Posts

परेशानी के समय मे हम लोग आपके साथ हैं : रंजीता धामा

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज लोनी। राष्ट्रीय लोकदल की लोनी नगरपालिका  अध्यक्ष रंजीता धामा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन वितरित किया तथा लोग के बीच जाकर उनका हाल-चाल जाना कॉलोनी वासियों ने रंजीत धामा को हो रही परेशानी से अवगत कराया तथा जलस्तर घटने के बाद उनके लिए उनके सामने जो परेशानी आ रही हैं वह लोनी नगर पालिका के सामने रखी जिसका लोनी नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा गलियों में से पानी निकालने के लिए जेट पंप लगाने के आदेश दिए तथा लोगों के बीच दोपहर और शाम का भोजन वितरित करने के लिए कहा तथा पानी कम हो जाने पर जल जनित बीमारियां ना फैले इसके लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को छिड़काव करने वह साफ-सफाई को लेकर विशेष सतर्क रहने के लिए कहा । लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग बिल्कुल भी चिंता ना करें आप सभी लोग हमारे परिवार का हिस्सा है हम लोग इस मुसीबत के समय में आपके साथ खड़े हैं बेशक हमें और अन्य व्यवस्थाओं को भी चलाना पड़ेगा तो भी हम लोग पीछे नहीं हटने वाले हैं अपने लोगों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए हम लोग रात दिन मेहनत कर रहे हैं नगरपालिका के सफाई कर्मचारी की अतिरिक्त टीमें जलभराव हो

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में भूजल सप्ताह की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  दिनाक 16 से 22 जुलाई तक मनाये जाने वाले भूजल सप्ताह में विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यो की हुई समीक्षा एमएसएमई श्रेणी के 32 में से 22 आवेदनों को मिली स्वीकृति गाजियाबाद। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में भूजल सप्ताह की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। बैठक में हरिओम अधिशासी अभियन्ता, लघु सिचाई विभाग जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेषण उपक्षेत्रीय वन अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी कृषिउद्यान विभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया। बैठक में शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अनुसार दिनाक 16 से 22 जुलाई तक मनाये जाने वाले भूजल सप्ताह में विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा की गयी जिसके अन्तर्गत कृषि, उद्यान विभाग द्वारा कम सिचाई वाली फसलो को बढ़ावा देने का प्रचार प्रसार स्कूलों के माध्यम से निबन्ध चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रभात फेरी आदि का आयोजन किया जाना, वन विभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण कराये जाने पर दल दिया। मुख्य विकास

यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मयूर माहेश्वरी ने अधिकारियों संग किया औद्योगिक क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  बाढ़ के कारण हुई क्षति का तत्काल किया जाये आंकलन: श्री मयूर माहेश्वरी औद्योगिक संगठनों से समन्वय स्थापित करे अधिकारी: श्री माहेश्वरी बाढ़ से आई समस्याओं को जल्द से जल्द किया जाये निराकरण: श्री मयूर माहेश्वरी औद्योगिक क्षेत्र टीडीएस सिटी में आई बाढ़ का श्री मयूर माहेश्वरी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी (वि० / रा०). उपजिलाधिकारी लोनी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एवं टीडीएस सिटी के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र का संयुक्त किया निरीक्षण गाजियाबाद। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा—निर्देशानुसार औद्योगिक क्षेत्र टीडीएस सिटी में आई बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत दिनांक 17.07.2023 को यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मयूर माहेश्वरी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी (वि० / रा०). उपजिलाधिकारी लोनी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एवं टीडीएस सिटी के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण किया गया। उद्यमी संघ के प्रतिन

सोमवती अमावस्या के सुखद योग में सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज भगवान भोलेनाथ से की प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की प्रार्थना सावन मास के दूसरे सोमवार रुद्राभिषेक के बाद हवन अनुष्ठान दूध एवं फल के रस से हुआ देवाधिदेव महादेव का अभिषेक गोरखपुर। भगवान भोलेनाथ को अति प्रिय लगने वाले सावन मास के दूसरे सोमवार को सोमवती (सोमवारी) अमावस्या के सुखद सर्वार्थ सिद्धि विशेष योग में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में रुद्राभिषेक व हवन कर देवाधिदेव महादेव से लोकमंगल की कामना की। सावन मास के प्रथम दिन भी गोरक्षपीठाधीश्वर ने रुद्राभिषेक कर सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि की  प्रार्थना की थी। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान सावन के दूसरे सोमवार (संयोगवश सोमवती अमावस्या भी) को भी उन्होंने भगवान शंकर की विशेष आराधना कर चराचर जगत के कल्याण की प्रार्थना की। सोमवार प्रातः गोरखनाथ मंदिर के अपने आवास के प्रथम तल स्थित शक्तिपीठ में सीएम योगी ने भोलेनाथ को विल्व पत्र, कमल पुष्प आदि अर्पित करने कर बाद दूध, एवं फल के रस से रुद्राभिषेक किया। मठ के मुख्य पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी व अन्य आचार्य एवं पुर

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आई०एम०एस०, लालकुआं कैम्पस में किया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का उद्घाटन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ (प्रचार वाहन) को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना  डीएम ने की सभी जनमानस से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन करने की अपील दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु श्री राघवेन्द्र सिंह गौर एआरटीओ (प्रवर्तन) ने दी विस्तृत जानकारी गाजियाबाद। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, परिवहन अनुभाग-3, लखनऊ के द्वारा जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2023-24 में सड़क सुरक्षा सप्ताह के स्थान पर दिनांक 17.07.2023 से 31. 07.2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 17.07.2023 को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह गाजियाबाद द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का उद्घाटन आई०एम०एस०, लालकुआं कैम्पस, गाजियाबाद में किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी जनमानस से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन करने की अपील की गयी और सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ (प्रचार वाहन) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने

ऋषभ राणा वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। श्री ऋषभ राणा जी महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल एवं समाजसेवी का 17 जुलाई को जन्मदिन के शुभअवसर पर हम समीक्षा न्यूज परिवार उन्हें तहेदिल से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता है। हम उनकी स्वस्थ शरीर, लम्बी उम्र एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना करते हे।

गोरखपुर के विकास के लिए सिन्धी समाज ने जो त्याग किया है, वह अद्भुत : मुख्यमंत्री

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  सिन्धी समाज एक प्रगतिशील समाज: योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री ने सिन्धी समाज को नये मंदिर के निर्माण एवं 40 दिवसीय चालिहा पर्व के शुभारम्भ की शुभकामनाएं दीं लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में गोरखनाथ रोड पर स्थित श्री झूलेलाल मन्दिर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं भगवान श्री झूलेलाल की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने सिन्धी समाज को नये मंदिर के निर्माण एवं 40 दिवसीय चालिहा पर्व के शुभारम्भ की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर के विकास के लिए सिन्धी समाज ने जो त्याग किया है, वह अद्भुत है। सिन्धी समाज ने विकास के लिए सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया में अपने मंदिर का त्याग करके, एक नये भव्य मंदिर का निर्माण करके समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है। उनका यह योगदान आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य और गोरखपुर के विकास में स्मरणीय रहेगा। सिन्धी समाज की यह सकारात्मक सोच समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सिन्धी समाज एक प्रगतिशील समाज है, जो विभाजनोपरान्त भारत आया। अन

सबकी समस्या का निस्तारण सरकार की प्राथमिकता : सीएम योगी

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने सुनीं 400 लोगों की समस्याएं समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टि परक निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश धन के अभाव में बाधित नहीं होगा किसी का इलाज : मुख्यमंत्री गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में 400 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सभी को आश्वस्त किया सबकी समस्या का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता है और सभी के साथ न्याय किया जाएगा। लोगों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र लेकर उसे अधिकारियों को इस निर्देश के साथ हस्तगत किया कि समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित करें।  गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी ने एक-एक कर सभी लोगों से मुलाकात की। इत्मीनान से उनकी बात सुनी और उनके प्रार्थना पत्र लिए। उन्होंने सभी को समस्या निस्तारण का भरोसा देते हुए कहा कि उनके रहते किसी की चिंता करने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सबकी समस्या पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। कुछ लोगों की बिजली बिल संबंधी परेशानी पर उन्होंने

बाढ़ से बचाव के लिए हमारी तैयारियां पूरी : योगी आदित्यनाथ

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  - गोंडा में बाढ़ से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी - मुख्यमंत्री ने गोंडा में एल्गिन चरसड़ी तटबंध का किया निरीक्षण  - भिखारीपुर सिकरौर और भौरीगंज रिंग तटबंध की तैयारियों को सीएम ने बताया मुकम्मल  गोंडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश ने शनिवार को घाघरा-सरयू नदी के तटबंधों का निरीक्षण किया। सीएम योगी ने ग्राउंड जीरो पर उतरकर गोंडा में संभावित बाढ़ के खतरों की जानकारी ली और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। दोपहर ढाई बजे गोंडा पहुंचे सीएम ने भिखारीपुर सिकरौर तटबंध के निकट ग्राम सभा ऐली, घेड़हनपुरवा में सरयू नदी के तटबंधों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग की ओर से एल्गिन चरसड़ी तटबंध का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बाढ़ से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।  सरयू के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है  मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि गोंडा में प्रमुख तटबंधों के कारण प्रतिवर्ष बाढ़ की आपदा से जूझना पड़ता है, उसी का निरीक्षण किया गया है। फिलहाल जनपद

यूपी में हैं बाबा, निष्पक्ष नौकरी का पूरा किया वादा

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  योगीराज में शनिवार को 400 नवचयनितों को मिली सपनों की मंजिल   मिशन रोजगार के तहत हजारों-लाखों युवाओं को सामर्थ्यवान बनाने के संकल्प को योगी ने सिद्धि तक पहुंचाया  लखनऊ। युवाओं के सपनों को साकार करते हुए यूपी में बैठे बाबा निष्पक्ष व पारदर्शी नौकरी का वादा पूरा कर रहे हैं। सरकारी नौकरी के लिए अब न रुपये देने पड़ते और न ही गणेश परिक्रमा करनी पड़ती। सिर्फ और सिर्फ पात्रता ही चयन का आधार हो गया, लिहाजा यूपी की प्रतिभाएं अपने घर में ही सरकारी नौकरियों को प्राप्त करने में सफल हो रही हैं। गुरुवार को 510 और शनिवार को 400 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र मिले। युवाओं का मानना है कि दो दिन में 910 सरकारी नौकरी सिर्फ योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में ही संभव है।    बता दें कि शनिवार को लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 66 समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी (उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद), 204  अनुदेशक (प्राविधिक शिक्षा विभाग) व 130 कनिष्ठ सहायक (लोक निर्माण विभाग) सहित कुल 400 नवचयनितों को नियुक्त

राज्यमंत्री एवं विधायक अतुल गर्ग ने किया दूसरे दिन भण्डारे का शुभारम्भ

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल एवं बंसल परिवार द्वारा पिछले 10 वर्ष से लगातार की भांति इस वर्ष भी शिवभक्त कावड़ियों के लिए एक विशाल भंडारे का आयोजन सरकारी हॉस्पिटल फ्लाईओवर के नीचे जीटी रोड गाजियाबाद में कराया जा रहा है भंडारे दूसरे दिन शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक अतुल गर्ग द्वारा किया गया और बाबा के भक्तों कावड़ियों को प्रसाद वितरण किया गया भंडारे का प्रसाद वितरण करने वालों में सहयोग देने वाले विधायक अतुल गर्ग जिलाध्यक्ष संदीप बंसल मनोज बंसल राजन बंसल नीरज बंसल प्रेम प्रकाश चीनी राकेश अग्रवाल, अरुण मित्तल, संजय गुप्ता, जितेंद्र गोयल, दीपक गर्ग, राजेश बंसल अनिल गर्ग, चेतन शर्मा, अमन कुमार सिसोदिया, गौरव चौधरी, दीपक कुमार, नरेंद्र कुमार बिल्लू रुप किशोर गोयल, देवानंद कश्यप सहित आदि व्यापारी उपस्थित थे।

पौधारोपण के बाद संरक्षण करना भी जरूरी: पप्पु पहलवान

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व मे वार्ड 78 शालीमार गार्डन आस्था सोसाइटी मे आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमे अलग-अलग तरह के फूलों के गुड़हल के पौधे लगाए गए। महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी ने बताया कीजिसप्रकार शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है। पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं। इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। पेड़-पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण करना भी बहुत अनिवार्य है। वो और उनकी टीम पौधरोपण कर काफी समय से संस्कृति और पर्यावरण दोनों को संरक्षित करते आ रहे हैं। इस पौधारोपण अभियान मे सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष डी एन कॉल आस्था सोसायटी अध्यक्ष भूपेन्दर गोस्वामी प्रतीक माथुर वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल जितेंद्र कुमार हरीश गौड़ केशव सक्सेना दिनेश माथुर जगदीश माथुर विजय माथुर परशुराम सनवाल यू एन सिंह जुनेजा साहब पी एन स

वार्ड नम्बर 99 वैभवखंड इंदिरापुरम की पार्षद प्रीति जैन ने वृक्षारोपण अभियान शुरू किया

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 99 वैभवखण्ड, इंदिरापुरम की निगम पार्षद प्रीति जैन ने अपने वार्ड को हरा भरा बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान छेड़ चुकी हैं  लोगों को पौधे बांटकर पौधा रोपण के लिए अभिप्रेरित कर रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश व्यापी अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने लोगों को फलदार और फूलदार पौधे अपने आसपास में लगाने के लिए अभिप्रेरित किया। उनके इस कार्य में पूर्व निगम पार्षद अभिनव जैन ने भी पूरा सहयोग किया।  पार्षद प्रीति जैन ने बताया कि वैभव पार्क में दिनेश तिवारी जी, मिलिंद जी, मनीष जी, एस के निगम जी, सर्वसुख आचार्य जी, राजीव शर्मा जी,एस के त्यागी जी,श्री सिंघला जी, श्री चौधरी जी, श्री चोपरा जी आदि के साथ मिलकर वैभव पार्क में फलदार व फूलदार पौधों का पौधारोपण किया। इसमे बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वृक्षारोपण के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आमतौर पर नीम, कढ़ी पत्ता, अमरूद, जामुन, बेलपत्र,गुड़हल, चमेली, शीशम, हरगुड़हल, चमेली, शीशम, हरश्रृंगार आदि के पौधे लगाए गए।

हमें राष्ट्र को बचाना है" विषय पर 556 वां आर्य वेबिनार सम्पन्न

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज सुदृढ़ राजनीति राष्ट्र का आधार है-आर्य रविदेव गुप्त गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में "हमें राष्ट्र को बचाना है" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कोरोना काल से 556 वां वेबिनार था। वैदिक विद्वान् आर्य रविदेव गुप्त ने कहा कि सुदृद्र राजनीति राष्ट्र की उन्नति के लिए आवश्यक है, वर्तमान सरकार मजबूत होने के कारण निर्णय लेने में सक्षम है तभी राष्ट्र विकास कर सकता है। उन्होने कहा कि भारत देश हमारी जन्म,कर्म व धर्म भूमि है इसीलिए इसका हम मातृभूमि के रूप में आदर करते हैं। इसे सांस्कृतिक, आर्थिक व राजनीतिक रूप से बचाना हमारा पहला कर्तव्य है। आज हमारा देश राजनीतिक रूप से स्थिर,आर्थिक रूप से उन्नत व सांस्कृतिक रूप से जागृत हो रहा है।आओ हम सब मिलकर फिर से अपने देश को बचाएं। मुख्य अतिथि आर्य नेता सोहन लाल आर्य व अध्यक्ष आनंद प्रकाश आर्य ने भी वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए एक सजक नागरिक बनने का आह्वान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कुशल संचालन करते हुए कहा कि राष्ट्र सर्वप्रथम है राष्ट्र सुरक्षित है तो हम सब सुरक्षित है।रा

रेन वाटर हार्वेस्टिंग को दिया जाए बढ़ावा: सिकंदर यादव

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। अच्छी बरसात अर्थव्यवस्था में कृषि के लिए अच्छी मानी जाती है परंतु दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में इस बार बारिश के कारण अर्थव्यवस्था फेल हो चुकी है, हर तरफ पानी भरने के कारण दैनिक जीवन में बदहाली फैल चुकी है, दिल्ली में तो यमुना नदी में बाढ़ जैसे हालत पैदा हो चुके हैं हर वर्ष नगर निगम व संबंधित विभाग सफाई के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं परंतु जल निकासी की व्यवस्था जस की तस ही रहती है, एक तरफ जहां चीन स्पंज सिटी बना रहा है, जहां पर बारिश के पानी को सूखने के लिए सिस्टम बनाए जा रहे, स्पंज सिटी में बरसात का सारा पानी जमीन के अंदर सोखने, जिससे ग्राउंड वाटर रिचार्ज हो जाता है, जब हम अपने देश की बात करें तो सभी महानगरों का वाटर लेवल गिरता जा रहा है, परंतु फिर भी हमारी एजेंसी व लोग इसे लेकर गंभीर नहीं है, इसका परिणाम जल्द ही भूजल की कमी के रूप में आएगा, जबकि रेन वाटर हार्वेस्टिंग को अपनाकर आप अपने आसपास की जमीन का वाटर लेवल बढ़ा सकते हैं, इसके साथ ही जलभराव की समस्या भी इससे दूर हो सकती है, उदाहरण के तौर पर यदि निचले क्षेत्र में जहां जलभराव होता है वहां-वहां पर सोख्ता

सतर्क रहे सुरक्षित रहे: रंजीता मनोज धामा

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज लोनी। राष्ट्रीय लोकदल की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीत धामा व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने बाढ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा यमुना नदी पर बने हुये सुभानपुर के पास टूटे हुये पुस्ते को लेकर चल रहे वंहा की सिथ्ति का जायजा लिया तथा बाढ के पानी से बेघर हुये परिवारों से मुलाकात की तथा हर संभव मदद करने को लेकर आश्वस्त किया। रंजीता धामा ने बताया कि वो कल शाम से ही अधिकारियो के साथ लगातार संपर्क मे बनी हुयी है तथा इस  आपदा से जो भी परिवार अपने घर को छोडकर बाहर शरण ले रहे हैं उनके लिये रहने व खाने का इंतजाम नगरपालिका की तरफ से कराया जा रहा है हमारी नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी सभी लोग दिन-रात मेहनत कर रहे हैं जिससे कि नुकसान ज्यादा ना होने पाये। हम लोग अपनी लोनी के सभी परिवारों के साथ खडे हैं। मनोज धामा ने मिडिया कर्मियों के माध्यम से सभी लोगों से अपील करते हुये कहा कि आस-पास रहने वाले सभी लोग सतर्क रहे सुरक्षित रहे इस आपदा के समय मे प्रशासन का सहयोग करे जो गाइडलाइन प्रशासनिक अधिकारीयों दूारा जारी की जा रही है उनका पालन करे साथ ही सभी लोग एक-दूसरे का सहारा भी

पार्षद हिमांशु चौधरी ने अपने वार्ड में लगाए 2100 पौधे

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सावन माह में  पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत वार्ड 40 में पार्षद हिमांशु चौधरी के सहयोग से 2100 पौधे लगाए गए, यह सभी पौधे साहिबाबाद के सूर्य ऊर्जा मार्ग डिवाइडर पर लगाए गए हैं। इस विशाल पौधारोपण अभियान में पार्षद हिमांशु चौधरी व उनकी टीम ने अपना पूर्ण सहयोग दिया, पार्षद सीमा चौधरी ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी हम अधिक से अधिक पौधारोपण कर अपने गाजियाबाद को हरित एवं सुंदर बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे। छोटे छोटे भाइयों से मिलकर ही एक विशाल गाजियाबाद बनता है, अगर हम अपने वार्ड को हरा भरा रखेंगे तो हम गाजियाबाद शहर को हरा भरा रखने में अपना योगदान देंगे। जल्दी इसी तरह वार्ड में और भी जगह पर पौधारोपण कार्यक्रम कर इसी तरह पौधे लगाएंगे।

संस्कृत संस्थान द्वारा पौरोहित्य प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  पुरोहित भारतीय समाज और संस्कृति का पुरोधा रहा है- स्वामी सुर्यवेश पुरोहित धर्म का ध्वजा वाहक होता है-डा राज कुमार गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित 2023-24 प्रथम सत्र पौरोहित्य प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शम्भु दयाल दयानन्द वैदिक संयास आश्रम,दयानंद नगर में स्वामी सूर्यवेश जी के सानिध्य में आश्रम के ब्रह्मचारीयों आचार्य एवं प्रशिक्षणार्थियों,मुख्य अतिथि योगी प्रवीण आर्य,वशिष्ठ अतिथि डा प्रमोद सक्सेना के साथ डा राज कुमार आर्य की अध्यक्षता में गायत्री मंत्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुआ। योगी प्रवीण आर्य ने भजनोपदेश के माध्यम से समा बांध दिया। शुभारंभ के शुभ अवसर पर आश्रम के उपाध्यक्ष स्वामी सूर्यवेश ने कहा कि पुरोहित भारतीय समाज और संस्कृति का पुरोधा रहा है,वह केवल कर्मकांड का दिशानिर्देश या धार्मिक कार्यक्रम का संचालन ही नहीं बल्कि पूरे जीवन को दिशा देता रहा है।जन्म होने के पहले गर्भस्थ होने से लेकर मृत्यु के उपरांत जन्मांतर तक जीवन की हर सामूहिक एवं व्यक्तिक घटना में सत्य परामर्शदाता एवं पथ प्रदर्शक के रूप में पुरोहित व्यक्ति एवं पर

गंदा पानी कालोनी में आने से नाराज़ आरडब्ल्यूए ने दी जीडीए अधिकारियों को आंदोलन की चेतावनी

Image
समीक्षा न्यूज  (सुशील कुमार शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार) गाजियाबाद। स्वर्णजयंतीपुरम आरडब्ल्यूए की ओर से जीडीए उपाध्यक्ष को एडवोकेट मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा गत दिवस एक पत्र सौंपा गया है जिसमें जीडीए के जोन -3 के अधिकारियों की लापरवाही से स्वर्णजयंतीपुरम के समीप स्थित ग्राम सदरपुर के जोहड  (जिसमें ग्राम सदरपुर का गंदा पानी आता है) के  कालौनी में आने से डायरिया और जौंडिस फैलने की आशंका व्यक्त की गई है तथा जल्दी ही इस समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। पत्र में अवगत कराया  है कि स्वर्णजयंतीपुरम के समीप स्थित ग्राम सदरपुर के जोहड में भरे गंदे पानी की निकासी  जीडीए जोन-3 कालोनी के डी-ब्लॉक स्थित सीपीए स्कूल से नाला बनाकर  बी- ब्लॉक की तरफ पुलिया बनाकर करने से कालौनी में डायरिया व जौंडिस फैलने का खतरा है। यदि इसका तत्काल समाधान नहीं निकाला गया तो स्वर्णजयंतीपुरम की सभी आरडब्ल्यूए संयुक्त रूप से जीडीए के विरुद्ध आन्दोलन करेंगी। जीडीए उपाध्यक्ष को अवगत कराया गया है कि  जब ग्राम सदरपुर का यह जोहड  पूर्व से ही कालौनी का हिस्सा नहीं है तो उसके  गंदे पानी की निकासी अब 20 वर्ष बाद

महापौर श्रीमती सुनिता दयाल ने किया विशाल कावड़ सेवा शिविर का निरीक्षण

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद।  अराधना साहिबाबाद में विशाल कावड़ सेवा शिविर में गाजियाबाद की महापौर श्रीमती सुनिता दयाल जी पहुंची एवं साफ सफाई की व्यवस्था व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर शिव भक्त कावड़िया की सेवा की। आज गाजियाबाद की महापौर श्रीमती सुनिता दयाल जी कावड़ शिविर में पहुंची उन्होंने शिविर के सस्थापक सरदार सिंह भाटी , अध्यक्ष पार्षद रवि भाटी, संरक्षक कालीचरण पहलवान, सचिव ऐडवोकेट अनुज पंडित इत्यादि संस्था के लोगों को शिविर में अच्छी व्यवस्था के लिए साधुवाद दिया एवम शिवभक्त कावड़ियो का हालचाल जाना और अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट समिति ने नगर निगम की तरफ से अच्छी सुविधाओं के लिए महापौर जी को सम्मानित किया।  रवि भाटी संस्था के अध्यक्ष ने बताया की गाजियाबाद की महापौर सुनिता दयाल जी ने नगर निगम से इस शिविर में शिव भक्त कावड़ियो की सुविधाओं के लिए टॉयलेट गाड़ी,नहाने एवम पीने के लिए पानी का टैंकर,अच्छी साफ सफाई व्यवस्था, मच्छरों के प्रकोप के बचाव के लिए फॉगिंग मशीन द्वारा फोगिंग करवाना एवम अन्य सुविधाए महापोर जी द्वारा इस शिविर में उपलब्ध है हम महापौर जी का धन्यवाद करते हैं। संस्था

विधायक सुनील कुमार शर्मा ने किया विशाल कावड़ सेवा शिविर का उद्घाटन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। अखिल भारतीय जनकल्याण ट्रस्ट समिति द्वारा अराधना साहिबाबाद में विशाल कावड़ सेवा शिविर का उद्घाटन साहिबाबाद विधायक सुनिल शर्मा जी, पूर्व महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी, पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी जी ने रिबन काटकर किया। कावड़ शिविर सेवा के सस्थापक सरदार सिंह भाटी ने बताया यह कावड़ शिविर अखिल भारतीय जनकल्याण ट्रस्ट की समिति द्वारा लगाया गया है जिसके अध्यक्ष पार्षद रवि भाटी, संरक्षक कालीचरण पहलवान, सचिव ऐडवोकेट अनुज पंडित इत्यादि संस्था के लोगों के सहयोग से लगाया गया है। रवि भाटी संस्था के अध्यक्ष ने बताया यह शिविर प्राचीन श्री हनुमान मंदिर नियर पाइप मार्किट गेट नं 1 अराधना बॉर्डर साहिबाबाद गाजियाबाद में लगाया गया है जिसमे शिवभक्त कावड़ियो के लिए जलपान की व्यवस्था, रहने ठहरने की व्यवस्था, दवाईया, एम्बुलेंस एवम डॉक्टर की टीम की व्यवस्था एवम अन्य सुविधाओं इस शिविर में उपलब्ध है। कालीचरण पहलवान संस्था के संरक्षक ने बताया की इस शिविर में शिवभक्त कावड़ियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है। मैं भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करता हूं की सभी शिवभक्तो की मनोकामना पूर्ण

प्राचीन शिव मंदिर छाबड़ा कॉलोनी में वृक्षारोपण किया: सरदार सिंह भाटी

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। सरदार सिंह भाटी पूर्व डिप्टी मेयर ने प्राचीन शिव मंदिर हाउसिंग कोम्प्लेक्स छाबड़ा कॉलोनी में वृक्षारोपण किया जिसमें छाबड़ा कॉलोनी के आर।डब्ल्यू एम लोग एवं मंदिर के महंत जी ने मिलकर वृक्षारोपण कराया। जिसमें वहां के निवासियों में कुलदीप ठेकेदार, कैलाश यादव उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा शालीमार गार्डन सुधा सिंघानिया, डॉक्टर कुसुम, पुरी बाबा, मिश्रा, कैलाश, प्राचीन मंदिर के महंत पंडित जी महाराज आदि।

बंसल परिवार द्वारा शिवभक्त कावड़ियों के लिए विशाल भंडारे का किया आयोजन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल एवं बंसल परिवार द्वारा पिछले 10 वर्ष से लगातार की भांति इस वर्ष भी शिवभक्त कावड़ियों के लिए एक विशाल भंडारे का आयोजन सरकारी हॉस्पिटल फ्लाईओवर के नीचे जीटी रोड गाजियाबाद में कराया जा रहा है भंडारे का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता द्वारा किया गया और बाबा के भक्तों कावड़ियों को प्रसाद वितरण किया गया। भंडारे का प्रसाद वितरण करने वालों में सहयोग देने वाले मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता जिला अध्यक्ष संदीप बंसल मनोज बंसल राजन बंसल नीरज बंसल प्रेम प्रकाश चीनी मंत्री प्रतिनिधि विपुल अग्रवाल दीपक गर्ग राजेश बंसल अनिल गर्ग चेतन शर्मा महेंद्र कुमार पार्षद अजीत निगम अमन कुमार सिसोदिया विनोद अग्रवाल अजीत गौतम गौरव चौधरी मोहित भारद्वाज दीपक कुमार अरुण गुप्ता एडवोकेट विकास पंडित नरेंद्र कुमार बिल्लू सहित आदि व्यापारी उपस्थित थे।

युवा संस्कार अभियान चलाएगा आर्य समाज

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  केन्द्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाएंगे-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व अन्तरंग सभा की बैठक ऑनलाईन आयोजित की गई। बैठक में श्रावणी पर्व पर 12 अगस्त से 20 अगस्त 2023 तक "युवा संस्कार अभियान" चलाने का निश्चय किया गया।यज्ञ,भजन प्रवचन के साथ दस हजार युवाओं को यज्ञोपवीत धारण करवाया जाएगा। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आर्य युवक परिषद् युवाओं के चरित्र निर्माण के लिये युवा संस्कार अभियान चलायेगी, मिशन 25 के अन्तर्गत 12 से 25 वर्ष तक के लगभग 10,000 युवाओं को यज्ञोपवीत धारण करवाया जायेगा।यज्ञ,भजन व वैदिक विद्ववानों के प्रवचन होंगे। जिससे नयी पीढ़ी भारतीय संस्कृति से परिचित हो सके।आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की और अग्रसर हो रही है उन्हें अपनी गौरव शाली संस्कृति से परिचय करवाया जाए जिससे वह अपनी संस्कृति पर गर्व कर सकें। उन्हे मातृ पितृ भक्त,ईश्वर भक्त, देश भक्त बनाने के संस्कार दिए जाएंगे। राष्ट्रीय मंत्र