Thursday 5 September 2024

शिक्षक दिवस पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विजयनगर में शिक्षक सम्मान समारोह 2024 आयोजित







गाजियाबाद। शिक्षक दिवस  के अवसर पर  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विजयनगर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह 2024 में जनपद गाजियाबाद के शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री ज्योति प्रसाद  उप शिक्षा निदेशक मेरठ मंडल प्रथम तथा जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद श्री धर्मेन्द्र शर्मा  द्वारा  जनपद के 13 राजकीय विद्यालयों, 50 शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा स्ववित्तपोषित विद्यालयों के कुल 75 उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों/प्रधानाचार्यों/प्रवक्ताओं को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर  

जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद श्री धर्मेन्द्र शर्मा  ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा सम्मान की गरिमा और महत्ता अनुरूप  कार्य करने की अपेक्षा पर बल दिया।

मुख्य अतिथि श्री ज्योति प्रसाद जी ने शिक्षकों को पुरस्कृत करते हुए समाज द्वारा शिक्षकों से की गई अपेक्षाओं तथा पठन पाठन में उनके सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर देते हुए जनपद की गरिमा तथा कार्यदायित्वों के प्रति जागरूक रहने के निर्देश दिए  इस जनपदीय आयोजन में श्री ज्योति प्रसाद उप शिक्षा निदेशक , जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद श्री धर्मेन्द्र शर्मा के अतिरिक्त सह जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार पांडेय, राजकीय इंटर कॉलेज त्योडी के प्रधानाचार्य विकास कुमार सिंह, राजकीय बालिका  इंटर कॉलेज विजयनगर की प्रधानाचार्या विभा चौहान  द्वारा  सहभागिता की गई।

निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह





जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचन सम्बंधित बैठकें सम्पन्न

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की निर्देशन व अध्यक्षता में क्रमवार दो बैठक आहुत हुई, जिसमें मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एवं मतदेय स्थलवार मतदाताओं का भौतिक सत्यापन के ​प्रतिशत के सम्बंध में बैठक आहुत हुई।

बैठक के दौरान बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त के क्रम में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं की संख्या बढ़ने के दृष्टिगत मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1400 से अधिक मतदाताओं के आधार पर किया जाना प्रस्तावित है। उक्त के क्रम में विधानसभावार मतदेय स्थलों का विवरण के अनुसार 1400 से अधिक मतदाताओं के आधार पर मतदेय स्थलों की कुल संख्या 39 है। जिसमें विधानसभावार मतदेय स्थलों में 53- लोनी में 6, 54- मुरादनगर में 8, 55- साहिबाबाद में 20, 56- गाजियाबाद में 3, 57- मोदीनगर में 0, 58- धौलाना (आंशिक)02 हैं। बैठक के दौरान एडीएम ई श्री रणविजय सिंह ने आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बंध में की जाने वाले कार्यवाही की नियमावली सूची सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाई। साथ ही कहा कि यदि अन्य किसी भी मतदेय स्थल के सम्भाजन के सम्बंध में सूचना देनी हो तो लिखित में सूचना समयावधि के अन्दर उपलब्ध कराऐं।


मतदेय स्थलवार मतदाताओं का भौतिक सत्यापन के ​प्रतिशत के सम्बंध में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने बीएलओं द्वारा कार्य के प्रति उदासीनता बरती जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्ति करते हुए सभी एआरओं को सख्ती से आदेशित किया कि उक्त कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्यवाही की जाए। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।


बैठक के दौरान प्रथम बैठक में मुख्य रूप से राजनैतिक पार्टियों में श्री सुभाष चन्द्र शर्मा बीजेपी, श्री दयाराम सैन बसपा, श्री वीरेन्द्र यादव सपा, श्री फैजल हुसैन सपा, श्री ताहिर हुसैन सपा, श्री सुमित आप, श्री सैफी आप, श्री मनोज कुमार, श्री बिजेन्द्र कुमार, श्री त्रिफूल सिंह, श्री प्रदीप, श्री अमित कुमार, डॉ.आदेश कुमार, श्री सौरभ सिंह सहित अधिकारीगण एवं द्वितीय बैठक में एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम श्री अरूण दीक्षित, एसडीएम श्री राजेन्द्र कुमार, श्री रामजतन मिश्र उप कृषि निदेशक, श्री अमित कुमार कृषि अधिकारी, डीपीओ शशी वार्ष्णेय, तहसीलदार मोदीनगर श्री अरूण अग्रवाल, डीआईओ श्री वाईपी सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

विकास भवन दुर्गावती देवी सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित






श्री अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की दी शुभकामनाएं


प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई शिक्षक प्रेरणा स्रोत के रूप में अवश्य होता है: मुख्य विकास अधिकारी 


 बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओपी यादव ने जनपद को सर्वप्रथम निपुण बनाने की अपील की


मुख्य विकास अधिकारी द्वारा  सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया


        विकास भवन  दुर्गावती देवी सभागार, में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई शिक्षक प्रेरणा स्रोत के रूप में अवश्य होता है। इस अवसर पर उन्होंने अपने शिक्षको को स्मरण करते हुए अपनी सफलता का श्रेय उनको देते हुए उनको नमन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक होना कोई  व्यवसाय नहीं है, बल्कि कल के लिए सभ्य समाज को तैयार करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ पी यादव ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए जनपद गाजियाबाद मे शिक्षकों को बच्चों की उपस्थिति 90% करने एवं अपने जनपद को सर्वप्रथम निपुण बनाने की अपील की। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय परिवेश व शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के दृष्टिगत सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद एवं ब्लॉक की अकादमिक टीम को बच्चों के समग्र विकास में उत्कृष्ट समर्पण और योगदान के लिए सम्मानित किया। 

      इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद, सर्वेश कुमार, जिला समन्वयक डॉ राकेश शर्मा, अरविंद शर्मा व रुचि त्यागी उपस्थित रहे। मंच संचालन एस आर जी पूनम शर्मा जी द्वारा किया गया।

शिक्षक दिवस पर छात्रों को समझाया शिक्षक के महत्व

 


गाजियाबाद। समाधान अभियान और इंडिया पेस्टीसाइड लिमिटेड कंपनी के चुप्पी तोड़ हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर दिवाकर माडल पब्लिक स्कूल श्याम पार्क के अध्यापक श्री अमित जी, अन्य सहायक अध्यापिक और स्कूल के छात्रों को बाल मित्र केंद्र साहिबाबाद थाना  पर आमंत्रित कर छात्रों को शिक्षक के महत्व और उनके द्वारा किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यो से अवगत कराया गया तथा बाल मित्र केंद्र की कार्यप्रणाली से  भी परिचित कराया और छात्रों के द्वारा  अध्यापक का सम्मान कराया गया, साथ हीसमाधान अभियान संस्था की संस्थापक श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री जी द्वारा छात्रों को सुरक्षित रहने के नियमों बाल यौन उत्पीड़न से कैसे खुद को बचा सकते हैं  इस विषय में जानकारी दी गई।

Wednesday 4 September 2024

समाज कल्याण मंत्री की पहल पर गाजियाबाद में छात्रावास के कायाकल्प के लिए जारी हुआ बजट, बेहतर होंगी सुविधाएं



बालक छात्रावास नंदग्राम में दो करोड़ रुपए से होंगे विभिन्न कार्य

पहली किश्त के रूप में एक करोड़ रुपये विभाग ने किया जारी

लखनऊ: समाज कल्याण विभाग की ओर से गाजियाबाद जनपद के नंदग्राम में स्थित राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने 02 करोड़ रुपए स्वीकृत किये हैं, जिसमें से पहली किश्त के रूप में 01 करोड़ रुपये समाज कल्याण विभाग ने जारी कर दिये है।

 यह जानकारी समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री, श्री असीम अरुण ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि जारी धनराशि से छात्रावासों की सुविधाओं को और अधिक बेहतर किया जाएगा, ताकि छात्रावासो में रहने वाले विद्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। 

समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवार के बच्चों तक तकनीक आधारित आधुनिक शिक्षा का लाभ पहुंच सके। इसके लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। इसी क्रम में जनपद गाजियाबाद में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कराने के लिए पहली किश्त के रूप में 01 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।

Tuesday 3 September 2024

जनपद की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त बनाएं सम्बंधित विभाग: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह







 माननीय मुख्यमंत्री ने किए आदेश जारी, जनपद की सड़कों को किया जाए गड्ढ़ा मुक्त

आदेशों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त प्रशासनिक कार्यवाही:जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार गड्ढ़ा मुक्त सड़कें, गलियों के सम्बंध में बैठक आहुत हुई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के/गलियां बनाने वाले सभी विभागों/कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी/प्रतिनिधियों से जाना ​की उनकी कितनी सड़के/गलियां गड्ढ़ा मुक्त हैं या नहीं हैं। उन्होने कहा कि यदि सड़के/गलियां में गड्ढ़े हैं तो कितनी ऐसी सड़के/गलियां हैं जिनमें गड्ढें हैं और कितने मीटर/किमी. तक हैं। इसके लिए ही जिलाधिकारी महोदय ने जाना कि उक्त सड़के/गलियों को जल्द से जल्द गड्ढ़ा मुक्त कर दिया जाएं, इसके लिए प्रतिनिधियों से समय भी लिया गया। गड्ढ़ा मुक्ति के सम्बंध में उक्त सभी जानकारी ए4 पेज पर सम्बंधित अधिकारी/प्रतिनिधि से लिखित में लिया गया। उक्त पत्र बैठक के दौरान ही मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल को प्रेषित किया गया।


जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जनपद की सभी सड़के/गलियां गड्ढ़ा मुक्त होनी चाहिए। सभी विभाग अपनी—अपनी सड़कों को त्वरित कार्यवाही करते हुए गड्ढ़ा मुक्त करायें। कहा कि गन्ना विभाग की सभी सड़कें पीडब्लूडी गड्ढ़ा मुक्त करेगें। जिन विभागों के द्वारा अपने विभागीय कार्य को पूर्ण करने के लिए दूसरे विभाग की सड़के ​क्षतिग्रस्त की गई हैं, वे नियमानुसार समन्वय बनाते हुए सड़कों को सही करायें। अमृत—2 योजना के तहत चल रहे कार्य में कार्य पूर्ण होते ही सड़के/गलियां को तुरन्त सही कराया जाए। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि किसी भी विभाग द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों का उल्लंघन/अवेहलना करना मानते हुए, पर उच्चतम अधिकारियों द्वारा सख्त विभागीय कार्यवाही की जायेगी। सड़कों के गड्ढ़ा मुक्त होने पर जिलाधिकारी द्वारा जल​ निगम, पीडब्लूडी पर नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने नवनिर्मित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के निरीक्षण हेतु दो सदस्यीय टीम ग​ठित की गई।


बैठक में मुख्य रूप से सीई जीडीए श्री मानवेन्द्र कुमार सिंह, डीपीआरओ श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, ईई पीडब्लूडी श्री रामराजा, श्री केबी सिंह पीडब्लूडी, ईओ लोनी श्री केके मिश्रा, ईओ मोदीनगर श्री एनएम मिश्रा, डीआईओ श्री वाईपी सिंह, ईई श्री रामकुमार, ईई आरईडी श्री डीके तंवर, ईई यूपीजेएन श्री अरूण प्रताप सिंह, ईई यूपी जल निगम श्री संजय कुमार, ईई श्री भारत भूषण, ईई एनएनजी श्री देशराज सिंह, ईई जीडीएम श्री लवकेश कुमार, उप मुख्य अभियंता एनसीआरटीसी श्री गौरव मल्होत्रा, इंजी. जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह, एई श्री गजेन्द्र सिंह, एई श्री सतेन्द्र कुमार, एई श्री पीके जैन, एई पीडब्लू डी श्री डीके शर्मा, एई आवास विकास श्री कमलेश कुमार, जेई जल निगम श्री नवनीत गुप्ता, आरई एनएचएआई श्री एसके तिवान, एसआई एनएचएआई श्री सिद्धार्थ गौतम सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

15000 से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार, स्वरोजगार हेतु ऋण के लिए करें आवेदन- नोडल अधिकारी श्री विवेक कुमार मिश्रा, एडीएम एल/ए



 


जनपद गाजियाबाद के रामलीला मैदान घंटा घर में प्रस्तावित वृहद रोजगार मेला में क्यूआर कोड के माध्यम से करें पंजीकरण- श्री विवेक कुमार मिश्रा एडीएम एल/ एवं नोडल अधिकारी रोजगार मेला

वर्तमान समय में 8000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए,100 से अधिक कंपनियां करेंगी प्रतिभाग-- श्री विवेक कुमार मिश्रा 

गाजियाबाद। वृहद रोजगार मेला के मद्देनजर नोडल अधिकारी श्री विवेक कुमार मिश्र एडीएम एल/ ए ने जानकारी दी कि प्रस्तावित वृहद रोजगार मेला के संबंध में अधिकतर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं‌‌ । मेला स्थल पर रोजगार के संबंध में 140 स्टाल लगाए जा रहे हैं, जिसमें 20 स्टॉल पर रजिस्ट्रेशन कार्य, 3 हेल्प डेस्क, 1 मेडिकल कैंप, 1 डाटा कंबाइनिंग कंट्रोल रूम हेतु एवं 115 पर कंपनियों के स्टाल लगेंगे। वर्तमान समय तक 100 कंपनियों से अधिक कंपनियों द्वारा मेले में प्रतिभाग करने एवं युवाओं को रोजगार देने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त कंपनियों द्वारा 15167 रिक्त पदों की सूची भी उपलब्ध करा दी गई है जिस पर कंपनियों द्वारा लोगों को रोजगार दिया जाएगा। इसके साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज, एमबीए कॉलेज, पॉलिटेक्निकल, आईटीआई, कौशल विकास मिशन, जिला सेवा योजन आदि संस्थाओं को रोजगार मेले में अधिक से अधिक युवाओं के पंजीकरण के लिए कहा गया है, जिसके तहत वर्तमान समय में 8000 से अधिक रजिस्ट्रेशन क्यूआर कोड के माध्यम से किये जा चुके हैं। मेले के दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि वृहद रोजगार मेला के दौरान स्वरोजगार हेतु ऋण भी वितरित किया जाएगा।  कार्यक्रम के दौरान पात्र युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन भी वितरित किए जाएंगे। यह  वृहद रोजगार मेला जनपद गाजियाबाद के  रामलीला मैदान  घंटाघर में  आयोजित किया जाएगा

Monday 2 September 2024

तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत कोई भी अवैध कार्य नही होने दिया जायेगा- उपजिलाधिकारी लोनी श्री राजेन्द्र कुमार




लोनी, गाजियाबाद। सोशल मीडिया के माध्यम से कस्बा लोनी में पशुओं की हड्डियो से हिन्दू देवी-देवताओ की मूर्ति बनाने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर नगर पालिका परिषद लोनी, प्रदूषण विभाग गाजियाबाद, सहायक पुलिस आयुक्त लोनी, तहसीलदार लोनी एवं उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा जानकारी की जाँच की गई। जिसमें अमिरूददीन पुत्र आस मोहम्मद निवासी मुस्तफाबाद सहारा नगर, लोनी गाजियाबाद, मो० शाहीद पुत्र मौ० राशिद खान निवासी राशिद अली गेट गौरी पटटी लोनी गाजियाबाद, इमरान पुत्र निजामूददीन निवासी-नूर मस्जिद टोली मौहल्ला लोनी गाजियाबाद, शारून पुत्र मुस्तकीम निवासी दी फैक्ट्री टोली मौहल्ला लोनी गाजियाबाद व कसीर पुत्र मुस्लिम अंसारी निवासी नूर मस्जिद वाली गली लोनी गाजियाबाद के द्वारा अवैध रूप से आवासीय क्षेत्र में हड्डियो से नलकी बनाने का कार्य किया जा रहा था। उक्त मौ० शाहिद, गौरी पट्टी राशिद अली गेट लोनी के यहां से 03 ट्रैक्टर ट्राली में हड्डियो को भरकर गड्‌ढा खोद कर डम्प किया गया है तथा 05 स्थानों पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी है। मौके पर हड्डियों से हिन्दू देवी-देवताओ की मूर्ति बनाने का कोई उपकरण अथवा कोई अन्य साक्ष्य प्राप्त नही हुआ है। अग्रेतर कार्यवाही हेतु जाँच प्रचलित है।


इस दौरान उपजिलाधिकारी लोनी श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत कोई भी अवैध कार्य नही होने दिया जायेगा तथा भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

ग्राम प्रधान श्री बिजेंद्र कुमार ने केचुएं द्वारा बनाई वर्मी कम्पोस्ट खाद्य डीएम, सीडीओ एवं डीपीआरओ को की भेंट





 ग्राम पंचायत कुम्हैड़ा, अमीरपुर गढ़ी में आरआरसी सेंटर का संचालन सुचारु रूप से शुरू

गाजियाबाद। ग्राम पंचायत कुम्हैड़ा, अमीरपुर गढ़ी में आरआरसी सेंटर का संचालन सुचारु रूप से शुरू हो गया है ग्राम पंचायत ई रिक्शा के द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर रही है जिसमें प्रत्येक परिवार से प्रतिमाह रूपये 50 व किराने की दुकान से प्रतिमाह रूपये 100 का शुल्क लिया जाता है। जिससे ग्राम पंचायत अपनी स्वयं की आय अर्जित कर रही है। ग्राम पंचायत द्वारा एक माह में 6750 की आय अर्जित की गई है कूड़े को ई रिक्शा के माध्यम से आर आर सी सेंटर ले जाया जाता है और वहीं पर प्लास्टिक कूड़े, लोहा कूड़ा, कांच कूड़ा सब को अलग अलग पृथक कर विक्री किया जाता है। साथ ही साथ ग्राम पंचायत गोबर, खाद्यय पदार्थ, खराब फल/सब्जी व छिलके सहित अन्य के माध्यम से केचुएं द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद भी बना रही है, जो कि खाद की गुणवत्ता बहुत ही अच्छी है। ग्राम प्रधान श्री बिजेंद्र कुमार का कहना है की जल्दी ही नर्सरी से संपर्क कर ग्राम पंचायत यह खाद नर्सरी को उचित मूल्य में बेचेगी। जिससे ग्राम पंचायत अपनी स्वयं की आय में वृद्धि करेगी। ग्राम पंचायत के द्वारा तैयार वर्मी कंपोस्ट खाद को ग्राम प्रधान श्री बिजेंद्र कुमार के द्वारा जिलाधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल व जिला पंचायत राज अधिकारी श्री प्रदीप द्विवेदी को दिया गया।

सांसद राज्य सभा श्री जयन्त चौधरी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला, खेल सामग्री हेतु 9 लाख 81 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान




गाजियाबाद। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा निर्मित ग्रामीण स्टेडियम पतला में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना 2024-25 के अन्तर्गत माननीय सांसद राज्य सभा श्री जयन्त चौधरी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अपनी निधि से अंकन 9 लाख 81 हजार रू० की धनराशि स्वीकृत कर जिला ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के माध्यम से स्टेडियम में प्रतिदिन अभियास करने वाले खिलाडियों के विकास के लिए कुश्ती मैट, कबड्डी मैट, वांलीबाल नैट एवं वांलीबाल गेंद आदि खेल सामग्री स्थानीय खिलाडियों को सौपी गई। इस मौके पर स्थानीय कबड्‌डी टीम पतला और दिढार का मैच कराया गया जिसमें दिढार की टीम विजेता व पतला की टीम उपविजेता रही। इस मौके पर मा० सांसद श्री राजकुमार सांगवान मा० विधायक मोदीनगर श्रीमती डा० मन्जू सिवाच, चेयर मैन नगर पंचायत पतला श्रीमती रीता चौधरी, श्री महीपाल सिहं, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, गाजियाबाद, प्रज्ञा श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, गाजियाबाद, इंजी. आलोक कुमार, श्रीवास्तव, ग्रामीण अभियन्तण विभाग गाजियाबाद, श्री सौरभ कुमार, व्यायाम प्रशिक्षक गाजियाबाद, श्री सर्वेश सिहं, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, भोजपुर श्री देवेन्द्र कुमार, श्री राहुल चौधरी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति तथा कार्यक्रम में आयोजित कराये गये कबड्डी मैच के निर्णायक श्री राजकुमार, नेहवाल एवं श्री मनवीर चौधरी आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी  जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा नोट जारी कर दी गयी।

कृषकों के हित को ध्यान में रखते हुए योजना की गाईड लाईन के अनुसार कार्य करें: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह





 एकीकृत बागवानी मिशन योजनान्तर्गत श्री इन्द्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला औद्यानिक मिशन की बैठक आहुत

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में एकीकृत बागवानी मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हेतु और वर्ष-2024-25 अन्तर्गत वार्षित लक्ष्यों के कियान्वयन हेतु श्री इन्द्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला औद्यानिक मिशन समिति एवं श्री अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी / उपाध्यक्ष जिला औद्यानिक मिशन समिति की अध्यक्षता में जिला औद्यानिक मिशन की बैठक आहुत हुई।


बैठक में जिला उद्यान अधिकारी, गाजियाबाद निधि सिंह द्वारा जनपद में वर्ष 2023-24 में कराये गये कार्यक्रमों बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी और जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद द्वारा बैठक में उपस्थिति कृषक प्रतिनिधियों से विभाग द्वारा कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी कृषकों द्वारा बीज पौध आपूर्ति के सम्बन्ध में बताया गया। जिला उद्यान अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा वर्ष-2024-25 में प्राप्त लक्ष्यों के बारे में समिति को अवगत कराया। जिलाधिकारी महोदय, द्वारा जनपद में संचालित हाईटेक नर्सरी के बारे में भी विचार विमर्श किया और जिला उद्यान अधिकारी को कृषकों के हित में योजना की गाईड लाईन के अनुसार लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद द्वारा वर्ष-2024-25 में कराये जाने वाले मिशन योजनान्तर्गत कार्यक्रमों के सम्बन्ध में मार्गदर्शन किया गया। अन्त में समिति द्वारा कार्ययोजना की स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक का संचालन जिला उद्यान अधिकारी, गाजियाबाद निधि सिंह द्वारा किया गया। 


बैठक में मुख्य कोषाधिकारी गाजियाबाद श्रीमती पुष्पांजलि, जिला कृषि अधिकारी गाजियाबाद श्री अमित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी गाजियाबाद श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप​ सिंह, जिला नाबार्ड गाजियाबाद श्रीमती अल्का, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रतिनिधि डॉ० प्रमोद कुमार के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी कृषक प्रतिनिधि और उद्यान विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी उपस्थिति थे।

सरकारी योजनाओं के तहत नियमानुसार अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को किया जाएं लाभान्वित: जिलाधिकारी






 

वृहद रोजगार मेला में स्वरोजगार हेतु ऋण वितरण के सम्बंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंक प्रतिनिधियों के साथ क्रियान्वयन बैठक आहुत

स्वरोजगार ऋण प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड से करें अपना पंजीकरण: जिलाधिकारी

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में प्रस्तावित वृहद रोजगार मेला के मद्देनज़र स्वरोजगार ऋण वितरण के सम्बंध में क्रियान्वयन बैठक आहुत हुई। 


जिलाधिकारी महोदय ने जनपद में मौजूद बैंकों को प्रस्तावित वृहद रोजगार मेला के ऋण वितरण कार्यक्रम के संबंध में बैंकों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि सभी अपने बैंक का एक स्टॉल लगाएगें, 

ऋण हेतु अधिक से अधिक स्वीकृति करें और स्वीकृत की जाने वाली एमएसएमई/सरकार प्रायोजित योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृतियाँ  पत्र वितरित करेंगें और अग्रणी जिला प्रबंधक को बैंकवार ऋण मंजूरी लाभार्थियों की पूर्ण सूची प्रदान करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप सरकारी योजनाओं के तहत नियमानुसार अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएं।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, अपर जिला अधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह, अपर जिला अधिकारी श्री सौरभ भट्ट(वि0/रा0), अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बुद्ध राम, उपायुक्त उद्योग श्री श्रीनाथ पासवान, डीआईओ श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला समन्वयक सहित सभी संबंधित पदाधिकारी आदि शामिल हुए।

रोजगार एवं स्वरोजगार ऋण प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड से करें वृहद रोजगार मेला में अपना पंजीकरण: जिलाधिकारी





 

वृहद रोजगार मेला के मद्देनज़र जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में क्रियान्वयन बैठक आहुत

अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से करे निर्वहन, वृहद रोजगार मेला को सकुशल करायें सम्मन्न: जिलाधिकारी

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में प्रस्तावित वृहद रोजगार मेला के मद्देनज़र क्रियान्वयन बैठक आहुत हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं असंवेदनशीलता नहीं होनी चाहिए। टेबलेट/स्मार्ट फोन वितरण के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सभी युवाओं/अभ्यार्थियों को क्रमवार बैठाया जाए सभी कॉलेजों के द्वारा प्रत्येक 20 बच्चों पर एक पंक्ति प्रभारी व सभी पंक्ति प्रभारियों पर एक मुख्य प्रभारी नियुक्त किया जाएं इसके साथ ही प्रत्येक 600 बच्चों पर एक जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल नामित किया जाए।

उन्होने सभी संस्थानों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के माध्यम से कम्पनियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित करें साथ ही अपने-अपने कॉलेज अधिक से अधिक बच्चों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करें। जिससे कि रोजगार मेला के माध्यम से उन्हें रोजगार या स्वरोजगार ऋण प्राप्त हो सके। रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन के लिए एक क्यूआर कोड जनरेट किया गया है जिसके माध्यम से अभ्यर्थी सीधे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

वृहद रोजगार मेला में सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपनी—अपनी जिम्मेदारी एवं मिले दायित्वों को ​पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी, कर्त्तव्य निष्ठा, जिम्मेदारी से पालन करेंगे, सभी आपसी समन्वय बनाते हुए वृहद रोजगार मेला को सकुशल सम्मन्न करायेंगे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एडीएम एलए श्री विवेक ​मिश्रा, डीबीडब्लूओ श्री पीयूष राय, जीएमडीआईसी श्री श्रीनाथ पासवान, डीआईओ श्री योगेन्द्र प्रताप​सिंह सहित आमंत्रित सभी कॉलेजों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

महर्षि दयानंद विद्यापीठ में ‘रेड क्रॉस सोसायटी’ के तत्त्वावधान में प्राथमिक चिकित्सा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित




गाजियाबाद। महर्षि दयानंद विद्यापीठ में ‘रेड क्रॉस सोसायटी’ के तत्त्वावधान में प्राथमिक चिकित्सा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया;जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर किरण गर्ग (सेक्रेटरी इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद) एवं प्रशिक्षण दात्री डॉक्टर अनीता यादव रहीं।

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात् अनीता जी के द्वारा सी पी आर अर्थात् एक ऐसा उपचार जो यदि किसी की सांस या दिल की धड़कन रुक जाती है तब किया जाता है के विषय में मार्गदर्शन किया गया। शैशवावस्था से लेकर वृद्धावस्था तक सभी के लिए यह चिकित्सा किस प्रकार देनी चाहिए इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया एवं उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देते समय क्या सावधानियां रखनी चाहिए ? इस विषय में भी जानकारी दी। विद्यालय के 200 विद्यार्थियों एवं विद्यालय के पांच सदस्यों ने भी  इस कार्यक्रम की सदस्यता ग्रहण करते हुए प्राथमिक चिकित्सा के नियमों की जानकारी प्राप्त की एवं पूर्ण मनोयोग से कार्यक्रम में जो भी सिखाया गया उसे सीखने का प्रयास किया। ऐसे कार्यक्रम विद्यालयों में होते रहने चाहिए जिससे हम मानवीय गुणों के महत्त्व को समझें और लोगों की मदद करने हेतु आगे आएं।

 प्रधानाचार्या महोदया द्वारा मुख्य अतिथि एवं  ट्रेनर का स्वागत किया गया एवं उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का आयोजन  कोमल त्यागी (वाणिज्य प्रवक्ता) जी द्वारा किया गया इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी से पूनम शर्मा विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉक्टर एस कुमार, अलका सिंह, नेहा नंदा आदि उपस्थित रहे।

Saturday 31 August 2024

ई—सिगरेट पूर्णत: प्र​तिबन्धित, विक्री/संग्रहण/ ट्रान्स्पो​टेशन करने पर लाखों का जुर्माना व जेल: जिलाधिकारी

 






जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में नॉर्को-आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एन०सी०ओ०आर०डी०) की बैठक सम्पन्न

कोटपा अधिनियम 2003 और पीईसीए एक्ट 2019 के तहत अभियान चलाते हुए जनपद को करें नशा मुक्त: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला नॉर्को-आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एन०सी०ओ०आर०डी०) की बैठक आहूत हुई। 


जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा बैठक के दौरान कोटपा अधिनियम 2003 की मुख्य धाराओं के अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें मुख्य रूप से जनपद में ई-सिगरेट व हुक्का बार पर प्रतिबंध के अनुपालन में तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ.आरके गुप्ता को कार्यवाही किये जाने के निर्देश किया गया। 


बैठक के दौरान कहा गया कि क्रमवार जनपद के 100—100 विद्यालयों को तम्बाकू मुक्त घोषित करने हेतु स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लेते हुए कार्यवाही करें, जिसके मद्देनज़र विद्यालयों से 100 गज के दायरे में किसी भी प्रकार तम्बाकू/नशीला पदार्थ की विक्री ना हो। बिना वैधानिक चेतावनी के तम्बाकू उत्पाद बेचे जाने पर प्रतिबंधित है। कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 7 के अनुसारदण्ड के रूप में प्रथम बार नियमों का उल्लंघन करने पर 02 वर्ष कैद/5000 रू0 तक जुर्माना तथा द्वितीय व अग्रेतर अपराध हेतु 05 वर्ष कैद / 10 हजार रूपये तक जुर्माना किये जाने का प्राविधान निहित है। पीईसीए एक्ट 2019 के तहत भारत सरकार के अध्यादेश के द्वारा इलैक्ट्रोनिक सिगरेट/वैप पर पूर्णतय प्रतिबन्धित है, यदि कोई ई—सिगरेट को विक्री करना/संग्रहण करना/ ट्रान्स्पो​टेशन करता पाया गया तो इस अधिनियम में दण्ड के रूप में प्रथम अपराध 01 वर्ष कैद या 01 लाख तक जुर्माना या दोनो तथा द्वितीय व अग्रेतर अपराध हेतु 03 वर्ष कैद/05 लाख तक जुर्माना किये जाने का प्राविधान निहित है। जनपद में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार होटल, रेस्टोरेन्ट आदि पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु निर्देशित किया।


बैठक में निर्देश दिये कि जनपद में नशा उन्मूलन एवं जनजागरूकता अभियान चलाये जायें। ड्रग के विरोध में मार्च/दौड़/रैली निकाली जाये। एस०एम०एस०, बैनर्स, पोस्टर्स, होर्डिंगों आदि द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाये। नशा विरोधी जगरूकता अभियान के अन्तर्गत जागरूकता पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश दिये गये तथा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये गये। स्कूल कॉलेजों में एक दिन आवश्यक रूप से नशे के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जाये, जिसमें निबंध, वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाये। एल०ई०डी० डिस्पले के माध्यम से नशा मुक्ति हेतु सूक्ष्म वीडियों/ऑडियों क्लिप्स के माध्यम से गाजियाबाद क्षेत्र के सभी बस स्टेशनों पर उद्घोषणा यंत्र द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने तथा परिवहन निगम के अनुबन्धित ढाबों पर भी नशा मुक्ति से सम्बन्धित होर्डिंगस/बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गये। जनपद में संघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर पूर्ण रूप से विराम लगाये जाने के निर्देश दिये गए। 

 

बैठक में एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह, एसीपी श्री अजय कुमार सिह, एआरटीओ श्री राहुल श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, एसीएमओ डॉ.राकेश कुमार गुप्ता, डॉ.आसुतोष जिला अस्पताल, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) सदस्य/संयोजक व सदस्यों में शिक्षा/स्वास्थय सामाजिक न्याय विभाग, वन और कृषि विभाग, ज्यूरिडिक्शनल एसी/सैन्ट्रल जी०एस०टी० विभाग, डीसी ऑफ कष्टम्स, सीमावर्ती राज्य सीमावर्ती गार्डिंग्स एजेन्सी, प्रभावित क्षेत्र के एस०डी०एम०, पुलिस उपाधीक्षक ए०एन०टी०एफ० यूनिट मेरठ, जिला ड्रग इंस्पैक्टर, एन०सी०बी० विभाग के प्रतिनिधि सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों/प्रतिनिधियों उपस्थित रहे।

क्यू0आर0 कोड के माध्यम से युवा रोजगार मेले में कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह







जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में ऋण मेला, रोजगार मेला एवं स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में ​क्रियान्वयन बैठक आहुत

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले ऋण मेला, रोजगार मेला एवं स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में ​क्रियान्वयन बैठक आयोजित की गई। 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिये कि जनपद में ऋण मेला, रोजगार मेला एवं स्मार्टफोन/टेवलेट वितरण कार्यक्रम होना सम्भावित है। जिसकी सुदृढ व्यवस्था कराते हुये जनपद स्तरीय अधिकारियों को नियत संख्या में कॉलेज का नोडल एवं कॉआडिनेटर बनाकर डिवाईस वितरण की व्यवस्था कराई जाए, जिससे वितरण के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है जिसमें 100 से अधिक नियोक्ता कम्पनियां 15000 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग करेंगी। रोजगार मेले मे प्रतिभाग करने वाले युवाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए जनपद में हर जगह पर क्यू0आर0 कोड लगाए जाए जिससे कि रजिस्ट्रेशन में सुविधा हो और ज्यादा से ज्यादा युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराया जा सके एवं नियोक्ता कम्पनियों के श्रेणीवार स्टॉल लगाए जाए, ताकि कम्पनी एवं युवाओं को साक्षात्कार के समय किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कार्यक्रम में ऋण वितरण के लिए बैकों की तरफ से स्टॉल लगाकर अधिक से अधिक लाभार्थी को उनकी आवश्यकता के अनुसार ऋण वितरण योजना का लाभ दिलाया जाए।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, डीबीडब्लूओ श्री पीयूष चन्द राय, जीएमडीआईसी श्री श्रीनाथ पासवान, एडीएम श्री बुद्धराम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।