Friday, 11 August 2023

सहायता समूहों द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का सीडीओ श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक ने किया शुभारम्भ








धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

उत्पादों में गुणवत्ता रखना हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए: श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक

मुख्य विकास अधिकारी ने किया कार्यक्रम का निरीक्षण, उत्पादों की गुणवत्ता देख हुए प्रसन्न

गाजियाबाद। विकास खण्ड रजापुर परिसर में इन्द्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कालेज, टी०बी०आई० फाउण्डेशन के सहयोग से विकास खण्ड रजापुर के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता सुधार पैकेजिंग एवं मार्केट लिंक से सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

मुख्य विकास अधिकारी श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक, आई०ए०एस० द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तदोपरांत उन्होने स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता की जांच करते हुए आयोजित कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि उत्पादों में गुणवत्ता रखना हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए। किसी भी लालच में आकर मिलावट कर बाजार में घटिया या मिलावटी उत्पाद नहीं जाना चाहिए। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार ने जो भरोसा आप पर जताया है उस पर आप सभी लोगों को खरा उतरना है। अच्छी गुणवत्ता के उत्पादो से आपका, प्रदेश का और देश का नाम रोशन होगा।

इस अवसर पर इन्द्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कालेज, टी०बी०आई० फाउण्डेशन के समस्त टीम और उनकी सयोजक प्रोफेसर प्रियंका गुप्ता, श्री राम उदरेज यादव, जिला विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, श्री हरिओम, खण्ड विकास अधिकारी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाए उपस्थित रही। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कार्यक्रम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का क्षमता वर्धन और उनके उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार कर उनके जीवन स्तर सुधार में एक विशेष प्रयास होगा।

श्री पीयूष चन्द्र राय जिला समन्वयक की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद विभाग द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

प्रशिक्षण ससमय पूर्ण न होने पर प्रशिक्षण प्रदाताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी: जिला समन्वयक

कार्य प्रगति पर न होता देख, श्री पीयूष चन्द्र राय जिला समन्वयक ने जाहिर की नाराजगी

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन, गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद विभाग द्वारा जनपद में चलाये जा रहे प्रशिक्षण की प्रगति की समीक्षा बैठक श्री पीयूष चन्द्र राय जिला समन्वयक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

श्री पीयूष चन्द्र राय जिला समन्वयक ने जनपद को आवंटित योजनावार और प्रशिक्षण प्रदातावार प्रशिक्षण लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धि प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा जनपदवार निर्धारित सेंटर व बेरोजगार एवं सेवायोजन की समीक्षा प्रशिक्षण प्रदाता जी०के० फाउण्डेशन, बीरबल ऐकेडमी एण्ड पब्लिकेशन्स प्रालि भारतीय बाल साक्षरता मिशन, इन्दिरा गांधी कम्प्यूटर साक्षरता निशन टीएस स्किल एण्ड टेक प्रालि एवं चौधरी पवन सिंह शिक्षा समीति द्वारा प्रशिक्षण कार्य ससमय पर पूर्ण न करने एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद को 3 संस्थाओं, चौधरी राजपाल सिंह मेमोरियल संस्था हाईलाईन ऐजूकेयर इण्डिया प्रा०लि० इन्टेक इन्फोनेट प्राचलि ने प्रशिक्षण को प्रारम्भ नहीं कराया है, जिस पर जिला समन्वयक ने नाराजगी जाहिर की।

श्री पीयूष चन्द्र राय ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन गाजियाबाद योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों के सेवायोजन एवं रोजगार की समीक्षा करते हुये संस्थाओं को निर्देशित किया कि शेष लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने की सूचना उपलब्ध कराये। उन्होंने यह भी कहा कि जो संस्था कार्य को ससमय पूर्ण नहीं करती है तो इनके विरुद्ध जनपद से लक्ष्य समाप्त करने का पत्र जारी कर मिशन निदेशालय को अवगत कराया जायेगा। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया कि जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद के माध्यम से पत्राचार कर प्रशिक्षण केन्द्रों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी। 

बैठक में प्रशिक्षण प्रदाता, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन गाजियाबाद के केन्द्र प्रबन्धक अरुण कुमार पाण्डेय, रवि कुमार प्रजापति एवं डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें।

प्रत्येक गांव तक बस सेवा पहुंचाएगा परिवहन निगम




समीक्षा न्यूज नेटवर्क

-प्रदेश के 88 हजार गांवों तक बस सेवा मुहैया करा रहा यूपीएसआरटीसी, बाकी बचे 12200 गांवों तक भी जल्द शुरू होगी बस सेवा 

-योगी सरकार ने विधानसभा में दी जानकारी, अनुबंधित बसों की संख्या बढ़ाकर लोगों के रोजगार का भी किया जा रहा प्रबंध 

-परिवहन निगम की आय में भी हुई बढ़ोतरी, बस सेवा के माध्यम से अब प्रतिदिन 18 से 21 करोड़ रुपए की हो रही आमदनी 

लखनऊ। योगी सरकार प्रदेश के हर गांव तक परिवहन निगम की बस सेवा को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। परिवहन निगम के माध्यम से सरकार अब तक प्रदेश के 88 हजार गांवों तक बस सेवा मुहैया करा चुकी है और बाकी बचे 12200 गांवों तक भी बस सेवा जल्द मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने अनुबंधित बसों के माध्यम से लक्ष्य को पूर्ण करने की योजना बनाई है। शुक्रवार को विधानसभा में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में सरकार की ओर से इसकी जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि हाल ही में यूपीएसआरटीसी के एक कार्यक्रम में स्वयं सीएम योगी ने मंच से प्रदेश के प्रत्येक गांव तक बस सेवा मुहैया कराने की अपील की थी। 

बढ़ाई जाएगी अनुबंधित बसों की संख्या 

विधानसभा सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि सरकार मुहिम के तहत कार्य कर रही है और जल्द ही प्रदेश का एक भी गांव ऐसा नहीं होगा जहां परिवहन निगम की बस सेवा न उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि लोगों को रोजगार देने के लिए अनुबंधित बसों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि हर गांव तक बस सेवा को पहुंचाया जा सके। परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में परिवहन निगम की कुल 110118 बसें संचालित हैं। इनमें 81070 निगम की बसें हैं और 29048 अनुबंधित बसें हैं। यानी 26 प्रतिशत बसें अनुबंधित हैं और 74 प्रतिशत बसें रोडवेज की हैं। परिवहन मंत्री ने इस दौरान परिवहन निगम की आय से संबंधित सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने बताया कि पहले जहां परिवहन निगम को प्रतिदिन 11 से 12 करोड़ की आमदनी हो रही थी तो अब यह 18 करोड़ से 21 करोड़ प्रतिदिन के बीच तक पहुंच गई है। 

उत्तर प्रदेश में एक भी बस डग्गामार नहीं 

प्रदेश में डग्गामार बसों से संबंधित प्रश्न के जवाब में परिवहन मंत्री ने जोर देकर कहा कि एक भी डग्गामार बस प्रदेश में संचालित नहीं हो रही है। उन्होंने डग्गामार शब्द पर आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रदेश में एक भी बस ऐसी नहीं मिलेगी जो बिना नेशनल परमिट के चल रही हो। हर बस को इंश्योरेंस और फिटनेट टेस्ट के बाद ही चलाने की अनुमति है। उन्होंने कहा कि जो लोग नियमों का उल्लंघन करके बसें चला रहे हैं, उनके खिलाफ परिवहन विभाग कड़ी कार्रवाई कर रहा है। इस मामले में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार हर गांव तक बसें चलाना चाहती है, लेकिन नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहे बस अड्डे  

परिवहन मंत्री ने एक अन्य प्रश्न के जवाब में बताया कि उत्तर प्रदेश में बस अड्डों को एयरपोर्ट की तरह आधुनिक बनाने का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए 5 बस अड्डों (गाजियाबाद, कौशांबी, आगरा, प्रयागराज, लखनऊ) के विभिन्न बस अड्डों के कायाकल्प के लिए एमओयू हो चुका है और जल्द ही सीएम इसका शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त 8 बस अड्डों के आधुनिकीकरण के लिए एमओयू साइन होने हैं और 18 के लिए टेंडर जारी करने जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि परिवहन निगम की बसों में 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को निशुल्क यात्रा की योजना मुख्यमंत्री के संकल्प में है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

Thursday, 10 August 2023

मेरी माटी मेरा देश के तहत लोनी चेयरमैन ने विद्यार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। गुरुवार को लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा ने लोनी नगर पालिका परिषद के सभागार में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रतियोगिता में शामिल हुए विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान स्कूली छात्रों ने तरह तरह की आकर्षक रचनाओं का निर्माण किया,  जिसमें अमृत कलश मुख्य आकर्षण रहा। बता दें कि सरकार द्वारा सभी स्थानों पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के निर्देश जारी किए थे जिसमें पंच प्रण की शपथ ली गई और अमृत कलश में लोनी की मिट्टी एकत्र की गई, जिसे जल्द ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ भेजा जाएगा और जहां से यह मिट्टी अमृत वाटिका तक पहुंचाई जाएगी। गुरुवार को लोनी चेयरमैन रंजीता धामा की अगुवाई में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल और चेतना कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों,शिक्षकों और पालिका अधिकारियों ने पंच प्रण की शपथ ली। इसके साथ ही इस दौरान एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ,जिसमें भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को रंजीता मनोज धामा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और फिलहाल आपका जीवन कच्चे मिट्टी के घड़े के समान हैं जिसको आपके गुरु और माता पिता जिस भी रंग,रूप और आकार में ढालने के लिए प्रयास करेंगे आप उसी रूप में ढल जाएंगे। लेकिन जितना प्रयास उन लोगों को करना है ,उससे अधिक मेहनत आप लोगों को भी करनी पड़ेगी ताकि आपके सुंदर भविष्य की मजबूत नींव आप आज वर्तमान समय में रख सके। आज आपके मन मस्तिष्क में सिर्फ अध्य्यन के अलावा और कोई जिम्मेदारी नहीं हैं लेकिन जैसे जैसे आप सामाजिक जीवन की तरफ बढ़ेंगे , आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी और आप पर तनाव भी होगा। इसलिए आप आज से ही ये प्रयास करें कि आप अभी से खुद को इतना जागरूक,मेहनती और लगनशील बनाए कि भविष्य में आने वाली किसी भी समस्या का सामना आप डटकर कर सके। इस दौरान स्कूली छात्रों के अलावा उनके शिक्षक एवं नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


लखनऊ से वाराणसी के बीच पहली वायुयान सेवा का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

- इंडिगो एयरलाइन्स ने शुरू की लखनऊ से वाराणसी के लिए पहली उड़ान

- प्रदेश की राजधानी लखनऊ से देश की आध्यात्मिक राजधानी काशी का जुड़ना महत्वपूर्ण क्षण : योगी 

- प्रधानमंत्री के उड़ान योजना के संकल्पों को पूरा करेगी ये वायुसेवा : योगी 

- काशी के महत्व को हमें समझना होगा, ये आज की आवश्यकता : मुख्यमंत्री 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ से वाराणसी के लिए पहली उड़ान सेवा का उद्घाटन किया। इंडिगो एयरलाइन्स की ओर से शुरू की गई इस सेवा से मात्र 55 मिनट में वाराणसी और लखनऊ के बीच के सफर को पूरा किया जा सकेगा। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की राजधानी को देश की आध्यात्मिक राजधानी से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है, आज इसकी बहुत आवश्यकता थी। ये सेवा प्रधानमंत्री के उड़ान योजना के उस संकल्प को पूरा करगी जिसमें उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला आम आदमी भी हवाई यात्रा कर सके। 

वायुसेवा के जरिए वाराणसी का लखनऊ से जुड़ना बहुत जरूरी

मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय और इंडिगो एयरलाइन्स को प्रदेश की जनता की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि वाराणसी के उद्यमियों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध समाज और विश्वनाथ धाम में दर्शन करने वालों की मांग आज पूरी हो रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में वाराणसी ने आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और भौतिक विकास के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उन्हें देखते हुए वाराणसी का लखनऊ से जुड़ना बहुत जरूरी था। वाराणसी एयरपोर्ट पर 2016-17 में एक वर्ष में केवल 19 लाख पैसेंजर होते थे, मगर आज 2022-23 में यह संख्या बढ़कर 25 लाख से अधिक हो गई है। 

यूपी में पिछले 6 साल में वायुसेवा का तीव्र गति से विस्तार हुआ

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 6 साल में वायुसेवा का तीव्र गति से विस्तार हुआ है। यूपी में 2017 में पहले केवल दो क्रियाशील एयरपोर्ट वाराणसी और लखनऊ थे। वर्तमान में प्रदेश में 9 एयरपोर्ट पूरी तरह से क्रियाशील हो चुके हैं। साथ ही 12 एयरपोर्ट को प्रदेश सरकार तेज गति से तैयार कर रहे हैं, जिसमें से दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी हैं। इसमें अयोध्या एयपोर्ट को दिसंबर में पूरी तरह से क्रियाशील कर दिया जाएगा। इसी प्रकार एशिया के सबसे बड़ जेवर एयरपोर्ट के पहले रनवे को भी इस वर्ष के अंत तक तैयार कर लिया जाएगा। 

हमें वाराणसी के महत्व को समझना होगा

मुख्यमंत्री ने बताया कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट के बारे में पहले कोई सोचता भी नहीं था लेकिन आज आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट, अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर को भी वायुसेवा के साथ जोड़ने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का दौर है। वायुसेवा में सुरक्षा, समयबद्धता का ध्यान रखना विशेष तौर पर जरूरी है। जल्द 2000 नये एयरक्राफ्ट भारतीय बाजार में आने वाले हैं, जो लोगों की महात्वाकांक्षा की उड़ान को नयी ऊंचाई प्रदान करेंगे। लखनऊ से वाराणसी की दूरी भले ही 300 किमी की हो, मगर इस वायुसेवा की नितांत आवश्यक्ता थी। हमें वाराणसी के महत्व को समझना होगा। आज पहली उड़ान सेवा के साथ वाराणसी के सभी विधायकगण बनारस जा रहे हैं और इसी के साथ वापस भी लौटेंगे। मुख्यमंत्री ने लखनऊ से वाराणसी की पहली उड़ान सेवा की पहली महिला यात्री को टिकट प्रदान करते हुए सभी मुसाफिरों को सुखद यात्रा की शुभकामनाएं भी दीं। 

इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े, जबकि कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, डॉ दयाशंकर मिश्र दयालू, प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, इंडिगो के सीईओ पीटर एलबर्स, स्पेशल डायरेक्टर इंडिगो आरके सिंह एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी उपस्थित रहे। 

आजादी के अमृत महोत्सव पर भोवापुर में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित







धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में नेहरू युवा मण्डल भोवापुर के सहयोग से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले गाँव में हर घर तिरंगा यात्रा, वृक्षारोपण और वायुसेना के जवानों का सम्मान किया गया। गाँव में निकाली गई हर घर तिरंगा यात्रा गाँव के प्रवेश द्वार से अम्बेडकर भवन होते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से होकर अमृत सरोवर पर समापन किया गया। 

कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत माटी को नमन और वीरों का वंदन किया जा रहा है। इस अवसर पर वायुसेना के 52 जवानों का एक दल स्क्वाड्रन लीडर ज्ञानेंद्र सिंह यादव और निकिता सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम में उपस्थित हुआ। 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने कहा कि वायु सेना के जवानों का भोवापुर में स्वागत और सम्मानित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के युवा और गांववासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

इस अवसर पर वायु सेना के मास्टर वारंट आफीसर अनिल थामस के नेतृत्व में अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत 75 वृक्षों का रोपण करते हुए एक किसान और एक जवान ने मिलकर वृक्षारोपण किया गया। 

कार्यक्रम में  सुनील कुमार प्रधान, सोहन लाल मास्टरजी, सचिन सोरन, प्राची पाल, पीएचसी इंचार्ज, ब्रह्म सिंह पूर्व प्रधान, हिमांशु, नितिन, हिमांशु, सुमित, वंश, नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष लालकुआँ नीरज यादव राष्ट्रीय युवा  स्वयं सेवक तालिब, लेखा  एवं प्रोग्राम सहायक फरमूद अख्तर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन  नेहरू युवा मंडल भोवापुर के अध्यक्ष सचिन कुमार के व्दारा किया गया। ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि अमृत सरोवर पर रोपित वृक्षों की देखभाल और खाद पानी की जिम्मेदारी गाँव पंचायत भोवापुर व्दारा की जायेगी। 

Wednesday, 9 August 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

पौधारोपण की जिओ टैगिंग सभी विभागों द्वारा त्वरित कार्यावाही कर पूर्ण करें: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

हिण्डन के विकास एवं प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु पर्याप्त जन जागृति की आवश्यकता: जिलाधिकारी

डस्ट कन्ट्रोल एवं समीर एप पर प्रदूषण से सम्बन्धित जानकारी को प्रस्तुत करें अधिकारी: सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। 

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बैठक में समितियों द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों का संज्ञान लिया। समितियों द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों में आने वाली समस्याओं के बारे में जाना। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपने स्तरीय समस्याओं को जल्द ही निराकरण करे एवं जिन समस्याओं का निराकरण अन्य विभाग से हो उनके साथ समन्वय बनाकर उसका निस्तारण किया जाये। वृहद वृक्षारोपण के अन्तर्गत कराये गये पौधारोपण की जिओ टैगिंग सभी विभागों द्वारा शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करवा ली जाये। 

मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गाजियाबाद के नामित सदस्य द्वारा वर्किंग एवं नॉन किंग एस०टी०पी० की वर्तमान स्थिति के बारे मे जानकारी मांगी गयी। साथ ही डस्ट कन्ट्रोल एवं समीर एप पर प्रदूषण से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों की सूचना, जो क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गाजियाबाद के स्तर से अपेक्षित है उसे अविलम्ब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिला गंगा समिति के सम्बन्ध मे बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि गंगा की सहायक नदी हिण्डन के विकास एवं प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु पर्याप्त जन जागृति की आवश्यकता है। अतः जिला पंचायती राज अधिकारी के स्तर से गठित ग्राम गंगा समितियों एवं स्थानीय निकायों द्वारा इस सम्बन्ध मे कार्य किया जाये तथा कृत कार्यवाही से समिति को अवगत कराया जाये ।

प्रभागीय निदेशक, गाजियाबाद द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि वृहद वृक्षारोपण 2023 के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्यों को 15 अगस्त तक शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाये।

बैठक में सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, डीएफओ मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुभांगी शुक्ला, डॉ.अमित एड.सीएमओ, रामानंद कुशवाह एड.डीसीपी, योगेन्द्र प्रताप सिंह डीआईओ, निधि सिंह डीएचओ अन्य विभागों के अधिकारी सहित जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति के सदस्य मौजूद रहे।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला औद्यानिक मिशन कमेटी एवं "पर ड्राप मॉर काप" माइक्रो इरीगेशन योजना की बैठक सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

जिलाधिकारी ने कृषकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया निस्तारण

सम्बंधित अधिकारी पम्पलेट आदि के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में उद्यान विभाग, गाजियाबाद में संचालित योजनाओं की जिला औद्यानिक मिशन कमेटी एवं "पर ड्राप मॉर काप" माइक्रो इरीगेशन योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति वर्ष 2023-24 के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

निधि सिंह जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जिला औद्यानिक मिशन 2022-23 अन्तर्गत शाकभाजी, पुष्प, प्याज, मशीनीकरण एवं पॉली हाउस व पैक हाउस के कार्यक्रम सम्पादित कराये गये है। योजनान्तर्गत कृषक को विभिन्न कार्यक्रमों पर 25 प्रतिशत 40 प्रतिशत एवं 50 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया गया है। ड्रिप सिंचाई योजना 2022-23 अन्तर्गत 665 हैक्टयर क्षेत्रफल में ड्रिप / स्प्रिकंलर सिस्टम द्वारा सामान्य कृषकों को 80 प्रतिशत लघु० सीमान्त कृषको को 90 प्रतिशत डी०बी०टी० के माध्यम से अनुदान सहायता प्रदान की गयी है । डीबीटी जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति द्वारा वर्ष 2023-24 में कार्यक्रमों हेतु जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में अनुमोदन प्रदान किया गया। वर्ष 2023-24 हेतु जिला औद्यानिक मिशन योजना अन्तर्गत स्ट्राबेरी 05 हैक्टेयर, संकर शाकभाजी 150 हैक्टेयर, पुष्प क्षेत्र विस्तार, गेंदा की खेती के अन्तर्गत 20 हैक्टेयर का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ हैं "पर ड्रॉप मोर कॉप, माइक्रो इरीगेशन योजना वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत 1424 हैक्टेयर के ड्रिप / स्प्रिंकलर के लक्ष्य प्राप्त हुए है। 

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कृषकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला विकास समिति से आवश्यक धनराशि प्राप्त कर पम्पलेट आदि के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाये। 

जिला उद्यान अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा बताया गया वर्ष 2023-24 में " पर ड्रॉप मोर काप" माइक्रो इरीगेशन योजना, गुजरात ग्रीन रिवूलेशन कम्पनी द्वारा क्रियान्वित की जायेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, श्री विक्रयादित्य सिंह मलिक, राम उदरेज यादव जिला विकास अधिकारी, निधि सिंह जिला उद्यान अधिकारी, प्रदीप कुमार द्विवेदी जिला पंचायत राज अधिकारी, डीडी जिला कृषि अधिकारी, योगेन्द्र प्रताप सिंह सूचना अधिकारी, उद्यान विशेषज्ञ, कृषि विज्ञान केन्द्र, मुरादनगर, जिला गन्ना अधिकारी, अग्रमी बैंक प्रबन्धक, क्षेत्रिय प्रबन्धक नाबार्ड आदि सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थिति थे।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास के शासी परिषद एवं प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास के शासी परिषद एवं प्रबंध समिति की बैठक में सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म, उ0प्र0 शासन के अनुसार जनपद में उपखनिज के क्षेत्रों के बनाये गये जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट का प्रत्येक पाँच वर्ष पर अद्यतन/संशोधन किये जाने, साथ ही नदी तल स्थित उपखनिज बालू/मोरम / बजरी / बोल्डर के क्षेत्रों की पुनःपूर्ति अध्ययन के सम्बंध प्राप्त निर्देशों के कम में जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट के अद्यतन/संशोधन किये जाने के कार्य में किये जाने वाला व्यय डी०एम०एफ० निधि से किये जाने के सम्बंध में विचार-विमर्श किया गया। उक्त बैठक में गाजियाबाद जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास के शासी परिषद एवं प्रबंध समिति के सदस्यों के विचारोपरान्त सर्वसहमति से उपरोक्त कार्य के लिये स्वीकृति प्रदान करते हुये डी०एस०आर० में अद्यतन/संशोधन कार्य के लिये गठित समित द्वारा कम्पनी का चयन कर कार्यादेश जारी किये जाने का निर्णय लिया गया। 

उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, अपर जिला अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमति शुभांगी शुक्ला, योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित  जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

आरटीआई ​एक्ट के तहत अलाभित समूह और दुर्बल वर्ग समूह के विद्यार्थियों को मिलेगा दाखिला: एडीएम सिटी गम्भीर सिंह




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

आर०टी०ई० अधिनियम के अन्तर्गत निःशुल्क दाखिलों हेतु विद्यार्थियों को विद्यालय आवंटित

जनपद में अब तक 3035 बच्चों का दाखिला कराया जा चुका है: बेसिक शिक्षा अधिकारी

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशों के अनुरूप अपर जिलाधिकारी नगर एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आर०टी०ई० अधिनियम के तहत निःशुल्क दाखिलों हेतु जनपद में तीन चरण में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से 5815 बालक/बालिकाओं को विद्यालय आवंटित किए गये। जनपद में अब तक 3035 बच्चों का दाखिला कराया जा चुका है। पूरे प्रदेश में बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत अलाभित समूह और दुर्बल वर्ग समूह के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु योजना क्रियान्वित की जा रही है। जनपद में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी नगर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद द्वारा अधिकतम दाखिले कराये जाने हेतु मुहिम जारी है। 

अपर जिलाधिकारी नगर श्री गंभीर सिंह ने उन दस स्कूलों के प्रबंधको को अपने कार्यालय में बुलाया, जो आर०टी०ई० अधिनियम के तहत दाखिले नहीं ले रहे है। डी०पी०एस० मेरठ रोड़, डी०पी०एस० लोनी ऐलन हाउस पर स्कूल इन्दिरापुरम पब्लिक स्कूल ने बैठक में प्रतिभाग किया। श्री गंभीर सिंह ने सभी स्कूलों द्वारा किये जा रहे दाखिलों की समीक्षा की। डी०पी०एस० मेरठ रोड़ में 02 बच्चों, डी०पी०एस० इन्दिरापुरम द्वारा 04 बच्चों को, जी०डी०गोयनका स्कूल द्वारा 02 बच्चों को, ऐलन हाऊस द्वारा 08 बच्चों को, उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स द्वारा 09 बच्चों को, इन्दिरापुरम पब्लिक स्कूल द्वारा 08 बच्चों का दाखिला लिया जा चुका है। शेष बच्चों के दाखिले के किये जाने हेतु स्कूलों को अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा निर्देशित किया गया। अमेटी इन्टरनेशनल स्कूल-1 वसुन्धरा के०आर० मंगलम स्कूल वैशाली, सेठ आन्दराम जयपुरिया स्कूल वसुन्धरा बैठक में अनुपस्थित रहें।

जनपद में जिलाधिकारी महोदय और अपर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा किये गए प्रयासों से 3035 दाखिले कराये जा चुके है और शेष बच्चों के दाखिले हेतु जिला प्रशासन के निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी स्कूलों में दाखिले करवाने हेतु प्रयासरत है। विद्यालयों द्वारा अधिकतम दाखिले लिए जाने का आश्वासन दिया गया है।

बड़ी कुर्बानी से आजादी मिली है, समता, सद्भाव व प्रेम पैदा करो : रामदुलार यादव






धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। अंग्रेजों भारत छोड़ो 1942 के शहीदों, स्वतन्त्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तथा लोकतन्त्र की दरकती दीवारों की रक्षा के लिए संविधान बचाओ, देश बचाओ पद यात्रा समाजवादी विचारक शिक्षाविद राम दुलार यादव के नेतृत्व में शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद से डा0 अंबेडकर पार्क जी0 टी0 रोड लाजपत नगर तक निकाली गयी, वीर सपूतों को स्मरण करते हुए संदेश दिया गया कि आज देश में नफरत, असहिष्णुता, असहयोग का वातावरण है, फासिस्ट ताक़तें लगातार इस प्रयास में है कि देश का माहौल खराब हो, मणिपुर, नूंह की घटनाएँ दिल दहला देने वाली है, जहां बहनों, बेटियों के साथ घिनौना कार्य हो रहा है, निर्वस्त्र घुमाना, परिजनों सहित उनकी हत्या कर देना, बर्बर आदिम युग की याद दिलाता है, हम सभी सैकड़ों की तादात में यहाँ इकट्ठे हो सद्भाव, भाईचारा, सहयोग देश-समाज में बढ़े, प्रेम, मुहब्बत एक-दूसरे से करें, क्योंकि आजादी के 76 वर्ष बाद भी हम सभ्य समाज नहीं बना पाये, अहंकार, ईर्ष्या, झूठ के कारण मानवता को शर्मसार करने में गौरव समझ रहे है, इस कृत्य से व्यक्ति, समाज और देश का कल्याण असंभव है, इस यात्रा को राष्ट्रीय झण्डा दिखाकर ड़ा0 विशन लाल गौड़ पूर्व प्राचार्य, समाजवादी पार्टी महानगराध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने रवाना किया, अध्यक्षता ड़ा0 अंबेदकर जन कल्याण परिषद उ0प्र0 सी0एल0 आनंद ने किया, संचालन श्रमिक नेता अनिल मिश्र ने, आयोजन लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने किया, कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं, नवजवानों, विद्वानों ने भाग लिया, तथा शहीदों, स्वतन्त्रता सेनानियों को स्मरण किया, कार्यक्रम को दलवीर सिंह, राम प्यारे यादव, अंशु ठाकुर, चंद्रबली मौर्य, अर्जुन सिंह यादव, श्याम नारायण, कैलाश चंद्र, शिक्षाविद आर0के0 सिंह ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक राम दुलार यादव ने कहा कि महात्मा गांधी के आह्वान पर 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो प्रस्ताव मुंबई में 8 अगस्त को पारित हुआ, इसी दिन कांग्रेस के नेताओं जवाहर लाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सरदार बल्लभ भाई पटेल और राष्ट्रपिता को गिरफ्तार कर लिया गया, अंग्रेज़ सरकार घबराकर इस आंदोलन को कुचल देना चाहती थी, लेकिन इस आंदोलन की कमान समाजवादी नवजवानों ने सभाल ली, तथा भूमिगत हो आंदोलन को धार दी, ग्वालिया टैंक मैदान में अरुणा आसिफ अली ने हजारों की भीड़ को चीरती हुई तिरंगा फहरा दिया, भयंकर लाठी चार्ज हुआ, हजारों घायल हुए। ड़ा0 राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण, अशोक मेहता, युसुफ मेहर अली, ऊषा मेहता, अच्युतपट वर्धन, सादिक़ अली ने भूमिगत हो अंग्रेज़ सरकार के विरुद्ध जनता को जागृत किया, समाज वादियों के प्रयास से आल इंडिया रेडियो चलाये, यह आंदोलन जन आंदोलन बन गया, देश के लाखों किसान, छात्र, नवजवान शामिल हो रेल पटरियों को उखाड़ दिया, डाकघर जला दिया, महीनों तक देश में सरकार नाम की संस्था कहीं नहीं दिखाई दे रही थी, “करो या मरो” के आह्वान का इतना असर हुआ कि ब्रिटिश शासन की चूलें हिल गयी, इस आंदोलन को दबाने के लिए सरकार ने पूरी  ताकत  झोक दी, जिसमे सरकारी आंकड़े के अनुसार 950 लोग शहीद हो गए, 18000 डी0आई0आर0 में निरुद्ध किए, 60229 जेल में डाल दिये गए, सोलह सौ पचास से अधिक घायल हुए हम स्मरण कराते है कि उनके बलिदान से ही 1942 में देश की स्वतन्त्रता का मार्ग प्रशस्त हुआ, लेकिन पीड़ा तब होती है कि आज स्वतंत्र भारत में हम जातिवाद, धार्मिक पाखंड, उंच-नीच, असमानता, शोषण, अन्याय, अनाचार के शिकार है, बहनों, बेटियों की इज्जत पर हमला हो रहा है, मणिपुर तथा नूंह जल रहा है, हम मौन है, सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य प्रशासन पर तल्ख टिप्पड़ी  की, संवैधानिक मशीनरी कतई फ़ेल हो गयी, अव्यवस्था, लापरवाही चारों ओर है। इस यात्रा का उद्देश्य है हम निवेदन करना चाहते है देश वासियों व जनता के प्रतिनिधियों से देश को बचाएं, संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर मत होने दें, समता, सद्भाव, प्रेम पैदा करो, बड़ी कुर्बानी से आजादी मिली है, जहर मत घोलो, संविधान की शपथ ली है, राग-द्वेष से काम मत लो, तभी लोकतन्त्र, संविधान बचेगा, देश वासियों को न्याय मिलेगा, लोकतन्त्र मजबूत होगा। ऋतु खन्ना महानगर अध्यक्ष महिला सभा, राजदेवी चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, उदयांचल यदुवंश कल्याण समिति के संरक्षक एस0एस0प्रसाद, सूर्यनाथ सुमन महामंत्री ड़ा0 अंबेडकर जन कल्याण परिषद उ0प्र0 का कार्यक्रम में स्वागत किया गया।

         कार्यक्रम में शामिल रहे, सरदार अवतार सिंह काले, हरिशंकर वर्मा, मोहम्मद अली, बिन्दु राय, उर्मिला पटेल, संजु शर्मा, ओमप्रकाश अरोड़ा, नागेन्द्र मौर्य, शिवानंद चौबे, मुनीव यादव, राम यादव, धर्मेन्द्र, श्री चंद, जगन्नाथ, प्रेम कुमार, ओ0पी0 निमेष, फारुख सिद्दीकी, अलाउद्दीन, विनोद त्रिपाठी, आशा कुशवाहा, सी0पी0सिंह, वैद्यनाथ, रमेश गौतम, पतिराम पंकज, विश्वनाथ यादव, देवमन यादव, महेन्द्र यादव, कृष्ण कुमार दीक्षित, ड़ा0 देवकर्ण चौहान, दलवीर सिंह, एस0एन0 अवस्थी, सुरेन्द्र यादव, गुड्डू यादव, अमर बहादुर, अखिलेश कुमार शुक्ल, अवधेश यादव, पिंटू गौतम आदि।

आजादी का अमृत महोत्सव व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने दिलाई पंचप्रण की शपथ








धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

स्वाधीनता दिवस हर नागरिक का पर्व है, उत्सव की तरह मनाये: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

—————————————

हर घर तिरंगा अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाये: जिलाधिकारी

—————————————

गाजियाबाद। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में देश की स्वाधीनता की 76वीं वर्षगांठ, 'माटी को नमन-वीरों का वंदन' करते हुए मनाई जाएगी। इसी के मद्देनज़र महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंच प्रण शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि 09 अगस्त से प्रारंभ हो रहे स्वाधीनता दिवस उत्सव के तहत 15 अगस्त तक हर दिन गांव से लेकर ग्राम और नगर तक अनेक आयोजन होंगे। 09 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐतिहासिक काकोरी में आम जन को अमृत काल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नियत 'पंच प्रण' का संकल्प दिलाकर, शहीदों के परिजनों का सम्मान कर तथा 75 पौधों का रोपण कर एक सप्ताह के कार्यक्रमों का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। 

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वाधीनता दिवस हर नागरिक का पर्व है। इसमें हर जिलावासी की सहभागिता होनी चाहिए। 15 अगस्त को राजधानी लखनऊ में होने वाले मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण सभी गांव-नगरों में किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस पर वीरों का वंदन करने के भाव के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सशस्त्र सेना, पैरामिलिट्री बल, सशस्त्र पुलिस बल, पुलिस बल के पुरस्कृत वीरों, शहीदों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाए। विशेष अवसर पर, हाथ में मिट्टी अथवा मिट्टी का दीया लेकर हर नागरिक पंच प्रण के प्रति संकल्पबद्ध कराया जाना चाहिए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गत वर्ष 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत पौने छह करोड़ राष्ट्रध्वज फहराकर रिकॉर्ड बना। जनपद में इस वर्ष भी प्रचार—प्रसार अभियान चलाये और हर आवास, हर व्यापारिक प्रतिष्ठान, औद्योगिक इकाइयों, सरकारी, गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रध्वज फहराया जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए आवश्यक राष्ट्रध्वज के प्रबंध और समयबद्ध वितरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत वर्ष में प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 'मिट्टी को नमन, वीरों का वन्दन' के संदेश के साथ 'मेरी मिट्टी मेरा देश' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का कार्यक्रम है। 09 से 15 अगस्त तक की अवधि के इस कार्यक्रम के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय में शिलापट्ट स्थापित किया जाना है। शिलापट्ट पर आजादी के अमृत वर्ष का विजन प्रदर्शित होगा। स्थानीय वीरों/शहीदों का परिचय प्रदर्शित होगा। हर ग्राम/नगर में शिलापट्ट का पूरे सम्मान के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित कर लोकार्पण किया जाए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर अथवा अन्य जलाशयों के समीप पौधरोपण किया जाना उचित होगा।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने महात्मा गांधी सभागार व मुख्य विकास अधिकारी ने दुर्गावती देवी सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों को अमृत काल के पंचप्रण जिसमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना हेतु शपथ दिलाई। 

शपथ ग्रहण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रणविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) गम्भीर सिंह, उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला, एसडीएम प्रशासन, पंचायती राज अधिकारी, विकास विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय पर सुनी जन समस्याए



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

जिलाधिकारी ने मौके पर किया कई समस्याओं का निस्तारण

————————————

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय पर जन समस्याऐं सुनी, जिसमें मुरादनगर, मोदीनगर सहित अन्य ब्लाकों सहित ग्रामवासियों के द्वारा अपनी—अपनी समस्याओं को बताया गया। जिलाधिकारी ने समस्याओं को सुन कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। 

गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से एक हजार तिरंगा झण्डे डंडे सहित की माँग की जिलाधिकारी ने अनिल अग्रवाल डिप्टी वार्डन सिविल डिफेन्स को आदेश दिये कि वे बार एसोसिएशन को एक हजार तिरंगा झण्डे डन्डे सहित उपलब्ध करायें।

जिलाधिकारी द्वारा पिछली जन समस्याओं के पूर्ण निस्तारण होने पर आम जन ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।

Tuesday, 8 August 2023

सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न










धनसिंह—समीक्षा न्यूज

विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी: मुख्य विकास अधिकारी

अगली बैठक में सभी अधिकारी अपने अपने विभाग की प्रोग्रेस रिपोर्ट को पूरी तैयारी के साथ पेश करेंगे: सीडीओ

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में विकास कार्योें की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। 

मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम डेसबोर्ड का कार्य शुरू हो गया है जिसमें जनपद गाजियाबाद विकास कार्यों में द्वितीय स्थान पर आया है। उन्होंने बताया कि साईट पर फील्डिंग की प्रॉब्लम है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसे त्वरित कार्यवाही कर  ठीक करवाएं। 

 मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बिजली विभाग, सिंचाई विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, कन्या विवाह सहायता योजना से सम्बंधित विभाग, जल जीवन मिशन, पीडब्ल्यूडी, समाज कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, चिकित्सा विभाग, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, जल्द से जल्द अपना कार्य पूरा करें। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी और दिव्यांगजन अधिकारी को विशेष रूप से आदेशित करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द अपना कार्य पूरा करे। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एनआईसी अधिकारियों के साथ बैठकर पोर्टल में अपने विभाग की सही रिर्पोट को दर्ज कराये।

सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक के विकास कार्य में अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी ​व्यक्त की और कहा कि यदि विकास कार्यों में इस प्रकार लापरवाही बरती गयी तो सभी अधिकारियों को लिखित में विकास कार्य ना होने की जवाबदेही देनी होगी। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अगली बैठक में सभी अधिकारी अपने अपने विभाग की प्रोग्रेस रिपोर्ट को पूरी तैयारी के साथ पेश करेंगे। साथ ही पोर्टल पर भी अपलोड करायेंगे। 

बैठक में कृषि अधिकारी, जिला चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, दिव्यांग अधिकारी सहित अन्य विभाग के विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला कारागार में चलाये जा रहे प्रशिक्षण केन्द्र का मुख्य विकास अधिकारी ने किया उद्घाटन






धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

जिला कारागार के बंदियों को स्किल डेवलपमेन्ट के द्वारा बनाया जायेगा स्वावलम्बी: सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक

बंदी प्रशिक्षण का लाभ उठाकर अपने जीवन को स्वावलम्बी बना सकते हैं: मुख्य विकास अधिकारी

योजनान्तर्गत हर लाभार्थी को योजना का लाभ मिलना चाहिए: सीडीओ

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के मंशानुरूप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद विभाग द्वारा जिला कारागार, डासना, गाजियाबाद जनपद में चलाये जा रहे प्रशिक्षण केन्द्र का मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा उद्घाटन कर बंदियों को पाठ्य सामाग्री वितरण किया गया। 

पीयूष चन्द्र राय जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश कौशल, विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद का 90 का लक्ष्य था, जिसका शत-प्रतिशत पंजीकरण पूर्ण कर लिया गया है। जनपद की 03 संस्थाओं (Jeevan Jyoti Group of Institute for Techno & infosolution Pvt. Ltd. द्वारा सेक्टर- ऐग्रीकल्चर, Daksya Academy Pvt. Ltd. द्वारा अपेरल एवं Indira Memorial Education Society द्वारा ब्यूटी) में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

जिला कारागार अधीक्षक, आलोक सिंह ने बताया कि जिला कारागारों में बंदियों को प्रशिक्षण कराये जाने हेतु उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं कारागार विभाग के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया जा गया था। कारागार में बंदियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न कारणों से कारावास की सजा पाए कैदियों के स्किल को सुधारना है ताकि उन्हें अपनी जीविका अर्जित करने के लिए सक्षम बनाया जा सके और उन्हें नागरिक समाज में निषिद्ध गतिविधियों से दूर रखा जा सके। इसके लिये अभ्यर्थियों का मैच अनुमोदन मिशन निदेशालय, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, लखनऊ की गाईडलाईन के अनुसार किया गया है। 

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय, गाजियाबाद कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद विभाग के माध्यम से जो योजना चलाई जा रही है, उसका यही उद्देश्य है कि जो जिला कारागार में बन्द निरूद्ध बंदी है वे इस योजना का जिला जेल के अन्दर ही प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभ उठाकर अपने जीवन को स्वावलम्बी बना सकते हैं। सीडीओ ने कहा कि योजनान्तर्गत हर लाभार्थी को योजना का लाभ मिलना चाहिए।

प्रशिक्षण केन्द्र के उद्घाटन दौरान जिला कारागार अधीक्षक, आलोक सिंह, उप जिला कारागार अधीक्षक, संजय शाही, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद के जिला समन्वयक श्री पीयूष चन्द्र राय केन्द्र प्रबन्धक, अरूण कुमार पाण्डेय, रवि कुमार प्रजापति उपस्थित रहें।

भोवापुर में नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद द्वारा मेरी मोटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में नेहरू युवा मण्डल भोवापुर के सहयोग से मेरी मांटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन 10 अगस्त को किया जा रहा है। 

कार्यक्रम के सम्बन्ध में नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर जानकारी दी। वायु सेना के मास्टर वारंट आफीसर अनिल थामस तथा अमीर फैसल ने कहा कि हिंडन एयरफोर्स से 51 जवान व अधिकारी 10 अगस्त को भोवापुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 

नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के पूर्व लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने बताया कि भोवापुर के अमृत सरोवर पर 75 पौधे रोपित किये जायेंगे एवं वायु सेना के जवानों का इस अवसर पर सम्मान किया जायेगा। 

बैठक में उपस्थित नेहरू युवा मंडल भोवापुर के अध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि अमृत सरोवर पर रोपित वृक्षों की देखभाल और खाद पानी की जिम्मेदारी नेहरू युवा मण्डल भोवापुर करेगा। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक तालिब, नेहरू युवा मण्डल लालकुआँ के अध्यक्ष नीरज यादव और महेन्द्र सिंह पाल भी उपस्थित रहे। 

दर्जनों धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में मनोज धामा ने की शिरकत




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी।  मंगलवार को लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने लोनी नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में आयोजित दर्जनों सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान लोनी क्षेत्र में हुई कई गमगीन घटनाओं में भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर अपनी सांत्वनाए प्रकट की। वहीं कई वार्डों और कॉलोनियों के लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी मनोज धामा ने कराया। वहीं रंजीता मनोज धामा के कैंप कार्यालय पर आए क्षेत्रवासियों द्वारा भी अपने अपने वार्ड की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया ,जिनको भी मनोज धामा द्वारा गंभीरता से सुना गया एवं चेयरमैन रंजीता धामा के माध्यम से कई समस्याओं का त्वरित निस्तारण भी कराया गया। इसके अलावा इन्द्रापुरी कॉलोनी में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भी रालोद नेता मनोज धामा ने शिरकत की और धर्मलाभ लिया। विभिन्न कार्यक्रमों में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

मतदान स्थलों के आलेख्य प्रकाशन की सूचना जारी


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

मतदान केन्द्रों की आलेख्य सूची के बावत किसी आपत्ति या सुझाव हेतु उप जिलाधिकारी / तहसीलदार को लिखित रूप में उपलब्ध करायें: जिला निर्वाचन अधिकारी



गाजियाबाद। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में मतदेय स्थलों के निर्धारण करने के पश्चात् मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए लिखित आक्षेप या सुधार आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये हैं।

राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी ने एतद्द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के उपबन्धों के अनुसरण में एनआईसी (NIC) के माध्यम से जिलाधिकारी गाजियाबाद की वेबसाइट पर सूची/तालिका को अपलोड करा दिया है जिस निम्नांकित तालिका में दिये गये विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान स्थलों, मतदान केन्द्रों की संलग्न सूची में विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्रों के समक्ष अंकित मतदान क्षेत्रों के मतदाताओं के समूहों के लिए मतदान केन्द्रों के रूप में प्रस्तावित सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 08.08.2023 को एक सप्ताह की अवधि हेतु प्रकाशित करता हूँ।

अतः सर्वसाधारण से अपील है कि जनपद में अवस्थित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की आलेख्य सूची के बावत यदि कोई आपत्ति या सुझाव हो तो कृपया लिखित रूप में दिनांक 15.08.2023 तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में अथवा संबंधित उप जिलाधिकारी / तहसीलदार के कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं।

"श्रावण में कांवड़ यात्रा" पर गोष्ठी संपन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

तीर्थाटन कर संस्कृति की रक्षा करें-विमलेश बंसल दर्शनाचार्या

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में "श्रावण में कावड़ यात्रा" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल से 564 वां वेबिनार था।

वैदिक विदुषी विमलेश बंसल दर्शनाचार्या ने कहा कि कांवड़ यात्रा को धर्म प्रचार यात्रा का रूप देना चाहिए इतनी धन जन शक्ति लगती है पर समाज को कोई लाभ नहीं मिल पाता,यदि वेद प्रचार भी जुड़ जाए तो ज्ञान वर्धन यात्रा हो सकती है इस पर विचार करने की आवश्यकता है।विभिन्न धार्मिक स्थल जो पहाड़ों़ पर स्थित हैं देश भ्रमण व अवलोकन का अवसर देते हैं इस बहाने अपनी संस्कृति से जुड़ें और प्राकृतिक सुन्दरता का अवलोकन करें।उन्होने कहा कि वस्तुत: कावड़ यात्रा राष्ट्रीय एकात्मता, सामाजिक समरसता,पृथिवी, जल और प्रकृति का संरक्षण , संवर्धन के साथ मानव के धार्मिक और आध्यात्मिक उन्नति के लिए श्रावण मास में एक उत्तम अवसर है।श्रावण मास के श्रुति सम्मत धार्मिक और आध्यात्मिक लाभ से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे,यह प्रयास हम सबको करना चाहिए।

हम विशुद्ध रूप से उत्तम कावड़िए बनें,भिन्न भिन्न मंचों से भिन्न भिन्न माध्यमों से यज्ञ अध्ययन स्वाध्याय द्वारा धर्म के स्कंध को पुष्ट करें।शुद्ध ज्ञान, शुद्ध कर्म,शुद्ध उपासना की कावड़ से जीवन का कल्याण करें,

ईशावास्यमिदम् अर्थात् ईश्वर की कण कण में विद्यमानता को चारों ओर शुद्ध स्वरूप में निहारें।ओम् परमात्मा ही कल्याणकारी शिव हैं निर्माण पालन पोषण रक्षण इत्यादि कार्य उसके शिवत्व को ही दर्शाते हैं।सम्पूर्ण भारत में अलग अलग विद्यमान ज्योतिर्लिंग ईश्वर की ज्ञान ज्योति के प्रतीक मात्र दीप शिखाओं के समान हैं जो ज्ञान और अध्यात्म के माध्यम से न सिर्फ भारत को,बल्कि सम्पूर्ण विश्व को आलोकित कर रहे हैं।ऋग्वेद में एक मंत्र आता है उपहवरे गिरीनाम संगमे च नदीनां धिया विप्रो अजायत,,, अर्थात् नदियों के पवित्र संगम पर और पर्वतों की चोटियों पर मेधावी विप्र बन जाते हैं ऐसी पवित्र भूमि पर जो ऋषियों ज्ञानियों ध्यानियों की तपस्थली है वहां जाना,ध्यान उपासना आदि करना,सेवा देना आदि सौभाग्य की बात है।

इसलिए तीर्थाटन करके हमें संगठन में चलकर उस आध्यात्मिक ऊर्जा को सपरिवार ससमाज अवश्य ग्रहण करना चाहिए तभी मानव कल्याण,इस दौरान विध्वंसकारी उपद्रवी तत्वों का डटकर प्रतिकार कर अपनी संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए।

मुख्य अतिथि आर्य नेत्री प्रोमिला गुप्ता व राजश्री यादव ने अपनी नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का आह्वान किया।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति को मजबूत बनाया करते हैं।राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

गायिका प्रवीणा ठक्कर, रविन्द्र गुप्ता,जनक अरोड़ा, किरण सहगल, आदर्श सहगल, गीता शर्मा आदि के मधुर भजन प्रस्तुत किए।

Monday, 7 August 2023

मुख्यमंत्री ने राज्य सम्पत्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा की



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

दिल्ली में यूपी भवन, यूपी सदन, द्वारका स्थित नव लोकार्पित अतिथि गृह ’इंद्रप्रस्थ’ की उपलब्धता के बाद भी वहां एक नए अतिथि गृह की बड़ी आवश्कयता : मुख्यमंत्री

विधायक निवासों व अतिथि गृहों में सुविधा व सुरक्षा पर विशेष बल दिया जाए : मुख्यमंत्री

आउटसोर्सिंग के माध्यम से योग्य एवं हॉस्पिटैलिटी में दक्ष युवाओं को अतिथि गृहों में तैनात किया जाए, उनका पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए

राज्यपालों, न्यायमूर्तिगणों, विदेशी अतिथियों व अन्य अतिविशिष्ट अतिथियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप स्वागत सत्कार के प्रबंध किए जाएं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर राज्य सम्पत्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बेंगलुरु (कर्नाटक), दिल्ली, अयोध्या व प्रयागराज में नए अतिथि गृह स्थापित करने के निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य अतिथियों के लिए प्रयागराज व अयोध्या में नए गेस्ट हाउस की आवश्यकता है। इसी प्रकार, बेंगलुरु में भी नया अतिथि गृह बनाया जाना चाहिए। इनके लिए यथाशीघ्र भूमि चिन्हित की जाए। वहीं दिल्ली में यूपी भवन और यूपी सदन के साथ-साथ द्वारका स्थित नव लोकार्पित अतिथि गृह ’इंद्रप्रस्थ’ की उपलब्धता के बाद भी वहां एक नए अतिथि गृह की बड़ी आवश्यकता है। जनपद गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-148 में इसके लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध है। इसका उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ स्थित निर्माणाधीन ’गोमती’ अति विशिष्ट अतिथि गृह का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरा कराने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जी ने विधायक निवासों व अतिथि गृहों की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए भवनों में सुविधा व सुरक्षा पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में स्थित राज्य सरकार के अतिथि गृहों में आने वाले आगंतुकों को स्वागत सत्कार से लेकर भोजन व रूम सर्विस तक में सुखद अनुभव हो। सी0सी0टी0वी0 व फायर सेफ्टी सहित भवनों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं। उन्होंने हर विधायक निवास में मानक के अनुरूप आवासीय सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जी ने अतिथि गृहों में उच्चस्तरीय सेवाओं की उपलब्धता पर बल देते हुए कहा कि यहां फील्ड विशेषज्ञों की सेवाएं भी आवश्यक रूप से ली जाएं। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से योग्य एवं हॉस्पिटैलिटी में दक्ष युवाओं को अतिथि गृहों में तैनात किया जाए। नियमित कर्मचारियों की योग्यता, दक्षता और कार्य व्यवहार की ग्रेडिंग कराए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कार्मिकों की पदस्थापना इसी ग्रेडिंग के आधार पर की जाए। साथ ही, विभाग में नीति के अनुरूप स्थानांतरण किया जाए। उन्होंने आउटसोर्सिंग के माध्यम से सेवाएं दे रहे कार्मिकों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री जी ने राज्यपालों, न्यायमूर्तिगणों, विदेशी अतिथियों व अन्य अतिविशिष्ट अतिथियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप स्वागत सत्कार के प्रबंध किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अतिविशिष्ट अतिथियों के लिए आवश्यकतानुरूप नए वाहन क्रय किए जाएं। साथ ही, नियमित अंतराल पर वाहन चालकों का मेडिकल चेकअप कराया जाए।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आजादी अमृत महोत्सव व 15 अगस्त की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न







धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

कार्यक्रम को उत्सव व भव्यता के साथ सम्पन्न होना सुनिश्चित करे अधिकारी: जिलाधिकारी

सिविल डिफेंस, आरडब्लूए के सहित अन्य पदाधिकारियों कार्यक्रम शत प्रतिशत सफल बनाने में करें सहयोग: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था सहित प्रचार—प्रसार में ना आये कोई कमी : जिलाधिकारी

गाजियाबाद।  केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के मंशानुरूप आजादी अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम और 15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रम की क्रियावयन बैठक महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाये जाने वाले कार्यक्रम में बारे में दिशा निर्देश ​दिये गये।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम को नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों सहित ग्राम पंचायतों में आजादी अमृत महोत्सव के समापन वर्ष कार्यक्रम एवं 15 अगस्त के कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा। 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।

जिलाधिकारी से सभी विभाग के अधिकारियों, एनजीओ के पदाधिकारियों, शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, नगर पालिकाओं, विकास अधिकारियों, आरडब्लूए, सिविल डिफेंस, नेहरू युवा केन्द्र, उद्योगों, व्यापारियों सहित अन्य विभागों एवं सार्वजनिक भवनों में यह सुनिश्चित किया जाये की वहां 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराया जाये। तिरंगा फहराने के दौरान सम्बंधित विभाग के अधिकारियों या जनप्रतिनिधियों का उपस्थित रहना अनिवार्य है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सिविल डिफेंस के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तिरंगा ध्वजों का प्रबंध कर आरडब्लूए सहित अन्य विभागों को उचित मूल्य पर वितरित करें। किसी भी स्थिति में राष्ट्रीय ध्वजों की कमी नहीं आनी चाहिए। साथ ही तिरंगा का आकार 3:2 होना चाहिए। ध्वज में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी से सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्य​वस्था सहित अन्य सभी तैयारियों को पहले से ही पूर्ण कर लिया जाये ताकि कार्यक्रम शत प्रतिशत सफल होना सुनिश्चित हो जाये। 15 अगस्त के अवसर पर महामाया स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता सहित सीनियर सिटीजन की दौड़ का भी आयोजन किया जाये और विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाये। विभागीय अधिकारियों, एनजीओ, सिविल डिफेंस आदि को निर्देश दिये कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुष्ट आश्रम, वृद्धाश्रम, अस्पतालों सहित अन्य जरूरतमंद लोगों को फल वितरीत किये जाये। 

जिलाधिकारी ने आदेश दिए कि आरडब्लूए अध्यक्ष कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी (वीर चक्र) का नाम मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत शिलाफलक पर ​​अंकित किया जाये। साथ ही मेरी माटी मेरा देश, आजादी अमृत महोत्सव समापन वर्ष एवं 15 अगस्त के कार्यक्रमों में उन्हें अवश्य आमंत्रित किया जाये।

बैठक में उपस्थित समस्त खंड विकास अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ईमानदारी के साथ इस कार्यक्रम को आयोजित कराएं यह कार्यक्रम देश की आजादी के अमृत महोत्सव, स्वतंत्रता पर वीर शहीदों कुर्बानी को याद दिलाता है। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, सीएमओ भावतोष शंघधर, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुभांगी शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी, आरडब्लूए अध्यक्ष कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी, सिविल डिफेंस चीफ वार्डन ललित जायसवाल, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त ग्राम सचिव सहित सम्बंधित अधिकारीगण एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।