माननीय सांसद श्री अतुल गर्ग अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की अध्यक्षता में समिति की बैठक आहूत
जल और भूगर्भ जल को दूषित करने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्यवाही: माननीय सांसद श्री अतुल गर्ग
इंदिरापुरम और नोएडा के बीच मेट्रो चलाने का प्रस्ताव बनायें जीडीए: माननीय सांसद श्री अतुल गर्ग
जनता हेतु बनाये भवनों की देख—रेख की जिम्मेदारी हो निर्धारित, हिण्डन को बनाये स्वच्छ: माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा
झुग्गी—झोपड़ियों में रहने वालों की करें जांच, लाभार्थियों को मिले प्रधान मंत्री आवास: महापौर श्रीमती सुनीता दयाल
ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तारों को करायें दूरस्थ: विधायक मुरादनगर श्री अजीत पाल त्यागी
ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियों को है मरम्मत की आवश्यकता: विधायक मोदीनगर डॉ.मंजू सिवाच
वायु प्रदूषण हेतु चलाया जाएं सघन अभियान, लोनी की सड़क को एनएचएआई से कराया जाएं सही: विधायक लोनी श्री नन्द किशोर गुर्जर
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में माननीय सांसद गाजियाबाद एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) श्री अतुल गर्ग महोदय की अध्यक्षता एवं श्री राजकुमार सांगवान सांसद लोकसभा क्षेत्र बागपत, श्री सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद एवं कैबिनेट मंत्री, श्रीमती सुनीता दयाल महापौर नगर निगम गाजियाबाद, डॉक्टर ममता त्यागी जिला पंचायत अध्यक्षा गाजियाबाद, श्री अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर, श्री नंदकिशोर गुर्जर विधायक लोनी, डॉक्टर मंजू सिवाच विधायक मोदीनगर, महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री संजीव शर्मा, ब्लाक प्रमुख भोजपुर श्रीमती सूचेता सिंह, श्री सौरभ जायसवाल (प्रतिनिधि राज्य मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप), जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, जीडीए उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स, सीडीओ श्री अभिनव गोपाल, डीएफओ सुश्री ईशा तिवारी, श्री बलिराम संयुक्त विकास आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ, अपर नगर आयुक्त श्री अरुण कुमार यादव, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, एडीसीपी क्राइम एवं डीडीओ श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तवा सहित अन्य की गरिमामयी उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत हुई। जिला प्रशासन द्वारा माननीय अध्यक्ष व सभी अतिथिगणों को पौधा भेंट कर स्वागत एवं सम्मानित किया गया।
विस्तार से हुई निम्न बिन्दुओं व विभागों के कार्यों पर चर्चा
बैठक के दौरान जीडीए, नगर निगम, आवास विकास, विद्युत, वानिकी, कृषि, श्रम, प्रदूषण, राजस्व, गंगा समिति, हिण्डन नदी आदि पर विशेष रूप से वार्ता की गई। माननीय सांसद श्री अतुल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीडीए द्वारा आवंटित फ्लैटों में अनेक प्रकार की शिकायतें आ रही हैं, जीडीए उपाध्यक्ष इसकी जांच करायें और पात्र लाभार्थी को मिलने वाले सुविधाएं उन्हें दिलायें। सांसद अतुल गर्ग ने जीडीए वीसी को इंदिरापुरम और नोएडा के बीच मेट्रो चलाने का प्रस्ताव बनाने का निर्देशित किया।
वायु—जल प्रदूषण पर लगे रोक
माननीय अध्यक्ष महोदय ने वायु—जल प्रदूषण एवं गंदगी के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए इसके निस्तारण हेतु विस्तार से जानकारी ली। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि इस सम्बंध में अनेक फैक्ट्रियों के लगभग 2.5 करोड़ के चालान किए गये हैं और कुछ फैक्ट्रियां सीज कर दी गयी है। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि जींस रंगाई फैक्ट्रियों द्वारा कलर और कैमिकल वाला गंदा जल डायरेक्ट भूगर्भ में डाला जा रहा है, जिस पर अध्यक्ष महोदय ने कहा कि जल एवं भूगर्भ जल को दूषित करने वालों के खिलाफ टीम बनाकर अभियान चलाया जाएं और सख्त से सख्त कार्यवाही की जायें। माननीय महापौर ने बताया कि कूड़ा निस्तारण हेतु जल्द ही वेस्ट एनर्जी प्लांट लगाया जा रहे हैं, जिससे की अधिकांश कूड़े का निस्तारण हो जायेगा। लोनी विधायक ने अवगत कराया कि लोनी क्षेत्र में कुछ जगहों पर रात्रि के समय तार जलाई जाती हैं जिसे रोकना आवश्यक है। बैठक में आदेश दिये गये कि उक्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायें।
खाली भवनों एवं हिण्डन सफाई का उठा मुद्दा
माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि पूर्वांचल भवन, उत्तरांचल भवन सहित जनपद में बने अनेक ऐसे भवन हैं जो सरकार द्वारा बनवाये गये हैं किन्तु अभी तक उनकी देख—रेख और संचालन का किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं हुआ है। इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने की आवश्यकता हैं, नहीं तो ये भवन ऐसे ही जर्जर हो जाएगें। माननीय मंत्री जी ने कहा कि हिण्डन नदी को साफ—स्वच्छ बनाने और सौन्दर्यकरण करने की आवश्कता है, जिस पर बैठक में माननीय अध्यक्ष महोदय की सहमति से निर्णय लिया गया कि महापौर महोदया हिण्डन नदी की स्वच्छता एवं सुन्दरता हेतु डीपीआर बनाये।
सौर ऊर्जा लगाने वालों का करें पूर्ण सहयोग
माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा विद्युत विभाग सौर ऊर्जा का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए कार्य करें। यह विद्युत विभाग की जिम्मेदारी है कि सौर ऊर्जा से सम्बंधित किसी भी उपभोक्ता को कोई समस्या ना हो। यह सोचते हुए कार्य किया जाये कि यह योजना केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
शहर में बनी झुग्गियों के नागरिकों की होगी जांच
महापौर नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में पिछले कुछ समय से लोगों द्वारा सड़कों के किनारे झुग्गियां, बस्तियां बनाई जा रही है जो कि यहां के निवासी नहीं लगते हैं, वहीं विजय नगर में भी डिफेंस की जमीन पर सैकड़ों झुग्गियां बन चुकी है। आने वाले समय में कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसके लिए उक्त लोगों की जांच होनी आवश्यक हैं। साथ ही अवैध झुग्गियों को हटाने का कार्य भी करना चाहिए, जिससे कि शहर का सौंदर्यकरण प्रभावित ना हो सके। इनमें पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध करायें जाने चाहिए।
एनएचआईए की सड़क का मामला
लोनी विधायक ने कहा कि एनएचएआई द्वारा बनाई गई सड़क नाले से बहुत नीचे है जिससे कि नाला आॅवरफ्लो होने पर सड़क पर गंदा पानी जमा हो जाता है और सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है। एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा उक्त क्षतिग्रस्त सड़क को सही कराने का कार्य पीडब्लूडी को सौंपा गया है, जबकि उस सड़क को कम से कम एक मीटर उठाते हुए कार्य होने की आवश्यकता है। माननीय अध्यक्ष जी ने बैठक के माध्यम से पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि उक्त सड़क का कार्य एनएचएआई को वापिस सौंपा दिया जाये क्योंकि यह क्षतिग्रस्त सड़क को सही करने का मामला नहीं है अपितु सड़क गलत बनाई गयी है उसे भराव करते हुए बनाने की आवश्यकता है।
जर्जर तार और पानी की टंकियों की मरम्मत
लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर के जनप्रतिधियों द्वारा गांवों में जर्जर तारों और पानी की टंकियों को दूरस्थ कराने की बात कहीं गयी। जिस पर विद्युत विभाग द्वारा बताया कि जर्जर तारों को सही कराने का कार्य निरंतर चल रहा है और यदि कहीं ज्यादा ही जर्जर तार है तो मान्यवर उन्हें लिखित में दे देंगे तो वहां त्वरित कार्यवाही से कार्य करवा दिया जायेगा, बाकि कार्य निरंतर चल रहा है। जल निगम द्वारा बताया गया कि पानी की टंकियों की मरम्मत व देख—रेख का कार्य नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद का होता है वह कार्य उन्हें स्वयं करना है। बाकि जल से सम्बंधित कनैक्टीविटी का कार्य निरन्तर चल रहा है।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना
समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मोदीनगर और मुरादनगर क्षेत्र के 12 में से 09 गांवों में कार्य प्रगति पर है, जो कि जल्द पूरा करवा दिया जायेगा। माननीय विधायक लोनी ने अनुरोध किया कि उनके क्षेत्र के गांवों को भी आदर्श ग्राम में जोड़ा जाए। जिस पर अध्यक्ष जी ने कहा कि आगामी योजनाओं में लोनी के भी गांवों को आदर्श ग्राम योजना में सम्मलित किया जाये।
प्रतिनिधियों ने ली साइबर क्राइम की जानकारी
प्रतिनिधियों द्वारा साइबर क्राइम में पीड़ित की रिर्पोट दर्ज ना होना और न्याय ना मिलना पर सवाल किये गये। एसीपी क्राइम ने बताया कि साइबर क्राइम को लेकर अलग से थाना बनाया गया है, वैसे तो आप इसकी रिर्पोट अपने स्थानीय थाना में कर सकते हैं लेकिन साइबर थाना में करेंगे तो बेहतर होगा। उन्होने कहा कि यदि किसी चौकी से सम्बंधि चौकी प्रभारी आपका फोन नहीं उठाता है तो उस उसके सीनियर आॅफिसरों को कॉल कर सकते हैं, हो सकता है कि वह कुछ अन्य मीटिंग या कार्य में बिजी हो।
बैठक में निम्न बिन्दुओं पर हुई वार्ता
प्रधानमंत्री आवास योजना (सभी के लिए आवास-शहरी), दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एन0यू0एल0एम0), स्वच्छ भारत मिशन - शहरी (एस0बी0एम0 -यू0), विरासत शहर विकास और सवर्धन योजना (ह्रदय), नेशनल क्लीन एयर प्रोग्रामीम (एनसीएपी), दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना(डी0डी0यू0-जी0जे0वाई0), समेकित विद्युत विकास योजना (आई0पी0डी0एस0), अटल मिशन फार रिजूवेनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन 2.0 (अमृत 2.0), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पी0एम0जी0एस0वाई0), सर्व शिक्षा अभियान (एस0एस0ए0), मध्यान्ह भोजन योजना (मिड-डे-मील योजना), जल जीवन मिशन (जीजीएम), राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एन0एस0ए0पी0), वृद्वावस्था पेंशन योजना/राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, विशिष्ट विकलांगता आईडी (डीडीआईडी), प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पी0एम0ए0जी0वाई0), निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला संरक्षण एवं सुरक्षा योजना, बाल संरक्षण सेवायें एवं पोक्सो (पीओसीएसओ), श्रम विभाग की योजनायें, ई-श्रम पोर्टल, प्री-मैट्रिक छात्रवृृत्ति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृृत्ति, एमसीएम छात्रवृृत्ति, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग में संचालित योजनायें, एकीकृृत बाल विकास योजना (आई0सी0डी0एस0), प्रधानमंत्री मातृृ वन्दना योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना (डी0डी0यू0-जी0के0वाई0), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी0एम0ई0जी0पी0), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पी0एम0यू0वाई0)- बीपीएल परिवारो के लिए एलपीजी कनेक्शन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कार्यान्वयन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन0एच0एम0), आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम एवं संचारी रोग/वैक्टर जनित रोगों की स्थिति, कृृषि अवसंरचना निधि योजनायें (एआईएफ), ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एन0ए0एम0), जिला पर्यावरण समिति/जिला गंगा समिति, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण 1.0 (एस0बी0एम0-जी), स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण 2.0 (एस0बी0एम0-जी), राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए), गांवों की आबादी का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (एसवीएएमआईटीवीए), डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (एन0एल0आर0एम0पी0), दूरसंचार, राजमार्ग जैसे बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यक्रम, डिजिटल इण्डिया-पब्लिक इन्टरनेट एक्सेस प्रोग्राम-प्रत्येक ग्राम, पंचायत में सामान्य जनसेवा केन्द्र उपलब्ध कराना (पी0आई0ए0पी0), प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीडीआईएसएचए), प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम0), ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई), श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पी0एम0ए0वाई0-जी), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना (एम0जी0एन0आर0ई0जी0ए0), सांसद आदर्ष ग्राम योजना, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी), राष्ट्रीय गोकुल मिषन कार्यक्रम (राष्ट्रीय कृृत्रिम गर्भाधान योजना (एन0ए0आई0पी0-4), राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एनआईएम), खेलो इंडिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पी0एम0एफ0बी0वाई0, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आर0के0वी0वाई0), मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना (एस0एच0सी0), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- प्रति बूंद अधिक फसल (पी0एम0के0एस0वाई0), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पी0एम0किसान), प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेन्सी योजना (एटीएमए) सहित अन्य योजनाओं और कार्यों के बारे में चर्चा हुई।
जनपद में यह योजनाऐं लागू नहीं
इसके साथ ही र्स्माट सिटी मिशन, सुगम्य भारत अभियान, परम्परागत कृषि विकास योजना पी0के0वी0वाई0, कृषि क्लिीनिक और कृषि व्यवसाय योजना (एसी एण्ड एबीसी), किसान कॉल सेंटर (केसीसी), डेयरी विकास के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीडीडी), जलमार्ग जैसे बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यक्रम: जल मार्ग विकास परियोजना (जेएमवीपी), समर्थ योजना, कमान क्षेत्र विकास एवं जल प्रबंधन कार्यक्रम (सीएडीडब्लूएम), त्यरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (एआईबीपी), सतही लघु सिंचाई (एसएमआई), जल निकायों की मरम्मत, नवीनीकरण और पुनरुद्धार (आरआरआर आॅफ डब्लूबीएस) एवं पी0एम0के0एस0वाई0 (एचकेकेपी) बैठक के हिस्सा रही ये योजनाएं जनपद में लागू नहीं हैं।
बैठक में महानुभावों की उपस्थिति
बैठक में एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट, डीआईओ श्री योगेद्र प्रताप सिंह, जिला नगरीय विकास अभिकरण (पी0ओ0-डूडा)/अधीक्षण अभियन्ता, आवास विकास परिषद परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण (पी0ओ0-डूडा), क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नगर निगम, अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता (नोडल अधिकारी अमृत) अतिरिक्त निर्माण इकाई-प्रथम जल निगम/मुख्य अभियन्ता, जल निगम/अधिशासी अभियन्ता, यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई, अधिशासी अभियन्ता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), जिला प्रोबेशन अधिकारी, पुलिस उपायुक्त क्राइम, उपायुक्त श्रम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र/जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निवन्धक सहकारी समिति, उप निदेशक मंडी/मंडी सचिव, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रतिनिधि भारत संचार निगम लि0, गौरव चौधरी, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर, सी0एस0सी0 2.0, जिला खनिज अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, निदेषक, रूडसेटी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उप क्रीडा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उप निदेशक कृषि सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।