फार्म हाउस में केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके साहब मुख्य अतिथि के रूप में, कुंडा, निस्तारण, डंपिंग ग्राउंड का उद्घाटन किए जिसमें सभी कुंडा, अलग-अलग होंगे जिससे नगर निगम की आय में बढ़ोतरी होगा तथा गंदगी बीमारियों से मुक्ति मिलेगा माननीय मंत्री जनरल बीके साहब जी को वार्ड 35 के सभी जनता की तरफ से बहुत-बहुत बधाई आभार एवं महापौर आशा शर्मा जी नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड, जी नगर निगम गाजियाबाद को सभी पार्षद गण के तरफ से बहुत-बहुत आभार पार्षद पिंटू सिंह जी ने अपने क्षेत्र से 200, लोग के साथ माननीय मंत्री जनरल वीके साहब जी को एवं महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी को एवं विधायक अतुल गर्ग जी को भगवा कलर के तोलिया एवं गुलदस्ता देकर पार्षद पिंटू सिंह जी ने तीनो लोग को स्वागत किए।



बिजलीकर्मियों की हड़ताल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिए आदेश बिजली कर्मचारियों की खैर नहीं, सब के सब होंगे बर्खास्त : सुशील श्रीवास्तव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। उत्तर प्रदेश में चल रही ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर सरकार दिख रही बड़े एक्शन के मूड में, आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने आवास पर ऊर्जामंत्री एवं विभाग के अधिकारियों के साथ ली गई तत्काल बैठक, बैठक में प्रदेश की देवतुल्य जनता के हक में बड़ा फैसला लेते हुए, बिजलीकर्मियों की हड़ताल पर सरकार ने सख्त निर्देश जारी करते हुए, कर्मचारियों को आज शाम 6 बजे तक का अपने कार्य पर लौटने का दिया अल्टिमेटम।

प्रदेश की जनता के हक में लिए गए सरकार के फैसले पर प्रवासी विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव का आया सामने बड़ा बयान :  संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हम सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं साथ ही समर्थन करते हुए माननीय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं ऊर्जामंत्री ए.के शर्मा जी द्वारा लिए गए प्रदेश की देवतुल्य जनता के हक में फैसले के साथ हैं, हम देश के संविधान का सम्मान करते हैं, परंतु आज बड़े दुर्भाग्य की बात है, हड़ताल पर बैठे बिजलीकर्मियों द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश को ना मानकर उच्च न्यायालय का भी अपमान किया गया है। प्रदेश सरकार के ऊर्जामंत्री द्वारा दिए गए बयान मैं बिजलीकर्मियों की हड़ताल पर सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए 22 लोगों पर एफ.आई.आर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही 1332 संविदाकर्मी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। सरकार जनता की संपत्ति को नुकसान नहीं होने देंगी इसका हमें पूर्ण विश्वास हैं।

बागपत पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, भाजपा विधायक ने की प्रमुख सचिव गृह से जांच की मांग



विवेक जैन—समीक्षा न्यूज 

- मृतक के परिवारजनों के साथ दुर्व्यवहार करने व आरोपियों के साथ मिल मृतक परिजनों पर ही झूठा मुकदमा दर्ज कर मृतक परिवार के लोगों को गंभीर धाराओं में नामजद करने के लगे गंभीर आरोप 

- 6 मार्च 2023 को कर दी गयी थी सेवानिवृत शिक्षक नरेन्द्र शर्मा की हत्या, पुलिस की कार्यप्रणाली से मानसिक तनाव के चलते 14 मार्च 2023 को मृतक नरेन्द्र शर्मा की पुत्रवधु गीता की हो गयी थी मृत्यु

बागपत। साहिबाबाद के भाजपा विधायक व स्थानीय निकायों के लेखा-परीक्षा प्रतिवेदनों की जॉंच संबंधी समिति के सभापति सुनील कुमार शर्मा द्वारा पत्रांक संख्या 33 दिनांक 17 मार्च 2023 के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव गृह से कोतवाली बागपत के प्रभारी की कार्यप्रणाली की उच्च स्तरीय जॉंच कराने की मांग के साथ-साथ मृतक नरेन्द्र शर्मा के परिजनों पर दर्ज मुकदमें वापस कराने का आग्रह किया गया है। अपने पत्र के माध्यम से विधायक सुनील कुमार शर्मा ने प्रमुख सचिव गृह को अवगत कराया कि 6 मार्च 2023 को बागपत के पावला बेगमाबाद गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक नरेन्द्र शर्मा की हत्या कर दी गयी थी, जिसकी अपराध संख्या 220, 2023 है। घटना में शामिल नामजद आरोपी विक्की ने मृतकों के परिजनों को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। 7 मार्च 2023 को मृतक के परिजन, समाज के लोग व भाजपा से जुड़े लोग बागपत जिलाधिकारी के यहां मृतक परिवार के लोगों की सुरक्षा व निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन देने गये थे। बताया कि कोतवाली बागपत थानाध्यक्ष ने मृतक के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया और मृतक के परिजनों मनोज कुमार, अनिल वशिष्ठ, सुनील, कैलाश सहित 35 से 40 महिला व पुरूषों पर धारा 147, 504, 352, 353, 341, 7 आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस की कार्यशैली से मृतक की पुत्रवधु गीता अत्यधिक मानसिक तनाव में आ गयी और 14 मार्च को उसकी मृत्यु हो गयी। भाजपा विधायक सुनील कुमार शर्मा ने प्रमुख सचिव गृह को भेजे पत्र में बताया कि उनको मौखिक रूप से बताया गया है कि घटना का आरोपी व थाना प्रभारी सजातीय है और आपस में सांठगांठ कर मृतक परिवार को दवाब में लेने के लिए मृतक परिवार के सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा विधायक सुनील कुमार शर्मा ने प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश सरकार से कोतवाली प्रभारी बागपत की भूमिका की जांच करने व मृतक परिजनों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने का आग्रह किया है।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने चित्रगुप्त पार्क वैशाली में चलाया सफाई अभियान: प्रतीक माथुर




समीक्षा न्यूज संवाददाता

बीजेपी महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान व पार्षद नीलम भारद्वाज ने शुरू किया स्वच्छता अभियान

साहिबाबाद। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उपाध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रतीक माथुर के नेतृत्व में स्वच्छ्ता अभियान चलाकर चित्रगुप्त पार्क जो की वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।इस स्वच्छ्ता अभियान में भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान पार्षद नीलम भारद्वाज जी ने भी विशेष सहयोग किया और इस स्वच्छ्ता अभियान में सम्मिलित हुए। इस पार्क का निरीक्षण कुछ समय पहले प्रतीक माथुर ने महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी पार्षद नीलम भारद्वाज जी को करवाया था। पार्क में चारों तरफ कूड़ा बिखरा पड़ा था बाउंड्री जगह-जगह से टूटी हुई है असामाजिक तत्व का पार्क में आना जाना था जिसको देखते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश की तरफ से नगर निगम के साथ मिलकर आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज चित्रांश भाइयों ने नगर निगम के साथ मिलकर स्वच्छ्ता अभियान के अंतर्गत पूरे पार्क की सफाई की। पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतीक माथुर ने बताया की पार्क आने वाले समय में समय-समय पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश की तरफ से चित्रगुप्त पार्क में सफाई अभियान चलाया जाएगा और पार्क में आ रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। आज इस स्वच्छ्ता अभियान में भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी पार्षद नीलम भरद्वाज एसके भारद्वाज प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिम उ प्र प्रतीक माथुर प्रदेश उपाध्यक्ष उ प्र आकाश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष वैभव सक्सेना गाजियाबाद  राजीव कांत सुशील सिन्हा जयश्री सिन्हा गिरीश श्रीवास्तव केशव सक्सेना अनीश माथुर डी सी माथुर  सुनील वैध एस के भारद्वाज मुकेश जौहरी आदि सम्मिलित हुए।

कांग्रेस सेवा दल की समीक्षा बैठक आयोजित







धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। कांग्रेस सेवा दल की गाजियाबाद में समीक्षा बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रभारी अरविंद पाल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अनिल देव त्यागी, प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल ऋषभ राणा, पूर्व मेयर प्रत्याशी विजय चौधरी वरिष्ठ नेता नवीन कुमार, जिला अध्यक्ष विकास शर्मा, सुनील शर्मा महानगर अध्यक्ष सहित सैकड़ो साथियों के साथ मीटिंग हुई। समीक्षा मीटिंग में कांग्रेस पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए और सेवा दल को और कैसे मजबूत किया जाए इस पर चर्चा हुई।





Thursday, 16 March 2023

पचायरा गांव में चलाया महिलाओं के लिए माहवारी स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। लोनी नगर समेत कई इलाकों में इंपीरियल सर्विस डेवलपमेंट सोसाइटी ने ओएनजीसी सीएसआर के साथ मिलकर मंगलवार को पचायरा गांव में महिलाओं के लिए माहवारी स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया इसमें महिलाओं एवं युवतियों को निशुल्क 800 सेनेटरी पैड बांटे गए, शिविर में ग्राम प्रधान श्रीमती वर्षा चौहान जी ने कहा कि महावरी स्वच्छता पर किए गए इस सर्वे से पता चला है कि क्षेत्र में आज भी 40% महिलाएं कपड़े का प्रयोग कर रही हैं और 30% महिलाएं प्रयोग ही नहीं कर रही, माहवारी के महिलाए समाज में कई तरह की उपेक्षाओं का शिकार होती हैं, इस वजह से कुछ महिलाएं अभी भी सेनेटरी पैड लेने में असहज महसूस करती है, संस्था के अध्यक्ष गिरीश कबडवाल ने बताया कि इस समस्या को ध्यान में रखते हुए संस्था ने क्षेत्र में 4 माह तक के लिए सेनेटरी पैड निशुल्क वितरण किए हैं, और उन्हें समय-समय पर क्षेत्र में निशुल्क जागरूकता अभियान शिविर लगायेगी।

स्व.काशीराम जी की जयंती मनायी, किये पुष्प अर्पित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। काशीराम जी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय वाल्मीकि सेवा द्वारा महर्षि वाल्मीकि मंदिर के परागण में शाहिद प्यारे लाल पुरी कॉलोनी लोनी रोड लाजपत नगर सी ब्लॉक में जिसमें सभी संगठन के लोगों ने युगपुरुष काशीराम को पुष्माला अर्पित करके नमन किया उनके जन्मदिन पर याद किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेना के संस्थापक सुरेंद्र सिंह चंदेल जी ने बताया की आज हम, 89वी जन्म जयंती बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं युगपुर काशीराम जी को नमन कर रहे हैं क्योंकि काशीराम जी बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक थे अगर आज काशीराम जी नहीं होते तो मायावती उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की मुख्यमंत्री चार गार नहीं बनती क्योंकि जब दीनू भान वाल्मीकि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के लिए छुट्टी का संघर्ष कर रहे थे और अपनी नौकरी से भी त्याग दे दिया था वह वक्त काशीराम जी ने उनसे पूछा था की यह अंबेडकर जी कौन है वाल्मीकि जी के बताने के बाद दोनों महापुरुषों ने मिलकर संघर्ष किया 14 अप्रैल को सरकार से संघर्ष करके छुट्टी की घोषणा कराई और उसके बाद काशीराम जी काम को जगाने के लिए संघर्ष करने लगे जिन्होंने समाज के लिए बहुत बड़ा बलिदान दिया अपने घर गृहस्ती और परिवार भी त्याग  दिया संजय चंदेल जी ने आए हुए अतिथियों को फूल माला पहनकर स्वागत किया और काशीराम जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का लोगों से आह्वान किया सुखपाल वाल्मीकि ने बताया की हमें अपने महापुरुषों को समय समय पर याद करते रहना चाहिए इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने मान्यवर,काशीराम जी को पुष्पांजलि अर्पित की मौजूद रहे सुरेंद्र सिंह चंदेल संस्थापक संजय चंदेल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील बाल्मीकि जतिन  राज चंदेल अध्यक्ष युवा मोर्चा अमरदीप मोहनलाल सूद मदन भैया राहुल जी अनिल जी मोहनी चंदेल प्रधान जी सुरेश सुनील आकाश गुड्डू  विशेष रूप से राजू चंदेल जी मौजूद रहे।

महापौर आशा शर्मा ने किया लेडीज पर्स गैलरी शोरूम का उद्घाटन





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। अंबेडकर रोड़ गाजियाबाद में बेगिट लेडीज पर्स गैलरी शोरूम का उद्घाटन महापौर श्रीमती आशा शर्मा ने रीबन काटकर किया। जिसमें विशिष्ठ अतिथि पार्षद सरदार सिंह भाटी, ठाकुर रवि भाटी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो, कालीचरण पहलवान, राजेश ठाकुर ब्लॉक प्रमुख बुलंदशहर, दीपक ठाकुर सांसद प्रतिनिधि मनोज तिवारी, सचिन ठाकुर, बिलाल खान सांसद प्रतिनिधि,नवनीत सेंगर, सोमनाथ चौहान, आशुतोष पाठक, विवेक गुज्जर उपस्थित रहे। सभी अतिथियो का शोरुम मालिक अजय आधिकारी ने माला पहनाकर स्वागत किया।