Saturday, 22 July 2023

माननीय न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक विभाग की बैठक आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

अपने अधिकारों के लिए समस्याओं के प्रति जागरूकता होनी चाहिए, तभी सुधार हो सकते हैं: न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन

जागरूकता के बाद ही अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले सकेंगे: न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन

गाजियाबाद। गाजियाबाद के कलैक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में माननीय न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन (चैयरमैन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षि​णिक संस्था आयोग, भारत सरकार) की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक विभाग की बैठक का आयोजन किया गया

बैठक के अन्तर्गत अल्पसख्यक कल्याण विभाग में संचालित योजना पर प्रगति के सम्बंध में चर्चा की गयी। जिसमें अधोहस्ताक्षरी ने भारत सरकार द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं के सम्बंध में अध्यक्ष महोदय को विस्तृत विवरण देते हुए योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में अवगत कराया गया। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 34 प्राथमिक विद्यालय "निपुण लक्ष्य" को प्राप्त कर चुके है तथा जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद द्वारा "नया सत्र नया सवेरा' नामक जागरूकता कार्यक्रम के सम्बंध में अवगत कराया गया है तथा कोविड के बाद स्कूल छोड़ चुके (ड्रॉप आउट) छात्रों को वापस नामांकन कराने हेतु विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, मेरठ द्वारा अवगत कराया कि शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं के सम्बंध में समय समय पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

माननीय न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि अपने अधिकारों के लिए समस्याओं के प्रति जागरूकता होनी चाहिए, तभी सुधार हो सकते हैं। भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों के संरक्षण की बात कही गयी है। एक्ट—29, 30 में जिससे अल्पसंख्यकों को संरक्षण प्रदान हो सके। सरकारी योजनाओं का लाभ तभी मिल सकता है जब सभी अल्पसंख्यक वर्गों के लोग सामूहिक रूप से जागरूक होकर अपने हितों के लिए आवाज उठायेंगे। उन्होने कहा कि गाजियाबाद में इतनी बड़ी आबादी वाले जिले में एक भी अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय नहीं है इसके लिए आप लोगों को मिलकर आवाज उठानी चाहिए। कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, सबसे पहले राष्ट्र होता है त​ब धर्म की बात आती है राष्ट्र रहेगा तभी धर्मों का ​विकास होगा। अत: आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार करें।

अपर जिलाधिकारी (प्रा०), गाजियाबाद ने बैठक दौरान सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यको के अधिकारों के प्रति जागरूकता, अल्पसंख्यकों को शासकीय कार्यों में आ रही कठिनाइओं के सम्बंध में सही अथोरिटी से सम्पर्क करने के सम्बंध के जागरूकता तथा अल्पसंख्यकों के शिक्षा से सम्बंधित समस्याओं को मा० आयोग को अवगत / संज्ञान में लाया जाये।

बैठक में अपर जिलाकारी (प्रo). गाजियाबाद।, जिला समाज कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, मेरठ, जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजियाबाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजियाबाद।, श्री राकेश जैन, नामित सदस्य, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, श्री अभिनव जैन, नामित सदस्य, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, श्री रिजवान मीर, नामित सदस्य, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, श्री जबर सिंह, प्रधानाचार्य, इन्ग्राहम आई०टी०आई०, गाजियाबाद, श्री नवाब अली, प्रबंधक, मदरसा जामिया रशीदिया, आर्य नगर, लोनी, गाजियाबाद, श्री मौलाना जनाबुद्दीन प्रबंधक, मदरसा जामियातुल फलाह, लोनी, गाजियाबाद, श्री इमरान खान, प्रबंधक, मक्तब नेशनल इस्लामिया कॉलेज, चिरोरी, गाजियाबाद, श्री मेहताब, प्रबंधक, मदरसा बी0के0 मेजर, गाजियाबाद, श्री इमरान, प्रबंधक, मदरसा अल रियाज, मुरादनगर, गाजियाबाद, श्री हुसैन अहमद, प्रबंधक मदरसा तजविदुल कुरान, मुरादनगर, गाजियाबाद सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह ने किया बाढ़ शिविर का निरीक्षण





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की ना हो असुविधा: जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह

गाजियाबाद,। गाजियाबाद के माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह जी ने बाढ़ राहत शिविर, कम्पोजिटिव स्कूल, करहेड़ा पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना।

माननीय सांसद वी.के.सिंह जी ने बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया। सरकार द्वारा राहत उपायों को सुनिश्चित करने के लिए इस बाढ़ राहत शिविर का दौरा किया गया। इस अवसर पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम गाजियाबाद, वन विभाग आदि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। राहत शिविर के निरीक्षण के दौरान माननीय केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा उपयुक्त मेडिकल सुविधाएँ और साफ सफाई, खाद्य प्रबधन व पीड़ितों के आराम सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। 

माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह जी ने बाढ़ प्रभावित लोगों ने सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं पर सकारात्मक प्रतिक्रिया जताई। बाढ़ प्रभावित लोगों ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा उन्हे मूलभूत एवं आवश्यक सभी सुविधाऐं प्रदान की जा रही है।

माननीय सांसद वीके सिंह जी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़ें इसका विशेष ध्यान रखा जाये। कहा कि बाढ़ पीड़ितों को आवश्यक राहत सामग्री प्रदान करने में किसी भी प्रकार की कोई चूक न हों। मंत्री जी ने आदेश दिये कि बाढ़ पीड़ितों के बाढ़ से हुए नुकसान के जायजा लेकर, उसका आंकलन किया जाये। ताकि उन्हे जल्द से जल्द राहत राशि प्रदान की जा सके।

इस अवसर पर सीडीओ विक्रमादित्य, नगरआयुक्त सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय द्वारा किया गया वृक्षारोपण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय गाजियाबाद में प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता के सफल निर्देशन में तथा पर्यावरण क्लब के तत्वावधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आम, जामुन, अमरूद, गुड़हल, चांदनी, चमेली, गुलमोहर, आंवला के लगभग 300 पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम में पर्यावरण क्लब प्रभारी डॉ ज्योति यादव, एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट  डॉ. मीनू वार्ष्णेय, एनएसएस प्रभारी डॉ. श्वेता शर्मा, डॉ. जितेंद्र कुमार तथा रोवर्स रेंजर प्रभारी डॉ भगत सिंह, डॉ प्रियंका का विशेष योगदान रहा। समस्त विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक मौजूद रहे। 

साथ ही जनपद गाजियाबाद उच्च शिक्षा की नोडल अधिकारी प्राचार्या प्रोफ़ेसर संगीता गुप्ता के सफल निर्देशन में वृक्षारोपण जिला प्रभारी डॉ0 उत्तम कुमार शर्मा ने जनपद गाजियाबाद के 44 महाविद्यालयों के प्राचार्य/संयोजक/प्राध्यापकों/ छात्र-छात्राओं के सहयोग से उच्च शिक्षण संस्थानों में 19880 पौधारोपण किया गया।

आठवीं बटालियन एनडीआरएफ ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर लगाये वृक्ष




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

ग़ाज़ियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में शनिवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी श्री अरुण असीम रहे। एनडीआरएफ बटालियन कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात शहीद स्थल पर एनडीआरएफ शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। एनडीआरएफ शहीद ऑडिटोरियम में नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज से सिहानी ग़ाज़ियाबाद से आए बच्चों और एनडीआरएफ जवानों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। और साथ ही अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया । इस मौक़े पर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 35 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा करने में एनडीआरएफ क़ी भागीदारी और एनडीआरएफ  कैंपस में जवानों की भागीदारी से तैयार मियावाकी जंगल को भी सराहा। 

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग़ाज़ियाबाद वन विभाग का विशेष सहयोग रहा। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान लगभग 3450 पोधों का रोपण एनडीआरएफ कैंपस में किया गया जिसमें सागौन, नीम, पीपल, नींबू, आम, अमरूद और लीची के पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में ग़ाज़ियाबाद मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, नगर आयुक्त नितिन गौड़ और डीएफओ  मनीष सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री अरुण असीम ने जवानों और स्कूल के बच्चों के संग संयुक्त भोज  का लुत्फ़ लिया ।

जल के महत्व को समझना होगा ताकि आने वाला कल सुरक्षित रहेः सीएम योगी





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में आयोजित भूजल सप्ताह के समापन समारोह में लिया हिस्सा 

सीएम ने कहाः बुंदेलखंड और विंध्य जैसे क्षेत्रों में पहले लोग 5 से 7 किमी दूर से जल को सर पर ढोकर लाते थे, आज यहां हर घर में शुद्ध जल उपलब्ध हो रहा

हर घर जल की योजना लंबे समय तक चले तो इसके लिए सभी प्रदेशवासियों को आगे आना होगा और भूगर्भीय जल स्तर को बढ़ाना होगा: सीएम योगी 

लखनऊ, 21 जुलाई: भारतीय मनीषा इस बात को हमेशा मानती रही है कि जल है तो कल है। जल के बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। ऐसे में जल के महत्व को समझना होगा ताकि आने वाला कल सुरक्षित रहे। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में जागरुकता को लेकर निरंतर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने भूगर्भीय जल के गिरते स्तर को सुधारने के लिए वर्ष 2019 में एक अधिनियम बनाया। इसके तहत एक निश्चित सीमा से ऊपर किसी भी भवन के निर्माण के लिए नक्शा पास करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग की अनिवार्यता की गयी। इसका यह परिणाम हुआ कि आज प्रदेश में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की संख्या बढ़ी है, जो हमारी भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करेगा। प्रदेश में जल को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को अपनाते हुए प्रदेश में पर ड्रॉप मोर क्रॉप का अभियान चलाया जा रहा है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में आयोजित भूजल सप्ताह के समापन समारोह में कही।

डबल इंजन की सरकार अपना दायित्व जानती है पर हर नागरिक को भी इसे समझना होगा 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 16 जुलाई से शुरू हुए भूजल सप्ताह कार्यक्रम का आज औपचारिक समापन हो रहा है, लेकिन वास्तव में शनिवार को वृहद वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान के तहत एक दिन में 30 करोड़ पौधे रोपित किए जाएंगे जबकि  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 5 करोड़ वृक्षारोपण के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। इसमें हम सबको बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी करनी होगी। ऐसे ही हमे बरसात के पानी को एकत्रित करना है क्योंकि जितना भूगर्भीय जल का स्तर अच्छा होगा उतना ही हमें शुद्ध पानी मिलेगा। इसके विपरीत यह स्तर जितना नीचे जाएगा उससे ऑर्सेनिक और फ्लोराइड की शिकायत भी देखने को मिलेगी। इससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ेगा। डबल इंजन की सरकार लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन सभी से बचाने के उपाय कर रही है, लेकिन एक नागरिक के रूप में हम सभी का दायित्व बनता है कि हम विचार करें कि स्वयं के लिए और अपने आने वाली पीढ़ी को क्या देकर जा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि सरकार हर घर नल की योजना चला रही है। पिछले 6 वर्षों में हर घर में जल उपलब्ध करवाने का सपना साकार हो रहा है। पहले जहां बुंदेलखंड और विंध्य जैसे क्षेत्रों में लोग जल 5 से 7 किलोमीटर दूर से अपने सर पर ढोकर लाते थे, आज यहां हर घर में शुद्ध जल उपलब्ध हो रहा है। सरकार आज इन इलाकों में आरओ का पानी पहुंचाने का काम कर रही है। अगर आप चाहते हैं कि हर घर जल की योजना सफलतापूर्वक लंबे समय तक चले तो इसके लिए सभी प्रदेशवासियों को आगे आना होगा और जल के महत्व को समझते हुए भूगर्भीय जल स्तर को बढ़ाना होगा क्योंकि हम अपनी जल की आवश्यकता को 80 से 90 फीसदी भूगर्भीय जल से पूरा करते हैं। 

आज नमामि गंगे परियोजना से गंगा में आया सुधार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पूरे देश में हर जनपद और ब्लॉक स्तर पर अमृत सरोवर के माध्यम से जल संरक्षण की दिशा में कदम आगे बढ़ाए हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर रहा है। नमामि गंगे परियोजना के पहले गंगा की स्थिति कितनी खराब हो चुकी थी, ये सभी जानते हैं। वहीं 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नमामि गंगे परियोजना के बाद आज इसमें व्यापक सुधार हुआ है, लेकिन अभी भी हमें इस दिशा में नये कदम उठाने होंगे क्योंकि ग्राउंड वाटर हो या सरफेस वाटर इसकी सुरक्षा करनी ही होगी। इससे ही भूगर्भीय जल का स्तर मजबूत होगा। सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से आवाह्न किया कि जल संरक्षण के लिए सबसे अच्छा समय बरसात का है क्योंकि इस समय हम एक-एक बूंद को बचा पाएंगे तो आने वाले समय में जीवन को बचाने का यह एक प्रयास होगा। इस विश्वास के साथ भूजल सप्ताह को यहां पर सफल बनाने के साथ ही साथ इसको वास्तविक धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए हम सभी को संकल्पित होकर कार्य करना होगा।

कार्यक्रम में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार​ सिंह की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु बैठक ​हुई सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

पूर्व में आये आवेदनों का जिलाधिकारी द्वारा किया गया निस्तारण

सैनिक बन्धुओं के आवेदनों का सम्बधित विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए किया जाये समाधान: जिलाधिकारी राकेश कुमार​ सिंह

गाजियाबाद, 21 जुलाई 2023। जिलाधिकारी कार्यालय के महात्मा गाँधी सभागार में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में जनपद-गाजियाबाद के भूतपूर्व सैनिकों / वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ आज दिनांक-21-07-2023 को जिला सैनिक बन्धु बैठक सम्पन्न हुई। 

बैठक के दौरान पूर्व में हुई बैठकों में आये 16 आवेदन-पत्रों पर चर्चा हुई। बैठक में श्रीमती सुनीता पत्नी शहीद नरेन्द्र कुमार के गाँव जहाँगीर पुर के चकरोड को पक्का कराने व पूर्व कर्नल अशोक गहलीत के चक मार्ग पर सड़क का निर्माण के लिए कहा गया। पुलिस से सम्बन्धित प्रकरण में श्रीमती मुकेश देवी, पूर्व सैनिक सारजेन्ट सुखबीर सिंह, पूर्व सैनिक मुकेश कुमार पूर्व सैनिक जगबीर सिंह, पूर्व सैनिक डा० राजकुमार, श्रीमती बबीता व पूर्व सैनिक रामचन्द्र से सम्बन्धित प्रकरण को बैठक में उपस्थित अपर पुलिस आयुक्त, कविनगर जोन, गाजियाबाद को मौके पर ही समाधान हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी आवेदनों को सुनने के पश्चात कहा कि बैठक में आये नये आवेदन-पत्रों में से श्री शमशेर सिंह राणा पुत्र पूर्व सैनिक रामपाल सिंह राणा के प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि रक्षा भूमि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है। अतः प्रकरण को निस्तारित समझा जाये। वहीं पूर्व सैनिक धीरेन्द्र कुमार को स्थानीय पडोसियों द्वारा मानसिक व शारिरिक उतपीडन व तालाब के कब्जे के मामले में जाँच हेतु तहसीलदार, मोदीनगर को पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही  शहीद लांस नायक तेजसिंह के नाम पर स्मृति द्वारा को बनवाने हेतु नगर पालिका परिषद की बैठक में क्षेत्रीय पार्षद को प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा आदेश देते हुए कहा कि सम्बंधित विभाग पूर्व सैनिक बन्धुओं के आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण करे ।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत, गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि गाँव जहाँगीर पुर के चकरोड को पक्का कराने व पूर्व कर्नल अशोक गहलीत के चक मार्ग पर सड़क का निर्माण कार्य उक्त दोनो प्रकरणों का टैण्डर छोड दिया गया है। जिसका कार्य शीघ्र शुरू करा दिया जायेगा।

इस दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, गाजियाबाद कैप्टन (आई.एन.) राम प्रवेश सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित अपरजिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद के नियुक्त होने पर उनका अभिनन्दन किया। उसके पश्चात कार्यालय के सामने वर्षों से पुराने जीर्ण-शीर्ण अवस्था के साईकिल स्टैन्ड को हटाने व उसके स्थान पर इण्टरलॉकिंग टाईल लगाने के लिये मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद व नगर निगम, गाजियाबाद का आभार व्यक्त किया। 

बैठक के अन्त में कैप्टन (आई.एन.) राम प्रवेश सिंह (अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा बैठक में आये सभी पूर्व सैनिकों / आश्रितों का आभार व्यक्त किया। साथ ही आग्रह किया कि बैठक में पूर्व सैनिक समय से उपस्थित हो और अपनी समस्या सम्बन्धी आवेदन-पत्र बैठक से दो दिन पूर्व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जनपद-गाजियाबाद में प्रस्तुत करें जिससे उनकी समस्या का निदान सही प्रक्रिया द्वारा किया जा सके।

बैठक में प्रशासन की तरफ से मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य मलिक, श्री गम्भीर सिंह एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट सुभांगी शुक्ला, एसीपी कविगर अभिषेक श्रीवास्वत, नगर निगम अपर जिला पंचायत अधिकारी व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनवार्स कार्यालय के श्री पवन कुमार, प्रभारी वरिष्ठ लिपिक श्री जगदीश प्रसाद, कनिष्ठ सहायक श्री विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक क श्रीमती कविता देवी, कनिष्ठ सहायक सहित अन्य अधिकारी और पूर्व सैनिक उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 'दी आफिसर्स क्लब राजनगर' की बैठक आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

क्लब की सूची में पदेन पदाधिकारी को पदनाम से संशोधित व पुनगर्ठन क्लब की मान्यता को नवीनीकरण कराया जाये: जिलाधिकारी

—————————————————————

जी०डी०ए० उपाध्यक्ष व नगर आयुक्त नगर निगम गाजियाबाद को उपाध्यक्ष के रूप में जोड़ा जाये: श्री राकेश कुमार सिंह

—————————————————————

गाजियाबाद, 21 जुलाई 2023। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट के महात्मा गाँधी सभागार में दिनांक 21-07-2023 'दी आफिसर्स क्लब राजनगर' की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने क्लब की सूची में पदेन पदाधिकारी को पदनाम से संशोधित व पुनगर्ठन करते हुए निर्देश दिये कि क्लब की मान्यता को नवीनीकरण कराया जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि 'दी आफिसर्स क्लब राजनगर' में उपाध्यक्ष जी०डी०ए० व नगर आयुक्त नगर निगम गाजियाबाद को उपाध्यक्ष के रूप में जोड़ा जाये। जिससे दी आफिसर्स क्लब राजनगर को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, ए०सी०पी० कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, मुख्य कोषाधिकारी, चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स ललित जायसवाल, डा० पी०एन० अरोडा, सी०ओ०ओ० यशोदा अस्पताल कौशाम्बी, भूपेन्द्र सिंह चौहान वेव सिटी विशेष कार्याधिकारी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण व उक्त क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

ऑपरेशन कायाकल्प 2.0 की शुरुआत की तैयारी करें: मुख्यमंत्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा भावी कार्ययोजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री जी ने इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जी ने कहाकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में विगत 06 वर्षाें में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं, जिनके अच्छे परिणाम मिले हैं। विगत 06 वर्षांे में प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 01 लाख 64 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गयी है। परिषदीय विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 11 हजार करोड़ रुपये खर्च किये गए।

 बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या निरन्तर बढ़ रही है। विगत 06 वर्षों में लगभग 03 वर्ष कोरोना महामारी का सामना करने में व्यतीत हुए। इस दौरान, बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में लगभग 55 से 60 लाख नये बच्चों का नामांकन हुआ। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या 01 करोड़ 34 लाख से बढ़कर 01 करोड़ 91 लाख से अधिक हो गयी है। इस संख्या को और बढ़ाने के साथ ही, ड्रॉप आउट को नियंत्रित किये जाने की आवश्यकता है। इसके लिए अभिभावकों से संवाद तथा तकनीक का प्रयोग किया जाना चाहिए। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डिजिटल लर्निंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संसाधनों की उपलब्धता आवश्यक है। ऐसे में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 2.36 लाख शिक्षकों को टेबलेट उपलब्ध कराया जाए। यह कार्य आगामी सितंबर माह तक पूर्ण हो जाये। शिक्षकों की ट्रेनिंग भी कराई जाए। टेबलेट में शासकीय कार्यक्रमों/योजनाओं के बारे में जागरूकता सामग्री प्रीलोडेड होनी चाहिए। टेबलेट खरीद प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी हो।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के पहले चरण में किए गए प्रयासों में आशातीत सफलता मिली है। अब हमें इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ शैक्षिक गुणवत्ता, पठन-पाठन का माहौल, तकनीकी दक्षता, डिजिटल लर्निंग, वोकेशनल शिक्षा की ओर बढ़ना होगा। विद्यालयों में ‘एट ग्रेड लर्निंग’ की अवधारणा के साथ कक्षा-कक्षों का संचालन कराया जाना चाहिए। इसके लिए ऑपरेशन कायाकल्प के दूसरे चरण की शुरुआत की तैयारी करें। हर विद्यालय में साफ-सफाई व शौचालय की समुचित व्यवस्था हो। कहीं भी शिक्षकों का अभाव न हो। शिक्षक-छात्र का अनुपात मानक के अनुरूप हो। विद्यालयों में कक्षाओं की संख्या बढ़ाई जाए।

मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों को प्रारम्भिक तौर पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया जाए। सभी जनपदों में एक विद्यालय मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाए। पठन-पाठन वहीं हो जहां विद्यालय भवन व्यवस्थित हो। यदि कहीं जर्जर भवन हो तो उसे तत्काल ध्वस्त कराएं, वहां के बच्चों को समीपवर्ती अन्य विद्यालयों में शिफ्ट करें। 

मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार कार्य को तेजी से आगे बढ़ाएं। शासकीय के साथ-साथ वित्त पोषित अशासकीय विद्यालयों में सम्बन्धित प्रबन्ध तंत्र के सहयोग से जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने स्व0 श्री लालजी टण्डन की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर किये पुष्प अर्पित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बिहार व मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री स्व0 श्री लालजी टण्डन की पुण्यतिथि पर आज यहां हजरतगंज स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर प्रदेश शासन की ओर से स्व0 लालजी टण्डन की स्मृतियों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्री लालजी टण्डन का लखनऊ से आत्मीय सम्बन्ध था। उनका हर जाति, मत, मजहब के लोगों के साथ संवाद था। उन्हें इन सभी का प्यार व सम्मान प्राप्त होता था। आज भी लोग उस आत्मीय सम्बन्ध को याद करते हैं। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की विरासत को जनपद लखनऊ में आगे बढ़ाने वाले स्व0 लालजी टण्डन की आज तीसरी पुण्यतिथि है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्व0 लालजी टण्डन की यात्रा वास्तव में शून्य से शिखर की यात्रा है। उन्होंने पार्षद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद व बिहार एवं मध्य प्रदेश में राज्यपाल के रूप में कार्य किया। स्व0 टण्डन जी को जहां भी कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ, उन्होंने अपने अनुभव एवं योग्यता का परिचय देकर उदाहरण प्रस्तुत किया।

Wednesday, 19 July 2023

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 'किसान दिवस' आयोजित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

जल्द से जल्द कराया जाये किसानों की समस्याओं का निराकरण: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

——————————————————————

किसान दिवस पर अधिकारियों ने दी किसानों को योजनाओं की जानकारी

——————————————————————

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी किसानों की समस्यायें

——————————————————————


कृषि विज्ञानिकों के माध्यम से किसानों की छोटी से छोटी समस्याओं का करें समूचित निवारण: मुख्य विकास अधिकारी

————————————————


गाजियाबाद, 19 जुलाई 2023। जिलाधिकारी गाजियाबाद की अध्यक्षता में विकास भवन में स्थिति दुर्गावती देवी सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत किसानों की समस्याओं को सम्बंधित अधिकारियों की मौजूदगी में सुना गया। गत किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा किसानों द्वारा नई शिकायतों को प्राप्त किया गया।


जिलाधिकारी ने सुनी किसानों की समस्याएं

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें किसानों द्वारा बिजली के ट्यूबवेल के बिल माफ नहीं होने, गन्नों का भुगतान न होना, वर्षा के कारण गांव में जलभराव की समस्या होना, बाढ़ की समस्या होना, बाढ़ के कारण फसलों का बरबाद होना, बरबाद फसलों का सर्वे करवाना, लोन सम्बंधित कार्य, आवारा पशुओं की रो​कथाम तथा गऊशालाओं में पशुओं के आहार के मूल्य में बढ़ोतरी करना इत्यादि समस्याओं से जिलाधिकारी सहित उ​पस्थित अधिकारियों को अवगत ​कराया गया।


समस्याओं के निराकरण के लिए किसानों को किया आश्वस्त

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा किसानों को अवगत ​कराया गया कि पिछले किसान दिवस पर सुनी गई समस्याओं का लगभग निराकरण कराया जा चुका है। साथ ही किसानों का गन्ना भुगतान तीन भागों में तीन महीनों के अन्दर कराया जायेगा। बाढ़ के कारण किसानों के हुए नुकसान की जांच के शीघ्र की करवाई जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए जल्द ही और भी गौशालाओं का निर्माण करवाया जायेगा। 


समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को दिये आदेश

जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को आदेशित किया गया कि किसानों द्वारा प्राप्त समस्याओं को जल्द से जल्द ​निराकरण किया जाये। किसानों का बाढ़ से हुए नुकसान की जांच के लिए टीम गठित की जाये। जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा किसान दिवस में उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेशित किया गया कि कृषकों की प्राप्त शिकायतों का निराकरण करते हुए शिकायतकर्ता को समय पर अवगत करा दें। साथ ही जिलाधिकारी ने आदेश दिये कि अगले माह में होने वाले किसान दिवस में विद्युत विभाग के समस्त अधीक्षण अभियन्ता, सिचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता तथा सम्बन्धित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी अवश्य प्रतिभाग करें। 

मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा किसानों को अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा और भी गऊशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। प्रत्येक गांव के न्याय पंचायतों को निर्देशित किया कि किसान दिवस के लिए प्रत्येक गांव में एक रजिस्टर बनाया जाये जिससे न्याय पंचायत के प्रधानों द्वारा किसानों की समस्या के बारे में पूछा जाये, कृषि विज्ञानिकों के माध्यम से किसानों की छोटी से छोटी समस्याओं का समूचित निवारण के निर्देश दिये। 


अधिकारियो ने दी किसानों को योजनाओं की जानकारी

श्री महेश कुमार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पशु पालन विभाग द्वारा ग्रामों में पशुओं को टीकाकरण कराया जा रहा है तथा कृत्रिम गर्भाधान से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। उप निदेशक कृषि ने किसानों को अवगत कराया कि जिनकी कृषि भूमि 01 जनवरी, 2023 से पूर्व की है या विरासत में मिली है वह अपनी भूमि का पट्टा पंजीकृत करवाने के साथ ही आधार कार्ड से लिंक अवश्य करा लें, जिससे उनको सरकार द्वारा प्रदान की जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उद्यान अधिकारी द्वारा किसानों को सरकार की लाभकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।

विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में बिजली के ट्यूवेल के बिल माफी होने के सम्बन्ध में कोई भी शासनादेश अभी प्राप्त नही हुए हैं। अधिकारियों ने किसानों द्वारा ब्याज से सम्बंधित समस्या पर अवगत कराया कि इस प्रकार का कोई शासनादेश नहीं है। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, पी०डी० पी०एन० दीक्षित, उप निदेशक कृषि डा० राम जतन सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 महेश, सहित अन्य विभागों के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

मेरी मांटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कराया गया वृक्षारोपण





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

सारा गाँव में ग्राम पंचायत सचिवालय के आसपास तथा शाहजहांपुर में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया

गाजियाबाद, 19 जुलाई। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी मांटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सारा में ग्राम प्रधान संजय कुमार तथा गाँव शाहजहांपुर में नेहरू युवा मंडल के अध्यक्ष टीटू के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम करते हुए 75 पौधे लगाए गए ।  

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार ने कहा कि  जो भी युवा साथी ग्राम प्रधान के सहयोग से पौधे अधिक से अधिक  संख्या में लगवाएगा तथा उनके  फोटो भेजेगा  उनको ब्लॉक स्तर पर  पौधो की संख्या के आधार पर  प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले युवाओं को ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र से नेहरू युवा केंद्र, गाजियाबाद सम्मानित  करेगा। ये पौधे 22  जुलाई 2023 तक तथा 15 अगस्त 2023 को लगाए जाने है अतः सभी अपने अपने ग्राम प्रधान तथा ग्राम सचिव से संपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने में सहयोग करें। इसके अतिरिक्त जो युवा साथी पौधे लगाएंगे तथा फोटो भेजेंगे उनको भी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

आज कार्यक्रम में शाहजहांपुर में अनूप, गीता, अंजली, सोनू देवेन्द्र एवं अक्षय तथा सारा गाँव में विजयपाल अंकुर शर्मा, उमेश त्यागी, सुन्दर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के पूर्व लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के व्दारा किया गया। 

सारा गाँव में ग्राम पंचायत सचिवालय के आसपास तथा शाहजहांपुर में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में वृक्षारोपण कराने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समाज और देश के भविष्य का बोझ अध्यापकों के कंधों पर: श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत शिक्षण संस्थानों द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

————————————————

मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक जी ने दीप प्रज्वलित कर किया एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

गाजियाबाद, 19 जुलाई 2023। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की क्षमता संवर्धन किए जाने का लक्ष्य है। इसी के मद्देनजर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और बेसिक शिक्षा विभाग ने जनपद स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। मोहन नगर स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ऑडिटोरियम में जिले भर के 130 शिक्षक संकुल ने प्रतिभाग किया। व्हाट्सएप में जिले के 25 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ने भी ब्लॉक को निपुण बनाने के गुर सीखे। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उप शिक्षा निदेशक और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य जितेंद्र कुमार सिंह व नवनियुक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक जी ने अपना प्रेरणात्मक उद्बोधन करते हुए स्वयं के बारे में बताते हुए कहा कि उनके दादाजी बेसिक स्कूल में हेडमास्टर रहे थे। उन्होंने अपनी मेहनत से मेरे पिताजी को आईएएस तक पहुंचाया। इसी से प्रेरणा लेते हुए मेरी बहन ने भी आईएएस क्वालीफाई किया और उनकी प्रेरणा से मुझे भी आईएएस की डिग्री प्राप्त हुई। सीडीओ महोदय ने अध्यापकों से आह्वान किया कि समाज का सहयोग प्राप्त करके स्कूलों का कायाकल्प करें। उन्होंने गैर शैक्षिक संस्था असर की निराशाजनक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक समय अनुरूप ऐसी पेडागोजी बनाएं कि बच्चे निपुण हो जाएं। उनका कहना था कि समाज और देश के भविष्य का बोझ अध्यापकों के कंधों पर ही है। बच्चों का चौमुखी विकास अध्यापकों का पहला कर्तव्य है। 

शिक्षकों को अपने शिक्षण का एसेसमेंट करने का आह्वान करते हुए प्राचार्य जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शासन स्तर पर स्कूलों की भौतिक दशा सुधार दी गई है। अभिषेक सीख वातावरण सुधारने की जिम्मेदारी है अध्यापकों पर है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को अपनी उर्जा को सही दिशा देने की जरूरत है। डाइट प्राचार्य का मानना था कि अध्यापकों का मूल्यांकन विभाग ही नहीं बल्कि पूरा समाज और यहां तक कि छात्र भी अपने स्तर पर करते रहते हैं। 

कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग को डीबीटी आदि अर्पित किए जाने वाले कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। बड़े पर्दे पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के इस सजीव प्रसारण को मुख्य विकास अधिकारी समेत उप शिक्षा निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ताओं व मेंटर्स के साथ एसआरजी, एआरपी और शिक्षक स्कूलों ने ध्यान पूर्वक देखा और सुना। 

शिक्षकों की क्षमता संवर्धन कार्यशाला में आगामी सत्र की शैक्षिक रणनीति, प्रिंट ड्रेस मैटेरियल, दीक्षा एप, सामुदायिक सहभागिता, यू डाइस संबंधी जानकारी, शिक्षक संघ कुल बैठकों संबंधी विशेष जानकारियां प्रदान की गई। इस अवसर पर मुरादनगर ब्लॉक के शहजादपुर विद्यालय की तान्या को सीबीएसई बोर्ड के आवासीय विद्यालय में निशुल्क प्रवेश हेतु श्रेष्ठा परीक्षा पास करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यशाला में टीचर ऑफ ट्रेनिंग के रूप में स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य डॉक्टर पूनम शर्मा, डॉ विनीता त्यागी और डॉक्टर देव अंकुर भारद्वाज मौजूद रहे। इस अवसर पर डाइट की उप प्राचार्य ज्योति दीक्षित, जिला कोऑर्डिनेटर अरविंद शर्मा, सुशील कुमार, रुचि त्यागी, कुणाल मुद्गल, टिंकू कंसल आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी पूनम शर्मा द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक आयोजित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

जिलाधिकारी ने सुनी डीपीएस राजनगर के विरुद्ध शिकायर्ता की शिकायतें

——————————————————————————

निर्गत शासनादेश का अवलोकन करते हुए करें दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर की जांच: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

——————————————————————————

गाजियाबाद, 19 जुलाई 2023। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट, गाजियाबाद में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक समिति गाजियाबाद की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला शुल्क नियामक समिति के सभी पदाधिकारी एवं सभी नामित सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान अभिभावक श्रीमती मनीषा शिकायतकर्ता के द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर गाजियाबाद की शिकायतें की गयी। शिकायतकर्ता ने बताया कि डीपीएस राजनगर द्वारा पिछले पाँच सालों में अपना सारा पुराना स्टाफ, कर्मचारी, शिक्षक व प्रिंसिपल बदल दिए। विद्यालय द्वारा अधिक फीस ली जा रही है। शिकायतकर्ता के पाल्यों को होम वर्क, क्लास वर्क, पलानर र्सक्यूलर, टाईम-टेबिल अन्य आवश्यक सूचनाएं ई०आर०पी० ऐप पर शेयर की जाती है। परन्तु शिकायतकर्ता के बच्चों का ऐप लोगिन नही किया गया है जिससे उन्हे पढ़ने के लिए कुछ भी ओपन नहीं हो रहा है। 03 अप्रैल, 2023 से बच्चे लगातार स्कूल जा रहे है। परन्तु विद्यार्थियों को अभी तक आई०डी०कार्ड व पी०आई०डी०कार्ड नही दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर गाजियाबाद की अन्य बिन्दुओं पर भी शिकायत की गयी है। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा शिकायते सुनी जाने के पश्चात, शिकायत का निराकरण कराते हुए उन्होने निर्गत शासनादेश का अवलोकन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद को निर्देशित किया कि वह सम्बन्धित विद्यालय के फीस विनियमन हेतु वाँछित अभिलेख प्राप्त करने हेतु नोटिस निर्गत करें तथा विद्यालय से प्राप्त अभिलेखों की समीक्षा चार्टर्ड अकाउन्टेंट से कराते हुए वस्तुस्थिति से जिला शुल्क नियामक समिति को अवगत कराये।

बैठक में राजेश कुमार श्रीवास जिला विद्यालय निरीक्षक, मंजित कौर वित्त लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग, राजा राम ​मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रदीप सहानी चार्टर्ड अकाउंटेंट, डीपीएस राजनगर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं ​अभिभावक शिकायतकर्ता मौजूद रहे।

संचालित योजनाओं जिनसे किसानों को लाभ हो सके उन सभी का प्रचार-प्रसार किया जाये: सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक जी की अध्यक्षता में  जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

——————————————————————————

मुख्य विकास अधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों द्वारा कराये गये कार्यों की सराहना की

——————————————————————————

गाजियाबाद, 19 जुलाई 2023। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट, गाजियाबाद में कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग द्वारा जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक जी की अध्यक्षता में की गयी। 

मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बैठक के दौरान भू-जल रिचार्ज, पशुओं हेतु पेयजल व सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित कराने हेतु कृषक बन्धुओं के खेत में लघु तालाब निर्माण कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में भूमि संरक्षण अधिकारी से बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। साथ ही इसमें संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूमि और जल संरक्षण से संबंधित जितनी सरकारी योजनाएं संचालित हैं उन सभी का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं पर काम ऐसा होना चाहिये, जिससे किसानों को भविष्य में भी लाभ मिले। अधिकारियों को निर्देश दिये कि संचालित योजनाओं में जो भी कार्य हो रहा है और जिससे किसानों को लाभ हो सके उन सभी का प्रचार-प्रसार किया जाये।

जिला समिति की बैठक के सचिव भूमि संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुषमा सूद ने वर्ष 2022-23 में जनपद गाजियाबाद में खेत तालाब एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना में भूमि सुधार हेतु मुरादनगर, लोनी तथा रजापुर ब्लाक में चयनित परियोजनाओं में कराये गये कार्यों का विवरण तथा वर्ष 2023-24 किये जाने वाले कार्यों का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। 

मुख्य विकास अधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों द्वारा कराये गये कार्यों की सराहना की। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्ष 2023-24 में किये जाने वाले कार्यों के फलस्वरूप हुई उत्पादकता में वृद्धि के ऑकड़ों को संकलित करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

इस बैठक में समिति के अन्य सदस्यों प्रभागीय वनाधिकारी, जनप्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख महोदया भोजपुर श्रीमती सुचिता, अधिशासी अभियन्ता, जिला सांख्यिकी एवं अर्थ अधिकारी तथा एन.जी.ओ. से अर्थ के संस्थापक श्री तवर, उप कृषि निदेशक महोदय श्री राम जतन मिश्र प्रभारी जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी श्री विकास कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुश्री निधि, खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती श्रुति शर्मा, जिला सूचना अधिकारी तथा मत्स्य विभाग से प्रतिनिधि ने भी भाग लिया।

शिक्षा में किया गया निवेश कभी व्यर्थ नहीं जाता: मुख्यमंत्री





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

देश के प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थान समूहों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए मुख्यमंत्री ने दिया आमंत्रण

दक्षिण भारत और मध्य भारत के प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालयों तथा उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से मुख्यमंत्री का संवाद

जिन जिलों में विश्वविद्यालय नहीं, वहां खुलेंगे नए विश्वविद्यालय: मुख्यमंत्री

विकास और विरासत के प्रति उत्तर प्रदेश में सम्मान का भाव: मुख्यमंत्री

लखनऊ, 19 जुलाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थान समूहों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा में किया गया निवेश कभी व्यर्थ नहीं जाता। यह देश और समाज का भविष्य संवारने का माध्यम है। उत्तर प्रदेश जैसी युवा आबादी वाले राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में अनंत संभावनाएं हैं। निजी क्षेत्र को इसका लाभ उठाना चाहिए। असेवित जिलों में विश्वविद्यालयों की स्थापना करने वाले संस्थानों को सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी।

मंगलवार को दक्षिण भारत और मध्य भारत के प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालयों तथा उच्च शिक्षण संस्थानों के कुलाधिपतिगणों, कुलपति गणों, प्रतिकुलपतिगणों, निदेशकों, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों व अन्य प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश के आध्यत्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करता है। पुरातन काल से यह प्रदेश, शिक्षा का प्रमुख केंद्र रहा है। काशी इसका सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है। काशी, अयोध्या, मथुरा संस्कृति और सभ्यता के प्राचीन नगर रहे हैं। हालांकि बीते दशकों में शिक्षा के प्रति विमुखता का भाव देखा गया। किंतु आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक भाव जागृत हुआ है। आज प्रदेश में इंफ्रस्ट्रक्चर डेवलपमेंट और इंटर स्टेट कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। 2017 से पूर्व प्रदेश में 12 मेडिकल कॉलेज थे, विगत 06 वर्षों के प्रयास के बाद आज 45 जिलों में सरकारी मेडिकल कालेज संचालित हैं, जबकि 16 निर्माणाधीन हैं और पीपीपी मोड पर 16 और मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो रही है। आज प्रदेश में 22 राज्य व 03 केंद्रीय विश्वविद्यालय संचालित हैं, 03 राज्य विश्वविद्यालय निर्माणाधीन हैं जबकि 36 निजी विश्वविद्यालय, 02 एम्स, 02 आईआईटी व  आईआईएम संचालित हैं। 2000 से अधिक पॉलिटेक्निक व वोकेशनल इंस्टिट्यूट भी संचालित हैं, इनकी लंबी श्रृंखला है, जो यहां के शैक्षिक परिदृश्य को मजबूत बनाते है। बावजूद इसके, अभी बहुत से जनपद ऐसे हैं, जहां कोई विश्वविद्यालय क्रियाशील नहीं हैं। स्थानीय युवाओं की आकांक्षा को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार ने निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना को प्रोत्साहित करते हुए एक नई नीति लागू की, जिसके आशातीत परिणाम मिले हैं। अभी हाल में शाहजहांपुर, बागपत और चित्रकूट जनपद के शिक्षण संस्थानों ने अपनी रुचि दर्शायी है। उतर प्रदेश ने उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों की दिशा में प्रयासरत है। निजी क्षेत्र में अनेक शैक्षिक संस्थानों ने उत्कृष्टता का मानक स्थापित किया है। उत्तर प्रदेश, इनके अनुभवों का लाभ प्रदेश के युवाओं को दिलाने के लिए तत्पर हैं। निजी क्षेत्र के लिए संभावनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए यह आश्चर्यजनक हो सकता है लेकिन यह सत्य है कि आज प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 1.91 करोड़ बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। आज ही सुबह सभी के बैंक खाते में गणवेश के लिए ₹1200 ट्रांसफर किये हैं। इसी तरह, इस साल 56 लाख बच्चों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी। विद्यार्थियों के यह आकड़ें कई राज्यों की जनसंख्या से भी अधिक है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसी जिले के स्वास्थ्य केंद्र या शिक्षण संस्थान में जाएं, वहां उत्तर प्रदेश के साथ-साथ नेपाल, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के लोग भी मिलेंगे। यह स्थिति यह बताती है कि निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों के लिए उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में कोई विश्वविद्यालय स्थापित नहीं है, वहां अपने विश्वविद्यालय स्थापित करने वाले निवेशकों को राज्य सरकार अपनी नीति के अनुरूप हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगी।

06 वर्षों में साढ़े 05 करोड़ लोगों को गरीबी के दंश से मुक्त

संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सस्टनेबल डेवलपमेंट की नीति की चर्चा भी की और नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट के हवाले से कहा कि बीते 06 वर्षों में साढ़े 05 करोड़ लोगों को गरीबी के दंश से मुक्त कराया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और रोजगार सृजन सहित हर आवश्यक क्षेत्र में काम किया गया। नतीजा सबके सामने है। शिक्षा के क्षेत्र में निजी क्षेत्र के सहयोग से उत्तर प्रदेश नए मानक  स्थापित कर सकता है। सरकार सभी निवेशकों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करेगी।


संवाद में रही इनकी सहभागिता


● डॉ. एमआर जयराम-चेयरमैन-रमैया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, कर्नाटक

● डॉ. अमित भल्ला- वाइस प्रेसिडेंट-मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन, हरियाणा

● जीबी सेल्वम- वाइस प्रेसिडेंट- वीआईटी यूनिवर्सिटी, वेल्लौर

● संजीब कुमार - प्रेसिडेंट- सीबी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी, ओडिशा

● डॉ. एन विशाल हेगड़े- प्रो-चांसलर- नित्ति डीम्ड यूनिवर्सिटी-कर्नाटक

● एस. सिमरप्रीत सिंह- निदेशक-जेआईएस ग्रुप एजुकेशनल इनिशिएटिव-पश्चिम बंगाल

● डॉ मोहम्मद फरहाद- कर्नाटक

● रवि वर्मा-प्रो चांसलर- एमएनआर यूनिवर्सिटी-तेलंगाना

● ध्रुव गलगोटिया- सीईओ- गलगोटिया यूनिवर्सिटी

● अभय छबि-प्रो चांसलर- अलायंस यूनिवर्सिटी-कर्नाटक

●नवस केएम- सीईओ-केएमसीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन-केरल

● विनीत गुप्ता-निदेशक-जेम्बोर एजुकेशनल प्रा.लिमिटेड-दिल्ली

●अमित गुप्ता- चेयरमैन- जेआईएमएस-दिल्ली

●राहुल सिंघी- निदेशक-पूर्णिमा यूनिवर्सिटी-राजस्थान

● पीएन राजदान- एडवाइजर-ईपीएसआई रमैया ग्रुप, कर्नाटक

● गुरुचरण-निदेशक- एमएस रमैया यूनिवर्सिटी ऑफ अप्लायड साइंस-कर्नाटक

●पी.पलानीवेल- एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी-ईपीएसआई

रंजीता मनोज धामा ने किया भूमि मेकओवर प्रतिष्ठान का रिबन काटकर उद्घाटन




धनसिंह—समीक्ष न्यूज

लोनी। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका मनोज धामा ने इन्द्रापुरी कालोनी मे भूमि मेकओवर प्रतिष्ठान का रिबन काटकर उद्घाटन किया ।

इस अवसर पर भूमि भाटिया ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व मनोज धामा का फूल माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने भूमि भाटिया को बधाई देते हुये कहा कि लोनी मे इस तरह प्रतिष्ठानों की बेहद जरूरत है जो क्वालिटी वर्क पर ध्यान देते हैं तथा उम्गा किस्म के उत्पादों का प्रयोग अपने कार्य मे करते हैं।

रंजीता धामा ने केक काटकर भूमि भाटिया को उनके नये कार्य के लिये शुभकामनायें दी ।

इस अवसर पर भूमि भाटिया ने रंजीता धामा व मनोज धामा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनके यंहा पधारने पर विशेष धन्यवाद दिया।

कौशल भाटिया ,राजबीर सिंह, रविदत्त,संजीव कुमार,भूमि भाटिया ,राशि भाटिया ,शालू, मीना, आंचल, पूनम, नेहा पूरवानी उपस्थित रहे।

Tuesday, 18 July 2023

मिशन रोजगार के अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा : मुख्यमंत्री



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पूरी पारदर्शिता के साथ, बिना किसी भेदभाव 

के भर्ती प्रक्रिया संचालित हो रही : उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन के अनुरूप नियुक्ति पत्र वितरण के आज के इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की 1,573 ए0एन0एम0 स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है। विगत डेढ़ वर्षों में यह 19वां नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम है, इस प्रक्रिया में लगभग 58 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा में पारदर्शी चयन प्रक्रिया द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों का चयन किया गया है। 



मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत जनपदों के लिए चयनित 1,573 ए0एन0एम0 स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 15 ए0एन0एम0 स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मिशन रोजगार पर तैयार की गयी एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज का कार्यक्रम मिशन रोजगार का कार्यक्रम होने के साथ-साथ मिशन शक्ति का भी कार्यक्रम है। एक साथ इतनी बेटियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हो रहा है। मिशन शक्ति का अभियान महिला सशक्तिकरण करना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी नवनियुक्त ए0एन0एम0 स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियां पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में अभिवृद्धि करने, उसको प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने और प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को देश के लिए नजीर बनाने में अपना योगदान देंगी।



मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नियुक्ति और नियुक्ति पत्र वितरण की पूरी प्रक्रिया में कहीं कोई भेदभाव नहीं है। यह प्रक्रिया पूरी निष्पक्षता के साथ सम्पन्न की जा रही है। यदि कोई अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश का निवासी है या उत्तर प्रदेश में नौकरी करना चाहता है और योग्यता रखता है, तो उसे प्रदेश में कार्य करने का अवसर मिलना ही चाहिए। उत्तर प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभिन्न क्षेत्रों में अभी बहुत कुछ करना शेष है। राष्ट्रीय औसत का लक्ष्य प्राप्त करने के पश्चात अब हमें अन्तरराष्ट्रीय मानकों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। ‘एक जनपद, एक मेडिकल कॉलेज’ जैसे प्रयास इसी दिशा में किए जा रहे हैं। प्रदेश के प्रत्येक जनपद में नर्सिंग, पैरामेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। लगातार इस दिशा में कार्य चल रहा है। इस क्षेत्र में कार्य करने की बहुत सारी सम्भावनाएं हैं। हमें अपने आपको इसके लिए तैयार करना होगा। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में नियुक्ति की प्रक्रिया से जुड़े हुए जो भी आयोग और बोर्ड हैं, उन पर कोई भी उंगली नहीं उठा सकता। तकनीकी का प्रयोग करते हुए सारी प्रक्रियाएं पारदर्शी रुप से सम्पन्न की जा रही हैं। देश के नौजवानों में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है, उनमें प्रदेश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना है। किसी भी आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया का कोई भी मामला न्यायालय में लम्बित नहीं है। प्रदेश सरकार का किसी भी आयोग या बोर्ड के कार्य में हस्तक्षेप नहीं है। नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कराना आयोग और बोर्ड का अधिकार है। वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नीति आयोग के आंकड़ों के अनुसार विगत 06 वर्षों में उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से उबर कर विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर है। वर्ष 2015-16 में प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की संख्या लगभग पौने छः करोड़ थी। प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के परिणाम स्वरूप गरीबी की दर 37.68 प्रतिशत से घटकर 2019-21 के बीच मात्र 3-4 वर्षां में ही 22 प्रतिशत करने में सफलता प्राप्त की है। विगत 02 वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा और गरीब कल्याण आदि विभिन्न क्षेत्रों में किए गए प्रयासों के परिणाम स्वरूप गरीबी की दर लगभग 11 से 12 फीसदी रह गई है। जनपद बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बदायूं, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, सम्भल, लखीमपुर खीरी, हरदोई और बांदा आदि जनपदों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और जल संसाधन, स्किल डेवलपमेन्ट, रोजगार जैसे विभिन्न पैरामीटर तय किए गए हैं। इन जनपदों में एक अभियान के तहत कार्य किया गया। 

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और नीति आयोग के मार्गदर्शन में प्रथम 08 आकांक्षात्मक जनपदों में परिवर्तन देखने को मिला है। प्रदेश सरकार ने 100 आकांक्षात्मक विकास खण्डों को भी चिन्हित किया। इन विकास खण्डों में विभिन्न विभागों ने शत-प्रतिशत मैनपावर की आपूर्ति करते हुए आकांक्षात्मक विकासखण्डों की स्थिति से उभारने के जो प्रयास हुए हैं, उसके परिणाम सभी को देखने को मिल रहे हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन, आजमगढ,़ मण्डल में एकमात्र मेडिकल कॉलेज जनपद गोरखपुर में था। नेपाल और बिहार के मरीज भी इसी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा के लिए आते थे। उन्होंने इस दुर्व्यवस्था के लिए सड़क से लेकर संसद तक निरंतर आवाज उठाई। अब जनपद गोरखपुर के बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज में वातानुकूलित सभागार, वॉर्ड आदि हैं। इलाज के लिए आने वाले प्रत्येक मरीज के लिए एक बेड आरक्षित है। 

जनपद देवरिया, सिद्धार्थनगर, बस्ती, आजमगढ,़ बहराइच, मेडिकल कॉलेजों में कार्य प्रारम्भ हो चुका है। जनपद कुशीनगर, महराजगंज में मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है। जनपद मऊ में एक नया मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है। जनपद बलिया और संतकबीरनगर में मेडिकल कॉलेज निर्माण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जनपद बलरामपुर में के0जी0एम0यू0 के एक सैटेलाइट सेण्टर के रूप में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की कार्यवाही आगे बढ़ रही है। विगत 06 वर्षों में अनेक मेडिकल कॉलेजों का निर्माण हुआ है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना कालखण्ड की दूसरी लहर में प्रत्येक व्यक्ति सहमा हुआ था। उस समय उन्होंने स्वयं विभिन्न जनपदों का दौरा किया। गांव में कोई न कोई ए0एन0एम0 या आशा वर्कर डोर टू डोर कार्य करती हुई दिखती थी। कोरोना के सम्भावित मरीजों की रिपोर्ट वह इन्टीग्रेटेड कमाण्ड कण्ट्रोल सेण्टर में करती थी। इसके पश्चात मरीज के इलाज की व्यवस्था की जाती थी। उस समय प्रदेश को प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। लेकिन जमीनी धरातल पर कार्य इन हेल्थ वर्करों ने ही किया। इसके परिणामस्वरूप हमनें कोरोना पर विजय प्राप्त की। कार्य करने की इच्छाशक्ति ने ही प्रदेश और देश को बचाया है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि तपेदिक, काली खांसी, टिटनेस, इन्फ्लुएंजा, पोलियो, खसरा, रूबेला, हेपेटाइटिस बी, रोटावायरस, निमोनिया से सम्बन्धित टीकाकरण के परिणामस्वरूप प्रदेश में शिशु मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत के बराबर लाने में सफलता प्राप्त हुई है। मातृत्व मृत्यु दर को भी राष्ट्रीय औसत के समकक्ष लाने में सफलता प्राप्त हुई है। कुछ मामलों में प्रदेश की उपलब्धियां राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर हैं। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-4 के अनुसार प्रदेश में वर्ष 2015-16 में 51 फीसदी टीकाकरण के सापेक्ष वर्ष 2019-20 में 70 प्रतिशत हो गया है। वर्ष 2022-23 में प्रदेश में पूर्ण प्रतिरक्षण का कवरेज 98 प्रतिशत है। इसमें आपकी अहम भूमिका होने जा रही है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017 में स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग बनाकर कार्यक्रम चलाया। परिणामस्वरूप इंसेफेलाइटिस बीमारी प्रदेश से पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। एक भी बच्चे की मौत इस बीमारी से नहीं होती। जनपद गोरखपुर में इंसेफेलाइटिस से कमजोर तबके के बच्चे असमय काल कवलित होते थे। इस बीमारी ने वर्ष 1977-78 में पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपने पांव फैलाए थे। वर्ष 1977-78 से लेकर वर्ष 2017 तक पूरी उत्तर प्रदेश सहित सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 50 हजार से अधिक बच्चों की मौत इंसेफेलाइटिस से हुई थी। प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम वर्ष भर निरन्तर चल रहे हैं। यूनिसेफ, डब्ल्यू0एच0ओ0 और पाथ जैसी संस्थाओं ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जाने वाले इस अभियान में जुड़कर अपना योगदान किया। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इसके लिए ए0एन0एम0, हेल्थ वर्कर, आशा वर्कर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को घर-घर जाना पड़ा। दस्तक अभियान चलाया गया। सभी प्रकार की बीमारियों के विरुद्ध जागरूकता का विशेष अभियान चलाया गया सभी विभागों ने मिलकर कार्य किया। सर्विलांस को बेहतर किया गया। पंचायतीराज और ग्राम्य विकास विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में और नगर विकास विभाग ने नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता और स्वच्छ जल आपूर्ति जैसे अभियान में अपना योगदान किया। शिक्षा विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम से लोगों को जोड़ा। महिला और बाल विकास विभाग ने पोषाहार के कार्यक्रम को तेजी के साथ आगे बढ़ाने का कार्य किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मिशन रोजगार को पूरा करते हुए प्रदेश सरकार लगातार तेजी के साथ कार्य कर रही है। चयनित युवाओं को प्रति सप्ताह किसी न किसी विभाग में नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पूरी पारदर्शिता के साथ, बिना किसी भेदभाव के भर्ती प्रक्रिया संचालित हो रही है। 

कार्यक्रम को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने भी सम्बोधित किया। 

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, निदेशक सूचना श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

गाजियाबाद में वार्ड-53 से निगम पार्षद द्वारा किया गया 51 वृक्षों को रोपित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। मानव उत्थान सेवा समिति के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण सम्पूर्ण भारत वर्ष में 2 जुलाई से 16 जुलाई तक चल रहे अभियान के तहत आज संजय नगर स्थित सेक्टर-23, एम ब्लॉक के पार्क में विश्वविख्यात एवं आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से पूजनीय महात्मा दीपांजलि बाईजी के करकमलों द्वारा व साथ ही वार्ड-53 से निगम पार्षद श्रीमती सुमन जी के पति समाजसेवी श्री राजकुमार जी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर कॉलोनी वासियों ने भी वृक्षारोपण कार्य में प्रतिभाग कर विभिन्न प्रकार के 51 पेड़ पौधे रोपित किए। जिसमें अमरूद, चीकू, आम, जामुन फलहार तथा पुष्प पौधे आदि पेड़ लगाए।



कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी राजकुमार जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि श्री महाराज जी द्वारा पूरे भारत में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान से सभी देश वासियों व आगे आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए बहुत ही लाभदायक होगा उन्होंने श्री महाराज जी और संस्था के कार्येकर्ताओं व पूजनीय दीपांजलि बाई जी का बहुत-बहुत आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया। अंत में पूजनीय बाईजी ने भी अपने विचार में बताया कि मानव धर्म के प्रणेता श्री सतपाल महाराज जी इस वर्ष सम्पूर्ण भारत में 2 लाख पेड़-पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा है और ये अभियान पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। उन्होंने बताया किया इसी श्रृंखला में हम लोग विभिन्न जगहों पर ये वृक्षारोपण कार्य करते जा रहे हैं।



कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव सेवा दल से वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री मूलचंद सैनी जी, श्री विजय शर्मा जी, श्री मदन रोतेला जी, श्रीमती सावित्री वर्मा जी, श्रीमती मीनाक्षी जी तथा यूथविंग से शिवेश शर्मा, श्वेता वशिष्ठ, प्रकाश कौरी, पूजा शर्मा साथ ही सहयोगी कार्यकर्ताओं में एडवोकेट श्री गजराज भाटी जी, श्री राकेश चौधरी जी, श्री अरूण पटेल जी, श्री गौरव शर्मा जी, श्री प्रशांत यादव जी, श्री परितोष सिंघल जी, श्री नरेश कुमार जी, श्री दिलिप कुमार जी, श्री अमित कपूर जी, श्री बिट्टू त्यागी जी, श्री रटूरी जी, श्री दीपक कुमार जी आदि लोगों का सहयोग अतुलनीय रहा।




नियुक्ति निर्देशों के कार्यक्रम के तहत गाजियाबाद की 05 महिला स्वास्थ्य कर्मी को दिये नियुक्ति पत्र: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० भवतोष शंखधर






धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

पद की गरिमा को समझते हुए निष्ठा व ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करेंगे: विधायक अतुल गर्ग

गाजियाबाद। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के सपनों को साकार करते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी नौकरी का वादा पूरा करते हुए पात्रता ही चयन का आधार पर नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे है। महानिदेशक, परिवार कल्याण महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ के नियुक्ति निर्देशों के कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० भवतोष शंखधर, गाजियाबाद को 05 स्वास्थ्य कर्मी (महिला) की सूची, नियुक्ति पत्र वितरण हेतु उपलब्ध करायी गयी थी उसी के क्रम में आज जनपद गाजियाबाद में नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। 

श्री अतुल गर्ग, माननीय विधायक, सदर गाजियाबाद एवं डा० भवतोष शंखधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आज 18 जुलाई 2023 को महात्मा गांधी सभागार, गाजियाबाद में किया गया। जिसमें चयनित 05 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) थी। जिनमें कुमारी पूनम पुत्री स्वर्गीय मोती यादव निवासी ग्राम बरार देवरा महाराजगंज जिला आजमगढ़, श्रीमती नीकू देवी पुत्री श्री चंद्रमा यादव निवासी गली नंबर 2 करहेड़ा कॉलोनी मोहननगर गाजियाबाद, श्रीमती मीनाक्षी पुत्री श्री प्रदीप सैनी निवासी फतेहपुर मोदीनगर गाजियाबाद,  सीमा कुमारी पुत्री श्री राजवीर सिंह न्यू डिफेंस कॉलोनी मुरादनगर गाजियाबाद व सबीना खान पुत्री श्री रुस्तम खान नियर जाहरवीर मंदिर मोरटा, गाजियाबाद को नियुक्ति पत्र सौपें गये।

श्री अतुल गर्ग, विधायक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नियुक्ति पत्र पाने वाली महिलाओं से आशा की है कि वह अपने पद की गरिमा को समझते हुए निष्ठा व ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करेंगे।

इस अवसर पर डा० राकेश कुमार गुप्ता, जिला सर्विलांस अधिकारी, गाजियाबाद, डा० रविन्द्र कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गाजियाबाद एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सरकारी नौकरी निकलती थी तो झोला लेकर वसूली पर निकल पड़ते थे चाचा-भतीजा: सीएम योगी






धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार के तहत निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत मंगलवार को चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को किया संबोधित 

सीएम योगी ने कहा- बीमार मानसकिता की सरकार ने उत्तर प्रदेश को बीमारू बना दिया था

सीएम ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1,573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों को वितरित किया नियुक्ति पत्र 

बोले-हमारी सरकार ने छह वर्ष के अंदर यूपी को बीमारू राज्य की श्रेणी से उबारकर सक्षम राज्य बनने की ओर अग्रसर किया है

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकार में प्रदेश के नौजवानों के सामने पहचान का संकट होता था। सरकारी नौकरी निकलती थी तो चाचा और भतीजा झोला लेकर के वसूली पर निकल पड़ते थे। इससे प्रदेश का प्रतिभाशाली नौजवान ठगा रह जाता था। आज प्रदेश के आयोग या बोर्ड पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता है। आज हम टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग करते हुए पूरे पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि प्रदेश के नौजवानों के मन में उत्साह है और उनके मन में प्रदेश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना है।

सीएम योगी ने मिशन रोजगार के तहत निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित हुईं अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लोकभवन सभागार में मंगलवार को संबोधित किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1,573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पूर्व की बीमार मानसकिता की सरकार ने उत्तर प्रदेश को बीमारू बना दिया था। हमारी सरकार ने पिछले छह वर्ष के अंदर यूपी को बीमारू राज्य की श्रेणी से उबारकर एक सक्षम राज्य बनने की ओर अग्रसर किया है। नीति आयोग के आंकड़े इसके गवाह हैं। 

सीएम योगी ने कहा कि नीति आयोग के आंकड़ों को देखें तो वर्ष 2015-2016 में प्रदेश में पौने छह करोड़ लोग यानी 37.68 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे थे। वहीं हमारी सरकार वर्ष 2019 से 2021 के अंदर ही इसे कम करते हुए 22 फीसदी पर लाने में सफल हुई। वहीं आज के समय में यह आंकड़ा मात्र 12 फीसदी पर रह गया है। यह आंकड़ा सभी को आश्चर्य में डालता है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में बहुत कम कार्य हुए थे, हमारी सरकार ने उन्हें चिह्नित किया। इसके तहत नीति आयोग द्वारा चयनित आठ आकांक्षात्मक जनपदों के साथ-साथ हमने 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों का भी चयन किया और नीति आयोग द्वारा निर्धारित किए गए पैरामीटर्स शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं जल संसाधान, कौशल विकास एवं रोजगार और आर्थिक असमानता पर कार्य करना शुरू किया। इसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर तेजी के साथ आगे बढ़ पाया।

19वां नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम

सीएम योगी ने कहा कि यह कार्यक्रम मिशन रोज़गार के साथ-साथ मिशन शक्ति का भी है, क्योंकि इससे प्रदेश की बालिकाएं जुड़ी हुई हैं, यह उन्हें सशक्त बनाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में हमारी सरकार 19 नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है, जिसके तहत लगभग 58000 नौजवानों को सरकारी नौकरी दी गई है। अगर सरकार के पास दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो ऐसे ही पारदर्शी तरीके से युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ सकती है।

पहले की सरकारों में एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों की होती थी उपेक्षा

सीएम योगी ने नवनियुक्त एएनएम को बधाई दी। कहा कि पहले की सरकारों में आशा वर्कर और एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों की उपेक्षा की जाती थी। इनकी सेवाओं का मूल्यांकन नहीं हो पाता था। जगह खाली पड़ी रहती थी,  कोई भरता नहीं था। हमारी सरकार ने एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों के महत्व को समझते हुए इस दिशा में कार्य करना शुरू किया। इसकी नतीजा है कि खाली पड़े पद आज भरे जा रहे हैं।