Posts

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने परिवार एवं मित्रों सहित अन्य लोगों के साथ प्रेम, भाई—चारे के साथ होली का पर्व मनाया। श्री राणा का मानना हैं कि हमें त्यौहार मनाते हुए उक्त त्यौहारों, पर्वों, उत्सवों के बारे में महापुरूषों द्वारा कही बातों एवं विचारों के अनुसार ही मनाना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रत्येक त्यौहार, पर्व, उत्सव हमें सद्भाव, प्रेम, एकजुट होकर खुशहाली से रहना के संदेश देता है।

मतदान करना आपका अधिकार और जिम्मेदारी है: श्री इन्द्र विक्रम सिंह

Image
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस कर दी लोकसभा चुनाव की जानकारी, मीडिया और प्रिंटिग प्रेस के लिए आचार संहिता के अनुपालन हेतु बताए बिन्दु, मीडिया के माध्यम से की जनता से मतदान हेतु की अपील गाजियाबाद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक: 16.03.2024 को दोपहर 03:00 बजे प्रेस वार्ता करते हुए लोकसभा चुनाव की घोषणा की जिसके चलते आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैैं। गाजियाबाद के जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा 16 मार्च 2024 की सांय 07:00 बजे प्रेस कान्फ्रेंस कर लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के कार्यक्रम तथा आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई है। आरओ गाजियाबाद जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि गाजियाबाद निर्वाचन क्षेत्र संख्या—12 है, जिसका वर्तमान में मै रिटर्निंग आफिसर/जिला निर्वाचन अधिकारी हूं। नामांकन स्थल कक्ष संख्या—102, ग्राउण्ड फ्लोर, कलैक्ट्रेट रहेगा।  निर्वाचन अधिसूचना गाजियाबाद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने की ति​थि— 28.03.2024, नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम दिनांक— 04.04.2024,

ऋषभ राणा ने परिवार सहित किया महाशिवरात्रि के पर्व पर जलाभिषेक

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। इंदिरापुरम गाजियाबाद में ऋषभ राणा वरिष्ठ समाजसेवी एवं कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन ने महाशिवरात्रि के पर्व पर आज परिवार सहित जलाभिषेक किया और भगवान शिव से सभी की सुख—शांति के लिए प्रार्थना की और महाराज जी से आशीर्वाद लिया।

मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित हुए श्री सुरेन्द्र राणा

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद/नई दिल्ली। श्री सुरेन्द्र राणा को जर्मनी के Hessen इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा मीडिया एडवरटाईजिंग और सामाजिक कार्यों की 4 पीढ़ियों में उनके योगदान के लिए कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।

धूमधाम से मनाया विवान राणा का जन्मदिन

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन के प्रदेश कोषध्यक्ष ऋषभ राणा के बेटे विवान राणा का 9वां जन्मदीन परिवार सहित बड़ी धूम धाम से मनाया गया।

ऋषभ राणा ने मनाई शादी की 15वीं सालगिरह

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता  गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन के कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा अपनी धर्म पत्नी कोमल राणा और परिवार के साथ शादी की 15वीं सालगिराह सादगी के साथ मनाई।

स्व.नसीब पठान हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगेः ऋषभ राणा

Image
 स्व.नसीब पठान की 68वीं जयंती मनाई गाजियाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा के नेतृत्व में पूर्व एमएलसी एवं नेता विधान परिषद स्वर्गीय नसीब पठान की 68वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजली देते हुए उन्हें याद किया। इसके लिए शिप्रा सनसिटी इंदिरापुरम में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया और उनके चित्रपट पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया गया।  ऋषभ राणा ने कहा कि स्वर्गीय नसीब पठान एक विशाल व्यक्तित्व के स्वामी थे उन्हें हम हमेशा उनकी उपलब्धियों के साथ याद करते रहेंगे। उन्होने अपने जीवन काल को मानव सेवा के लिए समर्पित किया हुआ था और वे हमेशा हमारे दिलो जिंदा में रहेंगे। इस मौके पर ऋषभ राणा, सुरेंदर राणा, चंदन, जितेंद्र अरोड़ा, कोमल, सुनीता राणा, सौरभ कुमार, रवि, कनिष्क पवार, जुगल किशोर आदि गणमान्य मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण

Image
 दिनांक 26 जनवरी 2024 को शहीद नगर जयपाल चौक पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय गान गाते हुए और विकलांगों को कंम्बल वितरण करते  हुए । संयोजक सतीश सैन, हुमेरा मैडम, निशा मैडम , जुबेर सर, जुनैद सर, खालिद सर, गुड्डू सैफी,हाजी  लिले, समसु मलिक गुलशन शर्मा।

सृष्टि पंजाबी जत्था द्वारा धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। सृष्टि पंजाबी जत्था द्वारा शिप्रा सृष्टि सोसायटी इंदिरापुरम में 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व मनाया गया। इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंजाबी गीत तथा कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति की गई और पूरे रीति रिवाज के साथ लोहड़ी मनाई गई। डीजे तथा ढोल पर लोगों ने खूब आनंद उठाया। इस पंजाबी जत्थे के मुखिया ऋषभ राणा, जेएस भाटिया, सुशील कपूर, कमलजीत जब्बल, कोमल राणा, सुनील दत्त शर्मा, सुरिंदर राणा, शिवानी कपूर, जसविंदर भाटिया, जसबीर सिंह, विशाल मल्होत्रा, सुमित सोनी, अंजू सिन्हा, आरके खन्ना, सुनील अनेजा, हंसराज कुकरेजा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

पुन: मंडल अध्यक्ष बनने पर राजन आर्य ने किये जरूरतमंदों को किए कम्बल व दक्षिणा वितरित

Image
सतीश कुमार सैन, अमित प्रधान, अशोक भाटी, जाहिद अल्वी सहित अन्य लोग रहे मौजूद समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। मंडल अध्यक्ष राजन आर्य जी के दोबारा मंडल अध्यक्ष बनने पर यूपी बॉर्डर सनी मंदिर पर वहां बैठे जरूरतमंद गरीबों को कंम्बल व कुछ नगद दक्षिणा का वितरण किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार सैन, अमित प्रधान, अशोक भाटी, जाहिद अल्वी, सोनू पहलवान, रोहित, बिट्टू सैन, सन्नी सैन, सुरज सैन, पिंटू। 

ध्वज सम्मान कमेटी में ऋषभ राणा का हुआ चयन

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल पश्चिमी जोन के कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 20 दिसंबर से सहारनपुर से शुरू होने वाली उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा में ध्वज सम्मान कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर श्री राणा ने कहा कि कांग्रेस कमेटी द्वारा जो सम्मान उन्हें दिया गया है वह उसके आभारी है और शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हैं कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसका निर्वाहन वह पूर्ण ईमानदारी के साथ करेंगे साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए जी जान से मेहनत करेगा इस यात्रा से कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में मजबूती मिलेगी और आने वाले चुनावों में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। ऋषभ राणा को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।

श्री ऋषभ राणा 14—27 नवम्बर तक चल रहे ट्रेड फेयर में पहुंचे परिवार सहित

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क दिल्ली/गाजियाबाद।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री ऋषभ राणा दिल्ली प्रगति मैदान में 14—27 नवम्बर तक चल रहे ट्रेड फेयर में अपने परविार सहित गये।

जनसुनवाई के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर लगी लम्बी कतार, जिलाधिकारी ने सुनी सभी की समस्यायें

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट, गाजियाबाद स्थित अपने कार्यालय पर जन समस्यायें सुनी। जनसमस्याओं को लेकर दर्जनों की संख्या में आये लोगों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्यायें लिखित रूप में दी। जिलाधिकारी द्वारा क्रमवार सभी की समस्याओं को गम्भीरता से सुना गया। जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं के निराकरण कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दूरभाष से सम्पर्क कर निर्देशित किया कि उक्त समस्याओं का त्वरित कार्यवाही करते हुए समाधान किया जाये। आये हुए प्रार्थियों ने जिलाधिकारी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।