Friday, 28 July 2023

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक आयोजित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

विद्युत विभाग उद्यमियों के साथ प्रत्येक माह बैठक आयोजित कर उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण: जिलाधिकारी

निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण किया जाये: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

बैठक में प्रस्तुत किए गए समस्त प्रकरणों पर प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें अधिकारी: डीम राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार ​सिंह की अध्यक्षता में औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों एवं जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। 

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि अमृत स्टील कंपाउंड एसएसजीटी रोड के पास गिरी हुई रेलवे की दीवार को पुनः निर्मित कराए जाने संबंधी प्रकरण पर सहायक मंडलीय अभियंता रेलवे गाजियाबाद को नगर निगम एवम औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ 10 अगस्त 2023 से पहले उक्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया जाये। 

औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग की समस्या पर जिलाधिकारी द्वारा रोष प्रकट करते हुए मुख्य अभियंता विद्युत वितरण मंडल गाजियाबाद को निर्देशित किया गया कि वे अपने समस्त अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित करें कि उद्यमियों के साथ प्रत्येक माह बैठक आयोजित कर उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

सौर ऊर्जा मार्ग पर सौंदर्यकरण संबंधी प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक से जानकारी चाहिए गई कि सौर ऊर्जा मार्ग पर स्थापित इकाइयों द्वारा अपने परिसर के बाहर सौंदर्य करण किया गया है अथवा नहीं। यूपीसीडा के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि बरसात के बाद सौर ऊर्जा मार्ग पर स्थापित समस्त औद्योगिक इकाइयों द्वारा सौंदर्यकरण किए जाने हेतु कहा गया है। उक्त संदर्भ में इकाइयों से निरंतर संपर्क स्थापित किया जा रहा है। 

जिलाधिकारी द्वारा उद्योग बंधु बैठक के दौरान निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि समय सीमा उपरांत कोई भी प्रकरण लंबित ना रहे।

जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक में प्रस्तुत किए गए समस्त प्रकरणों पर प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। 

बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग, श्रीनाथ पासवान द्वारा किया गया।

बैठक में पुलिस उपायुक्त नगर निपुण अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, उप महाप्रबंधक यूपीसीडा आरएस यादव, परियोजना अधिकारी शर्मिला पटेल, विद्युत विभाग, नगर निगम, जीडीए, जीएसटी आदि संबंधित अधिकारी एवं जनपद के प्रमुख औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बरसात में कीटों का प्रकोप बढ़ने के कारण कृषि विभाग ने जारी की किसानों के लिए एडवाइजरी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद।  जनपद कृषि विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई जिसमें जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास कुमार ने किसान भाइयों से कहा कि धान में बकैनी रोग यह रोग मुख्यता बीज तथा भूमि के माध्यम से फैलता है जिसके लिये पूर्व में ही नर्सरी में इसका उपचार किया जाता है नर्सरी में कार्बन्डाजिम 50 प्रतिशत डब्लू०पी० का 2 प्रतिशत का घोल बनाकर नर्सरी में छिड़काव किया जाना चाहिए पोध रोपण करते समय भी कार्बन्डाजिम 50 प्रतिशत डब्लू०पी० का 2 प्रतिशत के घोल में पौधे की जड़ो को 20-25 मिनट डुबोना चाहिए उसके बाद सफाई करनी चाहिए यदि खड़ी फसल में बकैनी रोग के लक्ष्ण दिखाई दे तो उस पौधे को उखाड़कर खेत से बाहर जमीन में गढडा बनाकर दबा देना इस रोग से मुक्ति का मात्र उपाय है। धान में तना छेदक एवं पत्ती लपेटक कीट का प्रकोप वर्तमान में तना छेदक कीट की सून्डी धान के पौधे की मुख्य गोम के तने में छिद्र कर उसमें घुस जाती है तथा तने को खाकर नष्ट कर देती है, जिससे मुख्य गोम सुख जाता है इस अवस्था को डैड हर्ट कहा जाता है इसके अलावा एक कीट पत्ती लपेटक भी देखा जा रहा है जिसकी सुडी पत्ती के दोनो किनारों के अन्दर घुस जाती है तथा एक आवरण सा बना देती है जिसमें रहकर सुडीं पत्ती को नष्ट कर देती है। उपरोक्त दोनो कीटों के उपचार हेतु निम्नलिखित रसायन में से किसी एक का प्रयोग प्रति० है० बुरूकाव अथवा 500-600 लीटर पानी में घोल कर छिडकाव करें इसके अतिरिक्त किसान भाई 9452247111 अथवा 9452257111 वाटसएप पर भी अपनी समस्या को लिखकर भेजे देगे तो समाधान हो जायेगा।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यापारी बंधुओं की बैठक आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

व्यापारियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण किया जाए: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

प्रदेश सरकार व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनशील है: जिलाधिकारी

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के मा०मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरुप जनपद गाजियाबाद में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह ने व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिले के व्यापारियों की समस्याओं को सुना और संबंधित समस्याओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि व्यापारियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के प्रति संवेदनशील है। जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिमाह व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित किया जाता है। व्यापार बंधु की बैठक का संचालन राज्य कर विभाग के उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर गाजियाबाद द्वारा किया गया। 

बैठक में व्यापारिक संगठनों द्वारा गाजियाबाद के दुहाई स्थित मेरठ रोड के किनारे बने अधूरे नाले के कारण जन निकासी बाधित होने वाली समस्या का समाधान कराने, लोहा मण्डी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के अव्यवस्थित होने कारण होने वाली असुविधा को दूर कराने, इंदिरापुरम के शुक्र बाजार चौक पर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था कराने, हिंडन विहार में पानी की टंकी के निर्माण के उपरांत सभी घरों तक पानी की लाईन पहुंचने के बाद भी सप्लाई शुरू न होने से हो रही असुविधा का समाधान कराने, अग्रसेन विहार विजय मंडी मुरादनगर के पीछे मुख्य नाले के पास 11 के वी० की विद्युत लाइन सड़क से मात्र 09 या 10 फीट की दूरी पर है जिससे जान माल का खतरा है अतः उक्त समस्या का समाधान प्राथमिकता पर कराये जाने सहित कई समस्याएं रखी गयीं। 

जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित विभागो को निर्देशित किया गया कि व्यापारियों द्वारा बैठक में उठायी गयी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए तथा व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुन कर निस्तारण कढ़ाई से करना सुनिश्चित करें। 

बैठक में निपुण अग्रवाल डीसीपी सिटी जोन, शुभांगी शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट, एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव, डा० देवेन्द्र सिंह उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर गाजियाबाद, चंद्रशेख मिश्र, सहायक आयुक्त राज्य कर खण्ड-8, गाजियाबाद, व्यापारी नेता तिलकराज अरोड़ा, प्रीतमलाल, अशोक भारतीय सहित विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, गाजियाबाद प्राधिकरण, खाद्य सुरक्षा के अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एग्री स्टैक परियोजनान्तर्गत डिजिटल कॉप सर्वे कियान्वयन समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

एग्री स्टैंक डिजिटल ईफास्ट्रक्चर है, जिसमें पायलेट आधारित डिजिटल कॉप सर्व किया जाएगा: विक्रमादित्य सिंह मलिक 

राम जतन मिश्र द्वारा योजना के उददेश्य एवं क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला गया

गजियाबाद। विक्रमादित्य सिंह मलिक मुख्य विकास अधिकारी महोदय गाजियाबाद की अध्यक्षता में विकास भवन में स्थिति दुर्गावती देवी सभागार में एग्री स्टैक परियोजनान्तर्गत डिजिटल कॉप सर्वे कियान्वयन समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम की बैठक कस आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सभी सदस्य यथा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, डी०आई० एन०आई०सी०. उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, अपर सांख्यिकी अधिकारी राजस्व विभाग के लेखपाल एवं कृषक प्रतिनिधि श्री राजाराम ग्राम पंचायत दौसा बजारपुर उपस्थित रहें। 

विक्रमादित्य सिंह मलिक मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एग्री स्टैंक डिजिटल ईफास्ट्रक्चर है, जिसकी स्थापना के प्रारंभिक चरण में तीन बुनियादी बिन्दु है, जिसमें किसानों का डाटाबेस, ग्राम मानचित्रों का भू-संदर्भ, जी०आई०एस० बेस रियल टाइम कॉप सर्वे सम्मिलित है। इस योजनान्तर्गत जनपद के 10 गाँव चयनित किये गए है, जिसमें पायलेट

आधारित डिजिटल कॉप सर्व किया जाएगा।

राम जतन मिश्र उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक के दौरान योजना के उददेश्य एवं क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला गया तथा जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा एग्री स्टैक मोबाइल एप के संचालन एवं सर्वे के नियम पर प्रस्तुतीकरण किया गया। इस योजना के संचालन के उद्देश्यों के बारें उन्होने बताया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना। बैंक द्वारा फसली ऋण का सत्यापन किया जाना। फसल बीमा प्रस्ताव का सत्यापन किया जाना। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादन का खरीद। सूखे के दौरान फसल नुकसान होने पर राहत / अनुदान का वितरण। राज्य के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान। किसानों को संस्थागत खरीदारों से जोड़ने का अवसर। कृषि इनपुट सप्लायर के साथ कृषकों को जोड़ने का अवसर। किसानों को लक्षित फसल सलाह प्रदान किया जाना है।

बैठक में एडीएम ई रणविजय सिंह, राम जतन मिश्र उप कृषि निदेशक, जिल के तीनों एसडीएम, तहसील, नायब तहसीलदार, डीआईओ एनआईसी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास कुमार, जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला उद्यान अधिकारी निधि तथा आरआई और लेखपाल भी उपस्थित रहे।

यू-डायस + 2022-23 में स्टूडेण्ट प्रोफाइल (स्कूल प्रोफाइल एवं टीचर प्रोफाइल सहित) के अन्तर्गत डाटा इण्ट्री का कार्य शतप्रतिशत् कराये जाने हेतु निर्देश जारी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। रजिस्ट्रार / निरीक्षक, उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद्, लखनऊ के पत्र संख्या- 1033 /म0शि0प0-25(6)/2022-11 दिनांक 06 जुलाई 2023 के द्वारा महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उ0प्र0 के कार्यालय पत्रांक- महा0नि0-/ एम0आई0एस0 /4195/2023-24 दिनांक 06 जुलाई 2023 का उल्लेख किया गया है कि यू-डायस + 2022-23 में स्टूडेण्ट प्रोफाइल (स्कूल प्रोफाइल एवं टीचर प्रोफाइल सहित) के अन्तर्गत डाटा इण्ट्री का कार्य शतप्रतिशत् कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये थे।

उक्त के अनुपालन में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में दिनांक 26.07.2023 को सम्पन्न हुई बैठक में यू-डायस + 2022-23 में स्टूडेण्ट प्रोफाइल (स्कूल प्रोफाइल एवं टीचर प्रोफाइल सहित) के अन्तर्गत डाटा इण्ट्री का कार्य शतप्रतिशत् कराये जाने हेतु समस्त मदरसा प्रबंधक / प्रधानाचार्य, समस्त मदरसा जनपद गाजियाबाद को 03 दिन में कराये जाने निर्देश दिये गये तथा जिन मदरसों का डाटा इण्ट्री शून्य प्रदर्शित होती है तो उन मदरसों की मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही किया जायेगा।

Thursday, 27 July 2023

अधिकारियों सहित किसानों ने देखा प्रधानमंत्री जी के द्वारा राजस्थान से किये गये कार्यक्रम का लाईव प्रसारण



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों पर प्रधानमंत्री जी का कृषि समर्पण कार्यक्रम किसानों को दिखाया गया: राम जतन मिश्र

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद में संचालित 47 उर्वरक बिक्री केन्द्रों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों के रूप में समर्पण कार्यक्रम तथा सल्फर कोटेड (गोल्ड यूरिया) का शुभारम्भ एवं किसान सम्मान निधि की चौदहवी किस्त का हस्तान्तरण मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा आज दिनांक 27.07.2023 को सीकर राजस्थान से किया गया। जिसके सीधे प्रसारण का आयोजन जनपद में संचालित इफको बाजार अनाज मण्डी गोविन्दपुरम गाजियाबाद में तथा जनपद में अवस्थित अन्य 46 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों पर कराया गया। 

जनपद के प्रगतिशील कृषकों के साथ-साथ राम जतन मिश्र उप कृषि निदेशक गाजियाबाद, तन्वी शर्मा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, श्री पंकज भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा तथा अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकरियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रधानमंत्री जी के द्वारा राजस्थान से किये गये कार्यक्रम के लाईव प्रसारण में 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों को राष्ट्र को समर्पण किया गया। यूरिया गोल्ड- सल्फर कोटिड यूरिया का शुभारम्भ किया गया। पी०एम० किसान की 14 वी किस्त के रूप में 8.5 करोड से अधिक किसानों के खातों में रू० 17500 करोड से अधिक की राशि का हस्तान्तरण किया गया। डिजिटल कामर्स के लिये ओपन नेटवर्क यानी ओएनडीसी पर 1600 से अधिक एफपीओएस की ऑनबाडिंग की गई। राजस्थान में 3600 करोड से अधिक की लागत से 5 मेडिकल कॉलेजों का उदघाटन और 7 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया गया तथा राजस्थान में 250 करोड से अधिक की लागत से 6 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और जोधपुर के तिंवरी में एक केन्द्रीय विद्यालय का उदघाटन किया गया। प्रधानमंत्री जी के लाईव प्रसारण को जनपद में लगभग 3500 किसानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों पर लाईव प्रसारण कर दिखाया गया। जिससे किसानों को भारत सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में कृषकों के हितों में किये जा रहे अग्रणी प्रयासों की जानकारी दी गयी।

"फसल बीमा कराओं, सुरक्षा कवच पाओ" प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार प्रसार शुरू



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

सीडीओ श्री विक्रमादित्य ​सिंह मलिक ने 'प्रधानमंत्री-फसल बीमा रथ'' को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

खरीफ मौसम में धान की फसल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अधिसूचित करना है लक्ष्य: राम जतन मिश्र उप कृषि निदेशक गाजियाबाद

गाजियाबाद। "फसल बीमा कराओं, सुरक्षा कवच पाओ" प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ 2023 के प्रचार प्रसार हेतु प्रधानमंत्री - फसल बीमा रथ को श्री विक्रमादित्य ​सिंह मलिक मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद महोदय द्वारा हरी झण्डी दिखाकार क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया।

राम जतन मिश्र, उप कृषि निदेशक गाजियाबाद ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उददेश्य कृषकों को प्राकृतिक आपदाओं से अधिसूचित क्षेत्र में बोई गयी अधिसूचित फसलों को बीमा कवर प्रदान करना, कृषि में नवीनतम तकनीकी के प्रयोग को बढ़ावा देना, आपदा वर्षों में कृषि आय को स्थिर रखना है। जनपद में खरीफ मौसम में धान की फसल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अधिसूचित की गयी है। जिस हेतु बीमित धनराशि रू0 83000.00 प्रति है० है। प्रीमियम धनराशि रू0 1660.00 प्रति है0 कृषकों द्वारा देय है। फसल बीमा कराने हेतु अन्तिम तिथि 31.07.2023 है। इच्छुक कृषक सम्बन्धित बैक शाखा, जन सेवा केन्द्र एवं जनपद में नामित एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के माध्यम से अपनी फसल का बीमा कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। आपदा की स्थिति में कृषक द्वारा 72 घण्टे के अन्दर टोल फ्री नम्बर 1800-889-6868, सम्बन्धित बैक शाखा कृषि / उद्यान विभाग कार्यालय तथा काप इन्श्योरेन्स ऐप पर सूचना देना अनिवार्य है।

दुर्गावती देवी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में ''बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ'' तथा ''सेफ सिटी'' परियोजना विकसित करने हेतु कार्यशाला आयोजित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

''बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ'' तथा ''सेफ सिटी'' परियोजना को सफल बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय बनायें: सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक

महिलाओं कि सुरक्षा हेतु जनपद में वन स्टॉप सेंटर कार्य कर रहा हैं: मनोज कुमार पुष्कर जिला प्रोबेशन अधिकारी

गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक मुख्य विकास अधिकारी गाज़ियाबाद की अध्यक्षता में "बेटी बचाओं बेटी पढाओ" तथा "सेफ सिटी" परियोजना के अंतर्गत कन्वर्जेन्स के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों के सुरक्षित वातावरण विकसित किये जाने हेतु कार्यशाला का अयोजन किया गया।

सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि सेफ सिटी एक अम्बेला योजना है। जिसमें पुलिस विभाग, नगर निगम, कल्याणकारी विभागों को आपस में समन्वय बनाते हुए परियोजना हेतु सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करना है। इस परियोजना का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए एक सुरक्षित, संरक्षित और सशक्त वातावरण बनाना और महिलाओं लड़कियों के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोककर उन पर अंकुश लगाना है। उन्होंने बताया कि नीति आयोग की रिपोर्ट में जनपद गाजियाबाद का सामाजिक प्रगति सूचकांक काफी अव्वल नंबर का रहा है, साथ ही नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार जनपद उत्तर प्रदेश में लिंगानुपात सुधार में प्रदेश में गाजियाबाद दूसरे स्थान पर रहा हैं। सेफ सिटी का सुरक्षा ऑडिट का कार्य पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा किया जा रहा हैं।

बैठक के दौरान मनोज कुमार पुष्कर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा सेफ सिटी परियोजना के क्रम में बताया गया कि जनपद में महिलाओं कि सुरक्षा हेतु जनपद में वन स्टॉप सेंटर कार्य कर रहा हैं, जिसमें महिलाओ कि सुरक्षा स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है और माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजना कन्या सुमंगला योजना से बालिकाओं को लाभान्वित किया जा रहा हैं। जनपद में संचालित बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के माध्यम से बेटियों की सुरक्षा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है ।

कार्यशाला में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह,  जिला दिव्यांजन कल्याण अधिकारी सुधीर त्यागी, बाल विकास एवं पुषठाहार, माध्यमिक शिक्षा विभाग बेसिक शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों सहित एनजीओ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Wednesday, 26 July 2023

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास द्वारा मनाया गया कारगिल दिवस



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मुख्य अतिथि श्री गम्भीर सिंह (पी०सी०एस०) अपर जिलाधिकारी का किया स्वागत

गाजियाबाद। जनपद-गाजियाबाद के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास द्वारा आज दिनाँक 26 जुलाई, 2023 को कार्यालय सभागार में कारगिल विजय दिवस मनाया गया । इस अवसर पर सबसे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गम्भीर सिंह (पी०सी०एस०) अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद का कैप्टन (आई.एन) राम प्रवेश सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उसके बाद जनपद-गाजियाबाद के कारगिल शहीद सैनिकों को श्रृद्धासुमन अर्पित किये। तत्पश्चात कैप्टन राम प्रवेश सिंह और अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद द्वारा शहीद सैनिक सुरेन्द्र पाल सिंह की माता को शॉल ओढ़ाकर सम्मान प्रतीक भेट किया। उसके बाद कैप्टन राम प्रवेश सिंह द्वारा कारगिल शहीदों के बारे में अवगत कराया । अन्त में श्री गम्भीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद द्वारा भी कारगिल विजय दिवस अपने विचार व्यक्त किये और कार्यक्रम में उपस्थित होने पर कैप्टन राम प्रवेश सिंह का धन्यवाद दिया । इस अवसर पर लगभग 30 भूतपूर्व सैनिक और कार्यालय के श्री पवन कुमार, प्रभारी वरिष्ठ लिपिक, श्री जगदीश प्रसाद, कनिष्ठ सहायक श्री विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक, श्रीमती सविता देवी, कनिष्ठ सहायक व कार्यालय के अन्य कर्मचारी श्री राकेश व पवन मौजूद रहें।

श्रीमती बेबी रानी मौर्य कैबिनेट मंत्री बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की अध्यक्षता में हुआ ''पढाई पाठशाला'' का आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

पोषण भी पढाई भी के अन्तर्गत आंगनबाडी केन्द्रों में उपलब्ध शिक्षा सम्बन्धित संसाधनों का समुचित उपयोग को बढावा दिया जाये: श्रीमती बेबी रानी मौर्य

गाजियाबाद। पोषण 2.0 तथा सक्षम आंगनबाडी केन्द्रों को शिक्षा के रूप में विकसित किये जाने हेतु बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की मा0 कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य तथा मा0 राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी की अध्यक्षता में पढाई पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य थीम पोषण भी पढाई भी के अन्तर्गत आंगनबाडी केन्द्रों में उपलब्ध शिक्षा सम्बन्धित संसाधनों का समुचित उपयोग को बढावा देना है। पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेंषज्ञों द्वारा थीम की आवश्यकता महत्व एवं उपयोगिता आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी जिसका वीडियों कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों में सीधा प्रसारण किया गया। मा0 मंत्री महोदया द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों पर बच्चों के मानसिक विकास हेतु खेल-खेल में पढाई कराये जाने हेतु नये थीम पर कार्य किये जाने के लिए विभागीय अधिकारियों एवं विशेषज्ञों को प्रोत्साहित किया गया तथा बच्चों के सही विकास के लिए पोषण के साथ साथ नित नये प्रयोग एवं खेल से बच्चों को बढाये जाने पर जोर दिया। जनपद गाजियाबाद में पढाई पाठशाला कार्यक्रम में एन0आई0सी0 के माध्यम से जिला कार्यकम अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी जुडे तथा जनपद की मुख्य सेविका, आंगनबाडी कार्यकर्त्री, सहायिका, आशा तथा पंजीकृत गर्भवती महिला, धात्री महिलाएं तथा बच्चों के अभिभावन आंगनबाडी केन्द्रों पर स्मार्ट फोन के माध्यम से कार्यक्रम में जुडे।

सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

टीकाकरण में आ रही समस्याओं का निस्तारण कर अभियान को शत—प्रतिशत सफल बनाया जाये: सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में संचालित होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर 26.07.2023 को महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत जिला​पंचायती विभाग के माध्यम से जिले के सभी प्रधानों, निगरीय निकाय विभाग के माध्यम से जनपद के सभी पार्षदों, सभासदों एवं सदस्यों, सभी औद्यौगिक एवं व्यापारिक संगठनों, सिविल डिफेंस के सदस्यों, सभी एनजीओ, आरडब्लूए के सदस्यों तथा सिविल सोसायटी, सभी मीडिया बन्धु के लोगों से मेरी व्यापक अपील है कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान को शत प्रतिशत सफल बनवाने में सहयोग करे। इसके लिए व्यापक जनआन्दोलन चलाया जाये।

सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद के सारे बच्चों का डेटा संग्रहण करे कि कितने बच्चों का टीका लग चुका है और कितना बाकि है और कितने जिले से पलायन किये है। अगर नहीं लगा है तो क्या—क्या समस्यांये आ रही हैं। समस्याओं को निस्तारण कर अभियान को शत—प्रतिशत सफल बनाया जाये। इसके लिए विभिन्न विभागों से सम्पर्क कर डयू लिस्ट तैयार की जाये।

बैठक के दौरान बताया गया कि जनपद गाजियाबाद के 0-5 वर्ष के बच्चों के व टी0डी0 टीकों से छूटी हुई गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से आच्छादित करने के लिये सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान निम्नवत् तीन चरणों में चलाया जाना प्रस्तावित है जिसमें प्रथम चरण - दिनांक 07-12 अगस्त 2023, द्वितीय चरण - दिनांक 11- 16 सितम्बर 2023 तृतीय चरण- दिनांक 09-14 अक्टूबर 2023 होंगे। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 चरण 07-12 अगस्त 2023 की रूपरेखा के अनुसार सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का मुख्य उद्देश्य 0-5 वर्ष वर्गआयु के लेफ्ट आउट व ड्रॉप आउट बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षण हेतु चिन्हित कर टीकाकरण कराना तथा गर्भवती महिलाओं को टी०डी० वैक्सीनेशन हेतु चिन्हित कर प्रतिरक्षित करना है। यह अभियान प्रत्येक चरण में 06 कार्यदिवसों मे सम्पादित किया जाना है। अभियान हेतु विभिन्न स्तरों पर तहसील टास्क फोर्स व ब्लॉक टास्क फोर्स बैठक नियोजित कर ली गयी हैं। जनपद गाजियाबाद में घर-घर सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के दौरान पाये जाने वाले 0-5 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को चरण के दौरान टीकाकरण करने के लिये सूचीबद्ध करने हेतु ड्यू लिस्ट बनायी जा रही है। इस चरण में जनपद की 54 चिकित्सा इकाईयों में विशेष कार्ययोजना तैयार कर आवश्यकतानुसार सत्र नियोजित करते हुऐ चिन्हित गर्भवती महिलाओं व 0-5 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को शत-प्रतिशत् प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। 

जनपद मे समस्त टीकाकरण सत्रों पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को बुलाकर लाने के लिये आशा / आंगनवाडी कार्यत्रियों / लिंक वर्करों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

उक्त बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास), पंचायती राज, सिविल डिफेंस, डब्लू0एच0ओ0 प्रतिनिधि, यूनीसेफ प्रतिनिधि, आई०एम०ए० पदाधिकारी के साथ-साथ समस्त अपर / उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के समस्त सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।

सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के आगामी चरण 07-12 अगस्त को सफल बनाने के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज, जिला नगरीय विकास प्राधिकरण, बेसिक शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, खाद्य एवं रसद विभाग, युवा कल्याण, श्रम एवं रोजगार तथा समाज कल्याण विभाग, नगर निगम, गृह विभाग, रक्षा विभाग, रेलवे विभाग, सूचना एवं प्रसारण विभाग से सहयोग हेतु अपेक्षा की गयी है।

क्लस्टर बनाते हुए निर्यात नीति में प्रगति लाये: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मुख्य विकास अधिकारी ने लक्ष्यों के अनुसार पूर्ति ना होने पर नाराजगी व्य​क्त की

कृषि निर्यात नीति कलस्टर पर आधारित है: रामजतन मिश्रा

गाजियाबाद। महात्मा ​गांधी सभागार,  कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह महोदय की अध्यक्षता में कृषि निर्यात नीति 2019 के क्रियान्वयन के सम्बंध में तृतीय बैठक आहूत की गयी। जिसमें कृषि विभाग, उद्याग विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, पशुपालन, मत्स्त मण्डी समिति के अधिकारियों, कर्मचारियों ने भाग लिया। 

बैठक ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक/सदस्य सचिव जनपदीय कलस्टर सुविधा इकाई गाजियाबाद ने नीति के संक्षेप में अवगत कराते हुए बताया कि कृषि निर्यात नीति कलस्टर पर आधारित है जिसमें न्यून्तम पचास हैक्टेअर का क्षेत्रफल बनने पर रूपये दस लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। परिवहन अनुदान के सम्बंध में अवगत कराया गया कि वायु मार्ग अथवा जल मार्ग निर्यात करने पर रूपये 10.00 प्रति किग्रा तथा रेल अथवा सड़क मार्ग से निर्यात करने पर रूपये 5.00 प्रति किग्रा का अनुदान किया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड के प्रत्येक न्याय पंचायत में 50 हैक्टेयर का एक—एक क्लस्टर बनाया जाये क्लस्टर के गठन में कृषक उत्पादक संगठन को भी सम्मलित कर लिया जाये। जनपद में दुग्ध उत्पादन के लिए भी कम से कम एक क्लस्टर बनाया जाये। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में पुष्प उत्पादन की अधिक सम्भावना को देखते हुए उनके लिए भी क्लस्टर बनाया जाये।

जिलाधिकारी महोदय ने बैठक को सम्बोधित करते हुए निर्देश दिये कि जनपद में निर्यात नीति के अन्तरर्गत एफआईओ/एफपीई की क्लस्टर बनाते हुए निर्यात नीति में प्रगति लाये जाने की आवश्यकता है।

गत बैठक में दिये गये क्लस्टर के लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने लक्ष्यों के अनुसार पूर्ति ना होने पर नाराजगी व्य​क्त की। 

इस बैठक में सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, डीडी कृषि डिप्टी डायरेक्टर कृषि श्री रामजतन मिश्रा, जिला ​कृषि अधिकारी विकास कुमार, ज्येष्ट कृषि विपणन निरीक्षक श्री रूप सिंह, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

Tuesday, 25 July 2023

सॉख्यिकीय आॅकडों के सहज संग्रहण हेतु प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाये जाने की संकल्पना को पूर्ण करने के दृष्टिगत आमजन का सहयोग जरूरी: श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद। मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार दिनांक-25.07.2023 को दुर्गावती देवी, सभागार, विकास भवन, गाजियाबाद में सॉख्यिकीय आॅकडों के सहज संग्रहण हेतु विभागीय अधिकारियों, विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा की गयी। सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभांरम्भ प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा किया गया। 


प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को पॉच ट्रिलियन डॉलर व मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाये जाने की संकल्पना को पूर्ण करने के दृष्टिगत आमजन के सहयोग हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है, उनके द्वारा बताया गया कि यह तभी सम्भव है जब अर्थ एवं संख्या विभाग सहित उप क्षेत्रीय राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, मेरठ द्वारा कराये जाने वाले विभिन्न सर्वेक्षणों के दौरान सूचनादाताओं द्वारा सूचना देने में सहयोग व सही सूचना उपलब्ध करायी जाए। 


श्री जितेन्द्र कुमार यादव, उप निदेशक, अर्थ एवं संख्या, मेरठ मण्डल, मेरठ द्वारा बताया गया कि विभिन्न सर्वेक्षणों से प्राप्त सॉख्यिकीय आॅकडों का विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान है, सर्वेक्षण की जानकारी के अभाव में सर्वेक्षण के दौरान पर्याप्त सहयोग प्राप्त नहीं हो पाता है।  इसके पश्चात श्री वीर सिंह, एवं श्रीमती पुष्पलता, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी गाजियाबाद द्वारा विभाग द्वारा कराये जाने वाले विभिन्न सर्वेक्षणों तथा उनकी उपयोगिता के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गयी। 


श्री संदीप कुमार, अपर सांख्यिकीय अधिकारी गाजियाबाद तथा श्री वी0के0 सिंह, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी (प्रभारी अधिकारी, उप क्षेत्रीय राश्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, मेरठ), श्री छतरपाल सिंह, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी, मेरठ द्वारा अर्थ एवं संख्या विभाग एवं उप क्षेत्रीय राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, मेरठ द्वारा कराये जाने वाले विभिन्न सर्वेक्षणों जैसे-वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण, अनिगमित सेक्टर के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण, आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक भवन निर्माण लागत सूचकांक, ग्रामीण व नगरीय उपभोक्ता भाव एवं मजदूरी दरें सूचकांक आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। 


कार्यशाला के दौरान विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों के द्वारा उठाये गये प्रश्नों का निराकरण किया गया है। कार्यशाला में सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी, विभिन्न औद्योगिक, श्रम, चिकित्सा, खादी ग्रामोद्योग संगठन के अध्यक्ष, ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष, ग्राम प्रधानगण, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन श्री वीर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा किया गया।

श्री कृष्णवीर सिंह अध्यक्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक के आतिथ्य में जनपद स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

जलवायु एवं मृदा के प्रदूषण को कम करने के लिए किसान नैनों यूरिया एवं नैनों डीएपी का प्रयोग करें: कृष्णवीर सिंह


समय—समय पर किसानों हितों वाली कार्यशालाओं का आयोजन होना चाहिए: सीडीओ


जलवायु एवं मृदा के प्रदूषण को कम करने के लिए किसान नैनों यूरिया एवं नैनों डीएपी का प्रयोग करें: श्री रामजतन मिश्रा


गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट गाजियाबाद में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक के आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृष्णवीर सिंह अध्यक्ष जिला सहकारिता बैक गाजियाबाद ने की। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों के साथ साथ अधिकारियों को नैनों यूरिया के बारे में जानकारी प्रदान करना है जिससे अधिकारियों और उपस्थित किसानों की मदद से गांव—गांव जाकर किसानों को इसके बारे में जानकारी दी जा सके।

श्री कृष्णवीर सिंह अध्यक्ष ने बताया कि यूरिया का लगतार प्रयोग बढ़ता जा रहा है। जिससे किसानों का नुकसान बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि ज्यादा यूरिया के प्रयोग जहर के सामान है जिससे फसलें खराब हो रही है और मृदा प्रदूषित हो रही है। जबकि नैनों यूरिया और नैनो डीएपी किसानों के लिए वरदान है। भारतीय किसानों के दिल की धड़कन है, गाजियाबाद के किसानों कि कृषि 49 प्रतिशत इफफो का सहयोग है।

श्री रामजतन मिश्रा उपकोष कृषि निदेशक कृषि ने कहा कि प्रधानमंत्री ने समाज तथा मानवहित, राष्ट्रहित में रासायनिक यूरिया का प्रयोग कम करने के लिए कहा। जलवायु एवं मृदा के प्रदूषण को कम करने के लिए किसान नैनों यूरिया एवं नैनों डीएपी का प्रयोग करें। अत्याधिक यूरिया के प्रयोग से फसलों में कीड़ें एवं अधिक बीमारियां लग रही हैं तथा जलवायु और मृदा मिट्टी अधिक प्रदूषित हो रही है। अत: किसानों को रासायनिक उर्वरक का प्रयोग कम करना चाहिए तथा जैव उर्वरक और नैना यूरिया का समावेश करना चाहिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार कि कार्यशाला का समय—समय पर आयोजन होना चाहिए। जिससे किसानों को खेेती करने सहित अपनी फसलों की रक्षा करने के नई—नई विधियां ज्ञात हो सके। उन्होने की जिला प्रशासन सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए प्रदेश को उन्नत बनाने में अहम भूमिका निभाता है।

किसानों की उन्नति एवं प्रगति से ही क्षेत्र और प्रदेश को विकास में गति मिलेगी।  

डॉ.आरके नायक उप महाप्रबंधक, इफफो लखनऊ ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत ही नैनो यूरिया और नैनो डीएपी की शुरूआत की गयी है। नैनो यूरिया और नैनों डीएपी पूर्वतय: स्वदेशी है तथा 36 देशों को नैनो यूरिया का निर्यात हो रहा है।

श्री विकास कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, श्रीमती श्रद्धा आंनग जिला सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, डीडी कृषि, जिला उद्यान अधिकारी के साथ साथ अन्य सम्बंधित अधिकारी और इफफो के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन हरीश कुमार तेवतिया उप महाप्रबधंक इफफों गाजियाबाद ने किया। कार्यक्रम में जनपद के सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं लगभग 85 किसानों ने भाग लिया।

Monday, 24 July 2023

हर जरूरतमंद का मिले पक्के आवास की सुविधा : मुख्यमंत्री




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

जनता दर्शन में 500 लोगों की समस्याएं सुनीं सीएम योगी ने, निस्तारण के लिए अफसरों को दिए निर्देश

सभी की समस्याओं का होगा समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन भी जरूरतमंदों को अभी पक्का मकान नहीं मिल पाया है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के दायरे में लाकर पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। राजस्व व पुलिस से संबंधित मामलों में प्रभावी कार्रवाई हो। साथ ही जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को कड़ा कानूनी सबक सिखाया जाए। अधिकारी जन कल्याण के कार्यों को सदैव प्राथमिकता पर रखें और हर पीड़ित की समस्या का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

 सीएम योगी ने उक्त निर्देश सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए दिए। मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद पहुंचे। सबकी समस्याओं को सुनते हुए आश्वस्त किया हर समस्या का समयबद्ध, पारदर्शी व संतुष्टिपरक निस्तारण किया जाएगा। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 500 लोगों की समस्याएं सुनीं। इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की रही। इस दौरान देवरिया से आई एक महिला ने आवास की समस्या बताई। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत मंडलायुक्त को निर्देशित किया कि महिला की समस्या को संवेदनशीलता से देखें। महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराया जाए। जमीन कब्जा करने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। 

इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे लोगों को सीएम ने भरोसा दिलाया कि पैसे के अभाव में किसी इलाज नहीं रुकने पाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस्टीमेट की प्रक्रिया को प्राथमिकता पर पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराएं। शासन से इलाज में भरपूर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 

जनता दर्शन में अपने परिजनों के साथ आए बच्चों को दुलारकर मुख्यमंत्री ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए चॉकलेट दिया। बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और खूब पढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।

प्रदेश सरकार ने 5.50 करोड़ लोगों को गरीबी से मुक्त कराकर मुख्यधारा में शामिल किया: मुख्यमंत्री



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी के सर्किट हाउस सभागार में वाराणसी नगर निगम के कार्याें की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि काशी में स्वच्छता सम्बन्धित कार्य शीर्ष प्राथमिकता में है। वाराणसी नगर निगम म्युनिसिपल बाॅण्ड जारी करने की दिशा में कार्य करे। काशी में आने वाले पर्यटकों/श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत पुलिस व नगर निगम अच्छी यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें। टूरिस्ट पुलिस की काउंसलिंग की जाए। श्रद्धालुओं/ पर्यटक यहां से अच्छे संदेश के साथ अपने स्थानों को जाएं। प्रधानमंत्री जी की अपेक्षा के अनुसार काशी की सुन्दरता को स्थाई बनाया जाए तथा स्वच्छता रैंकिंग में काशी अग्रणी आए। काशी के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है, पूरी प्रतिबद्धता के साथ विकास कार्य किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री जी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर में प्लास्टिक एवं उसके उत्पादों को पूरी तरह प्रतिबन्धित किया जाए। इसमें जन जागरूकता के साथ ही आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। शहर में सड़कों एवं गलियों की नियमित साफ-सफाई की जाए तथा कूड़े को तत्काल उठाया जाए। खाली पड़े प्लाटों में कूड़े की डंपिंग न होने पाए। साथ ही खाली पड़े प्लाटों की सफाई भी सुनिश्चित कराई जाए। कूड़ा प्रबन्धन के कार्य को प्राथमिकता पर किया जाए। श्रावण मास के पश्चात स्वच्छता जागरूकता के लिये महानगर स्तर पर बड़ी रैली करायी जाए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महापौर व पार्षदगण नागरिकों के साथ बैठंे, उनकी समस्याओं को सुनें और जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। महापौर व पार्षदगण वाराणसी महानगर के विकास के नींव के पत्थर हैं। जन सहभागिता से शहर के पार्कों और शहर की सड़कों के दोनांे तरफ खाली पड़े स्थानों पर पौधरोपण किया जाए। काशी में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गों पर सजावटी फूलों वाले पौधों लगाये जाएं। शहर में सिटी फॉरेस्ट विकसित किया जाए। शहर में पार्कों के रखरखाव की व्यवस्था स्थानीय नागरिकों को सांैपी जाए। इससे लोगों की जन सहभागिता सुनिश्चित होगी और पार्कों का सही ढंग से रखरखाव भी होगा। कहीं भी सीवर एवं जलजमाव की समस्या न हो। स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु अमृत योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर समय सीमा में पूर्ण किया जाए। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शहर के विकास के लिए नवीन तकनीकी का इस्तेमाल किया जाए। शहर की सुंदरता के लिए शहर से अनधिकृत होर्डिंग्स हटायी जाएं तथा डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाये जाएं, जिससे नगर निगम की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। सेफ सिटी की दिशा में पुलिस, विकास प्राधिकरण, बैंकर्स, निजी संस्थाएं तथा उद्यमियों के साथ बैठक कर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाए जाएं। इससे शहर की सुरक्षा बढ़ेगी अपराध पर अंकुश लगेगा। शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर किया जाए। 

आगामी 100 वर्षों की आवश्यकता के दृष्टिगत वाराणसी नगर निगम भवन को मल्टी परपज बनाया जाए। हेरिटेज पोलों में विद्युत प्रवाह कतई न हो, इसके लिए शीघ्र प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। प्रदेश में विद्युत की कोई कमी नहीं है। वाराणसी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित हो। इसमें लापरवाह अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए। 

मुख्यमंत्री जी ने नगर निगम व विकास प्राधिकरण को नई रणनीति व समग्र दृष्टि के साथ विकास कार्याें को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। विकास कार्याें में निजी क्षेत्र का भी सहयोग लिया जाए। वाराणसी महानगर क्षेत्र में पुरानी जर्जर दुकानों की जगह नए काॅम्पलेक्स बनाए जाएं। हाउसिंग क्षेत्र में इस प्रकार बदलाव किया जाए जिससे मलिन बस्तियों में रह रहे लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके। रिफॉर्म से मार्केट बढ़ता है तथा विकास की नई गाथा लिखी जाती है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी संसद में विश्व की सबसे पुरानी नगरी काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं। विगत 09 वर्षों में जनपद वाराणसी में विकास की एक नई गाथा लिखी गई है। प्रदेश सरकार ने 5.50 करोड़ लोगों को गरीबी से मुक्त कराकर मुख्यधारा में शामिल किया है। उन्होंने विगत जी-20 कार्यक्रम के दौरान की गयी तैयारियों की प्रशंसा की। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश रेवेन्यू सर प्लस स्टेट है। विकास कार्याें के लिए यहां धन की कोई कमी नहीं है। वाराणसी नगर निगम का इस वित्तीय वर्ष में 837 करोड़ रुपये का बजट है। नगर निगम आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढे़। उन्होंने सम्भावनाओं को तलाश कर बजट को 2500 करोड़ रुपये किए जाने की बात कही। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में एक्ससाइज से 12 हजार करोड़ रुपये की एक्साइज ड्यूटी मिलती थी, जो वर्तमान में बढ़कर 52 हजार करोड़ रुपये हो चुकी है। वर्ष 2016-17 में प्रदेश सरकार का बजट 03 लाख करोड़ रुपये था, जो वर्तमान में बढ़कर लगभग 07 लाख करोड़ रुपये हो गया है। 

तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी ने श्री काल भैरव एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अत्यधिक गर्मी के दृष्टिगत मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ ही पंखा-कूलर आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। 

मुख्यमंत्री जी ने कांची कामकोटि पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परम् पूज्यश्री श्री शंकर विजयेन्द्र सरस्वती जी महाराज से भेंट कर उनका कुशलक्षेम प्राप्त किया।

इस अवसर पर स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, महापौर श्री अशोक तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं पार्षदगण उपस्थित थे।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षण एवं दूलकिट हेतु आवेदक द्वारा पुन: आॅनलाईन भरे जायेगे 01 अप्रैल 2023 से पूर्व भरे गये आवेदन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। आयुक्त एवं निदेशक उद्योग (हस्तकला एवं नि०प्रो० अनुभाग-13) उ0प्र0 कानपुर के पत्रांक 203 दिनांक 26.06.2023 के द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षण एवं दूलकिट हेतु लाभार्थियों का मण्डल / जनपदवार भौतिक लक्ष्य आवंटित किया गया है। जनपद गाजियाबाद को विभिन्न ट्रेड़ों के अन्तर्गत बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, सुनार टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री हलवाई, मोची के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। आयुक्त एवं निदेशक उद्योग (हस्तकला एवं नि०प्रो० अनुभाग-13) उ0प्र0 कानपुर के पत्रांक 145-49 दिनांक 26.05.2023 के द्वारा उक्त योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों को स्कोर कार्ड (शैक्षिक) योग्यता, तकनीकी योग्यता, आयु परिवार की वार्षिक आय अभ्यर्थी की सामाजिक श्रेणी, अभ्यर्थी की विशिष्ट श्रेणी (ODOP/VSSY उत्पाद के सम्बंध में जानकारी) आधार पर चयन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

अतः समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि जिन व्यक्तियों द्वारा उक्त ट्रेड में अपना आवेदन दिनांक 01.04.2023 से पूर्व ऑन लाइन किया है, को वापस प्रेषित किया जा रहा है। अतः वह अपना आवेदन www.diupmsme.upsdc.gov.in पर समस्त संलग्नकों के साथ पुनः आवेदन करने का कष्ट करें। तदोपरांत ही दिनांक 01.04.2023 को अथवा उसके उपरांत भरे गये आवेदन पत्रों पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में प्रशिक्षण के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

प्रशिक्षण ससमय पूर्ण न होने पर प्रशिक्षण प्रदाताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी: सी०डी०ओ०

प्रशिक्षण कार्य ससमय पर पूर्ण न करने पर मुख्य विकास अधिकारी ने जाहिर की नाराजगी

गाजियाबाद। आज दिनांक 24.07.2023, दिन सोमवार को दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन, गाजियाबाद में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद विभाग द्वारा जनपद में चलाये जा रहे प्रशिक्षण की प्रगति की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिनमें जनपद को आवंटित योजनावार और प्रशिक्षण प्रदातावार प्रशिक्षण लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धि, प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा जनपदवार निर्धारित सेंटर व बैच, रोजगार एवं सेवायोजन की समीक्षा की गयी। 

प्रशिक्षण प्रदाता चौधरी राजपाल सिंह मैमोरियल संस्था, हाईलाईन ऐजूकेयर इण्डिया प्रा०लि०. इन्टैक इन्फोनेट प्रा०लि०, एस०ई०जी० ऐजूकेशनल ग्रुप प्रा०लि० एवं चौधरी पवन सिंह शिक्षा समीति द्वारा प्रशिक्षण कार्य ससमय पर पूर्ण न करने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। 

जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद की 06 संस्थाओं ने प्रशिक्षण को प्रारम्भ नहीं कराया है। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों के सेवायोजन एवं रोजगार की समीक्षा करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने संस्थाओं को निर्देशित किया कि शेष लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने की सूचना उपलब्ध कराये। उन्होने यह भी कहा कि जो संस्था प्राप्त लक्ष्य को ससमय पूर्ण नहीं करते है तो इनके विरूद्ध जनपद से लक्ष्य समाप्त करने का पत्र जारी कर मिशन निदेशालय को अवगत कराया जायेगा। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया कि प्रशिक्षण केन्द्रों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी।

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत ARTEVA CONSULTING PRIVATE LIMITED, AKGEC SKILLS FOUNDATION HP BUILDERS PRIVATE LIMITED, Kundan Lal Govind Ram Educational Society, MEL TRAINING AND ASSESSMENTS LIMITED & UNITED EDUCATIONAL SOCIETY प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया गया।

बैठक में जिला विकास अधिकारी, गाजियाबाद राम उदरेज यादव, प्रशिक्षण प्रदाता, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद के जिला समन्वयक श्री पीयूष चन्द्र राय, केन्द्र प्रबन्धक, अरूण कुमार पाण्डेय, रवि कुमार प्रजापति एवं डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने किया बाढ़ क्षेत्रों का दौरा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को निरंतर पहुंचाई जा रही है राहत सामाग्री: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा अपने प्रशासनिक अमला के साथ बाढ़ क्षेत्रों को दौरा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने करहेड़ा, नूरनगर, राजनगर एक्सटेंशन, नगला, सिटी फोरेस्ट आदि बाढ़ क्षेत्रों को दौरा किया। इस इस अवसर पर उन्होने राहत कार्य से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करत हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों या बाढ़ राहत शिविर में भेजा जाये। उन्होने ​खाद्यय विभाग को आदेश दिये कि प्रशासन द्वारा उनकी खाद्यय सामग्री का विशेष प्रबन्ध किया जाये। जिलाधिकारी ने एसडीएम वित्त को निर्देशित किया कि त्वरित कार्यवाही के साथ बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे कराया जाये, जिससे पीड़ितों को जल्द राहत राशि प्राप्त हो सके।

जिलाधिकारी ने वित्त विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, खाद्यय आपूर्ति विभाग, वन विभाग इत्यादि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ पीड़ितों की विशेष देखरेख की जाये। बाढ़ पीड़ितों की सहायता में किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

बाढ़ क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ सीडीओ विक्रमादित्य सिंह ​मलिक, एसडीएम सदर, एसडीएम​ वित्त सहित वित्त विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, खाद्यय आपूर्ति विभाग, वन विभाग इत्यादि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


विश्व हिन्दी सचिवालय और आई.पी.फ़ाउंडेशन के तत्त्वाधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन 3—4 अगस्त को होगा आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। आईपी फ़ाउंडेशन की ट्रस्टी  डॉ स्मिता मिश्रा ने बताया  कि भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र में हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दिलाने के प्रयास कर रही है, यद्यपि इस दिशा में काफ़ी प्रगति हुई है, लेकिन अभी और मेहनत किये जाने की आवश्यकता है डॉ स्मिता ने बताया की आप को जान कर ख़ुशी होगी कि संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) में हिंदी का उपयोग किया जा रहा है। वे हिन्दी का उपयोग सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में कर रहे हैं। लेकिन ये इतना आसान नहीं है इस  दिशा में अभी और मेहनत किए जाने की आवश्यकता है। आई पी फ़ाउंडेशन हिन्दी के प्रचार प्रसार में अपना सतत योगदान देता रहता है। इसी कड़ी में आगामी 3 और  4 अगस्त 2023 को  मॉरीशस स्थित विश्व हिन्दी सचिवालय में अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक और सांस्कृतिक उत्सव करने जा रहा है। इसमें भारत के बारह प्रदेशों से तथा विदेश के दस देशों से 88 प्रतिभागी भाग लेने जा रहे हैं। आई पी फाउन्डेशन के तत्वावधान में, यह दल तीस जुलाई की सुबह भारत से मॉरीशस रवाना होगा।

मॉरीशस में बहुत से लोग लोग भारतीय मूल के हैं और हिन्दीभाषी हैं। माननीय मोदी जी की सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है। डॉ स्मिता मिश्रा ने विश्वास व्यक्त किया है कि आई पी फाउन्डेशन के इस प्रयास से भारत सरकार को बल अवश्य मिलेगा।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अ​ध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने ''संचारी रोग नियतंत्रण एवं दस्तक अभियान'' के तहत अधिकारियों को दिये दिशा—निर्देश

''संचारी रोग नियतंत्रण एवं दस्तक अभियान'' के तहत कोई भी लापरवाही ना बरती जाये: जिलाधिकारी

गाजियाबाद। आज दिनांक 24.07.2023 को जिलाधिकारी कार्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ''संचारी रोग नियतंत्रण एवं दस्तक अभियान'' पर समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बदलते मौसम के मद्देनजर डेगू, आईफ्लू, डायरिया, वायरल, चिकनगुनिया सहित अन्य होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में ''संचारी रोग नियतंत्रण एवं दस्तक अभियान'' के तहत निबंध, व्याखान, स्लोगन, चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये जिससे इन बीमारियों के विरूद्ध जन—जन में जागरूकता लाई जा सके। 

 जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीएमओ, जिला मलेरिया अधिकारी, डीएसओ, डीआईओएस, सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निदेर्शित करते हुए कहा कि ''संचारी रोग नियतंत्रण एवं दस्तक अभियान'' के तहत नगरीय निकायों के चुने हुये जनप्रतिनिधियों का दिमागी बुखार एवं अन्य वैकटिरिया जनित रोगों तथा जलजनित रोगों की रोकथाम तथा साफ-सफाई के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ नगर निगम के सहयोग से संवेदीकरण के साथ ​कार्य करना। नगरीय क्षेत्र में मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टिरियां जनित रोगों तथा जल जनित रोगों के विषय में निरंतर जागरूकता स्थापित करना। शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग करवाना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी हाई रिस्क क्षेत्रों की सूची में उल्लिखित स्थानों पर सघन वेक्टर नियंत्रण एवं संवेदीकरण गतिविधियाँ संपादित कराना, नगरीय क्षेत्रों में वातावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुले में शौच न करने, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान संचालित करना, खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था, नालियों / कचरों की सफाई करवाना, उथले हैण्डपम्पों का प्रयोग रोकने के लिये उन्हें लाल रंग से चिन्हित किया जाना, हैण्डपम्पों के पाइप को चारों ओर से कंकरीट से बन्द करना।, हैण्डपम्पों के पास अपशिष्ट जल के निकलने हेतु सोकपिट का निर्माण।, शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता के अनुश्रवण के लिये बैक्टीरियोलॉजिकल / वायरोलॉजिकल जाँच करवाना, आबादी में मिनी पब्लिक वाटर सप्लाई ( एम0पी0डब्ल्यू०एस०), टैंक टाईप स्टैन्ड पोस्ट (टी०टी०एस०पी०) की मानको के अनुसार स्थापना एवं अनुरक्षण करवाना, जल भराव तथा वनस्पतियों की वृद्धि को रोकने के लिये सड़कों तथा पेवमेन्ट का निर्माण करना।, सड़कों के किनारे उगी वनस्पतियों को नियमित रूप से हटाया जाना।, शहरी क्षेत्रों एवं शहरी मलिन बस्तियों के संवेदनशील आबादी समूहों में अपनी गतिविधियों को केन्द्रित करना, संवेदनशील क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करना।, संवेदनशील क्षेत्रों तथा शहरी मलिन बस्तियों में विभागीय गतिविधियों की प्रगति आख्या भौतिक प्रगति के अभिलेखीकरण के साथ तैयार करना सहित उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाये।

बैठक में सीएमओ, जिला मलेरिया अधिकारी, डीएसओ, डीआईओएस, सहित शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ​नगर निगम विभाग, संचारी रोग विभाग, मलेरिया विभाग सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Sunday, 23 July 2023

मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में 78 करोड़ रु0 की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

शिलान्यास की गई परियोजनाओं में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पैडलेगंज से सहारा स्टेट तक रामगढ़ताल रिंग रोड, रामनगर चौराहे से सोनौली रोड को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण, साइड इण्टरलॉकिंग का कार्य, 63 परिषदीय प्राथमिक 

विद्यालयों के कायाकल्प की परियोजनाएं प्रमुख रूप से शामिल

मुख्यमंत्री ने मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में अपनी विधायक निधि से 03 करोड़ रु0 दिए

मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेल की सभी विधाओं का मंच होगा, इससे गोरखपुर व पूर्वान्चल के होनहार युवा खेलों में अपना कैरियर बनाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे : मुख्यमंत्री

गोरखपुर विकास प्राधिकरण एक समय-सीमा में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराये और खेल विभाग से एम0ओ0यू0 करके अच्छे कोच उपलब्ध कराये

गोरखपुर में अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए लगभग 150 एकड़ भूमि आरक्षित

प्रदेश सरकार स्पोर्ट्स कोटे से डी0एस0पी0 से लेकर कॉन्सटेबल तक की नौकरियां प्रदान कर रही

नगर निगम तथा जी0डी0ए0 मिलकर 06 कल्याण मण्डपों का निर्माण कार्य जल्द शुरू करें

गोरखपुर में आज हर जगह एक नयापन देखने को मिल रहा

गोरखपुर में पर्यटन क्षेत्र लगातार विकसित हो रहा, विभिन्न फिल्मों की शूटिंग हो रही

बेसिक शिक्षा के आधुनिकीकरण तथा सुदृढ़ आधारभूत संरचना पर कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा

प्रदेश ने कल वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत एक दिन में 30 करोड़ 21 लाख वृक्षारोपण का रिकॉर्ड बनाया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में 78 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास की गईं परियोजनाओं में भाटी विहार कॉलोनी में 06 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 44 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पैडलेगंज से सहारा स्टेट तक रामगढ़ताल रिंग रोड, 04 करोड़ 03 लाख 16 हजार रुपये की लागत से रामनगर चौराहे से सोनौली रोड को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण, साइड इण्टरलॉकिंग व अन्य कार्य सहित 11 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से 63 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प की परियोजनाएं प्रमुख रूप से शामिल हैं। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने मौलश्री के पौधे का रोपण करने के साथ पी0एम0 स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र/चाभी प्रदान की। मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में मुख्यमंत्री जी ने भी अपनी विधायक निधि से 03 करोड़ रुपये दिए हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का शिलान्यास होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं गोरखपुर के युवाओं को एक नई सौगात मिल रही है। यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेल की सभी विधाओं का मंच होगा, जिसमें बैडमिण्टन कोर्ट, बास्केट बॉल कोर्ट, लॉन टेनिस, प्ले ग्राउण्ड, रनिंग ट्रैक, मल्टी परपज हॉल, पार्क आदि होंगे। इससे गोरखपुर व पूर्वान्चल के होनहार युवा खेलों में अपना कैरियर बनाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जी0डी0ए0) एक समय-सीमा के अंदर इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराये और खेल विभाग से एम0ओ0यू0 करके अच्छे कोच उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए लगभग 150 एकड़ भूमि आरक्षित की गयी है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में खेल के क्षेत्र में एक नई उड़ान आयी है और एक नई सोच देखने को मिली है। आज से 09 वर्ष पूर्व स्पोर्ट्स में यह प्रोत्साहन गतिविधियां स्वप्न के सामान थीं, किन्तु आज खेलो इण्डिया, सांसद खेल महाकुम्भ, फिट इंडिया जैसे प्रोत्साहन अभियान के कारण खेलों के प्रति एक नई जागृति देखने को मिल रही है। खेल जीवन के नये रास्ते खोलता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है। 

प्रदेश सरकार प्रत्येक जनपद में एक स्टेडियम, प्रत्येक विकास खण्ड में मिनी स्टेडियम तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान के निर्माण कार्य को तीव्र गति से बढ़ा रही है। प्रदेश सरकार ओलम्पिक खेल, एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स एवं अन्य अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार के साथ-साथ प्रदेश की शासकीय नौकरियों में भी उन्हें अवसर प्रदान कर रही है। स्पोर्ट्स कोटे से डी0एस0पी0 से लेकर कॉन्सटेबल तक की नौकरियां प्रदान की जा रही हैं। सरकार ने वह सभी गतिविधियां शुरू की हैं, जिससे खिलाड़ी अपना सारा समय खेल में लगाएं, उसी दिशा में इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। राष्ट्रीय खेल में इस बार उत्तर प्रदेश ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह हम सब की जिम्मेदारी है कि सभी प्रकार की खेल गतिविधियों का उत्साहवर्धन करें और इसे आगे बढ़ायें। जैसे कल वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत एक दिन में 30 करोड़ 21 लाख वृक्षारोपण का रिकॉर्ड प्रदेश ने बनाया, जो अभूतपूर्व है। यह वृक्षारोपण पर्यावरण की शुद्धि व रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। पेड़ प्रदूषण को नियंत्रित करते हैं। पेड़ लगाना, उसको बचाना तथा कोई नुकसान न पहुंचाना, इसकी निगरानी करना हम सबकी जिम्मेदारी है। अपने नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का संकल्प सभी में होना चाहिए। इस संकल्प से हम अपने जनपद को कालाजार, इंसेफ्लाइटिस, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों से मुक्त कर सकेंगे। प्रधानमंत्री जी ने स्वतंत्रता दिवस पर पंच प्रण के अन्तर्गत जो प्रेरणा दी थी, उस प्रेरणा से सभी नागरिक कार्य कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नगर निगम तथा जी0डी0ए0 मिलकर 06 कल्याण मण्डपों का निर्माण कार्य जल्द शुरू करेंगे। इन कल्याण मण्डपों में विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य एवं सार्वजनिक कार्यक्रम सम्पन्न हो सकेंगे। विभिन्न विकास परियोजनाएं सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शुरू की जा रही हैं। बाहर से आने वाले लोग गोरखपुर के विकास को देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं। यहां की चौड़ी सड़कें, रामगढ़ताल, एम्स, फर्टिलाइजर कारखाना आदि को देखकर लोग मुम्बई जैसी अनुभूति करते हैं। गोरखपुर की इस विकास प्रक्रिया में यहां के सभी जनप्रतिनिधियों व नागरिको का भी पूर्ण योगदान है। 

फर्टिलाइजर कारखाने में 30 साल पहले जो चहल-पहल थी, आज उससे कहीं ज्यादा चहल-पहल और आर्थिक गतिविधियां देखने को मिलती हैं। शहर के एक कोने पर रामगढ़ताल तथा एम्स और एक कोने पर फर्टिलाइजर कारखाने की जगमगाहट इसकी सुन्दरता को अभूतपूर्व बनाती है। जनपद गोरखपुर से लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर, महराजगंज आदि सभी जनपदों के लिए 04 लेन रोड कनेक्टविटी है। चिड़ियाघर भी गोरखपुर की सुन्दरता और पर्यटन को आगे बढ़ा रहा है। गोरखपुर में आज हर जगह एक नयापन देखने को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर को स्वच्छ, सुन्दर और प्लास्टिक मुक्त बनाए रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। हमारी पहचान स्वच्छता के रूप में हो और सामूहिक प्रयास से ही यह सम्भव है। गोरखपुर में पर्यटन क्षेत्र लगातार विकसित हो रहा है। यहां रामगढ़ताल और चिलुआताल है तो राप्ती, रोहिन नदियां भी हैं, जिनके सौन्दर्यीकरण से गोरखपुर पर्यटकां को आकर्षित कर रहा है। विभिन्न फिल्मों की शूटिंग भी गोरखपुर में अब हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जल-जमाव की समस्या से पूर्णतः मुक्त होने के लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है। हमारी पहचान रोजगार और शिक्षा से हो। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा के आधुनिकीकरण तथा सुदृढ़ आधारभूत संरचना पर भी कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 1.91 करोड़ विद्यार्थियों को प्रति छात्र/छात्रा की दर से 1200 रुपये की राशि उनके अभिभावकों के खाते में भेजी गयी, जो उनकी यूनीफॉर्म, जूते, बैग, स्वेटर आदि के लिए है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण देश के विभिन्न भागों में मूसलाधार बारिश के कारण भयंकर बाढ़ की घटनाएं देखने को मिल रही है। यह अनियोजित शहरी विकास के कारण भी है। अतः हमें उस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सम्पत्ति राष्ट्र की सम्पत्ति है, इनका संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है। 

कार्यक्रम को सांसद श्री रवि किशन एवं महापौर डा0 मंगलेश श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। 

इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

Saturday, 22 July 2023

केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह जी द्वारा की गयी नन्दन वन स्थापना




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

प्रत्येक नागरिक को वृक्षारोपण के साथ—साथ वृक्षों का संरक्षण भी करना चाहिए: जनरल डा. वीके सिंह

सभी वृक्षों के संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की आश्यकता है तभी हमारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सफल होगा: सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद। आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को वृक्षारोपण महाभियान—2023 के तहत हिण्डन नदी के तट पर नन्दन वन की स्थापना की गयी। गाजियाबाद के माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह जी गाजियाबाद के प्रताप विहार में आयोजित वृक्षारोपण महाअभियान 2023 के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम के माध्यम से आज हिंडन नदी के तट पर नंदनवन की स्थापना की गई।

माननीय सांसद श्री वीके सिंह ने वृक्षारोपण महाभियान—2023 कार्यक्रम में उपस्ति सभी गणमान्यों को संबोधित करते हुए कहा कि "गाजियाबाद के प्रत्येक नागरिक को अपने घर और अपने आसपास वृक्षारोपण करना चाहिए और हमेशा ऐसे पेड़ लगाने चाहिए, जिनसे ऑक्सीजन अधिक प्राप्त हो सके और पेड़ लगाना ही नहीं उन पेड़ों का संरक्षण भी हमारा एक प्रथम दायित्व है ताकि पेड़ों की संख्या को बढ़ाया जा सके और वातावरण को शुद्ध किया जा सके।" सीडीओ श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक के सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षारोपण महाभियान—2023 के तहत लगाये गये सभी वृक्षों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाये। हिंडन नदी को सुरक्षित रखने और गाजियाबाद में पर्यावरण का ध्यान रखते हुए सिद्धार्थ विहार के आसपास लगभग 12000 पेड़ लगाए गए। जिनका संरक्षण वन विभाग और सीआईएसएफ के द्वारा किया जाएगा। 

गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र के नागरिकों, एनडीआरएफ की टीम और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने मिलकर हिंडन नदी के किनारे वृक्षारोपण किया और संकल्प लिया कि हम गाजियाबाद को सुंदर और शुद्ध वातावरणीय वाला गाजियाबाद बनाएंगे।

उक्त वृक्षारोपण महाभियान को वन विभाग गाजियाबाद द्वारा जिला प्रशासन, एन०डी०आर०एफ० सी०आई०एस०एफ० तथा एन०सी०सी० बटालियन एवं कैडेट्स के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनरल (डा०) विजय कुमार सिंह द्वारा पीपल का पौध रोपित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा बरगद का पौधा, श्री मनीष सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी, गाजियाबाद द्वारा पिलखन का पौध, श्री प्रवीण कुमार तिवारी, सेनानायक, एन०डी०आर०एफ गाजियाबाद द्वारा नीम का पौधा, श्री हरिओम गांधी, सेनानायक, सी०आई०एस०एफ० गाजियाबाद द्वारा अमलतास का एवं श्री विजयपाल सिंह बघेल, ग्रीन मैन, संस्थापक पर्यावरण सचेतक दल द्वारा. बालमखीरा का पौधा रोपित कर पौधारोपण कार्यक्रम में अग्रणी योगदान दिया गया। उक्त पौधारोपण इण्डस्ट्रियल पद्धति के अनुसार किया गया।

कार्यक्रम में अर्वाचीन स्कूल साहिबाबाद के विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण से संबंधित गीत प्रस्तुति दी गयी तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल, प्रतापविहार, गाजियाबाद के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर वृक्षारोपण के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर पूरे जनपद में 910000 पौधों का रोपण 1712 स्थलों पर 26 विभागों तथा विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, जनता के सहयोग से पूर्ण किया गया। जनता के समस्त हितग्राहियों ने बढ़चढ़ कर इस वृक्षारोपण मे प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर, नीम, आम, जामुन, इमली, अनार, नींबू अर्जुन, कटहल, बांस, कंजी, कचनार, गोल्डमोहर, कनेर, बॉटरब्रश, बेल, सेब, आडू इत्यादि 40 प्रजातियों का रोपण किया गया। समस्त प्रतिनिधियों ने अपने कार्यक्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

आयकर विभाग द्वारा आयोजित 7वें रोजगार मेला में अभ्यार्थियों को बांटे गये नियुक्ति पत्र





 धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

प्रधानमंत्री ने हमेशा देश में युवाओं के लिए रोजगार सृजन और स्वरोजगार को सर्वोच्च महत्व दिया: श्री वी.के.सिंह सांसद एवं राज्य मंत्री

विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के नए नियुक्त लोगों को 70 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरित किये गए: सांसद जनरल डॉ. वी.के. सिंह

गाजियाबाद। आयकर विभाग, गाजियाबाद द्वारा पडित दीनदयाल उपध्याय ऑडीटोरियम, नेहरू नगर, गाजियाबाद में भारत सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेला अंतर्गत का 7वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा सभी नव नियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित एवं उनसे संवाद डिजिटल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री वी.के.सिंह राज्य मंत्री (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय), भारत सरकार के द्वारा नव नियुक्त अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

मुख्य अतिथि श्री वी.के.सिंह राज्य मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने हमेशा देश में युवाओं के लिए रोजगार सृजन और स्वरोजगार को सर्वोच्च महत्व दिया है और तदनुसार केंद्र सरकार उन सभी नीतियों और कार्यक्रमों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है जिनका उद्देश्य देश में उत्पादक क्षमता, नवाचार और उत्पादन को बढ़ाना है। रोजगार मेला देश में युवाओं की आकांक्षाओं की पूर्ति और उनके सशक्तिकरण के लिए माननीय प्रधान मंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक अभिनव कदम है। रोजगार मेले से रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने और युवाओं को नए भारत के लिए माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप राष्ट्र निर्माण में उनकी प्रत्यक्ष भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने की उम्मीद है। रोज़गार मेला आयोजनों की श्रृंखला में देश भर में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के नए नियुक्त लोगों को 70 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। मिशन मोड भर्ती अभियान के परिणामस्वरूप सरकार में 10 लाख नौकरियां भरने की उम्मीद है। 7 रोजगार मेलों के तहत अब तक  500000 नियुक्ति पत्र वितरित किये जा चुके हैं। केंद्र सरकार के विभागों और सहायक राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां तेजी से हो रही हैं। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर अब हर महीने लगभग एक लाख उम्मीदवारों की भर्ती करने में सक्षम हैं। 

इस रोजगार मेले में गाजियाबाद में भी 50 से ज्यादा नियुक्ति पत्र माननीय सांसद जनरल डॉ. वी.के. सिंह जी ने लाभार्थियों को वितरित किए। इस अवसर पर आयकर आयुक्त नोएडा, आयकर आयुक्त गाजियाबाद एवं मुख्य आयकर आयुक्त एवं सीडीओ ​विक्रमादित्य मलिक सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन संयुक्त आयकर आयुक्त प्रवीन कुमार ने किया।

दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए राज्य/राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

विभिन्न श्रेणियों में पात्रता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 25 जुलाई 2023 तक भरे आवेदन पत्र

गाजियाबाद। प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों / संस्थाओं को राज्य / राष्ट्र स्तरीय पुरस्कार दिये जाते है जिसके निमित्त दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली 2017 प्रख्यापित की गयी है। नियमावली में 12 विभिन्न श्रेणियों में पात्रता रखने वाले उन सभी इच्छुक अभ्यर्थी / संस्था आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त करते हुए आवेदन पत्र का पूर्ण विवरण संलग्नक अभिलेखों के साथ कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कमरा न० 131 विकास भवन कलक्ट्रेट कम्पाउडर राजनगर जनपद गाजियाबाद में दिनांक 25 जुलाई 2023 तक प्राप्त कराने का कष्ट करें किसी भी जानकारी के लिए कक्ष संख्या 131 विकास भवन राजनगर में सम्पर्क कर सकते है।

उन्होने बताया कि दक्ष दिव्यांग कर्मचारी स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार  है। दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रेरणास्रोत हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार दिव्यांगजन हेतु बाधा मुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवायें प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक / बालिका हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी कर्मचारी के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।

उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्त पोषित इकाईयों को पुरूस्कार वितरण हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

पुरुस्कार योजना के अन्तर्गत वित्त पोषित इकाईयां 31 जुलाई 2023 तक प्रस्तुत करें आवेदन

गाजियाबाद। उoप्रo खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद में संचालित योजनाओं के अन्तर्गत स्थापित इकाइयाँ हेतु प्रचार प्रसार अनुभाग उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ के पत्र संख्या 73-78 के द्वारा वर्ष 2023-24 में विगत पाँच वर्षों में वित्त पोषित इकाईयों को पुरुस्कार वितरण हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित है। महात्मा गाँधी खादी तथा ग्रामोद्योग पुरुस्कार योजना के अन्तर्गत वित्त पोषित इकाईयों को प्रोजेक्ट लागत, वित्त पोषण उत्पादन, विकी रोजगार के आँकडें जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में दिनांक 31.07.2023 तक प्रस्तुत करने है। प्रथम पाँच इकाईयों का चयन उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र की अध्यक्षता में गठित समिति से कराकर मेरठ मण्डल, मेरठ को प्रेषित कराया जायेगा।