Saturday 31 August 2024

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने किया ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण




गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी निरीक्षण के उपरांत संतोषजनक दिखाई दिए। इस दौरान महोदय द्वारा सभी कैमरे एवं कमरें चैक किए गये, जिसके उपरान्त उन्होने संबंधित को आदेशित करते हुए कहा कि सभी कैमरे के नम्बर क्रमवार किए जाएं एवं सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, चकबं​​दी अधिकारी श्री हरभान सिंह, प्रधान सहायक निर्वाचन श्री मोहित अवस्थि, कनिष्ठ सहायक श्री गम्भीर सिंह एवं राजनैतिक पार्टियों में श्री रमेश चन्द यादव सपा, श्री सुभाष चन्द्र शर्मा बीजेपी, श्री राजेन्द्र शर्मा कांग्रेस, श्री ताहिर हुसैन सपा, श्री नानक चन्द प्रजा​पति सपा, श्री मनोज कुमार बसपा सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

 





लोनी (गाजियाबाद)। गढ़ी कटैय्या स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) में आज आयोजित अभिभावक-शिक्षक मीटिंग में अभिभावकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय श्री ओमप्रकाश यादव जी ने औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में होने वाली अभिभावक शिक्षक मीटिंग में प्रतिभा किया गया और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से प्रभावित हुए। इस बार की मीटिंग का मुख्य बिंदु था "नियमित उपस्थिति" बच्चे रोज स्कूल आए, मीटिंग में कुल 213 अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय ने सबसे अधिक उपस्थिति वाले 10 छात्रों को पुरस्कृत किया साथ ही तीन महिला अभिभावकों को उनके बच्चों के प्रति समर्पण के लिए ' सुपर मॉम' चुना गया। विद्यालय मे अभिभावकों को आकर्षित करने के लिए कई नई पहल की हैं. इनमें अभिभावक सेल्फी प्वाइंट का निर्माण, टीएलएम मेला, कक्षावार मीटिंग व कक्षावार फोटोग्राफी रही व छात्रों की पांच समितियों का गठन किया गया। जिसमें अनुशासन समिति, वृक्षारोपण समिति, मिड डे मील समिति, स्वच्छता समिति व सांस्कृतिक समिति बनाई। छात्रों की इन समितियों के माध्यम से अनुशासन, वृक्षारोपण, मिड डे मील, स्वच्छता और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय श्री ओमप्रकाश यादव जी ने कहा, "इस तरह की अभिभावक-शिक्षक मीटिंग से छात्रों और शिक्षकों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होता है. अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से छात्रों का शैक्षिक विकास निश्चित रूप से होगा."

Friday 30 August 2024

खेल दिवस के उपलक्ष्य में महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में सीनियर सिटीजन वॉक रेस प्रतियोगिता आयोजित






कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह


गाजियाबाद। खेल दिवस के उपलक्ष्य में महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रभारी खेल अधिकारी पूनम बिश्नोई के द्वारा सीनियर सिटीजंस के लिए वॉक रेस का आयोजन किया गया, जिसमें 10 सीनियर सिटीजन ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम श्री हरिनाथ, द्वितीय श्री जितेंद्र गुप्ता एवं तृतीय स्थान श्री राजन विश्नोई ने हासिल किया। जिसमें प्रथम और तृतीय स्थान महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद के कोच गाजियाबाद ने प्राप्त किए। सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार उत्साहपूर्वक खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। आयोजन के सफल संचालन के लिए प्रभारी खेल अधिकारी और आयोजक टीम की सराहना की गई। 


खेल दिवस का यह आयोजन बालिकाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने और खेलों के प्रति उनकी रुचि को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा सभी बच्चों को खेल हित में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रभारी खेल अधिकारी कुमारी पूनम विश्नोई द्वारा जिला सूचना अधिकारी महोदय को पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया गया। 


खेल अधिकारी पूनम विश्नोई ने दादा ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर खेल सप्ताह का आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद में किया जा रहा है जिसमें 27 में 29 अगस्त 2024 को 14 वर्षीय हॉकी बालक वर्ग का आयोजन किया गया दिनांक 28 अगस्त 2024 को लेमन रेस बालिका वर्ग में आयोजित की गई। दिनांक 29 अगस्त 2024 को रोक जंपिंग बालिका वर्ग का भव्य आयोजन किया गया, दिनांक 29 अगस्त 2024 को एक दौड़ देश के नाम बालक वर्ग में आयोजित की गई। दिनांक 30 अगस्त 2024 को वक्र सीनियर सिटीजंस का आयोजन किया गया, जिसमें बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया गया। दिनांक 31 अगस्त 2024 को 30 मीटर रेस अंदर 8 वर्ष में की जाएगी सभी नगर वासियों से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चों को प्रतिभा कर कर अधिक लाभ ले।

उद्योमियों ने कहा— बैठक में प्रेषित सभी बिन्दुओं पर जिलाधिकारी के निर्देशन में हो रहा समय से कार्य






 

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु बैठक आहुत

निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु बैठक आहुत हुई।

बैठक के दौरान बी०एस० रोड इण्ड० एरिया साइट-1 क्षेत्र गाजियाबाद में आये दिन / अग्नि दुर्घटना होने के सम्बंध में अग्निश्मन विभाग फायर स्टेशन की स्थापना कराने की मांग की गई जिसमें सम्बंधित अधिकारी द्वारा बताया गया उक्त प्रस्ताव स्वीकृति हेतु मुख्यालय भेज दिया है। साहिबाबाद इण्ड० एरिया एसो० रजि०, 42/29, साइट-4 इण्ड० एरिया साहिबाबाद गाजियाबाद में बृजविहार नाले के ऊपर पुलिया के निर्माण के सम्बन्ध था जिसमें सम्बंधित अधिकारी ने कहा कि कार्य प्रगति पर है, जिसमें उद्योग बन्धुओ द्वारा सहमति मिली। गाजियाबाद इण्डस्ट्रीज फैडरेशन, सी-95, बी०एस० रोड औद्योगिक क्षेत्र गाजियाबाद में स्थित विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों पर अवैध रूप से खड़े ट्रक, ट्रालों एवं ट्रांसपोर्टर्स ऑफिस एवं खोखे ढाबे आदि द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने के सम्बन्ध में थी, जिसमें सम्बंधित अधिकारियों ने कहा कि अब तक 150 चालान किये जा चुके हैं और जिससे 20 प्रतिशत तक अतिक्रमण व वाहन खड़े होने बंद हैं, उद्यमियों ने इस पर भी सहमति प्रदान की। लोनी एस्टेट इण्ड० एरिया एसोसिएशन रजि०, नियर यूपीसीडा पार्क, एस-10 लोनी एस्टेट गाजियाबाद में निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु नये फीडर की आवश्यकता के लिए कहा गया था। जिसमें सम्बंधित अधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया था किन्तु प्रस्ताव प्रतिकूल ना होने पर खारिज हो गया। इसके उपरान्त शेष तीनों बिन्दु विद्युत विभाग से सम्बंधित रहे, जिसमें यंग रूरल इण्ड० एरिया एसोसिएशन रजि०, रूपनगर इण्डस्ट्रीयल एरिया, लोनी गाजियाबाद व साउथ साइड ऑफ जी०टी० रोड इण्डस्ट्रीयल एरिया मैन्यू० एसो० रजि०, ई-54, एसएसजीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र गाजियाबाद के बिन्दु रहे। जिसमें सम्बंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य प्रगति पर है और जल्द विद्युत ​व्यवस्था में बेहतर सुधार आ जायेगा। जिस पर उद्यमियों द्वारा सहमति प्रदान की गई। इसके बाद ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अन्तर्गत ऑनलाईल संचालित https://niveshmitra.up.nic.in निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा उपरान्त लम्बित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई।


बैठक में प्रेषित 8 बिन्दुओं को जिलाधिकारी महोदय द्वारा गम्भीरता से सुनते हुए क्रमवार सभी पर सम्बंधित ​अधिकारियों को निर्देशित किया गया, जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने पुलिया के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु निर्देशित किया, अवैध पार्किग व अतिक्रमण को लेकर उन्होने कहा कि उक्त के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करते हुए सड़क को साफ व पार्किंग फ्री रखा जाए। इसके लिए सम्बंधित ट्रांस्पोटरों से वार्ता की जाएं। विद्युत विभाग द्वारा भेजा गया प्रस्ताव जो खारिज हो गया है, उद्यमियों की सहूलियत के लिए जल्द अन्य विकल्प खोजे जाएं। इसके साथ ही विद्युत विभाग रविवार के दिन शट डाउन लेकर पूरे दिन अधिक से अधिक कार्मिक लगाकर उद्यमियों की शिकायत का पूर्ण गुणवत्ता से समाधान करें।

निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा उपरान्त लम्बित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने रोष प्रकट करते हुए सम्बंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित विभागों के उच्च अधिकारियों को पत्र भिजवाया, जिसमें कहा गया कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएं इसके साथ ही कुछ अधिकारियों की परनिंदा करते हुए प्रतिकूल प्रवृष्ठि पत्र सम्बंधित सचिव को भेजे गये।


जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, उपायुक्त उद्योग श्री श्रीनाथ पासवान, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री राहुल पाल, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बुधराम, श्री रघुनंदन यादव महा प्रबंधक यूपीसीडा, मुख्य अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण श्री मानवेंद्र सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी गाजियाबाद के प्रतिनिधि, अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल गाजियाबाद, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल लोनी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, भूगर्भ जल विभाग की प्रतिनिधि सृष्टि जायसवाल एवम औद्योगिक संगठन की ओर से श्री प्रदीप कुमार गुप्ता राष्ट्रीय सचिव आई आई ए, गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के प्रतिनिधि श्री अरुण शर्मा, श्री अनिल कुमार, साउथ साइड जीटी रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरिओम चौहान तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मा० डा० रघुराज सिंह राज्य मंत्री की अध्यक्षता में श्रमिक पंजीयन / अधिष्ठान पंजीयन, विभिन्न योजनाओं एवं उपकर के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत





गाजियाबाद। लोक निर्माण विभाग (निरीक्षण भवन) में मा० डा० रघुराज सिंह, अध्यक्ष/राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन (उ०प्र० भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति) उ०प्र० सरकार द्वारा उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवाशर्त विनियमन) नियमावली 2009 के अन्तर्गत विभागीय अधिकारियों एवं गाजियाबाद क्षेत्र की सभी कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में श्रमिक पंजीयन / अधिष्ठान पंजीयन, विभिन्न योजनाओं एवं उपकर के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। 


बैठक में श्री अनुराग मिश्र उप श्रमायुक्त गाजियाबाद क्षेत्र, श्री वीरेन्द्र कुमार सहायक श्रमायुक्त गाजियाबाद, श्रीमती सर्वेश कुमारी सहायक श्रमायुक्त हापुड़, डा० पल्लवी अग्रवाल सहायक श्रमायुक्त बुलन्दशहर, श्री मावेन्द्र कुमार मुख्य अभियन्ता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, श्री राजेन्द्र प्रसाद एस०ई० यू०पी०पी०सी०एल० एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


बैठक के दौरान सभी कार्यदायी संस्थाओं की उपकर संग्रहण हेतु निर्मित नये पोर्टल cessupbocw.in के माध्यम से उपकर जमा किये जाने एवं जमा किये गये उपकर की पोर्टल फीडिंग हेतु समस्त कार्यदायी संस्थाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया था, उपकर संग्रहण से सम्बन्धित सभी पृच्छाओं का समाधान किया गया। इस दौरान जिन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सेस जमा नही किया जा रहा है अथवा विभाग को सेस के सम्बन्ध में सूचित नही किया जा रहा है। ऐसे सभी संस्थाओं को नवनिर्मित पोर्टल के माध्यम से उपकर जमा करने तथा नियमानुसार फीडिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्यतः उ०प्र० पावर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा उपरक की कोई सूचना उपलब्ध नही कराये जाने के कारण सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल उपकर सम्बन्धी कार्यवाही का विभाग को सूचित किये जाने के निर्देश दिये गये। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा मानचित्रों के सापेक्ष काटे जा रहे उपकर की पूरी सूची अविलम्ब उपलब्ध कराने व सेस बोर्ड के खाते में जमा करने के निर्देश मुख्य अभियन्ता, विकास प्राधिकरण को दिया गया। अनुपस्थिति विभाग जिसमें जल निगम, अधिशासी अधिकारी डासना एवं अन्य सम्मिलित थे, के सम्बन्ध में रोष व्यक्त किया गया।


बैठक में उप श्रमायुक्त द्वारा बताया गया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत मुख्यतः निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के अन्तर्गत सामान्य मृत्यु में रू0 225000/- एवं दुर्घटना को फलस्वरूप मृत्यु की दशा में रू0 5,25000/-, शिशु मातृत्व एवं बालिका सहायता योजना के के अन्तर्गत अन्तर्ग पंजीकृत लाभार्थियों श्रमिको के नवजात शिशुओं को उनके जन्म के उपरान्त पुत्र होने पर एकबार एक मुश्त रू0 20,000/- तथा पुत्री होने पर रू० 25,000/- तथा परिवार में बालिका के जन्म होने पर एक मुश्त धनराशि रू0 25,000 बतौर सावधि जमा के दी जाती है। सन्त रविदास शिक्षा प्रोत्साहन सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक के दो संतानो हेतु छात्रवृत्ति देय होगी, जिसमें कक्षा 01 से प्रारम्भ कर उच्चस्तर शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति देय है। पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पुत्र / पुत्रियों को कक्षा 9,10,11 व 12 उत्तीर्ण करने पर साईकिल कय करते हुये उक्त के समतुल्य धनराशि प्रदान की जाती है एवं कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिक की पुत्री के विवाह हेतु रू0-55,000/- धनराशि तथा अर्न्तजातीय विवाह की स्थिति में रू0 61,000 की धनराशि प्रदान की जाती है। वर्ष 2023-24 में अद्यतन जनपद गाजियाबाद में रू0 19085738/- जनपद बुलन्दशहर में रू0 73195188/- तथा जनपद हापुड़ में 35501950 /- इस प्रकार गाजियाबाद मण्डल में कुल रू0 299682876/- उपकर की धनराशि जमा करायी जा चुकी है। विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत प्रारम्भ से अद्यतन गाजियाबाद जनपद में कुल 185713 श्रमिको को लाभान्वित करते हुये रू0 709290648/- की धनराशि वितरित की जा चुकी है। इसी प्रकार जनपद बुलन्दशहर में 39185 श्रमिको को रू0 125148060/- एवं जनपद हापुड़ में 40226 श्रमिको रू० 323815959/- की धनराशि वितरित की जा चुकी है। चूँकि वर्तमान में श्रमिक पंजीयन / नवीनीकरण ऑनलाइन पोर्टल से श्रमिक द्वारा स्वंय अथवा जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है। अतः सभा कार्यदायी संस्थाओं का मा० मंत्राजी द्वारा निर्देशित किया कि एक वह अपने यहां कार्यरत सभी पात्र श्रमिकों का पंजीयन कराये जिससे कि उनको बार्ड द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। इसके अतिरिक्त प्रत्येक कार्य के सापेक्ष अधिष्ठान पंजीयन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान मा० मंत्रीजी द्वारा बोर्ड द्वारा संचालित मातृत्व, शिशु एवं बालिका योजना के अन्तर्गत श्रमिको की पुत्रियों हेतु रू0 25-25 हजार की सावधि जमा (एफ०डी०) प्रदान की गयी। 

अन्त में उप श्रमायुक्त, गाजियाबाद द्वारा मा० मंत्रीजी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुये बैठक का समापन किया गया।

Thursday 29 August 2024

पर्यावरण को शुद्ध बनाने में जनपदवासी करें सहयोग: जिलाधिकारी

 






जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की मासिक बैठक आहुत

वृक्षारोपण: सम्बंधित अधिकारी शीघ्र पूर्ण करें जियो टैगिंग का कार्य: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

सम्बंधित अधिकारीगण आगामी बैठक में हिण्डन नदी को प्रदूषित करने वालों एवं उन पर की गई कार्यवाही की रिर्पोट करें प्रस्तुत: जिलाधिकारी

​हिण्डन को प्रदूषण मुक्त बनाना है इसके लिए हर सम्भव प्रयास करें: जिलाधिकारी

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट गाजियाबाद में जिलाधिकारी, गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में  जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की मासिक बैठक आहूत हुई। 


प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद द्वारा वृक्षारोपण जन अभियान वर्ष 2024 के अन्तर्गत कराये गये कार्यों से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी कार्यदायी विभागों को वृक्षारोपण स्थलों की सफलता पूर्वक शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग शीघ्र पूर्ण करने हेतु निदेर्शित किया गया।


जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने जिला परियोजना अधिकारी गाजियाबाद को निर्देशित किया कि हिण्डन नदी पुनरूद्वार एवं नदी जल संरक्षण की जन जागरूकता हेतु अन्य विभागों एवं गणमान्यों के सहयोग से एक कार्य परियोजना तैयार कर आगामी माह की बैठक मे प्रस्तुत करेंगे। बैठक के दौरान उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित किया गया कि वह जनरल मैनेजर जलकल विभाग नगर निगम से सम्बन्ध स्थापित करके जनपद मे जितने भी नाले अनटैण्ड है उनका विवरण एवं टैप्ड करने की कार्ययोजना बनाकर आगामी बैठक मे प्रस्तुत करेंगे। जनपद में क्रियाशील एस०टी०पी० की मैपिंग करायी जाये जिसमें उनके अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र भली-भांति प्रदर्शित हो। बैठक मे क्षेत्रीय अधिकारी उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित किया गया कि उनके विभाग द्वारा हिण्डन नदी में औद्योगिक उत्त्प्रवाह करने वाली औद्योगिक इकाईयों पर की गयी कार्यवाही की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रभागीय निदेशक कार्यालय को सौपी जायें। हमें ​हिण्डन को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करना है।


बैठक में जिला पर्यावरण समिति से सम्बंधित समीर ऐप पर लम्बित शिकायतो का सम्बन्धित विभागों द्वारा शीघ्र अतिशीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक मे डस्ट कंन्ट्रोल ऐप पर अधिक से अधिक निर्माण इकाईयों का पंजिकरण कराये जाने तथा दिये गये निर्देशों की अवमानना करने वाली इकाईयों पर उनके विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही का ब्यौरा आगामी बैठक मे प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। पर्यावरण से सम्बंधित अन्य मुद्दों जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक, सड़कों के साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, खुले में कूड़ा तथा जनपद में जगह-जगह कूड़ा निस्तारण हेतु किये जा रहे कार्यों आदि के बारे मे भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने गाजियाबाद की जनता से अपील की है कि जनपद को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान किजिए।


बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद, उप प्रभागीय वनाधिकारी सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों तथा नामित सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

02 से 15 सितम्बर, 2024 तक चलाया जायेगा 'विशेष कुष्ठ रोगी खोजी अभियान': डा० अखिलेश मोहन



अभियान संचालन करेंगे एसीएमओ डा० अमित विक्रम, एसीएमओ डा० आर०के० गुप्ता एवं डा० अनवर अंसारी


गाजियाबाद। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम (एनएलईपी) के अन्तर्गत एक विशेष कुष्ठ रोगी खोजी अभियान (एलसीडीसी) डा० अखिलेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में चलाया जाना है। इस अभियान के संचालन की जिम्मेदारी डा० अमित विक्रम, जिला कुष्ठ अधिकारी, डा० आर०के० गुप्ता, नोडल अधिकारी (एन०यू०एच०एम०) तथा डा० अनवर अंसारी, उप जिला कुष्ठ अधिकारी को दी गयी है। यह कार्यक्रम 02 सितम्बर, 2024 से 15 सितम्बर, 2024 तक चलाया जायेगा। यह कार्यक्रम पोलियो की भांति चलाया जायेगा। जनपद गाजियाबाद में कुल 5243 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता एवं आंगनवाडी कार्यकत्री तथा वोलिन्टियर द्वारा घर-घर जाकर परिवार के 2 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक सदस्य का भौतिक परीक्षण करेंगी। प्रत्येक टीम में एक महिला एवं पुरुष (आशा / आंगन/वाडी / वोलिन्टियर) रहेंगे। अभियान के दौरान प्रत्येक दिन टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में 20-25 घर तथा शहरी क्षेत्र में 25-30 घरों का भ्रमण करेंगी। प्रत्येक 5 टीमों पर एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है। वर्तमान में जनपद गाजियाबाद में 93 कुष्ठ रोगियों का उपचार चल रहा है। कुष्ठ रोग में शरीर पर सुन्न दाग / चकत्ते बनते हैं। यह दो प्रकार का होता हैं। पहला कारण पी०बी० (पॉसी बैसिलरी) इसमें चकत्तों की संख्या 1 से 5 होती है। छः माह तक एम०डी०टी० खाने पर मरीज पुर्णतः रोगमुक्त हो जाता है। दूसरा कारण एम०बी० (मल्टी बैसिलरी) इसमें चकत्तों की संख्या 5 से अधिक होती है तथा हाथ, पैर, आँख की नसें भी प्रभावित होती है। इसमें 12 माह तक एम०डी०टी० खाने पर मरीज पुर्णतः रोगमुक्त हो जाता है। एम०डी०टी० सभी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला अस्पतालों में निःशुल्क प्रदान की जाती है।

अतः जनपद के समस्त नागरिकों से अनुरोध है कि इस अभियान के सफल संचालन व अपने जनपद को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने में आपके घर पर पहुँच रही टीमों से अपना भौतिक परीक्षण कराने हेतु सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।

चिकित्सक ना रहे अपने कार्यों के प्रति असंवेदनशील, सरकार की मंशानुरूप करें कार्य: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह





 

सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भर्ती में कमी, जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त, कहा—

मरीजों की भर्ती, उपचार एवं योजनाओं का लाभ दिये जाने पर दें विशेष ध्यान

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसी क्रम में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष ओपीडी में संयुक्त चिकित्सालय, लोनी एवं जिला महिला चिकित्सालय की उपलब्धि ऋणात्मक पाई गई। साथ ही जिला महिला चिकित्सालय में पिछले विगत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष 127 आईपीडी कम पाया गया तत्पश्चात औसत ओपीडी प्रति डॉक्टर प्रति दिवस निकालने पर जिला संयुक्त चिकित्सालय की उपलब्धि जनपद में सबसे कम है, जिस पर खेद व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को इसमें आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। आभा आईडी के संदर्भ में यह देखा गया कि प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में 268727 लोगों की आभा आईडी अब तक नहीं बनाई गई है। उक्त के सम्बन्ध में चर्चा की गई तथा आशा के लेवल से पेंडिंग पड़े हुए लाभार्थियों की आभा आईडी बनाने हेतु निर्देशित किया गया। ई संजीवनी की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि इस कार्य में प्रगति कम हुई है जनपद में सरकारी राजकीय चिकित्सालय में लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 84% संस्थागत प्रसव किए गए। तत्पश्चात नोडल अधिकारी के द्वारा या अवगत कराया गया कि निजी चिकित्सालयों के द्वारा उक्त में रिपोर्टिंग कम की जा रही है। उक्त के संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेशित किया गया कि तत्काल समस्त निजी चिकित्सालयों को नोटिस जारी करें और उन्हें प्रतिमाह अपने अस्पताल में हुए संस्थागत प्रसवों का सम्पूर्ण विवरण कार्यालय को उपलब्ध करने हेतु आदेशित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सक अपने कार्यों के प्रति असंवेदनशील ना रहे, सरकार की मंशानुरूप कार्य करें और जन सेवा में भागीदारी निभायें। मातृ मृत्यु समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि अप्रैल से लेकर अब तक 13 मातृ मृत्यु जनपद में संपन्न हुई है इसकी विस्तृत समीक्षा की गई तथा यह आदेश दिए गए इन समस्त मातृ मृत्यु हुई महिला के क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग अपनी सेवाएं देना सुनिश्चित करें। 

इसी क्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, टीवी उन्मूलन अभियान, अन्धता निवारण अभियान, कुष्ठ उन्मूलन अभियान, एन.एच.एम से सम्बंधित वितीय व्यय की भी समीक्षा की गयी।

जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम एवं "राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन)" योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ (तिलहन) मेला आयोजित




गाजियाबाद। "प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ काप रेज्ड्यू" योजनान्तर्गत फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति कृषकों को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम एवं "राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन)" योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ (तिलहन) मेला का आयोजन श्री राजीव त्यागी, ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी, मुरादनगर के परिसर में किया गया।


सर्वप्रथम श्री राम जतन मिश्र, उप कृषि निदेशक, गाजियाबाद द्वारा फसल अवशेष को जलाने से होने वाले दुष्परिणामों एवं फसल अवशेष को नवीनतम कृषि यन्त्रों के माध्यम से मिट्टी में मिलाने से होने वाले लाभों के प्रति कृषकों को विस्तृत जानकारी दी, साथ ही खरीफ सत्र में तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया। अवगत कराया कि तिलहनी फसलें कम लागत में उगाई जा सकती है, जिससे कृषकों को अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है।


श्री एस०पी० पाण्डेय, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा पशुपलान विभाग में चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी कृषकों को दी गयी। अवगत कराया गया कि इस समय खुरपका एवं मुँहपका के टीकाकरण का कार्य चल रहा है, तथा 1 दिसम्बर 2024 से पशु गणना का कार्य किया जायेगा। विभाग में मुर्गी पालन, बकरी पालन एवं सूकर पालन की योजनाएं संचालित है। जिन पर कृषकों को अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। कृषक अधिक जानकारी के लिये कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।


डा० सी०पी० गुप्ता, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, मुरादनगर द्वारा फसल अवशेष प्रबन्धन पर कृषकों को जानकारी दी गयी तथा कहा गया कि फसल अवशेष जहां से पैदा हो रहे है वहीं पर इनको कृषि यंत्रों के माध्यम से मिट्टी में मिला दिया जाये जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति भी बढती है। जहां पर फसल अवशेष को जलाया जाता है वहां कि मिट्टी लाल पड़ जाती है, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है। कृषकों से अपील की गयी कि वे फसल अवशेष को नवीनतम कृषि यन्त्रों के माध्यम से मिट्टी में मिलाये।


डा० पल्लवी चौधरी, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, मुरादनगर तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कृषकों को दी। डा० प्रमोद कुमार, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, मुरादनगर द्वारा कृषकों को जैविका खेती के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।


श्री राजीव त्यागी, ब्लॉक प्रमुख द्वारा कृषकों से कहा गया कि इस तरह की गोष्ठियों का आयोजन कृषकों को जागरूक करने के उद्देश्य से किया जाता है ताकि शासन की मंशा के अनुरूप कृषकों की आय में वृद्धि हो सके। कृषकों को इस तरह के मेले/गोष्ठियों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग कर शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाना चाहिये।


उपरोक्त मेले / जागरूकता कार्यक्रम में जिला अग्रणी प्रबन्धक, केनरा बैंक, खण्ड विकास अधिकारी मुरादनगर, जिला कृषि अधिकारी, गाजियाबाद आदि अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा 14 स्टॉल भी लगाये गये। मेले में लगभग 260 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अन्त में जिला कृषि अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं किसानों का धन्यवाद करते हुये गोष्ठी समापन की घोषणा की गयी।

Wednesday 28 August 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रस्तावित सर्किल दरों पर आम जनमानस की आपत्तियों को सुनने हेतु बैठक आहुत


गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, जिलाधिकारी/कलेक्टर, गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनपद गाजियाबाद स्थित सम्पत्तियों की सर्किल दरों के पुनरीक्षण हेतु प्रस्तावित सर्किल दरों पर दिनांक 13. 08.2024 से दिनांक 24.08.2024 तक आम जनमानस हेतु आपत्तियों के लिये आमंत्रित किया गया, की बैठक आहुत हुई। 

जिलाधिकारी / कलेक्टर, गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा प्रस्तावित सर्किल दरों पर आपत्तिकर्ताओं द्वारा प्रेषित आपत्तियों को व्यक्तिगत रूप से सुना गया। उक्त आपत्तियों के माध्यम से आपत्तिकर्ताओं द्वारा अपनी—अपनी आपत्तियों के सम्बन्ध में तथ्य प्रस्तुत किये गए। जिलाधिकारी / कलेक्टर, गाजियाबाद द्वारा समस्त आपत्तिकर्ताओं की आपत्तियों को सुनने के उपरान्त समस्त उप निबंधक जनपद गाजियाबाद को निर्देशित किया गया कि उक्त आपत्तियों पर गहनता से विचार कर शीघ्र ही निस्तारण आख्या जिलाधिकारी / कलेक्टर, गाजियाबाद के समक्ष प्रस्तुत की जाए, जिससे जनपद गाजियाबाद स्थित सम्पत्तियों की सर्किल दरों को अन्तिम रूप से प्रभावी किया जा सके।

बैठक में एडीएम एलए श्री विवेक मिश्र, सहायक महानिरीक्षक निबंधन श्री पुष्पेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित आ​पत्तिकर्ता उपस्थित रहे।







जिला अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक सम्पन्न

 






जनपद स्तरीय अधिकारी किसानों की शिकायतों का त्वरित निराकरण कराये: जिलाधिकारी

  गाजियाबाद। विकास भवन दुर्गावती देवी सभागार में जिलअधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस पर बैठक आहुत हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की गरिमामयी उपस्थिति में उप कृषि निर्देशक द्वारा गत किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के अनुपालन के सम्बन्ध में वार्ता की गई, जिसमें उपस्थित कृषक श्री राजवीर सिंह द्वारा शिकायत की गई कि रहीसपुर से सदरपुर तक सड़क जर-जर हो गयी है, कृपया सड़क की मरम्मत का कार्य करवायें। कृषक श्री बिजेन्द्र कुमार द्वारा शिकायत रखी कि ग्राम पंचायत औरंगाबाद फजलगढ़ में पानी की टंकी स्कूल के पास बनी हैं, परन्तु सुचारू रूप से कार्य नही कर रही है। मनोज तेवतिया जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा द्वारा शिकायत की गई की ग्राम नाहल में बिजली की अत्त्यन्त समस्या है कृपया समस्या का समाधान कराया जाये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त सभी शिकायतों का अपने स्तर से त्वरित निराकरण कराया जाये। मुख्य विकास अधिकारी, महोदय द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये गये कि आप अपने से सम्बन्धित समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कर अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराना सुनिश्चित करे।

उक्त किसान दिवस में उप कृषि निदेशक श्री राम जतन मिश्र, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला प्रबन्धक, जिला अग्रणी बैंक, मण्डी सचिव आदि अधिकारी एवं लगभग 110 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कूड़ा निस्तारण केंद्र के स्थानांतरण को लेकर 16 ग्रामों के प्रतिनिधियों की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित







कूड़ा निस्तारण केंद्र के स्थानांतरण का कार्य प्रगति पर: नगरायुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक


कूड़ा डिस्पोजल करने हेतु अन्य फर्मो के लिए खोली जाए निविदा:  माननीय विधायक श्री अजीतपाल त्यागी/ भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा


​कूड़ा निस्तारण केंद्र के जल्द स्थानांतरण के लिए निगम प्रयासरत: जिलाधिकारी


गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता एवं माननीय विधायक मुरादनगर श्री अजीतपाल त्यागी, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा, नगर आयुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक की गरिमामयी उपस्थित में मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों की शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में बैठक आहूत की गई। 


बैठक के दौरान मुरादनगर विधानसभा के 16 गांवों के प्रधानों/प्रतिनिधियों द्वारा चौधरी आजाद प्रमुख अध्यक्ष विकास संघर्ष समिति, गाजियाबाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय के सम्मुख अपनी शिकायतों को रखा गया। जिसमें नगर निगम गाजियाबाद द्वारा ग्रामीण क्षेत्र, पाईप लाईन रोड, मुरादनगर में कूड़ा निस्तारण केंद्र मुख्य शिकायत रही। इसके साथ पाईप लाईन रोड व हम तुम रोड को गड्ढ़ामुक्त कराना, धर्मकांटा स्थान परिवर्तन, नाला को सफाई व सही करवाना, सड़कों पर बड़े वाहनों द्वारा अवैध पार्किंग, ग्रामों में फॉगिंग कराना, कूडे की गाडियां ढककर ले जाना आदि शिकायतों से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। ग्रामवासियों ने कहा कि शीघ्र अतिशीघ्र पाईप लाईन रोड़ पर कूड़ा निस्तारण हेतु प्रोसेसिंग बंद हो या इसका विकल्प निकाला जाएं। 


नगर आयुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा प्रेषित कुछ शिकायतों का त्वरित कार्यवाही से निस्तारण किया जा चुका है और कुछ शिकायतें पर कार्यवाही चल रही है। सड़क निर्माण के सम्बंध में सडक के गड्ढे भरवा दिए गए थे, बरसात का मौसम होने के वजह से पूर्ण कार्य नहीं करवाया गया था, इसका टेण्डर हो चुका है और बरसात के मौसम के बाद त्वरित कार्यवाही से कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। ग्रामों में फोगिंग, सडक पर अवैध पार्किंग को बंद करने के लिए आदेश दिए गये थे। इसके साथ ही धर्मकांटा का स्थान परिवर्तित कर दिया गया है जो कि जल्द ही चालू हो जायेगा। नाले की सफाई करवाते हुए उसको सही करवा दिया गया है। कूड़ा निस्तारण केंद्र के सम्बंध में कार्य चल रहा है, जल्द ही वहां से हटाया दिया जायेगा।


ग्रामीणों ने कहा कि नगर आयुक्त महोदय द्वारा सभी शिकायतों हेतु निस्तारण के लिए आदेशित किया गया होगा किन्तु निचले स्तर के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है, गांवों में एक बार फॉगिंग हुई, वाहन चालक कुछ समय के लिए सडक पर से वाहन हटा लेते हैं और फिर वहीं कर देते हैं। अन्य शिकायतों का सही समाधान हुआ है।


माननीय विधायक श्री अजीतपाल त्यागी व भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में से कूड़ा निस्तारण हेतु प्रोसेसिंग जल्द बंद किया जाए, जब तक कूड़ा निस्तारण के लिए उचित व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक के लिए कूड़ा डिस्पोजल के लिए अन्य फर्म के लिए निविदा निकाली जाएं जिससे के कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा कूड़ा डिस्पोजल हो सके। ग्रामीणों की अन्य शिकायतों का निस्तारण भी जल्द किया जाएं। माननीयों ने ग्रामीणों से कहा कि कूड़ा निस्तारण केंद्र से से अन्य शिकायतों के बारे में यदि ​फिर परेशानी होती है तो आप हमसे या सम्बंधित अधिकारी को अवगत करायें, उसका तुरन्त निस्तारण होगा।


जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया है कि कूड़ा निस्तारण हेतु जगह चिन्हित कर ली गई, जिसे कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने हेतु कार्यवाही निरंतर युद्ध स्तर पर जारी है। बात अगर छोटे कार्य की होती तो जल्द हो जाता, यह बड़ा कार्य हैं, इसमें थोड़ा समय तो लगेगा ही, इसके लिए निगम द्वारा पुरजोर प्रयास किया जा रहा है कि यह कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो जाएं, आप लोगों से आग्रह है कि धैर्य ​रखिए, जल्द ही ग्रामीणों की समस्या समाप्त हो जाए।


बैठक में मुख्य रूप से समिति के सचिव श्री सलेक भईया, कानूनी सलाहकार श्री बीसी बंसल, महंत मुकेशानंद गिरि, 16 ग्रामों से ग्रामों के प्रतिनिधि, एडीएम प्रशासन श्री रणविजय सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश, जिला ​सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Tuesday 27 August 2024

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न





एनएचएआई द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने पर जताई नाराजगी, एन०एच०ए०आई० के मुख्य प्रबन्धक को लिखा कार्यवाही हेतु पत्र


जीवन सुरक्षा के कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह 


दिल्ली-मेरठ एवं ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहन प्रतिबंधित, प्रवेश करने पर बीस हजार रूपये का चालान: जिलाधिकारी 


गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट सभागार, गाजियाबाद में श्री इन्द्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी, गाजियाबाद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें जिलाधिकारी, गाजियाबाद द्वारा जनपद में दुर्घटना घटित स्थलों पर दुर्घटनाओं के कारणों का सद्यनता से परीक्षण किया गया एवं चिन्हित ब्लैक स्पॉट मणीपाल हॉस्पिटल, सुन्दरदीप कॉलेज, कौशिक ढाबा, टोल अद्योग कुंज एवं रेस्ट ऐरिया जोकि एन०एच०ए०आई० के स्वामित्व के है जिन पर विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्य पूर्ण न कराये जाने पर रोष प्रकट किया गया जिसके कारण कार्य पूर्ण न होने के सम्बन्ध में सूचना एन०एच०ए०आई० के मुख्य प्रबन्धक को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार गंगनहर रावली रोड़ तिराहा पर एन०सी०आर०टी०सी० को निर्देश दिये गये कि बिटुमिनस कार्य पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में निविदा आमंत्रित एवं अनुबन्ध गठन सम्बन्धित कार्यवाही एक सप्ताह में पूर्ण करायी जाये। पुराना बस स्टैण्ड ब्लॉक स्पॉट पर जो सुधार कार्य कराये गये थे, वह क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिनका निरीक्षण नगर निगम व लोक निर्माण विभाग द्वारा करते हुए पुनः कार्य पूर्ण कराया जाये। सहायक पुलिस उपायुक्त, यातायात द्वारा निरीक्षण करने के उपरान्त कई स्थल चिन्हित किये गये जिन पर दुर्घटना घटित हुई हैं जिनकी सूची समस्त कार्यदायी संस्था को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक इसलिए की जाती है कि किसी भी प्रकार से सड़क दुर्घटना ना होने पाए। यदि किसी भी अधिकारी की लापरवाही के कारण किसी के जीवन पर भय आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे एवं ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध है, ​यदि कोई दोपहिया वाहन इन एक्सप्रेस वे में प्रवेश करते हैं तो उनका न्यूनतम रूपये 20,000/— का चालान किया जायेगा।

बैठक में श्री गम्भीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), श्री पीयूष, ए०डी०सी०पी० (ट्रेफिक), श्री रामराजा, अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि०, श्री अमित राजन राय, ए०आर०टी०ओ० (प्रवर्तन), श्री राहुल श्रीवास्तव, ए०आर०टी०ओ० (प्रशासन), श्री एस०पी० मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता, नगर निगम, श्री लवकेश कुमार, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, श्री गौरव मल्होत्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर, एन०सी०आर०टी०सी०, श्री ओ०पी० यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्रीमती सीमा शिवहरे, ए०आर०एम०, उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम एवं अन्य अधिकारिगण उपस्थिति रहें।

जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय बैंकिंग समीक्षा समिति की बैठकें संपन्न







साख-जमा अनुपात को बढ़ाने के साथ विकासपरक सरकारी योजनाओं मे ऋण उपलब्ध कराने का दिया गया कड़ा निर्देश


कुछ बैंकों द्वारा कार्य के प्रति उदासीनता और लापरवाही बरतने से हो रहा है सीडी रेशियों कम: जिलाधिकारी


बैंक कार्य में करें सुधार, परिणाम स्वरूप प्रशासन को उठाने होंगे सख्त कदम: श्री इन्द्र विक्रम सिंह


गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय बैंकिंग समीक्षा समिति की बैठकें संपन्न  हुई। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बुद्ध राम के द्वारा बैंक की जून तिमाही  2024 तक की उपलब्धि पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें सभी बैंको के द्वारा जून 2024 महीने तक प्राप्त की गई उपलब्धियों की बारी-बारी से समीक्षा की गई।


समीक्षा के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि जून तिमाही में जिले के जिन बैकों के साखजमा अनुपात निर्धारित मानक से कम पाई गई, इस पर जिलाधिकारी महोदय ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को जिले में साख-जमा अनुपात को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया है और बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए, साथ में पिछली तिमाही के तुलना में जिले की वार्षिक साख योजना में उपलब्धि असंतोष जनक रही है एवं जिन बैंकों द्वारा साख-जमा अनुपात 40% से कम हासिल हुई है, उनके ऊपर जिलाधिकारी महोदय ने काफी नाराजगी व्यक्त की।  जिलाधिकारी महोदय द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया कि जिले में अपने प्रदर्शन में और सुधार करते हुए वार्षिक साख योजना लक्ष्य के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने बैंकरों को साख-जमा अनुपात एव वार्षिक ऋण योजना में और तेजी लाने का भी निर्देश दिया, साथ ही सभी बैंकों को आगामी तिमाही मे ऋण योजना में लक्ष्य के अनुरुप प्रगति करने एवं ऋण जमा अनुपात को न्यूनतम 65% तक लाने की कार्यनीति बनाने का निर्देश दिया।


केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ बडौदा, इंडियन बैंक सहित अन्य बैंकों द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति उदा​सीनता बरते जाने को लेकर जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ​कुछ बैंकों के प्रबधंकों द्वारा सरकारी योजनाओं एवं अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण जनपद का सीडी रेशियों कम हो रहा है, जो कि असहनीय है। यदि इन बैंकों के द्वारा जल्द ही अपने कार्यों में सुधार नहीं किया गया तो इनके खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रशासन बाध्य होगा।


इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बुद्ध राम, जिला विकास अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव, एलडीओ आरबीआई श्री जेएस कालरा, नाबार्ड की डीडीएम कुमारी अलका, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप​ सिंह, जिला उघान अधिकारी निधि सिंह एवं सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला समन्वयक सहित सभी संबंधित पदाधिकारी आदि शामिल हुए।