Posts

पंजाबी सभा गाजियाबाद रिजस्टर्ड ने लगाई मीठे पानी की छबील: ऋषभ राणा

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। पंजाबी सभा गाजियाबाद रजिस्टर्ड द्वारा इंदिरापुरम में छबील की सेवा (मीठे पानी की सेवा) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरमीत बख्शी अध्यक्ष, मनबीर सिंह भाटिया महासचिव, ऋषभ राणा कोषाध्यक्ष, नरेश अरोड़ा उपाध्यक्ष, हरीश मनचंदा सचिव, गुरमीत सिंह, नीरज अरोड़ा मौजूद रहे।

30 जून 2024 तक किया जाए 100 प्रतिशत कार्य: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

Image
 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डे-एन.यू.एल.एम. योजना के अन्तर्गत बैठक आहूत, अनुस्थित अधिकारी व लम्बित प्रकरणों पर की नाराजगी व्यक्त गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में डे-एन.यू.एल.एम. योजना के अन्तर्गत स्वंय सहायता समूह के खाता खोले जाने की प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान केनरा बैंक के स्तर पर अत्यधिक खाते लम्बित होने के कारण जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बैंकर्स को 30 जून 2024 तक सभी स्वंय सहायता समूह के खाते खोले जाने हेतु सख्त निर्देश दिये। बैठक में अनुपस्थित शाखा प्रबन्धक एवं जिला समन्वयक को दिनांक 14.06.2024 की प्रातः 10.00 बजे सम्बन्धित बैंकर्स को उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त पी०एम० स्वनिधि योजना के अन्तर्गत बैंकों में प्रथम ऋण, द्वितीय एवं तृतीय ऋण के आवेदनों को स्वीकृत / वितरण का कार्य 30 जून 2024 तक पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये है। स्वनिधि से समृद्धि योजना के अन्तर्गत भी जिन निकायों की प्रगति कम थी, उन निकायों को भी दिनांक 30 जून 2024 तक 100 प्रतिशत प्रो

छात्र/छात्राओं हेतु यू०पी०एस०सी०, नीट एवं जे०ई०ई० के अध्यापन हेतु अतिथि प्रवक्ता / व्यख्याताओं एवं विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता

Image
गाजियाबाद। कार्यालय ज़िला समाज कल्याण अधिकारी, ग़ाज़ियाबाद श्री अमर जीत सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शासनादेश अनुसार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का विस्तार करते हुये प्राप्त शासनादेश अनुसार योजना संचालन हेतु दिशा निर्देश एवं गाइड लाईन निर्गत किये गये है। उपरोक्त के क्रम में जनपद में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र/छात्राओं हेतु यू०पी०एस०सी०, नीट एवं जे०ई०ई० की कक्षाये वित्तीय वर्ष 2024-25 में 01 जुलाई 2024 से संचालित की जानी है। कोर्स के अनुसार अध्यापन कार्य हेतु अतिथि प्रवक्ता / व्यख्याताओं एवं विषय विशेषज्ञों की आवश्यकता है। जिसमें कोर्स यू०पी०एस०सी०/ यू०पी०पी०सी०एस० हेतु विषयों में इतिहास- प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास, आधुनिक इतिहास, आर्ट एवं कल्चर, भुगोल, भारतीय राज व्यवस्था, अर्थशास्त्र, अंतराष्ट्रीय सम्बन्ध, आंतरिक सुरक्षा, नैतिक शास्त्र, पर्यावरण एवं आपदा प्रबन्धन, विज्ञान, उत्तर प्रदेश विशेष तथ्य, समसामायिकी, सीसैट, भौतिक विज्ञान और कोर्स नीट/जे०ई०ई० हेतु विषयों में भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान हैं। योजनान्तर्गत यू०पी०एस०सी०, जे०ई

राशन डीलरों के डोर स्टेप तक पहुंचाया जाए राशन: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

Image
किसी भी पात्र व्यक्ति का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए: जिलाधिकारी गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारतीय खाद्यय निगम के गोदाम से सीधे उचित ​दर विक्रेताओं तक खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी हेतु सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था लागू करने के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा बाल्यिान ने कहा कि शासनादेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अनुसार प्रदेश के चिन्हित लाभार्थियों को सब्सिडाइज्ड दरों पर पारदर्शी तरीके से खा‌द्यान्न उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार का दायित्व है। उक्त अधिनियम की धारा- 24(2) (ए) में यह व्यवस्था दी गयी है कि प्रदेश सरकार सब्सिडाइज्ड दरों पर खा‌द्यान्न केन्द्र सरकार के नियत गोदामों से प्राप्त कर अधिकृत एजेन्सियों के माध्यम से उचित दर दुकानों तक डोर स्टेप डिलीवरी करायेगी। खा‌द्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी करने हेतु पूर्व में 02 स्तरीय परिवहन हैंडलिंग व्यवस्था को सिंगल स्टेज में परिवर्तित कर दिया गया है

अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल श्रम उन्मूलन के प्रति जन जागरण हेतु गोष्ठी का आयोजन

Image
गाजियाबाद। कार्यालय उप श्रम आयुक्त उ०प्र० गाजियाबाद में श्री अनुराग मिश्र, उप श्रम आयुक्त गाजियाबाद क्षेत्र, गाजियाबाद की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल श्रम उन्मूलन के प्रति जन जागरण हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में श्रीमती तरूणा सिंह, प्रभारी निरीक्षक ए०एच०टी०यू०, गाजियाबाद, श्री शोभित बजाज, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, चाइल्ड लाइन गाजियाबाद, श्री रिजवान अली, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, सहयोग केयर फॉर यू०. श्रीमती नीलम वैश्य, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, एक्शन ऐड नई पहल, श्री कृष्ण सिंह, कोषाध्यक्ष, सेन्ट्रल ऑफ ट्रेड यूनियन्स, जनपद गाजियाबाद, श्रीमती कुंजलता कौशिक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, हिन्द मजदूर सभा, गाजियाबाद, श्री संदीप कुमार सिंह, डा० रूपाली, श्री हंस राज, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्री वीरेन्द्र कुमार एवं श्री एस० बी० सरोज, सहायक श्रम आयुक्त उ०प्र० गाजियाबाद एवं अन्य उपस्थित होकर बाल / किशोर श्रम के विरूद्ध शपथ ग्रहण की तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। उक्त गोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित श्री कृष्ण सिंह, कोषाध्यक्ष द्वारा बाल श्रम कर रहे बच्

शिकायत के निदान हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

Image
गाजियाबाद। जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा कलैक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय पर जनसुनवाई की गई इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह द्वारा भी जन शिकायतें सुनी गई। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा प्राप्त प्रत्येक शिकायतों के निस्तारण हेतु मोबाइल से कॉल द्वारा, वाट्सअप द्वारा सहित अन्य के माध्यम से सम्बंधित अधिका​रियों को अवगत कराते हुए आदेशित किया गया कि शिकातयतों को गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण किया जाए। इस मौके पर पेंशन, किसान निधि, भूमि, अवैध निर्माण, ग्राम में विकास कार्य हेतु सहयोग से रोकने सहित अनेक प्रकार की शिकायते आई। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि समस्याओं के निदान के लिए सम्बंधित अधिकारियों से मिलें यदि कोई अधिकारी आपकी शिकायत का निस्तारण नहीं कर रहा है तो आप हमारे पास अपनी शिकायत लेकर आए, शिकायत के निदान हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जायेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी को लोक सभा सामान्य निर्वाचन—2024 निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण कराने हेतु बधाई प्रेषित की गई।

तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर मनाया जश्न

Image
  सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री के कार्यालय पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी बार सरकार बनने पर मनाया जीत का जशन आतिशबाजी एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई पूर्व प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी के बाद लगातार तीसरी बार पहले नेता श्री नरेंद्र मोदी जी हैं जो प्रधानमंत्री बने मतलब देशवासियों ने भाजपा  एनडीए सरकार पर पूर्ण विश्वास जताया यह जीत दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है ये 140 करोड़ देशवासियों की जीत है । इस जीत के मौके पर मौजूद हरीश शर्मा जी सचिन डगर कुलदीप कसाना सरदार सिंह भाटी जी पूर्व पार्षद पवन रेड्डी अशोक भाटी जी जितेंद्र सैन राजकुमार सैन  संयोजक सतीश सैन पार्षद हिमांशु चौधरी पार्षद रामनिवास बंसल पार्षद कालीचरण पहलवान  कैलाश यादव रामनरेश बघेल मोनू राघव राजू भट्ट चौधरी उदयवीर नरेश देवरानी गुरदास पाल विजेंद्र भड़ाना देवेंद्र कश्यप संतोष गुप्ता और भी अन्य काफी लोग मौजूद रहे ।  निवेदक संयोजक सतीश सैन जय श्रीराम 🪷😂👍

लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने नरेन्द्र मोदी, सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री के कार्यालय पर मनाया गया जश्न

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा मा0 कैबिनेट मंत्री, उ0प्र0 सरकार के जनसम्पर्क कार्यालय पर श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने पर आतिशबाजी एवं मिठाई बांटकर कार्यकर्ता ने जश्न मनाया। तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने एवं नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की खुशी में मिठाई बांटकर, ढोल नगाडे के साथ आतिशबाजी की गई।  इस अवसर पर जनसम्पर्क कार्यालय प्रभारी हरिचंद शर्मा ने बताया है कि संगठन के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार शपथ ले रहे है, यह सभी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व महसूस हो रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प आगे बढ़ेगा। एनडीए की सरकार अपने लक्ष्यों को पूर्ति करेगी।  लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में पूर्व प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार पीएम बनने वाले पहले नेता मोदी होंगे। तीसरी बार एनडीए की सरकार बनना मतलब देशवासियों ने भाजपा पर, एनडीए पर पूर्ण विश्वास जताया है। यह विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है। यह विकसित भारत के प्रण की जीत है। यह सबका साथ, सबका विश्वास के

वरिष्ठ नेता ऋषभ राणा ने परिवार सहि​त किया मतदान

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन के कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा अपनी धर्म पत्नी सहित मतदान किया। इस मौके पर उन्होने सभी मतदाताओं से अपील की कि मतदान जरूर करें, यह हमारा हक है। वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेस नेता ऋषभ राणा के पिता श्री सुरेंदर राणा ने किया मतदान।

सतीश सैन ने किया लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग, विधायक सुनील कुमार शर्मा सहित अन्य का स्वागत

Image
स्वागत समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शमा कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों को सम्बोधित करते हुए। समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। स्वागत समारोह 14 अप्रैल को शहीद नगर जयपाल चौक सतीश सैन जी के आवास पर लोकसभा प्रत्याशी श्री अतुल गर्ग का आगमन हुआ साथ में रहे यशस्वी लोकप्रिय विधायक व मंत्री सुनील शर्मा जी महामंत्री पप्पू पहलवान जी मंडल अध्यक्ष राजन आर्य जी पार्षद रामनिवास बंसल जी चौधरी उदयवीर जी हरीश शर्मा जी कैलाश यादव जी। संयोजक सतीश सैन जी महामंत्र सिमल शर्मा जी विकास मावी जी प्रमोद सैन जी गुड्डू सैफी जी विपिन पटेल जी अली हसन अंसारी जी शाहिद अली जी जाहिद अल्वी जी सोनू पहलवान जी मोनू राघव जी सौरभ ठाकुर जी देवेंद्र कश्यप जी मेहताब भाई राम नरेश बघेल जी सूरज सैन सन्नी सैन जी अनुज सैन जी रमेश सेन जी सोहेल सेफी जी गुल्लू सरदार जी रवि सरदार जी शकील भाई और भी शहीद नगर  वार्ड 90 व वार्ड 34 के बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहें। कार्यक्रम के बाद अंबेडकर जयंती पर अंबेडकर जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित भी किये।

पश्चिम जोन चुनाव संचालन समिति के सदस्य नियुक्त हुए ऋषभ राणा

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन चुनाव संचालन समिति का सदस्य बनाया गया है साथ ही कुछ दिन पहले उन्हें उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा गाजियाबाद लोकसभा प्रभारी भी बनाया गया था। उनकी नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और इस मौके पर ऋषभ राणा ने अपनी नियुक्ति पर टॉप लीडरशिप को बहुत धन्यवाद दिया।

ऋषभ राणा शीर्ष नेतृत्व द्वारा बनाये गये चुनाव प्रभारी

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। ऋषभ राणा कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन को उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल की तरफ से गाज़ियाबाद का लोकसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है और श्री राणा को प्रभारी बनाये जाने के बाद उनके निर्देशन में डॉली शर्मा लोकसभा प्रत्याशी को जिताने के लिए एक नया जोश, उमंग और जनून आ गया है। श्री राणा ने प्रभारी बनाये जाने पर शीर्ष  नेतृत्व को बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद किया।

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने परिवार एवं मित्रों सहित अन्य लोगों के साथ प्रेम, भाई—चारे के साथ होली का पर्व मनाया। श्री राणा का मानना हैं कि हमें त्यौहार मनाते हुए उक्त त्यौहारों, पर्वों, उत्सवों के बारे में महापुरूषों द्वारा कही बातों एवं विचारों के अनुसार ही मनाना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रत्येक त्यौहार, पर्व, उत्सव हमें सद्भाव, प्रेम, एकजुट होकर खुशहाली से रहना के संदेश देता है।

मतदान करना आपका अधिकार और जिम्मेदारी है: श्री इन्द्र विक्रम सिंह

Image
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस कर दी लोकसभा चुनाव की जानकारी, मीडिया और प्रिंटिग प्रेस के लिए आचार संहिता के अनुपालन हेतु बताए बिन्दु, मीडिया के माध्यम से की जनता से मतदान हेतु की अपील गाजियाबाद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक: 16.03.2024 को दोपहर 03:00 बजे प्रेस वार्ता करते हुए लोकसभा चुनाव की घोषणा की जिसके चलते आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैैं। गाजियाबाद के जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा 16 मार्च 2024 की सांय 07:00 बजे प्रेस कान्फ्रेंस कर लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के कार्यक्रम तथा आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई है। आरओ गाजियाबाद जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि गाजियाबाद निर्वाचन क्षेत्र संख्या—12 है, जिसका वर्तमान में मै रिटर्निंग आफिसर/जिला निर्वाचन अधिकारी हूं। नामांकन स्थल कक्ष संख्या—102, ग्राउण्ड फ्लोर, कलैक्ट्रेट रहेगा।  निर्वाचन अधिसूचना गाजियाबाद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने की ति​थि— 28.03.2024, नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम दिनांक— 04.04.2024,

ऋषभ राणा ने परिवार सहित किया महाशिवरात्रि के पर्व पर जलाभिषेक

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। इंदिरापुरम गाजियाबाद में ऋषभ राणा वरिष्ठ समाजसेवी एवं कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन ने महाशिवरात्रि के पर्व पर आज परिवार सहित जलाभिषेक किया और भगवान शिव से सभी की सुख—शांति के लिए प्रार्थना की और महाराज जी से आशीर्वाद लिया।