Wednesday 25 September 2024

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 'स्वच्छता ही सेवा' - एक सामाजिक चेतना : देवेंद्र कुमार






नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाए जा रहे  स्वच्छ भारत अभियान -  एक नया संकल्प के अंतर्गत ' स्वच्छता ही सेवा  कार्यक्रम का आयोजन माई भारत - गाजियाबाद के तत्वावधान में किया जा रहा है । इसके अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक  गलियों, बस स्टैंड,  रेलवे स्टेशन, पार्कों,  अस्पतालों तथा स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों के आसपास में फैली हुई पॉलिथीन को हटाने तथा वहां की सफाई में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उनका यह कार्य लोगों के अंदर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है और लोगों के संस्कार और स्वभाव में सफाई की भावना को उनके जीवनचर्या  का  अभिन्न अंग बनाना है।  इसी क्रम में आज नेहरू युवा केंद्र के युवाओं  के  साथ उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने लोनी रेलवे स्टेशन पर रेलवे की पटरियों, रेलवे स्टेशन तथा स्टेशन के पास की बस्तियों में पॉलिथीन को इकट्ठा कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है । सिंगल यूज प्लास्टिक तथा पानी की खाली बोतल पर्यावरण को दूषित करती है बल्कि उनमें रखी चीजे जानवरों की भी अपनी और आकर्षित करती है जो खाने के बाद उनके लिए काल का साधन भी बनती है। रेलवे पर उपस्थित  यात्रियों तथा रेलवे बस्ती में घर घर सफाई की महत्ता पर चर्चा की । इसमें अनूप विशाल अश्विन अरबाज सुमित सनी अमित आदि ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संयोजन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री तालिब ने किया।

वैष्णवी शर्मा का राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता सीआईएससीई 2024 में स्वर्ण पदक



गाजियाबाद। एसजीएफआई में चयनित, उ प्र को गौरवान्वित कर जिला गाज़ियाबाद का नाम रौशन किया, रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित प्रभारी खेल अधिकारी  कुमारी पूनम विश्नोई ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। एवम वैष्णवी के पिता श्री अम्बुज शर्मा को बेटी दिवस की शुभकामनाए देते हुए उनके यशश्वी प्रयासों की सराहना की।

सभी बाटियो के लिए शस्त्र और शास्त्रों के परशिक्षण का अनिवार्य संदेश दिया। मैडल जीतने पर रंजीत यादव ने खुशी व्यक्त करते हुए समस्त गाजियाबाद की जीत बताया।

स्वच्छता ही सेवा-प्रगति की कुंजी : देवेंद्र कुमार




गाजियाबाद। माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तथा श्री मनसुख मांडवीया,  माननीय कैबिनेट मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में  17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक माई भारत द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम  के तहत आज रामविहार, लोनी में आत्मविश्वास महिला मंडल के सहयोग से एक संगोष्ठी तथा स्वच्छता की विभिन्न  गतिविधियों जैसे  सिंगल यूज प्लास्टिक को इकट्ठा करना,  गलियों में नालियों की सफाई करना लोगों में स्वच्छता के महत्व के मैसेज का प्रचार प्रसार करना तथा लोगों को जन भागीदारी के माध्यम से इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करना का आयोजन किया गया। इस  अवसर पर नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने युवाओं को टी शर्ट, कैप एवं ग्लवज वितरित किए तथा उन्हें संबोधित करते हुए बताया की स्वच्छता हमारे जीवन का एक उद्देश्य होना चाहिए तथा हमें अपने जीवन की महत्वपूर्ण गतिविधियों में स्वच्छता को स्थान देना चाहिए जिससे हम स्वच्छता ही सेवा के शाब्दिक अर्थ को सार्थक बना सके।  स्वछता हमारे स्वभाव और संस्कार का एक हिस्सा होना चाहिए ताकि हम इसका पालन कर सकें और अपने आने वाली पीढियां को भी यह संस्कार दे सके। इसके बाद सभी लड़कियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई गई ।अध्यक्ष मानसी ने सभी बालिकाओं को बताया कि हमें इस पखवाड़े में 155 घंटे अपने जीवन से निकाल कर समाज की सेवा में देने हैं ताकि हम समाज को एक स्वच्छ वातावरण प्रदान कर सकें और एक पेड़ मां के नाम लगाकर हम अपने पर्यावरण को हरा-भरा बना सके । इसमें कुमकुम आयुषी खुशबू प्राची सीमा नेहा अंकिता  शिवानी आदि आदि लड़कियों ने भाग लेकर समाज को स्वच्छ रखने में अपने योगदान को दर्शाया और लड़कियों के आगे आने का उदाहरण प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संयोजन पूर्व युवा स्वयंसेवक श्री तालिब लोनी ने किया। कार्यक्रम के संचालन में गुंजन शर्मा तथा प्रकाश तिवारी ने भी सहयोग किया।


बीमारी से लड़ना जरूरी और बीमारी के प्रति जागरूकता होना बेहत जरूरी: श्री इन्द्र विक्रम सिंह








जिलाधिकारी की अध्यक्ष्ता में संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान की अन्तर्विभागीय बैठक आहूत

आपसी समन्यवय बनाकर करें कार्य, हमारा उद्देश्य जनपद को संचारी रोग मुक्त बनाना: डीएम

मच्छर ना काटे इसके लिए पूरे कपड़े पहने, पानी जमा व गंदगी ना होने दे जिससे मच्छर ना पनपे: जिलाधिकारी

लापरवाही छोड़े, समझदारी से नाता जोड़े, संचारी रोग के प्रति स्वयं व दूसरों को जागरूक बनायें: श्री इन्द्र विक्रम सिंह

संचारी रोगों के प्रति जागरूकता ही सही समाधान: जिलाधिकारी

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट, गाजियाबाद में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान (1-31 अक्टूबर 2024) एवं दस्तक अभियान (11-31 जुलाई 2024) हेतु जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में प्रथम अन्तर्विभागीय बैठक आहूत हुई।

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि अभी तक ​स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान एवं संचारी रोग अभियान के तहत जो कार्य किये गये हैं उनका सन्तोषजनक परिणाम आऐं हैं, इसे देखते हुए आगे और भी सचेत रहने की आवश्यकता है। आवश्यकता के अनुसार फांगिग की जाए। फागिंग से मच्छर मरते नहीं हैं, इधर—उधर हो जाते हैं। इसलिए हमें चाहिए कि मच्छर पनपे ही नहीं। इसके लिए कहीं भी साफ या गंदा पानी इक्ट्ठा ना होने दे। क्योंकि साफ पानी में डेंगू का मच्छर पनपता है। संचारी अभियान और दस्तक अभियान का परिणाम लोगों को स्वास्थ्यदायक व जीवनदायक होना चाहिए, यहीं हमारा मकसद होना चाहिए। बीमार लोगों को ठीक होने की जानकारी एवं दवा दें और स्वस्थ्य लोगों को बीमारी ना हो इसके लिए जागरूक करें। डेंगू का मच्छर 3—4 फीट ऊंचाई तक उड़ता है और काटता हैं, इसलिए फूल साइज के कपड़े पहनने चाहिए। संचारी रोगों से बचने के लिए सभी विभाग मिलकर सफाई अभियान चलाऐं, जन जागरूकता हेतु स्थानीय लोगों एवं समाजसेवियों का साथ लें। अभियान के दौरान लोगों से उनकी बीमारी जानना जितना जरूरी है उससे भी ज्यादा जरूरी उन्हें बीमारी के प्रति जागरूक करना है। दस्तक एवं संचारी अभियान के मकसद है बीमारी से बचाव के प्रति जन जागरूकता लाना। सम्बंधित विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य करें और जनपद को संचारी रोग मुक्त बनाने के लिए प्रयत्नशील रहे।


विभागीय अधिकारियों को दिए दिशा—निर्देश

बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा डॉ.मिथिलेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम तथा डॉ.जीके मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी को आर०डब्लू०ए० फेडरेशन अध्यक्ष प्रेसीडेन्ट कर्नल टी०पी० त्यागी, सिविल डिफेंस गाजियाबाद के प्रतिनिधि श्री अनिल अग्रवाल के साथ समन्वय स्थापित रखने हेतु निर्देशित किया गया। श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, अधिकारी पंचायती राज विभाग / ग्राम्य विकास विभाग को निर्देशित किया गया कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी क्षेत्रों में सभी सम्बन्धितों के साथ समन्यव स्थापित करते हुए तालाबों की साफ-सफाई एवं आस-पास की झाड़ियों की कटाई को प्राथमिकता के तौर साफ कर लिया जाये। यह भी निर्देशित किया गया कि विगत 05 वर्षों के सूचकांक के आधार पर संवेदनशील क्षेत्रों/गांव इत्यादि में विशेष अभियान चलाकर इस वर्ष उन क्षेत्रों में संचारी रोगों के प्रसार को नियंत्रित किया जाये। कृषि/सिंचाई विभाग कृषि विभाग द्वारा मच्छर प्रजनन स्थलों का विन्हिकरण कर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही, झाड़ियों की कटान इत्यादि के संबंध में माइकोप्लान तैयार करते हुए जमीनी स्तर पर कार्य किया जाएं। सिचाई विभाग द्वारा जल भराव वाले स्थलों का चिन्हिकरण मच्छर प्रजनन रोकने हेतु प्रबन्धन तथा झाड़ियों का कटान व्यापक स्तर पर कराना सुनिश्चित करें। उद्यान विभाग को मच्छररोधी पौधों यथा लेमनग्रास, तुलसी, नीम का अधिकाधिक पौधारोपण हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, गाजियाबाद पशु पालन विभाग द्वारा नगर निगम गाजियाबाद को समस्त सूकर पालकों एवं पोलिट्र फार्म की सूचना उपलब्ध करायेगें।  उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, गाजियाबाद गाजियाबाद के अन्तर्गत आने वाले डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों में उचित कार्यवाही कराये जाने हेतु समन्वय स्थापित करते हुए सम्बन्धित को उचित दिशा-निर्देश निर्गत कराने का कष्ट करें। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह छात्र-छात्राओं को फुल ड्रेस में स्कूलों / विद्यालयों में आने हेतु एवं अभिभावक को अपने माध्यम से संवेदीकरण करते हुए तथा प्रत्येक निजी / सरकारी विद्यालयों में संचारी रोग अभियान हेतु नोडल अध्यापकों को नामित करने हेतु निर्देशित किया जाये। जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि विभागों से प्रेस वि​ज्ञप्ति प्राप्त कर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों की ड्रेस पूरी हो जिससे उन्हें मच्छर ना काटे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग करायें।


जनपद में संचारी रोगों के प्रसार का नियंत्रित करने हेतु सहयोगी विभागों के अधिकारीगण ने प्रतिभाग किया है, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, एसीएमओ, जिला सर्विलान्स अधिकारी इत्यादि सम्मिलित हुए।

Tuesday 24 September 2024

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक सम्पन्न






व्यापार बंधु बैठक से पूर्व ही विभागों ने किया कई शिकायतों का निस्तारण, जिलाधिकारी ने दी शाबाशी

बैठक में नगर निगम, गाजियाबाद विभाग प्राधिकरण, पुलिस, विद्युत, नगर पालिकाओं, खाद्य विभाग, वन विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों ने किया प्रतिभाग

गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम​ सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को महात्मा गांधी सभागार कलैक्ट्रेट में व्यापर बंधु की बैठक का आहूत हुई। बैठक में नगर निगम, गाजियाबाद विभाग प्राधिकरण, पुलिस, विद्युत, नगर पालिकाओं, खाद्य विभाग, वन विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विभिन्न व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा व्यापारियों की समस्याओं के बिन्दुओं को बैठक में रखा गया। व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई कुछ शिकातयों का बैठक से पूर्व ही विभागों द्वारा निस्तारण किया जा चुका था, जिसके लिए जिलाधिकारी महोदय ने उन्हें शाबाशी दी। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समय दिया गया, जिसमें से अधिकाशं शिकायतों का आगामी बैठक से पूर्व ही निस्तारण हेतु आदेश दिये गए। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि बैठक का उद्देश्य व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण करना है। यदि व्यापारियों को कोई समस्या है तो वह अपनी समस्याओं से अवगत कराएं। हमारी प्राथमिकता है कि व्यापारियों की समस्याओं का तुरन्त निस्तारण कराया जाए। जनपद की पहचान उद्योग नगरी की है। जनपद के व्यापारियों को उद्योग के लिए अनुकूल माहौल दिया जाए। बैठक में शुक्र बाजार चौक पर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था सही कराने, मुरादनगर रावली रोड के पास सुलभ शौचालय, मलिक नगर के पास खुले नाले, जाम के कारण सिहानीगेट से घंटाघर वाले रास्ते पर बैट्री रिक्शा बंद कराने, नवयुग मार्केट में प्रकाश व्यवस्था, सेठ मुकंद लाल इण्टर कालेज के पास ट्रैफिक व्यवस्था हेतु कट जैसे कई मुद्दे बैठक में उठाये गये।

बैठक में राष्ट्रीय व्यापार मंडल की ओर से लाल कुआं नंबर 24 पेट्रोल पंप के सामने से सरे होम्स व मानसरोवर कालोनी तक जाने वाली सड़क को क्षतिग्रस्त बताते हुए मरम्मत की मांग की गई। मरम्मत के लिए जिलाधिकारी की ओर से नगर निगम व गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संबंधित सड़क का निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, राज्य कर विभाग से संयुक्त आयुक्त श्रीराम गौंड, संयुक्त आयुक्त जिलाजीत सिंह, संयुक्त आयुक्त विशाल पुंडीर व व्यापार संगठनों की ओर से संदीप बंसल, राजीव अग्रवाल, कपिल वत्स, सोनू सैनी, अशोक भारतीय, अशोक चावला, राजदेव त्यागी, प्रीतम लाल व अन्य मौजूद रहे। बैठक का संचालन विनय कुमार गौतम उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर गाजियाबाद द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक आहूत





निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त 32 आवेदन प्राप्त, 22 पर मिली स्वीकृति

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में श्री इन्द्र विक्रम सिंह जिला अधिकारी महोदय/अध्यक्ष जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की अध्यक्षता में उ०प्र० भूगर्भ जल (प्रबन्धन और विनियम्न) अधिनियम के अन्तर्गत घरेलू या कृषि उपयोग के लिये कूप रजिस्टरिकरण / अनापत्ति प्रमाण-पत्र एन०ओ०सी० नवीनीकरण के लिये निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त 32 आवेदनों के निस्तारण हेतु नामित सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गयी जिसमें श्री अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी, श्रीमती अंकिता राय, हाइड्रोलॉजिस्ट भूगर्भ जल विभाग, गौतम बुद्धनगर, श्री श्रीनाथ पासवान, उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र गाजियाबाद, कुँवर संतोष कुमार, सहायक अभियन्ता उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्री राम दत्त, सहायक अभियन्ता जल निगम, ग्रामीण, श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह सूचना अधिकारी, संजय कुमार, डिप्टी रेन्जर उ०प्र० वन विभाग द्वारा प्रतिभाग किया गया।


बैठक में चार अजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा की जिसमें उ०प्र० भूगर्भ जल (प्रबन्धन और विनियमन) अधिनियम के अंतर्गत घरेलू या कृषि उपयोग के लिए कूप के रजिष्ट्रीकरण, कूप हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र के नवीनीकरण, वेधन अभिकरण (Drilling Agency) के रजिष्ट्रीकरण हेतु, वाणिज्यिक अथवा औद्योगिक अथवा अवसंरचनात्मक अथवा सामूहिक उपभोक्ता उपयोग के लिए कूप के अनापत्ति प्रगाण पत्र हेतु प्राप्त कुल आवेदनों का निस्तारण किया गया। जिसमें वि​भिन्न क्षेत्रोंं से पंजीकरण हेतु 16 आवेदन आए जिसमें से 09 स्वीकृत व 07 अस्वीकृत हुए। एनओसी हेतु 04 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 02 स्वीकृत व 02 अस्वीकृत हुए। इसके अलावा एनओसी नवीनीकरण हेतु 12 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 11 स्वीकृत कर राज्य प्राधिकरण को प्रेेषित करने का निर्णय लिया और 01 अस्वीकृत किया गया। इस प्रकार 32 आवेदन में से 22 आवेदन स्वीकृत हुए और 10 आवेदन अस्वीकृत हुुए। वेधन अभिकरण हेतु 04 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें चारोंं आवेदन अस्वीकृत हुए।

गत में प्राप्त निर्देशानुसार अवैध रूप से संचालित आर०ओ० प्लांट / कार धुलाई सेन्टर से हो रहे भूजल दोहन की प्राप्त शिकायतों के क्रम में 15 दिन का समय देते हुये स्वयं बोरवेल का कनेक्शन बन्द कर कार्यालय को शपथ पत्र न देने वाली शिकायतों पर की जाने वाली कार्यवाही के संबन्ध में (शिकायतों के माध्यम से कुल दिये गयें नोटिस 10, जिसमें 5 आर०ओ० प्लांट संचालकों ने बंद करने के शपथ पत्र दिये)।

इस क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्णय लिया गया कि अवैध रूप से भूजल दोहन करने वाले आर०ओ० प्लांट/कार व बाईक वाशिंग सेन्टरों की प्राप्त नई शिकायतों पर 15 दिन का समय देते हुये नोटिस जारी किया जायेगा, पूर्व में दिये गयें नोटिस के सापेक्ष बोरवेल का कनेक्शन बंद कर कार्यालय को शपथ पत्र देने वाले प्रकरणों पर अग्रेत्तर कार्यवाही नहीं की जायेगीं एवं नोटिस प्राप्त होने के 15 दिवस के उपरान्त शपथ पत्र ना देने वाली शिकायतों पर बोरवेल सील करने की कार्यवाही करते हुये रूपये दो लाख (रू० 2,00,000/-) का जुर्माना अधिरोपित किया जायेगा।

सेक्शन 51 (स्पेशल केस) में अन्नापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु प्रेषित 02 प्रस्तावों पर निर्णय लेते हुयें उक्त 02 प्रस्तावो को संस्तुति सहित राज्य प्राधिकरण को अग्रसारित किया गया।

सी०एस०आर० के माध्यम से अत्याधिक भूजल दोहन करने वाली ईकाइयों द्वारा आवंटित तालाबों के अनुबन्ध न प्राप्त होने के संबन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदय को उक्त संबन्ध में जिला पंचायती राज्य अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधानों से संर्पक स्थापित करते हुये अतिशीघ्र अनुबंध कराने हेतु निर्देशित किया जायेगा।

Monday 23 September 2024

ए०बी०ई०एस० इंजीनियरिंग कालेज मा० राज्यमंत्री (स्व०प्र०) / प्रभारी मंत्री, गाज़ियाबाद श्री असीम अरुण मुख्य अतिथि की उपस्थिति में "अमृतकाल में सहभागिता" कार्यक्रम आयोजित














कार्यक्रम का उद्देश्य है कि चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं विशेषतया शिक्षा के अवसरों एवं अभ्युदय, छात्रवृत्ति इत्यादि के विषय में जनता में जागरूकता बढ़ाना: श्री असीम अरुण


2047 तक देश को विकासशील रहने देना है या विकसित देश बनाना है यह हम सभी के हाथों में है: मा० राज्यमंत्री (स्व०प्र०) / प्रभारी मंत्री, गाज़ियाबाद श्री असीम अरुण


देश के विकास में सभी की भागीदारी जरूरी:मा० राज्यमंत्री (स्व०प्र०) / प्रभारी मंत्री, गाज़ियाबाद श्री असीम अरुण


प्रधानमंत्री मोदी जी के सपने को साकार करना है भारत को विकसित देश बनाना है:मा० राज्यमंत्री (स्व०प्र०) / प्रभारी मंत्री, गाज़ियाबाद श्री असीम अरुण


गाजियाबाद। ए०बी०ई०एस० इंजीनियरिंग कालेज, गाज़ियाबाद के ऑडिटोरियम में मा० राज्यमंत्री (स्व०प्र०) / प्रभारी मंत्री, गाज़ियाबाद श्री असीम अरुण जी की उपस्थिति में "अमृतकाल में सहभागिता" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मा० राज्यमंत्री (स्व०प्र०), समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश सरकार / प्रभारी मंत्री, गाज़ियाबाद द्वारा प्रदेश सरकार के माध्यम से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं विशेषतया शिक्षा के अवसरों एवं अभ्युदय, छात्रवृत्ति इत्यादि के विषय में जागरूक किया जायेगा।

मा० राज्यमंत्री / प्रभारी मंत्री, गाज़ियाबाद महोदय द्वारा बताया गया कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 वर्ष पूर्व कर चुके हैं। वर्ष 2047 में जब हम आजादी के 100 वर्ष पर होंगे तब हमारा देश विकासशील देश होगा या विकसित देश होगा, ये हमें तय करना है। हमारे आगामी 25 वर्षों को मा० मोदी जी ने "अमृत काल" के रूप में परिभाषित कर हमें आह्वान किया है कि हम सब देश के विकास में अपना योगदान दें। मा० प्रभारी मंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि मा० प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हम आजादी के अमृत काल में रह रहे हैं। इस अमृत काल में हम जो निर्णय लेंगे, हमारे कर्म और बलिदान, वही अगले एक हजार सालों के लिए हमारी दिशा तय करेंगे, यही हमारा भाग्य लिखने जा रहे हैं।


श्री अतुल गर्ग, मा० सांसद, गाज़ियाबाद द्वारा बताया गया कि यह नया भारत है, ये आत्मविश्वास से भरा भारत है। ये भारत अपने संकल्पों को सिद्ध करने के लिये परिश्रम कर रहा है। इसलिये ये भारत रूकता नहीं थमता नहीं और ये भारत हार नहीं मानता। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का दृढ़ विश्वास है कि भारत 2047 में एक विकसित देश के रूप में उभरेगा। सरकार का लक्ष्य अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और लोगों को सशक्त बनाना और भारत को एक विकसित देश बनाना है। श्री अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी, गाज़ियाबाद द्वारा माननीय, राज्यमंत्री (स्व०प्र०), समाज कल्याण, उ०प्र सरकार/प्रभारी मंत्री, गाज़ियाबाद का स्वागत करते हुये कहा गया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है पर देश अब बदल रहा है। देश के युवा क्षमतावान है। वो अपने हुनर को तरासने और स्वयं के लक्ष्य प्राप्त करने में आत्म विश्वास से परिपूर्ण है।


कार्यक्रम में श्री पी०के० त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक, स०क० मेरठ मण्डल, मेरठ द्वारा "सफलता की कुँजी" के अन्तर्गत विभागीय कायक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यकम में समाज कल्याण विभाग, उद्योग विभाग, कौशल विकास, राजकीय आजीविका मिशन, महिला कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्रणी बैंक और डिक्की द्वारा स्टाल के माध्यम से उनके विभागान्तर्गत संचालित योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।

कार्यकम में महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री संजीव शर्मा, ब्लाक प्रमुख भोजपुर श्रीमती सुचेता सिंह, डीआईसीसीआई के अध्यक्ष श्री कुँवर शशांक, यू०पी० सिडको के अधिशासी अभियन्ता श्री डी०के गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी, गाज़ियबाद श्री अमर जीत सिंह सहित ए०बी०ई०एस० कालेज के चेयरमैन श्री नीरज गोयल व स्थानीय शिक्षाविद्/प्रबुद्धवर्ग एवं युवा जनशक्ति की उपस्थिति रही। कार्यकम में प्रभारी मंत्री द्वारा छात्र/छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया।


गाज़ियाबाद में गुरु वंदनम समारोह में शिक्षकों को किया सम्मानित









गाज़ियाबाद। शिक्षकों के अमूल्य योगदान की वास्तविक सराहना करते हुए, रोैटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद हेरिटेज और रोैटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद हिंडन ने द गुरुकुलम स्कूल, गाज़ियाबाद में भव्य गुरु वंदनम समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की निस्वार्थ सेवा को मान्यता दी, जो अनगिनत युवा मनों के भविष्य को आकार देते हैं।

समारोह में अनेक शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जिन्होंने छात्रों के जीवन पर गहरा और स्थायी प्रभाव छोड़ा है। यह समारोह केवल सम्मान का अवसर नहीं था, बल्कि मनोरंजन का भी था, जिसमें स्टैंड-अप कॉमेडी ने सभी उपस्थित लोगों को हंसाने का आनंद प्रदान किया।

कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने के लिए अनेक प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री प्रशांत राज और सुश्री मुक्त शर्मा ने समारोह की शोभा बढ़ाई, जबकि विशेष अतिथि डॉ. सोमेन्दर तोमर, ऊर्जा राज्य मंत्री, और श्री अभिषेक गोपाल, गाज़ियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी थे।

गणमान्य अतिथियों में श्री सुभाष गुप्ता, श्री राजेश बंसल, श्री सुधीर पाठक और सुश्री सीमा गर्ग शामिल थे। अन्य विशेष उपस्थित लोगों में श्री संदीप गुप्ता, श्री गौरव त्यागी, सुश्री निकिता, श्री हरबीर चौधरी, सुश्री मनीषा, श्री हिमांशु, सुश्री अंजलि बंसल, श्री नितिन, सुश्री वर्षा गुप्ता, श्री रंजीत, सुश्री नूपुर खत्री, श्री अभिषेक और सुश्री तनवी मित्तल शामिल थे।

डॉ. सोमेंद्र तोमर ने शिक्षकों की भूमिका को देश के भविष्य के आर्किटेक्ट के रूप में उजागर करते हुए बताया कि वे समाज को आकार देने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

समारोह का संचालन करते हुए श्री विजय नामदेव ने शिक्षकों के असाधारण प्रयासों की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापन देकर सभी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया।

समारोह का समापन स्वादिष्ट भोजन के साथ हुआ, जिसने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों के बीच भाईचारे और आपसी सराहना की भावना को और अधिक प्रगाढ़ किया।

समाज कल्याण विभाग की पहल.. विकास की राह में कोई पीछे न छूटे, सबका साथ, सबका विकास सरकार की प्राथमिकता-असीम अरुण












एबीईएस कॉलेज में ‘अमृत काल में सहभागिता‘ कार्यक्रम से जुड़े गजियाबाद के उद्यमी

विभागीय अधिकारीयों ने योजनाओं के बारे में बताया

बैंक, जिला उद्योग केंद्र, डिक्की, समाज कल्याण और अन्य संस्थाओं के लगे स्टाल

उद्यमिता व रोजगार के लिए वित्तीय मदद की मिली जानकारी

गाजियाबाद- बाबा साहब ने सामाजिक न्याय को संविधान के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया है, जिससे समाज के सभी वर्गों को अवसर की समानता प्राप्त हो, डबल इंजन की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। ये बातें रविवार को समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण ने एबीईएस कॉलेज में ‘अमृत काल में सहभागिता’ कार्यक्रम में कहीं। श्री असीम अरुण उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं को उद्यमिता के प्रति जागरूक करना और वित्तीय सहायता कैसे प्राप्त की जाए, इसकी जानकारी प्रदान करना है. उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को उद्यमिता से जोड़ते हुए रोजगारपरक बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है. इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में ह्यअमृत काल में सहभागिताह्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 


विकास की राह में कोई पीछे न छूटे

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री असीम अरुण ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। सरकार ने समाज के हर वर्ग को उद्यमिता से जोड़ते हुए रोजगारपरक बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं को शुरू किया है। ताकि समाज में आर्थिक विषमता न रहे। हम सब एक दूसरे की मदद कर आगे बढ़ने में योगदान दें। सरकार के समर्थन से रोजगार के लिए आर्थिक सहायता बैंकों द्वारा प्रदान की जा रही है। 


प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण ने कहा, बीजेपी सरकार सभी क्षेत्रों में जा कर योजनाओं से संबंधित प्रस्तुतिकरण करती है, जिससे  सभी को पता चल जाता है कि उनके लिए कौन कौन सी योजनाएं चल रहीं हैं और उनका लाभ कैसे लेना है। जबकि पिछली सारकारों में योजनाएं सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहती थीं। मा मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच रहा है। 

माननीय सांसद लोकसभा श्री अतुल गर्ग जी द्वारा युवाशक्ति को संबोधित करते हुए कहां गया की माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा विकसित भारत के लिए गए संकल्प को सिद्ध करने में हम सब की सहभागिता अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आप कुछ नया करना चाहते हैं तो बस आपका एक कदम बढ़ाने की देर है। यह आत्मविश्वास से भारत युवा शक्ति से भरपूर भारत है जो कभी रुकता नहीं ,जो कभी थकता नहीं।


रोजगारपरक योजनाओं की दी जानकारी


समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी जिले के युवाओं को प्रदान की. इस मौके पर सिडबी, बैंक, जिला उद्योग केंद्र, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने नागरिकों को रोजगार व उद्यमिता के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम में ऐसे सफल उद्यमियों ने भी हिस्सा लिया जिन्होने सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर खुद को स्वावलंबी बनाते हुए दूसरों को भी रोजगार प्रदान किया है. इस मौके पर नागरिकों को उनके पसंद के रोजगार कार्यक्रम में पंजीकरण कर उद्यम संचालित करने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने की जानकारी बैंकों द्वारा प्रदान की गई. कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और विद्यार्थियों को मोबाइल भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में बीजेपी महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा, ब्लॉक प्रमुख भोजपुर, श्रीमती सुचेता सिंह, सीडीओ श्री अभिनव गोपाल, संयुक्त निदेशक समाज कल्याण, मेरठ मंडल श्री पीके त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी वाईपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी गाजियाबाद श्री अमरजीत सिंह सहित काफी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया।

दिव्यांगजनों के अधिकाधिक समावेशन के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित







गाजियाबाद। माननीय मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री नरेन्द्र कश्यप के मुख्यआतिथ्य तथा नगर महापौर श्रीमती सुनीता दयाल की गरिमामयी उपस्थित में जनपद ग़ाज़ियाबाद में दिव्यांगजनों के अधिकाधिक समावेशन के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में शादीअनुदान के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, ओ लेवल के प्रशिक्षणार्थियों को बैग एवं स्टडी मॉड्यूल, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत टेबलेट वितरित किये गए।

कार्यक्रम में माननीय मंत्रीजी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।

शासकीय योजनाओं में पिछड़े वर्गों तथा दिव्यांगजनों के अधिकाधिक समावेशन के लिए जागरूकता  कार्यक्रम माननीय मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री नरेन्द्र कश्यप के मुख्यआतिथ्य तथा नगर महापौर श्रीमती सुनीता दयाल की गरिमामयी उपस्थित में जनपद ग़ाज़ियाबाद में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शादीअनुदान के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, ओ लेवल के प्रशिक्षणार्थियों को बैग एवं स्टडी मॉड्यूल, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत टेबलेट वितरित किये गए। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजन विभाग द्वारा UDID कार्ड, पेंशन के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र,दिव्यांग प्रमाणपत्र आदि वितरित किये गए। 

कार्यक्रम में माननीय मंत्रीजी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में कौशल विकास मिशन, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, महिला कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा  स्टॉल लगाए गए थे

कार्यक्रम में  संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से नामित नोडल श्री अखिलेश सोनकर CFO मुख्यालय, उपनिदेशक द्वय श्री शरद प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ प्रीतिलता, ग़ाज़ियाबाद के दोनों विभागों के अधिकारी पीयूष राय सुधीर त्यागी नोएडा के विभागीय अधिकारी लवेश सिसोदिया, आशीष सिंह उपस्थित रहे।