Monday, 7 August 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की बैठक आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों सहित ग्राम पंचायतों में हो उत्सव व भव्यता के साथ कार्यक्रम का आयोजन: जिलाधिकारी

एक मुट्ठी मिट्टी लेकर पंच प्रतिज्ञा ले शहीदों का वन्दन करें: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

देश के वीरों का बलिदानों को याद दिलाएगा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम: जिलाधिकारी

मेरी माटी मेरा देश से सम्बंधित कार्यक्रमों को भव्यवता से सम्पन्न कराये: मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमे में 09 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाये जाने वाले भारत सरकार एवं राज्य सरकार के बहुत ही महत्वकांक्षी कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को बहुत ही बारीकियों को समझाया गया।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम को नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों सहित ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर /तालाब पर या इनकी अनुपस्थिति में पंचायत घरों में एक शिलाफलक लगाया जायेगा जिस पर उस वार्ड या ग्राम पंचायत के वीर  शहीदों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम युद्ध में हुए शहीद, पीएसी/पुलिस के नाम अंकित होंगे। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों सहित जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय गणमान्य एकत्र होकर देश के शहीदों को वंदन करते हुए पंच प्रण की शपथ लेंगे। 

समस्त वार्डों या ग्रामों से मिट्टी के 14 इंच के कलश में जिसे तिरंगे के रंग में रंगे हुये कलश, ग्राम व अमृत सरोवर या तालाब की मिट्टी होगी उसे पूरी भव्यता के साथ कलश यात्रा निकालते हुये ले जाया जायेगा। सभी कार्यक्रम अलग अलग तिथियों में 09 अगस्त से 15 अगस्त तक विविध कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित हो। प्रत्येक वार्ड या ग्राम पंचायत में 75 वृक्ष लगाए जाएंगे।

प्रत्येक वार्ड या ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले या जल सेना वायु सेना थल सेना के अमर शहीदों की याद में एक मुट्ठी मिट्टी में पंचप्राण लेते हुए उनके नाम का शिलाफलक लगाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि अपनी मातृभूमि को नमन करने का बहुत ही शुभ अवसर मिला है अपने देश को आजाद करने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों देशभक्तों को याद करने का क्षण मिला है इसे उत्सव और भव्यता के साथ पंचायत में मनाएंगे। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि इसके लिए सभी ग्राम प्रधान पहले से ही अपनी तैयारी कर लें। अपनी मिट्टी को नमन करना है पंच प्रण लेना है शपथ लेना है राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगा फहराना है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 9 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय गीत राष्ट्र ध्वज राष्ट्रगान के तराने की गूंज चलती रहे। प्रत्येक विद्यालय में प्रभात फेरी निकाली जाएगी राष्ट्रीय गायन हो सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हों पुलिस बैंड के साथ तिरंगा यात्रा का भी आयोजन हो। उन्होंने कहा की 15 अगस्त को इसका भव्य कार्यक्रम जनपद स्तर पर होगा जिसमें सभी जनप्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से जोड़ा जाए बुजुर्गों महिलाओं बच्चों को किसानो प्रतिभागी बनाकर उत्सव के रूप में भव्यता के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे कार्यक्रम की सेल्फी लेकर मेरी माटी मेरा देश की साइट पर तस्वीरें अपलोड अवश्य करें।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया की बिजली के खम्भों पर तिरंगा लाइट की व्यवस्था की जाये। साथ ही जिन जगहों पर कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ हो वहां प्रकाश व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाये। विकास अधिकारियों निर्देशित किया की कार्यक्रम स्थलों का​निरीक्षण कर जल्द से जल्द उसमें सुधार किया जाये। परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के बसों, आॅटो सहित अन्य वाहनों पर मेरी माटी मेरे देश से सम्बंधित पोस्टर, पेंटिंग, बैनर सहित अन्य प्रचार की सामाग्री लगावाई जाये।

मुख्य विकास अधिकारी ​विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सभी ईओ, बीडीओ, क्रीडा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, विकास खण्ड, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत के अधिकारियों से कहा कि वे अपनी आई बनाकर कार्यक्रम की सेल्फी को साइट पर अपलोड करें।  मेरी माटी मेरा देश अभियान से सम्बंधित कार्यक्रमों को 16—20 अगस्त तक करवाये और उन कार्यक्रमों को जनप्रतिनियों सहित अन्य स्थानीय लोगों को आमंत्रित करे। मेरी माटी मेरा देश से सम्बंधित कार्यक्रमों को भव्यवता से सम्पन्न कराये।

बैठक में उपस्थित समस्त खंड विकास अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मिट्टी को नमन वीरों को वन्दन कार्यक्रम में आप सभी पूरे मनोयोग से ईमानदारी के साथ इस कार्यक्रम को आयोजित कराएं यह कार्यक्रम देश की आजादी के अमृत महोत्सव और वीर शहीदों कुर्बानी को याद दिलाता है। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, सीएमओ भावतोष शंघधर, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुभांगी शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त ग्राम सचिव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापक, डीसी, एआरपी की बैठक सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद श्री ओ पी यादव की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापक ,डीसी, एआरपी बैठक का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र रजापुर में आयोजित किया गया। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी और रजापुर के समस्त प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। डीसी ट्रेनिंग अरविंद कुमार,डीसी बालिका कुणाल मुद्गल, डीसी एमडीएम टिंकू कंसल, डीसी ऑपरेशन कायाकल्प विश्वास गौतम, डीसी दिव्यांग राकेश कुमार उपस्थित रहे। डीसी एमडीएम टिंकू कंसल ने एमडीएम की बढ़ी हुई मात्रा और बढ़े हुए मानदेय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रत्येक विद्यालय में नियत दिन पर दूध और फल  हर हाल में वितरित करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने बताया कि शीघ्र ही समस्त विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया जाएगा। डीसी ट्रेनिंग अरविंद कुमार ने बताया निपुण भारत अभियान और कायाकल्प प्रत्येक अध्यापक को पता होना चाहिए। मिशन प्रेरणा के नवीनतम स्वरूप अर्थात निपुण भारत अभियान का मानक समय पहले ही विभाग द्वारा तय कर दिया गया है अर्थात तय समय सीमा के अंतर्गत सभी विद्यालयों को निपुण बनाना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए। डीसी बालिका कुणाल मुद्गल ने समस्त अध्यापकों के अथक प्रयासों की सराहना की और सभी को ससमय अपने विद्यालय को निपुण बनाने के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही मीना मंच और बाल संसद के गठन के संबंध में जानकारी साझा की। डीसी ऑपरेशन कायाकल्प विश्वास गौतम ने विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत आने वाले 19 पैरामीटर के बारे में जानकारी दी और कायाकल्प से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान भी किया। कंपोजिट ग्रांट को कहां और कैसे खर्च करना है और कैसे उसका अभिलेखीकरण करना है इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों को जर्जर घोषित किया जा चुका है उसकी नीलामी प्रधानाध्यापक अपने स्तर पर करवाएं और उससे प्राप्त धनराशि को खर्च करने का एक प्रस्ताव अपने बीईओ को प्रेषित करें जिससे उस पर डीएम स्तर से अनुमति लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके । डीसी राकेश कुमार ने बताया कि प्रेरणा पोर्टल पर नामांकित सभी दिव्यांग बालकों को 200- 2000 रु और बालिकाओं को 600-6000 रु तक विभाग द्वारा दिये जाते हैं अत: ऐसे छात्रों को नामांकित कर उन्हें इन योजनाओं का लाभ अवश्य दिलायें ।संपर्क फाउंडेशन से जिला कोऑर्डिनेटर सुनील गोस्वामी और शोयब ने भी समस्त प्रधानाध्यापकों को संबोधित किया और बताया कि फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक विद्यालय में एक- एक स्मार्ट टीवी डोनेट किया जाएगा, साथ ही एक डिवाइस दी जाएगी जिसमें छात्रों के लिए एससीआरटी से अप्रूव विषय सामग्री से संबंधित वीडियो और ऑडियो होंगे जिनका उद्देश्य छात्रों को निपुण बनाना है। फाउंडेशन द्वारा दी गई इंग्लिश किट और पाठ योजना की उपयोगिता पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रधानाध्यापक दीपक शर्मा,मनोज त्यागी, मोहम्मद तारिक और विभा पांडे ने अपने-अपने विद्यालयों की समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने समस्या को संज्ञान में लेते हुये तुरत निस्तारण का आश्वासन दिया। अंत में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि  प्रत्येक प्रधानाध्यापक अपने समस्त स्टाफ के साथ प्रत्येक सप्ताह बैठक अवश्य करें। उनकी समस्या सुनें और उनसे विभागीय जानकारी  अवश्य साझा करें। गुरू की महिमा बताते हुए उन्होंने सभी का उत्साह वर्धन किया और शुभकामनाओं के साथ बैठक का समापन किया गया। एआरपी रश्मि दुबे,रेनू चौहान, पवन कुमार और आरती वर्मा बैठक में शामिल हुए।

आवास इकाई को कराना होगा सराय एक्ट के तहत पंजीकरण: जिलाधिकारी






धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

सराय एक्ट के तहत विनियमावली में कमी पाये जाने पर होगा पंजीकरण निरस्त: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

रज्य सरकार द्वारा आॅनलाईन पोर्टल एवं मोबाईल एप्लीकेशन आधारित पोर्टल विकसित किया जा रहा है: जिलाधिकारी

राजकीय अतिथि गृह को छोड़कर सभी ''आवास इकाई'' सराय अधिनियम के अन्तरर्गत समाहित: डीएम राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सराय एक्ट के क्रम में जारी अधिसूचना उत्तर प्रदेश होटल एवं अन्य पूरक आवास (नियतंत्रक) विनियमावली की क्रियान्यवन के सम्बंध में जिला स्तरीय पर्यवेक्षण स​मिति की बैठक आयोजित हुई।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सराय एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सराय अधिनियम, 1867 (अधिनियम संख्या 22 सन् 1867) से है। अधिनियम के तहत राजकीय अतिथि गृह को छोड़कर वह सभी ''आवास इकाई'' जिनमें यात्रियों के आश्रय एवं आवास के लिए प्रयोग किया जाता है जिसमें समस्त अतिथि गृह, फार्म स्टे, होटल, लॉज सहित अन्य है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि आवास इकाई के रजिस्ट्रीकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा आॅनलाईन पोर्टल एवं मोबाईल एप्लीकेशन आधारित पोर्टल विकसित किया जायेगा। भविष्य में उस पोर्टल को निवेश मित्र पोर्टल के साथ एकीकृत किया जायेगा। पोर्टल विकसित होने के पश्चात राज्य सरकार एक अधिसूचना प्रकाशित करेंगी। जिसके बाद आवास इकाई संचालकों को रजिस्ट्रीकरण करने का समय दिया जायेगा। जिसके अन्तरर्गत उन्हे पंजीकरण करवाना होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि आवास इकाई के पंजीकृत होने के पश्चात यदि सराय एक्ट के नियमों का पालन ​नहीं किया जाता है तो इस आधार पर उनके रजिस्ट्रेशन को निरस्त कर दिया जायेगा और आवास इकाई को सील कर दिया जायेगा।

बैठक में गम्भीर सिंह एडीएम सिटी, निपुण अग्रवाल डीसीपी, सुभांगी शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट, मुरारी मोहन पाण्डेय संयुक्त निदेशक अभियोजन, राहुल पाल सीएफओ, अजय कुमार तायल एनआईसी डीआईओ, राजेश कुमार सिंह सचिव जीडीए, सौरभ कुमार सिंह सह निदेशक विद्युत, प्रीति ​श्रीवास्तव उप निदेशक पर्यटन मेरठ मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति, अनुश्रवण समिति व राज्य स्तरीय पुरस्कार की बैठक आयोजित






धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

दिव्यांगजनों से सम्बंधित समस्याओं को त्वरित कार्यवाही से निस्तारण करें अधिकारी: मुख्य विकास अधिकारी

बैठक में प्राप्त समस्याओं को मुख्य विकास अधिकारी ने किया मौके पर निस्तारण

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति, अनुश्रवण समिति व राज्य स्तरीय पुरस्कार की बैठक आयोजित हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों से दिव्यांगजन के पुनर्वास एवं सशक्तीकरण, पेंशन सहित अन्य जानकारियों प्राप्त की। अधिकारियों ने बताया कि दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान दिव्यांग पेंशन / कुष्ठावस्था पेंशन पेंशन योजनान्तर्गत वर्तमान में जनपद के पात्र 6249 दिव्यांग लाभार्थियों को रू0 1000 प्रतिमाह व 114 कुष्ठ रोगियों को 3000 प्रतिमाह की दर से कुल 6363 दिव्यांगजनों को पेंशन की धनराशि स्थानांतरित की गयी है। अधिकारियों द्वारा बताया कि कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनान्तर्गत कैम्प में 130 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिये जाने हेतु चिन्हित किया गया है। दुकान संचालन एवं निर्माण योजनान्तर्गत भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष 32 आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त हुए है, जिनकी स्वीकृति हेतु बैठक में दुकान निर्माण / कय हेतु वित्तिय सहायता के रूप में 20,000.00 (बीस हजार) मात्र की धनराशि स्वीकृति उपरान्त पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से हस्तान्तरित की जाती है। इसके साथ ही शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी / करेक्टिव सर्जरी सहित अन्य योजनाओं से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित संस्था के लोगों से प्राप्त समस्याओं का निस्ताकरण किया। उन्होने कहा कि जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति अनुश्रवण समिति से सम्बंधित सभी समस्याओं को सम्बंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही से निस्तारण करना सुनिश्चित करें राज्य स्तरीय पुरस्कार वर्ष 2023-24 के लिए नींव शक्ति संस्था, डॉ. राकेश कुमार, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) एवं राजा प्रसाद सहित 03 आवेदन प्राप्त किए।

बैठक में डॉ. चरण सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पवन कुमार भाटी जिला विद्यालय निरीक्षक, ओम प्रकाश यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मनोज कुमार जिला प्रोवेशन अधिकारी सहित संस्थाओं के सदस्य अमिताभ शुक्ल, सिस्टर संजीदा, वेद प्रकाश सिंहानियां, मुकेश दत्त, मनोज मित्तल मौजूद रहे।

सदन में स्वस्थ चर्चा के लिए हम पूरी तरह से तैयार, हर सवाल का देंगे जवाब: सीएम योगी





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

- सीएम योगी ने विधानसभा के मानसून सत्र से पहले पत्रकारों से की बातचीत 

- सीएम योगी ने कहा, सदन सार्थक चर्चा का महत्वपूर्ण मंच, इसकी गरिमा बनाएं  

लखनऊ। प्रदेश के समग्र विकास एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिए हम विधानमंडल की कार्रवाई में स्वस्थ चर्चा के लिए तैयार हैं। इसके लिए सर्वदलीय नेताओं की बैठक में सरकार की ओर से सार्थक चर्चा के लिए आवाह्न किया गया। साथ ही सरकार सभी दलों के सदस्यों के उनके सवालों के जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सरकार बाढ़, सूखे से निपटने के लिए सभी दलों के सुझाव का स्वागत करती है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानभवन के गेट नं. 8 के पोर्टिको पर विधानसभा के मानसून सत्र के शुरू होने से पहले मीडिया बंधुओं से बातचीत के दौरान कही। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव प्रसाद और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहे। 

प्रदेश ने पिछले 6 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया बंधुओं से बातचीत के दौरान कहा कि सदन आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं को रखने एवं इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का महत्वपूर्ण मंच है। ऐसे में सदन में एक स्वस्थ चर्चा के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में सदन को सार्थक चर्चा का विषय बनाना चाहिये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश ने पिछले 6 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। इन 6 वर्षों के दौरान प्रदेश के परसेप्शन को बदलकर नौजवानों, नागरिकों के सामने कुत्सित राजनीति के कारणों से जो उनके सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था, उस पहचान के संकट से मुक्त करते हुए प्रदेश को देश के एक प्रमुख राज्य के रूप में स्थापित करने में पूरी सफलता प्राप्त हुई है। एक तरफ जहां इसे आगे बढ़ाने में सफलता प्राप्त हुई है, वहीं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने के साथ प्रति व्यक्ति आय को भी दोगना करने में सफलता प्राप्त हुई है।

बाढ़ और सूखे जैसे मुद्​दे पर चर्चा को हम तैयार 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से उभर करके देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार प्रदेश की 25 करोड़ जनता के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और आगे बढ़ रही है। सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के पश्चिम के कुछ जनपदों में जनमानस बाढ़ के प्रकोप से प्रभावित हुआ है, वहीं प्रदेश के 40 से अधिक जनपद ऐसे हैं, जहां पर सूखे की समस्या एक चुनौती के रूप में हमारे सामने आयी है। इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति और विपक्ष के सदस्यों की सहमति पर सदन में इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा के लिए हम तैयार हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी सदस्य आम जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रख करके सदन को एक स्वस्थ चर्चा-परिचर्चा का केंद्र बनाएंगे। साथ ही एक सार्थक चर्चा के माध्यम से विधायिका को और पुष्ट करने का कार्य करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि विधानमंडल की इस कार्यवाही के पहले दिन के अवसर पर सभी सदस्यों का हृदय से स्वागत करता हूं और विश्वास करता हूं कि आम जनमानस की भावनाओं के अनुरूप सभी सदस्य सदन के फ्लोर पर अपनी बात को प्रभावी ढंग से रखेंगे। इसमें सरकार उन्हें हर प्रकार का सहयोग देगी और हर प्रश्न का जवाब भी देने को तैयार रहेगी।

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन




समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। सुंदरपुरी चामुंडा मठ माता मंदिर के धर्मशाला में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। लाइफसेवर हेल्थ वर्कर सोसाइटी (एनजीओ) द्वारा आयोजित एवं सहयोग से मेधा अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर द्वारा यह जांच शिविर लगाई गई। काफी संख्या में लोग जांच शिविर में आए एवं उनके स्वास्थ्य के प्रति अवेयरनेस के ऊपर डॉक्टरों द्वारा समझाए गए तथा उनके स्वास्थ्य की जांच भी किए गए।

इस जांच शिविर में उपस्थित रहे लाइफ़सेवर हेल्थ वर्कर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ एम डी मोबिन ,उपाध्यक्ष डॉ आसिफ सैफी, बोर्ड मेंबर डॉ बृजमोहन सिंह ( गोल्डी )।

मुख्य वरिष्ठ डॉक्टरों में डॉ अशोक कुमार गंगा न्यूज़ नेशन के संपादक, मेधा हॉस्पिटल के डॉ प्रदीप बार्ष्णय , डॉ मनीषा जैन, डॉ रत्ना ,डॉ जयसवाल, डॉ आसिफ खान, डॉ मोइन ,मेडिकल स्टाफ तन्नू , डॉ समाप्ति मजूमदार, रितिका ,प्रियांशु , मार्केटिंग हेड राजेश वर्मा, डॉ सन्नी ,डॉ विकास ठाकुर उपस्थित रहे। 

वार्ड नं 26 के पार्षद राजकुमार ( राजू ) , सुनील यादव पूर्व पार्षद एडवोकेट, समाजसेवी जितेंद्र चंदेल ( जीतू ) , चौधरी सुरेंद्र सिंह , आचार्य पं संजय शुक्ला, पं दीपक शुक्ला,राजीव मल्होत्रा , पं देश दीपक शर्मा, पप्पी यादव, विजय वर्मा, राहुल सैनी,नितिन कुमार,पं संजय शर्मा, उमेश भगत, राजीव ठाकुर, संजय गुप्ता, अशोक पुंडीर, आनंद पुंडीर ,रामस्वरूप भास्कर, ओम प्रकाश राम टेंट,शिवम राजपूत नवीन चंदेल , एल एम ठाकुर, आकाश चंदेल, विकास चंदेल, पीयूष शर्मा ,अभिषेक ठाकुर , एमडी इहसान भारती आदी मौजूद रहे !

महिलाओं के सात दिवसीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन




(सुशील कुमार शर्मा,स्वतंत्र पत्रकार)

समीक्षा न्यूज

हरिद्वार। गत 31 जुलाई से 6 अगस्त तक हरिद्वार में आयोजित हुए  सात दिवसीय महिलाओं के  योग एवं  प्राकृतिक चिकित्सा शिविर  में योगगुरु व  प्राकृतिक चिकित्सक अर्चना शर्मा व  रेनू तेवतिया   के नेतृत्व में योग, नेचरोपैथी और रेकी द्वारा  शारीरिक और मानसिक क्लीनिंग की गई। महिलाओं की 7 सदस्यीय  एक टीम 31 जुलाई को गाजियाबाद से हरिद्वार पहुंची । इस टीम में गाजियाबाद के अतिरिक्त  एक सदस्या दिल्ली से भी थीं। एक  सदस्या देहरादून से सीधे हरिद्वार पहुंची  ।  8 सदस्यीय इस शिविर में योगासन, ध्यान ,योग निद्रा, रेकी के साथ कराई गई प्राकृतिक चिकित्सा में माउथ पुलिंग,चादर लपेट,एनिमा, मिट्टी -पट्टी, फुल बॉडी मसाज, फुटबाथ, हॉट एंड कूल, जल नेती, कुंजल के साथ उपचार में कुछ पंचकर्मा का सहयोग भी लिया गया । जैसे नस्य, बस्ती और शिरोधारा  सहित पैर से लेकर सिर तक सभी अंगों की क्लीनिंग की गई । सभी महिलाओं की दिनचर्या और भोजन का विशेष ध्यान रखा गया। सभी सदस्यों के लिए वहीं पर भोजन तैयार किया जाता था जिसमें  मिलेट और कच्ची सब्जियों का ज्यादा उपयोग किया जाता था । सुबह सभी सदस्यों को नट्स एवं सीड्स दिए जाते थे और फिर कुछ हल्का सा ब्रेकफास्ट दिया जाता था। दोपहर के भोजन में पूरा खाना होता था और शाम को फिर कुछ हल्का ही दिया जाता था । जैसे खिचड़ी, साबूदाने की खिचड़ी ,पोहा या फिर मिलीट की खिचड़ी । इस विशेष भोजन की व्यवस्था में रेनू तेवतिया के नेतृत्व में सभी मिलजुल कर कार्य करते थे। सभी के मनोरंजन के लिए गंगा स्नान, गंगाजी की आरती ,मनसा देवी और चंडी देवी के दर्शन कराए गए। एक दिन शांतिकुंज भी गये।इस शिविर में सम्मिलित 3 सदस्य गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन से अरुणा नायर,अंजू शर्मा, महिमा त्यागी ,आरती सिन्हा कवि नगर से, रेनू सिंह देहरादून से व भावना मलिक दिल्ली वसंत कुंज से आयी थीं। आयोजिका रेनू तेवतिया राजनगर एक्सटेंशन से तथा अर्चना शर्मा नेहरू नगर द्वितीय से थी।

इस शिविर में भाग लेने वाले सदस्यों ने वार्ता में अपने अनुभव भी शेयर किए ।अरुणा नायर ने कहा कि मैंने पहली बार अर्चना जी के साथ सात दिन बिताए। जिसमें उन्होंने मुझे जो भी ट्रीटमेंट दिया बहुत फायदे मंद रहा। मुझे सियाटिका की प्रोब्लम है। जिसके  कारण मैं बहुत  देर  तक बैठ नही पाती थी। इन सात दिनों में मुझे बहुत फर्क पड़ा। मैं अब काफी देर तक आराम से बैठ पाती हूं। उन्होंने बताया कि और भी बहुत से ट्रीटमेंट किये गये जो बहुत ही अच्छे थे । शिरोधारा, नस्य,बस्ती, एनिमा, मालिश, जलनेती ,कुंजल मट्टी- पटी आदि और रेकी  के साथ योगनिद्रा करायी गई।

रेनू तेवतिया द्वारा योग ध्यान और खाने को सात्विक भोजन कच्ची सब्जियां और फल सीड्स और नट्स दिया जाता था जो  बहुत ही फायदेमंद था। रेनू सिंह ने बताया कि मुझे साइटिका और एसिडिटी की प्रॉब्लम थी। मैं इस ग्रुप से बहुत पहले टाइम से जुड़ी हुई हूं। इसमें ग्रुप के साथ हरिद्वार आई और यहां पर अर्चना शर्मा के साथ नेचुरोपैथी के अनुभव और रेनू तेवतिया के साथ योग द्वारा अपने मानसिक और शारीरिक बैलेंस को बनाकर रखना सीखा।योगासन ,ध्यान ,   रेकी के साथ योगनिद्रा कराई गई। नेचुरोपैथी के बहुत तरह के ट्रीटमेंट दिए गए ।जो सब प्रकृति के साथ जुड़े हुए थे और उनसे मुझे एसिडिटी में और साइटिका में पहले से काफी आराम मिला है ।मुझे अभी आई फ्लू  हुआ था तो मुझे जो आई फ्लू के लिए जो ट्रीटमेंट  दिए गए उससे मेरी आंखों पर बहुत ही अनुकूल प्रभाव पड़ा है ।इसी के साथ-साथ हमारे खाने में हमें क्या-क्या बदलाव करना चाहिए यह बातें भी समझ में आई और यह भी पता चला कि अनाज में गेहूं या चावल ही नहीं है बहुत सारी चीजें ऐसी हैं जिन्हें खाने से हम अपने शरीर को बैलेंस में रख सकते हैं। वार्ता के दौरान अंजू शर्मा ने बताया कि उन्हें भी साइटिका की प्रॉब्लम है और यहां नेचुरोपैथी का ट्रीटमेंट कराने से उन्हें काफी कुछ अच्छा अनुभव मिला है। पहले से आराम है और योग क्लास तो वह काफी समय से रेनू तेवतिया के साथ कर रही हैं।  योगा से उन्हें बहुत सारी चीजें पता लगी ।बहुत सारे शरीर के पॉइंट पता लगे ।उन्होंने कहा कि मैं नेचुरोपैथी से जुड़ी रहना चाहती हूं और सभी से अनुरोध करती हूं कि वह  भी नेचुरोपैथी, योगा और रेकी के बारे में समझें और उनसे जुड़ने का प्रयास करें ।

 दिल्ली वसंत कुंज से आयी भावना मलिक ने बताया कि  उन्हें एलर्जी की प्रॉब्लम है। जरा सा भी मौसम बदलता है या कुछ होता है तो उन्हें कोल्ड हो जाता है।जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहती हैं और जब उन्होंने नेचुरोपैथी ट्रीटमेंट से अपने आपको रूबरू कराया तो उन्हें   बहुत फायदा हुआ । जलनेति करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं पहले भी करती थी ।जलनेति से  मुझे फायदा होता है और पेट पर मिट्टी -पट्टी आंखों पर मिट्टी -पट्टी रखने से उनके पेट के टॉक्सिंस कम हुए हैं। जिसकी वजह से उन्हें एलर्जी में आराम मिला है।

आरती सिन्हा से पूछा गया कि नेचुरोपैथी के  गाजियाबाद में भी बहुत सेंटर है तो आप हरिद्वार ही क्यों आई ।आरती जी ने कहा कि हरिद्वार एक बहुत पवित्र स्थान है, पवित्र गंगा नदी यहां पर बहती हैं। यहां का वातावरण बहुत ही पवित्र और ऊर्जावान है व सकारात्मक है।  जब हम नेचुरोपैथी या योग कहीं किसी पवित्र स्थान पर करते हैं  तो उसका लाभ हमें दुगना होता है ।उन्होंने बताया कि उन्हें शिरोधारा बहुत अच्छी लगी। वैसे तो उन्हें सारे ट्रीटमेंट बहुत पसंद आए और उससे उन्हें फायदा भी हुआ ।  मिलेट के बारे में  उन्हें पता लगा कि मिलेट से हम बहुत सारी चीजें बना सकते हैं जैसे दोसा,इडली भी। अपने मनपसंद स्वादिष्ट खाना बना सकते हैं और इन सब चीजों को खाने से हमारे बॉडी में टॉक्सिन थोड़ी कम जमती है ।जिससे हमारी प्रॉब्लम भी जल्दी सॉल्व हो जाती है । उन्होंने भी यही कहा कि सबसे अनुरोध है सभी  नेचुरोपैथी से जुड़े और अपने को फायदा पहुंचाए ।औरों को भी इन के फायदे बताएं ।महिमा त्यागी ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग एक अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करने में मदद करते हैं ।आपके  जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं ।इसलिए मैंने भी सात दिन तक नेचुरोपैथी, पंचकर्म एवं योग का एक छोटा सा समूह ज्वाइन किया ।जो नेचुरोपैथी चिकित्सक अर्चना शर्मा और योग  शिक्षिका रेनू तेवतिया ने आयोजित  किया था । स्वस्थ आहार, व्यायाम और तनाव प्रबंधन के सारी इकाइयों को अपनाते हुए दोनों शिक्षिकाओं ने पूरे समूह का संचालन किया। योग से दिनचर्या शुरू करके जल नेति ,कुंजल,  मसाज ,शिरोधारा और रात में योगनिद्रा तथा रेकी के साथ शरीर के संचालन को सुधारने का  सफल प्रयास किया गया ।सातों दिन प्राकृतिक चिकित्सा के प्रभाव से और जड़ी बूटियों और पत्तियों से  विभिन्न प्रकार के शुद्ध घी  और शुद्ध तेल जो अर्चना जी ने स्वयं तैयार किए थे उन्हीं से नस्य, बस्ती और शिरोधारा के साथ चादर लपेट, मिट्टी -पट्टी मसाज आदि से उपचार किए गए। इन 7 दिनों तक सबके अंदर सकारात्मक भावनाएं जगाने ,जीवन के अवसाद को कम करने के लिए कोशिश की गई। यह मेरे लिए अत्यंत सुखद एवं रोमांचकारी अनुभव रहा । मैं अपने आप को तन ,मन और बुद्धि तीनों से बहुत धनी महसूस कर रही हूं। पूरा शरीर नवीकृत जैसा लग रहा है। इस शिविर के बाद केवल शारीरिक और मानसिक नवीनीकरण ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक और सामाजिक तौर से भी मैं अपने आप को परिपूर्ण महसूस करती हूं । आयोजकों का बहुत-बहुत धन्यवाद है । भविष्य में भी ऐसे ही प्रोग्राम करती रहेंगी और हमें अपने अनुभव का लाभ देती रहेंगी।

शिविर की आयोजक अर्चना शर्मा  व रेनू तेवतिया ने बताया यह हमारा शहर से बाहर पहला शिविर आयोजन था। जिससे हमें बहुत सकारात्मक ऊर्जा मिली ।जो भी सदस्या हमारे साथ गयी थी उनका हर कार्य में हमारा पूर्ण रूप से सहयोग रहा ।सभी की बातों और सबके चेहरे से प्रतीत होता है कि सभी    इस शिविर के आयोजन से बहुत ही खुश हैं । उन्होंने कहा है कि हम आगे भी इस तरह के शिविर आयोजन में आपके साथ हमेशा चलेंगे और हमारा सहयोग बराबर रहेगा । हम भी उन सभी का हम तहेदिल से धन्यवाद करते हैं।

भविष्य फाऊंडेशन ने कराया इंद्रप्रस्थ कॉलेज में डांस और सिंगिंग का रंगारंग कार्यक्रम






समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। शहर के इंद्रप्रस्थ इन्जीनियरिंग कॉलेज के रमन सभागार में भविष्य एजूकेशन एण्ड परफ़ॉरमिंग आर्ट फाऊंडेशन (रजि0) ने बच्चों के लिये डांस, सिंगिंग और लेडीज के लिये मिसेज गाजियाबाद शो का आयोजन किया।

शो में शहर के बहुत सारे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और उनके माता पिता को उन पर गर्व करने का अनुभव दिया। संस्था के फाऊंडर एड़ दीपक गुप्ता जी ने बताया कि संस्था अकसर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है ताकि शहर के बच्चों को उनकी प्रतिभा के लिये मन्च दिया जा सके। उन्होनें बताया कि सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से रिफ्रेशमेंट दिया गया। 

संस्था की गाजियाबाद की पूरी महिला शक्ति जिसकी अध्यक्षा  श्रीमति शाँति सिंह के साथ श्रीमति सुधा सिंह जी, श्रीमति रजनी शर्मा जी, कानन शुक्ला जी, कविता जी, सीमा सैनी जी, एवं गुड्डू भैया जी का सहयोग बच्चों को निखारने में रहता ही है।

इसके अलावा श्रीमति पूजा गिल्होत्रा जी, ज्योति तौमर जी, डॉ सोनिका शर्मा जी, आयुषी शर्मा जी एवं श्री प्रवीण बत्रा जी का विशेष सहयोग रहता है।

कार्यक्रम के निर्णायक की भूमिका में अंजलि कौशिक जी, एकता श्रीवास्तव जी, अर्पिता श्रीवास्तव जी एवं सुजाता गोविंद जी ने सभी को अपने निर्णयों से बहुत ही प्रभावित किया।

इस कार्यक्रम के साथ ही 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया। जिसमें भविष्य फाऊंडेशन के संस्थापक एड़ दीपक गुप्ता जी, गांधार्व संगीत महाविद्यालय से श्री तरुण गोयल जी एवं एजीएस ग्रुप से श्री अमित गर्ग जी ने मिलकर सभी को प्रमाण पत्र और एक स्म्रतिचीन्ह देकर सम्मानित किया।

यह पूरा कार्यक्रम भविष्य एजूकेशन एण्ड परफ़ॉरमिंग आर्ट फाऊंडेशन द्वारा आयोजित किया गया और मानविका फिल्मस द्वारा सम्पादित किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान का भी आह्वान किया और सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।

संसदीय परंपराओं का पालन करते हुए सभी सदस्यों को अपने सुझावों एवं मुद्दों को सदन में रखना चाहिए: मुख्यमंत्री



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने विधान सभा के मानसून सत्र के सुचारु संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। आज यहां विधान भवन में आहूत एक सर्वदलीय बैठक में उन्होंने कहा की सभी के सहयोग से ही सदन चलता है। तार्किक, तथ्यपरक एवं गुणवत्तापरक संवाद से जनसमस्याओं का सार्थक समाधान किया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा नेता सदन योगी आदित्यनाथ जी ने सत्र के सुचारु संचालन में सत्ता पक्ष के पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि सदन जनाकांक्षाओं को रखने का महत्वपूर्ण माध्यम है। विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना के कार्यकाल में विगत सवा वर्षों से उत्तर प्रदेश विधानसभा नवाचार के लिए जानी जा रही है। इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा में जितनी समृद्ध चर्चाएं हुई हैं, वे देश भर की विधानसभाओं के लिए प्रेरणा बनी है। इसे देश ने सराहा है। सदन में एक दिन केवल महिला सदस्यों के लिए नियत किया गया। आज विधान भवन में डिजिटल कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया है। इसके माध्यम से जनता को विधानसभा के इतिहास और वर्तमान में किए जा रहे जनहित के कार्यक्रमों, शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को जानने का अवसर प्राप्त होगा। यह एक अच्छा प्रयास है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारे दल अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन हमारा दिल एक है, वह है उत्तर प्रदेश। राज्य सरकार प्रदेश से जुड़े जनकल्याण के सभी मुद्दांे तथा विकास पर चर्चा के लिए तैयार है। संसदीय परंपराओं का पालन करते हुए सभी माननीय सदस्यों को अपने सुझावों एवं मुद्दों को सदन में रखना चाहिए। सदन को सार्थक चर्चा का मंच बनाएं, जिससे सदन की गरिमा में वृद्धि हो और देश में प्रदेश के परसेप्शन के प्रति अच्छा सन्देश जाए। सदन में जिन नए सदस्यों ने अभी अपनी बात नहीं रखी है, इस बार ऐसे सदस्यों को बोलने का अवसर प्राप्त होगा। यह एक सकारात्मक पहल है। प्रत्येक सदस्य के पास नई सोच होती है। जब वह अपनी बात विचारों के माध्यम से व्यक्त करते हैं, तो उससे हमें भावी योजना बनाने में मदद मिलती है।

मुख्यमंत्री जी ने सभी दलों के नेताओं से विधान मण्डल की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने में सहयोग देने का अनुरोध करते हुए कहा कि विगत कुछ समय से उत्तर प्रदेश विधान सभा जिस सकारात्मक चर्चा तथा रचनात्मकता के लिए जानी जा रही है, उस परम्परा को आगे बढ़ाने में सभी अपना योगदान देंगे। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि सरकार सभी चर्चाओं में भाग लेते हुए सकारात्मक जवाब देगी तथा सुझावों के अनुुरूप समाधान निकालने का प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा में अध्यक्ष श्री सतीश महाना का एक वर्ष’ पुस्तक का विमोचन किया गया है। यह पुस्तक सभी सदस्यों, विधान सभाओं तथा पुस्तकालयों में भेजी जानी चाहिए, जिससे लोकतंत्र के लिए विधान मण्डल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी सभी को हो सके। विधान भवन में विकसित किए गए डिजिटल कॉरिडोर के माध्यम से विद्यार्थियों को शोध के लिए समृद्ध सामग्री उपलब्ध होगी। संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश ऊंचाईयों को छू रहा है। विगत 06 वर्षों में प्रदेश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। पक्ष और विपक्ष के सहयोग से ही सदन को सुचारु रूप से चलाया जा सकता है। बैठक में समाजवादी पार्टी के श्री मनोज कुमार पांडेय, अपना दल (सोनेलाल) के 

श्री राम निवास वर्मा, राष्ट्रीय लोकदल के श्री राजपाल सिंह बालियान, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के श्री ओम प्रकाश राजभर, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के श्री संजय कुमार निषाद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के श्री रघुराज प्रताप सिंह ‘राजाभैया’ तथा बहुजन समाज पार्टी के श्री उमाशंकर सिंह ने अपने-अपने दलों की ओर से पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 25000 करोड़ रु0 की लागत से देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यो का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 25000 करोड़ रुपये की लागत से देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यो का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। इसके अन्तर्गत 4,355 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश के 55 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री जी ने रेलवे स्टेशनों के ‘कायाकल्प’ को सुनिश्चित करती इस लोक कल्याणकारी योजना के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना के द्वारा इन रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं और विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचे से लैस किया जाएगा। साथ ही, इन रेलवे स्टेशनों को स्थानीय कला-संस्कृति के अनुरूप सुसज्जित व ‘सिटी सेन्टर’ के रूप में भी विकसित किया जाएगा।

Sunday, 6 August 2023

मुख्यमंत्री ने विधान सभा के भ्रमण हेतु वेबसाइट का शुभारम्भ तथा डिजिटल कॉरिडोर का लोकार्पण किया



समीक्षा न्यूज संवाददाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां विधान भवन में विधान सभा के भ्रमण (गाइडेड टुअर) हेतु वेबसाइट का शुभारम्भ, डिजिटल कॉरिडोर का लोकार्पण एवं नवीनीकृत विधानमंडल दल कार्यालय व नवनिर्मित वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘उ0प्र0 विधान सभा में अध्यक्ष श्री सतीश महाना का एक वर्ष’ पुस्तक का विमोचन भी किया। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों के 3डी प्रस्तुतीकरण व प्रदेश की विधानसभा के इतिहास पर एक लघु फिल्म का भी अवलोकन किया।

ज्ञातव्य है कि विधायिका को जनमानस के समीप लाने तथा उसकी कार्यप्रणाली से परिचित कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश विधान सभा द्वारा एक नई पहल करते हुए शोधार्थियों, छात्रों, संसदीय क्षेत्र में रुचि रखने वाले नागरिकों हेतु विधान सभा के भ्रमण की व्यवस्था आरम्भ की जा रही है। इसके लिए वेबसाइट पर निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर इच्छानुसार स्लॉट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विधान भवन परिसर में प्रवेश से लेकर सम्पूर्ण भ्रमण अवधि तक दल के साथ एक गाइड उपलब्ध रहेगा।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति श्री कुँवर मानवेन्द्र सिंह, संसदीय कार्य एवं वित्तमंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह, मत्स्य मंत्री श्री संजय निषाद, उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

"वीर हकीकत और यज्ञोपवीत" पर गोष्ठी संपन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

यज्ञोपवीत आर्य संस्कृति का परिचायक है-आचार्या श्रुति सेतिया 

नारी जाति को वेद-गायत्री मंत्र पढ़ने का अधिकार महर्षि दयानन्द ने दिया-अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में "वीर हकीकत और यज्ञोपवीत" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल से 563 वां वेबिनार था।

वैदिक प्रवक्ता आचार्या श्रुति सेतिया ने कहा कि वीर हकीकत धर्म की रक्षा के लिए बलिदान हो गए पर हिन्दू धर्म नही बदला।वह अपने यज्ञोपवीत की रक्षा के लिए बलिदान हो गए ऐसे वीरों का जीवन आने वाली पीढ़ियों का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा।उन्होने कहा कि वीर हकीकत राय ने धर्म विवाद की लड़ाई में अपना धर्म परिवर्तन के बजाय अपना सिर कटवा देना स्वीकार कर लिया। बसंत पंचमी के दिन 14 वर्ष के बालक हकीकत राय को मृत्यु दंड दे दिया गया।वीर हकीकत राय ने अपने धर्म को अपने जीवन से बड़ा माना और धर्म की रक्षा के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी और सदा सदा के लिए अमर हो गए।प्रत्येक जाति में शरीर,मन, बुद्धि और आत्मा की शुद्धि तथा विकास के लिए विभिन्न प्रकार के संस्कारों का विधान है।संसार की सर्व प्राचीन और सर्वाधिक सभ्य एवम् सुसंस्कृत आर्य जाति ने अपने प्रत्येक सदस्य के लिए जिन संस्कारों की व्यवस्था की है उनमें यज्ञोपवीत का विशेष महत्व है। संसार में जन्म लेते ही मनुष्य अनेक ऋण में बंध जाता है। उसका प्रथम ऋण तो उसके जन्मदाता माता पिता होते हैं। यज्ञोपवीत का प्रथम सूत्र इसे धारण करने वाले को पितृ ऋण का सदा स्मरण कराता है।दूसरा सूत्र आचार्य के ऋण से ऊऋण होने की  सूचना देता है।तृतीय धागा उन पुरातन ऋषियों के ऋण से ऊऋण होने का  संतेक देता है जिन्होंने वेद मंत्रों में विहित तत्वों का अपनी ऋतंभरा प्रज्ञा के द्वारा साक्षात्कार किया।मध्यकाल में यज्ञोपवीत का प्रचलन समाज के कुछ वर्गों तक ही सीमित रह गया था।अनेक जातियों में तो विवाह के एक दिन पूर्व ही यज्ञोपवीत का विधान किया जाने लगा है जबकि यज्ञोपवीत और वेदारम्भ  दोनों संस्कार युगापत अर्थात एक के बाद एक होने चाहिएं।पुरातन इतिहास से प्रमाणित होता है की उस युग में नारियां भी व्रतबंध (यज्ञोपवीत) ग्रहण करती थीं। आवश्यकता इस बात की है कि मनुष्य की सर्वागीर्ण उन्नति के प्रतीक यज्ञोपवीत संस्कार का पुनः प्रचार हो ताकि हम अपनी सर्वाधिक उन्नति के प्रति सचेत होकर आर्योचित कर्तव्य कर्मों का पालन कर सकें।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि गायत्री मंत्र और वेद पढ़ने का अधिकार महर्षि दयानंद सरस्वती ने महिलाओ को प्रदान किया कुछ लोगो का ऐसा कहना कि महिलाओ को अधिकार नहीं है दुर्भाग्य पूर्ण है।आर्य समाज बिना किसी भेद भाव के सभी को गुरुकुलों में शिक्षा प्रदान करता है।

मुख्य अतिथि डॉ. रचना चावला व अध्यक्ष शारदा कत्याल ने वीर महापुरुषों की कहानियां अपनी संतानों को सुनाने का आह्वान किया।राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि हम श्रावणी पर हजारों युवाओं को यज्ञोपवीत संस्कार करवायेंगे।

गायिका प्रवीणा ठक्कर, कमलेश चांदना, सरला बजाज, आदर्श सहगल, गीता शर्मा, ईश्वर देवी, कमला हंस आदि ने मधुर भजन प्रस्तुत किए।

स.पा. शिविर कार्यालय पर लोक सभा 2024 को ध्यान में रखते हुए बैठक आयोजित



धनसिंह समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद  समाजवादी पार्टी महानगर गाजियाबाद शिविर कार्यालय के प्रांगण में 55. साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र जोन प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी लोक सभा 2024 को ध्यान में रखते हुए बुलाई गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फैसल हुसेन एडवोकेट ने किया, सभा में मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रभारी लोक सभा महेश आर्य भी शामिल रहे. बैठक में वीरेन्द्र यादव एडवोकेट महा नगर अध्यक्ष गाजियाबाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे, संचालन साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष अवतार सिंह काले ने किया, सभा को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिक्षाविद राम दुलार यादव, बाबू सिंह आर्य, राज देवी चौधरी, ऋतु खन्ना, नवल किशोर यादव, जितेन्द्र यादव ने भी संबोधित किया. मुख्य अतिथि लोक सभा प्रभारी महेश आर्य पूर्व एम०एस०सी०, जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, महानगराध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने 55 साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र की कार्यकारिणी की घोषणा की, अवतार सिंह काले अध्यक्ष, महासचिव राहुल यादव, कोषाध्यक्ष वकील चौधरी सहित 8 उपाध्यक्ष, 18 सचिव, 7 कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की तथा कहा कि निष्ठा पूर्वक आप सभी समाजवादी पार्टी साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र में पार्टी को ताकत दे, बूथ स्तर पर मजबूत बना माननीय अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का झण्डा बुलंद करेंगे।



बैठक को संबोधित करते हुए महानगराध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि सैक्टर प्रभारी और जोन प्रभारी किसी भी राजनैतिक दल की रीढ़ है, जो पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों को जन-जन में पहुंचाने के साथ-साथ पार्टी को जमीनी स्तर पर ताकत प्रदान करती है तथा सत्ता परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, हमारे वैचारिक विरोधी देश में नफरत, असहिष्णुता का जहर घोल रहे है, विभाजनकारी कार्य कर रहे है, हमे सतर्क रहना है, अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए हमें इन्हें सत्ता से हटाना अति आवश्यक है, नहीं तो न संविधान बचेगा, न लोकतन्त्र, न संवैधानिक संस्थाएं हमे श्री अखिलेश यादव के हाथों को लोक सभा में अपने प्रत्याशी को जिता कर भेजना है, तभी समाजवादी समाज बनाने में हम सफल होगे।

जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का इंजन पूरे देश में फेल हो रहा है, मणिपुर में बहनों के साथ अनाचार उनकी परिवार समेत हत्या कर देना, सरकार का 80 दिन तक संज्ञान न लेना, सोची-समझी साजिश है, सत्तारूढ़ पार्टी देश और प्रदेश में दूषित वातावरण पैदा • कर रही है, हम सभी को सचेत रहना है, इनके झूठ तंत्र से सावधान रहना है तथा मिलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करते हुए समता, समानता, न्याय और भाईचारा को मजबूत करना है, हमारा आपका उद्देश्य एक ही है कि हमे श्री अखिलेश यादव को ताकत प्रदान करना, वह आप हम मिलकर काम करके पूरा करेंगे।

लोक सभा प्रभारी ने 55 साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र की घोषणा करते हुए कहा कि समाजवादी विचार धारा हजारों साल पुरानी विचार धारा है, विश्व का कल्याण समाजवादी विचार धारा से ही संभव है. हम भगवान बुद्ध, संत कबीर, डा० अंबेदकर, डा० राम मनोहर लोहिया के समता, समानता, सद्भाव, भाईचारा, प्रेम और सहयोग की भावना के ध्वज वाहक है, भारत विश्व गुरु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचार धारा से बन सकता है, न कि जाति, धार्मिक पाखंड, झूठ और लूट से हमारे देश में आधी आबादी की इज्जत पर सरेआम हमला 21वीं सदी में मानव, मानव के ऊपर मूत्र कर देता है जहाँ डबल इंजन की सरकार है गरीबों का उत्पीड़न शोषण आये दिन हो रहा है. यह पूरा विश्व देख रहा है, इनके पास शब्द जाल है, इसे झूठ फैलाकर मानसिक गुलाम बनाया जा रहा है, हमे पूर्ण तैयारी के साथ सचेत रहकर 2024 में इन विघटनकारी ताकतों को सत्ता से उखाड़ फेकना है, तभी लोकतन्त्र बचेगा, जन अधिकारों की रक्षा होगी, इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका जोन प्रभारी, सैक्टर प्रभारियों की होगी

कार्यक्रम में शामिल रहे. महेश आर्य, फैसल हुसेन, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट राजन कश्यप राज देवी चौधरी, बाबू सिंह आर्य, ऋतु खन्ना, नवल किशोर, जितेन्द्र यादव, रवीन्द्र डबास, फौजुद्दीन, वीरेन्द्र सिंह, अंशु ठाकुर, विक्की ठाकुर, राहुल यादव, राजेश यादव, अरविन्द यादव, रहमत अली, विक्रान्त पंडित, उर्मिला पटेल, किरण कालिया, पुष्पेंद्र सिंह, हरिओम शर्मा, शमशाद सैफी धर्मेन्द्र यादव, संजय पटेल रोहताश, अवनीश यादव, उपेन्द्र गुप्ता सुरेन्द्र यादव, राजेश, उपेन्द्र यादव, फारुख सिद्दीकी आदि सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।






भवदीय अवधेश यादव


जिला सचिव समाजवादी पार्टी गाजियाबाद

अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की रखी आधारशिला



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24470 करोड़ रुपये होगी। इससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान होंगी। इन सभी स्टेशन के नए डिजाइन स्थानीय संस्कृति और विरासत पर आधारित होंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना देश भर में 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शुरू की गई थी। देश के 508 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, प्रधानमंत्री  ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन स्कीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन स्कीम एक साथ देश के 508 रेलवे स्‍टेशनों की सूरत बदलेगी पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी संस्कृति और विरासत पर आधारित होंगे नए डिजाइन नई दिल्ली, एएनआई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम की शुरुआत की। इसके तहत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास किया जाएगा। 

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किया संबोधित 

इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ष्रेलवे में जितना काम हुआ है, वह हर किसी को प्रसन्न और हैरान करती है। दुनिया में दक्षिण अफ्रीफा, यूक्रेन, पोलैंड, यूके और स्वीडन जैसे देशों में जितना रेल नेटवर्क है उससे अधिक रेल ट्रैक हमारे देश में इन 9 वर्षों में बिछाए गए हैं। साउथ कोरिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में कुल जितना रेल ट्रैक है उससे अधिक रेल ट्रैक भारत में अकेले पिछले साल बनाए हैं। नेट जीरो पर चलेगी भारतीय रेलवे पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक पल के मौके पर कहा, सन 2030 तक भारत एक ऐसा देश होगा जिसकी रेलवे नेट ज़ीरो उत्सर्जन पर चलेगी। हमारा जोर भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के साथ ही पर्यावरण फ्रेंडली बनाने पर भी है। जल्द भारत के शत प्रतिशत रेलवे ट्रैक इलैक्ट्रीफाइड होने जा रहे हैं। बिजली बनाने वाले रेलवे स्टेशनों का संख्या भी 1200 से ज्यादा हो गई है। हमारा लक्ष्य यही है कि आने वाले समय में सभी स्टेशन ग्रीन एनर्जी बनाए।

"वीर हकीकत और यज्ञोपवीत" पर गोष्ठी संपन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

यज्ञोपवीत आर्य संस्कृति का परिचायक है-आचार्या श्रुति सेतिया 

नारी जाति को वेद-गायत्री मंत्र पढ़ने का अधिकार महर्षि दयानन्द ने दिया-अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में "वीर हकीकत और यज्ञोपवीत" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल से 563 वां वेबिनार था।

वैदिक प्रवक्ता आचार्या श्रुति सेतिया ने कहा कि वीर हकीकत धर्म की रक्षा के लिए बलिदान हो गए पर हिन्दू धर्म नही बदला।वह अपने यज्ञोपवीत की रक्षा के लिए बलिदान हो गए ऐसे वीरों का जीवन आने वाली पीढ़ियों का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा।उन्होने कहा कि वीर हकीकत राय ने धर्म विवाद की लड़ाई में अपना धर्म परिवर्तन के बजाय अपना सिर कटवा देना स्वीकार कर लिया। बसंत पंचमी के दिन 14 वर्ष के बालक हकीकत राय को मृत्यु दंड दे दिया गया।वीर हकीकत राय ने अपने धर्म को अपने जीवन से बड़ा माना और धर्म की रक्षा के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी और सदा सदा के लिए अमर हो गए।प्रत्येक जाति में शरीर,मन, बुद्धि और आत्मा की शुद्धि तथा विकास के लिए विभिन्न प्रकार के संस्कारों का विधान है।संसार की सर्व प्राचीन और सर्वाधिक सभ्य एवम् सुसंस्कृत आर्य जाति ने अपने प्रत्येक सदस्य के लिए जिन संस्कारों की व्यवस्था की है उनमें यज्ञोपवीत का विशेष महत्व है। संसार में जन्म लेते ही मनुष्य अनेक ऋण में बंध जाता है। उसका प्रथम ऋण तो उसके जन्मदाता माता पिता होते हैं। यज्ञोपवीत का प्रथम सूत्र इसे धारण करने वाले को पितृ ऋण का सदा स्मरण कराता है।दूसरा सूत्र आचार्य के ऋण से ऊऋण होने की  सूचना देता है।तृतीय धागा उन पुरातन ऋषियों के ऋण से ऊऋण होने का  संतेक देता है जिन्होंने वेद मंत्रों में विहित तत्वों का अपनी ऋतंभरा प्रज्ञा के द्वारा साक्षात्कार किया।मध्यकाल में यज्ञोपवीत का प्रचलन समाज के कुछ वर्गों तक ही सीमित रह गया था।अनेक जातियों में तो विवाह के एक दिन पूर्व ही यज्ञोपवीत का विधान किया जाने लगा है जबकि यज्ञोपवीत और वेदारम्भ  दोनों संस्कार युगापत अर्थात एक के बाद एक होने चाहिएं।पुरातन इतिहास से प्रमाणित होता है की उस युग में नारियां भी व्रतबंध (यज्ञोपवीत) ग्रहण करती थीं। आवश्यकता इस बात की है कि मनुष्य की सर्वागीर्ण उन्नति के प्रतीक यज्ञोपवीत संस्कार का पुनः प्रचार हो ताकि हम अपनी सर्वाधिक उन्नति के प्रति सचेत होकर आर्योचित कर्तव्य कर्मों का पालन कर सकें।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि गायत्री मंत्र और वेद पढ़ने का अधिकार महर्षि दयानंद सरस्वती ने महिलाओ को प्रदान किया कुछ लोगो का ऐसा कहना कि महिलाओ को अधिकार नहीं है दुर्भाग्य पूर्ण है।आर्य समाज बिना किसी भेद भाव के सभी को गुरुकुलों में शिक्षा प्रदान करता है।

मुख्य अतिथि डॉ. रचना चावला व अध्यक्ष शारदा कत्याल ने वीर महापुरुषों की कहानियां अपनी संतानों को सुनाने का आह्वान किया।राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि हम श्रावणी पर हजारों युवाओं को यज्ञोपवीत संस्कार करवायेंगे।

गायिका प्रवीणा ठक्कर, कमलेश चांदना, सरला बजाज, आदर्श सहगल, गीता शर्मा, ईश्वर देवी, कमला हंस आदि ने मधुर भजन प्रस्तुत किए।

रुके हुए विकास कार्यों को जल्द मिलेगी गति : मनोज धामा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

पंचवटी कॉलोनी में जनता ने किया मनोज धामा का भव्य स्वागत 

लोनी।  रविवार को लोनी नगर पालिका के वार्ड 2 के निवासियों ने लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान वार्डवासियों ने मनोज धामा को वार्ड की समस्याओं से भी अवगत कराया जिनमें वार्ड में पाइपलाइन की समस्या मुख्य रही। समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए मनोज धामा ने कहा कि नगर पालिका से संबंधित कार्यों को चेयरमैन रंजीता धामा तेज गति से कराने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं और शीघ्र ही रुके हुए विकास कार्यों को गति मिल जाएगी। साथ ही अन्य विभागों से संबंधित कार्यों को भी संबंधित विभागों के सहयोग से पूरा कराने का प्रयास हमारे द्वारा किया जाएगा ताकि आप लोगों के क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास हो सके। साथ ही मनोज धामा ने यह भी कहा कि जब प्रथम योजना में चुनाव प्रचार के दौरान वे वार्ड 2 में आए थे तो यहां कि स्थिति बेहद ही खराब थीं ना तो यहां सड़कें थीं और ना ही नाली या स्ट्रीट लाइट। सफाई के नाम पर भी यह वार्ड सबसे पिछड़ा हुआ प्रतीत होता था। तब उन्होंने अपनी प्रथम योजना से ही इस वार्ड के विकास पर विशेष ध्यान दिया क्योंकि यह दिल्ली से सटा हुआ वार्ड है और आप सभी के सहयोग से आज इस वार्ड का 90 प्रतिशत विकास हम करा चुके हैं। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भी जनता ने मनोज धामा से चर्चा की और गठबंधन प्रत्याशी को विजय दिलाने का आश्वासन भी दिया। इसके अलावा वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर पर भी चर्चा करते हुए मनोज धामा ने कहा कि यहां जो जनप्रतिनिधि जीतकर विधानसभा गए , उन्होंने लोगों को सिर्फ झूठे सपने दिखाए और जुमलेबाजी की राजनीति की। चुनाव के दौरान किए गए अपने वायदों में से एक भी उन्होंने आज तक पूरा नहीं किया और यदि किसी ने उन्हें आईना दिखाने की कोशिश की तो उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर उसे प्रताड़ित करने का कार्य किया। लेकिन अब जनता इन झूठे और बहरूपिये किस्म के लोगों को पहचान चुकी है और आगामी समय में इनका राजनीतिक पतन तय है। इस दौरान मुख्य रूप से वार्ड सभासद पति सुमित पारचा , अनिल, जीवन , त्रिशपल ,महेश ,रामकिशन , कृष्ण ,संतराम ,सुनील धिलोर , विक्की ,पूर्व सभासद ओमपाल राणा ,जयवीर बालियान ,ईश्वर आदि समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

डॉ.हेडगेवार जन्म शताब्दी सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्कार केन्द्र का हुआ उद्घाटन



वार्ड—44 बालाजी विहार में विश्वनाथ के आवास पर संस्कार केन्द्र के माध्यम से नि:शुल्क पढ़ाये जायेगे बच्चे



साहिबाबाद। विधानसभा साहिबाबाद में नगर निगम के वार्ड—44 बालाजी विहार में विश्वनाथ के आवास पर डॉ.हेडगेवार जन्म शताब्दी सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्कार केन्द्र का उद्घाटन नरेश अग्रवाल संघ संचालक नगर, कैलाश विभाग सेवा प्रमुख, रविन्द्र भाग—1 संघ सेवा प्रमुख के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं बताया कि यह संस्कार केन्द्र बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने के लिए खोला गया है। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रकांत गुप्ता नगर प्रमुख आरएसएस के द्वारा किया गया। अतिथि मनवीर​ सिंह चौहान अध्यक्ष जय भवानी राजपूताना संगठन, अर्थला, मदन लाल खन्ना भाग—6 संघ संचालक, अमरपाल भाग—4 संघ संचालक, रामकिशन बस्ती प्रमुख आरएसएस मौजूद रहें। 



कार्यक्रम में राजेश गिरि समाजसेवी, सुमेर, अमरजीत यादव, श्रीमती सरिता, श्रीमती प्रमिला देवी, श्रीमती शीला देवी, श्रीमती मुनि, श्रीमती अनिता देवी, श्रीमती आशा, करिश्मा, करीना, साक्षी, पूजा सहित अन्य गणमान्य के साथ बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित ​रहे।

Saturday, 5 August 2023

पर्यटन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, फार्मा सहित कई क्षेत्रों में यूपी और मैक्सिको के बीच हुआ एमओयू






समीक्षा न्यूज नेटवर्क

- मैक्सिको के नुईवो लियोन के गर्वनर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुआ एमओयू 

- यूपी और नुईवो लियोन के बीच मैत्री, विश्वास और सौहार्द से कायम होंगे मजबूत औद्योगिक रिश्ते : योगी आदित्यनाथ  

- यूपी में मौजूद है बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, सुदृढ़ कानून व्यवस्था, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में हम अग्रणी राज्य : मुख्यमंत्री

- कई मामलों में एक दूसरे के बेहद करीब हैं यूपी और मैक्सिको, अपराध के खिलाफ हमारी भी है जीरो टॉलरेंस की नीति : गर्वनर सैमुअल गर्सिया सेफलवेदा 

- यूपी और नुईवो लियोन एक दूसरे के सहयोग से तय करेंगे समृद्धि की राह : गर्वनर 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश और मैक्सिको के नुईवो लियोन के बीच पर्यटन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, फार्मा, एग्रीकल्चर और मेडिकल सेक्टर सहित अन्य सेक्टरों में निवेश को लेकर एमओयू हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नुईवो लियोन के गर्वनर सैमुअल गर्सिया सेफलवेदा की मौजूदगी में शनिवार को आईआईडीसी मनोज कुमार और नुईवो लियोन के मिनिस्टर ऑफ इकोनॉमिक्स इवान रिवास राडरिगेज ने एमओयू का हस्तांतरण किया। इस दौरान अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैक्सिको के गर्वनर और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि यूपी और नुईवो लियोन के बीच आज मैत्री, विश्वास और सौहार्द से मजबूत औद्योगिक रिश्ते कायम हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में देश का अग्रणी राज्य है। 


उत्तर प्रदेश निवेश का बेहतरीन गंतव्य बन चुका है

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि नुईवो लियोन के गर्वनर अपनी टीम के साथ उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश के संभावनाएं तलाश रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत वैश्विक मंच पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश में उत्तर प्रदेश भी दुनिया के लिए निवेश का बेहतरीन गंतव्य बन चुका है। उत्तर प्रदेश और नुईवो लियोन दोनों विकास को समर्पित हैं और हम इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश हर मामले में समृद्ध प्रदेश है। यूपी भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है। उत्तर प्रदेश ना केवल कृषि, बल्कि पर्यटन सेक्टर के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण स्थल है। प्रदेश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, एक्सप्रेस वे, बेहतरीन इंटरस्टेट कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविट, रेल नेटवर्क, इनलैंड वाटर वे के जरिए पूर्वी बंदरगाह तक पहुंच, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर जंक्शन मौजूद है। यूपी आज लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट का हब बन चुका है। इसके अलावा औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के लिए हम 25 सेक्टोरियल पॉलिसी लेकर आए हैं। आज उत्तर प्रदेश में निवेशकों को निवेश के लिए बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं। 


विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ काम करने को लेकर हम उत्साहित : गर्वनर सैमुअल

नुईवो लियोन के गवर्नर गर्सिया सेफलवेदा ने बताया कि मेरे लिये ये सौभाग्य की बात है कि मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट के सदस्यों से मिलकर आपसी व्यापारिक रिश्ते कायम कर रहा हूं। हम विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। उत्तर प्रदेश और नुईवो लियोन एक दूसरे के बहुत करीब हैं। हमारा प्रदेश मैक्सिको का औद्योगिक प्रदेश है, ऐसे ही भारत के उत्तर प्रदेश में आज बड़े पैमाने पर निवेश हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बेहद शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि भारत और मैक्सिको 14 हजार किलोमीटर दूर होकर भी एक दूसरे से दूर नहीं हैं। जैसे उत्तर प्रदेश में अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है, ठीक वैसे ही हमारे राज्य नुईवो लियोन में भी हम कानून का शासन बनाए रखने में कामयाब हुए हैं। हम टीम यूपी को नुईवो लियोन में आमंत्रित करते हैं। हमें दोनों को पारस्परिक सहयोग से एक दूसरे के साथ ट्रेड को बढ़ाना है। मुझे विश्वास है कि आज के एमओयू के साथ ही हम दोनों विकास और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेंगे। 


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, नुईवो लियोन के डिप्टी सेक्रेटरी फॉर इन्वेस्टमेंट इमैनुअल लू, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद रहे।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार चलाया गया सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के अन्तर्गत 0-5 वर्ष के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का कराया गया हेड काउन्ट सर्वे

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में संचालित होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर गत 26 जुलाई को महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी। जिलाधिकारी ने मिशन इन्द्रधनुष अभियान को शत प्रतिशत सफल बनवाने हेतु कार्यक्रम से सम्बंधित अभियान चलाने के ​निर्देश दिये। जिसके मद्देनजर सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद में निवासित 0-5 वर्ष के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का हेड काउन्ट सर्वे कराया गया। हेड काउन्ट सर्वे के दौरान टीकाकरण से छूटे पाये गये 0-5 वर्ष के 26933 बच्चों एवं 5042 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुऐ टीकाकरण हेतु कुल 54 चिकित्सा इकाईयों में ड्यू लिस्ट बनवायी गयी है। ड्यू लिस्ट में अंकित समस्त 0-5 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के प्रथम चरण दिनांक 07-12 अगस्त 2023 मे कुल 1349 टीकाकरण सत्रों के माध्यम से प्रतिरक्षित कराया जाएगा।

जिलाधिकारी के​ निर्देश पर संचारी रोग के क्रियान्वयन के सम्बन्ध प्रतियोगिताएं आयोजित






धनसिंह—समीक्षा न्यूज

राजेश कुमार श्रीवास जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद ने किया विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार ​सिंह की अध्यक्षता में गत 24 जुलाई को संचारी रोग के क्रियान्वयन के सम्बन्ध आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में राजकीय इण्टर कॉलिज नन्दग्राम गाजियाबाद में वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, पेन्टिंग प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य तिथि के रूप में श्री राजेश कुमार श्रीवास, जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद उपस्थित रहें। साथ ही श्री विकास कुमार सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद एवं श्री जय सिंह यादव, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलिज नन्दग्राम गाजियाबाद भी प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के रूप एवं विद्यालय के शिक्षक भी प्रतियोतिगा में उपस्थित रहें। प्रतियोगिता में जनपद गाजियाबाद के 43 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओ द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में वाद विवाद प्रतियोगिताओं कु० मोनिका—राजकीय इण्टर कॉलिज गाजियाबाद, दिशा पाण्डेय —मार्डन पब्लिक स्कूल गाजियाबाद, खुशी यादव—राजकीय कन्या इण्टर कॉलिज विजयनगर गाजियाबाद, दिविशा अग्रवाल —सेन्ट थॉमस पब्लिक स्कूल साहिबाबाद गाजियाबाद, कु० अनुष्का —मार्डन पब्लिक स्कूल वैशाली गाजियाबाद,  कु० सुमित कुमार —राजकीय आयुध निर्माणी इण्टर कॉलिज मुरादनगर गाजियाबाद, कु.जागृति यादव —नगर पालिका इण्टर कॉलिज गाजियाबाद। स्लोगन प्रतियोगिता में कु० बबली महावत— राजकीय कन्या इण्टर कॉलिज विजयनगर गाजियाबाद, समीक्षा —मार्डन पब्लिक स्कूल वैशाली गाजियाबाद। चित्रकला प्र​तियोगिता में कु० दृष्टि —राजकीय इण्टर कॉलिज नन्दग्राम गाजियाबाद, अदिती शर्मा —सी०एस०एच० पब्लिक स्कूल गाजियाबाद, कुo जंवा नाज —सर छोटूराम किसान कन्या इण्टर कॉलिज गाजियाबाद। पोस्टर प्रतियोगिता में एंजल गीतम —राजकीय कन्या इण्टर कॉलिज विजयनगर गाजियाबाद, मीनाक्षी —सर छोटूराम किसान कन्या इण्टर कॉलिज गाजियाबाद, सलोनी —नगर पालिका इण्टर कॉलिज गाजियाबाद के विजेता विद्यार्थियों को राजेश कुमार श्रीवास जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद ने सम्मानित किया।

स्मार्ट विलेज की अवधारणा को करें मजबूत, मॉल की तर्ज पर सभी गांवों में बनाएं विश्वकर्मा संकुल : मुख्यमंत्री




समीक्षा न्यूज नेटवर्क

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की एमएसएमई विभाग के कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

एक छत के नीचे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सभी सोपानों को मिले

प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर हो ओडीओपी का डिस्प्ले

ओडीओपी की ब्रांडिंग के लिए लगायें हर जिले में प्रदर्शनी, पैकेजिंग को बनाएं आकर्षक

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में अन्य परंपरागत ट्रेड्स को भी करें शामिल

टूलकिट लाभार्थियों को पहले ही दें ट्रेड की ट्रेनिंग, टूलकिट की गुणवत्ता करें सुनिश्चित

यूपी आईटीएस -2023 प्रदेश की उत्कृष्ट कला को प्रदर्शित करने का बड़ा अवसर

हर महत्वपूर्ण जिले में हो सीएफसी की स्थापना, नियमित समीक्षा हो

प्लेज पार्क को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा करें

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग के कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रेजेंटेशन का भी अवलोकन किया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश के गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने की अवधारणा को मजबूती प्रदान करने के लिए हर गांव में विश्वकर्मा संकुल का निर्माण किया जाए। इसके जरिए ग्राम्य अर्थव्यवस्था को जहां आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी, वहीं ग्रामीण श्रमिकों को अपनी मेधा का प्रदर्शन करने और सेवाएं प्रदान करने के लिए एक ही छत के नीचे सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इसके लिए पंचायती राज विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाया जाए।

हर जिले में लगे ओडीओपी मेले और प्रदर्शनियां

मुख्यमंत्री ने लखनऊ, गोरखपुर और यूपी के सभी बड़े रेलवे स्टेशन, गांधी आश्रम, पर्यटन विभाग के होटलों और आवास गृह सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर ओडीओपी का डिस्प्ले लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन स्थानों पर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के डिस्प्ले के साथ उन्हें खरीदने की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में एक एक हफ्ते के लिए ओडीओपी की प्रदर्शनियां और मेले लगाए जाएं। साथ ही फ्लिपकार्ट एवं अमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और लूलू ग्रुप के साथ मिलकर ओडीओपी का प्रमोशन कराएं। ओडीओपी के सप्लाई चेन को और मजबूत करें और डिमांड के अनुसार प्रोडक्ट की उपलब्धता को सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने ओडीओपी के लिए निर्धारित बजट का शत-प्रतिशत उपयोग करने के निर्देश दिये हैं।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लाभार्थियों को उनके ट्रेड के मार्केट की दें जानकारी

मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि योजना के अंतर्गत अन्य परंपरागत ट्रेड्स को भी चिह्नित करते हुए जल्द से जल्द शामिल किया जाए। इसके साथ ही लाभार्थियों को प्रॉपर ट्रेनिंग दी जाए और उनके ट्रेड से जुड़े मार्केट के बारे में भी उन्हें अवगत कराया जाए । मुख्यमंत्री ने योजना के तहत वितरित किये जाने वाले टूलकिट की गुणवत्ता साथ किसी भी प्रकार का समझौता ना करने के भी विशेष निर्देश दिये। के

लाभार्थियों को ऑनलाइन पेमेंट प्रक्रिया से जोड़ें

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस दिन विश्वकर्मा श्रम सम्मान से जुड़े लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण हो उसी समय उन्हें लोन भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। विश्वकर्मा श्रम सम्मान से जुड़े लाभार्थियों को ऑनलाइन पेमेंट सेवाओं से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने ट्रेंड श्रमिकों के लिए पोर्टल विकसित करते हुए उनकी जानकारी सार्वजनिक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, जिससे आम जनता ट्रेंड श्रमिकों की सेवाओं का लाभ उठा सकें और श्रमिकों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें।

सीएम ने सीएफसी को लेकर दिये निर्देश

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 7 जिलों में सामान्य सुविधा केंद्र (सीएफसी) कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा 7 सीएफसी अक्टूबर एवं 7 सीएफसी फरवरी 2024 तक क्रियाशील हो जाएंगे। वहीं 5 अन्य जिलों में सीएफसी की स्थापना के लिए तेज गति से कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण जिलों में जल्द से जल्द सीएफसी विकसित करने के निर्देश दिये।

सीएम ने की यूपी आईटीएस 2023 की तैयारियों की समीक्षा

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपी आईटीएस 2023) को लेकर तैयारियों - से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी आईटीएस -2023 महत्वपूर्ण आयोजन है। इसके जरिए प्रदेश की उत्कृष्ट कला को वैश्विक रूप से प्रदर्शित करने का हमारे पास बड़ा अवसर है। यूपी आईटीएस 2023 उत्तर प्रदेश के - ओडीओपी के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म साबित होगा। इसे लेकर हो रही तैयारियों की नियमित समीक्षा की जाए।

इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भारतीय पैकेजिंग संस्थान (आईआईपी), यूपी डिजाइन इंस्टीट्यूट, यूनिटी मॉल और प्लेज पार्क के कार्यों की प्रगति के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया। सीएम योगी ने सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्वक समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिये।