धनसिंह—समीक्षा न्यूज
जेम पोर्टल पर अपना पंजीयन सुनिश्चित कर विभागीय खरीददारी जेम पोर्टल के माध्यम से ही करें: श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक
विभिन्न मदों में विभागीय खरीदारी एवं टेंडर आदि आमंत्रित किए जाने हेतु किया जेम पोर्टल संचालित: मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद, श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक
गाजियाबाद। राज्य जेम प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के निर्देशों के क्रम में दिनांक 18 जुलाई 2023 को दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन गाजियाबाद में मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद, श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जेम प्रकोष्ठ, भारत सरकार के प्रतिनिधि श्रीमती गीतू बंसल, बिजनेस फैसिलिटेटर जेम (गवर्नमेंट ई मार्केट प्लेस) पोर्टल की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा उक्त कार्यशाला के दौरान जनपद के सभी विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारियों तथा जनपद के औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों/ व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को जेम पोर्टल के विषय में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि विभागों को विभिन्न मदों में विभागीय खरीदारी एवं टेंडर आदि आमंत्रित किए जाने हेतु जेम पोर्टल संचालित किया गया है, जिससे विभागीय खरीददारी में पारदर्शिता हो। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि उक्त प्रशिक्षण में बताए जा रहे सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें जिससे जेम पोर्टल के माध्यम से अधिक विभागीय खरीदारी हो एवं उक्त खरीदारी में कोई त्रुटि उत्पन्न ना हो।
श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि भारत सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जेम पोर्टल पर की जाने वाली विभिन्न खरीद, जेम पोर्टल पर पंजीकरण, जेम पोर्टल पर टेंडर एवं ईएमडी आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई, एवं जेम पोर्टल पर क्रय किए जाने में विभागों को आ रही समस्याओं का निस्तारण कराने हेतु अवगत कराया गया।
बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा जेम पोर्टल पर उत्पन्न समस्याओं एवं प्रेक्षाओ के विषय में अवगत कराया। प्रकार जेम पोर्टल के प्रतिनिधियों द्वारा उक्त समस्याओं के निस्तारण के संबंध में सुझाव एवं परामर्श दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों से अपील की गई कि सभी विभाग सत प्रतिशत जेम पोर्टल पर अपना पंजीयन सुनिश्चित कर विभागीय खरीददारी जेम पोर्टल के माध्यम से ही करें।
उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान की उपस्थिति में जनपद के औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों को जेम पोर्टल प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जेम पोर्टल पर पंजीयन, अपनी औद्योगिक इकाइयों में किए जा रहे उत्पाद को जेम पोर्टल पर अपलोड करने एवं जेम पोर्टल के माध्यम से खरीददारी एवं माल विक्रय किए जाने संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।
उक्त सेमिनार में मुख्य कोषाधिकारी गाजियाबाद, जिला आपूर्ति अधिकारी गाजियाबाद, सहायक आबकारी आयुक्त, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र गाजियाबाद, जिला उद्यान अधिकारी, उप कृषि निदेशक, भूमि संरक्षण अधिकारी रामगंगा कमांड परियोजना, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवाएं, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, जिला विकास अधिकारी , जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी गाजियाबाद, वित्तीय परामर्शदाता जिला परिषद, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद, सहायक निदेशक मत्स्य तथा इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।