Saturday, 5 August 2023

जिलाधिकारी की राकेश कुमार सिंह अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित






धनसिंह—समीक्षा न्यूज

पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाये समस्याओं का निस्तारण: राकेश कुमार सिंह

शिकायतकर्ता समस्या के समाधान से संतुष्ट हो तभी शिकायत का निस्तारण माना जायेगा: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद।  तहसील सदर गाजियाबाद में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में  जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ जो कि प्रत्येक माह के पहला और तीसरा शनिवार को आयोजित किया जाता है।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों आदेशित करते हुए कहा कि त्वरित कार्यवाही करते हुए आई हुई समस्याओं का निस्तारण किया जाये।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है। इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है। कोई भी फरियादी तहसील दिवस/किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाएं तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। संबंधित विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, जिससे कि आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सकें और लाभान्वित हो सकें।

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस गाजियाबाद में कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 07 शिकातयों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 38 शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। प्राप्त शिकायतों में नगर निगम की 10, बीएसए गाजियाबाद की 04, डीआईओएस की 02, जीडीए की 08, पुलिस विभाग की 07, विद्युत विभाग की 02, राजस्व की 09, बीडीअ रजापुर की 01, पीडब्लूडी—2 की 01 व पीओ डूडा की 01 शिकायत थी। अवशेष शिकायतों के  निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों की अन्य शिकायतें हैं जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है, संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण एवं जांच कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ जल्द ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जो भी निस्तारण किया जाए वह ससमय व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए।

इस अवसर पर एडीएम सदर विनय कुमार सिंह, दीप नारायण दीक्षित जिला परियोजना अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसील दार, जीडीए, नगर निगम, पुलिस विभाग सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित गणमान्य उपस्थित रहे।

छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत सम्बंधित अधिकारी कार्य में लाये तेजी: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। निर्देशक अल्पसंख्यक कल्याण उ०प्र० लखनऊ के पत्रांक 2190 / अ०सं०क०नि० / 2023-24 दिनांक 01 अगस्त 2023 एवं विशेष सचिव उ०प्र० शासन के पत्र संख्या 56 / 2023/ 2320/26-3-2023/CN-1396097 समाज कल्याण अनुभाग -3 लखनऊ दिनांक 28 जुलाई 2023 कम में शैक्षणिक 2123-24 मे पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत समस्त सामान्य वर्ग अनुसूचित जाति/जनजाति पिछडी जाति अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं को आवेदन पत्र ऑनलाइन करने की निर्गत समय सारिणी के अनुसार पूर्वदशम् छात्रवृत्ति हेतु 10 अगस्त से 10 अक्टूबर 2023 मिनि कर दी गयी है। उक्त योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश / समय सारणी https: scholarship.up.gov.in/ बेबसाइट पर प्रदर्शित है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण समाज पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गाजियाबाद से सम्पर्क किया जा सकता है।

जनपद के सम्बन्धित मान्यता प्राप्त कक्षा 9-10 हेतु विद्यालय / मदरसो द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने की कार्यवाही जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त कर (नवीन संस्थाये) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित करने की पूर्वदशम् छात्रवृत्ति हेतु 07 अगस्त 2023 से 08 सितम्बर 2023 अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है। साथ ही जनपद के सभी प्राधानाचार्य / प्राचार्य / शिक्षण संस्थाओं / मदरसो द्वारा मास्टर डाटा को डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित करने की आवश्यक कार्यवाही (अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बगैर प्रत्येक दशा में ससमय पूर्ण का भी जाये। जिसकी एक-एक प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला समाज कल्याण अधिकारी गाजियाबाद को भेजना सुनिश्चित करे। साथ ही अवगत कराना है कि कक्षा 9-10 के विद्यालयी द्वारा मास्टर डाटा बेस भरने के लिये पासवर्ड डिजीटल सिग्नेचर रीसेट एवं डिजीटल सिग्नेचर प्रमाणित कराने हेतु विद्यालय प्रार्थना पत्र में आवश्यक दस्तावेज प्रधानाचार्य / छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी का आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति सलग्न कर जिला समाज कल्याण अधिकारी के समक्ष ससमय प्रस्तुत करें।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा छात्रवृत्ति हेतु नामित सखा के नोडल अधिकारियो को निर्देश जारी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जनपद के समस्त छात्र/छात्राओं शिक्षण संस्थानों के प्रमुख (एचआईओ) एवं छात्रवृत्तिहेतु नामित सखा के नोडल अधिकारियो (आईएनओ) को सूचित किया जाता है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित श्री-मेटिक पोस्ट मैट्रिक मेरिट कमन्स एवं बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जिन छात्रों को खा जनपद स्तर से अमसारित किया गया है, के सापेक्ष समस्त छात्र/छात्राओं शिक्षण संस्थानों के प्रमुख एवं हेतुनामित राणा नोडल अधिकारियों का ससमय आधार प्रमाणीकरण सीएससीत के माध्यम से कराते छत्राओं का अथ पुन समयान्तर्गत अगसारित किये जाने के उपरान्त वर्ष 2022-23 को शत्रवृत्ति प्रदान की जायेगी जिस हेतु निम्न समय-सारणी जारी की गयी है जिसके अन्तरर्गत डीएनओ/एसएनओ का बायोमैट्रिक ए​थेन्टिकेशन 01 अगस्त 2023 से 5 अगस्त 2023, 2. एसआईओ/आईएनओ का बायोमैट्रिक एथेन्टिकेशन 1 अगस्त 2023 से 10 अगस्त 2023 तक, 3. छात्र/छात्राओं का बायोमैट्रिक एथेन्टिकेशन 05 अगस्त 2023 से 20 अगस्त 2023 तक, 4. एचआईओ/आईएनओ द्वारा आवेदनों का सत्यापन 05 अगस्त 2023 से 23 अगस्त 2023, 5. डीएनओ द्वारा आवेदनों का सत्यापन 10 अगस्त 2023 से 25 अगस्त 2023 है। उक्त् जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से पंकज सिंह जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा प्रदान की गयी।

लोनी चेयरमैन के प्रयास से प्राथमिक विद्यालय के छात्रों पर आएगी मुस्कान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी।  शनिवार को लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा ने प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के चेहरों पर मुस्कान लाने का सराहनीय प्रयास किया। प्राथमिक विद्यालय में जमीन पर बैठकर पढ़ रहे छात्रों को फर्नीचर प्रदान किए जाने की घोषणा जैसे ही चेयरमैन रंजीता धामा ने की तो छात्रों के चेहरे खिल उठे और छात्रों द्वारा लोनी चेयरमैन को जिस अंदाज में थैंक यू मैम बोला गया तो वो भी खुद को भी  मुस्कुराने से नहीं रोक पाई। बता दें कि चेयरमैन रंजीता धामा और ट्रॉनिका सिटी स्थित सालवान पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता मदान शनिवार को लोनी के प्रेम नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंची और फर्नीचर के अभाव में जमीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर छात्रों को सुनीता मदान के सहयोग से फर्नीचर प्रदान किए जाने की घोषणा की। घोषणा से प्रसंन्न छात्रों एवं शिक्षकों ने चेयरमैन रंजीता धामा एवं सुनीता मदान का धन्यवाद किया और बच्चों की पढ़ाई में बाधक बन रही अन्य समस्याओं से भी चेयरमैन को अवगत कराया। बता दें कि सालवान पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता मदान द्वारा समय समय पर समाजसेवा के कार्य किए जाते है और उन्होंने चेयरमैन रंजीता धामा से सरकारी विद्यालयों के छात्रों की मदद करने की इच्छा जाहिर की थी ,जिसके बाद चेयरमैन रंजीता धामा द्वारा लोनी के प्रेम नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्थाएं देखी गई तो उनके संज्ञान में आया कि यहां छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर की कमी है। इसी समस्या के समाधान के लिए चेयरमैन आज स्कूल पहुंची और जल्द ही प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को फर्नीचर उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस दौरान आसपास के लोगों एवं शिक्षकों द्वारा रंजीता धामा को स्कूल की बाउण्ड्रीवाल , फर्श , शौचालय आदि की जर्जर स्थिति से भी अवगत कराया ,जिसका जल्द स्थाई समाधान करने का आश्वासन चेयरमैन द्वारा लोगों को दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से स्थानीय सभासद नगमा वारसी , सुनीता मदान , जमीला ,शकील मलिक एवं स्कूल स्टाफ के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Friday, 4 August 2023

100 प्रतिशत में से 75 प्रतिशत निर्यात एमएसएमई का है: श्री राकेश सचान कैबिनेट मंत्री









धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान जी की अध्यक्षता में माटी कला जागरूकता, कार्यक्रम एवं खादी ग्रामो उद्योग व जिला खादी उद्योग की समीक्षा बैठक आयोजित

प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा खादी का उत्पादन हो, इसके लिए सरकार द्वारा पूरे प्रयास किये जा रहे हैं: श्री राकेश सचान कैबिनेट मंत्री

किसी भी उपभोक्ता को मिलावटी समान ना मिले: श्री राकेश सचान कैबिनेट मंत्री

खादी सभी उपभोक्ताओं के लिए आकर्षण बना हुआ है: राकेश कुमार सिंह

अपने कार्यों को ईमानदारी से करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें: जिलाधिकारी

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन गाजियाबाद में माननीय कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान जी की अध्यक्षता में माटी कला जागरूकता, कार्यक्रम एवं खादी ग्रामो उद्योग व जिला खादी उद्योग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

माननीय श्री राकेश सचान कैबिनेट मंत्री सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्राद्योग उ.प्र. का कलैक्ट्रेट परिसर में गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। बैठक के शुभारम्भ में माननीय जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता और चरखा भेंट कर उनका स्वागत किया गया। उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा माननीय जिलाधिकारी को शॉल ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता और चरखा भेंट किया गया। तदोपरांत माननीय मंत्री जी और जिलाधिकारी महोदय ने प्रतिनिधियों की समस्याओं एवं विकास कार्यों की जानकारी ली।

श्री संजय श्रीवास्तव जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी जी ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को विभाग द्वारा जिला में कराये गये प्रगति कार्यों, संचालित योजनाओं सहित सरकार द्वारा लाभार्थियों को मिले लाभो की जानकारी दी। साथ ही उन्होेने कार्य के प्रगति में आने वाली बांधाओं के निस्तारण सहित बजट बढ़ाने का भी अनुरोध किया।

माननीय कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने खादी सहित अन्य विभागों की प्रगति रिर्पोट से सन्तुष्ट हुए। मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा खादी का उत्पादन हो, इसके लिए सरकार द्वारा पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। आप लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु कार्य चल रहा है। जल्द ही आप लोगों को रूई आदि कच्चा माल आपकी डिमांड के अनुसार प्राप्त होगा। प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है कि किसी भी उपभोक्ता को मिलावटी समान ना मिले। इसके लिए सरकार ने कुछ नियमों में बदलाव किये है जो कि जरूरी थे। मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर व्यक्ति के विकास के संकल्पबद्व है। पिछली बार इस विभाग को 400 करोड़ का बजट मिला था जिसमें बजट की और अधिक जरूरत के चलते माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 300 करोड़ बढ़ाकर 700 करोड़ कर दिया गया था। आज आपके द्वारा मिली समस्याओं के निस्तारण के लिए कल लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ हमारे विभाग की समीक्षा बैठक है, जिसमें हम इन समस्याओं को रखेंगे और हमे विश्वास है कि आपकी समस्याओं का निस्तारण हो जायेगा। उन्होने कहा कि सर्वे के अनुसार 100 प्रतिशत में से 75 प्रतिशत निर्यात एमएसएमई का है जो कि गर्व की बात है। 

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आयुष्मान कार्ड से सम्बंधित समस्या के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड वर्ष 2011 में हुई जनगणना में मिली जानकारी के अनुसार बनाये गये हैं। जनगणना में जिन लोगों की सही जानकारी थी उनके ही आयुष्मान कार्ड बने है और जिनकी जानकारी गलत थीे उनके कार्ड नहीं बने हैं। जिनके कार्ड गलत जानकारी देने से बने है उनके कार्ड निरस्त किये जा रहे है। जल्द ही सर्वे होने के बाद भविष्य में आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगे। 

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एमएसएमई द्वारा निर्यात में काफी बढ़ोतरी हुई। कहा कि लाभार्थी एमएसएमई में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगाये। आप जो भी उद्योग लगाये उसमें माल की अच्छी गुणवत्ता होने चाहिए। आज खादी सभी उपभोक्ताओं के लिए आकर्षण बना हुआ है। आप लोग अपने कार्यों को ईमानदारी से करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें।

उक्त कार्यक्रम में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, गाजियाबाद खादी एवं ग्रामोद्योग निदेशक श्री प्रवीण कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित जनपद की लगभग 90 खादी संस्थाओं के अध्यक्ष / मंत्रीयों तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक एवं प्रशिक्षण योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया। अन्त में जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा मा0 मंत्री जी एवं बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारी एवं तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक एवं प्रशिक्षण योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया । अन्त में जिलाधिकारी, गाजियाबाद श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा मा0 मंत्री जी एवं बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

आयकर विभाग के आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण निदेशक कार्यालय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित






धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। आईएमएस कॉलेज परिसर में आयकर विभाग के आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण निदेशक कार्यालय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त शिशिर झा रहे जिन्होंने विभाग की वर्तमान करयोजनाओं और कर दाताओ के हित में लिए जा रहे कदमो के बारे में बताया। कार्यक्रम में आयकर निदेशक राजगपोल शर्मा, संजय जोसफ,सुमोना सेन और आरती अग्रवाल ने संवाद कार्यक्रम में समस्याओं का निराकरण किया।

करदाताओं और अन्य प्रतिभागियों को थर्ड पार्टी अनुपालन, ई वेरिफिकेशन और अनुपालन के विषय में विशेष रूप से दिल्ली से आयी तकनीकी टीम ने जानकारी दी।

इस अवसर पर अपर आयकर आयुक्त प्रमोद वर्मा, संतोष कुमार,यशपाल चावला, प्रवीण कुमार, अंकित तिवारी, उपस्थिति रहे. गाजियाबाद में इस कार्यक्रम का आयोजन आयकर अधिकारी मनीष कुमार, विवेकानंद, सुषमा सिंघल, ओ पी सिन्हा, नीरज त्रिपाठी, अंशुल गौड़,दीपक कुमार, वेद प्रकाश, संतोष कुमार,विपिन कुमार और उनकी टीम द्वारा किया गया। मंच का संचालान आयकर अधिकारी दिलीप सिंह राजावत द्वारा किया गया।

परमात्मा को पाना है तो ध्यान श्री चरणों लगाना है : मनोज धामा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। शुक्रवार को लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने लोनी के बेहटा हाजीपुर में चल रही भागवतकथा में पहुंचकर धर्मलाभ लिया और आयोजकों एवं भक्तजनों से भेंट कर उन्हें बेहटा हाजीपुर में कथा का आयोजन करने के लिए बधाई दी। 

इस अवसर पर कथा के आयोजकों द्वारा मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भागवत कथा के सुनने से जो आनंद मिलता है वह आनंद प्रभु की सेवा के समान होता है तथा हम सभी को इस तरह के धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर परिवार सहित भाग लेना चाहिए जिससे कि हमारे घर में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चे व बहन बेटियां भी धर्म का सार जान सके तथा हमारे घर-घर तक भी धर्म का ज्ञान पहुंच जाए और हमारे परिवार के बच्चे भी प्रभु के दिखाए मार्ग पर जीवन में इसी प्रकार से चलने के लिए प्रेरित हो सकें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि हमें परमात्मा को पाना है तो ध्यान श्री चरणों में लगाना चाहिए और इसका सबसे सरल माध्यम इस प्रकार के धार्मिक आयोजन है। आज व्यक्ति के पास धन दौलत या संसाधनों की कमी नहीं है बल्कि व्यक्ति अपने भीतर की अशांति से परेशान है और इस अशांति को दूर करने का एकमात्र उपाय धर्म और उससे जुड़े कार्य हैं। इस दौरान कथावाचक द्वारा भी उपस्थित भक्तजनों को बेहद ही सरल अंदाज में भागवत कथा का सार बताया गया और पूरा पांडाल भक्तिमय हो उठा। धर्म कार्य के इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Thursday, 3 August 2023

योजक बनकर कार्य करें शोधार्थी, आपके थोड़े प्रयास से समाज उठ खड़ा होगा : मुख्यमंत्री






समीक्षा न्यूज नेटवर्क

- मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों में कार्यरत शोधार्थियों से सीएम ने किया संवाद 

- मुख्यमंत्री ने आकांक्षात्मक विकास खंडों की प्रगति पुस्तिका का किया विमोचन 

- उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आकांक्षात्मक विकास खंडों को सीएम योगी ने किया प्रोत्साहन राशि का वितरण 

- बोले सीएम- शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर, किसान और महिलाओं के लिए समर्पित भाव से कार्य करें शोधार्थी

- प्रतिबद्धता के साथ टेन्योर पूरा करें शोधार्थी, अच्छा काम करने वालों को देंगे सरकारी नौकरी में वेटेज : योगी 

लखनऊ। मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के अंतर्गत प्रदेश के आकांक्षात्मक विकासखंडों में कार्य कर रहे शोधार्थी स्वयं को योजक के रूप में मानकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करें। देखें कि आपके विकासखंडों में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, महिला और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कैसे बेहतरीन कार्य किया जा सकता है। जो शोधार्थी अपने तीन साल का टेन्योर मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ पूरा करेगा व बेहतरीन शोध प्रबंधन लिखकर प्रस्तुत करेगा, सरकार की ओर से उसे एज रिलेक्सेशन के साथ सरकारी नौकरी में भी वेटेज प्रदान किया जाएगा। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में आयोजित मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना से संबंधित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कही। 

आत्मनिर्भर होंगे गांव तो देश भी उसी अनुपात में होगा आत्मनिर्भर

उन्होंने बताया कि 2018 में नीति आयोग ने देश के 112 जनपदों को आकांक्षात्मक जनपद के रूप में चयनित किया था। इनमें उत्तर प्रदेश के आठ जिले, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, चंदौली, सोनभद्र, चित्रकूट और फतेहपुर जनपद शामिल किये गये। ये वो जनपद थे जो विकास की मुख्य धारा से पीछे छूट गये थे। उत्तर प्रदेश के सभी 8 जनपद देश के 112 आकांक्षात्मक जनपदों की लिस्ट में भी सर्वाधिक पिछड़े स्थान पर थे। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और जल संसाधन, रोजगार, स्किल डेवलपमेंट, फाइनेंशियल इन्क्लूजन और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में ये जिले पिछड़े थे। मगर ये हर्ष का विषय है कि टीम वर्क और नियमित मॉनीटरिंग के कारण आज हमारे 8 में से 4 जनपद देश के टॉप 10 आकांक्षात्मक जनपद में जबकि, टॉप 20 में सभी हमारे सभी 8 जनपद शामिल हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के विकास की धुरी गांव हैं। ग्रामीण व्यवस्था जितना आत्मनिर्भर होगी, देश और प्रदेश भी उसी अनुपात में आत्मनिर्भर होगा।

लक्ष्य निर्धारित कर पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें शोधार्थी 

मुख्यमंत्री ने बताया कि ना तो हमारे पास फंड की कमी है और ना ही मैन पॉवर की। हमारे शोधार्थी जोकि तीन साल के लिए फेलोशिप पर अपने अपने विकासखंडों में कार्य कर रहे हैं वे योजक बनकर कार्य करें। ये सुनिश्चित करें कि हम सरकार की योजनाओं को कैसे जनता के साथ जोड़ सकते हैं। सभी शोधार्थी एक लक्ष्य लेकर चलें कि जबतक उनके फेलोशिप का टेन्योर खत्म हो तबतक उनका ब्लॉक सर्व शिक्षा अभियान में शत प्रतिशत हो, उनका ब्लॉक टीबी मुक्त हो चुका हो। इसके साथ ही किसानों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी और महिला एवं बालिकाओं से जुड़ी सरकारी स्कीम भी जनता के बीच लेकर जाएं और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें। ये सुनिश्चित करें कि आपके ब्लॉक के हर गांव के शत प्रतिशत बच्चे स्कूल जा रहे हैं। बेटियों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ मिल रहा है। किसानों को किसान सम्मान निधि और फसल बीमा योजना का लाभ मिल रहा है। आपके विकासखंड में पर्यटन की क्या संभावनाएं हो सकती हैं, ये भी देखें। संचारी रोगों से मुक्त रखने के लिए अपने क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करें। यही भी सुनिश्चित करें कि आपके क्षेत्र में कैसे बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की जा सकती है। इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी आवश्यकताओं को भी शासन के अधिकारियों को अवगत कराएं। प्रयास करें कि हर महीने आप 30 ग्राम पंचायतों का दौरा करें और अपनी रिपोर्ट तैयार करें। 

सीडीओ और बीडीओ से लगातार संपर्क में रहें 

मुख्यमंत्री ने शोधार्थियों से कहा कि अपने विकास खंडों को प्रदेश के सामान्य ब्लॉकों की श्रेणी में लाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ मेहनत करें, ये आपके लिए एक बड़ा अवसर है। इस कार्य में मदद के लिए आप सभी अपने मुख्य विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी के साथ मिलकर अपने जमीनी अनुभवों को साझा करें। सीएम ने कहा कि सरकार योजनाएं चलाती है, मगर जनता को उससे जोड़ने का कार्य कठिन होता है, ऐसे में योजक के रूप में आप कार्य करें। ये सुनिश्चित करें कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं जमीन पर उतरकर लोगों के जीवन को बदल सके। 

सराहनीय कार्य करने वाले इन शोधार्थियों से सीएम ने किया संवाद 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने संभल की रुचि राठौर, लखीमपुर खीरी से सुरेन्द्र कुमार दीक्षित, बस्ती के शिवकुमार, बाराबंकी से डॉ रुचि अवस्थी, बिजनौर से मोनिका और नसीबा देवी से संवाद किया और उनके द्वारा अपने अपने आकांक्षात्मक विकास खंडों में किये गये सराहनीय कार्यों के बारे में जाना। मुख्यमंत्री ने इस दौरान ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कुशीनगर के विशुनपुरा ब्लॉक को दो करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इसके अलावा बरेली के मझगांवां ब्लॉक, बदायू के वजीरगंज ब्लॉक, अंबेडकरनगर के भीटी ब्लॉक, बरेली के फतेहगंज ब्लॉक और बलिया के सोहांव ब्लॉक को 60-60 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। उन्होंने आकांक्षात्मक विकास खंडों की प्रगति पुस्तिका 'वार्षिक प्रतिवेदन 2022-23' का विमोचन भी किया। 

इस अवसर पर प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार सहित सभी 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों के शोधार्थी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के कार्याें की समीक्षा की




समीक्षा न्यूज नेटवर्क

मुख्यमंत्री के समक्ष विभाग की कार्ययोजना के सम्बन्ध में एक प्रस्तुतिकरण किया गया

प्रदेश की नदियों की ड्रेजिंग कराने का कार्य प्रत्येक परिस्थिति में समय पर पूरा किया जाए, इससे बाढ़ की समस्या का समाधान होने के साथ ही नदियों को चैनलाइज करने में भी सहायता मिलेगी: मुख्यमंत्री

नदियों की रेप्लेनिशमेंट स्टडी में लगने वाले समय को और कम किया जाए

प्रदेश में खनन के नये ब्लॉकों को चिन्हित कर खनिज उत्पादन में वृद्धि करने के प्रयास किये जाएं

प्रदेश के विकास कार्याें को गति प्रदान करने के लिए पर्यावरण हितैषी एम0 सैंड को बालू/मोरम का विकल्प बनाया जाए

अवैध खनन पर प्रत्येक परिस्थिति में अंकुश लगाया जाए, इंटीग्रेटेड माइनिंग सर्विलांस सिस्टम को और अधिक प्रभावी बनाया जाए

बालू, मोरम, बोल्डर सहित अन्य खनिजों की माल ढुलाई के दौरान विशेष निगरानी बरती जाए, ओवरलोडिंग को हर हाल में रोका जाए

प्रदेश में अधिकाधिक नये भण्डारण को स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए, उपखनिजवार भण्डारण की अलग-अलग अवधि निर्धारित की जाए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों का अनुपालन करते हुए प्रदेश की नदियों की ड्रेजिंग कराने का कार्य प्रत्येक परिस्थिति में समय पर पूरा किया जाए। इससे बाढ़ की समस्या का समाधान होने के साथ ही नदियों को चैनलाइज करने में भी सहायता मिलेगी। इसके लिए खनन और सिंचाई विभाग मिलकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें। प्रदेश में खनन के नये ब्लॉकों को चिन्हित कर खनिज उत्पादन में वृद्धि करने के प्रयास किये जाएं। 

मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत उच्च स्तरीय बैठक में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर उनके समक्ष विभाग की कार्ययोजना के सम्बन्ध में एक प्रस्तुतिकरण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ईंट उत्पादन के लिए उपजाऊ भूमि से मिट्टी निकालने के स्थान पर वैकल्पिक स्रोतों को चिन्हित किया जाए। इसके लिए ईंट भट्ठों के संचालकों को प्रोत्साहित किया जाए। प्रदेश के विकास कार्याें को गति प्रदान करने के लिए पर्यावरण हितैषी एम0 सैंड को बालू/मोरम का विकल्प बनाया जाए। एम0 सैंड के उपयोग से अन्य खनिजों पर भार कम होगा व पर्यावरण संरक्षण में भी सहायता मिलेगी।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि खनन पट्टों में वृद्धि पर विशेष ध्यान दिया जाए। पर्यावरणीय एन0ओ0सी0 को शीघ्र प्रदान करने के लिए विभाग प्रभावी प्रयास करे। अवैध खनन पर प्रत्येक परिस्थिति में अंकुश लगाया जाए। इंटीग्रेटेड माइनिंग सर्विलांस सिस्टम को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। प्रदेश के विभिन्न सीमावर्ती जनपदों में कार्यरत 39 चेकगेट्स पर तकनीकी का उपयोग करते हुए बालू, मोरम, बोल्डर सहित अन्य खनिजों की माल ढुलाई के दौरान विशेष निगरानी बरती जाए। 

ओवरलोडिंग को हर हाल में रोका जाए। इसके साथ ही चेकगेट्स की संख्या भी बढ़ाई जाए। खनिजों का मूल्य बाजार मूल्य के अनुसार निर्धारित किया जाए। मेजर ब्लॉक की नीलामी के लिए नीतियों में आवश्यक परिवर्तन किये जाएं। नदियों की रेप्लेनिशमेंट स्टडी में लगने वाले समय को और कम किया जाए। प्रदेश में अधिकाधिक नये भण्डारण को स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए। उपखनिजवार भण्डारण की अलग-अलग अवधि निर्धारित की जाए। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि प्रदेश में फॉस्फोराइट, पोटाश, आयरन, प्लैटिनम समूह, स्वर्णधातु, सिलीमेनाइट, ऐंडालुसाइट और लाइमस्टोन के 19 ब्लॉक ऑक्शन के लिए तैयार हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 6,762 लाख क्यूबिक मीटर उपखनिजों का उत्पादन प्रदेश में हुआ है, जिससे 3367.26 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही की राजस्व प्राप्ति 95.6 प्रतिशत अर्थात 1093.6 करोड़ रुपए है। यह पिछले वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में 356.6 करोड़ रुपए अधिक है। प्रदेश के खनिज राजस्व में उपखनिजों का योगदान 70 प्रतिशत है। इसमें साधारण बालू, मोरम, गिट्टी, बोल्डर उपखिनज संसाधनों का लगभग 91 प्रतिशत योगदान देता है।

विद्या​र्थी अंतिम ति​थि से पूर्व भर लें छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र: पीयूष चन्द्र राय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ०प्र० लखनऊ के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत समस्त वर्ग (सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति / जनजाति, पिछडी जाति व अल्पसंख्यक वर्ग) के छात्र / छात्राओं को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाइन करने की निर्गत समय सारिणी के अनुसार पूर्वदशम् छात्रवृत्ति हेतु 10 अगस्त से 10 अक्टूबर 2023 तिथि निर्धारित कर दी गयी है। उक्त योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश / समय सारणी https://scholarship.up.gov.in/ बेबसाइट पर प्रदर्शित है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला पिछडा वर्ग / समाज / अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद से सम्पर्क किया जा सकता है। -

पीयूष चन्द्र राय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गाजियाबाद ने बताया कि जनपद के सम्बन्धित मान्यता प्राप्त कक्षा 9-10 हेतु विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने की कार्यवाही जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त कर (नवीन संस्थाये) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाये भरकर डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित करने की पूर्वदशम् छात्रवृत्ति हेतु 07 अगस्त 2023 से 08 सितम्बर 2023 अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी है। साथ ही जनपद के सभी प्राधानाचार्य / प्राचार्य / शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा को डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित करने की आवश्यक कार्यवाही ( अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बगैर ) प्रत्येक दशा में ससमय पूर्ण करा ली जाये जिसकी एक-एक प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला समाज कल्याण अधिकारी गाजियाबाद को भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही अवगत कराना है कि कक्षा 9-10 के विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा बेस भरने के लिये पासवर्ड व डिजीटल सिग्नेचर रीसेट एवं डिजीटल सिग्नेचर प्रमाणित कराने हेतु विद्यालय प्रार्थना पत्र में आवश्यक दस्तावेज प्रधानाचार्य / छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी का आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर जिला समाज कल्याण अधिकारी के समक्ष ससमय प्रस्तुत करें।

चेयरमैन रंजीता धामा ने नगर पालिका कार्यालय में सुनी जनसमस्याएं



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

सभी समस्याओं का जल्द होगा समाधान : रंजीता धामा 

लोनी। गुरुवार को लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने अपने नगर पालिका स्थित कार्यालय में जनसमस्याएं सुनी और कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया जबकि अन्य  समस्याओं और शिकायतों के लिए नगर पालिका के कर्मियों को निर्देशित किया। इस दौरान लोनी नगर पालिका के कई सभासदों ने भी चेयरमैन रंजीता धामा से मुलाकात की और अपने वार्डों की समस्याओं से भी नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया। वहीं रुके हुए कार्यों को शीघ्रता एवं गुणवत्ता पूर्वक संपन्न करने हेतु नगर पालिका के ठेकेदारो को भी निर्देशित किया। वहीं विभिन्न वार्डों की जनता ने नगर पालिका अध्यक्ष से सफाई ,प्रकाश एवं सड़क निर्माण से संबंधित शिकायतें की जिसपर संज्ञान लेते हुए रंजीता धामा ने तत्काल सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जल निकासी से संबंधित समस्याओं को भी प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही लोनी बॉर्डर थाने पर तैनात पुलिसकर्मी प्रवीण की बिजली का करंट लगने से हुई दुखद मृत्यु पर भी चेयरमैन रंजीता धामा ने शोक प्रकट किया।

Wednesday, 2 August 2023

आइकॉनिक बिल्डिंग के तौर पर हो वाराणसी और गोरखपुर के कमिश्नरी कार्यालयों की पहचान: मुख्यमंत्री





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

दोनों कमिश्नरी के भवनों में स्थानीय संस्कृति की झलक दिखाई दे: मुख्यमंत्री

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में वाराणसी और गोरखपुर में नए कमिश्नरी और कलेक्ट्रेट भवन के संबंध में प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी और गोरखपुर के कमिश्नरी कार्यालयों की पहचान आइकॉनिक बिल्डिंग के तौर पर होनी चाहिए। इसको ध्यान में रखकर दोनों कार्यालयों की डिजाइन बनाएं। दोनों कमिश्नरी के भवनों में स्थानीय संस्कृति की झलक दिखाई दे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए हमें सभी कार्यालयों को एक जगह पर लाना है। एकीकृत कमिश्नरी कार्यालय का उद्देश्य यह है इससे सभी विभागों की मॉनिटरिंग करने में आसानी होगी। एक छत के नीचे सभी कार्यालयों के होने से जनता को भटकना नहीं पड़ेगा। वाराणसी और गोरखपुर कमिश्नरी कार्यालयों को हमें एक मॉडल के तौर पर प्रस्तुत करना है। इससे जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों भवनों का निर्माण ऐसा हो जो व्यवहारिक लगे। कार्यालयों के लिए उतनी ही जमीन उपयोग में लें, जितनी आवश्यक हो। गोरखपुर और वाराणसी विकास प्राधिकरण इस बात का ध्यान रखें कि दोनों एकीकृत कार्यालयों में कॉन्फ्रेंस हॉल, ओपन ऑफिस, क्यूबिकल ऑफिस और स्टोरेज की व्यवस्था हो। साथ ही इन कार्यालयों में बैंक, जिम, कैफेटेरिया और पार्किंग की भी व्यवस्था रहे। कार्यालयों के बन जाने के बाद चरणबद्ध तरीके से गोरखपुर और वाराणसी में सभी कार्यालयों को शिफ्ट करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों शहरों के विकास प्राधिकरण को निर्देश किया कि मण्डलीय कार्यालयों में वाणिज्यिक और सरकारी कार्यालयों को अलग-अलग रखें। उन्होंने कहा कि दोनों ही शहरों में ट्विन बिल्डिंग के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। इसमें एक में सभी सरकारी कार्यालय, जबकि दूसरे भवन का वाणिज्यिक उपयोग किया जाए। इसके अलावा नया भवन बनने के बाद जो भी कार्यालय खाली हों उनके शिफ्ट कराए गए कार्यालयों की खाली भूमि को 'मोनेटाइज' कर व्यवसायिक उपयोग में लाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा की इस प्रक्रिया को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाए। वाराणसी में भवन निर्माण और डिजाइन बनाने के लिए आईआईटी बीएचयू का भी सहयोग लिया जाए। अधिवक्ताओं के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था हो। जनता, अधिकारी कर्मचारी और अधिवक्ताओं की गाड़ियों  की पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए और इनके लिए एंट्री एवं एग्जिट की अलग अलग व्यवस्था होनी चाहिए।

जल जीवन मिशन ​अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

कार्य में लापरवाही बरतने पर ​सीडीओ ने जताई नाराजगी

एक माह के अन्दर कार्य पूर्ण ​करें सम्बंधित अधिकारी: विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन, गाजियाबाद में मुख्य विकास अधिकारी ​श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के आरम्भ में सम्बंधित अधिकारियों से जनपद के सभी नगर पंचायत, ग्राम पंचायत सहित ब्लॉकों की प्रोग्रेस रिर्पोट के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीडीओ ने समय से कार्य पूर्ण ना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारों को आदेश दिये की एक माह के अन्दर रूके हुए एवं जो कार्य पूर्ण नहीं हुए है उन्हे एक माह के भीतर शत प्रतिशत पूरा किया जाये। जिन क्षेत्रों की प्रोग्रेस रिर्पोट बहुत बेकार थी उन क्षेत्रों के अधिकारियों को आदेश दिया कि वे लिखित में कार्य पूर्ण ना होने के कारण बताये साथ ही एक माह के अन्दर कार्य को पूर्ण करें।

सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अगर कार्य के प्रगति में किसी भी प्रकार की बांधा आ रही है तो उसे सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ सम​न्वय बनाकर पूर्ण किया जाये। साथ ही उन्होने कहा कि आज की बैठक के बाद हर सप्ताह गुरूवार के दिन सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी और सभी अधिकारियों को हर सप्ताह की कार्य के प्रगति की रिर्पोट पेश की। 

मुख्य विकास अधिकारी ने लोनी, खोड़ा, मोदीनगर, मुरादनगर, भोजपुर, पतला, निवाड़ी, फरीदनगर की प्रोग्रेस रिर्पोट से अवगत होने के पश्चात कहा कि जिन क्षेत्रों के विकास कार्य पूर्ण नहीं हुए है वे उन कार्य को ​जल्द से जल्द पूर्ण करें।

बैठक में रणविजय सिंह अपर जिला अधिकारी (एडीएम ई), राम उदरेज यादव जिला विकास अधिकारी, प्रदीप कुमार द्विवेदी पंचायती राज अधिकारी, भारत भूषण एक्शन, राम दत्ता ईई जल निगम, मुनिश कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रवीन साईट मैनेजर सहित समस्त ब्लॉकों के जेई, एई, आईएसए जीवीटी, डीपीएमयू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से मिली डैन्जर्स एडवेंचर्स अन्तर्वेद स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बाई ऑन फुट जर्नी की टीम



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मिशन शक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, कूड़ा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति अभियान, संचारी रोग अभियान और ईट साइट कैंपेन सहित मतदाता जागरूकता अभियान का करें प्रचार—प्रसार: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। डैन्जर्स एडवेंचर्स अन्तर्वेद स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बाई ऑन फुट जर्नी की टीम ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से मिली। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में टीम के लोगों से संवाद करते हुए उन्हे महत्वपूर्ण 6 बिंदु पर कार्य करने के लिए कहा है। जिसमें सबसे पहले उन्होंने मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत गाजियाबाद से शुरू करने के लिए कहा है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, कूड़ा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति अभियान के साथ-साथ संचारी रोग अभियान और ईट राइट कैंपेन के अलावा मतदाता जागरूकता की भी बात कही है। उन्होंने कहा है इसे बच्चों के बीच में व्यवहारिक किया जाए निबंध के साथ-साथ अपने जीवन में भी उतारा जाए और बच्चों के बीच प्रतियोगिताओ के माध्यम से विशाल जनसंवाद भी किया जाए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त के साथ ही इन स्लोगनों के साथ प्रचार करें:—

पर्यावरण की रक्षा, मां प्रकृति की सुरक्षा

ग्लेशियर, पर्वत, नदी, झील, झरने इनको बचाना है

हम सबको मिलकर वृक्ष लगाना है।

स्वच्छ और स्वस्थ रहना है

तो भैय्या सबको कहना है

ना फैलाओ गंदगी, ना काटो पेड।

बुरी संगति से नाता तोड़ो

नशे की लत को जल्दी छोड़ो।

टीम के सदस्यों ने बताया कि डेन्जर्स एडवेंचर्स अन्तर्वेद स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बाई ऑन फुट जर्नी पर्वतारोही एण्ड गिनिजेज बुक, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर टीम के 20 सदस्यीय दल के श्री जितेन्द्र प्रताप, महेन्द्र प्रताप, गोविन्दा नन्द है। हमारी टीम द्वारा अब तक विश्व के 11 देशों में 04 लाख 35 हजार कि०मी० की विश्वपदयात्रा पूरी की जा चुकी है इस विश्वशांति विश्वपदयात्रा द्वारा वर्ष 2018 में विश्वपदयात्रा के दौरान दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट ऐवरेस्ट बेस कैम्प की यात्रा सफलता पूर्वक सम्पन्न की गयी। इस विश्वशांति विश्वपदयात्रा के दौरान अब तक हमारे द्वारा 14 करोड़ 50 लाख पौधों का वृक्षारोपड़ भी कराया जा चुका है, हमारी टीम द्वारा देश के समस्त प्रदेशों की विश्वशांति विश्वपदयात्रा करते हुए देवभूमि उत्तराखण्ड के समस्त 13 जनपदों की विश्वपदयात्रा शासन, प्रशासन द्वारा सम्पन्न करते हुए राजस्थान के संपूर्ण 33 जनपदों की यात्रा करके उत्तर प्रदेश की पौराणिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पावन पवित्र भूमि के 75 जनपदों की यात्रा पूरी करेगी। इस विश्वशांति विश्वपदयात्रा की शुरुआत 30 जुलाई 1980 को जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के श्रीमान अवध बिहारी लाल जी द्वारा शुरू की गई थी। वर्ष 1995 को इस टीम से हम सभी लोग जुड़े अब यह टीम 20 सदस्यीय हो गई है।

चेयरमैन रंजीता धामा ने दिखाए सख्त तेवर, कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते कर्मचारी का किया निलंबन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी।  बुधवार को लोनी नगर पालिका की चेयरमैन रंजीता धामा ने सख्त तेवर दिखाते हुए लोनी नगर पालिका में नायब मोहर्रिर के पद पर तैनात तपसी सिंह को निलंबित कर दिया और अन्य कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश दिए कि विभाग से संबंधित किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए चेयरमैन रंजीता धामा ने बताया कि पिछले लंबे समय से नपा कर्मचारी तपसी बाबू के खिलाफ कार्यों में लापरवाही और शिथिलता बरतने की शिकायतें मिल रही थी और कार्यालय में अपने पद का दुरुपयोग करने की पुष्टि भी लोनी नगर पालिका में पूर्व में तैनात रहे अधिकारी की जांच से होती है। विस्तार से जानकारी साझा करते हुए रंजीता मनोज धामा ने बताया कि शासन द्वारा लोनी में कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू करने हेतु उपयुक्त भूमि की मांग की गई थी लेकिन उपरोक्त कर्मचारी तपसी द्वारा शासन को भी गुमराह करने का कार्य किया गया और खाली भूमि पर भी आबादी दर्शा दी गई। जिसके चलते लोनी में कई कल्याणकारी योजनाएं लागू नहीं हो पाई। साथ ही तहसील एवं नगर पालिका के अधिकारियों के साथ इनके दुर्व्यवहार और अनुशासनहीनता की शिकायतें भी लगातार प्राप्त हो रही थीं। इसके अलावा शासन को भेजी गई इनकी एक आख्या में यह दर्शाया गया है कि उपरोक्त से संबंधित तत्कालीन अपर जिलाधिकारी जोकि नगर पालिका का भी कार्यभार देख रही थीं द्वारा बार बार तत्काल सूचना प्रेषित करने हेतु कहा गया था इस कर्मी द्वारा उन्हें भी गुमराह करते हुए कहा गया कि तत्कालीन अधिशासी अधिकारी उस दिन कार्यालय में उपस्थित नहीं थे , जिस कारण तपसी बाबू ने खुद सूचना प्रेषित की जबकि जब इस बात की पुष्टि की गई तो उस दिन रजिस्टर में तत्कालीन ईओ के हस्ताक्षर मौजूद हैं जिससे स्पष्ट होता है कि इन्होंने किसी निजी स्वार्थ के चलते वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह तो किया ही साथ ही अपने पद का दुरुपयोग भी किया। इसी कारण तत्कालीन ईओ की जांच रिपोर्ट एवं अन्य साक्ष्यों का अवलोकन करने के उपरांत आज इनका निलंबन कर इन्हें उत्तरांचल विहार पानी की टंकी पर संबद्ध किया गया है एवं इनके खिलाफ सक्षम जांच अधिकारी द्वारा जांच कराई जा रही है। साथ ही शासन को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।


Tuesday, 1 August 2023

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 75वें आजादी अमृत महोत्सव के तहत ''मेरी माटी मेरा देश'' अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

''मेरी माटी मेरा देश'' अभियान को शत—प्रतिशत सफल बनाया जाये: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

—————————————

जन—जन में राष्ट्र भावना जगाना ''मेरी माटी मेरा देश'' अभियान का उद्देश्य: डीएम राकेश कुमार सिंह

—————————————

9—30 अगस्त तक चलेगा अभियान, अधिकारी ग्राम स्तर से जिला स्तर तक पूर्ण करें तैयारी: सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक

—————————————

गाजियाबाद। दुर्गाव​ती देवी सभागार, विकास भवन, गाजियाबाद में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 75वें आजादी अमृत महोत्सव के तहत केन्द्र सरकार के द्वारा ''मेरी माटी मेरा देश'' अभियान जो 9 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलेगा की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं ​उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा रूप आजादी अमृत महोत्सव के समापन के तहत ''मेरी माटी मेरा देश'' के लिए गांवों, कस्बों, शहरों में अभियान को शत—प्रतिशत सफल बनाये। जिससे लोगों में अपने—अपने गांव, कस्बों, शहरों के लिए राष्ट्रभाव जागेगा। अभियान के तहत जन—जन को वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। जिससे लोगों में जगी राष्ट्र भावना से  पूरे देश की एकता और अखण्डता को बढ़ावा मिलेगा। तभी हम अपनी आजादी का श्रेय उन लोगों को देंगे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्य न्यौछावर कर दिया। हमारी मातृभूमि वह भूमि है जिसने स्वतंत्रता संग्राम में अपना बलिदान देने वाले वीरों/वीरांगनाओं को जन्म दिया है। इस भूमि में पैदा होना हमारे लिए गर्व की बात है, यहां जन्म लेने से हमारे मन में देश भक्ति एवं अपनी मिट्टी के प्रति प्रेम है। आजादी का 75वां अमृत महोत्सव सभी भारतवासियों में राष्ट्र भावना को जागृत करने के लिए मनाया जा रहा है। पिछले वर्ष अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया, उसी की तर्ज पर केन्द्र सरकार द्वारा ''मेरी माटी मेरा देश'' अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार के इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाया जाये। जिससे जनपदवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम के तहत 9—15 अगस्त को पंचायतों/गांवों, छोटे शहर, स्थानीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित होगा। 16—20 अगस्त ब्लॉकों, नगर पालिकाओं/निगमों में कार्यक्रम होगें। 25 अगस्त को राज्य में मुख्य कार्यक्रम सीजी सिटी लखनऊ में आयोजित होगा। 29—30 अगस्त कर्तव्यपथ पर गणमान्यों की उपस्थिति में समापन समारोह आयोजित होगा।

बैठक में मुख्य रूप से सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडीएम ई रणविजय सिंह, अरूण यादव अपर नगर आयुक्त, राम उदरेज यादव जिला विकास अधिकारी, पुष्पांजलि मुख्य कोषागार अधिकारी, एसीपी रितेश त्रिपाठी, योगेन्द्र प्रताप सिंह जिला सूचना अधिकारी, प्रदीप कुमार द्विवेदी पंचायती राज अधिकारी के अलावा अन्य जिलास्तरीय अधिकारी के साथ साथ जिले के समस्त बीडीओ, ईओ मौजूद रहे।

पूर्णिमा पर्व पर बच्चों को यज्ञ व योग कराकर संस्कारित किया



समीक्षा न्यूज    

(सुशील कुमार शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार)

गाजियाबाद। योग क्षेमं संस्थान गाजियाबाद द्वारा बाल संस्कार अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को दीन दयाल सेवा भारती स्कूल ,नन्द ग्राम ‌,गाजियाबाद में योगगुरु राकेश शर्मा ने बच्चों को  आज पूर्णिमा के पावन पर्व  बच्चों को यज्ञ व योग करा कर संस्कारित किया गया । वैदिक मंत्रों के द्वारा ईश्वर से मेधा बुद्धि की कामना की गई । उन्होंने कहा कि यज्ञ के द्वारा हम अपने दैहिक दैविक भौतिक तापों को दूर कर सकते हैं । उन्होंने मंत्रों की सरल भाषा में व्याख्या कर बच्चों को यज्ञ करने की विधि भी समझाई । आर्य समाज चंद्र पुरी के अश्वनी बत्रा ,शशांक शर्मा, श्रेय शर्मा, रितु योग शिक्षक,प्रिंसिपल सीमा भसीन ने यज्ञ में भाग लिया।

यज्ञ के उपरांत बालिकाओं को लव जिहाद जैसे कार्य ‌से सावधान रहने की बालको को शपथ दिलाई । यह भी शपथ दिलाई कि हम किसी प्रकार का नशा नहीं करेंगे ,जंगफूड का सेवन नहीं करेंगे ,अपने माता पिता व गुरु जनों का आदर करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर परिवार और देश का मान बढायगें।  तंदुपरांत 200 बच्चों को सहभोज कराया गया।देश की रक्षा हम करेंगे,देश का निर्माण हम करेंगे,सौगंध इस माटी की देश को झुकने नहीं देंगे के नारों  से सारा वातावरण गूंज उठा। भारत माता की जय,वन्दे मातरम के नारों के साथ बाल संस्कार अभियान का कार्यक्रम का समापन हुआ। जितेंद्र, अनिल कश्यप व  हरपाल सिंह भी हवन में पूर्ण समय तक सम्मिलित रहे।

सीमा भसीन प्रधानाचार्य, अंजू राणा, पुष्पा गोस्वामी, नितम यादव, मंजू यादव, छाया, अंजलि, रितु पांचाल शिक्षिकाएं हवन कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। लाला दयाशंकर व नवीन त्यागी ने  भी सहयोग किया।




जनता की समस्या के समाधान में हीलाहवाली पर होगी सख्त कार्रवाई: सीएम योगी




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिखे तल्ख तेवर

जनता दर्शन में मुख्य सचिव, डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह रहे मौजूद 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता की समस्या के समाधान में हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों को साफ संदेश दिया कि अगर वह नहीं सुधरे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को समय से अपने आॅफिस पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनने के निर्देश दिये और प्राथमिकता के आधार पर उसका निस्तारण करने को कहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यह तल्ख तेवर मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन के दौरान देखने को मिले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सौ से अधिक लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, डीजीपी विजय कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे। 

सरकार के पास इलाज के लिए पैसे की कोई कमी नहीं

जनता दर्शन में ज्यादातर मामले अवैध कब्जे, आपसी संपत्ति विवाद, आपसी विवाद, इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार को लेकर आए।  सीएम योगी ने आए सभी लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार के पास इलाज के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में किसी भी प्रदेशवासी एवं जरूरतमंद का इलाज नहीं रुकेगा। उनके प्रार्थना पत्रों पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज से जुड़े एस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन को उपलब्ध कराया जाए। राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता वह निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए। जनता दर्शन में कुछ लोगों की रोजगार संबंधी समस्या पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक भरोसा देते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

समय पर आफिस पहुंचें अधिकारी, जनता की समस्याओं का करें निस्तारण 

जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को निर्देशित किया कि सभी विभागों में जनता से मिलने के समय का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान अधिकारी अपने ऑफिस में मौजूद रहें। यदि वह किसी आवश्यक कार्य के चलते ऑफिस में नहीं उपस्थित हैं तो अपने अधीनस्थ को यह जिम्मेदारी सौंपें ताकि प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश की जनता की समस्या का समाधान हो सके। इस मौके पर उपस्थित डीजीपी विजय कुमार को आदेश दिया कि पुलिस प्रशासन से जुड़े मामलों को लटकाया न जाए, उसे समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाए। वहीं इन मामलों को ज्यादा से ज्यादा थाने स्तर पर ही निपटाया जाए ताकि जनता में पुलिस का इकबाल और मजबूत हो सके।

अब वाटर टूरिज्म और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी होगी यूपी की पहचान: मुख्यमंत्री




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

-सीएम योगी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में मिली यूपी वाटर टूरिज्म एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स पॉलिसी 2023 को मंजूरी 

-जल मार्गों, बांधों, जलाशयों, झीलों, नदियों, तालाबों एवं विभिन्न जल निकायों एवं भूमि खंडों पर की जाने वाली सभी साहसिक गतिविधियों पर लागू होगी नीति 

-एडवेंचर स्पोर्ट्स यूनिट में पूर्व सैनिकों को सम्मिलित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम, उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम के साथ करेगा एमओयू 

-नोडल एजेंसी प्रत्येक भूखंड क्षेत्रों एवं जल स्रोतों पर वाटर टूरिज्म व एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए जारी करेगी लाइसेंस, 60 दिनों में आएगी विस्तृत एसओपी 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अब वाटर टूरिज्म और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी पहचाना जाएगा। योगी सरकार ने मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश जल आधारित पर्यटन एवं साहसिक क्रीड़ा नीति (यूपी वाटर टूरिज्म एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स पॉलिसी 2023) को मंजूरी दे दी है। यह नीति उत्तर प्रदेश में अंतर्देशीय समस्त भू-आधारित, वायु आधारित एवं जल मार्गों, बांधों, जलाशयों, झीलों, नदियों, तालाबों एवं राज्य के अधिकार क्षेत्र के अंदर विभिन्न जल निकायों एवं भूमि खंडों पर की जाने वाली सभी साहसिक गतिविधियों पर लागू होगी। 


10 वर्षों के लिए वैध होगी नीति 

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कैबिनेट से स्वीकृत हुए पर्यटन से संबंधित प्रस्तावों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में विंध्य व बुंदेलखंड क्षेत्रों में पहाड़ियां, हिमालय के तराई क्षेत्र में लगभग 16,620 वर्ग किमी. के वन क्षेत्र के साथ अनेक सुंदर परिदृश्य, वन विस्तार, बहती नदियों और लुभावने सुंदर झरने, बांध, जलाशय एवं झीलें होने के चलते प्रदेश में जल आधारित पर्यटन एवं साहसिक क्रीड़ा एवं जल क्रीड़ा की काफी संभावनाएं हैं। इसी को देखते हुए प्रदेश में हम इसकी नीति को लेकर आए हैं, जिसे मंत्रिपरिषद से स्वीकृति मिल गई है। यह नीति राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित तिथि से 10 वर्षों के लिए वैध होगी। 


एडवेंचर स्पोर्ट्स यूनिट से जोड़े जाएंगे पूर्व सैनिक

इस नीति के अंतर्गत कार्यवाही के लिए नोडल एजेंसी मंडल स्तर पर एडवेंचर स्पोर्ट यूनिट का सृजन करेगी। एडवेंचर स्पोर्ट्स यूनिट में पूर्व सैनिकों को सम्मिलित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम, उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम के साथ एमओयू हस्ताक्षरित करेगा। नोडल एजेंसी द्वारा अधिसूचित भूखंड क्षेत्रों एवं जल स्रोतों पर जल आधारित पर्यटन एवं साहसिक क्रीड़ा के लिए क्षमता का अध्ययन कराया जाएगा तथा प्रत्येक भूखंड क्षेत्रों एवं जल स्रोतों पर जल आधारित पर्यटन एवं साहसिक क्रीड़ा के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे। नीति के जारी होने के 60 दिनों के अंदर नोडल एजेंसी एक विस्तृत एसओपी तैयार करेगी। 


पीपीपी मोड पर विकसित होंगे राही पर्यटक आवास गृह 

इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में योगी कैबिनेट ने कुछ और बड़े कदम उठाए हैं। इसके अंतर्गत पर्यटन विभाग के बंद पड़े, घाटे में चल रहे या फिर असंचालित पर्यटक आवास गृहों को पीपीपी मोड पर विकसित व संचालित किए जाने को भी मंजूरी प्रदान की गई। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 86 राही पर्यटक आवास गृह संचालित थे। इनमें से 31 को पीपीपी मोड पर विकसित करने के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया था। इनमें से 10 को ई टेंडरिंग के आधार पर बेस प्राइज से भी अच्छी बिड प्राप्त हुई है, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गई। इनमें सोनौली महाराजगंज, बटेश्वर आगरा, गोकुलधाम मथुरा, कालिंजर बांदा, राधाकुंज मथुरा, सांडी हरदोई, नीमसार सीतापुर, देवगढ़ ललितपुर एवं भदोही में राही पर्यटक आवास गृह सम्मिलित हैं। इन्हें पहली बार 30 साल के लिए और फिर 30 साल रिन्यूअल और 2 साल कंस्ट्रक्शन के लिए यानी कुल 62 वर्षों के लिए लीज पर दिया जाएगा। 


हेरिटेज बिल्डिंग्स का भी होगा कायाकल्प  

इसके अलावा प्रदेश की हेरिटेज बिल्डिंग्स को पीपीपी मॉडल पर हेरिटेज टूरिज्म यूनिट्स के रूप में विकसित किया जाएगा। इन्हें हेरिटेज होटल, हेरिटेज म्यूजियम, हेरिटेज रेस्टोरेंट, होम स्टे, थीमैटिक पार्क, मॉल एक्टिविटी सेंटर,वेलनेस सेंटर समेत अन्य टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी के रूप में विकसित किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई। इसमें 9 हेरिटेज बिल्डिंग्स को चिन्हित किया गया है। इनमें छतरमल लखनऊ (9.88 एकड़), चुनार किला मिर्जापुर (21.64 एकड़),बरुआसागर किला झांसी (7.39 एकड़), कोठी गुलिस्तां ए-इरम लखनऊ (1.35 एकड़), कोठी दर्शन विलास लखनऊ (1.35 एकड़), कोठी रोशन-उद-दौला लखनऊ (1.7 एकड़), बरसाना जल महल मथुरा (1 एकड़), शुक्ला तालाब कानपुर (6.90 एकड़) और टिकैत राय बिठूर कानपुर (0.217 एकड़) को संवारा जाएगा। 


जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 75वें आजादी अमृत महोत्सव के तहत ''मेरी माटी मेरा देश'' अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

''मेरी माटी मेरा देश'' अभियान को शत—प्रतिशत सफल बनाया जाये: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

जन—जन में राष्ट्र भावना जगाना ''मेरी माटी मेरा देश'' अभियान का उद्देश्य: डीएम राकेश कुमार सिंह

9—30 अगस्त तक चलेगा अभियान, अधिकारी ग्राम स्तर से जिला स्तर तक पूर्ण करें तैयारी: सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद। दुर्गाव​ती देवी सभागार, विकास भवन, गाजियाबाद में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 75वें आजादी अमृत महोत्सव के तहत केन्द्र सरकार के द्वारा ''मेरी माटी मेरा देश'' अभियान जो 9 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलेगा की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं ​उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा रूप आजादी अमृत महोत्सव के समापन के तहत ''मेरी माटी मेरा देश'' के लिए गांवों, कस्बों, शहरों में अभियान को शत—प्रतिशत सफल बनाये। जिससे लोगों में अपने—अपने गांव, कस्बों, शहरों के लिए राष्ट्रभाव जागेगा। अभियान के तहत जन—जन को वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। जिससे लोगों में जगी राष्ट्र भावना से  पूरे देश की एकता और अखण्डता को बढ़ावा मिलेगा। तभी हम अपनी आजादी का श्रेय उन लोगों को देंगे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्य न्यौछावर कर दिया। हमारी मातृभूमि वह भूमि है जिसने स्वतंत्रता संग्राम में अपना बलिदान देने वाले वीरों/वीरांगनाओं को जन्म दिया है। इस भूमि में पैदा होना हमारे लिए गर्व की बात है, यहां जन्म लेने से हमारे मन में देश भक्ति एवं अपनी मिट्टी के प्रति प्रेम है। आजादी का 75वां अमृत महोत्सव सभी भारतवासियों में राष्ट्र भावना को जागृत करने के लिए मनाया जा रहा है। पिछले वर्ष अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया, उसी की तर्ज पर केन्द्र सरकार द्वारा ''मेरी माटी मेरा देश'' अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार के इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाया जाये। जिससे जनपदवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम के तहत 9—15 अगस्त को पंचायतों/गांवों, छोटे शहर, स्थानीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित होगा। 16—20 अगस्त ब्लॉकों, नगर पालिकाओं/निगमों में कार्यक्रम होगें। 25 अगस्त को राज्य में मुख्य कार्यक्रम सीजी सिटी लखनऊ में आयोजित होगा। 29—30 अगस्त कर्तव्यपथ पर गणमान्यों की उपस्थिति में समापन समारोह आयोजित होगा।

बैठक में मुख्य रूप से सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडीएम ई रणविजय सिंह, अरूण यादव अपर नगर आयुक्त, राम उदरेज यादव जिला विकास अधिकारी, पुष्पांजलि मुख्य कोषागार अधिकारी, एसीपी रितेश त्रिपाठी, योगेन्द्र प्रताप सिंह जिला सूचना अधिकारी, प्रदीप कुमार द्विवेदी पंचायती राज अधिकारी के अलावा अन्य जिलास्तरीय अधिकारी के साथ साथ जिले के समस्त बीडीओ, ईओ मौजूद रहे।

देश में समृद्ध होते उड्डयन क्षेत्र की उत्तर प्रदेश बना पहचान: सीएम योगी




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में समृद्ध होते उड्डयन क्षेत्र की नई पहचान बनकर उभरा है। उत्तर प्रदेश में अभी तीन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश में नागरिक उड्डयन क्षेत्र का विस्तार हो इसके लिए प्रदेश में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की संख्या में वृद्धि करें एवं नागरिक सुविधाओं में विस्तार सुनिश्चित करें।

सीएम योगी ने मंगलवार को नागरिक उड्डयन विभाग के कार्यों की समीक्षा की और प्रस्तुतिकरण देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-2017 के सापेक्ष छह साल में प्रदेश में माल ढुलाई हुई चार गुना वृद्धि हुई है। वर्ष 2016-2017 में प्रदेश में माल ढुलाई जहां 5895 मीट्रिक टन थी, वहीं 2022-23 में यह बढ़कर 20, 813 मीट्रिक टन हो गई। यह वृद्धि काफी सराहनीय है। सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2016-2017 में प्रदेश में एयर ट्रैफिक जहां 46,585 था। वहीं साल 2022-2023 में यह संख्या बढ़कर 82,615 हो गई है। हवाई उड़ानों के साथ-साथ यात्रियों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है। वर्ष 2016-2017 के 59.97 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की है। वहीं 2022-2023 में 96.02 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा का लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रही हवाई यात्रियों की संख्या को देखते हुए उनकी सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाए।

सीएम योगी ने कहा कि दिव्य और भव्य कुंभ से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट की क्षमता नागरिक सुविधाओं में विस्तार करें। साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट की क्षमता को तीन सौ से बढ़ाकर पांच सौ यात्रियों की करें। इसके अलावा प्रदेश में हेलीकॉप्टर की सुविधा को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर हो इसके लिए वहां पर आरआरटीएस या लाइट मेट्रो की व्यवस्था करें। 

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर एयरपोर्ट का त्रिपक्षीय सर्वे जुलाई में पूर्ण हो चुका है। इसके निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करें। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तीन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, 17 हवाई पट्टी और हमारी आठ हवाई पट्टियों भारतीय वायु सेना अंतर्गत हैं। उन्होंने कहा कि श्रावस्ती, आजमगढ़, चित्रकूट, अलीगढ़ में राज्य सरकार द्वारा कराए जा सिविल कार्य पूर्ण हो चुके हैं, यह प्रगति सराहनीय है।

महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए बैठक की, व्यापरियों ने एसएचओ को दिया ज्ञापन





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व मे आज वार्ड 80 पार्षद राहुल शर्मा मंडल महामंत्री हरीश गौड़ शालीमार गार्डन के आरडब्लूए अध्यक्ष पदाधिकारी निवासी शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के पदाधिकारियों ने क्षेत्र में बढ़ती समस्याओं को लेकर एवं क्षेत्र में जो असामाजिक तत्व द्वारा अराजकता फैलाई जा रही है उसकी गतिविधियों से शालीमार गार्डन थानाध्यक्ष रवि कुमार पांडे जी को अवगत कराया। कल राधा कृष्णा मार्ग में जिस मकान में चोरी हुई थी उसका वीडियो और प्रार्थना पत्र भी दिया। शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के अध्यक्ष केशव सक्सेना जी और सभी पदाधिकारियों ने मिलकर एसएचओ साहब को ज्ञापन भी दिया। काफी संख्या में आज अपनी प्रमुख समस्याओं एसएचओ साहब को अवगत कराया। थानाध्यक्ष रवि कुमार पांडे जी ने सब को आश्वस्त किया है की 80 फुटा रोड नाले पर असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी और आज से शाम को सभी पार्कों में पुलिस गश्त करेगी। सभी दुकाने 10:00 बजे तक बंद करा दी जाएंगी। इस अवसर पर शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष केशव सक्सेना गोपाल मित्तल दिनेश माथुर मनोज मिश्रा सोनू शर्मा राजू अग्रवाल नीरज गुप्ता अजय गुप्ता सचिन पुष्कर कुलदीप रावत विपिन चौहान पंकज त्यागी रमेश कौशिक जितेंद्र कुमार  कैलाश दीक्षित सुनील चौधरी डी एन कॉल चिंतन दवे पराग तोमर भूपेंद्र गोस्वामी  राकेश तोमर मयंक देव प्रेम त्यागी सुनील शर्मा कंसल भैया  सुमन सती अनिता राणा मुनेश कसाना निशा चौहान रूपा मुखर्जी सीमा सिंह प्रियंका सोलंकी ममता झा आदि गणमान्य निवासी उपस्थित रहे। 


सावन आयो रे संगीत संध्या सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मन की तरगों को संगीत अभिवयक्त करता है-रजनी गर्ग

तनाव कम करने में संगीत की अहम भूमिका  -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में तनाव व अकेलापन दूर करने के लिए "सावन आयो रे संगीत संध्या" का ऑनलाइन आयोजन किया गया।यह कोरोना काल से  562 वां वेबिनार था। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि तनाव कम करने में संगीत सहायक है व अनेक बीमारियों का उपचार अब केवल दवाइयों से ही नहीं,बल्कि वैकल्पिक विधियों से भी किया जाने लगा है।संगीत द्वारा भी बहुत सी बीमारियों का निदान होता है।बहुत से शोधों के उपरांत चिकित्सा विज्ञान भी यह मानने लगा है कि प्रतिदिन 20 मिनट अपनी पसंद का संगीत सुनने से स्मरण शक्ति विकसित होती है और अनेक रोगों का ध्वनि तरंगों से उपचार भी सम्भव है।उच्च रक्तचाप में धीमी गति और निम्न रक्तचाप में तीव्र गति का गीत-संगीत लाभ देता है।वीणा वादन सुनना अति लाभदायक होता है।  मुख्य अतिथि आर्य नेत्री रजनी गर्ग ने कहा कि परिषद ने किसी भी परिस्थिति में हार नही मानी है और सदैव अपने लक्ष्यों को समय पर पूर्ण किया है।जहाँ नही होता कभी विश्राम आर्य युवक परिषद है उसका नाम के उदघोष को भी सार्थक किया है। आर्य नेता नरेन्द्र आर्य सुमन ने कहा कि संगीत मन के भावों से उत्पन्न होता है।बिना शब्दों वाला धीमी गति का मधुर संगीत सुनना मन को शांति देता है।तनाव कम होता है और बढ़ी हुई हृदय गति में सुधार आता है।श्वास प्रक्रिया सामान्य होती है।बेचैनी में तुरंत आराम मिलता है।संगीत चाहें सुनें,गाएं या बजाएं,सभी रूपों में इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है। प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि नियमित संगीत सुनना शारीरिक और मानसिक दोनों स्तर पर लाभ देता है।अच्छी नींद भी आती है।डर,कुंठा व क्रोध कम होता है व मन प्रसन्न रहता है। गायक राज कुमार सैनी, वीरेन्द्र कुमार, पिंकी आर्या, नरेश खन्ना, सुदेश आर्य, नताशा कुमार, दीप्ति सपरा  जनक अरोड़ा, किरण सहगल,गीता शर्मा आदि ने ओजस्वी गीतों से समा बांध दिया।