Posts

समाजसेवी इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने अपने जन्म-दिन पर बांटी स्टेशनरी

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। समाजसेवी इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने अपना जन्म-दिन “शिक्षा से शिखर तक” संस्था वसुंधरा गाजियाबाद में बच्चों में खाद्य सामाग्री, पेंसिल, कटर, कॉपी, रबर वितरित कर मनाया, संस्था की अध्यक्षा रागिनी जोशी ने इंजी0 धीरेन्द्र यादव को जन्म दिन की बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया कि आप हर वर्ष बच्चों की शिक्षा सुचारु रूप से चले पाठ्य सामाग्री वितरित करते है, इस अवसर पर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गयी, कई जगहों पर जन्म दिन समारोह का आयोजन किया गया, विधा जिम के साथियों ने केक काटकर जन्म दिन मनाया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समाजवादी पार्टी महानगर शिविर कार्यालय पर जन्म दिन का आयोजन महानगराध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट समर्थकों ने किया, केक काट मिष्ठान वितरित किया गया, सैकड़ों समाजवादी साथियों ने जन्म दिन की बधाई इंजी0 धीरेन्द्र यादव को देते हुए कहा कि हम आशा करते है कि सामाजिक कार्य के साथ आप समाजवादी पार्टी को भी मजबूत करने का भी कार्य करेंगे, लोगों ने आशीर्वाद दिया तथा कहा कि इसी तरह समाज के कमजोर वर्गों की सेवा आप करते रहें। ज्ञानपीठ केन्द्र के सदस्य गणों ने भी लोक

2 माताओं की गोद सुनी, जिम्मेदार कौन!

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। पिछले दिनों आॅटो सवार युवती से फोन ​छीनने के चक्कर में बाईक सवार बेरोजगार युवा ने युवती का हाथ खींचकर सड़क पर गिरा दिया। जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने कार्यवाही में थाना प्रभारी सहित अन्य को पुलिस अधिकारियों को ​निलंबित किया और मुख्य आरोपी का एन्काउंटर कर दिया। इन सभी प्रकरण में नुकसान किसका हुआ 2 मां की गोद सुनी हो गयी, 1 वंश चलाने वाला और  01 वंश चलवाने वाली की मृत्यु हो गयी, एक अपराधी कम हुआ तो आने वाले समय में शायद एक रतन बनने वाली कम हो गयी। 2 परिवारों के सदस्य कम हो गये। पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के निलंबन से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो जायेगी। इसमें गलत कौन! 1. फोन को लापरवाही से पकड़ने वाली युवती! 2. बाईक सवार को अनदेखा करने वाली आॅटो चालक! 3. युवा द्वारा फोन खींचने पर युवती को आॅटों से खींचने के दौरान अन्य सवारियों का युवती को ना पकड़ना या बचाव ना करना! 4. युवाओं का बेरोजगार होना! 5. युवाओं के माता—पिता का संस्कार ना देना, गलत रास्ते पर जाने से ना रोकना! 6. पुलिस प्रशासन की लापरवाही! 7. अपराध करने वालों में सजा का डर ना होना! 8

गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी में शादी अनुदान हेतु करें आवेदन: पीयूष चन्द्र राय

Image
आवेदक अधिकतम दो पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान प्राप्त कर सकता: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछडे वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु शादी अनुदान योजना संचालित है। शादी अनुदान योजनान्तर्गत पात्र आवेदकों को रूपये-20000/- का अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है। शादी अनुदान हेतु शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व से तथा 90 दिन बाद तक www.shadianudan.upsdc.gov.in लिंक पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। पीयूष चन्द्र राय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि शादी अनुदान आवेदन हेतु अर्हता निम्न प्रकार है जिसमें आवेदक अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) का होना चाहिए। पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की आयु 21 वर्ष उससे अधिक होनी अनिवार्य है। आवेदक अधिकतम दो पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान प्राप्त कर सकता है। अपडेट पोर्टल पर आधार प्रमाणिकरण की नयी व्यवस्था (ई- के०वाई०सी०) की शुरूआत की गयी है, जिसके माध्यम से आवेदक अपना तथा अपनी पुत्री (जिसकी शा

स्टरलाइट कॉपर को लेकर 29 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

Image
अजय प्रताप राठी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में अपनी स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने से संबंधित वेदांता ग्रुप की याचिका को 29 नवंबर को सुनवाई के लिए लिस्ट किया है. शीर्ष अदालत की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, वेदांता ग्रुप की याचिका पर 29 नवंबर को सुनवाई होगी प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने  9 अक्टूबर को कंपनी के अधिवक्ता को आश्वास्त किया कि उसने रजिस्ट्रार को समूह की याचिका पर सुनवाई के लिए दो तारीखें तय करने का निर्देश दिया. प्रधान न्यायाधीश ने कहा था,मैं स्थिति से अच्छी तरह अवगत हूं. मैंने रजिस्ट्रार को पहले से ही ‘सुनवाई के लिए' दो तारीखें तय करने का निर्देश दे दिया है. शीर्ष अदालत ने मई में तमिलनाडु सरकार से अपने 10 अप्रैल के निर्देश के अनुसरण में उचित फैसला लेने को कहा था, जिसके तहत उसने वेदांता समूह को स्थानीय स्तर की निगरानी समिति की देखरेख में तूतीकोरिन में अपनी स्टरलाइट कॉपर यूनिट का रखरखाव करने की अनुमति दी थी. शीर्ष अदालत ने 10 अप्रैल के अपने आदेश में प्लांट में बाकी जिप्सम को निकालने और कंपनी के अनुरोध के अनुस

ऋषभ राणा की धर्मपत्नी श्रीमती कोमल राणा ने नियमों का पालन करते हुए भक्ति भाव मनाया करवाचौथ

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। करवाचौथ के पावन पर्व पर प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिमी जॉन एवं समाजसेवी ऋषभ राणा अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कोमल राणा के साथ। श्रीमती कोमल राणा ने श्रद्धा एवं भक्ती भाव से सभी नियमों के साथ करवाचौथ का व्रत किया और शाम के समय अन्य व्रतधारियों के संग कथा सुनी। चन्द्र देव के आने के पश्चात पूजा अर्चना कर अपने पति के हाथों से जल ग्रहण किया।

न्यूज—18 इंडिया चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ऋषभ राणा ने की शिरक्त

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता ​नई दिल्ली/गाजियाबाद। न्यूज—18 इंडिया चैनल द्वारा होटल ताज पैलेस, नई दिल्ली में आयोजित अमृत रत्न प्रोग्राम में पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा और उनके साथ उनके पिता समाजसेवी सुरेन्द्र राणा भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रामलीला के मंचन से पहले होगा बाबा खाटू श्याम का संकीर्तन का आयोजन

Image
समीक्षा न्यूज साहिबाबाद। लाजपत नगर में रामायण कला संगम समिति लाजपत नगर साहिबाबाद के द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी रामलीला मंचन किया जाएगा। रामलीला मंचन शुरू होने से पहले रामायण कला संगम समिति लाजपत नगर साहिबाबाद के द्वारा इस बार बाबा खाटू श्याम जी का संकीर्तन करेगी। इस क्रायकर्म को लेकर श्याम प्रेमियों में खुशियों की लहर है। रामायण कला संगम समिति के द्वारा इस बार रामलीला मंचन होने से पहले बाबा श्याम का संकीर्तन किए जाने का सभी ने स्वागत किया है। अध्यक्ष बिक्रम सिंह बैंसला ने बताया कि लोगो का इतना सहयोग मिल रहा है की जिसकी हमें उम्मीद नही थी। सभी के सहयोग से आयोजित रामीलाला के मंचन पर बाबा श्याम का संकीर्तन करना हमारा सौभाग्य है। इस क्रायकर्म को सफल बनाने के लिए हमारी सीमित के सभी कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे है, मैं अपने सभी सीमित के सदस्यो का धन्यवाद करता हूं। महासचिव अशोक चौधरी ने बताया कि रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला को क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग मिलता है ।जिससे हमारी लाजपत नगर की रामलीला हर बार ऐतिहासिक रामलीला मंचन करने में सफल होती है। इस बार भी रामलीला मंचन से पह

आॅक्सीजन मैन डॉ.गुरूप्रीत सिंह रम्मी को दी जन्मदिन की शुभकामनाऐं

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। इन्दिरापुरम गुरूद्वारा के प्रेजीडेंट आॅक्सीजन मैन डॉ.गुरूप्रीत सिंह रम्मी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी गयी। इस अवसर पर पंजाबी सभा गाजियाबाद (पंजीकृत) के हरमीत बक्शी अध्यक्ष, मनबीर भाटिया महासचिव, ऋषभ राणा कोेषाध्यक्ष, नरेश अरोड़ा उपाध्यक्ष, हरीश मनचंदा सचिव सहित अन्य लोगों ने उन्हें उनके जन्मदिन पर ढ़ेरों शुभकामनाऐं देते हुए उनकी लम्बी उम्र एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की। 

प्रतिभागी खोज के चलते गाजियाबाद के 20 बच्चों का हुआ चयन : डॉ निधि वर्मा

Image
 Ghaziabad : NEC. द्वारा नॉर्थ गॉड इंडिया टैलेंट शो में गाजियाबाद के 20 बच्चों क्या गया चयनित किया गया यह कार्यक्रम वीवीआईपी राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद के प्रांगन में आयोजित हुआ कार्यक्रम का आयोजन डॉ निधि वर्मा द्वारा किया गया उन्होंने जानकारी देते हुए बताया नॉर्थ इंडिया गॉट टैलेंट बॉलीवुड शो में गाजियाबाद के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया इस दौरान सबसे उत्कृष्ट 20 बच्चों का प्रदर्शन देखते हुए उनको चुन लिया गया वहीं उन्होंने बताया इसका ग्रैंड फिनाले हरियाणा रोहतक में आयोजित होगा जिसमें फिल्मी हीरो फिल्म डायरेक्टर and,Dance cherographer  रेमो डिसूजा उसे कार्यक्रम में जज होंगे वहीं उन्होंने बताया जिला गाजियाबाद किसी पहचान का मोहताज नहीं है यहां से  लोग जाकर बॉलीवुड में नाम रोशन किया है क्रिकेट की दुनिया में भी गाजियाबाद का नाम विश्व में चमकता है वही हम गाजियाबाद के बच्चों का टैलेंट दुनिया के सामने लाना चाहते हैं किसी कड़ी में सिलेक्शन टीम ने गाजियाबाद की 20 प्रतिभाव को चयनित कर उनको फाइनल राउंड में भेजने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है इस कड़ी में हमारे सहयोगी रहे famous Brand  Pure  Nikhar  से

पद्मश्री प्रोफेसर रणबीर सिंह बिष्ट की 25वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी का उद्घाटन

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। प्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री प्रोफेसर रणबीर सिंह बिष्ट की 25वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रतिष्ठित एआईएफएसीएस गैलरी में प्रसिद्ध थिएटर व्यक्तित्व श्री एमके रैना द्वारा किया गया। उद्घाटन में कलाकार, कला छात्र, जाने-माने प्रोफेसर, मीडिया के सदस्य, फिल्म निर्माता, प्रतिष्ठित वकील, करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। प्रदर्शनी 5 अक्टूबर, 2023 तक खुली रहेगी। प्रदर्शन पर मौजूद कार्य प्रोफेसर बिष्ट के कार्यों की पूरी श्रृंखला को कवर करते हैं और उनकी रचनात्मक यात्रा, माध्यमों और स्वरूप के विभिन्न चरणों की गणना करेंगे। दर्शकों और कला प्रेमियों के लिए उनके अद्भुत काम से रूबरू होना एक अनुभव होगा।

1991 में प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरूस्कार से सम्मानित प्रोफेसर रणबीर सिंह बिष्ट

Image
—समीक्षा न्यूज— प्रो. आर.एस.बिष्ट (1928-1998) जन्म: 4 अक्टूबर, 1928, गढ़वाल, भारत में शिक्षा: कला एवं शिल्प महाविद्यालय से ललित कला में 1954 में डिप्लोमा (पांच वर्ष की अवधि),  संभाले गए पद: प्राचार्य एवं डीन, कला एवं शिल्प महाविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय। एकल प्रदर्शनियाँ आयोजित: नई दिल्ली में 15, लखनऊ में 8, बम्बई में 4, मसूरी और लैंसडाउन में 2, शिमला में 1, झाँसी में 1, कानपुर में 1, इलाहाबाद में 1, चंडीगढ़ में 1, पौड़ी में 1, न्यूयॉर्क में 1 प्रोफेसर रणबीर सिंह बिष्ट का जन्म 4 अक्टूबर, 1928 को उत्तराखंड (गढ़वाल) क्षेत्र के लैंसडाउन में हुआ था। प्रकृति की शांत गोद में जन्मे प्रोफेसर बिष्ट स्वाभाविक रूप से प्रकृति, पहाड़ों, उनके रंग और नीले आकाश की प्राचीन संतृप्ति। हालाँकि उन्होंने कभी भी मानव का त्याग नहीं किया। आप अक्सर उनके परिदृश्यों को एकान्त मानव आकृति के साथ पाएंगे, जिससे तुलना होगी प्रकृति की अनंतता के साथ नश्वर आकृति। लेकिन बस उसे प्रकृति या परिदृश्य चित्रकार के रूप में ब्रांड करना या एक जल रंग कलाकार अपने पीछे छोड़े गए विशाल कार्य के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा। ऐसा नहीं था क

आशादीप फाउंडेशन लगातार व्यक्ति, समाज के सर्वांगीण विकास के लिए 1985 से कार्यरत है: रामदुलार यादव

Image
साहिबाबाद। “आशादीप फाउंडेशन डी-81 शहीद नगर गाजियाबाद व आनन्द ग्राम ताहिर पुर दिल्ली के मानव संसाधन विकास एवं प्रशिक्षण केन्द्र हाल में प्रशिक्षित छात्र, छात्राओं के समारोह में प्रमाण-पत्र वितरित किया गया, संस्था के निदेशक एच0के0 चेट्टी और लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक / अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव मुख्य वक्ता ने प्रशिक्षित 150 बच्चों को प्रमाण-पत्र दिया, कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, छात्र-छात्राओं को जरी, जरदोज़ी, ब्यूटी कल्चर, कम्प्युटर, कटिंग एंड टेलरिंग, फैशन डिजाइनिंग, इंग्लिश स्पीकिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, रिटायल मैनेजमेंट और जनरल  ड्यूटी मैनेजमेंट कोर्स में प्रशिक्षित किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राम दुलार ने सभी छात्र, छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, लगन, अनुशासन और सहयोग की भावना से आप अपने उद्देश्य में सफल हो सकते है, चाहे आप लोग अपना निजी काम शुरू करें या कहीं भी सेवा प्रदान कर आत्म निर्भर हो सकते है, आशादीप फाउंडेशन लगातार व्यक्ति, समाज के सर्वांगीण विकास के लिए 1985 से कार्यरत है, अब तक एक लाख से अधिक छात

श्रीकृष्ण महाज्ञानी,महामित्र, महा सारथि,महानितिज्ञ थे- आचार्य चंद्र शेखर शर्मा

Image
  गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "योगीराज श्री कृष्ण जी" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह करोना काल से 572 वां वेबिनार था। वैदिक विद्वान आचार्य चन्द्र शेखर शर्मा (ग्वालियर) ने सुदामा का उदाहरण देते हुए महामित्र की संज्ञा दी।अर्जुन का सारथी बनने को महा सारथि बताया। महाभारत युद्ध में पांडवो की विजय को महा नितिज्ञ ही सफल बना सकता है।युद्ध के मैदान में गीता का सन्देश देना महा ज्ञानी ही यह कर सकता है।व्यक्ति,श्री कृष्ण जी से बहुत कुछ सीख सकता है।आज आवश्यकता है कि हम श्री कृष्ण के आदर्शों को जीवन में धारण करें। मुख्य अतिथि आर्य नेता महेन्द्र नागपाल व अध्यक्ष पूजा सलूजा ने भी संबोधित करते हुए श्री कृष्ण के गुणों का बखान किया।  केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के अध्यक्ष अनिल आर्य ने श्री कृष्ण को अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने वाला बताया।राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। गायिका प्रवीणा ठक्कर, रविन्द्र गुप्ता, कमला हंस, रचना वर्मा, सरला बजाज, जनक अरोड़ा, ऊषा सूद, प्रतिभा खुराना, नरेश खन्ना, आदर्श सहगल,कौशल्या अरोड़ा आदि के मधुर भजन हुए।

बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित, विजेता हुए पुरस्कृत

Image
गाजियाबाद। भरतपुरिया शिक्षा समिति द्वारा संचालित लाल बहादुर शास्त्री बाल वाटिका स्कूल के प्रांगण में, शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब एक्प्रेस गार्डन के सौजन्य से बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 4 के प्रथम पुरस्कार अरुण, द्वितीय पुरस्कार आयस, तृतीय पुरस्कार रोशनी तथा सांत्वना पुरस्कार गंजन को दिया गया। कक्षा 5 से प्रथम पुरस्कार हिमांशू, द्वितीय पुरस्कार राज, तृतीय पुरस्कार गणेश एवं सांत्वना पुरस्कार उमेश व सौरभ को दिया गया। छठी कक्षा के लिए प्रथम पुरस्कार लाइबा, द्वितीय पुरस्कार शिवानी तृतीय पुरस्कार सोनम एवं सांत्वना पुरस्कार रूकमणी व अजय को दिया गया। इसी प्रकार कक्षा 7 के लिए प्रथम पुरस्कार इमराना, द्वितीय पुरस्कार राधा, तृतीय पुरस्कार तमन्ना एवं सांत्वना पुरस्कार शंकर ने प्राप्त किया। कक्षा 8 के लिए प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से रागनी व खुशी को मिला जबकि दूसरे स्थान पर कोमल, तृतीय स्थान पर अपर्णा एवं सांत्वना पुरस्कार के लिए ज्ञान प्रकाश का चयन किया गया। इन बच्चों को लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन अनूप जैन, सचिव लायन सूर्यकान्त झा, कोषाध्यक्ष लायन भर

राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन, दुर्घटना, राजस्व सम्बंधी सहित अनेक मामले निस्तारित

Image
गाजियाबाद। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के तत्वावधान में आज दिनांक 09-09-2023 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर गाजियाबाद में श्री अनिल कुमार जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद की अध्यक्षता में किया गया जिसमें श्री आलोक पाण्डेय, नोडल अधिकारी / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री सुनील प्रसाद सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारी गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के सुलह योग्य/ शमनीय 21, 240 वादों का निस्तारण किया गया इसमें अर्थदंड से दंडनीय मामलों में अंकन 36,59,540/- रुपए अर्थ दंड आरोपित कर वसूल किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक एवं भरण पोषण संबंधी 218 मामलों का निस्तारण परिवार न्यायालय द्वारा सुलह समझौते के आधार पर हुआ। लघु प्रकृति के मामलों में लेबर एक्ट वाणिज्य अधिनियम 26 यूपी पुलिस अधिनियम बाट माप अधिनियम मोटर वाहन अधिनियम आबकारी अधिनियम जिला परिषद अधिनियम आदि से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया। मोटर