Saturday 14 September 2024

पात्र मत्स्य पालकों को दिलाया जाए योजनाओं का लाभ, जिससे उनकी आय व रोजगार में हो सके वृद्धि: माननीय मंत्री, डॉ0 संजय कुमार निषाद










अन्तिम पायदान पर खड़े पात्र लाभा​र्थी को दिलाया जाए योजनाओं का लाभ: डॉ0 संजय कुमार निषाद

योजनाओं को वृहद स्तर पर किया जाएं प्रचार—प्रसार: माननीय मंत्री मत्स्य विभाग उ0प्र0

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में माननीय मंत्री, मत्स्य विभाग, उ0प्र0 ''डॉ0 संजय कुमार निषाद'' द्वारा मत्स्य विभाग, गाजियाबाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत हुई। बैठक से पूर्व उनके आगमन पर कलैक्ट्रेट परिसर में माननीय मंत्री जी को गॉड आॅफ आॅनर देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय अन्य अधिकारियों सहित पार्टी पदाधिकारियों द्वारा माननीय मंत्री जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

माननीय मंत्री, मत्स्य विभाग, उ0प्र0 ''डॉ0 संजय कुमार निषाद'' द्वारा बैठक के दौरान वर्ष 2023-24 के सापेक्ष वर्तमान वर्ष में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की दिनांक 13-09-2024 तक प्रगति, वर्ष 2023-24 के सापेक्ष वर्तमान वर्ष में मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की दिनांक 13-09-2024 तक प्रगति, निषाद राज बोट योजना,  मत्स्य पालक कल्याण कोष, मछुआ दुर्घटना बीमा, सघन मत्स्य पालन हेतु एरेशन सिस्टम की स्थापना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना, मत्स्य बीज वितरण की प्रगति, ग्राम सभा के तालाबों का दस वर्षीय पट्टा व विभागीय जलाशय आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

माननीय मंत्री डॉ0 संजय कुमार निषाद कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंशानुरूप अंतिम पायदान पर खड़े पात्र लाभार्थी को भी योजना का लाभ पहुंचाना है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होती हैं, इसके लिए योजनाओें का वृहद स्तर पर प्रचार—प्रसार किया जाएं। अस्पतालों, झुग्गियों, मछली बाजार के क्षेत्रों सहित अन्य जगह पर कैम्प लगाकर, पम्पलेट बांटकर, होर्डिग—बैनर लगाकर योजनाओं का प्रचार—प्रचार किया जाएं। मछुवारों से जुड़ी समितियां, जन सेवकों, जन प्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं सहित अन्य के माध्यम से हर व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी पहुंचे इसके लिए सहयोग लीजिए। माननीय मंत्री जी ने कहा कि निषाद राज बोट योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष, मछुआ दुर्घटना बीमा, सघन मत्स्य पालन हेतु एरेशन सिस्टम की स्थापना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक प्रचार किया जाएं।

मा० मत्स्य मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की उपयोजनाओं यथा बायॉफ्लाक पाण्ड निर्माण व निवेश, मोटर साईकिल बिद आइस बाक्स, कियोस्क निर्माण, आर०ए०एस० निर्माण व फीड मिल व किसान क्रेडिट कार्ड, मछुआ दुर्घटना बीमा योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक मत्स्य पालकों को लाभ दिलाया जाए, जिससे मत्स्य पालकों की आय में वृद्धि हो सके व रोजगार का भी सृजन हो सके। सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि लक्ष्य की जल्द से जल्द पूर्ति करने का प्रयास किया जाए।


बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता त्यागी, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा, जिलाधिकारी, गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद श्री अभिनव गोपाल,  जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी श्री सुभाष कश्यप, उप निदेशक मत्स्य मेरठ मण्डल, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, खाद्य सुरक्षा अधिकार, जिला परियोजना अधिकारी नेडा, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य उपस्थित रहे।

14 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2024 तक चलाया जायेगा 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' की थीम पर 'स्वच्छता ही सेवा 2024' अभियान

 


प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर, जनपद को स्वच्छ बनाना है: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

स्वच्छ वातावरण हेतु प्रत्येक नागरिक को 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' को आत्मसात करना होगा: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। शासनादेशानुसार सचिव जल शक्ति मंत्रालय, सचिव आवास एवं शहरी मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त पत्र के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर 'स्वच्छता ही सेवा 2024' अभियान दिनांक 14.09.2024 से 01.10.2024 तक 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' की थीम पर मनाया जायेगा। दिनांक 02.10.2024 को माननीय महात्मा गांधी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि के दृश्टिगत स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाता रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वैछिक और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा(एस0एच0एस0) अभियान 2017 से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की 10वी वर्षगॉठ भी मना रहे है। इस उपलब्धि के दृष्टिगत 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' की थीम दिनांक 02.10.2024 को स्वच्छ भारत दिवस का समारोह मनाये जाने हेतु दिनांक 14.09.2024 दिनांक 01.10.2024 तक स्वच्छता ही सेवा(एस0एच0एस0) 2024 अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस पखवाडे के माध्यम से स्वच्छता के लिए बडी संख्या में नागिरकों की भागीदारी, परम्परागत कचरा वाले चुनौतीपूर्ण स्थलों को चिन्हित करके उन्हें साफ करने का वृहद अभियान चलाने, स्वच्छता कर्मियों के योगदान को पहचानने, पिछले दशक की उपलब्धियों का उत्सव मनाने एवं सम्पूर्ण स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सुनिश्चित की जानी है। उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम जिलाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा। 


महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर 'स्वच्छता ही सेवा 2024' अभियान जो कि 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' की थीम पर मनाये जाने के सम्बंध में क्रियान्वयन बैठक आहूत हुई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर 'स्वच्छता ही सेवा 2024' अभियान दिनांक 14.09.2024 से 01.10.2024 तक 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' की थीम पर मनाया जायेगा। अभियान को सफल बनाने हेतु सभी विभाग अपनी क्रियान्वयन रिर्पोट अपने नोडल अधिकारी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट (परम्परागत और चुनौतीपूर्ण कचरा स्थलोें) को पहले से ही चिन्हित किया जायेंगा। तत्पश्चात राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर से पखवाडे के शुभारम्भ के साथ-साथ दिनांक 14.09.2024 को जनपद स्तर से कार्यक्रम का विधिवत् लॉच करायें जायेगा। दिनांक 17.09.2024 को पूर्व से चिन्हित किये गये सभी ब्लैक स्पॉटस को सामूहिक श्रमदान के माध्यम से साफ किया जायेगा। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि (एस0एच0एस0) 2024 अभियान के मुख्यतः 03 स्तम्भ है, जिसमें स्वच्छता की भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर है।

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह महोदय ने कहा कि जनपद में स्वच्छता सिर्फ स्वच्छता अभियान तक ही सिमित ना रहे इसके लिए जरूरी है लोगों के अन्दर स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए, यदि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो गया तो फिर सम्पूर्ण भारत में स्वच्छ वातावरण होगा। अत: स्वच्छता अभियान के दौरान अधिक से अधिक जनभागीदारी होनी अनिवार्य है। हम सभी को शपथ लेनी होगी की स्वच्छता के प्रति प्रत्येक नागरिक को जागरूक करना है। स्वच्छ वातावरण में रहना है तो प्रत्येक नागरिक को 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' को आत्मसात करना होगा।


मुख्य विकास अधिकारी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गई, जिसमें कहा गया कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आज़ाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।


बैठक में उपस्थित

बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), जिला विकास अधिकारी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0/मनरेगा, जिला वन अधिकारी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला प्रतिरंक्षण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला आयुश अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, परियोजना अधिकारी डूडा, अधिषासी अभियन्ता जलनिगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, अन्य समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, गाजियाबाद, समस्त सहायक विकास अधिकारी(पं0), गाजियाबाद उपस्थित रहे।



स्वच्छता की भागीदारी

नागरिको समुदायों एवं संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जनजागरूकता, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता से सम्बन्धित प्रतियोगिताऐं, वाकथॉन, मैराथन, वृक्षारोपण इत्यादि विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। अभियान के दौरान स्वच्छ स्ट्रीट फूड चैलेज, कचरे से कला, पुनः चक्रित उत्पादों की बिक्री एवं सांस्कृतिक उत्सव भी सम्मिलित होंगे। अभियान के संदेश को आगे बढानें के लिये प्रभावशाली व्यक्तियों एवं ब्रांड एम्बेस्डर घोषित का उनकी भागीदारी सुनिश्चित करायी जानी है। इस दौरान स्वभाव ,संस्कार, जिम्मेदारी एवं भागीदारी के संदेश के साथ यह कार्य हर घर को अभियान के जोड़कर प्रतियोगिकताऐं आयोजित कर, युवा राजदूत के रुप में युवाओं को जोडकर समूह में आयोजित कर, रैलियां निकालकर, सोशल मीडिया पर प्रसार कर के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जा सकता हैं। कुछ सांकेतिक गतिविधियाँ के सुझाव हैं जिसमें 'एक पेड माँ के नाम' के तहत स्थानीय निकायों में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पौधारोपण अभियान चलाया जायेगा। शैक्षिक एवं सार्वजनिक प्रदर्शनी के माध्यम से नागरिकों को स्त्रोत पर पृथककरण, पुनर्चक्रण तकनीक एवं खाद बनाने के लिए इंटरैक्टिव सत्र और प्रदर्शन किया जाना। डिजिटल प्लेटफॅार्म के माध्यम से 03 आर मॉडल (रिडयूस, रीयूज, रिसायकल) केंद्रो और पर्यटन स्थलो पर शून्य अपशिष्ठ को रेखाकिंत करते हुए प्रसारित किया जाना। पखवाडे के दौरान स्वच्छता के संदेश को प्रचारित व प्रसारित  करने की दृष्टि से स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैलियां, मानव श्रृखला,स्वच्छता चौपाल, विशेष वार्ड की बैठकें और ग्राम सभा की बैठकें आयोजित कराया जाना। सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए स्वास्थ व स्वच्छता से जोड़कर दौड, साइक्लाथॉन और मैराथन आयोजित किया जाना। वार्ड/ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत साफ-सफाई की स्थिती का मूल्यांकन करते हुए स्वच्छ वार्ड,स्वच्छ ग्राम पंचायत प्रतियोगिता को प्रोत्साहित किया जाये, जिसमें अभिनव  प्रयोग, स्वयंसेवी प्रयास और सर्वोच्चतम प्रथाओं का मूल्यांकन शामिल किया जा सकता है। स्कूली बच्चों के साथ शैक्षिक संस्थानों/स्कूलों/आंगनबाडी केंद्रो में कविता, निबंध, चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिताए आयोजित करना तथा युवाओं को सम्मिलित करने और जागरुकता फैलाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित नारे लेखन, प्रश्नोत्तरी और जिगंल प्रतियोगिताए आयोजित करना। विशेष ग्राम सभा की सामुदायिक बैठकों में स्थानीय साफ-सफाई एवं स्वच्छता के विषय एवं उनके समाधान पर केन्द्रित चर्चा किया जाना।स्कूलों में स्वच्छता प्रश्नोत्तरी स्वच्छता और साफ-सफाई के बारे में जागरुकता का परीक्षण करने वाली इंटरैक्टिव प्रतियोगिताए कराया जाना है।


सम्पूर्ण स्वच्छता

श्रमदान के माध्यम से सम्पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित की जायेगी, जिसमें स्वच्छता हेतु लक्षित इकाइयाँ अनिवार्य रुप से सम्मिलित की जायेगी। नागरिकों को श्रमदान के साथ मेगा स्वच्छता अभियान जिसमें की ग्रामीण क्षेत्रो के सामान्य सफाई पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। सामुदायिक परिसम्पत्तियों जैसे जल निकायो, मार्गो, वाहन स्टैण्डो/स्टेशनो ,कचरा डम्पिंग स्थलो एवं आर0आर0सी0 केन्द्रों इत्यादि को सम्मिलित किया जायेगा। जन भागीदारी के माध्यम से कठिन एवं गंदे स्थलों के के समयबद्ध परिवर्तन पर जोर दिया जायेगा। प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रो का स्वच्छता गतिविधियों के माध्यम से सौन्दर्यीकरण, वृक्षारोपण, कचरे से कला आादि के माध्यम से सार्थक बदलाव किया जायेगा। जहां विशेष सफाई अभियान चलाया जाना चाहिए। जिसके मद्देनज़र नागरिक भागीदारी और साझेदारों के सहयोग से वृहद स्वच्छता अभियान, कार्यालय एवं संस्थागत भवन। वाणिज्यिक और बाजार क्षेत्र। शैक्षिणक संस्थान। सार्वजनिक परिवहन केन्द्र, प्रमुख सडकें और राजमार्ग, रेलवें ट्रैक। अभयारण्य, चिडियाघर क्षेत्र, ट्रैकिंग और कैपिंग स्थल। जल निकाय एवं नालें। पर्यटन स्थल, धार्मिक और अध्यात्मिक स्थान। लीगेसी अपशिष्ट स्थल। सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों/सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की सफाई। सभी एस0बी0एम0-जी0 परिसम्मितियों जैसे अपशिष्ट संग्रह वाहन, अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र स्थल और आस-पास के क्षेत्रों आदि का नवीनीकरण, मरम्मत, पैटिंग और रख-रखाव। स्थानीय निकायों द्वारा निर्धारित स्थानीय आवश्यकताऐं पर कार्य किया जाना है।

ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय निकायो एवं सार्वजनिक उपक्रमों में सबसे गंदे ब्लैक स्पॉट की पहचान करना। प्रत्येक वार्ड/ग्राम पंचायत में कम से कम एक ब्लैक स्पॉट चुनना। बडे गॉव/स्थानीय निकायों के लिए यथा सम्भव अधिक कठिन स्थानों का चुनाव किया जा सकता है। इस प्रकार चिन्हित ब्लैक स्पॉट को सी0टी0यू0 (स्वच्छता लक्षित इकाई) के रुप मे चयनित करते हुए दिनांक -01 अक्टूबर,2024 तक निरन्तर अभियान का संचालन किया जायेगा।

एस0एच0एस0 2024 पोर्टल को विशेष रूप से सभी केन्द्रीय मंचालयों, राज्य सरकारों, जिलो और स्थानीय निकायों के लिए सी0टी0यू0 साइटों की पहचान और मैपिंग करने के लिए वन-स्टॉप इंटर फेस के रूप में कार्य करने के लिए भारत सरकार द्वारा तैयार किया जा रहा है। जिसका विवरण पृथक से उपलब्ध कराया जायेगा। एक बार ब्लैक स्पॉट की पहचान हो जाने के बाद, उसे साफ करने के लिए लक्षित माना जायेगा और आई0टी0 पोर्टल पर स्वच्छता लक्ष्य इकाईयों,(सी0टी0यू0) या (स्वच्छता लक्षित इकाई) के रूप में मैप किया जायेगा। सभी सी0टी0यू0 साइटों पर साफ करके उसकी घोषणा दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को की जायेगी।



सफाई मित्र सुरक्षा शिविर

सफाई कर्मियों एवं सफाई कार्यो में लगाये गये श्रमिकों की स्वास्थ्य जॉच हेतु स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य देखभाल उपचार केन्द्रों कैपों को राज्य/केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के समन्वय से आयोजित कराया जायेगा। इन शिवरों पर विशेष रूप से सफाई मित्रों/सफाई कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का पूरे वर्ष लाभ दिलाना। डाक्टरों और निवासियों का संवेदीकरणः सफाई मित्रों/सफाई कर्मचारियों की भूमिकाओं और चुनौतियों के बारे डाक्टरों/चिकित्सकों को संज्ञानित कराने के लिए सत्र आयोजित किये जायें। ताकि कर्मचारियों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं के लिए बहतर समझ और समर्थन को बढावा दिया जा सकें। सफाई कर्मचारियों को पी0पी0ई0 किट और सुरक्षा गियर का वितरण किया जाना। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना(पी0एम0ए0वाई0)। हर घर नल के लिये अटल नवीनीकरण और शहरी परिर्वतन मिशन (अमृत), जल जीवन मिशन (जे0जे0एम0), कोई भी राज्य योजना। शौचालय के लिये पी0एम0 सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य)। गैस कनेक्शन के लिये पी0एम0 उज्जवला योजना। स्वास्थ बीमा के लिये आयुष्मान भारत एवं पी0एम0 जन आरोग्य योजना (पी0एम0-जे0ए0वाई0)। टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष योजना। लोन/ऋण आदि के लिये स्वच्छता उद्यमी योजना (एस0यू0वाई0) और बैंक वित्तपोषण लिंकेज। पी0एम0 जनधन योजना। वन नेशन वन राशन कार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड, पेंशन योजानाएं, आधार कार्ड-आवश्यकतानुसार आदि की व्यवस्था दी जायेगी









Friday 13 September 2024

13 सितम्बर तक चलेगा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 पर सीडीटीआई पांच दिवसीय कोर्स




गाजियाबाद। दिनांक 9/9/24 से 13/9/24 तक (पांच दिवसीय कोर्स)भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 पर सीडीटीआई गाजियाबाद में चल रहा है जिसमें 27 अधिकारी ऑफलाइन एवं 61 अधिकारी ऑनलाइन जुड़े हुए हैं।कोर्स में न्यायायिक अधिकारी/अभियोजन अधिकारी/एनएसजी/आरपीएफ/एस एसबी/आइटीबीपी एवं अलग-अलग राज्यों के पुलिस अधिकारी हैं जिसमे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,दिल्ली, पंजाब,राजस्थान मध्य प्रदेश, नागालैंड,आंध्र प्रदेश, झारखंड,महाराष्ट्र,वेस्ट बेंगाल  आदि से है। कोर्स कोआर्डिनेटर श्री ब्रह्मपाल सिंह बालियान पुलिस उपाधीक्षक सीडीटीआई गाजियाबाद है। 

इसके अलावा एक पांच दिवसीय कोर्स दिनांक 9/9/2024 से 13/9/2024 तक कानून व्यवस्था की स्थिति आदि को कैसे नियंत्रण करे जिसमें पुलिस और अर्ध सैनिक बल 24 अधिकारी हैं  कोर्स कोआर्डिनेटर श्री अमित कुमार निरीक्षक सीडीटी आई गाजियाबाद है।

Thursday 12 September 2024

दायित्वों के प्रति असवेंदनशीलता व लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख्त विभागीय कार्यवाही: श्री सौरभ भट्ट

अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्री सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में भूकम्प आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज की बैठक आहूत

हर पदाधिकारी अपने पद की गरिमा को समझते हुए करें कार्यों का निर्वहन:अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्री सौरभ भट्ट

दायित्वों के प्रति असवेंदनशीलता व लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख्त विभागीय कार्यवाही: श्री सौरभ भट्ट



गाजियाबाद। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उ०प्र० राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ के अनुपालन में जनपद गाजियाबाद में दिनांक 20.09.2024 प्रातः 10:00 बजे से भूकम्प आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किये जाने के निर्देश के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्री सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में अधिकारियो उपजिलाधिकारी लोनी, मुख्य अग्नि शमन अधि०, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर उपनियत्रक (सिविल डिफेन्स), जिला सर्विलान्स अधि०, जे०सी०ओ० एन०सी०सी०, बी०ओ० होमगार्ड, एवं चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्राशासनिक अधि० फैक्ट्री, यातायात निरीक्षक, आपदा विशेषज्ञ /आपदा लिपिक द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में पुलिस विभाग को उक्त मॉक एक्सरसाइज के सम्बन्ध में आवश्यक पुलिस बल / ट्रैफिक पुलिस को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। सहायक निदेशक कारखाना राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज कराने हेतु मै० हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पो० लि० ग्राम-टीला शाहबाजपुर लोनी गााजियाबाद को चिन्हित किया गया है। सिविल डिफेन्स को चयनित स्थलों पर उनके वोलेन्टियर द्वारा प्रतिभाग करने के निर्देश दिये गये है। जिला विद्यालय निरीक्षक को मॉक एक्सरसाइज कराये जाने हेतु इन्ग्राहम स्कूल राज नगर गाजियाबाद को चिन्हित किया गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद को मॉक एक्सरसाइज हेतु वी०वी०आई०पी० एड्रेसिस सोसायटी नूर नगर राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद को चयनित किया गया है। जिला सर्विलान्स अधिकारी स्वास्थ्य विभाग गाजियाबाद को मॉक एक्सरसाइज हेतु चयनित स्थलों पर एम्बुलेंस, अस्थायी मेडिकल कैंप एवं एक हॉस्पिटल चिन्हित कर सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है। कमान्डेंट होमगार्ड को मॉक एक्सरसाइज हेतु चयनित स्थलों पर होमगार्ड की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये है। कमॉन्डिग आफिसर एन०सी०सी० को मॉक एक्सरसाइज चयनित स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में एन०सी०सी० कैडेट उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। सभी विभागीय अधिकारियों को चयनित स्थलों पर अपने विभाग से एक एक ऑब्जर्वर नियुक्त करने के निर्देश दिये गये है।

Wednesday 11 September 2024

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के 'एक्सपोनेंशियल ग्रोथ' के लिए 'मोदी लॉ' पर फोकस करे दुनियाः ग्लोबल लीडर्स




सेमीकॉन इंडिया 2024 में दुनियाभर से आए सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के ग्लोबल लीडर्स ने प्रधानमंत्री जी के विजन को सराहा, कहा: यही समय है, सही समय है


सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत की मजबूत उपस्थिति को बताया बदलते विश्व की जरूरत, कहा- वैश्विक सप्लाई चेन के लिए अहम होगा भारत


सप्लाई चेन की समस्याओं को दूर करने, आपसी समन्वय के साथ ही देश में उपस्थिति बढ़ाने पर जताई प्रतिबद्धता


सेमीकंडक्टर निर्माण व विकास के क्षेत्र में भारत की अब तक की यात्रा अकल्पनीय होने के साथ ही अद्भुत गति से बढ़ रही है आगे 


ग्रेटर नोएडा, 11 सितंबर 2024


भारत अब दुनिया में केवल ग्लोबल लीडर ही नहीं, बल्कि मार्केट की सबसे प्रमुख जरूरत यानी सप्लाई चेन की दिशा में भी दिग्गज बनने की ओर तेजी से बढ़ चला है। आज पूरी दुनिया भारत को न केवल सेमीकंडक्टर विनिर्माण के क्षेत्र में अग्रणी बनते देखना चाहती है बल्कि वैश्विक सप्लाई चेन में उसकी प्रमुख भूमिका को लेकर न केवल आश्वस्त है बल्कि इसके लिए सभी तरह के समन्वय के लिए भी प्रतिबद्ध है। बुधवार को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2024 में शिरकत करते हुए सेमीकंडक्टर सेक्टर के ग्लोबल लीडर्स ने इन्हीं विषयों पर सबसे ज्यादा फोकस किया। साथ ही, पूरी दुनिया को ग्रोथ के लिए 'मोदी लॉ' पर फोकस करने की नसीहत दी। ये मोदी लॉ दरअसल प्रधानमंत्री जी की नीतियां हैं जो किसी भी इंडस्ट्री के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है। सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में एक्सपोनेंशियल ग्रोथ के अवसर हैं और पीएम मोदी का विजन इस पर ही सबसे ज्यादा फोकस करता है। इसी बात को ग्लोबल लीडर्स ने सबसे ज्यादा सराहा और प्राथमिकता दी।


मोदी लॉ पूरी दुनिया का मार्ग कर रही प्रशस्त

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में ग्लोबल कोलैबोरेशन की दिशा में काम करने ग्लोबल एसोसिएशन सेमी के प्रेसीडेंट व सीईओ अजीत मनोचा ने कहा कि यह अकल्पनीय होने के साथ अद्भुत है। सेमीकॉन कई देशों में आयोजित हो चुके हैं मगर भारत में यह पहला संस्करण है और अन्य देशों की तुलना में यह चार से पांच गुना ज्यादा बड़ा आयोजन है। यह भारत की अनप्रेसिडेंटेड कैपेबिलिटीज को दर्शाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी सीईओ व बिजनेस लीडर्स इस बात पर सहमत हैं कि भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण व सप्लाई चेन को बढ़ावा मिलना चाहिए। यह भारत की लीडरशिप और विजन के कारण हो सका जिसने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। हमें मोदी लॉ की बात करनी होगी। मोदी लॉ एक्सपोनेंशियल ग्रोथ पर फोकस करता है। हमें इस विजन को सच बनाना होगा क्योंकि यह न केवल भारत, न केवल विश्व बल्कि पूरी मानवता की उन्नति का मार्ग है। सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में होने वाली उपलब्धि पूरे इंडस्ट्री सेक्टर में उपलब्धियों के द्वार खोलने का आधार बनती हैं। 


20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की तरह मिलकर करना होगा कार्य

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ डॉ. रणधीर ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के पहले कॉमर्शियल फैब का धोलेरा गुजरात  व देश की पहली इंडीजीनियस ओसीइएट इंडस्ट्री  का जागीरोड़ असम में फाउंडेशन स्टोन रखा। यह दोनों प्रोजेक्ट भारत सरकार से रिकॉर्ड समय के अंदर स्वीकृत हुए जिसने एक बेंचमार्क स्थापित किया है। यह भारत के सेमीकंडक्टर मिशन के अंतर्गत संभव हुआ। चिप कंडक्टर के निर्माण से हजारों सोफेस्टिकेटेड सेमीकंडक्टर पार्टनर्स की जरूरत होती है जो टीम की तरह काम करती है। कुल 11 मह्त्वपूर्ण घटकों के जरिए चिप निर्माण पूरा होता है जिसमें डिजाइन, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर्स व लॉजिस्टिक्स महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार की पहल से ये सभी जरूरी 11 इकोसिस्टम के प्रतिनिधि  कार्यक्रम में सम्मिलित हैं जो एक बड़ी उपलब्धि है। हम सभी पार्टनर्स के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें साथ मिलकर टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम की तरह मिलकर कार्य करना होगा। यह पीएम मोदी के ग्लोबल रीच, विजन व सेमीकंडक्टर मिशन के कारण ही संभव हो पाया है। टाटा ही देश में स्टील इंडस्ट्री लेकर आई थी और अब हम देश में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम विकसित करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। इस प्रक्रिया से हम पचास हजार रोजगार उपलब्ध कराने में सक्षम हो सकेंगे। प्रत्येक सेमीकंडक्टर रिलेटेड जॉब अपने साथ 10 अन्य रोजगार के अवसरों का माध्यम भी बनेगा। यही समय है सही समय है, भारत का अनमोल समय है। 


तीन एट्रीब्यूट्स के जरिए सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में मिलती है सफलता

एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर व सीईओ कर्ट सीवर्स ने कहा कि एंबीशन,ट्रस्ट व कोलैबोरेशन वह तीन एट्रीब्यूट्स हैं जिनके जरिए सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में सफलता का मार्ग सुनिश्चित होता है। ये स्प्रिंट नहीं मैराथन है। पचास सालों से हमारी भारत में उपस्थिति है और पिछले कुछ वर्षों में हुआ बदलाव अकल्पनीय है। यह भारत को इकॉनमी के लिहाज से बहुत सम्रद्ध व ताकतवर बना रहा है। इनोवेशन, डेमोक्रेसी और ट्रस्ट वो मैजिक मंत्र है जिसपर चलकर देश के उद्योग प्रगति करते हैं। हम भारत में हैं, भारत के साथ हैं और प्रतिबद्ध हैं। 


भारत में उपस्थिति बढ़ाने पर रेनेसॉ का जोर

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोटिव सेमीकंडक्टर कंपनी व विश्व की सबसे बड़ी माइक्रोकंट्रोलर सप्लायर के रूप में प्रसिद्ध रेनेसॉ इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन के प्रेसीडेंट व सीईओ हितोशी शिबाता ने कहा कि रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स जापान, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इंबेडेड सेमीकंडक्टर सॉल्यूशंस प्रोवाइडर हैं। हमें भारत में पहला प्लांट लगाने में सफलता मिली है। हम बेंगलुरु, दिल्ली, नोएडा व हैदराबाद में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहे हैं। दुनिया का पहला 300 मिलीमीटर कॉमर्शियल सेमीकंडक्टर पाथ हमने ही बनाया था। हमें सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी की जटिलताओं की अच्छे से जानकारी है। हम भारत के इस सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और मोदी लॉ को वास्तविकता बनाने पर कार्य करेंगे। 


आईमैक से स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में दिखाई रुचि

सेमीकंडक्टर्स के क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े रिसर्च एंड डेवलपमेंट हब के तौर पर प्रसिद्ध आईमैक के प्रेसीडेंट व सीईओ, लूकवॉडन हॉल ने कहा कि हम भारत की सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को बूस्ट करने के लिए तैयार है। आईमैक स्ट्रैटिज साझेदारी के लिए तैयार है। यह केवल भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए जरूरी है क्योंकि एक रिलायबल सप्लाई चेन चाहिए जिसकी कमी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर भारत के अलावा कौन प्रस्तुत कर सकता है।

सेमीकॉन इंडिया 2024 के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर्स से की मुलाकात




 

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री ने दिया निवेशकों को प्रदेश में हर संभव मदद का भरोसा


मा0 मुख्यमंत्री ने सुरक्षित निवेश के साथ प्रदेश में अन्य आवश्यक सुविधाएं देने का दिया आश्वासन 


इन्वेस्टर्स ने माना देश और प्रदेश में बढ़ा रहा है सेमीकंडक्टर का स्कोप


निवेशकों ने उत्तर प्रदेश को निवेश का बेहतरीन गंतव्य करार दिया


ग्रेटर नोएडा, 11 सितंबर 2024


ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 के उद्घाटन के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल लीडर्स और इन्वेस्टर्स के साथ वन टू वन मुलाकात भी की। इस दौरान उन्होंने इन्वेस्टर्स को प्रदेश में सुरक्षित निवेश के साथ-साथ हर तरह की सुविधाएं प्रदान करने का भरोसा दिलाया। वहीं इन्वेस्टर्स ने भी इस इवेंट को महत्वपूर्ण बताया, जबकि उन्होंने उत्तर प्रदेश को निवेश का बेहतरीन गंतव्य करार दिया। देशी और विदेशी दोनों इन्वेस्टर्स ने माना कि भारत में सेमीकंडक्टर का काफी स्कोप है और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जल्द ही भारत सेमीकंडक्टर का हब बन सकता है।  


भारत में बढ़ा सेमीकंडक्टर का स्कोप

हमारी साउथ कोरिया की कंपनी है। भारत में सेमी कंडक्टर का स्कोप ज्यादा है। भारत की हाल के वर्षों में तरक्की पूरी दुनिया ने देखी है। यहां लोग उन्नत तकनीक अपना रहे हैं, जिसकी वजह से सेमीकंडक्टर का स्कोप लगातार बढ़ता जा रहा है।

डेहून ली, हानयांग इंजीनियरिंग 


भारत में तेजी से बढ़ेगा सेमीकंडक्टर उद्योग

भारत में सेमीकंडक्टर का बिजनेस भले ही अभी छोटा है, लेकिन उम्मीद है कि मोदी के विजन से यह बहुत जल्द बहुत बड़ा हो जाएगा। भारत में पहली बार इस तरह का इवेंट हो रहा है। दुनिया के अलग-अलग देशों से कंपनियां आई हैं। यह प्रभावित करने वाला है। 

केन उकावा, सिंगापुर 


यूपी में सुधरी कानून व्यवस्था तो बढ़ रहा निवेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के राज में कानून व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है, जिसके कारण विदेशी कंपनियां भी निवेश के लिए उत्तर प्रदेश आ रही हैं। हमारी कंपनी लगातार साल दर साल यहां निवेश बढ़ा रही है।

राहुल, जर्मन कंपनी विस्को टेक के प्रतिनिधि 


यूपी को लेकर निवेशकों में उत्साह

यूपी में निवेश करना अब बहुत अच्छा हो गया है, क्योंकि सरकार यहां जिस तरह सुविधाएं उपलब्ध करा रही है वह निवेश बढ़ाने के लिहाज से बहुत अच्छा कदम है। योगी जी ने जिस तरह सहयोग का भरोसा दिया है, उससे निवेशकों में उत्साह है, जो राज्य में निवेश बढ़ाने को लेकर काफी कारगर साबित होगा। 

अलंकार ढोब्ले, पिनेटिक्स

हम एक ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं जो संकट के समय भी रुके नहीं, ठहरे नहीं, निरंतर चलती रहे - माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 






भारत का सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम सिर्फ भारत नहीं, बल्कि ग्लोबल चैलेंजेस को सॉल्यूशंस देगा  


मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का किया शुभारंभ 


भारत के लिए चिप का मतलब सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं है, यह करोड़ों एस्पिरेशंस को पूरा करने का माध्यम है

 

भारत का फोकस स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री रेडी बनाने पर


 हमारा सपना दुनिया की हर डिवाइस में हो इंडियन मेड चिप, सेमीकंडक्टर पावर हाउस बनने के लिए जो भी जरूरी होगा भारत सब करेगा 


आज का भारत दुनिया को भरोसा देता है, व्हेन द चिप्स आर डाउन, यू कैन बेट ऑन इंडिया


भारत की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में स्पेशल डायोड लगे हुए हैं, यहां हमारी एनर्जी दोनों डायरेक्शन में जाती है


हम 85 हजार टेक्नीशियंस, इंजीनियर्स और आरएंडडी एक्सपर्ट्स की सेमीकंडक्टर वर्कफोर्स तैयार कर रहे हैं 


हमारे इंजीनियर्स न सिर्फ अभी के लिए हाईटेक चिप बनाएं, बल्कि नेक्स्ट जेन चिप पर भी रिसर्च करें


इस दशक के अंत तक इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाएंगे, इससे 60 लाख जॉब्स क्रिएट होंगी



सेमीकंडक्टर में भारत को ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करेगा सेमीकॉन इंडिया


मा0 मुख्यमंत्री ने कहा- उत्तर प्रदेश वैश्विक सेमीकंडक्टर डिजाइन के इंजीनियर्स के हब के रूप में हो रहा स्थापित


कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के निर्यातक के रूप में उभरा है उत्तर प्रदेश


सेमीकंडक्टर को अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश में लागू की गई नीति


ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, इंफ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी और सुदृढ़ कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश की यूएसपी 


      --माननीय मुख्यमंत्री


ग्रेटर नोएडा, 11 सितंबर 2024


भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सेमीकंडक्टर से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस कर रहे हैं। भारत के लिए चिप का मतलब सिर्फ टेक्नोलॉजी भर नहीं है, हमारे लिए यह करोड़ों एस्पिरेशंस को पूरा करने का माध्यम है। भारत का फोकस अपने स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री रेडी बनाने पर है। उन्होंने कहा कि भारत की नीतियों के कारण ही बहुत कम समय में 1.5 ट्रिलियन रुपए से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट इस क्षेत्र में भारत में हो चुके हैं। भारत इस क्षेत्र में 360 डिग्री एप्रोच के साथ काम कर रहा है। हमारी सरकार भारत में पूरे सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन इकोसिस्टम को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि इस साल लाल किले से कहा था कि हमारा सपना है कि दुनिया की हर डिवाइस में इंडियन मेड चिप हो। सेमीकंडक्टर पावर हाउस बनने के लिए जो भी जरूरी होगा भारत वो सब करने वाला है। भारत का सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम सिर्फ भारत के नहीं बल्कि ग्लोबल चैलेंजेस को भी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करेगा। इससे पूर्व उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्हें विभिन्न सेमीकंडक्टर आधारित उपकरणों एवं इनोवेशंस के विषय में जानकारी दी गई। 

आप सही समय पर सही जगह पर हैं 

अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भारत दुनिया का 8वां देश है जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़ा यह भव्य आयोजन हो रहा है। कह सकता हूं कि आप सही समय पर सही जगह पर हैं। 21वीं सेंचुरी के भारत में द चिप्स आर नेवर डाउन और सिर्फ इतना ही नहीं, आज का भारत दुनिया को भरोसा देता है, व्हेन द चिप्स आर डाउन, यू कैन बेट ऑन इंडिया। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर की दुनिया से जुड़े आप लोगों का नाता डायोड्स से जरूर पड़ता है। डायोड में एनर्जी सिर्फ एक डायरेक्शन में जाती है, लेकिन भारत की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में स्पेशल डायोड लगे हुए हैं। यहां हमारी एनर्जी दोनों डायरेक्शन में जाती है। यह भी बहुत रोचक है। आप इनवेस्ट करते हैं और वैल्यू क्रिएट करते हैं, वहीं सरकार आपको स्टेबल पॉलिसी और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस देती है। सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड सर्किट से जुड़ी हुई है। भारत भी आपको एक इंटीग्रेटेड इकोसिस्टम देता है।

स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को बनाएंगे सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री रेडी 

मा0 प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के डिजाइनर्स और उनके जबर्दस्त टैलेंट को तो आप भलीभांति जानते हैं। डिजाइनिंग की दुनिया में 20 प्रतिशत टैलेंट का योगदान भारत करता है और इसका निरंतर विस्तार हो रहा है। हम 85 हजार टेक्नीशियंस, इंजीनियर्स और आरएंडडी एक्सपर्ट्स की सेमीकंडक्टर वर्कफोर्स तैयार कर रहे हैं। भारत का फोकस अपने स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री रेडी बनाने पर है। हाल ही में नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की पहली बैठक हुई है। इस फाउंडेशन से भारत के रिसर्च इकोसिस्टम को एक नई दिशा भी मिलेगी, नई ऊर्जा भी मिलेगी। इसके अलावा भारत में वन ट्रिलियन रुपए का स्पेशल रिसर्च फंड भी बनाया गया है। ऐसे इनीशिएटिव से सेमीकंडक्टर और साइंस सेक्टर में इनोवेशन का दायरा बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है। 

भारत में लास्ट माइल डिलीवरी सुनिश्चित करने में यह छोटी सी चिप बड़े काम आ रही है

सेमीकंडक्टर को लेकर भारत सरकार की नीतियों और निवेशकों की सहूलियत पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आपके पास एक थ्री डायमेंशनल पावर भी है। पहली, भारत की आज की रिफॉर्मिस्ट गवर्नमेंट। दूसरा, भारत में ग्रोइंग मैन्युफैक्चरिंग बेस और तीसरा, भारत का एस्पिरेशनल मार्केट। एक ऐसा मार्केट जो टेक्नोलॉजी का टेस्ट जानता है। उन्होंने कहा कि भारत की एस्पिरेशनल और टेक ओरिएंटेड सोसायटी बहुत ही यूनीक है। भारत के लिए चिप का मतलब सिर्फ टेक्नोलॉजी भर नहीं है, हमारे लिए यह करोड़ों एस्पिरेशंस को पूरा करने का माध्यम है। आज भारत चिप का बहुत बड़ा कंज्यूमर है। इसी चिप पर हमने दुनिया का सबसे बेहतरीन डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्ड किया है। भारत में लास्ट माइल डिलीवरी सुनिश्चित करने में आज यह छोटी सी चिप बड़े काम आ रही है। कोरोना जैसे महासंकट में जब दुनिया के मजबूत से मजबूत बैंकिंग सिस्टम भी चरमरा गए तब भारत में बैंक बिना रुके चल रहे थे। भारत का यूपीआई हो, रूपे कार्ड हो, डिजिलॉकर से लेकर डिजीयात्रा तक अलग-अलग तरह के डिजिटल प्लेटफॉर्म भारत के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं। आज भारत आत्मनिर्भर होने के लिए हर सेक्टर में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा रहा है। आज भारत बड़े पैमाने पर ग्रीन ट्रांजिशन कर रहा है। आज भारत में डेटा सेंटर की डिमांड लगातार बढ़ रही है, यानि ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को ड्राइव करने में भारत बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है। 

भारत में 360 डिग्री एप्रोच के साथ हो रहा काम  

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि एक पुरानी प्रचलित कहावत रही है 'ले द चिप फॉल, व्हेयर दे में' यानी जो चल रहा है उसे वैसे ही चलने दिया जाए। आज का यंग और एस्पिरेशनल भारत इस भावना पर नहीं चलता। आज के भारत का मंत्र है इंक्रीजिंग द नंबर्स ऑफ चिप्स प्रोड्यूस इन इंडिया और इसलिए हमने सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे कदम उठाए हैं। भारत में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के लिए 50 परसेंट सपोर्ट भारत सरकार दे रही है। हमारी राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर और मदद कर रही हैं। भारत की नीतियों के कारण ही बहुत कम समय में 1.5 ट्रिलियन रुपए से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट इस क्षेत्र में भारत में हो चुके हैं। आज कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। सेमीकॉन इंडिया प्रोग्राम भी एक अद्भुत योजना है। इसके तहत फ्रंट एंड फैब्स, डिस्प्ले फैब्स, सेमीकंडक्टर पैकेजिंग, कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स, सेंसर्स और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट दिया जा रहा है। यानी भारत में 360 डिग्री एप्रोच के साथ काम हो रहा है। हमारी सरकार भारत में पूरे सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन इकोसिस्टम को आगे बढ़ा रही है। इस साल हमने लाल किले से कहा था कि हमारा सपना है कि दुनिया की हर डिवाइस में इंडियन मेड चिप हो। सेमीकंडक्टर पावर हाउस बनने के लिए जो भी जरूरी होगा भारत वो सब करने वाला है। 

आज का युग सिलिकॉन डिप्लोमेसी का युग 

क्रिटिकल मिनरल्स को लेकर   उन्होंने कहा कि क्रिटिकल मिनिरल्स के डॉमेस्टिक प्रोडक्शन और इसके ओवरसीज एक्विजिशन के लिए हमने कुछ दिन पहले क्रिटिकल मिनरल मिशन की घोषणा की है। क्रिटिकल मिनरल्स को कस्टम ड्यूटी से छूट देना हो, ब्लॉक्स की, माइनिंग की ऑक्शन हो, इन सब पर तेजी से काम हो रहा है। इतना ही नहीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस में एक सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर बनाने में भी काम कर रहे हैं। हम आईआईटी के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं, ताकि हमारे इंजीनियर्स न सिर्फ अभी के लिए हाईटेक चिप बनाएं, बल्कि नेक्स्ट जेन चिप पर भी रिसर्च करें। हम इंटरनेशनल कोलाबरेशन को भी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने ऑयल डिप्लोमेसी का नाम सुना है, आज का युग सिलिकॉन डिप्लोमेसी का युग है। इसी साल भारत इंडो पैसिफिक इकॉनमिक फ्रेमवर्क की सप्लाई चेन काउंसिल का वाइस चेयर चुना गया है। हम क्वॉड सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन इनीशिएटिव के भी बड़े पार्टनर हैं। हाल ही में हमने जापान और सिंगापुर समेत कई देशों के साथ एग्रीमेंट भी साइन किए हैं। इस सेक्टर में अमेरिका के साथ भी भारत अपना सहयोग लगातार बढ़ा रहा है। 

भारत सेमीकंडक्टर चिप भी बनाएगा और उनके फिनिश गुड्स भी बनाएगा

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि डिजिटल इंडिया मिशन का लक्ष्य देश को एक ट्रांसपेरेंट, इफेक्टिव और लीकेज फ्री गवर्नेंस देना था और आज हम इसके मल्टीप्लायर इफेक्ट को महसूस कर रहे हैं। एक दशक पहले हम मोबाइल फोन्स के बड़े इंपोर्टर्स में एक थे और आज हम दुनिया के नंबर 2 प्रोड्यूसर और एक्सपोर्टर हैं। अभी एक ताजा रिपोर्ट आई है कि आज भारत 5जी हैंडसेट्स का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन चुका है। दो साल पहले ही हमने 5जी रोलआउट शुरू किया था और आज देखिए हम कहां से कहां पहुंच चुके हैं। आज भारत का इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर 150 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का हो चुका है और अब तो हमारा लक्ष्य और भी बड़ा है। इस दशक के अंत तक हम अपने इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना चाहते हैं। इससे भारत के युवाओं के लिए करीब 6 मिलिनयन यानी 60 लाख जॉब्स क्रिएट होंगी। भारत के सेमीकंडक्टर सेक्टर को भी इसका बहुत अधिक फायदा होगा। हमारा लक्ष्य है कि इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग का 100 प्रतिशत काम भारत में ही हो यानी भारत सेमीकंडक्टर चिप भी बनाएगा और उनके फिनिश गुड्स भी बनाएगा। मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हो, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हो या सेमीकंडक्टर हो, हमारा फोकस एकदम क्लियर है। हम एक ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं जो संकट के समय भी रुके नहीं, ठहरे नहीं, निरंतर चलती रहे। 

      सेमीकोन इंडिया-2024 के उद्घाटन अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सेमीकॉन इंडिया- 2024 प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप सेमीकंडक्टर के उत्पादन, डिजाइन व टेक्नोलॉजी डवलपमेंट में भारत को ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करेगा। उत्तर प्रदेश आज देश-दुनिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के निर्यातक के रूप में उभरा है। पिछले कुछ वर्षों में हुए प्रयास का ही परिणाम है कि देश के मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का 55 प्रतिशत और मोबाइल कंपोनेंट का 50 प्रतिशत उत्पादन उत्तर प्रदेश में हो रहा है। उन्होंने कहा कि सैमसंग इंडिया अपने डिस्प्ले यूनिट के प्लांट की स्थापना उत्तर प्रदेश में कर रहा है। साथ ही उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर का बड़ा हब बन रहा है। सेमीकंडक्टर को अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सेमीकंडक्टर नीति-2024 लागू की गई है। इस नीति में पूंजीगत सहायता, ब्याज उपादान, भूमि मूल्य, स्टांप, विद्युत शुल्क में छूट के आकर्षक प्रावधान किए गए हैं।

      मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया-2024 के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। 11-13 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम की थीम "शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर" है। 

     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा यह तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को धरातल पर उतारने वाला साबित होगा। सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना और भू-राजनीतिक वैश्विक तनाव से ग्लोबल सप्लाई चेन पर बुरा असर पड़ा था। इससे सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री भी प्रभावित हुई थी। उन्होंने कहा कि दुनिया जब कोरोना से पस्त थी, उस समय प्रधानमंत्री मोदी के विजनरी नेतृत्व में भारत ने कोरोना प्रबंधन के साथ ही सेमी कंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग ईको सिस्टम के विकास के लिए अपनी नोटिफिकेशन जारी किया था। यह आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने आईटी सेक्टर, डाटा सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग और सेमीकंडक्टर पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश वैश्विक सेमीकंडक्टर डिजाइन के इंजीनियर्स के हब के रूप में स्थापित हो रहा है। मीडिया टेक, ईआरएम, क्वॉलकॉम,एनएचपी, सिनॉप्सिस कैंडेंस जैसी प्रमुख कंपनियां यहां स्थापित हैं, जो उत्तर प्रदेश में स्थानीय प्रतिभा को लाभ उठाने और सेमीकंडक्टर की डिजाइन में नवाचार को बढ़ावा देने में सहायक साबित हो रही हैं। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में आईटी इंडस्ट्री को उद्योग का दर्जा दिया गया है, जिससे प्राधिकरणों के अधीन उद्योग भूमि को सस्ते दरों पर आईटी कंपनियों को दिया जा सके। 

     माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश के अनुकूल वातावरण बनाने की दिशा में अनेक कदम उठाए गए हैं। इसी का परिणाम है कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश ने अचीवर स्टेट का दर्जा हासिल किया है। वर्तमान में प्रदेश में अलग-अलग सेक्टर की 27 सेक्टोरियल पॉलिसी लागू की गई है। उत्तर प्रदेश एफडीआई फार्चून ग्लोबल-500 और फार्चून इंडिया-500 कंपनियों के लिए भी हमारी समर्पित नीति है। उद्यमियों की सुविधा के लिए टेक्नोलॉजी का अधिक से अधिक उपयोग करते हुए सिंगल विंडो पोर्टल 'निवेश मित्र' के माध्यम से 450 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं संचालित की जा रही हैं। एमओयू मॉनिटरिंग हेतु ‘निवेश सारथी' पोर्टल विकसित किया गया है। इंसेंटिव वितरण भी आज प्रदेश में ऑनलाइन किया जा रहा है। निवेशकों की सहायता के लिए 100 उद्यमी मित्र तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, इंफ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी और सुदृढ़ कानून व्यवस्था आज उत्तर प्रदेश की यूएसपी है। उत्तर प्रदेश में रेल और रोड का बड़ा नेटवर्क है। ईस्टर्न और वेस्टर्न फ्रेट डेडीकेटेड कॉरिडोर प्रदेश से होकर गुजरता है। वाराणसी से हल्दिया के मध्य देश का पहला इनलैंड वाटर-वे संचालित है। वाराणसी में मल्टी मॉडल टर्मिनल के साथ ही दादरी में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब और उड़ाकी में लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट हब विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे राज्य का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, टॉय सिटी, अपैरल पार्क और हैंडीक्राफ्ट पार्क विकसित किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में इंटीग्रेटेड टाउनशिप, बरेली में मेगा फूड पार्क और उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी आदि योजनाएं तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं।

       कार्यक्रम में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद, गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा, माननीय जनप्रतिनिधि गण, शासन, प्रशासन एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों समेत सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में कार्य कर रहे देश-दुनिया के ग्लोबल लीडर शामिल रहे।

नागरिक सुरक्षा के वार्डन को सराहनीय सेवा के लिए किया सम्मानित



















गाजियाबाद। नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद के 06 कर्मठ एवं सम्मानित वार्डन श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा एवं श्री अनिल कुमार जैन डिवीजनल वार्डन को सिल्वर मेडल, डॉ.सुजीत कुमार प्रसाद, अनंत कुमार सिंह ठाकुर डिप्टी डिवीजनल वार्डन, श्री गोपाल बंसल स्टाफ अधिकारी टू चीफ वार्डन, श्री रमन सक्सेना स्टाफ अधिकारी टू डिवीजनल वार्डन को ब्रोंज मेडल वर्ष 2023 में सेवा करते हुए अत्यंत सार्थक कर्तव्य निष्ठा एवं कार्य कुशलता का परिचय देते हुए विभाग की ऊंची परंपराओं का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया है, जिसके लिए महानिदेशक, अग्निशमन/नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत प्रशंसा पत्र एवं डिस्क मेडल श्री इन्द्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा महोदय गाजियाबाद द्वारा अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री गंभीर सिंह, श्री ललित जायसवाल चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा गुलाम नबी, श्री हर्ष वर्मा प्रभारी डिविजनल वार्डन (आरक्षित) की गरिमामय उपस्थिति में प्रदान कर सम्मानित किया।

सर्किल रेट लिस्ट जारी


जनपद गाजियाबाद में अपना क्षेत्र के सर्किल रेट देखने के क्लिक करें

https://ghaziabad.nic.in/en/new-circle-rate-list-ghaziabad/

मतदान स्थलों के आलेख्य प्रकाशन की सूचना



गाजियाबाद। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या-1350/सी०ई०ओ०-2-18/2-2024 दिनांक 12 अगस्त, 2024 के साथ संलग्न भारत निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या-23/2024-ERS(Vol-III) Date 07-08-2024 द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में मतदेय स्थलों के निर्धारण करने के पश्चात मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए लिखित आक्षेप या सुधार आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये हैं।

 अतः मैं इन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी, गाजियाबाद एतद्‌द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-25 के उपबन्धों के अनुसरण में निम्नांकित तालिका में दिये गये विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान स्थलों, मतदान केन्द्रों की संलग्न सूची में विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्रों के समक्ष अंकित मतदान क्षेत्रों के मतदाताओं की समूहों के लिए मतदान केन्द्रों के रूप में प्रस्तावित सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 11.09.2024 को एक सप्ताह की अवधि हेतु प्रकाशित करता हूं।

अतः सर्वसाधारण से अपील है कि जनपद में अवस्थित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की आलेख्य सूची के बावत यदि कोई आपत्ति या सुझाव हों तो कृपया लिखित रूप में दिनांक 17.09.2024 तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में अथवा संबंधित उप जिलाधिकारी/तहसीलदार के कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं।

(इन्द्र विक्रम सिंह)

जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी, गाजियाबाद।

Monday 9 September 2024

शिकायतों के आधार पर एसडीएम के आदेशानुसार गैस एजेंसियों की हुई जांच




लोनी। मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत गैस एजेंसियों पर घरेलू गैस सिलेण्डरों में घटतौली करके उपभोक्ताओं को दिये जाने की प्राप्त शिकायतों पर उपजिलाधिकारी लोनी के निर्देशानुसार आपूर्ति विभाग एवं विधिक माप विज्ञान विभाग की संयुक्त टीम से गैस एजेंसियों की जांच की गयी। जांच टीम द्वारा मैसर्स अनमोल इण्डेन सेवा ग्राम असालतपुर फरूखनगर एवं मैसर्स भूमिका इण्डेन गैस सर्विस खन्ना नगर लोनी के गोदामों की ऐजेन्सी के मालिक मैनेजरों की उपस्थिति में आकस्मिक जाँच की गयी। जांच के दौरान टीम द्वारा 14.2 कि0ग्रा0 के घरेलू एल०पी०जी० सिलेण्डर एवं 19 कि0ग्रा0 के कमर्शियल सिलेण्डर की रेण्डम आधार पर तौल करायी गयी। जाँच से सभी गैस सिलेण्डरों का वजन मानक के अनुरूप सही पाया गया।

इस दौरान उपजिलाधिकारी लोनी श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत भविष्य में भी इस प्रकार समय समय पर अन्य गैस एजेंसियों की भी जांच की जायेगी। यदि किसी भी एजेंसी के गोदाम पर अथवा भरे गैस सिलेण्डरों की सप्लाई के दौरान यदि घटतौली की शिकायत की पुष्टि होती है तो एजेंसी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Saturday 7 September 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता व निर्देशन में तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित







जिलाधिकारी ने पोषण आहार रैली को दिखाई हरी झण्डी

कुपोषण को भगाना है सन्तुलित आहार खाना है: जिलाधिकारी

गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में जनपद की तीनों तहसील में माह के प्रथम शनिवार को ''सम्पूर्ण समाधान दिवस'' मनाया गया।

लोनी तहसील में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में   87 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 04 शिकायतों का निस्तारण हुआ। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, जीडीए सचिव श्री राजेश कुमार सिंह, एसडीएम श्री राजेन्द्र कुमार शुक्ला, एसीपी लोनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मोदीनगर तहसील में एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें 42 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 03 का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार श्री अरूण कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सदर तहसील में एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया जिसमें 52 शिकायतें प्राप्त हुई और 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने इस दौरान पाया कि कुछ विभागों द्वारा कार्य में उदासीनता बरती जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागाधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि सभी शिकायतों को समयान्तराल, पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी जब तहसील ने बाहर आ रहे थे तो वहां बैठी महिलाओं से उनकी समस्या जानी और तत्काल उनकी समस्या का समाधान किया। तहसील दिवस से पूर्व बाल विकास परियोजना लोनी गाजियाबाद की पोषण जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण से सम्बन्धित सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन एवं जन जागरूकता लाने हेतु प्रचार-प्रसार कर जन मानस में पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु पोषण जागरूकता रैली निकाली जाती है। रैली के दौरान बताया जाता है कि किसी अन्न या भोजन के द्वारा कुपोषण को दूर किया जाता हैंं। सन्तुलित आहार से कुपोषण को दूर भगाया जा सकता है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल द्वारा जनपद को कुपोषण मुक्त ​बनाने हेतु शपथ दिलाई ​गई।

14 सितम्बर 2024 को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

 

                                                                  श्री अनिल कुमार

                                                                   जिला न्यायाधीश

गाजियाबाद। कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजियाबाद द्वारा सूचित किया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 14.09.2024 दिन शनिवार को समय प्रातः 10:00 स्थान जिला एवं सत्र न्यायालय, जिला कचहरी गाजियाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जनपद गाजियाबाद में जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजियाबाद श्री अनिल कुमार दशम के निर्देशन में लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस लोक अदालत में आपराधिक शमनीयवाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत एवं जल बिल विवाद, वादकारी दीवानी, फौजदारी के लघु मामले, मोटर एक्सीडेंट क्लेम, बैंक रिकवरी, मोटरयान चालान, पारिवारिक विवाद, उत्तराधिकार वाद एवं दाम्पत्य विवादों के प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण हेतु वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकते हैं।