Friday 27 September 2024

शहर को प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ बनाने को प्राथमिकता में रखे: माननीय सांसद श्री अतुल गर्ग

 माननीय सांसद श्री अतुल गर्ग अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की अध्यक्षता में समिति की बैठक आहूत


जल और भूगर्भ जल को दूषित करने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्यवाही: माननीय सांसद श्री अतुल गर्ग


इंदिरापुरम और नोएडा के बीच मेट्रो चलाने का प्रस्ताव बनायें जीडीए: माननीय सांसद श्री अतुल गर्ग


जनता हेतु बनाये भवनों की देख—रेख की जिम्मेदारी हो निर्धारित, हिण्डन को बनाये स्वच्छ: माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा


झुग्गी—झोपड़ियों में रहने वालों की करें जांच, लाभार्थियों को मिले प्रधान मंत्री आवास: महापौर श्रीमती सुनीता दयाल


ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तारों को करायें दूरस्थ: विधायक मुरादनगर श्री अजीत पाल त्यागी


ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियों को है मरम्मत की आवश्यकता: विधायक मोदीनगर डॉ.मंजू सिवाच


वायु प्रदूषण हेतु चलाया जाएं सघन अभियान, लोनी की सड़क को एनएचएआई से कराया जाएं सही: विधायक लोनी श्री नन्द किशोर गुर्जर


गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में माननीय सांसद गाजियाबाद एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) श्री अतुल गर्ग महोदय की अध्यक्षता एवं श्री राजकुमार सांगवान सांसद लोकसभा क्षेत्र बागपत, श्री सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद एवं कैबिनेट मंत्री, श्रीमती सुनीता दयाल महापौर नगर निगम गाजियाबाद, डॉक्टर ममता त्यागी जिला पंचायत अध्यक्षा गाजियाबाद, श्री अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर, श्री नंदकिशोर गुर्जर विधायक लोनी, डॉक्टर मंजू सिवाच विधायक मोदीनगर, महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री संजीव शर्मा, ब्लाक प्रमुख भोजपुर श्रीमती सूचेता सिंह, श्री सौरभ जायसवाल (प्रतिनिधि राज्य मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप), जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, जीडीए उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स, सीडीओ श्री अभिनव गोपाल, डीएफओ सुश्री ईशा तिवारी, श्री बलिराम संयुक्त विकास आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ, अपर नगर आयुक्त श्री अरुण कुमार यादव, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, एडीसीपी क्राइम एवं डीडीओ श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तवा सहित अन्य की गरिमामयी उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत हुई। जिला प्रशासन द्वारा माननीय अध्यक्ष व सभी अतिथिगणों को पौधा भेंट कर स्वागत एवं सम्मानित किया गया।


विस्तार से हुई निम्न बिन्दुओं व विभागों के कार्यों पर चर्चा

बैठक के दौरान जीडीए, नगर निगम, आवास विकास, विद्युत, वानिकी, कृषि, श्रम, प्रदूषण, राजस्व, गंगा समिति, हिण्डन नदी आदि पर विशेष रूप से वार्ता की गई। माननीय सांसद श्री अतुल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीडीए द्वारा आवंटित फ्लैटों में अनेक प्रकार की शिकायतें आ रही हैं, जीडीए उपाध्यक्ष इसकी जांच करायें और पात्र लाभार्थी को मिलने वाले सुविधाएं उन्हें दिलायें। सांसद अतुल गर्ग ने जीडीए वीसी को इंदिरापुरम और नोएडा के बीच मेट्रो चलाने का प्रस्ताव बनाने का निर्देशित किया।


वायु—जल प्रदूषण पर लगे रोक

माननीय अध्यक्ष महोदय ने वायु—जल प्रदूषण एवं गंदगी के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए इसके निस्तारण हेतु विस्तार से जानकारी ली। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि इस सम्बंध में अनेक फैक्ट्रियों के लगभग 2.5 करोड़ के चालान किए गये हैं और कुछ फैक्ट्रियां सीज कर दी गयी है। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि जींस रंगाई फैक्ट्रियों द्वारा कलर और कैमिकल वाला गंदा जल डायरेक्ट भूगर्भ में डाला जा रहा है, जिस पर अ​ध्यक्ष महोदय ने कहा कि जल एवं भूगर्भ जल को दूषित करने वालों के खिलाफ टीम बनाकर अभियान चलाया जाएं और सख्त से सख्त कार्यवाही की जायें। माननीय महापौर ने बताया कि कूड़ा निस्तारण हेतु जल्द ही वेस्ट एनर्जी प्लांट लगाया जा रहे हैं, जिससे की अधिकांश कूड़े का निस्तारण हो जायेगा। लोनी विधायक ने अवगत कराया कि लोनी क्षेत्र में कुछ जगहों पर रात्रि के समय तार जलाई जाती हैं जिसे रोकना आवश्यक है। बैठक में आदेश दिये गये कि उक्त लोगों के ​खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायें।


खाली भवनों एवं हिण्डन सफाई का उठा मुद्दा

माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि पूर्वांचल भवन, उत्तरांचल भवन सहित जनपद में बने अनेक ऐसे भवन हैं जो सरकार द्वारा बनवाये गये हैं किन्तु अभी तक उनकी देख—रेख और संचालन का किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं हुआ है। इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने की आवश्यकता हैं, नहीं तो ये भवन ऐसे ही जर्जर हो जाएगें। माननीय मंत्री जी ने कहा कि हिण्डन नदी को साफ—स्वच्छ बनाने और सौन्दर्यकरण करने की आवश्कता है, जिस पर बैठक में माननीय अध्यक्ष महोदय की सहमति से निर्णय लिया गया कि महापौर महोदया हिण्डन नदी की स्वच्छता एवं सुन्दरता हेतु डीपीआर बनाये।


सौर ऊर्जा लगाने वालों का करें पूर्ण सहयोग

माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा विद्युत विभाग सौर ऊर्जा का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए कार्य करें। य​ह​ विद्युत विभाग की जिम्मेदारी है कि सौर ऊर्जा से सम्बंधित किसी भी उपभोक्ता को कोई समस्या ना हो। यह सोचते हुए कार्य किया जाये कि यह योजना केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता है। 



शहर में बनी झुग्गियों के नागरिकों की होगी जांच

महापौर नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में पिछले कुछ समय से लोगों द्वारा सड़कों के किनारे झुग्गियां, बस्तियां बनाई जा रही है जो कि यहां के निवासी नहीं लगते हैं, वहीं विजय नगर में भी डिफेंस की जमीन पर सैकड़ों झुग्गियां बन चुकी है। आने वाले समय में कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसके लिए उक्त लोगों की जांच होनी आवश्यक हैं। साथ ही अवैध झुग्गियों को हटाने का कार्य भी करना चाहिए, जिससे कि शहर का सौंदर्यकरण प्रभावित ना हो सके। इनमें पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध करायें जाने चाहिए। 


एनएचआईए की सड़क का मामला

लोनी विधायक ने कहा कि एनएचएआई द्वारा बनाई गई सड़क नाले से बहुत नीचे है जिससे कि नाला आॅवरफ्लो होने पर सड़क पर गंदा पानी जमा हो जाता है और सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है। एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा उक्त क्षतिग्रस्त सड़क को सही कराने का कार्य पीडब्लूडी को सौंपा गया है, जबकि उस सड़क को कम से कम एक मी​टर उठाते हुए कार्य होने की आवश्यकता है। माननीय अध्यक्ष जी ने बैठक के माध्यम से पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि उक्त सड़क का कार्य एनएचएआई को वापिस सौंपा दिया जाये क्योंकि यह क्षतिग्रस्त सड़क को सही करने का मामला नहीं है अपितु सड़क गलत बनाई गयी है उसे भराव करते हुए बनाने की आवश्यकता है। 



जर्जर तार और पानी की टंकियों की मरम्मत

लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर के जनप्रतिधियों द्वारा गांवों में जर्जर तारों और पानी की टंकियों को दूरस्थ कराने की बात कहीं गयी। जिस पर विद्युत विभाग द्वारा बताया कि जर्जर तारों को सही कराने का कार्य निरंतर चल रहा है और यदि कहीं ज्यादा ही जर्जर तार है तो मान्यवर उन्हें लिखित में दे देंगे तो वहां त्वरित कार्यवाही से कार्य करवा दिया जायेगा, बाकि कार्य निरंतर चल रहा है। जल निगम द्वारा बताया गया कि पानी की टंकियों की मरम्मत व देख—रेख का कार्य नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद का होता है वह कार्य उन्हें स्वयं करना है। बाकि जल से सम्बंधित कनैक्टीविटी का कार्य निरन्तर चल रहा है।


प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना

समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मोदीनगर और मुरादनगर​ क्षेत्र के 12 में से 09 गांवों में कार्य प्रगति पर है, जो कि जल्द पूरा करवा​ दिया जायेगा। माननीय विधायक लोनी ने अनुरोध किया कि उनके क्षेत्र के गांवों को भी आदर्श ग्राम में जोड़ा जाए। जिस पर अध्यक्ष जी ने कहा कि आगामी योजनाओं में लोनी के भी गांवों को आदर्श ग्राम योजना में सम्मलित किया जाये।


प्रतिनिधियों ने ली साइबर क्राइम की जानकारी

प्रतिनिधियों द्वारा साइबर क्राइम में पीड़ित की रिर्पोट दर्ज ना होना और न्याय ना मिलना पर सवाल किये गये। एसीपी क्राइम ने बताया कि साइबर क्राइम को लेकर अलग से थाना बनाया गया है, वैसे तो आप इसकी रिर्पोट अपने स्थानीय थाना में कर सकते हैं लेकिन साइबर थाना में करेंगे तो बेहतर होगा। उन्होने कहा कि यदि किसी चौकी से सम्बंधि चौकी प्रभारी आपका फोन नहीं उठाता है तो उस उसके सीनियर आ​ॅफिसरों को कॉल कर सकते हैं, हो सकता है कि वह कुछ अन्य मीटिंग या कार्य में बिजी हो। 



बैठक में निम्न बिन्दुओं पर हुई वार्ता

प्रधानमंत्री आवास योजना (सभी के लिए आवास-शहरी), दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एन0यू0एल0एम0), स्वच्छ भारत मिशन - शहरी (एस0बी0एम0 -यू0), विरासत शहर विकास और सवर्धन योजना (ह्रदय), नेशनल क्लीन एयर प्रोग्रामीम (एनसीएपी), दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना(डी0डी0यू0-जी0जे0वाई0), समेकित विद्युत विकास योजना (आई0पी0डी0एस0), अटल मिशन फार रिजूवेनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन 2.0 (अमृत 2.0), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पी0एम0जी0एस0वाई0), सर्व शिक्षा अभियान (एस0एस0ए0), मध्यान्ह भोजन योजना (मिड-डे-मील योजना), जल जीवन मिशन (जीजीएम), राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एन0एस0ए0पी0), वृद्वावस्था पेंशन योजना/राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, विशिष्ट विकलांगता आईडी (डीडीआईडी), प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पी0एम0ए0जी0वाई0), निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला संरक्षण एवं सुरक्षा योजना, बाल संरक्षण सेवायें एवं पोक्सो (पीओसीएसओ), श्रम विभाग की योजनायें, ई-श्रम पोर्टल, प्री-मैट्रिक छात्रवृृत्ति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृृत्ति, एमसीएम छात्रवृृत्ति, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग में संचालित योजनायें, एकीकृृत बाल विकास योजना (आई0सी0डी0एस0), प्रधानमंत्री मातृृ वन्दना योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना (डी0डी0यू0-जी0के0वाई0), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी0एम0ई0जी0पी0), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पी0एम0यू0वाई0)- बीपीएल परिवारो के लिए एलपीजी कनेक्शन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कार्यान्वयन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन0एच0एम0), आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम एवं संचारी रोग/वैक्टर जनित रोगों की स्थिति, कृृषि अवसंरचना निधि योजनायें (एआईएफ), ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एन0ए0एम0), जिला पर्यावरण समिति/जिला गंगा समिति, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण 1.0 (एस0बी0एम0-जी), स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण 2.0 (एस0बी0एम0-जी), राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए), गांवों की आबादी का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (एसवीएएमआईटीवीए), डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (एन0एल0आर0एम0पी0), दूरसंचार, राजमार्ग जैसे बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यक्रम, डिजिटल इण्डिया-पब्लिक इन्टरनेट एक्सेस प्रोग्राम-प्रत्येक ग्राम, पंचायत में सामान्य जनसेवा केन्द्र उपलब्ध कराना (पी0आई0ए0पी0), प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीडीआईएसएचए), प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम0), ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई), श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पी0एम0ए0वाई0-जी), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना (एम0जी0एन0आर0ई0जी0ए0), सांसद आदर्ष ग्राम योजना, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी), राष्ट्रीय गोकुल मिषन कार्यक्रम (राष्ट्रीय कृृत्रिम गर्भाधान योजना (एन0ए0आई0पी0-4), राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एनआईएम), खेलो इंडिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पी0एम0एफ0बी0वाई0, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आर0के0वी0वाई0), मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना (एस0एच0सी0), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- प्रति बूंद अधिक फसल (पी0एम0के0एस0वाई0), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पी0एम0किसान), प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेन्सी योजना (एटीएमए) सहित अन्य योजनाओं और कार्यों के बारे में चर्चा हुई।


जनपद में यह योजनाऐं लागू नहीं

इसके साथ ही र्स्माट सिटी मिशन, सुगम्य भारत अभियान, परम्परागत कृषि विकास योजना पी0के0वी0वाई0, कृषि क्लिीनिक और कृषि व्यवसाय योजना (एसी एण्ड एबीसी), किसान कॉल सेंटर (केसीसी), डेयरी विकास के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीडीडी), जलमार्ग जैसे बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यक्रम: जल मार्ग विकास परियोजना (जेएमवीपी), समर्थ योजना, कमान क्षेत्र विकास एवं जल प्रबंधन कार्यक्रम (सीएडीडब्लूएम), त्यरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (एआईबीपी), सतही लघु सिंचाई (एसएमआई), जल निकायों की मरम्मत, नवीनीकरण और पुनरुद्धार (आरआरआर आॅफ डब्लूबीएस) एवं पी0एम0के0एस0वाई0 (एचकेकेपी) बैठक के हिस्सा रही ये योजनाएं जनपद में लागू नहीं हैं।


बैठक में महानुभावों की उपस्थिति

बैठक में एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट, डीआईओ श्री योगेद्र प्रताप सिंह, जिला नगरीय विकास अभिकरण (पी0ओ0-डूडा)/अधीक्षण अभियन्ता, आवास विकास परिषद परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण (पी0ओ0-डूडा), क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नगर निगम, अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता (नोडल अधिकारी अमृत) अतिरिक्त निर्माण इकाई-प्रथम जल निगम/मुख्य अभियन्ता, जल निगम/अधिशासी अभियन्ता, यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई, अधिशासी अभियन्ता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), जिला प्रोबेशन अधिकारी, पुलिस उपायुक्त क्राइम, उपायुक्त श्रम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र/जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निवन्धक सहकारी समिति, उप निदेशक मंडी/मंडी सचिव, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रतिनिधि भारत संचार निगम लि0, गौरव चौधरी, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर, सी0एस0सी0 2.0, जिला खनिज अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, निदेषक, रूडसेटी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उप क्रीडा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उप निदेशक कृषि सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।




























'सेवा से सीखे' - अनुभावात्मक शिक्षण कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के युवा एमएमजी अस्पताल, गाजियाबाद में कर रहे सामाजिक दायित्व का निर्वहन: देवेंद्र कुमार






 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन में तथा श्री मनसुख मांडवीया माननीय  कैबिनेट मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा श्रम एवं रोजगार के मार्ग निर्देशन में  'सेवा से सीखें'  के अंतर्गत   अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम ( Experienctial Learning Programme) कार्यक्रम का आयोजन मेरा युवा भारत स्वायतशासी संस्था, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन, गाजियाबाद के एम एम जी अस्पताल में 17 सितंबर से एक महीने तक चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वैच्छिक आधार पर अस्पतालों में मरीजों की सहायता कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना  तथा युवाओं को स्वास्थ्य सेवा प्रणाली प्रबंधन का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करना है जिसके अंतर्गत वह मरीजों का पंजीकरण कराने,  गंभीर रूप से घायलों के लिए स्ट्रेचर लाने,  उन्हें लाइनों में लगाकर बिना किसी व्यवधान के सुव्यवस्थित रूप से डॉक्टर तक पहुंचने में सहायता करना है। जिन बुजुर्ग मरीजों के साथ  उनके घर से नही है उनको   कार्ड बनवाकर सही डॉक्टर तक ले जाना । इस इस अवसर पर अस्पताल के मुख्य स्वास्थ्य अधीक्षक श्री राकेश कुमार जी ने सभी युवाओं की हौसला अफजाई की तथा उन्हें अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया ताकि वह इस प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य तंत्र संचालन के विभिन्न आयामों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी पा  सके तथा अन्य लोगो के  लिए एक नजीर प्रस्तुत कर सकें । उनके इस योगदान से मरीज को तथा अस्पताल प्रबंधन में अस्पताल की सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और बेहतर तरीके से मरीज अपना इलाज कर सकेंगे । युवाओं को अनुशासन और समर्पण के साथ प्रशिक्षण पूरा करने पर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए  जायेंगे। इस प्रशिक्षण कार्य में गुंजन शर्मा ताली बी प्रकाश नीरज यादव अनूप सहित 10 बच्चे भाग ले रहे हैं।

आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा चलाया गया विशेष जांच/निरीक्षण अभियान









गाजियाबाद। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद के निर्देश पर गर्मी एवं वर्षा के मौसम में होने वाले संचारी एवं खाद्य जनित बीमारियो पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु सड़े-गले फल एवं जूस इत्यादि खाद्य पदार्थों के आपूर्ति के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद गाजियाबाद के द्वारा एक विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

अतः उक्त के क्रम में दिनांक-25.09.2024 से दिनांक-26.09.2024 तक अपने आवंटित क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले विक्रयार्थ जूस की दुकानों पर विक्रय किये जा रहे फल/रस के विक्रय का सघन निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा निम्न प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की गयी, जिसका विवरण निम्नवत् है- 

1. दिल्ली जूस कार्नर, शिवपुरी गली नं0-02, निवाडी रोड मोदीनगर, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

2. सुरेश कुमार यादव जूस कार्नर, राज चौपला, मोदीनगर, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

3. नितिन जूस शॉप, शॉप नं0-09, गाँधी मार्केट, मोदीनगर, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

4. आर.के. यादव जूस कार्नर, नियर पुलिस चौकी, निवाडी रोड मोदीनगर, गाजियाबाद का निरीक्षण कर मौके पर मिली कमियों के आधार पर सुधार नोटिस जारी किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।    

5. आशिफ फ्रेश जूस कार्नर, डी.एल.एफ. अंकुर विहार, लोनी, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ अनार का जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

6. जूसलैंड जूस एण्ड शेक, डी.एल.एफ. अंकुर विहार, लोनी, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी का जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

7. दिल्ली जूस, डी.एल.एफ. अंकुर विहार, लोनी, गाजियाबाद का निरीक्षण कर बिना खाद्य पंजीकरण के खाद्य कारोबार करने के कारण मा0 न्याय निर्णाय अधिकारी गाजियाबाद न्यायालय में वाद दायर की कार्यवाही की जा रही है।

8. दिल्ली जूस कार्नर, लाजपत नगर, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ अनार जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

9. फ्रूट शेक सेन्टर, नियर कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मिक्स जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

10. जूस एण्ड शेक सेन्टर, नियर कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

11. हेल्थ जूस कार्नर, नियर कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

12. दिल्ली जूस कार्नर, शॉप नं0-सी-15, सी-ब्लाक कविनगर, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस एवं अननास जूस, कुल-दो नमूनें संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

13. शिवम जूस कार्नर, जी-07, नेहरू नगर-प्प्प्ए गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मिक्स फ्रूट जूस एवं मौसमी का जूस, कुल-दो नमूनें संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

14. गौरव जूस, शॉप नं0-282, नासिरपुर राकेश मार्ग, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ आम का गूदा का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

15. भारत जूस कार्नर, शॉप नं0-प्प्प्.ा.135, राकेश मार्ग, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

16. करिश्मा जूस कार्नर, 80 फुटा रोड विक्रम एंक्लेव शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

17. प्रभास जूस कार्नर, सी-112, डी.एल.एफ. दिलशाद एक्सटंेशन-2, भोपुरा, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

18. कबीर जूस एण्ड शेक, बी-68/ए, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 गाजियाबाद गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

19. सोनम जूस कार्नर, काला पत्थर रोड, इन्दिरापुरम गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

20. लक्ष्मी जूस कार्नर, न्याय खण्ड-3, इन्दिरापुरम गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

21. कूल हट जूस, शिप्रा सनसिटी, इन्दिरापुरम गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

22. ईशा फू्रट जूस, नियर जी.डी.ए. मार्केट, इन्दिरापुरम गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

23. भोला जूस हट, जी-85, न्याय खण्ड-1, इन्दिरापुरम गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

24. फ्रैश फू्रट जूस, न्याय खण्ड-1, इन्दिरापुरम गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

25. हेल्थ जूस, जी/66, न्याय खण्ड-1, इन्दिरापुरम गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

26. बाला जी जूस, जागृति विहार, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

27. दिल्ली जूस, सेक्टर-23, संजय नगर, गाजियाबाद का निरीक्षण कर बिना खाद्य पंजीकरण के खाद्य कारोबार करने के कारण मा0 न्याय निर्णाय अधिकारी गाजियाबाद न्यायालय में वाद दायर की कार्यवाही की जा रही है। 

28. बाला जी जूस, सेक्टर-23, संजय नगर, गाजियाबाद का निरीक्षण कर बिना खाद्य पंजीकरण के खाद्य कारोबार करने के कारण मा0 न्याय निर्णाय अधिकारी गाजियाबाद न्यायालय में वाद दायर की कार्यवाही की जा रही है।

29. बाला जी जूस, रहीशपुर सेक्टर-23, संजय नगर, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

30. बाला जी जूस, जागृति विहार, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

31. के.जी.एन. जूस कार्नर, नियर काईट कालेज मुरादनगर गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

32. मेराज अहमद जूस कार्नर, नियर काईट कालेज मुरादनगर गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

33. भोला जूस कार्नर, नियर काईट कालेज मुरादनगर गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

34. दिल्ली जूस कार्नर, नियर बस स्टैण्ड मुरादनगर गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया। 

35. दिल्ली जूस कार्नर, कस्बा रोड मुरादनगर गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

36. जूस कार्नर, अर्थला गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

37. ए.जी.एन. जूस कार्नर, अर्थला गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ अनानास जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया 

38. बाबा जूस कार्नर, इन्द्रगढी, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

39. पूनम जूस कार्नर, इन्द्रगढी, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

40. फै्रश जूस कार्नर, डासना गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया। 

41. नेशलन जूस कार्नर, डासना गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

42. बाबा जूस कार्नर, विजय नगर, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

43. कल्लू जूस कार्नर, विजय नगर गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

44. आजाद जूस एण्ड शेक, पुस्ता चौकी, दिल्ली बागपत रोड, लोनी गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मौसमी जूस का एक नमूना संग्रहित किया गया तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

45. खाटू नरेश फू्रट जूस कार्नर, बलराम नगर, लोनी गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

46. ए-वन फू्रट जूस कार्नर, 100 फुटा रोड, लोनी, गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

47. ग्रीन एपल जूस एण्ड शेक, 100 फुटा रोड, लोनी गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

48. राजधानी जूस कार्नर, 100 फुटा रोड, लोनी गाजियाबाद को मौके पर साफ-सफाई के कडे निर्देश दिये गये तथा मौके पर खाद्य पंजीकरण की प्रति को मुख्य स्थान पर चस्पा कराया गया।

उक्त अभियान में कुल-20 नमूनें संकलित किये गये तथा 04 जूस की दुकानों पर बिना खाद्य पंजीकरण के खाद्य कारोबार करने के कारण मा0 न्याय निर्णाय अधिकारी गाजियाबाद न्यायालय में वाद दायर की प्रक्रिया में है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री मोहित कुमार, श्री महेन्द्र प्रताप सिंह, श्री देवांश चतुर्वेदी, श्री विजय कुमार, श्री प्रेमचन्द, श्री दर्पण कुमार, श्री अंशुल पाण्डेय, श्री नरेन्द्र कुमार, श्री अमित कुमार सिंह एवं श्री जयपाल सिंह द्वारा उक्त कार्यवाही की गयी। उपर्युक्त संकलित नमूनों को जाँच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अपर आयुक्त (प्रशासन), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के आदेश सं0-एफ.एस.डी.ए./खाद्य/2024/5420 दिनांक-24.09.2024 के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद गाजियाबाद द्वारा उक्त प्राविधानों के अन्तर्गत समस्त छोटे व्यवसायियों को निर्गत फोटो पहचान पत्र एवं पंजीकरण प्रमाण पत्र तथा लाइसेन्स धारको को लाइसेन्स की प्रति के साथ फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड को अपने प्रतिष्ठान पर ऐसे स्थान पर जहाँ उपभोक्ता सुगमता से देख सके, जिस पर विभाग द्वारा समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को निरीक्षण के दौरान उक्त आदेशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।

Thursday 26 September 2024

स्वच्छता अभियान-एक नया संकल्प : देवेंद्र कुमार






गाजियाबाद। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाए जा रहे  स्वच्छ भारत अभियान-एक नया संकल्प के अंतर्गत 'स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन माई भारत - गाजियाबाद के तत्वावधान में गिरी मार्केट लोनी में  नेहरू महिला मंडल के सहयोग  एक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए नेहरू केंद्र गाजियाबाद के उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने सभी युवा स्वयं सेविकाओं को बताया जिस प्रकार हम अपने घरों को साफ सुथरा रखते हैं  उसी भावना को ध्यान में रखते हुए  अपने घर के बाहर  भी सफाई पर ध्यान रखना है तथा मार्केट से खरीदी गई सामान जो अक्सर पॉलिथीन में मिलता है उसे सड़कों या गलियों या नालियों में नहीं फेंकना चाहिए।  सिंगल यूज प्लास्टिक, पानी की प्लास्टिक बोतले तथा सड़कों, गलियों तथा नालियों में फेंकी गई पॉलिथीन  पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अभिशाप है। उन्होंने आगे बताया कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर पॉलिथीन या अन्य प्लास्टिक वस्तु फेंकना या गंदगी फैलाना हमारे चरित्र में नहीं होना चाहिए। हमे अपने संस्कार और स्वभाव में सफाई की भावना को अपने अपनाना चाहिए।  इस स्वच्छता के संकल्प को अपने जीवन में ग्रहण करना है।नेहरू महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अनिता रुहेला ने सभी लड़कियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में लड़कियों को टी शर्ट तथा कैप का वितरण किया गया।  अंत में एक रैली निकालकर सभी कॉलोनी वासियों को 'हमें अपना कर्तव्य निभाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है 'नारे के माध्यम से सफाई का संदेश दिया गया ।कार्यक्रम में तराना मंतशा  तूबा गुलिस्ता सोनी आरजू अंजलि खुशबू मुस्कान सोनिया सरिता सहिस्ता प्रियंका दर्शन अनीशा अलीशा आदि लड़कियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का संयोजन नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के पूर्व युवा स्वयंसेवक श्री तालिब ने किया।

जिलाधिकारी ने की चीनी मिल मोदीनगर के पेराई सत्र 2023-24 के गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा



 

आज दिनांक 24-09-2024 को जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद द्वारा चीनी मिल मोदीनगर के पेराई सत्र 2023-24 के गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि, चीनी मिल की कुल देयता 316.48 करोड रू. के सापेक्ष 211.76 करोड रू. का ही भुगतान किया गया है, जो कुल देयता का लगभग 66.91 प्रतिशत है। उक्त स्थिति पर जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद द्वारा रोष व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद द्वारा अभी शेष 104.72 करोड रू. के भुगतान करने के सम्बन्ध में प्रबन्धक (कामर्शियल), चीनी मिल मोदीनगर से जानकारी चाही गयी. जिसके क्रम में प्रबन्धक (कामर्शियल), चीनी मिल मोदीनगर द्वारा अवगत कराया गया कि, चीनी मिल के पास लगभग 23.00 करोड रू. का चीनी एवं शीरे आदि का स्टाक शेष है, टैगिंग आदेशानुसार उपरोक्त स्टाक के मूल्य की 85 प्रतिशत धनराशि लगभग 19.55 करोड रू. है, जिसका भुगतान शीघ्र कर दिया जायेगा।


जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद द्वारा अध्यासी, चीनी मिल मोदीनगर को पेराई सत्र 2023-24 के अवशेष गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान आगामी पेराई सत्र 2024-25 से शुरू होने पूर्व करने के निर्देशित किया गया। यदि चीनी मिल प्रबन्धतंत्र द्वारा उक्त निर्देशों का पालन नही किया जायेगा तो चीनी मिल प्रबन्धतंत्र के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। बैठक में श्री प्रदीप कुमार, जिला गन्ना अधिकारी, गाजियाबाद, श्री सुरेश शर्मा प्रबन्धक (कामर्शियल) एवं श्री डी.डी. कौशिक लाईजन अफसर उपस्थित रहें।


जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व एवं विकास कार्य से सम्बंधित) एवं सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक प्र​गति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक आहूत






अच्छा कार्य करने वालों को साधुवाद, अपने दायित्वों के प्रति रहें क्रियाशील: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह


हम सभी की जिम्मेदारी हैं कि हमारा जनपद विकास एवं प्रगति में नम्बर वन पर रहे: जिलाधिकारी


कार्यों में सुधार है किन्तु अभी काफी सुधार की आवश्यकता है: सीडीओ श्री अभिनव गोपाल


गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व एवं विकास कार्य से सम्बंधित) एवं सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक प्र​गति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक आहूत हुई।


समीक्षा हेतु विभाग एवं कार्यदायी संस्थाऐं

बैठक में राजस्व सम्बंधित अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, आबकारी, आवास, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार, खाद्य एव औषधि प्रशासन, खाद्य एवं रसद, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, नगर विकास एवं गरीबी उन्मूलन, परिवहन, भूतत्व एवं खनिकर्म, राज्यकर, राजस्व, लोक शिकायत, स्टाम्प एव रजिस्ट्रेशन, सैनिक कल्याण, वित्त विभाग एवं विकास कार्य सम्बंधित अतिरिक्त ऊर्जा, उद्यान, ऊर्जा, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियन्त्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, पंचायती राज, पर्यटन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, मत्स्य, महिला एव बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, युवा कल्याण, लोक निर्माण, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता, श्रम एवं सेवा योजन, सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, सहकारिता, सिंचाई एवं जल संसाधन, लोक शिकायत के द्वारा संचालित परियोनाओं, कार्यों एवं शिकायतों के निस्तारण की रैकिंग के बारे में समीक्षा की गई। सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्थाओं उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0, उत्तर प्रदेश जल निगम (अर्बन), उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0, उ0प्र0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद निर्माण इकाई, यूपी सिडको, सी0 एण्ड डी0एस0, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड, उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 लखनऊ, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, एचएससीसी (इंडिया) लि0, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के संस्थावार प​रियोजनाओं का सारांश प्रस्तुत किया गया। जिसमें कुल योजनाओं, पूर्ण एवं अर्पूण योजनाओं, लम्बित योजनाओं सहित अन्य जानकारी को ​विस्तार से प्रस्तुत किया गया। 


रैंक का प्रकार

बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आपको दिये गए लक्ष्य के सापेक्ष आपके द्वारा अपलोड किये गये कार्यों की निगरानी का प्रतिशत और रैंकिंग तय की जाती है। जिसमें प्रत्येक परियोजना में दिये गये लक्ष्य के अनुसार आपके कार्य का प्रतिशत तय करते हुए 10 में से अंक प्राप्त होते हैं और उन अंकों के अनुसार आपकी रैंकिंग/ग्रेडिंग ए+, ए, बी, सी, डी और ई निर्धारित होती है। इसके उपरान्त प्रत्येक माह के अन्त में जिले की सभी परियोजना में मिले प्राप्तांक का कुल प्रतिशत निकाला जाता है और उसके बाद सभी जनपदों के प्रतिशत के अनुसार उनकी रैंक निर्धारित होती है।


जिलाधिकारी ने की खराब रैंक लाने वाले ​विभागों की समीक्षा

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा समयानुरूप डी और ई रैंक लाने वाले विभागों को फटकार लगाते हुए खराब रैंक आने का कारण स्पष्ट किया, जिन विभागों द्वारा सन्तोषजनक जवाब नहीं मिला उनसे लिखित में नोटिस भेजते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्होने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यों के प्रति सजग रहें, यदि किसी विभाग के द्वारा कार्य के प्रति असंवेदनशीलता दिखाई और उनकी वजह से जनपद की खराब रैंकिंग आई तो उक्त अधिकारी के खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों एवं दिशा—निर्देशों के क्रम में लापरवाही बरतने के लिए सख्त विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि वर्तमान में जिन विभागों की अच्छी रैंक आई है मै उन्हें साधुवाद देता हूं किन्तु वे यह सोचकर निश्चित ना हो जाए कि आगे उन्हें मेहनत नहीं करनी पड़ेंगी, भविष्य में भी अच्छी रैंक हेतु निरंतर क्रियाशील रहना है। हम सभी की जिम्मेदारी हैं कि हमारा जनपद हर विकास एवं प्रगति में नम्बर वन पर रहे।


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा ''अभी काफी सुधार की आवश्यकता है।''

मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल ने कहा कि गत माह की रिर्पोट से इस माह की रिर्पोट में ज्यादा सुधार है लेकिन अभी काफी सुधार की आवश्यकता है। विभागीय अधिकारियों को यदि दिये गये कार्यों के सम्बं​ध में कोई परेशानी है तो या समझने में समस्या आ रही हो तो सम्बंधित उच्च अधिकारी या हमसे सम्पर्क करें। पहले का समय और था अब सभी कार्य आॅनलाईन हो रहे है जिसके लिए हमें लगातार क्रियाशील रहने की आवश्यकता है।  यदि हम समयानुसार कार्य नहीं करेंगे तो ​पीछे रह जायेगें। अत: अपने कार्यों एवं अपने अधीनस्थों के कार्यों पर निगरानी रखें। कहीं आप मेहनत कर रहे तो और आपके अधीनस्थों की वजह से आप पीछे रह जाए। इसलिए माह में दो—चार बार अपने अधीनस्थों के साथ बैठक जरूर करें।


बैठक में उपस्थिति

बैठक में मुख्य रूप से एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एडीएम श्री सौरभ भट्ट, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम लोनी श्री राजेन्द्र कुमार, डीडीओ श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तवा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु 'किसान दिवस' आयोजित







किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु चलाया जायेगा अभियान: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

दशहरा से पूर्व जनपद की सभी सड़कें कराई जायेंगी गड्ढ़ा मुक्त: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह      

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें गत किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा नई शिकायतें कृषकों द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित करने हेतु प्राप्त की गई।

सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक, गाजियाबाद द्वारा कृषकों के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई, उनके द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्तें प्राप्त न होने के तीन प्रमुख कारण हैं जिसमें ई०के०वाई०सी० न होना, एन०पी०सी०आई० न होना, लैण्ड सीडिंग न होना है एवं खसरा खतौनी में गलत नाम को सही करने के लिए माह अक्टूबर 2024 से प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैम्प लगाये जाएगें, जिसमें बैंक, पोस्ट ऑफिस, कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित होकर कृषकों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पशु पालन विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी कृषकों को प्रदान की। ग्राम नाहल, महरोली, नेकपुर के कृषकों द्वारा बिजली के तार जर्जर होने की शिकायत करते हुए उन्हें वदलवाने हेतु अनुरोध किया गया एवं टूटी हुई सड़कों की मरम्मत कराने तथा सिचाई विभाग के अधिकारी जिनका कार्यालय मेरठ में उन्हे भी किसान दिवस में प्रतिभाग कराया जाए, ताकि सिचाई विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण हो सकें, इसके लिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया

जिलाधिकारी महोदय द्वारा बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि जो गाँव चिन्हित है उनके तारों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए तथा जो सड़के जिस विभाग की है उन सड़कों की मरम्मत/गढ़डा मुक्त उन्ही विभागों द्वारा किया जाएगा तथा शासन की मंशा के अनुरूप दशहरा पर्व से पूर्व सभी सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य रूप से एसीपी कविनगर श्री अभिषेक श्रीवास्तव, डीडी कृषि श्री रामजतन मिश्र, किसानों के प्रतिनिधि एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कानून-व्यवस्था को परिभाषित करते हैं योगी आदित्यनाथः मा0 उप राष्ट्रपति












मा0 उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का किया शुभारंभ


उत्तर प्रदेश के लिए गेम चेंजर साबित हुए हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनके निरंतर प्रयासों से तेजी से उद्यम प्रदेश बन रहा है उत्तर प्रदेश


वियतनाम को इस ट्रेड शो में सर्वश्रेष्ठ लोगों से जुड़ने का अवसर मिलेगा


हर क्षेत्र में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है योगी इफेक्ट


यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि सभी के लिए अवसरों की टोकरी है


                                                                                                 - मा0 उप राष्ट्रपति


मा0 मुख्यमंत्री ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 के उद्घाटन समारोह को किया संबोधित


कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार सृजन करने वाला क्षेत्र है एमएसएमई


यूपी के पास सर्वाधिक 75 जीआई टैग, एमएसएमई का भी सबसे बड़ा बेस


देश के विकास के ग्रोथ इंजन के रूप में जाना जा रहा यूपी


कोरोना के दौरान यूपी आने वाले श्रमिकों ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को किया मजबूत


उत्तर प्रदेश के उत्पाद, पोटेंशियल, सांस्कृतिक विशेषता व सामाजिक विविधता को वैश्विक मंच तक प्रस्तुत करने में सफल होगा ट्रेड शो


                                                                                                         - मा0 मुख्यमंत्री 


मा0 मुख्यमंत्री ने पार्टनर कंट्री के रूप में वियतनाम के सहभागी बनने पर ज्ञापित किया धन्यवाद, डेलीगेट्स से भी की मुलाकात


गौतमबुद्धनगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कैसे वर्णन किया जाए, देश का सबसे बड़ा राज्य उनके गतिशील शासन में फल-फूल रहा है। योगी जी इस राज्य के लिए गेम चेंजर साबित हुए हैं और इससे देश को काफी मदद मिल रही है। मैं उनके 24ग7 कार्य करने की विशेष शैली से अभिभूत हूं। यह बातें बुधवार को मा0 उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 के शुभारंभ के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि निवेश के लिए कानून और व्यवस्था से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। कानून और व्यवस्था लोकतंत्र को परिभाषित करती है और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून और व्यवस्था को परिभाषित करते हैं। इससे पहले मा0 उप राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यहां बने विभिन्न हॉल में लगाए गये स्टालों का अवलोकन किया। साथ ही मणिदीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

     माननीय उप राष्ट्रपति ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आयोजन में आकर बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न स्टॉल का अवलोकन करने पर ऐसा लगा कि वह दुनिया के सबसे विकसित देश में हैं। यह आयोजन प्रदेश के कारीगरों, शिल्पकारों तथा दुनियाभर के बायर्स को एक मंच पर लाने का अवसर प्रदान करता है। इतने विचारशील, दूरदर्शी और व्यावहारिक सोच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं। 

     माननीय उप राष्ट्रपति ने इस बात को लेकर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण में दक्षिण एशिया में प्रभावशाली जीडीपी वाला देश वियतनाम भागीदार देश के रूप में शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि वियतनाम को इस बात के लिए आश्वस्त होना चाहिए कि वह सही जगह पर है क्योंकि वे यहां सर्वश्रेष्ठ लोगों से जुड़ सकते हैं। हम भारत और यूपी के साथ-साथ वियतनाम की समृद्ध संस्कृति का भी अनुभव यहां प्राप्त कर सकते हैं। दोनों देशों के बीच समानता अद्भुत है। अपने अनूठे स्वाद के लिए प्रसिद्ध वियतनामी व्यंजनों का लुत्फ यूपी और देश भर के आगंतुक यहां उठा सकते हैं। यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के लिए फायदेमंद होंगे। यह मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का दूरदर्शी नेतृत्व है कि उन्होंने ग्लोबल साउथ की आवाज को बुलंद किया है। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और यहां आने वाला हर कोई अपने साथ खुशी के पल की अनुभूति लेकर जाएगा। 

      माननीय उप राष्ट्रपति ने कहा कि पूरे देश को इस आयोजन के बारे में जानकारी होनी चाहिए। संसद टीवी के जरिए इसका प्रदर्शन होना चाहिए। प्रदर्शनी के जरिए प्रदेश की तकनीकी, सांस्कृतिक संपदा, एक जिला-एक उत्पाद आदि को दर्शाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच कार्यों के क्रियान्वयन का तालमेल बेजोड़ है। इसमें भ्रष्टाचार और अकुशलता के लिए कोई जगह नहीं है। मुख्यमंत्री जी के निरंतर प्रयासों से यूपी तेजी से उद्यम प्रदेश बन रहा है। उन्होंनेे कहा कि भारत को दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता होने पर गर्व है, लेकिन हम बीच में कहीं खो गए थे, हालांकि अब हमने इसे फिर से गति दी है, इससे अधिक संतोषजनक कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुशासन के लिए फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं। एक दशक आर्थिक स्थिति लड़खड़ा रही थी, लेकिन वर्तमान में 360 डिग्री का बदलाव बेहतरी का संदेश है और यह दुनियाभर के लिए निवेश का पसंदीदा वैश्विक गंतव्य बन चुका है।

माननीय उप राष्ट्रपति ने कहा कि यूपी सभी क्षेत्रों में विकास और नवाचार की गतिविधियों से भरा हुआ है। दो साल में हमारी अर्थव्यवस्था जर्मनी और जापान से आगे बढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से प्रदेश में विश्वस्तरीय एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे व हाईवे को सुदृढ़ इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में देखा जा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में 12 नए औद्योगिक क्षेत्र शुरू हुए हैं, एआई ने अपनी जगह बनाई है। विश्व बैंक और आईएमएफ हमारी प्रशंसा कर रहे हैं। हमारा डिजिटलीकरण और तकनीकी पैठ बहुत बढ़िया है। मेक इन इंडिया के एक दशक ने विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम दिए हैं और यूपी इसमें अग्रणी है। 

     माननीय उप राष्ट्रपति ने कहा कि कानून और व्यवस्था से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाला राज्य है, जहां कानून-व्यवस्था की चुनौतियां, भय का माहौल और विकास की संभावनाएं कम थीं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अब यह राज्य विकास की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यह परिवर्तन अकल्पनीय है। एक तरह से यूपी का पूरा कायाकल्प हो गया है। भ्रष्टाचार अब यूपी में अतीत की बात हो गई है। सबसे बड़ा राज्य यूपी अब देश की बहुत बड़ी ताकत बन गया है। उन्होंने कहा कि यूपी 2027 तक वन ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचने की आकांक्षा रखता है। यहां बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर ध्यान केंद्रित करना इसे शक्तिशाली राज्य बनाता है। इन सबमें योगी इफेक्ट स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। नोएडा ने यूपी के सकल घरेलू उत्पाद में 10 प्रतिशत का योगदान दिया है। यह शहर कौशल से भरपूर है। यह राज्य विकास का इंजन है और देश को आगे ले जाने के लिए तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह योगी आदित्यनाथ के विजन से प्रभावित हैं।

    माननीय उप राष्ट्रपति ने कहा कि यह केवल प्रदर्शनी नहीं, बल्कि सभी के लिए अवसरों की टोकरी है। यह कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत और स्थानीय से वैश्विक के मंत्र को साकार करने वाला है। उन्होंने कहा कि देश में बहुत बड़ा महायज्ञ हो रहा है, जो 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को पूरा करेगा, इसमें हम सभी को भी आहुति देनी होगी। 

    यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुये मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी के साथ ही उत्तर प्रदेश एमएसएमई की सर्वाधिक यूनिट रखने वाला भी राज्य है। एक सर्वे के अनुसार यूपी के 75 जनपदों में 96 लाख एमएसएमई यूनिट है। कृषि के बाद यूपी में यह सर्वाधिक रोजगार सृजन करने वाला क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्ष से अलग-अलग क्षेत्रों में यूपी के अंदर रोजगार सृजन के लिए हस्तशिल्पियों, कारीगरों ने इन्हें बढ़ाने में योगदान दिया था, लेकिन आजादी के बाद उचित प्रोत्साहन के अभाव व समय पर तकनीक न मिलने से वे बंदी के कगार पर पहुंच चुके थे। 2017 में उत्तर प्रदेश में मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व, मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के विजन को धरातल पर उतारने के लिए अनेक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया गया। इसमें ओडीओपी के रूप में सभी 75 जनपदों का यूनिक प्रोडेक्ट तय किया। इसके प्रोत्साहन, ब्रांडिंग, मार्केटिंग, डिजाइनिंग, पैकेजिंग, टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए अभियान को बढ़ाया गया। यूपी में यह रोजगार सृजन के सबसे महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है। 

    मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना के दौरान यूपी के श्रमिक अलग-अलग राज्यों में कार्य कर रहे थे। उनके सामने आजीविका का भीषण संकट खड़ा हुआ था। इन्हें लेकर देश चिंतित था, लेकिन मैं निश्चिंत था कि यूपी में इतना पोटेंशियल है कि 40 लाख नहीं, 4 करोड़ लोग भी आएंगे तो यूपी इन्हें जगह देगा। यूपी में प्रवेश करते ही सभी 40 लाख कामगारों की स्किल मैपिंग कराई गई और हर जनपद को इसका डाटा उपलब्ध कराने के साथ संबंधित यूनिट में कार्य का ऑफर दिया गया। इन लोगों ने आकर यूपी की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया। उन्हांेने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर बनाने के अभियान के साथ ही यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने की दिशा में प्रदेश तेजी से बढ़ रहा है। यह वही यूपी है, जो सात वर्ष पहले देश के विकास का बैरियर माना जाता था, लेकिन आज यह देश के विकास के ग्रोथ इंजन के रूप में जाना जा रहा है। इसमें एमएसएमई सेक्टर की बड़ी भूमिका है। कोई भी बड़ा औद्योगिक निवेश बिना एमएसएमई बेस के आगे नहीं बढ़ सकता है। 

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यूपी में ऑनलाइन पंजीकरण के बाद यदि कोई एमएसएमई यूनिट आपदा का शिकार होती है तो राज्य शासन की तरफ से उसे पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हैं। प्रदेश में फ्लैटेड फैक्ट्री और निजी क्षेत्र में प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण की कार्रवाई तेजी के साथ बढ़ी है। ओडीओपी योजना की सफलता के साथ ही यूपी के पास सर्वाधिक 75 जीआई टैग हैं। प्रोत्साहन के अभाव में जो उत्पाद दम तोड़ रहे थे, आज उसे आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है। यूपी के अलग-अलग सेक्टर में भी अनेक कार्य हुए हैं। यूपी का जो प्रोडक्शन है,  उन्हें भी शोकेस का अवसर यूपीआईटीएस उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि पांच दिन तक जी2जी, जी2बी समेत अनेक कार्यक्रम होंगे, जो न केवल यूपी के पोटेंशियल, बल्कि सांस्कृतिक-सामाजिक विविधता के विभिन्न पक्षों को प्रदर्शित करने के साथ ही उचित फोरम के रूप में स्थापित भी करेंगे। यह यूपी के उद्यमियों के लिए अपने प्रोडक्ट को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर होगा। 

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यूपी न केवल एमएमएमई के बेहतरीन बेस, बल्कि बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी जाना जा रहा है। वर्तमान में यूपी में छह एक्सप्रेसवे कार्य कर रहे हैं, सात पर कार्य चल रहा है। प्रदेश में 11 एयरपोर्ट कार्यरत हैं, 10 पर कार्य चल रहा है। 4 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट क्रियाशील है, जबकि देश के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) को इस वर्ष तक बनाने का लक्ष्य है। देश का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेसवे भी पश्चिमी यूपी को पूर्वी यूपी से जोड़ रहा है। प्रयागराज महाकुंभ-2025 से पहले इसे क्रियाशील करने के लिए प्रयासरत हैं। रेल व सड़क का सबसे बेहतरीन नेटवर्क यूपी के पास है। यूपी सुदृढ़ कानून व्यवस्था के साथ ही स्किल और अनस्किल मैनपॉवर का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरा है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत सरकार दो करोड़ युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन दे रही है। उन्होंने कहा कि पांच दिन तक चलने वाला ट्रेड शो यूपी के उत्पाद, पोटेंशियल, सांस्कृतिक विशेषता व सामाजिक विविधता को वैश्विक मंच तक प्रस्तुत करने में सफल होगा। 2500 से अधिक एग्जीबिटर्स, 350 से अधिक फॉरेन बॉयर्स उपस्थित हो चुके हैं। पार्टनर कंट्री के रूप में वियतनाम के सहभागी बनने पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया और वियतनाम के डेलीगेट्स से मुलाकात भी की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। उन्होंने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने ओडीओपी योजना की सराहना करते हुए कहा कि देश में औद्योगिक वातावरण बनाने में यूपी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। देश के आर्थिक विकास का रास्ता यूपी से जाता है। यहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर देने की वजह से उत्तर प्रदेश निवेशकों का चहेता डेस्टिनेशन बन चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से यूपी को एमएसएमई सेक्टर के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर भारत से निर्यात में 45 प्रतिशत का योगदान देता है। उत्तर प्रदेश में देश की 14 प्रतिशत एमएसएमई इकाइयां स्थापित हैं, जिनकी संख्या 96 लाख से अधिक है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को बल मिलता है, साथ ही महिला सशक्तिकरण में भी इस सेक्टर का बड़ा योगदान है।

      ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रक्षा, कृषि, ई-कॉमर्स, आईटी, जीआई, शिक्षा, अवस्थापना, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, डेयरी उद्योग आदि के 25 सौ स्टॉल लगाए गये हैं। एमएसएमई क्षेत्र को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए इस ट्रेड शो का आयोजन लगातार दूसरे साल किया जा रहा है। इस वर्ष यूपीआईटीएस में लगभग 70 देशों का प्रतिभाग और 4 लाख फुटफॉल की संभावना है। इसके अतिरिक्त यूपीआईटीएस में खादी के परिधानों का फैशन शो और कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाएगा। ट्रेड शो में प्रदेश के निर्यातकों, ओडीओपी और महिला उद्यमियों का प्रतिभाग बड़े स्तर पर हो रहा है। इससे छोटे उद्यमियों को ग्लोबल शोकेस मिलेगा।

     उद्घाटन समारोह में प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता (नंदी), उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, जल शक्ति विभाग के मा0 मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मत्सय विभाग केए  मा0 मंत्री संजय निषाद, मा0 परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह, लोक निमार्ण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह, मा0 राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास जसवंत सैनी, मा0 सांसद महेश शर्मा, मा0 राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, मा0 विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह, मा0 विधायक दादरी तेजपाल सिंह नागर, विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एक्सपो मार्ट के चेयरमैन राकेश कुमार सहित शासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारीगण व देश-प्रदेश से आए उद्यमी, हस्तशिल्पी, एग्जीबिटर्स, बायर्स आदि मौजूद रहे।