Tuesday 8 October 2024

स्कूल बैग विथ एजूकेशनल डेस्क'' वितरण कार्यक्रम का आयोजित

 










''स्कूल बैग विथ एजूकेशनल डेस्क'' आधुनिक बैग: मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल


जनपद के बच्चों को स्कूल बैग विद एजुकेशनल डेस्क उपलब्ध करवाने हेतु सांसद जी और संस्था का आभार: पूर्व महापौर श्री आशु वर्मा


बच्चों का मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर समाज का निर्माण करेगा: महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा


गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन भारत सरकार की कोल इंडिया लिमिटेड ने इनोवेशन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए ''स्कूल बैग विथ एजूकेशनल डेस्क'' वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा सभी अ​तिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। 


राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत कार्यक्रम 2023 जिसके अंतर्गत शिक्षा और स्वास्थ्य को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के लिए राज्य और केंद्र स्तर पर बच्चों के लिए कई शैक्षणिक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के सम्मानित नेतृत्व में माननीय सांसद श्री डॉ० लक्ष्मीकांत वाजपेई , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष(भाजपा) एवं राज्यसभा सांसद के अथक प्रयासों से भारत सरकार की कोल इंडिया लिमिटेड ने इनोवेशन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कार्यक्रम में अपने संसदीय क्षेत्र के बच्चों के लिए एक अद्भुत और बहुत ही लाभदायक कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके तहत हमारे जनपद के रजापुर और लोनी ब्लॉक के 1500 विद्यार्थियों को ''स्कूल बैग विथ एजूकेशनल डेस्क'' वितरीत किये जायेगे। कार्यक्रम के दौरान कुछ विद्यार्थियों को बैग वितरीत किये गये।


मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल द्वारा स्वागत संबोधन में कहा गया कि कोल इंडिया लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व एवं यूनिसेड के सम्मिलित प्रयासों से बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास पर ध्यान दिया गया और इस तरह का विशेष स्कूल बैग विकसित किया जो कि ग्रामीण अंचल में पढ़ रहे बच्चों के लिए यह बैग बहुत ही लाभकारी साबित होगा। 


पूर्व महापौर श्री आशु वर्मा द्वारा इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई तथा माननीय सांसद राज्यसभा डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने हमारे जनपद के बच्चों को स्कूल बैग विद एजुकेशनल डेस्क उपलब्ध कराए ।


भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा ने कहा कि यह बच्चे हमारा कल का समाज है इनका मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य कल के लिए बेहतर समाज का निर्माण करेगा। यूनीसेड संस्था भारत के लगभग 22 राज्यों में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और छात्रों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने और बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। 


अध्यक्ष -यूनिसेड संस्था के अथक प्रयास से यह बैग बच्चों को सही रूप से बैठकर पढ़ने के लिए है जो कि बच्चों की रीढ़, मस्तिष्क और आंखों के बेहतर स्वास्थ्य को बनाने में मददगार साबित होगा। आंखों की रोशनी पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस कार्यक्रम को कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री पीएम प्रसाद, कार्यकारी निदेशक रेनू चतुर्वेदी द्वारा उत्तर प्रदेश में लाने में बहुत मदद की गई है। 


कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओपी यादव, जिला सूचना अधिकारी श्री वाईपी सिंह, कार्यक्रम समन्वयक अनमोल खन्ना, श्री पप्पू पहलवान, श्री गोपाल अग्रवाल, श्री राजेश त्यागी, श्री वीरेन्द्र सारस्वत, श्री गुप्ता, श्री दयानन्द बंसल, श्री बलप्रीत सिंह, श्री अमित प्रताप, श्री संजय रावत, श्री रामेश्वर त्यागी, श्री पंकज भारद्वाज, मोनिका पंडित, श्री सुशील गौतम, श्री बलप्रीत बख्शी, खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार, कविता चौहान, विश्वजीत सिंह राठी, इश्क लाल जिला समन्वयक रुचि त्यागी, कुणाल मुद्गल, जिला व्यायाम शिक्षक राजकुमार, समस्त संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया।स्कूल बैग पाकर सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर उनके अभिभावक बहुत खुश हुए।

अपने सपनों को साकार करने के लिए कहीं हम बच्चों का बचपन तो नहीं छिन रहें हैं: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह











अपने कार्य मे दक्ष बनने हेतु अपनी इच्छा और रूचि अनुसार करें स्किल डवलपमेंट: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह


प्रकृति ने महिलाओं को सजृन की शक्ति व समझ दी है:जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह


स्वस्थ्य, शिक्षित और समृद्ध देश बनाने में महिलाओं की होगी विशेष भूमिका:जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह


गाजियाबाद। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत लाभा​र्थी बच्चों के साथ जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में ''शक्ति संवाद'' कार्यक्रम आयोजित किया गया।


शक्ति संवाद कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बाल सेवा योजना, अटल आवासीय योजना, स्पॉन्सरशिप योजना सहित अन्य सम्बंधित योजनाओं के बारे में ​विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्किल डवलपमेंट कोर्सेस के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। एक बालिका द्वारा पूछा गया कि हम अपने स्किल डवलपमेंट कैसे करें। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सिर्फ शिक्षा प्राप्त करने से आपकी पसंद नौकरी पर नहीं लग सकते, आपको पहले अपने व्यवहारिक लक्ष्य का चयन करना होगा। लक्ष्य भी ऐसा होना चाहिए कि जिसमें आपकी इच्छा व रूचि हो और आप उसे कर पाएं, तब उसी क्षेत्र में आपका स्कील का डवलपमेंट होगा, जब आपका स्किल डवलपमेंट हो जायेगा या आप उस कला में पारंगत हो जायेंगें तो आप अपनी प्रतिभा से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। 


उपस्थित अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को अलग—अलग कोर्स कराने, बड़े स्कूलों में पढ़ाने, ट्यूशन/कोचिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने का कि शिक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और हम लोग जीवन पर्यन्त कुछ ना कुछ सीखते ही रहते हैं। बच्चों को उच्च शिक्षा, बेहतर शिक्षा देना हर मां—बाप, अभिभावक का सपना होता है और वह अपने सपने को साकार करने हेतु भरसक प्रयासरत रहता है। लेकिन उस उच्च शिक्षा और बेहतर शिक्षा देने के साथ—साथ हमें यह भी देखना चाहिए कि कहीं हम बच्चों से उनका बचपन तो नहीं छिन रहे हैं। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि प्रकृति ने पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं को प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए शा​रीरिक एवं मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत बनाया हैं। प्रकृति ने महिलाओं को सजृन की शक्ति व समझ दी है। एक महिला ही एक अच्छे परिवार का निर्माण करती है और जब प्रत्येक परिवार अच्छा होगा तो समाज अच्छा होगा और समाज अच्छा होगा तो देश अच्छा होगा और एक अच्छा देश ही स्वस्थ्य, शिक्षित और समृद्ध देश होता है।


शक्ति संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मनोज कुमार पुष्कर, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान कैच द रेन 2024 के अन्तर्गत बैठक का आयोजन किया गया








        दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल  की अध्यक्षता में  जल शक्ति अभियान कैच द रेन 2024 के अन्तर्गत  बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें श्री हरिओम अधिशासी अभियन्ता, गाजियाबाद श्री संजय कुमार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, गाजियाबाद, श्री एन०पी० सिंह, सिंचाई विभाग, गाजियाबाद, श्रीमति सृष्टी जायसवाल सहायक अभियन्ता, भूगर्भ जल विभाग, गाजियाबाद श्री सतीश, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजियाबाद, एवं अन्य विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी, महोदय द्वारा जनपद-गाजियाबाद में बाटर कन्जर्वेशन प्लान बनाने हेतु उक्त बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में 16 विभागो द्वारा बाटर कन्जर्वेशन प्लान प्रस्तुत किया गया। जिसके सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी, महोदय द्वारा निर्धारित प्रारूप पर सभी 31 विभागों द्वारा गहन सर्वेक्षण करते हुये दिनांक 20-10-2024 तक जनपद के लघु सिंचाई विभाग स्थित जल शक्ति  केंद्र पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। सभी विभागी द्वारा प्राकृतिक जल संसाधन जैसे तालाब, झील, फार्म पौन्ड, रूफ टाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग इत्यादि जल संरक्षण के कार्यों को वाटर  कन्जर्वेशन प्लान में सम्मिलित करने के निर्देश दिये गये।


 यह प्रेस -नोट कल देर से मीटिंग समाप्त होने के कारण नहीं बन पाया था, इसलिए आज जारी किया जा रहा है l

Monday 7 October 2024

श्री अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग/नोडल अधिकारी गाजियाबाद की अध्यक्ष्ता में विकास कार्यों, जन शिकायतों एवं एनजीटी सहित अन्य प्रकरणों में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

 







जनपद में स्वच्छता, सुन्दरता व स्वच्छ वातारण रखना हमारा जिम्मेदारी: श्री अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव


बेसिक शिक्षा विभाग विद्यालयों का करायें आधुनिकरण: श्री अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव



गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में श्री अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग/नोडल अधिकारी गाजियाबाद की अध्यक्ष्ता में विकास कार्यों, जन शिकायतों एवं एनजीटी सहित अन्य प्रकरणों में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।


पुष्प गुच्छ व गॉड आॅफ आॅनर देकर किया स्वागत सम्मान

बैठक से पूर्व कलेक्ट्रेट प्रांगण में पहुंचने पर जिलाधिकारी श्री इन्द्र​ विक्रम सिंह, नगर आयुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, डीएफओ सुश्री ईशा तिवारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा माननीय प्रमुख सचिव महोदय को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागम किया गया। इसी क्रम में माननीय प्रमुख सचिव महोदय को गॉड आॅफ आॅनर देकर सम्मानित किया गया। तदोपरांत महात्मा गांधी सभागार में बैठक आहुत हुई।


सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित

श्री अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग/नोडल अधिकारी गाजियाबाद द्वारा सामाजिक वानिकी प्रभाग, गाजियाबाद रेंज, गाजियाबाद द्वारा वन्य जीव प्राणी सप्ताह—2024 के मद्देनज़र 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक सह अस्तित्व के माध्यम से वन्य जीव संरक्षण पर ​कविता लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कविता लेखन मे आराध्या शुक्ला डीपीएस सि​द्धा​र्थ विहार प्रथम, प्रिशा सिंह चिकारा सिल्वर लाईन प्रेसटीज स्कूल द्वितीय, दिव्यांशी चौधरी इन्ग्राह्म इन्स्टीट्यूट तृतीय, शौबान शेख इन्ग्राह्म इन्स्टीट्यूट सांत्वना पुरस्कार एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में दीप सिमर कौर सेंट पॉल अकेडमी प्र​थम, नव्या दुबे सेठ आनन्द राम जयपुरिया द्वितीय, परी निमिया इन्ग्राह्म इन्टर कॉलेज तृतीय व नेहा मदान व आदविक शर्मा सेठ आनन्द राम जयपुरिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।


"उपवन योजना' के प्रस्ताव एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

श्री अमृत अभिजात प्रमुख सचिव ने कहा कि समस्त अधिशासी अधिकारियों को नगरों में "उपवन योजना' के प्रस्ताव एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। उन्होने निकायों की वसूली कम होने पर अप्रसन्नता प्रकट करते हुए निकाय के निजी स्रोतो में वृद्धि करने तथा शत प्रतिशत वसूली करने का निर्देश दिये गये। बैठक में प्रमुख सचिव द्वारा अवगत कराया गया उन निकायों को 05 करोड रुपया अतिरिक्त अनुदान सरकार द्वारा दिया जायेगा जो 10 प्रतिशत अधिक राजस्व की वसूली करेंगे।


बेसिक शिक्षा विभाग से ली आरटीई और विद्यालयों के कायाकल्प की जानकारी

श्री अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव ने आरटीई एवं स्कूलों के कायाकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी ली, जिस पर उन्हें अवगत कराया गया कि आरटीई के तहत दाखिले कराये जा रहे हैं और जिन 6 स्कूलों द्वारा आरटीई के तहत दाखिले नहीं कराये गये, उनके खिलाफ सम्बंधित महानिदेशक को पत्र लिखकर उनकी मान्यता निरस्त करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया है। कहा कि जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के 456 विद्यालय है जिनमें से 350 विद्यालयों का कार्याकल्प करवाया जा रहा हैं और शेष का भी जल्द करावाया जायेगा। श्री अमृत अभिजात महोदय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप सभी विद्यालयों का आधुनिकरण किया जाएं, उनमें पेयजल, शौचालयों, सफाई, कम्प्यूटर, स्मार्ट बोर्ड सहित अन्य आधुनिकरण वस्तुओं की पूर्ति की जाएं। इसके साथ ही शिक्षा को और बेहतर तरीके से पढ़ने—पढ़ाने हेतु विद्यालयों का समयानुसार निरीक्षण किया जाए। यह भी देखा कि बच्चे/अध्यापक की उपस्थिति कैसी है और ​रिजल्ट का परिणाम पहले की मुकाबले कितना अच्छा है। इसलिए उपस्थिति एवं परीक्षा परिणामों पर विशेष ध्यान दिया जाएं।


आईजीआरएस की शिकायतों का लिया संज्ञान

प्रमुख सचिव द्वारा आईजीआरएस पर निस्तारित शिकायतों के असंतोषजनक फीडबैक आने पर उसका विवरण लिया, जिसमें उन्हें अवगत कराया गया कि उक्त 5 शिकायतों में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा चुका है। जिसमें से राजस्व, नगर निगम, जीडीए, पुलिस विभाग, नगर विकास की एक—एक शिकायतें थी।


खाद्य प्लांट व वृद्धा आश्रम हेतु रखा गया प्रस्ताव

नगर आयुक्त महोदय द्वारा गोबर से खाद्य बनाने के प्लांट लगाने का आवेदन किया गया। उन्होने बताया कि डेयरियों द्वारा गाय व भैंस का गोबर नालियों में बहाया जाता है जिससे कि नालियां बंद हो जाती हैं, यदि नगर निगम कूडें की तरह डेरियों से गोबर उठाये और उससे खाद्य बनाने तो उससे राजस्व को लाभ प्राप्त होगा। इसके साथ ही नगर आयुक्त महोदय ने कहा कि नगर निगम एक आधुनिक वृद्धा आश्रम बनाये तो उससे भी राजस्व को लाभ पहुंचेगा। प्रमुख सचिव महोदय ने कहा कि नगर निगम उक्त दोनों बिन्दुओं पर प्रस्ताव भेजे।



गड्ढ़ा मुक्त सड़क अभियान के बारे में ली जानकारी

प्रमुख सचिव महोदय द्वारा गड्ढ़ा मुक्त सड़क अभियान के बारे में जानकारी ली, जिस पर विभागों द्वारा अवगत कराया गया कि 20 अक्टूबर से पूर्व ही जनपद की सड़कें गड्ढ़ामुक्त हो जायेगी।


श्री अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग/नोडल अधिकारी गाजियाबाद ने कहा ​कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार एवं मंशानुरूप जनपद की सभी सड़कों को त्यौहार से पूर्व गड्ढ़ामुक्त किया जाएं, बेसिक शिक्षा विभाग के सभी सरकार विद्यालयों का आधुनिकरण किया जाऐं। प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएं। हर गांव शहर को स्वच्छ, सुन्दर व शिक्षित बनाया जाएं। जनपद को का सौन्दर्यकरण पेड़—पौधो से किया जाए, ताकि हर व्यक्ति स्वच्छ वायु में सांस ले सके। हमारा प्रयास हर व्यक्ति का विकास है।

बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स, जीडीए वीसी श्री राजेश सिंह, डीपीआरओ श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित सभी निकायों के ईओ/प्र​​तिनिधि व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Saturday 5 October 2024

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील दिवस सम्पन्न













शिकायतों का निस्तारण समयान्तराल में निष्पक्ष एवं पूर्ण गुणवत्तापूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह


तीनों तहसीलों में 222 शिकायतें दर्ज, 17 का मौके पर निस्तारण, शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए अधिकारियों ने आदेश


गाजियाबाद। प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को होने वाले तहसील दिवस के मद्देनजर जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं नेतृत्व में तहसील दिवस संपन्न हुआ। 


मोदीनगर तहसील में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस दौरान तहसील दिवस में कुल 117 शिकायत प्राप्त हुई और 08 का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान सीडीओ श्री अभिनव गोपाल, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार डॉ.अरूण कुमार अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतों का निस्तारण समयान्तराल में निष्पक्ष एवं पूर्ण गुणवत्तापूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये।


सदर तहसील में एडीएम ​सिटी श्री गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ जिसमें 37 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम श्री अरुण कुमार दीक्षित, तहसीलदार श्री रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे। 


लोनी तहसील में एसडीएम श्री राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस मौके पर 68 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एसीपी लोनी श्री सूर्यबली मौर्य, तहसीलदार श्री जयप्रकाश, बीडीओ सुश्री विन्नी यादव सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।


इस प्रकार जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में कुल 222 शिकायतें आई और 17 का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष शिकायतों के लिए अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश दिए गए।

Friday 4 October 2024

महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु थीम 'टॉक शो विथ ऑयडलस्" कार्यक्रम आयो जित






गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद के निर्देशन में प्रदेश में महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान 5.0 के अन्तर्गत संपादित गतिविधियों के द्वितीय दिवस पर गतिविधी थीम 'टॉक शो विथ ऑयडलस्" का आयोजन जनपद के लोकमान्य जनता इंटर कॉलेज, मोरटा, गाजियाबाद में आयोजित किया गया।


उक्त कार्यक्रम में जनपद की अपने जीवन में सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ने वाली महिलाओं एवं राजकीय विद्यालयों की कक्षा 9 से ऊपर की बालिकाओं के साथ संवाद आयोजित किया गया, जिसमें बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया गया, साथ ही संवाद के दौरान अपने प्रश्नों एवं जिज्ञासा को साझा किया गया। उक्त कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त कल्याणकारी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पोन्सरशीप योजना, उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना के साथ ही प्रमुख हेल्पलाईन यथा 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, 1090 वीमेन पावर लाईन, 181 वीमेन हेल्पलाईन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 102 गर्भवती महिला एवं नवजात शिशुओं के लिए एम्बुलेंस हेल्पलाईन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1098 चाईल्ड हेल्पलाईन, 101 अग्निशमन सेवा, 1930 साईबर हेल्पलाईन आदि का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि व स्वैच्छिक संगठन परम सेवा संस्थान की संस्थापक एवं इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहें।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया कुट्टू के आटे को लेकर विशेष अभियान

 





गाजियाबाद। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद के निर्देश पर जनपद में मिलावटी खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। कुट्टू के आटे से बने पकवान खाकर नन्दग्राम, गाजियाबाद के कुछ लोग बीमार पड़ने की सूचना प्राप्त होने पर सहायक आयुक्त (खाद्य)-II के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही की गयी। स्थानीय लोगो ने दिनांक-03.10.2024 को अमित आटा चक्की, सेक्टर-सी, नन्दग्राम, गाजियाबाद से कुट्टू का आटा खरीदा था, जिसका उपभोग करने पर तबियत खराब होने पर स्थानीय मरियम अस्पताल में 17 व्यक्तियों कर भर्ती कराया गया है। अस्पताल जाकर जानकारी लेने पर सभी की हालत सामान्य है। इसके आलाव 10 लोगो का बिना भर्ती के ही जाँच के उपरान्त छु‌ट्टी दे दी गयी। उक्त के आधार पर अमित आटा चक्की से साबूत कुट्टू एवं कुट्टू का आटे के दो नमूने संग्रहित किये गये तथा शेष बचे लगभग 05 किग्रा० साबूत कुट्टू को जब्त कर लिया गया है। अमित आटा चक्की को आपूर्ति करने वाले फर्म सिद्धार्थ ट्रेडर्स, किराना मण्डी, गाजियाबाद से भी साबूत कुट्टू का एक नमूना लेते हुए मौके पर भण्डारित किये गये लगभग 2.5 कुन्तल साबूत कुटू को सीज कर दिया गया।


कल दिनांक-03.10.2024 को जनपद बिजनौर में कुटू जनित खाद्य पदार्थ खाने से लोगो के बीमार होने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आपूर्तिकर्ता फर्म जगत एण्ड कम्पनी, किराना मण्डी, गाजियाबाद से साबूत कुटू का एक नमूना लेते हुए मौके पर उपलब्ध 244 किग्रा० साबूत कुट्टू को सीज कर दिया गया है। आज दिनांक-04.10.2024 को बजारिया रेलवे रोड स्थित ए.के.जी. फूड इण्डस्ट्रीज के खाद्य कारोबार


परिसर से कुट्टू का आटा, समा के चावल, साबूत कुट्टू गिरी, पैकेज्ड साबूत कुटू गिरी, साबुदाना एवं पीली मिर्च के कुल-06 नमूनें संकलित किये गये। मौके पर रूपये 1200 मूल्य के 10 किग्रा० कुट्टू का आटा रूपये 2300 मूल्य के 23 किग्रा० कुटू गिरी और रूपये 16725 मूल्य के 67 किग्रा० कालातीत पैकेज्ड साबूत कुटू गिरी नष्ट कराया गया।


नवरात्रि अभियान में अब तक कुल 23 नमूनें संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किये गये। इन नमूनों के जाँच उपरान्त, जाँच परिणाम के अनुसार सम्बन्धित के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुसार यथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।


कुट्टू से बने खाद्य पदार्थों के उपभोग के सम्बन्ध में अपील


आम जनमानस को सूचित किया जाता है कि कुटू आटे से बने हुए पकवानो को एक बार में कम मात्रा का उपभोग करे, साथ ही उसके साथ व्रत में प्रयोग होने वाले अन्य खाद्य पदार्थ यथा-सिंघाड़ा का आटा, मखाने इत्यादि मिश्रण कर पकवान बनायें। ठण्डे खाद्य पदार्थो (यथा-दही, छाछ) तथा पर्याप्त का पानी का सेवन करे। कुटू के आटे की खरीदारी करते समय इस बात का ध्यान रखा जाये कि वह उसकी विनिर्माण समयावधि अधिक न हो। खाद्य कारोबारी कृपया पुराने स्टाक की बिक्री न करे। आम जनमानस मिलावट एवं कुटू के आटे के भण्डारण, विक्रय में किसी भी अनियमितता का सन्देह होने पर विभाग के टोल-फ्री नं0-1800-180-5533 पर सूचना दे सकते है।

राहुल श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) गाजियाबाद उपस्थित जनमानस को गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को पुरस्कृत किये जाने की योजना के बारे में विस्तार से दी जानकारी

 
















वाहन चलाने समय यातायात नियमों का पालन करते हुए बरते सावधानियां: राहुल श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन)


यातायात नियमों का पालन करने हेतु दिलाई शपथ



गाजियाबाद। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, परिवहन अनुभाग-3 के पत्र निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत बस/ट्रक/ ऑटो / ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सम्भागीय परिवहन कार्यालय, गाजियाबाद के सारथी भवन हॉल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें श्री राहुल श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) गाजियाबाद द्वारा उपस्थित सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यकम को सम्बोधित करते हुए उपस्थित सभी जनमानस को गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को पुरस्कृत किये जाने की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही साथ सड़क पर वाहन चलाने समय बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गयी है। उक्त कार्यक्रम के समापन के पश्चात् यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलायी गयी। उक्त कार्यक्रम में श्री राहुल श्रीवास्तव, एआरटीओ (प्रशासन), श्री मनोज कुमार यात्री/मालकर अधिकारी, श्री विपिन कुमार, सम्भागीय निरीक्षक (प्रावि०), श्री विवेक खरवार, सम्भागीय निरीक्षक (प्रावि०) गाजियाबाद एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारियों सहित लगभग 250 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।