Thursday, 22 June 2023

पवित्रम ध्यान योग केंद्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे हर्षोल्लास से सम्पन्न




समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के पवित्रम ध्यान योग केंद्र राजेंद्र नगर सेक्टर 5 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे हर्षोलास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया। योगाचार्य श्री प्रमोद कुमार शर्मा और श्री योगाचार्य विकेशानंद जी ने महान लोगों को सहजता से योगाभ्यास ऑडिट और प्रत्येक आसन के लाभ भी बताएं। योगाभ्यास के संस्था के संस्थापक श्री आचार्य विवेक आदित्य जी आध्यात्मिक गुरु ने बताया कि आज भारत में वर्णन के साथ-साथ मानसिक रोग भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

तथा योगाचार्य विकेशानंद जी ने भी बताया कि साधकों को आसनों के साथ-साथ प्रणाम और ध्यान का अभ्यास भी करना चाहिए। आज आवश्यकता है कि माता-पिता अपने बच्चों में योग के मूल्यों का विकास करें और मुख्य रूप से इन लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

रीना सिंह हनी सिन्हा माया गुप्ता सीए गौरव मित्तल, रुभव बंसल मंजू ग्रोवर

सीए अभय शर्मा गौरव मित्तल निशा शर्मा ईशान चौधरी रॉबिन कपूर सचिन पारुल राणा पारुल त्यागी डॉ वरुणा गुप्ता, ईशा गुप्ता, राजीव अरोड़ा, रवींद्र नाथ खेर सुषमा जैन

कामिनी गर्ग, इशिका बंसल भव्य चौहान संदीप गर्ग  नैना गर्ग  देव शर्मा पायल नैन आदि।

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बैंक नोएडा द्वारा छमाही बैठक आयोजित



समीक्षा न्यूज 

नोएडा। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बैंक नोएडा द्वारा बैंक ऑफ इंडिया, स्टाफ प्रशिक्षण महाविद्यालय नोएडा में नराकास की छमाही बैठक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० छबिल कुमार मेहेर, उप-निदेशक, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, उत्तर-2, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार नराकास (बैंक) नोएडा के अध्यक्ष एवं बैंक ऑफ इंडिया, स्टाफ प्रशिक्षण महाविद्यालय नोएडा के प्राचार्य श्री अनिमेष बरुआ तथा बैंक ऑफ इंडिया, प्रधान कार्यालय की सहायक महाप्रबंधक सुश्री मऊ मैत्रा उपस्थितथे। बैंक ऑफ इंडिया, स्टाफ प्रशिक्षण महाविद्यालय नोएडा के प्राचार्य एवं उपमहाप्रबंधक एवं नराकास (बैंक)नोएडा के अध्यक्ष श्री अनिमेष बरुआ ने मुख्य अतिथि डॉ० छबिल कुमार मेहेर,विशिष्ट अतिथि सुश्री मऊ मैत्रा,सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुखों एवं अन्य सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत किया।   




नराकास (बैंक) नोएडा के अध्यक्ष श्री अनिमेष बरुआ ने अपने संबोधन में डॉ० छबिल कुमार मेहेर का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आगमन से उपस्थित कार्यालयों के प्रतिनिधियों को विशेष प्रोत्साहन मिला है तथा इससे प्रत्येक कार्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन की गति और तीव्र होगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत सरकार,गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, उत्तर-2 के उप-निदेशक डॉ० छबिल कुमार मेहेर नेसम्बोधन में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में शीर्ष नेतृत्व ने हिंदी और भारतीय भाषाओं को बहुत बढ़ावा दिया है। भारतीय भाषाओं का यह 'अमृतकाल' है। उन्‍होंने कहा कि लोगों में भाषा को लेकर हीनता का भाव खत्म हो रहा है। आज भारत सरकार के सभी कार्यक्रमों में हिंदी का बोलबाला है।



इस आयोजन में मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा नराकास (बैंक) नोएडा द्वारा कार्यालय प्रयोग हेतु टिप्पणियों के कैलेंडर का विमोचन किया गयातथा वर्ष 2022-23 के लिए नोएडा राजभाषा शील्ड प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ० छबिल कुमार मेहेरने अपने सम्बोधन में नराकास (बैंक) नोएडा के संयोजक के रूप में बैंक ऑफ इंडिया, स्टाफ प्रशिक्षण महाविद्यालय नोएडा की गतिविधियों के प्रति संतुष्टि जताई गई।कार्यक्रम का संचालन नराकास बैंक नोएडा की सदस्य सचिव श्रीमती पूजा बडोला द्वारा किया गया। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर युवा नेता सौरभ यादव द्वारा योग प्रतियोगिता आयोजित




मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डीपी यादव ने खिलाड़ियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की

समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को युवा नेता सौरभ यादव एसआरजी स्पोर्ट्स कंपलेक्स पर सायं 6:00 बजे से योग आधारित प्रदर्शन जिसमें गाड़ी को जंजीर से बांधकर अकेले व्यक्ति द्वारा खींचना जैसी प्रस्तुतियां विभिन्न योग कलाकारों द्वारा की गई इस अवसर पर फ्लडलाइट में प्रथम अंडर फिफ्टीन क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता वीवीआइपी क्रिकेट अकादमी को विजेता ट्राफी तथा रन अप एसआरजी क्रिकेट अकादमी को रनिंग ट्राफी दी गई। इस अवसर पर बेस्ट बेट्समेन अभिषेक बेस्ट बोलर अनुज मिश्रा मेन आफ द मैच देव चौधरी फाइटर आफ द मैच आर्यन सिंह को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश श्री डीपी यादव ने खिलाड़ियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए विजेता विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए सौरभ यादव द्वारा जंगल में मंगल करने पर प्रतिभाओं का विकास करने पर धन्यवाद देते हुए सौरभ यादव को अपना आशीर्वाद दिया।

आयोजन के अति विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री श्रीमान कैप्टन विकास गुप्ता ने पहलवानों के नाम से पहचाने जाने वाले बम्हैटा गांव में प्रतिभाओं को निखारने के लिए युवा नेता राष्ट्रीय व्यापार मंडल पदाधिकारी सौरभ यादव की सराहना की।

दुधेश्वरनाथ पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरि जी ने अपना आशीर्वाद संदेश दिया 

 इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्री कृष्ण वीर सिंह सिरोही ने योग कराने वाले सुदर्शन देव शर्मा को बधाई देते हुए सौरभ यादव द्वारा अपने जीवन की पूंजी को व्यापार में न लगाकर अपितु स्टेडियम बनाकर फ्लडलाइट लगाकर क्रिकेट फुटबॉल हॉकी तथा योग को गाजियाबाद में पहचान बनाने के लिए सौरभ यादव को साधुवाद दिया।

इस अवसर पर भाजपा नेता अश्वनी शर्मा भाजपा नेता भानु सिसोदिया राष्ट्रीय व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता रेलवे बोर्ड सदस्य राकेश यादव प्रमुख सत्येंद्र यादव संयोजक सुभाष युवा मोर्चा पार्षद प्रवीण चौधरी पार्षद राजेश यादव पार्षद नीरज गोयल पार्षद ओमप्रकाश ओढ तथा सतपाल यादव एडवोकेट पश्चिम प्रदेश राज्य निर्माण मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले बुजुर्ग वीरपाल पहलवान जी द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए सायं 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चले कार्यक्रम का पंडित अशोक भारतीय ने सफल संचालन किया अंत में सौरभ यादव योगेश यादव ने सभी मेहमानों खिलाड़ियों का धन्यवाद किया तथा स्पोर्ट्स कंपलेक्स को अपने स्वर्गीय बाबा चौधरी छिद्दा सिंह यादव का सपना बताते हुए अपने परिजनों के सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य रूप से कर्नल सुधीर चौधरी शशि श्रीवास्तव प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति गाजियाबाद संदीप त्यागी रसम गाजियाबाद नाम परिवर्तन संयोजक सतपाल यादव दीपक यादव विजय यादव आरएन यादव सुशील अनूप सिंह मनोज गुप्ता राजेंद्र पाराशर विपुल अग्रवाल बल्लू प्रधान जयवीर पहलवान राजवीर गिरी बुध पाल पहलवान महावीर यादव गिरीश यादव महेश यादव राजपाल यादव काली महाशय सुखबीर यादव मुन्ना फार्म वाले सतीश यादव हाजी महफूज अली ओमपाल यादव पिंटू यादव धर्मेंद्र यादव अनिल यादव विरेंद्र कंडेरे मनोज शर्मा सुनील दत्त पंकज छाबड़ा एसपी वर्मा पूर्व पार्षद राकेश पंडित राजेंद्र चौधरी संजय यादव रोहित यादव प्रशांत यादव मोहित चंदेला अरविंद चंदेला राजू ठेकेदार रवि शंकर कुणाल गिरी दीपक शर्मा प्रमोद यादव प्रविंद्र नगर रितेश शर्मा संदीप सिंह सचिन पंडित अनिल मेहरा संजीव गर्ग गौरव यादव देवेंद्र फौजी सर्वेश उपाध्याय संजीव श्रीवास्तव सुमित यादव आदि सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर योग करने वाले बच्चों के खिलाड़ियों को नकद राशि से भी सम्मानित करके उनका प्रोत्साहन किया गया।

Monday, 19 June 2023

लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा “फादर्स डे” कार्यक्रम आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद।  लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में “फादर्स डे” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर पंडित कृष्ण कुमार दीक्षित पूर्व प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया, यह कार्यक्रम पिता के प्रति आभार, प्रेम, सम्मान और सहयोग तथा परिवार के प्रति पिता के त्याग को स्मरण करने के लिए आयोजित किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता ड़ा0 देव कर्ण चौहान ने किया, मुख्य वक्ता शिक्षाविद राम दुलार यादव “संस्थापक/अध्यक्ष लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” संचालन विनोदानन्द महराज ने किया, आयोजन हाजी मोहम्मद सलाम ने किया, मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को खिला कर खुशी  मनायी गयी।

       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि आज सामाजिक सम्बन्धों में दरार पैदा हो रही है, ऐसे आयोजन से समाज में संदेश जाता है कि हमे उन मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए जिससे पिता के प्रति प्रेम बढ़े और वह सम्मान जनक जीवन जी सकें, तथा समाज में स्वाभिमान से रह सकें, हमे जातीय संकीर्णता, धार्मिक पाखंड, नफरत और असहिष्णुता से अपने को अलग करना चाहिए, पूरी शक्ति शांति, भाईचारा, सद्भाव, एकता स्थापित करने के लिए लगाना चाहिए, यह काम देश में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने से हो सकता है, लेकिन आज शिक्षा का स्तर गिर रहा है, नेल्सन मंडेला ने कहा है कि ‘’किसी देश को बर्बाद करने के लिए एटम बम या दूर तक मार करने वाली  मिसाइलों की जरूरत नहीं है वहाँ की शिक्षा को ध्वस्त कर दो अपने आप वह देश बर्बाद हो जाएगा”। आज विश्व खुशहाली सूचकांक में रिपोर्ट 2023 के अनुसार 137 देशों की सूची में हमारा देश 125वें स्थान पर हैं, यह रिपोर्ट शिक्षा, चिकित्सा, उस देश के नागरिकों का रहन-सहन कैसा है, उस पर आधारित होती है, हालत चिंताजनक है, भारत सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, विश्व में 12 देश ही प्रसन्नता, खुशहाली में हमसे पीछे है, हम झूठा विश्व गुरु का सपना देख, जनता को दिग्भ्रमित कर रहे है, हमे धरातल पर काम करना चाहिए।  बच्चों को उच्चकोटि की शिक्षा मिले, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने “नेता जी सुभाष चंद बोस नि: शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय राम नगर वृन्दावन गार्डेन, साहिबाबाद में छात्र-छात्राओं में पुस्तक भेंट की, कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने सराहना की, शामिल रहे राम दुलार यादव, प्रमोद निमेष एडवोकेट, ड़ा0 देव कर्ण चौहान, एस0 एन0 जायसवाल, फूल चंद वर्मा, विनोद त्रिपाठी, सम्राट सिंह यादव, अनिल मिश्र, हरेन्द्र यादव, मुनीव यादव, विजय मिश्र, अमृतलाल चौरसिया, विजय भाटी, हरिकृष्ण, कृष्ण कुमार दीक्षित, एस0 एन0 अवस्थी, राम प्यारे यादव , हाजी मोहम्मद सलाम, बिन्दु राय, लक्ष्मी नारायण, अभिषेक, विशाल, अजीत, अनूप कुमार, शुभम, मुन्नी  कुमारी, केदार, कुनाल, पूजा, प्रेमचंद पटेल, सुभाष यादव, अमर बहादुर आदि ने कार्यक्रम की सराहना की।

Monday, 5 June 2023

पार्षद रवि भाटी ने किया बच्चा कॉलोनी में मीठे पानी की पाइप लाइन का उद्घाटन





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। वार्ड 37 के पार्षद रवि भाटी ने बच्चा कॉलोनी में मीठे पानी की पाइप लाइन का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया। निवर्तमान पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया बच्चा कॉलोनी में पीने के पानी की लाइन नही थी यह कार्य मैने पिछली योजना में पास करवाया था अब इस कार्य का उद्घाटन हुआ है जिससे यहां मीठे पानी की पाइप लाइन डलने से लोगों के घरो मे पीने का पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

पार्षद रवि भाटी ने बताया बच्चा कॉलोनी में पीने की पाइप लाइन नही थी निवर्तमान पार्षद सरदार सिंह भाटी जी के प्रयासों से आज इस पाइप लाइन का निर्माण कार्य शुरू करवाया है यह कार्य 1 लाख 90 हजार की लागत से होगा पाइप लाइन 190 मीटर लम्बी बिछाई जाएगी जो बच्चा कॉलोनी से छाबड़ा कॉलोनी तक पहुंचेगी।

इस मौके पर कैलाश यादव उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, पूर्व पार्षद विजय गोतम, उमेश त्यागी , धर्मपाल चौधरी, राहुल, राज खान, छुट्टन तोमर,सोमनाथ चौहान, दीपक ठाकुर, सुरज, बबली चौहान, रीना, आदि क्षेत्रवासीगण उपस्तिथ रहे।

समाजसेवी इमरान मलिक को इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर द्वारा किया गया सम्मानित



अली खान नहटौरी

समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद: शनिवार को इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर मे Human Solidarity Foundation द्वारा अवार्ड समारोह कार्यक्रम किया गया इस  दौरान इमरान मलिक को सम्मानित क्या गया, इमरान मलिक ने रक्तदान की मुहिम चलाई, दिल्ली ( एन सी आर) मे इमरान मलिक को ब्लड डोनेशन के नाम से जाना जाता है, इन्होंने रक्तदान के प्रति काफी लोगों को जागरूक किया है , इमरान मलिक हमेशा हर जरूरतमंद की मदद करते नजर आते है,चाहे वो गरीब लोगो को राशन देना हो, Human Solidarity Foundation के जरिये काफी लोगो की मदद की बताया गया कि कोरोना काल में इमरान मलिक जी ने अपने टीम के सदस्यों, सलमान मलिक, सोएब भूरे खान चाँद वी खान के साथ लगातार कोरोना कार्यकाल मे प्रवासी मजदूरो को भी उनके द्वारा मदद की गई। वहीं  कोरोना काल में घर घर पहुंच कर गरीब एवं असहाय लोगो के बीच राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्रियो का वितरण किया इमरान मलिक ने कहा समाज सेवा का कार्य करते रहेंगे। इमरान मलिक हर तीन महीने में ब्लड डोनेशन करते हैं! इमरान मलिक कहते है हमारे रक्तदान किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर सकून मिलता है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।



Friday, 2 June 2023

विधायक सुनील कुमार शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित सभासद, पार्षदों का किया अभिनंदन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद द्वारा अपने जनसंपर्क कार्यालय पर साहिबाबाद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नवनिर्वाचित पार्षद एवं खोड़ा नगर पालिका के नवनिवर्चित सभासदों का अभिनंदन किया गया। 

सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद के जनसंपर्क कार्यालय पर नवनिर्वाचित पार्षद एवं खोड़ा नगर पालिका के नवनिवर्चित सभासदों का विधायक सुनील शर्मा द्वारा अभिनंदन किया। सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने सभी सभासदों, पार्षदों को नई ज़िम्मेदारी की बधाई तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद द्वारा सभी सभासदों, पार्षदों को मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण हो जाने के अवसर पर महासंपर्क अभियान के बारे में अवगत कराया। इस महासंपर्क अभियान के दौरान पार्टी की योजना व्यापक स्तर पर केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों, बुद्धिजीवियों, विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों से संपर्क करने की है। सरकार के नौ साल पूरा होने के उपलक्ष्य में पार्टी 30 मई से 30 जून तक देश भर में महासंपर्क अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि 2024 की ऐतिहासिक विजय के लिए अभी से जुटना होगा। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि घर घर जाकर आम जनमानस को जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएं। हमे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन में 2024 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करनी है। 

राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल जी ने संबोधित करते हुए कहा है की मैं सभी सभासदों पार्षदों के साथ हूँ मेरी कभी भी आवश्यकता पड़े में आपके लिये हमेशा तैयार हूँ। 

इस मौक़े पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी, खोड़ा नगर पालिका की निवर्तमान चेयरमैन रीना भाटी, नगर निगम के साहिबाबाद विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले नवनिर्वाचित पार्षद, खोड़ा नगर पालिका के सभासद भी मौजूद रहे।

Wednesday, 31 May 2023

अंत्योदय के मूलमंत्र के साथ मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा पहुंची जन—जन तक: विधायक सुनील शर्मा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

 केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने विधायक सुनील शर्मा ने गिनाएं मोदी सरकार द्वारा किये गये कार्य

गाजियाबाद। सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के नाते महाजनसंपर्क अभियान के तहत वार्ड 5 गगन विहार में जनसंपर्क किया।

सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा कि मोदी जी सरकार को 9 वर्ष पूर्ण हो चुके है। अंत्योदय के मूलमंत्र के साथ मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा कि सरकार कार्य कर रही है इसके तहत - प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत 80 करोड़ लोगो को मुफ़्त राशन का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ ग़रीब परिवारों को मिला पक्का घर,11.8 करोड़ घरों में पहुँचा नल से जल और 100% घरों में पहुँची बिजली,390 नए विश्वविद्यालय, 7 आईआईटी और 7 नये आईआईएम की स्थापना की गई, 15 एम्स और 225 मेडिकल कॉलेज की स्थापना।



मुझे आपकी सेवा करते हुए 11 वर्ष पूर्ण चुके है तथा प्रदेश में योगी जी की सरकार को 6 वर्ष पूर्ण हो चुके है। आपको बता दु ये वो ही ग़ाज़ियाबाद है जो कभी क्राइम कैपिटल के नाम से जाना जाता था और आज विकास कैपिटल के नाम से जाना जा रहा है। पिछली सरकारों में इस ग़ाज़ियाबाद में बहन बेटियाँ रात में सड़क पर अकेले नहीं निकल सकती है और आज उन्हें किसी गुंडे, मवाली का डर नहीं है, हमारी सरकार ने सुरक्षा का वातावरण दिया है। 

मैं आज आपके बीच आपकी समस्या सुनने आया हूँ आपकी जो भी समस्या है मुझे व्यक्तिगत बताइए, मेरे जनसंपर्क कार्यालय में अवगत कारिये। मैं आपको आश्वासन देता हूँ की जिस तरह से अपने मुझ पर अपना विश्वास जताया है मैं उस विश्वास को टूटने नहीं दूँगा। 

सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद ने जनता से मिलकर उनकी समस्या को जानने का प्रयास किया तथा आश्वासन दिया की संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराऊँगा। 




इस मौक़े पर पिंकी देवी पार्षद, चतर सिंह पूर्व पार्षद, संदीप सरदार, हरपाल परेवा, संजय चौहान, कालू चौहान, भोला सिंह, जयबीर, दामोदर शर्मा, श्रीनिवास बंसल, ख़ज़ांनसिंह चौहान, उम्मेदपाल, कैलाश जी, पप्पू बघेल, दीपक बघेल, रामावतार आदि मौजूद रहे।

सीएम ने 60.90 की लागत से बनने वाले विश्रामगृह का किया शिलान्यास, कई सड़कों का होगा डामरीकरण




वाचस्पति रयाल

समीक्षा न्यूज 

11वाँ श्री घंटाकर्ण धाम में आयोजित दिव्य/ महायज्ञ अनुष्ठान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

नरेद्रनगर। समुद्र तल से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर पट्टी क्वीली के घंडियाल पर्वत शिखर पर विराजमान घंटाकरण धाम में 11 वाँ दिव्य महायज्ञ/अनुष्ठान के समापन पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल, पूर्व विधायक विजयपाल सजवान भी भगवान घंटाकर्ण धाम पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान घंटाकर्ण मंदिर में माथा टेका और मन्नतें मांगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर द्वारा मंदिर धाम से डेढ़ सौ मीटर दूरी पर बने हेलीपैड पर उतरे, इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश की वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री धामी का फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपार भीड़ व जन समर्थन को देखते हुए गदगद नजर आए। अपने संबोधन में धामी ने जनता द्वारा दिए जा रहे अपार जनसमर्थन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास को लेकर आखिरी गरीब तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विकास के पर्याय माने जाने वाले क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा अपेक्षित मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया।

  मुख्यमंत्री ने घंटाकर्ण धाम में 60 लाख 90 हजार की लागत से बनने वाले विश्राम गृह का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने घंटाकर्ण धाम के लिए निर्माणाधीन सड़क को जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए धाम तक मोटर मार्ग डामरीकरण करने की बात कही व कहा कि घंटाकर्ण धाम तक सड़क पहुंचने से इसकी गिनती प्रसिद्ध धामों में होगी। मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पट्टी दोगी क्षेत्र को घंटाकर्ण धाम से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने खत्याड़,दाबड़ा,पूरवाला-ससमण से कौडियाला मोटर मार्गो पर डामरीकरण व विस्तारीकरण की बात कही। क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय जनता को आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी जन सरोकारों से जुड़े तमाम जनहित के कार्यों को करने में निरंतर रिकॉर्ड दर्ज कर रही है और यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं की किरण नहीं पहुंच जाती। इस दौरान मंदिर धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन भगवान घंटाकर्ण के दरबार में माथा टेकने, मन्नतें मांगने और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने घंटाकर्ण धाम पहुंचे।

बताते चलें कि 20 से 30 मई तक चले इस दिव्य महायज्ञ में भगवान घंटाकर्ण के अनन्य भक्त जन सैकड़ों मील दूर से हवन कीर्तन में हिस्सा लेने श्रद्धालु भक्तजन धाम में पहुंचे थे। बांँज-बुराँश व देवदार के घने वृक्षों के बीच ऊंचे पर्वत शिखर पर विराजमान सुसज्जित नवनिर्मित भगवान घंटाकर्ण धाम मंदिर की सौंदर्यता तो देखते ही बनती है। सौंदर्यता की संजीवनी देने वाले वृक्षों के झुरमुटों से युक्त वनप्रांत के मध्य में विराजमान भगवान घंटाकर्ण धाम मंदिर मणिकर्णिका के सदृश चमचमाते हुए पचासों मील दूर से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर दैवीय  शक्ति का एहसास करा जाता है। इसे भगवान घंटाकर्ण धाम की कृपा अथवा एक अद्भुत संयोग ही  माना जा सकता है कि भगवान घंटाकर्ण मंदिर पट्टी क्वीली, पालकोट, दोगी,धमाँदस्यूँ,कुँजणी व धारअक्रिया आदि हजारों-हजार जनसंख्याओं वाली पट्टियों के मध्य उतुंग पर्वत शिखर  के ठीक मध्य में सदियों से लाखों-लाख भक्तजनों के ईष्ट देव व क्षेत्रपाल के रूप में विराजमान व पूज्य हैं।

  मंदिर धाम के मीडिया प्रभारी नरेंद्र बिजलवान बताते हैं कि मंदिर धाम के पुजारी आचार्य दर्शन लाल बिजल्वाण,आचार्य अनिरुद्ध मैथानी तथा आचार्य मनोज पांडे द्वारा भगवान घंटाकर्ण धाम में 11 वें दिव्य- महायज्ञ अनुष्ठान का वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान पूर्वक शुभारंभ किया गया। 20 से लेकर 27 मई तक घंटाकरण धाम मंदिर में विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना के बाद 28 मई को भगवान घंटाकर्ण का निशान व डोली  लेकर श्रद्धालु भक्त जन मंदिर धाम के अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण, भगवान घंटाकर्ण के पश्वा कुलवीर सिंह सजवान, सत्येंद्र सिंह सजवान, अशोक बिजल्वाण, डॉक्टर जगमोहन सजवान, धूम सिंह चौहान की अगुवाई में गंगा स्नान हेतु देवप्रयाग गंगा स्नान के लिए पहुंचे। घंटाकर्ण भगवान के निशान व डोली को स्नान करवाकर श्रद्धालुओं की टीम देवप्रयाग स्थित रघुनाथ मंदिर पहुंचे व पूजा अर्चना की। भगवान घंटाकर्ण का निशान एवं डोली लेकर श्रद्धालु भक्तजन घंटाकर्ण मंदिर से गजा,पोखरी, बमणगांव,दंदेली,क़ोट,चाका, लसेर,कर्णामाता मंदिर, देवप्रयाग, कौडियाला स्थित शिव मंदिर, बडीर, गंगलसी,नसोगी, बुगाला,डैंठ,ससमण,पूरवाला, मिंडाथ, क्यारीखाल़,लोयल,मुँडाला, नाई,बमुँड,सिलकणी,पजैगाँव, घीगड,भैरगढ़,बाँसकाटल, टिपरी,भाँगला गौरजा देवी मंदिर, कोटर,जमोला,फरसूपाणी,मंज्याड़ी व मठियाली होते हुए 29 मई मध्य रात्रि गजा पहुंचे। जहाँ से वे 30 मई सुबह को भगवान घंटाकर्ण का निशान व डोली सहित श्रद्धालुओं की टीम घंटाकर्ण धाम पहुंची। जिस क्षेत्र से भी श्रद्धालु भक्तजन डोली लेकर आगे बढ़े, लोग दर्शनों के लिए घंटों तक भारी संख्या में कतार में खड़े रहे। घंटाकर्ण धाम में आज श्रद्धालु भक्तजन उस वक्त भी बड़े खुश नजर आए जब हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला जी की ओर से उनके प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह सजवान की ओर से मंदिर धाम पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजनों को साल भेंट की गई। इस मौके पर मंदिर धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजल्वाण, अमित सजवाण, पारस भट्ट, नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष मीना खाती, कुलबीर सिंह सजवाण, डॉक्टर जगमोहन सिंह सजवाण व शिवप्रसाद बिजल्वाण आदि बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा।

Sunday, 28 May 2023

जी-20 डेलीगेट्स ने किया ओणी गांव का भ्रमण




पौराणिक संस्कृति, सभ्यता व गांव का विकास देख हुए अभिभूत 

वाचस्पति रयाल समीक्षा न्यूज

नरेंद्रनगर। जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत नरेंद्रनगर ब्लॉक के ओणी गांव पहुंचे डेलीगेट्स का पारंपरिक तरीके से अभूतपूर्व स्वागत किया गया। अपना भूतपूर्व स्वागत देख विदेशी मेहमान गदगद नजर आए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उन्हें अक्षत, टीका लगाकर और तुलसी की माला भेंट कर अभिनंदन किया।

वहीं कलाकारों ने ढोल, दमाऊ, मशकबीन और रणसिंघा की प्रस्तुति से उन्हें स्वागत गेट पर ही झूमने को मजबूर कर दिया। रविवार को जी-20 के डेलीगेट्स ओणी गांव पहुंचे। जी-20 के बहाने ओणी गांव में बहती विकास की गंगा देख डेलीगेट्स बेहद प्रभावित हुए।ओणी गांव में उन्होंने सजते-संवरते 21वीं सदी के भारत के दीदार किए। सदस्यों ने म्यूजियम, पंचायत भवन, बर्तन बैंक, ग्रामीण बचत बैंक, राजकीय प्राथमिक स्कूल, दुग्ध उत्पादन केंद्र, पॉलीहाउस और मिल्क कलेक्शन सेंटर का भ्रमण कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का अवलोकन किया। गांव का रहन-सहन और विकास देखकर डेलीगेट्स खुश नजर आए। उन्होंने ग्रामीण जीवन शैली, पारंपरिक लोक कला, जैविक खेती को भी करीब से देखा।

 वन मंत्री सुबोध उनियाल ने उन्हें भारत और राज्य सरकार की ओर से संचालित ग्रामीण क्षेत्रों की योजनाओं से रूबरू कराया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, डीएम डॉ. सौरभ गहरवार, एसएसपी नवनीत भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, एडीएम केके मिश्र, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम देवेंद्र नेगी, ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण आदि मौजूद रहे। इस दौरान गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति और पारंपरिक खानपान आकर्षकण के केंद्र रहे।

   पंचायत भवन में हुई डेलीगेट्स की बैठक

ओणी गांव के पंचायत भवन में डेलीगेट्स की बैठक हुई। वहां अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, पारंपरिक कृषि विकास योजना, किसान सम्मान निधि, पेंशन जैसी योजनाएं चलाई हैं। जिनका लाभ आम जन को मिल रहा है। मोदी सरकार बनने के बाद योजनाओं की सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जाती है। पीएम जनधन योजना के तहत प्रत्येक भारतीय का बैंक एकाउंट है। कहा कि भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए डीबीटी कारगर योजना बनकर उभरी है। अब बिचौलियों की भूमिका खत्म हो गई है। वहीं आगंनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर डेलीगेट्स ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ प्यार-दुलार कर ग्रामीणों का ही नहीं, बल्कि छोटे बच्चों का दिल भी जीता।

बताया गया कि हर माह बच्चों और गर्भवती महिलाओं को राशन, पौष्टिक आहार दिया जाता है। मिशन इंद्रधनुष के तहत गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाता है।

सफल आयोजन पर डीएम डा० सौरभ गहरवार ने जताई खुशी।

डीएम डा०सौरभ गहरवार का कहना है कि जी-20 जैसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आखिरकार पूरा हो गया। अधिकारी-कर्मचारियों ने टीम भावना से कार्य किया। सीएम, प्रभारी मंत्री, वन मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों के दिशा-निर्देश के तहत आयोजन को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की गयी। इससे ओणी गांव अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएगा। अब अगले माह होने वाले सम्मेलन की तैयारियों में अभी से जुटना है।

Tuesday, 23 May 2023

ऋषभ राणा बने उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन का जोनल कॉर्डिनेटर-कम्युनिकेशन

धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ऋषभ राणा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन का जोनल कॉर्डिनेटर-कम्युनिकेशन बनाया गया है। मालूम हो कि श्री राणा कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठो में विभिन्न पदों को सुशोभित कर चुके हैं। कांग्रेसी नेता ऋषभ राणा पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ व समर्पण के चलते पार्टी में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि श्री राणा को यह जिम्मेदारी देने से क्षेत्र में कांग्रेस का प्रचार प्रसार बढेगा। जोनल कोर्डिनेटर बनने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व द्वारा जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उनका कर्तव्यनिष्ठा से निर्वाहन किया है और इस नई जिम्मेदारी को भी वह एक चुनौती की तरह स्वीकार करते हुए अपना शत-प्रतिशत सहयोग देते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर ऋषभ राणा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी द्वारा उन पर जताये गये विश्वास पर शतप्रतिशत खरे उतरेंगे। उनके मनोनयन से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। कई कांग्रेसी दिग्गजों ने उन्हें नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी है।

खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब: मनोज धामा





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। जावली स्थित सम्राट मिहिर भोज एकेडमी मे प्रथम विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का समापन हुआ। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुचे। कार्यक्रम के आयोजकों दूारा मनोज धामा का फूल- माला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया। फाईनल मैच जावली ए व जावली सी के बीच हुआ जिसमे पहले बैटिंग करते हुए जावली ए की टीम ने 250 रन बनाए जवाब में जावली सी टीम ने 230 रन बनाए दोनों टीमों  का कड़ा मुक़ाबला हुआ। मैन ऑफ द मैच कृष्ण रहे पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर व  मैन ऑफ द सीरीज मोनू कसाना रहे। इस अवसर पर मनोज धामा ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है हर खेल में एक से बढ़कर एक युवा प्रतिभा निकल कर सामने आ रही हैं वह दिन दूर नहीं जब हमारी लोनी से निकलकर कोई ना कोई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जरूर खेलेगा तथा अपने क्षेत्र व समाज का नाम रोशन करेगा इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि मैदानी खेल युवा पीढ़ी को जरूर खेलने चाहिए जिससे कि युवा पीढ़ी के बीच मे टीम वर्क वाले खेल खेलने चाहिये इस तरह के खेल खेलने से ही खिलाडियों के बीच आपसी तालमेल व प्यार की भावना बनी रहती है जो कि आने वाले समय में समाज के लिए एक अच्छे नागरिक बनने की बुनियाद होती है। इस अवसर पर मनोज धामा ने गांव जावली में 10वीं 12वीं कक्षा में प्रथम, दूितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आयोजन कमेटी के आयोजकों को बधाई दी तथा भविष्य मे भी क्षेत्र मे इस तरह के आयोजन कराने के लिये हरसंभव मदद देने के लिये आश्वस्त किया । 

टूर्नामेंट के आयोजक प्रवेश कसाना ने जानकारी देते हुये बताया कि टूर्नामेंट मे 32 टीमों ने भाग लिया जिनमे दिल्ली, नोएडा, गुडगांव, बेहटा हाजीपुर, शक्लपुरा, चिरोडी, लाल कुआं ,वैशाली, गाजियाबाद आदि क्षेत्र की टीमों ने भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस इवसर पर श्री मदन भैया जी और मनोज धामा लोनी नगर पालिका अध्यक्ष, देविन्द्र मुखिया सभासद जावली, श्री पप्पू पहलवान (ऋषि) इन्द्रपाल भाटी, जितेन्द्र नागर एडवोकेट, सुखबीर दारोगा जी, वेदपाल कसाना एडवोकेट, धर्मपाल कसाना, बीजेंद्र शर्मा जी, सुरेन्द्र कसाना, सोनू एडवोकेट, सते कसाना, धर्मवीर प्रधान इंस्पेक्टर बिट्टू कसाना अनिल मास्टर, प्रवेश कसाना, अन्ना कसाना, नरेन्द्र फौजी, सोनू ठाकुर, पंकज कसाना सहित सैकडों की संख्या में खिलाडी व दर्शक उपस्थित रहे।

Monday, 22 May 2023

वार्ड 78 में हुआ कार्यकर्ताओं का सम्मान: पप्पु पहलवान



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। भाजपा महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी के नेतृत्व में वार्ड 78 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 में गायत्री भवन में हुआ कार्यकर्त्ता सम्मान समारोह जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप जी द्वारा पटका पहनाकर देवतुल्य गणमान्य  कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया जिसमे निस्वार्थ भाव से पार्षद ओमवती देवी जी को चुनाव जीताने के लिए जमीनी व मेहनती कार्य करने वाले पुरुष महिलाएं वरीष्ठ नागरिक उपस्थित रहे । 

भाजपा  महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी ने कार्यकर्त्ता सम्मान समारोह आयोजित कार्यक्रम में  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुआ कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की पहचान सशक्त राष्ट्र के रूप में बन रही है 

भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ता मेहनत के बल पर आगे बढ़ता है। भाजपा ने सदैव अपने कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान दिया है, जिसके चलते भाजपा आज विश्व की नंबर वन पार्टी है। भाजपा राष्ट्रवाद को समर्पित पार्टी है, जिसमें साधारण कार्यकर्ता को भी पूरा मान-सम्मान दिया जाता है और वह कार्यकर्ता मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री पद की दौड़ तक जा सकता है । 

महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ईमानदार छवि व कुशल नेतृत्व से आम जनता खुश है । पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है। हमारी पहचान कार्यकर्ता से ही है । सिर्फ भाजपा में ही छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान किया जाता है । वह कार्यकर्ता के सम्मान में कभी भी कोई कमी नहीं आने देंगे ।भाजपा में सभी को अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जाता है। कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने बगैर किसी भेदभाव के सभी पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया है । 

इस अवसर पर महानगर सोशल मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर डीएन कॉल भूषण लाल सुशील भसीन मनोज मिश्रा दिनेश माथुर प्रेम त्यागी अकील केशव सक्सेना मयंक देव लेखराज शिव शर्मा जगदीश सती सोनू शर्मा देवेंद्र चौधरी प्रदीप देवली सुभाष नागी सुनील शर्मा अशोक भान शत्रुघ्न लाल संजीव गुप्ता राजीव एसडी शर्मा मनीष माथुर शर्मा चिंतन दवे अनीश माथुर विनोद चौधरी सुबोध भड़ाना प्रिंस भड़ाना योगराज शर्मा आरपी सिंह आदित्य सिंह दिनेश माथुर राज जैन सुमन सती निशा चौहान अंजू घनशाला रूपा मुखर्जी अनिता राना ममता झा मुनेश कसाना सीमा सिंह प्रियंका सोलंकी आशा पवार सरोज दीक्षित आदि गणमान्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

Sunday, 21 May 2023

प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह से की शिष्टाचार भेंट




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के साथ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह का लखनऊ जाते समय गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शिष्टाचार भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतीक माथुर संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद भी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता के बाद सेवानिवृत्त संगठन का आंदोलन स्थगित

प्र०अध्यक्ष कृषाली के नेतृत्व में स्वा०मंत्री धन सिंह से हुई संगठन की वार्ता



वाचस्पति रयाल—

समीक्षा न्यूज 

नरेद्रनगर। लंबे समय से लंबित प्रकरणों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार मई ममाह के तीसरे हफ्ते से आंदोलन पर उतरने वाले सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत के आश्वासन के बाद फिलहाल आंदोलन पर जाने का निर्णय टाल दिया है। बताते चलें कि गत मंगलवार को सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली के नेतृत्व में देहरादून स्थित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत से विधानसभा स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात करने के साथ ही मंत्री को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा व लम्बित प्रकरणों पर वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली व प्रांतीय प्रवक्ता जबर सिंह पंवार ने मंत्री को सौंपे 13 सूत्री मांग पत्र पर वार्ता करते हुए कहा कि पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य लाभ योजना का पेंशनरों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना की दरों पर उपचार की सुविधा राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा केंद्र द्वारा प्रदत आर्थिक व व्यवहारिक  पहलुओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। मामले की गम्भीरता को समझते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान को उक्त मुद्दों पर वार्ता के लिए अपने कार्यालय में तत्काल उपस्थित होने के निर्देश  देते हुए संगठन से वार्ता कर समस्याओं को हल करने को कहा।  राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान के साथ हुई संगठन के वार्ता में अधिकतर बिंदुओं पर सहमति बन चुकी है। इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मांगों को निस्तारित करने के लिए जल्द ही वे संगठन को पुन: सरकारी अथवा अपने निजी आवास पर वार्ता के लिए आमंत्रित करेंगे। समस्याओं के निस्तारण पर वार्ता के दौरान सहमति बन चुकी मुद्दों को क्रियान्वयन के लिए मंत्री ने कहा है कि वे जल्दी ही विभाग को क्रियान्वयन हेतु जल्द आदेश कर देंगे। मंत्री से वार्ता के बाद संगठन ने अपना धरना/प्रदर्शन का कार्यक्रम फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। संगठन की ओर से वार्ता करने वालों ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली, प्रदेश प्रवक्ता जबर सिंह पंवार, संरक्षक आरएस परिहार, सचिव रमेंद्र सिंह पुंडीर, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुसुम लता शर्मा, सरदार रोशन सिंह,आर एस बिरोरिया,एचआर सेमवाल, एसएस चौहान व एसएस नेगी आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

बेरनी स्थित माँ भुवनेश्वरी मंदिर में पंचायती हरियाली का शुभारंभ




वाचस्पति रयाल—

समीक्षा न्यूज 

नरेंद्रनगर। पट्टी कुँजणी के भगद्वार क्षेत्र के केंद्रीय स्थल बेरनी  ग्राम पंचायत में 20 मई से मां भुवनेश्वरी मंदिर में पंचायती हरियाली डाली गई है। हरियाली डालने का खास मकसद क्षेत्र की रक्षपाल माने जाने वाली मां भुवनेश्वरी का स्मरण करने के साथ क्षेत्र में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने, सुख, शांति व खुशहाली के लिए 20 से 27 मई तक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पुरोहित आचार्य बुद्धि राम बिजल्वाण द्वारा अखंड दीप प्रज्वलित कर विधिवत मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर मंदिर गर्भ गृह में हरियाली हेतु जौ की बुआई की गयी। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालु भक्तजन विजेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत, मनोज नेगी व राम सिंह नेगी ने बताया कि सामूहिक हरियाली के लिए इच्छुक ग्राम वासियों ने 19 मई अमावस्या को, प्रत्येक घर से एकत्रित हुए जौ को एक बड़े बर्तन में भिगो दिया गया। तथा 20 मई प्रतिपदा प्रथमा को पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ जौ की बुवाई करने के साथ उन्हें कुरंजा वनस्पति घास से ढक दिया गया। मां भगवती की सभी जगह ऐसी कृपा होती है कि पूजा पाठ के दौरान हरियाली के लिए बोए गए जौ अंकुरित होने के साथ तेजी से बढ़ते हैं, और आठवें /नवें दिन शानदार हरियाली के रूप में  प्रदर्शित हो जाते हैं। बताते चलें कि 27 मई अष्टमी को जौ की हरियाली काटी जाएगी। प्रतिदिन प्रातःकाल पूजा अर्चना के साथ जौ की सिंचाई की जाती है। पंचमी अर्थात संपुट  24 मई को प्रात: कुरेंजा घास' हटा कर श्रद्धालु भक्तजन भी हरियाली के  दर्शन कर अभिभूत होंगे। विजेंद्र सिंह रावत,राम सिंह नेगी व राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रात्रि को भगवती जागरण ( मंडाण ) का आयोजन किया  जाता रहेगा।कहा कि सप्तमी तक यही क्रम चलता रहेगा। क्षेत्र के इन गणमान्य व्यक्तियों का कहना है कि मां भुनेश्वरी भगद्वार क्षेत्र की 7 ग्राम पंचायतों की कुलदेवी के के रूप में क्षेत्र रक्षक मानी जाती है। इसलिए यहां मां के प्रति क्षेत्रवासियों की बड़ी श्रद्धा है। क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि वे नित्य प्रति माँ भगवती का कथा श्रवण कर पुण्य का लाभ अर्जित करेंगे। हरियाली बुवाई के इस मौके पर आचार्य व्यास बुद्धि राम बिजल्वाण, विजेंद्र सिंह रावत, राम सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह रावत, मनोज नेगी, ज्ञान सिंह रावत, धर्म सिंह रावत एवं अतर सिंह नेगी आदि मौजूद थे।


पंडित अमरपाल शर्मा को पंचम चौधरी ने बधाई दी




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद।  जाट विकास समिति खोड़ा द्वारा नवनिर्वाचित खोड़ा चेयरमैन एवं पूर्व विधायक श्री पंडित अमरपाल शर्मा जी का फूल माला एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष चौ.गुरेन्दर सिंह पूर्व पार्षद पंचम चौधरी,टीकम सिंह चौधरी,कर्मवीर सिंह चौधरी,चौ.हुकम सिंह,कुलदीप चौधरी,उपेंद्र चौधरी,प्रवीण कौशिक,अमित चौहान, आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे पंडित अमरपाल शर्मा ने सभी का हाथ जोड़कर दिल से धन्यवाद किया

Friday, 12 May 2023

ऋषभ राणा ने परिवार सहित किया मतदान





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। कांग्रेस के विरष्ठ नेता और उत्तरप्रदेश कांग्रेस सेवादल के महासचिव ​ऋषभ राणा ने अपने परिवार सहित शिप्रा सनसिटी ​इंदिरापुरम गाजियाबाद में मतदान किया। श्री राणा ने कहा कि सभी को अपने मतों का प्रयोग करना चाहिए ताकि उन्हें एक अच्छा नेता मिल सके। श्री राणा ने नगर निगम वार्ड 100 के निवासी है। 







Tuesday, 9 May 2023

जुआ खेलने को प्रेरित करने वाले विज्ञापनों पर रोक लगनी चाहिए : श्री राजेश खुराना



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

आगरा। सिर्फ़ चंद पैसे के लिए फ़िल्म अभिनेता और युवाओं के रॉल मॉडल क्रिकेटर्स जनता से ज़हरीला ग़ुटखा खाने को और जुआ खेलने क़ो विज्ञापनों के माध्यम से प्रेरित कर रहें हैं। क्या ऐसा करना देशहित में सही हैं ?

वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेश खुराना ने अपनी राय रखते हुए पत्रकार वार्ता में बताया कि यक़ीन नहीं होता कि सिर्फ़ चंद पैसे के लिए फ़िल्म अभिनेता और युवाओं के रॉल मॉडल क्रिकेटर्स जनता से ज़हरीला ग़ुटखा खाने को और जुआ खेलने क़ो विज्ञापनों के माध्यम से प्रेरित कर रहें हैं। क्या ऐसा करना देशहित में सही हैं ? लेकिन एक बात आप ध्यान से समझ लीजिए कि इन्होने तो मोटा पैसा कमा लिया हैं। अगर आप को इन सब जीवन बर्बाद करने वाली चीजों की लत गयी ना, तो आप ना घर के रहेंगे ना घाट के, अगर इनके विज्ञापनों के बहकाबे में आप आगये ना तो इस देश में आज के बाद कोई भी बड़ा किर्केटर नहीं बन पायेगा।

श्री खुराना ने कहा कि आज हम एक ऐसे समय से गुजर रहे हैं। जहां युवाओं के रोल मॉडल या तो उन्हें गुटखा खाने को इंस्पायर कर रहे हैं या जुआ खेलने को, खुद तो दूध में चीनी तक डालके पीते, भले ही चंद पैसे के लिए देश का युवा बर्बाद हो जाए इन लालची लोगों को कोई मतलब नहीं हैं। यह लालची लोग हमारी आने वाली पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं। समाज के लिए इनके द्वारा किया गया यह कृत्य बहुत ही गलत है। हमारी सभी से विनम्र अपील हैं कि जुआ खेलने को और गुटखा खाने को इंस्पायर करने वाले सभी विज्ञापनों पर रोक लगनी चाहिए।

Friday, 7 April 2023

भगवान महावीर के 2622 वे जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया: अभिनव जैन पार्षद







समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। भगवान महावीर के 2622 वे जन्म कल्याणक महोत्सव पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंदिरापुरम जैन समाज ने नीति खंड जैन मंदिर से भव्य रथयात्रा निकाली जो कि वैभव खंड में जगह जगह घूमते हुए वापस नीति खंड मंदिर में समाप्त हुई। इस भव्य रथयात्रा में 15 झांकियां 11 बैंड , बच्चों  के द्वारा झांकियां, हजारों श्रद्धालु, पुरुष महिलाएं ,बच्चे ने इस रथयात्रा में भाग लिया l  लोगों ने अपने हाथ में भगवान महावीर के द्वारा दिए गए संदेश के बैनर पकड़ रखे थे जिसमें लिखा था जियो और जीने दो अहिंसा परमो धर्म l  वैभव खंड में जगह-जगह सोसाइटी के निवासियों एवं जैन समुदाय के लोगों ने भगवान की आरती करी, यह एक ही ऐसा अवसर होता है जब भगवान की प्रतिमा मंदिर से निकलकर श्रद्धालुओं के दरवाजे के आगे से निकलती है। जगह जगह पर लोगों ने खाने-पीने के स्टाल लगा रखे थे और स्वागत का भारी ईतंजाम भी था । रथ यात्रा की शुरुआत    में ध्वजारोहण सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की सुपुत्री डॉ मृणालिनी सिंह ने किया । रथ यात्रा के दौरान आर एस एस के श्री विजय गोयल जी हरनंदी महानगर के संचालक श्री प्रदीप जी , महानगर के कार्यवाह श्री आशीष जी ,महानगर प्रचारक श्री ललित जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला जी आदि भी उपस्थित रहे । जैन समाज के हजारों श्रद्धालुओं के साथ समिति के अध्यक्ष अभिनव जैन जी, प्रीति जैन जी ,शोभा जैन जी, पारुल जी ,मोनिका जी तथा अनुराग जी संजय जी विवेक जी आनंत जी, राहुल जी ,ऋषभ पाटनी जी आदि लोग उपस्थित रहे।  अध्यक्ष अभिनव जैन ने बताया कि भगवान महावीर के 2550 वे निर्माण महोत्सव पर पूरे साल आयोजन किए जाएंगे।  रथ यात्रा में महिलाएं भजन मंडली की धुन पर नृत्य करती दिखाई दी। नगाड़े ,शहनाई बैंड, बैगपाइपर बैंड एवं अन्य कई तरह के बैंड भी रथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे । छोटे एवं बड़े हाथियों की बनी हुई झांकियां आगे-आगे चल रही थी। हाथ से बजाते हुए नगाड़े ढोल भी चल रहे थे ।ऐसा मनोरम दृश्य जिसको देखने के लिए सभी आसपास के लोग बड़े इच्छुक दिखाई दे रहे थे। 

हम उम्मीद करते हैं भगवान महावीर के अहिंसा परमो धर्म तथा शांति बनाए रखने के संदेश पूरे संसार में शांति लाएंगे जो कि मानव जीवन एवं तरक्की के लिए बहुत आवश्यक है

"मन जीते जग जीत" गोष्ठी संपन्न



समीक्षा न्यूज संवाददाता

मन को सेवक बनाने से ही कल्याण होगा -आचार्य श्रुति सेतिया 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में "मन जीते जग जीत " विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।य़ह करोना काल से 523 वाँ वेबिनार था।

मुख्य वक्ता आचार्य श्रुति सेतिया ने कहा कि व्यक्ति मन को नियन्त्रित करने के बाद ही जग जीत सकता है।उन्होंने कहा कि ज़ो हमारा मन है वह सांसारिक वस्तुओं से प्यार किए बैठा है। आत्मा और परमात्मा के बीच में ज़ो दीवार बनी हुई है जो अवरोध,बाधा,रुकावट बनी हुई है वह केवल हमारे मन का परदा है।यदि हम अपने मन को जीत लेते हैं तो पूरे ब्रह्मांड को हम जीत लेते हैं।जब तक हम मन को वश में नहीं कर लेते तब तक परमात्मा से साक्षात्कार के योग्य नहीं हो सकते है।आत्मा और मन की गाँठ बँधी हुई है।हमें जो भी प्रयत्न करना है आत्मा और मन की गाँठ खोलने का करना है।इसलिए ऋषियों ने कहा है -अपने आप को पहचानो अपने आप को पहचानने का तात्पर्य यह है कि मन को अपने अनुकूल बनाना है। मन तो जड़ है।हम स्वयं ही मन द्वारा शासित होते हैं।हम मन के अधीन हो जाते हैं।मन हमारा स्वामी बन जाता है।हमारा कल्याण तब होगा जब हम मन को अपना सेवक बना लें।हमें अपनी आत्मा पर से स्थूल,सूक्ष्म और कारण शरीर के तीनों आवरण हटाने हैं और रजोगुण , तमोगुण और सत्वगुण से पार होना है।तब जाकर आपको अपने आप का पता लगेगा और वास्तविकता की पहचान होगी और हम अपने आपको जान पाएंगे।आज का मानव मन के बहकावे में रहता है।हमें जो भी प्रयास करना है जो भी उपाय सोचना है वह अपने मन को वश में करने का सोचना है।यदि हमें मन को वश में करना है तो मन के स्वभाव को अच्छी तरह समझना होगा और यह हम सबका अनुभव है कि मन एक स्थान पर नहीं टिकता है।हर क्षण नई वस्तु अच्छी लगने लगती है यह एक वस्तु से प्यार करता है और दूसरी वस्तु पहले से अच्छी दिखाई दे तो पहली को छोड़कर दूसरी वस्तुओं को पाने में दौड़ना प्रारंभ कर देता है।हमारी आत्मा सांसारिक भोगो में फँस कर मन के अधीन हो चुकी है और मन इन्द्रियों के भोगों पर मुग्ध हो चुका है और जो-जो  कर्म मन करता है उसका परिणाम आत्मा को ही भुगतना पड़ता है। जब तक आत्मा मन का साथ नहीं छोड़ेगी कभी अपने वास्तविक स्वरूप को पहचानने के योग्य नहीं हो सकेगी।आत्मा मन को जीत लेने के पश्चात पिछले कुकर्मों,कुवासनाओं से अपने आपको मुक्त कर लेती है तो जग को जीतने में कुछ भी देर नहीं लगती।

मुख्य अतिथि अनिता रेलन व रजनी चुघ ने भी मन को जीतने के उपाय बताए।केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि सभी महान व्यक्ति जीवन में तभी आगे बढ़ पाए उन्होंने मन इंद्रियों को काबु किया।राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

गायिका प्रवीना ठक्कर, कौशल्या अरोड़ा, जनक अरोड़ा  ईश्वर देवी, कमला हंस, संतोष सांची, कमलेश चांदना ,नरेंद्र आर्य सुमन, नीलम गुप्ता, सावित्री गुप्ता 93 वर्षीय, आदर्श सहगल आदि ने मधुर भजन सुनाये। 

संजीव कुमार ने मनाई महर्षि कश्यप जयंती




समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। संजीव कुमार मेरठ मण्डल उपाध्यक्ष निषाद पार्टी ने अपने कार्यालय भोपुरा ग़ाज़ियाबाद में भगवान महर्षि कश्यप की सेकड़ो पार्टी कार्यकर्ता ने जयंती मनायी इसमें निषाद पार्टी के कार्यकर्ता , जावेद , कमलेश , अनीश , रिफ़ाक़त , शकील , इमरान , अशोक , मनोज , रवींद्र , इरफ़ान , मुल्लाजी , आदि करियाकर्ता ने महर्षि कश्यप की तस्वीर पर फुल माला चढ़ाई और जयंती बनाई।