Thursday 10 October 2024

आवेदन के 1 सप्ताह के अन्दर ही आवेदनों को स्वीकृत या अस्वीकृत किया जाए: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

 











योजनान्तर्गत किसी भी आवेदक का आवेदन निरस्त करने का पूर्ण विवरण देंगे बैंकर्स: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह


*जिलाधिकारी महोदय ने बैठक के दौरान ही बैक अधिकारी को एक आवेदक के आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकृत करने हेतु ​निर्देशित किया, मौके पर ही 

आवेदन के 05 लाख रूपये के लोन को मिली स्वीकृत, ''जिलाधिकारी की त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही से महिला का खिला चेहरा''*



गाजियाबाद। ऋण योजनाओं यथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद—एक उत्पाद योजना अन्तर्गत जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा बैक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।


बैठक के दौरान बैकर्स द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति होने तथा आवेदनों को अधिक संख्या में निरस्त किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष प्रकट किया गया एवं जिलाधिकारी द्वारा ऋण योजनाओं के लाभार्थियों से उनके आवेदन निरस्त किये जाने तथा बैकर्स द्वारा की गयी कार्यवाही के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित बैक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये कि वह प्रत्येक आवेदन पत्र पर सम्बंधित आवेदक से स्वयं समन्वय स्थापित करते हुए उक्त आवेदनों के निस्तारण अथवा कोई आवेदन जिसमें ऋण प्रदान किया जाना सम्भव नही है, को कारण सहित आवेदक को अवगत कराते हुए कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी द्वारा बैंकवार अधिकारियों से समीक्षा करते हुए कहा गया कि आवेदन प्राप्त होने के 3 कार्यदिवस के अन्दर आवेदन पत्रों पर नियमानसाुर कार्यवाही करें एवं बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधकों को बैकों के प्रेषित किये गये आवेदनों की निरंतर समीक्षा किये जाने तथा उनका निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 


उक्त बैठक में योजनान्तर्गत ऋण आवेदक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने जिलाधिकारी के समक्ष बैकों में लम्बित आवेदन पत्र की बात कही जिस जिलाधिकारी द्वारा उनकी पूर्ण बात सुनते हुए श्रीमती पूजा त्यागी का एस0बी0आई0 शाखा में लम्बित आवेदन पत्र पर एस0बी0आई0 के बैंक अधिकारी को निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये तथा बैठक में ही प्रपत्रों की जांच की और बैंक द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रू0 5.00 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया, जिलाधिकारी की त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही से महिला का चेहरा खिला तथा अन्य आवेदकों के सम्बंधित बैंकों से कार्यवाही करते हुए 1 सप्ताह के अन्दर स्वीकृत या अस्वीकृत करने के निर्देश दिये गये। यदि कोई भी आवेदन अस्वीकृत किया जाता है तो उसका पूर्ण विवरण दिया जाये की उक्त आवेदन को अस्वीकृत क्यों किया गया।


उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, उपायुक्त उद्योग श्री श्रीनाथ पासवान, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बुधराम तथा बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, गाजियाबाद के शहीद मेजर आशाराम त्यागी सभागार में पश्चिम यू०पी० सब एरिया मेरठ के कर्नल वेटर्रन्स, कर्नल सतविन्दर सिंह द्वारा "युद्ध सम्मान योजना" के अंतर्गत शिविर लगाया गया











कैप्टन (आई. एन) राम प्रवेश सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, गाजियाबाद ने भी शिविर में आये सभी पूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिकों की  पत्नियों क़ो सम्बोधित किया।


सम्बोधन के अन्त में कर्नल सतविन्दर सिंह द्वारा पॉच वीर नारियों एवं पाँच बुजुर्ग पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया


         जनपद-गाजियाबाद के समस्त भूतपूर्व सैनिक/उनके आश्रितों को सूचित किया जाता है कि आज दिनाँक 10 अक्टूबर, 2024 को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, गाजियाबाद के शहीद मेजर आशाराम त्यागी सभागार में पश्चिम यू०पी० सब एरिया मेरठ के कर्नल वेटर्रन्स, कर्नल सतविन्दर सिंह द्वारा "युद्ध सम्मान योजना" के अन्र्तगत एक शिविर लगाया, जिसमें वर्ष 1965 व 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों को 15 लाख देने सम्बन्धी जानकारी दी। उक्त शिविर में लगभग डेढ सौ भूतपूर्व सैनिक/दिवंगत सैनिकों की पत्नियों ने भाग लिया। इसके अलावा उन्होंने अन्य सुविधाओं के बारे में भी सभी को अवगत कराया, जिसमें मुख्यतः कैन्टीन कार्ड बनवाना तथा स्पर्श सम्बन्धी जानकारी थी। उन्होंने यह भी बताया कि दिवंगत भूतपूर्व सैनिकों के अन्तिम संस्कार सम्मान हेतु स्टेशन हैडक्वार्टर,बाबूगढ छावनी के हैड क्लर्क जिनका मोबाईल नं०-7055989615 पर जानकारी देनी होगी। इस सम्बन्ध में यह याद रखना होगा कि सूचना सूर्यास्त से लगभग 4-5 पूर्व देनी होगी ताकि दिवंगत पूर्व सैनिक को रीथ सम्मानपूर्वक दिया जा सके। इसके बाद कैप्टन (आई. एन) राम प्रवेश सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, गाजियाबाद ने भी शिविर में आये सभी पूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिकों की  पत्नियों क़ो सम्बोधित किया। सम्बोधन के अन्त में कर्नल सतविन्दर सिंह द्वारा पॉच वीर नारियों एवं पाँच बुजुर्ग पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया तपश्चात हर एक पूर्व सैनिक/दिवंगत सैनिक की पत्नी से व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर उनकी  समस्या का समाधान कराने हेतु फार्म भरवाया गया। इस अवसर पर 9 बिहार से नायब सूबेदार निशान्त हर्ष व उनके सहयोगी सिबा प्रसाद घादई और जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, गाजियाबाद कैप्टन (आई.एन) राम प्रवेश सिंह, मुख्य लिपिक श्री पवन कुमार, श्री विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक, श्रीमती कविता देवी, कनिष्ठ सहायक व श्री राकेश उपस्थित रहे । 

Wednesday 9 October 2024

फैमिली आईडी आवेदन के एक सप्ताह के अन्तराल में करे स्वीकृत या अस्वीकृत: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

 















फैमिली आईडी बनने से पात्र लाभार्थियों को समयान्तराल में मिलेगा योजनाओं का लाभ: श्री इन्द्र विक्रम सिंह


बाल श्रम अधिनियम की विस्तार से आमजन को मिले जानकारी: जिलाधिकारी



आयु परीक्षण में होने वाले विलम्ब की समस्या, 48 घण्टों में कार्यवाही पूर्ण करें स्वास्थ्य विभाग: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह



गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र​ विक्रम सिंह की अध्यक्षता में फैमिली आईडी बनाने एवं जनपद स्तरीय बाल श्रम उन्मूलन जनपद समिति एवं बन्धुआ श्रम सतर्कता समिति की संयुक्त बैठक आहूत हुई।


बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि शासनादेश के अनुसार फैमिली आईडी के तहत यूपी में रहने वाले परिवारों का लाइव डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। एक परिवार-एक पहचान योजना के तहत हर एक परिवार को फैमिली आईडी के तहत एक विशिष्ट नंबर जारी किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य योजनाओं का बेहतर प्रबंधन करना है, जिससे लाभार्थियों को समय से इसका लाभ मिल सके। जिलाधिकारी महोदय ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि फैमिली आईडी जल्द से जल्द बनाने हेतु बेहतर प्लानिंग करें और एक टीम बनाकर फैमिली आईडी बनाई जाएंं। उन्होने कहा कि शासनादेश के अनुसार 27 विभागों द्वारा फैमिली आईडी बनाई जानी है और आवेदनकर्ताओं के आवेदन के एक सप्ताह के अन्तराल में आदेवन को स्वीकृत व अस्वीकृत करने का समय है। अत: सम्बंधित सभी विभागीय अधिकारी पूर्ण कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ फैमिली आईडी के कार्य को पूर्ण करें।



जिलाधिकारी महोदय द्वारा चिन्हाकिंत बाल श्रमिकों के शैक्षिक पुनर्वासन के सम्बन्ध में श्रम विभाग एवं जिला बेसिक शिक्षा विभाग को शत प्रतिशत बच्चों को प्रवेशित कराये जाने, बाल श्रमिकों के परिवार के सदस्यों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार परक योजनाओं से भी आच्छादित किये जाने के निर्देश दिये गये।  बैठक में प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा चिन्हित बाल श्रमिकों के आयु परीक्षण में होने वाले विलम्ब की समस्या के बारे में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शासनादेशानुसार बाल श्रमिकों के प्रस्तुतीकरण के उपरान्त 48 घण्टों में आयु परीक्षण सम्बन्धित कार्यवाही पूर्ण कराये जाने के सख्त निर्देश दिये गये। 


बन्धुआ श्रम सतर्कता समिति के अन्तर्गत समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा श्रम विभाग एवं उपस्थित उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आपसी समन्वय करते हुए लम्बित समरी ट्रायल का त्वरित निस्तारण कराया जाये जिससे अवमुक्त बन्धुआ श्रमिकों के पुनर्वासन की कार्यवाही गतिशील ढंग से करायी जा सकें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा मा० मानवाधिकार आयोग एवं अन्य स्रोतो से प्राप्त होने वाली बन्धुआ श्रम से सम्बन्धित शिकायतों में उप जिलाधिकारी एवं श्रम विभाग को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी महोदय ने बाल श्रम अधिनियम के अन्तर्गत किन कार्यों/नियोजनों में बाल श्रम निषिद्ध है एवं अधिनियम में प्राविधानित विनियमन के सापेक्ष किन कार्यों में किशोर श्रमिकों से निहित शर्तों के तहत कार्य कराया जा सकता है, की जानकारी श्रमिकों सेवायोजक संगठनों को दी जाये तथा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आम जनमानस को भी इस सम्बन्ध में अवगत कराया जाने हेतु श्रम विभाग को निर्देशित किया।


बैठक में श्री अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी, श्री रणविजय सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन, डॉ.पूजा गुप्ता उप जिलाधिकारी मोदीनगर, श्री अरूण दीक्षित उप जिलाधिकारी सदर, डॉ.राजेश श्रीवास्तव डीएसटीओ, श्री अनुराग मिश्र उप श्रम आयुक्त, श्री अमित तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी, श्री ओपी यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्री बुधराम एलडीएम, सहायक श्रमायुक्त, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक ए०एच०टी०यू०, गाजियाबाद, नायब तहसीलदार लोनी एवं उप कृषि निदेशक गाजियाबाद, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, गाजियाबाद आदि उपस्थित रहें।

Tuesday 8 October 2024

स्कूल बैग विथ एजूकेशनल डेस्क'' वितरण कार्यक्रम का आयोजित

 










''स्कूल बैग विथ एजूकेशनल डेस्क'' आधुनिक बैग: मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल


जनपद के बच्चों को स्कूल बैग विद एजुकेशनल डेस्क उपलब्ध करवाने हेतु सांसद जी और संस्था का आभार: पूर्व महापौर श्री आशु वर्मा


बच्चों का मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर समाज का निर्माण करेगा: महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा


गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन भारत सरकार की कोल इंडिया लिमिटेड ने इनोवेशन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए ''स्कूल बैग विथ एजूकेशनल डेस्क'' वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा सभी अ​तिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। 


राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत कार्यक्रम 2023 जिसके अंतर्गत शिक्षा और स्वास्थ्य को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के लिए राज्य और केंद्र स्तर पर बच्चों के लिए कई शैक्षणिक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के सम्मानित नेतृत्व में माननीय सांसद श्री डॉ० लक्ष्मीकांत वाजपेई , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष(भाजपा) एवं राज्यसभा सांसद के अथक प्रयासों से भारत सरकार की कोल इंडिया लिमिटेड ने इनोवेशन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कार्यक्रम में अपने संसदीय क्षेत्र के बच्चों के लिए एक अद्भुत और बहुत ही लाभदायक कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके तहत हमारे जनपद के रजापुर और लोनी ब्लॉक के 1500 विद्यार्थियों को ''स्कूल बैग विथ एजूकेशनल डेस्क'' वितरीत किये जायेगे। कार्यक्रम के दौरान कुछ विद्यार्थियों को बैग वितरीत किये गये।


मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल द्वारा स्वागत संबोधन में कहा गया कि कोल इंडिया लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व एवं यूनिसेड के सम्मिलित प्रयासों से बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास पर ध्यान दिया गया और इस तरह का विशेष स्कूल बैग विकसित किया जो कि ग्रामीण अंचल में पढ़ रहे बच्चों के लिए यह बैग बहुत ही लाभकारी साबित होगा। 


पूर्व महापौर श्री आशु वर्मा द्वारा इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई तथा माननीय सांसद राज्यसभा डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने हमारे जनपद के बच्चों को स्कूल बैग विद एजुकेशनल डेस्क उपलब्ध कराए ।


भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा ने कहा कि यह बच्चे हमारा कल का समाज है इनका मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य कल के लिए बेहतर समाज का निर्माण करेगा। यूनीसेड संस्था भारत के लगभग 22 राज्यों में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और छात्रों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने और बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। 


अध्यक्ष -यूनिसेड संस्था के अथक प्रयास से यह बैग बच्चों को सही रूप से बैठकर पढ़ने के लिए है जो कि बच्चों की रीढ़, मस्तिष्क और आंखों के बेहतर स्वास्थ्य को बनाने में मददगार साबित होगा। आंखों की रोशनी पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस कार्यक्रम को कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री पीएम प्रसाद, कार्यकारी निदेशक रेनू चतुर्वेदी द्वारा उत्तर प्रदेश में लाने में बहुत मदद की गई है। 


कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओपी यादव, जिला सूचना अधिकारी श्री वाईपी सिंह, कार्यक्रम समन्वयक अनमोल खन्ना, श्री पप्पू पहलवान, श्री गोपाल अग्रवाल, श्री राजेश त्यागी, श्री वीरेन्द्र सारस्वत, श्री गुप्ता, श्री दयानन्द बंसल, श्री बलप्रीत सिंह, श्री अमित प्रताप, श्री संजय रावत, श्री रामेश्वर त्यागी, श्री पंकज भारद्वाज, मोनिका पंडित, श्री सुशील गौतम, श्री बलप्रीत बख्शी, खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार, कविता चौहान, विश्वजीत सिंह राठी, इश्क लाल जिला समन्वयक रुचि त्यागी, कुणाल मुद्गल, जिला व्यायाम शिक्षक राजकुमार, समस्त संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया।स्कूल बैग पाकर सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर उनके अभिभावक बहुत खुश हुए।

अपने सपनों को साकार करने के लिए कहीं हम बच्चों का बचपन तो नहीं छिन रहें हैं: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह











अपने कार्य मे दक्ष बनने हेतु अपनी इच्छा और रूचि अनुसार करें स्किल डवलपमेंट: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह


प्रकृति ने महिलाओं को सजृन की शक्ति व समझ दी है:जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह


स्वस्थ्य, शिक्षित और समृद्ध देश बनाने में महिलाओं की होगी विशेष भूमिका:जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह


गाजियाबाद। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत लाभा​र्थी बच्चों के साथ जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में ''शक्ति संवाद'' कार्यक्रम आयोजित किया गया।


शक्ति संवाद कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बाल सेवा योजना, अटल आवासीय योजना, स्पॉन्सरशिप योजना सहित अन्य सम्बंधित योजनाओं के बारे में ​विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्किल डवलपमेंट कोर्सेस के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। एक बालिका द्वारा पूछा गया कि हम अपने स्किल डवलपमेंट कैसे करें। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सिर्फ शिक्षा प्राप्त करने से आपकी पसंद नौकरी पर नहीं लग सकते, आपको पहले अपने व्यवहारिक लक्ष्य का चयन करना होगा। लक्ष्य भी ऐसा होना चाहिए कि जिसमें आपकी इच्छा व रूचि हो और आप उसे कर पाएं, तब उसी क्षेत्र में आपका स्कील का डवलपमेंट होगा, जब आपका स्किल डवलपमेंट हो जायेगा या आप उस कला में पारंगत हो जायेंगें तो आप अपनी प्रतिभा से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। 


उपस्थित अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को अलग—अलग कोर्स कराने, बड़े स्कूलों में पढ़ाने, ट्यूशन/कोचिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने का कि शिक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और हम लोग जीवन पर्यन्त कुछ ना कुछ सीखते ही रहते हैं। बच्चों को उच्च शिक्षा, बेहतर शिक्षा देना हर मां—बाप, अभिभावक का सपना होता है और वह अपने सपने को साकार करने हेतु भरसक प्रयासरत रहता है। लेकिन उस उच्च शिक्षा और बेहतर शिक्षा देने के साथ—साथ हमें यह भी देखना चाहिए कि कहीं हम बच्चों से उनका बचपन तो नहीं छिन रहे हैं। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि प्रकृति ने पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं को प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए शा​रीरिक एवं मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत बनाया हैं। प्रकृति ने महिलाओं को सजृन की शक्ति व समझ दी है। एक महिला ही एक अच्छे परिवार का निर्माण करती है और जब प्रत्येक परिवार अच्छा होगा तो समाज अच्छा होगा और समाज अच्छा होगा तो देश अच्छा होगा और एक अच्छा देश ही स्वस्थ्य, शिक्षित और समृद्ध देश होता है।


शक्ति संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मनोज कुमार पुष्कर, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान कैच द रेन 2024 के अन्तर्गत बैठक का आयोजन किया गया








        दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल  की अध्यक्षता में  जल शक्ति अभियान कैच द रेन 2024 के अन्तर्गत  बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें श्री हरिओम अधिशासी अभियन्ता, गाजियाबाद श्री संजय कुमार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, गाजियाबाद, श्री एन०पी० सिंह, सिंचाई विभाग, गाजियाबाद, श्रीमति सृष्टी जायसवाल सहायक अभियन्ता, भूगर्भ जल विभाग, गाजियाबाद श्री सतीश, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजियाबाद, एवं अन्य विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी, महोदय द्वारा जनपद-गाजियाबाद में बाटर कन्जर्वेशन प्लान बनाने हेतु उक्त बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में 16 विभागो द्वारा बाटर कन्जर्वेशन प्लान प्रस्तुत किया गया। जिसके सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी, महोदय द्वारा निर्धारित प्रारूप पर सभी 31 विभागों द्वारा गहन सर्वेक्षण करते हुये दिनांक 20-10-2024 तक जनपद के लघु सिंचाई विभाग स्थित जल शक्ति  केंद्र पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। सभी विभागी द्वारा प्राकृतिक जल संसाधन जैसे तालाब, झील, फार्म पौन्ड, रूफ टाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग इत्यादि जल संरक्षण के कार्यों को वाटर  कन्जर्वेशन प्लान में सम्मिलित करने के निर्देश दिये गये।


 यह प्रेस -नोट कल देर से मीटिंग समाप्त होने के कारण नहीं बन पाया था, इसलिए आज जारी किया जा रहा है l

Monday 7 October 2024

श्री अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग/नोडल अधिकारी गाजियाबाद की अध्यक्ष्ता में विकास कार्यों, जन शिकायतों एवं एनजीटी सहित अन्य प्रकरणों में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

 







जनपद में स्वच्छता, सुन्दरता व स्वच्छ वातारण रखना हमारा जिम्मेदारी: श्री अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव


बेसिक शिक्षा विभाग विद्यालयों का करायें आधुनिकरण: श्री अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव



गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में श्री अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग/नोडल अधिकारी गाजियाबाद की अध्यक्ष्ता में विकास कार्यों, जन शिकायतों एवं एनजीटी सहित अन्य प्रकरणों में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।


पुष्प गुच्छ व गॉड आॅफ आॅनर देकर किया स्वागत सम्मान

बैठक से पूर्व कलेक्ट्रेट प्रांगण में पहुंचने पर जिलाधिकारी श्री इन्द्र​ विक्रम सिंह, नगर आयुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, डीएफओ सुश्री ईशा तिवारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा माननीय प्रमुख सचिव महोदय को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागम किया गया। इसी क्रम में माननीय प्रमुख सचिव महोदय को गॉड आॅफ आॅनर देकर सम्मानित किया गया। तदोपरांत महात्मा गांधी सभागार में बैठक आहुत हुई।


सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित

श्री अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग/नोडल अधिकारी गाजियाबाद द्वारा सामाजिक वानिकी प्रभाग, गाजियाबाद रेंज, गाजियाबाद द्वारा वन्य जीव प्राणी सप्ताह—2024 के मद्देनज़र 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक सह अस्तित्व के माध्यम से वन्य जीव संरक्षण पर ​कविता लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कविता लेखन मे आराध्या शुक्ला डीपीएस सि​द्धा​र्थ विहार प्रथम, प्रिशा सिंह चिकारा सिल्वर लाईन प्रेसटीज स्कूल द्वितीय, दिव्यांशी चौधरी इन्ग्राह्म इन्स्टीट्यूट तृतीय, शौबान शेख इन्ग्राह्म इन्स्टीट्यूट सांत्वना पुरस्कार एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में दीप सिमर कौर सेंट पॉल अकेडमी प्र​थम, नव्या दुबे सेठ आनन्द राम जयपुरिया द्वितीय, परी निमिया इन्ग्राह्म इन्टर कॉलेज तृतीय व नेहा मदान व आदविक शर्मा सेठ आनन्द राम जयपुरिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।


"उपवन योजना' के प्रस्ताव एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

श्री अमृत अभिजात प्रमुख सचिव ने कहा कि समस्त अधिशासी अधिकारियों को नगरों में "उपवन योजना' के प्रस्ताव एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। उन्होने निकायों की वसूली कम होने पर अप्रसन्नता प्रकट करते हुए निकाय के निजी स्रोतो में वृद्धि करने तथा शत प्रतिशत वसूली करने का निर्देश दिये गये। बैठक में प्रमुख सचिव द्वारा अवगत कराया गया उन निकायों को 05 करोड रुपया अतिरिक्त अनुदान सरकार द्वारा दिया जायेगा जो 10 प्रतिशत अधिक राजस्व की वसूली करेंगे।


बेसिक शिक्षा विभाग से ली आरटीई और विद्यालयों के कायाकल्प की जानकारी

श्री अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव ने आरटीई एवं स्कूलों के कायाकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी ली, जिस पर उन्हें अवगत कराया गया कि आरटीई के तहत दाखिले कराये जा रहे हैं और जिन 6 स्कूलों द्वारा आरटीई के तहत दाखिले नहीं कराये गये, उनके खिलाफ सम्बंधित महानिदेशक को पत्र लिखकर उनकी मान्यता निरस्त करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया है। कहा कि जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के 456 विद्यालय है जिनमें से 350 विद्यालयों का कार्याकल्प करवाया जा रहा हैं और शेष का भी जल्द करावाया जायेगा। श्री अमृत अभिजात महोदय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप सभी विद्यालयों का आधुनिकरण किया जाएं, उनमें पेयजल, शौचालयों, सफाई, कम्प्यूटर, स्मार्ट बोर्ड सहित अन्य आधुनिकरण वस्तुओं की पूर्ति की जाएं। इसके साथ ही शिक्षा को और बेहतर तरीके से पढ़ने—पढ़ाने हेतु विद्यालयों का समयानुसार निरीक्षण किया जाए। यह भी देखा कि बच्चे/अध्यापक की उपस्थिति कैसी है और ​रिजल्ट का परिणाम पहले की मुकाबले कितना अच्छा है। इसलिए उपस्थिति एवं परीक्षा परिणामों पर विशेष ध्यान दिया जाएं।


आईजीआरएस की शिकायतों का लिया संज्ञान

प्रमुख सचिव द्वारा आईजीआरएस पर निस्तारित शिकायतों के असंतोषजनक फीडबैक आने पर उसका विवरण लिया, जिसमें उन्हें अवगत कराया गया कि उक्त 5 शिकायतों में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा चुका है। जिसमें से राजस्व, नगर निगम, जीडीए, पुलिस विभाग, नगर विकास की एक—एक शिकायतें थी।


खाद्य प्लांट व वृद्धा आश्रम हेतु रखा गया प्रस्ताव

नगर आयुक्त महोदय द्वारा गोबर से खाद्य बनाने के प्लांट लगाने का आवेदन किया गया। उन्होने बताया कि डेयरियों द्वारा गाय व भैंस का गोबर नालियों में बहाया जाता है जिससे कि नालियां बंद हो जाती हैं, यदि नगर निगम कूडें की तरह डेरियों से गोबर उठाये और उससे खाद्य बनाने तो उससे राजस्व को लाभ प्राप्त होगा। इसके साथ ही नगर आयुक्त महोदय ने कहा कि नगर निगम एक आधुनिक वृद्धा आश्रम बनाये तो उससे भी राजस्व को लाभ पहुंचेगा। प्रमुख सचिव महोदय ने कहा कि नगर निगम उक्त दोनों बिन्दुओं पर प्रस्ताव भेजे।



गड्ढ़ा मुक्त सड़क अभियान के बारे में ली जानकारी

प्रमुख सचिव महोदय द्वारा गड्ढ़ा मुक्त सड़क अभियान के बारे में जानकारी ली, जिस पर विभागों द्वारा अवगत कराया गया कि 20 अक्टूबर से पूर्व ही जनपद की सड़कें गड्ढ़ामुक्त हो जायेगी।


श्री अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग/नोडल अधिकारी गाजियाबाद ने कहा ​कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार एवं मंशानुरूप जनपद की सभी सड़कों को त्यौहार से पूर्व गड्ढ़ामुक्त किया जाएं, बेसिक शिक्षा विभाग के सभी सरकार विद्यालयों का आधुनिकरण किया जाऐं। प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएं। हर गांव शहर को स्वच्छ, सुन्दर व शिक्षित बनाया जाएं। जनपद को का सौन्दर्यकरण पेड़—पौधो से किया जाए, ताकि हर व्यक्ति स्वच्छ वायु में सांस ले सके। हमारा प्रयास हर व्यक्ति का विकास है।

बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स, जीडीए वीसी श्री राजेश सिंह, डीपीआरओ श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित सभी निकायों के ईओ/प्र​​तिनिधि व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।