Posts

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

Image
एनएचएआई द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने पर जताई नाराजगी, एन०एच०ए०आई० के मुख्य प्रबन्धक को लिखा कार्यवाही हेतु पत्र जीवन सुरक्षा के कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह  दिल्ली-मेरठ एवं ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहन प्रतिबंधित, प्रवेश करने पर बीस हजार रूपये का चालान: जिलाधिकारी  गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट सभागार, गाजियाबाद में श्री इन्द्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी, गाजियाबाद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें जिलाधिकारी, गाजियाबाद द्वारा जनपद में दुर्घटना घटित स्थलों पर दुर्घटनाओं के कारणों का सद्यनता से परीक्षण किया गया एवं चिन्हित ब्लैक स्पॉट मणीपाल हॉस्पिटल, सुन्दरदीप कॉलेज, कौशिक ढाबा, टोल अद्योग कुंज एवं रेस्ट ऐरिया जोकि एन०एच०ए०आई० के स्वामित्व के है जिन पर विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्य पूर्ण न कराये जाने पर रोष प्रकट किया गया जिसके कारण कार्य पूर्ण न होने के सम्बन्ध में सूचना एन०एच०ए०आई० के मुख्य प्रबन्धक को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार गं

जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय बैंकिंग समीक्षा समिति की बैठकें संपन्न

Image
साख-जमा अनुपात को बढ़ाने के साथ विकासपरक सरकारी योजनाओं मे ऋण उपलब्ध कराने का दिया गया कड़ा निर्देश कुछ बैंकों द्वारा कार्य के प्रति उदासीनता और लापरवाही बरतने से हो रहा है सीडी रेशियों कम: जिलाधिकारी बैंक कार्य में करें सुधार, परिणाम स्वरूप प्रशासन को उठाने होंगे सख्त कदम: श्री इन्द्र विक्रम सिंह गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय बैंकिंग समीक्षा समिति की बैठकें संपन्न  हुई। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बुद्ध राम के द्वारा बैंक की जून तिमाही  2024 तक की उपलब्धि पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें सभी बैंको के द्वारा जून 2024 महीने तक प्राप्त की गई उपलब्धियों की बारी-बारी से समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि जून तिमाही में जिले के जिन बैकों के साखजमा अनुपात निर्धारित मानक से कम पाई गई, इस पर जिलाधिकारी महोदय ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को जिले में साख-जमा अनुपात को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया है और बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए, साथ में पि

उत्तर प्रदेश एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव के नाम, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Image
 उत्तर प्रदेश एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव के नाम, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन श्री आर०पी० शर्मा प्रकरण में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जांच कराने की मांग की गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जिले के शिक्षा अधिकारियों द्वारा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के नाम जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान आगरा, आगरा-सेक्टर (सतर्कता अधिष्ठान) उ०प्र० (विजलेंस) के पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पूरी टीम द्वारा श्री आर०पी० शर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा मण्डल, आगरा के विरूद्ध की गयी प्रायोजित घटना का विस्तार से ​उल्लेख किया गया। साथ ही सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर स्वतन्त्र और समयबद्ध न्यायिक जांच कराने का आदेश जारी करने तथा आगरा मण्डल के विजलेंस पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पूरी टीम का स्थानान्तरण अन्यत्र करते हुए प्रश्नगत प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने और श्री आर०पी० शर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा मण्डल, आगरा को न्याय मिल सके और उत्तरदायी अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही क

गौशाला नंदिनी पार्क में गौ- पूजन, गुड़,चना, आटा और चारा किया वितरण

Image
गाजियाबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह जी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नगर निगम द्वारा विकसित गौशाला नंदिनी पार्क में गौ- पूजन, गुड़,चना, आटा और चारा वितरण अपर नगर आयुक्त डॉ.अनुज कुमार तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त डॉ अनुज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव,जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुणाल मुद्गल , एस आर जी/जिला नोडल बालिका शिक्षा पूनम शर्मा, जेंडर नोडल अंशु सिंह ,नीतू सिंह तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रजापुर की शिक्षिका बृजेश रानी बालिकाओं के साथ गौशाला भ्रमण तथा गौ माता पूजन किया गया। अपर नगर आयुक्त डॉ अनुज द्वारा बच्चों को भ्रमण कराते हुए गौशाला और गाय के पौराणिक तथा व्यवहारिक महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया। जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने इतनी बड़ी संख्या में गायों के दर्शन पहली बार किये, उनका उत्साह और खुशी देखते ही बनती थी। गायों को चारा और गुड़ खिलाने की बच्चों में होड़ सी लग गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव जी ने बच्चों से कहा कि गौ मा

कांवड यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान एवं बेहतर सेवा के लिए श्री ऋषभ राणा सम्मानित

Image
गाजियाबाद। श्री रवीन्द्र गौतम, एसएचओ इंदिरापुरम पुलिस और श्री आनंद अग्रवाल संयोजक डीवीएफ ने वरिष्ठ समाजसेवी श्री ऋषभ राणा को प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। यह सम्मान उनको कांवड यात्रा और ट्रैफिक कंट्रोल 2024 के दौरान उनके द्वारा किए हुए महत्वपूर्ण योगदान एवं बेहतर सेवा के लिए दिया गया। इस मौके पर अन्य गणमान्यों को भी सम्मानित किया गया।

संस्कृत के बिना कुछ भी संभव नहीं हैं-आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री

Image
 कंप्यूटर प्रोग्रामिंग हो या गणित के गूढ़ शोध संस्कृत विश्व की एकमात्र भाषा है, जो साहित्य से विज्ञान तक प्रत्येक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ भाषा है। गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन के भाषा विभाग के अंतर्गत उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा समस्त प्रदेश में जनपदीय स्तर पर संस्कृत गीत, संस्कृत वाचन और संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के अनुक्रम में जनपद गाजियाबाद में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री ने कहा कि संस्कृत विश्व की एकमात्र भाषा है, जो साहित्य से विज्ञान तक प्रत्येक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ भाषा है। कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग हो या गणित के गूढ़ शोध, संस्कृत के बिना कुछ भी संभव नहीं हैं। प्रतियोगिता में गाजियाबाद जनपद के 35 विद्यालयों के 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कैमकुस कॉलेज ऑफ लॉ में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ, निर्णायक मंडल सदस्य आचार्य चंद्रशेखर शास्त्री, मुख्य अतिथि बी एल बत्रा, विशिष्ट अतिथि संस्कृत भारती के दिल्ली प्रांत के संघटन मंत्री विवेक कौशिक ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर संस्कृत गीत प्रतियोगिता के बाल वर्ग में

नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं में करोड़ों रूपयों के प्रस्ताव स्वीकृत

Image
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में नगर निकायों में 15वें वित्त आयोग की बैठक सम्पन्न कुछ प्रस्तावों में संसोधन, स्टीमेट की जांच एवं प्रतिस्पर्धात्मक दरें जांचने के जिलाधिकारी ने दिए आदेश गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में नगर निकायों में 15वें वित्त आयोग के तहत अवस्थापना विकास निधि / केन्द्रीय वित्त आयोग से प्राप्त/उपलब्ध धनराशि से कराये जाने वाले विकास कार्यों की प्रशासनिक / वित्तीय स्वीकृति हेतु शासन द्वारा गठित कमेटी / समिति एवं वंदन योजना के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों के डी०पी०आर० / आगणन / प्रस्तावों के सपठित शासनादेशों / नियमों / दिशा-निर्देशों अनुसार गठित समिति के सम्यक परीक्षण हेतु जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों / जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आहुत की गई। बैठक के दौरान नगर निकायों द्वारा अपने—अपने क्षेत्रों में सड़क, गली, नाली, चारदीवारी, रंगाई—पुताई, सौन्दर्यकरण, सफाई मशीन, तालाब, पाईप लाईन, टंकी, बिजली, लाईट आदि के सम्बंध में प्रस्ताव दिए गए।  जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सर्वसम्मति