Saturday 5 October 2024

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील दिवस सम्पन्न













शिकायतों का निस्तारण समयान्तराल में निष्पक्ष एवं पूर्ण गुणवत्तापूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह


तीनों तहसीलों में 222 शिकायतें दर्ज, 17 का मौके पर निस्तारण, शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए अधिकारियों ने आदेश


गाजियाबाद। प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को होने वाले तहसील दिवस के मद्देनजर जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं नेतृत्व में तहसील दिवस संपन्न हुआ। 


मोदीनगर तहसील में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस दौरान तहसील दिवस में कुल 117 शिकायत प्राप्त हुई और 08 का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान सीडीओ श्री अभिनव गोपाल, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसीपी मोदीनगर, तहसीलदार डॉ.अरूण कुमार अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतों का निस्तारण समयान्तराल में निष्पक्ष एवं पूर्ण गुणवत्तापूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये।


सदर तहसील में एडीएम ​सिटी श्री गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ जिसमें 37 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम श्री अरुण कुमार दीक्षित, तहसीलदार श्री रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे। 


लोनी तहसील में एसडीएम श्री राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस मौके पर 68 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एसीपी लोनी श्री सूर्यबली मौर्य, तहसीलदार श्री जयप्रकाश, बीडीओ सुश्री विन्नी यादव सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।


इस प्रकार जनपद गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में कुल 222 शिकायतें आई और 17 का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष शिकायतों के लिए अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश दिए गए।

Friday 4 October 2024

महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु थीम 'टॉक शो विथ ऑयडलस्" कार्यक्रम आयो जित






गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद के निर्देशन में प्रदेश में महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान 5.0 के अन्तर्गत संपादित गतिविधियों के द्वितीय दिवस पर गतिविधी थीम 'टॉक शो विथ ऑयडलस्" का आयोजन जनपद के लोकमान्य जनता इंटर कॉलेज, मोरटा, गाजियाबाद में आयोजित किया गया।


उक्त कार्यक्रम में जनपद की अपने जीवन में सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ने वाली महिलाओं एवं राजकीय विद्यालयों की कक्षा 9 से ऊपर की बालिकाओं के साथ संवाद आयोजित किया गया, जिसमें बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया गया, साथ ही संवाद के दौरान अपने प्रश्नों एवं जिज्ञासा को साझा किया गया। उक्त कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त कल्याणकारी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पोन्सरशीप योजना, उत्तर प्रदेश बाल सेवा योजना के साथ ही प्रमुख हेल्पलाईन यथा 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, 1090 वीमेन पावर लाईन, 181 वीमेन हेल्पलाईन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 102 गर्भवती महिला एवं नवजात शिशुओं के लिए एम्बुलेंस हेल्पलाईन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1098 चाईल्ड हेल्पलाईन, 101 अग्निशमन सेवा, 1930 साईबर हेल्पलाईन आदि का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि व स्वैच्छिक संगठन परम सेवा संस्थान की संस्थापक एवं इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहें।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया कुट्टू के आटे को लेकर विशेष अभियान

 





गाजियाबाद। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद के निर्देश पर जनपद में मिलावटी खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। कुट्टू के आटे से बने पकवान खाकर नन्दग्राम, गाजियाबाद के कुछ लोग बीमार पड़ने की सूचना प्राप्त होने पर सहायक आयुक्त (खाद्य)-II के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही की गयी। स्थानीय लोगो ने दिनांक-03.10.2024 को अमित आटा चक्की, सेक्टर-सी, नन्दग्राम, गाजियाबाद से कुट्टू का आटा खरीदा था, जिसका उपभोग करने पर तबियत खराब होने पर स्थानीय मरियम अस्पताल में 17 व्यक्तियों कर भर्ती कराया गया है। अस्पताल जाकर जानकारी लेने पर सभी की हालत सामान्य है। इसके आलाव 10 लोगो का बिना भर्ती के ही जाँच के उपरान्त छु‌ट्टी दे दी गयी। उक्त के आधार पर अमित आटा चक्की से साबूत कुट्टू एवं कुट्टू का आटे के दो नमूने संग्रहित किये गये तथा शेष बचे लगभग 05 किग्रा० साबूत कुट्टू को जब्त कर लिया गया है। अमित आटा चक्की को आपूर्ति करने वाले फर्म सिद्धार्थ ट्रेडर्स, किराना मण्डी, गाजियाबाद से भी साबूत कुट्टू का एक नमूना लेते हुए मौके पर भण्डारित किये गये लगभग 2.5 कुन्तल साबूत कुटू को सीज कर दिया गया।


कल दिनांक-03.10.2024 को जनपद बिजनौर में कुटू जनित खाद्य पदार्थ खाने से लोगो के बीमार होने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आपूर्तिकर्ता फर्म जगत एण्ड कम्पनी, किराना मण्डी, गाजियाबाद से साबूत कुटू का एक नमूना लेते हुए मौके पर उपलब्ध 244 किग्रा० साबूत कुट्टू को सीज कर दिया गया है। आज दिनांक-04.10.2024 को बजारिया रेलवे रोड स्थित ए.के.जी. फूड इण्डस्ट्रीज के खाद्य कारोबार


परिसर से कुट्टू का आटा, समा के चावल, साबूत कुट्टू गिरी, पैकेज्ड साबूत कुटू गिरी, साबुदाना एवं पीली मिर्च के कुल-06 नमूनें संकलित किये गये। मौके पर रूपये 1200 मूल्य के 10 किग्रा० कुट्टू का आटा रूपये 2300 मूल्य के 23 किग्रा० कुटू गिरी और रूपये 16725 मूल्य के 67 किग्रा० कालातीत पैकेज्ड साबूत कुटू गिरी नष्ट कराया गया।


नवरात्रि अभियान में अब तक कुल 23 नमूनें संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किये गये। इन नमूनों के जाँच उपरान्त, जाँच परिणाम के अनुसार सम्बन्धित के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुसार यथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।


कुट्टू से बने खाद्य पदार्थों के उपभोग के सम्बन्ध में अपील


आम जनमानस को सूचित किया जाता है कि कुटू आटे से बने हुए पकवानो को एक बार में कम मात्रा का उपभोग करे, साथ ही उसके साथ व्रत में प्रयोग होने वाले अन्य खाद्य पदार्थ यथा-सिंघाड़ा का आटा, मखाने इत्यादि मिश्रण कर पकवान बनायें। ठण्डे खाद्य पदार्थो (यथा-दही, छाछ) तथा पर्याप्त का पानी का सेवन करे। कुटू के आटे की खरीदारी करते समय इस बात का ध्यान रखा जाये कि वह उसकी विनिर्माण समयावधि अधिक न हो। खाद्य कारोबारी कृपया पुराने स्टाक की बिक्री न करे। आम जनमानस मिलावट एवं कुटू के आटे के भण्डारण, विक्रय में किसी भी अनियमितता का सन्देह होने पर विभाग के टोल-फ्री नं0-1800-180-5533 पर सूचना दे सकते है।

राहुल श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) गाजियाबाद उपस्थित जनमानस को गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को पुरस्कृत किये जाने की योजना के बारे में विस्तार से दी जानकारी

 
















वाहन चलाने समय यातायात नियमों का पालन करते हुए बरते सावधानियां: राहुल श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन)


यातायात नियमों का पालन करने हेतु दिलाई शपथ



गाजियाबाद। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, परिवहन अनुभाग-3 के पत्र निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत बस/ट्रक/ ऑटो / ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सम्भागीय परिवहन कार्यालय, गाजियाबाद के सारथी भवन हॉल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें श्री राहुल श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) गाजियाबाद द्वारा उपस्थित सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यकम को सम्बोधित करते हुए उपस्थित सभी जनमानस को गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को पुरस्कृत किये जाने की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही साथ सड़क पर वाहन चलाने समय बरते जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गयी है। उक्त कार्यक्रम के समापन के पश्चात् यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलायी गयी। उक्त कार्यक्रम में श्री राहुल श्रीवास्तव, एआरटीओ (प्रशासन), श्री मनोज कुमार यात्री/मालकर अधिकारी, श्री विपिन कुमार, सम्भागीय निरीक्षक (प्रावि०), श्री विवेक खरवार, सम्भागीय निरीक्षक (प्रावि०) गाजियाबाद एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारियों सहित लगभग 250 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Thursday 3 October 2024

वसूली के कार्यों में समन्वय और समझदारी जरूरी: अपर जिला अधिकारी नगर श्री गंभीर सिंह

 







मिलावटी खाद्य पदार्थों के प्रति जनता का जागरूक रहना भी बहुत जरूरी, करें शिकायत: श्री गंभीर सिंह


गाजियाबाद। अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री गंभीर सिंह गाजियाबाद की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, गाजियाबाद की जिला स्तरीय कमेटी बैठक महात्मा गाँधी सभागार, कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। 

बैठक में खाद्य से सम्बन्धित विभिन्न विभागों के साथ-साथ उपभोक्ता प्रतिनिधि, प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल, गाजियाबाद, प्रतिनिधि औषधि विक्रेता संघ गाजियाबाद उपस्थित रहे। 

बैठक में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के निमित प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये। साथ ही विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर खाद्य लाइसेन्स / पंजीकरण के वृद्धि के निर्देश दिये गये, जिन खाद्य कारोबारकर्ताओं के वार्षिक टर्न ओवर 12 लाख रूपये से अधिक उसका पंजीकरण का लाइसेन्स में परिवर्तन के निर्देश दिये गये। व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा खाद्य पदार्थों के निर्माण स्थल, थोक विक्रेता से प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही का मुद्दा उठाया गया। विशेषकर कुटू का आटा व सिंघाडे का आटा एवं फलों को पकाये जाने वाले इकाईयों का सघन निरीक्षण व प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही के निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी (नगर) महोदय द्वारा आर.सी की वसूली के लिए सम्बन्धित तहसील के तहसीलदारों से समन्वय स्थापित कर वसूली के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी (नगर) महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि खाद्य सुरक्षा आने वाले दिनों में एक चुनौती है जिसे मार्केटिंग एवं पैकेजिंग एवं बिक्री के स्तर पर सतर्क, सावधान एवं सचेत रहते हुए सुनिश्चित किया जा सकता है। साथ ही अपर जिलाधिकारी (नगर) महोदय द्वारा अधिसूचना के आधार पर सामान्य खाद्य कारोबारकर्ताओं समेत मीड-डे-मील सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों एवं बाल विकास पुष्टाहार में विभाग द्वारा वितरित किये जाने वाले खाद्य पदार्थो लगातार कार्यवाही किये जाने हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण को अपने आंवटित क्षेत्र में 05 स्थापित क कैंटीन व रसोई की जाँच कर वहाँ के प्राधिकारी के साथ भोजन कर खिलाये जाने वाले खाद्य पदार्थों का निरीक्षण कर एक सप्ताह के अन्दर अपर जिलाधिकारी (नगर) महोदय, गाजियाबाद को संकलित रिपोर्ट प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-II, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेंद्र प्रताप सिंह, औषधि निरीक्षक एवं समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि श्री सुनील अरोडा, श्री संदीप बंसल, श्री प्रवीन मित्तल, श्री राजीव त्यागी इत्यादि मौजूद रहे।

Wednesday 2 October 2024

एडीएम एफआर श्री सौरभ भट्ट व आरटीओ श्री के.डी. सिंह ने किया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ

 









गाजियाबाद। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, परिवहन अनुभाग-3 के निर्देश अनुसार दिनांक 02.10.2024 से 16.10. 2024 तक "सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त के कम में आज दिनांक 02.10.2024 को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ सम्भागीय परिवहन कार्यालय, गाजियाबाद में किया गया। जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन करने हेतु सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार वाहनों तथा पब्लिस्टिी वैन को श्री सौरभ कुमार भट्ट, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) गाजियाबाद, श्री पियूष कुमार अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात), गाजियाबाद एवं श्री जियाऊद्दीन अहमद सहायक पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है। यह सभी प्रचार वाहनें जनपद के विभिन्न मार्गों व चौराहों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित यातायात नियमों के बारे में जनमानस को जागरूक करेगी। इसका उ‌द्देश्य जनमानस में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराना व सड़क दुर्घटनाओं में में कमी लाना है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी / कर्मचारी एवं जनमानस को श्री सौरभ कुमार भट्ट, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) गाजियाबाद द्वारा यातायात नियमों के पालन करने की शपथ भी दिलायी गयी।

उक्त कार्यक्रम में श्री के०डी० सिंह गौर आरटीओ (प्रवर्तन), श्री प्रमोद कुमार सिंह आरटीओ (प्रशासन), श्री राहुल श्रीवास्तव, एआरटीओ (प्रशासन), श्री अमित राजन राय एआरटीओ (प्रवर्तन), श्री मनोज कुमार मिश्रा एआरटीओ (प्रवर्तन), श्री मनोज कुमार यात्री/मालकर अधिकारी, श्री प्रमोद कुमार गौतम, सम्भागीय निरीक्षक (प्रावि०), श्री विवेक खरवार, सम्भागीय निरीक्षक (प्रावि०) गाजियाबाद एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारियों सहित लगभग 150 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कलैक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न

 












अपने विचारों और कार्यशैली में स्वच्छता को अनिवार्य रूप से आत्मसात करने की आवश्यकता:जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह


स्वच्छता ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता है:जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह



स्वच्छ माहौल में ही स्वस्थ्य शरीर का विकास निहित: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह



गाजियाबाद। 02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कलैक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय सहित उपस्थित सभी गणमान्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी ​के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई। शपथ में कहा गया कि महात्मा गाँधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गाँधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मॉ भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिये समय दूँगा। हर वर्ष 100 घण्टे यानी हर सप्ताह 2 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा।  मैं न गन्दगी करूँगा न किसी को करने दूँगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गाँव से एवं मेरे कार्य स्थल से शुरूआत करूँगा। मैं मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहाँ के नागरिक गन्दगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गाँव-गाँव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूँगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा।  वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घण्टे दें, इसके लिए प्रयास करूँगा।  मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। इसके उपरान्त गांधी जी का प्रिय भजन ''रघुपति राघव राजा राम पतित पावन ​सीता राम'' गा​या गया। 

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती की शुभकानाऐं देते हुए उनके जीवन वृतान्त पर प्रकाश डाला। उन्होने महात्मा गांधी की आत्मकथा 'सत्य के साथ मेरे प्रयोग' पढ़ने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि हमें अपने जीवन में महापुरूषों के आदर्शों को आत्मसात करते हुए गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना चाहिए। जैसे की अभी हम सभी लोगों ने शपथ ली है, हम सभी को इस शपथ को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा भारत स्वच्छ व सुन्दर भारत होगा। हम सभी को अपने विचारों और कार्यशैली में स्वच्छता को अनिवार्य रूप से अपनाने करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह ने गांधी जी व शास्त्री जी के आदर्शों पर चलने हेतु उनके जीवन से जुडे कुछ विशेष वृतान्तों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अन्य वक्ताओं में श्री संजय सिंह जिला आबकारी अधिकारी ने ''नेता का हो वहीं स्वभाव'' सुन्दर कविता सुनाई, श्री  गजेन्द्र सिंह राजस्व निरीक्षक द्वारा ''श्री राम नाम जपते रहो'' आनन्दित भजन सुनाया, श्री प्रेम सिंह स्टैनों एडीएम एफ/आर द्वारा ''बापू हमारे स्वर्ग सिधारें'' मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री प्रमोद न्यायिक सहायक प्रथम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में लड्डू वितरित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह, एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.संतोष कुमार उपाध्याय, सीटीओ श्रीमती पुष्पांजलि एसडीएम न्यायिक श्री चन्द्रेश, ज्यान्ट मजिस्ट्रेट श्री निखिल चक्रवर्ती, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य ​अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

इसके उपरांत महात्मा गांधी सभागार में टीबी मुक्त पंचायत अभियान—2023 में दावों के सत्यापन के पश्चात् 14 में से कुल 10 ग्राम पंचायतें वांछित आहर्ता को पूर्ण करने में सफल रही जिसके पश्चात उक्त 10 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया। जिसमें ब्लॉक मुरादनगर से प्रधान श्रीमती अनुराधा ग्राम पंचायत मथुरापुर, श्री जगमोहन प्रधान ग्राम पंचायत बहादुरपुर, श्री योगेश कुमार प्रधान ग्राम पंचायत बन्दीपुर, प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बड़का आरिफपुर, श्रीमती श्री पिंकू गहलोत प्रधान ग्राम पंचायत भदौली, श्रीमती सुनीता प्रधान ग्राम पंचायत मतौर, श्रीमती अंजुला त्यागी ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कदीम, श्रीमती मनोज प्रधान ग्राम पंचायत रावली कलां, श्री धर्मेन्द्र कुमार प्रधान ग्राम पंचायत कोतवालपुर ब्लॉक लोनी एवं श्रीमती ऊषा तौमर ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत शामली ब्लॉक भोजपुर को जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्मृति चिन्ह व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि 2025 तक भारत देश को टीवी मुक्त बनाना है, इस मुहिम को साकार करने में हमारे 10 ग्राम प्रधानों ने अच्छी भूमिका निभाई है, अन्य क्षेत्रों के प्रधानों, सभासदों, पार्षदों को इन लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए। हमें समझना चाहिए कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता है और स्वच्छ माहौल में ही स्वस्थ्य शरीर का विकास निहित है। कार्यक्रम में सभी गांवों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, कार्यालय, गाजियाबाद में जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता/नेतृत्व में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई

 






गाजियाबाद। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, कार्यालय, गाजियाबाद में जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता/नेतृत्व में शासनादेश के अनुसार महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गयी। जयंती कार्यक्रम से पूर्व जिला सूचना अधिकारी द्वारा समस्त स्टाफ के साथ कार्यालय व कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत झाडू लगाकर सफाई की गई। तदोपरांत महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए गये।

इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप​ सिंह ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि गांधी जी सबसे प्रासंगिक व्यक्ति हैं। क्योंकि आज के समय में आतंकवाद से निपटना, पर्यावरण की स्वच्छता की समस्या, ग्रामों के सशक्तिकरण, बेरोजगारी की समस्या, नशा मुक्त भारत तथा महिला सशक्तिकरण से सहित अन्य महत्वपूर्ण संबंधित समस्याओं से उनके विचारों के द्वारा ही इनसे लड़ा जा सकता है। आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूक्रेन और रूस युद्ध पश्चिम एशिया में ईरान और इजरायल के कारण जो अंधकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाई पड़ रहा है उनसे गांधीजी के अहिंसा वादी विचारों के द्वारा हर निकाला जा सकता है। गांधी जी ने कहा था कि दुनिया की किसी भी समस्या का हल युद्ध से नहीं बल्कि अहिंसा वादी सोच से किया जा सकता है। गांधी जी पर्यावरण संरक्षण के बारे में कहते थे कि प्रकृति हमारी आवश्यकताओं को तो पूर्ति करती है लेकिन हमारी इच्छाओं की पूर्ति नहीं कर सकती क्योंकि इच्छाओं का अं​त नहीं हो सकता है, इसीलिए हमें प्राकृतिक वस्तुओं का विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग करना चाहिए। गांधी जी ने भारत में बेरोजगारी की समस्या का हल करने के लिए लघु और कुटीर उद्योग तथा ग्राम विकास पर बल दिया था, उन्होंने कहा था कि भारत के सशक्तिकरण का रास्ता गांव से होकर गुजरता है। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरित किया गया। 

इस अवसर पर श्री सुरेश चन्द्र आर्य, मौहम्मद इदरीश खान, श्री राकेश कुमार, श्री धनसिंह, श्री नरेश वर्मा, श्री रवि कुमार व श्री करन उपस्थित रहे।