Posts

सीएम ने 60.90 की लागत से बनने वाले विश्रामगृह का किया शिलान्यास, कई सड़कों का होगा डामरीकरण

Image
वाचस्पति रयाल समीक्षा न्यूज  11वाँ श्री घंटाकर्ण धाम में आयोजित दिव्य/ महायज्ञ अनुष्ठान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नरेद्रनगर। समुद्र तल से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर पट्टी क्वीली के घंडियाल पर्वत शिखर पर विराजमान घंटाकरण धाम में 11 वाँ दिव्य महायज्ञ/अनुष्ठान के समापन पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल, पूर्व विधायक विजयपाल सजवान भी भगवान घंटाकर्ण धाम पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान घंटाकर्ण मंदिर में माथा टेका और मन्नतें मांगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर द्वारा मंदिर धाम से डेढ़ सौ मीटर दूरी पर बने हेलीपैड पर उतरे, इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश की वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री धामी का फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपार भीड़ व जन समर्थन को देखते हुए गदगद नजर आए। अपने संबोधन में धामी ने जनता द्वारा दिए जा रहे अपार जनसमर्थन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वा

जी-20 डेलीगेट्स ने किया ओणी गांव का भ्रमण

Image
पौराणिक संस्कृति, सभ्यता व गांव का विकास देख हुए अभिभूत  वाचस्पति रयाल समीक्षा न्यूज नरेंद्रनगर। जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत नरेंद्रनगर ब्लॉक के ओणी गांव पहुंचे डेलीगेट्स का पारंपरिक तरीके से अभूतपूर्व स्वागत किया गया। अपना भूतपूर्व स्वागत देख विदेशी मेहमान गदगद नजर आए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उन्हें अक्षत, टीका लगाकर और तुलसी की माला भेंट कर अभिनंदन किया। वहीं कलाकारों ने ढोल, दमाऊ, मशकबीन और रणसिंघा की प्रस्तुति से उन्हें स्वागत गेट पर ही झूमने को मजबूर कर दिया। रविवार को जी-20 के डेलीगेट्स ओणी गांव पहुंचे। जी-20 के बहाने ओणी गांव में बहती विकास की गंगा देख डेलीगेट्स बेहद प्रभावित हुए।ओणी गांव में उन्होंने सजते-संवरते 21वीं सदी के भारत के दीदार किए। सदस्यों ने म्यूजियम, पंचायत भवन, बर्तन बैंक, ग्रामीण बचत बैंक, राजकीय प्राथमिक स्कूल, दुग्ध उत्पादन केंद्र, पॉलीहाउस और मिल्क कलेक्शन सेंटर का भ्रमण कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का अवलोकन किया। गांव का रहन-सहन और विकास देखकर डेलीगेट्स खुश नजर आए। उन्होंने ग्रामीण जीवन शैली, पारंपरिक लोक कला, जैविक खेती को भी करीब से देखा।  वन

ऋषभ राणा बने उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन का जोनल कॉर्डिनेटर-कम्युनिकेशन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ऋषभ राणा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन का जोनल कॉर्डिनेटर-कम्युनिकेशन बनाया गया है। मालूम हो कि श्री राणा कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठो में विभिन्न पदों को सुशोभित कर चुके हैं। कांग्रेसी नेता ऋषभ राणा पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ व समर्पण के चलते पार्टी में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि श्री राणा को यह जिम्मेदारी देने से क्षेत्र में कांग्रेस का प्रचार प्रसार बढेगा। जोनल कोर्डिनेटर बनने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व द्वारा जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उनका कर्तव्यनिष्ठा से निर्वाहन किया है और इस नई जिम्मेदारी को भी वह एक चुनौती की तरह स्वीकार करते हुए अपना शत-प्रतिशत सहयोग देते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर ऋषभ राणा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी द्वारा उन पर जताये गये विश्वास पर शतप्रतिशत खरे उतरेंगे। उनके मनोनयन से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। क

खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब: मनोज धामा

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  लोनी। जावली स्थित सम्राट मिहिर भोज एकेडमी मे प्रथम विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का समापन हुआ। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुचे। कार्यक्रम के आयोजकों दूारा मनोज धामा का फूल- माला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया। फाईनल मैच जावली ए व जावली सी के बीच हुआ जिसमे पहले बैटिंग करते हुए जावली ए की टीम ने 250 रन बनाए जवाब में जावली सी टीम ने 230 रन बनाए दोनों टीमों  का कड़ा मुक़ाबला हुआ। मैन ऑफ द मैच कृष्ण रहे पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर व  मैन ऑफ द सीरीज मोनू कसाना रहे। इस अवसर पर मनोज धामा ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है हर खेल में एक से बढ़कर एक युवा प्रतिभा निकल कर सामने आ रही हैं वह दिन दूर नहीं जब हमारी लोनी से निकलकर कोई ना कोई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जरूर खेलेगा तथा अपने क्षेत्र व समाज का नाम रोशन करेगा इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि मैदानी खेल युवा पीढ़ी को जरूर खेलने चाहिए जिससे कि युवा पीढ़ी के बीच मे टीम वर्क वाले खेल ख

वार्ड 78 में हुआ कार्यकर्ताओं का सम्मान: पप्पु पहलवान

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। भाजपा महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी के नेतृत्व में वार्ड 78 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 में गायत्री भवन में हुआ कार्यकर्त्ता सम्मान समारोह जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप जी द्वारा पटका पहनाकर देवतुल्य गणमान्य  कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया जिसमे निस्वार्थ भाव से पार्षद ओमवती देवी जी को चुनाव जीताने के लिए जमीनी व मेहनती कार्य करने वाले पुरुष महिलाएं वरीष्ठ नागरिक उपस्थित रहे ।  भाजपा  महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी ने कार्यकर्त्ता सम्मान समारोह आयोजित कार्यक्रम में  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुआ कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की पहचान सशक्त राष्ट्र के रूप में बन रही है  भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ता मेहनत के बल पर आगे बढ़ता है। भाजपा ने सदैव अपने कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान दिया है, जिसके चलते भाजपा आज विश्व की नंबर वन पार्टी है। भाजपा राष्ट्रवाद को समर्पित पार्टी है, जिसमें साधारण कार्यकर्ता को भी पूरा मान-सम्मान दिया जाता है और वह कार्यकर्ता मुख्यमंत्री या प्

प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह से की शिष्टाचार भेंट

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद । महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के साथ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह का लखनऊ जाते समय गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शिष्टाचार भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतीक माथुर संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद भी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता के बाद सेवानिवृत्त संगठन का आंदोलन स्थगित

Image
प्र०अध्यक्ष कृषाली के नेतृत्व में स्वा०मंत्री धन सिंह से हुई संगठन की वार्ता वाचस्पति रयाल— समीक्षा न्यूज  नरेद्रनगर। लंबे समय से लंबित प्रकरणों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार मई ममाह के तीसरे हफ्ते से आंदोलन पर उतरने वाले सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत के आश्वासन के बाद फिलहाल आंदोलन पर जाने का निर्णय टाल दिया है। बताते चलें कि गत मंगलवार को सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली के नेतृत्व में देहरादून स्थित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत से विधानसभा स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात करने के साथ ही मंत्री को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा व लम्बित प्रकरणों पर वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली व प्रांतीय प्रवक्ता जबर सिंह पंवार ने मंत्री को सौंपे 13 सूत्री मांग पत्र पर वार्ता करते हुए कहा कि पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य लाभ योजना

बेरनी स्थित माँ भुवनेश्वरी मंदिर में पंचायती हरियाली का शुभारंभ

Image
वाचस्पति रयाल— समीक्षा न्यूज  नरेंद्रनगर। पट्टी कुँजणी के भगद्वार क्षेत्र के केंद्रीय स्थल बेरनी  ग्राम पंचायत में 20 मई से मां भुवनेश्वरी मंदिर में पंचायती हरियाली डाली गई है। हरियाली डालने का खास मकसद क्षेत्र की रक्षपाल माने जाने वाली मां भुवनेश्वरी का स्मरण करने के साथ क्षेत्र में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने, सुख, शांति व खुशहाली के लिए 20 से 27 मई तक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पुरोहित आचार्य बुद्धि राम बिजल्वाण द्वारा अखंड दीप प्रज्वलित कर विधिवत मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर मंदिर गर्भ गृह में हरियाली हेतु जौ की बुआई की गयी। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालु भक्तजन विजेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत, मनोज नेगी व राम सिंह नेगी ने बताया कि सामूहिक हरियाली के लिए इच्छुक ग्राम वासियों ने 19 मई अमावस्या को, प्रत्येक घर से एकत्रित हुए जौ को एक बड़े बर्तन में भिगो दिया गया। तथा 20 मई प्रतिपदा प्रथमा को पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ जौ की बुवाई करने के साथ उन्हें कुरंजा वनस्पति घास से ढक दिया गया। मां भगवती की सभी जगह ऐसी कृपा होती है कि पूजा पाठ के दौरान हरियाली के ल

पंडित अमरपाल शर्मा को पंचम चौधरी ने बधाई दी

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद।  जाट विकास समिति खोड़ा द्वारा नवनिर्वाचित खोड़ा चेयरमैन एवं पूर्व विधायक श्री पंडित अमरपाल शर्मा जी का फूल माला एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष चौ.गुरेन्दर सिंह पूर्व पार्षद पंचम चौधरी,टीकम सिंह चौधरी,कर्मवीर सिंह चौधरी,चौ.हुकम सिंह,कुलदीप चौधरी,उपेंद्र चौधरी,प्रवीण कौशिक,अमित चौहान, आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे पंडित अमरपाल शर्मा ने सभी का हाथ जोड़कर दिल से धन्यवाद किया

ऋषभ राणा ने परिवार सहित किया मतदान

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। कांग्रेस के विरष्ठ नेता और उत्तरप्रदेश कांग्रेस सेवादल के महासचिव ​ऋषभ राणा ने अपने परिवार सहित शिप्रा सनसिटी ​इंदिरापुरम गाजियाबाद में मतदान किया। श्री राणा ने कहा कि सभी को अपने मतों का प्रयोग करना चाहिए ताकि उन्हें एक अच्छा नेता मिल सके। श्री राणा ने नगर निगम वार्ड 100 के निवासी है। 

जुआ खेलने को प्रेरित करने वाले विज्ञापनों पर रोक लगनी चाहिए : श्री राजेश खुराना

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क आगरा। सिर्फ़ चंद पैसे के लिए फ़िल्म अभिनेता और युवाओं के रॉल मॉडल क्रिकेटर्स जनता से ज़हरीला ग़ुटखा खाने को और जुआ खेलने क़ो विज्ञापनों के माध्यम से प्रेरित कर रहें हैं। क्या ऐसा करना देशहित में सही हैं ? वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेश खुराना ने अपनी राय रखते हुए पत्रकार वार्ता में बताया कि यक़ीन नहीं होता कि सिर्फ़ चंद पैसे के लिए फ़िल्म अभिनेता और युवाओं के रॉल मॉडल क्रिकेटर्स जनता से ज़हरीला ग़ुटखा खाने को और जुआ खेलने क़ो विज्ञापनों के माध्यम से प्रेरित कर रहें हैं। क्या ऐसा करना देशहित में सही हैं ? लेकिन एक बात आप ध्यान से समझ लीजिए कि इन्होने तो मोटा पैसा कमा लिया हैं। अगर आप को इन सब जीवन बर्बाद करने वाली चीजों की लत गयी ना, तो आप ना घर के रहेंगे ना घाट के, अगर इनके विज्ञापनों के बहकाबे में आप आगये ना तो इस देश में आज के बाद कोई भी बड़ा किर्केटर नहीं बन पायेगा। श्री खुराना ने कहा कि आज हम एक ऐसे समय से गुजर रहे हैं। जहां युवाओं के रोल मॉडल या तो उन्हें गुटखा खाने को इंस्पायर कर रहे हैं या जुआ खेलने को, खुद तो दूध में चीनी तक डालके पीते, भले ही चंद पैसे के लिए देश का युवा

भगवान महावीर के 2622 वे जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया: अभिनव जैन पार्षद

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। भगवान महावीर के 2622 वे जन्म कल्याणक महोत्सव पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंदिरापुरम जैन समाज ने नीति खंड जैन मंदिर से भव्य रथयात्रा निकाली जो कि वैभव खंड में जगह जगह घूमते हुए वापस नीति खंड मंदिर में समाप्त हुई। इस भव्य रथयात्रा में 15 झांकियां 11 बैंड , बच्चों  के द्वारा झांकियां, हजारों श्रद्धालु, पुरुष महिलाएं ,बच्चे ने इस रथयात्रा में भाग लिया l  लोगों ने अपने हाथ में भगवान महावीर के द्वारा दिए गए संदेश के बैनर पकड़ रखे थे जिसमें लिखा था जियो और जीने दो अहिंसा परमो धर्म l  वैभव खंड में जगह-जगह सोसाइटी के निवासियों एवं जैन समुदाय के लोगों ने भगवान की आरती करी, यह एक ही ऐसा अवसर होता है जब भगवान की प्रतिमा मंदिर से निकलकर श्रद्धालुओं के दरवाजे के आगे से निकलती है। जगह जगह पर लोगों ने खाने-पीने के स्टाल लगा रखे थे और स्वागत का भारी ईतंजाम भी था । रथ यात्रा की शुरुआत    में ध्वजारोहण सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की सुपुत्री डॉ मृणालिनी सिंह ने किया । रथ यात्रा के दौरान आर एस एस के श्री विजय गोयल जी हरनंदी महानगर के संचालक श्री प्रदीप जी

"मन जीते जग जीत" गोष्ठी संपन्न

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता मन को सेवक बनाने से ही कल्याण होगा -आचार्य श्रुति सेतिया  गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में "मन जीते जग जीत " विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।य़ह करोना काल से 523 वाँ वेबिनार था। मुख्य वक्ता आचार्य श्रुति सेतिया ने कहा कि व्यक्ति मन को नियन्त्रित करने के बाद ही जग जीत सकता है।उन्होंने कहा कि ज़ो हमारा मन है वह सांसारिक वस्तुओं से प्यार किए बैठा है। आत्मा और परमात्मा के बीच में ज़ो दीवार बनी हुई है जो अवरोध,बाधा,रुकावट बनी हुई है वह केवल हमारे मन का परदा है।यदि हम अपने मन को जीत लेते हैं तो पूरे ब्रह्मांड को हम जीत लेते हैं।जब तक हम मन को वश में नहीं कर लेते तब तक परमात्मा से साक्षात्कार के योग्य नहीं हो सकते है।आत्मा और मन की गाँठ बँधी हुई है।हमें जो भी प्रयत्न करना है आत्मा और मन की गाँठ खोलने का करना है।इसलिए ऋषियों ने कहा है -अपने आप को पहचानो अपने आप को पहचानने का तात्पर्य यह है कि मन को अपने अनुकूल बनाना है। मन तो जड़ है।हम स्वयं ही मन द्वारा शासित होते हैं।हम मन के अधीन हो जाते हैं।मन हमारा स्वामी बन जाता है।हमारा कल्

संजीव कुमार ने मनाई महर्षि कश्यप जयंती

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। संजीव कुमार मेरठ मण्डल उपाध्यक्ष निषाद पार्टी ने अपने कार्यालय भोपुरा ग़ाज़ियाबाद में भगवान महर्षि कश्यप की सेकड़ो पार्टी कार्यकर्ता ने जयंती मनायी इसमें निषाद पार्टी के कार्यकर्ता , जावेद , कमलेश , अनीश , रिफ़ाक़त , शकील , इमरान , अशोक , मनोज , रवींद्र , इरफ़ान , मुल्लाजी , आदि करियाकर्ता ने महर्षि कश्यप की तस्वीर पर फुल माला चढ़ाई और जयंती बनाई।

महर्षि कश्यप के जयकारों से गूंजा रामलीला मैदान

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। महर्षि कश्यप के जयकारों से गूंजा रामलीला मैदान मंत्री नरेंद्र कश्यप की अगवानी में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के सामने जुटे हजारों कश्यप समाज के बंधु  कार्यक्रम को मंत्री नरेंद्र कश्यप के शक्ति प्रदर्शन से जोड़ कर देखा जा रहा है।    समाज के के लोगो से बोले मंत्री कश्यप तुम्ही मेरी शक्ति और सामर्थ                              घंटाघर रामलीला मैदान में बुधवार को महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप , परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, बाबूराम निषाद महापौर आशा शर्मा ,सदर विधायक अतुल गर्ग, मुरादनगर विधायक जीत पाल त्यागी, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, एमएलसी दिनेश गोयल, मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच, सत्येंद्र सिसोदिया अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश ,महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ,आदि की मौजूदगी में किया।  उपमुख्यमंत्री ने कहा महर्षि कश्यप द्वारा संपूर्ण सृष्टि की सृजना में दिए गए महायो

गुड फ्राइडे पर सेंट जोसफ चर्च ललियाना में हुई विशेष प्रार्थना सभा

Image
विवेक जैन—समीक्षा न्यूज  - चर्च में ईसाई समुदाय द्वारा विश्व कल्याण के साथ-साथ देश की समृद्धि, उन्नति और देशवासियों के अच्छे जीवन के लिए की गयी प्रार्थना - हर्ष, निशांत, विनीत, एकता, वंदना, एलिन, एलन, अर्पण द्वारा ईसा मसीह के जीवन पर आधारित नाटक का किया गया सुन्दर मंचन बागपत। बागपत के प्रसिद्ध चर्चो में शुमार सेंट जोसफ चर्च ललियाना में गुड़ फ्राइडे पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। फादर जेवियर ने चर्च में विशेष प्रार्थना करायी और विश्व कल्याण के साथ-साथ देश की समृद्धि, उन्नति और देशवासियों के अच्छे जीवन के लिए प्रार्थना की। गुड़ फ्राइडे पर हर्ष, निशांत, विनीत, एकता, वंदना, एलिन, एलन, अर्पण आदि बच्चों द्वारा यीशु मसीह के जीवन पर आधारित प्रेरणादायी नाटक का सुन्दर मंचन किया गया। गुड़ फ्राइडे पर प्रकाश डालते हुए ईसाई अनुयायी बिजेन्द्र ने बताया कि गुड़ फ्राइडे ईसाई धर्म के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार है। बताया कि यहूदी शासकों ने बेगुनाह प्रभु ईसा मसीह पर झूठे आरोप लगाकर उनको दिल दहला देने वाली तमाम शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी। जब इन यातनाओं से भी वे प्रभु यीशु मसीह को न

बीजेपी का स्थापना दिवस मनाया: पंचम चौधरी

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर ब्रिज विहार मंडल अध्यक्ष श्री सुधीर त्यागी के नेतृत्व में वार्ड 40 साहिबाबाद गांव में बूथ नंबर 162 पर पंचम चौधरी के आवास पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना इस अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता पंचम चौधरी पूर्व पार्षद, पंकज चौधरी टीटू भाई प्रवीण कौशिक सत्यवीर सिंह प्रताप चौधरी अजय चौधरी शैंकी कुमार अमन शुक्ला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

101 दिव्यांगों को उपकरण बांटे: पंचम चौधरी

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद।  वैशाली सेक्टर 4 में आंचल सेवा ट्रस्ट एवं पारस संस्था द्वारा महावीर जयंती के अवसर पर 101 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर बैसाखी आदि उपकरण वितरित किए गए इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीर्थ सिंह रावत जी बीजेपी नेता पंचम चौधरी पूर्व पार्षद किसान मोर्चा अध्यक्ष पंकज भारद्वाज अरविंद ठाकुर राजकुमार भाटी पार्षद  मधु भाटी  मनोज डागर रामकुमार चो. सुनील चौधरी टीटू भाई सुनील पाल आकाश कुमार एवं संस्था के सदस्य संजीव कुमार विनोद रावत कृष्ण चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

डिप्टी सीएम का स्वागत किया: पंचम चौधरी

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्या जी का हापुड़ जाते समय महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में यूपी गेट पर सभी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर बीजेपी नेता पंचम चौधरी पूर्व पार्षद मनोज डागर सुनील चौधरी कुंवर सिंह सोनू चौधरी संजय रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

पंचम चौधरी ने दी अमित वाल्मीकि को बधाई

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद।  भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश कमेटी में पुनः प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर गाजियाबाद के प्रभारी श्री अमित बाल्मीकि जी का महानगर कार्यालय पर सभी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया और बधाई दी इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा महामंत्री श्री पप्पू पहलवान की.मो.अध्यक्ष श्री पंकज भारद्वाज बीजेपी नेता पंचम चौधरी पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन वसुंधरा जोन मनोज डागर अरविंद ठाकुर सुनील चौधरी टीटू भाई आलोक चौधरी सोनू चौधरी आदि।

श्री राम नवमी पर पंचम चौधरी ने लिया आशीर्वाद

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन हुआ साहिबाबाद गांव यदु गैस एजेंसी साइड 4 बालाजी मंदिर राजेंद्र नगर सेक्टर 2 इस अवसर पर बीजेपी नेता पूर्व पार्षद पंचम चौधरी सुनील चौधरी संजय चौहान टीटू भाई विनोद सेंगर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने शालीमार गार्डन एक्सटेंशन मार्केट का नाम श्रीराम मार्केट किया

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड द्वारा आज महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में शालीमार गार्डन एक्सटेंशन वन मार्केट का नाम श्री राम मार्केट रखा गया है । आज महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी के द्वारा आज रिबन काट के शिलान्यास कर उद्घाटन किया गया।   किया गया जिसका उद्घाटन के कर कमलों द्वारा किया गया । आज इस अवसर पर शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष केशव सक्सेना जी महामंत्री गोपाल मित्तल जी के द्वारा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी को गदा और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और भंडारा । आज भाजपा महानगर महामंत्री सुशील गौतम जी भाजपा नेता कुलदीप त्यागी जी भाजपा नेता करण शर्मा जी भाजपा नेता राहुल शर्मा जी भाजपा नेता श्याम शर्मा जी अटल इण्डिया संपादक  अनवर चौधरी जी को भी स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी ने कहा हनुमान जन्मोत्सव के दिन शालीमार गार्डन मार्के

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का संजीव शर्मा एवं पप्पू पहलवान ने किया स्वागत

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में यूपी गेट पर उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री सीएम आदरणीय केशव प्रसाद मौर्या जी का हापुड़ जाते समय भाजपा  कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर पुष्पगुछ देकर भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान सांसद अनिल अग्रवाल गोपाल अग्रवाल पंकज भारद्वाज सचिन डेढ़ा रनीता सिंह  सुशील गौतम प्रतीक माथुर  मनोज शर्मा पिंटू तोमर संदीप पाल नमित वार्ष्णेय प्रवीण भाटी आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रतीक माथुर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद ने दी।