गाजियाबाद। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ बोर्ड द्वारा संचालित एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जन-जागरूकता के सम्बन्ध में मा0 मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार श्री अनिल राजभर जी की अध्यक्षता में द यूफोरिया बैंक्वेट हॉल, पटेल नगर तृतीय, गाजियाबाद में श्रमिकों के हितलाभ वितरण के सम्बन्ध में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मा0 राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग, उ0प्र0 सरकार श्री मनोहर लाल पंथ ’मन्नू कोरी’ जी, श्री सुरेश कश्यप, सदस्य विधान परिषद, महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा एवं भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के 150 से अधिक कार्यकर्ता तथा 300 से अधिक श्रमिक एवं लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मा0 राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग, उ0प्र0 सरकार श्री मनोहर लाल पंथ ’मन्नू कोरी’ जी द्वारा अपने उद्बोधन में निर्माण श्रमिकों एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का आवाह्न किया गया कि श्रमिक श्रम कार्यालय गाजियाबाद से सम्पर्क कर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत अपना पंजीकरण कराकर योजनाओं का हितलाभ प्राप्त करें।
मा0 मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार श्री अनिल राजभर जी द्वारा श्रम विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए अवगत कराया गया कि श्रम विभाग द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक के सम्बन्ध में कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित है। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों की गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए मेरठ मण्डल के अन्तर्गत ग्राम कौन्दू, सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर में अटल आवासीय विद्यालय संचालित है, जिसमें कक्षा-6, 7 एवं 9 के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। मा0 मंत्री जी द्वारा अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा में एवं शैक्षणिक सत्र में मेधावी के रूप में उत्तीर्ण करने वाले 18 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम, 1923 के अन्तर्गत आनुतोष के रूप में 03 लाभार्थियों को रू0 1809625/- धनराशि के चेक प्रदान किए गए। असंगठित क्षेत्र के अन्तर्गत ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक स्व0 श्री किशन सिंह भण्डारी की आश्रित पत्नी श्रीमती अनीता भण्डारी को दो लाख रूपये का एक्स-ग्रेशिया का चेक प्रदान किया गया। बाल श्रमिक विद्या योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को 51600/- रूपये के हितलाभ सम्बन्धी चेक प्रदान किए गए। इसी क्रम में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र भी दिए गए।
मा0 मंत्री जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जन-समूह से अपील की गई कि श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिक वर्ग अपना पंजीयन कराना सुनिश्चित करें, बिना पंजीयन के ‘ाासन द्वारा संचालित किसी भी योजना का लाभ प्राप्त किया जाना संभव नहीं है। मा0 मंत्री जी द्वारा अपने उद्बोधन में यह भी कहा गया इजरायल सरकार की मांग के क्रम में पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 कुशल श्रमिक इजरायल भेजे गए हैं, जहां पर श्रमिकों को एक लाख सैंतीस हजार रूपया प्रतिमाह वेतन प्राप्त हो रहा है। प्रदेश सरकार के श्रमिकों के कौशल को देखते हुए इजरायल सरकार द्वारा पुनः 6000 श्रमिकों की मांग की जा रही है, जिसके सम्बन्ध में ‘ाीघ्र ही कार्यवाही के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। मा0 मंत्री जी द्वारा अभी हाल में भारत सरकार द्वारा श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में काफी वृद्धि किए जाने पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए शीघ्र ही उत्तर प्रदेश में भी श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढाये जाने की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में श्री सरजूराम शर्मा अपर श्रम आयुक्त गौतमबुद्धनगर क्षेत्र, श्री अनुराग मिश्र उप श्रम आयुक्त गाजियाबाद क्षेत्र, श्री वीरेन्द्र कुमार सहायक श्रम आयुक्त गाजियाबाद, श्रीमती सर्वेश कुमारी सहायक श्रम आयुक्त हापुड़, डॉ0 पल्लवी अग्रवाल सहायक श्रम आयुक्त बुलन्दशहर एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री सन्दीप कुमार सिंह, डॉ0 रूपाली, श्री हंस राज, सुश्री रीना, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री अरविन्द कुमार, श्री विजयपाल सोनकर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम शर्मा, एस0आर0सी0 द्वारा किया गया।