''स्कूल बैग विथ एजूकेशनल डेस्क'' आधुनिक बैग: मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल
जनपद के बच्चों को स्कूल बैग विद एजुकेशनल डेस्क उपलब्ध करवाने हेतु सांसद जी और संस्था का आभार: पूर्व महापौर श्री आशु वर्मा
बच्चों का मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर समाज का निर्माण करेगा: महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन भारत सरकार की कोल इंडिया लिमिटेड ने इनोवेशन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए ''स्कूल बैग विथ एजूकेशनल डेस्क'' वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा सभी अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत कार्यक्रम 2023 जिसके अंतर्गत शिक्षा और स्वास्थ्य को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के लिए राज्य और केंद्र स्तर पर बच्चों के लिए कई शैक्षणिक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के सम्मानित नेतृत्व में माननीय सांसद श्री डॉ० लक्ष्मीकांत वाजपेई , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष(भाजपा) एवं राज्यसभा सांसद के अथक प्रयासों से भारत सरकार की कोल इंडिया लिमिटेड ने इनोवेशन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कार्यक्रम में अपने संसदीय क्षेत्र के बच्चों के लिए एक अद्भुत और बहुत ही लाभदायक कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके तहत हमारे जनपद के रजापुर और लोनी ब्लॉक के 1500 विद्यार्थियों को ''स्कूल बैग विथ एजूकेशनल डेस्क'' वितरीत किये जायेगे। कार्यक्रम के दौरान कुछ विद्यार्थियों को बैग वितरीत किये गये।
मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल द्वारा स्वागत संबोधन में कहा गया कि कोल इंडिया लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व एवं यूनिसेड के सम्मिलित प्रयासों से बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास पर ध्यान दिया गया और इस तरह का विशेष स्कूल बैग विकसित किया जो कि ग्रामीण अंचल में पढ़ रहे बच्चों के लिए यह बैग बहुत ही लाभकारी साबित होगा।
पूर्व महापौर श्री आशु वर्मा द्वारा इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई तथा माननीय सांसद राज्यसभा डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने हमारे जनपद के बच्चों को स्कूल बैग विद एजुकेशनल डेस्क उपलब्ध कराए ।
भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा ने कहा कि यह बच्चे हमारा कल का समाज है इनका मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य कल के लिए बेहतर समाज का निर्माण करेगा। यूनीसेड संस्था भारत के लगभग 22 राज्यों में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और छात्रों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने और बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है।
अध्यक्ष -यूनिसेड संस्था के अथक प्रयास से यह बैग बच्चों को सही रूप से बैठकर पढ़ने के लिए है जो कि बच्चों की रीढ़, मस्तिष्क और आंखों के बेहतर स्वास्थ्य को बनाने में मददगार साबित होगा। आंखों की रोशनी पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस कार्यक्रम को कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री पीएम प्रसाद, कार्यकारी निदेशक रेनू चतुर्वेदी द्वारा उत्तर प्रदेश में लाने में बहुत मदद की गई है।
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओपी यादव, जिला सूचना अधिकारी श्री वाईपी सिंह, कार्यक्रम समन्वयक अनमोल खन्ना, श्री पप्पू पहलवान, श्री गोपाल अग्रवाल, श्री राजेश त्यागी, श्री वीरेन्द्र सारस्वत, श्री गुप्ता, श्री दयानन्द बंसल, श्री बलप्रीत सिंह, श्री अमित प्रताप, श्री संजय रावत, श्री रामेश्वर त्यागी, श्री पंकज भारद्वाज, मोनिका पंडित, श्री सुशील गौतम, श्री बलप्रीत बख्शी, खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार, कविता चौहान, विश्वजीत सिंह राठी, इश्क लाल जिला समन्वयक रुचि त्यागी, कुणाल मुद्गल, जिला व्यायाम शिक्षक राजकुमार, समस्त संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया।स्कूल बैग पाकर सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर उनके अभिभावक बहुत खुश हुए।