Tuesday, 1 August 2023

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी )ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी(सुभास पार्टी ) ने मंगलवार एक अगस्त को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र न्यू करहेड़ा ब्रह्म कॉलोनी के लोगों को राहत सामग्री वितरित की ।इस अवसर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि परेशानी की इस घड़ी में पार्टी आप लोगों के साथ खड़ी है।पार्टी के संस्थापक सतेन्द्र यादव ने प्रशासन से उन्हें हर संभव मदद दिलाने का वायदा किया ।इस अवसर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल सिन्हा, साहिबाबाद  पूर्व विधायक प्रत्याशी  सुजीत तिवारी, कमल बाबू यादव, प्रदेश प्रवक्ता  विनोद अकेला अवधेश कुमार प्रभा शंकर सिंह कृष्ण मोहन झा दिलीप पांडे रूमा झा  सोनू कुमार सी पी सिंह उमेश कुमार  संजय पासवान पन्नालाल राम गणेश सुशील राय संगीता द्विवेदी रजनीश द्विवेदी गोरख प्रसाद, विजय सिंह, अस्मिता राय,आदि समेत सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

नुह में हिन्दूओ पर हमला खट्टर सरकार की नाकामी: वेद नागर




संवाददाता—समीक्षा न्यूज 

हिन्दूओ पर हमला होना देश की ग़ुलामी में बढ़ते हूये कदमों का संकेत जिसे रोकना हमारा प्रथम लक्ष्य: वेद नागर

मेवात के विधायकों ने विधानसभा में पहले ही हत्या ओर हमले की चेतावनी दी खट्टर सरकार चूडी पहनकर कोठे पर नाचती रही: वेद नागर

मेवात को उत्तर प्रदेश में शामिल किया जाये तत्काल या योगी सरकार के अधिकारियों के हाथों दिया जाये तभी न्याय की उम्मीद: वेद नागर

गाजियाबाद/हरियाणा। नूह में हिन्दू की यात्रा पर काफिरों का हमला हरियाणा सरकार की नाकामी है एक बजे दोपहर से हरियाणा मेवात मे  हिन्दूओ पर गोली चलाकर व गाड़ियों में आग लगाकर आतकी जलाते रहे ओर सरकार मौन रही मेवात के विधायको ने पहले ही विधानसभा में हत्या व हमले की चेतावनी खुले आम दी थी लेकिन हरियाणा सरकार को हिन्दूओ का नरसंहार करना था उनकी सदस्यता रद्द क्यों नहीं की सरकार इसी दंगे को देखना चाहती थी सरकार की मंशा सक के दायरे में हिन्दूओ को अब सरकार से अलग हटकर अपने देश ओर प्रदेश से पहले अपने धर्म ओर बहन बेटियों की इज़्ज़त के लिये सोचना पड़ेगा वेद नागर ने कहा कल की घटना से ये साफ़ हो गया हिन्दूओ के साथ कोई नही है हिनदूओ पर अत्याचार राजनीति की भेंट ऐसे ही चढ़ता रहेगा जिसे बर्दाश्त नहीं करेंगे मेवात में हिन्दूओ पर हमला होना देश की ग़ुलामी में बढ़ते हूये कदमों का संकेत है जिसे रोकना हमारा प्रथम लक्ष्य होना चाहिए हिन्दूओ को अब सरकार पर ज़्यादा ध्यान नही देना की जरुरत है मेवात मे हज़ारों आतंकियो ने पिछे से हथियारों से गोलीबारी पत्थर आदि से हमला कर हमारे हिन्दूओ लड़कों को मौत के घाट उतारने की कोशिश करते रहे ओर पुलिस के सामने हिन्दूओ की गाड़ियों में आग लगती रही सरकार देखती रही हमारी सिधे माँग है मेवात को उत्तर प्रदेश में शामिल किया जाये या योगी आदित्य के पुलिस अधिकारी वहाँ पर लगाये जायें आज ही दुध ओर पानी साफ़ हो जायेगा हम हिन्दू को एक जूट होकर ये संकल्प लेना चाहिये की मेवात  में पनप रहे ये आतकी मानसिकता के साफ़ों को केसे कुचला जाये इस घटना से आहात है विश्व हिन्दू परिषद ओर बजरंग दल ये तय करे हिन्दूओ पर अत्याचार करने वालो को केसे अहसास कराया जाये।

जगत गुरु रामभद्राचार्या से मिलकर कराया गाय की दुर्दशा से अवगत: वेद नागर



संवाददाता—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने पूजनीय जगत गुरु रामभद्राचार्या जी से भेंट कर गौ माता की दुर्दशा से अवगत कराया वेद नागर ने महाराज जी को अवगत कराते हूये कहा महाराज जी आप भगवान के रुप में सन्त है आप ही गौ माता का भला कर सकते है देश के राष्ट्रपति हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी हो आपकी बात को कोई नही गिराता आप निःस्वार्थ सचाई से अवगत कराते हैं वेद नागर ने बताया जिला गौतम बुद्ध नगर जिस ज़िले में आपकी रामकथा चल रही है यहाँ पर ओर ज़िलों से भी बुरी तरह गायो भुख प्यास से तड़पती हूई जीवन की भीख माँग रही है नागर ने बताया महाराज जी लगभग 15 से 20 हज़ार गाय जिले मे रोड़ों पर भूखी प्यासी पिन्नी खाने को मजबूर हैं जिनमें से दर्जनों गाय रोज़ाना दुर्घटना की शिकार ओर कसाईयो के हाथ कट जाती है जिसका मुख्य कारण है जिले के प्राधिकरण के अधिकारी महाराज जी प्राधिकरण की गौ शाला में भी गायो की निंदनीय स्थिति है जिसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता गायो की दुर्दशा अगर कोई सुधार सकता है तो वो आप हैं आप एक बार अपने मुख से ये बात माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी को आग्रह कर दे की गौचर भूमी पर पूर्व में सभी पट्टे ओर प्राईवेट अधिग्रहण तत्काल निरसत कर गायो की गौचर भूमी सुरक्षित कर गायो को दी जाये आज गायो की गौचर भूमी लाखों रुपये गज से हिसाब से प्राधिकरण की मिली भगत से प्राइवेट बिल्डरों को बेची जा रही है कोई रोकने को तैयार नहीं है प्राइवेट गौचर भूमी अधिग्रहण से ना प्रधानमंत्री अवगत है ना मुख्यमंत्री ये सब अधिकारियों की मिली भगत से चल रहा है ओर उनकी वजह से ही गाय की हत्या नहीं सनातन धर्म की संस्कृति की भी हत्या हो रही है जिससे सनातन धर्म की भावनायें आहत हो रही है वेद नागर ने आग्रह किया महाराज जी आप अपने मुख्यतः एक बार निवेदक कर बोल दे की गायो की गौचर भूमी प्राईवेट अधिग्रहण तत्काल निरस्त कर गायो को छोड़ा जाये वेद नागर ने कहा हम पिछले 15 साल से गौचर भूमी मुक्त की माँग करते आ रहे है अगर गौचर भूमी मुक्त हो जाती है तो गायो को किसी सरकार या साधन की जरुरत नहीं होगी उसी से पर्याप्त जीवन गायो को मिलता रहेगा जिससे गाय की रक्षा के के साथ साथ सनातन धर्म भी रक्षा सुरक्षा भी होती रहेगी।

हादसा पीड़ित परिवारों से मिले मनोज धामा, साझा किया पीड़ितों का दर्द







धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। रविवार को लोनी क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर स्थित पुष्पा गार्डन में बारिश के कारण मकान गिरने से चोटिल हुए बच्चों और पीड़ित परिवार से मंगलवार को लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और रालोद नेता मनोज धामा ने मुलाकात की और पीड़ित परिवार का दर्द बांटा। इस दौरान उन्होंने उन्होंने इस दुर्घटना पर दुख जताया और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि प्रकृति और प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का नियंत्रण नहीं हैं लेकिन हम सचेत और जागरूक रहकर ऐसी घटनाओं को होने से रोक सकते हैं। साथ ही उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से इस बार काफी अधिक बरसात हुई हैं ऐसे में जरूरी है कि आप अपने घर मकानों का ध्यान रखे और यदि वे जर्जर हैं तो उनकी मरम्मत समय रहते करा लें ताकि इस तरह की घटनाएं ना हो। बता दें कि बेहटा हाजीपुर के पुष्पा गार्डन में रविवार हुई तेज बारिश के चलते पूनम देवी का मकान जर्जर होने के कारण गिर गया था और इस दुर्घटना में घर के आंगन में खेल रहे 17 वर्षीय करण , 11 वर्षीय कंचन ,10 वर्षीय संध्या और 8 वर्षीय कार्तिक घायल हो गए थे और उन्हें गंभीर चोटें आई थी जिनसे मुलाकात करते हुए मनोज धामा ने उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया और सरकार से भी पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की। इस दौरान उनके साथ कॉलोनी के दर्जनों सम्मानित लोग और सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

अब वाटर टूरिज्म और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी होगी यूपी की पहचान




संवाददाता—समीक्षा न्यूज 

-सीएम योगी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में मिली यूपी वाटर टूरिज्म एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स पॉलिसी 2023 को मंजूरी 

-जल मार्गों, बांधों, जलाशयों, झीलों, नदियों, तालाबों एवं विभिन्न जल निकायों एवं भूमि खंडों पर की जाने वाली सभी साहसिक गतिविधियों पर लागू होगी नीति 

-एडवेंचर स्पोर्ट्स यूनिट में पूर्व सैनिकों को सम्मिलित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम, उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम के साथ करेगा एमओयू 

-नोडल एजेंसी प्रत्येक भूखंड क्षेत्रों एवं जल स्रोतों पर वाटर टूरिज्म व एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए जारी करेगी लाइसेंस, 60 दिनों में आएगी विस्तृत एसओपी 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अब वाटर टूरिज्म और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी पहचाना जाएगा। योगी सरकार ने मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश जल आधारित पर्यटन एवं साहसिक क्रीड़ा नीति (यूपी वाटर टूरिज्म एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स पॉलिसी 2023) को मंजूरी दे दी है। यह नीति उत्तर प्रदेश में अंतर्देशीय समस्त भू-आधारित, वायु आधारित एवं जल मार्गों, बांधों, जलाशयों, झीलों, नदियों, तालाबों एवं राज्य के अधिकार क्षेत्र के अंदर विभिन्न जल निकायों एवं भूमि खंडों पर की जाने वाली सभी साहसिक गतिविधियों पर लागू होगी। 


10 वर्षों के लिए वैध होगी नीति 

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कैबिनेट से स्वीकृत हुए पर्यटन से संबंधित प्रस्तावों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में विंध्य व बुंदेलखंड क्षेत्रों में पहाड़ियां, हिमालय के तराई क्षेत्र में लगभग 16,620 वर्ग किमी. के वन क्षेत्र के साथ अनेक सुंदर परिदृश्य, वन विस्तार, बहती नदियों और लुभावने सुंदर झरने, बांध, जलाशय एवं झीलें होने के चलते प्रदेश में जल आधारित पर्यटन एवं साहसिक क्रीड़ा एवं जल क्रीड़ा की काफी संभावनाएं हैं। इसी को देखते हुए प्रदेश में हम इसकी नीति को लेकर आए हैं, जिसे मंत्रिपरिषद से स्वीकृति मिल गई है। यह नीति राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित तिथि से 10 वर्षों के लिए वैध होगी। 


एडवेंचर स्पोर्ट्स यूनिट से जोड़े जाएंगे पूर्व सैनिक

इस नीति के अंतर्गत कार्यवाही के लिए नोडल एजेंसी मंडल स्तर पर एडवेंचर स्पोर्ट यूनिट का सृजन करेगी। एडवेंचर स्पोर्ट्स यूनिट में पूर्व सैनिकों को सम्मिलित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम, उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम के साथ एमओयू हस्ताक्षरित करेगा। नोडल एजेंसी द्वारा अधिसूचित भूखंड क्षेत्रों एवं जल स्रोतों पर जल आधारित पर्यटन एवं साहसिक क्रीड़ा के लिए क्षमता का अध्ययन कराया जाएगा तथा प्रत्येक भूखंड क्षेत्रों एवं जल स्रोतों पर जल आधारित पर्यटन एवं साहसिक क्रीड़ा के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे। नीति के जारी होने के 60 दिनों के अंदर नोडल एजेंसी एक विस्तृत एसओपी तैयार करेगी। 


पीपीपी मोड पर विकसित होंगे राही पर्यटक आवास गृह 

इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में योगी कैबिनेट ने कुछ और बड़े कदम उठाए हैं। इसके अंतर्गत पर्यटन विभाग के बंद पड़े, घाटे में चल रहे या फिर असंचालित पर्यटक आवास गृहों को पीपीपी मोड पर विकसित व संचालित किए जाने को भी मंजूरी प्रदान की गई। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 86 राही पर्यटक आवास गृह संचालित थे। इनमें से 31 को पीपीपी मोड पर विकसित करने के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया था। इनमें से 10 को ई टेंडरिंग के आधार पर बेस प्राइज से भी अच्छी बिड प्राप्त हुई है, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गई। इनमें सोनौली महाराजगंज, बटेश्वर आगरा, गोकुलधाम मथुरा, कालिंजर बांदा, राधाकुंज मथुरा, सांडी हरदोई, नीमसार सीतापुर, देवगढ़ ललितपुर एवं भदोही में राही पर्यटक आवास गृह सम्मिलित हैं। इन्हें पहली बार 30 साल के लिए और फिर 30 साल रिन्यूअल और 2 साल कंस्ट्रक्शन के लिए यानी कुल 62 वर्षों के लिए लीज पर दिया जाएगा। 


हेरिटेज बिल्डिंग्स का भी होगा कायाकल्प  

इसके अलावा प्रदेश की हेरिटेज बिल्डिंग्स को पीपीपी मॉडल पर हेरिटेज टूरिज्म यूनिट्स के रूप में विकसित किया जाएगा। इन्हें हेरिटेज होटल, हेरिटेज म्यूजियम, हेरिटेज रेस्टोरेंट, होम स्टे, थीमैटिक पार्क, मॉल एक्टिविटी सेंटर,वेलनेस सेंटर समेत अन्य टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी के रूप में विकसित किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई। इसमें 9 हेरिटेज बिल्डिंग्स को चिन्हित किया गया है। इनमें छतरमल लखनऊ (9.88 एकड़), चुनार किला मिर्जापुर (21.64 एकड़),बरुआसागर किला झांसी (7.39 एकड़), कोठी गुलिस्तां ए-इरम लखनऊ (1.35 एकड़), कोठी दर्शन विलास लखनऊ (1.35 एकड़), कोठी रोशन-उद-दौला लखनऊ (1.7 एकड़), बरसाना जल महल मथुरा (1 एकड़), शुक्ला तालाब कानपुर (6.90 एकड़) और टिकैत राय बिठूर कानपुर (0.217 एकड़) को संवारा जाएगा। 


जनता की समस्या के समाधान में हीलाहवाली पर होगी सख्त कार्रवाई: सीएम योगी




संवाददाता—समीक्षा न्यूज 

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिखे तल्ख तेवर

जनता दर्शन में मुख्य सचिव, डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह रहे मौजूद 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता की समस्या के समाधान में हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों को साफ संदेश दिया कि अगर वह नहीं सुधरे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को समय से अपने आॅफिस पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनने के निर्देश दिये और प्राथमिकता के आधार पर उसका निस्तारण करने को कहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यह तल्ख तेवर मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन के दौरान देखने को मिले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सौ से अधिक लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, डीजीपी विजय कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे। 

सरकार के पास इलाज के लिए पैसे की कोई कमी नहीं

जनता दर्शन में ज्यादातर मामले अवैध कब्जे, आपसी संपत्ति विवाद, आपसी विवाद, इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार को लेकर आए।  सीएम योगी ने आए सभी लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार के पास इलाज के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में किसी भी प्रदेशवासी एवं जरूरतमंद का इलाज नहीं रुकेगा। उनके प्रार्थना पत्रों पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज से जुड़े एस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन को उपलब्ध कराया जाए। राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता वह निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए। जनता दर्शन में कुछ लोगों की रोजगार संबंधी समस्या पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक भरोसा देते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

समय पर आफिस पहुंचें अधिकारी, जनता की समस्याओं का करें निस्तारण 

जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को निर्देशित किया कि सभी विभागों में जनता से मिलने के समय का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान अधिकारी अपने ऑफिस में मौजूद रहें। यदि वह किसी आवश्यक कार्य के चलते ऑफिस में नहीं उपस्थित हैं तो अपने अधीनस्थ को यह जिम्मेदारी सौंपें ताकि प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश की जनता की समस्या का समाधान हो सके। इस मौके पर उपस्थित डीजीपी विजय कुमार को आदेश दिया कि पुलिस प्रशासन से जुड़े मामलों को लटकाया न जाए, उसे समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाए। वहीं इन मामलों को ज्यादा से ज्यादा थाने स्तर पर ही निपटाया जाए ताकि जनता में पुलिस का इकबाल और मजबूत हो सके।

Monday, 31 July 2023

मणिपुर मामला: पूर्व चैयरमैन मनोज धामा के नेतृत्व में निकाला कैं​डल मार्च




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। लोनी नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा ने लोनी नगरपालिका क्षेत्र के राष्ट्रीय लोकदल के सभी सम्मानित पदाधिकारीयों के साथ मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर कैंडल मार्च निकाला।

इस अवसर पर लोनी ब्लाक पर एकत्रित होकर सभी कार्यकर्ता ने ब्लाक से लेकर लोनी तिराहे तक हाथ मे कैंडल लेकर मणिपुर सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला तथा महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को लेकर आक्रोश जाहिर किया ।

इस अवसर पर मनोज धामा ने कहा कि जिस प्रकार से पिछले कई महीनों से मणिपुर हिंसा की आग मे जल रहा है तथा वंहा पर महिलाओं के साथ जिस प्रकार का अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है वो देखने मे महसूस करने मे बहुत ही दर्दनाक है किस प्रकार से सडकों पर महिलाओं को निर्वस्त्र करके भीड मे शामिल इंसान रूपी भेडिये हमारे देश की बहन बेटियों को नोच रहे हैं ये अमानवीय कृत्य है लेकिन वंहा की सरकार मौन है तथी केन्द्र सरकार भी चुप बैठी है किसी प्रकार का सरकार वंहा पर ध्यान नही दे रही है हम सभी कार्यकर्ताओं की आज ये मांग है कि मणिपुर सरकार को  भंग करके वंहा पर राष्टपति शासन लगाया जाया तथा कमान सेना के हाथ मे सौंप दी जाये तभी वंहा पर शांति होगी तथा हिंसक घटनाओं के आरोपियों की गिरफ्तारी की जाये ।

इस अवसर पर लोनी विधानसभा अध्यक्ष सरताज खान,सभासद खुशनूद, राशिद वारसी, राहुल अली, परवेज आलम, अजहर मलिक, मोहसीन खान,शकील मलिक, नरेन्द्र फौजी, सोनू ठाकुर, भूपेन्द्र मलिक, करण यादव, शिवकुमार तिवारी सहित सैकडों की संख्या मे रालोद के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपसिथ्त रहे ।

सुशासन और कानून व्यवस्था प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

डिजिटल लाइब्रेरी सबके लिए उपयोगी, हम सभी तकनीक से जितना युक्त होंगे, उतना ही पीड़ितों को यथाशीघ्र न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे, डिजिटल इण्डिया प्रधानमंत्री जी की सकारात्मक सोच का ही परिणाम 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि सुशासन और कानून व्यवस्था प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। प्रत्येक व्यक्ति को न्याय, सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। 

मुख्यमंत्री जी आज जनपद गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में 08 करोड़ रुपये की लागत से कलेक्ट्रेट एवं सदर तहसील में निर्मित अधिवक्ता चैम्बर्स का लोकार्पण एवं 1.25 करोड़ रुपये की लागत से कलेक्ट्रेट परिसर में निर्मित की जाने वाली डिजिटल लाइब्रेरी का शिलान्यास कर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुशासन की पहली शर्त है, कानून का राज और कानून के राज में सुदृढ़ न्याय आवश्यक है। न्याय की व्यवस्था में अधिवक्ता साक्षात प्रतिनिधि होता है।

गोरखपुर के हितों के लिए किसी भी अन्दोलन की बात रही हो, गोरखपुर के सभी अधिवक्ता संगठनों ने बढ़चढ़ कर सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। अधिवक्ता संगठनों ने गोरखपुर के बड़े से बड़े आन्दोलन में भागीदार बनने में कोई संकोच नहीं किया। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर का सन् 1908 में बना हुआ कलेक्ट्रेट भवन जर्जर हो गया था, आज यहां पर इन्टीग्रेटेड कलेक्ट्रेट भवन बनने जा रहा है। यह उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा भवन होगा, जहां पर प्रशासन से जुड़े सभी जिलास्तरीय अधिकारी एक छत के नीचे बैठेंगे। साथ ही, जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसमें अधिवक्ता संगठनो की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। लोगों को न्याय हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसलिए सरकार की ओर से यह व्यवस्था की गयी है। यह इस बात को दर्शाता है कि आज नये भारत का नया उत्तर प्रदेश और नये उत्तर प्रदेश का नया गोरखपुर है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अधिवक्ता अपने वादकारी को न्याय दिलाने का प्रयास करता है। न्याय की गति को तेज करने का सबसे बड़ा तंत्र अधिवक्ताओं का है। अधिवक्ताओं के चैम्बर अच्छे और सुविधायुक्त बनने चाहिए। जिससे आने वाले किसी भी वादकारी को यह विश्वास हो कि न्याय की संकल्पना को साकार कर वह समयवद्ध ढंग से न्याय की परिकल्पना को सफल बनायेंगे। 

कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ता निधि राशि बढ़ाने का कार्य किया गया है। अधिवक्ताओं के चैम्बरों को भी सुविधायुक्त बनाने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में 10 हजार अधिवक्ताओं के बैठने का चैम्बर बनाया जा रहा है, जो बहुउद्देशीय सुविधाओं से युक्त होगा। न्याय की गति को बढ़ाने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सहजनवां, बांसगांव एवं अन्य तहसीलों में अधिवक्ताओं के चैम्बर बनाने हेतु धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। जिन जनपद न्यायालयों में अधिवक्ताओं हेतु चैम्बरों की व्यवस्था नहीं है, वहां पर सुविधायुक्त चैम्बरों की व्यवस्था की जा रही है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी सबके लिए उपयोगी है। हम सभी तकनीक से जितना युक्त होंगे, उतना ही पीड़ितों को यथाशीघ्र न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। प्रदेश सरकार भी तकनीकी से युक्त होने की प्रक्रिया को अपना रही है। डिजिटल इण्डिया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सकारात्मक सोच का ही परिणाम है। आज एक क्लिक में बिना किसी बिचौलिये के सीधे डी0बी0टी0 के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में धनराशि पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि तकनीक को अधिक से अधिक अपनाया जाए। इसी क्रम में डिजिटल लाइब्रेरी उपलब्ध कराई जा रही है।

जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट में 109 वर्ष पुरानी लाइब्रेरी के नवनिर्माण के प्रस्ताव बनाकर भेजें, ताकि एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी बनाई जा सके। लाइब्रेरी ज्ञान को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इन सभी लाइब्रेरियों को एक डिजिटल फॉर्म में रखा जाये, ताकि आप लोगों की आने वाली पीढ़ियां कहीं पर भी बैठकर आपकी की स्मृतियों के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज गोरखपुर में एम्स, फर्टिलाइजर कारखाना प्रारम्भ हो गया है। साथ ही, बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जहां पर पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा बिहार तक के लोगों को इलाज की सुविधा मिल रही है। पहले बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं थी, वहां पर 01-01 बेड पर 04-04 मरीज पड़े रहते थे, परन्तु अब मरीज के लिए एक बेड की सुविधा है। सभी वॉर्ड वातानुकूलित सुविधा से युक्त हैं। जनपद देवरिया में देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के साथ ही जनपद सिद्धार्थ नगर तथा बस्ती में भी मेडिकल कॉलेज प्रारम्भ हो गए हैं। जनपद कुशीनगर, महराजगंज, बलरामपुर, गोण्डा में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया जा रहा है। 

कार्यक्रम को सांसद श्री रवि किशन एवं जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने लोगों को सम्बोधित किया। 

इस अवसर पर मत्स्य मंत्री श्री संजय निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा अधिवक्तागण उपस्थित थे।

विकास मॉडल पब्लिक स्कूल में मन की बात कार्यक्रम आयोजित


रामकरन—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। शहीद नगर वार्ड 90 जयपाल चौक पर विकास मॉडल पब्लिक स्कूल में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात 103 संस्करण के उपलक्ष में प्रोग्राम रहा। इस कार्यक्रम में लगभग 70 भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

इस अवसर पर पौधेरोपण भी किया गया। तदोपरांत सभी ने टिफन बैठक का भी प्रोग्राम किया। श्री मानसिंह गोस्वामी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जी ने उपस्थित गणमान्यों को संबोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष राजन आर्य, युवा मोर्चा अध्यक्ष शालीमार विकास मावी, मंडल संयोजक सतीश सैन सहित आदि गणमान्य मौजूद रहे।

जून 2023 की रैंकिंग जारी, ग्रेड स्तर और आॅवरआॅल स्तर पर प्रदेश में गाजियाबाद का रहा दूसरा स्थान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

जिलाधिकारी के नेतृत्व में गाजियाबाद लगातार विकास एवं प्रगति के पथ पर : रिर्पोट

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं एवं विभागीय योजनाओं में उनके प्रदर्शन एवं परफोरमेंस इन्डैक्स के आधार पर विभिन्न जिलों का सीएम डेशबोर्ड दर्पण 2 के तहत जून 2023 की रैंकिंग जारी हुई। गाजियाबाद में शासन प्रशासन द्वारा लगातार विकास कराया जा रहा है और गाजियाबाद प्रगति की ओर अग्रसर है। इसी के मद्देनजर बताते चले कि गाजियाबाद का त्रिस्तरीय रैंकिंग में ग्रेड स्तर और आॅवरआॅल स्तर पर प्रदेश में दूसरा स्थान रहा। जिसके तहत ग्रेड स्तर पर प्रथम स्थान पर लखनऊ, द्वितीय स्थान पर गाजियाबाद और तृतीय स्थान पर वाराणसी रहा तथा आॅवरआॅल स्तर पर प्रथम अमरोहा, द्वितीय गाजियाबाद और तृतीय हापुड़ रहा। फ्लैगशिप के स्तर पर गा​जियाबाद ने तीसवां स्थान प्रदेश में प्राप्त किया जिसमें प्रथम स्थान पर कौशाम्बी, द्वितीय स्थान पर महोवा और तृतीय स्थान पर संतकबीर नगर रहा।

डीएम राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में नारको को-ऑर्डिनेशन सेंटर को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई संपन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

जनपद में मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान को और तेज करने की आवश्यकता- डीएम राकेश कुमार सिंह

————————————————

ड्रग माफिया के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए- राकेश कुमार सिंह

————————————————


गाजियाबाद। जनपद में मादक पदार्थों (नारकोटिक्स) की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज नारको को-ऑर्डिनेशन सेंटर को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई। 

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार, खरीद-फरोख्त और ड्रग ट्रैफिकिंग के विरुद्ध अभियान को और तेज करने की आवश्यकता है। इस दृष्टि से जनपद में सतर्कता और इण्टेलिजेंस को बेहतर करना होगा एवं जनपद की अन्तर्राज्यीय सीमा पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास और सुरक्षा की दृष्टि से सीमा प्रबन्धन अत्यन्त महत्वपूर्ण विषय है। हमें इसे एक मुहिम का रूप देना होगा। 

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बेहतर समन्वय के साथ ड्रग माफिया के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस को अपने मुखबिर तंत्र से समन्वय स्थापित कर और अधिक सक्रिय करने की आवश्यकता है। 

जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों, अस्पताओं सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग, बैनर, जागरूकता से सम्बंधित कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य जागरूकता से सम्बंधित जो—जो कार्य नियमानुसार किये जा सकते हैं वे किये जाये। उन्होने कहा कि स्कूलों द्वारा संचारी रोग, नशा मुक्ति, मिशन शक्ति सहित अन्य अ​भियानों के अन्तरर्गत विद्या​र्थियों से वाद विवाद, चित्रकला, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये। साथ ही उन्हे पुरस्कृत किया जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन जैसे स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए ताकि जो लोग मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं उनको पकड़ा जा सके इसे हेतु जीआरपी, आरटीओ, परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विशेष अभियान चलाकर तस्करी कर रहे लोगों को पकड़ने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। जनपद में संचालित नशा मुक्ति केंद्रों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर उन में रह रहे लोगों का वेरिफिकेशन किया जाए तथा चिन्हित किया जाए कि कोई व्यक्ति नशे के कारोबार में शामिल तो नहीं है। ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया कि सभी दवा की दुकानों का निरीक्षण करें एवं बगैर लाइसेंस के नारकोटिक्स रखने वाले मेडिकल स्टोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बैठक में डीसीपी निपुण अग्रवाल, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, सोशल वेलफेयर आॅफिसर समरजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी,  जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आयोजित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

उचित दर विक्रेता के वितरण में अनियमितता पर आरोप सिद्ध होने पर अनुबंध पत्र निलंबन एवं निरस्त करने की कार्यवाही: जिला आपूर्ति अधिकारी

——————————————

गाजियाबाद। जिला स्तरीय सतर्कता समिति के संचालक सदस्य जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। 

जिला पूर्ति अधिकारी ने खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित राशन कार्डों एवं उन पर वितरित की जा रही आवश्यक वस्तुओं का विवरण प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि वर्तमान में शासन द्वारा अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डों पर प्रति कार्ड 14 किलो गेहूं एवं 21 किलो चावल की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। जनपद में शासन के निर्देशानुसार ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के आधार पर खाद्यान्न का प्रतिशत 99.99 एवं प्रॉक्सी के माध्यम से 0.01 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। वितरण को बढ़ाये जाने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। जनपद में आधार सीडिंग का प्रतिशत 99.09 एवं आधार फीडिंग का प्रतिशत 99.81 है। यदि कोई उचित दर विक्रेता वितरण में अनियमितता करता पाया जाता है तो नियमानुसार सुनवायी की कार्यवाही पूर्ण कर सिद्ध आरोपों के परिमाण के अनुसार प्रतिभूति धनराशि जब्त करने व दुकान का अनुबंध पत्र निलंबन एवं निरस्त करने की कार्यवाही की जाती है।

बैठक में जिला विकास अधिकारी राम उदरेश यादव, जिला पंचायतीराज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला आपूर्ति​ अधिकारी डॉ.सीमा, जिलासूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्व की सरकारों की कुनीति व कुशासन से गरीब और बीमारू था यूपी : सीएम योगी






संवाददाता—समीक्षा न्यूज 

पीएम आवास योजना के 5100 लाभार्थियों के खातों में 51.52 करोड़ रुपये अंतरित किए मुख्यमंत्री ने

छह साल में साढ़े पांच करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठे

जातिवाद, परिवारवाद के शिकंजे में भ्रष्टाचार के प्रतीक बन गए थे सपा के नारे

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संसाधनों से अमीर होने के बावजूद उत्तर प्रदेश पूर्व की गैर भाजपा सरकारों की कुनीति व कुशासन से गरीब और बीमारू राज्य बना हुआ था। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सुनीति और सुशासन से उत्तर प्रदेश को नई पहचान दी है। आज दुनिया मानती है कि यूपी गरीब व बीमारू राज्य नहीं बल्कि वह प्रदेश है जहां छह साल में साढ़े पांच करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठे हैं। 

सीएम योगी सोमवार पूर्वाह्न वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में आयोजित पीएम आवास योजना के लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सिंगल क्लिक से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 5100 लाभार्थियों के बैंक खातों में 51.52 करोड़ रुपये की धनराशि अंतरित की। 250 लाभार्थियों को 50 हजार रुपये की दर से प्रथम किस्त, 2602 लाभार्थियों को 1.50 लाख रुपये की दर से दूसरी किस्त तथा 2248 लाभार्थियों को 50 हजार रुपये की दर से तीसरी किस्त की धनराशि भेजी गई। सीएम ने पीएम आवास योजना के 12 लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों को सवालों के घेरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक शासन करने वाली कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारों ने जनता को जनहित और विकास की योजनाओं के लाभ से वंचित रखा। कांग्रेस नारा देकर भी गरीबी नहीं हटा पाई। सपा के नारे जातिवाद, परिवारवाद के शिकंजे में भ्रष्टाचार के प्रतीक बन गए। बसपा के हाथी के पेट मे पूरा प्रदेश ही समा जा रहा था। इन सबका परिणाम यह रहा कि यूपी पिछड़ता चला गया। यदि जनता गरीब रहेगी तो प्रदेश व देश समृद्ध नहीं हो सकता। 

सीएम योगी ने कहा कि छह साल से यूपी में दिख रहा विकास और जनकल्याण के कार्य पहले भी हो सकते थे पर पूर्व की सरकारों में इच्छाशक्ति का अभाव था। 

उनके एजेंडे में सिर्फ मैं और मेरा परिवार था

सपा का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि उनके एजेंडे में "मैं" और मेरा परिवार ही था। प्रदेश के संसाधनों को लूटने के लिए महाभारत के सभी रिश्ते जुड़ जाते थे। उन्होंने किसानों, व्यापारियों का शोषण किया, युवाओं से अन्याय किया, महिलाओं की सुरक्षा खतरे में डाली। 


बाल बांका नहीं कर सकती बीमारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में 15 जुलाई से 15 नवंबर तक का समय इंसेफेलाइटिस की दहशत के नाम रहता था। 40 वर्षों में 50 हजार बच्चों की मौत हो गई थी। डबल इंजन की सरकार ने इंसेफेलाइटिस का समूल कर दिया है। इंसेफेलाइटिस पूरी तरह नियंत्रित है, बस उन्मूलन की घोषणा ही बाकी है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सुदृढ़ीकरण और एम्स की स्थापना हो जाने से सर्दी हो या गर्मी, बरसात हो या बसंत, कोई भी बीमारी बच्चों का बाल बांका नहीं कर सकती। 


कोई पैसा मांगे तो सीधे मुझे दें सूचना 

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि हर व्यक्ति के पास अपना घर हो। हर व्यक्ति की भी यही कामना होती है कि उसके पास अपना घर, उसमें बिजली पानी, रसोई गैस, राशन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा आदि की सुविधा हो। आजादी के बाद पहली बार डबल इंजन की सरकार ऐसी सभी योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने पीएम आवास योजना को प्रधानमंत्री की तरफ से गिफ्ट बताते हुए कहा कि किस्त की रकम से समय पर मकान बनवाइए। यदि कोई पैसा मांगे तो सीधे मुझे सूचना दीजिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन, रसोई गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना का लाभ भी दिया जाएगा। उन्होंने आवास बन जाने पर गृह प्रवेश में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाने और जो खुद खाते हों, वही जनप्रतिनिधियों को भी खिलाने की बात भी कही। सीएम ने बताया कि यूपी में पीएम आवास योजना शहरी के तहत 54 लाख गरीबों को आवास मिले हैं। गोरखपुर में 43600 आवास स्वीकृत हैं। इसमें से 35500 आवास पूर्ण हो चुके हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले छह वर्षों में 61184 आवास उपलब्ध कराए गए। 


विकास के साथ जनकल्याण की बढ़ रही रफ्तार

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार में विकास के साथ ही जनकल्याण की रफ्तार निरंतर बढ़ रही है। देश का सुरक्षित राज्य होने के साथ यूपी निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य है। गोरखपुर को ही देखें तो अच्छी सड़कें शोभा बढ़ा रही हैं। एम्स, खाद कारखाना, चिड़ियाघर, रामगढ़ताल से विकास की नई तस्वीर दिखती है। मेडिकल कॉलेज रोड विदेशी रोड लगता है। फ्लाईओवर बन जाने से खजांची चौक पर जाम की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गोरखपुर में सबकुछ है। यहां से संगठित अपराध, गैंगवार का सफाया हो चुका है। मच्छर और इंसेफेलाइटिस की समस्या का समाधान हो गया है। गोरखपुर तो अब सभी बीमारियों का समाधान करने वाला क्षेत्र बन गया है। दुनिया के निवेशक यहां निवेश करने आना चाहते हैं। गोरखपुर चार विश्वविद्यालय से शिक्षा का आधुनिक हब बन गया है। जल्द ही सहजनवा में अटल आवासीय विद्यालय में सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। बेसिक स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो संकीर्ण सोच वाला होगा, उसे ही विकास नजर नहीं आ रहा होगा।  जनकल्याण का पक्ष देखें तो कोरोना काल से देश मे 80 करोड़ और यूपी में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा मिल रही है जबकि पहले सत्ताधारी पार्टी से जुड़े लोग गरीबों का राशन हड़प जाते थे। आज किसी ने ऐसा किया तो जेल उसके इंतजार में है। पहले नौकरी के नाम पर डकैती होती थी, आज नौकरी में सेंधमारी करने वाले जेल में मिलेंगे। डीबीटी से पेंशन में कमीशनखोरी को खत्म कर दिया गया है। सीएम ने सभी लोगों से विकास की सोच से जुड़ने, नागरिक दायित्व का निर्वहन करते हुए स्वच्छता को बढ़ावा देने की अपील की। कहा कि विकास की सोच से ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। 


मेरी माटी, मेरा देश अभियान से जुड़ने की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों से मेरी माटी, मेरा देश अभियान से जुड़ने की अपील की। कहा कि हमारा देश व इसकी माटी के प्रति दायित्व होता है कि हम गंदगी न फैलाएं, अराजकता का प्रतिकार करें, भ्रष्टाचार को पनपने दें। अराजकता, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार की सूचना शासन-प्रशासन को दें। प्रशासन इसका इलाज कर देगा। 

लाभार्थी सम्मेलन को प्रदेश सरकार के मत्स्य विकास मंत्री डॉ संजय निषाद, सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक महेंद्रपाल सिंह,  विपिन सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर संचालित योजनाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराएं: सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक




संवाददाता—समीक्षा न्यूज

मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

———————————————

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता सुशील कुमार, जिला समन्वयक प्रशिक्षण अरविंद शर्मा, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ राकेश कुमार, जिला समन्वयक एमआईएस रुचि त्यागी ने सीडीओ के सामने पेश की जुलाई माह परियोजना के अनुपालन की आख्या

———————————————

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने प्रारंभ में ही जुलाई माह परियोजना से प्राप्त हुए समस्त पत्रावली उसके अनुपालन की आख्या मांगी। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बैठक का आरंभ करते हुए पीपीटी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओ के अनुपालन की प्रदेश स्तर पर जनपद की स्थिति से अवगत कराया। 

जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता सुशील कुमार ने बताया कि प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार 11:00 बजे जनपहल कार्यक्रम रेडियो पर विद्यालयों में सुनाया जा रहा है जिसमें एसएमसी एवं सामुदायिक सहभागिता के संबंध में प्रसारण किया जाता है। उन्होंने शारदा पोर्टल और आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नामांकन के विषय में अवगत कराते हुए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। 

जिला समन्वयक प्रशिक्षण अरविंद शर्मा ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में शिक्षा चौपाल आयोजित की जा रही है प्रत्येक शिक्षा चौपाल में 3 ग्राम पंचायतों को एकत्र करके शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु कार्य किए जा रहे हैं। 19 जुलाई को जनपद स्तरीय संकुल कार्यशाला का आयोजन आईटीएस कॉलेज मोहन नगर में आयोजित किया गया तथा आगामी 5 अगस्त से 9 अगस्त तक प्रयाग  सीमैट में प्रशिक्षण लेने टीम जा रही है और वहां से आने के बाद समस्त शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है। 

जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में चल रहे शैक्षिक कार्यक्रमों के अंतर्गत खान एकेडमी और आईआईटी गांधीनगर द्वारा संचालित ई पाठशाला की साप्ताहिक रिपोर्ट, कस्तूरबा रजापुर लोनी एवं भोजपुर में चल रहे निर्माण कार्यों  की प्रगति के विषय में अवगत कराया। कस्तूरबा विद्यालय लोनी में दृष्टि फाउंडेशन द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की। 

जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ राकेश कुमार द्वारा एलिम्को कैंप तथा अत्यंत गंभीर दिव्यांगता वाले बच्चों को दिए जाने वाले प्रमाणपत्रों तथा होम बेस्ड एजुकेशन के बारे में जानकारी प्रदान की। दिव्यांग बच्चों के पंजीकरण के सापेक्ष नामांकन की जानकारी भी प्रदान की गई। जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन टिंकू कंसल ने खाद्यान्न से संबंधित शासनादेश में हुए परिवर्तनों से अवगत कराया।

जिला समन्वयक एमआईएस रुचि त्यागी ने जनपद के संपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु डाटा प्रस्तुतीकरण के बारे में अवगत कराया। यू डाइस एवं मानव संपदा पोर्टल पर डाटा एंट्री के बारे में अवगत कराया। डीबीटी द्वारा प्राप्त धनराशि के बारे में बताने पर मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में इस विषय पर चर्चा करने के लिए निर्देश दिए। जिन बच्चों के खाते सीडेड नहीं पाए गए उनके लिए एलडीएम के साथ बैठक करके अति शीघ्र सीडेड कराने हेतु निर्देशित किया। कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पर जो गैप पाया गया उसे दूर करने हेतु किए जा रहे प्रयासों को बताया गया। चार मुख्य पैरामीटर्स जिसमें बालक बालिका यूरिनल दिव्यांग शौचालय रैंप और रेलिंग में सबसे कम प्रगति होने के कारण जिला पंचायत राज अधिकारी श्री प्रदीप दिवेदी जी से अनुरोध किया गया कि वह ग्राम पंचायत निधि से इसे पूरा करवाने हेतु संबंधित को निर्देशित करें। प्रदेश स्तर पर जनपद गाजियाबाद का स्थान प्रथम है। नगर पालिका लोनी के स्कूलों को कायाकल्प करने के संबंध में डीपीआरओ महोदय को सीडीओ महोदय ने निर्देशित किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ उन्हें समय से पूर्ण कराने हेतु आवश्यक रणनीति बनाकर प्रयोग में लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण हेतु बीटीएफ टीम को अपने लक्ष्यों के सापेक्ष निरीक्षण करने के लिए भी निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूलों का लगातार निरीक्षण कर इनकी शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए तथा विद्यालयों में अधिक से अधिक समय देने हेतु आदेशित किया। एसआरजी टीम से निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रगति पर जानकारी ली गई। 

मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराएं तथा स्वयं भी अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे निरीक्षण कार्यों की मॉनिटरिंग करें। 

बैठक में निपुण भारत, निरीक्षण एवं सहयोगात्मक अनुश्रवण, आपरेशन कायाकल्प, जिला समन्वयक एवम ब्लॉक पर एमआईएस की नियुक्ति तथा अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों से 4 विद्यालयों के नाम मांगे गए जिसमें 10 से 11 मॉडल स्थापित करने तथा लैब विकसित करने के लिए जिला पंचायत अधिकारी द्वारा कार्य किया जाएगा।

जनपद में स्मार्ट क्लास की प्रगति देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने, खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस संबंध में सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु प्रयोग में लाए जा रहे विभिन्न ऐप जैसे दीक्षा एप, निपुण लक्ष्य ऐप, समर्थ ऐप, सहयोगात्मक पर्यवेक्षण ऐप, रीड अलोंग ऐप, निरीक्षण ऐप आदि के बारे में जानकारी ली गई। समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उनके ब्लॉक पर अपनायी जा रही कार्य योजना पर समस्त उपस्थित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से काम करने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में जिला विकास अधिकारी राम उदरेज, उप प्राचार्य ज्योति दीक्षित, बाल कल्याण अधिकारी शशि वार्ष्णेय, माध्यमिक शिक्षा से पवन कुमार भाटी, खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण अग्रवाल, दीपक कुमार, जमुना प्रसाद,सर्वेश कुमार, कुसुम सिंह, विश्वजीत सिंह राठी, इश्क लाल, समस्त जिला समन्वयक, एसआरजी पूनम शर्मा, देवांकुर व विनीता त्यागी व एआरपी  रेनू चौधरी, राजपाल यादव, मनीष, पवन कौशिक, आरती, वाणी, नमिता गौतम उपस्थित रहे।

योगी सरकार के निर्देश पर शिव भक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा




संवाददाता—समीक्षा न्यूज 

- सावन के चौथे सोमवार को कुम्भ नगरी प्रयागराज में शिवभक्तों का हुआ सम्मान 

- शिवभक्त हुए भाव विभोर, कहा पुष्पवर्षा महादेव के आशीर्वाद की वर्षा, जो एक संत सीएम करा रहे

- इससे पहले काशी, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, बाराबंकी और अयोध्या में हो चुकी है कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा 

प्रयागराज। योगी सरकार में शिवभक्त कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखने के साथ उनकी आस्था का  सम्मान भी निरन्तर हो रहा है। सावन के चौथे सोमवार को कुम्भ नगरी प्रयागराज में शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। पुष्पवर्षा के सम्मान से संगम और गंगा के सभी तट बोल-बम के जयघोष से गूँज उठे। 

कुम्भ नगरी में शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा  

श्रावण मास में कुम्भ नगरी प्रयागराज में संगम और गंगा के सभी तट केसरिया रंग से रंग चुके हैं।  पुराणों में वर्णित आदि शिवालय श्री ब्रह्मेश्वर महादेव मंदिर, श्री मनकामेश्वर मंदिर और संगम के घाटों से बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी गंगा जल ले जा रहे शिव भक्त कांवड़ियों की लम्बी-लम्बी कतारों पर सोमवार को हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई। डीएम प्रयागराज संजय कुमार खत्री का कहना है कि सरकार के निर्देश पर प्रयागराज में शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकाप्टर से चार चरण में पुष्प वर्षा की गई। संगम और माँ गंगा के सभी तटों के अलावा जिले के उन सभी शिवालयों के मार्गों में जहां से ये शिव भक्त गुजरते हैं पुष्प बरसाए गए हैं।

शिव भक्तों को इतना सम्मान किसी सरकार में नहीं मिला

हेलीकाप्टर से श्रद्धालुओं पर हो रही पुष्पवर्षा से शिवभक्त भाव विभोर हो गए। क्षण भर में संगम और गंगा के सभी तटों में बोल-बम का जयघोष गूंजने लगा। संगम की त्रिवेणी का पावन जल बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी ले जा रहे शिवभक्त रामेश्वर ने बताया कि एक दशक से अधिक वर्षो से सावन के मास में त्रिवेणी का जल लेकर वह काशी जाते हैं लेकिन शिव भक्तों इतना सम्मान किसी सरकार ने नहीं दिया, जितना योगी जी ने दिया है। दारागंज के दशाश्वमेध घाट से कांवड़ उठाकर पडिला महादेव मंदिर गंगा जल अर्पित करने जा रहे भानुप्रताप कावरियों की आस्था को मिल रहे सम्मान से भाव विभोर हैं। उनका कहना है कि यह पुष्प वर्षा नहीं बल्कि महादेव के आशीर्वाद की वर्षा है जो एक संत मुख्यमंत्री द्वारा ही कराई जा सकती है।

शिव भक्तों के मार्ग में पुख्ता इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था

जिन-जिन मार्गों से ये शिवभक्त गुजरे उन मार्गों में उनकी सुविधा के सभी इंतजाम प्रशासन की तरफ से किये गए हैं। पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा के मुताबिक़ शिव भक्तों के गुजरने वाले सभी मार्गों एवं घाटों पर निरंतर पेट्रोलिंग की व्यवस्था है। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी कराई जा रही है। प्रशासन कट या सम्पर्क मार्गों पर विशेष निगरानी एवं व्यवस्था रख रहा है। कावंड़ मार्गों पर पड़ने वाले अंधे मोड़ों पर साइनेज लगाये गए हैं। उनके यात्रा के मार्ग पर अण्डा-मांस- मछली की दुकानें किसी भी स्थिति में खुली न हों इसे भी सुनिश्चित कराया गया है। इसके लिए संबधित पुलिस स्टेशन कर्मियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। यात्रा में भजन, कीर्तन  और भक्ति के गीत के साथ परंपरागत नृत्य, गीत, संगीत की भी अनुमति है, लेकिन प्रशासन ने यह भी अपील किया है कि यह सुनिश्चित किया जाए की डीजे, गीत-संगीत आदि की आवाज निर्धारित मानकों के अनुरूप ही रहे।

पिछले तीन सोमवार पर भी योगी सरकार ने कराई है पुष्पवर्षा

बता दें कि सावन में प्रदेश में शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा का क्रम लगातार जारी है। पिछले तीन सोमवार को जहां काशी, मेरठ, सहारनपुर, बाराबंकी और अयोध्या में पुष्पवर्षा की गई वहीं चौथे सोमवार को प्रयागराज में शिव भक्त कांवड़ियों का सम्मान फूल बरसा कर किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पिछले 6 साल से प्रदेश में शिवभक्तों का बिल्कुल खास तरीके से सम्मान किया जा रहा है। सरकार की ओर से ना सिर्फ कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की जा रही है, बल्कि उनकी सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सावन के दूसरे सोमवार को मेरठ-दिल्ली हाईवे पर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर चुके हैं, जिसके बाद से ही प्रदेश में शिवभक्तों का उत्साह देखने लायक है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी जगह जगह शिवभक्तों का सम्मान कर रहे हैं। प्रदेश के सभी बड़े शिवालयों में कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

नहीं होने देंगे किसी के साथ अन्याय : सीएम योगी




संवाददाता—समीक्षा न्यूज

जनता दर्शन में 400 लोगों की समस्याएं सुनीं मुख्यमंत्री ने, निराकरण के दिए निर्देश

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दो टूक हिदायत दी है कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। सरकार किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देने और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने को संकल्पित है। 

सीएम योगी ने उक्त निर्देश सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 400 लोगों से मुलाकात की। गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। 

मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए। राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता वह निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए। जनता दर्शन में कुछ लोगों की रोजगार संबंधी समस्या पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक भरोसा देते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

मोहर्रम व मजहबी जलूसों के माध्यम से हिंदुओ पर हमले बर्दाश्त नहीं : डॉ. सुरेन्द्र जैन

नई दिल्ली। जुलाई, 30, 2023। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज के एक वर्ग द्वारा देशभर में की गई हिंसा की निंदा करते हुए कहा है कि यह हिंसक वृत्ति संपूर्ण सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है। कहीं पर कावड़ियों पर हमले किए गए तो कहीं पर मंदिर के ऊपर मोहर्रम का झंडा लगाने से रोकने पर हमले किए गए। दिल्ली की नांगलोई में तो केवल पुलिस पर ही नहीं, वहां से निकल रहे बसों, कारों स्कूटर व मोटरसाइकिलो पर हमले किए गए तथा हिंदुओं को लाठियों और पत्थरों से पीटा गया। इसके कारण वहां वाहनों का तो नुकसान हुआ ही, दसियों हिंदू व पुलिस वाले भी घायल हो गए। विहिप इस अमानवीय हिंसा की कठोरतम शब्दों मे निंदा करती है।

चाहे ईद हो या मोहर्रम और रमजान, चाहे मुस्लिम त्यौहार हो या हिंदू त्योहार, इस प्रकार की हिंदू विरोधी आक्रामकता पिछले कई वर्षों में तेजी से बढ़ रही है।

इन हमलों में एक विशेष रणनीति दिखाई दे रही है। हमलावरों में अवयस्क बच्चों को आगे किया जाता है जिससे अगर वे पकडे भी जाएं तो मामूली सजा पाकर जेल से छूट जाए। यह स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है कि यह एक योजनाबद्ध षड्यंत्र के अंतर्गत हो रहा है। पहले मुस्लिम समाज के कुछ नेता और मौलवी किसी ना किसी बहाने से हिंसा के लिए भड़काते हैं और फिर पकड़े जाने पर बड़े वकीलों की फौज खड़ी हो जाती हैं।



डॉ. जैन ने कहा कि इन षडयंत्रों से हिंदुओं और देश का तो नुकसान हो ही रहा है, स्वयं मुस्लिम समाज के लिए भी आत्मघाती है। वे अपनी युवा पीढ़ी को विकास नहीं, विनाश की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यह समझना होगा कि हिंदू भी कब तक मार खाता रहेगा। पुलिस प्रशासन को भी अपनी भूमिका पर पुनर्विचार करना होगा। 

हिंदू त्यौहार व शोभायात्राओं में मुस्लिम बहुल इलाकों को संवेदनशील घोषित कर वहां से यात्रा का मार्ग बदल दिया जाता है तो मुस्लिम त्योहारों और जलूसों में भी यही मापदंड अपनाना चाहिए। 

उन्होंने पूछा की क्या हिंदुओं को शांति से अपने त्यौहार मनाने का भी अधिकार नहीं है? क्या वह मुस्लिम त्योहारों पर भी अपने ऊपर संभावित हमलों की आशंका के कारण तनाव में ही रहेगा? यह यक्ष प्रश्न उन राजनेताओं के लिए भी महत्वपूर्ण है जो वोट बैंक के लिए किसी भी बहाने से उनको भड़काने का प्रयास करते रहते हैं।

विश्व हिंदू परिषद इन सेकुलरवादी राजनेताओं और मुस्लिम नेताओं से यह अपील करती है कि उन्हें अपनी भूमिका पर पुनर्विचार करना चाहिए। वे किस प्रकार के समाज का निर्माण करना चाहते हैं? त्योहारों के अवसर पर समाज बंटना नहीं चाहिए अपितु उनको मिलकर मनाना चाहिए। यह अलगाववादी मानसिकता समाज के सभी वर्गों के लिए घातक है। सबको मिलकर इस मानसिकता को रोकना चाहिए न कि अपने स्वार्थों के लिए ये स्वार्थी नेता और मौलवी इसको प्रोत्साहन दें।

Sunday, 30 July 2023

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व में यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने बूथ पर कार्यकर्तों के साथ देखा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में वार्ड 78 शालीमार गार्डन में उत्सव भवन मे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को दिखाने का आयोजन बूथ नंबर 818 मे किया गया जहाँ पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप के साथ वार्ड 78 पार्षद ओमवती देवी की उपस्थिति रही। बूथ अध्यक्ष डी एन कॉल द्वारा पौधा भेंट कर राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप का स्वागत किया गया। आज महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के आयोजन  पर राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप जी ने कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण किया और साथ में सहभोज भी किया। 

राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप जी ने कहा की जैसा की प्रधानमंत्री जी ने कहा की काफी आपदाएं आई मगर इन आपदाओं के बीच भी हम सभी देशवासी एक बार फिर सामूहिक प्रयास की शक्ति को सामने लेकर आए हैं। स्थानीय लोगों ने हमारे एनडीआरएफ के जवानों ने स्थानीय प्रशासन के लोगों ने ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए दिन-रात काम किया है। कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में एक ही दिन में 30 करोड़ पेड़ लगाने का रिकॉर्ड राज्य सरकार ने लोगों के साथ मिलकर बनाया है। राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप जी ने कहा की पूरा देश नरेंद्र मोदी जी के साथ है और एक बार फिर देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। आज इस अवसर पर महानगर सोशल मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर डीएन कॉल भूषण लाल सुशील भसीन प्रेम त्यागी केशव सक्सेना मयंक देव आरपी सिंह लेखराज शिव शर्मा जगदीश सती मदन लाल गोपाल मित्तल गुप्ता जी सोनू शर्मा देवेंद्र चौधरी मनोज शर्मा सुशील भसीन सुभाष नागी सुनील शर्मा अशोक भान शत्रुघ्न लाल संजीव गुप्ता राजीव एसडी शर्मा रावत  चिंतन दवे  विनोद चौधरी योगराज शर्मा आरपी सिंह आदित्य सिंह दिनेश माथुर राज जैन सुमन सती निशा चौहान अंजू घनशाला रूपा मुखर्जी अनिता राना मुनेश कसाना प्रियंका सोलंकी सीमा सिंह आदि भाजपा कार्यकर्त्ता निवास उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रतीक माथुर संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद द्वारा दी गयी।













मणिपुर में चल रही हिंसा के विरोध मे मानसून सत्र से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निलंबन को लेकर आम आदमी पार्टी का एक दिवसीय अनशन लोनी मे सम्पन्न हुआ

धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

ग़ाज़ियाबाद। विगत दिनों मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा पर विरोध जताते हुए सांसद संजय सिंह को सभापति द्वारा निलंबित करने के विरोध मेंआम आदमी पार्टी की जनपद इकाई के द्वारा एक दिवसीय शांतिपूर्ण उपवास कर अनशन रखा गया। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा ने कहा कि विगत दिनों से मणिपुर चल रहा है तथा मणिपुर के अंदर आम जनजीवन अस्त व्यस्त अवस्था में हैं। ऐसी अराजकता के विरुद्ध संसद के अंदर आवाज उठाना  हमारे  उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह का नैतिक व संविधानिक दायित्व था  जिसका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया लेकिन विडंबना की बात है कि लोकतंत्र में अव्यवस्था अराजकता के विरुद्ध आवाज उठाना है इतना महंगा पड़ेगा यह स्वच्छ लोकतंत्र की पहचान नहीं है । 

आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी पूर्व विधायक नितिनं त्यागी ने कहा कि आज हम सभी कार्यकर्ता अपने उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी के निलंबन को तत्काल वापस लेने की मांग करते हैं तथा मणिपुर हिंसा की एक संयुक्त न्यायिक जांच की मांग करते है। खेलकूद प्रकोष्ट की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि एक दिवसीय उपवास रखकर अनशन करने का मकसद सिर्फ इतना है कि हम केंद्र की गूंगी और बहरी सरकार को  अपना संदेश अपनी मौन अभिव्यक्ति के द्वारा पहुंचाना चाहते हैं। आप प्रवक्ता जिला मिडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता के कारण संसदीय प्रणाली को कुचलना चाहती है। आम आदमी पार्टी लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखती है। आम आदमी पार्टी  केंद्र की हिटलर शाही नीतियों का विरोध करती रहेगी। इस एक दिवसीय अनशन मे जिलाध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा,जिला प्रभारी नितिन त्यागी,खेलकूद प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्षा  मीनाक्षी श्रीवास्तव, जिला मिडिया प्रभारी अधिवक्ता मनोज त्यागी,धीरेन्द्र प्रताप सिंह,अधिवक्ता अनिल हटैत,सबा इक़बाल,नवीन गुप्ता,गौरव निर्वाण, रविंद्र कुमार, जे पी सिंह,इकराम इलाही,राशिद सिद्द्की,आर पी पांडेय,वसीम भारती ,विपिन मालिक,प्रियांशु शर्मा,रवि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहें l