Posts

बाढ़ की स्थिति में आई०सी०सी०सी० कन्ट्रोल रूम फोन नं0-0120-2824516, 2989032/34 एवं बाढ़ कन्ट्रोल रूम नं0-9871465532 पर दें सूचना: श्री सौरभ भट्ट अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)

Image
  गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में वर्तमान वर्ष में बरसात के दृष्टिगत बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है। जिस पर श्री सौरभ भट्ट अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) ने बताया कि ऐसी दशा में किसी भी आकस्मिक/ आपातकालीन स्थिति के नियंत्रण/पर्यवेक्षण हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित बाढ़ नियंत्रण कक्ष (आई०सी०सी०सी० कन्ट्रोल रूम फोन नं0-0120-2824516, 2989032/34 एवं बाढ़ कन्ट्रोल रूम नं0-9871465532) में तैनाती की, जिसमें प्रभारी अधिकारी श्री सुधीर शर्मा, श्री शैलेन्द्र कुमार 7599052720, श्री नौशाद, 9997367826 की ड्यूटी प्रात: 06:00 से दोपहर 02:00 बजे तक, प्रभारी अधिकारी श्री राज कुमार वरण, मो० इमरान 9911618689, श्री अजय सिंह 7300666684 की ड्यूटी दोपहर 02:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक व प्रभारी अधिकारी श्री विवेक सिंह, श्री विशाल मलिक 9716798081, श्री सुनील कुमार 9997466055 की ड्यूटी रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक रहेगी।  इसके साथ ही श्री रवि कुमार, तहसीलदार गाजियाबाद, 9695779966, श्री अरूण अग्रवाल, तहसीलदार मोदीनगर, 7318206882 व श्री जय प्रकाश, तहसीलदार लोनी, 9068113291 के नाम व नम्बर है।  श्

कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कन्ट्रोल रूम नम्बर जारी

Image
गाजियाबाद। अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद श्री गम्भीर सिंह ने पत्र जारी करते हुए बताया कि श्रावण शिवरात्रि का पर्व / कॉवड़ मेला-2024 को निर्विघ्न, सकुशल, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में कांवड कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये है, जिनके पृथक-पृथक कन्ट्रोल रूम नम्बर बनाये गये है। जिनमें राजचौपला मोदीनगर कन्ट्रोल रूम नम्बर 01232-297750, गंगनहर, मुरादनगर कन्ट्रोल रूम नम्बर 01232-297676, मेरठ रोड तिराहा कन्ट्रोल रूम नम्बर 0120-2985159, टीला मोड (फरुखनगर) कन्ट्रोल रूम नम्बर 0120-2985179 व जिला मुख्यालय कन्ट्रोल रूम नम्बर 0120-2986988 हैं। शिवभक्तों / कांवडियों एवं शिविर संचालकों तथा अन्य श्रद्धालुगण को साफ-सफाई, शौचालय, बिजली, पानी, चिकित्सा आदि कोई समस्या है तो उक्त नम्बर पर अपनी सूचना दर्ज कराते हुए समस्या का समाधान कराया जा सकता है। उक्त के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा भी निम्नलिखित कन्ट्रोल रूम नम्बर क्रियाशील किये गये हैं। इन पर भी सूचना देकर समस्याओं का समाधान कराया जा सकता है। जिसमें सिटी 9643208942, देहात कन्ट्रोल रूम नम्बर 8929436700, ट्रेफिक कन्ट्रोल रूम नम्बर

सांसद श्री अतुल गर्ग व विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर ने किया पूर्वी यमुना नहर का निरीक्षण

Image
यमुना नहर को पक्का बनाने व सफाई हेतुपरियोजना तैयार करें सिंचाई विभाग: सांसद श्री अतुल गर्ग गाजियाबाद। माननीय सांसद श्री अतुल गर्ग, लोनी विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री सतपाल प्रधान द्वारा लोनी क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर स्थित पूर्वी यमुना नहर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय सांसद श्री अतुल गर्ग ने कहा कि यमुना नहर में बहुत गंदगी है यहां सफाई करने की अत्यंत. आवश्यकता है। उन्होने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यमुना नहर की सफाई, नहर को पक्का बनाने ओर फैंसिग कराने हेतु शीघ्र ही परियोजना तैयार कर प्रेषित करें। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता श्री मुकेश कुमार देव, सहायक अभियंता श्री गजेन्द्र सिंह, जूनियर इंजीनियर श्री अमित कुमार एवं स्थानीय निवासियों सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

चीनी मिल शुरू होने से पूर्व किया जाए गन्ना किसानों का भुगतान: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

Image
योजनाओं के लाभ लेने के लिए पात्रता एवं शर्तों का अनुपालन जरूरी: जिलाधिकारी गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक आहूत हुई, जिसमें गत किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा नई शिकायतें कृषकों द्वारा प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित की गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान​ निधि प्राप्त ना होने के 03 कारण बैठक के दौरान सर्वप्रथम श्री रामजतन मिश्र उप कृषि निदेशक, गाजियाबाद द्वारा कृषकों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई, उनके द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्तें प्राप्त न होने के तीन प्रमुख कारण है-ई०के०वाई०सी० ना होना, एन०पी०सी०आई० ना होना, लैण्ड सीडिंग ना होना है। कृषक ई०के०वाई०सी० जन सुविधा केन्द्र पर, एन०पी०सी०आई० के लिए इंडिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक में खाता खुलवाकर तथा लैण्ड सीडिंग तहसील में जाकर करा सकते हैं। समस्या होने पर उप कृषि निदेशक कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। कृषकों ने बताई अपनी स

सभी को करना चाहिए भूतपूर्व सैनिको एवं वीरगति प्राप्त सैनिकों के परिजनों का सम्मान: श्री इन्द्र विक्रम सिंह

Image
  भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ "जिला सैनिक बन्धु बैठक" जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न भूतपूर्व सैनिको एवं वीरगति प्राप्त सैनिकों के परिजनों की शिकायतों के निस्तारण को दी जाए सर्वोच्च प्राथमिकता: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनपद-गाजियाबाद के भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ "जिला सैनिक बन्धु" की बैठक सम्पन्न हुई।  बैठक के दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कार्यालय द्वारा किये गये पिछली बैठक के उपरान्त से वर्तमान समय तक किये गए मुख्य कार्यों से सभी को अवगत कराया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री आर.पी.सिंह ने पूर्व में हुई बैठकों में आये 07 आवेदन-पत्रों सहित अन्य विषयों को बैठक में प्रस्तुत किया। बैठक में सबसे पहले श्रीमती सुनीता पत्नी शहीद नरेन्द्र कुमार के गाँव-जहाँगीर पुर के चकरोड़ को पक्का कराने हेतु अवगत कराया गया कि श्रीमती सुनीता एवं विपक्षी गण की सहमति होने पर ही रास्ते को पक्का किया जा सकेग

कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर में आयोजित

Image
गाजियाबाद। भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प एचईडब्लू के तहत 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम के अंतर्गत "बेटी बचाओ बेटी पढाओं" योजना के अंतर्गत" कन्या जन्मोत्सव "का आयोजन हुआ। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर में किया गया। इस इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच को विकसित करना है तथा कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है। महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत अधिकाधिक बेटियों का पंजीकरण कराने का सुझाव दिया गया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कन्या भ्रूण हत्या, लिंग जांच इत्यादि कुरीतियो को समाप्त कर जनपद में लिंगानुपात के विषय में समझाते हुए बताया गया कि कैसे लड़कों के अनुपात में लड़कियां कम होती जा रही है जिसका दुष्प्रभाव हमारे समाज पर पड़ रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधीक्षक महोदय द्वारा भी महिलाओं से अपील की गई कि आप निरंतर इन जागरूकता कार्यक्रमों से जुड़े

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिव्यांगजन को सरंक्षता दिलाये जाने हेतु लोकल लेवल कमेटी की बैठक सम्पन्न

Image
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में दिव्यांगजन को सरंक्षता दिलाये जाने हेतु जिला स्तर पर गठित लोकल लेवल कमेटी की बैठक आहूत हुई।  बैठक में 11 आनलॉइन प्राप्त आवेदकों में 01 आवेदन अपूर्ण, 01 आवेदन में आवेदक मुख्यालय से बाहर है, 02 आवेदन पत्र अपात्र व 07 आवेदनों को दिव्यांगजन को सरंक्षता दिलाये जाने हेतु समिति द्वारा सहमति दी गई।  बैठक में डॉ०अनवर अंसारी, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल दिव्यांगजन बोर्ड, गाजियाबाद, श्री सुधीर कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, श्री विपिन कुमार त्यागी जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल), श्रीमती मंजू गुप्ता, प्रबन्धक, इंस्टीट्यूट आफ रिहैबिलियेशन सेन्टर, शालीमार गार्डेन गाजियाबाद उपस्थित रहें।

''आई एम इम्प्रेसड बाई यॉर वर्क'': श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह संयुक्त सचिव रक्षा मंत्रालय भारत सरकार

Image
  'जल शक्ति अभियान' (कैच द रैन 2024) के अन्तर्गत श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह संयुक्त सचिव रक्षा मंत्रालय भारत सरकार/केन्द्रीय नोडल अधिकारी गाजियाबाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न जल ही जीवन है, जल संरक्षण करना हमारी अहम जिम्मेदारी: श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह केन्द्रीय नोडल अधिकारी गाजियाबाद जल संरक्षण हेतु योजना पर कार्य व जनजागरूता पर विशेष ध्यान: सीडीओ श्री अ​भिनव गोपाल बैठक के उपरान्त किया योजनाओं के तहत किए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में 'जल शक्ति अभियान' (कैच द रैन 2024) के अन्तर्गत श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह संयुक्त सचिव रक्षा मंत्रालय भारत सरकार/केन्द्रीय नोडल अधिकारी गाजियाबाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह संयुक्त सचिव रक्षा मंत्रालय भारत सरकार/केन्द्रीय नोडल अधिकारी गाजियाबाद द्वारा जनपद में जल संरक्षण के लिए चल रही योजनाओं/कार्यों तथा उनकी उन्नति के बारे में विस्तार से अवगत हुए। बैठक का संचालन कर रहे श्री अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी ने नोडल अधिकारी महोदय को बताय

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में "जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति" की बैठक आहूत

Image
दिये गए समय पर गुणवत्तापूर्वक किया जाए कार्य पूर्ण: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में "जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति" की बैठक आहूत हुई।  बैठक के दौरान सदस्य/सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति से सम्बन्धित निगरानी परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, एन०एच०ए०आई०, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा की जाती है। जनपद गाजियाबाद में सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ों की निगरानी से स्पष्ट होता है कि दिनांक 01.01.2024 से 30.06.2024 तक विगत वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में +10.00 प्रतिशत की वृद्धि, मृतकों की संख्या में +24.00 प्रतिशत की वृद्धि हुयी, जिसपर चिन्ता व्यक्त करते हुए अध्यक्ष महोदय द्वारा सड़क निर्माण एजेंसी यथा लोक निर्माण विभाग/एन०एच०ए०आई०/एनसीआरटीसी/नगर निगम, गाजियाबाद के साथ-साथ यातायात पुलिस / परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत हर संभव प्रयास करते हुए सड़क द

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता व निर्देशन में जनपद की तीनों तहसीलों में''सम्पूर्ण समाधान दिवस'' सम्पन्न

Image
जनपद की तीनों तहसीलों में 140 शिकायतें प्राप्त, 12 का मौके पर निस्तारण आपकी शिकायतों का निस्तारण कराना हमारी प्राथमिकता: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में जनपद की तीनों तहसील में प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को मनाये जाने वाले ''सम्पूर्ण समाधान दिवस'' जो कि शनिवार को वृहद वृक्षारोपण होने से शासनादेश के अनुसार सोमवार को मनाया गया। मोदीनगर तहसील में एडीएम ई श्री रणविजय सिंह व एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया जिसमें 39 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 03 का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान एसडीएम न्याययिक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।   सदर तहसील में एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया जिसमें 37 शिकायतें प्राप्त हुई और 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान तहसीलदार श्री रवि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। लोनी तहसील में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में 64 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 04 शिका