Posts

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व में "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम आयोजित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व में भाजपा एवंम शहीद स्थल समिति की ओर से "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री कपिल देव अग्रवाल जी स्वतन्त्र प्रभार मंत्री उत्तर प्रदेश जी द्वारा शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि जलि अर्पित करी गयी। कपिल देव अग्रवाल जी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए लाखों की संख्या में लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी। लेकिन कुछ लोग ऐसे थे जो शहीद होने के बाद अमर हो गए। शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ऐसे ही देश के सपूत थे, जो हमेशा युवाओं और पूरे देश के लिए प्रेरणा के स्रोत रहेंगे। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी ने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि मोदी सरकार द्वारा दी गयी है। मोदी सरकार ने देश हित में जो बड़े फैसले लिए हैं, उन्हें लेने की हिम

सेन्ट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

Image
समीक्षा न्यूज—विवेक जैन बागपत। नगर के सेन्ट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में शहीद दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  स्कूल के प्रबन्धक अजय गोयल व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके महान व्यक्तित्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। अजय गोयल ने कहा कि 23 मार्च वर्ष 1931 भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के इतिहास का एक अत्यन्त दुःखद और अविस्मरणीय दिवस है। इस दिन देश के अमर शहीदों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को अंग्रेजों द्वारा फांसी दी गयी थी। भारत माता के सच्चे सपूत, जन्मजात देशभक्त इन रत्नों की शहीदी पर हर आंख रोई थी। कहा कि 23 मार्च शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता। शहीद दिवस पर हिन्दुस्तान के नागरिकों द्वारा वीर शहीदों के त्याग व बलिदान को याद किया जाता है और उनको नमन किया जाता है। श्रद्धांजलि सभा में इमरान, अंकुर, गौरव, सागर, विक्रान्त, अजित, विष्णुकांत, ऋतुराज, अनुज, ललित, दीपक, कृष्ण, संजय, पंकज, बबलेश,

श्री सनातन धर्म सेवा समिति वैशाली द्वारा हिन्दू नववर्ष के अवसर पर बधाई फेरी एवं संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। श्री सनातन धर्म सेवा समिति वैशाली द्वारा आयोजित हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिवस पर गत बुद्धवार को बधाई फेरी एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे क्षेत्र में सभी लोगों ने पूरे उल्लासपूर्ण तरीके से एक पर्व के रूप में मनाया। यह कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा और इससे क्षेत्र में सनातन नव वर्ष को लेकर बहुत जागरूकता आयी। लोगों ने स्थान स्थान पर पुष्पवर्षा की और जलपान वितरण किया। इसमें शिव शंकर उपाध्याय, नरेंद्र वर्मा और प्रशांत वर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह उनके ही सौजन्य से हुआ।  वहीं संस्था के पदाधिकारियों में प्रवीण अग्रवाल (संयोजक), प्रदीप जायसवाल (सह संयोजक), सुनील सर्राफ (सचिव), कृष्ण गोपाल गोयल (सह सचिव), अभिनव शर्मा (कोषाध्यक्ष) एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों के अभूतपूर्व उत्साह और परिश्रम की वजह से ऐसा कार्यक्रम सफल हो सका। वहीं युवा सदस्यों में अभिषेक सिंह, शुभम सिंह,अभय चतुर्वेदी ने काफी अथक प्रयास करके कार्यक्रम को सफल बनाया। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल व संजीव झा (मंत्री नगर भाजपा) ने ओजस्वी उद्बोधन दिया। पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि सनातन धर्

ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल 2022-23 सत्र का परीक्षा परिणाम घोषित

Image
समीक्षा न्यूज—विवेक जैन - शत-प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास, प्रथम-द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत - ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकलां के विद्यार्थियों ने अनुशासन, अच्छे संस्कार व बेहतरीन शिक्षा के क्षेत्र में बटौरी खूब प्रशंसा    बागपत। बागपत के मवीकलां गांव स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकलां खेकड़ा का वार्षिक परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। जिसमें स्कूल के शत-प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जविलत करके किया गया। सम्मान समारोह में प्रत्येक कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया गया। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकलां के वार्षिक परीक्षा परिणाम में नर्सरी कक्षा में अक्ष ने प्रथम, सुहाना ने द्वितीय, काव्या ने तृतीय, एलकेजी कक्षा में राम ने प्रथम, देवांश ने द्वितीय, तनिष्क ने तृतीय, यूकेजी कक्षा में अवनि ने प्रथम, अक्षा ने द्वितीय, आर्यन ने तृतीय, पहली कक्षा में गुंजन ने प्रथम, द

नेहरू युवा केन्द्र हापुड़ का प्रयास सराहनीय है- डा0 सोमेन्द्र तोमर

Image
समीक्षा न्यूज— सनोवर खान नेहरू युवा केन्द्र हापुड़ व्दारा जिला स्तरीय पडोस युवा संसद का आयोजन जी 20 पर भाषण और भारतीय संस्कृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवाओं ने किया प्रतिभाग हापुड़। नेहरू युवा केंद्र हापुड़ (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय पड़ोस संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डा0 सोमेंद्र तोमर ने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएँ दीं एवं नेहरू युवा केंद्र की सराहना करते हुए हुए कहा कि संगठन युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सैदैव तत्पर रहता है इस तरह के कार्यक्रम युवाओं के कौशल और प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें मंच प्रदान करते है।  इस अवसर पर श्रीमती पारुल त्यागी, प्रधानाचार्य, जैन कन्या इंटर कॉलेज, अध्यक्ष रोटरी क्लब श्री धनेश जैन, उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकंद वल्लभ शर्मा, रोट्रेरियन अंकुर बाना, उमेश राणा जिलाध्यक्ष भाजपा हापुड़, श्रीमती पारुल गुप्ता जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा द्वारा दीप प्रज्

युवाओं ने मनाया शहीद दिवस

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क मुरादनगर। शहीदी दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को मुरादनगर के युवाओ ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा नमन किया। इस दौरान गुलशन राजपूत ने शहीदो के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके दिखाए रास्ते पर चलकर देश के लिए क़ुर्बान हो जाने का संकल्प लिया। साथ ही  2 मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया और समाप्ति पर वंदे मातरम, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए गए इस मौके पर गुलशन राजपूत मोहित त्यागी, रोहित शर्मा, गुरुदत्त शर्मा, राजू, सुशील आदि लोग मौजूद रहे ।

अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव के बलिदान दिवस पर ऑनलाइन गोष्ठी संपन्न

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  शहीदों का बलिदान सदेव मार्ग प्रशस्त करता रहेगा -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य  गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में अमर शहीद भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि अमर शहीदों का बलिदान सदियों तक समाज का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा।उन्होंने कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती से प्रेरणा लेकर हज़ारों नौजवान आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। आज शहीदों के बलिदान को नयी पीढ़ी को बतलाने की आवश्कता है।यह आजादी क्रांतिकारियों के बलिदान से ही मिली है इसकी रक्षा व अखण्डता का सबको संकल्प लेना होगा।  राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि देश को अर्पित किया जिन वीरों ने तन मन धन,उन शहीदों के लिए शत नमन शत शत नमन कर दी श्रद्धांजलि। गायिका पिंकी आर्य, प्रवीना ठक्कर, रविन्द्र गुप्ता, सुदेश आर्य, अंजू खरबंदा, कमलेश चांदना, कृष्णा पाहुजा आदि के मधुर भजन हुए।

टूर्नामेंट् रंगरेज प्रीमियर लीग का आयोजित, लोनी लॉइंस बनी विजेता

Image
समीक्षा न्यूज—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। लोनी स्थित सरपंच दरगाई स्टेडियम में एक टूर्नामेंट् रंगरेज प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच बड़ौत यूनाइटेड और लोनी के समाजसेवी मुशाहिद ख़ान की टीम लोनी लॉइंस के बीच में हुआ। टॉस जीतकर बड़ौत यूनाइटेड ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लोनी लॉइंस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 145 रन का लक्ष्य बड़ौत यूनाइटेड को दिया। वही बड़ौत यूनाइटेड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए। मैच के मैन ऑफ द मैच नाज़िर रेहान रहे। वही तौसीफ़ जकी रिजवान अहमद शादाब और आरिफ की घातक बॉलिंग के सामने बड़ौत यूनाइटेड की टीम टिक नहीं पाई। इस तरह दो टूर्नामेंट के चैंपियन बड़ौत यूनाइटेड को लोनी लॉइंस ने हराकर जीत हासिल की। टूर्नामेंट् का आयोजन वसीम अनवर जावेद हसन और मुशाहिद ख़ान के द्वारा कराया गया।

शहीदी दिवस पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पु पहलवान द्वारा हवन आयोजित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व में बलिदान दिवस के अवसर पर वार्ड 78 शालीमार गार्डन शहीद स्थल पर राष्ट्र के लिए समर्पित शहीद भगत सिंह जी राजगुरु जी सुखदेव जी को श्रदांजलि देने के लिए, क्षेत्र के विकास के लिए और निवासियों की सुरक्षा और उनत्ति के लिए हवन का आयोजन किया गया जिसमे भाजपा कार्यकर्त्ता आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पदाधिकारी निवासी सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी प्रतीक माथुर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद ने दी।

शहीद भगतसिंह, शहीद सुखदेव, शहीद राजगुरु जी के शहीदी दिवस पर दी श्रृद्धांजलि

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) द्वारा जगदीश नगर स्थित कार्यालय शहीद-ए-आजम भगतसिंह जी शहीद सुखदेव, शहीद राजगुरु जी के 93वें शहीदी दिवस पर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। ज्ञात रहे कि आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को लाहौर जेल में क्रूर अंग्रेजों ने भारत माता के तीनों लालों को मानवता को तार-तार करने वाले निर्णय लेकर शाम के समय ही फाँसी दे दी थी। शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए सुभासवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने  कहा भारत माता को अंग्रेजों के दास्ता से मुक्त कराने के लिए शहीद-ए-आजम भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु ने भारत माता के श्री चरणों में अपना शीश अर्पित किए, शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पास विस्तृत रुप रेखा थी कि किस प्रकार देश को आजाद कराकर देश के करोड़ों भारतीयों को एक सूत्र में परोकर भारत का परचम विश्व में लहरायें, भगतसिंह और उनके साथियों के क्रांतिकारी कदमों से अंग्रेज सरकार थर्रा उठी थी आज भी हम शहीद-ए-आजम की समाज को एक रखने वाली सामाजिक विचारधारा को धरातल पर उतारकर मजबूत भारत का निर्माण कर सकते हैं। श्रृद्

सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित

Image
समीक्षा न्यूज—विवेक जैन बागपत। बागपत शहर के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधक अजय गोयल व स्कूल के सीनियर टीचर्स द्वारा ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया गया। अच्छे अंक प्राप्त करके छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल रहा। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल के सीनियर कक्षाओं के बच्चे परिश्रम करके आईआईटी, मेडिकल, एनडीए आदि कंपटीशनस में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। अतः छोटी कक्षा के बच्चों को भी उनके पद चिन्हों का अनुसरण करके भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करनी चाहिए। इस अवसर पर अनोखी, लावण्या, विहान, अथर्व, इशिका, अनन्या, अवंतिका, नायरा, दृष्टि आदि छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में अमन, शिवम, अमित, ज्योति, उजाला, संजू, कोमल, शशि, अंजलि आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

जल बनाया नहीं जा सकता लेकिन बचाया जा सकता है: धर्मेंद्र त्यागी

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  लोनी। विश्व जल संरक्षण दिवस स्वच्छ भारत अभियान ब्रांड एंबेसडर नगर पालिका लोनी धर्मेंद्र त्यागी ने जल बचाने की शपथ दिलाई। धर्मेंद्र त्यागी ने कहा जल है तो कल है जल बनाया नहीं जा सकता लेकिन बचाया जा सकता है लोगों को पानी के संतुलित प्रयोग के लिए जागरूक होना वर्षा जल संग्रह जल पुनर्भरण और रिफाइलिंग जैसे कदम आवश्यक हैं इस दिशा में प्रयास करना हर नागरिक का कर्तव्य है जन सहभागिता के बिना जल संकट से निपटने असंभव है केवल सरकारी योजना बनाने से समाधान नहीं निकलता समाधान तभी संभव है जब हर व्यक्ति जल संकट और उसके दुष्परिणामों से अवगत हो प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में जल का सदुपयोग करने से प्रयास करने होंगे और बच्चों को भी इसका महत्व समझाना होगा जल है तो कल है नहीं बचाया तो कल आपको पानी के प्रति हाहाकार और मारामारी होने से रोकने के लिए कदम उठाने जरूरी है।

न्यूज 18 इंडिया चैनल द्वारा अयोजित चौपाल में पहुंचे ऋषभ राणा और उनके पिता

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क नई दिल्ली/गाजियाबाद। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव ऋषभ राणा और उनके पिता वरिष्ट समाजसेवी सुरिंदर राणा नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में न्यूज 18 इंडिया चैनल द्वारा अयोजित चौपाल में पहुंच कर शिरकत की।

सेवानिवृत्ति पर झलकी आदर्श शिक्षक की कर्मठता

Image
समीक्षा न्यूज—वाचस्पति रयाल छात्र-छात्राओं की सिसकियों के बीच गमगीन,मगर भव्यता लिए था, शिक्षक मलिक का विदाई समारोह नरेन्द्रनगर। अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के बाद विकासखंड नरेंद्रनगर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेड़धार के शिक्षक सोहनवीर सिंह मलिक के भव्य विदाई समारोह ने साबित कर दिया कि यदि व्यक्ति लग्न, निष्ठा व उच्च आदर्शों का निर्वहन करते हुए अपने कार्य के प्रति समर्पित रहे तो समाज में उसका रुतबा किसी आदर्श हीरो से कम नहीं होता। ऐसी विदाई समारोह की बानगी उस वक्त देखने को मिली जब 24 वर्षों तक बेड़धार उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक रहे सोहन वीर सिंह मलिक के सेवा निवृत्ति विदाई समारोह में शिरकत करने पहुंचे सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन,राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ,जूनियर हाईस्कूल शि०सं०,शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ व क्षेत्र वासियों तथा विद्यालय के सुबकते व सिसकियां लेते छात्र-छात्राएं। नोटों व फूलों से पिरोई, फूल मालाओं से लवरेज अपने आदर्श शिक्षक मलिक की विदाई समारोह के समापन पर उन्हें ढोल-दमाउँ की थाप पर विद्यालय परिसर से नम आँखों से विदाई देने वाला दृश्य विछोह की यादगार बानगी परि

वॉइस ऑफ खाकी एक बहुत ही जागरूक संस्था: मनोज धामा

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। वॉइस ऑफ खाकी संस्था के द्वारा ग्राम पंचायत हकीकत पुर उर्फ खुदाबास में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के पदाधिकारियों ने बहुत ही सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया तथा समिति के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वॉइस ऑफ खाकी एक बहुत ही जागरूक संस्था है जिसके माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के लिए जैसे छोटे बच्चों के लिए जूडो कराटे, मार्शल आर्ट व ताईकवांडो की ट्रेनिंग कराई जा रही है तथा महिलाओं व बच्चों के लिए योगा में सेल्फ डिफेंस जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा अन्य समाज के वर्गों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है। इस अवसर पर मनोज धामा ने छोटे-छोटे बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह बच्चे ही हमारे देश का सु

रामनवमी व रमजान के दृष्टिगत थाना कौशाम्बी में शांति समिति की बैठक आयोजित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज गोयल ने मीट और शराब की दुकानें बंद रखने का सुझाव दिया गाजियाबाद। हिंदुओं का सुप्रसिद्ध पर्व चैत्र नवरात्र (रामनवमी) और मुस्लिमों के प्रमुख त्यौहार रमजान को देखते हुए गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस सक्रिय हो गई है।पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार कौशांबी थाने पर स्थानीय शांति व सामाजिक सद्भाव समिति से जुड़े लोगों और संभ्रांत व्यक्तियों की एक विचार विनिमय बैठक बुलाई गई, जिसका नेतृत्व थाना निरीक्षक प्रभात दीक्षित द्वारा किया गया।  इस मौके पर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए उन्होंने आवश्यक हिदायतें दीं और अपेक्षितनसुझाव  मांगे। इस पर वरिष्ठ भाजपा नेता व क्षेत्रीय कार्यवाहक पार्षद मनोज गोयल द्वारा कहा गया कि सभी मीट की दुकान नवरात्रों में बंद रखी जाए। इसके अलावा जो शराब के ठेके मंदिरों के पास हैं, उनको भी बंद कराया जाए। इस अवसर पर कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी बरनवाल, जैन मंदिर के अध्यक्ष मिहिम जैन, राम तिवारी, आनंद गौतम, श्याम सुंदर सिंह, दुष्यंत गौतम, हरिओम गुप्ता, भीरघु  नाथ सिंह राजलानी स

क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में आया है अभूतपूर्व सुधार: विधायक नंदकिशोर गुर्जर

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  लोनी। मंगलवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बेहटा हाजीपुर स्थित एसआरबी  लपब्लिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस दौरान  स्कूल प्रबंधन ने स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर और वरिष्ठ भाजपा नेता पवन मावी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मनित किया। वहीं विधायक ने खेलकूद एवं अध्ययन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर विद्यार्थियों का हौसला अफजाई की। "छात्रों को संबोधन में कहा सामाजिक जारूकता को भी बनाएं अध्ययन का हिस्सा, आप तय करेंगे विश्वगुरु भारत की रूपरेखा": विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि *शिक्षा और खेलकूद का विद्यार्थी जीवन में बहुत ही महत्व है। इनके बिना मनुष्य और पशु में ज्यादा अंतर नहीं है। भारतीय लोग शुरू से ही मेहनती और तीक्ष्ण बुध्दि के रहे हैं हमने समय-समय पर विश्व का नेतृत्व किया है। आज ज्ञान, विज्ञान, शिक्षा, चिकित्सा, देश-विदेश सभी को प्रौद्योगिकी हमारे छात्रों ने विश्व को आश्चर्य करने पर मजबूर किया है यह सब सम्भव हुआ है मौजूदा सरकार द्वारा

“प्रधान जी विश्राम यादव, मां श्रीमती संतराजी का स्मृति दिवस” पर कार्यक्रम आयोजित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा प्रधान जी विश्राम यादव नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय के प्रांगण में “प्रधान जी विश्राम यादव, मां श्रीमती संतराजी का स्मृति दिवस” कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान सूर्य नाथ यादव शिक्षाविद  मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दरोगा सरोज रहे, मुख्य वक्ता राम दुलार यादव कार्यक्रम में शामिल रहे, आयोजन आलोक यादव ने किया, मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल जुद्दन यादव, पंधारी यादव, सतीश सिंह, सुरेश यादव, रामजीत यादव, भिलई राय, संजय सिंह, अवनीश यादव, अजयपाल, सुनील राय, जोखू भारद्वाज, राम सहाय राय, भोलानाथ यादव, राहुल, राम प्रसाद, अजय सिंह, मक्खन ठाकुर, अनिल कान्त राय आदि ने पुष्पांजलि अर्पित किया।  विशाल भोजन भंडारे का सभी ने आनंद लिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, ड़ा0 भीमराव अंबेदकर, संत कबीर, मान्यवर काशीराम जी,  श्रीमद्भगवत गीता तथा कई विद्वानों और लेखकों की पुस्तक कार्यक्रम में भेंट की गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दरोगा सरोज पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधान जी विश्राम यादव ने सोहौली गाँव का प्रधान रह

‘इस जीवन में आत्मा और परमात्मा को जान लेने पर ही मनुष्य का जीवन सफल होता हैः पं. सूरतराम शर्मा’

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क वैदिक साधन आश्रम तपोवन, देहरादून देश में साधना एवं उपासना का एक महत्वपूर्ण केन्द्र है। वर्षों से यहां लोग साधना एवं उपासना कर अपने जीवन को उसके उद्देश्य की पूर्ति में लगाते और आत्मा की उन्नति कर रहे हैं। प्रत्येक वर्ष मार्च के महीने में यहां पर एक वेद का पारायण एवं गायत्री महायज्ञ का आयोजन सम्पन्न किया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन 10 मार्च से 19 मार्च, 2023 तक सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में साधकों एवं याज्ञिकों ने भाग लिया। 19 मार्च 2023 को सामवेद पारायण एवं गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न हुई। इस अवसर पर यज्ञ के ब्रह्मा डा. वेदपाल जी, स्वामी चित्तेश्वरानन्द सरस्वती जी, पं. सूरतराम शर्मा जी एवं स्वामी योगेश्वरानन्द जी के सम्बोधन भी हुए। कार्यक्रम का उत्तमता से संचालन वैदिक विद्वान ऋषिभक्त श्री शैलेशमुनि सत्यार्थी जी ने किया। हम डा. वेदपाल जी एवं स्वामी चित्तेश्वरानन्द जी के सम्बोधन वा सामूहिक प्रार्थना को दिनांक 19-3-2023 के लेख द्वारा प्रस्तुत कर चुके हैं। आज हम पं. सूरतराम शर्मा एवं स्वामी योगेश्वरानन्द जी के सम्बोधन में कही गई बातों को प्रस्तुत कर रहे हैं

श्री सन्तोष यादव साधन सहकारी समिति निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचित

Image
समीक्षा न्यूज—शकील अहमद हापुड़। पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री संतोष यादव साधन सहकारी समिति देहरा के निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचित घोषित किये गए हैं। उनके निर्वाचन से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है। ग्राम निवासियों का कहना है कि सन्तोष यादव के निर्वाचन से उनको खाद,बीच जैसी किसानी के लिए जरूरी वस्तुओं पर ब्लैक मेलिंग आदि से छुटकारा मिल जाएगा। व किसानों के लिए सीमिति उचित व्यवस्था करेगी। ज्ञात रहें श्री संतोष यादव इससे पूर्व भी धौलाना ब्लॉक के पहले निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख चुने गए थे। सन्तोष यादव ने अपनी जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा है कि वह किसान भाइयों के लिए पूर्व की भांति सदैव तैयार रहेंगे।

एन.सीर.आर. हार्ट एंड किडनी रिसर्च इंस्टीट्यूटूट चिकित्सक सम्मान समारोह मैं पीसीएमए के 300 चिकित्सक हुए सम्मानित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। एन.सी.आर. हार्ट एंड किडनी रिसर्च इंस्टीट्यूट मे कैथ लैब के उद्घाटन के शुभ अवसर पर एक सी.एम.ई. प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें पीसीएमए के लगभग 300 चिकित्सकों ने सी.एम.ई. प्रोग्राम की ट्रेनिंग ली। कैथ लैब के उद्घाटन के शुभ अवसर पर यह प्रोग्राम सरोजनी अग्रवाल एमएलसी (बीजेपी) द्वारा प्रजेंट किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ एस के शर्मा रहे चीफ गेस्ट एमडी अबू समा आई आर एस कमिश्नर सेंट्रल जीएसटी कस्टमर एंड सेंट्रल एक्साइज रायपुर, डॉ ओ.पी अग्रवाल चेयरमैन एनसीआर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस व डॉ विवेक प्रिंसिपल डायरेक्टर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत दिल्ली रहे। कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता डॉ अभिषेक कुमार सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट एवं डॉ हरी मोहनोहन सीनियर कार्डोयोलॉजिस्ट के  द्वारा चिकित्सकों को ट्रेनिंग प्रोवाइड कराई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ हिमांशु अग्रवाल, डॉ शिवानी अग्रवाल, डॉ उमा किशोर एवं डॉ अरशद इकबाल एमडी रहे। डॉ सरोजनी अग्रवाल एमएलसी (बीजेपी) ने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा है कि करोना कॉल जैसी महामारी में जिस