Sunday 29 September 2024

मा0 मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार श्री अनिल राजभर जी की अध्यक्षता में श्रमिकों के हितलाभ वितरण के सम्बन्ध में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित






गाजियाबाद। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ बोर्ड द्वारा संचालित एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जन-जागरूकता के सम्बन्ध में मा0 मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार श्री अनिल राजभर जी की अध्यक्षता में द यूफोरिया बैंक्वेट हॉल, पटेल नगर तृतीय, गाजियाबाद में श्रमिकों के हितलाभ वितरण के सम्बन्ध में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मा0 राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग, उ0प्र0 सरकार श्री मनोहर लाल पंथ ’मन्नू कोरी’ जी, श्री सुरेश कश्यप, सदस्य विधान परिषद, महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा एवं भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के 150 से अधिक कार्यकर्ता तथा 300 से अधिक श्रमिक एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मा0 राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग, उ0प्र0 सरकार श्री मनोहर लाल पंथ ’मन्नू कोरी’ जी द्वारा अपने उद्बोधन में निर्माण श्रमिकों एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का आवाह्न किया गया कि श्रमिक श्रम कार्यालय गाजियाबाद से सम्पर्क कर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत अपना पंजीकरण कराकर योजनाओं का हितलाभ प्राप्त करें। 

मा0 मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार श्री अनिल राजभर जी द्वारा श्रम विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए अवगत कराया गया कि श्रम विभाग द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक के सम्बन्ध में कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित है। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों की गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए मेरठ मण्डल के अन्तर्गत ग्राम कौन्दू, सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर में अटल आवासीय विद्यालय संचालित है, जिसमें कक्षा-6, 7 एवं 9 के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। मा0 मंत्री जी द्वारा अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा में एवं शैक्षणिक सत्र में मेधावी के रूप में उत्तीर्ण करने वाले 18 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम, 1923 के अन्तर्गत आनुतोष के रूप में 03 लाभार्थियों को रू0 1809625/- धनराशि के चेक प्रदान किए गए। असंगठित क्षेत्र के अन्तर्गत ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक स्व0 श्री किशन सिंह भण्डारी की आश्रित पत्नी श्रीमती अनीता भण्डारी को दो लाख रूपये का एक्स-ग्रेशिया का चेक प्रदान किया गया। बाल श्रमिक विद्या योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को 51600/- रूपये के हितलाभ सम्बन्धी चेक प्रदान किए गए। इसी क्रम में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र भी दिए गए।  

मा0 मंत्री जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जन-समूह से अपील की गई कि श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिक वर्ग अपना पंजीयन कराना सुनिश्चित करें, बिना पंजीयन के ‘ाासन द्वारा संचालित किसी भी योजना का लाभ प्राप्त किया जाना संभव नहीं है। मा0 मंत्री जी द्वारा अपने उद्बोधन में यह भी कहा गया इजरायल सरकार की मांग के क्रम में पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 कुशल श्रमिक इजरायल भेजे गए हैं, जहां पर श्रमिकों को एक लाख सैंतीस हजार रूपया प्रतिमाह वेतन प्राप्त हो रहा है। प्रदेश सरकार के श्रमिकों के कौशल को देखते हुए इजरायल सरकार द्वारा पुनः 6000 श्रमिकों की मांग की जा रही है, जिसके सम्बन्ध में ‘ाीघ्र ही कार्यवाही के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। मा0 मंत्री जी द्वारा अभी हाल में भारत सरकार द्वारा श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में काफी वृद्धि किए जाने पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए शीघ्र ही उत्तर प्रदेश में भी श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढाये जाने की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। 

कार्यक्रम में श्री सरजूराम शर्मा अपर श्रम आयुक्त गौतमबुद्धनगर क्षेत्र, श्री अनुराग मिश्र उप श्रम आयुक्त गाजियाबाद क्षेत्र, श्री वीरेन्द्र कुमार सहायक श्रम आयुक्त गाजियाबाद, श्रीमती सर्वेश कुमारी सहायक श्रम आयुक्त हापुड़, डॉ0 पल्लवी अग्रवाल सहायक श्रम आयुक्त बुलन्दशहर एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री सन्दीप कुमार सिंह, डॉ0 रूपाली, श्री हंस राज, सुश्री रीना, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री अरविन्द कुमार, श्री विजयपाल सोनकर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम शर्मा, एस0आर0सी0 द्वारा किया गया। 

बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित





गाजियाबाद। बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक संसाधन केंद्र रजापुर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसके पूर्व विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रत्येक कंपोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालय से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 86 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई।प्रथम चरण के अंतर्गत सभी छात्रों को 25 अंकों का एक प्रश्न पत्र दिया गया जिसमें सामान्य ज्ञान और विज्ञान के प्रश्न संकलित किए गए थे। सेकंड राउंड के लिए सबसे ऊपर प्राप्तांको वाले 25 छात्र चयनित किए गए । 5- 5 छात्रों के ग्रुप बनाकर उनकी मौखिक परीक्षा ली गई और उसमें विजेता 10 छात्रों को बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी महोदया कविता चौहान द्वारा पेंसिल बॉक्स ,बैग और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । टॉप फाइव छात्रों को बैग, प्रमाण पत्र, पेंसिल बॉक्स के साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एवं मॉडल बनाने के लिए रुपए 3000 प्रत्येक विद्यालय के एसएमसी खाते में ट्रांसफर किए गए । यह चयनित पांच छात्र जिला स्तर पर होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे । बच्चों के साथ आए सभी अध्यापकों और समस्त प्रतिभागी छात्रों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक व्यवस्था बनाने के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र रजापुर के रविंद्र कुमार को प्रमाण पत्र और उपहार देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया ‌ । एसआरजी पूनम शर्मा और रजापुर एआरपी टीम पूरे आयोजन में उपस्थित रहे। बीएसए महोदय द्वारा सभी चयनित छात्रों को अग्रिम शुभकामनाओं के प्रतियोगिता का समापन हुआ।

अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत








गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी नगर श्री गंभीर सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित मासिक समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आहूत की गयी, जिसमें अपर जिला अधिकारी नगर श्री गंभीर सिंह द्वारा जनपद में दुर्घटना घटित स्थलों पर दुर्घटनाओं के कारणों का सद्यनता से परीक्षण किया गया। समीक्षा बैठक में चिहिन्त ब्लैक स्पॉट एन०एच०ए०आई० के स्वामित्व के अवशेष है जिन पर कार्य नहीं कराये जाने एवं आज की समीक्षा बैठक में उपस्थित न होने के कारण अत्यन्त रोष प्रकट किया गया। अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2, लो०नि०वि०, गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया है कि एन०एच०ए०आई० द्वारा उपलब्ध करायी गयी परिपालन आख्या के अनुसार चिन्हित ब्लैक स्पॉट मणीपाल हॉस्पिटल के साईड में सड़क सुरक्षात्मक कार्य कराया गया परन्तु मार्ग के दूसरी ओर विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशानुसार सड़क सुरक्षात्मक कार्य नही कराये गये व डिवाईडर पर रेलिंग का कार्य भी पूर्ण नही है। एन०एच०ए०आई० के स्वामित्व के ही अन्य ब्लैक स्पॉट सुन्दरदीप कॉलेज, कौशिक ढाबा, टोल अद्योग कुंज पर भी एन०एच०ए०आई० द्वारा कोई कार्य नही कराया गया एवं रेस्ट ऐरिया में व्यू कटर लगाये जाने का कार्य कराया जा रहा है। एन०एच०ए०आई० के अधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठक में प्रतिभाग न किये जाने पर पत्र निर्गत किये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिस उपायुक्त द्वारा अन्य दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र चिहिन्त किये गये जिनकी सूची सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करायी गये जिन पर सुरक्षात्मक कार्य कराये जाने है।

केनरा बैंक द्वारा भोजपुर ब्लॉक के तीन विद्यालयों में हुआ बैग वितरण




भोजपुर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटजन, आदर्श प्राथमिक विद्यालय भटजन एवं संविलियन विद्यालय मुरादाबाद के डेढ़ सौ छात्रों को केनरा बैंक शाखा तलहटा के बैंक मैनेजर रवि शंकर एवं अरुण कुमार द्वारा पुस्तक रखने हेतु बैग का वितरण  किया गया। मैनेजर रवि शंकर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटजन की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने स्वच्छता, खेलो और अधिगम उपलब्धि में बच्चों के बेहतर प्रयासों की प्रशंसा करते हुए बैंक द्वारा भविष्य में भी छात्रों की विभिन्न प्रकार से सहायता करने का आश्वासन दिया। नया बैग प्राप्त करके बच्चो की खुशी का ठिकाना नही रहा। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान श्री चंद, प्रधानाध्यापक अमित शर्मा, अमित चौधरी, तनुजा कक्कड़, एसआरजी देवांकुर, शिक्षक अभिजीत कुमार चौबे, प्रीति सिंह, अरविंद शर्मा, पूजा गौड़ आदि उपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत






अधिवक्ताओं के कार्यों में काफी सुधार, अभी और सुधार की आवश्यकता: श्री रणविजय सिंह

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। 

बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि सत्र न्यायालय में गम्भीर अपराधों के 47 मामले निर्णनीत हुए, जिसमें से 25 मामलों में सजा हुई एवं 22 मामलों में बरी हुए। उक्त 22 मामलों में 09 मामलों में गवाह द्वारा मिथ्या साक्ष्य/ झूठी गवाही देने के कारण बरी हुए, उक्त गवाहों के खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा है। इसके साथ ही सजा होने वाले 25 मामलों में से हत्या के 02 मामलों में आजीवन कारावास, पोस्को के 02 मामलों में 20—20 साल की सजा, गम्भीर अपराधों के 05 मामलों में 10—10 साल की सजा एवं अन्य मामलों में सजा व जुर्माना हुआ।  

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं द्वारा अपने कार्यों में काफी सुधार किया गया है, उनके कार्यों में अभी और भी सुधार की आवश्यकता है। अभियोजन कार्यों की समीक्षा इसलिए की जाती है कि किसी भी प्रकार की कमी की वजह से अपराधी छुटना नहीं चाहिए और निर्दोषों को सजा नहीं होनी चाहिए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक में रखे गये सभी बिन्दुओं पर विस्तृत से चर्चा की गयी। 

बैठक में मुख्य रूप से एडीसीपी श्री सच्चिदानंद, जेडी श्री एमएम पान्डेय, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेंद्र प्रताप सिंह सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी नगर श्री गंभीर सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु बैठक आहूत






जिला सैनिक बोर्ड में पंजीकरण कराना अनिवार्य, पंजीकरण न होने पर सोल्जर बोर्ड द्वारा मिलने वाली सुविधा पाने के हकदार नही होंगे: उपाध्यक्ष मेजर जनरल ए०जे०बी जैनी (अ०प्रा०)

गाजियाबाद। जनपद-गाजियाबाद के भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ  हेतु 'जिला सैनिक बन्धु बैठक" कलैक्ट्रेट स्थित महात्मा गाँधी सभागार में जिलाधिकारी, गाजियाबाद के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री गंभीर सिंह जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

सर्वप्रथम जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, गाजियाबाद कैप्टन (आई.एन.) राम प्रवेश सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी विभागों पदाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन की तरफ सहायक पुलिस उपायुक्त तथा अन्य अधिकारी, उपाध्यक्ष एवं सदस्य जिला सैनिक बन्धु बैठक तथा वीरांगनाओं तथा पूर्व सैनिकों का सभा में आने का आभार व्यक्त किया । तदोपरान्त जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कार्यालय द्वारा किये गये मुख्य कार्यों से अवगत कराया। बैठक में उपस्थित उपाध्यक्ष मेजर जनरल ए०जे०बी जैनी (अ०प्रा०) ने जनपद के सभी पूर्व सैनिक/ सैनिक आश्रितों को अवगत कराया कि सभी सैनिकों को जिला सैनिक बोर्ड में अपना पंजीकरण करना अति आवश्यक है। जो सैनिक पंजीकरण नहीं करायेंगे उन्हें जनपद गाजियाबाद के सोल्जर बोर्ड द्वारा मिलने वाली सुविधा पाने के हकदार नही होगे। 

अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद द्वारा बैठक में उपस्थित सभी भूतपूर्व सैनिकों को सम्बोधित किया गया। सबसे पहले पूर्व में हुई बैठकों में आये 04 आवेदन पत्रों पर चर्चा हुई। बैठक में सबसे पहले पूर्व सैनिक शोभित गोयल के प्रकरण में अवगत कराया गया कि आप उपजिलाधिकारी गाजियाबाद से सम्पर्क कर सकते हैं। उसके बाद पूर्व सूबेदार ईश्वर सिंह के प्रकरण में ईश्वर सिंह कहा कि यह मामला वर्तमान में जिलास्तर का नहीं है, इसके लिए आप माननीय उच्च न्यायालय जा सकते हैं। पूर्व ऑनरेरी ले० सुदेशपाल के प्रकरण में मुख्य प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक, कविनगर को 15 दिन के अन्दर अपनी जॉच आख्या जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात आज आये आवेदनों में पूर्व कर्नल अशोक गहलौत के ग्राम लतीफपुर तिबड़ा के चक मार्ग के सडक निमार्ण को पूरा करने के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद द्वारा अपने आवेदन-पत्र के साथ मिलने हेतु निर्देशित किया। उसके बाद पूर्व सारजेन्ट सुखबीर सिंह के प्रकरण में अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद द्वारा मौके पर ही आवेदक को प्रार्थना-पत्र के साथ एस०डी०एम० लोनी से समाधान कराने के लिये मिलने हेतु निर्देशित किया ।

यह भी अवगत कराना है कि दिनोंक-18-09-2024, 23-09-2024 व 28-09-2024 को डायमंड जुबली समारोह के तहत 9 बिहार बटालियन द्वारा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के सभागार कक्ष में रक्षा पेंशन समाधान शिविर चलाया गया । जिसके अन्तर्गत लगभग 50 पूर्व सैनिक/आश्रितों ने पेंशन सम्बन्धी समस्याओं का समाधान कराया। इस अभियान में 9 बिहार बटालियन से ले० कर्नल मनीष पोखरियाल, सूबेदार सन्तोष कुमार पाण्डेय, हवलदार मुकुल झा व सिपाही रमेश कुमार द्वारा भाग लिया गया। जिला सैनिक बन्धु बैठक में बैंक अधिकारी, पंजाब नेशन बैंक, एल०डी०ए० जिला अग्रणी बैंक, जिला पंचायत अधिकारी जिला सैनिक बन्धु बैठक के सदस्य व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक, श्री पवन कुमार, श्री जगदीश प्रसाद, कनिष्ठ सहायक, श्री विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक व श्रीमती कविता देवी, कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहें ।

बैठक के अन्त में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद कैप्टन (आई०एन०) राम प्रवेश सिंह द्वारा जिला सैनिक बन्धु बैठक में उपस्थित प्रशानिक अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी तथा व बैठक में आये 65 पूर्व सैनिकों/आश्रितों का आभार व्यक्त किया तथा आग्रह किया गया कि बैठक में अधिक से अधिक पूर्व सैनिक उपस्थित हो और अपनी समस्या सम्बन्धी आवेदन-पत्र बैठक से दो दिन पूर्व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जनपद-गाजियाबाद में प्रस्तुत करें, जिससें उनकी समस्या का निदान समय से किया जा सके ।

नगर मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न











गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट डॉ. सन्तोष कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आहूत हुई।

बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अगवत कराया गया कि जनपद में दक्षता मापन  में 1.47 प्रतिशत की वृद्वि करते हुए कुल 98.84 प्रतिशत बच्चों का दक्षता मापी गयी है। शहरी क्षेत्रों में राशन प्राप्त न होने के कारण बाल विकास परियोजना शहर के अतिरिक्त समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर माह सितम्बर, 2024 तक टेक होम राशन का वितरण किया जा चुका है तथा हॉट कुक्ड फूड योजना के अन्तर्गत 432 आंगनबाडी केन्द्रों पर संचालित किया गया है। योजना के अन्तर्गत गाजियाबाद नगरीय क्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्रों हेतु बर्तन क्रय किये जाने की कार्यवाही नगर निगम द्वारा लगभग पूर्ण की जा चुकी है माह अक्टूबर,24 तक आंगनबाडी केन्द्रों पर बर्तन उपलब्ध हो जायेगे। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा सैम/मैम बच्चों की समीक्षा की गयी जिसके क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माह अगस्त, 2024 में कुल 745 बच्चें सैम तथा 2112 मैम बच्चें चिन्हित किये गये है, बच्चों का स्वास्थ्य जॉच कराते हुए 23 बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र भेजा गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अगवत कराया गया है कि जनपद में सी0एस0आर0 के माध्यम से टाटा स्टील फाउन्डेशन द्वारा 8 आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें 04 आंगनबाडी केन्द्रों पूर्ण हो चुके है, पारले जी द्वारा 20 आंगनबाडी केन्द्रों का कायाकल्प तथा रोटरी क्लब, मूथूट फाइनेन्स लि0 द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों का कायाकल्प किया गया है। नगर मजिस्टेªट द्वारा आधार किट्स के एक्टीवेशन तथा आधार निर्मित कराये जाने की समीक्षा की गयी बच्चों के आधार बनाये जाने की प्रगति कम पायी गयी। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा समस्त डेस्कटॉप एवं टैबलेट को एक्टीव कराये जाने तथा अधिक से अधिक बच्चों के आधार निर्मित कराये जाने के निर्देश दिये गये। माह सितम्बर, 2024 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें नगर मजिस्ट्रेट द्वारा सैम श्रेणी से सामान्य श्रेणी में आये 02 बच्चों के अभिभावकों को स्वस्थ्य बालक स्पर्धा कार्ड तथा बच्चों को खिलौने की किट प्रदान की गयी। 

बैठक में जिला विकास अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के साथ समस्त मुख्य सेविकाए एवं अन्य विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने किया ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण











गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी निरीक्षण के उपरांत संतोषजनक दिखाई दिए। इस दौरान महोदय द्वारा सभी कैमरे एवं कमरें चैक किए गये, जिसके उपरान्त उन्होने संबंधित को आदेशित करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। 

निरीक्षण के दौरान एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेंद्र प्रताप सिंह, एसीओ श्री  विवेक एवं राजनैतिक पार्टियों में श्री ताहिर हुसैन सपा, श्री सुभाष चन्द्र शर्मा बीजेपी, श्री मनोज कुमार बसपा सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में बैठक आहूत







अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए, कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक सम्पन्न करायें: अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह


गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह की अध्यक्षता में 02 अक्टूबर 2024 गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बंध में बैठक आहूत हुई।

बैठक के दौरान निर्देशित किया गय कि शासनोदश के अनुसार गांधी जयंती पर कार्यक्रम होने प्रस्तावित हैं। इस अवसर पर कार्यांलयों पर गांधी जयंती कार्यक्रम आयोजित होंगे, गांधी जी के जीवन पर संगो​ष्ठी आयोजित की जायेगी। नगर निगम द्वारा मलिन बस्तियों सहित अन्य सभी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।  माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग को आदेशित किया जायेगा सभी विद्यालयों में गांधी जयंती पर चित्रकला, वाद—विवाद, निबं​ध सहित अन्य प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। स्वास्थ्य विभाग, सिविल डिफेंस सहित अन्य विभाग एवं संस्थाओं द्वारा अस्पतालों और आश्रमों में फल व पुष्पाहार वितरित किये जायेंगे। गांधी जयंती पर जनपद में विभिन्न जगहों पर लगी महापुरूषों की मूर्तियों की साफ—सफाई सहित माल्यापर्ण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। रेड क्रास और स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया जायेगा। वानिकी विभाग द्वारा वृक्षा रोपण किया जायेगा। इसके साथ क्रीडा विभाग द्वारा वि​विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। जेल निरीक्षक द्वारा जेल में फलहार सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें। आबकारी विभाग को गांधी जयंती पर ड्राई डे रखने के आदेश है। कार्यक्रमों के सम्बंध में सम्बंधित विभागों को ​जिओ जारी हो गए। 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह ने कहा कि गांधी जयंती पर सभी कार्यक्रम एवं समय सारणी लगभग पूर्व की भांति ही है, अत: सभी विभाग अपने—अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। गांधी जयंती पर होने वालें कार्यक्रम को शांतिपूर्वक सम्पन्न करायेंगे। 

बैठक में मुख्य रूप से अपर नगर आयुक्त श्री अरूण कुमार यादव, एडीएम न्यायिक, जिला विकास अधिकारी,​ जिला सूचना अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, आबकारी अधिकारी, एमसीएमओ स्वास्थ्य विभाग, उप क्रीडा अधिकारी, पुलिस अधिकारी, वन विभाग, जेल अधिकारी, खाद्य एवं औ​षधि विभाग, राजस्व, पर्यटन, जीडीए, सिविल डिफेंस सहित अन्य विभाग के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Friday 27 September 2024

स्वच्छकारों की सुरक्षा में ना हो कोई चूक: श्री रविन्द्र प्रधान केन्द्रीय निगरानी समिति सदस्य (पू०) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार









स्वच्छकारों को मिले सभी योजनाओं का पूर्ण लाभ: श्री रविन्द्र प्रधान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन


गाजियाबाद। महात्मा गाँधी सभागार कलैक्ट्रेट में श्री रविन्द्र प्रधान केन्द्रीय निगरानी समिति सदस्य (पू०) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत हुई। 

बैठक के दौरान माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रत्येक नगर निगम एवं निकायों में सीवर मृत्यु के मामले में एम०एस०अधिनियम 2013 लागू होने के बाद से नगर निगम गाजियाबाद, नगर पालिका परिषद मोदीनगर, नगर पालिका परिषद लोनी, नगर पालिका परिषद मुरादनगर, नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर, नगर पंचायत डासना, नगर पंचायत निवाड़ी, नगर पंचायत पतला, नगर पंचायत फरीदनगर के अभियोजन का विवरण लिया गया। 

माननीय श्री रविन्द्र प्रधान ने बैठक के दौरान कार्य के दौरान स्वच्छकारों की सुरक्षा, कार्य के दौरान स्वच्छकारों की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को दिये जाने वाले सहायता धनराशि, बच्चों की शिक्षा एवं अन्य लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य के तहत आवास, स्वास्थ्य सुविधाऐं, सामूदायिक केन्द्र, बारात घर, वेतन की स्थिति, उनकी बस्तियों में सफाई व्यवस्था सहित अन्य की विस्तार से जानकारी ली। 

माननीय अध्यक्ष जी को अवगत कराया ​गया कि सभी स्वच्छकारों को समय से वेतन दिया जा रहा है जो कि आने वाले समय में केन्द्र सरकार के आदेशानुसार जीओ जारी होने पर बढ़ाया जायेगा। हर दूसरे—तीसरे माह में समयानुसार उनका स्वास्थ्य जांच किया जाता है। इसके साथ ही सभी स्वच्छकारों के बच्चों को पढने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके साथ ही उनके लिए शहरी क्षेत्र में सामुदायिक केन्द्र बनाया गया है, मोदीनगर में भी जल्द ही एक सामूदायिक केन्द्र बनाया जायेगा। कार्य के दौरान उनकी सुरक्षा का पूरा प्रबन्ध किया जाता है और उन्हें सुरक्षा कवच के साथ ही सीवर टैंक में भेजा जाता है।

माननीय श्री रविन्द्र प्रधान ने कहा कि स्वच्छकारों की सुरक्षा से सम्बंधित किसी भी प्रकार की चूक के लिए सम्बंधित अधिकारी को दण्डित करने का प्रावधान है, इसलिए किसी भी प्रकार से स्वच्छकारों की सुरक्षा में शिथिलता ना बरती जाएं।

बैठक में सुश्री स्वीटी, श्री सुधीर चौधरी, श्री सतपाल सिंह, श्री प्रदीप चौहान, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप​ सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री अमरजीत सिंह, डीआईओएस श्री धमेन्द्र, बीएसए श्री ओपी यादव, उपायुक्त श्रम श्री अनुराग, एलडीएम श्री बुद्धराम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश, एसीएमओ डॉ.अमित विक्रम, ईओ मोदीनगर श्री एन.एम.मोहन, ईओ लोनी श्री के.के.मिश्रा सहित सभी निकाओं के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे

एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में नॉर्को-आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एन०सी०ओ०आर०डी०) की बैठक आहूत






गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट परिसर, एडीएम सिटी कार्यालय में एडीएम सिटी श्री गम्भीर​ सिंह की अध्यक्षता में नॉर्को-आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एन०सी०ओ०आर०डी०) की बैठक आहूत की गई। 


एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि जनपद में नशा उन्मूलन एवं जनजागरूकता अभियान चलाये जायें। ड्रग के विरोध में मार्च/दौड़/रैली निकाली जाये। एस०एम०एस०, बैनर्स, पोस्टर्स, होर्डिंगों आदि द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाये। नशा विरोधी जगरूकता अभियान के अन्तर्गत जागरूकता पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश दिये गये तथा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये गये। स्कूल कॉलेजों में एक दिन आवश्यक रूप से नशे के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जाये, जिसमें निबंध, वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाये। एल०ई०डी० डिस्पले के माध्यम से नशा मुक्ति हेतु सूक्ष्म वीडियों/ऑडियों क्लिप्स के माध्यम से गाजियाबाद क्षेत्र के सभी बस स्टेशनों पर उद्घोषणा यंत्र द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने तथा परिवहन निगम के अनुबन्धित ढाबों पर भी नशा मुक्ति से सम्बन्धित होर्डिंगस/बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गये। जनपद में संघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर पूर्ण रूप से विराम लगाये जाने के निर्देश दिये गये।


बैठक में पुलिस विभाग, अर्थ सांख्यिकी विभाग, कृषि विभाग, जीआरपी, परिवहन, वन विभाग, यातायात, आबकारी विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों/प्रतिनिधियों उपस्थित रहे।