Tuesday 27 August 2024

उत्तर प्रदेश एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव के नाम, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 उत्तर प्रदेश एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव के नाम, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

श्री आर०पी० शर्मा प्रकरण में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जांच कराने की मांग की





गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जिले के शिक्षा अधिकारियों द्वारा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के नाम जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान आगरा, आगरा-सेक्टर (सतर्कता अधिष्ठान) उ०प्र० (विजलेंस) के पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पूरी टीम द्वारा श्री आर०पी० शर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा मण्डल, आगरा के विरूद्ध की गयी प्रायोजित घटना का विस्तार से ​उल्लेख किया गया। साथ ही सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर स्वतन्त्र और समयबद्ध न्यायिक जांच कराने का आदेश जारी करने तथा आगरा मण्डल के विजलेंस पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पूरी टीम का स्थानान्तरण अन्यत्र करते हुए प्रश्नगत प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने और श्री आर०पी० शर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा मण्डल, आगरा को न्याय मिल सके और उत्तरदायी अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।


ज्ञापन देने वालों में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.धर्मेंद्र शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओपी यादव, सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सतीश कुमार पांडे, श्री विकास कुमार प्रधानाचार्य जीआईसी त्यौडी, उप प्राचार्य डाइट श्रीमती ज्योति दीक्षित, श्री जय सिंह यादव प्रधानाचार्य नंदग्राम, श्रीमती विभा चौहान प्रधानाचार्य जीजीआईसी विजय नगर, श्री पवन कुमार भाटी खंड शिक्षा अधिकारी, श्री जमुना प्रसाद खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण रहे।

Monday 26 August 2024

गौशाला नंदिनी पार्क में गौ- पूजन, गुड़,चना, आटा और चारा किया वितरण






गाजियाबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह जी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नगर निगम द्वारा विकसित गौशाला नंदिनी पार्क में गौ- पूजन, गुड़,चना, आटा और चारा वितरण अपर नगर आयुक्त डॉ.अनुज कुमार तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त डॉ अनुज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव,जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल , एस आर जी/जिला नोडल बालिका शिक्षा पूनम शर्मा, जेंडर नोडल अंशु सिंह ,नीतू सिंह तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रजापुर की शिक्षिका बृजेश रानी बालिकाओं के साथ गौशाला भ्रमण तथा गौ माता पूजन किया गया। अपर नगर आयुक्त डॉ अनुज द्वारा बच्चों को भ्रमण कराते हुए गौशाला और गाय के पौराणिक तथा व्यवहारिक महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया। जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने इतनी बड़ी संख्या में गायों के दर्शन पहली बार किये, उनका उत्साह और खुशी देखते ही बनती थी। गायों को चारा और गुड़ खिलाने की बच्चों में होड़ सी लग गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव जी ने बच्चों से कहा कि गौ माता पूजनीय है इसे प्राप्त दूध गोबर इत्यादि हमारे दैनिक जीवन और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। जिला समन्वक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल ने बताया कि इन बच्चों के लिए यह अत्यंत सुखद अनुभव है, जिस प्रकार श्री कृष्ण भगवान को इन गायों का साथ प्रिय था इस प्रकार इन बच्चों ने भी जन्माष्टमी के अवसर पर यहां भ्रमण करते हुए असीम आनंद प्राप्त किया है। एस आर जी/जिला नोडल बालिका शिक्षा पूनम शर्मा और अंशु सिंह व नीतू ने बच्चों के साथ" हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की"का उद्घोष करते हुए भ्रमण कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। अंत में सभी उपस्थित जनों को मिठाई वितरण के साथ गौ माता पूजन तथा भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर गौशाला तथा नगर निगम के अन्य कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।

Sunday 25 August 2024

कांवड यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान एवं बेहतर सेवा के लिए श्री ऋषभ राणा सम्मानित



गाजियाबाद। श्री रवीन्द्र गौतम, एसएचओ इंदिरापुरम पुलिस और श्री आनंद अग्रवाल संयोजक डीवीएफ ने वरिष्ठ समाजसेवी श्री ऋषभ राणा को प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। यह सम्मान उनको कांवड यात्रा और ट्रैफिक कंट्रोल 2024 के दौरान उनके द्वारा किए हुए महत्वपूर्ण योगदान एवं बेहतर सेवा के लिए दिया गया। इस मौके पर अन्य गणमान्यों को भी सम्मानित किया गया।




Saturday 24 August 2024

संस्कृत के बिना कुछ भी संभव नहीं हैं-आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री

 कंप्यूटर प्रोग्रामिंग हो या गणित के गूढ़ शोध

संस्कृत विश्व की एकमात्र भाषा है, जो साहित्य से विज्ञान तक प्रत्येक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ भाषा है।






गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन के भाषा विभाग के अंतर्गत उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा समस्त प्रदेश में जनपदीय स्तर पर संस्कृत गीत, संस्कृत वाचन और संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के अनुक्रम में जनपद गाजियाबाद में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री ने कहा कि संस्कृत विश्व की एकमात्र भाषा है, जो साहित्य से विज्ञान तक प्रत्येक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ भाषा है। कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग हो या गणित के गूढ़ शोध, संस्कृत के बिना कुछ भी संभव नहीं हैं।

प्रतियोगिता में गाजियाबाद जनपद के 35 विद्यालयों के 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कैमकुस कॉलेज ऑफ लॉ में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ, निर्णायक मंडल सदस्य आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री, मुख्य अतिथि बी एल बत्रा, विशिष्ट अतिथि संस्कृत भारती के दिल्ली प्रांत के संघटन मंत्री विवेक कौशिक ने दीप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर संस्कृत गीत प्रतियोगिता के बाल वर्ग में अंकित रावत प्रथम, तूलिका द्वितीय तथा प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

संस्कृत वाचन प्रतियोगिता में देवांशी त्रिपाठी प्रथम,  संस्कृति जोशी द्वितीय और वैदेही पाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में मृणालिनी शर्मा ने प्रथम, दीप्ति यादव ने द्वितीय तथा ईशान गर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

कैमकुस कॉलेज ऑफ लॉ के निदेशक करूणाकर शुक्ल ने सभी प्रतियोगी विद्यालयों का आभार व्यक्त किया और प्रतियोगिता में सम्मिलित विद्यार्थियों को प्रेरित किया। डॉ सीमा सिंह, डॉ जयप्रकाश मिश्र, नीतू मनकोटिया, नीलिमा, ऊषा त्यागी, इंदू शर्मा, अरुण मौर्य, अभय श्रीवास्तव, इंदू शर्मा, निवेदिता शर्मा आदि उपस्थित रहें। प्रतियोगिता के संयोजक दीपक मिश्र रहे और मंच संचालन कंचन ने किया।

नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं में करोड़ों रूपयों के प्रस्ताव स्वीकृत






जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में नगर निकायों में 15वें वित्त आयोग की बैठक सम्पन्न

कुछ प्रस्तावों में संसोधन, स्टीमेट की जांच एवं प्रतिस्पर्धात्मक दरें जांचने के जिलाधिकारी ने दिए आदेश

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में नगर निकायों में 15वें वित्त आयोग के तहत अवस्थापना विकास निधि / केन्द्रीय वित्त आयोग से प्राप्त/उपलब्ध धनराशि से कराये जाने वाले विकास कार्यों की प्रशासनिक / वित्तीय स्वीकृति हेतु शासन द्वारा गठित कमेटी / समिति एवं वंदन योजना के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों के डी०पी०आर० / आगणन / प्रस्तावों के सपठित शासनादेशों / नियमों / दिशा-निर्देशों अनुसार गठित समिति के सम्यक परीक्षण हेतु जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों / जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आहुत की गई।

बैठक के दौरान नगर निकायों द्वारा अपने—अपने क्षेत्रों में सड़क, गली, नाली, चारदीवारी, रंगाई—पुताई, सौन्दर्यकरण, सफाई मशीन, तालाब, पाईप लाईन, टंकी, बिजली, लाईट आदि के सम्बंध में प्रस्ताव दिए गए। 


जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से समिति द्वारा नगर पालिका परिषदों / नगर पंचायतों द्वारा प्रस्तुत विकास/ निर्माण कार्यों (जैसे-प्राथमिक स्कूलों का जीर्णोद्धार, सडक/खडंजा निर्माण, मिट्टी भराव, सौन्दर्गीकरण आदि) के व्यय प्रस्तावों में रु0 21,75,95,844 (रूपये इक्कीस करोड पिछत्तर लाख पिच्चानवें हजार आठ सौ चव्वालीस मात्र) नगर पालिका परिषदों / नगर पंचायतों में निर्माण/विकास कार्यों की वित्तीय / प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें नगर पालिका परिषद लोनी रूपये 9,88,37,868/—, नगर पालिका परिषद मोदीनगर रूपये 3,00,00,000/—, नगर पालिका परिषद मुरादनगर रूपये 4,88,06,902/—, नगर पंचायत डासना रूपये 3,25,19,074/—, नगर पंचायत फरीदनगर रूपये 74,32,000/— के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए, जो कि कुल रूपये 21,75,95,844/— के प्रस्ताव स्वीकृत हैं। बैठक के दौरान प्राप्त प्रस्तावों में से कुछ प्रस्तावों में संसोधन, स्टीमेट की जांच एवं प्रस्तावों में प्रतिस्पर्धात्मक दरें जांचने का निर्णय लिया गया, जिनके लिए टीम गठित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से जनप्रतिनिधियों में श्रीमती रंजीता धामा नगर पालिका अध्यक्षा लोनी, श्रीमती बागे जहां नगर पंचायत अध्यक्षा डासना एवं प्रशासनिक अधिकारियों में एडीएम प्रशासन श्री रणविजय सिंह, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एएसडीएम श्री चन्द्रेश कुमार, ईओ मोदीनगर श्री नरेन्द्र मोहन मिश्रा, ईओ लोनी/खोड़ा श्री कृष्ण कांत मिश्रा, ईओ मुरादनगर/निवाड़ी श्री शैलेन्द्र कुमार, ईओ पतला/फरीदनगर श्रीमती आंचल, ईओ डासना श्री रोहित, जिला सूचना अधिकारी श्री यागेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

अवैध रुप से भूजल दोहन करने वाले आर०ओ० प्लांटों को 15 दिन का किया जाएं नोटिस जारी: जिलाधिकारी






गाजियाबाद। महात्मा गाँधी सभागार कलेकक्ट्रेट गाजियाबाद में श्री इन्द्र विक्रम सिंह जिला अधिकारी महोदय / अध्यक्ष जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की अध्यक्षता में उ०प्र० भूगर्भ जल (प्रबन्धन और विनियमन) अधिनियम के अन्तर्गत घरेलू/कृषि/औद्योगिक उपयोग के लिये कूप रजिस्ट्रीकरण / अनापत्ति प्रमाण-पत्र एवं एन०ओ०सी० नवीनीकरण के लिये निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के निस्तारण हेतु सभी नामित सदस्यों के साथ बैठक आहूत हुई। 

बैठक में उ०प्र० भूगर्भ जल (प्रबन्धन और विनियमन) अधिनियम के अंतर्गत घरेलू या कृषि उपयोग के लिए कूप के रजिष्ट्रीकरण, कूप हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र के नवीनीकरण, वेधन अभिकरण के रजिष्ट्रीकरण हेतु, वाणिज्यिक अथवा औद्योगिक अथवा अवसंरचनात्मक अथवा समूहिक उपभोकता उपयोग के लिए कूप के अनापत्ति प्रमाण-पत्र हेतु प्राप्त कुल आवेदनों का निस्तारण हेतु निर्णय लिया गया। जिसमें नोटिफाइड क्षेत्र से प्राप्त आवेदन 22 थे,​ जिनमें जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद् द्वारा स्वीकृत किये जाने योग्य आवेदन 06, जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद द्वारा अस्वीकृत किये जाने योग्य आवेदन 13  एवं राज्य प्राधिकरण को प्रेषित किये जाने योग्य आवेदन 03 थे। 

विभिन्न श्रोतों से अवैध रूप से हो रहे भूजल दोहन की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते हुए जिला अधिकारी महोदय द्वारा निर्णय लिया गया कि अवैध रुप से भूजल दोहन करने वाले आर०ओ० प्लांट / कार वाशिंग सेण्टरों को 15 दिन का समय देते हुये नोटिस जारी की जायेगी। साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में नगर निगम द्वारा एस.टी.पी प्लांट से पानी उपलब्ध कराये जाने में विलंभ होने के कारण एवं पीने के पानी हेतु एस.टी.पी. का पानी इस्तेमाल न कर पाने पर 10 घन मीटर प्रतिदिन से कम पानी उपयोग करने वाली इकाइयों को कूप रजिस्ट्रीकरण करवाना अनिवार्य है।

नोडल अधिकारी जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद् द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों को धन्यवाद करते हुए बैठक का समापन किया गया।

बैठक में अकिंता राय हाइड्रोलॉजिस्ट भूगर्भ जल विभाग गौतमबुद्धनगर, दीपक कहल अवर अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग गाजियाबाद, राजेन्द्र कुमार सहायक अभियन्ता उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द गाजियाबाद, एन० के० पाण्डेय सहा० पर्या० अधि० उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, आकाश वशिष्ठि विषय विशेषज्ञ, राम दत्त सहायक अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, जफर अली अवर अभियन्ता भूगर्भ जल विभाग गौतम बुद्धनगर, योगेन्द्र प्रताप सिंह जिला सूचना अधिकारी, सृष्टि जायसवाल नोडल अधिकारी भूगर्भ जल विभाग गाज़ियाबाद द्वारा प्रतिभाग किया गया।

''लाइव टाइम्स'' चैनल किया लांच, भाजपा कार्यकर्ता बैठक में दिए कार्यकर्ताओं को दिशा—निर्देश















 माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का गाजियाबाद में हुआ आगमन

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का दिनांक 22 अगस्त 2024 को सांय हिण्डन एअरपोर्ट पर आगमन हुआ, जिसके उपरान्त माननीय मुख्यमंत्री जी ने दिल्ली के लिए प्रस्थान किया। दिनांक 23 अगस्त 2024 को प्रात: 11:00 माननीय मुख्यमंत्री द्वारा होटल रेडिसन ​ब्लू, कौशाम्बी में आयोजित ''लाइव टाइम्स'' चैनल के ग्रांड लॉचिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सम्मलित हुए और चैनल लॉच किया। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों से वार्ता की गई। तदोपरांत माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हिन्दी भवन में ''कार्यकर्ता बैठक'' कार्यक्रम में शिरक्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तदोपरांत माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद से लखनऊ के लिए प्रस्थान किया गया।


विस्तार से


माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह जी ने होटल रेडिसन ब्लू में किया लाइव टाइम चैनल का उद्घाटन


यह भारत का समय है, पीएम श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक दशक में भारत ने खुद को साबित किया है: सीएम योगी


वैश्विक मंच पर अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ा रहा है भारत


एक ही रणनीति से युद्ध नहीं जीते जाते, समय-समय पर रणनीति और रणभूमि को भी बदलना पड़ता है


यूपी के विकास के लिए बिना थके, बिना रूके और बिना झुके वे कार्य करने में लगे हैं


गाजियाबाद। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह जी ने शुक्रवार को होटल रेडिसन ब्लू में इलेक्ट्रोनिक न्यूज चैनल लाइव टाइम का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि यह भारत का समय है और भारत ने एक दशक में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर इसे साबित भी किया है। वैश्विक मंच पर भी भारत अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक ही रणनीति से युद्ध नहीं जीते जाते, समय-समय पर रणनीति व रणभूमि को बदलना भी पड़ता है, तभी सफलता मिलती है। 2024 का चुनाव इसका उदाहरण है।  लाइव टाइम चैनल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सवालों के जवाब में कहा कि पूर्व की अपेक्षा बीते दस सालों में भारत ने एक से बढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित करते हुए खुद को साबित किया है और पूरे विश्व ने भी इसे माना है। अर्थव्यवस्था के मामले में भी भारत ने खुद को मजबूत करते हुए वैश्विक मंच पर अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। 2024 के चुनाव के संबंध में सीएम योगी ने कहा कि कोई भी युद्घ एक ही रणनीति से नहीं जीते जाते, इसके लिए समय-समय पर रणनीति व रणभूमि को बदलना भी पड़ता है। सीएम योगी ने आगे कहा कि भारत के पास सबसे लोकप्रिय नेता व विजनरी लीडरशिप पीएम मोदी के रूप में मौजूद है। विकास की बुलंदियों को जितना भी छूने का प्रयास किया जाता है उतने ही दुश्मन व विरोधी भी गिराने का प्रयास करते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार पीएम बनने के बाद देश लगातार आगे बढ़ रहा है। आने वाले तीन साल में देश की अर्थव्यवस्था विश्व में तीसरे नंबर की बन जाएगी। जिसके बाद दशक ही नहीं पूरी शताब्दी ही भारत के नाम होगी, और इसे पूरा विश्व देखेगा। उत्तर प्रदेश में विकास को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश का प्रत्येक पांचवा व्यक्ति यहां रहकर काम कर रहा है। प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने की बात को उन्होंने चेलेंज के रूप में लिया और आज हर तरफ प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर लोग जानने लगे हैं। सात साल पहले यहां के व्यक्ति को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब प्रदेश में बहन-बेटियां पूरी तरफ से सुरक्षित हैं और उन्हें कहीं भी आने-जाने में डर नहीं लगता। वह यूपी के विकास के लिए बिना थके, बिना रूके और बिना झुके कार्य करने में लगे हैं। यूपी में पर्यटन को भी काफी बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि जब भी कोई पर्यटक आता है तो उससे पूरा सिस्टम प्रभावित होता है। रोजगार के अवसर लोगों को मिलते हैं। प्रदेश के 75 जनपदों को लगातार सुविधाओं से लैस किया जा रहा है और टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा रहा है। आम जन के लिए पांच लाख की सहायता की योजना प्रदेश सरकार पहले ही शुरू कर चुकी है और व्यापारियों के लिए 10 लाख का बीमा कवर की दिशा में कार्य हो रहा है। कार्यक्रम के अंत में चैनल के सीईओ एवं एडिटर इन चीफ दिलीप सिंह ने सीएम योगी का आभार व्यक्त किया।

   

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में लगेंगी 10 लाख नई यूनिट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना चालू की जा रही है जिसमें 10 लाख यूनिट लगाई जाएंगी। इन यूनिटों से लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। विकास के मामले में देखा जाए तो यूपी देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे वाला प्रदेश बन चुका है। प्रदेश में रोजगार की दिशा में 40 लाख करोड़ रुपये निवेश की योजना है, जिसमें अभी तक 16 लाख करोड़ रुपये के कार्य जमीनी स्तर पर शुरू हो चुके हैं। 


फैमिली आईडी शुरू करने की तैयारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि उत्तर प्रदेश को और ज्यादा मजबूत बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जल्द ही प्रदेश में फैमिली आईडी शुरू करने की तैयारी है। इस आईडी में सभी परिवारों का ब्यौरा होगा और प्रत्येक परिवार का कौन व्यक्ति किस योजना का लाभ ले रहा है यह भी इसमें दर्ज होगा। इसके अलावा प्रत्येक घर से एक व्यक्ति को सरकारी स्तर पर इस योजना से जोड़ा जाएगा। 


2029 तक देश का नंबर वन राज्य होगा यूपी

सीएम ने कहा कि प्रदेश में लगातार विकास के कार्य कराए जा रहे हैं और अर्थव्यवस्था को भी तेजी से मजबूत करने की दिशा में कार्य हो रहे हैं। सरकार का उददेश्य है कि हर हाथ को काम, हर किसान को पानी और प्रत्येक बेटी को सुरक्षा मिले। प्रदेश सरकार के लगातार प्रयासों से वर्ष 2029 में उत्तर प्रदेश देश का नंबर वन राज्य बन जाएगा


मित्र व शत्रू की पहचान से ही मिलेगी ताकत

वैश्विक स्थत पर यूक्रेन व बंग्लादेश को लेकर किये गए सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने कहा कि मित्रों व शत्रुओं की पहचान करनी पड़ेगी। इन्हें पहचानने की ताकत मिलते ही कोई भारत का कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

Thursday 22 August 2024

योजनाओं के तहत पात्र लाभा​र्थियों का भुगदान समय से किया जाएं:मण्डलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0









जिला महिला अस्पताल गाजियाबाद का मण्डलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0 ने किया औचक निरीक्षण

योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को समय से लाभ ना मिलने पर जताई नाराजगी

कमरों में साफ—सफाई व शुद्ध वातावरण का विशेष ध्यान रखा जाए:श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0

गाजियाबाद। जिला महिला अस्पताल गाजियाबाद का मण्डलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0 द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त महोदया द्वारा एनआरसी (Nutrition Rehabilitation Center) का निरीक्षण, मरीजों से पूछताछ और लाभार्थियों को दिये जाने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।

निरीक्षण के दौरान उन्होने वार्ड में साफ—सफाई, सैम बच्चों को दिये जाने वाले बिस्तर—चादर सहित अन्य की शुद्धता, खान—पान सहित साफ व शुद्ध वातावरण की जांच की, जिससे मण्डलायुक्त महोदया सन्तुष्ट दिखाई दी। उन्होने कहा कि कमरों में साफ—सफाई व शुद्ध वातावरण का विशेष ध्यान रखा जाए। सैम बच्चों को समयानुसार पौष्टिक आहार दिया जाए। 

मण्डलायुक्त महोदया ने कहा कि सैम—मैम बच्चों के खान—पान, मनोरंजन सहित अन्य चीजों का विशेष ध्यान रखा जाएं। इस दौरान उनके अभिभावकों को भी बच्चों के खान—पान के बारे में जानकारी देनी चाहिए, जिससे वे यह जानकारी अपने आस—पड़ोस में रहने वालों,  जानकारों, रिश्तेदारों के साथ साझा कर सके, जब अभिभावकों को जानकारी होगी तब कोई भी सैम—मैम श्रेणी में नहीं आयेगा। देखभाल करने के साथ—साथ एक अच्छी सलाहकार भी बने। 

मण्डलायुक्त महोदया ने ​विभिन्न योजनाओं के तहत बच्चों को अस्पताल द्वारा दिये जाने वाले लाभों सहित अन्य अकाउण्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिसमें उन्होने पाया कि समय से पात्र लाभार्थियों का भुगतान नहीं हुआ, जिस पर नाराजगी व्य​क्त करते हुए उन्होने महिला अस्पताल की सीएमएस को निर्देशित किया कि योजनाओं के तहत पात्र लाभा​र्थियों का भुगदान समय से किया जाना सुनिश्चित किया जाएं, जल्द से जल्द पूर्ण भुगतान करते हुए उसकी शत—प्रतिशत रिर्पोट कार्यालय पर भेंजे। उन्होने सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन को निर्देशित किया कि किसी भी स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अधिकारी, चिकित्सक, कर्मचारी के द्वारा किसी भी कार्य में लापरवाही या असंवेदनशीलता बरती जाती है तो उसके खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुए नोटिस दिया जाए। 

निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, एडीएम एफआर सौरभ भट्ट, सीएमएस डॉ.अलका शर्मा सहित अन्य अधिकारी/ चिकित्सक/ कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्य में लापरवाही बरतने वालों से लिया जाएं स्पष्टीकरण: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह






जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक प्र​गति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक आहूत

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक प्र​गति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहूत हुई।

समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्थाओं उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0, उत्तर प्रदेश जल निगम (अर्बन), उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0, उ0प्र0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद निर्माण इकाई, यूपी सिडको, सी0 एण्ड डी0एस0, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड, उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 लखनऊ, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, एचएससीसी (इंडिया) लि0, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के संस्थावार प​रियोजनाओं का सारांश प्रस्तुत किया गया। जिसमें कुल योजनाओं, पूर्ण एवं अर्पूण योजनाओं, लम्बित योजनाओं सहित अन्य जानकारी को ​विस्तार से प्रस्तुत किया गया। 

जिलाधिकारी महोदय ने प्र​स्तुत प्रगति रिर्पोट में पाया कि कुछ योजनाओं में कार्य से अधिक धनराशि दी जा चुकी है, वहीं बहुत सी योजनाओं में कार्य विलम्भ से चल रहा है, कुछ योजनाओं के कार्य का समय पूर्ण होने वाला है परन्तु कार्य अभी तक अधूरा है, जिस पर जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि उक्त कार्यों के प्रति असंवेदनशीलता, कोताही, लापरवाही बरतने वालों को नोटिस भेजते हुए स्पष्टीकरण मांगा जाएं। जिलाधिकारी ने आदेश दिए कि जिन संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा योजनाओं के लम्बित होना का कारण स्पष्ट नहीं किया जा रहा है एवं जिनके कार्य लम्बित हैं उन सभी संस्थाओ के साथ आगामी दो दिनों में बैठक आहुत की जाएं। 

बैठक में मुख्य रूप से डीएसटीओ, डीआईओएस, डीबीडब्लूओ, डीपीओ प्रोबेशन, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, ईई यूपीसीडा, पीएम सीएण्डीसी, पीएम यूपीआरएनएनएलडब्लू, ईई यूपीएवीपी, पीएम सेतु निगम, ईई यूपीपीसीएल, ईई आरईडी, ईई जल निगम, डीसीएमओ सहित अन्य अधिकारी/इंजीनियर उपस्थित रहे।




Wednesday 21 August 2024

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी से लिया जाए स्पष्टीकरण: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह






 जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं जिला निगरानी समिति की बैठक आयोजित

जिला कार्यक्रम अधिकारी को किया निर्देशित, कहा: कार्य में कोताही बरतने वालों पर करें सख्त कार्यवाही, योजनाओं एवं लक्ष्य में कार्य हो शत—प्रति​शत पूर्ण

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं जिला निगरानी समिति की बैठक आहूत हुई।

जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बाल विकास परियोजना लोनी में पोषण ट्रैकर पर बच्चो का वजन कम फीड किये जाने पर रोष व्यक्त किया गया तथा आगामी माह में वजन शतप्रतिशत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही जनपद में सैम बच्चो का चिन्हांकन कम किये जाने तथा ई-कवच पोर्टल पर बच्चो की एन्ट्री न होने पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी पर रोष व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी, महोदय के द्वारा बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि सभी 07 माह से 05 वर्ष के बच्चो को आई0एफ0ए0 सीरप का वितरण कराये साथ ही शहरी क्षेत्र के स्कूलो में गुलाबी एवं नीली आयरन की गोलियो का वितरण प्रत्येक बच्चो को करायें, एवं 361 सैम बच्चो में से कम जटिलता वाले है उन बच्चो को आवश्यक 05 दवाईयाॅ (आयरन सीरप, एमोक्सीसिलीन, फोलिक एसिड, विटामिन ए एवं मल्टाविटामिन) ए0एन0एम0 के माध्यम से उपलब्ध करायें, एवं आख्या आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। शहरी क्षेत्रो में हाॅट कुक्ड फूॅड बर्तन न होने के कारण वितरण किया जाना सम्भव नही हो पा रहा, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा दूरभाष पर नगर आयुक्त महोदय से वार्ता की गई, नगर आयुक्त महोदय के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि बर्तन क्रय करने हेतु कार्यवाही की जा रही है।

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वार कार्यो की प्रगति की​ रिर्पोट प्रस्तु​त की गई, कार्यों की प्रगति रिर्पोट में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य ना होने से जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अ​धीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों के कार्यों की हर सप्ताह किए गये कार्यों की रिर्पोट लें और मुझे उससे अवगत कराएं, यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवारी, असंवेदनशीलता, कोताही बरती जा रही है तो उसके नोटिस देते हुए स्वष्टीकरण लिया जाए। यदि किसी को अपने कार्य या लक्ष्य के बारे में जानकारी ना हो तो उन्हें प्रशिक्षण या पूर्ण विवरण के साथ जानकारी दी जाए। जिससे की कार्य शत प्रतिशत पूरा किया जा सके। 

बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओपी यादव, डीपीआरओ श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी श्री अमित कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप​ सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री पीयूष चन्द राय, ईओ मोदीनगर नरेन्द्र मोहन मिश्रा, श्रीमती गरिमा सिंह मण्डल समन्वयक पोषण अभियान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य नगर निगम, नगर पालिका एवं समिति से सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।