Thursday, 6 July 2023

सरगम मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व पर नन्हें बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोहा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

(सुशील कुमार शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार)

गाजियाबाद: सरगम मंदिर द्वारा स्व. प. जगदीश मोहन  की स्मृति में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प. दीपक शर्मा  के शिष्यों द्वारा गायन- वादन की सुमधुर प्रस्तुतियां दी गयी।  कार्यक्रम का आरम्भ गुरु पूजा से किया गया। पूजन के बाद गुरु वंदना से कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियां इतनी मोहक थी कि सबको बांधे रखा । वहीं बड़े शिष्यों ने भी अपनी सुरों का जादू बिखेरा। कार्यकर्म में ओजल, चिराग, वैष्णवी, अद्विक जैन, अद्विक शर्मा, मनन,आद्या, आहना, रेयांश, रेयांश चौहान, अंश, युवान, अक्षित, विद्दिम, आयुष, रिनिका, सयंम, माणिक और युग की प्रस्तुतियाँ सबसे ख़ास रहीं। उल्लेखनीय है पंडित जगदीश मोहन प्रख्यात संगीत गुरु एवं वी. एन. भातखंडे संगीत महाविद्यालय  के संस्थापक पंडित हरिदत्त शर्मा के गुरु थे।


गाजियाबाद से चयनित विस्तारको ने राजस्थान प्रदेश में किया मेरा बूथ सबसे मजबूत पर कार्य - प्रतीक माथुर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में गाजियाबाद से 6 विस्तारक प्रतीक माथुर संदीप त्यागी सिमल शर्मा हरमीत बक्शी नरेंद्र कुमार हुड्डा देव कुमार प्रजापति चयनित हो कर पहले मध्यप्रदेश भोपाल में प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में पहुचे जहाँ पर मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना साथ में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रिय महामंत्री विकास चुघ आदि गणमान्य राष्ट्रीय टीम के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बूथ अध्यक्षों द्वारा संवाद हुआ जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ अध्यक्षों के सवालों के जवाब दिए और उनका मनोबल बढ़ाया। उसके बाद करीब 900 विस्तारको को ले कर एक स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश से राजस्थान प्रदेश कोटा स्टेशन पहुची जहाँ पर सभी विस्तारकों को एक रिसोर्ट पर भेजा गया जहाँ पर  स्वागत होने के बाद सभी को बस द्वारा जिला चित्तौड़गढ़ भेजा गया जहाँ पर जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष द्वारा सभी विस्तारकों का स्वागत हुआ । प्रतीक माथुर ने बताया की 2023 मे राज्यों के विधानसभा और 2024 में लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए गाजियाबाद से 6 विस्तारकों को राजस्थान प्रदेश प्रवास में भेजा गया । 



 उन्हें राजस्थान मे जिला चित्तौड़गढ़ विधानसभा कपासन मंडल भोपालसागर दिया गया था जहाँ पर प्रवास पर पहुचने पर सभी विस्तारको का विधायक अर्जुन लाल जिंगर द्वारा स्वागत किया गया ।  मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश मनेरिया जी के साथ मिलकर 10 शक्तिकेंद्र में 40 बूथ पर मेरा बूथ सबसे मजबूत करने का कार्य किया । मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान चला के बूथ समिति पन्ना प्रमुख समिति नव मतदाता सूची लाभार्थी सूची महिला प्रमुख एनजीओ सूची सहकारिता संस्था सूची बाइक सूची कार सूची आदि बनवायी और कार्यकर्तों के मोबाइल मे सरल एप्प नमो एप्प डाउनलोड करवाया । बूथ को मजबूत करने का , पार्टी की विचारधारा  और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य किया । जनसंपर्क अभियान चलाकर वहां के निवासियों को मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। राजस्थान में प्रवास के दौरान  अतिथि देवो भवः का भाव देखने को मिला और वहां के कार्यकर्तों द्वारा बहुत मान सम्मान मिला । प्रतीक माथुर ने विस्तारक के रूप में प्रवास के समय कार्यकर्तों के घर पर ही भोजन किया । प्रवास के अंतिम दिन  बूथ समिति पन्ना प्रमुख सम्मेलन शनि महाराज में करवाया गया जहाँ पर विधायक मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष बूथ समिति मोर्चा के अध्यक्ष और पदाधिकारी कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए। राजस्थान प्रदेश मैं प्रवास के दौरान काफी कुछ नया सीखने को मिला । विस्तारक पार्टी के कान और आँख है और संगठन में उनका दिया हुआ फीडबैक इस चुनाव मे मददगार हो सकता है । 






Tuesday, 4 July 2023

ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में मनाया गया गुरु पुर्णिमा कार्यक्रम



 

धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। पंडित मदन मोहन मालवीय नि: शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय 5/65 वैशाली तथा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में गुरु पुर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतियोगी छात्र, छात्राओं ने, गणमान्य विद्वानों ने, ड़ा0 विशन लाल गौड़, ड़ा0 सभापति शास्त्री, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव, अनिल मिश्र, सी0पी0 सिंह, चक्रधारी दूबे को सम्मानित किया, कार्यक्रम का संचालन अनिल मिश्र ने, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, कार्यक्रम को चंद्रबली मौर्य ने भी संबोधित किया, पत्रकार बंधुओं का भी स्वागत किया गया।

      लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि दुनिया में किसी प्रकार के ज्ञान का जन्मदाता गुरु है, गुरु ही अंधकार, अज्ञानता से शिष्य को प्रकाश की ओर मोड देता है, नैतिकता का आचरण सत्य, सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है, उन्होने संत कबीर के दोहे को अद्घृत करते हुए कहा कि “गुरू कुम्हार शिष कुंभ है, गढि-गढि काढै खोट। अन्तर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट” ।। गुरु तो सबको समान दृष्टि से देख ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करता है, सोई हुई शक्तियों को जगाता है, लेकिन आज 21वीं सदी में उच्च शिक्षा पाकर अधिकतर लोग जिन्हे अधिकार प्राप्त हो गया वह अहंकार के कारण अन्याय, अनाचार, शोषण, भ्रष्टाचार, झूठ और लूट में लगे हुए है जिनकी सेवा करने की उनकी ज़िम्मेदारी है, उनका शोषण कर रहे है, देश के संविधान और लोकतन्त्र को कमजोर कर रहे है, गुरु ने तो नैतिकता कि शिक्षा दी थी लेकिन वह नैतिक पतन के मार्ग पर चल रहे है, आज मेरा निवेदन है उन सभी लोगों को गुरु पुर्णिमा के दिन संकल्प लेना चाहिए कि समाज में व्याप्त अहंकार, द्वेष, नफरत, असहिष्णुता, विभाजन की विभीषिका को समूल नष्ट कर देश, समाज में सद्भाव, भाईचारा, एकता, न्याय, बंधुत्व, प्रेम और सहयोग की भावना का विकास करेंगे, भ्रम, पाखंड, रूढ़िवाद, कुरीतियों को फैलाने वालों को हतोत्साहित करेंगे, नहीं तो गुरु पुर्णिमा पर चाहे कितना ही स्नान कर लो यदि आचरण ठीक नहीं तो माँ गंगा भी आप को माफ नहीं करेंगी।

         इस अवसर पर ड़ा विशन लाल गौड़ ने कहा कि आज स्थिति बदली हुई है, 21वीं सदी में न वह गुरु ही अपने कर्तव्य का सही निर्वहन कर रहे है, और शिष्य के व्यवहार में भी परिवर्तन है, हम जब शिक्षक रहे,  ईमानदारी से पूरी लगन और मेहनत से छात्रों को शिक्षित किया, इतने अंतराल में भी हम सैकड़ों छात्रों के नाम आज भी जानते है, उनसे विद्या का लगाव था, मै कार्यक्रम में शामिल सभी को आशीर्वाद देता हूँ कि आपस में सहयोग बनाए रखें, उन्होने कहा कि सरकार को शिक्षा की ज़िम्मेदारी लेनी होगी नहीं तो हम आजाद होते हुए गुलाम रहेंगे।

        ड़ा0 सभापति शास्त्री ने कहा कि संत, महात्मा, शिक्षक ही गुरु नहीं सबसे प्रथम गुरु माता होती है, जो मुझे किसी प्रकार के कार्य में निपुण बनाता, वही हमारा गुरु है, हमे माता, पिता का आचार्य की तरह सम्मान करना चाहिए, उन्होने हमे मार्ग दिखाया, जिससे हम अपने को समाज में स्थापित कर सके।

  कार्यक्रम में शामिल रहे, ड़ा0 विशन लाल गौड़, ड़ा0 सभापति शास्त्री, राम दुलार यादव, ड़ा0 देवकर्ण चौहान, एस0एन0 अवस्थी, चंद्रबली मौर्य, सी0पी0 सिंह, सम्राट सिंह यादव, अनिल मिश्र, फूलचंद पटेल, हरेन्द्र यादव, एस0एन0 जायसवाल, आदित्य, मुनीव यादव, बिन्दु राय, चक्रधारी दूबे, सोनम, सोनित, फराह, रिचा, नेहा, विक्रांत, मुलेन्द्र, निशा आदि।

Monday, 3 July 2023

भागवत कथा एवम कलश यात्रा का शुभारंभ पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने रिबन काटकर नारियल फोड़कर किया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। जवाहर पार्क शालीमार गार्डन क्षेत्र में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आज महिलाओं ने कलश उठाकर कलश यात्रा में सम्मीलित हुई 

कलश यात्रा का शुभारंभ पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान, पार्षद रवि भाटी, सोमनाथ चौहान, कैलाश यादव,यात्रा सयोजक कालीचरण चौहान ने रिबन काटकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया।  



  सरदार सिंह भाटी ने बताया यह भागवत कथा दिनांक 3 /7/2023 से 11 /7/2023 तक चलेगी इस भागवत कथा को कालीचरण चौहान जी हर वर्ष करवाते है यह 5 वी श्रीमद् भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ की अमृत वर्षा है इस कथा को कथावाचक गुरु शास्त्री महावीर महाराज जी सुनाएंगे। 

कालीचरण ने बताया इस यात्रा में इस भागवत कथा के शुरू होने से पहले कलश यात्रा निकाली गई इस यात्रा में सैकड़ों महिलाए शामिल रही भगवान के भजन के साथ ढोल नगाड़े के साथ भजन करते हुए कलश यात्रा निकाली गई l 

इस यात्रा में प्रदीप चौहान, उत्तम सिंह ,किताब सिंह, विनोद, रवि चौहान, राहुल,जोगेंदर ,सुनील राधारानी ,अलका ,किरण देवी ,उषा ,नीता ,शैलेश कुमारी ,पांचाल ,प्रवीण, शिवानी ,माता पूजन, जुग्गन अर्चना सक्सेना ,केसर , महेंद्री पाल आदि सैकड़ों भक्तजन शामिल हुए l

Sunday, 2 July 2023

गुरूजी के नाम से विख्यात हैं पंडित हरिदत्त शर्मा, जिनके शिष्य देश ही नहीं विदेशों में भी हैं-ज्योति शर्मा





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

(सुशील कुमार शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार)

गाजियाबाद। जन्म के दाता मात पिता हैं, आप कर्म के दाता हैं। आप मिलाते हैं ईश्वर से, आप ही भाग्य विधाता हैं। हे गुरू ब्रह्मा, हे गुरू विष्णु, हे शंकर भगवान आपके चरणों में। हे गुरूदेव प्रणाम आपके चरणों में। हमारे शास्त्रों में गुरू को ईश्वर का ही प्रतिरूप माना गया है। अज्ञान रूपी अंधकार को नष्ट करके जीवन मार्ग को ज्ञानरुपी प्रकाश से जो प्रशस्त करे, असफलताओं के कारण निराश हो जाने पर उत्साह वर्धन करके पुनः संघर्ष हेतु जो प्रेरित करे, वही गुरू है। गोस्वामीतुलसीदास जी के शब्दों में - गुरू बिन भवनिधि तरहिं न कोई। जो बिरंच संकर सम होई।।

अर्थात् स्वयं देवता भी गुरू कृपा के अभाव में भवसागर पार नहीं कर सकते। आज की इस व्यस्ततम जीवन शैली के चलते, हम सब अपने अपने स्वार्थ सिद्ध करने में प्रयासरत हैं, कि कैसे औरों से आगे निकल सकें। किसी की सहायता करना तो दूर, किसी का सुख दुख जानने का भी हमारे पास समय नहीं है। किंतु मैं एक ऐसे व्यक्ति को जानती हूं, जो न केवल अपनों की बल्कि किसी की भी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया, की प्रवृत्ति को तन मन धन से आचरण करने वाले ऐसे व्यक्ति हैं श्रद्धेय पंडित हरिदत्त शर्मा  जिन्हें पूरा गाज़ियाबाद गुरूजी के नाम से जानता है। स्वभाव से सर्वदा सरल, निष्काम, विनम्र और प्रेममय गुरूजी पिछले पांच दशकों से संगीत व समाज की सेवा में निरंतर कार्यरत हैं। उनके हजारों शिष्य न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में अपने गुरूजी के नाम की पताका फहरा रहे हैं। संगीत शिक्षिका ज्योति शर्मा ने बताया कि वर्ष 1978 में आपने वी. एन. भातखंडे संगीत महाविद्यालय गाजियाबाद की स्थापना करके असंख्य बालक बालिकाओं को संगीत सीखने का अवसर तो दिया ही, साथ ही शिक्षा के उपरांत उन्हें रोजगार भी उपलब्ध करवाया। आज भी महानगर के प्रत्येक स्कूल कॉलेजों में आपके ही शिष्य संगीत शिक्षक व शिक्षिका के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। कहते हैं कि गुरू अपने शिष्यों को उनके लक्ष्य की ओर बढ़ने का मार्ग दिखाते हैं, परंतु मैं कहूंगी कि हमारे गुरूजी केवल मार्ग नहीं दिखाते बल्कि अपने शिष्यों का हाथ पकड़कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचा कर ही चैन से बैठते हैं। यही कारण है कि पूरे शहर के लोग उनका नाम बड़ी श्रद्धा और आदर से लेते हैं। गुरूजी को अनेक पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हैं, किंतु जो काम गुरूजी कर रहे हैं, मैं कहूंगी कि उन कामों के लिए भारत रत्न भी बहुत कम होगा। मैं स्वयं को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे ऐसे महान गुरू का शिष्यत्व व परम सानिध्य मिला। गुरूजी के गुणों का बखान करना मुझ जैसी अल्पज्ञानी के लिए संभव नहीं है। आज गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर मैं उनके सभी शिष्यों की ओर से कोटि -कोटि प्रणाम करते हुए ईश्वर से कामना करती हूं कि आदरणीय गुरूजी सदा स्वस्थ, प्रसन्न तथा दीर्घायु हों और हम शिष्यों को उनका प्रेम व शुभाशीष सदा मिलता रहे। अंत में ये पंक्तियां पूज्य गुरुदेव के श्री चरणों में समर्पित करती हूं-

जब -जब जन्म लिया शंका ने, तब -तब ही समाधान मिला है।

सुर लय ताल के साथ में मुझको, जीवन का हर ज्ञान मिला है।

कोई कहे कि गुरुवर मिले हैं, तो कोई कहे विद्वान मिला है।मैं तो कहूंगी कि एक भोली भाली सी सूरत में भगवान मिला है।

Tuesday, 27 June 2023

विभिन्न विभागों के अधिकारी दिव्यागंजनो के हितों के लिए करें कार्य: नरेन्द्र कश्यप




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लखनऊ।  प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार को योजना भवन में आयोजित चतुर्थ दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में आये विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों के हितों हर सम्भव कार्य करे। उन्होंने कहा कि विभाग अपने बिल्डिंग को दिव्यांगजनों के आवागमन के लिए सुलभ बनाये, जिससे दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों को बसों में सफर करने मे किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग से जारी होने वाले दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी होने मे दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। 

दिव्यांगजन मंत्री ने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार पाठ्य सामग्री एवं आधुनिक तकनीकी से युक्त अध्यापन से संबंधित उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए ब्रेल पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। दिव्यांगजनों के तकनीकी आधारित शिक्षा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजनान्तर्गत 1000 रूपये प्रतिमाह प्रति लाभार्थी की दर से अनुदान दिया जा रहा है। जिसे भविष्य मे 1500 रूपये प्रतिमाह किये जाने का प्रस्ताव किया जा रहा है। दिव्यांगजनों को कौशल विकास के पश्चात् सुलभ ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्रों का समस्त जनपदों मे प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन कराया जायेगा। नई शिक्षा नीति के अनुसार दिव्यांग बालक व बालिकाओं का जूनियर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर विद्यालयों मे सकल नामांकन अनुपात को बढ़ाया जायेगा। 

दिव्यांगजन मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजन के पुनर्वासन एवं उनके अधिकारों  के संरक्षण एवं सशक्तीकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा राज्य सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया है। दिव्यांगजनों के सामाजिक आर्थिक, शैक्षिक एवं चिकित्सीय पुनर्वासन को सुनिश्चित करने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में दिव्यांगजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा विगत 06 वर्षों में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये गये है। चिकित्सकीय पुनर्वासन, शल्य चिकित्सा अनुदान, काक्लियर इम्प्लांट योजना संचालित की जा रही है। इसी प्रकार भौतिक पुनर्वासन हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जा रहा है। 

मंत्री कश्यप ने कहा कि दिव्यांगजन के शैक्षिक पुनर्वासन हेतु समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालयों को सम्मलित करते हुए 26 नवीन विद्यालयों के संचालन हेतु कार्ययोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से समस्त विद्यालयों का संचालन आगामी शैक्षिक सत्रों में प्रारम्भ किया जायेगा। विभागीय विशेष विद्यालयों द्वारा आईएसओ 9001 :  2015 प्रमाणन प्राप्त करने के लिए अपनी अद्योसंरचना एवं मानकों मे आवश्यक परिवर्तन व परिवर्धन करते हुए अद्यतन 16 विद्यालयों द्वारा आईएसओ प्रमाणन प्राप्त किया व स्मार्ट क्लास की व्यवस्था लागू की गयी। विभागीय विशेष विद्यालयों हेतु गुणवत्तापरक शिक्षा एवं तकनीकी नवाचार हेतु ई-लर्निंग रिसोर्स सेंटर की स्थापना एवं संचालन ई-लर्निग वेब पोर्टल ज्ञानन्दा से लाईव कर दिया गया है। 

दिव्यांगजन मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों मे खेल प्रतिभाओं के विकास एवं राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हेतु दिव्यांग खिलाड़ियों को तैयार करने के उद्देश्य से डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय परिसर मे दिव्यांगजन हेतु बाधारहित एवं समस्त सुविधाओं से युक्त विशिष्ट स्टेडियम स्थापित किया गया है। इस कड़ी मे आगे बढ़कर प्रदेश के कुछ अन्य जनपदों में खेल कलस्टर या मिनी विशिष्ट स्टेडियम की स्थापना करायी जायेगी।

दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड बैठक मे आये सदस्यों ने दिव्यांगजन मंत्री के समक्ष दिव्यांगजनों के हितों के लिए अपने सुझाव दिये। बैठक में सदस्य विधानसभा डॉ. मुकेश चन्द्र वर्मा, अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण हेमन्त राव, विशेष सचिव दिव्यांगजन अजीत कुमार, निदेशक दिव्यांगजन सत्यप्रकाश पटेल, पदमश्री विजेती दीपा मलिक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Monday, 26 June 2023

"लोनी मे सर्वोपरि रहे भाईचारा ये हम सभी की जिम्मेदारी" : रंजीता धामा



समीक्षा न्यूज

लोनी। राष्ट्रीय लोकदल की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने आने वाले पावन माह मे त्योहारों के मद्देनजर लोनी स्थित ईदगाह वह हिन्दु धर्म की आस्था के केंद्र शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया तथा लोनी नगर पालिका कार्यालय में अपने अधीनस्थ कर्मचारी के साथ बैठक की जिसमें क्षेत्र में साफ-सफाई रखने वह मुस्लिम समाज के त्यौहार बकरा ईद को लेकर ईदगाह के आसपास साफ-सफाई  रखने व मुस्लिम कॉलोनी में साफ-सफाई रखने को लेकर अपने सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया तथा शुरू हो रही कावड़ यात्रा के मार्ग को साफ रखने व लोनी क्षेत्र में लगाए जाने वाले सभी कावंड शिविरों में भी साफ सफाई रखने तथा पीने के पाने की भरपूर मात्रा रखने के लिए निर्देशित किया ।

लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग को भी एक चिट्ठी लिखी जिससे कि आने वाले सावन के महीने में सभी धर्मों के त्योहारों कावड़ यात्रा, सावन मेला ,बकरा ईद को दृष्टिगत रखते हुए लोनी में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से हो तथा किसी प्रकार की परेशानी लोनी की जनता को न उठानी पड़े इसके लिए मेरठ मंडल के एमडी से दूरभाष के माध्यम से बात की एवं लोनी मे बिजली आपूर्ति निर्बाध तरीके से चलती रहे ।



इस अवसर पर लोनी की जनता से भी रंजीता धामा ने अपील करते हुये कहा कि हमारी लोनी की जनता बेहद ही समझदार है तथा सभी त्यौहार दोनों धर्मौं के लोग मिल-जुलकर मनाते रहे हैं मै हमेशा की तरह इस बार भी सभी लोगों के बीच त्यौहारों पर जनता के बीच रहूंगी तथा हम लोग परस्पर मिल-जुलकर सभी त्यौहार मनायेंगे तथा देशभर मे भाईचारे का संदेश देंगे कि किस प्रकार से हर समाज दूसरे समाज व धर्म का सम्मान करता है ।

इस अवसर पर लोनी नगर पालिका के ईओ, भंडारी बाबू ,मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों में मुफीद आलम, आमिर रंगरेज ,बबलू पंडितजी, जय कुमार फौजी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Sunday, 25 June 2023

सपा की महानगर गाजियाबाद की 51 सदस्यीय जिला और महानगर कार्यकारिणी गठित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री नरेश उत्तम जी की संस्तुति से समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद व महानगर गाजियाबाद की 51 सदस्यीय जिला और महानगर कार्यकारिणी अनुमोदित की गयी, तथा उसकी घोषणा भी पत्रकार वार्ता में की गयी, फैसल हुसैन एडवोकेट जिलाध्यक्ष, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट महानगराध्यक्ष की घोषणा जितेन्द्र यादव पूर्व विधान परिषद सदस्य उ0प्र0, असलम चौधरी पूर्व विधायक ने इंपीरियल फार्म हाउस गोविंदपुरम गाजियाबाद में की, सभी जिला महानगर कार्यकारिणी के सदस्य गण महिला कार्यकर्ता, वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता गणों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का आभार व्यक्त करते हुए नई समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी तथा पूरे जोश के साथ पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों को जन-जन में पहुचाने तथा किसी प्रकार के जनहित के मुद्दे पर संघर्ष में भाग लेने का संकल्प लिया, प्रमुख रूप से शामिल रहे,  जितेन्द्र यादव पूर्व विधान परिषद सदस्य उ0प्र0, असलम चौधरी पूर्व विधायक, धर्मवीर डबास, नाहर सिंह यादव, मधु चौधरी, साजिद हुसैन, राज देवी चौधरी, अभिषेक गर्ग, आनंद चौधरी, रश्मि चौधरी, संतोष यादव, आदिल मलिक, विकास यादव, बाबू सिंह आर्य, रमेश यादव एडवोकेट आदि। जिला कार्यकारिणी गाजियाबाद व महानगर कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी उ0प्र0 द्वारा प्रेषित संलग्न है। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, उत्साह देखते ही बनता था।

पार्षद रवि भाटी के वार्ड में विधायक सुनील शर्मा पहुंचे जनता के बीच



समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। विधायक सुनील शर्मा रात दिन एक कर हर वार्ड में जाकर मोदी जी के कार्य काल के बारे में बता रहें है तो वही जनता का फिर से भाजपा को समर्थन मिलता जा रहा है भाजपा पार्षद रवि भाटी अपने वार्ड में लगातार जनता से जनसंपर्क कर मोदी जी के 9 साल पुरे होने पर जनता को उनके द्वारा कराए गए कार्य के बारे में बताते हुए नजर आ रहें है वार्ड 37 शालीमार गार्डन में साहिबाबाद विधानसभा के विधायक सुनील शर्मा  ने शालीमार मंडल में मोदी सरकार के कल्याणकारी 9 साल पूरे होने पर घर-घर संपर्क किया। 

 सरदार सिंह भाटी ने बताया यूपी के गाजियाबाद में 2024 को लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी अपने मिशन को कामयाब करने के लिए हमारे माननीय सांसद, विधायक, मंत्री , पार्षद एवम संघठन के पदाधिकारीगण एवम कार्यकर्त्ता अब घर-घर जाकर प्रधानमंत्री के 9 साल पूरे होने पर कार्यकाल को  गिनाने का कार्य जनता के बीच कर रहे है एवम जनता के बिच उनकी समस्याए उनके सुझाव एवम भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां जनता के बीच साझा कर रहे है। 



साथ में पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी जी, पार्षद रवि भाटी, मंडल अध्यक्ष राजन आर्य, पार्षद कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, नरेश देवरानी, दीपक ठाकुर, जाहिद अल्वी, रामचरण प्रधान, अशोक भाटी, सोमनाथ चौहान, देवेंद्र,सुधीर, टिंकू, जॉनी, टीनू, ईशांत,अनुज विशाल शर्मा ,पांडेय जी, मुकेश खंडेलवाल, राहुल,अवतार कृषण कश्मीरी मुकेश, भारत, पी पी सरदार जी, हरेंद्र, आकाश आदि वरिष्ठ कार्यकर्त्ता बंधु लोग जनसंपर्क अभियान में साथ रहे।

Friday, 23 June 2023

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र और समाज के लिए आजीवन किया कार्य : विधायक सुनील कुमार शर्मा



अटल इंडिया संवाददाता

साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जनसंपर्क कार्यालय पर उनके चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की गई। इस अवसर पर साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि राष्ट्र की अखंडता और समाज की उन्नति के लिए आजीवन कार्य करने वाले महान चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है। 

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने आपका व्यक्तित्व प्रत्येक देशवासी को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का बोध कराता रहेगा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एकात्मवाद मानववाद के प्रेणता थे। जिन्होंने राष्ट्र की अवधारणा को केंद्र बनाकर जनसंघ की स्थापना की थी, जो जनता पार्टी से भारतीय जनता पार्टी के रूप में विराट वटवृक्ष के रूप में स्थापित है।



डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने भारत की एकता में बहुत बड़ा योगदान दिया है। परमिट व्यवस्था का सिस्टम जम्मू कश्मीर में अंदर जाने के लिए लागू था। मुखर्जी ने उनका विरोध किया और फिर निर्णय लिया कि यदि उस समय केंद्र सरकार ने इस पूरे मामले पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो वे स्वयं नियमों का उल्लंघन करके जम्मू-कश्मीर की सीमा में प्रवेश कर जायेंगे। उन्होंने एक आंदोलन का नेतृत्व किया और पठानकोट पहुंचने के बाद लखनपुर के पास जैसे ही वह जम्मू-कश्मीर की सीमा में दाखिल हुए, उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें जेल में रखा गया और कुछ वर्षों तक जेल में रहने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। जिसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मुखर्जी की मौत का रहस्य आज तक शोध का विषय बना हुआ है, जिसकी जानकारी सही रूप में नहीं मिल सकी। लेकिन, आख़िरकार मुखर्जी ने इस आंदोलन का नेतृत्व करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी, जिसके बाद यह परमिट प्रणाली समाप्त हो गई।

इस मौक़े पर सचिन डागर पार्षद, गौरव सोलंकी पार्षद, नरेश भाटी पार्षद, राजकुमार भाटी पार्षद, प्रवीण भाटी पार्षद, योगेश भाटी पार्षद, भूपेन्द्र उपाध्याय पार्षद, विनय चौधरी पार्षद, प्रमोद राघव पार्षद, पिंकी देवी पार्षद, रामनिवास बंसल पार्षद, मदन राय पार्षद, सुधीर त्यागी मण्डल अध्यक्ष, अजय शुक्ला मण्डल अध्यक्ष, कुलदीप कसाना, सतीश गुप्ता सभासद, मंजुला गुप्ता पूर्व पार्षद, माधव सूद, चरणजीत वासुदेव, जीएस चौहान, गुरदास पाल, नरेश देवरानी, राहुल राजोरिया, जितेंद्र सोलंकी, जयवीर सिंह, दिनेश सिंह, आदि मौजूद रहे।

सामाजिक संस्था उज्जवल भारत मिशन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस




समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सामाजिक संस्था उज्जवल भारत मिशन की गाजियाबाद जिला इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय  योग दिवस के अवसर पर नन्दग्राम स्थित तिकोना पार्क में संस्था के जिला समाज कल्याण सचिव रणजीत गुप्ता जी के संयोजन में योग कार्यशाला का आयोजन हुआ, इस दौरान रणजीत गुप्ता द्वारा प्रतिदिन योगा करने से होने वाले फायदों को भी विस्तार से सभी लोगों को बताया गया। इस  कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष उमेश शर्मा,नेशनल जोइंट सेक्रेटरी स्नेहा सिसौदिया,राष्ट्रीय सचिव सरोज गोयल,प्रदेश प्रमुख अरुण अग्रवाल,प्रदेश सचिव वन्दना लखनपाल,जिला उपाध्यक्ष रवि मेहरा,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव नागपाल,जिला उपाध्यक्ष (महिला सेल) नीतू कंसल,जिला महासचिव महिला सेल रेखा सेतिया तथा  महानगर अध्यक्ष संजना सिंह व वरिष्ठ सदस्य आकाश लखनपाल यश कंसल सहित काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। उक्त जानकारी स्नेहा सिसौदिया नेशनल जॉइन्ट सेक्रेटरी उज्जवल भारत मिशन द्वारा दी गयी।

हिन्दू आबादी में खुली मीट चिकन बिरयानी की दुकान को पार्षद रवि भाटी ने बंद करवाया



समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। वार्ड 37 शालीमार गार्डन 80 फुट रोड़ विक्रम एंक्लेव में हिंदू आबादी के बीच खुली चिकन बिरयानी की दुकान की शिकायत क्षेत्रवासियो ने स्थानीय पार्षद रवि भाटी से की थी पार्षद ने दुकान मालिक से बात करके उन्हें अच्छे से समझाकर मीट बिरयानी की दुकान को बंद करवाया



रवि भाटी ने बताया चिकन बिरयानी की दुकान हिन्दू बहुल्य क्षेत्र में खोल दी गई थी जिससे स्थानीय निवासियों में काफी रोश था मैने दुकान मालिक से बात करके उन्हें समझाकर दुकान को बंद करवाया जिससे समाज में शांति बनी रहे क्षेत्र का माहौल खराब ना हो दुकानदार मालिक ने हमारी बातो को स्वीकार किया और बिरयानी की दुकान बन्द कर दी गई है

Thursday, 22 June 2023

दयाचंद पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सम्पन्न



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय दयाचंद पब्लिक स्कूल पर सामूहिक योगाभ्यास कराए गए  जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती अलका अग्रवाल जी ने योग गुरु के रूप में अपनी भूमिका अदा की और शरीर को स्वस्थ रखने हेतु अनेक योगिक क्रियाएं कराएं और शरीर को स्वस्थ रखने के भोजन इत्यादि की  विधि भी पर प्रकाश डाला स्कूल के निदेशक रवि दत्त निमेष ने बताया कि आज से 9 वर्ष पूर्व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की थी तब से संपूर्ण भारत के साथ पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है इन सभी संस्थानों में सार्वजनिक पार्कों में योग कराए जाते हैं योग का बहुत महत्व है योग द्वारा ही हम निरोग रह सकते हैं योग करें और निरोग रहे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  श्री राजेश जी भाई साहब, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, पूर्व प्रत्याशी श्री संजय सेन जी, पूर्व महानगर अध्यक्ष सोमबीर जी, मनोज कश्यप जी,संजय जी, शंकर जी, जितेंद्र सिंह, श्री सच्चिदानंद साधु राम जी, हेमी झा, एवं स्कूल के छात्र अभिभावकों ने योगाभ्यास किया



चौकी इंचार्ज का स्वागत किया: पंचम चौधरी



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। थाना लिंक रोड रेलवे रोड चौकी के नवनियुक्त चौकी इंचार्ज श्री राजीव पाल जी को पदभार संभालने पर पूर्व पार्षद पंचम चौधरी और उनके साथ समाजसेवी टीटू भाई प्रवीण कौशिक अमित चौहान उपेंद्र चौधरी विनोद चौधरी आदि कार्यकर्ताओं के साथ बधाई दी

निरोगी काया ही जीवन का प्रथम सुख: पंडित ललित शर्मा



समीक्षा न्यूज 

लोनी।  नो वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंद्रापुरी स्थित फिट फेट जिम में बड़े उत्साह पूर्वक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में सभी ने मिलकर एक साथ योग किया।

इस मौके पर योग दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने कहा : कि मेरे आग्रह पर आज जिम के ओनर ने योग दिवस का कार्यक्रम जिम में रखा जिसमें बड़े ही उत्साह से जिम के सभी मेंबर ने भाग लिया हमारे देश में भगवान से लेकर ऋषि-मुनियों ने इस योग परंपरा को आगे बढ़ाया है जिस से प्रेरित होकर आज पूरा भारत वर्ष ही नहीं पूरा विश्व इस दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाता है योग करने से शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है। शरीर में लचीलापन आता है, शरीर में स्पूर्थी रहती है, जिससे व्यक्ति निरोगी रहता है और हमारी भगवत गीता में भी लिखा है कि परमसुखो में सबसे बड़ा सुख और प्रथम सुख जो है वह निरोगी काया का ही है। आज फिट फेट जिम से सभी जिम के मालिकों को सीख लेनी चाहिए की बॉडीबिल्डिंग जितनी आवश्यक नहीं है जितना योग आवश्यक है। आज मैं सभी से अनुरोध भी करता हूं कि अपनी जिम में हफ्ते में कम से कम 3 दिन योगा भी अपने स्टूडेंट को जरूर कराएं ताकि उनके शरीर में लचीलापन बना रहे, इम्यूनिटी पावर उनकी मजबूत रहे और वह हष्ट पुष्ट और निरोगी रहें। आज योग विश्व को दिया गया भारत का अनमोल तोहफा है योग, सभी करें योग तभी रहेंगे निरोगी।  इस दौरान तड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, सुखासन और सूर्य नमस्कार के जरीए शरीर का स्वस्थ्य और चुस्त रखने का संदेश दिया गया। और कहा कि लोगों को दैनिक दिनचर्या में योग को अपनाना चाहिए तभी लोनी के समस्त क्षेत्रवासी प्रदेश के समस्त क्षेत्रवासी देश और दुनिया के समस्त व्यक्ति निरोगी रह सकेंगे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयास से पूरा विश्व योग को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रहा है। यह भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के पुर्नस्थापना का काल है और यह संकेत है कि भारत विश्व गुरू देश के रूप में आज अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है और योग के माध्यम से विश्व को एकजुट करने में भारत ने अग्रणी भूमिका निभाई है। मैं फिट फेट जिम के ओनर व सभी सहयोगियों का बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद अभिनन्दन करता हूं।

योग से तन-मन दोनों स्वस्थ व प्रफुल्लित रहता है: प्रीति अभिनव जैन




समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। बुद्धवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वार्ड नम्बर 99, वैभवखण्ड, इंदिरापुरम स्थित वैभव पार्क में विशाल योग शिविर का आयोजन प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक और विंडसर पार्क में प्रातः 6:00 से 7:00 बजे तक किया गया। इस मौके पर एकत्रित हुए लोगों को सुप्रसिद्ध आई वाई ओ अंतरराष्ट्रीय योग संगठन  से योग आचार्या श्रीमती नीलिमा जैन, इंटरनेशनल योग गुरु, आयुष मंत्रालय व मुख्य परीक्षक, आयुष मंत्रालय वाईसीबी ने योगाभ्यास करवाया।

योगाभ्यास का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती प्रीति जैन एवं पूर्व पार्षद अभिनव जैन ने संयुक्त रूप से लोगों से कहा कि आप अपने बेहतर स्वास्थ्य अभ्यास और संतुलित दिनचर्या के निमित्त नियमित योग करें। इससे तन-मन दोनों स्वस्थ और प्रफुल्लित रहता है। उन्होंने कहा कि योग मानव समुदाय के लिए भारतीय सभ्यता व संस्कृति का बरदान है। इसलिए इस गौरवशाली पल/क्षण को जीते हुए राष्ट्र के सांस्कृतिक उन्नयन में अपनी अहम भागीदारी जताने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी के आह्वान पर हमलोग यहां पर जुटे हुए हैं। आज हमलोग कुछ न कुछ नया अवश्य सीखेंगे, जो हमारी जिंदगी में वर्षपर्यंत काम आएगा।

इस मौके पर पूर्व पार्षद अभिनव जैन, आरके आनंद, सर्वसुख आचार्य, असीम जायसवाल, शिव प्रताप, राजन कुमार, दर्शन कुमार जुनेजा, प्रशांत ठाकुर, गौरव गुप्ता, पृथ्वीराज, शिव कुमार शर्मा, नीतू, रजनी, शारदा, जानकी, निगम, प्रभा हांडे निगम, जुनेजा, शिवकुमार, रजनी, संजय गुप्ता आदि बहुत से व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में लगभाग 100 लोग उपस्थित रहे।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मानसिंह गोस्वामी व हिमांशु चौधरी सहित अन्य ने किया योगा



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मानसिंह गोस्वामी जी मुख्य अतिथि के रूप मे वार्ड 40 में आये योगा किया और सबका मार्गदर्शन किया मुख्य रूप से हिमांशु चौधरी पार्षद वार्ड नंबर 40 ,विनेश कौशिक जी , विक्रम तोमर जी , धर्मेंद्र मांझी, मनीष त्यागी , विशाल झा , देवेन्द्र त्यागी जी गुरु जी,  ललित जाटव जी, रामअवतार पंडित जी आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार ने किया विद्यार्थियों के साथ मीठे जल का वितरण



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शम्भु दयाल इंटर कॉलेज में योग के साथ-साथ एनसीसी कैडिटस के द्वारा फल व स्काउट के द्वारा मीठे जल का वितरण किया गया।





योग आज विश्व बंधुत्व का प्रतीक बन गया है : प्रदीप गहलोत



समीक्षा न्यूज 

लोनी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा जिला गाजियाबाद के द्वारा लोनी विधानसभा के सीबीएस वाटिका मैं आयोजित योग दिवस कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अनुसूचित मोर्चा के जिला संयोजक प्रदीप गहलोत जी का रहना हुआ। योग दिवस के कार्यक्रम मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में लोनीवासियो ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला संयोजक प्रदीप गहलोत जी ने अपने संबोधन में कहा :

भारत को योग गुरु कहा जाता है। भारत की प्राचीनतम परंपरा की पहचान योग आज देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से विश्व बंधुत्व का प्रतीक बन गया है। योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। योग का अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति देता है। भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है। योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है, जिसका प्रसार आज देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा विदेशों तक हो रहा है। आज दुनियाभर में योग को लोग अपने जीवन में शामिल कर रहे हैं और योगासनों के अभ्यास से स्वस्थ मन और तन की प्राप्ति का प्रयास कर रहे हैं। योग की इसी उपयोगिता से सभी को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस आज ही के दिन यानी 21 जून को मनाया जाता है। 27 सितंबर 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संयुक्त महासभा में दुनिया के तमाम देशों से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार करते हुए महज तीन माह के अंदर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का ऐलान कर दिया। जिसके बाद अगले वर्ष 2015 में पहली बार विश्व ने योग दिवस मनाया। आज देश 'वसुधैव कुटुंबकम' के साथ विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित योग शिक्षक आदरणीय श्री अमित भारद्वाज जी एवं कार्यक्रम संयोजक व वार्ड नं.12 के सभासद सुमित प्रधान, बलराम नगर मंडल अध्यक्ष एससी मोर्चा लाल बहादुर, मनोनीत सभासद दीवान सिंह गौतम, तेज सिंह सेठ, धर्मपाल, सुंदर चंदेल, वीरेंद्र कुमार आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने झंडी दिखाकर किया भक्तजनों को रवाना



समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। प्राचीन श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन गाजियाबाद से नौ देवियों के दर्शन के लिए भक्तजनों की बस को पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।   

सरदार सिंह भाटी ने बताया प्राचीन श्रीराम मंदिर समिति हर वर्ष पिछले 31 वर्षो से यहां से नौ देवियों के दर्शन के लिए भक्तजनों की बस जाती हे जिसमे मंदिर समिति से मुकेश कुमार, अजयचन्द प्रधान, भोपाल, वीरपाल कटारिया, यशपाल आदि समिती के सदस्यों की देखरेख में बस यहां से दर्शन के लिए जाती है और वापिस इन्ही की देखरेख में भक्तजनों की बस दर्शन करके प्राचीन श्रीराम मंदिर पहुंचती हैं।

रवि भाटी पार्षद ने बताया यह यात्रा प्राचीन श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन गाजियाबाद से प्रारम्भ होकर कुरुक्षेत्र हरियाणा, माता वैष्णो देवी जम्मू कश्मीर, शिव खोड़ी, माता चामुंडा देवी हिमाचल प्रदेश, नगरकोट माता, बगलामुखी, माता ज्वालादेवी, चिंतपूर्णी माता , बाबाबालक नाथ, मां नैना देवी, मां मंसादेवी चंडीगढ़, शाकम्भरी देवी माँ सहारनपुर, सहस्त्रधारा  देहरादून, मां मनसा देवी, मां चंडी देवी हरिद्वार हड़की पेड़ी, नील कंठ ऋषिकेश उत्तराखंड, शुक्रताल मुज्जफरनगर, वापिस गाजियाबाद 29/6/2023 की रात प्राचीन श्रीराम मंदिर वापसी आयेगी।

इस मौके  पर पार्षद रवि भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, अजयचंद प्रधान, मुकेश कुमार, अशोक भाटी,सोनू चौधरी, यशपाल,वीरपाल कटारिया,टिंकू, सुधीर, आकाश, ललित ,मोहित, हरीश, सभरवाल, जयवीर चौधरी , सूरज ,सोमनाथ चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

पुलिस वालों ने दी योजनाओं एवं महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी



समीक्षा न्यूज

लोनी। महिला मिशन शक्ति के तहत सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं के संबंध में एवं महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए महिला हेड कांस्टेबल श्रीमती राजेश एवं महिला हेड कांस्टेबल श्रीमती रिशु पवार एवं चौकी प्रभारी खन्ना नगर राम मेहर सिंह थाना अंकुर विहार द्वारा जानकारी दी गई इस महिला सभा आयोजन चौपाल लगाकर राम पार्क कॉलोनी में किया गया तथा क्षेत्र से आई महिलाओं को हर प्रकार की जानकारी महिला कांस्टेबलों द्वारा उपलब्ध कराई गई।

अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस (23 जून) पर विशेष

सामाजिक जागरुकता: विधवाओं की समस्या का समाधान है



डॉ मनोज कुमार तिवारी 

वरिष्ठ परामर्शदाता 

एआटी सेंटर, एसएस हॉस्पिटल, आईएमएस, बीएचयू (उ.प्र)

मो.न. : 9415997828


जीवन साथी की मृत्यु हो जाने पर व्यक्ति की हालत काफी चिंताजनक हो जाती है आज भी विधवाओं को अनेक प्रकार के लांछन, ब्यंग व उलाहने सहन करना पड़ता है। यह स्थिति पूरे विश्व में है। अधिकांश समाज में सभी धन- संपत्तियों पर मालिकाना हक पुरुषों का होता है, इसीलिए विदुर की तुलना में विधवाओं की हालत अधिक चिंताजनक होती है। विधवाओं की समस्याओं एवं उनके अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु संयुक्त राष्ट्र महासभा ने औपचारिक रूप से 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा किया है। विश्व विधवा दिवस विधवाओं को पूर्ण अधिकार व मान्यता प्राप्त करने के लिए कार्यवाही का अवसर प्रदान करता है। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस 2023 का नारा (थीम) : "लिंग समानता के लिए नवाचार एवं प्रौद्योगिकी" दिया गया है। आधुनिक दुनिया में सर्वोत्तम अवसरों को हासिल करने के लिए तकनीकी ज्ञान अत्यंत महत्वपूर्ण है। विधवाओं को समाज में प्राचीन काल से ही अनदेखा किया जाता है। विधवाओं को अक्सर संपत्ति के अधिकार से वंचित कर दिया जाता है। जीवन साथी के मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति हड़प ली जाती है। विश्व में लगभग 25 करोड़ 80 लाख विधवाएं है। प्रत्येक 10 में से एक विधवा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती है।


भारत में अनुमानतः 5.6 करोड विधवाएं रहती हैं जिसमें 78% जनसंख्या महिला विधवाओ की हैं इसका मुख्य कारण पुरुषों का आसानी से पुनर्विवाह होना तथा महिलाओं की जीवन प्रत्याशा पुरुषों की अपेक्षा अधिक होना है। भारत में विदुर पुरुषों की अपेक्षा महिला विधवाओं की संख्या अधिक होने का एक बड़ा कारण लड़कियों की शादी सदैव उनके उम्र से बड़े लड़कों के साथ किया जाना भी है। अकेले लगभग 20 हजार विधवाएं उत्तर प्रदेश के मथुरा में रहती है। 2021 की जनगणना के अनुसार देश में 1.94 लाख बाल विधवा है जिनका उम्र 10-19 वर्ष है, 9% विधवाएं 20- 30 वर्ष, 32% विधाएं 40-59 वर्ष तथा 58% विधवाएं 60 वर्ष से अधिक उम्र की हैं। एक सर्वे के अनुसार भारत में मात्र 18% विधवाओं को ही अच्छी देखभाल मिल पाती है।


*प्रमुख समस्याएं:-


# संपत्ति में अधिकार न मिलना

# पुनर्विवाह की सामाजिक स्वीकार्यता की कमी 

# आर्थिक निर्भरता 

# हिंसा की शिकार 

# यौन शोषण

# शुभ कार्यों में शामिल न किया जाना 

# मनपसंद कपड़े/श्रृंगार करने की मनाही 

# भेदभाव 

# लांक्षित जीवन 

# गरीबी

# न्याय प्रणाली तक पहुंच की कमी

# स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य सेवाओं तक पहुंच से वंचित।

# समाज का नकारात्मक दृष्टिकोण


शारीरिक समस्या:-

# वजन में कमी 

# भूख में कमी

# कमजोरी

# दर्द

# कब्ज


मनोवैज्ञानिक समस्याएं:-

# उच्च स्तर की चिंता

 # नींद संबंधी समस्याएं 

# उदासी 

# अवसाद (1/3 विधवाएं अवसाद से ग्रस्त हैं)

# आत्महत्या के विचार 

# रुचिकर कार्यों में भी अरुचि

# नकारात्मक सोच 

# प्रेरणा की कमी 

# असहाय महसूस करना 

# हीन भावना


समाधान:-


 # विधवा पुनर्विवाह अधिनियम को सामाजिक स्वीकार्यता हेतु जन जागरूकता एवं प्रोत्साहन प्रदान किया जाए

# पति की संपत्ति पर विधवा स्त्री के स्वामित्व की गारंटी सुनिश्चित की जाए

# जन जागरूकता के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ विधवाओं तक पहुंचाया जाए 

# विधवाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने हेतु हथकरघा एवं शिल्प कला इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाए

# विधवा पेंशन की राशि बढ़ाई जाए 

# विधवाओं को नौकरी की आयु में छूट प्रदान की जाए

# स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए 

# स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाए

# पति की मृत्यु हो जाने पर उसकी नौकरी विधवा पत्नी को अनिवार्य रूप से प्रदान किये जाने की व्यवस्था की जाय।


विधवाओं की स्थिति में सुधार लाना हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। किसी भी देश की सरकार केवल अधिनियम पारित कर सकती है उस अधिनियम को प्रभावशाली बनाने में उस देश के नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। विधवाओं की स्थिति में सुधार का एकमात्र रास्ता जनजागृति है।

रायन इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। रायन ग्रुप समूह के संस्थापक डॉ ए एफ पिंटो एवं प्रबंध निदेशक  ग्रेस पिंटो की प्रेरणा एवं निर्देशन में 21 जून 2023 को रायन इंटरनेशनल स्कूल, ग़ाज़ियाबाद में नौवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्ण उत्साह एवं उर्जा के साथ मनाया गया। इस बार योग दिवस का विषय था–वसुधेव कुटुम्बकम। अर्थात जन्म, लिंग, भाषा, जाति एवं धर्म से इतर सम्पूर्ण वसुधा को निरोगी एवं उर्जावान रखने के लिए योग। इसी क्रम में  विद्यालय के पीटी अध्यापकों द्वारा विद्यालय प्रांगण में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक पृथ्वी, एक परिवार एवं एक भविष्य की अवधारणा का अनुकरण करते हुए कक्षा छठी से बारहवी तक के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यालय स्टाफ ने इस योग शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया I अनुलोम–विलोम, कपालभाति, वृक्षासन एवं  ताड़ासन आदि अनेक प्राणायामों  एवं आसनों का प्रदर्शन विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा किया गया। इस योग कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजु शर्मा, शिक्षक  एवं अन्य स्टाफ पूरी सक्रियता के साथ योगमय दिखाई दिया। उपस्थित सभी जनों ने विभिन्न प्राणायामों एवं आसनों की बारीकियों को समझकर उनका अभ्यास किया एवं उनके लाभों से भी परीचित हुए। प्रधानाचार्या श्रीमती अंजु शर्मा ने योग के लाभों का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को इसे अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करने को कहा। साथ ही विद्यार्थी जीवन में स्वयं को तनाव मुक्त रखने के लिए योग , ध्यान एवं प्राणायाम के महत्व को प्रतिपादित किया।

छ्टा बाल योग एवं संस्कार शिविर हर्षोल्लास से संपन्न




समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान के तत्वावधान मे छटा बाल योग एवं संस्कार शिविर ई- ब्लॉक,जानकी वाटिका,नेहरू नगर में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि योगाचार्या अलका बाटला का संस्थान की ओर से पीत वस्त्र एवं माला से स्वागत किया गया,उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सत्र को प्रारंभ किया।वार्मअप करने हेतु हाथों पैरों के सूक्ष्म अभ्यास एवं योग की विभिन्न प्रसन्नता से गतिविधियां कराईं।

योगाचार्य नेतराम ने कोणासन, वज्रासन,उष्ट्रासन,शशांकासन आदि का अभ्यास कराया। अन्तर्राष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता डा वीरपाल विद्यालंकार ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा बच्चों आपने अपने जीवन के जो दिन यहां लगाए हैं,आपके जीवन में बदलाव आएगा और जिन बच्चों ने जो लिखा,बनाया उनका भविष्य उज्ज्वल है।उन्होंने आगे कहा की योग हमारी भारतीय वैदिक परम्परा की अनूठी देन है। योग भारत की प्राचीन संस्कृति का अभिन्न अंग है,योग के माध्यम से हम अपना तन मन स्वस्थ्य रख सकते हैं। स्थानीय पार्षद पति राजेन्द्र तितोरिया ने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन पर पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।आज के तेजी से बदलते हुए समय में योग केवल फिटनेस के लिये ही नहीं अपितु मन मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखने के लिये योग को अपनी नियमित दिनचर्या में अपनाना चाहिये।

संस्था की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रमिला सिंह ने भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया वा लाभों की चर्चा की।उन्होंने कहा आधुनिक युग भागमभाग  से भरा हुआ है जीवन अनेक परेशानियाँ  से युक्त है समय की कमी है मानव हमेशा तनाव में रहता है तनाव और बीमारियों को दूर करने में योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है योग से जीवन सुलभ बनता है,उन्होंने हास्यासन भी कराया। डा मधु पोद्दार ने कहा कि योग हमारे मन मस्तिष्क को ठीक करता है,इससे हम तनाव मुक्त रहते हैं,पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है।अनुशासित जीवन के लिये योग की आज महत्ती आवश्यकता है।उन्होंने खान पान पर भी विस्तृत चर्चा की। योग शिविर से सीखकर बच्चों के सुन्दर योग प्रदर्शन पर एबीसी ग्रुप में क्रमशः प्रथम पुरस्कार कु.पूर्ति गर्ग,कु.तनिष्का एवं आरव को; द्वितीय कु.प्रिया पांचा,कु.परी सिंघल एवं कु.श्रेया गुप्ता को; तृतीय कु.आशरी सिंघल,कु. दीप्ति गुप्ता एवं कु. निशिता त्यागी को दिए गए।योग के सुन्दर चार्ट बनाने पर आयांश गौतम, आन्या अग्रवाल,खुशी वडाना, अक्षण गौड़ को भी पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री प्रदीप त्यागी,लक्ष्मण कुमार गुप्ता, दयानंद शर्मा,मनमोहन वोहरा, वीना वोहरा आदि ने भी सम्यक विचार रखे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदीप त्यागी,अरविन्द चड्ढा, हरिओम सिंह,अशोक शास्त्री, अंजू अग्रवाल,लक्षण कुमार गुप्ता एवं डा प्रमोद सक्सेना आदि मौजूद रहे। सर्वश्री जुगल किशोर गोएल, अरविन्द गर्ग,सीमा अग्रवाल आदि का शिविर में सराहनीय सहयोग रहा। मंच का कुशल संचालन योगी प्रवीण आर्य  ने किया।योगी राम प्रकाश गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शांतिपाठ एवं ठंडाई-अल्पाहार वितरण के साथ सत्र संपन्न हुआ।

सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा "नारी शक्ति सम्मान" देकर किया सम्मानित



समीक्षा न्यूज 

नोएडा। हौंसला बुलंद हो तो कोई कठिनाई लक्ष्य हासिल करने मे बाधा नही बन सकती, चुनौतियों से जूझते हुए कठिन परिश्रम के बल पर एसएससी—सीजीएल की परिक्षा पास कर बेटियों के लिए प्रेरणा बनी ग्रेटर नोएडा के सुनपुरा गांव की बेटी शैंकी डहालिया को उनकी उपलब्धि पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा "नारी शक्ति सम्मान" देकर सम्मानित किया गया। संगठन के उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी ने बताया कि यह बेहद गर्व की बात है अब समय आ गया है जब हमें बेटियों को अवसर देने होंगे,एक तरफ जहां बेटियां हर क्षेत्र मे खुद को साबित कर रही है वही गांव-देहात मे बेटियों की शिक्षा को लेकर लोगों की सोच मे बदलाव लाने की आवश्यकता है और शैंकी डहालिया की यह उपलब्धि लोगों की सोच मे बदलाव लाने का माध्यम बनेगी। वहीं शैंकी डहालिया ने बताया कि उनके लिए यह उपलब्धि एक सपने के सच होने जैसा है पिता के ना होने के बाद घर मे बड़ी होने के चलते सारी जिम्मेदारी मुझ् पर आ गई, बच्चों को ट्यूशन पढाते हुए ऑनलाइन स्टडी के द्वारा उन्होने तैयारी की क्योकि आसपास कोई कोचिंग सेंटर भी नही था। अपनी उपलब्धि से उत्साहित शैंकी आसपास के गांव की लड़कियों के लिए लाइब्रेरी खोलना चाहती है और उन्हे परीक्षाओं के लिए तैयार करना चाहती है। संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बिटिया के सपने को साकार करने हेतु संगठन की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस अवसर पर सचिव गीता भाटी, प्रदेश महासचिव डा ओमवीर बघेल, और अनिल भाटी आदि सदस्य मौजूद रहे।

पिछड़ों के विकास के लिए भाजपा प्रतिबद्ध: नरेन्द्र कश्यप



समीक्षा न्यूज 

अबकी बार 400 पार के साथ हैट्रिक लगाएंगे मोदी जी :नरेंद्र कश्यप                  

गाजियाबाद। कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज मोहन नगर धन्यवाद मोदी सम्मेलन में पिछड़े मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें 

श्री कश्यप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि युगपुरूष देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा न केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया है। आज दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि 21वी सदी भारत की सदी है। आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है। 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के नौ साल के नौ प्रमुख आधार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छाशक्ति, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस, नीतिगत पहल, साहसिक निर्णय तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है उसी क्रम में उत्तर प्रदेश में चलने वाले महासम्पर्क अभियान में ओबीसी मोर्चा सभी 17 महानगरों में धन्यवाद मोदी सम्मेलन किए जा रहे है उसी क्रम में आज गाजियाबाद में धन्यवाद मोदी सम्मेलन का आयोजन किया गया है ।  

श्री कश्यप ने सम्मेलन में आए बड़ी तादात में जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया की मेरे लिए भी आज सम्मान का विषय है की में भगवान दूधेश्वर नाथ की भूमि पर खड़ा होकर आपसे कह रहा हूं हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी का परिवार 140 करोड़ भारतीय है और वह सांसद भी हमारे उत्तर प्रदेश से है इसलिए हम उत्तर प्रदेश वासियों की जिम्मेदारी और भी भड़ जाती है  

मा0 प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा गत वर्षों में पिछड़े व अतिपिछड़ों के हित में वह महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये मेरे आपके लिए हर्ष का विषय है की केंद्र की भाजपा सरकार आने के पश्चात पिछड़ा वर्ग के बजट में 41% बढ़ाया गया है  मित्रो आपको अवगत कराना चाहता हूं जो पूर्व में रही सरकारें वर्षों से लागू करने का साहस नहीं दिखाय पायी थी वो मा0 मोदी जी ने कर दिखाया माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपनी कैबनेट में 27 ओ0बी0सी0 समाज के प्रतिनिधियों को मंत्री बनाकर सम्मान से सुशोभित करने का काम किया। मोदी जी के नेतृत्व में पिछड़ा आयोग को एस0सी0एस0टी0 आयोग के तर्ज पर संवैधानिक कैबनेट मंत्री का दर्जा देकर एवं नीट की परीक्षा में 27 प्रतिशत ओ0बी0सी0 आरक्षण तथा केन्द्रीय एवं सैनिक विद्यालयों में भी 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कर अपने इरादों को बता दिया एवं पिछड़े समाजों के लिए साहसी फैसले लेकर यह स्पष्ट कर दिया कि समाज के हित में कार्य करने वाली अगर कोई पार्टी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है।

हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी ने भी उत्तर प्रदेश में 22 पिछड़े समाज के विधायकों को मंत्री का पद देकर 41% भागेदारी देना का काम किया है भाजपा में ही पिछड़े समाज का मान सम्मान सुरक्षित है 

मंत्री श्री कश्यप जी ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी जी जिनका लोहा भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व और विश्व के नेता मान रहे है मुझको भी गर्व का अहसास होता है की हमारे प्रधानमंत्री जो पिछड़े वर्ग से आते है उनकी शक्ति का अहसास हमारे देश के मान को बढ़ा रहा है आज दुनिया का सबसे शक्तिशाली बताया जानें वाले देश अमेरिका के राष्ट्रपति भी हमारे मोदी जी का ऑटोग्राफ मांगते है , ऑस्ट्रेलिया जैसे सक्षम राष्ट्र के प्रधानमंत्री भी मोदी जी को द बॉस कहकर संबोधित करते , मित्रो मुझको आपको बताते हुए बेहद प्रसन्नता होती है पपुआ के राष्ट्र अध्यक्ष जब हमारे नेता आदरणीय मोदी जी को एयरपोर्ट पर रिसीव करने आते है तो हमारे मोदी जी चरण छूकर आशीर्वाद लेते है वो पल हम 140 करोड़ भारतीय के आमोद से भर जाने वाले है खासकर वाराणसी वासियों के लिए के आपके सांसद माननीय मोदी जी अब भारत के प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को नेतृत्व प्रदान करने वाले नेता है 

  मा0 मंत्री कश्यप जी ने बताया कि कांग्रेस, सपा व बसपा की सरकारें जब सत्ता में होती हैं तो पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण करती हैं और जब सत्ता से पृथक हो जाती है तब वह पिछड़े समाज के हितकारी होने का ढोंग रचाती हैं। पूरे देश को ज्ञात है कि परिवारवादी जातिवादी एवं साम्प्रदायिक तुष्टीकरण की राजनीति यह सभी दल करते हैं। भाई भतीजे के विकास को पिछड़ों का विकास बताकर बहलाने का कार्य अब नहीं चलेगा। 

पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज अब सजग हो चुका है और वह जान चुका है कि उनके हित में फैसले लेने का माद्दा सिर्फ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश की मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी में है। 

      मा •मंत्री कश्यप ने बताया मोदी जी देश के हर व्यक्ति की पीड़ा समझने वाले नेता है उन्होंने हम सबकी माता बहनों की पीड़ा को समझा और चूल्हे पर भोजन तैयार करने में वाने वाली असुविधा को जान हर गरीब को उज्जवला योजना के तहत 10 करोड़ से भी ज्यादे मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जिसमे उत्तर प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 75 लाख लोगो को  मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जा चुके है अगर देश मैं गरीबों के कष्ट को समझने वाला कोई नेता पैदा हुआ है तो वह हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी है जब उन्होंने गरीब के घर पर छत नही देखी तो उस गरीब को प्रधानमंत्री योजना के तहत छत देने का कार्य किया अबतक 3 करोड़ परिवारो को देश मैं आवास दिए जा चुके जिसमे हमारे उत्तर प्रदेश में 52 लाख से अधिक परिवारों को इसका लाभ प्राप्त हुआ है 

श्री कश्यप ने बताया कि माता और बहनों को खुले में शौच जाने से होने वाली परेशानी जो सेकडो वर्षो से चली आ रही थी पर पूर्व में रही सरकारों ने कभी गरीब की समस्या को न जाना क्योंकि मित्रो महलों में रहने वाले लोग गरीब की समस्या कहा जान सकते मगर मोदी जी अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारत में अब तक 11 करोड़ से अधिक मुफ्त शौचालयो का निर्माण कराया जिसमे उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 61 लाख शौचालयो का निर्माण अबतक कराया जा चुका है ..

मित्रो में भी एक साधारण गरीब परिवार में पला बड़ा हुआ हो और में भली भाती जानता हूं पिछड़े व अति पिछड़ों के प्रति पूर्व की सरकारे क्या रुख अपनाती आई है हर गरीब का एक सपना होता था की काश उसका भी बैंक मैं खाता हो और वो भी बैंक में जा सके लेकिन जब वह बैंक की दहलीज पर जाता था तो उसको वहा खड़े होने की भी इजाजत नहीं थी वहा का गार्ड व कर्मचारी उसको भगा दिया करते थे और कहा करते  थे खाता खोलने के लिए गारंटर लेकर आए पर उस गरीब का गारंटर बनने को कोई तैयार नही होता था इस पीड़ा को समझ मोदी जी सभी बैंकों को कहा जिस गरीब का अगर गारंटर नही तो उस कॉलम में मेरा नाम नरेंद्र मोदी भर लेना बैंक में खाते रखने के गरीब व्यक्ति के सपने को साकार करने का कार्य अगर किसी ने किया तो वह मोदी जी है आज जन धन योजना के तहत देश में 48 करोड़ से भी ज्यादे गरीब व्यक्तियों के जीरो बैलेंस पर मुफ्त खाते खोले गए और जिसके तहत उत्तर प्रदेश में 8 करोड़ 56 लाख गरीब व्यक्तियों के जीरो बैलेंस पर खाते खोलकर उस स्वप्न को पूर्ण किया है 

भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के पिछड़ों के हित में अनवरत कार्य किए गए है भाजपा सरकार मे पिछड़े व अति पिछड़े वर्गो के बजट अभूतपूर्व वृद्धि की गयी व भारत के शैक्षणिक विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर व अन्य पदो के लिए आरक्षण की योजनानुसार नियुक्तियाॅ की गयी।

      मा0 मंत्री, श्री नरेन्द्र कश्यप जी बताया कि उ0प्र0 सरकार यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पिछड़े व अति पिछड़े समाज के लोगों के हितों में अनवरत कार्य कर रहीं है। पिछड़ा वर्ग आयोग को त्वरित गठन किया एवं पिछड़े समाज के लोगों को शादी अनुदान के लिए इस वर्ष 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। 

      मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज के बालक एवं बालिकाओं के लिए शिक्षा को शुलभ बनाने हेतु पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए अम्बेडकरनगर, आजमगढ़ व गोरखपुर में छात्रावासों का निर्माण कराया गया। कुल मिलाकर 105 छात्रावासों की व्यवस्था है। 

      उ0प्र0 सरकार के इस वर्ष के बजट में पिछड़े वर्गों के लिए 527 करोड रुपये की वृद्धि की गयी है। पिछड़े वर्गों के छात्र/छात्राओं के लिए निःशुल्क ओ0लेबल कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, उ0प्र0 विश्वकर्मा सम्मान योजना आदि के माध्यम से समाज के लिए उ0प्र0 सरकार अनवरत कार्य कर रही है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमेंद्र जांगड़ा जयप्रकाश कुशवाहा प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल ब्रह्म प्रकाश सिंह पाल हरेंद्र चौधरी देवेंद्र यादव सचिन अंबावत मनोज यादव इंदर बजरंगी प्रियंक विकल थान सिंह कश्यप ओमप्रकाश कश्यप विजय धामा डॉक्टर सागर कश्यप अनूप बैसला सोनू बंसल संजीव भाटी संजीव गिरी अजय चौधरी विशाल कश्यप आशुतोष कश्यप सचिन कश्यप बीकेएस पाल के साथ संगठन के आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में योग कार्यक्रम आयोजित



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, वैशाली ने दो कार्यक्रम आयोजित किए, जहाँ 500 से अधिक लोग एक साथ योग का अभ्यास करने के लिए आए। कार्यक्रम सूर्य नगर आरडब्ल्यूए, गाजियाबाद और स्वर्ण जयंती पार्क, इंदिरापुरम में आयोजित किए गए थे।  मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञ, डॉ. शरद


जोशी, एचओडी, पल्मोनोलॉजी और डॉ. नितेश तायल, कंसल्टेंट, पल्मोनोलॉजी  ने इस कार्यक्रम में श्वसन संबंधी विभिन्न बीमारियों से लड़ने में योग के महत्व के बारे में बात की।