Monday 23 September 2024

नमो चित्र प्रदर्शनी का मंत्री असीम अरुण ने फीता काटकर किया उद्घाटन













आज भारतीय जनता पार्टी महानगर गाजियाबाद द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना थीम पर आधारित एक भव्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन नंदग्राम के मदर इंडिया पब्लिक स्कूल मैं मानव अध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण द्वारा किया गया। साथ में अतिथि के रूप में महापौर सुनीता दयाल उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री असीम अरुण ने बताया नमो चित्र प्रदर्शनी का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनके नेतृत्व में भारत की प्रगति को जनमानस तक पहुंचाना है। यह भी हमारा सेवा पखवाड़ा का प्रमुख कार्य है। प्रदर्शनी में देश के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के योगदान और कर्तव्यनिष्ठा की गाथा को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिसे देखने के लिए स्कूली बच्चों से लेकर आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया प्रदर्शनी में नरेंद्र मोदी के जीवन की यात्रा को क्रमिक रूप से दर्शाया गया था। उनके बचपन की तस्वीरें जहां वे अपने परिवार और माता से मिले संस्कारों से प्रभावित हुए विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।देश भक्ति की शक्ति शीर्षक से एक खंड में मोदी के राष्ट्रप्रेम और उनकी प्रारंभिक शिक्षा से जुड़े क्षणों को दिखाया गया जो देश के युवा वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत बने। इसी क्रम में किताबों के समंदर के गोताखोर शीर्षक से उनके अध्ययनशील व्यक्तित्व और ज्ञान के प्रति रुचि को रेखांकित किया गया।

फोटो प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन की विभिन्न झलकियों को प्रदर्शित करने वाला खंड था। पावरफुल सीएम शीर्षक से गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल की झलक दिखाई गई जहां उन्होंने विकास के नए मापदंड स्थापित किए। वीआईपी कल्चर को गुडबाय में उनके द्वारा वीआईपी संस्कृति को खत्म करने और आम नागरिकों से सीधे जुड़ने की कोशिशों को रेखांकित किया गया। महापौर सुनीता दयाल ने बताया मोदी 3.0 में प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में किए गए विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों और नीतियों को प्रदर्शित किया गया जिसने भारत को विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि देने की झलक बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि शीर्षक से प्रदर्शित की गई। इसमें बाबासाहेब की सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैसे साकार किया इसके बारे में दिखाया गया । आतंकवाद के खिलाफ उनकी सख्त नीतियों और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कड़े फैसलों को आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब शीर्षक के अंतर्गत दिखाया गया।

संजीव शर्मा ने कहा प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के विकास के लिए किए गए विभिन्न कार्यों की भी विस्तृत झलक प्रस्तुत की गई है। जल शक्ति से जलक्रांति में जल संरक्षण और जल प्रबंधन की दिशा में किए गए उनके प्रयासों का प्रदर्शन किया गया। एक पेड़ माँ के नाम शीर्षक से प्रदर्शित खंड में मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाए गए

अंतरिक्ष शक्ति शीर्षक से प्रदर्शित खंड में भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों की झलक प्रस्तुत की गई जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चंद्रयान -3 से लेकर सूर्य मिशन की सफलता के बारे में बताया गया।

इस प्रदर्शनी को देखने के लिए जिले के स्कूली बच्चे, शिक्षक, , और आम नागरिक शामिल हुए। हर वर्ग ने मोदी जी के जीवन और उनके नेतृत्व में भारत के विकास के सफर को नजदीक से देखा और सराहा। स्कूली बच्चों के लिए यह प्रदर्शनी विशेष रूप से प्रेरणादायक रही चूंकि मोदी जी के संघर्ष, साहस, और कर्तव्यनिष्ठा को नजदीक से देखा और समझा। प्रदर्शनी में मंत्री असीम अरुण के साथ महापौर सुनीता दयाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष  संजीव शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अरविन्द भारतीय, कार्यक्रम आयोजक पायलट राकेश त्यागी, संयोजक व महामंत्री सुशील गौतम, महामंत्री राजेश त्यागी,मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, उपाध्यक्ष बॉबी त्यागी, कुलदीप त्यागी पार्षद वीरेंद्र त्यागी, पंकज भारद्वाज, बिरजू पण्डित, मंडल अध्यक्ष पंकज राय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अर्चित त्यागी ने किया।

पूर्ण ईमानदारी एवं लगन से कार्य करे: श्रीमती प्रतिभा शुक्ला








 

श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने किया सातवें राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, 2024 में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से किया संवाद

गाजियाबाद। श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, मा0 राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार,उ0प्र0 सरकार द्वारा जनपद गाजियाबाद में हिन्दी भवन, लोहिया नगर में आंगनबाडी कार्यकत्र्रियों/सहायिकाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा आशा कार्यकर्ताओं के साथ सातवें राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, 2024 में पोषण माह का आयोजन करते हुए उनसे संवाद किया गया। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष माह सितम्बर में राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। सातवें राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, 2024 का मुख्य थीम एनीमिया (टेस्ट, ट्रीट,टाॅक), वृद्वि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढाई भी और बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी है। श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, मा0 राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 सरकार द्वारा आंगनबाडी कार्यकत्र्रियों का मनोबल बढाते हुए पूर्ण ईमानदारी एवं लगन से कार्य करने के लिए कहा गया तथा पोषण की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना लोनी के अन्तर्गत खोडा की आंगनबाडी कार्यकत्र्रियों द्वारा लोकगीत का प्रस्तुतीकरण भी किया गया है जिसके सम्बन्ध में मा0 मंत्री जी द्वारा कहा गया कि इस लोकगीत के माध्यम से आंगनबाडी कार्यकत्र्रियों द्वारा दी जानी वाली प्रत्येक सेवाओं का वर्णन बहुत ही सरल एवं अच्छे तरीके से ग्राम वासियों को दिया जा सकता है। मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली मुख्य सेविकाओं श्रीमती ब्रिजेश, श्रीमती नीलम, श्रीमती विनीता,श्रीमती रचना तोमर, श्रीमती सीमा तथा 20 आंगनबाडी कार्यकत्र्रियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, मा0 राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार,उ0प्र0 सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन करते हुए पोषण पोटली का वितरण किया गया तथा विभागीय स्टाॅल का निरीक्षण किया गया। महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव योजना के अन्तर्गत केक काट कर बेबीकिट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डा0 मन्जू शिवाच, मा0विधायिका, मोदीनगर, श्री सतपाल प्रधान जिलाध्यक्ष, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शशि वाष्र्णेय, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, श्रीमती विनीता चन्द्रा, श्रीमती शारदा, श्रीमती स्वाती केसरवानी, श्रीमती शिवानी गुप्ता एवं श्री रूपांश कुमार जैन बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त मुख्य सेविका, आंगनबाडी कार्यकत्र्री, स्वयं सहायता समूह की महिलायें तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sunday 22 September 2024

सरकार के मंशा हर पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए योजनाओं का लाभ: श्री असीम अरुण महोदय










माननीय राज्य मंत्री श्री असीम अरुण ने की जनहित, पर्यावरणहित एवं सौंदर्यकरण  से जुड़े मामलों की समीक्षा


जनपद में कहीं भी ना हो गंदगी, सरकार की मंशा- स्वच्छ माहौल में रहे जनता: माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र परिवार श्री असीम अरुण


गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में श्री असीम अरुण सामाजिक कल्याण और एससी/एसटी कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की अध्यक्षता में जनपद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा कूड़ा निस्तारण, आईटीआई के तहत दाखिले, औद्योगिक क्षेत्र के बने पार्कों की स्थिति सहित अन्य जनहित, पर्यावरणहित एवं सौंदर्यकरण  से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई।


स्वच्छकारों को दीजिए सम्मान

माननीय मंत्री जी ने कहा कूड़े का निस्तारण समय-समय पर किया जाना चाहिए, यह एक महत्वपूर्ण कार्य है, इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही या असंवेदनशीलता नहीं बरती जानी चाहिए। कूड़ा उठाना एवं निस्तारण करना एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है। कूड़े को पृथक करते हुए उसमें खाद्य योग्य कूड़े का खाद बनाई जाए। इससे आपका स्वास्थ्य और शहर के सौंदर्य करण पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। हमें चाहिए कि हम सभी को अपना जनपद साफ व स्वच्छ बनाना है, इसके साथ ही स्वच्छ कारों को सम्मानित करना चाहिए एवं उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए यह हम सभी की जिम्मेदारी है।


आरटीई का हो 100 प्रतिशत रिजल्ट

माननीय मंत्री जी ने आरटीई के तहत होने वाले दाखिलों के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार आरटीई के तहत गरीब बच्चों के एडमिशन होने ही चाहिए, यह कार्य 100% होना चाहिए। इस मामले में किसी भी विभागीय अधिकारी या स्कूलों द्वारा कोई भी लापरवाही बरती जाती है तो इस मामले को विशेष रूप से देखा जाए। किसी भी पात्र व्यक्ति को उसके हक से वंचित न रखा जाए, हर किसी को उसका हक मिलना चाहिए। जिन स्कूलों के द्वारा आरटीआई के तहत एडमिशन नहीं लिए जा रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी मान्यता रद्द करने के लिए पत्र लिखा जाए।


औद्योगिक क्षेत्र में बने पार्कों का हो सौंदर्यकरण

माननीय राज्य मंत्री श्री असीम अरुण जी ने औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों द्वारा बनाएं पार्कों की स्थिति के बारे में विस्तार से जाना। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में बने पार्कों का सौंदर्यकरण होना बेहत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को पार्कों के सौंदर्यकरण को अनिवार्यता से लें। इस कार्य के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाए।


ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण से असंतोष शिकायतकर्ताओ को अधिकारियों को कराया रूबरू, कहा- क्यों संतोष नहीं मिला शिकायत के निस्तारण से

बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी ने आइजीआरएस ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने वालों में से जिन लोगों द्वारा असंतोषजनक फीडबैक दी गई है उनमें से कुछ लोगों को बैठक के दौरान बुलाया गया उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा की क्यों शिकायत कर्ता असंतोष है उसके संबंध में अधिकारियों द्वारा सटीक जवाब दिए गए। जिससे असंतोष शिकायत करता संतोषजनक दिखाई दिए। माननीय मंत्री जी ने कहा कि जो भी शिकायतें ऑनलाइन या ऑफलाइन आपके पास आती हैं उनका पूर्ण गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए।


बैठक में महानुभावों उपस्थिति

बैठक में मुख्य रूप से महापौर, लोनी विधायक, मुरादनगर विधायक, मोदीनगर विधायक, धौलाना विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, भाजपा महानगर अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी, जीडीए वीसी, नगर आयुक्त, सीडीओ सहित अन्य महानुभाव एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मण्डल आयुक्त महोदया श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में मोदीनगर एवं जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सदर तहसील में तहसील दिवस सम्पन्न







तीनों तहसीलों में 175 शिकायतें दर्ज, 15 का मौके पर निस्तारण, शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए अधिकारियों ने आदेश

गाजियाबाद। प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को होने वाले तहसील दिवस के मद्देनजर जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में तहसील दिवस संपन्न हुआ। 

मोदीनगर तहसील में मण्डल आयुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने तहसील में अधिकारियों के कार्य प्रणाली की जांच की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनकी अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कुल 73 शिकायत प्राप्त हुई और 05 का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान एडिशनल कमिश्नर श्री अमित कुमार, एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एसीपी मोदीनगर श्री ज्ञान प्रकाश, तहसीलदार श्री अरुण अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

जनपद गाजियाबाद के सदर तहसील में जिला अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ जिसमें 49 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान जिला अधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, कहा की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, डीसीपी सिटी श्री राजेश कुमार चौरसिया, जीडीए सचिव श्री राजेश सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री अरुण कुमार यादव,  एसडीएम श्री अरुण कुमार दीक्षित, तहसीलदार श्री रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे। 

लोनी तहसील में एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट  की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस मौके पर 53 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम श्री राजेंद्र सिंह, एसीपी लोनी श्री सूर्यबली मौर्य, तहसीलदार श्री जयप्रकाश सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

इस प्रकार जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में कुल 175 शिकायतें आई और 15 का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष शिकायतों के लिए अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश दिए गए।

Thursday 19 September 2024

सपने हो रहे साकार, आपके साथ हैं कर्मयोगी सरकार
























माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने 10,000+ युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया रोजगार का उपहार, कहा-युवाओं के साथ है सरकार


माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने 632 लाभार्थियों को रूपये 327 करोड़+ का ऋण वितरित कर बढ़ाया हौंसला


रूपये 757 करोड़ की 111 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास कर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने गाजियाबाद वासियों को दी सौगात


युवाओं को उद्यमी बनने के लिए जल्द लाई जायेगी मुख्यमंत्री उद्यमी स्कीम: माननीय मुख्यमंत्री


आने वाले समय में गाजियाबाद में बनाया जायेगा 'एम्स': माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ


गाजियाबाद। रामलीला मैदान, घंटाघर में जिला प्रशासन द्वारा वृहद रोजगार मेला, ऋण वितरण, स्मार्ट फोन/टै​बलेट वितरण, विकास कार्यों का शिलान्यास/उद्घाटन और प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह से हो रही तेज बारिश के बावजूद माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ महोदय के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां युवाओं सहित जनपदवासियों के जन सैलाब ने माननीय मुख्य मंत्री जी का पूरे उत्साह के साथ तालियों की गूंज व योगी की जिन्दाबाद के नारों से स्वागत किया, जिसके लिए माननीय द्वारा हृदय से आभार प्रकट किया गया। इससे पूर्व माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वृहद रोजगार मेला का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा युवाओं, कम्पनियों व बैंक के प्रति​निधियों के साथ वार्ता भी की गई। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की एक शार्ट फिल्म दिखाई गयी।


विशाल युवा जन सैलाब ने किया मुख्यमंत्री जी का स्वागत

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम मैं आपके साहस एवं स्वागत के लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं कि सुबह से हो रही तेज बारिश में भी आप लोगों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। हम प्रदेश के सभी युवाओं के सपनों को उठाव देने ​के लिए एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। हम हर युवा को उनकी काबिलियत के अनुसार उसकी पंसद का रोजगार देने के लिए बाध्य हैं। वर्तमान में जनपद गाजियाबाद इतना बदल गया है कि आज से 10 वर्ष पूर्व जितने गाजियाबाद देखा होगा वह आज के गाजियाबाद को देखते हुए आश्चर्यचकित होगा कि कहां पुराना गंदगी व टूड़ी सड़कों का गाजियाबाद और कहां आज का सुन्दर व गड्ढ़ामुक्त गाजियाबाद। आज जनपद स्मार्ट सिटी बन चुका है। गाजियाबाद में आज हर बुनियादी सुविधाएं है जिसमें रेपिड, मैट्रो, एअरपोर्ट, एलिवेटिड सहित अन्य ​सुविधाऐं है। मै बताना चाहूंगा कि आने वाले समय में जनपद में एम्स बनाया जायेगा। 



जनपद में सौन्दर्यकरण का कार्य निरन्तर क्रियान्वित:मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां निवेशक भी हैं, तो रोजगार भी हैं। यहां उत्तरांचल भवन भी है और पूर्वांचल भवन भी है। यहां हर आयोजनों के लिए प्रत्येक सुविधाऐं है। इसके साथ ही जनपद में सौन्दर्यकरण का कार्य निरन्तर क्रियान्वित है। विपक्षियों की नीति थी कि बस उनके माफिया ही पनपे, जिनसे की उनकी जेब व घर भरते हैं, उन्हें आम जन व जनपद, देश—प्रदेश के विकास से दूर—दूर तक कोई सरोकार नहीं था। उनका एक ही लक्ष्य और एक ही सपना था कि फूुट डालों और राज करों। मंच के माध्यम से मै सभी देशवासियों से अपील करूंगा जाति—धर्म के नाम पर लड़ों नहीं। आपसी प्रेम, सौहार्द और शांति के साथ जीवन जियें। विपक्षियों द्वारा राम मंदिर निर्माण, स्वच्छता व विकास सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं और कार्यों में रोड़ा बनते रहे और उग्रवाद, जातिवाद, धर्मवाद को बढ़ावा देने का कार्य कर आ रहे हैं। यदि कोई प्रदेश का माहौल खराब करने का कार्य करेगा या विकास में रोड़ा बनेगा तो हम उस जमीन से उखाड़ फेकेंगे। इसी का नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश में माफिया/अपराधियों का नामों निशान नहीं है, जिसके चलते दंगे होने, भय का माहौल सब खत्म हो गया है। इससे उनके आका जो विपक्षी हैं उन्हें बहुत पीड़ा हो रही है और जिसके चलते अनर्गल बयानबाजी करते हैं। इस भय मुक्त माहौल में व्यापारी, उद्यमी, किसान, कन्या, महिलाऐं, बच्चे, युवा, वृद्ध सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ जीवन यापन कर रहे हैं। 



मुख्यमंत्री उद्यमी स्कीम में मिलेंगे ​युवाओं को बिना ब्याज के 10 लाख रूपये

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और जिसमें उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका है। 10 वर्ष पूर्व यूपी राज्य अर्थव्यवस्था में देश में 10वें नम्बर पर था आज दूसरे नम्बर पर है, जिसे हमें जल्द ही प्रथम नम्बर पर लायेंगे। आप लोग के जोश और उत्साह को देखते हुए मुझे विश्वास है कि आप लोग जनपदों में गाजियाबाद को अर्थव्यवस्था के मामले में प्रथम नम्बर पर लायेंगे। मुख्यमंत्री महोदय ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री उद्यमी स्कीम लाई जा रही है जिसके चलते युवाओं को उद्यमी बनने के लिए बिना ब्याज के प्रथम चरण में 05 लाख व द्वितीय चरण में 10 लाख में दिये जायेंगे।

कार्यक्रम के अन्त में जिला प्रशासन द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्मानित किया गया।



757 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा रूपये 757 करोड़ की 111 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास प्र​तीकात्मक रूप से किया गया। उन्होने जनपद वासियों को विश्वास दिलाया कि गाजियाबाद स्मार्ट सि​टी बन गया है और जनपद में लगातार सौंर्दयकरण का कार्य चल रहा हैं। 



327 करोड़+ का ऋण वितरित

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 632 लाभार्थियों को रूपये 327 करोड़+ का ऋण वितरित कर हौंसला बढ़ाया गया। उन्होने कहा कि देश—प्रदेश के युवाओं के हौंसला अफजाई के लिए हम हैं, प्रदेश कि युवाओं को उद्यमी बनाया जायेगा। माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा मौके पर 07 लाभार्थियों को चैक वितरित किए गये।


10,000+ युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 10,000+ युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। उन्होने कहा कि हम प्रदेश के प्रत्येक युवा को उसकी काबिलियत के अनुसार उसकी पसंद का रोजगार देने के लिए बाध्य है। भविष्य में उत्तर प्रदेश के युवाओं को अन्य प्रदेशों में रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा। युवाओं को अपने घर छोड़ने की आवश्यकता ना पड़े इसके लिए हम उनके लिए उनके जनपद में ही रोजगार देने के लिए प्रयासरत हैंं। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मौके पर 11 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गये।



6000+ स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरित

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लाभा​र्थी विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरीत करते हुए कहा कि भारत डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है और उत्तर प्रदेश भारत को डिजटलीकरण कराने में अहम भूमिका ​निभायेंगा। माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा मौके पर 12 लाभार्थियों को स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरित किए गये। कार्यक्रम के तहत 6000+ स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरित किये गये।



प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत आवास की प्रतीकात्मक चाबी वित​रित

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत मौके पर 05 लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी वित​रीत की गयी। कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब हर व्यक्ति का अपना आवास होगा। हम जनहित एवं जन कल्याण हेतु संकल्पबद्ध हैं।



युवाओं को भविष्य मोदी—योगी के हाथों में सुरक्षित

माननीय कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कहा कि योगी जी के राज में प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है। उत्तर प्रदेश में रोजगार सृजन हुआ है। युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मोदी जी— योगी जी कार्य कर रहे है। हमारे देश प्रदेश के युवाओं का भविष्य मोदी—योगी के हाथों में सुरक्षित है।



महानुभावों ने जनसभा को किया सम्बोधित

कार्यक्रम के दौरान जनसभा को श्री कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री, श्री बृजेश सिंह राज्य मंत्री, श्री अतुल  गर्ग सांसद गाजियाबाद-12, श्री सुनीता दयाल महापौर नगर निगम गाजियाबाद, श्री अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर, श्री नन्द किशोर गुर्जर विधायक लोनी, डॉ.मंजू शिवाज विधायक मोदीनगर, श्री धर्मेश सिंह तौमर विधायक धौलाना, श्री संजीव शर्मा भाजपा महानगर अध्यक्ष, श्री रमेश चंद तोमर पूर्व सांसद, श्री अनिल अग्रवाल पूर्व सांसद राज्य सभा ने सम्बोधित किया। अतिथियों ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी—योगी जी के राज में कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित सम्पन्न कराया जा रहा है। कन्यायें एवं उनके परिजन स्वंय के सुरक्षित महसूस करते है। बीमारू प्रदेश कहलाये जाने वाला उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन गया है। उत्तर प्रदेश में लाखों युवाओं को रोजगार व हजारों युवाओं को करोड़ों रूपयों का ऋण वितरित किया जा चुका है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे प्रदेश को सुरक्षित बनाने का कार्य प्रगति पर चल रहा हैं, औद्योगिक एवं शहरी क्षेत्रों को सीसीटीवी की निगरानी रखा जा रहा है। अपराधियों को उनके उचित ठिकानों पर पहुंचाया जा रहा है। कुछ अपराधी योगी जी के डर से प्रदेश भी छोड़कर भाग गये हैं। इस तरह के अनेकों कार्य करते हुए योगी जी ने अपराधियों एवं माफियाओं की नाक में नकेल डालने का कार्य किया हैं।



महानुभावों की उपस्थिति

मंचासीन महानुभाव में श्री सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री, श्री कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री, श्री नरेन्द्र कश्यप राज्य मंत्री, श्री बृजेश सिंह राज्य मंत्री, श्री अतुल  गर्ग सांसद गाजियाबाद-12, श्रीमती ममता त्यागी अध्यक्षा जिला पंचायत गाजियाबाद, श्री सुनीता दयाल महापौर नगर निगम गाजियाबाद, श्री अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर, श्री नन्द किशोर गुर्जर विधायक लोनी, डॉ.मंजू शिवाज विधायक मोदीनगर, श्री धर्मेश सिंह तौमर विधायक धौलाना, श्री दिनेश गोयल सदस्य विधान परिषद, श्री सतेन्द्र सिसौदिया क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, श्री  संजीव शर्मा भाजपा महानगर अध्यक्ष, श्री सतपाल जिला अध्यक्ष, जनरल (से.नि.) विजय कुमार सिंह पूर्व सांसद, श्री रमेश चंद तोमर पूर्व सांसद, श्री अनिल अग्रवाल पूर्व सांसद राज्य सभा, श्री मयंक गोयल एवं अन्य गणमान्य महानुभाव मंचासीन रहे/ गरिमामयी उपस्थिति रही। हजारों की संख्या में शिरकत कर युवाओं एवं जनपद वासियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया। मंच संचालन श्रीमती पूनम शर्मा ने किया।

Sunday 15 September 2024

राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित, सुलह योग्य/शमनीय के 29449 वादों एवं राजस्व संबंधी 195875 मामलों का हुआ निस्तारण





गाजियाबाद। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर गाजियाबाद में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार दशम अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें श्री प्रमेंद्र कुमार शर्मा, नोडल अधिकारी / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री कुमार मिताक्षर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारी गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के सुलह योग्य / शमनीय 29449 वादों का निस्तारण किया गया। इसमें अर्थदंड से दंडनीय मामलों में अंकन 22683493/- रुपए अर्थ दंड आरोपित कर वसूल किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक एवं भरण पोषण संबंधी 197 मामलों का निस्तारण परिवार न्यायालय द्वारा सुलह समझौते के आधार पर हुआ । लघु प्रकृति के मामलों में लेबर एक्ट वाणिज्य अधिनियम 26 यूपी पुलिस अधिनियम बाट माप अधिनियम मोटर वाहन अधिनियम आबकारी अधिनियम जिला परिषद अधिनियम आदि से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया। राजस्व न्यायालयों से प्राप्त सूचना के अनुसार राजस्व संबंधी 195875 मामलों का निस्तारण किया गया।